जिले में हर घर – हर गृहिणी योजना के लिए पंजीकरण जारी
आज जिले के एक दर्जन स्थानों पर लगेंगे कैंप
झज्जर, 31 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में हर घर – हर गृहिणी योजना के पंजीकरण को लेकर जिले में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले के डेढ़ दर्जन गांवों में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा कैम्प लगाकर पंजीकरण किया गया। अभी तक 60 हजार 225 बीपीएल व एएवाई परिवारों ने इस योजना के तहत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। डीएफएससी अशोक कुमार ने बताया की शनिवार एक फरवरी को खंड झज्जर खंड के गांव छबीली व खखाना, खुडडन, बिरधाना, सिलाना, जौंधी, पटासनी, बहादुरगढ़ खंड के गांव परनाला, आसंडा, गंगडवा, रोहद, बहादुरगढ़ शहर के वार्ड संख्या 5 व 6, बेरी खंड के गांव सिवाना, डीघल, मलिकपुर में राशन डिपो पर कैंपों का आयोजन होगा। इसी प्रकार खंड मातनहेल के गांव झांसवा व झामरी,खेड़ी होशदारपुर, जटवाड़ा व खाचरौली, बादली खंड के गांव जहांगीरपुर व खेड़ी जट्ट में शिविरों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि बीपीएल और एएवाई श्रेणी के परिवारों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का एक बड़ा साधन है। योजना के तहत पात्र परिवार 500 रुपये में प्रतिवर्ष 12 एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं व योजना का लाभ लेना बिल्कुल सरल है, पात्र परिवार ीजजचेरूध्ध्मचकेण्ींतलंदंविवकण्हवअण्पद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए केवल गैस कनेक्शन की कॉपी, परिवार पहचान पत्र व मोबाइल नंबर की जरूरत है। सभी लाभार्थियों तक योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए कैंप लगाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
कैंप में पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करती खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम।
समाधान शिविर प्रशासनिक जवाबदेही और जनता की सहूलियत का प्रभावी मंच – डीसी
अब सोमवार 3 फरवरी को लगेगा समाधान शिविर
झज्जर, 31 जनवरी, अभीतक:- आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि ये शिविर प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने के साथ-साथ सुशासन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डीसी ने कहा कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना है। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने के लिए मौजूद रहते हैं, जिससे लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान किया जाता है व अधिकारियों की सीधी भागीदारी से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होती है। जिला के लोगों को एक ही स्थान पर सभी विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इन शिविरों से नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है और उनकी भागीदारी सुनिश्चित होती है। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर न केवल समस्याओं को हल करने का मंच है, बल्कि यह सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और लोगों को उनका लाभ दिलाने का भी जरिया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में समाधान शिविरों में भाग लें और अपने अधिकारों व योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें।
समाधान शिविर में अपनी शिकायतों का समाधान करवाने पहुंचे नागरिक।
उन्नत तकनीकों से फूलों की खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
बादली, 31 जनवरी, अभीतक:- बागवानी विभाग के पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र, मुनीमपुर में बागवानी योजनाओं व उन्नत तकनीकी के माध्यम से फूलों की खेती विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह प्रशिक्षण बीते सोमवार से शुरू हुआ व पांच दिनों तक चलाने के बाद शुक्रवार को संपन्न हुआ, जिसमें 12 किसानों को उन्नत तकनीकों के माध्यम से फूलों की खेती का प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना अधिकारी डॉ. सुरेश चंद ने खुले क्षेत्र में फूलों की खेती (गेंदा, गुलदाउदी, लॉडेरिया, रजनीगंधा, गुलाब) की उन्नत तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, विषय विशेषज्ञ हेमंत कुमार ने किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं और हाईटेक नर्सरी की जानकारी दी। किसानों को उन्नत बागवानी तकनीकों से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी डॉ. ज्योति ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और फूलों की खेती से होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में जानकारी दी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों के लिए बेहद उपयोगी रहा और उन्हें फूलों की खेती से अधिक आय प्राप्त करने के तरीकों की विस्तृत जानकारी मिली।
बागवानी योजनाओं और उन्नत तकनीकों से फूलों की खेती के बारे में प्रशिक्षण देते हुए बागवानी अधिकारी।
सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की दो दिनों की अवधि बढ़ाई
फसल नुकसान की भरपाई के लिए क्षति पूर्ति पोर्टल अब 3 फरवरी तक खुला
किसान स्वयं या सीएससी पोर्टल के जरिए कर सकते हैं आवेदन – डीसी
झज्जर, 31 जनवरी, अभीतक:- वर्षा और जलभराव के कारण जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उनके लिए क्षति पूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा दी गई है। अब किसान 3 फरवरी तक अपने नुकसान की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। पहले यह पोर्टल 1 फरवरी तक खुला था, लेकिन 25 और 26 जनवरी को तकनीकी कारणों से पोर्टल बंद रहने के कारण डीसी प्रदीप दहिया ने सरकार से इसकी अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। डीसी प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन किसानों की फसलें भारी बारिश और जलभराव से प्रभावित हुई हैं, उनके आवेदन समय पर पोर्टल पर दर्ज हों। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य प्रभावित किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करना है। डीसी ने बताया कि जिले के किसान स्वयं या नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर दर्ज नुकसान की रिपोर्ट को जल्द सत्यापित किया जाए, ताकि मुआवजा राशि किसानों के बैंक खातों में जल्द से जल्द भेजी जा सके। सरकार द्वारा निर्धारित नीति के तहत मुआवजा सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। जिले में करीब आठ दर्ज गांव हैं जो क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। ये वो गांव हैं जहां बारिश व जलभराव के कारण से फसलों को नुकसान हुआ था।
डीसी प्रदीप दहिया।
नूना माजरा कन्या विद्यालय में एसडीएम ने छात्राओं से की परीक्षा पर चर्चा
सकारात्मक रहना ही परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन का आधार – एसडीएम
बहादुरगढ़, 31 जनवरी, अभीतक:-एसडीएम नसीब कुमार ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राओं से संवाद किया। इस अवसर पर छात्राओं को परीक्षा के तनाव को कम करने और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नी सहारण भी इस दौरान मौजूद रही। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का अनुसरण करते हुए यह कार्यक्रम किया गया। एसडीएम ने छात्राओं को परीक्षा के दौरान मानसिक संतुलन बनाए रखने व सकारात्मक रहने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सकारात्मक सोच और योजनाबद्ध अध्ययन से सफलता पाई जा सकती है। इस दौरान छात्राओं को उत्तर पुस्तिका सही तरीके से लिखने, समय प्रबंधन और एकाग्रता बनाए रखने के सुझाव दिए गए। परीक्षा की तैयारियों के संबंध में विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें संतुष्ट किया गया। एसडीएम और शिक्षा अधिकारियों ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से संवाद करते हुए एसडीएम नसीब कुमार।
व्यावसायिक मार्गदर्शन से विद्यार्थियों के करियर को मिलेगी नई राह
शिक्षा के बाद रोजगार के अवसर तलाशने के लिए विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन
रोजगार और स्वरोजगार की ओर बढ़ते कदम, विद्यार्थियों को मिला करियर गाइडेंस
बादली, 31 जनवरी, अभीतक:- उपमंडल रोजगार कार्यालय द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षण संस्थाओं में अंतिम सेमेस्टर अथवा वर्ष के विद्यार्थियों को उनके करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करना है, ताकि शिक्षा प्राप्ति के बाद वे रोजगार के बेहतर अवसरों की ओर अग्रसर हो सकें।
सहायक रोजगार अधिकारी बादली कुमारी नेहा लडवाल ने बताया कि बीते सोमवार से शुरू हुए व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जहांजगीरपुर, उपमंडल रोजगार कार्यालय, बादली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बुपनिया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खेड़ी जट्ट में आयोजन किए गए। इस दौरान एक्सपर्ट द्वारा करियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। स्कूल छोड़ चुके विद्यार्थियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसरों की जानकारी दी गई। स्व-रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूक किया गया, ताकि युवा अपनी योग्यता के अनुसार स्वरोजगार का चुनाव कर सकें। उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को उनके क्षेत्र में बेहतर रोजगार के अवसरों से अवगत कराया गया है ताकि विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित हो व विद्यार्थी अपने कौशल के दम पर देश की उन्नति व विकास में भागीदार बनें। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को न केवल रोजगार से जुड़ी जानकारी मिली, बल्कि वे अपने करियर को सही दिशा देने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया।
व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए एक्सपर्ट।
ट्रॉली चोरी करने के मामले में दो आरोपी काबू, ट्रॉली, गोड़ी लगाने की प्लाव मशीन व ट्रैक्टर बरामद
झज्जर, 31 जनवरी, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने थाना बेरी के एरिया से ट्रोली चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रणवीर निवासी दुबलधन ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं खेती बाड़ी का काम करता हूं। दिनांक 26 जनवरी 2025 को अपने प्लाट का ताला लगाकर घर चला गया था। जब मैंने सुबह आकर देखा तो प्लाट का ताला टूटा हुआ मिला और ट्राली नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बेरी में तैनात मुख्य सिपाही सुमित कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन व नीरज दोनों निवासी दुबलधन जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से चुराई गई ट्रॉली, गोड़ी लगाने की प्लाव मशीन व ट्रैक्टर बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक की हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने गांव आसौदा में खेल के दौरान युवाओं से किया नशे से दूर रहने का आह्वान
हमारी लड़ाई नशा तस्कर से, अगर कोई नशा करने वाला नशा छोड़ना चाहता है तो पुलिस द्वारा उसकी हर संभव सहायता की जाएगी – पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा’
बहादुरगढ़, 31 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन और डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के मार्गदर्शन में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत गांव आसौदा में मौजूदा व्यक्तियों और खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और खेल कूद में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा जागरूक किया गया।गांव आसौदा में दादा बुढा के मेले के दौरान होने वाली कुश्ती में पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। जिनका वहां पहुंचने पर गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनको पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने भारी संख्या में एकत्रित हुए गांव के लोगों, नौजवानों और मौजूद खिलाड़ियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है द्य पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है। इसके बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके।उन्होने खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाते हुए, नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और खेल रहे युवाओ व आमजन को नशे के खिलाफ भी एक कमेटी बनाने के लिए प्रेरित किया और अपील करते हुए कहा कि युवा देश की शान है।
हमारी लड़ाई नशा सप्लायर से है, नशा करने वाला अगर नशा छोड़ना चाहे तो पुलिस करेगी उसकी सहायता:
पुलिस उपायुक्त ने कहा की हमारी लड़ाई नशा सप्लायर से है, अगर कोई नशा करने वाला व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो पुलिस के द्वारा उसकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी। समाज से नशे को दूर करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा आप सभी के सहयोग से ही हम नशे को समाज से दूर कर सकते हैं और आने वाली पीढ़ी को एक नशा मुक्ति और अपराध मुक्त वातावरण दे सकते हैं।इसके लिए आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है अगर आप हमें नशा बेचने और सप्लाई करने वालो की जानकारी देंगे तो आपका नाम पता गुप्त रखते हुए आपकी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त ने कहां की नशा सप्लायर की जगह समाज में नहीं बल्कि सलाखों के पीछे हैं। इस दौरान अत्तर प्रधान, महेंद्र प्रधान, दर्शन प्रधान, उदय सिंह प्रधान,कृष्ण प्रधान, रविंद्र प्रधान, दयानंद भूतपूर्व चेयरमैन, सत्यवान चेयरमैन, केडी चेयरमैन, बबला व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कंट्रोल रूम झज्जर से सेवानिवृत हुए मुख्य सिपाही सुनील कुमार को पुलिस अधिकारियों ने दी शुभकानाएं
झज्जर, 31 जनवरी, अभीतक:- पुलिस विभाग जिला झज्जर के कंट्रोल रूम में कार्यरत पुलिस कर्मचारी के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य मे एक सादा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त होने पर पुलिस उपायुक्त कार्यालय झज्जर में स्थित कंट्रोल रूम में तैनात मुख्य सिपाही सुनील कुमार को पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए गए। अपनी सेवा के दौरान शानदार एवं सरहानीय तथा लग्न से ड्यूटी करते हुए सेवानिवृत्त होने पर सुनील कुमार को बधाई दी गई। उन्होंने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप ने ड्यूटी का बखूबी पालन किया है। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का एक विभागीय पड़ाव है। मानसिक तौर पर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी पुलिस विभाग से हमेशा जुड़े रहेंगे। बतौर सिपाही भर्ती होने के बाद रोहतक में बिजली विजिलेंस अब झज्जर जिला में तैनात सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारी मुख्य सिपाही सुनील कुमार जो आज 21 वर्ष 07 महीने की सेवा के बाद पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए।इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार, कंट्रोल रूम प्रभारी, वेलफेयर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार तथा सेवा निवृत होने वाले कर्मचारी सहित उनके पारिवारिक सदस्य व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
बाबा सागर दास जी के पावन पर्व पर कुश्ती दंगल में युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में पुलिस उपायुक्त ने किया जागरूक
झज्जर, 31 जनवरी, अभीतक:- शुक्रवार को गांव कुतानी मे बाबा सागर दास जी के हर वर्ष मनाए जाने वाले पावन पर्व पर होने वाले कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार का गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया, इस दौरान गणमान्य व्यक्तियों द्वारा थाना सदर झज्जर प्रबंधक फैजल खान आईपीएस, एसीपी धर्मवीर सिंह को भी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने काफी संख्या में एकत्रित हुए गांव के लोगों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का सबसे सशक्त माध्यम है। जिससे न केवल युवाओं का शारीरिक विकास होगा बल्कि वे भविष्य में भी कई तरह की फिटनेस परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपना ध्यान पढ़ाई और खेलकूद में लगाना चाहिए ताकि समाज को नशा और अपराध मुक्त बनाया जा सके। पुलिस उपायुक्त ने कहां की अगर गांव के प्रत्येक व्यक्ति एक जिम्मेवारी के साथ समाज में नशे को फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की जानकारी अगर पुलिस को देंगे तो जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखते हुए पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी। समाज से नशा रूपी इस बुराई को दूर करने के लिए हम सब को मिलकर काम करना होगा। वैसे तो पुलिस अपने तौर पर भी कार्रवाई कर रही है परंतु अगर आप लोगों का भी सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही हम झज्जर जिले को नशा मुक्ति बना सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक माता-पिता को भी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा अक्सर बच्चे असामाजिक शरारती तत्वों के संपर्क में आकर नशा और अपराध की राह अपना लेते हैं। इसके लिए माता-पिता को अपने बच्चों के साथ बैठकर बात करनी चाहिए और उनके मन की बात लेनी चाहिए। प्रत्येक माता-पिता को पता होना चाहिए कि उसका बच्चा क्या कर रहा है। अपने बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए उनको खेलकूद और पढ़ाई लिखाई में ध्यान देने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। इस दौरान मुख्य तौर पर रविंद्र चैहान प्रतिनिधि कुतानी, डब्लु चेयरमैन कुतानी, वेद पाल, कपिल, प्रेमचंद, सरपंच हरकेश चैहान, दिनेश चैहान सरपंच, सते एक्स सरपंच नगला, धूम सिंह चैहान, ईश्वर चैहान नगला आदिगणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह के कार्यकाल पूर्ण होने पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन
भिवानी, 31 जनवरी, अभीतक:- चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह के तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर उनकी विदाई कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी की अगुवाई में किया गया। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने कहा कि कुलसहिव डॉ ऋतु सिंह का तीन साल का कार्यकाल बहुत ही बेहतरीन एवं सफल रहा है। इन तीन साल में उन्होंने विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि डॉ ऋतु सिंह उनकी शिष्या हैं। एक गुरु की ये हार्दिक इच्छा होती है कि उनका शिष्य उच्च पदों तक पहुंचे और यह डॉ ऋतु सिंह ने साबित किया है। उन्होंने कहा कि एक सफल महिला के पिछे उनके पति एवं समस्त परिवार का बड़ा योगदान होता है। उन्होंने आगे कहा कि डॉ ऋतु सिंह के इस बेहतरीन एवं सफल कार्यकाल को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने डॉ ऋतु सिंह को भावभीनी विदाई देते हुए उनके कार्यों की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों का विश्वविद्यालय के विकास में पूर्ण सहभागिता रही है। सभी कर्मचारी विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण अंग हैं। डीन प्रो संजीव कुमार, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो डीके मदान,डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक, डॉ सोनल शेखावत,सहायक कुलसचिव डॉ रेखा जांगड़ा, सुनील कुमार ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किए। विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह को भावभीनी विदाई दी। बतौर कुलसचिव के तीन साल पूर्ण होने पर विदाई कार्यक्रम में डॉ ऋतु सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग से ही वे बेहतर कार्य कर सकी हैं। सभी कर्मचारियों ने एक टीम के रूप में उनके साथ काम किया है, वे सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से उनका लगाव सदैव रहेगा। इस विदाई कार्यक्रम में उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी डीन, विभागाध्यक्ष,शाखा प्रभारी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
केजरीवाल ने किया दिल्ली के लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर – नायब सिंह सैनी’
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यमुना के पानी की गुणवत्ता को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर बोला बड़ा हमला’
नायब सिंह सैनी ने हरियाणा और दिल्ली से लिए गए यमुना नदी के जल के सैंपल दिखाकर खोली दिल्ली सरकार की पोल’
मुख्यमंत्री बोले, दिल्ली की आप सरकार पूरे नहीं कर पाई वायदे, अब घटिया राजनीति के माध्यम से छिपा रहे अपनी नाकामियां
नायब सिंह सैनी ने कहा, यमुना का पवित्र जल मैंने खुद पीया, दिल्ली में सरकार की विफलता से यमुना का दूषित हुआ जल
नई दिल्ली, 31 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यमुना के पानी की गुणवत्ता को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में 10 सालों में काम नहीं हुए। अब अरविंद केजरीवाल अपनी नाकामियों को छिपाते हुए घटिया राजनीति पर उतर आए है। दिल्ली की जनता को पिछले 10 साल से गंदा पानी पीने के लिए केजरीवाल ने मजबूर किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज वजीराबाद स्थित यमुना घाट पर हरियाणा से लिए गए यमुना के पानी और दिल्ली से लिए पानी के सैंपल मीडिया को दिखाते हुए कहा कि इन दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। दिल्ली में दूषित पानी यमुना में डाला जा रहा है। श्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि हम यमुना नदी के माध्यम से दिल्ली को स्वच्छ जल देते है लेकिन अपने कुप्रबंधन से दिल्ली की सरकार यमुना को प्रदूषित कर देती है। यमुना का यही पानी हमें फरीदाबाद में मिलता है तो इसकी गुणवत्ता बेहद खराब होती है, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा पैदा हो रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल की चाल और चरित्र को पहचान लिया है, इसलिए दिल्ली की जनता अब उनका सूपड़ा साफ करेगी। अरविंद केजरीवाल ने 10 सालों में दिल्ली का विकास नहीं किया और ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा पर आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा से यमुना में छोडे जा रहे पानी को पल्ला घाट पर उन्होंने खुद पीया है। दिल्ली से छोडे गए पानी को कोई पी भी नहीं सकता। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने नाले, तालाबों की सफाई, सीवरेज सिस्टम ठीक करने सहित अन्य कार्यों के लिए साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये दिए, जिनका हिसाब किताब नजर नहीं आ रहा। मुख्यमंत्री का काम जनता को सुविधाएं देने का होता है, परन्तु दिल्ली में तो सुविधाएं नजर ही नहीं आ रही।
झूठ की दुकान पर जल्द लग जाएगा ताला, जनता सब देख रही है – सैनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली में विकास नहीं किया, स्कूलों की व्यवस्था सुधारने, स्वच्छ पानी देने जैसे अनेक वायदे किए थे, जो पूरे नहीं किये, इसलिए झूठ की राजनीति का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि झूठ की दुकान पर दिल्ली की जनता पांच फरवरी को ताला लगा देगी।
दुःखद सूचना
लोक संपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री आरएस सांगवान जी की माता श्रीमती फूलवती का आज शाम 6 बजे आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को भिवानी में किया जाएगा। भगवान शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
हरियाणा के स्वास्थ्य संस्थानों में सुविधाओं की गुणवत्ता में हुआ सुधार – कुमारी आरती सिंह राव
केंद्र सरकार से राज्य के 769 स्वास्थ्य संस्थानों को मिला कायाकल्प पुरस्कार
पुरस्कार पाने वाले संस्थानों की पिछले वर्ष से दोगुनी हुई संख्या
कुरुक्षेत्र के जिला अस्पताल को मिली राज्य में पहली रैंकिंग, पुरस्कार में मिले 50 लाख
हरियाणा के स्वास्थ्य संस्थानों को मिले 5 करोड़ 9 लाख के नकद पुरस्कार दिए
रंग बिरंगी ड्रेस पहनकर किसी तरह स्विमिंग इवेंट को पूरा करवा रहे हैं अधिकारी और वॉलिंटियर्स
दूरदर्शन से सीधा प्रसारण कॉमेंटेटर भी नहीं बता पता कि कौन क्या जिम्मेदारी संभाल रहा है
हल्द्वानी, 31 जनवरी, अभीतक:- 38 वे नेशनल गेम्स के आयोजन को लेकरचार दिन बीत चुके हैं, लेकिन स्थिति यह है कि चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। किसी भी चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए कुछ नियम भी बनाए जाते हैं। लेकिन यहां नियम तार-तार हो रहे हैं। यहां जहां एक तरफ स्विमिंग के दौरान रेफरी का काम संभाल रहे और इवेंट को कंप्लीट करवाने वालों की हालत यह है कि पिछले 4 दिन बीत जाने के बाद भी उनके पास पहनने के किट नहीं है। चैंपियनशिप के दौरान एक ड्रेस कोड अधिकारियों और वॉलिंटियर्स के पास होता है। लेकिन यहां ना तो वॉलिंटियर्स ही ड्रेस में है और ना ही आयोजन करता। ऐसे में जब इवेंट चालू होते हैं तब यह पता ही नहीं चलता कि जो स्विमिंग पूल के पास अधिकारी और रेफरी खड़े हैं वह कौन है सभी रंग-बिरंगे कपड़ों में होते हैं ऐसे में कई बार लगता है कि यह किसी के माता-पिता तो नहीं। ऐसे ही हालात वॉलिंटियर्स के भी रहते हैं वह भी रंग बिरंगी ड्रेसों में होते हैं उनका भी पटल नहीं जिससे उनकी पहचान हो सके। वह भी एक आम दर्शकों की तरह ही दिखाई देते हैं। वॉलिंटियर्स और अधिकारियों रेफरी की ड्रेस को लेकर हमने पता लगाया तो पता चला कि यूं तो किट प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पूर्व ही मिल जाती है। सूत्रों के अनुसार पता यह चला है कि देहरादून से अभी तक किट आई ही नहीं है रोज आज और कल की बात कहते हुए संबंधित अधिकारियों ने चार दिन बिता दिए हैं। ऐसा ही हाल वॉलिंटियर्स का भी है। पता यह भी चला है कि हल्द्वानी स्टेडियम में किट का काम देखने वाले अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कट तो आई है लेकिन आधी अधूरी। यह तब है जब इस खेल का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से भी किया जा रहा है। जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को लाने ले जाने का काम करने वाले वॉलिंटियर्स खुद ही बिना एड्रेस के होते हैं। इसको लेकर जब भी स्थानीय अधिकारियों से बात करना चाहिए तो वह बिजी हो कहकर मना कर दिया। जबकि क्यों ने कहा कि नाम मत छापना आदि अधूरी आई है और मिल जाएगी लेकिन कब यह नहीं कह सकता। इतने बड़े इवेंट में इस तरह की लापरवाही होना किसकी जिम्मेदारी है इसे निर्धारित किया जाना चाहिए।
दिल्ली को महिलाओं का पहला गोल्ड भव्या सचदेवा ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में दिलाया
नई दिल्ली, 31 जनवरी, अभीतक:- नेशनल गेम में आज दिल्ली के लिए महिलाओं का पहला स्वर्ण पदक भाव सचदेवा ने जीता। भव्य ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण अपने नाम किया। उसने 9 मिनट 12 सेकंड 60 का समय निकाला। इस स्पर्धा का नेशनल रिकॉर्ड भी भव्य सचदेवा के नाम ही है। हालांकि उसने अंतिम 100 मीटर में अपने ही रिकॉर्ड को सुधारने का प्रयास किया लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाई। भव्या को स्विमिंग के टेक्निकल डायरेक्टर कमलेश नानावती एवं पूर्व तारक और दिल्ली के सचिव राजकुमार ने व्यक्तिगत तौर पर बधाई दी। इसी स्पर्धा में असम की सुभाष्टनी को दूसरा तथा कर्नाटक की श्री सी तुमु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 400 मी पुरुषों की मेडले में कर्नाटक के सोहन गांगुली ने 4 मिनट 29 सेकंड 10 का समय निकालकर पहला स्थान अपने नाम किया। गुजरात के आर्यन नेहरा ने दूसरा और मध्य प्रदेश के अद्वित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की 200 मी बैक स्ट्रोक में बंगाल की शोभूति मंडल में 2 मिनट 24 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि वर्षिता डांगी महाराष्ट्र ने नहीं दूसरा स्थान और उड़ीसा की प्रत्याशा राय ने तीसरा स्थान पाया। महिलाओं की 200 मी बैक में सोबती मंडल ने 2 मिनट 24 सेकंड 41 का समय निकालकर पहला स्थान प्राप्त किया वर्षिता डांगी ने दूसरा और पी राय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सर्व कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर बेरी विधायक रघुवीर सिंह कादयान को सौंपा ज्ञापन
झज्जर, 31 जनवरी, अभीतक:- शुक्रवार को सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक बेरी के प्रधान राकेश खुंडिया के नेतृत्व में बेरी विधायक श्री रघुवीर सिंह कादयान को कर्मचारियों की मांग मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें हरियाणा में अलग से वेतन आयोग बनाने के बारे में और जो पहले वेतन आयोग में वेतन विसंगतियां रह गई थी। उनको दूर करवाने बारे में जब तक वेतन आयोग लागू नहीं होता तब तक 5000 रूपये अंतरिम राहत देने बारे में आदि मांगों को लेकर बेरी ब्लॉक ने ज्ञापन दिया। जिसमें बेरी ब्लॉक के प्रधान राकेश सर्व कर्मचारी संघ, जिला झज्जर के प्रधान रामवीर, बिजली विभाग से सर्किल सचिव भूपेंद्र यादव, यूनिट के प्रधान कुलदीप, प्रधान अमित हुड्डा, रिटायर कर्मचारी जिला के प्रधान दिलबाग दलाल, सचिव देवेंद्र यादव आदि अन्य कर्मचारी साथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
विवेक जोशी मुख्य सचिव हरियाणा सरकार द्वारा सीआईएसएफ परेड ग्राउंड का उद्घाटन
चंडीगढ़, 31 जनवरी, अभीतक:- सीआईएसएफ कर्मियों की संचालन क्षमता और भलाई को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए श्री योगेश प्रकाश सिंह, वरिष्ठ कमांडेंट, सीआईएसएफ यूनिट, पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय ने हरियाणा सरकार के सहयोग से नवनिर्मित सीआईएसएफ परेड ग्राउंड का उद्घाटन किया। यह आयोजन सीआईएसएफ के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इसमें श्री विवेक जोशी, आईएएस, मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार सहित हरियाणा सरकार के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस उद्घाटन समारोह में श्री सी. जी. रजनीकांतन, आईएएस, सचिव वित्त, एचआरडी एवं जीएडी, श्री संवर्तक सिंह, एचसीएस, विशेष सचिव, सचिवालय स्थापना, डॉ. आदित्य दहिया, आईएएस, विशेष सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, डॉ. प्रियंका सोनी, आईएएस, विशेष सचिव, सतर्कता विभाग, एवं श्री अनिल कुमार दहिया, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी, हरियाणा सरकार ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। इन सभी की बहुमूल्य सहायता और नेतृत्व ने इस ऐतिहासिक परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री योगेश प्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पौधा भेंट कर स्वागत किया । समारोह की शुरुआत सीआईएसएफ जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुई, जिसके बाद सीआईएसएफ कैंप में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। परेड ग्राउंड के आधिकारिक उद्घाटन का यह क्षण आयोजन का एक प्रतीकात्मक और महत्वपूर्ण हिस्सा था। उद्घाटन के बाद, सीआईएसएफ पुरुष एवं महिला जवानों ने क्रमशः रिफ्लेक्स शूटिंग और ब्लाइंडफोल्ड में हथियारों को खोलने एवं जोड़ने का शानदार प्रदर्शन किया। इसके पश्चात, श्री विवेक जोशी, आईएएस, मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार ने सीआईएसएफ जवानों के साथ एक संवाद सत्र में भाग लिया, जिसमें उन्होंने उनकी अटल निष्ठा और सेवा भावना की सराहना की। इसके बाद, हाई-टी का आयोजन किया गया, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों और सीआईएसएफ कर्मियों के बीच आपसी संवाद और सौहार्द को मजबूत करने का अवसर मिला। समारोह के समापन पर, श्री योगेश प्रकाश सिंह, वरिष्ठ कमांडेंट, सीआईएसएफ यूनिट, पंजाब एवं हरियाणा, चंडीगढ़ ने श्री विवेक जोशी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए, जो उनके सहयोग के प्रति आभार का प्रतीक था। अपने संबोधन में, श्री योगेश प्रकाश सिंह ने हरियाणा सरकार के निरंतर समर्थन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की, जिसने सीआईएसएफ कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने ऐसे प्रयासों के महत्व पर जोर दिया, जो सीआईएसएफ जवानों की तैयारी, मनोबल और संचालन क्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर, श्री विवेक जोशी, आईएएस ने हरियाणा सरकार की ओर से सीआईएसएफ कर्मियों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने सीआईएसएफ की संचालन सफलता और कल्याण सुनिश्चित करने हेतु निरंतर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। अंत में, श्री योगेश प्रकाश सिंह ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को सफल बनाने में हरियाणा सरकार के अटूट सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और उनकी सहायता के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की।
जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा बैठक आयोजित रेवाड़ी, 31 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा बैठक में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने, विभिन्न सड़क मार्गो में सुधार करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न चैकध्चैराहों व प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इस संबंध में उन्हें अवगत करवाया गया कि अभी तक 12 स्थान को चिन्हित कर लिया गया है, जहां सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने सर्कुलर रोड पर सड़क की मरम्मत करने के सख्त निर्देश जारी किए। बणीपुर चैक पर सर्विस लेन को दुरुस्त करने की भी हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होना चाहिए, भारी वाहन नारनौल रेवाड़ी बाईपास से निकाले जाएं। ट्रैफिक लाइट के संबंध में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि 6 लाइट इनस्टॉल कर दी गई है, जिन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। नाई वाली व अभय सिंह चैक पर भी लाइट शुरू की जाएगी। स्कूल बसों के चालान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि नियमित रूप से स्कूलों की विजिट कर सुरक्षा मापदंडों को जांचा जाए। शहर में विभिन्न सड़क मार्गों पर बेसहारा पशुओं की समस्या के संदर्भ में उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी की कार्य क्षमता को बढ़ाते हुए कम से कम 40 पशुओं को प्रतिदिन गौशाला व नंदीशालाओं में भिजवाया जाना चाहिए। शहर की दो गौशालाओं की तरफ से 550 गोवंश लेने की बात कही गई है। पशुओं को पकड़ने में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं ताकि पशु पकड़ने के कार्य में बाधा डालने वाले शरारती तत्वों से शक्ति से निपट जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
रेवाड़ी से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बस का संचालन कल से
रेवाड़ी, 31 जनवरी, अभीतक:- रोडवेज महाप्रबंधक देवदत्त शर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी द्वारा दिनांक 1 फरवरी से 27 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ मेले के उपलक्ष में श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल बस का संचालन किया जा रहा है। यह बस बस स्टैंड रेवाड़ी से प्रयागराज के लिए शाम 4 बजे वाया पलवल, आगरा, कानपुर होते हुए प्रतिदिन आवागमन करेगी। प्रयागराज से वापसी का समय शाम 4 बजे रहेगा। प्रयागराज यात्रा के लिए एकतरफ का यात्री किराया 1009 रुपए रखा गया है।
शेष सडकों का अधिकारी करवाएं सुरक्षा आडिट: उपायुक्त महावीर कौशिक
लक्ष्य के अनुसार सडक दुर्घटना कम करने के निर्देश
जरूरी स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने व सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश
संबंधित विभाग पांच किलोमीटर के एरिया को बनाएं माडल
अवैध कट लगाने पर दर्ज होगा मुकदमारू एसपी नितिश अग्रवाल
जिला स्तरीय सडक सुरक्षा कमेटी की बैठक आयोजित
भिवानी, 31 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक ने संबंधित विभागों को शेष बच्ची सडकों का सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में आयोजित जिला स्तरीय सडक सुरक्षा कमेटी की बैठक अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल व एडीसी हर्षित कुमार सहित संबंधित विभागों के प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। डीसी महावीर कौशिक ने निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी विभाग की जो सडके हैं वे सभी उनका तुरंत प्रभाव से सडक सुरक्षा ऑडिट करवान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा ऑडिट (आरएसए) एक स्वतंत्र जांच है, जिसके जरिए सडकों पर सुरक्षा से जुड़े जोखिमों की पहचान की जाती है। यह ऑडिट सडक पर होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या कम करने में मदद करता है और सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुझाव दिए जाते हैं। ब्लैक स्पॉट की समीक्षा करते हुए बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय राज मार्ग 52 पर गांव बड़वा के नजदीक तथा राष्ट्रीय राज मार्ग 709 ई पर भिवानी-लोहारू रोड़ पर लोहानी के पास ब्लैक स्पॉट है। उपायुक्त ने इन ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना समाप्त करने के लिए तमाम उपाएं अपनाने के निर्देश दिए। महावीर कौशिक ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार हर वर्ष 20 प्रतिशत सडक दुर्घटना कम करने का लक्ष्य रखा गया है और इसे सडक सुरक्षा के उपायों से ही पूरा किया जा सकता है। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2022 में जिला में 435 सडक दुर्घटनाएं हुई थी। वर्ष 2023 में 417 और वर्ष 2024 में घटकर 290 रह गई। उन्होंने जिला के संभावित दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्रों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश देते हुए कहा कि हर आवश्यकता पर सांकेतिक बोर्ड भी लगाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य सडकों पर अवैध कट बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो सडके वाहनों के चलने योग्य नहीं है उन्हें संबंधित विभाग ठीक करवाएं। उन्होंने कहा कि आईआरसी के नॉर्म के अनुसार संबंधित विभाग अपनी अपनी सडकों पर पांच किलोमीटर का एरिया चयन करके उसे विकसित करना सुनिश्चित करें और रोल मॉडल रोड बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए की स्कूल वाहनों की चेकिंग की जाए और 28 फरवरी तक सभी स्कूलों के वाहनों की जांच करके रिपोर्ट उपायुक्त को प्रस्तुत की जाए। पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगर कोई अवैध कट लगाता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर स्कूलों के वाहनों की जांच में कमी पाई जाती है, तो संबंधित स्कूल चालक को नोटिस जारी किया करे और कमियां पाए जाने पर परमिट भी रद्द किया जा सकता है। सचिव आरटीए मनोज ने मिटिंग एजेण्डा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हिट एंड रन केस में सरकार द्वारा लागू की गई योजना के बारे में बताया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
रेवाड़ी में नए बस अड्डे के निर्माण के लिए सरकार ने 65 करोड रुपए की राशि मंजूर की
17 एकड़ से अधिक भूमि पर बनने वाले रेवाड़ी बस अड्डे के परिसर में इलेक्ट्रिक बस के लिए भी 3 एकड़ भूमि चिन्हित, 60 नई बसे भी मिलेगी
मासिक प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने रखा विकास कार्य व योजनाओं का लेखा जोखा
पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को लेकर दी जानकारी
रेवाड़ी, 31 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा है कि रेवाड़ी में नए बस अड्डे के निर्माण के लिए सरकार ने 65 करोड रुपए की राशि मंजूर कर बजट अलॉट कर दिया है। 17 एकड़ से अधिक भूमि पर बनने वाले रेवाड़ी बस अड्डे के परिसर में इलेक्ट्रिक बस के लिए भी 3 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। पांच इलेक्ट्रिक बस रेवाड़ी में संचालित हो रही है। 30 और इलेक्ट्रिक बसें भी जल्द ही रेवाड़ी के लोगों को सेवाएं देंगी। इलेक्ट्रिक बसों के अतिरिक्त रोडवेज के बेड़े में 30 नई बसों को भी शामिल किया जाएगा। बस अड्डे का निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया के बाद जल्द ही आरंभ हो जाएगा। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता के साथ एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग की ओर से 76 गांवों में ई लाइब्रेरी बनाने का कार्य किया गया है। इनमें 13 प्रकाशको की प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तक रखी जाएगी ताकि युवा विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर सके। अन्य गांव में भी ई लाइब्रेरी के लिए जगह चिन्हित की जा रही है। सभी गांव में लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि पंचायत शामलात योजना के तहत गांव में 500 गज से कम भूमि पर कब्जे के मामलों में नियमितीकरण किए जाने की योजना है। बशर्ते ऐसी भूमि पंचायत या अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए चिन्हित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 29 करोड़ रुपए की लागत से जिले के गांव आसमपुर और प्राणपुरा में जलघर बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। इन जलघर में बुडॉली नहर से जलापूर्ति करके नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि हर घर ग्रहणी योजना के तहत आवेदन शुरू हो गए हैं। इस योजना के तहत 500 रुपए के हिसाब से 1 साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे। इसी प्रकार से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कि विवादों से समाधान योजना के तहत विवादों का समाधान करने के लिए पोर्टल पर अप्लाई किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि गत 100 दिनों के दौरान रेवाड़ी में 29 करोड रुपए की लागत से बने कर भवन तथा जीएसटी सुविधा केंद्र का उदघाटन, कोसली हल्के में 20 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन और 2 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है। गांव बोहका में 33 के.वी. सब स्टेशन, धवाना से मंदोला सड़क तथा बोहतवास अहीर में पी.एच.सी. तथा लिलोढ में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन का उद्घाटन किया गया। गूगोढ से तुम्बाहेड़ी तक और मूसेपुर से हालूहेड़ा सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया गया। भांडोर, चिता डूंगरा, गोलियाकी, खोल, मनेठी, पुंसिका, नया गांव व मालपुरा में जिम का उदघाटन किया गया। इन सभी जिम के लिए बिल्डिंग के पुननिर्माण तथा उपकरणों एवं मशीनों की खरीद पर लगभग 1.50 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसी प्रकार से हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा 298 लाख रुपए की लागत से धारूहेड़ा सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाई गई। बावल में 232 लाख रुपए और पाली गोठरा में 247 लाख रुपए की लागत से बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा आने वाले दिनों में हम जिले में बिजली और सड़कों की व्यवस्था के अलावा मूलभूत ढांचों, शिक्षा और स्वास्थ क्षेत्र में और सुधार करने जा रहे हैं। इन सुधारों में रेवाड़ी सर्कल का एक सबस्टेशन 33 केवी धवाना फरवरी माह में चालू कर दिया जाएगा और सेक्टर 10 के पावर हाउस में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगा दिया जाएगा। रेवाड़ी जिले के चार 33 केवी सबस्टेशन अप्रैल 2025 के अंत तक चालू कर दिए जाएंगे। इसमें रेवाड़ी के भांडोर, लिलोड, जखाला और सेक्टर 18 का सबस्टेशन शामिल है। एचएसआरडीसी द्वारा रेवाड़ी से दादरी वाया बेरली कलां रोड का 4418.19 लाख रुपए की लागत से सुधार किया जाएगा। इसका 33.75 किलोमीटर हिस्सा रेवाड़ी में है और इसका टैंडर कर दिया गया है। निर्माण सदन रेवाड़ी के भवन निर्माण आरंभ हो गया है। बावल विधानसभा क्षेत्र में 18 सड़कों के चैड़ीकरण और मजबूतीकरण के कार्य का वर्क अलाट किया जा चुका है। राजकीय कन्या महाविद्यालय बावल का 99 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा। इसी प्रकार से रेवाड़ी में निर्माणाधीन देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जल्द से जल्द ओपीडी आरंभ करने की योजना है। आयुष की ओपीडी तो इसी वर्ष शुरू कर दी जाएगी। सड़क मार्ग के बीच से गुजर रही रेलवे लाईन पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बनवाने सहित सभी विकल्पों पर काम किया जा रहा है। एम्स में आईपीडी, ओपीडी तथा इमरजेंसी सेवाएं आरंभ करना सरकार की प्राथमिकता है। मैनपावर और रिसोर्सेस में बढ़ोत्तरी की गई है। बिजली-पानी, ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा सड़क मार्ग और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने एम्स परिसर में कई स्थानों पर खड़े बिजली के खंभों को भी जल्द हटाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मयंक गुप्ता ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिला पुलिस ने ई समन, ई-चालान तथा ई प्रॉसीक्यूशन को प्रभावी ढंग से लागू किया है। गंभीर मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाहियां करवाई जा रही है। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए और आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगभग तीन गुना स्टाफ बढ़ाया गया है। 1 महीने में ही 35 साइबर अपराधी पकड़े गए हैं। चोरों के गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है। कई मोस्ट वांटेड अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन सर्वे करवरकर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इनमें से दो ब्लैक स्पॉट को रिमूव कर दिया गया है और अन्य पांच पर कार्यवाही की जा रही है। एक्सपर्ट एजेंसी की सहायता से जिले में दोबारा से सर्वे करवरकर यातायात व्यवस्था को और सुरक्षित बनाया जाएगा।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की शिकायतें
अभी तक समाधान शिविर में आई 2854 शिकायतों में से 2588 शिकायतो का हुआ समाधान, 156 शिकायतों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन
रेवाड़ी, 31 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि अभी तक समाधान शिविर में 2854 शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें से 2588 शिकायतो का समाधान किया जा चुका है। 156 शिकायतों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। लंबित शिकायतों में से 117 शिकायतें केवल 11 दिन के भीतर आई है, जिन पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ मुख्यालय द्वारा सभी शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर प्रतिक्रिया भी ली गई है। इनमें से 36 शिकायतों को ही रिओपन किया गया है। शुक्रवार को समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार का लक्ष्य है कि आमजन को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिले और उन्हें विभागों के चक्कर न काटने पड़े। इसके लिए लघु सचिवालय सभागार, सभी उपमंडलों और नगर निकायों में समाधान शिविर निरंतर आयोजित किया जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर हमने गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम भी आरंभ कर दिया है, इसी कड़ी में गांव नाहड़ में पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। यातायात और सफाई व्यवस्था में भी सुधार के प्रयास निरंतर जारी है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।