Haryana Abhitak News 25/03/25

इंडो अमेरिकन स्कूल की छात्रा लवी ने स्टेट लेवल नेटबॉल चैंपियनशिप में दिखाई अपनी प्रतिभा
झज्जर, 25 मार्च, अभीतक – भिवानी जिले के कलिंगा गांव के श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय स्टेट लेवल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा लवी पुत्री श्री प्रमोद कुमार ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया। लवी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच व माता-पिता के सहयोग को और स्कूल प्रबंधन को दिया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन में अपनाएं। खेल अनुशासन निर्माण में सहायक होते हैं। यदि आप खेलों से जुड़े रहेंगे तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगा क्योंकि किसी भी खेल में आप प्रतिदिन आधा या एक घंटा भी अभ्यास करते हैं तो वह आपके स्वस्थ जीवन का निर्माण करने में सहायक होगा और स्वस्थ जीवन से ही आपका भविष्य तय होता है। उन्होंने विजेता खिलाड़ी लवी को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सड़क हादसे में घायल नरेश कुमार को नागरिक अस्पताल पहुंचते हुए एसडीएम नसीब कुमार।

एसडीएम ने सड़क पड़े घायल बाइक सवार की बचाई जान
घायल को ईलाज के लिए अपनी गाड़ी से ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे एसडीएम
एसडीएम बोले- घायलों की मदद करना हमारा सभी का मानवीय कर्तव्य
बहादुरगढ़, 25 मार्च, अभीतक – एसडीएम नसीब कुमार ने मंगलवार सुबह मानवता की एक ऐसी मिसाल पेश की, जो हर किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गई। जिला मुख्यालय पर मीटिंग के जाते समय रोहतक दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आसौदा के निकट सड़क पर घायल हुए बाइक सवार को देखते ही उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और उसे अपनी सरकारी गाड़ी से ट्रॉमा सेंटर नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ पहुँचाया। ट्रॉमा सेंटर में तुरंत घायल का इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि अगर समय पर अस्पताल न पहुंचाया जाता, तो बाइक सवार की जान को गंभीर खतरा हो सकता था। जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में घायल नरेश कुमार दहकौरा गाँव का निवासी है और दिल्ली में नौकरी करता है। संभवतः उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। हेलमेट पहनने की वजह से उसके सिर में चोट नहीं आई थी। पैर और शरीर पर चोट आई थी। हादसे के बाद नरेश सड़क पर तड़प रहा था, तभी वहाँ से गुजर रहे एसडीएम नसीब कुमार की नजर उस पर पड़ी। एसडीएम ने तुरंत अपने स्टाफ के साथ मिलकर घायल नरेश को अपनी सरकारी गाड़ी में बिठाकर बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुँचाया। फिर मीटिंग के लिए गए। डॉक्टर देवेंद्र मेघा ने बताया कि अस्पताल में नरेश को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। इस नेक कार्य के बाद एसडीएम नसीब कुमार ने कहा कि सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। एसडीएम ने किया कहा कि मैं सभी से अपील करता हूँ कि सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए आगे आएँ। एक छोटा सा कदम किसी की जिंदगी बचा सकता है। एसडीएम ने सड़क हादसों में मदद करने की हिचक को दूर करने के लिए सरकार की पहल का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा श्गुड सेमेरिटन योजनाश् चलाई जा रही है, जो हादसे में घायल लोगों की श्गोल्डन ऑवरश् में मदद करने वालों को प्रोत्साहित करती है। इस योजना के तहत किसी घातक दुर्घटना (मोटर वाहन से जुड़ी) के पीड़ितों को तत्काल सहायता देकर अस्पताल या ट्रामा केयर सेंटर पहुंचने वाले व्यक्ति को पुरस्कार दिया जाता है। कई बार लोग कानूनी पचड़े के डर से मदद करने से कतराते हैं, लेकिन इस योजना के तहत मदद करने वालों को किसी भी कानूनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

 

संस्थाओं ने ग्रांट जारी करने पर जताया सीएम नायब सिंह सैनी का आभार
रूपेशवर धाम सुबाना, नक्षत्र एजुकेशन सोसाइटी नूना माजरा और सत साहिब कुश्ती क्लब कासनी ने की सरकार की सराहनारू सीएम का धन्यवाद किया
झज्जर, 25 मार्च, अभीतक – मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा झज्जर जिले में तीन नेक कार्यों के लिए स्वैच्छिक कोष से जारी की गई 15 लाख रुपये की ग्रांट से लाभान्वित संस्थाओं ने प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया है। सुबाना गांव के रूपेशवर धाम में हॉल निर्माण, नूना माजरा में नक्षत्र एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के स्कूल, और कासनी गांव के सत साहिब कुश्ती क्लब के लिए यह धनराशि जारी की गई थी। इन संस्था संचालकों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश सरकार की इस पहल की जमकर तारीफ की है। सुबाना गांव के सरपंच रोहित ने कहा, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महाशिवरात्रि के दिन हमारी मांग को सुनकर रूपेशवर धाम में हॉल निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की थी, और अब यह धनराशि आई है। यह पूरे गाँव के लिए गौरव की बात है। प्रदेश सरकार का यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और नेक कार्य कर रही संस्थाओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। हमारी सरकार ने हमेशा गाँवों की बेहतरी के लिए काम किया है। हम इसके लिए मुख्यमंत्री जी और सरकार का धन्यवाद करते हैं। इसी तरह, बहादुरगढ़ खंड के नूना माजरा गांव में नक्षत्र एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा दिव्यांग (मूक-बधिर) बच्चों के लिए संचालित स्कूल के लिए 5 लाख रुपये की ग्रांट मिलने पर सोसाइटी संचालक नवीन देसवाल ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश सरकार ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और पुनर्वास के लिए जो सहायता दी है, वह बड़ी आर्थिक मदद है। यह धनराशि हमारे बच्चों के भविष्य को संवारने में बहुत मददगार साबित होगी। सरकार का यह कदम समाज के कमजोर वर्गों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारी संस्था और बच्चों की ओर से मैं सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ। वहीं, बादली हलके के कासनी गांव में सत साहिब कुश्ती क्लब के लिए रेसलिंग हॉल निर्माण और रेसलिंग मैट खरीदने के लिए 5 लाख रुपये की ग्रांट मिलने पर अखाड़ा संचालक अजीत ने सरकार और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने सरकार में मंत्री रहते बादली हल्के के ज्यादातर अखाड़ों में आधुनिक कुश्ती मैट दिए थे और अभी भी खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा, ष्मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हमारी मांग को पूरा करके ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इस ग्रांट से हमारे क्लब के खिलाड़ी बेहतर सुविधाओं के साथ अभ्यास कर सकेंगे और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कासनी ,जिला और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। संस्था संचालकों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हमेशा परोपकारी कार्यों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है।

 

नार्को समन्वय समिति की मीटिंग के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए मिशन मोड में करें कार्य – डीसी
नशा मुक्ति अभियान की निगरानी के लिए बनाई एनकोर्ड सब कमेटी
डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में एनकोर्ड की बैठक में हुए अहम निर्णय
झज्जर, 25 मार्च, अभीतक – डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनसीओआरडी) की समीक्षा बैठक में जिले को पूरी तरह से नशा मुक्त करने को लेकर अहम निर्णय लिए गए। डीसी ने कहा कि जिले में एडीसी की अध्यक्षता में एनकोर्ड की सब कमेटी का गठन किया जाएगा जो विशेष तौर पर नशा मुक्ति के अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू करेगी। कमेटी में सीटीएम, सीएमओ, एसीपी , डीआईपीआरओ,पीओ डीआईसी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी सदस्य रहेंगे। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए अपने अपने उपमंडल में सघन जागरूकता गतिविधियों को तेज करें और ग्राम पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि स्वस्थ समाज ही देश की प्रगति का आधार होता है। जिला प्रशासन का दायित्व बनता है कि समाज की मुख्यधारा से भटक कर नशा के एडिक्ट हुए युवाओं को फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल करें। इसके लिए सभी विभागों को मिशन मोड में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज से नशे की प्रवृति को खत्म करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में मेडिकल स्टोर संचालकों को डॉक्टर की पर्ची के बिना किसी प्रकार दवाई ना दी जाए जिसे डॉक्टर के परामर्श के बगैर नहीं दिया जा सकता। स्वास्थ्य एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को विशेष तौर पर केमिस्ट दुकानों की निगरानी करने व नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने के डीसी ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे के आदी हो चुके युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलवाने के लिए प्रभावी योजना तैयार करते हुए कार्य करें व पुलिस द्वारा नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकलना है फिर उनको शिक्षा और रोजगार से जोड़ते हुए बेहतर भविष्य की तरफ अग्रसर करना है।
डीसीपी दीपक सहारण ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कार्रवाई करने के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चला रही है। ग्रामीण स्तर पर पंचायतों के साथ मिलकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन हर गांव को नशा मुक्त बनाना है। नशे के आदी लोगों की पहचान हो रही है और नशा बेचने वालों की भी पहचान हो रही है। पुलिस नशा बेचने वालों को सलाखों के पीछे भेजने पर फोकस कर रही है। बैठक में एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार एसीपी शमशेर दहिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए सीटीएम रविंद्र मलिक।

जिला प्रशासन का उद्देश्य, नागरिकों की समस्याओं का हो त्वरित समधान
समाधान शिविर में सीटीएम ने सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित निवारण के दिए निर्देश
झज्जर, 25 मार्च, अभीतक – समाधान शिविर में सीटीएम रविंद्र मलिक ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस शिविर में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुँचे, जिनमें बिजली, पानी, सड़क, आधार कार्ड और पेंशन आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रही। सीटीएम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। सीटीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि हर नागरिक की समस्या का समाधान तुरंत हो और उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। हमारी कोशिश है कि समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की शिकायतों को जमीनी स्तर पर हल किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करें और इसकी प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए।

झज्जर के गांव मेहंदीपुर डाबौदा में आयोजित राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन’
गांव में आयोजित प्रतियोगिता में पहुंचने पर पुलिस कमिश्नर का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत’
पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने प्रतियोगिता देखने आए लोगों को नशे व अपराध के प्रति किया जागरूक’
पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित’
अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें, अच्छे व्यक्तियों के साथ रहे मेहनत करें सफलता आपको एक आदर्श मॉडल बनाएगी’
बहादुरगढ़, 25 मार्च, अभीतक – झज्जर जिले के गांव मेहंदीपुर डाबौदा में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री सूरतपाल अम्मू, हरियाणा के भूतपूर्व डीजीपी श्री रंजीव दलाल, गांव मेहंदीपुर डाबौदा के सरपंच प्रदीप दलाल और अन्य गण मन व्यक्तियों और ग्राम वासियों की सहायता से चार दिवसीय राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे झज्जर के पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालनस राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचने पर पुलिस कमिश्नर का फुटबॉल एसोसिएशन और ग्राम पंचायत की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया स इस मौके पर पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी महिला खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रतियोगिता में विजेता रही हिसार की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही प्रतियोगिता देखने आए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पुलिस कमिश्नर ने नशे व अपराध के प्रति जागरूक किया और झज्जर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा व अपराध मुक्त अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा युवा हमारे देश का भविष्य है और देश का भविष्य गलत दिशा की तरफ ना जाए इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है क्योंकि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है अगर हमारा युवा खेल और पढ़ाई की तरफ जाएगा तो आने वाले समय में वह अपने गांव और प्रदेश का नाम रोशन करेगा और हमें खुशी है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग पुलिस के अभियान के साथ जुड़ रहे हैं और अपने बच्चों को खेल और पढ़ाई के प्रति प्रेषित कर रहे हैं जिसका उदाहरण भी देखने को मिल रहा है ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे अपना रोल मॉडल अच्छे व्यक्तियों को बनाएं।खिलाड़ियों को अपना रोल मॉडल बनाने से आपको प्रेरणा, अनुशासन, और दृढ़ता मिलती है, जो आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकती है।
’अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें, अच्छे व्यक्तियों के साथ रहे मेहनत करें सफलता आपको एक आदर्श मॉडल बनाएगी’                                                                                                                                                                                               जीवन में कई तरह की चीजें हैं जो आपको अलग-अलग दिशाओं में खींचती हैं। कुछ चीजें शानदार अवसरों के रूप में सामने आती हैं, जबकि कुछ चुनौतियां होती हैं जो आपके ध्यान को परखती हैं।लेकिन अगर आप अपने लक्ष्यों पर अडिग दृढ़ संकल्प के साथ ध्यान केंद्रित कर रखा है। नशे व बाहियात लोगों को अपने जीवन से दरकिनार कर रखा है, तो सफलता आपको अपने आप ही एक मुकाम पर पहुंचा देगी। उस समय, आपको अपनी योग्यता साबित करने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगाय आपकी उपलब्धियाँ खुद ही बोलेंगी, और आप दूसरों के लिए एक आदर्श बन जाएँगे। इसलिए खूब मेहनत करें और अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें।
’माता-पिता को भी पुलिस कमिश्नर ने दिया संदेश’
अपनी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने काम के साथ-साथ अपने बच्चों पर भी ध्यान दें उनके साथ अपना समय बिताए और उनको समझाएं कि क्या उनके भले का है और क्या उनके लिए बुरा है उनके मन को टटोले। अपने बच्चों के साथ एक दोस्त की तरह जीवन जिये और उन्हें नशे और अपराध के दुष्प्रभाव के बारे में बताएं। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने इस कार्यक्रम का संचालन करने वाले अधिकारियों और ग्राम वासियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया और कहां की यह एक बहुत अच्छी प्रतियोगिता थी इससे युवा पीढ़ी को एक अच्छी सीख मिलेगी।


कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए आमजन को चलना होगा मिलजुलकर – सीएमओ डॉ जयमाला’
ऑनलाइन मिल रही एमटीपी किट को नोडल अधिकारी ने मंगवाकर किया खुलासा’
ऑर्डर के 14 दिन बाद कोरियर से पॉलीक्लीनिक सैक्टर 6 झज्जर (कार्यालय सिविल सर्जन, झज्जर) पहुंची किट’
ऑनलाइन एमटीपी किट भंडाफोड़ पर जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया एवं सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने टीम को दी बधाई’
झज्जर, 25 मार्च, अभीतक – सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने बताया कि बहुत दिनों से ऐसी खबरे आ रही थी कि इस प्रकार की वेबसाइट ऑर्डर के जरिये एमटीपी किट बेचती हैं जो गैरकानूनी हैं और भ्रुण हत्त्या को बढ़ावा देती हैं, जोकि अत्यंत गंभीर अपराध है। सरकार की ऐसे संगीन अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति हैं और स्वास्थ्य विभाग ऐसे अपराधों पर रोक लगाने हेतु हमेशा तैयार हैं। गर्भ में लिंग की जांच को रोकने के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत ही स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन एमटीपी किट बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है।एमटीपी किट की ऑनलाइन बिक्री की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फर्जी ग्राहक बनकर इसका भंडाफोड़ किया। अचरज की बात यह है कि ऑनलाइन आर्डर करने पर एमटीपी किट की सप्लाई पॉलीक्लीनिक सैक्टर 6 झज्जर (कार्यालय सिविल सर्जन, झज्जर) में ही कर दी गई। आमजन के साथ मिलकर ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों पर कड़ी नगा रखी जाएगी और बक्सा नहीं जाएगा। ऑनलाइन एमटीपी किट भंडाफोड़ पर जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने टीम को बधाई देते भी कहा कि कन्या भ्रूण हत्या महा पाप है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में आमजन भी अपनी भागीदारिता दे तो अभियान को गति मिलेगी। पीएनडीटी कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ सन्दीप कुमार की शिकायत पर शहर झज्जर पुलिस ने एक वेबसाइट (हेर्लिफ.इन) व अन्य के खिलाफ विभित्र धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ऑर्डर के 14 दिन बाद कोरियर से पॉलीक्लीनिक सैक्टर 6 झज्जर (कार्यालय सिविल सर्जन, झज्जर) एमटीपी कीट पहुंची। डॉ सन्दीप कुमार की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि एमटीपी किट की खुली बिक्री प्रतिबंधित है। चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में जरूरी होने पर ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। डा. सन्दीप कुमार ने बताया कि गर्भपात में इस्तेमाल की जाने वाली एमटीपी किट की ऑनलाइन बिक्री बारे सूचना मिली। जिस पर उन्होंने ड्रग कंट्रोल ऑफिसर श्रीमती प्रतिभा से संपर्क साधा जिन्होने कानूनी कार्यवाही मे आवश्यक सहयोग दिया। इसके बाद फर्जी ग्राहक बन एमटीपी किट के लिए ऑनलाइन आर्डर किया। इसके लिए 10 मार्च को 700 रुपये 72 पैसे का ऑनलाइन भुगतान भी किया।बीती 24 मार्च को कोरियर से पार्सल पॉलीक्लीनिक सैक्टर 6 झज्जर (कार्यालय सिविल सर्जन, झज्जर) पहुंची, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई। पार्सल खुलने पर उसमें से एमटीपी किट निकली। जैसे पुष्टि की गई तो पुलिस ने डॉ सन्दीप कुमार की शिकायत पर वेबसाइट (हेर्लिफ.इन) व अन्य के खिलाफ के मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रर्गेनेसी एक्ट व अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है।

हरियाणा में कार से डेढ़ करोड़ कैश मिला
नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ीय फरीदाबाद पुलिस को युवकों ने 25 लाख का ऑफर दिया
झज्जर, 25 मार्च, अभीतक – फरीदाबाद में सोमवार रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से डेढ़ करोड़ रुपए कैश बरामद किया। युवक 3 बैग में कैश भरकर गुरुग्राम से नोएडा जा रहे थे। पूछताछ में युवक ने कहा कि वह कंपनी मैनेजर के कहने पर व्यक्ति से कैश लेने आया था। पुलिस का कहना है कि युवकों ने बचने के लिए चैकी इंचार्ज को 25 लाख का ऑफर दिया, लेकिन इंचार्ज ने पैसे लेने से इनकार कर दिया। इनकम टैक्स के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद कैश और युवकों को थाने ले जाया गया। वहां नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई। पुलिस को शक है कि ये पैसा हवाला का है। फिलहाल दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

 

इमरजेंसी रक्तदान शिविर 27 मार्च वीरवार को
भिवानी, 25 मार्च, अभीतक – स्थानीय चै् बंसीलाल नागरिक अस्पताल ब्लड बैंक में सभी पॉजिटीव ब्लड गु्रप की कमी को लेकर एक रक्तदान शिविर 27 मार्च वीरवार को प्रात 9 बजे से दोपहर 10ः30 बजे तक आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए वंशिका फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष वर्मा ने बताया कि इसमे चै. बंसीलाल नागरिक अस्पताल से डॉ मोनिका सांगवान की अगुवाई में टीम रक्त एकत्रित करेगी। उन्होंने बताया कि थैलसीमिया ग्रस्त व गर्भवती महिलाओं व डाइलिसिस मरीजो के लिए एक इमरजेंसी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी युवाओं से निवेदन है कि ब्लड बैंक में आकर रक्तदान करें,उन्होंने कहा कि हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी का जीवन दान बन सकता।

 

एलईडी चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफतार
बादली, 25 मार्च, अभीतक – थाना बादली की पुलिस टीम ने वेयरहाउस से एलईडी चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिस में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दीपक निवासी खरखड़ा धारूहेड़ा ने शिकायत देते हुए बताया कि वह इंडोस्पेस पाहसौर में मैनेजर का कार्य करता है। 22 जनवरी 2025 को हमारी एलईडी चोरी हो गई है जिस शिकायत पर थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमलकांत निवासी माजरी और हरीश निवासी जहागीरपुर के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रेस्टोरेंट मालिक को गोली मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार’
पुरानी रंजिश के चलते दिया था उपरोक्त वारदात को अंजाम’
आरोपी प्रदीप पर पहले भी हत्या, लूटपाट, डकैती सहित अन्य धाराओं के तहत हैं आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज’
झज्जर, 25 मार्च, अभीतक – बीते वीरवार की रात को पुराना बस स्टैंड के पास बने एक रेस्टोरेंट के मलिक को मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा गोली मारने के मामले में थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि संदीप निवासी सुभाष नगर झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 20 मार्च 2025 को वह अपनी स्वीट की दुकान को बढ़ाकर अपनी गाड़ी में अपने घर के लिए चला था जो थोड़ी ही आगे चलने पर एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के सवार होकर छिक्कारा चैक झज्जर की तरफ से आए और उन्होंने मुझे अपनी गाड़ी रोकने का इशारा किया मैंने अपनी गाड़ी को रोका तो उन्होंने मुझसे पहले रेवाड़ी जाने का रास्ता पूछा और शीशा नीचे करने को कहा जब मैंने शीशा नीचे नहीं किया तो उन्होंने मेरे ऊपर गोली चला दी जो गोली मेरी दहनी बाजू में लगी। इसके बाद मुझे एक राहगीर सिविल अस्पताल झज्जर इलाज के लिए लेकर गया जहां से मुझे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इस सूचना पर थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया और उच्च अधिकारियों द्वारा मौके का मुआयना किया गया। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने उपरोक्त मामले में सीआईए और थाना शहर झज्जर की टीमें बनाने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की आदेश दिए थे। पुलिस कमिश्नर के आदेशों और पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए। थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप निवासी गोयला कलां बादली और उधम सिंह निवासी खेड़ी होशियारपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। इसमें आरोपी प्रदीप पर पहले भी हत्या, डकैती, लूटपाट, अवैध हथियार सहित अन्य धाराओं के आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले जिला के कई थानों में दर्ज हैं।प्राथमिक जांच में सामने आया कि उधम सिंह की करीब 19महीने पहले पीड़ित संदीप के साथ किसी बात को लेकर आपस में कहांसुनी हो गई थी। इसी कहासुनी की रंजिश को मन में रखते हुए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के समय चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया है जो मोटरसाइकिल इन्होंने एक दिन पहले रईया शराब के ठेके से चोरी की थी। वारदात के समय मोटरसाइकिल को उधम सिंह चल रहा था और पीछे प्रदीप बैठा हुआ था जिन्होंने इस वारदात को एक योजना के तहत अंजाम दिया है। यह योजना इन्होंने एक दिन पहले बनाई थी। इस मामले के दूसरे आरोपी प्रदीप जिस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।दोनों आरोपियों की दोस्ती करीब 2 साल पहले हुई थी। वारदात के समय पीड़ित संदीप को प्रदीप ने ही गोली मारी थी। जिन्हें थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

वाहन चेकिंग के दौरान एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 25 मार्च, अभीतक – थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी एमआईई के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी एमआईई उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि सुभाष निवासी दरभंगा बिहार हाल समता विहार मुकुंदपुर दिल्ली ने शिकायत देते बताया कि एमआईई पार्ट ए बहादुरगढ़ में नौकरी करता हूं। दिनांक 20 मार्च 2025 को अपनी मोटरसाइकिल पर कंपनी में ड्यूटी करने के लिए आया था और मोटरसाइकिल को कंपनी के बाहर खड़ी करके कंपनी के अंदर चला गया। जब ड्यूटी समाप्त करके बाहर आए तो वहां पर मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता न मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में अपराधी मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिपित दोषियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम गंदा नाला रोड नियर महिला थाना के पास दो पहिया वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर आया तो शक की बिनाह पर मोटरसाइकिल को चैक किया गया तो वह चोरी की मिली और मोटरसाइकिल चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अजीत निवासी चंदू पहाड़ी जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश हाल छोटू राम नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थाना शहर बहादुरगढ़ में हुआ हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
बहादुरगढ़, 25 मार्च, अभीतक – थाना शहर बहादुरगढ़ में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।इस हेल्थ चेक अप कैंप में सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ के डॉक्टरों ने अपनी टीम के साथ थाना में पहुंचकर थाना शहर बहादुरगढ़, थाना आसौदा व थाना यातायात बहादुरगढ़ के पुलिस कर्मचारी का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की।इस चेकअप कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर के साथ-साथ और भी कई जांच कि गई, इस दौरान करीब 47 पुलिस कर्मचारियों का हेल्थ चेक किया गया,साथ ही साथ रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर द्वारा उन्हें परामर्श और दवाइयां दी गई। डॉ गगन जैन ने कहा कि समय-समय पर हर व्यक्ति को अपनी स्वास्थ्य जांच कराते रहना चाहिए जिससे उसे जानकारी मिलती रहती है कि उसके शरीर में किसी तरह की कोई कमी तो नहीं हो रही है। इस दौरान थाना प्रबंधक शहर झज्जर हरेश कुमार, थाना आसौदा प्रबंधक निरीक्षक सदानंद, थाना यातायात प्रबंधक विकास कुमार, सड़क सुरक्षा सैल प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार और उनके सहयोगी उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने चेकअप के लिए आई डॉक्टर और उनकी टीम का स्वागत करते हुए उनके कार्य की सराहना की।

एसडीएम रेणुका नांदल।

1857 की क्रांति थीम पर तैयार करें प्रतीक चिन्ह (लोगो), 1 अप्रैल तक भेजें अपनी प्रविष्टि’
चयनित प्रतीक चिन्ह (लोगो) को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम
वीरों की याद में बन रहा शहीद स्मारक के प्रतीक चिन्ह (लोगो) डिजाइन के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित’
बेरी, 25 मार्च, अभीतक – एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि आजादी की पहली लड़ाई 1857 के वीर शहीदों की याद में अंबाला कैंट स्थित श्आजादी की पहली लड़ाई के शहीद स्मारकश् का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा ऐतिहासिक स्मारक के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो) डिजाइन तैयार करने हेतु इच्छुक कलाकारों, डिजाइनरों और व्यक्तियों से प्रविष्टियां मांगी गई हैं। एक अप्रैल सायं 5 बजे तक प्रविष्टियां भेजी जा सकती है व जिस व्यक्ति के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का चयन होगा उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया गया है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें और अपने रचनात्मक योगदान से इस स्मारक के लोगो को उत्कृष्ट रूप दें। सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रविष्टि 1857 की क्रान्ति (भारत की आजादी की पहली लड़ाई) की थीम पर ही आधारित होगी। प्रतीक चिन्ह (लोगो) का डिजाइन मौलिक होना चाहिए और इसमें भारत की स्वतंत्रता संग्राम की भावना झलकनी चाहिए। प्रतीक चिन्ह ऐसा हो जो स्मारक की पहचान को दर्शाने के साथ-साथ प्रेरणादायक भी हो। प्रतिभागी अपने प्रतीक चिन्ह के ऊपर कोई भी वाटर मार्क्स नहीं डालेगा यानी प्रतीक चिन्ह के ऊपर कुछ नहीं लिखेगा। सभी प्रतीक चिन्ह हाई रिज्योलूशन में हों और उल्लेखित कैप्शन के साथ तकनीकी दृष्टि से सुदृढ़ होने चाहिए। कोई भी प्रतीक चिन्ह कॉपीराइट नहीं होना चाहिए, जिस प्रतीक चिन्ह का चयन होगा वह सरकार की संपत्ति मानी जाएगी और सरकार इस प्रतीक चिन्ह का कहीं भी प्रयोग करने में स्वतंत्र होगी। प्रतीक चिन्ह भेजने वाले प्रतिभागी का इस पर कोई अधिकार नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विस्तृत नियम एवं शर्तों विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं व लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। डिजाइन प्रविष्टियां 1 अप्रैल तक कपतमबजवतेींीममकेउंतंा/हउंपसण्बवउ पर भेजी जा सकती हैं।

एसडीएम रेणुका नांदल।

सीएससी केंद्रों के बाहर रेट लिस्ट लगवाना अनिवार्य – एसडीएम’
निर्धारित फीस से ज्यादा शुल्क वसूलने वाले सीएससी संचालको पर होगी कार्रवाई’
सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए मिनी सचिवालय स्थित अंत्योदय सरल केंद्र से भी कर सकते हैं नागरिक कर सकते हैं आवेदन’
बेरी, 25 मार्च, अभीतक – एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि उपमंडल में डीसी प्रदीप दहिया के दिशा निर्देशन में नागरिकों को उनके घर द्वार के समीप ही सीएससी केंद्रों के जरिये प्रदान की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं व सेवाओं का ऑनलाइन माध्यम से लाभ प्रदान किया जा रहा हैं। पात्र लाभार्थियों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के उद्देश्य से एसडीएम रेणुका नांदल ने उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी सीएससी केंद्रों पर कॉमन ब्रांडिंग और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कहा कि लघु सचिवालय परिसर में स्थित अंत्योदय सरल केंद्र से भी अभ्यार्थी विवाह पंजीकरण सहित अन्य जनकल्याण कारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसडीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैरिज रजिस्ट्रेशन से जुड़ी फाइल आनलाइन स्वीकार की जाएं, ऑफलाइन आवेदन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होंगे। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की अंत्योदय उत्थान से जुड़ी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक गांव में सीएससी केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए जरूरी सेवाओं जैसे विवाह पंजीकरण, रिहायशी प्रमाण पत्र, बीसी, ओबीसी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए सीएससी केंद्र के जरिये आवेदन किए जा सकते हैं, इसके लिए सरकार द्वारा फीस निर्धारित की गई। रेट लिस्ट के अलावा अधिक शुल्क वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे में उपमंडल के नागरिक निर्धारित फीस व समयबद्ध तरीके से विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ ले सके इसके लिए सभी केंद्रों पर रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य है।

 


महिलाओ को स्वरोजगार शुरु करने के लिए जागरूकता अभियान
झज्जर, 25 मार्च, अभीतक – आज पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर ने गाँव सासरौली में उधमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया इस कार्यक्रम में स्वं सहायता समूह की महिलाये मौजूद रही। जिन्हें आरसेटी के द्वारा दी जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। संस्थान से निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने बताया कि महिलाओं के उत्थान के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह समाज की प्रगति और समृद्धि के लिए आवश्यक है। जब महिलाएँ अपनी पूरी क्षमता को पहचानती हैं और उसे साकार करती हैं, तो यह न केवल उनके जीवन को सुधारता है, बल्कि पूरे समाज को भी लाभ पहुँचता है। महिलाओं के उत्थान के लिए शिक्षा सबसे प्रभावी साधन है। महिलाओं को
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है। जब महिलाएँ शिक्षित होती हैं, तो वे अपने परिवार और समाज को बेहतर दिशा में मार्गदर्शन कर सकती हैं। आज के दौर में एकल परिवार है और महंगाई का दौर है एक घर में अकेले पुरुष की कमाई से घर चलाना मुश्किल है तो महिलाओ को भी आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होना चाहिए ताकि घर और बच्चो की शिक्षा अच्छी तरह चल सके। संस्थान द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 60 तरह के अलग-अलग प्रशिक्षण दिए जा रहे है और सभी प्रशिक्षण निःशुल्क है इसके साथ ही कुशलता से स्वरोजगार करने के लिए बैंक द्वारा तय मानदंडो के अनुसार ऋण देने में
सहयोग प्रशिक्षण पूरा कर चुके लोगो को दिया जाता है। इस कार्यक्रम में हुमाना एन जी ओ से पूरी टीम ने विशेष योगदान दिया। संस्थान जल्द ही डेरी फार्मिंग और वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम पुरानी तहसील झज्जर में शुरू करने जा रहा है।

 

प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम 26 को नंगली परसापुर में
डीसी व एसपी बुधवार को पहुंचेंगे रात्रि ठहराव कार्यक्रम में
रेवाड़ी, 25 मार्च, अभीतक – जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से बुधवार, 26 मार्च को बावल खंड के गांव नंगली परसापुर में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगराधीश प्रीति रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अभिषेक मीणा व एसपी डॉ. मयंक गुप्ता रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी ढंग से की जा रही है और इसी कड़ी में समाधान शिविर के साथ ही रात्रि ठहराव कार्यक्रम भी निरन्तर किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जहां लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनते हुए समाधान किया जाएगा वहीं हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करती हुई विभागीय प्रदर्शनी भी लगेगी। इस अवसर पर जिला के सभी विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।


आमजन के जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर सड़क सुरक्षा के लिए किए जाएं सभी आवश्यक इंतजाम – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा व एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने ली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
डीसी के आदेश – सम्बन्धित विभाग सीएनडी वेस्ट तत्परता से उठाना सुनिश्चित करे
रेवाड़ी, 25 मार्च, अभीतक – डीसी एवं चेयरमैन जिला सड़क सुरक्षा समिति अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सड़क सुरक्षा को लेकर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सड़क सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक स्पाॅट, जहां दुर्घटना होने का अंदेशा हो, की पहचान करके उन बिंदुओं को ठीक करने पर जोर दिया गया। डीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा आम आदमी की जान से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने बैठक में प्रस्तुत किये गए एजेंडा पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वाहन खड़ा करने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने सडक सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा के दौरान पुलिस व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों ओर बनाए गए ढाबों की जांच की जाए और यदि कोई ढाबा बिना अनुमति के बनाया गया है तो उन पर निर्धारित नियमों के तहत त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन के जीवन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि जिला के किसी भी मार्ग पर ब्लैक स्पॉट ना हो। डीसी ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत सभी स्कूल की बसों की जांच की जाए। यदि कोई बस बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के मिलती है तो उन्हें इम्पाउण्ड किया जाए। इसके अलावा जो भी ड्राईवर नशे का सेवन अथवा नियमों के विपरीत ड्राइविंग करते पाया जाता है तो अभिभावक उनकी शिकायत स्कूल मैनेजमेंट के साथ-साथ जिला प्रशासन के भी संज्ञान में लाया जाए ताकि उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए कि जिस किसी विभाग के विकास कार्य चल रहे हैं अथवा पूरे हो गए हैं वे अपने सीएनडी वेस्ट को तत्परता से उठाना सुनिश्चित करें। डीसी ने एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम में तेजी लाने, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों, सिग्नल तोडने वालों, लिमिट से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले वाहनों के चालान करने, सडकों पर साइन बोर्ड लगवाने, दुघर्टना का ऑडिट, ब्लैक स्पॉट, एक्सीडेंट प्रोन प्वाइंट चिन्हित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीसी ने सरकुलर रोड व एचएसवीपी के सभी मार्गों को ठीक करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी अनाधिकृत कट को तुरंत बंद किया जाए तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। बैठक में एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि जिला की सड़कों पर गलत साइड वाहन चलाने वालों के चालान किए जा रहे हैं तथा ऐसे स्थानों को चिन्हित भी किया जा रहा है जहां सड़क दुर्घटना अधिक होने का अंदेशा है।
यह रहे मौजूद
बैठक में डीसी अभिषेक मीणा व एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने आरटीए सचिव एवं एसडीएम सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव व सीटीएम प्रीति रावत सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में डीसी अभिषेक मीणा व एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बरसाती मौसम में जलभराव की स्थिति से निपटने सहित अतिक्रमण हटाने के लिए सजग रहें विभाग – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में अतिक्रमण हटाने व जल निकासी प्रबंधों के मद्देनजर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
डीसी ने कहा- सीवरेज सिस्टम व नालों की सफाई योजनाबद्ध तरीके से सुनिश्चित हो
रेवाड़ी, 25 मार्च, अभीतक – रेवाड़ी जिला प्रशासन आमजन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सक्रिय है। जिला से निकल रहे राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित शहरी क्षेत्र के चैराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही किसी भी सडक पर बरसाती मौसम में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। यह जानकारी डीसी अभिषेक मीणा ने दी। डीसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ सड़कों से अतिक्रमण हटाने सहित जल निकासी प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में लगे समाधान शिविर में आई शिकायतों की सुनवाई करते हुए लोगों को राहत पहुंचा रहे थे और साथ ही उन्होंने मौके पर ही बरसाती मौसम के दौरान जलभराव से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दे रहे थे।डीसी अभिषेक मीणा ने नगर परिषद, पंचायती राज, सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के कारण होने वाले जलभराव के स्पॉट को मार्क करते हुए समय रहते उक्त क्षेत्र की सीवरेज व्यवस्था व जल निकासी ड्रेन की सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि बरसात के दौरान आमजन को जलभराव के कारण परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति में यातायात भी बाधित होता है, ऐसे में समय रहते सभी विभागीय अधिकारी जल निकासी प्रबंधों की दिशा में ठोस कदम उठाएं। समाधान शिविर में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने डीसी को आश्वस्त किया कि उनके विभाग से संबंधित जो भी कार्य हैं वे निर्धारित समयावधि में ही पूरा करने के लिए कृतसंकल्प हैं। योजनाबद्ध तरीके से जल निकासी के लिए विभाग अभी से कार्य कर रहे हैं और आने वाले बरसात के सीजन में प्रयास रहेगा कि किसी भी सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।डीसी ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त होने से किसी भी सड़क अथवा गलियों में जलभराव नहीं होगा, ऐसे में विभाग अपने अधिकार क्षेत्र की सड़क व एरिया में यह मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें कि सीवरेज सहित अन्य नाले पहले से ही साफ रहें और जल प्रवाह सही तरीके से हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी यदि जलभराव होता है तो वे जल निकासी के लिए लगाए जाने वाले पंप सेट की भी व्यवस्था पहले से रखें तथा बिजली आपूर्ति के लिए कनेक्शन भी लेते हुए निर्बाध जल निकासी करने की दिशा में कदम बढ़ाएं। उन्होंने शहरी क्षेत्र के चैराहों के आसपास अतिक्रमण न हो इसके लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर के दौरान लोगों की शिकायतों का निदान करते डीसी अभिषेक मीणा, साथ हैं एडीसी अनुपमा अंजलि।

 

इनेलो पार्टी ने संगठन का पुनर्गठन करते हुए राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी घोषित की
चै. अभय सिंह चैटाला को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त, रामपाल माजरा को पुनरू दी गई प्रदेश की बागडोर
चैधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे और चै. ओम प्रकाश चैटाला के सपनो को पूरा करेंगेरू अभय सिंह चैटाला
कहा – जन संपर्क यात्रा शुरू करेंगे और प्रदेश में एक-एक गांव में जाएंगे, साथ ही जो लोग चैधरी ओम प्रकाश चैटाला के संघर्षों के साथी रहे हैं उनके पास भी सहयोग मांगने जाएंगे
चंडीगढ़, 25 मार्च, अभीतक – मंगलवार को इनेलो की संसदीय कार्य समिति की बैठक में विचार विमर्श के बाद चै. अभय सिंह चैटाला को इनेलो का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रामपाल माजरा ने कहा कि हमने अपने सभी प्रदेशों के अध्यक्षों के साथ चर्चा की। जिसमें यह फैसला लिया गया कि अभय चैटाला इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। आगे संगठन विस्तार के लिए अलग अलग पदों पर जो पदाधिकारी चुने जाएंगे उसका अधिकार भी हमारी ओर से चैधरी अभय चैटाला को दिया गया है। अभय चैटाला ने कहा कि अलग अलग राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों ने मिलकर मुझे यह जिम्मेदारी दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चैधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे और चै. ओम प्रकाश चैटाला के सपनों को पूरा करेंगे। साथ ही जो लोग चैधरी ओम प्रकाश चैटाला के संघर्षों के साथी रहे हैं, उनके पास भी सहयोग मांगने जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा में जो हालात हैं उन्हें बदला जा सके प्रदेश में भाईचारा हो उसके लिए एक जन संपर्क यात्रा शुरू करेंगे और प्रदेश में एक-एक गांव में जाएंगे। प्रतिदिन 10-12 गांवों में जाकर लोगों से रूबरू होंगे। बजट को लेकर कहा कि इसपर जवाब तो केंद्र सरकार दे चुके हैं कि हरियाणा पर 3 लाख 69 लाख करोड़ रुपए कर्जा है। लेकिन मुख्यमंत्री झूठ कहते हैं कि प्रदेश पर 3 लाख 25 हजार करोड़ का कर्ज है। मुख्यमंत्री को तो बजट के बारे में कुछ पता नहीं। लेकिन कम से कम उन्हें अपने अधिकारियों से तो पूछना चाहिए कि ये कैसे हो गया। राज्यपाल ने विधानसभा में जब अभिभाषण पढ़ा तो उन्होंने ने भी इसे अधूरा छोड़ दिया। क्योंकि वे इससे ज्यादा झूठ नहीं बोल सकते थे। कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस कहां है? कांग्रेस अगर सदन में विपक्ष की भूमिका निभाती तो सत्ता पक्ष के लोग इस तरह से नहीं बोल सकते थे। अब सदन नहीं चल रहा बल्कि सब लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगेंगे। आज प्रदेश में जाकर पता करो कि कांग्रेस के क्या हालात हैं। जब इनेलो आएगी तब कांग्रेस साफ हो जाएगी। संगठन के पुनर्गठन के लिए की गई नियुक्तियों के नाम बताते हुए अभय सिंह चैटाला ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आरएस चैधरी और शेरसिंह बढशामी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार जालान, अंजू चैधरी और ब्रि. ओपी चैधरी को उपाध्यक्ष, प्रकाश भारती को प्रधान महासचिव, कै. इंद्र सिंह नारा, रमेश गर्ग और सुमित्रा देवी को महासचिव, चत्तर सिंह, बलवंत मायना और नरेंद्र वर्मा को सचिव, उमेद लोहान को संगठन सचिव, रामभगत गुप्ता को कोषाध्यक्ष, अश्विनी दत्ता को प्रवक्ता और चत्तर सिंह कश्यप और रामकुमार नंबरदार को सदस्य नियुक्त किया गया। संसदीय कार्य समिति में अभय सिंह चैटाला को चेयरमैन, शेरसिंह बढ़शामी, प्रकाश भारती, रामपाल माजरा, आरएस चैधरी, एमएस मलिक और कमल नागपाल को सदस्य बनाया गया।
सात प्रदेशों के अध्यक्षों की नियुक्ति की सूची
रामपाल माजरा को पुनरू हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं समरपाल चैधरी को उत्तरप्रदेश, मोतीलाल को मध्यप्रदेश, जयवीर गोदारा को राजस्थान, हरिसिंह राणा को दिल्ली, स. गुरतेग सिंह वांडर (गिक्कू)को पंजाब और डॉ. विरेंद्र पहल को हिमाचलप्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
राज्य कार्यकारिणी
राज्य कार्यकरिणी में रेखा राणा, ओमप्रकाश गोरा, राजसिंह मोर, रामफल कुंडू, सुबान खान, यशबीर राणा और रणवीर सिंह मंदोला को उपाध्यक्ष, प्रताप सिंह को प्रधान महासचिव, पूर्व विधायक सिताराम, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, सुनील लांबा, मंगतराम सैनी, रामकुमार ऐबला, सुरेंद्र लांबा, अजीत बॉबी, शीशपाल जंधेड़ी, बुटासिंह लूखी, देवेंद्र चैहान और विजय पंचगामा को महासचिव, डॉ. केसी काजल, सतबीर बडेसरा, जगतार सिंह संधु, तैयब हुसैन भीमसिका, आनंद श्योराण, राजा माजरा, कृष्ण मलिक, हेमराज जागलान, पालाराम राठी, रमेश कुमार, रामरत्तन कश्यप, जोगेंद्र मलिक, देवेंद्र सिंह बड़तोली, बलविंद्र कैरों, कश्मीर सिंह करीवाला और सतबीर सिसाय को सचिव, अदित्य देवीलाल को संगठन सचिव, मनोज अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, एमएस मलिक को नीति और कार्यक्रम समिति का चेयरमैन और विरेंद्र राणा को सदस्य, शेरसिंह बढ़शामी को अनुशासन कार्रवाई समिति को चेयरमैन, स. नछत्तर सिंह मलहान को पार्टी सचिव और राकेश सिहाग को मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
जिला अध्यक्षों की सूची
सतिंद्र टोनी को पंचकूला, जगमाल सिंह रोलां को अंबाला, जयपाल चढूनी को कुरूक्षेत्र, अनिल तंवर को कैथल, विजेंद्र रेढू को जींद, जसबीर सिंह जस्सा को सिरसा, बिकरसिंह हडोली को फतेहाबाद, अशोक ढाणी माहू को भिवानी, सतपाल सरपंच को हिसार, सुरेंद्र कौशिक को महेंद्रगढ़, रोहताश खटाना को गुरूग्राम, विनोद नागर को फरीदाबाद और नफे सिंह लाहली को रोहतक, कुणाल गहलावत को सोनीपत, कुलदीप राठी को पानीपत, सुरजीत सिंह शामगढ़ को करनाल, रोशनलाल को यमुनानगर, ताहिर हुस्सैन को मेवात, महेंद्र चैहान को पलवल, राजपाल यादव को रेवाड़ी और सूबे सिंह अटेला को दादरी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही 99 लोगों को राज्य कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।

पतराम गेट क्षेत्र में पीने के पानी के नाम पर सीवरेज पानी की हो रही सप्लाई
भिवानी, 25 मार्च, अभीतक – भिवानी के पतराम गेट क्षेत्र में पीने के पानी के नाम पर सीवरेज पानी की सप्लाई हो रही है। अगर आप इस पानी से हाथ भी धोते हो तो हाथों में आधा घंटे तक बदबू रहती है। बाल्टी भर कर यह पानी रख दो तो पूरा घर गटर बन जाता है। भिवानी में किसी भी विभाग के अधिकारी पर किसी का कोई दबाव नहीं। जनता रोड जाम कर देती है तो अधिकारी थोड़ी देर के लिए चेतते है और फिर सौ जाते हैं। ऐसा होने में एक बड़ा कारण यह भी है कि भिवानी में कोई नेता नहीं है। ऐसे हालात में भिवानी के लोग शांत है और अपने भाग्य को कोसते रहते हैं। भिवानी के लोगों की हिम्मत, धैर्य, संतोष और सहनशीलता को सफेद सलाम।

राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी ने आज माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के पूज्य पिताश्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेन्द्र प्रधान के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब के साथ अंगुल स्थित उनके पैतृक निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अंगुल, ओडिशा के सावित्री जिंदल एयरपोर्ट पर उद्योगपति एवं भाजपा सांसद श्री नवीन जिंदल ने राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी का आत्मीय स्वागत किया। श्रीमती किरण चैधरी ने उनके स्नेह और गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए हृदय से आभार प्रकट किया।

सीईओ प्रदीप रेवाड़ी को पत्नि शोक
धारूहेंडा, 25 मार्च, अभीतक – जिला परिषद के सीईओ श्री प्रदीप कुमार-प्प्प् (2016 बैच ) की धर्मपत्नी श्रीमती अखिलेश कुमारी (46 वर्षीय) राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक का आज निधन हो गया। स्व.श्रीमती अखिलेश कुमारी पिछले करीब 3 साल से कैंसर रोग से ग्रस्त थी। आज सांय धारूहेड़ा में उनकी अंत्येष्टि की कर दी गई। इस मौके पर डीसी अभिषेक मीणा सहित एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र कुमार, एसडीएम कोसली विजय यादव, डीडीपीओ नरेंद्र सारवन, चेयरमैन कंवर सिंह, पीआरओ जेपी यादव, पीओ अर्जुन गुप्ता, राजस्थान पुलिस के अधिकारी सहित अनेक गणमान्य लोग ने शोक जताया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाई।

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पहली बार 1 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके जरिए दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। यमुना और सीपेज की सफाई के लिए 9 हजार करोड़ रुपए का बजट है।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सांसद एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा के नजदीकी युवा कांग्रेसी नेता को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना महंगा पड़ गया है। युवा कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही युवक की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

 

हरियाणा के रोहतक से 3 महीने से लापता बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योग शिक्षक जगदीप (45) का शव सोमवार देर शाम चरखी दादरी जिले के पैंतावास कलां गांव स्थित कालूवाला जोहड़ से बरामद किया गया है। शिक्षक को जमीन में 7 फीट से अधिक गहरा गड्ढा खोदकर जिंदा दफनाया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी फरार है, जिसने शिक्षक के मोबाइल अपनी पत्नी के फोटो देखने पर इस हत्याकांड का अंजाम दिया।

हरियाणा में पंचकूला के पिंजौर में खैर के पेड़ों की अवैध कटाई कर लकड़ी ले जा रहे तस्करों को पकड़ने गई वन विभाग की टीम पर ही आरोपियों ने पिकअप चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, वन कर्मियों ने छलांग लगाकर खुद को बचाया और तत्परता दिखाते हुए पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया।

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी में नई भर्ती पर रोक लगा दी है। ये रोक तब तक जारी रहेगी जब तक राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। इसको लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि पार्टी संगठन के चुनाव इस समय हो रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें अहमदाबाद में होने वाली आगामी एआईसीसी बैठक के लिए गठित ड्राफ्टिंग कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया है। यह कमेटी बैठक के एजेंडा को अंतिम रूप देने और पार्टी के संगठनात्मक सुधारों पर चर्चा के लिए नीतियाँ तैयार करेगी।

 

कैथल में महिला से दोस्ती कर उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने और लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्नैपचेट पर महिला से दोस्ती की। उसे अपनी बातों में फंसाकर वीडियो कॉल करके उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने लगा और लाखों रुपए ले गया था। आरोपी की पहचान जिला जींद के डाहोला निवासी सोनू के रूप में हुई है।

92 साल में पहली बार आईएमए में कदम रखेंगी महिला अधिकारी, सेना में दिखेगा बड़ा बदलाव
दिल्ली, 25 मार्च, अभीतक – तीन साल पहले सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के बाद 92 साल में पहली बार देहरादून के इंडियन मिलिटरी एकेडमी में महिला अधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। जुलाई 2025 में ही नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासला से महिला अधिकारियों का पहला बैच ग्रेजुएट होने वाला है।

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने चुनाव प्रचार को लेकर दायर की गई याचिका के नोटिस का जवाब न देने को लेकर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही मंत्री को कोर्ट ने अब अंतिम मौका दिया है, जिसके तहत उन्हें अब तीन दिनों के अंदर जवाब देना होगा।

हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग चेयरमैन डाॅ. रविंद्र बलियाला सहित आयोग के दूसरे सदस्य चरखी दादरी पहुंचे। जहां दर्जनों लोगों की शिकायतें सुनी। चेयरमैन के समक्ष पहुंचे फरियादियों में किसी ने रो कर अपना दुखड़ा सुनाया, तो किसी ने हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाई। वहीं शिकायतकर्ताओं को सूचना न देने पर बलियाला ने पुलिस को फटकार लगाई।

गुरुग्राम में ढाई साल पहले प्लास्टर ऑफ पेरिस( च्व्च्) का काम करने वाले युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोषी व्यक्ति पीओपी के काम की रंजिश रखता था और उसने सिर में पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी थी। युवक का शव सरकारी स्कूल में पड़ा मिला था। उसके पास से मिले मोबाइल की कॉल रिकार्ड को पुलिस ने खंगाला तो हत्यारोपी पकड़ में आया था।

झज्जर में रेस्टोरेंट मालिक को गोली मारने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पुलिस ने उनसे पूछताछ के लिए 3 दिन के रिमांड पर लिया है। गोली लगने से घायल रेस्टोरेंट मालिक को भी अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

हरियाणा के नारनौल में पत्नी की हत्या करने तथा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में नारनौल की स्पेशल कोर्ट ने दोषी को धारा अंतिम सांस तक कारावास की सजा सुनाई है। वहीं उस पर कोर्ट ने 2 लाख 5 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है।

सोनीपत में एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ इको वैन में सवार बदमाशों ने लूटपाट की। इस दौरान उस पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उसके शरीर पर 9 जगह जख्म हुए हैं। बदमाश उससे कैश, सोने की चेन, अंगूठी लूट कर ले गए।उसने किसी तरह वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने थाना सदर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक में हुए क्या-क्या फैसले
चंडीगढ, 25 मार्च, अभीतक – हरियाणा सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं जिनका सीधा असर राज्य के नागरिकों, व्यापारियों और सरकारी कर्मचारियों पर पड़ेगा। इन फैसलों में हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति 2022-25 की अवधि को बढ़ाने से लेकर करदाताओं के लिए राहतभरी योजना तक कई अहम घोषणाएं शामिल हैं। आइए जानते हैं हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए सभी बड़े फैसलों को विस्तार से।
बैठक में हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति 2022-25 की अवधि को बढ़ाकर 18 दिसंबर, 2026 तक किया गया
कैपिटल इन्वेस्टमेंट सब्सिडी योजना के तहत सेंक्शन किए जाने प्रोजेक्ट की संख्या पर कैपिंग को हटाने का भी हुआ निर्णय
इस नीति में पहले यह प्रावधान था कि 86 प्रोजेक्टों को मंजूरी दी जाएगी, जबकि अब इस सीमा को हटाया गया
बकाया राशि की वसूली के लिए श्हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना 2025 के संशोधित प्रारूप को मंजूरी दी गई
इस योजना को 23 जनवरी को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई थी, लेकिन हमें हितधारकों के कुछ सुझाव मिले, जिसके बाद उचित संशोधन किए गए
नई योजना का प्रस्ताव छोटे करदाताओं को लाभ देने के लिए किया गया
योजना के तहत, 10 लाख रुपये तक के बकाया टैक्स पर एक लाख रुपये की छूट मिलेगी
यह योजना 180 दिनों तक लागू रहेगी
सरकारी विभागों की तर्ज पर नगर निकायों में ग्रुप ए, बी, सी और डी के पदों के वर्गीकरण को मंजूरी दी गई
ग्रुप ए और बी के बराबर के सभी पद अब हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के माध्यम से भरे जाएंगे
जबकि ग्रुप सी और डी के पद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के माध्यम से भरे जांएगे
इस निर्णय से निकायों के कर्मचारियों को अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों की तरह अनेक लाभ मिलेंगे, जिनमें पदोन्नति में आरक्षण आदि शामिल
हरियाणा मिल्क प्लांट एसोसिएशन और मिल्क प्लांट मालिकों पर दुग्ध सेस के भुगतान में देरी होने पर 2 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज प्रति माह की दर से यानी 24 प्रतिशत जुर्माना लगता था
उनके अनुरोध को मानते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि अब दुग्ध सेस के भुगतान में देरी होने पर जुर्माने की राशि पर 12 प्रतिशत की दर से साधारण ब्याज लगेगा
बठैक में हरियाणा मुर्रा भैंस एवं अन्य दुधारू पशु नस्ल नियम, 2002 में संशोधन को मंजूरी दी गई
शहरी स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आज पंचकूला में आयोजित किया गया जहां सभी महापौर, प्रधानों और सदस्यों को शपथ दिलाई
ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से अब नव नियुक्त जन प्रतिनिधि नगरों के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का काम करेंगे
आज उसी समारोह में सभी निकायों को स्टेट फाइनेंस कमिशन के तहत विकास कार्यों के लिए 587 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई
इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय विभाग की वेबसाइट और अन्य पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया
हमारी सरकार ने गत 17 मार्च को प्रस्तुत किए गए राज्य बजट दृ 2025-26 स्थानीय सरकारों को आर्थिक स्वतंत्रता देते हुए अपने स्तर पर आमदनी के नए तरीके और व्यवस्था बनाने की पहल की
हमारी सरकार ने नगर निगम के मेयर का मानदेय बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया है
सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय बढ़ाकर 25,000 रुपये, डिप्टी मेयर का मानदेय बढ़ाकर 20,000 रुपये तथा पाषर्दों का मानदेय बढ़ाकर 15,000 रुपये किया
इसके अलावा, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों और सदस्यों के मानदेय में भी उल्लेखनीय वृद्धि की गई है
सरकार ने विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक में रजत पदक के बराबर लाभ देने की घोषणा की थी
रजत पदक विजेता को खेल नीति के अनुसार तीन तरह के लाभ मिलते हैं
नकद पुरस्कार के रूप में 4.00 करोड़ रुपये
ग्रुप-ए ओएसपी नौकरी
एचएसवीपी का प्लाट
चूंकि विनेश फोगाट अब विधायक हैं, उक्त, तीनों लाभ में से वे क्या लेना चाहती हैं, इसलिए उनसे विकल्प के बारे में पूछा जाएगा

 

 

मेयर 28 नगर पालिका परिषद के प्रधान और 687 वार्डों के पार्षदों-मेंबरों को पंचकूला में शपथ दिलाई गई
मुख्यमंत्री ने निकायों के लिए ऑनलाइन पोर्टल व मोबाइल एप लॉन्च किया
चंडीगढ, 25 मार्च, अभीतक – हरियाणा में नए चुने 10 नगर निगमों के मेयर 28 नगर पालिका परिषद के प्रधान और 687 वार्डों के पार्षदों-मेंबरों को आज, 25 मार्च को पंचकूला में शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी ने निकायों के लिए ऑनलाइन पोर्टल व मोबाइल एप लॉन्च किया। इसके साथ ही निकायों के लिए 587 करोड़ की रकम भी जारी की गई। इससे पहले अंबाला उपचुनाव में मेयर चुनीं गईं भाजपा की शैलजा सचदेवा से मेयरों की शपथ की शुरुआत की गई। इसके बाद यमुनानगर से सुमन बहमनी, करनाल से रेणुबाला गुप्ता, पानीपत से कोमल सैनी, फरीदाबाद से प्रवीन जोशी, गुरुग्राम से राज रानी, मानेसर से निर्दलीय डॉ. इंद्रजीत यादव,हिसार से प्रवीन कुमार पोपली, रोहतक से राम अवतार वाल्मीकि और सोनीपत से राजीव जैन को शपथ दिलाई गई। इसके बाद नगर पालिकाओं के प्रधान और मेंबरों को एक साथ शपथ दिलाई गई। शपथग्रहण पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ताली बजाकर नए चुने प्रतिनिधियों को बधाई दी। इस समारोह में मंत्री अनिल विज, विपुल गोयल, कृष्ण लाल पंवार, गौरव गौतम के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद हैं।
मेयर का मानदेय 30 हजार हुआ
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मेयर का 30 हजार, सीनियर डिप्टी मेयर का 25 हजार और डिप्टी मेयर का 20 हजार मानदेय किया है। इसी तरह नगर परिषद प्रधान का 18 हजार, नगर पालिका प्रधान 15 हजार, उप प्रधान का 12 हजार मासिक मानदेय किया गया है। पार्षदों का भी मानदेय बढाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *