Haryana Abhitak News 09/08/23

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में बुधवार को सर्वसमाज की बैठक और पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह। साथ में हैं एसपी डॉ. अर्पित जैन।

संविधान में हर नागरिक को बराबर अधिकार : डीसी
जिला में शांति व्यवस्था और सामाजिक सोहार्द बनाए रखने के लिए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें सामाजिक व धार्मिक संगठन
जिला सचिवालय सभागार में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी डॉ अर्पित जैन ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को किया संबोधित

झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि संविधान के अनुरूप हरेक व्यक्ति को देश के किसी भी कोने में वैध कारोबार करने का अधिकार है, हमारे संविधान में हर भारतवासी को बराबर के अधिकार है। उन्होंने कहा कि संदिज्ध और अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन सतर्क औैर सजग है। जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। डीसी बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में विभिन्न खापों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसपी डा अर्पित जैन भी उपस्थित रहे। इसके उपरांत डीसी व एसपी ने पत्रकार सम्मेलन को भी संबोधित किया। डीसी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जिला में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो,प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। क्षेत्र के विकास को देखते हुए असामाजिक तत्त्वों को किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। हमें ऐसे लोगों की कोशिशों को हर हाल में विफल करते हुए एक जागरूक नागरिक का परिचय देना है। उन्होंने कहा कि जिला में सामाजिक सौहार्द को बिगाडऩे की अनुमति किसी को नहीं है,अगर कोई असामाजिक तत्व या संदिज्ध व्यक्ति दिखाई देता है ,तो उसकी सूचना तुरन्त प्रशासन या पुलिस को दें। जिलावासियों ने अब तक विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों में शांति व्यवस्था और सामाजिक सद्भाव बनाए रखा है, आगे भी इस तरह 36 बिरादरी का आपसी भाईचारा बनाते हुए सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक किसी के बहकावे व उकसावे में ना आएं। अगर किसी की बातों में हम आते हैं, तो हम अपने लक्ष्य से तो भटकते हैं, साथ ही भडक़ाऊ ब्यानबाजी से उकसाने वाला व्यक्ति अपने मनसूबों में कामयाब हो जाता है। हमें पहले की तरह शांति व्यवस्था बनाए रखनी होगी।
सोशल मीडिया पर वायरल संदेश की सत्यता जांचना जरूरी
डीसी ने दोहराया कि सोशल मीडिया पर शरारती संदेश जल्द वायरल होते हैं, उनकी सत्यता होनी बेहद जरूरी है,उन्हें कहीं शेयर करने से पूर्व पुष्टि करनी चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि शब्दों में बहुत ताकत होती है,हमारे से निकले शब्दों में पूरे समाज की ताकत का समावेश होता है, ऐसे में शब्दों का सोच समझकर प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर एसपी डा अर्पित जैन ने कहा कि जिला पुलिस संवेदनशील स्थानों पर पूरी तरह सतर्क है और एक जागरूक नागरिक का सहयोग हम सभी के लिए जरूरी है, संविधान के दायरे में हमें रहना है, उससे ऊपर ना जाएं और नागरिक कहीं भी कानून हाथ में ना लें,हमें संवैधानिक दायरे में रहते हुए अपने ड्यूटी का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि हमारा धर्म यही सिखाता है कि वसुधैव कुटुंबकम,जो कि हमें पूरी पृथ्वी को अपना परिवार मानने की संज्ञा देती है। एसपी ने कहा कि आज सूचना प्रौद्योगिकी का जमाना है और अगर कहीं से किसी प्रकार का कोई संदेश आता है, तो उसी सत्यता को जरूर जांचा जाए। हमें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। इस दौरान सभी वर्गों के प्रतिनिधियों ने डीसी व एसपी को जिलाभर मेंं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह आश्वस्त किया और शासन व प्रशासन का हर समय सहयोग की बात कही।
बैठक में यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह बिरधाना, उपाध्यक्ष मा. राजीव दलाल,नरेंद्र जाखड़, पूर्व चेयरमैन मनीष नंबरदार दुजाना, अनिल शर्मा मातनहेल, पीतांबर गौड़, कुलदीप वशिष्ठ, जयवीर आर्य सहित विभिन्न खापों सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा सीटीएम परवेश कादियान, डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया का अहम योगदान
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया का अहम योगदान है,अब तक स्थानीय मीडिया ने जिस तरह शासन सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग किया है, वह अपने आप में हम सभी के लिए गौरव की बात है। डीसी ने मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर सोशल मीडिया पर कहीं से कोई इनपुट आता है,उसकी जानकारी जिला प्रशासन को तुरन्त दें। जिससे इनपुट की जांच कराते हुए दोषी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके।

लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में बुधवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव साथ में उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ।

समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही मनोहर सरकार : औमप्रकाश यादव
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में की परिवादों की सुनवाई

बैठक में 15 में से 11 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा,आम नागरिकों की भी सुनी समस्याएं
झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही है। यही कारण है कि आज सरकार की नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुगमता के साथ पहुंच रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव बुधवार को झज्जर स्थित संवाद भवन में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव का स्वागत किया। बैठक में 15 परिवाद रखे गए,जिनमें से 11 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया,जबकि शेष समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है, ऐसे में जनसेवा से जुड़े कार्यों में सजगता बरतते हुए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें। अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। परिवेदना समिति की बैठक की सुनवाई उपरांत श्री यादव ने कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। अधिकारी यदि प्रक्रिया में समय लगे तो परिवादी को समय सीमा बताएं तथा काम पूरा होने पर उसे सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारी व परिवादी आपसी तालमेल के साथ परिवादी को संतुष्ट करते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें। परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए परिवादों की सुनवाई के बाद मौके पर ही अन्य शिकायतों का निवारण भी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
गरीब व कमजोर वर्ग के उत्थान को सरकार कृतसंकल्प
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आजादी अमृत महोत्सव वर्ष में समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर पूरा फोकस कर रहे हैं। सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, इसलिए प्रदेश में नई-नई योजनाएं लागू कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।
बैठक में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह बिरधाना,उपाध्यक्ष मा राजीव दलाल छारा,बहादुरगढ़ नगर परिषद चेयरमैन सरोज राठी, महिला बाल विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान, दिनेश गोयल, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, पूर्व चैयरमैन मनीष नंबरदार दुजाना, अनिल शर्मा मातनहेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एसपी डा अर्पित जैन,एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास,सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढाका सहित प्रशासनिक, विभागीय व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

खादय पूर्ति विभाग के पीआर केंद्रों पर राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा उपलब्ध : डीएफएससी
डिपो धारक किसी भी लाभार्थी को ध्वज लेने के लिए बाध्य नहीं करेगा

झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिलाभर में आगामी 13 से 15अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लेकर राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा खादय एवं आपूर्ति विभाग के पीआर केंद्र बेरी, बादली, मातनहेल, बहादुरगढ़ और झज्जर पर उपलब्ध कराए गए हैं। यह जानकारी जिला खादय एवं पूर्ति नियंत्रक कुशल पाल बूरा ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत डिपो धारकों के माध्यम से नागरिकों के लिए सभी डिपो पर तिरंगे झंडे 25 रूपए प्रति झंडा के हिसाब से उपलब्ध कराए गए हैं। डीएफएससी ने स्पष्टï किया कि कोई भी डिपोधारक किसी भी लाभार्थी को राष्टï्रीय ध्वज लेने के लिए बाध्य नहीं करेगा और ना ही किसी लाभार्थी को आवश्यक वस्तुओं से वंचित रखेगा। इच्छुक उपभोक्ता और नागरिक अपनी इच्छा अनुसार राष्टï्रीय ध्वज खरीद सकते हैं। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि वे राष्टï्रीय ध्वज के नियमों एवं मर्यादाओं का पूरा ध्यान रखें, ताकि ध्वज को गरिमामयी ढंग से फहराया जा सके।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मातृशक्ति उद्यमिता योजना कारगर : डीसी
योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को मिलेगी तीन लाख तक ऋण की सुविधा

झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है, जिसके तहत बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपए तक का ऋण दिलवाने की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी डीसी कॅप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 80 केसों का लक्ष्य रखा गया है,पांच लाख रूपए से कम वार्षिक आय वाली व हरियाणा की स्थायी निवासी महिला इस योजना के लिए पात्र होंगी। उन्होंने बताया कि ऋण के लिए आवेदक के समय महिला उद्दमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए,आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए । योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर तीन वर्षो तक सात प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से दी जाएगी। डीसी ने आगे बताया कि महिला विकास निगम की योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोडक़र अन्य सभी गतिविधियां शामिल हैं। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढ़ोने के वाहन, थ्री व्हीलर, ई रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोस्टेट की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान, फ़ूड स्टाल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिऩ सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम शुरु कर सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए झज्जर स्थित महिला विकास निगम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

राष्ट्र प्रेम को समर्पित है ‘मेरी माटी-मेरा देश अभियान : डीसी
हर घर तिरंगा अभियान में अपने -अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों से किया आह्वान

झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में मेरी माटी मेरा देश अभियान राष्ट्र प्रेम को समर्पित है। आमजन वेबसाइट पर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं, सेल्फी अपलोड करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा। इसके साथ-साथ हर घर तिरंगा अभियान गत वर्ष की भांति इस बार भी मनाया जाएगा,जिसमें नागरिक अपने घरों,कार्यालय और प्रतिष्ठïानों पर ध्वज फहराएंगे। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने दी। उन्होंने बताया कि झज्जर जिलावासी शिलाफल्कम और हर घर तिरंगा की सेल्फी लेकर इस वाटसअप नंबर 9466102800 और स्रद्बश्चह्म्शद्भद्भह्म्१ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर भेजें। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की देशभर में आगामी 14 अगस्त तक मेरी माटी-मेरा देश अभियान चलेगा, वहीं 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के हर घर, सरकारी आवासों, पंचायती राज संस्थानों, शिक्षण व चिकित्सा संस्थानों तथा औद्योगिक इकाईयों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान से हर नागरिक को जोडऩे के लिए सभी एनजीओ, व्यापार मंडल, रेडक्रास, नेहरू युवा केंद्र, सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोग लेकर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश को शहीदों व वीरों के अमूल्य बलिदान के बाद आजादी मिली है, जिसके लिए हर भारतीय में गर्व की भावना होनी चाहिए। झज्जर वीरों का इलाका है और यहां की मिटटी में देश भक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के हर वर्ग को शामिल किया जाएगा। उन्होने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान में सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए एक वेबसाइट युवाडॉटजीओवीडॉटइन तथा मेरीमाटीमेरादेशडॉटजीओवीडॉटइन लांच की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके, वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं। सेल्फी अपलोड करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि जिलाभर में 15 अगस्त तक चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

सीईटी के नाम पर बेरोजगार युवाओं को गुमराह कर रही बीजेपी-जेजेपी सरकार : भुक्कल
सवाल कॉपी-पेस्ट करना है पेपर लीक का नया फार्मूला – भुक्कल
ग्रुप-57 की परीक्षा के 41 सवाल ग्रुप-56 की परीक्षा में क्यों हुए रिपीट? – भुक्कल
बार-बार हो रहे कारनामों से स्पष्ट है कि सरकार करवाना ही नहीं चाहती भर्ती- भुक्कल

झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के नाम बीजेपी-जेजेपी सिर्फ हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है। सीईटी मेंस में हुए पेपर कॉपी कारनामे से स्पष्ट हो गया है कि सरकार भर्ती करना ही नहीं चाहती। ये कहना है पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल का। कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने सीईटी की स्क्रीनिंग परीक्षा में ग्रुप-57 के 41 सवाल ग्रुप-56 के पेपर में कॉपी पेस्ट किए जाने के मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परीक्षा में सवाल कॉपी किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले एचसीएस की परीक्षा में भी 38 सवाल इसी तरह कॉपी किए गए थे। गीता भुक्कल ने कहा कि गठबंधन सरकार बेरोजगारी कीमार झेल रहे युवाओं के दर्द को नहीं समझ रही है। भर्ती परीक्षाओं के लिए दिनरात तैयारियों में जुटे युवाओं को कभी सीईटी, कभी पेपर लीक, कभी घोटाले तो कभी कोर्ट केस के नाम पर प्रताडि़त किया जा रहा है। पिछले 4 साल से सीईटी के नाम पर सरकार युवाओं के साथ भद्धा मजाक कर रही है। सीईटी सिर्फ भर्तियों को लटकने और युवाओं को मानसिक प्रताडऩा की भट्टी में झोंकने का हथियार बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि 2019 से सरकार लगातार भर्तियों को सीईटी के नाम पर टालती रही। सरकार ने कहा कि सीईटी पास अभ्यार्थियों को ही भर्ती परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। लेकिन सिर्फ परीक्ष करवाने में सरकार ने 3 साल लगा दिए। नवंबर 2022 में ग्रुप-सी के लिए सीईटी हुआ और 2023 में उसका रिजल्ट आया। लेकिन उसके बाद सरकार अपने किए वादे से ही मुकर गई। सीईटी पास सभी 3.59 लाख युवाओं को स्क्रीनिंग टेस्ट में बैठने का मौका देने की बजाए उसने विज्ञापित पदों का 4 गुणा की मनमानी कैप लगा दी। जोकि युवाओं के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। गीता भुक्कल ने कहा जो संस्था एक भी पेपर सलीके से नहीं करवा सकती, उसे बिना देरी के भंग किया जाना चाहिए और अब तक हुई तमाम भर्ती घोटालों की उच्चस्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए। कांग्रेस सडक़ से लेकर सदन तक में भर्ती घोटालों के मुद्दे को उठा चुकी है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

आस से नागरिकों को मिला ऑटो अपील का अधिकार : डीसी
अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल कर दर्ज करा सकेंगे अपील
सरकार ने जनहित में ऑटो अपील सिस्टम (आस) से संबंधित हेल्पलाइन नंबर किया जारी

झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : खुशहाल हरियाणा-समृद्ध हरियाणा थीम के साथ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर सुशासन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा व उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए ऑटो अपील सिस्टम सॉफ्टवेयर (आस) व हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए आस पोर्टल से अगर किसी व्यक्ति का कार्य राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समय सीमा में नहीं होने पर ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के तहत आवेदन अपीलेट अथॉरिटी के पास चला जाएगा। अपीलेट अथॉरिटी के दायरे में भी काम नहीं होने पर आवेदन आगे वरिष्ठ अधिकारी के पास चला जाएगा। अगर इन दोनों स्तरों पर भी कार्य का निपटान नहीं होगा तो आवेदन स्वतं ही राइट टू सर्विस कमीशन के पास आ जाएगा। यह कदम सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेह, पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के मद्देनजर उठाया है। उन्होंने बताया कि अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे।

झज्जर लघु सचिवालय में एक माह से चल रहे लिपिकीय वर्ग के धरना स्थल पर भूख हडताल सहित प्रदर्शन करते कर्मचारी गण।

हड़ताल का 36वां दिन : वंदे मातरम, वंदे मातरम नारो से गूंजा हड़ताली लिपिकों का पंडाल : आनंद
लिपिक वर्ग ने हड़ताल के 36वें दिन भी की क्रमिक भूख हड़ताल
वेतनमान 35400 जब तक नही, तक तक हड़ताल पर रहेगा लिपिक वर्ग

झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : जिला प्रधान आनंद कुमार ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ एवं क्लेरिकल एसोसिएशन के आह्वान पर लिपिक वर्ग की हड़ताल का आज 36वां दिन है। इसके साथ-साथ क्रमिक भूख हड़ताल भी जारी है। मंगलवार को क्रमिक भूख हड़ताल के 18वें दिनं कृषि विभाग से अधीक्षक सुरेश सुहाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकंे) से उप अधीक्षक यशपाल, उपायुक्त कार्यालय से लिपिक मोनिका, सिंचाई विभाग से दुर्गा प्रसाद तथा पब्लिक हैल्थ से राजेंद्र सिंह भूख हड़ताल पर रहे। हड़ताल स्थल पर वंदे मातरम, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारो से दिनभर गूंजता रहा। जिला संयोजक सुरेंद्र सुहाग ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ एवं क्लेरिकल एसोसिएशन द्वारा लगातार 36दिनों से गर्मी और बरसात के मौसम में डटे हुए हो इससे सिद्ध होता है कि लिपिक वर्ग के हौसले बुलंद हैं और अब ये अपनी एकमात्र जायज मांग वेतनमान 35400 को लेकर ही यहां से उठेंगे। हरियाणा के इतिहास में कर्मचारी वर्ग ने एक से बढक़र एक आंदोलन समय-समय पर किए हैं, लेकिन भारतीय मजदूर संघ एवं क्लेरिकल एसोसिएशन द्वारा जारी यह हड़ताल एक अलग ही पहचान बना चुकी है। उन्होंने बताया कि हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि सरकार एक दो दिनों में हमें हमारा हक वेतनमान 35400 देगी। इस अवसर पर मोहित गुलिया, उमेश कुमार रोहिल्ला, गणेश कुमार, पुरूषोत्तम, दिनेश कुमार, कुलदीप, राधेश्याम, श्रीभगवान, पवन कुमार, सोनू, मंगला, रेखा, ज्यौति, प्रीति, सुनिता, बाला, जया, रजनी, नीतू, मीना, अंचला, कमलेश, मिनाक्षी, जयभगवान, नवीन ढाकला, विनय, सुरेश, राहुल, मनदीप, नवीन, शमसेर सिंह पंघाल, गरीबदास, औमबीर, नरेश शर्मा, मोहन, देवेंद्र सिंह, मनीष, अनिल, गौरव कुमार, सुरेंद्र कुमार, साहिल, जोगेंद्र, रवि नारा, नितिन दलाल, नितिन कौशिक, जितेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, सूनील, राकेश, नरेंद्र कुमार, नवीन सहित विभिन्न विभागों के लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी मौजूद रहे।

थाना की कार्यप्रणाली बारे बच्चों को जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माछरोली निरीक्षक प्रदीप कुमार

स्कूली बच्चों ने थाने पहुंचकर जाना कैसे काम करती है पुलिस
झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश व यूनिटी प्रोग्राम के तहत राजकीय स्कूल कुलाना के बच्चों ने बुधवार को पुलिस थाना माछरौली पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे जानकारी ली। थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रदीप कुमार ने थाना में पहुंचे बच्चों को पुलिस कैसे काम करती, पुलिस की समाज में भूमिका सहित थाने में होने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को कंट्रोल रूम, वायरलेस सैट तथा रिकॉर्ड रूम व अन्य संसाधन दिखाते हुए इनके उपयोग तथा पुलिस की कार्यप्रणाली बारे विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय साइबर क्राइम से सावधान रहने तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए हर तरह के नशे से दूर रहने वाले प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को अपनी सुरक्षा कैसे करना, पुलिस की सहायता किन परिस्थितियों में और कैसे प्राप्त की जाए तथा त्वरित पुलिस सहायता के लिए डायल 112 के बारे में जानकारी दी। थाना में पहुंचे बच्चों में से एक एक-एक करके अलग-अलग बच्चों को एसएचओ की कुर्सी पर बैठाकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रबंधक निरीक्षक प्रदीप कुमार की मुख्य मौजूदगी में स्कूल के बच्चों व उनके अध्यापकों सहित थाना में तैनात पीएसआई अमित कुमार, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, थाना के एमएचसी सुनील कुमार, मुख्य सिपाही संदीप कुमार, कर्मवीर, नरेंद्र कुमार, महिला मुख्य सिपाही कमला व नीलम तथा सिपाही रविंदर मौजूद रहे।

अवैध वसूली (फिरौती) की नियत से जानलेवा हमला करने के मामले का पकड़ा गया आरोपी पुलिस टीम के साथ

फिरौती मांगने व जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : अवैध वसूली व जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मातनहेल सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि मनीष निवासी मातनहेल ने शिकायत देते हुए बताया कि 30 दिसंबर 2022 की रात को वह घर पर मौजूद था और उसके पिताजी घर के अंदर ही बनी दुकान पर मौजूद थे। एकदम से उसके पिता ने दुकान के अंदर से ही आवाज लगाई कि चार-पांच आदमी जबरदस्ती दुकान में घुस आए हैं। वह तुरंत अपने घर के अंदर से दुकान में आया और देखा कि चार-पांच लडक़े वहां पर मौजूद हैं। जिनमें से एक लडक़ा दुकान के गल्ले में से पैसे निकाल रहा था और जब उसने शोर मचाया तो उनमें से दूसरे लडक़े ने जो अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुए था, उसने उसके पिता पर गोली चला दी। जो गोली उसके पिता की गर्दन को छूकर निकल गई। उसके पिता लहूलुहान होकर गिर गए। शोर सुनकर युवक मौका से भाग निकले। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जानलेवा हमला करके जबरदस्ती रुपयों की मांग करने के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान धर्मबीर निवासी राजावास जिला महेंद्रगढ़ के तौर पर हुई। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने उपरोक्त वारदात बारे खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त वारदात में शामिल सात आरोपियों रवि उर्फ मोटा निवासी सेहलंगा, मोहित उर्फ मोडा निवासी निमली दादरी, अजय निवासी महराणा जिला चरखी दादरी, सोमबीर निवासी फतेहगढ़ जिला चरखी दादरी, विजय व अजय निवासी राजावास जिला महेंद्रगढ़ तथा सचिन निवासी मालियावास जिला झज्जर को स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे माननीय अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।

मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : नशा विरुद्ध अभियान के तहत झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को काबू किया। थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी छुछकवास की एक टीम चौकी के एरिया में तैनात थी। टीम ने चौकी के एरिया से मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को काबू किया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी छुछकवास प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि चौकी की एक टीम चौकी के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की सोनू उर्फ रिटला निवासी खेड़ी खुम्मार जिला झज्जर मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह खातीवास से होते हुए गवालीसन की तरफ आएगा। गुप्त सूचना के आधार पर चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक जयपान सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ग्वालिसन से खातीवास रोड पर पहुंची तो खातीवास की तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 02 ग्राम 700 मिलीग्राम पाया गया। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सोनू उर्फ रिटला निवासी खेड़ी खुम्मार जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

पुलिस प्रेजेंस डे के तहत मुस्तैद झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें

पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत पुलिस ने चलाया जनसंपर्क अभियान, आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए किया हर तरह का नशा छोडऩे का आह्वान
झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : बुधवार को झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिती दिवस मनाया गया। पुलिस प्रजेंस डे के तहत बड़ी संख्या में झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा जिला भर में विशेष नाके लगाकर व गश्त के दौरान मौजूद रहकर विशेष जनसंपर्क व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने जनसंपर्क अभियान चलाकर आमजन के रूबरू होते हुए लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए हर प्रकार के नशे को त्यागने की अपील की गई। अभियान के तहत चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास करवाया। पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा बुधवार को डे डोमिनेशन के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा सुबह 09 बजे से सायं 03 बजे तक उपस्थिति दिवस के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस दृश्यता दिवस अभियान के तहत जिला भर में तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रूप से जिला के शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त के दौरान जनसंपर्क करके आमजन को हर तरह के नशे को त्यागने तथा यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। जनसंपर्क के दौरान रूबरू होते हुए पुलिस की विभिन्न टीमों ने आमजन को इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए जिला में लगातार 24 घंटे उपलब्ध डायल 112 हेल्पलाइन नंबर पर डायल करने तथा साइबर अपराधों से बचाव व इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्कता रखने बारे जागरूक किया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत विशेष नाके व गश्त के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच भी की गई। पुलिस उपस्थिति दिवस (डे डोमिनेशन) अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास कराना रहा। ताकि आमजन अपने आपकों पुलिस की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षित महसुस कर सके। पुलिस प्रेजेंस डे के विशेष अभियान के तहत पर्यवेक्षण अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिला के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त की गई। थाना/चौकी व पुलिस लाईन में मौजूद अधिकतर पुलिस बल को पैदल गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त अपराध जांच शाखा यूनिटों आदि में तैनात पुलिस बल को भी विभिन्न स्थानों पर निर्धारित एरिया में गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी उनके लिए निर्धारित बिंदुओ पर तैनात किया गया। सुबह 09:00 बजे से लगातार चले अभियान के दौरान सभी राईडर/पीसीआर, थाना व चौकी प्रभारियों के वाहन भी अपने अपने एरिया में निरंतर गश्त पर तैनात रहे। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहों पर गश्त व नाकाबंदी के अतिरिक्त ग्रामीण एरिया में पैदल गश्त करते हुए जनसंपर्क किया गया। बस स्टैंड, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बाजार, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया। अभियान के दौरान पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा होटल, ढाबों, धर्मशाला व अतिथि गृह आदि को चैक किया गया। गश्त व नाकों पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के नियमानुसार चालान भी किए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान पुलिस उपस्थिती दिवस के तहत झज्जर पुलिस के अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान अपने निर्धारित एरिया में गस्त व नाकाबंदी पर तैनात रहे। संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के साथ साथ स्थानीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत आमजन के बीच अपनी उपस्थिती दर्ज कराई गई। आजमन को सुरक्षा का एहसास कराने के मध्येनजर जनसंपर्क के माध्यम से पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस आमजन की सुरक्षा तथा जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर पर सुरक्षा के हर संभव प्रयास जारी है। बाजारों व भीड-भाड वाले इलाकों में पुलिस गश्त व मौजूदगी बढाई गई है। पीसीआर/राईडर निरंतर गश्त कर रही है। सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-2 एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। प्रजेंस डे के तहत यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त एवं सुचारु बनाए रखने के लिए हर संभव कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने को लेकर आमजन से भी पुलिस का सहयोग की अपील की गई है।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 09 अगस्त (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ बच्ची निवासी सिवान जिला सपोली बिहार हाल छोटू राम पार्क झज्जर रोड बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन

दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन, भारी वाहनों के लिए दिल्ली में प्रवेश रहेगा वर्जित
बहादुरगढ़, 09 अगस्त (अभीतक) : आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह व रिहर्सल के मध्येनजर झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को परिवर्तित किया गया है। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा आगामी 12 व 13 अगस्त तथा 14 व 15 अगस्त 2023 को दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग को बदलने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने, आमजन की सुरक्षा व सुविधा के मध्येनजर भारी वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है। केवल खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरे वाहनों को छोडक़र बाकी अन्य दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों के लिये मार्ग परिवर्तन के निर्देश किए गए है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके मार्ग को बदलने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा बहादुरगढ़ व बादली के एरिया में विशेष नाके लगाए गए हैं। जो भारी वाहन चालको को दिल्ली की तरफ जाने से रोकने तथा वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोडऩे का कार्य करेंगे। भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके लिए मार्ग परिवर्तन के निर्देश राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह व रिहर्सल के दौरान व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए किये गये हैं। डीएसपी श्री अरविंद दहिया ने बताया कि दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी सडक़ों पर भारी वाहनों जिनमें खाद्य पदार्थों व अन्य जरूरी सामान से भरे वाहनों का दिल्ली में प्रवेश जारी रहेगा। वाहन चालकों की सुविधा के लिए विशेष नाकों पर तैनात झज्जर पुलिस के जवान बाधा रहित आवागमन के लिए मुस्तैदी से तैनात रहते हुए वाहन चालको की सहायता करेगें। आमजन की सुविधा एवं यातायात को व्यवस्थित ढ़ंग से चलाये रखने के लिए आवश्यक साजो-सामान से सुसज्जित पुलिस के जवानों को दिल्ली सीमा के साथ लगते विशेष नाकों के अतिरिक्त बहादुरगढ़ में लगाए गए विशेष नाकों पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त 2023 को रात्रि 10:00 बजे से 13 अगस्त बाद दोपहर तक तथा 14 अगस्त रात्रि 10:00 से 15 अगस्त को कार्यक्रम के समापन तक भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। सापला रोहतक की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जाखौदा बाईपास किसान चौक से वापिस केएमपी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार से झज्जर बहादुरगढ़ रोड बाईपास पुल के नीचे, नयागांव बाईपास चौक व सेक्टर 09 मोड़ बहादुरगढ़ पर लगाए गए विशेष नाकों से भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ दिया जाएगा। सभी भारी वाहन चालको से आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने अपील की गई है।

खेत से सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपी काबू
झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को खेत से सामान चोरी करने के मामले में काबू किया गया। पुलिस चौकी झाड़ली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि खेत से सामान चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इंदर सिंह निवासी सासरोली ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपना मकान खेत में बना रखा है और परिवार सहित रहता है। मकान के पास ही उसका खेत है। खेत में उसने सिंचाई के लिए फव्वारा पाइप लाइन लगा रखी है। वह अपने खेत में गया तो दो नोजल बड़ी पीतल की, एक टी व एक गिलासी नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्रवण निवासी भीवसर जिला चुरु राजस्थान व कुलदीप निवासी दुबलधन हाल साधुसानगर रेवाड़ी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों से चोरीशुदा सामान बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जेजेपी ने यूएलबी सेल में 22 जिला संयोजकों समेत 31 पदाधिकारी बनाए
चंडीगढ़, 09 अगस्त (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 31 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं शाहबाद नगरपालिका के चेयरमैन गुलशन क्वात्रा, प्रदेशाध्यक्ष ऋषि राज राणा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद यूएलबी सेल में 9 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी यूएलबी प्रकोष्ठ में रामकुमार भट्ट एमसी, राजेश मुंजाल और एमसी राजपाल मांडू को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। देशराज माटा को प्रदेश प्रधान महासचिव, निरजन बाल्मीकि को प्रदेश संगठन सचिव, महेंद्र जगलान को प्रदेश प्रवक्ता, संजय खरकल को प्रदेश प्रचार सचिव, यशीष यादव को आईटी कोऑर्डिनेटर और एडवोकेट सुरेंद्र गुलिया को प्रदेश कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा यूएलबी सेल में अंबाला जिले में मदन लाल चनाना, भिवानी में पंकज मेहता, दादरी में पूर्व चेयरमैन राजबीर फोगाट, फतेहाबाद में पूर्व मंत्री चौधरी लीला कृष्ण की पुत्रवधु सुषमा चौधरी, फरीदाबाद में सरदार कमलजीत सिंह बच्चु, गुरुग्राम में कुसुम शर्मा, हिसार में सोमबीर श्योराण, झज्जर में प्रवीन राठी, जींद में पूर्व पार्षद हरीश अरोड़ा, कैथल में अनिल चौधरी, कुरुक्षेत्र में योगेश शर्मा और करनाल में इंद्रजीत गोल्डी को जिला संयोजक बनाया हैं। इसी तरह महेंद्रगढ़ में संदीप भाखर, मेवात में नगरपरिषद के चेयरमैन संजय मनोचा, पलवल में पूर्व पार्षद पूर्ण भारद्वाज, पंचकुला में मयंक लांबा एमसी कालका, पानीपत में विपिन छाबड़ा, रेवाड़ी में धर्मबीर चोकन, रोहतक में पार्षद राजेश सैनी, सिरसा में राजन बावा, सोनीपत में मोहन दहिया और यमुनानगर में शिव गुप्ता यूएलबी प्रकोष्ठ में जिला संयोजक होंगे।

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को नूंह जाने से रोकना राजनीति से प्रेरित : डॉ. सुशील गुप्ता
केवल बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल को इजाजत दी गई, खट्टर सरकार को किस बात का डर : डॉ. सुशील गुप्ता
मृतक होमगार्ड को शहीद का दर्जा दे प्रदेश सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता
शहीद होमगार्ड के पिता ने कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लोहा लिया : डॉ. सुशील गुप्ता
मृतक के परिजनों को 1 करोड़ सम्मान राशि व एक सरकारी नौकरी दें खट्टर सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता

नूंह, 09 अगस्त (अभीतक) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में नूंह के दौरे के लिए गए आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने नूंह गुरुग्राम बॉर्डर पर रोक दिया। इस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को इजाजत न देने को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि केवल बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल को नूंह जाने की इजाजत दी गई है, लेकिन उन्हें गुरुग्राम नूंह बॉर्डर पर रायपुर में रोक लिया गया। इससे पूर्व, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने नूंह हिंसा में जान गंवाने वाले सोहना के गढ़ी बजिदपुर गांव के होमगार्ड नीरज के परिजनों और हिंसा में घायल लाखूवास गांव के पीडि़त से मुलाकात की। उन्होंने शहीद होमगार्ड परिजनों से मिलकर शोक जताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि शहीद होमगार्ड के परिवार को अभी तक कोई भी प्रशासनिक और शासकीय सहायता नहीं मिली है। उन्होंने कहा खट्टर सरकार प्रदेश के लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने खट्टर सरकार से मृतक होमगार्ड को शहीद का दर्जा देने व 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि देने और पत्नी या एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नूंह हिंसा में मृतक होमगार्ड नीरज के परिजनों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेगीढ्ढ उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की नकारा कानून व्यवस्था की वजह से एक ऐसे बेटे की जान गई जिनके पिता चिरंजीवी लाल ने कारगिल युद्ध में मां भारती की रक्षा करते हुए दुश्मनों से लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि मृतक का एक 11 साल का बेटा व एक 8 साल की बेटी है। घर की जीविका मृतक नीरज की तनख्वाह से चलती थी। खट्टर सरकार की तरफ से न तो मुआवजे की कोई बात की गई और न ही उनके परिजनों से मिलने कोई प्रशासनिक अधिकारी आया। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार और प्रशासन ने परिवार की कोई सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश जो आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के लिए जाना जाता था, उस प्रदेश को अमृतकाल में दंगा भेंट किया। भाजपा की खट्टर सरकार मानवीय संवेदनाओं को नोचने वाली गिद्ध बन चुकी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की हिंसा से प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति है। उन्होंने लोगों से शांति और भाईचारे बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज की लापरवाही ने प्रदेश का सौहार्द बिगाडऩे का काम किया। हिंसा को रोकने और शांति बनाने के दौरान होमगार्ड ने अपना कर्तव्य निभाते हुए जान न्योछावर कर दी। आम आदमी पार्टी मृतकों और घायलों की हरसंभव मदद करने का प्रयास करेगी।

हरियाणा सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा
चंड़ीगढ़, 09 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें। परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।

बेरी गेट शिव मन्दिर में आयोजित पांचवी श्री शिव महापुराण कथा
एक दिन वो भोले भंडारी, बन करके ब्रिज नारी, गोकुल में आ गए हैं… भजन पर झूमें भक्त

झज्जर, 09 अगस्त (अभीतक) : हमेशा अच्छी चीजें व अच्छे साहित्य धार्मिक ग्रंथ पढऩा चाहिए, ताकि हमारा मन व बुद्धि स्वच्छ रहे। बच्चों के नामांकरण से पूर्व अच्छी तरह सोच-विचार कर उनका नाम रखना चाहिए, क्योंकि हमारे जीवन में नाम का बहुत प्रभाव पड़ता है। ये बात कथा वाचक सुनील दत्त शास्त्री ने कही। वे बेरी गेट शिव मन्दिर के प्रांगण में चल रही द्वितीय सावन मास के शुभ अवसर पर आयोजित पांचवी श्री शिव महापुराण कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन कर रहे थे। पुरुषोत्तम मास में भजन, सत्संग का दौर जारी है। कथा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। जिसमें, एक दिन वो भोले भंडारी, बन करके ब्रिज नारी, गोकुल में आ गए हैं, पार्वती से बोले, मैं भी चलूँगा तेरे संग में, राधा संग श्याम नाचे, नाचूँगा मैं भी तेरे संग में, रास रचेगा ब्रिज मैं भारी, हमे दिखादो प्यारी, गोकुल में आ गए, इक दिन वो भोले भंडारी… भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कथा व्यास ने कहा कि शिव के जयकारों में ऐसी शक्ति है जो भक्त को असीम ऊर्जा प्रदान करती है। इसलिए शिव देवो के देव महादेव कहलाते है। श्रद्धा भाव से जो भी इनकी शरण मे आया, उन्होंने उसका बेड़ा पार लगाया। भगवान शिव दयालु और कृपालु है, वह भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। शिव शक्ति के प्रतीक है और संहार के देवता है। भक्त दीपांशु ने बताया कि आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शेर सिंह सैनी, हुक्म चंद वत्स, मेहर सिंह, वेद प्रधान, महाबीर प्रधान, सुमन रानी, पूनम रानी, मायादेवी, मूर्ति, कृष्णा देवी, मनीता देवी, पुष्पा देवी, संतोषदेवी, सुमित्रा देवी, नीलम रानी, सावित्री देवी, सरोज रानी, शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।

रेवाड़ी। लिपिको कीे अनिश्चितकालीन हड़ताल को संबोधित करते हुए बीएमएस के जिला प्रधान सावंत सिंह
रेवाड़ी। लिपिको कीे अनिश्चितकालीन हड़ताल में बुधवार को शामिल लिपिकीय वर्ग के कर्मचारीगण।

प्रदेश की प्रगति व कर्मचारी हितों को देखते हुए सरकार जल्द से कर्मचारियों की जायज मांग को पूरा करें
रेवाड़ी, 09 अगस्त (अभीतक) : क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी संबंधित भारतीय मजदूर संद्य के बैनर तले चल रही लिपिकीय वर्ग की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को 36वें दिन भी जारी रही। प्रदेशभर में विभिन्न विभागें के लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी गत 5 जुलाई से अपने मूल वेतनमान 35400 रूपये लागू करने की मांग को लेकर धरनारत है। बुधवार को हड़ताल के 36वें दिन लिपिकीय एसोसिएशन की नुंह जिला कार्यकारिणी ने जिला प्रधान बलजीत सिंह ने अपने दर्जनो साथियों के साथ धरने को पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि नुंह जिले में धारा 144 लगी होने के कारण कर्मचारियों ने रेवाड़ी जिला में चल रही लिपिकों की हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय लिया है। क्रमिक भूख हड़ताल के 19वें दिन विभिन्न विभागों से 5 महिला कर्मचारियों मोनिका, सोनु शर्मा, मंजु कुमारी, प्रेमलता व ज्योति पत्नी मधुसूदन भूख हड़ताल पर बैठी और सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाकर कड़ा रोष जताया। महिला साथियों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। लिपिक एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास यादव ने कहा कि जब तक सरकार हमारा हक नहीं दे देती, तब तक हम कार्यालयों में नहीं लौटेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों में सबसे कमेरा वर्ग कहा जाने वाला लिपिकीय वर्ग पिछले लंबे समय से धरने पर बैठकर अपनी 35400 रूपये मूल वेतनमान लागू करने की मांग कर रहा है। बार-बार अवगत करवाने के बाद भी प्रदेश सरकार अभी तक लिपिकीय कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीरता पूर्वक सुनवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रगति व कर्मचारी हितों को देखते हुए सरकार को बिना किसी देरी के कार्य समीक्षा के आधार पर लिपिकों के मूल वेतनमान 35400 रूपये की मांग को पूरा करना चाहिए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों की मांगों को पूरा करवाने के लिए भारतीय मजदूर संघ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी कर्मचारी धैर्य व एकजुटता के साथ धरने पर जुटे रहे तथा सरकार जल्द ही उनकी जायज मांग को सरकार पूरा कर सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशों अनुसार बुधवार को आयोजित होने वाले पैदल मार्च को रद्द कर दिया गया।
लिपिकीय वर्ग कर्मचारियों के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी
धरने में भारत मजूदर संघ के जिला प्रधान सावंत सिंह ने कहा कि जिसने आंदोलन में उतरकर अपने हकों की लड़ाई लड़ी है वो कभी खाली नहीं लौटा। लंबे समय से धरने पर बैठे कर्मचारियों का संघर्ष व उनकी एकजुटता रंग लेकर आएगीा। उन्होंने आश्वस्त किया कि लिपिकीय वर्ग कर्मचारियों के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। भारतीय मजदूर संद्य लिपिकीय कर्मचारियों की 35400 रूपये की मांग को पूरा करवाने के लिए पूरी तरह से अटल है और कर्मचारियों को उनके जायज हक के साथ हड़ताल से पूरे सम्मानजनक तरीके से उठाया जाएगा। उन्होंने उपमुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में लिपिकों की वेतनमान की मांग को लेकर दिये गए ब्यान पर बीएमएस की ओर से कड़ा विरोध जताया और कहा कि उपमुख्यमंत्री को लिपिकों की जायज मांग की खिलाफत करने की बजाय पुरजोर वकालत करनी चाहिए। धरने में बुधवार को नुंह की लिपिक रूकसिना, समय सिंह, अनुप सिंह, रोहतक की लिपिक प्रवीन कुमारी, गुरूग्राम के कर्ण सिंह, बिजेंद्र रंगा, अंकित शर्मा, डीसी कार्यालय के सहायक आजाद सिंह, बिजेंद्र यादव, योगेंद्र ढिल्लों, कुलदीप कुमार, लाजपत कौशिक, जगमाल सिंह, रोड़वेज के बीर सिंह, सिंचाई विभाग के रामनिवास बेनीवाल, एमडीयू, रोहतक के प्रोफेसर डॉ- महेश कुमार, ओमप्रकाश सैन ने भी अपने विचार रखे और सरकार से अविलंब धरनारत लिपिकों के सम्मानजनक मूल वेतनमान 35400 रूपये की मांग को पूरा करने की अपील की।

सीआईएसएफ के जवान हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए।
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पौधारोपण करते हुए।
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बैठक को सम्बोधित करते हुए।
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रिफाइनरी व वहां के कंट्रोल रूम का भ्रमण करते हुए।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया एनडीआरआई का दौरा, बोले- जमीन तक पहुंचे लैब में हो रही रिसर्च
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एनडीआरआई में चल रही शोध गतिविधियों का किया अवलोकन

चण्डीगढ़, 09 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को करनाल में स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) का दौरा किया। उन्होंने एनडीआरआई में अलग-अलग जगह चल रहे शोध कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि एनडीआरआई में बहुत से शोध कार्य हो रहे हैं लेकिन यह कार्य लैब से लैंड तक पहुंचने चाहिए। उन्होंने कहा कि लैब में जितने शोध हो रहे हैं, वो जमीन तक पहुंचने चाहिए ताकि भारत के किसान और पशुपालक को इसका फायदा हो सके। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि एनडीआरआई में ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा कार्य हो रहा है। भारत की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में रहता है, जो पशुपालक भी हैं। भारत विश्वभर में दुग्ध उत्पादन में पहले स्थान पर है। यह हर्ष की बात है कि एनडीआरआई में बेहतर रिसर्च हो रही है। नई-नई तकनीक पर कार्य किया जा रहा है, जिससे आम लोगों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हमें ओर ज्यादा रिसर्च को बढ़ावा देना चाहिए, इससे आम जन का ओर भला होगा। भारत के लोगों को ऐसे शोध संस्थानों से बहुत अपेक्षाएं हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पशुधन अनुसंधान केंद्र का दौरा किया और गिर और साहीवाल गायों के स्वदेशी गाय झुंड को देखा और संस्थान द्वारा उत्पादित भैंस और गिर क्लोन को भी देखा। उन्होंने पशु प्रजनन अनुसंधान परिसर में रखे गए एनडीआरआई के प्रजनन सांडों को भी देखा और वीर्य प्रयोगशाला का भी दौरा किया। राज्यपाल ने मॉडल डेयरी प्लांट का भी दौरा किया और प्लांट में निर्मित विभिन्न गुणवत्ता वाले दूध उत्पादों को देखा। राज्यपाल को संस्थान द्वारा विकसित की जा रही उन्नत अनुसंधान सुविधाओं और दूध में मिलावट की जांच, भोजन की पैकेजिंग, गर्भावस्था निदान किट आदि जैसी तकनीकों से भी अवगत कराया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. धीर सिंह ने राज्यपाल के समक्ष संस्थान में वर्षों से की जा रही शोध गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसपी शशांक कुमार सावन, एनडीआरआई के संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. ए.के. सिंह, संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) डॉ. राजन शर्मा, डॉ. अजय डांग व अन्य वैज्ञानिक मौजूद रहे।

रिफाइनरी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाए : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
महिलाओं को भी कम से कम 20 से 30 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराना सुनिश्चित करें – महामहिम राज्यपाल
रिफाइनरी युवाओं को कौशल से संबंधित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें – राज्यपाल
महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रिफाइनरी परिसर में किया पौधारोपण

चण्डीगढ़, 09 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को पानीपत रिफाइनरी का दौरा कर कहा कि देश की तरक्की में रिफाइनरी का महत्वपूर्ण योगदान है। अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा रिफाइनरी द्वारा प्रदान किया जाता है। रिफाइनरी द्वारा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करना चाहिए व महिलाओं को भी कम से कम 20 से 30 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराना चाहिए। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रिफाइनरी को और ज्यादा ऊंचाईयों तक पहुंचने के लिए युवाओं को कौशल से संबंधित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करना चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं कि रिफाइनरी संस्थान समग्र विकास के लिए बड़ी भागीदारी कर रहा है। इस मौके पर महामहिम ने रिफाइनरी परिसर में पौधारोपण किया। रिफाइनरी पहुंचने पर पुलिस की एक टुकड़ी ने उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर एक लघु फिल्म के माध्यम से रिफाइनरी की अब तक की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में रिफाइनरी के निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने महामहिम को शुभंकर भेंट कर सम्मानित किया। रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एम एल धामिया ने रथ की सौगात भेंट कर सम्मानित किया। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि यह बड़ा खुशी का विषय है कि रिफाइनरी अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है। यह देश ही नहीं हरियाणा प्रांत के लिए भी गर्व की बात है। रिफाइनरी की निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने सिल्वर जुबली के अवसर पर रिफाइनरी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रिफाइनरी सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोविड के दौरान रिफाइनरी का आमजन के लिए विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि 20 करोड़ की लागत से रिफाइनरी काला आम्ब को विकसित करेगा। रिफाइनरी की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें 2021-22 मे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। रिफाइनरी निदेशक ने इस अवसर पर आने वाले पायलट प्रोजेक्टरों के बारे में भी महामहिम को जानकारी दी। इस मौके पर महामहिम ने रिफाइनरी के कन्ट्रोल रूप का भ्रमण किया व तेल शोध के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, डीएसपी सतीश गौतम, डीएसपी सुरेश सैनी (ट्रैफिक) आदि मौजूद रहे। रिफाइनरी पहुंचने पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया व रिफाइनरी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट किए गए।

हरियाणवी शॉर्ट फिल्म ‘नई पहल का प्रीमियर हुआ लांच
मराठी संस्कारों के साथ मोहिनी स्वप्रिल पाटिल ने हरियाणवी शैली से की ‘नई पहल
शो के दौरान कई बार बजी तालियां, नम हुई आंखें

रेवाड़ी, 09 अगस्त (अभीतक) : मराठी क्षेत्र, मराठी भाषी व मराठी संस्कृति व संस्कारों में पली-बढ़ी होने के बावजूद लेखिका व निर्माता मोहिनी स्वप्रिल पाटिल ने हरियाणावासियों को उनकी लोकशैली में सामाजिक स्वरूप के साथ सार्थक संदेश दिया है। मूल रूप से महाराष्टï्र निवासी मोहिनी स्वप्रिल पाटिल रेवाड़ी जिला के अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल की धर्मपत्नी हैं और पिछले एक साल से रेवाड़ी जिला में रह रही हैं। मोहिनी पाटिल ने हरियाणवी संस्कृति को भी अपने एक साल के रेवाड़ी वास के दौरान समझते हुए यहां की सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में सहभागी रखते हुए अपनी लेखनी के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या व नशे की प्रवृत्ति पर फोकस करते हुए एक हरियाणवी लघु फिल्म-नई पहल की निर्माता बन गई। बुधवार को रेवाड़ी के बीएमजी मॉल में मोहिनी स्वप्रिल पाटिल द्वारा लिखित व निर्मित कन्या भ्रूण हत्या तथा नशे जैसी बुराइयों के खिलाफ ओएलजी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित जागरूकता पर आधारित हरियाणवी लघु फिल्म ‘नई पहलÓ का प्रीमियर लांच किया गया, जिसने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ते हुए उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया। ठेठ हरियाणवी बोली में बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। फिल्म की प्रस्तुति के दौरान कई बार दर्शकों की आंखें नम हुई। प्रीमियर लॉंच के दौरान उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म की लेखिका व निर्माता मोहिनी स्वप्रिल पाटिल, निर्देशक रणविजय राव, पटकथा एवं संवाद लेखक साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा सहित इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों एवं तकनीशियन टीम की प्रतिनिधियों ने फिल्म के उद्देश्य व औचित्य पर प्रकाश डाला।
नई पहल लघु फिल्म के संदेश को जीवन में करें आत्मसात : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने हरियाणवी लघु फिल्म की लेखिका व निर्माता मोहिनी स्वप्रिल पाटिल व पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म के माध्यम से दिए गए संदेश को जीवन में आत्मसात करने का आह्वïान आमजन से किया। उन्होंने कहा कि हमें इस फिल्म के माध्यम से दिए गए संदेश को धरातल पर चरितार्थ करना होगा तभी हम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को सही मायनों में आगे बढ़ा पाएंगे और जिला में लिंगानुपात के अंतर को कम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी फिल्म देखकर भावुक हो गए और उनकी आंखें भी नम हो गई। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है ओर वे भी स्वयं एक बेटी के पिता होने का गौरव रखते हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने हरियाणवी बोली एवं संस्कृति पर केंद्रित इस शार्ट फिल्म के संदेश को बेहद प्रासंगिक बताते हुई सराहना की। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने ओएलजी फिल्म्स को रचनात्मक टीम वर्ग के लिए बधाई दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए लघु फिल्म की लेखिका व निर्माता मोहिनी स्वप्रिल पाटिल ने कहा कि उन्हें हरियाणा आए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। उन्हें जब हरियाणा में लिंगानुपात व नशे के चलन के बारे में पता चला तो उन्होंने हरियाणवी लोगों को एक सार्थक संदेश देने के लिए फिल्म की पटकथा लिखने का संकल्प लिया और आज उनका यह संकल्प पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के बिगड़ते लिंगानुपात तथा नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर केंद्रित इस शार्ट फिल्म का निर्माण जन जागरूकता हेतु किया गया है, जिसमें ठेठ हरियाणवी बोली तथा लोक संगीत के अलावा क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच दिया गया है। उन्होंने इससे पहले बनाई गई दो अन्य शॉर्ट फिल्म जीओ या पीओ तथा नो मोर कैंसर के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सभी से यह लघु फिल्म देखने की अपील करते हुए इसके संदेश को जीवन में आत्मसात करने का आह्वïान किया। नई पहल फिल्म के निर्देशक रणविजय राव ने कथानक के अनुरूप ओएलजी फिल्म्स की पूरी टीम की साधना को रेखांकित किया। पटकथा एवं संवाद लेखक साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के अलावा सामाजिक विसंगतिओं के खिलाफ नई पहल यथानाम-तथागुण के रूप में एक रचनात्मक प्रेरक प्रयास है। फिल्म की लाइन प्रोड्यूसर मनीषा यादव ने फिल्म की शूटिंग के दौरान रेवाड़ी, कोसली, बूढ़पुर तथा मलेशियावास से जुड़े रोचक संस्मरण सुनाए। सह निर्देशक विपिन जांगड़ा ने रेवाड़ी जिले से हरियाणवी शार्ट फिल्म के क्षेत्र में भी इसे नई पहल बताया। फिल्म से जुड़े कलाकारों अर्चना राव, अनूप सिंह, मीणा मलिक, विपिन जांगड़ा, चिराग शर्मा, निशा नेहरा, पुनीत शर्मा, मुकुल कोसलिया ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ी इस शॉर्ट फिल्म की उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रंगमंच एवं सिनेमा से जुड़े कलाप्रेमियों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं रिपुदमन गुप्ता, ऋषि सिंहल, खूबराम, ब्रह्म प्रकाश भारद्वाज, डा.पवित्रा राव, डा. ज्योत्स्ना यादव व प्रीति लांबा ने इसे सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संदेशपरक फिल्म बताया। इस अवसर पर उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष आरसी खंडूजा, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, डालसा सचिव वर्षा जैन, जज ऋतु यादव, मिताली अग्रवाल, निशा, ऋषभ, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीआईओ महेश भारद्वाज, डीईईओ वीरेंद्र सिंह नारा, डीपीसी महेंद्र खनगवाल, पीओ शालू यादव, डीसीडब्लूओ वीरेंद्र यादव, एडीसी कार्यालय से प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

जिला में हुआ मेरी माटी-मेरा देश अभियान का आगाज
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 15 अगस्त तक राष्टï्रप्रेम को समर्पित कार्यक्रम होंगे आयोजित

रेवाड़ी, 09 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव के समापन श्रंृखला में मेरी माटी मेरा देश अभियान का भव्य ढंग से बुधवार से आगाज हो गया। जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें ग्राम सभा सहित पोधरोपण व पंच प्रण शपथ कार्यक्रम में जिलावासी भागीदार बनें। मेरी माटी मेरा देश अभियान के मद्देनजर हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रही और मिट्टïी को वंदन, वीरों को नमन थीम के साथ अभियान का गरिमामयी ढंग से आगाज हुआ। नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बुधवार को गांव पाड़ला में ग्राम पंचायत एवं नव युवा क्लब के सहयोग से अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ। अभियान के तहत नागरिकों ने जनभागीदारी के साथ 75 पौधे लगाए साथ ही मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन की श्रृंखला में सरपंच श्योनारायण एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सेवानिवृत सूबेदार बीर सिंह को माला पहनाकर एवं गुलमोहर का पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान के तहत मिट्टी के साथ आमजन द्वारा सेल्फी ली गई, राष्ट्रगान गाया गया व पंच प्रण का संकल्प लिया गया। उल्लेखनीय है कि आजादी अमृत महोत्सव के समापन पलों को यादगार बनाने के लिए देशभर में राष्टï्रव्यापी मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 15 अगस्त तक देशभर में मिट्टïी को नमन-वीरों को वंदन थीम के साथ समर्पित होकर चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसके तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे शिलाफलकम नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। रेवाड़ी जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिलाफलकम निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वीरपाल तंवर, राजू पंच ,आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और नव युवा क्लब के सदस्य नवीन शर्मा, कर्मवीर, गोवर्धन, सोनू, आदेश, रजत, साहिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।

हरियाणा सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा
29 अगस्त दोपहर 12 बजे से हरियाणा रोडवेज में कर सकेंगी नि:शुल्क यात्रा : डीसी

रेवाड़ी, 09 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।

हरियाणा में ये 131 अवैध कॉलोनियां होगी वैध, अधिसूचना की जारी
चंडीगढ़, 09 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार की तरफ से 131 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें अलग अलग जिलों की कई कॉलोनियों के नाम शामिल है।

मौसम अपडेट : उत्तर भारत के सीमित मैदानी भागों में हल्का सक्रिय होगा मॉनसून, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली औऱ यूपी में बढ़ेगी हल्की बारिश की गतिविधियां
दिल्ली, 09 अगस्त (अभीतक) : बंगाल की खाड़ी में किसी भी LPA के नही बनने से मॉनसून Axis हिमालय के तराई इलाकों में शिफ्ट हो गई है। जिससे ज्यादातर भारत के इलाकों में मॉसम साफ और गर्म हो गया है। मॉनसून की बारिश का गढ़ कहे जाने वाले मध्य भारतीय मैदानी हिस्से औऱ पश्चिमी घाटो पर भी बारिश रुकी हुई है। खामियाजा उत्तर भारत भी भुक्त रहा है। उत्तर के बड़े भाग पर पिछले 10 दिनों से मॉनसून में सुस्ती बनी हुई। सिर्फ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश का तराई क्षेत्र, नेपाल, बिहार, उत्तरी बंगाल, असम, मेघालय व अरुणाचल प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हैं। हर रोज कभी हल्की कभी भारी बारिश इन इलाकों के देखी जा रही है। साथ मे तराई वाले पंजाब व हरियाणा में भी बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात लगभग हर रोज़ हो रही है। अगले 2 दिन हल्के मौसमी बदलाव से मॉनसून Axis थोड़ी दक्षिण में उतरेगी। जिससे बारिश तराई क्षेत्र से आगे बढक़र अंदरूनी पंजाब, मध्य हरियाणा, दिल्ली व यूपी के अन्य भागों को प्रभावित करेगी। पूर्वी राजस्थान व पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी कुछ जगह हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
Monsoon के कमजोर होने का कारण
01) प्रशान्त महासागर में EL-NINO प्रभावी हो रही है। जिससे भारत मे बारिश में कमी आ रही है।
02) MJO बेहद कमजोर स्तिथि में चली गई है। जिसके कारण न तो WD बन रहे हैं न ही उत्तर भारत को कोई सक्रिय ङ्खष्ठ प्रभावित करने आ रहे हैं।
MJO फिलहाल Phase 7 में है। औऱ weak amplitude के साथ limited ring में ही घूम रही है। आने वाले 2-3 हफ़्तों तक MJO किसी भी सक्रीय स्तिथि में नही दिख रही। 20 Aug के बाद उम्मीद है। रूछ्वह्र की स्तिथि ठीक होगी। जिससे अगस्त के अंत से बारिश में बढ़ोतरी होने की कयास लगाए जा सकते हैं।
कल का मौसम पूर्वानुमान
कल जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां बनी रहेगी। कुछ जगह तेज़ बारिश भी हो सकती है। उत्तराखंड में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश बनी रहेगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
पंजाब
पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, पूर्वी लुधियाना, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मोहाली व चंडीगढ़ में गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है। फिरोजपुर, मोगा, पश्चिमी लुधियाना, मलेरकोटला, संगरूर, मानसा, भटिंडा व बरनाला जिले में बादलवाही के बीच हल्की बारिश होने की उम्मीद है। एक-दो जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है। फरीदकोट, फाजिल्का व मुक्तसर जिले में मौसम लगभग साफ औऱ गर्म रहेगा। दोपहर बाद के समय कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।
हरियाणा
पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत में गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है। जींद, रोहतक़, झज्जर, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुडग़ांव, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, दादरी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद जिले में बादलवाही के बीच कुछ जगह हल्की बारिश होने की उम्मीद है। एक-दो जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है। सिरसा में मॉसम मुख्यत: साफ औऱ गर्म बना रहेगा। दोपहर बाद के समय कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
राजस्थान
बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व चित्तौडग़ढ़ जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। कही-2 तेज़ बरसात भी हो सकती है। सिरोही, डूंगरपुर, राजसमंद, सलूम्बर, उदयपुर, झालावाड़, बारां, पूर्वी हनुमानगढ़, पूर्वी चूरू, झुंझुनूं, नीमकाथाना, जयपुर, कोटपूतली, खैरथल, अलवर, डीग, भरतपुर, धौलपुर, गंगापुर, करौली, दौसा जिले में आंषिक बदलवाही के बीच कही-2 बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की कुछ उम्मीद है। शेष राजस्थान में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम लगभग साफ व गर्म ही बना रहेगा।
उत्तरप्रदेश
आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, देवीपपाटन सम्भाग के जिलो में कई जगह मध्यम से भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी होगी। उत्तर लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ व सहारनपुर संभाग के जिलो में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात भी होगी। मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, दक्षिण लखनऊ, कानपुर, झाँसी, आगरा व अलीगढ़ संभाग के जिलो में मॉसम आंषिक बादलवाही के बीच मुख्यत: साफ औऱ गर्म बना रहेगा। दोपहर बाद के समय कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
मध्यप्रदेश
राज्य के सिर्फ रतलाम व उज्जैन जिले में कुछ जगह बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। शेष मध्यप्रदेश में मौसम आंषिक बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद छिटपुट जगह बूंदाबांदी की गतिविधियां हो सकती है।
आगे क्या ?
कल के बाद 11 अगस्त के दौरान भी मौसम में थोड़ी हलचल बनी रहेगी। उपरलिखित जिले में जहां बारीश की संभावना व्यक्त की गई है वहां परसो भी कुछ जगह हल्की बारिश की उम्मीद है। जहाँ बारिश नही बताई गई वहाँ आगे भी मौसम साफ औऱ गर्म ही रहने वाला है। मॉनसून आगे 16/17 अगस्त तक सुस्त रहेगा। 17 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। जो मध्य भारत मे बारिश लेकर आ सकता है। समुद्र में चक्रवाती सिस्टम के बनने से Monsoon Axis भी हिमालय के तलहटी इलाकों से उतरकर वापिस मैदानी इलाकों में आने की उम्मीद है, जिससे बारिशें दोबारा से उत्तर भारत मे सक्रिय हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *