विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया
झज्जर, 31 मार्च, अभीतक – सोमवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक बलवंत सिंह ने मां सरस्वती के सामने पुष्प अर्पित करके की। इस परीक्षा परिणाम में लगभग सभी कक्षा के छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल करके सफलता प्राप्त की। कक्षा इंचार्ज ने छात्र-छात्राओं के माता-पिता को बच्चों के प्रदर्शन के बारे में अवगत कराया। सभी कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा परिणाम को देखकर माता-पिता उत्साहित दिखे अंत में प्रबंधक बलवंत सिंह ने सभी छात्रों को उनके शानदार परीक्षा परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार मेहनत करने की प्रेरणा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए उन्होंने उनके अभिभावकों व अध्यापकों को भी शुभकामनाएं और बधाइयां दी। अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए प्रबंधक ने विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
हवन यज्ञ के साथ एल. ए. स्कूल में नए सत्र की हुई शुरुआत
पंडित पंकज भारद्वाज के नेतृत्व में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
झज्जर, 31 मार्च, अभीतक – एल. ए. स्कूल झज्जर में चेत्र मास,शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर नए सत्र की शुरुआत पर आज पंडित पंकज भारद्वाज के नेतृत्व में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने मुख्य हवन कर्त्ता की भूमिका निभाई। स्कूल प्रबंधक के.एम. डागर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह ने सत्र की शुरुआत हवन कार्यक्रम की जाती है। स्कूल इस वर्ष अपना 30 वां सत्र शुरू करने जा रहा है। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की आज के हवन कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सुख-शांति व भाईचारे की भावना को बढ़ाना साथ ही स्कूल प्रांगण के शुद्धिकरण के लिए रहा। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने आगे बताते हुए कहा की स्कूल ने अपने नए सत्र की पूरी तैयारी कर ली है। सभी बच्चों को कम फीस में बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करने का उद्देश्य है। इस हवन कार्यक्रम में एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, म्यूजिक टीचर जितेंद्र, योजित गुलिया, भविष्य दहिया व समस्त अध्यापकों ने अपनी आदि ने अपनी पूर्ण आहुति प्रदान की।
डीसी प्रदीप दहिया।
जिले में पीएमएवाई-जी 2.0 सर्वे की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ी
जरूरतमंदों के पक्के मकान का सपना होगा साकार
ग्राम सचिव जरूरतमंद परिवारों के घर-घर जाकर कर रहे सर्वे
झज्जर, 31 मार्च, अभीतक – प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) 2.0 के तहत जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान का लाभ दिलाने के लिए जिले में व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण जारी है। अब इस योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवार इसका लाभ उठा सकें। जिले में अब तक सातों ब्लॉकों से 6163 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि यह योजना उन ग्रामीण परिवारों के लिए वरदान साबित होगी, जिनके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है या जो जर्जर एवं कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी पात्र परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रहे।
सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट ने बताया कि डीसी प्रदीप दहिया के निर्देशानुसार योजना के तहत सर्वे का कार्य मिशन मोड में चल रहा है। गांव-गांव जाकर ग्राम सचिवों की टीम पात्र परिवारों की पहचान कर रही है और उनका आवेदन कर रही है। जिनके पक्के मकान नहीं हैं या मकान अत्यधिक जर्जर स्थिति में हैं, ऐसे परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकारी सर्वेयर इन परिवारों के घरों का निरीक्षण कर पात्रता तय करेंगे।
स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन
ग्रामीण स्वयं भी आवास प्लस मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत पक्के मकान के निर्माण के लिए कुल 1.38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है
पहली किस्त – 45,000
दूसरी किस्त – 60,000
तीसरी किस्त – 33,000
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी है। ग्राम सचिव घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और वहीं से मोबाइल एप के जरिये आवेदन कर रहे हैं। यदि कोई ग्रामीण स्वयं आवेदन करना चाहता है, तो वह ष्आवास प्लसष् एप का उपयोग कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम सचिव से संपर्क किया जा सकता है।
हर जरूरतमंद को मिलेगा पक्का मकान – डीसी
डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का मकसद जरूरतमंदों के पक्के घर का सपना साकार करते हुए परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देना है। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि कोई भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित न रहे और हर जरूरतमंद को पक्के मकान का लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे कार्य में तेजी लाएं और प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजना से जोड़ें, ताकि जिले के ग्रामीण परिवारों का आवासीय सपना पूरा हो सके।
डीसी प्रदीप दहिया।
सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत एमएसएमई की 17 सेवाएं अधिसूचित – डीसी
झज्जर, 31 मार्च, अभीतक – हरियाणा सरकार ने सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम विभाग (एमएसएमई) की 17 सेवाओं को सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के दायरे में लाते हुए इनकी समय-सीमा निर्धारित की है। साथ ही इन सेवाओं की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए पदनामित अधिकारी, प्रथम शिकायत निवारण प्राधिकारी तथा द्वितीय शिकायत निवारण प्राधिकारी भी अधिसूचित किए हैं। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है। डीसी प्रदीप दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न विभाग की जिन सेवाओं को सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में लाया गया है, उनमें मंडी विकास सहायता, परीक्षण उपकरण सहायता स्कीम, क्रेडिट रेटिंग स्कीम, ऊर्जा लेखा परीक्षा स्कीम, पर्यावरण अनुपालना हेतु सहायता, क्रेडिट लिंक्ड ब्याज सब्सिडी स्कीम, सुरक्षा लेखा परीक्षा स्कीम, जल लेखा परीक्षा स्कीम, गुणवत्ता प्रमाणन सहायता स्कीम, स्टाम्प शुल्क रिफंड स्कीम, बिजली शुल्क ध् ओपन एक्सेस प्रभार छूट, भाड़ा सहायता अनुदान स्कीम, एमएसएमई के लिए ब्याज सब्सिडी, रोजगार सृजन सब्सिडी, प्रौद्योगिकी अधिग्रहण हेतु सहायता, मूल्य वर्धित करध्राज्य माल और सेवा कर पर निवेश सब्सिडी तथा पेटेंट पंजीकरण स्कीम शामिल हैं। इन सभी सेवाओंध्स्कीमों हेतु अनुमोदन पत्र के लिए 45 दिन, स्वीकृति पत्र के लिए 7 दिन तथा संवितरण के लिए 14 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है।
गोल्डल आवर में 1.5 लाख तक कैशलेस इलाज का प्रावधान: डीसी
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को गोल्डन आवर में 1.5 लाख कैशलेस इलाज: डीसी
झज्जर, 31 मार्च, अभीतक – डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का अब डेढ़ लाख रुपये तक कैशलेस इलाज का प्रावधान है। यह योजना सड़क दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने और उनकी जान बचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का शुरुआती गोल्डन आवर में कैशलेस इलाज इलाज का प्रावधान है। डीसी ने कहा कि यह योजना सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए गोल्डन आवर के दौरान तुरंत चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। गोल्डन आवर दुर्घटना के बाद का पहला घंटा होता है, जिसमें समय पर इलाज से जान बचने की संभावना सबसे अधिक होती है। यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) से संबद्ध अस्पतालों में उपलब्ध होगी। योजना का लाभ लेने के लिए दुर्घटना की सूचना 24 घंटे के भीतर पुलिस को देना अनिवार्य है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नागरिकों से भी आह्वान किया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के गोल्डन आवर में कैशलेस इलाज योजना का लाभ उठाएं।
डीसी प्रदीप दहिया।
शिक्षा का हक: नई राह, नई पहचान
भीख मांगने वाले बच्चों को किया गया रेस्क्यू, शिक्षा मिलेगी, जीवन की राह बदलेगी
शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य: सीजेएम
झज्जर, 31 मार्च, अभीतक – शिक्षा का हकः नई राह, नई पहचान अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विशेष टीम ने अभियान चलाते हुए भीख मांगने वाले चार बच्चों को रेस्क्यू करते हुए उनके भविष्य को नई दिशा दी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपराध शाखा, शिक्षा विभाग, बाल श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं एम.डी.डी. ऑफ इंडिया संस्था के संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य भीख मांगते हुए बच्चों व बाल श्रम करते हुए बच्चों को रेस्क्यू करके उनको मुख्य धारा में जोड़ना है। इस अभियान के तहत माता भीमेश्वरी देवी मेले से भीख मांग रहे चार बच्चों को टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित वातावरण में लाया गया। अब इन बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाकर उनके भविष्य को नई दिशा दी जाएगी। सीजेएम एवं डीएलएसए के सचिव विशाल ने बताया कि यह अभियान केवल बच्चों को रेस्क्यू करने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा, ष्हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है और इसके लिए सभी सरकारी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इन बच्चों को जिला शिक्षा विभाग की मदद से स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा ताकि वे पढ़-लिखकर अपने भविष्य को संवार सकें।
कानून का संरक्षण, शिक्षा का संकल्प
सीजेएम विशाल ने बताया कि बाल श्रम और भिक्षावृत्ति गैरकानूनी है और यदि कोई भी व्यक्ति किसी बच्चे को इस स्थिति में देखता है, तो वह नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। शिक्षा ही वह माध्यम है जो बच्चों को एक बेहतर कल दे सकती है। यह अभियान न सिर्फ पूरे समाज के लिए एक संदेश है कि हर बच्चे को शिक्षित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। संयुक्त प्रयास से ही ऐसे बच्चों को उज्ज्वल भविष्य मिलेगा। इस रेस्क्यू अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता दीपक यादव, पैरा लीगल वॉलिंटियर कर्मजीत छिल्लर, अपराध शाखा से सब-इंस्पेक्टर अमित, एएसआई विनोद, एएसआई सुशील, अजय, शिक्षा विभाग से राकेश चंद्र, बाल श्रम विभाग से इंस्पेक्टर अनिल कुमार एवं एम.डी.डी. ऑफ इंडिया संस्था के संदीप जांगड़ा और कोमल देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर में शिकायतों को सुनते हुए सीटीएम रविंद्र मलिक
समाधान शिविर में सीटीएम ने सुनी जन समस्याएं, मौके पर दिए निवारण के निर्देश
झज्जर, 31 मार्च, अभीतक – जनता की समस्याओं को त्वरित व प्रभावी समाधान देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर में सोमवार को सीटीएम रविंद्र मलिक ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। शिविर में जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याएं सामने आईं, जिनका अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया। सीटीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच संवाद का मजबूत माध्यम है, जहां लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटे बिना अपनी समस्याओं का निवारण मिलता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग मिलकर जनता की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। सीटीएम ने संबंधित विभागों से स्थिति की जानकारी ली और जिन शिकायतों का तत्काल समाधान संभव था, उन्हें मौके पर ही निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि कोई भी शिकायत बिना समाधान के न रहे।
आज (1 अप्रैल मंगलवार को) झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की होगी सुनवाई
झज्जर में बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (1 अप्रैल को)
झज्जर, 31 मार्च, अभीतक – बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (1 अप्रैल) आयोजित की जाएगी। यह बैठक बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता पर्वर्तन परिमंडल, झज्जर कार्यालय में फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।
नवरात्र के दूसरे दिन आज मां ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा -अर्चना की जा रही है। आज नवरात्र के दूसरे दिन ’मां ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा- अर्चना की जाती है’। हमारे धर्म ग्रंथों और वेदों में वर्णन है कि मां देवी ब्रह्मचारिणी में, भगवान ब्रह्मा जी की शक्ति निहित है और देवी मां की कथा में ऐसा उल्लिखित है कि ’मां ब्रह्मचारिणी का उद्भव भगवान ब्रह्मा जी के कमण्डलु से हुआ है। मां ब्रह्मचारिणी को असीम ज्ञान और वैराग्य तथा ध्यान की अधिष्ठात्री देवी माना गया हैं और मां की पूजा अर्चना करने से संसार में सभी असीम सिद्धियां प्राप्त होती हैं। ऐसी मान्यता है कि ्जो भी भक्त, आस्था, विश्वास और भक्ति रूपी संस्कारों को आत्मसात करके, मां देवी ब्रह्मचारिणी की सत्य निष्ठा के साथ आराधना करता है, मां देवी ब्रह्मचारिणी, उनकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। इसके साथ ही नवरात्रों के पुनीत अवसर पर जो माता- रानी के भक्त श्रद्धा और आस्था के साथ व्रत रखने के साथ-साथ तीनों समय सुबह दोपहर और सांयकाल में,पूजा अर्चना करते हैं। उस भक्त के हृदय के सभी पाप तिरोहित हो जाते हैं तथा उसे सहज और स्वाभाविक रूप से मानसिक शांति प्राप्त होती है और उस भक्त को विशेष आनन्दानुभूति मिलने के साथ -साथ उसके जीवन का परम कल्याण होना भी निश्चित है। या देवि सर्व भूतेषु मनसा रूपेणा सम्स्तिथा नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः। आपके परिवार और आप पर मां ब्रह्मचारिणी की कृपा सदैव ही बनी रहे तथा महारानी जगत जननी आपको सुख समृद्धि और सद्बुद्धि और निरोग्यता प्रदान करे।
डाॅ राम भगत शर्मा, चंडीगढ़।
हिसार के युवा वैज्ञानिक विकास धामू को पेरिस में मिला प्रतिष्ठित इंफ्लेक्शन अवॉर्ड
विश्व के शीर्ष 30 युवा वैज्ञानिकों में शामिल हुए विकास धामू
सेवानिवृत एपीआरओ छोटूराम धामू के पुत्र है विकास, बधाई देने वालों का तांता
हिसार, 31 मार्च, अभीतक – जिले के गांव सीसवाल निवासी विकास धामू को विश्व के शीर्ष 30 युवा वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है। उन्हें हाल ही में फ्रांस के पेरिस में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इंफ्लेक्शन अवॉर्ड-2025 से सम्मानित किया गया। विकास की इस उपलब्धि पर प्रशंसकों द्वारा उसे बधाई देने का तांता लगा हुआ है। विकास के पिता श्री छोटूराम धामू, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी (एआईपीआरओ) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। विकास को यह सम्मान मार्बल द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जिसे बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक) द्वारा स्थापित ब्रेकथ्रो एनर्जी फैलोज और क्वाड्रेचर क्लाइमेट फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है। इनफ्लेक्शन विश्व का पहला पुरस्कार कार्यक्रम है जो भावी युवा वैज्ञानिकों की पहचान कर उन्हें जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली अवसरों से जोड़ता है। यह कार्यक्रम 30 चुने गए वैज्ञानिकों को पेरिस में एक विशेष दो-दिवसीय समिट के लिए एकत्रित करता है-जो कि अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संधि (पैरिस एग्रीमेंट) का जन्मस्थान भी है। इस संधि के अनुसार, वैश्विक तापमान में वृद्धि को सीमित करना अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो ग्लेशियरों का पिघलना, समुद्र स्तर का बढ़ना, और सूखे जैसी आपदाओं में तेजी आ सकती है। यहां तक कि मुंबई और पश्चिम बंगाल जैसे तटीय क्षेत्र भी भविष्य में समुद्र में समा सकते हैं। इस पुरस्कार का उद्देश्य प्रारंभिक स्तर के वैज्ञानिकों को विश्वस्तरीय विशेषज्ञों से जुड़ने, उनके अनुसंधान को वैश्विक पहचान दिलाने, और उनके नवाचारों का उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करना है, ताकि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ठोस समाधान विकसित किए जा सकें। विकास, जो इस वर्ष के इनफ्लेक्शन पुरस्कार विजेताओं में से एक हैं, उन वैज्ञानिकों में से हैं जो जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध क्रांतिकारी समाधान विकसित कर रहे हैं। उन्हें दुनिया भर के शीर्ष संस्थानों-जैसे एमआईटी, आक्स्फोर्ड, स्टेनफोर्ड आदि-के सैंकड़ों आवेदकों में से कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया। विकास धामू को उनकी वैज्ञानिक उत्कृष्टता, दूरदर्शिता, और वास्तविक दुनिया में प्रभाव डालने की क्षमता के लिए विशेष रूप से सराहा गया। इस वर्ष के 30 विजेताओं में से विकास धामू एशिया की केवल दो यूनिवर्सिटियों से चयनित वैज्ञानिकों में शामिल हैं और आसियान क्षेत्र से एकमात्र विजेता हैं। विकास धामू ने अपना बी.टेक डीसीआरयूएसटी, मुरथल से किया और फिर आईआईटी खड़गपुर से मास्टर्स डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में वे नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) से पीएचडी कर रहे हैं, जो कि एशिया की नंबर-1 और विश्व की आठवीं सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी है (क्यूएस वल्र्ड रैंकिंग के अनुसार)। प्रोफेसर प्रवीन लिंगा के मार्गदर्शन में, विकास धामू का शोध कार्य कार्बन डाइऑक्साइड को क्लाथरेट हाइड्रेट के रूप में संग्रहित करने की तकनीक पर केंद्रित है। क्लाथरेट हाइड्रेट्स बर्फ जैसे यौगिक होते हैं जो तब बनते हैं जब सीओ-2 जैसी गैसें उच्च दबाव और निम्न तापमान में पानी के साथ मिलती हैं। विकास का शोध समुद्र की गहराई में मौजूद प्राकृतिक स्थितियों -जैसे उच्च दबाव और कम तापमान-का उपयोग कर वायुमंडलीय सीओ-2 को ठोस हाइड्रेट्स के रूप में लंबे समय तक सुरक्षित तरीके से संग्रहित करने का तरीका प्रदान करता है। यह पद्धति न केवल पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ है, बल्कि आर्थिक रूप से भी व्यावहारिक है। इस तकनीक के माध्यम से एक लाख गीगाटन से अधिक सीओ-2 को संग्रहित किया जा सकता है-जो कि 2050 तक वैश्विक कार्बन न्यूट्रलिटी के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकती है। विकास धाम ने अपनी क्लाथरेट हाइड्रेट तकनीक पर आधारित शोध को लेकर अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में कई लेख प्रकाशित किए हैं।
जय श्री राम
आप सभी हनुमान भक्तों को सूचित किया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आप सभी हनुमान भक्तों के सहयोग से 12-04-2025 वार शनिवार को चैत्र शुक्ल पूर्णमासी के दिन श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें बाबा का प्रसाद (आलू की सब्जी-पूरी, देसी घी की दाल की बूंदी, कढ़ी-चावल) का भोग लगा कर 12 बजे पंजाबी धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया जाएगा, शाम को 4 लंबे मुकुट वाले बाबा हनुमान जी की सवारी का अभी आयोजन किया जाएगा यह यात्रा मंदिर से शुरू होकर शहर की परिक्रमा करते हुए मंदिर में ही समाप्त होगी।
आप सभी भक्तों से निवेदन है समय पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें। बाबा की सवारी में हिस्सा ले अपने सभी मनोरथ सफल करें।
निवेदक:- श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति, मेन बाजार झज्जर,
नजदीक पंजाबी धर्मशाला, झज्जर
विशेष आग्रह: जो हनुमान भक्त भंडारे में खाद्य सामग्री एवं नगद राशि से सहयोग करना चाहे वह खुले दिल से कर सकता है।
बेरी मेले में माता-पिता से बिछड़ी तीन साल की बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलवाकर लौटाई चेहरे पर मुस्कान
बेरी, 31 मार्च, अभीतक – जन आस्था के केंद्र मां भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी में नवरात्र मेला लगा हुआ है जिसमें अलग-अलग स्थान से श्रद्धालु आए हुए हैं। चैकी प्रभारी बेरी उप निरीक्षक सतबीर ने बताया कि सोमवार को मेला ड्यूटी के दौरान पुलिस के जवानों को एक 3 साल की बच्ची मिली जो अपने माता-पिता से बिछड़ गए थी जिन्हें पुलिस टीम ने काफी तलाश करने के बाद उनके माता-पिता से सहकुशल मिला दिया। अपने बच्चों को सहकुशल पाकर मेले में आए बच्ची के माता-पिता ने पुलिस का धन्यवाद किया।
समालखा पट्टी कल्याण में बुधवार से भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण, सभी तैयारियां पूरी
कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री नायब सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली रहेंगे मौजूद
जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और मंडल अध्यक्षों को दिया जाएगा प्रशिक्षण’
चंडीगढ़, 31 मार्च, अभीतक – समालखा पानीपत में भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 2 अप्रैल बुधवार से शुरू होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और मंडल अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, सह-प्रभारी सुरेंद्र नागर, संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा समेत केंद्र व राज्य के मंत्रियों के अलावा केंद्रीय आईटी एवं सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालविया भी मंच पर उपस्थित रहेंगे और अपने विचार रखेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि 2 और 3 अप्रैल को पानीपत समालखा के पट्टी कल्याण में होने वाली कार्यशाला की पार्टी ने तैयारियां कर ली है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और समय-समय पर कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक विषयों की जानकारी देने व प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन नियमित रूप से होता रहता है। संगठन और पार्टी की विचारधारा की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जाती है और संगठनात्मक विषयों पर प्रशिक्षित किया जाता है। अरविंद सैनी ने बताया कि हरियाणा में भाजपा का संगठन पर्व चल रहा है। बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां हो चुकी हैं। नवनियुक्त जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों व मंडल अध्यक्षों को इस कार्यशाला में बुलाया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संगठन के पदाधिकारियों और नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा। पदाधिकारियों को मीडिया, सोशल मीडिया व पार्टी की परिपाटी के बारे में बताया जाएगा। इन दो दिनों में भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्यिं से भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा। अरविंद सैनी ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हैं। कार्यशाला में सभी बड़े नेता पार्टी की कार्ययोजना एवं रणनीतियों तथा विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करेंगे, ताकि हमारे कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएं और विकसित भारत व विकसित हरियाणा बनाने में अपना योगदान दे सकें।
लैब से सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 31 मार्च, अभीतक – थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से लैब से सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक हरेश ने बताया कि परिक्षित गांव कटेवडा दिल्ली ने शिकायत देते बताया कि करीब 7 साल से बतौर कैथ लैब इंचार्ज ब्रहमशक्ति संजीवनी होस्पिटल बहादुरगढ मे काम कर रहा हूँ। दिनांक 21 मार्च 2025 को राहुल और आशीष मुझसे बिना बताए मिलने के लिए आए जो कि ये दोनो ब्रहमशक्ति हास्पिटल मे बतौर कैथ लैब टेक्नीशियन का काम करते थे और करीब एक महीना पहले इन दोनो ने बिना बताए किसी नोटिस पीरियड के हास्पिटल छोड दिया था। ये दोनो मेरे से मिलने के बाद यह कहकर निकले की हम जा रहे है। दिनांक 22 मार्च 2025 को जब हम एक आपरेशन के लिए कैथ लैब मे गए तो हमने देखा कि बहुत सारा कीमती सामान जैसे कि च्ज्ब्। ब्।ज्भ्म्ज्म्त्ए च्ज्ब्। ॅप्त्म् इत्यादि गायब है जिसकी कीमत करीब 90,000 रूपये है। इस बारे मैने मेरे स्टाफ से पूछताछ कि तो उन्होने बताया कि दिनांक 21मार्च 2025 को शाम के समय राहुल बैग लेकर कैथ लैब मे घुसा था। जिसके बाद मैने हाँस्पिटल मे लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फुटेड चैक की तो पाया गया कि राहुल 21 मार्च को कैथ लैब मे बिना इजाजत के खाली बैग लेकर गया और तीन मिनट बाद भरे हुऐ बैग समेत बाहर आता हुआ दिखाई दिया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक प्रवीन कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदने के बीजेपी सरकार के दावे झूठे – अभय सिंह चैटाला
बीजेपी सरकार का संरक्षण प्राप्त दलाल मंडियों में किसानों की सरसों की फसल में अलग अलग कमियां बताकर करते हैं परेशान
परेशान किसान अपनी फसल को सस्ते में बेच रहे हैं और दलाल उसी सरसों को एमएसपी पर बेच कर कमा रहे हैं भारी मुनाफा
किसानों को शोषण से बचाने के लिए ही एमएसपी कानून की गारंटी बहुत जरूरी है
चंडीगढ़, 31 मार्च, अभीतक – इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने अनाज मंडियों में किसानों की फसल को एमएसपी पर न खरीदने के आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की सरसों 500 से 600 रूपए कम पर खरीद कर सरेआम लूटा जा रहा है। बीजेपी सरकार किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदने के झूठे दावे करती है। लेकिन हकीकत बीजेपी के दावों से बिलकुल उलट है और सरसों की खरीद-फरोख्त में जमकर धांधली की जा रही है। बीजेपी पूरी तरह से किसान विरोधी है जिसके कारण आज प्रदेश का किसान हर साल डेढ़ लाख रूपए नुकसान में जा रहा है इसकी एक अधिकारिक रिपोर्ट एचएयू के प्रोफेसर द्वारा जारी की गई थी। बीजेपी सरकार का संरक्षण प्राप्त दलाल मंडियों में किसानों की सरसों की फसल में अलग अलग कमियां बताकर परेशान करते हैं। कभी सरसों के दानों को छोटा बताकर और कभी उनमें नमी बताकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। किसान दलालों के बहकावे में आकर अपनी फसल को सस्ते में बेच रहे हैं और दलाल उसी सरसों को एमएसपी पर बेच कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। भोले भाले किसानों के साथ मंडियों में सरेआम धोखाधड़ी की जा रही है, उन्हें लूटा जा रहा है यह सब बिना सरकार के संरक्षण के संभव नहीं है। किसानों को शोषण से बचाने के लिए ही एमएसपी कानून की गारंटी बहुत जरूरी है। सरकार किसानों को परेशान करना बंद करे और झूठे दावे करने की बजाय उनकी फसलों को एमएसपी पर खरीदे।
हिसार में शाह ने सैनी की तारीफ में किस्सा सुनाया
बोले-हुड्डा ने 36,000 रूप्ये का बजट छोड़ा, हमनें 2 लाख किया
बिना पर्ची और खर्ची के 80 हजार युवाओं को नौकरी दी
चंडीगढ़, 31 मार्च, अभीतक – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को हिसार पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज में 30 बेड के आईसीयू यूनिट का लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का शिलान्यास किया। अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत हरियाणावालों को धाकड कहकर की। मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ में किस्सा सुनाते हुए शाह ने कहा, ष्सैनी को जब आप उनको देखोगे तो वह शांत, सौम्य और गंभीर रूप में दिखेंगे। वे कठोर शासक भी हैं। प्रशासन पर उनकी पूरी पकड़ है। जब हरियाणा में चुनाव की बारी आई तो मेरे घर पर एक मीटिंग हुई, जहां 22 निर्णय हुए। मैंने सैनी को अकेले में कहा, ष्बहुत कठिन है। ढाई महीने ही हैं। तब सैनी ने कहा, नहीं, हो जाएगा। जब चुनाव आया तो उन्होंने सब पूरा कर दिया। शाह ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के 80 हजार युवाओं को नौकरी दी है। हरियाणा का बजट आप देखेंगे तो हुड्डा साहब 36 हजार पर छोड़कर गए थे, सीएम सैनी ने इसे 2 लाख पार कर दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सबसे ज्यादा अगर किसानों की 14 फसलें खरीदने वाला सबसे पहला राज्य हरियाणा है। तब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अमित शाह को कहा, 24 फसलों वाला राज्य। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ष्लाल डोरे के भीतर मालिकाना हक पूरे देश में सबसे पहले किसी ने दिया, तो वह हरियाणा ने दिया। एक भी सरपंच अनपढ़ न हो, वह हरियाणा है। महिलाओं की भागीदारी पंचायत में बढ़ाने वाला सबसे पहला राज्य हरियाणा है। इसके अलावा, धुआं मुक्त बनने वाला हरियाणा राज्य है। हरियाणा का बजट आप देखेंगे तो हुड्डा साहब 36 हजार पर छोड़कर गए थे, सीएम सैनी ने इसे 1 लाख पार कर दिया। तब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, 2 लाख पार किया है। इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, नायब सैनी आज मेरा डेटा सुधार रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले- हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- आज केंद्रीय नेतृत्व के सहयोग से हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं। हाल ही में हमने बजट पेश किया है, जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस बजट के जरिए हम प्रदेश के कई जिलों में माताओं के लिए कई केंद्र खोलने जा रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, सांसद नवीन जिंदल, हिसार की विधायक सावित्री जिंदल और हांसी के विधायक विनोद भयाना मौजूद रहे।
पूर्व थल सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग को मातृ शोक
झज्जऱ, 31 मार्च, अभीतक – गांव बिसाहन निवासी पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग की मां का निधन हो गया है। वे 96 वर्ष की थी। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और दिल्ली में इलाज चल रहा था। दिल्ली में ही अंतिम सांस ली। गांव बिसाहन में ही सोमवार (31 मार्च) को उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुबह ही पार्थिव शरीर को दिल्ली से गांव लाया गया था। पूर्व थल सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग का जन्म झज्जर जिले के गांव बिसाहन में हुआ था। उनकी शुरूआती पढ़ाई-लिखाई यहीं से हुई है। सेना में अधिकारी बनने के बाद दलबीर सिंह सुहाग दिल्ली में ही सेटल हो गए। पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग की मां श्रीमती इसरी देवी गांव वाले घर में ही रहती थी। 96 साल की हो चुकीं इसरी देवी पिछले कई दिन से बीमार चल रही थीं। इसके चलते बेटा दलबीर सिंह सुहाग उन्हें दिल्ली ले गए थे। दिल्ली के ही किसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार रात उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।
बहादुरगढ़ हलके के गांव बालौर में खड़ी फसल में लगी आग
मादक पदार्थ 575 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 31 मार्च, अभीतक – थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन द्वारा जिला में नशीला पदार्थ के अवैध धंधो में लिप्त दोषियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि कादिर मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह नशीला पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में रेलवे रोड से अनाज मंडी गेट बहादुरगढ़ के पास खड़ा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुमीत कुमार की पुलिस टीम द्वारा मिली गुप्त सूचना के अनुसार उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 575 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान कादिर निवासी गांव ढाका मोहब्तपुर जिला मोहीहारि बिहार हाल जेजे कॉलोनी नांगलोई दिल्ली के तौर पर की गई। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
डीजे पर हुई कहासुनी को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बेरी, 31 मार्च, अभीतक – दिसंबर 2024 में गांव मांगावास में शादी समारोह में बज रहे डीजे पर हुई कहासुनी के बाद युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को छाती में गोली मारकर उसकी हत्या करने के मामले में स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक रिषिपाल ने बताया कि दलबीर निवासी मांगावास ने शिकायत देते हुए बताया कि गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बज रहा था। मेरा भतीजा सचिन व मेरा भांजा गांव अहरी निवासी सौरभ प्रोग्राम में गए हुए थे। तभी गांव मांगवाास निवासी संजय पुत्र जीत सिंह निवासी मांगावास के साथ डीजे पर कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी कि रंजिश में संजय ने दुनाली से सचिन की छाती में गोली मारी। गोली चलाने के बाद सभी आरोपी स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। मैं अपने भतीजे सचिन को इलाज के लिए पीजीआई लेकर गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्यवाही करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर मे तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरुण निवासी कासनी और शोलु निवासी डावला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल के आदेश अनुसार चलाया
शिक्षा का हक नई राह नई पहचान अभियान
झज्जऱ, 31 मार्च, अभीतक – हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में एक अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर, हरियाणा राज्य अपराध शाखा, जिला शिक्षा विभाग, बाल श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई व एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था के सहयोग से चलाया। इस अभियान में जिला झज्जर में भीख मांगते हुए बच्चों को जागरूक करना है। जिला झज्जर में भीख मांगते हुए बच्चों व बाल श्रम करते हुए बच्चों को रेस्क्यू करके उनको मुख्य धारा में जोड़ना है इस कड़ी में आज उपरोक्त टीम ने मिलकर माता भीमेश्वरी देवी मेला बेरी से 04 बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू करके बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश किया। सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि इन बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा इन बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया जाएगा ताकि यह बच्चे पढ़ लिख कर अपना भविष्य को बना सकें उन्होंने बताया कि बच्चों से बाल श्रम व भिक्षावृत्ति करना गलत है। और उन्हें शिक्षा से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है उन्होंने बताया कि अगर किसी को कोई भी कानूनी सहायता चाहिए तो नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल कर सकते हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए देशभर में शिक्षा का हक अभियान चलाया जा रहा है आज के इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर से दीपक यादव पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वॉलिंटियर कर्मजीत छिल्लर, हरियाणा राज्य अपराध शाखा से सब इंस्पेक्टर अमित, एएसआई विनोद, एएसआई सुशील, अजय, शिक्षा विभाग से राकेश चंद्र, बाल श्रम विभाग से इंस्पेक्टर अनिल कुमार, एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था से संदीप जांगड़ा, कोमल देवी आदि मौजूद रहे।
निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 के तहत 25 प्रतिशत बच्चों के लिए सीटें आरक्षित करने का दिया निर्देश
पंचकूला, 31 मार्च, अभीतक – शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा सभी निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(1)(ब्) के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 1 (पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं) में कुल सीटों का 25 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है। यह पहल समाज के वंचित और जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
इस योजना के तहत निम्नलिखित श्रेणियों के बच्चे लाभान्वित होंगे
बीपीएल सूची में शामिल शहरीध्ग्रामीण परिवारों के बच्चे।
अनाथ बच्चे।
एचआईवी संक्रमित बच्चे।
दिव्यांग (विशेष आवश्यकता वाले) बच्चे।
विधवा महिलाओं के बच्चे।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंदर मालिक ने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी योग्य बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इस संदर्भ में, सभी निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निर्देश दिया जाता है कि वे आरक्षित सीटों की घोषणा, सत्यापन करें और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को इसकी सूचना दें। इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल (आईटी सेल) लॉन्च किया है, जहां विद्यालय आवश्यक विवरण अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, आरक्षित सीटों की प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। यदि किसी विद्यालय द्वारा इस निर्देश का पालन नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों को भी यह सलाह दी जाती है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें। आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए विभाग की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ींतचतंजीउपाण्हवअण्पद पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी विद्यालय को तकनीकी समस्या आती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 0172-5049801 पर संपर्क कर सकते हैं। हरियाणा शिक्षा विभाग सभी निजी विद्यालयों से अपेक्षा करता है कि वे इस निर्देश का पूर्ण रूप से पालन करें ताकि वंचित और जरूरतमंद बच्चों को समान अवसर प्रदान किया जा सके। शिक्षा सभी के लिए एक मौलिक अधिकार है, और इस पहल के माध्यम से सरकार इस अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
रेवाड़ी में साइक्लोथॉन-2.0 के आयोजन के मद्देनजर एडीसी अनुपमा अंजलि व एसपी डॉ. मयंक ने सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली।
8 अप्रैल को रेवाड़ी में प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन-2.0 – एडीसी
ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में रेवाड़ी जिला की रहेगी सक्रिय भागीदारी’
9 अप्रैल को सुबह अगले जिला के लिए रवाना होगी साइक्लोथॉन-2.0’
एडीसी अनुपमा अंजलि व एसपी डॉ. मयंक ने साइक्लोथॉन-2.0 की तैयारी के मद्देनजर दिए दिशा-निर्देश’
रेवाड़ी, 31 मार्च, अभीतक – हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को हिसार जिला से ड्रग फ्री हरियाणा के तहत एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम पर आधारित साइक्लोथॉन-2.0 का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कर कमलों से हिसार जिला से शुरू होने वाली यह साइकिल यात्रा नशा मुक्त हरियाणा के सार्थक संदेश के साथ रेवाड़ी जिला में मंगलवार, 8 अप्रैल को पहुंचेगी। साइक्लोथॉन-2.0 के जिला में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। साइक्लोथॉन-2.0 अगले दिन बुधवार, 9 अप्रैल को जिला रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी। साइक्लोथॉन-2.0 के आयोजन के मद्देनजर एडीसी अनुपमा अंजलि व एसपी डॉ. मयंक ने सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जारी
एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिस पर कोई भी व्यक्ति जो इस पुनीत अभियान में भागीदार बनना चाहता है वह रजिस्ट्रेशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने जिले की ग्राम पंचायतों, कॉलेज, स्कूल, एनजीओ, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र आदि से ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में शामिल होते हुए इस यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा में जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध (ीजजचेरूध्ध्नकंल.ींतलंदं.हवअ.पदध्।दजपक्तनहऋब्लबसवजीवद) के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन अनुरूप साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा का रात्रि विश्राम रेवाड़ी में ही रहेगा तथा साइक्लोथॉन-2.0 अगले दिन 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे राव तुलाराम स्टेडियम से पलवल जिला के लिए रवाना होगी।
भालखी माजरा से होगा साइक्लोथॉन का जिला में प्रवेश
एडीसी श्रीमती अंजलि ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 आगामी 8 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिला से रेवाड़ी जिला की सीमा में गांव भालखी माजरा के रास्ते प्रवेश करेगी। जिला में साइक्लोथॉन जिन मुख्य प्वाइंट पर होते हुए आगे बढ़ेगी वहां से साइकिलिस्ट साइक्लोथॉन-2.0 के साथ जुड़ते चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन को साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में साइक्लोथॉन का जगह-जगह स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में रेवाड़ी जिला का अनुकरणीय योगदान रहेगा।
साइक्लोथॉन पूरी करने वाले प्रतिभागी को मिलेगी साइकिल
एडीसी ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के तहत जिला से एक ऐसे साइकिल चालक का चयन किया जाएगा जिसने शुरुआती प्वाइंट से लेकर अंतिम प्वाइंट तक पूरी दूरी तय की होगी और साइक्लोथॉन-2.0 को सफल बनाने में अपना अधिकतम योगदान दिया हो। यदि ऐसे एक से अधिक चालक होंगे तो लक्की ड्रा के माध्यम से ऐसे साइकलिस्ट का चयन किया जाएगा, विजेता को जिला प्रशासन की ओर से उपहार स्वरूप साइकिल भेंट की जाएगी।
यह रहेगा साइक्लोथॉन-2.0 का रूट चार्ट
एडीसी ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 मंगलवार, 8 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिला से चलकर रेवाड़ी जिला के गांव बालखी माजरा, नांदा व मामडिया के रास्ते रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में पहुंचेगी। साइक्लोथॉन-2.0 को बुधवार 9 अप्रैल को प्रातरू 6 बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर अगले गांवों व जिला के लिए रवाना किया जाएगा। इसके बाद साइक्लोथॉन-2.0 पुलिस लाइन के सामने से गांव हांसाका, जौनावास, धारूहेड़ा व कापड़ीवास होते हुए गांव सिधरावली से साथ लगते जिला में प्रस्थान करेगी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, डीएसपी विनोद शंकर, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डीईओ कपिल पूनिया, डीआईओ सचिन व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी अभिषेक मीणा
प्राईवेट विद्यालयों को आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित समूहों के लिए 25ः सीटें करनी होंगी आरक्षित – डीसी’
डीसी अभिषेक मीणा ने शिक्षा विभाग के निर्देशों की अनुपालना करने के लिए डीईओ व डीईईओ को जिला के सभी निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशतः सीटें आरक्षित करवाने को कहा
पोर्टल पर तकनीकी समस्या के लिए हैल्प लाईन नंबर 01725049801 पर किया जा सकता सम्पर्क’
रेवाड़ी, 31 मार्च, अभीतक – डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के सैक्शन (12) (1) (सी) के प्रावधान अनुसार जिला में संचालित प्रत्येक मान्यता प्राप्त प्राईवेट विद्यालयों को आर०टी०ई० अधिनियम 2011 के तहत पहली कक्षाध्एन्ट्री कक्षा नर्सरी (जैसी भी स्थिति हो) में कुल उपलब्ध सीटों में से 25 प्रतिशतः सीटों पर निर्धारित कैटेगरी में शामिल बच्चो के दाखिले करवाने होंगे। डीसी ने शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश की अनुपालना करने को कहा और बताया कि जिला के सभी निजी मान्यता प्राप्त स्कूल यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्षा 1 या उससे पहले की कक्षाओं में आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित समूहों के लिए सभी सीटों का 25ः आरक्षित किया जाएगा। कमजोर वर्गों और वंचित समूह से संबंधित बच्चे का तात्पर्य (1) सरकार द्वारा जारी और अनुमोदित ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की गरीबी रेखा से नीचे की नवीनतम सूची के अंतर्गत आने वाले परिवार का बच्चा। (पप) एक अनाथ बच्चा। (पपप) एक एचआईवी प्रभावित बच्चा। (पअ) विशेष जरूरतों वाला बच्चा। (अ) युद्ध वीरांगणा का बच्चा से है। डीसी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 25ः सीट सरंक्षित करने के लिए शिक्षा विभाग की आई०टी० सैल द्वारा पोर्टल खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार के हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त सभी निजी विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में दाखिले हेतू उपरोक्तानुसार 25 प्रतिशत सीटें सरंक्षित करवाना सुनिश्चित करें। शिक्षा का अधिकार अधिनियम भारत सरकार द्वारा पारित एक महत्वपूर्ण कानून है जो निर्धारित कैटेगरी के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का अधिकार देता है। पोर्टल पर आने वाली किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए हैल्प लाईन नंबर 01725049801 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर में जन सुनवाई करती एडीसी अनुपमा अंजलि।
समाधान शिविर: हरियाणा सरकार की सार्थक पहल – एडीसी
शिकायतों का हो रहा है मौके पर निदान
हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं समाधान शिविर
एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा – जनसेवा की दिशा में सरकार निभा रही जिम्मेदारी
रेवाड़ी, 31 मार्च, अभीतक – एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जनसेवा को समर्पित होते हुए लगाए जा रहे समाधान शिविर जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का निदान करने में अहम हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है ताकि लोगों को मौके पर राहत मिल सके। एडीसी लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ नागरिकों की शिकायतें सुन रही थी। एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से हर कार्य दिवस पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित हैं और शिकायतों का जल्द निपटारा किया जा रहा है। समाधान शिविर में आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निदान किया जा रहा है। समाधान शिविर में श्रम विभाग, परिवार पहचान पत्र, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व इत्यादि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। गौरतलब है कि प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक हर नागरिक की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित उपमण्डल स्तर पर कोसली व बावल में भी रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर लगाकर आमजन की शिकायतों की सुनवाई करते हुए समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
उप निरीक्षक को 1,00,000 रूपये रिश्वत लेते एसीबी हिसार की टीम ने किया गिरफ्तार
हिसार, 31 मार्च, अभीतक – एसीबी हिसार की टीम ने आरोपी उप निरीक्षक सुरेश कुमार तफतीशी अधिकारी थाना लाखनमाजरा जिला रोहतक को 1,00,000 रूपये नकद राशी बतौर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में आरोपी सुरेश कुमार उपरोक्त के विरूद्व अभियोग संख्या 9 दिनांक 30.3.2025, धारा 7 पी.सी. एक्ट, 1988 व 308 (2) बी.एन.एस. 2023 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किया गया तथा इस प्रकरण में एस.एच.ओ. थाना लाखनमाजरा की संलिप्तता बारे भी तफतीश की जा रही है। शिकायतकर्ता ने एसीबी, हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका दोस्त राजेश उर्फ मोनू निवासी बडवाली ढाणी हिसार को रहने वाला है तथा राजेश का दोस्त संजय निवासी लुधियाना थाना लाखनमाजरा में घी की फैक्ट्री के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमा न. 31 दिनांक 22.2.2025 के सम्बन्ध में पकडा हुआ है। (यह अभियोग निरीक्षक समरजीत, एस.एच.ओ. थाना लाखनमाजरा की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ है) दिनंाक 29.3.2025 को वह राजेश के साथ संजय को मिलने थाना लाखनमाजरा गये तथा मुकदमा के तफतीशी अधिकारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार से मिले। उप निरीक्षक सुरेश कुमार तफतीशी अधिकारी द्वारा उसके दोस्त संजय के साथ मारपीट करने, उसकी मुकदमा में मदद करने व संजय को उपरोक्त दर्ज मुकदमा न. 31-2025 में झुठा न फसंाने की एवज में उससे 5,00,000 रूपये नकद राशी बतौर रिश्वत की मांग की गई। इसके उपरान्त उसके आरोपी उप निरीक्षक सुरेश कुमार के बीच में एक 1,00,000 रूपये में बातचीत तय हो गई तथा उसी दिन दिनांक 29.3.2025 को उसके द्वारा आरोपी सुरेश कुमार को 50,000 रूपये राशी नकद व 50,000 रूपये राशी आरोपी के लडके सुनील कुमार को गूगल-पे (मोबाईल न. 89502-10296) के माध्यम से दी गई है। दिनंाक 30.3.2025 को उसके पास आरोपी सुरेश कुमार का दोबारा फोन आया। जिसने उससे 1,20,000 रूपये रिश्वत की दोबारा मांग की गई। उसके व आरोपी सुरेश कुमार उपरोक्त के बीच 1,00,000 रूपय नकद ओर बतौर रिश्वत राशी बारे बातचीत तय हुई है। एसीबी हिसार टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आरोपी सुरेश कुमार तफतीशी अधिकारी थाना लाखनमाजरा को शिकायतकर्ता से 1,00,000 रूपये नकद राशी बतौर रिश्वत लेते सुनारियां चैक रोहतक से रिश्वत राशी सहित रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी को इस प्रकरण में पहले दी गई 50,000 रूपये रिश्वत राशी को भी रिकवर कर लिया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है तथा इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है।
एसीबी टीम जे.ई. नगर परिषद कैथल को 25,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया
सह आरोपी मैनेजर, विशेषज्ञ सामाजिक लामबंदी और संस्थागत विकास एसएमआईडी एवं प्रधान मंत्री आवास योजना को भी किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 31 मार्च, अभीतक – एसीबी अम्बाला की टीम द्वारा सोमवार को आरोपी तरूण वर्मा जे.ई., नगर परिषद, कैथल को शिकायतकर्ता से 25,000 रूपये नकद बतौर रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों व सह आरोपी विशाल, मैनेजर, विशेषज्ञ सामाजिक लामबंदी और संस्थागत विकास एसएमआईडी एवं प्रधान मंत्री आवास योजना, कैथल को दुर्गा स्वीट हॉउस, करनाल रोड, कैथल से गिरफ्तार किया है तथा इस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 13 दिनांक 31.3.2025, धारा 7 पी.सी.एक्ट 1988, थाना भ्र्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी, अम्बाला को दी गई शिकायत मे आरोप लगाया है कि उसके द्वारा अपनी पत्नी के नाम घर बनाने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली कुल 2,50,000 रूपये अनुदान राशि के लिये आवेदन किया था। इस अनुदान राशी में से कुल 1,00,000 रूपये अनुदान राशि उसकी पत्नी के खाता में आ चुकी है। आरोपी विशाल मैनेजर, विशेषज्ञ, सामाजिक लामबंदी और संस्थागत विकास विशेषज्ञ ैडप्क् प्रधान मंत्री आवास योजना, कैथल व आरोपी तरूण वर्मा जे.ई., नगर परिषद कैथल उसकी पत्नी के खाता में प्राप्त 1,00,000 रूपये अनुदान राशी की पहली किस्त व अनुदान राशी की बकाया 1,50,000 रूपये दूसरी किस्त को ड्रा करवाने की एवज में उससे 50,000 रूपये नकद राशी बतौर रिश्वत की मांग की गई। उसके व आरोपियों द्वारा आपसी सहमति उपरान्त उपरोक्त 50 हजार रूपये बतौर रिश्वत राशी में से आरोपियों द्वारा आज दिनंाक 31.3.2025 को कुल 25,000 रूपये (पहली किस्त) के रूप में रिश्वत की मांग की गई है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एसीबी, अम्बाला की टीम ने आरोपी तरूण वर्मा जे.ई., नगर परिषद, कैथल को सह आरोपी विशाल उपरोक्त के कहे अनुसार शिकायतकर्ता से कुल 25,000 रूपये नकद बतौर रिश्वत राशी ली गई तथा शिकायतकर्ता से रिश्वत राशी लेने उपरान्त आरोपी विशाल वर्मा, जे.ई. द्वारा सह आरोपी विशाल उपरोक्त को दुर्गा स्वीट हॉउस बुलाया गया। इस पर उपरोक्त दोनो आरोपियो को दुर्गा स्वीट हाउस, करनाल रोड, कैथल से गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई तथा इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है।
भारतीय रेलवे कर रहा लोगों को ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था
नई दिल्ली़, 31 मार्च, अभीतक – भारतीय रेलवे लोगों को धार्मिक दर्शन करा रही है। आईआरसीटीसी द्वारा ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा का पूरा पैकेज बनाया गया है। ट्रेन अमृतसर से शुरू की जाएगी, जो अंबाला होते हुए आगे के लिए बढ़ेगी। इसके साथ ही कई बोर्डिंग स्टेशन यात्रा के लिए बनाए गए हैं। यह स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 12 मई को रवाना होगी। ट्रेन में स्लीपर श्रेणी, तृतीय एसी, द्वितीय एसी के कोच शामिल रहेंगे। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 12 मई को अपनी पहली यात्रा पर निकलेगी। ट्रेन अमृतसर से चलकर जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र होते हुए करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। यहां से यात्री इस ट्रेन को बोर्ड कर सकते हैं। यह पूरी यात्रा लगभग 13 दिन की रहेगी। ट्रेन 12 मई को अमृतसर से प्रस्थान करेगी और 24 मई को वापस आएगी। ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी के कोच होंगे। स्लीपर श्रेणी का किराया 27 हजार 455 रुपए है। तो वहीं थर्ड एसी का किराया 38 हजार 975 रुपए है। इसके साथ ही सेकेंड एसी का किराया 51 हजार 365 रुपए है। इस पूरे पैकेज में चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन व ठहराव की व्यवस्था रहेगी। रेलवे ने 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जो यात्री स्लीपर में यात्रा कर रहे हैं उनको नॉन एसी होटल में ठहराव दिया जाएगा। इसके साथ ही एसी श्रेणी में यात्रा करने वालों को एसी होटल दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन से होटल और होटल से मंदिर दर्शनों तक जाने की व्यवस्था भी रेलवे द्वारा की जाएगी। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सफर करने के लिए इस बार रेलवे ने नॉन एसी का ऑप्शन भी रखा है। आईआरसीटीसी ने ट्रेन में 640 स्लीपर की सीटें दी हैं, इसके साथ ही थर्ड एसी में 70 और सेकेंड एसी में 52 सीटें रखी गईं हैं। बुकिंग अधिक होने पर यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।