झांसवा में आयोजित शिविर में 70 लाभार्थियों को बांटे गए 327 सहायता उपकरण’
मंजीत एचसीएस अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने का अभिनव प्रयासः बोले मंजीत
झज्जर, 26 मार्च, अभीतक – जिले के झांसवा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में एक विशेष शिविर का आयोजन हुआ। महेंद्रगढ़ के सीटीएम एचसीएस अधिकारी मंजीत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर में शिरकत की। पंजीकरण-सह-वितरण शिविर में एलिम्को कंपनी के सहयोग से 70 दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायता उपकरण वितरित किए गए। ब्लॉक चेयरमैन दीपक झांसवा का विशेष योगदान रहा। महेंद्रगढ़ के सीटीएम मंजीत ने कहा कि इस तरह के शिविर दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामीणों ने शिविर को सफल बनाने में सराहनीय प्रयास किया है। यह आयोजन दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को समाज की मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक मिसाल है। उन्होंने आयोजकों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देते हैं। एलिम्को कंपनी के सहयोग से आयोजित शिविर में कुल 327 सहायता उपकरण बांटे गए, जिनमें 117 नी ब्रेस, 70 कमर बेल्ट, 10 व्हीलचेयर, 35 कमोड चेयर, 36 कान की मशीनें, और 45 वॉकिंग स्टिक शामिल रहे। इसके अलावा, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मासिक आय, और पासपोर्ट साइज फोटो के आधार पर 70 लाभार्थियों को पंजीकरण और वितरण की सुविधा दी गई। आधार कार्ड के लिए 1500 रुपये प्रति माह से कम आय वाले राजस्व विभाग, मनरेगा साहस, बीपीएल राशन कार्ड, या विधवा पेंशन धारकों को प्राथमिकता दी गई। ब्लॉक चेयरमैन दीपक झांसवा ने सभी का धन्यवाद किया।
दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण वितरित करते हुए मंजीत सीटीएम महेंद्रगढ़ और ग्रामीण।
जिले में पीएमएवाई-जी 2.0 का सर्वे जारीरू 3757 आवेदन जमा, 31 मार्च आखिरी तारीख
जरूरतमंदों के पक्के मकान का सपना होगा साकार
ग्राम सचिव जरूरतमंद परिवारों के घर-घर जाकर कर रहे सर्वे
झज्जर, 26 मार्च, अभीतक – डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) 2.0 के तहत जिले में जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान का लाभ दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिले में 31 मार्च तक यह सर्वे चलेगा व अभी तक सातों ब्लॉक से 3757 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। यह योजना उन ग्रामीण परिवारों के लिए बेहद अहम है, जिनके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है या वे जर्जर एवं कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट ने बताया कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में योजना के तहत सर्वे का कार्य मिशन मोड में चल रहा है। जिले के सातों ब्लॉकों में ग्राम सचिवों को सर्वेयर नियुक्त किया गया है, जो गांव-गांव जाकर पात्र परिवारों की पहचान कर रहे हैं और उनका आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिनके पक्के मकान नहीं हैं, टूटे-फूटे, दरार आई हुई दीवारें हैं, योजना के तहत उनका सर्वे किया जा रहा है। ऐसे परिवार जो अत्यधिक जर्जर मकानों में रह रहे हैं, उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी। पात्रता तय करने के लिए सरकारी सर्वेयर उनके घरों का निरीक्षण करेंगे। वहीं, ग्रामीण स्वयं भी ष्आवास प्लसष् मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिले में सर्वे का कार्य आगामी 31 मार्च तक चलेगा। आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता योजना के तहत मकान निर्माण के लिए कुल 1.38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त में 45 हजार रुपये, दूसरी किस्त में 60 हजार रुपये और तीसरी किस्त में 33 हजार रुपये जारी किए जाते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी है। ग्राम सचिव पात्र परिवारों के घर जाकर सर्वे करेंगे और वहीं से मोबाइल एप के जरिये आवेदन करेंगे। यदि कोई ग्रामीण स्वयं आवेदन करना चाहता है, तो वह ष्आवास प्लसष् एप का उपयोग कर सकता है। योजना की अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम सचिव से संपर्क किया जा सकता है।
कोई भी पात्र परिवार न रहे वंचित
डीसी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को स्थायी पक्का आवास प्रदान कर सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना है। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित न रहे और सभी जरूरतमंदों को पक्के मकान का लाभ मिले।
ब्लॉक अनुसार आवेदन
बादली दृ 490
बहादुरगढ़ दृ 466
बेरी दृ 260
झज्जर दृ 839
माछरौली दृ 387
मातनहेल दृ 441
साल्हावास – 874
झज्जर के बिजली उपभोक्ताओं कि रोहतक में आज (27 मार्च को) होगी शिकायत निवारण बैठक
झज्जर, 26 मार्च, अभीतक – बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आज (गुरुवार, 27 मार्च को) रोहतक में एक विशेष शिकायत निवारण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक रोहतक के राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हॉल में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जिसमें झज्जर के उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी शिकायत कर सकेंगे। निगम के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के तहत 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक के वित्तीय विवादों से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। इसके अलावा, यदि कोई उपभोक्ता अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, या उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपनी शिकायत इस मंच के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। प्रवक्ता ने झज्जर के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक में जरूर पहुँचें। उन्होंने कहा कि निगम ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को त्वरित रूप से सुलझाने के लिए कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किए हैं, और यह बैठक उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बेरी स्थित मिनी सचिवालय में बुधवार को माता भीमश्वरी देवी मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते एसडीएम रेणुका नांदल।
माता भीमेश्वरी देवी मेला में श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से होंगे देवी दर्शन – एसडीएम’
एसडीएम रेणुका नांदल ने बेरी में चैत्र माह में लगने वाले माता भीमेश्वरी देवी मेला को लेकर मिनी सचिवालय में ली अधिकारियों की बैठक’
बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में 03 से 05 अप्रैल तक आयोजित होगा मुख्य मेला
बेरी, 26 मार्च, अभीतक – धर्म नगरी बेरी के मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी आरंभ हो चुकी है। डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में नवरात्र मेला के दौरान बेरी में उमडने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी, जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी अभी से तैयारी में जुट जाएं। एसडीएम रेणुका नांदल ने यह निर्देश बुधवार को मिनी सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि देवी मेला के दौरान बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसडीएम ने बैठक में कहा कि इस बार 30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होंगे तथा 3 से 5 अप्रैल को मुख्य मेला होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में उमडने का अनुमान है। एसडीएम रेणुका नांदल ने मेला परिसर में रिकवरी वैन, हेल्थ सेंटर, फायर ब्रिगेड, वाटर टैंकर, स्वच्छता, रेडक्रास वालंटियर, चढ़ावे व प्रसाद की व्यवस्था, पार्किंग सुविधा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेला परिसर में जरूरत अनुसार बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए, साथ ही नपा अधिकारियों को मंदिर के साथ लगते तालाब की साफ सफाई कराने और मेला परिसर को साफ सुथरा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला परिसर में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के पहचान पत्र, पार्किंग, सुरक्षा, पीने के पानी, रात्रि के समय रोशनी के इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्थाई शौचालय, सीसीटीवी, माइक सर्विस, अग्निशमन सेवाएं आदि इंतजामों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम ने मेला के दौरान तहबाजारी, मुण्डन के लिए शुल्क निर्धारण तथा अत्याधिक भीड़ वाले दिनों की पहचान करने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहे तथा सीपीआर सिस्टम के साथ रेडक्रॉस विभाग से वॉलिंटियरो की टीम भी मेला स्थल पर मौजूद रहे। श्रद्धालुओं की उमडने वाली भीड़ को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था करते समय यह ध्यान रखा जाए कि धर्मनगरी बेरी के मेले में पहुंचने वाले किसी भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने व आवागमन में कोई भी परेशानी न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेला के दौरान लगने वाले भंडारों में डस्टबिन अनिवार्य होना चाहिए, बगैर डस्टबिन के चालान किया जाना सुनिश्चित होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मंदिर परिसर में नवरात्र से ही मेडिकल यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर तहसीलदार सृष्टि, नगरपालिका सचिव ललित गोयल, एसएमओ डॉ सुभाष चन्द्र, देवी मंदिर से मुख्य पुजारी पंडित कुलदीप वशिष्ठ, एआईपीआरओ डॉ अश्विनी शर्मा, बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला, इंस्पेक्टर सोमबीर, एसबीआई मैनेजर अंकित फोगाट, सीडीपीओ सबिता मलिक,एमई सुनील लाठर, जनस्वास्थ्य विभाग से एसडीओ राजीव यादव, बिजली निगम के एसडीओ सुनील कुमार, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, रोडवेज से सुरेश कुमार, बीईओ रमेश चंद्र, पीडब्लूडी विभाग से प्रवीण कुमार, सब फायर ऑफिसर पंकज कुमार व सचिन सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते एसडीएम बेरी रेणुका नांदल।
नकल रहित परीक्षाएं संचालित करवाना प्रशासन का दायित्व – एसडीएम
एसडीएम रेणुका नांदल ने बुधवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी का दौरा कर परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण’
’बेरी, 26 मार्च, अभीतक – उपमंडल के चिन्हित स्कूलों में चल रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए उपमंडल प्रशासन डीसी प्रदीप दहिया के निर्देशन में मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन को लेकर एसडीएम रेणुका नांदल ने बुधवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में चल रही परीक्षाओ के दौरान परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम रेणुका नांदल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि नकल रहित परीक्षा संचालन के लिए जीरो टॉलरेंस पर काम करें। उन्होंने कहा है कि उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में नकल पर पूर्ण रोक लगाई गई है। अगर कोई नकल में शामिल मिलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर कोई भी अवांछित गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। नकल रहित परीक्षा का संचालन कराना प्रशासन का दायित्व है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर नियुक्त सभी अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करें। साथ ही नकल करने, कराने और मदद करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों व अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से परीक्षा केंद्र में घुसने का प्रयास करे तो उसे तुरंत राउंडअप करें। साथ ही आस-पास के क्षेत्र में झुंड बनाकर खड़े होने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग से प्राचार्य पवन कादयान, रोहताश दहिया तथा लेक्चरर आशा दहिया भी साथ थे।
समाधान शिविर में सीईओ ने सुनीं समस्याएं
झज्जर, 26 मार्च, अभीतक – निर्देशन में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में जिला परिषद सीईओ मनीष फोगाट ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं लेकर नागरिक पहुँचे। सीईओ मनीष फोगाट ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर हल करना है, ताकि उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर देता है। इससे न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान होता है, बल्कि प्रशासन को जमीनी हकीकत समझने में भी मदद मिलती है।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए सीईओ मनीष फोगाट।
प्रदीप दहिया, जिलाधीश
जिले में फसल अवशेष जलाने पर जिलाधीश ने लगाई पाबंदी, धारा 163 के तहत आदेश जारी
झज्जर, 26 मार्च, अभीतक – जिलाधीश प्रदीप दहिया ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में फसल अवशेष जलाने पर रोक लगा दी है। यह कदम फसल अवशेष जलाने से होने वाली आग की घटनाओं, पर्यावरण प्रदूषण, और स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने के लिए उठाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो चुके हैं व आगामी 24 मई तक (दो महीने) के लिए प्रभावी रहेंगे। आदेशों के अनुसार फसल कटाई के बाद खेतों में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं से अनियंत्रित आग लगने की घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे मानव सुरक्षा के साथ साथ खड़ी फसलों को भी नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। फसल अवशेष जलाने से मिट्टी की उर्वरता नष्ट होती है, क्योंकि इसमें मौजूद कार्बन, सूक्ष्म पोषक तत्व, और सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं, जिससे उत्पादन और मुनाफे में कमी आती है। इसके अलावा, इससे निकलने वाला धुआं फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे खांसी, दम घुटने, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, और हृदय व फेफड़ों की बीमारियों का खतरा बढ़ता है। यह पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी और वायु प्रदूषण का कारण भी बनता है, साथ ही फसल के बचे हुए अनाज और मूल्यवान अवशेष भी जलकर नष्ट हो जाते हैं। इन खतरों के मद्देनजर हुए जिलाधीश ने किसानों और खेतिहर मजदूरों को कंबाइन मशीन से फसल कटाई के बाद या हंसिया से काटने के बाद फसल अवशेष जलाना सख्त मनाही है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप दहिया, जिलाधीश
जिले में नहरों में नहाने व तैराकी करने पर पाबंदी’
जिलाधीश ने जारी किए धारा 163 के आदेश, उल्लंघना करने पर होगी कार्रवाई
झज्जर, 26 मार्च, अभीतक – जिलाधीश प्रदीप दहिया ने जिला की राजस्व सीमा से होकर गुजरने वाली नहरों में नहाने और तैराकी करने पर रोक लगाने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए हैं। यह कदम गर्मी के मौसम में नहरों में डूबने से होने वाले हादसों को रोकने और जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिले से होकर गुजरने वाली नहरों में गर्मी के मौसम में युवा और अन्य लोग नहाने के लिए जाते हैं, लेकिन अक्सर तेज बहाव और गहराई अधिक होने के कारण डूबने से मौत का खतरा बना रहता है। ऐसे में आमजन की सुरक्षा और जिले में शांति बनाए रखने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं जिनके तहत जिले की नहरों में नहाने व तैराकी करने को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
आदेशों की पालना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिला नगर आयुक्त, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार, उप तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत, और स्थानीय निकायों को सौंपी गई है। सभी थाना प्रभारी भी नगर परिषद, पालिका, और ग्राम पंचायतों से समन्वय बनाकर इन आदेशों का पालन करवाएंगे।
प्रदीप दहिया, डीसी।
बालौर में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव आज, ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे डीसी
रात्रि ठहराव में स्वास्थ्य शिविर के साथ योजनाओं की मिलेगी जानकारी
झज्जर, 26 मार्च, अभीतक – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रशासन को जनता के करीब लाने की अनूठी पहल के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक माह रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है। बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव बालौर में आज (27 मार्च को) डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित होगा। गाँव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसी प्रदीप दहिया ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे, और मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागीय स्टॉल भी लगाए जाएंगे, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत प्रशासन को गांव स्तर पर ग्रामीण से सीधा संवाद करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करता है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने में अहम भूमिका निभाती है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों को मिले और किसी प्रकार की समस्या आए तो अधिकारी तुरंत उसका समाधान करे। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव जैसे कार्यक्रमों से प्रशासन को जमीनी हकीकत समझने का मौका देते हैं।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगेगा, योजनाओं की मिलेगी जानकारी
रात्रि ठहराव के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ विशेषज्ञों द्वारा परामर्श भी दिया जाएगा। इसके अलावा, ग्रामीण विकास और जनकल्याण से जुड़े विभिन्न विभागकृजैसे बिजली, पानी, राशन, और पंचायती राजकृअपने काउंटर लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।
ग्रामीण रात्रि ठहराव में शामिल हो, अपने गांव की समस्याएं रखे
डीसी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को बिना किसी हिचक के उनके सामने रखें। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की शिकायतों को सुनना और उन्हें त्वरित समाधान प्रदान करना है, ताकि गाँव का समग्र विकास हो सके।
रेवाड़ी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय नार्को समन्वय कमेटी की बैठक लेते डीसी अभिषेक मीणा, साथ हैं एसपी डॉ. मयंक।
मानस – राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल व टोल फ्री नंबर 1933 पर ड्रग से सम्बंधित दे सकते हैं सूचना – डीसी
डीसी व एसपी ने ली नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक
एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम से 8-9 अप्रैल को रेवाड़ी में
रेवाड़ी, 26 मार्च, अभीतक – किशोरावस्था में युवा शक्ति को नशे की लत से बचाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध नागरिक अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। जहां कहीं भी मादक पदार्थ बिक्री होने अथवा सेवन का पता चलता है तो उक्त जानकारी बारे मानस – राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल अथवा टोल फ्री नंबर 1933 पर रिपोर्ट की जा सकती है। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी मीणा व एसपी डॉ. मयंक नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय नार्को समन्वय कमेटी की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला रेवाड़ी में नशा मुक्त रेवाड़ी करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में नशा मुक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम से 8-9 अप्रैल को रेवाड़ी भी पहुंचेगी जो जिला के गांव व शहरी क्षेत्र को कवर करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी करेगी। डीसी ने जिले में नशे के खात्मे को लेकर पुलिस के अलावा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे व्यापक रणनीति तथा आपसी तालमेल के साथ काम करें। नार्को समन्वय कमेटी का गठन इसलिए ही किया गया है कि सकारात्मक व प्रभावी कदम उठाते हुए जिला के युवाओं को नशे से दूर रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि वह न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि दूर दराज के क्षेत्र में भी व्यापक निगरानी रखें। नशे की लत ने जिन युवाओं को गिरफ्त में ले लिया है, उनके पुनर्वास के लिए भी ठोस प्रयास किए जाएं। अधिकारियों से कहा गया कि वे नशा करने वालों की पहचान करें और उनकी काउंसलिंग करवाएं। इस कार्य में पुलिस विभाग का भी सहयोग लिया जाए। जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के साथ-साथ विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा न करने बारे जागरूक किया जाए। सभी थाना व चैकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
शिक्षण संस्थान में नियनित मॉनिटरिंग हो – डीसी
डीसी ने सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारियों को जिला में संचालित नशा मुक्ति केंद्र का नियमित रूप से दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए चलाई जा रही मुहिम में भी बढ़-चढकर भाग लें। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान में 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लागू है। स्कूल-कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थानों के नजदीक बीड़ी, सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, गांवों और शहरी इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, नशे के नश्तर को पहचानने और इससे बचने के उपायों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। सरकार नशे के उपचार के लिए सहायता केंद्र भी स्थापित कर रही है, ताकि नशे की लत से जूझ रहे लोग इलाज करवा सकें। उन्होंने सभी नागरिकों को इस अभियान में सहयोग देने की भी अपील की, ताकि जिला को नशा मुक्त बना कर हर व्यक्ति का कल्याण किया जा सके। एसपी डॉ मयंक ने आमजन से आह्वान किया कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा है अथवा सेवन कर रहा है तो इसकी सूचना दें। उन्होंने बताया कि मानस पोर्टल पर व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ ड्रग्स से जुड़ी जानकारी साझा की जा सकती है। अहम बात है कि मानस पर साझा की गई जानकारी को गोपनीय रखा जाता है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला सचिवालय सभागार में जिला नगर योजनाकार, खनन व श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीसी अभिषेक मीणा।
अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदने की अपील, कॉलोनी की वैधता बारे पहले नगर योजनाकार से करें संपर्क
रेवाड़ी, 26 मार्च, अभीतक – डीसी अभिषेक मीणा ने जिला नगर योजनाकार के अधिकारियों को अवैध कॉलोनियों के रजिस्ट्रेशन पर पूर्ण अंकुश लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने आज जिला सचिवालय सभागार में जिला नगर योजनाकार, खनन व श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को अवैध कॉलोनियों में नियमानुसार विभागीय कार्यवाही (तोडफोड़ की कार्यवाही व एफ0आई0आर0 दर्ज करवाने) करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अवैध कालोनियां नियमितिकरण पॉलिसी के अन्तर्गत नहीं आती हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएं। डीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नियंत्रण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कॉलोनी काटने वाले झूठ सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लांट बेच देते हैं, इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब वह उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्रवाई की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है इसलिए नागरिक चिन्हित की गई अवैध कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त न करें ताकि आमजन की गाढ़ी कमाई बेकार न जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारे जिला नगर योजनाकार रेवाड़ी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस को छानबीन कर सकता है। डीसी अभिषेक मीणा ने खनन अधिकारियों के साथ बैठक कर बताया कि जिला में खनन की 19 साईटों का परमिट दिया गया है। उन्होंने बैठक में सभी संबंधित एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में जांच करने के निर्देश दिए।
बाल श्रम के नियमों की पालना न करने पर करें कार्यवाही -डीसी
डीसी अभिषेक मीणा द्वारा बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध और विनियम अधिनियम 1986 के अंतर्गत टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में श्रम अधिकारियों द्वारा श्रम एक्ट के तहत अब तक की गई कार्यवाही के बारे में भी समीक्षा की। उन्होंने बैठक में डीटीएफ टीम को निर्देश दिए कि जिला रेवाड़ी में कही भी बाल श्रम को पनपने नहीं दिया जाएं। उन्होंने कहा कि जहां भी बाल श्रम नियमों की अवहेलना हो वहां सहायक श्रम आयुक्त स्वयं मौके पर पहुंचकर बाल श्रमिको को मुक्त करवाने का कार्य करें साथ ही श्रम एक्ट के तहत श्रम निमयों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें।
यह रहे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. मयंक, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान शिविरों से प्रतिदिन किया जा रहा समस्याओं का निदान – एडीसी
रेवाड़ी, 26 मार्च, अभीतक -एडीसी अनुपमा अंजलि ने जिला सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर के माध्यम से नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा करना ही इन शिविरों का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर में हर नागरिक की हर समस्या का निदान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एडीसी अनुपमा अंजलि ने बुधवार को समाधान शिविर के माध्यम से रेवाड़ी शहर के विकास नगर वार्ड 25 में सीवर लाईन की साफ-सफाई करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों, अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निदान किया। एडीसी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लोगों की शिकायतों का मौके पर निदान करने के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल शिकायतों के प्रभावी समाधान का माध्यम है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सहभागिता को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास है। इस समाधान शिविर में डीएमसी राहुल मोदी, सीटीएम प्रीति रावत, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एम.जी. स्कूल के दो विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय में चयन
झज्जर, 26 मार्च, अभीतक – हाल ही में घोषित हुए जवाहर नवोदय के प्रवेश परीक्षा परिणाम में दूबलधन स्थित एम.जी.पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों ने चयनित होकर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है।
जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अजय भारद्वाज ने बताया कि गांव सिवाना के विद्यार्थी तनीषा सुपुत्री शिवकुमार और धवन सुपुत्र कश्मीर सिंह ने जवाहर नवोदय में दाखिला परीक्षा पास कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है। बताया कि इससे पहले भी हमारे विद्यालय के तीन विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय में चयन हो चुका है। खेल व शिक्षा के क्षेत्र में हमारे विद्यार्थी लगातार परचम लहरा रहे है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक विजय भारद्वाज, वाइस प्रिंसिपल मिताली, अंजू काद्याण, नसीब सिंह, पूनम काद्याण, दिनेश शर्मा, पारूल, रविना आदि स्टाफ सदस्यों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जवाहर नवोदय में चयनित एम. जी. स्कूल के विद्यार्थी।
निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तके लागू ना करवाने पर प्रदेश के राजकीय अधिकारियों को क्रिमिनल कार्यवाही भुगतने की चेतावनी देते हुए, नियम की पालना करवाने के लिए भेजा पत्र
रेवाड़ी, 26 मार्च, अभीतक – जिला रेवाड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद अधिवक्ता ने आज दिनांक 26-03-2025 को प्रदेश के शिक्षा विभाग के निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग, निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग पंचकुला, प्रदेश के सभी डिविजनल कमिश्नर, सभी जिला उपायुक्त, सभी जिला शिक्षा अधिकारी, सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर मांग की है कि वर्ष 2021 में हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा शिक्षा नियमावली 2003 को संशोधित करते हुए अधिसूचना जारी की थी कि प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में छब्म्त्ज् या संबंधित बोर्ड, की पुस्तकंे ही बच्चों को पढ़ाई जाएंगी, परंतु प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है, क्योंकि ज्यादातर स्कूल बच्चों को निजी पब्लिशर्स की किताबें पढ़ाते है, ओर उन किताबों में स्कूलों का कमीशन शामिल होता है, ओर स्कूलों द्वारा प्रत्येक वर्ष उन निजी पब्लिशर्स की किताबें भी बदल दी जाती है ताकि कोई बच्चा पुरानी किताबों से पढ़ाई ना कर सके, क्योंकि पुरानी किताबों से पढ़ाई करेगा तो स्कूलों द्वार लगाई गई पुस्तके अगले वर्ष बिकेगी ही नहीं, इसलिए प्रत्येक वर्ष किताबें बदल दी जाती है। कैलाश चंद एडवोकेट ने हरियाणा सरकार के प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारीयो, डिविजनल कमिश्नर अधिकारियों और जिला अधिकारियों को 8 जनवरी 2025 को ओर उसके उपरांत रिमाइंडर पत्र भेजकर निजी स्कूलों में पुस्तकों की जांच करवाने की मांग की थी, परंतु आजतक किसी भी अधिकारी ने किसी स्कूल भी जांच नहीं की, ना ही किसी स्कूल के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की, इसलिए आज पुनः पत्र भेजकर मांग की है कि बच्चों का नया सेशन 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है इसलिए प्रदेश के सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करवाए, और पत्र में ये भी लिखा कि, नियम की पालना ना करवाने पर क्यों ना सभी अधिकारियों के खिलाफ क्रिमिनल प्रकिया के तहत केस दायर करवाने की प्रक्रिया की जाए।
डाॅ मीनाक्षी जांगिड़ का जिला स्तर पर सम्मान
नवलगढ, 26 मार्च, अभीतक – नवलगढ जांगिड़ अस्पताल की स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅ मीनाक्षी जांगिड़ का जिला स्तर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सन 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ छोटेलाल गुर्जर जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी तथा झुंझुनू भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी व अन्य अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे। डाॅ मीनाक्षी को प्रतीक चिंह व सर्टीफिकेट देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। ज्ञात रहे डाॅ मीनाक्षी जांगिड निजी अस्पताल में सेवा करते हुये भी सरकारी अस्पताल में जाकर महिलाओं की चिकित्सा करती है तथा मां वाउचर योजना में सरकारी नियमों के तहत सोनोग्राफी भी करती है। आपको परिवार नियोजन के लिए भी राजस्थान में निजी अस्पतालों में प्रथम रहने पर चार बार लाख लाख रूपये के ईनाम तथा प्रमाण पत्र मिल चुके है। आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व बेटी को सशक्त बनाओ की प्रेरणा स्रोत है। आप जांगिड अस्पताल में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों अन्धता निवारण मधुमेह गठिया दमा एनिमिया उन्मूलन पल्स पोलियो बच्चो का टीकाकरण व महिलाओं का टिटनस टीकाकरण आदि में भी उत्कृष्ट योगदान करती है। इस सम्मान से डाॅ मीनाक्षी को प्रशंसको की ओर से बधाइयां मिल रही हैं।
हरियाणा में सार्वजनिक होंगे बिना मान्यता वाले स्कूलों के नाम
जिला शिक्षा अधिकारियों को 3 दिन में बनानी है लिस्टय अब तक 282 स्कूलों की पहचान’
चंडीगढ, 26 मार्च, अभीतक – हरियाणा में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के नाम अब सार्वजनिक किए जाएंगे। इसको लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिस्ट बनाने के आदेश दिए गए हैं। अब तक 282 ऐसे स्कूल सामने आए हैं, जो कि बिना मान्यता के चल रहे हैं। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहले ही ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को डायरेक्शन दे चुका है। इसके तहत एक बार फिर नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने से पहले शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता चल रहे निजी स्कूलों पर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेशों को लेकर निदेशक सेकेंडरी ने सभी कजला शिक्षा अधिकारी को लेटर जारी किया है। इसमें बिना मान्यता चल रहे निजी स्कूलों पर तीन दिन के भीतर कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही इन स्कूलों की लिस्ट दो न्यूज पेपर (हिंदी व अंग्रेजी) में जारी कराई जाए ताकि अभिभावक इन स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराने से बच सकें। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को लेकर सख्त हैं। दरअसल, प्रदेश में बिना मान्यता चल रहे निजी स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर को गई थी। जिसमें याचिकाकर्ता ने हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम के प्रावधानों के उल्लंघन में अवैध रूप से चल रहे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश देने और अवैध, गैर मान्यता प्राप्त, अनाधिकृत स्कूलों को विस्तार देने के लिए प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया गया था। इस पर हाईकार्ट ने आदेश के तहत अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 26 फरवरी 2024 से पहले हल्फनामा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था कि इन स्कूलों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। अब यदि तिथि से पहले विभाग ने हलफनामा दायर नहीं किया गया तो राज्य 20000 रुपए की लागत का भुगतान करेगा। इस संबंध में निदेशालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से संबंधित जिलों में स्थायी मान्यता, अस्थायी मान्यता, अनुमति के आधार पर चल रहे स्कूलों और बिना मान्यता प्राप्त या अनुमति के चल रहे स्कूलों (अनाधिकृत स्कूलों) के संबंध में सूचना मांगी गई थी। जिसके अनुसार राज्य में करीब 282 स्कूल बिना किसी मान्यता या अनुमति के चल रहे है। निदेशालय ने अनाधिकृत स्कूलों की सूची के साथ शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निर्देश दिए गए थे कि संबंधित जिले में बिना मान्यता अनुमति के चल रहे स्कूल अथवा इसी श्रेणी के अन्य स्कूल, चाहे उसका नाम न हो, को चालू न रखा जाए, विद्यार्थियों को उक्त स्कूलों में प्रवेश न दिया जाए। अभिभावकों को जागरूक करने के लिए संबंधित जिले में बिना मान्यता या अनुमति के चल रहे स्कूलों की सूची दो स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाई जाए। मगर खेद की बात यह है कि इस संबंध में की गई अनुपालना निदेशालय को प्राप्त नहीं हुई।
पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 26 मार्च, अभीतक – डीघल टोल पर तैनात पुलिस कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना दुजाना की पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना दुजाना प्रबंधक उप निरीक्षक अंकित कुमार ने बताया कि हमें कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक काली स्कोरिपयो में कुछ लडके रोहतक में फायरिंग करके भागे हैं जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए डिघल टोल पर नाकबन्दी करके रोहतक की तरफ से आ रहे व्हीकलों को रोक रोककर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रोहतक की तरफ से एक काले रंग की स्कोरपियो गाड़ी आई जिसे रुकवाने का प्रयास किया तो स्कोरपियो के ड्राईवर ने पुलिस पार्टी पर गाडी चढाने का प्रयास किया परन्तु टोल नाका होने की वजह से स्कोरपियो गाडी रुक गई। जिसमें से दो नौजवान लडके उतरे जिनको मैं चैक करने के लिए गया तो एक लडके ने मेरी तरफ पिस्टल तान दिया मैने पिस्टल को हाथ मारकर नीचे गिरा दिया। इतने में ही स्कोरपियो गाडी के ड्राईवर ने गाडी को भगा लिया जो दोनों लडके भागकर गाडी में बैठ गए और झज्जर की तरफ गाडी को भगा ले गए। जो उन लडकों का पिस्टल मौका पर ही रह गया। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। मामले कि संगीनता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को थाना दुजाना में तैनात उप निरीक्षक मंजीत कुमार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रिंस निवासी बोहर जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 26 मार्च, अभीतक – थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी एमआईई के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी एमआईई उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त दोषियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम ने चैकी के एरिया में दो पहिया वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर आया तो शक की बिनाह पर मोटरसाइकिल को चैक किया गया तो वह चोरी की मिली और मोटरसाइकिल चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अमन निवासी मकडोली जिला रोहतक हाल शास्त्री नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।प्राथमिक जाच में सामने आया की यह मोटरसाइकिल मन्टू निवासी लेख राम पार्क नई दिल्ली कि है।जिसने अपनी मोटरसाईकल औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में रेड क्रास रोड के गेट के नजदीक खडी की थी। जहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जिस संबंध में थाना शहर बहादुरगढ़ में चोरी का मामला दर्ज है।
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक नाबालिक काबू
बहादुरगढ़, 26 मार्च, अभीतक – थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने एक नाबालिक को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन द्वारा जिला में नशीला पदार्थ की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जिसके पास नशीला पदार्थ है और वह उसे बेचने की फिराक में कच्चा ग्राउंड सैनिक नगर के पास खड़ा है। जिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन कुमार की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक युवक दिखाई दिया। जिसे मिली गुप्त सूचना कि बिनाह पर काबू किया। पकड़े गए युवक के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए तलाशी ली गई तो उसके पास मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 205 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। पकड़े गए युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई।
पहले नौ हजार रुपए पर 28 सौ रुपए का प्रॉफिट दिखाकर फसाया फिर कि 1.38 लाख रुपए की ठगी
बहादुरगढ़, 26 मार्च, अभीतक – बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति को कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति के पास 22 जनवरी 2025 को एक अनजान आईडी से पैसे कमाने का मैसेज शिकायतकर्ता को टेलीग्राम से प्राप्त हुआ और मुझे व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड कर दिया जिसमें और भी लोग जुड़े हुए थे जिन्होंने मुझे अलग-अलग प्रॉफिट के लिए टास्क भेजें मैं 9000 एक टास्क पर लगा दिए। इसके बदले में मुझे 2800 का मुनाफा मिल फिर मुझे एक और टास्क मिला और मैं उनके कहने पर 138000 उनके बताए गए खाते में डाल दिए। परंतु मुझे इसमें कोई भी रिटर्न पेमेंट नहीं मिली। मुझे शक हुआ कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। थाना प्रबंधक अजय मलिक ने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा साइबर फ्रॉड के मामलों में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही देवेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक, रबी बुनकर और विशाल तीनों आरोपी गांव मंडी जयपुर शहर के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक योजना विद्यार्थियों में परिश्रम और अनुशासन का बीजारोपण करती है -कैप्टन मलिक
रोहतक, 26 मार्च, अभीतक – बुधवार को निकटवर्ती गांव सांघी के रेतीली टीलों पर बने चैधरी मातूराम आर्य गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे एन एस एस कैंप में समाजसेवी कैप्टन जगवीर मलिक चरित्र निर्माण ,नशा मुक्ति और सेना में अधिकारी के रूप में प्रवेश पाने की मुहिम के साथ मुख्य अतिथि के रूप में स्वयंसेवकों के बीच व्याख्यान देने पहुंचे। कॉलेज में पहुंचते ही कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, एनएसएस अधिकारी दीपक मदान, चेतन कुमार और मैडम सुमन देवी ने उनका अभिनंदन किया। एनएसएस अधिकारी दीपक मदान ने खचाखच भरे लाइब्रेरी हाल में विद्यार्थियों से कैप्टन मलिक का परिचय कराया। कैप्टन मलिक ने सर्वप्रथम जंगल में मंगल कर रहे इस संस्थान के विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि आप सभी बड़े भाग्यशाली हैं जो आप सबको इतने अच्छे संस्थान में प्रवेश मिला है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन अनुशासन, मेहनत और तपस्या का जीवन होता है यदि आप विद्यार्थी जीवन में परिश्रम और अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई करते हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी। शिक्षा में कोई भी शॉर्टकट नहीं होता । विद्यार्थी जीवन में मेहनत और अनुशासन सफलता की कुंजी होते हैं ।आप सबको अपने अभिभावकों और अध्यापकों के सपनों को साकार करने के लिए भरपूर प्रयास करने चाहिए। देखने में आ रहा है कि आजकल हमारे युवाओं में नशा रूपी महारोग तेजी से घर कर रहा है। आप सबको नशे रूपी इस रोग से बचकर रहना है, क्योंकि नशा व्यक्ति के धन, मन, शरीर और आत्मा के पतन के साथ-साथ नैतिक पतन भी करता है। नशा अनेकों बुराइयों और अवगुण की खान है। नशा करने वाला व्यक्ति झूठ, छल कपाट,चोरी ,अनुशासनहीनता व्यभचार, भ्रष्टाचार और,दुराचार जैसी बुराइयों से घिरता चला जाता है नशा व्यक्ति का हर तरह से नैतिक पतन करता है ।उसका व्यक्तित्व और चरित्र दोनों नष्ट हो जाते हैं। इसलिए आप सबको इस महा रोग से दूर रहकर मजबूत चरित्र का निर्माण करना है, ताकि आप जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले जाएं। अपने व्याख्यान के दूसरे चरण में कैप्टन मलिक ने युवाओं के लिए सेना में अधिकारी बनकर जाने के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। सेना में अधिकारी बनने के लिए क्या-क्या कार्यवाही करें इसके बारे चार्ट के माध्यम से समझाया। उन्होंने व्याख्यान के दौरान पूछे गए प्रश्नों के ठीक उत्तर देने वाले विद्यार्थी राहुल और सैफतुल्ला को हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, एनएसएस अधिकारी दीपक मदान और चेतन कुमार ने कैप्टन मलिक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानि करते हुए उन्हें शानदार व्याख्यान के लिए साधुवाद दिया। पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए कैप्टन मलिक ने कॉलेज परिसर में अपने साथ लाए तीन जामुन के पौधों का रोपण भी करवाया।
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
चरखी दादरी जिला का सरकारी मेडिकल कॉलेज नजदीक के गांव घसोला में बनाया जाएगा। इसके लिए पंचायत से जमीन पट्टे पर ली गई है और जल्द से जल्द इसके निर्माण का प्रयास किया जाएगा – स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव
स्वास्थ्य मंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रही थी।
उन्होंने बताया कि इस सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए गांव घसोला में 50 एकड़ 1 कनाल 5 मरला भूमि ग्राम पंचायत से पट्टे पर ली गई है। राज्य सरकार ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) द्वारा इस परियोजना के निर्माण के लिए सैद्वांतिक अनुमोदन कर दिया है।
एक दिवसीय विद्यांजलि ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 26 मार्च, अभीतक – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली में प्राचार्य वीरेंद्र मलिक की अध्यक्षता में श्विद्यांजलिश् कार्यक्रम पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ’मातनहेल एवं बहादुरगढ़ खंड के विद्यालय मुखियाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वीरेंद्र मलिक ने बताया कि विद्यांजलि कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को विद्यालयों से जोड़कर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कार्यक्रम के सभी घटकों को गहनता से समझकर क्रियान्वयन करने का आग्रह किया।उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि सबसे पहला कार्य अभी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने का है। उन्होंने इसके लिए बहुत व्यावहारिक टिप्स भी प्रदान किए। डॉ. सुदर्शन पूनिया जिला निपुण समन्वयक ने प्रवेश उत्सव की विस्तृत प्रक्रिया से अवगत कराया उन्होंने सरकारी विद्यालयों के ब्रांडिंग पर जोर दिया उन्होंने विद्यालयों की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार से नामांकन वृद्धि की रणनीति साझा की। मुख्य प्रशिक्षक निर्मल गुलिया, भूपेंद्र रोज एवं डॉ संजीव खत्री ने विद्यांजलि कार्यक्रम की समग्र जानकारी प्रदान की और कार्यान्वयन में आने वाली तकनीकी एवं अन्य चुनौतियों के समाधान हेतु सतत सहायता का आश्वासन दिया। डाइट प्रभारी श्री मुकेश कुमार प्रशिक्षण प्रभारी सुनील कुमार एवं धर्मेंद्र जून एपीसी ने प्रतिभागियों का स्वागत कर प्रभावी प्रशिक्षण की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में सभी हितधारकों ने शिक्षा की गुणवत्ता संवर्धन एवं सामुदायिक सहभागिता को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।
रेवाड़ी प्रशासन ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव नंगली परसापुर में किया ग्रामीणों से संवाद
डीसी अभिषेक मीणा व एसपी डॉ. मयंक ने की ग्रामीणों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों की सुनवाई
अधिकारियों ने ग्रामीणों से किया गांव के विकास में अपना सहयोग देने का आह्वान
जरूरतमंद नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं
गांव में पहुंच डीसी व एसपी ने युवाओं को किया सकारात्मक संदेश के साथ जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित
झबुआ स्थित मोर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र का किया निरीक्षण
रेवाड़ी, 26 मार्च, अभीतक – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रेवाड़ी ने बुधवार की सायं से जिला के बावल खंड के गांव नंगली परसापुर में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। डीसी अभिषेक मीणा व एसपी डॉ. मयंक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। इससे पहले गांव में पहुंच डीसी व एसपी ने खेल मैदान में खेल गतिविधियों में भागीदार युवाओं व विद्यालय के विद्यार्थियों को सकारात्मक संदेश के साथ जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही झबुआ में बने मोर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र का अवलोकन किया भी किया।
जनसेवा को समर्पित हो कार्य कर रही सरकार – डीसी
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से रूबरू होते हुए डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के साथ ही लोगों के घर द्वार उनकी जन सुनवाई करने के उद्देश्य से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांव में पहुंच रहा है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें। गांव के विकास में प्रत्येक नागरिक की भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव की साफ-सफाई रखना हमारे हाथ में है। अपने आसपास के परिवेश में गंदगी का आलम न बनने दें।
सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण – डीसी
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जरूरतमंद पात्र लोगों के कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ जरूरतमंद लोगों को लेना चाहिए। योजना की जानकारी लेने के लिए वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आजकल सभी योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ में जुड़ी हुई हैं। सरकार द्वारा सभी जरूरी सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं, सरकार का उद्देश्य है कि पारदर्शिता के साथ जरूरतमंद और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जनता से सीधे रूप से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि वे नागरिकों के समक्ष योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी न आने दें।
गांव में ड्रग्स की बिक्री से संबंधित सूचना तुरंत पुलिस को दें – एसपी
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान एसपी डॉ. मयंक ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि युवाओं में बढ़ती ड्रग्स की प्रवृत्ति को हरहाल में रोकना है। इसके लिए प्रशासन और आमजन को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह भी स्वयं अपने बच्चों की निगरानी जरूर रखें, बच्चों को समझाएं कि नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि जीवन को तबाह कर देता है। नशा समाज और देश के लिए घातक है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने गांव में भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
डीसी अभिषेक मीणा व एसपी डॉ मयंक ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने हेल्प डेस्क हैप्पी कार्ड ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हर घर हर ग्रहणी योजना, निरोगी हरियाणा, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र ,जल संरक्षण अभियान, जिला सैनिक बोर्ड द्वारा लगाए गए स्टोल का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया।
अधिकारियों का हुआ गांव में भव्य स्वागत
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की तरफ से सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत ने आलाधिकारियों को गांव की मागों को लेकर मांगपत्र सौंपा। इसके साथ ही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे गांव में ड्रग्स आदि नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने में जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करेंगे।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम बावल उदय सिंह, डीएसपी बावल सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डिप्टी सीईओ अंकित चैहान, डीएफओ दीपक पाटिल, बीडीपीओ बावल शुभम, नायब तहसीलदार अशोक, झाबुआ सरपंच मनोज, खिजूरी सरपंच सत्य प्रकाश, वन्य जीवन रक्षक दीपक व नितेश कुमार, नंगली परसापुर सरपंच विजेता , सरपंच प्रतिनिधि नितेश कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने भिवानी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयन करने पत्र लिखकर केंद्रीय रेल मंत्री का किया आभार
राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्रालय को रेलवे स्टेशन के विकास और आमजन के हित के लिए रेल मंत्रालय को दिए सुझाव
भिवानी, 26 मार्च, अभीतक – राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी ने भिवानी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयन करने पत्र लिखकर केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा ये सराहनीय कदम है और इससे भिवानी तथा आसपास के क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। परिवहन के साथ-साथ आधुनिक बुनियादी ढांचे में भी विकास होगा। इससे सुविधाओं का आधुनिकीकरण होगा। राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्रालय को रेलवे स्टेशन के विकास और आमजन के हित के लिए रेल मंत्रालय को सुझाव दिए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि रेल मंत्रालय इन सुझाव पर सकारात्मक रूख रखते हुए अमल में लाए जाएंगे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि इससे नए बुनियादी ढांचे के विकास के साथ, भिवानी स्टेशन को एक शहर के केंद्र के रूप में देखना आवश्यक है जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है, रोजगार पैदा करता है और स्थानीय व्यवसायों को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों, महिला उद्यमियों और अनुसूचित जातिध्अनुसूचित जनजाति तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के व्यक्तियों को स्टेशन पर स्टॉल अलॉट की जाए ताकि इन वर्गों को फायदा मिलेगा। विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा। उन्होंने रेल मंत्रालय को सुझाव दिया कि एक स्टेशन एक उत्पाद और जन औषधि केंद्र की पहल से स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को भी फायदा होगा। स्थानीय व्यवसायों को आर्थिक अवसर प्रदान करेगा और साथ ही सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। स्टेशन पर स्वयं सहायता समूहों, महिलाओं के लिए खाद्य स्टाल – प्रस्तावित फूड कोर्ट में खाद्य स्टाल स्थापित करने से स्वयं सहायता समूहों और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने से उनके आर्थिक सशक्तिकरण में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि निर्दिष्ट पार्किंग व्यवस्था से भीड़भाड़ कम होगी, पहुंच में सुधार होगा और यात्री सुविधा बढ़ेगी। समर्पित ऑटोध्रिक्शा, टैक्सी स्टैंड स्टेशन परिसर के भीतर ऑटो, रिक्शा और टैक्सियों के लिए एक निर्धारित क्षेत्र यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त आवागमन का अनुभव सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और अच्छी तरह से बनाए गए विश्राम कक्षों, शयनगृहों का विकास यात्रियों, विशेष रूप से लंबी दूरी के यात्रियों के लिए आरामदायक आवास प्रदान करेगा। राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने बताया कि स्टेशन परिसर के भीतर वाणिज्यिक स्थानों का प्रावधान स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देगा, रोजगार के अवसर पैदा करेगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगा। उन्होंने एकीकृत स्टेशन सुविधा प्रबंधन के साथ सुव्यवस्थित शौचालय सुविधाओं से स्टेशन पर सफाई और स्वच्छता के मानकों में वृद्धि होगी। इन सभी सुविधाओं से सुनिश्चित होगा कि भिवानी स्टेशन एक आदर्श ट्रांजिट हब बन जाए जो न केवल यात्रियों को कुशलतापूर्वक सेवा प्रदान करे बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में भी योगदान दे।
सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी आज मुख्यमंत्री आवास पर नारी शक्ति के लिए आयोजित कमल सखी मंच कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण के साथ सम्मिलित हुई। इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयास आज समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं। महिला सशक्तिकरण ही सशक्त राष्ट्र की पहचान है।
घंटाघर चैक के पास रोड़ के साथ नागरिक हस्पताल भिवानी की दीवार के पास पानी हो रहा लीकेज
बंद करने व स्वतन्त्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा स्टेच्यू की बाउंड्री की मरम्मत का मुद्दा जिला उपायुक्त समाधान शिविर में उठाया
शीघ्र ठीक करने का मिला आश्वास
भिवानी, 26 मार्च, अभीतक – जन संगठन व प्रबुद्ध नागरिक मंच भिवानी की ओर से जिला उपायुक्त द्वारा आयोजित समस्या समाधान शिविर में घंटाघर के पास रोड़ के साथ नागरिक हस्पताल भिवानी की दीवार के पास पानी लीकेज बंद करने व स्वतन्त्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा स्टेच्यू की बाउंड्री की मरम्मत का मामला दूसरी बार उठाया गया। मामले को उठते हुए मंच के संयोजक कामरेड ओम प्रकाश ने कहा कि सरकूलर रोड़ के साथ नागरिक हस्पताल भिवानी की दीवार के पास सीवरेज या पानी की लाईन पिछले दो वर्षों से लीकेज हो रही है, वहां रोड़ के साथ 10-12 फुट में गंदा पानी भरा रहता है, बदबू श्मारता है, हस्पताल की दीवार में पानी बैठता है, दीवार गिरने का खतरा बना हुआ है, वहां दीवार के साथ ठंडे पानी की प्याऊ लगी है, उससे पानी पीने के लिए कोई व्यक्ति कीचड़ से होकर नहीं जा सकता है। दूसरी समस्या है, हमारे महान स्वतन्त्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की स्टेच्यू की बांउड्री टूटी हुई है, उसकी मरम्मत करवाने वास्ते नगर परिषद चैयरमैन को भी पत्र लिखा था तथा दो तीन बार चैयरमेन प्रतिनिधि को इस मामले में अवगत करा चुके हैं, परन्तु दुर्भाग्यवश इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त दोनों समस्याएं उन्होंने 7 जनवरी, 2025 को भी समस्या समाधान शिविर में उठाई थी, परन्तु दो महीने से ज्यादा समय होने पर भी कोई कार्यवाई नही हुई, आज फिर दोबारा शिविर दरबार में एस डीएम भिवानी के सामने ये समस्याएं दोबारा उठाई हैं। एस डीएम महेश कुमार ने इनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मंच सदस्य सुखदेव पालवास, रतन कुमार जिंदल, कामरेड अनिल कुमार व फूलचन्द उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम में स्कूल हेल्थ ब्रांड एंबेसडर मोबाइल एप ट्रेनिंग का दूसरा चरण में झज्जर ब्लॉक एवं बेरी ब्लॉक की 27 मार्च को सुबह 10 बजे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झज्जर के सहयोग से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में उप सिविल सर्जन डॉ मनोज कुमार सैनी के नेतृत्व में करवाई जाएगी।
सिरसा में में चली गोलियां, बना दहशत का माहौल
सिरसा, 26 मार्च, अभीतक – सिरसा में सुरखाब चैक के समीप आरओबी के नीचे गोलियां चलाई गई। इससे वहां पर दहशत का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सिरसा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, दुकान पर काम करने वाले युवक रवि ने बताया कि उसके ऊपर गोलियां चलाई गई है। वह दुकान के पास था। इसी दौरान तीन युवक आए। उन्होंने आते ही हवाई फायर कर दिए। इसके बाद वहां से फरार हो गये। उन्होंने बताया कि गोली चलाने के बाद गोली के खोल वहीं गिरे हुए पड़े हैं। युवक के पिता ने बताया कि युवकों ने गोलियां चलाई है। जानकारी के मुताबिक, गोलियां किस कारण से चलाई है। अभी हमें इसके बारे में पता नहीं है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। इसके बाद जांच शुरू कर दी है।