Haryana Abhitak News 10/09/25

समाजोत्थान का सबसे कारगर माध्यम है शिक्षा-संस्थाएं – निहालचंद गोयल
झज्जर, 10 सितम्बर, अभीतक: शिक्षा ही समाज या राष्ट्र की तरक्की का बैरोमीटर है। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय सशक्त नागरिकों की पौध तैयार करते हैं। दूबलधन तो दुर्वाषाकल से ही शिक्षा का केंद्र है। मुझे खुशी है कि यह इलाका शिक्षा के उत्थान के मुहिम को आंदोलन की तरह चला रहा है। अब इस कॉलेज को उच्चत्तर शिक्षा का गौरवमयी संस्थान बनने से कोई नहीं रोक सकता।ये उद्गार राजकीय महाविद्यालय के दूबलधन में सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव निहालचंद गोयल ने व्यक्त किये। निहालचंद गोयल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अध्यापकों में श्रद्धा, सीखने की ललक तथा लक्ष्य के प्रति समर्पण से कठिन से कठिन डगर आसान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति अर्जुन की मछली की आंख की तरह एकाग्रचित होना चाहिए। धन या सिफारिश से उच्चपद तक नहीं पहुंचा जा सकता। विद्यार्थी जीवन में स्वाध्याय व शिक्षासाधना ही सफलता का सबसे बड़ा मूल मंत्र है। उन्होंने महाविद्यालय को पीजी का दर्जा मिलने पर आयोजकों को बधाई दी तथा पीजी कक्षा के छात्र गौरव का अपने करकमलों से पंजीकरण करके दाखिला अभियान को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय दूबलधन के शैक्षिक व ढांचागत विकास में हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। समाज सेवी प्रेमचंद गोयल को भी सम्मानित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रोफेसर राजवीर सिंह ने कहा कि ये महाविद्यालय तरक्की के रास्ते पर अग्रसर हो गया है। आपका समर्पण इसी तरह जारी रहा तो इसे राष्ट्रीय स्तर का शिक्षण संस्थान बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने नशे से दूरी शिक्षा जरूरी का संदेश देते हुए परिवार व समाज को नशा मुक्त रखने का आह्वाहन किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की हर कसौटी पर ये महाविद्यालय खरा उतरतता है। अतः ये जल्द ही विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त कर सकता है, बशर्ते आप इसी निष्ठा व लगन से शिक्षा जागृति के अभियान में जुड़े रहे। धर्मवीर गौङ ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि ये महाविद्यालय हमारे इलाके के लिए शिक्षा का धाम है। नसीब सिंह कादयान ने कहा कि प्रोफेसर हुकुम सिंह व डॉक्टर रणजीत सिंह जैसी विभूतियों ने इसे अपने खून से सींचा है। हम सभी संस्थापक महानुभावों के शिक्षा दान के पुण्य कार्य को नमन करते हैं। राजसिंह कादयान संयुक्त निदेशक लोक संपर्क विभाग हरियाणा ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने बालू रेत के टिब्बों पर शिक्षामंदिर बनाया है। उन्होंने प्रोफेसर हुकम सिंह, महाशय फतेह सिंह व प्रेमचंद गोयल को इसी इलाके के शिक्षा के अवतार बताया। मैं उनकी बनाई गई संस्था में शिक्षा पाकर इस उच्च पद तक पहुंचा हूं। उन्होंने शैक्षिक योद्धाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस समारोह मास्टर भगवान ने अतिथियों का स्वागत किया तो शिक्षा सुधार समिति के प्रधान सुखचंद कादयान ने मेहमानों का धन्यवाद किया। समारोह की शुरुआत यज्ञ हवन से हुई। इसके बाद सभी अतिथियों ने पौधारोपण किया। इस समारोह में प्रोफेसर जगदेव सिंह, जगबीर अहलावत तथा राज सिंह मलिक, कंवर सिंह दौलता, बेदपाल दौलता, कपूर सिंह, एसएन शर्मा, डाक्टर बार बीरेन्द्र कादयान, प्रोफेसर कुलताज सिंह, प्रोफेसर समंदर कौशिक, शिवनारायण शास्त्री, राजकुमार शर्मा, प्रिंसिपल यशवीर सिंह, रणवीर प्रिंसिपल, आशीष कादयान, डॉक्टर कर्मवीर गुलिया, श्री भगवान प्रिंसिपल, बलजीत फोगाट, प्रोफेसर ओमपति, सुमन कादयान, यूजीसी नेट की टॉपर करीना कादयान, कपूर सिंह व अन्य हस्तियांआकर्षण का केंद्र रही।इस समारोह में सभी अतिथियों व पूर्व छात्रों का पगड़ी व स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट डॉक्टर रणदीप सिंह ने प्रस्तुत की तथा छात्राओं ने शानदार मंच प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर कृष्ण कुमार उर्फ फोर्ड, प्रशांत कादयान,जयपाल सरपंच सहित सैकड़ो महानुभाव उपस्थित रहे। एसडीएम रेणुका नांदल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ माजरा गांव की पंचायत व सैकड़ो ने महिलाओं ने यूजीसी टापर करीना कादयान को सम्मानित किया। इस कॉलेज को विश्वविद्यालय स्तर का संस्थान बनाने तक जुटे रहने का सभी गणमान्य ने महानुभावों ने संकल्प लिया। इस समारोह में खाप व सैंकड़ों पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बहादुरगढ़ में घरों को हुए नुकसान का हमारे कार्यकर्ता अलग से सर्वे करेंगे, सरकार से मुआवजा दिलाएंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
दीपेन्द्र हुड्डा ने मौके पर डीसी से बात की, एमपी कोटे से 5 टैंकर पेयजल की व्यवस्था का निर्देश दिया
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 19 सितंबर को जिले की दिशा मीटिंग में अधिकारियों को बहादुरगढ़ में जलनिकासी पर विस्तृत रिपोर्ट रखने के दिए निर्देश
किसानों को 60-70 हजार प्रति एकड़, घरों व दुकानों के नुकसान का मुआवजा दे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा के लिए बाढ़ राहत पैकेज घोषित करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा खुद ट्रैक्टर लेकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे, जलभराव वाले इलाकों में पैदल घूमकर लोगों की परेशानी पूछी

बहादुरगढ़, 10 सितम्बर, अभीतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज बहादुरगढ़ लाइन पार के बाढ़ प्रभावित छोटूराम नगर फाटक, विवेकानंद नगर, गाँव कुलासी, गाँव जसौर खेड़ी, गाँव खेड़ी जसौर इलाकों का दौरा किया। यहाँ घरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और पीने के पानी की गंभीर समस्या सामने आई। दीपेन्द्र हुड्डा ने मौके पर ही डीसी से बात की और युद्धस्तर पर जलनिकासी कराने के साथ ही पीने के पानी के लिए एमपी कोटे के खर्च पर से कम से कम 5 वाटर टैंकर तुरंत लगवाने का निर्देश दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने बहादुरगढ़ में अपनी टीम को निर्देश दिया कि 19 सितंबर को दिशा मीटिंग से पहले बहादुरगढ़ के हर एक घर को बाढ़ से जो नुकसान हुआ है उसका आवेदन लें। हमारे कार्यकर्ता सभी घरों को हुए नुकसान का सर्वे करेंगे और 19 की दिशा मीटिंग में सरकार से मुआवजा दिलाएंगे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उपायुक्त से कहा कि उन्होंने स्वयं देखा कि घरों में काला और बदबूदार पानी आ रहा है। करीब 500 घरों को नुकसान हुआ है। उन्होंने डीसी को निर्देश दिया कि 19 वाली मीटिंग में पूरे झज्जर जिले में कितने एकड़ फसल बर्बाद हुई और कितने घरों को नुकसान हुआ इसकी पूरी रिपोर्ट रखी जाए। दीपेन्द्र हुड्डा खुद ट्रैक्टर चलाते हुए जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में पहुंचे और पानी में उतरकर पैदल घूमकर लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि आगामी 19 सितंबर को झज्जर जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) कमेटी की बैठक में बहादुरगढ़ के बाढ़ प्रभावित सभी गांवों और शहरी इलाकों की हर कालोनी में जलनिकासी की स्थिति, खेतों के नुकसान की सारी रिपोर्ट रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जलनिकासी के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। अगर जलनिकासी का कार्य सुचारु रूप से नहीं किया तो कॉंग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगी। उन्होंने मांग करी कि हरियाणा के लिए तुरंत विशेष राहत पैकेज की घोषणा हो। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा में बाढ़ से निपटने में सत्ता पक्ष पूरी तरह विफल साबित हो गया है। हरियाणा आज प्राकृतिक नहीं, प्रशासनिक आपदा से जूझ रहा है। सत्ता पक्ष की लापरवाही के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी। पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री जी ने फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक तक नहीं की। ड्रेन, नदी, नालों की सफाई नहीं हुई न तो तटबंधों को मजबूत किया गया। केंद्र या प्रदेश सरकार की तरफ से कोई राहत पैकेज घोषित नहीं हुआ। घरों, दुकानों के नुकसान का कोई मुआवजा नहीं दिया गया। न स्पेशल गिरदावरी के आदेश हुए न मकानों दुकानों का कोई सर्वे कराया गया। लोगों ने बताया कि क्षतिपूर्ति पोर्टल काम ही नहीं कर रहा। उन्होंने मांग करी कि बाढ़ से जहां फसल बर्बाद हुई है, घरों व दुकानों को नुकसान हुआ है उनको भी सर्वे में शामिल किया जाए। सरकार किसानों को 60-70 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा घोषित करे। उन्होंने कहा कि पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, कश्मीर, गुजरात समेत कई प्रदेशों ने राहत पैकेज की घोषणा कर दी, लेकिन हरियाणा अकेला ऐसा प्रदेश है जहां न के केंद्र की तरफ से न ही प्रदेश सरकार की तरफ से कोई राहत पैकेज अब तक घोषित नहीं हुआ। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जल निकासी हेतु तत्काल अस्थायी व स्थायी पंप सेट लगाए जाएँ। खेतों के साथ ही सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर जमा पानी को जल्द निकालकर सामान्य जनजीवन बहाल किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जलभराव से होने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर दवाइयों का छिड़काव कराया जाए साथ ही लोक निर्माण विभाग टूटी सड़कों की मरम्मत करवाए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी के चलते ही जलभराव के हालात भयावह हुए हैं और बड़े पैमाने पर लोगों को नुकसान हुआ है। जलभराव का कारण बरसात का ज्यादा होना तो है लेकिन ड्रैन, सीवर, नालों की सफाई न होना जलभराव का सबसे प्रमुख कारण है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले 11 साल में कोई नयी ड्रेन बनवाना तो दूर की बात पुरानी ड्रेन की सफाई भी नहीं कराई गई। इसी का खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जून, पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, नरेश जून, निगम पार्षद विनोद, निगम पार्षद विशाल गर्ग, निगम पार्षद हरिमोहन, निगम पार्षद संजु, निगम पार्षद बलराम दलाल, निगम पार्षद संदीप दहिया, निगम पार्षद रजनीश, निगम पार्षद शिकेंद्र समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

बहादुरगढ स्थित नागरिक अस्पताल में बुधवार को मेंटल हेल्थ से जुड़ी जानकारी देते चिकित्सक।

शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी : डॉ कादियान
विश्व आत्महत्या निवारण दिवस पर नागरिक अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित
मानसिक बीमारियों से बचाव की विशेषज्ञों ने दी जानकारी

बहादुरगढ़, 10 सितम्बर, अभीतक: शहर के नागरिक अस्पताल में बुधवार को विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएमओ डा मंजू कादियान ने की। डॉ कादियान ने कहा कि व्यक्ति को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। एसएमओ डा विनय कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विस्तार से जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में किशोरावस्था की समस्याओं, गुप्त रोग बीमारियों जैसे संवेदनशील विषय और इनके निवारण के लिए काऊंसलर व विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लेने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा राजन,डा गौरव ने ओपीडी परिसर में मरीजों को मेंटल हेल्थ से जुड़ी जानकारी साझा की। इसके अलावा विभिन्न मानसिक बीमारियों व विभिन्न नशों से जूझ रहे मरीजों को उनकी गंभीरता, रोकथाम व उपचार की जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने मरीजों को संवेदनशील वैश्विक समस्या (आत्महत्या) जैसी स्थिति से बचाव के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा इस गंभीर विषय पर सकारात्मक संवाद हुआ। अस्पताल में उपलब्ध निःशुल्क परामर्श,नशा मुक्ति जैसी सुविधाओं से अवगत करवाया गया । संवादात्मक प्रक्रिया अनुरूप स्वस्थ सकारात्मक व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ओपीडी अध्यक्ष डा ममता, डॉ सुनीता, डीएमएस डॉ देवेंद्र, डॉ मेघा व डॉ संदीप का विशेष सहयोग रहा।

रक्तदान शिविर में रक्तदाता को बैज लगाती हुई जिला रेडक्रास सोसायटी की चेयरपर्सन मोहिनी स्वप्निल पाटिल।

रक्तदान का कोई विकल्प नहीं,स्वेच्छा से करें रक्तदान – मोहिनी स्वप्निल पाटिल
रैडक्रास सोसायटी परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित

झज्जर, 10 सितम्बर, अभीतक: जिला मुख्यालय स्थित रैडक्रास सोसायटी परिसर में बुधवार को डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर लगाया गया,जिसमें 40 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ एवं जिला रेडक्रास सोसायटी की चेयरपर्सन मोहिनी स्वप्निल पाटिल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहिनी स्वप्निल पाटिल ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। इसे किसी फैक्ट्री व मशीनों से तैयार नही किया जा सकता है। रक्तदान महादान है। हमें बढचढ कर स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल ने बताया कि यह रक्त संचारण सिविल अस्पताल, झज्जर की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक, सिविल अस्पताल, झज्जर की टीम मौजूद रही।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में सीएम विंडो की समीक्षा करते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल। साथ में हैं सीएम ग्रीवेंस सेल के पीआरओ नरेंद्र सिंह।

सीएम विंडो से प्राप्त शिकायतों को तत्परता से निपटाएं अधिकारी – डीसी
लघु सचिवालय सभागार में सीएम विंडो से जुड़ी लंबित शिकायतों के समाधान को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित
सीएम ग्रीेवेंस सेल के पीआरओ नरेंद्र सिंह बैठक में विशेष रूप से रहे मौजूद

झज्जर, 10 सितम्बर, अभीतक: जिला मुख्यालय पर बुधवार को सीएम विंडो पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के निवारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम ग्रीवेंस सेल टीम के पीआरओ नरेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने विभिन्न विभागों से रिपोर्ट लेते हुए लंबित शिकायतों एवं उनके निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक दर्ज शिकायतों में से अधिकांश का समाधान किया जा चुका है, जबकि कुछ प्रकरणों पर कार्यवाही जारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से निपटारा किया जाए, ताकि आमजन को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। डीसी ने बताया कि सीएम विंडो एक महत्वपूर्ण शिकायत निवारण पोर्टल है, जिसके माध्यम से आम नागरिक अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे सरकार तक पहुँचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत की मॉनिटरिंग सीएम कार्यालय द्वारा की जाती है। सीएम विंडो जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद का माध्यम है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस बीच सीएम ग्रीवेंस सेल के पीआरओ नरेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम विंडो और जनसंवाद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के फ्लैगशिप कार्यक्रम हैं। सीएम विंडो से प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए उनका समाधान किया जाए। विशेषकर महिलाओं,विद्यार्थियों और अन्य जन कल्याण से जुड़ी शिकायतों का जल्द निपटान किया जाए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट,एसीपी अनिरुद्ध चैहान, सीटीएम नमिता कुमारी,डीआरओ मनवीर सांगवान, डीडीपीओ निशा तंवर, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, जिलाधीश झज्जर।

खरीफ फसल अवशेष जलाने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत होगी कार्रवाई
जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने धारा 163 के तहत जारी किए आदेश

झज्जर, 10 सितम्बर, अभीतक: जिलाधीश स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जिला झज्जर में खरीफ फसल की कटाई के उपरांत फसल अवशेष जलाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। निर्देशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 तहत कार्रवाई की जाएगी। जारी आदेशों में कहा गया है कि फसल अवशेष जलाने पर कृषि भूमि को काफी नुकसान होता है व भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने वाले कीट नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा धुएं की वजह से वातावरण में प्रदूषण फैलता है जो मनुष्य के लिए काफी हानिकारक है। बीमार व्यक्तियों को ज्यादा परेशानी होती है और वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है। इन तथ्यों व परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए जिलाधीश ने जिले में फसल अवशेष जलाने की पूरी तरह से प्रतिबंधित करते हुए धारा 163 के तहत आदेश जारी किए हैं। इन आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश 10 नवंबर 2025 तक प्रभावी रहेंगे।

बहादुरगढ़ स्थित छोटू राम नगर का दौरा करते एसडीएम नसीब कुमार।

शासन प्रशासन पूरी तरह से सजग और हर संभव मदद को तैयार – एसडीएम
जलभराव से प्रभावित नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता
बारिश बंद होने से निरंतर जलस्तर में आ रही गिरावट, मुंगेशपुर ड्रेन के किनारों व तटबंधों को हो रही नियमित मॉनिटरिंग
बहादुरगढ़ के एसडीएम नसीब कुमार ने किया छोटू राम नगर का दौरा, स्थिति का जायजा लिया

बहादुरगढ़, 10 सितम्बर, अभीतक:एसडीएम नसीब ने बताया कि बहादुरगढ़ से गुजरने वाली मुंगेशपुर ड्रेन के ओवरफ्लो से उत्पन्न जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रशासन का पूरा फोकस है। बारिश बंद होने के कारण लगातार शहर के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में जलस्तर कम होता जा रहा है। बुधवार को एसडीएम नसीब कुमार ने जलभराव से प्रभावित क्षेत्र छोटू राम नगर का दौरा कर जल निकासी के लिए ग्राउंड लेवल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से बातचीत की और कहा कि उन्हें किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है, प्रशासन आपके साथ है। एसडीएम ने कहा कि भविष्य में मुंगेशपुर ड्रेन के किनारों पर कटाव की स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए किनारों व तटबंधों को सिंचाई विभाग, एसडीआरएफ व नप की टीमों द्वारा मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छोटूराम नगर में जलभराव का स्तर निरंतर कम हो रहा है। उनका पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द पानी निकासी का कार्य शुरू हो सके। एसडीएम नसीब कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से सीधे अपील करते हुए कहा कि वे प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सतर्कता बनाए रखें तथा किसी भी संभावित जोखिम से बचे रहें। उन्होंने कहा कि आमजन से अपेक्षा है कि वे सहयोग बनाए रखें।
प्रभावित नागरिकों के सुरक्षित आश्रय के लिए 15 राहत शिविर शुरू
एसडीएम ने बताया कि प्रशासन जलभराव क्षेत्र बहादुरगढ़ में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी रखे हुए है। प्रभावित परिवारों के ठहरने और देखभाल के लिए बहादुरगढ़ में 15 राहत शिविर सक्रिय किए गए हैं, प्रशासन द्वारा शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। इन राहत शिविरों में कोई भी जलभराव क्षेत्र से जुड़ा परिवार आश्रय ले सकता है।
नागरिक समय समय पर कराएं स्वास्थ्य जांच,जरूरी सावधानी भी बरतें
एसडीएम के अनुसार शहर के प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। बुधवार को डा गगन जैन,डा सुंदरम और डॉक्टर निशांत ने शिविर में नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टरों द्वारा नागरिकों को जल जनित बीमारी से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्रीडिंग चेकर्स ने सभी क्षेत्रों में एंटी-लार्वा गतिविधियां संचालित की, ताकि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम हो सके। उन्होंने बताया कि जल भराव प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, उबला हुआ पानी ही पीएं तथा किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
आपात स्थिति में मदद के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय
एसडीएम नसीब कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर कॉल करने पर तुरंत कंट्रोल रूम से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। कंट्रोल रूम चैबीसों घंटे सक्रिय रहकर हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगा। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम के नबंर बहादुरगढ़ उपमंडल स्तर पर हेल्प लाइन नंबर 01276- 297306 और जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 01251-254270 व सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 01251-481707 पर सूचित करें और अफवाहों पर ध्यान न देकर केवल प्रशासन की आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता ईशान सिवाच और नप कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल अपनी टीमों के साथ लगातार जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत कार्यों में लगे हुए हैं।

भाई सुनील कडोधा को इनेलो युवा हलका अध्यक्ष झज्जर बनाए जाने पर बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं….

मुंबई में सम्पन्न हुए गजल कॉन्टेस्ट में ओसडन गजल किंग और सुप्रिया बनी गजल क्वीन
मुंबई, 10 सितम्बर, अभीतक: मुंबई में पहली बार गजल को प्रमोट करने के इरादे से ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स ने मेगा गजल सिंगिंग कॉन्टेस्ट आयोजित किया, जिसके फिनाले में 20 गायकों ने अपनी गायिकी का हुनर दिखाया। वर्षों से नए टेलेंट को आगे लाने का काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार, लेखक निर्देशक देवेंद्र खन्ना ने वंदना असवानी और विशाल रासकार के सहयोग से इस शो का आयोजन किया। इस शो का उद्देश्य कराओके सिंगर को ट्रेंड कर लाइव शो तक ले जाना भी है। शो की शुरुआत जैन समाज के लीजेंड गायक आयोजक बाबूलाल जी कोठारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई, इसी दौरान गायिका नीलम नारायण ने उनका हालिया रिलीज हुआ गणपति का गाना गा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस शो में जहां जाने माने गीतकार सुधाकर शर्मा जी अतिथि के रूप में पहुंचे वही इनके साथ गायक संगीतकार कीर्ति अनुराग और सतीश देहरा भी विशेष रूप से पहुंचे। सुधाकर के बारे में जरूर बताना चाहेंगे कि ये हजारों गीत लिख चुके है और 187 गीत तो ये चुनरी पर ही लिख चुके है,जिसकी वजह से लोग इन्हें चुनरी गीतकार भी कहते है। ये सारेगमा रियल्टी शो के जूरी सदस्य भी रहे है। इन दिनों ये अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट रामचरित मानस पर काम कर रहे है, जिसके मुख्य गायक अमित कुमार है और संगीतकार सतीश देहरा है। कीर्ति जी और सतीश देहरा जी भी बतौर गायक संगीतकार अपनी एक खास पहचान रखते है। इनके अलावा एड मेकर किशोर यशोद जी, एसीपी संजय पाटिल सहित कई गणमान्य हस्तियां इस शो का हिस्सा बनी। शो को विशेष सहयोग राज ज्योतिषी जोशी जी महाराज और मांगीलाल जी जैन जी का रहा। गजल किंग एंड क्वीन के फिनाले में जहां गजल किंग ओसडन बने वहीं सुप्रिया गजल क्वीन का खिताब जीतने में कामयाब रही। बाकी पुरुष गायकों में मुकुल माथुर जी, विशाल जी, दिलीप जी, शब्बीर जी, राजेंद्र लूथरा ने और महिला गायकों में आयशा जी, स्मिता जी मंजू जी कला जी ने भी अच्छा प्रयास किया। इस शो को जज करने के लिए जानेमाने गायक अतुल श्रीवास्तव, गायिका अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव और गायिका नीलम नारायण उपस्थित थे। इन्होंने कहा कि कुछ गायक जीत के काफी करीब थे, इसीलिए निर्णय लेने में हमें काफी मुश्किल हुई। बाकी हमारी और से सभी विनर है सभी को शुभकामनाएं। कार्यक्रम में लोकप्रिय गायिका रचना चोपड़ा की दिवंगत माता जी को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। बता दे कि रचना ने इस शो के ऑडिशन को जज किया था, दो दिन पूर्व ही उनकी माता जी का निधन हो गया है। अंत में गजल किंग एंड क्वीन को ट्रॉफी सर्टिफिकेट मेडल और गिफ्ट हैंपर दे कर उनका सम्मान किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागी गायकों को भी मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए। शो को होस्ट किया वर्षा दागट ने।

बहादुरगढ़ मंडल अध्यक्ष संजय सैनी ने मुख्यमंत्री से मिलकर रखी हल्के की समस्याएं
बहादुरगढ, 10 सितम्बर, अभीतक: बहादुरगढ़ मंडल अध्यक्ष एवं ग्रीवेंस कमेटी मेंबर संजय सैनी ने देर रात चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर रखी हल्के की समस्याएं। संजय सैनी अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री आवास पर उनके सामने जटवाडा मोहल्ला कच्चा बाग में जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए मुख्यमंत्री को फिर से याद दिलाया और कहा कि इस पर क्या कार्रवाई रही मुझे बताएं। उसके बाद संजय सैनी ने सेक्टर 6 व अन्य स्थानों पर जल निकासी के लिए जो शीघ्र कदम उठाए गए। उनके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। छोटू राम नगर, विवेकानंद नगर में मुंगेशपुर ड्रेन के कारण जो जल भराव की समस्या आई हुई है। उसके निवारण के लिए मुख्यमंत्री से अपील की और उन्हें बहादुरगढ़ आने का न्योता दिया। इस अवसर पर आशु सैनी बहादुरगढ़ मंडल महामंत्री, धर्मेंद्र सैनी उपाध्यक्ष, रविंदर राठी मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष, दीपक सैनी सचिव, नवीन सैनी, अरुण अहलावत, संदीप आदि उपस्थित रहे।

महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में एक राष्ट्र, एक चुनाव एवं मंच परिवर्तन विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमान सीताराम व्यास उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक श्री सन्नी नारा, प्रदेश मंत्री (युवा मोर्चा) ने पूरे आयोजन का सफल संचालन सुनिश्चित किया और मंच संचालन का दायित्व सुश्री प्रसन्नता चावरिया, प्रदेश मंत्री (एससी मोर्चा) ने निभाया।
संगोष्ठी के दौरान एक राष्ट्र, एक चुनाव एवं पंच परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ तथा प्रतिभागियों ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु अपने विचार रखे।
इस अवसर पर रोहतक के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणवीर ढाका, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा धवन सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहे।

श्री विशाल, सचिव डीएलएसए एवं सीजेएम झज्जर।

किशोर अधिकारों और पुनर्वास के महत्व पर कानूनी जागरूकता शिविर 15 से
डीएलएसए के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने दी जानकारी

झज्जर, 10 सितम्बर, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किशोर अधिकारों और पुनर्वास को लेकर 15 सितंबर से गांवों और सरकारी स्कूलों में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, उनके लिए सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। डीएलएसए के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने शिविरों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण द्वारा 15 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर,16 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादली,17 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़, 18 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माछरोली, 19 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी, 20 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास और 24 सितंबर को राजकीय वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल में कानूूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा,इन शिविरों में प्राधिकरण के पीएलवी कानूनी जानकारी देेंगे। सचिव ने बताया कि इसी प्रकार 15 सितंबर को गांव खानपुर, 16 सितंबर को गांव झाड़ली, 17 सितंबर को गांव धांधलान, 18 सितंबर को गांव दूबलधन, 19 सितंबर को गांव मदाना, 20 सितंबर को गांव महराना, 24 सितंबर को गांव खुड्ड्न और 25 सितंबर को गांव कहाड़ी में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन होगा।

विश्व आत्महत्या निवारण दिवस पर रेखाचित्र के माध्यम से दिया आत्महत्या महापाप है का संदेश
झज्जर, 10 सितम्बर, अभीतक: बुधवार को गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के अवसर पर एक विशाल रेखाचित्र के माध्यम से आत्महत्या महापाप है का संदेश दिया। मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर को पूरे विश्व में आत्महत्या को रोकने व इसके निवारण के बारे में सभी जनमानस को सचेत करने का प्रयास किया जाता है। आधुनिक युग में मनुष्य भी मशीनों की तरह कार्य कर रहा है व उसे आत्मचिंतन के बारे में व खुद को जानने का अवसर वह भूलता जा रहा है। मनुष्य को अपनी दिनचर्या इस प्रकार निर्धारित करनी चाहिए कि उसके ऊपर अवसाद,निराशा हावी ना हो सके। प्रतिदिन व्यायाम, आध्यात्मिक चिंतन,बुजुर्गों के साथ समय बिताना, सकारात्मक अध्ययन,सात्विक आहार,अपने परिवार को समय देना,नशा न करना व कठोर परिश्रम करना चाहिए । इन उपायों से मनुष्य निराशा के दलदल से निकल सकता है। अवसाद एक बीमारी है इससे आज के समाज में व्यक्ति अपने आपको अकेला महसूस करता है और वह अपने आपको दुःखी अनुभव करता है जिससे वह जीवन में गलत निर्णय लेता है। इस चैपाल रंगोली का शीर्षक – जीवन से ना हार जीने वाले रहा। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, गोपाल शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता रू नायब सिंह सैनी
प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद

चंडीगढ़, 10 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को हरियाणा प्रदेश की तरफ से तुरंत 5-5 करोड़ रुपए की सहायता राशि भेजी जा चुकी है। केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गत दिवस पंजाब व हिमाचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और दोनों प्रदेशों में हुए नुकसान के लिए 3100 करोड़ रुपए की मदद की भी घोषणा की, जिसमें पंजाब को 1600 करोड़ रुपये और हिमाचल को 1500 करोड़ रुपए शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बुधवार को कुरुक्षेत्र के पिपली अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र जिला से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को हरी झंडी दिखा रवाना किया। इन ट्रकों को अलग-अलग जिलों के लिए भेजा गया है। ट्रकों में दाल, चावल, पानी, रस, आचार, मेडिकल किट, मच्छरदानी, तिरपाल, पशुओं के लिए हरा चारा, चैकर सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है। उन्होंने कहा कि पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में हरियाणा के नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, समितियों के सहयोग से राहत सामग्री भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में जो भी क्षेत्र जलभराव से प्रभावित हैं, ऐसे क्षेत्रों के नागरिकों व किसानों को सरकार मुआवजा देने का काम कर रही है। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला हुआ है, प्रभावित नागरिक इस पोर्टल पर अपना आवेदन करें। उन्होंने बताया कि अब तक जलभराव से प्रभावित 5786 गांवों के 3 लाख 24 हजार 583 किसानों ने 19 लाख 22 हजार 617 एकड़ के खराबे का पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण मृत्यु होने पर उस परिवार को तुरंत 4 लाख रुपए की राशि सहायता के तौर पर दी जा रही है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की हानि होने पर मुआवजा निर्धारित किया गया है। पिछले साढ़े 10 सालों में किसानों को फसलों के खराबे का 15500 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जा चुका है। उन्होंने प्रदेश सरकार के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी इच्छा अनुसार हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद करें। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने देश के नव निर्वाचित उप-राष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन को बधाई और शुभकामनाएं दी।
विपदा या आपदा में राहुल गांधी चले जाते हैं विदेश
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इतिहास गवाह है जब भी देश में कोई विपदा या आपदा आई है तब राहुल गांधी विदेश दौरे पर चले जाते हैं। इस समय भी ऐसी ही स्थिति है। देश के पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बाढ़ आई हुई है और राहुल गांधी विदेश में बैठे हैं, उन्होंने कहा कि मेरा भी विदेश का दौरा था, लेकिन इस स्थिति को देखते हुए विदेश के दौरे को रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा आज पंजाब के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पंजाब में पैसे की कमी नहीं है, हमें किसी से पैसे मांगने की जरूरत नहीं। पंजाब हरियाणा का पड़ोसी राज्य है, हमारा दायित्व और कर्तव्य बनता है कि इस विपदा के समय में हम पंजाब के लोगों की मदद करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले साढ़े 10 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 लाख 47 हजार परिवारों को मकान बनाने के लिए 2,314 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई। इसी तरह डॉ. भीमराव अंबेडकर नवीनीकरण योजना के तहत मकान की मरम्मत के लिए 76,985 परिवारों की कच्ची छत को पक्का करने के लिए 416 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 80,000 रुपए दिए गए हैं। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, चेयरमैन धर्मवीर डागर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

फ्लिपकार्ट इंट्रानेट प्राइवेट लिमिटेड याकूबपुर वेयरहाउस में महिलाओं को पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने किया अधिकारों कि प्रति जागरूक
ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा, यातायात के नियम, नशे के दुष्प्रभाव और साइबर फ्रॉड के बारे में किया गया जागरूक’

झज्जर, 10 सितम्बर, अभीतक: बुधवार को पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह, डीसीपी मुख्यालय जसलीन कौर फ्लिपकार्ट इंट्रानेट प्राइवेट लिमिटेड वेयरहाउस में कार्य करने वाली महिलाओं को अपने अधिकारों, हरियाणा पुलिस द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, नशे के दुष्प्रभाव, यातायात के नियम और साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय के बारे में जानकारी देने के लिए याकूबपुर पहुंची जहां पहुंचने पर उनका कंपनी के अधिकारियों द्वारा गुलदस्ते भेठकर के उनका स्वागत किया गया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने वेयरहाउस में कार्य करने वाली महिलाओं को अपने अधिकारों, हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा और साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आज के युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है वह हर एक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने उन्हें निम्न बातों के बारे में जानकारी दी जो इस प्रकार से हैं।
ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा का करे प्रयोग यह कामकाजी महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी
वेयरहाउस में कार्य करने वाली महिलाओं को हरियाणा पुलिस द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस की ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा जो महिलाओं को 112 से जोड़कर उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाती है, किसी भी कार्य के लिए घर से भार गई महिलाएं इस सेवा का उपयोग कर सकती है। इसके लिए डायल 112 पर फोन करके अपनी यात्रा का विवरण बताना होगा। इसके उपरांत डायल 112 की टीम द्वारा महिला के फोन पर वाॅट्सएप मैसेज भेजा जाएगा। जिस पर उसे अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी। इसके बाद जब तक महिला अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचती पुलिस द्वारा उसकी मॉनिटररिंग की जाती है। इस सेवा का आप सभी महिलाएं लाभ ले और बिना किसी भय के कार्य करें झज्जर पुलिस हमेशा आपके साथ है।
पैसे दुगने करने के बहकावे में न आएं, साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 या नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई
इस दौरान कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक करते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने बताया कि साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को झांसा देकर रुपये हड़पने की कोशिश करते हैं। खासतौर पर रुपए दुगने करने जैसी स्कीमों में लोगों को फंसाया जाता है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि संदिग्ध लिंक और स्कीमों से सतर्क रहें और किसी भी अनजान कॉल,मैसेज या ऑफर पर भरोसा न करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी संस्था या कंपनी आपको अल्प समय में रुपए दोगुने करने का वादा करती है, तो समझ लीजिए यह ठगी है। यदि किसी व्यक्ति को ऐसी कोई संदिग्ध जानकारी, लिंक या कॉल मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये।
झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर और अपने अधिकारों के बारे में भी कर रही जागरूक
इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में झज्जर पुलिस की प्रशिक्षित कर्मचारी मुख्य सिपाही टीना और उसकी सहयोगी मीनाक्षी ने वेयरहाउस की महिला कर्मचारियों को डैमो देकर आत्म रक्षा के गुर बताए गए। जिसमें उन्होंने फोन पर बात करते समय अगर कोई आपका फोन छीनने की कोशिश करता है, आपको आगे से या पीछे से आकर पकड़ता है तो अपने आप का बचाव कैसे करें। इस दौरान जो कुछ भी आपके पास है उसको कैसे हथियार के रूप में उपयोग करें इन सभी बातों के बारे में जानकारी दी गई। जिस बारे में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना और उन्हें अपने अधिकार के प्रति जागरूक करना हमारी प्राथमिकता है। महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील स्थानों, स्कूल, कॉलेज और वेयरहाउस के आसपास पुलिस टीम द्वारा लगातार गश्त की जा रही तथा महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति लगातार जागरूक कर रही है।
यातायात के नियमों का करें पालन और नशे के बारे में 1933 पर दे जानकारी
इस दौरान डीसीपी मुख्यालय जसलीन कौन ने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का यह हमारी सुरक्षा के लिए बहुत सहायक हैं। जब भी आप कोई वाहन लेकर रोड पर निकलते हैं तो यातायात के नियमों का पालन जरूर करें। इस दौरान उन्होंने नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा डायल 1933, 9050891508 नंबर जारी किये गये है जिस पर आप अपने आस-पास कोई व्यक्ति नशे का प्रयोग करता है या फिर कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ की खरीद फिरौख्त करता है उसकी जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाता है। इस दौरान उनके साथ डीसीपी मुख्यालय जसलीन कौर, साइट जीएम -बलजीत सिंह, कॉर्पोरेट अफेयर्स टीम-अंशुल नंदा, तुषार मुखर्जी सहायक सुरक्षा टीम-प्रमोद कुमार, वीरेंद्र सिंह और प्रदीप कुमार मौजूद रही।

अपहरण करके मारपीट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 6 को पहले ले रखा है पुलिस रिमांड पर’
वेयरहाउस में अपनी अपनी लेबर लगाने और एक दूसरे पर अपना दबाव बनाने के लिए दिया था उपरोक्त वारदात को अंजाम’

झज्जर, 10 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने मारपीट करके अपहरण करने के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से छह आरोपियों को 5 दिन के पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उनसे पूछताछ की गई और उपरोक्त मामले में अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि संदीप निवासी जाटोली ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 24 जून 2025 को वह अपने दोस्त की गाड़ी में बैठकर लोहारी बस अड्डा पर गया हुआ था जहां पर उसने एक दुकान से सामान खरीदा और जब वह वापिस गाड़ी की तरफ जाने लगा तो एक सफेद रंग की कार उसके पास आकर रूकी और उन्होंने पिस्तौल दिखाते हुए संदीप को जान से मारने की धमकी दी। संदीप ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि कुछ दिन पहले भी कुछ व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट करके उसका अपहरण किया था। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया की दर्ज मामले पर कार्यवाही करके अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में भोंडसी जेल में बंद छह आरोपियों को जो किसी अन्य आपराधिक मामले में बंद है को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान सामने आया कि लोहारी गांव के आसपास के एरिया में वेयरहाउस में अपनी अपनी लेबर लगाने को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था, ताकि दूसरी पार्टी पर अपना दबाव बनाया जा सके। जिसमें आगामी कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़े गए आरोपियों की पहचान वैभव निवासी अनाज मंडी रेवाड़ी और निखिल निवासी खुंगाई जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आठ आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उपरोक्त मामले में पुलिस प्रोडक्शन पर लिए गए आरोपियों की पहचान

  1. अर्चित निवासी वजीरपुर जिला गुरुग्राम के तौर पर की गई जिससे वारदात में प्रयोग अवैध हथियार बरामद किया गया आरोपी पर पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं,
  2. वरुण निवासी चीतोसा जिला झुंझुनू राजस्थान
  3. रणजीत निवासी देवरिया उत्तर प्रदेश
  4. ओमवीर निवासी वजीरपुर गुरुग्राम
  5. कौशल निवासी जोनियावास गुरुग्राम
  6. अनिल निवासी हेडा हेड़ी गुरुग्राम के तौर पर की गई।

सहकार भारती और सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया
जयपुर, 10 सितम्बर, अभीतक: सहकार भारती और सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया। दो दिवसीय अधिवेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक, सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदय जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दीपक चैरसिया, भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक श्री सतीश मराठे, प्रमुख सचिव एवं रजिस्ट्रार सहकारिता श्रीमती मंजू राजपाल, श्री राजेन्द्र कुमार थानवी, श्री अभय माटे, कृष्ण कुमार टांक उपस्थित रहे। अधिवेशन में 21 प्रदेशों के 212 अर्बन बैंकों के 523 प्रतिनिधि सहित 1125 संख्या उद्घाटन सत्र में रही। बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित अधिवेशन का समापन गुरुवार को होगा। जिसमें राजस्थान के महामहिम राजयपाल श्री हरिभाऊ बागड़े का मार्गदर्शन मिलेगा।

संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ के 79 हलका अध्यक्ष, 2 हलका संयोजक के अलावा 2 प्रदेश उपाध्यक्ष, 1 प्रदेश महासचिव और 1 जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की
चंडीगढ़, 10 सितम्बर, अभीतक: संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चैटाला से विचार विमर्श करके 79 हलका अध्यक्ष और 2 हलका संयोजक नियुक्त किए साथ ही 2 प्रदेश उपाध्यक्ष, 1 प्रदेश महासचिव और 1 जिला अध्यक्ष की भी नियुक्ति की। सत्ते पहलवान और गुरजंट सिंह सिंघानी को युवा का प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेंद्र टापू को प्रदेश महासचिव और राहुल शर्मा को पलवल जिला का अध्यक्ष बनाया गया है।
इनेलो के युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त हलका अध्यक्षों एवं संयोजकों की सूची
गौरव सैनी को रेवाड़ी सिटी, सचिन को बावल, कृष्ण कुमार को कोसली, संदीप सिंह को भिवानी, कृष्ण ढुल को बवानीखेड़ा, सोनू को तोशाम, सुनील कुमार को लोहारू, फरीद को नूंह, जावेद अकमल को फिरोजपुर झिरका, नावेद राणा को पुन्हाना, विनोद गोदारा को फतेहाबाद, जितेंद्र गढ़वाल को रतिया, रमन धारसुल को टोहाना, शुभम शर्मा को थानेसर, पारस चढुनी को शाहबाद, रमनदीप काहलो को पेहवा, रमित उर्फ हनी सरदाना को हिसार, संदीप स्याड़वा को नलवा, अशोक मलिक को हांसी, कुलदीप धायल को आदमपुर, अनिल उर्फ मोनू सुलखनी को बरवाला, आशीष बेरवाल को नारनौंद, विजय सेलवाल को उकलाना, कपिल तंवर को गुरूग्राम, अमित हंस को बादशाहपुर, कर्ण अम्बावत को सोहना, कुलदीप को पटौदी, मनदीप बीरवाल को जींद सिटी, अंकित मलिक को सफीदों, असलम खान को सफीदों सिटी, राजीव गोयत को नरवाना सिटी, जिला पार्षद पवन सुलेड़ा को नरवाना ग्रामीण, मोहित दलाल को जुलाना, बलराम खापड़ को उचाना, अमित कुमार को दादरी, कर्मबीर को बाढड़ा, प्रवीन पाल को करनाल, ललित शर्मा को नीलोखेड़ी, हनी सिंह को इंद्री, सागर को घरौंडा, गुरजंट सिंह को असंध, विशाल को सिरसा, रविल सरपंच को ऐलनाबाद, जेपी कांग को रानियां, सतपाल खिचड़ को डबवाली, राजप्रीत को कालांवाली, प्रेम शर्मा को सिरसा सिटी, गौरव डोडा को ऐलनाबाद सिटी, सचिन कम्बोज को रानियां सिटी, कुलदीपक सहारण को डबवाली सिटी, पंकज गोयल को कालांवाली सिटी, अविनाश चैहाल को फरीदाबाद, अर्जुन वर्मा को बल्लभगढ़, पंकज चैधरी को फरीदाबाद एनआईटी, नवलकिशोर शर्मा को बडखल, दीपक नागर को तिगांव, सोनू हुड्डा को पिरथला, सुनील को झज्जर, ओमबीर को बादली, अंकित को बहादुरगढ़, सुनील को बेरी, मनदीप सिंह को अंबाला, अमित सिंह को अंबाला कैंट, सम्पत शेरगिल को नारायणगढ़, हरदीप सिंह को मुलाना, विश्वास बाली को कलानौर, सोनू कसरीति को किलोई, संदीप नेहरा को महम, अरविंद को महेंद्रगढ़, उत्तम यादव को नांगलचैधरी, सुधीर यादव को अटेली, बलजीत को कैथल, रणबीर सिहं उर्फ काला प्यौदा को कलायत, भूप सिंह को पुण्डरी, नवदीप को गुहला-चीका, हिमांषु को पानीपत सिटी, नवीन डाहर को पानीपत ग्रामीण, सोनू को समालखा और सुनील कुमार को इसराना का हलका अध्यक्ष एवं शिव कुमार को पानीपत ग्रामीण और डा. गुलफाम अली को समालखा का हलका संयोजक बनाया गया है। महावीर राठी को खेल प्रकोष्ठ में झज्जर का जिला संयोजक बनाया गया है।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर छात्राओं को मिला जीने का हौसला – सीएमओ डॉ जयमाला’
आत्महत्या रोकथामरू मानसिक मजबूती और सकारात्मक सोच पर दिया जोर’
आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नही – डॉ चित्रलेखा’
काउंसलिंग से ही संभव है मानसिक मजबूती और जीवन में सकारात्मकता’
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर महिला कॉलेज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम’

झज्जर, 10 सितम्बर, अभीतक: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा महाराजा अग्रसेन महिला कॉलेज झज्जर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सिविल सर्जन डॉ जयमाला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम उपरांत सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने कहा कि आत्महत्या जैसी घटनाएँ केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करती हैं। हमें चाहिए कि समय रहते मानसिक स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें और यदि कोई व्यक्ति अवसाद या तनाव से जूझ रहा है तो उसे मदद लेने के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मित्रता क्लीनिक और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से लगातार काउंसलिंग एवं सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ चित्रलेखा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच को अपनाना होगा और मानसिक रूप से मजबूत रहकर जीवन की कठिनाइयों का सामना करना चाहिए। समाज में आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि किशोरावस्था में आत्महत्या के मामलों में वृद्धि चिंताजनक है। युवाओं को आत्महत्या जैसी प्रवृत्तियों से दूर रखने और मानसिक मजबूती के लिए लगातार काउंसलिंग की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से मित्रता क्लीनिक में किशोरों को स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास के लिए निःशुल्क काउंसलिंग सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्य वक्ताओं ने भी छात्राओं को मार्गदर्शन दिया’
जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने कहा कि मानसिक बीमारियों को छिपाना नहीं चाहिए, बल्कि समय रहते विशेषज्ञ से सलाह लेना चाहिए। आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि सही मदद लेना ही सच्चा समाधान है। साइकोलॉजिस्ट एवं सोशल वर्कर पूनम ने छात्राओं को तनाव प्रबंधन और पॉजिटिव थिंकिंग के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि समस्या कितनी भी बड़ी क्यों न हो, बातचीत और काउंसलिंग से उसका हल निकाला जा सकता है। साइकैट्रिक नर्सिंग ऑफिसर सुनीता ने बताया कि नशा मानसिक स्वास्थ्य को सबसे अधिक प्रभावित करता है, इसलिए नशे से हमेशा दूरी बनाकर रखें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा उपस्थित बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर एनटीएफ इंचार्ज डॉ नीतू जैन, रेडक्रॉस इंचार्ज डॉ सोनिया गुप्ता, डॉ अनुपमा यादव, डॉ नीलम, डॉ तीकिक्षा रोहिला, डॉ मोनिका, डॉ अन्नू कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ, कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।

हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली से खास बातचीत’
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने बताया कि हरियाणा मे लोगो तक राहत पहुचाने के लिए लोग कर रहे हैं काम
बीजेपी के तमाम नेता, कार्यकर्ता और खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं जलमग्न क्षेत्र का दौरा
हरियाणा ने हिमाचल ,पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर के लिए भी की हैं 5 करोड़ की आर्थिक मदद की घोषणा’
आगे भी मदद का सिलसिला रहेगा जारी’
कांग्रेस को भी लेकर बोले मोहन लाल बड़ोली’
कांग्रेस को चिंता करने की नही हैं जरूरत’
आज से क्षतिपूर्ति पोर्टल’ भी खोल दिया गया है और राहत, सहायता की घोषणा भी की गई है
आगे भी जो जरूरी होगा ,वह किया जाएगा’
जरूरत हुई तो केंद्र भी मदद करेगा’

अनियंत्रित फ्लाईओवर से गिरी तेज रफ्तार कार, दम्पति गंभीर रुप से घायल
हांसी, 10 सितम्बर, अभीतक: बुधवार दोपहर बाद हांसी में नेशनल हाइवे स्थित ढाणी केंदू फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। जिसमें कार सवार दम्पति गंभीर रुप से घायल हो गये। राहगीरों और आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल दंपती को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने विजय मलिक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, उनकी पत्नी ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दंपती की एक बेटी है। वहींसदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह का कहना है कि दिल्ली के विजय अपनी पत्नी ज्योति के साथ कार में सवार होकर सिरसा में अपनी बहन और डेरे में होने वाले सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही उनकी कार ढाणी केंदू फ्लाईओवर के उपर पहुंची तो अचानक से कार अनियंत्रित हो गई और फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि विजय मलिक की कार पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने डायल 112 पर फोन कर हादसे की जानकारी दी थी। कार चालक ने बताया कि हादसे का शिकार हुई कार उसकी कार के आगे ठीक से चल रही थी लेकिन अचानक से बिना किसी बाधा के अनियंत्रित कार फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। फिलहाल, मामले की जानकारी विजय के परिजनों को दे दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे काम छोड़ पंजाब आए और करोड़ों रुपए का राहत पैकेज दिया, क्योंकि उनका दिल देश के नागरिकों के लिए धड़कता है – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
मैं आपदा को वाद-विवाद का विषय नहीं बनाना चाहता, हरेक को अपने समर्थ के अनुसार सहयोग करना चाहिए, जबकि राज्यों के पास भी अपना राहत कोष होता है – अनिल विज’
अत्याधिक पानी आने का दोष किसी को देना ठीक नहीं, क्योंकि किसी को बचाने के लिए किसी को डुबा दिया जाए ऐसा नहीं होता – विज’

चंडीगढ़, 10 सितम्बर, अभीतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब सरकार को घोषित राहत पैकेज को कम बताने पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ बच्चों को रोने की आदत होती है, उनके मुंह में दूध, जूस व लॉलीपॉप डाल दो, वह तब भी रोते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया, उनका दिल इस देश के नागरिकों के लिए धड़कता है क्योंकि मोदी जी ने अपने सारे कार्य छोड़ पंजाब में आए और उन्होंने 1600 करोड़ रूपए पंजाब व हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रूपए का राहत पैकेज दिया है। पत्रकारों से आज बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेशों के पास अपना भी राहत कोष होता है। पहले पंजाब अपना कोष को खर्च करें। श्री विज ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह आपदा को वाद-विवाद का विषय नहीं बनाना चाहते, जो जितना जहां सहयोग कर सकता है उसे करना चाहिए।
अत्याधिक पानी आने का दोष किसी का देना ठीक नहीं, किसी को बचाने के लिए किसी को डुबा दिया जाए ऐसा नहीं होता – विज’
दीपेंद्र हुड्डा के बयान कि दिल्ली को बचाने के लिए भाजपा ने हरियाणा को डूबो दिया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि पानी अपनी रफ्तार से बहा है और यह सब जानते हैं कि इस बार पहाड़ों में बहुत ज्यादा जगहों पर बादल फटे हैं जिससे पानी ढलानों से मैदानों में जाएगा। ढलान यदि पंजाब में है तो पानी वहां जाएगा और यदि दिल्ली में ढलान है तो वहां भी जाएगा। इसलिए किसी को किसी बात का दोषी कहना ठीक नहीं और किसी को बचाने के लिए किसी को डुबा दिया जाए ऐसा भी नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *