Haryana Abhitak News 06/04/25

भाजपा का कार्यकर्ता, कार्यपद्धति और नेतृत्व सर्वश्रेष्ठ – धनखड़’
हमारा लक्ष्य हर घर तक पहुंचे भाजपा की विचारधारा – धनखड़’
रामनवमी और पार्टी के 46 वें स्थापना दिवस पर दी बधाई
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी को कराया पदभार ग्रहण’
लोकप्रिय नेता पीएम मोदी का आंबेडकर जयंती पर हरियाणा आगमन ऐतिहासिक अवसर – धनखड़
पीएम मोदी जी के हिसार कार्यक्रम में झज्जर जिले से 5000 पार्टी कार्यकर्ता जाएंगे
झज्जर, 06 अप्रैल, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने रामनवमी और पार्टी के 46 वें स्थापना पर झज्जर में कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पार्टी ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी को पदभार ग्रहण कराया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता,कार्य पद्धति और नेतृत्व सर्वश्रेष्ठ है। अटल जी से लेकर मोदी जी तक हमें सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व मिला है। हमारा सभी का लक्ष्य पार्टी की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाना है। यह आपके परिश्रम से ही संभव होगा। इसलिए आगे बढ़ें, संगठित रहें, और राष्ट्र के लिए समर्पित रहें। उन्होंने कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत को आत्मसात कर, सेवा ही संगठन के मंत्र को सदैव अग्रसर रखने वाला और भाजपा को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बनाने वाला हर कार्यकर्ता मेरे लिए भगवान का रूप है। विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा का सम्माननीय सदस्य होने के नाते बधाई का पात्र है।
पीएम का हरियाणा आगमन ऐतिहासिक
धनखड़ ने कहा कि यह क्षण गौरवशाली है, प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी हरियाणा में बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को दो दो कार्यक्रमों में आ रहे हैं। हिसार में प्रदेश को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। साथ ही यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास भी करेंगे। हम सभी मिलकर अपने जिले से भारी संख्या में हिसार पहुंचकर इस ऐतिहासिक अवसर को अविस्मरणीय बनाएंगे। पीएम मोदी सुबह हिसार और दोपहर बाद यमुनानगर आएंगे।कार्यक्रम अनुसार झज्जर जिले के कार्यकर्ताओं को हिसार पहुंचने की जिम्मेदारी मिली है। झज्जर जिले से पांच हजार कार्यकर्ता हिसार कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
प्रदेशभर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीपोत्सव और माल्यार्पण’
धनखड़ ने कहा कि भाजपा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाने जा रही है। प्रदेश और जिले में जहां कहीं भी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित है, उक्त स्थल की 13 अप्रैल को सफाई की जाएगी और शाम के समय वहां दीपोत्सव मनाया जाएगा।भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश भर में 14 अप्रैल को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
पारदर्शिता आएगी, सिस्टम अच्छा होगा, वक्फ बोर्ड बिल पर बोले धनखड़’
भाजपा के राष्ट्रीय औम प्रकाश धनखड़ ने लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बोर्ड बिल पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे वक्फ बोर्ड की अनियमिताएं दूर होगी और गरीब मुसलमान को लाभ होगा। इतना ही नहीं वक्फ बोर्ड का सिस्टम पारदर्शी होगा। जिसने भी वक्फ बोर्ड बिल को पढ़ा है और जाना है उसने इसकी प्रशंसा की है। ओवैसी द्वारा इस बिल के खिलाफ कोर्ट में जाने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए धनखड़ ने कहा कि देश में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भी कोर्ट गए थे। इस अवसर पर जिला प्रभारी कैप्टन भूपेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगडा, बिजेन्द्र दलाल, महेश कुमार, महामंत्री रामफल एडवोकेट, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, चेयरमैन सरोज राठी, चेयरमैन बिल्लू कादियान सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एल. ए. स्कूल में राम नवमी के शुभावसर पर बनाई गई विशाल रंगोली
झज्जर, 06 अप्रैल, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में राम नवमी के शुभावसर पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने एक 40×40 की विशाल रंगोली बनाई। मुकेश शर्मा ने इस रंगोली में भगवान श्री राम जी के रेखाचित्र के साथ भव्य राम मंदिर भी बनाया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की 6 अप्रैल को भगवान राम नवमी मनाई गई। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी बच्चोँ व अभिभावकों को राम नवमी की शुभकामनायें भेंट की। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने सभी अध्यापकों को साथ में लेकर सभी बच्चों व अभिभावकों को श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की।


राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में सपरिवार की पूजा अर्चना
राज्यपाल ने महामायी का लिया आशीर्वाद
प्रदेशवासियों को रामनवमी की दी बधाई व शुभकामनाएं
चंडीगढ़, 06 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज रविवार को श्री माता मनसा देवी मंदिर में सपरिवार माथा टेक पूजा अर्चना की व महामायी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डालकर माता रानी से प्रदेशवासियों के संकटों को दूर करने और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व शांति प्रदान करने की प्र्रार्थना की। राज्यपाल ने शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी के अवसर पर माता मनसा देवी के मंदिर में 21 कन्याओं को भोजन करवाकर माता रानी का आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई व शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी भाईचारे के साथ रहें और प्रदेश की उन्नति में अपना सहयोग देकर हरियाणा को देश का नंबर एक राज्य बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी वसंथा बंडारू, भतीजा आकाश, मितेश, विनोद व भतीजी स्वरूपा ने भी माता के दर्शन कर महामायी का आर्शीवाद लिया और हवन में भाग लेकर यज्ञ में आहुति डाली।

साइक्लोथॉन-2.0: मंगलवार को पहुंचेगी रेवाड़ी
नशा मुक्ति का संदेश देने वाली पंचायतों का होगा सम्मान
हरियाणा उदय सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रही है साइक्लोथॉन
कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने कहा- नशे के खिलाफ मुहिम में भागीदार बन रहा रेवाड़ी
रेवाड़ी, 06 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा उदय सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में साइक्लोथॉन-2.0 – हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना- टैगलाइन के साथ नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में रेवाड़ी जिला की सक्रिय भागीदारी रहेगी। मंगलवार, 8 अप्रैल को हजारों की संख्या में साइक्लोथॉन का स्वागत रेवाड़ी जिला में भालखी माजरा में प्रवेश के दौरान किया जाएगा। कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि नशे के खिलाफ मुहिम में प्रशासन के साथ ही आमजन की सहभागिता के साथ बेहतर प्रबंधन में साइक्लोथॉन को अगले जिला के लिए बुधवार, 9 अप्रैल को रवाना किया जाएगा।
नशा मुक्ति अभियान में आहुति डालने वाली पंचायतें करेंगी विचार सांझे – डीसी
कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि मंगलवार, 8 अप्रैल को रेवाड़ी जिला में साइक्लोथॉन-2.0 हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना संदेश के साथ प्रवेश करेगी। नारनौल रोड स्थित जिला के गांव भालखी माजरा से गांव नांदा व गांव मामडिया के रास्ते रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में पहुंचेगी। साइक्लोथॉन-2.0 को बुधवार 9 अप्रैल को प्रातरू 6 बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर अगले गांवों व जिला के लिए रवाना किया जाएगा। इसके बाद साइक्लोथॉन-2.0 पुलिस लाइन के सामने से गांव हांसाका, जौनावास, धारूहेड़ा व कापड़ीवास होते हुए गांव सिधरावली से साथ लगते जिला में प्रस्थान करेगी। कार्यवाहक डीसी ने बताया कि जहां-जहां साइकिल यात्रा का अल्प ठहराव गांव में होगा वहां आयोजित कार्यक्रमों में नशा मुक्ति अभियान में आहुति डालते हुए पूर्णरूप से नशा मुक्त हुए गांवों की पंचायतों के प्रतिनिधि अपने विचार साझा करेंगेे। साथ ही ऐसे सरपंचों को सम्मानित भी किया जाएगा।
साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर करें क्लिक
कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध (ीजजचेरूध्ध्नकंल.ींतलंदं.हवअ.पदध्।दजपक्तनहऋब्लबसवजीवद) के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन अनुरूप साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
मानस पोर्टल अथवा टोल फ्री नंबर 1933 पर करें रिपोर्ट – एसपी
एसपी डाॅ. मयंक ने कहा कि किशोरावस्था में युवा शक्ति को नशे की लत से बचाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध नागरिक अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। जहां कहीं भी मादक पदार्थ बिक्री होने अथवा सेवन का पता चलता है तो उक्त जानकारी बारे मानस – राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल अथवा टोल फ्री नंबर 1933 पर रिपोर्ट की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला रेवाड़ी में नशा मुक्त रेवाड़ी करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में नशा मुक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम से 8-9 अप्रैल को रेवाड़ी पहुंचेगी जो जिला के गांव व शहरी क्षेत्र को कवर करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी।
रेवाड़ी में साइक्लोथॉन-2.0 के आयोजन के मद्देनजर जागरूकता बैनर के माध्यम से लोगों को भागीदार बनने के लिए किया जा रहा प्रेरित।


बेरी गेट में निस्वार्थ मधुर मिलन कार्यालय का शुभारंभ
झज्जर, 06 अप्रैल, अभीतक:- जोड़ियां बनाता भगवान है, उनको मिलाने का माध्यम हम है। यह बात बेरी गेट स्थित डॉक्टर हसीजा क्लीनिक के पास नवीन अरोड़ा ने रिश्ते ही रिश्ते मधुर मिलन कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर कही। रमेश गर्ग, रामलाल व नवीन अरोड़ा शहर के तीन व्यापारियों ने मिलकर जिन बच्चों के रिश्ते होने में परेशानी आ रही है उनकी सेवा में निस्वार्थ भाव से रिश्ते करवाने के लिए ऑफिस का शुभारंभ किया है। सुबह 9 से रात 8 बजे तक कार्यालय खुला रहेगा। इच्छुक व्यक्ति अपने बच्चों के रिश्ते के लिए कार्यालय के समय में बच्चों का बायोडाटा रजिस्टर में दर्ज कर वा सकता है। शहर में एक मात्र रिश्ते करवाने के लिए यह पहला कार्यालय खुला है जिसकी शहर वासियों ने सराहना की है। और इस नेक कार्य के लिए तीनों व्यापारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस कार्यालय के माध्यम से माता पिता को बच्चों के रिश्ते मिलाने में मदद मिलेगी।
मधुर मिलन कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर मौजूद शहरवासी

लुईस ब्रेल नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों द्वारा स्थानीय प्रसिद्ध वर्धमान ज्वैलर्स प्रतिष्ठान पर श्री सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया
भिवानी, 06 अप्रैल, अभीतक:- दृष्टि बाधित दिव्यांग सशक्तिकरण संस्था द्वारा संचालित लुईस ब्रेल नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों द्वारा स्थानीय प्रसिद्ध वर्धमान ज्वैलर्स प्रतिष्ठान पर श्री रामनवमी के पावन पर्व पर श्री सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। नेत्रहीन विद्यालय के नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ का ब्रेल लिपि में पढ़ना व वाचन करना किसी आलौकिक दृश्य से कम नहीं था। इस पवित्र अवसर पर पहुंचकर श्री सुंदरकांड पाठ को पढ़ना,श्रवण करना मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात रही व साक्षात् स्वरूप में आलौकिक दर्शन के साथ साथ दिव्यता की अनुभूति होना परम सौभाग्य रहा। मान सम्मान देने के लिए वर्धमान ज्वैलर्स संचालक भाई सचिन जैन का आभार व्यक्त करते हैं।

किसान, मजदूर और कमेरों के मसीहा थे चै देवीलालः अभय सिंह चैटाला
चै देवीलाल में विश्वास रखने वाले हमारे जो साथी चले गए थे उन्हें हम वापिस लेकर आएंगेः अभय सिंह चैटाला
देश और विदेश से आए गणमान्य व्यक्तियों ने नई दिल्ली स्थित स्वर्गीय जननायक ताऊ देवीलाल की समाधि संघर्ष स्थल पर पहुंच श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
चै देवीलाल ने देश में बुजुर्गों के लिए 100 रूपए मासिक पेंशन, कर्ज में डूबे किसानों के कर्जे माफ, किसानों के ट्रैक्टर को कमर्शियल वाहन से हटा कर गड्डा घोषित करना, दलितों के लिए चैपालों का निर्माण तथा अनुसूचित जाति के लिए जच्चा बच्चा भत्ता जैसी लोक भलाई योजनाओं को लागू किया
चंडीगढ़, 06 अप्रैल, अभीतक:- स्वर्गीय जननायक चै. देवीलाल की 24वीं पुण्यतिथि रविवार को हरियाणा समेत पूरे देश में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और पूर्व उपप्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित स्वर्गीय चै. देवीलाल की समाधि संघर्ष स्थल पर आयोजित किया गया। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, इनेलो के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष हरि सिंह राणा, अदित्य देवीलाल, उमेद लोहान, सुनैना चैटाला, करण चैटाला और अर्जुन चैटाला समेत पूरे प्रदेश से आए इनेलो नेता, कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले अभय सिंह चैटाला ने संसद भवन स्थित चै. देवीलाल की मूर्ति पर भी जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। संघर्ष स्थल पर अपने संबोधन में चै. अभय सिंह चैटाला ने कहा कि स्वर्गीय चै. देवीलाल ने सदैव किसान, मजदूर और कमेरों के हकों के लिए आवाज बुलंद की और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने छतीस बिरादरी और खासकर शोषित वर्ग के लोगों के उत्थान वाली नीतियां बनाई। चै. देवीलाल ने बुजुर्गों के लिए 100 रूपए मासिक पेंशन की, कर्ज में डूबे किसानों के कर्जे माफ किए, किसानों के ट्रैक्टर को कमर्शियल वाहन से हटा कर गड्डा घोषित किया, अनुसूचित वर्ग के लोगों के लिए चैपालों का निर्माण तथा उनकी महिलाओं के लिए जच्चा-बच्चा भत्ता जैसी लोक भलाई योजनाओं को लागू किया। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि जननायक स्वर्गीय देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करना ही इनेलो पार्टी का सर्वप्रथम उद्देश्य है। सर्व समाज के लोगों का उत्थान सिर्फ जननायक ताऊ देवीलाल के पदचिन्हों पर चल कर ही किया जा सकता है और उनकी बताई नीतियों पर चलकर ही हरियाणा प्रदेश में लोकराज की पुनर्स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि चै देवीलाल में विश्वास रखने वाले हमारे साथी जो चले गए थे उन्हें हम वापिस लेकर आएंगे।

हरियाणा व पंजाब समेत देशभर में कैसा रहने वाला है मौसम
चंडीगढ, 06 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा पंजाब समेत देशभर में मौसम कैसा रहने वाला है इसको लेकर विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है। आइए जानते है विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार कल कहाँ-कहाँ बारिश देखने को मिल सकती है और किन जगहों पर लू का असर देखने को मिल सकता है। देश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और हीटवेव का प्रकोप जारी रहने की संभावना है, वहीं कुछ राज्यों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। जानिए कल कहां कैसा मौसम रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में कल का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में कल मौसम गर्म और शुष्क रहेगा। नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। हवा में नमी कम होने से दिन के समय लू जैसी स्थिति बन सकती है।
उत्तर प्रदेश में कल का मौसम
उत्तर प्रदेश में गर्मी का दौर जारी है। हालांकि, राज्य के पूर्वी हिस्सों में कल मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। बिहार से सटे क्षेत्रों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।
बिहार में कल का मौसम
बिहार के लिए मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है। राज्य के पूर्वी हिस्सों जैसे अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी में कल गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। लोगों को तेज हवाओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राजस्थान में कल का मौसम
राजस्थान में गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है। मौसम विभाग ने कल के लिए राज्य के कई हिस्सों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। जयपुर, जोधपुर और बीकानेर जैसे शहरों में दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाओं का प्रकोप रहेगा। लोगों से दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
गुजरात के कल का मौसम
गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में कल को हीटवेव जैसी स्थिति बनी रहेगी। अहमदाबाद और गांधीनगर में भी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि, तटीय इलाकों में हल्की नमी के कारण स्थिति थोड़ी कम गंभीर रह सकती है।
पंजाब और हरियाणा में कल का मौसम
पंजाब और हरियाणा में मौसम विभाग ने कल के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है। चंडीगढ़, लुधियाना और हिसार जैसे शहरों में दिन के समय तेज धूप और लू का असर देखने को मिलेगा। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में कल का मौसम
हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में कल गर्मी का असर बढ़ेगा। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में हीटवेव की चेतावनी दी है । हालांकि, ऊंचे पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा, लेकिन सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जाएगा।
महाराष्ट्र के कोकण और गोवा में कल का मौसम
महाराष्ट्र के कोकण क्षेत्र और गोवा में 7 अप्रैल को मौसम विभाग ने ऊष्ण लहर की चेतावनी दी है। मुंबई में भी गर्मी और उमस का असर रहेगा, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। विदर्भ और मराठवाड़ा में भी तापमान में बढ़ोतरी होगी।

राज्य सरकार ग्रामीण विकास को लेकर पूर्णतया गंभीर: घनश्याम सर्राफ
भिवानी, 06 अप्रैल, अभीतक:- भिवानी से भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि भिवानी हल्के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य सरकार ग्रामीण विकास को लेकर पूर्णतया गंभीर है। यह बात उन्होंने भिवानी हल्के के गांव नांगल में सैनिक सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीणों की विभिन्न मांगों को पूर्ण करने के बाद अपने संबोधन में कही। विधायक घनश्याम सर्राफ ने गांव नांगल के तीन विभिन्न वर्गो की धर्मशालाओं के निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए 15 लाख रूपये की घोषणा की। इसके साथ ही गांव के जोहड़ी से नहर तक करीबन डेढ़ किलोमीटर का पक्का नाला बनवाए जाने की घोषणा भी की। विधायक घनश्याम सर्राफ ने गांव नांगल में पहुंचने पर ग्राम पंचायत नांगल व श्री श्याम दीवाना मंडल द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। जिसके बाद विधायक ने मुख्य बस स्टैंड पर 40 फुट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया। जिसके बाद मोटरसाईकिल काफिले के साथ विधायक गांव के कम्यूनिटी हॉल में पहुंचे, जहां गांव के बुजुर्गो ने उन्हे पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंच का संचालन कामरेड फूल सिंह इंदौरा व जगदीश साहब ने किया तथा उन्होंने सरपंच कुलदीप के माध्यम से विधायक को गांव का मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर विधायक ने गांव के पूर्व सैनिकों को स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हे सम्मानित किया। इसके साथ ही गांव के 7 पूर्व सरपंच, 6 नंबरदार, बीडीसी सदस्य अरूण कुमार व जिला पार्षद प्रीति को भी सम्मानित किया। विधायक ने गांव के मुख्य मांगों के अलावा गांव की अधूरी पड़ी फिरनी को पक्का करवाए जाने, गांव के बस अड्डे व धारेडू रोड़ पर स्थित दो दर्जन घरों तक बिजली के पोल पहुंचाने, ग्रामीणों द्वारा ट्यूव्बैल के लिए स्थान दिए जाने के बाद पीने के पानी की व्यवस्था करवाए जाने तथा गांव की तीन विभिन्न वर्गो की धर्मशालाओं के लिए 5-5 लाख रूपये की कुल 15 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा के साथ ही गांव के जोहड़ से नहर तक डेढ़ किलोमीटर पक्का खाला बनवाए जाने सहित विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की बात कही। इस दौरान विधायक ने कहा कि उपरोक्त मांगों पर एक माह में काम शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों व श्री श्याम दीवाना मंडल ने विधायक का धन्यवाद किया। इस मौके पर श्री श्याम दीवाना मंडल के सदस्यों के अलावा पूर्व बीडीसी प्रवीण, सरपंच कुलदीप, धर्म सिंह फौजी, गौरा सिंह, सोनू, जयबीर फौजी, सतबीर नंबरदार, रमेश नंबरदार, बगड़ावत सिंह, फूल पति, सुशीला देवी, पूर्व सरपंच सूबे सिंह, पूर्व सरपंच रामकुमार व राजू सरपंच, वजीर सिंह, रमेश फौजी, सुखबीर फौजी, सुरेश, दलबीर, महेंद्र फौजी, दीवाना सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


भारतीय जनता पार्टी द्वारा 46वां स्थापना दिवस उत्साह एवं जोश के साथ मनाया
भिवानी, 06 अप्रैल, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस रविवार को जिला भर में उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर पार्टी का झंडा फहराया तथा पार्टी की उपलब्धियों को याद किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में आयोजित हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत पार्टी का झंडा फहराकर की गई तथा पार्टी की उपलब्धियां गिनवाई गई। इस दौरान जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा की उपलब्धियां एवं जनहित में लागू की गई नीतियों को प्रदर्शित करती एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका ना केवल भाजपा पदाधिकारियों, बल्कि आमजन ने भी निरीक्षण किया तथा जनहित की योजनाओं की जानकारी हासिल की। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने बताया कि भाजपा का स्थापना दिवस देश भर में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भिवानी जिला में प्रत्येक बूथ पर स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसके तहत कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर भाजपा के झंडे लगाए तथा उन्हे भाजपा की नीतियों से अवगत करवाया। जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। यह दिन केवल एक राजनीतिक पार्टी के जन्म का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह दिन उन विचारों और मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है, जो पार्टी ने अपने आरंभ से ही देश को समर्पित किए है। उन्होंने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस मनाने का उद्देश्य इस दिन को एक प्रेरणा के पर्व के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसने देश को स्थिर सरकार, मजबूत विदेश नीति, और कई जनकल्याणकारी योजनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच और समर्पण ने भारत को नई दिशा देने का काम किया है। कार्यक्रम के अंत में देश और प्रदेश की उन्नति, संगठन की मजबूती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की कामना करते हुए सभी ने एकता और अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नंदराम धानिया, हर्षवर्धन मान, विजेंद्र बडगुज्जर, संदीप श्योराण, मीना परमार, मनोज ढ़ाणा, सतेंद्र तंवर, धर्मेंद्र जिंदल, रविंद्र बापोड़ा, डा. सुनील तलेजा, राजेश धनखड़, शकुंतला प्रधान, सोनू सैनी, मुकेश प्रजापति, विनोद चावला, शिवराज बागड़ी, राजेश जांगड़ा, नविता तंवर, महेंद्र यादव, चंदा गुप्ता, हरिओम शर्मा, रमेश पचेरवाल, केके ग्रोवर, सुनील डावर, प्रदीप घुसकानी, अभिनव दुरेजा, रामबिलास, संजय गिरधर, अश्विनी कुमार, अजय गोविंदपुरा, उमाशंकर सुथार, मुकेश सोढ़ी, अधिवक्ता दिनेश वर्मा, सुनील वर्मा, अशोक यादव, धर्मबीर, रत्न तंवर, डा. अरूण जांगड़ा, नरेंद्र चेयरमैन, संजय सुई, हरिप्रकाश बागड़ी, विशालजीत सिंह, अनिल सोलंकी, कविता राजपूत, सज्जन कौर, नवीन परमार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी को मिला इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार
भिवानी, 06 अप्रैल, अभीतक:- भिवानी स्थित चैधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी को इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर (रेवाड़ी) के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। राजभवन हरियाणा की ओर से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी को आगामी आदेशों तक इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रिवाड़ी के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रो. दीप्ति धर्माणी को गत वर्ष मार्च में चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर नियुक्ति पत्र जारी किया गया था। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता एवं प्रशासनिक व एकेडमिक कार्य कुशलता के मद्देनजर इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रेवाड़ी के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।


पिंजौर में 100 एकड़ में जल्द बनेगी फिल्म सिटी, गुरुग्राम में भी फिल्म सिटी की तैयारी
चंडीगढ, 06 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने फिल्म जगत को बढ़ावा देने और कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए 2 चरणों में फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया है। पहले चरण में जिला पंचकूला के पिंजौर में 100 एकड़ में फिल्म सिटी बनाई जा रही है। इसके लिए जमीन निर्धारित की जा चुकी है और इस परियोजना के लिए कंसलटेंट लगाने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। दूसरे चरण में गुरुग्राम में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जमीन के चयन की प्रक्रिया जारी है। इससे सिनेमा जगत से जुड़े कलाकारों को न केवल फायदा बल्कि प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सिने फाउंडेशन, हरियाणा (विश्व संवाद केन्द्र) तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्रेष्ठ फिल्मकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और विश्व संवाद केन्द्र को 21 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। श्री नायब सिंह सैनी ने फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों की मांगों पर आश्वासन देते हुए कहा कि दूरदर्शन पर हफ्ते में एक बार हरियाणवी फिल्म का प्रदर्शन करने के संबंध में प्रसार भारती के साथ बातचीत कर इसे शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आट्र्स (सुपवा) को हरियाणा के प्रत्येक विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा, हर स्कूल में थिएटर एजुकेशन शुरू करने के लिए भी सुपवा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में प्रयास करेगा। उन्होंने सिंगल स्क्रीन सिनेमा को पुनर्जीवित करने की मांग पर आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार ने क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए फिल्म प्रोमोशन बोर्ड बनाया हुआ है। यह बोर्ड कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में नीति निर्धारण का काम करेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म सब्सिडी के संबंध में सरकार की नीति के अनुसार आगामी 30 दिनों में लंबित पड़े सभी 5 आवेदनों की सब्सिडी का भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही सब्सिडी के लिए नए आवेदन भी मांगे जाएंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हुई सम्पन्न
भिवानी, 06 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार को खत्म हो गईं। इन परीक्षाओं में नकल के कुल 599 मामले दर्ज किए गए और कुल 16 एफआईआर के तहत 135 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए। यह बात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने परीक्षाएं खत्म होने के बाद बोर्ड परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा के प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन 2 अप्रैल से और 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन 4 अप्रैल से शुरू होगा, जो 24 अप्रैल तक चलेगा और परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोर्ड चेयरमैन और सचिव ने बताया कि इन परीक्षाओं में 5 लाख 16 हजार परीक्षार्थियों ने 1433 परीक्षाएं दी थीं। पत्रकारों से बातचीत करते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल। अब इन परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 126 केंद्र बनाए गए हैं तथा 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 78 केंद्र तथा 12वीं कक्षा के लिए 48 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों की तुलना में वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा में सबसे कम 599 मामले दर्ज किए गए। जबकि वर्ष 2024 में 918, वर्ष 2023 में 1813 तथा वर्ष 2022 में 3570 नकल के मामले दर्ज किए गए। परीक्षा केंद्रों की बात करें तो वर्ष 2025 की परीक्षाओं में 10 परीक्षा केंद्रों को रद्द करना पड़ा। जबकि वर्ष 2024 में 29 परीक्षा केंद्रों, वर्ष 2023 में 40 तथा वर्ष 2022 में 64 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं रद्द की गईं। इस बार 2025 में कम से कम 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं, जो प्रदेश में नकल के मामलों में कमी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड, अल्फान्यूमेरिक कोड और ऑनलाइन मॉनिटरिंग जैसी तकनीकों से नकल में काफी हद तक कमी आई है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि 10वीं कक्षा के गणित के पेपर में बाहर से प्रश्न आने के मामले की जांच के लिए जांच कमेटी गठित की गई है, जिसकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है। जांच पूरी होने के बाद भी इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि 10वीं कक्षा के गणित के पेपर में ग्रेस अंक दिए जाएं या नहीं। बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने कहा कि इस बार प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन ऑनलाइन माध्यम से नहीं होगा, बल्कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी।


सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर अंबाला-हिसार हाईवे पर बने टोल प्लाजा को हटाने की मांग की
चंडीगढ, 06 अप्रैल, अभीतक:- सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अंबाला हिसार हाईवे पर गांव थाना के पास बने टोल प्लाजा को हटाने की मांग की है। पत्र के माध्यम से सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि मार्च 2022 में संसद सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि 60 किलोमीटर के दायरे में केवल एक टोल प्लाजा होगा। अगर इस दायरे में दूसरा टोल प्लाजा है तो उसे यहां से हटा दिया जाएगा। लेकिन अंबाला हिसार रोड पर गांव थाना के पास और इस्माइलाबाद से आगे गांव सैनी माजरा के पास दो टोल हैं। दोनों के बीच की दूरी 45 किलोमीटर से भी कम है। कैथल के लोगों को अगर अंबाला की तरफ जाना है तो उन्हें दो जगह टोल देना पड़ता है। वाहन चालकों को थाना टोल प्लाजा पर एक चक्कर के लिए करीब 135 रुपये और सैनी माजरा पर भी इतने ही रुपये देने पड़ते हैं। सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर थाना टोल प्लाजा को यहां से हटाने की मांग की है। सांसद की इस मांग का पिहोवा व कैथल के आसपास के गांवों के लोगों ने समर्थन किया है। ग्रामीण सिकंदर बाखली, संदीप गर्ग, तनु गुप्ता, जगत सिंह आदि ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ऐसे नेता हैं जो अपने क्षेत्र के लोगों की हर समस्या को गंभीरता से लेते हैं और उसका समाधान करने का प्रयास करते हैं।

 

करीब 35 साल बाद फिर से हरियाणा भाजपा मुख्यालय की हुई वापसी
पंचकूला, 06 अप्रैल, अभीतक:- पंचकूला में करीब 35 साल बाद फिर से हरियाणा भाजपा मुख्यालय की वापसी हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज हरियाणा प्रदेश कार्यालय का स्थानांतरण रोहतक से पंचकूला स्थित पंच कमल परिसर में हो गया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने विधिवत हवन-पूजन कर नए कार्यालय का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान अटल सभागार का भी उद्घाटन किया गया है। अटल पार्क का पंच कमल में शिलान्यास हुआ है। अटल चैक का भी शिलान्यास किया गया है। जिसका नाम भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में रखा गया है। इस अवसर पर पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान नए कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कोशिश भी की गई। क्योंकि आज पार्टी का स्थापना दिवस भी है लिहाजा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन साल से भाजपा की नॉन स्टाप सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा एनडीए को साथ लेकर देश को गति से आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भाजपा को कोई छोड़ कर भाग गया तो भाग गया, मगर हमने किसी को नहीं छोड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंच-कमल से पार्टी के कार्यक्रमों को गति देंगे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने कहा कि पंच-कमल में बनाया गया अटल पार्क अटल बिहारी वाजपेयी के कामों की याद दिलाता है। प्रधानमंत्री मोदी के कथन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा को वट का वृक्ष कहा है और कहा कि इस वट वृक्ष में कई पीढ़ियां खपी हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों का जिक्र भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विकसित देश बनेगा तो उसमे हर कार्यकर्ता की भूमिका होगी। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी हल्के हल्के तंज कसे। हालांकि उन्होंने कहा कि आज हमारी पार्टी का स्थापना दिवस है। इसलिए किसी के बारे गलत नहीं बोलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा की देश को विकसित देश की तरफ ले जाना हमारा फर्ज है। उन्होंने कहा की विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय को हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की रेलवे, मेट्रो,एम्स जैसी योजनाओं की सरहाना की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि सरकार की नीतियों को धरातल तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आज हर कार्यकर्ता और भाजपा को प्यार करने वालों के घर के ऊपर पार्टी का झंडा लगाने का संकल्प लेकर यहां से जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के किसी कार्यकर्ता के सम्मान को बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि कार्यकर्ताओं के काम को तवज्जो दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार भाजपा, बार बार भाजपा। उन्होंने कहा कि यह बात कांग्रेस की समझ नहीं आ रही है। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री अंबेडकर जंयती पर हरियाणा आ रहे हैं जहां वो हरियाणा का पहला एयरपोर्ट जनता को समर्पित क्र्रेंगे। इसके अलावा यमुनानगर में 872 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे थर्मल प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे। अब यह मुख्यालय दोबारा पंचकूला में स्थापित किया गया है। 20 अगस्त 2022 में तत्कालीन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंचकूला में भाजपा कार्यालय पंच-कमल का उद्घाटन किया था। तब इस कार्यालय से पंचकूला और इसके आस पास के कई जिलों की पार्टी गतिविधियां शुरू की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *