एल.ए. स्कूल में गणेश चतुर्थी के शुभावसर पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर सभी को शुभकामनाएं भेंट की
झज्जर, 19 सितंबर। एल.ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आज गणेश चतुर्थी के शुभावसर पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने एक रंगोली रेखाचित्र बनाकर सभी को शुभकामनाएं भेंट की। इस रंगोली कला में बाहरवीं कक्षा के छात्र विपुल, रिंकू व राहुल ने अपना योगदान दिया। इस शुभावसर पर स्कूल प्रांगण में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई। सभी विधि विधानों के आधार पर इस कार्यक्रम का संचालन विजय शास्त्री ने किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी जनकल्याण व समाज की सुख -शांति के लिए श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया। कुछ दिनों तक लगातार पूजा-पाठ करके भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद ग्रहण किया जाएगा। स्कूल प्रबंधक और स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि भगवान श्री गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता हैं । इनका पूजन सभी देवी-देवताओं में सबसे पहले किया जाता है अत: यह पर्व हम सबके लिए विशेष योगदान रखता है । किसी भी नए कार्य के लिए श्री गणेश जी की स्तुति बहुत आवश्यक हो जाती है । एचओडी योगेश्वर कौशिक ने बताया कि दक्षिण भारत में इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। स्कूल एचओडी पिंकी अहलावत व पुष्पा यादव ने बताया की गणेश चतुर्थी के महत्व को हमें सभी जनमानस तक पहुँचा कर अपनी हिन्दू परम्परा को आगे बढ़ाना होगा।

छात्राओ को कुरूक्षेत्र श्री कृष्ण संग्रहालय, पैनोरमा, विज्ञान संग्रहालय का भ्रमण कराये जाएँगे
झज्जर, 19 सितंबर। विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई राज्यस्तरीय शैक्षिक भ्रमण योजना के अन्तर्गत कल झज्झर ज़िले से बच्चों को कुरूक्षेत्र भेजा गया। ये बच्चे ज़िला शिक्षा अधिकारी तथा ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी की गौरवपूर्ण उपस्तिथि में रवाना हुए। ज़िला शिक्षा अधिकारी ने सभी अध्यापकों को निर्देश दिये कि अपनी जिम्मदारियों का सही से निर्वहन करते हुए सभी छात्राओ को सुरक्षित लेकर आना है। उन्होंने बताया कि इन छात्राओ को कुरूक्षेत्र स्तिथ श्री कृष्ण संग्रहालय, पैनोरमा, विज्ञान संग्रहालय आदि स्थान भ्रमण कराये जाएँगे। संस्था सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया से मनजीत सिंह ने बताया कि इस भ्रमण से छात्राओ को अपनी संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही समाज में जो लोग बेटियों को घर से दूर नहीं भेजते उनकी सोच पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने सभी छात्राओ तथा उनके अध्यापक गणों को संस्था की कॉस्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ़ से इम्युनिटी बूस्टर किट भेट कर शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर झज्झर ज़िले से सरकारी स्कूलों की लगभग 300 छात्राओं तथा उनके अध्यापक गण, संस्था की तरफ़ से मनजीत सिंह, तरुण कौशिक, धर्मेंद्र, सुमित मामोदिया आदि मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय ओजोन डे पर जिला स्तरीय पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन कॉलेज की छात्रा पालक एवं ओजस्वी ने पोस्टर मेकिंग में द्वितीय और तृतीय स्थान पाया
झज्जर, 19 सितंबर। स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन टीचर एजुकेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओजोन डे पर जिला स्तरीय पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन कॉलेज की विज्ञान विभाग की छात्रा पालक एवं बीए की छात्रा ओजस्वी ने पोस्टर मेकिंग में द्वितीय और तृतीय स्थान पाया। इस प्रतियोगिता में 15 विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। कॉलेज की बाकी प्रतिभागी छात्राओं प्रिया, शीतल, विशाखा, संजू का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा। महाराजा अग्रसेन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर माधवी शर्मा ने विजयी छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ अनुपमा यादव ने विज्ञान विभाग की प्राध्यापिकाओं डॉ मोनिका, पूर्वा, भारती,प्रियंका, कोमल, डॉक्टर सुनीता को उनके टीमवर्क के लिए बधाई दी एवं छात्राओं को भविष्य में भी इसी तरह नई उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के 73वे जन्म दिवस पर उनके दीर्घायु की कामना के लिए महा आरती का आयोजन किया गया
झज्जर, 19 सितंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी के 73वे जन्म दिवस पर झज्जर में उनके दीर्घायु की कामना के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रभारी माननीय त्रिपुरा के पूर्व मुख्य मंत्री श्री विप्लव देव जी की धर्म पत्नी श्रीमती निति विप्लव देव जी विशिष्ठ अतिथि के तोर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की महा आरती त्रिपुर सुंदरी के पीठाधीस वर श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री हरी ओम जी द्वारा अपने मुख़ार बिन्द से मधुर भजन प्रस्तुत किए गए अंत में त्रिपुर सुंदरी की आरती भगवान महादेव की आरती की गई जिससे वातावरण सनातन मय हो गया महाराज ने भारत के प्रधान मंत्री माननीय नरेंदर मोदी के जन्म दिवस के जीवन पर भी प्रकाश डाला व लोगो को बधाई दी महा आरती की विशष्ठ अतिथि रही श्री मति निति विप्लव देव ने लोगो को अपने सम्भोदन में प्रधान मंत्री द्वारा त्र -20 के सफल आयोजन व उनके भारत के प्रति किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला महा आरती के आयोजक सतबीर सिंह एडवोकेट जिला अध्यक्ष स्ष्ट मोर्चा की धर्म पत्नी श्री मति माया देवी ने विशिष्ठ अतिथि निति विप्लव देव को शाल भेट किया महा आरती में बीजेपी के रोहतक लोक सभा के प्रभारी श्री आनन्द सागर जी महा मंडलेश्वर अनीता गुरु माँ देवालय झज्जर के गद्दी नशीन महाराज इंद्र देव सुनीता चौहान शीला फोगट डाक्टर नन्द सरदाना राम निवास यादव पारसद दिनेश यादव जितेंद्र सिंह पूजा सिंह कीर्ति सिंन्ह के अलावा शहर के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा का महाराजा अग्रसेन चौक पर प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया
झज्जर, 19 सितंबर। वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा का शहर के महाराजा अग्रसेन चौक पर समाजसेवी प्रमोद बंसल, जिलाध्यक्ष प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया और प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद महाराजा अग्रसेन तथा वैश्य एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। सभी ने संकल्प लिया कि एक अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में होने वाली वैश्य संकल्प रैली को ऐतिहासिक बना देंगे। रैली का निमंत्रण देने के लिए 15 अक्टूबर से शुरू हुई यात्रा 10 जिलों से होती हुई आज मंगलवार को शहर में पहुंची और 25 सितंबर को सिरसा में समाप्त होगी। प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित चेतना यात्रा का नेतृत्व कर रहे मुनीश गोयल तथा महामंत्री लक्की सिंगला युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रैली में लेकर आने की प्रतिज्ञा दिलवा रहे हैं। यात्रा में प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, प्रदेश युवा महामंत्री ललित महाजन, कृष्ण मित्तल, सन्नी गुप्ता, मोहित गोयल, कीर्ति गर्ग, सतीश बिंदल, संदीप गर्ग, अंकुर गोयल, दीपक अग्रवाल, हरीश गुप्ता, रमेश मित्तल, मोहित गुप्ता लगातार साथ हैं। पांच दिनों से यात्रा में साथ चल रहे महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि चेतना यात्रा का जिस जोरदार ढंग से स्वागत हो रहा है और देर रात तक भी लोग पुष्प वर्षा करने के लिए इंतज़ार में रहते हैं, इससे यही उम्मीद है कि रैली वैश्य समाज की राजनीती बदलने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने आगे कहा कि 12 वर्षों के बाद हो रही इस रैली का उद्देश्य महा रैली में परिवर्तित करने का काम करना है। बहादुरगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में भी डॉक्टर पंकज जैन एवं पार्षद विशाल गर्ग के नेतृत्व में यात्रियों को पटका एवं फूल मालाएं पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर अमित सिंगल वाइस प्रेसिडेंट महाराजा अग्रसेन कॉलेज,केशव सिंगल,गौरव सिंगल सीए, ओम प्रकाश गोयल,राधे श्याम, मोहन जिंदल, बृज मोहन सिंगल, सतबीर गर्ग, बिट्टू जैन,गोपाल गोयल शोरे वाले,शिव चरण गोयल शोरे वाले आदि सैंकड़ो वैश्य बंधू उपस्थित रहे।

स्वस्थ और पौष्टिक आहार स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार : एडीसी
लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में एक दिवसीय वर्कशाप आयोजित

झज्जर,19 सितंबर। लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में मंगलवार को एडीसी सलोनी शर्मा की अध्यक्षता मेें पोषण माह के अंतर्गत एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा सुपोषित भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए समय समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित पोषण माह 2023 के अंतर्गत शिक्षा,स्वास्थ्य सहित अनेक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है,संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि आजकल की भागदोड़ भरी जिंदगी में खुद की देखभाल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है,एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेना हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है और यही सिद्धांत राष्ट्रीय पौष्टिकता माह आयोजित करने के पीछे है। उन्होंने कहा कि जिलाभर में राष्ट्रीय पोषण माह बारे व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया जाए। एडीसी ने वीएचएनडे पर कार्यक्रमों के सुचारू रूप से संचालन पर बल देते हुए कहा कि आमजन के सहयोग से कार्यो को मूर्त रूप प्रदान किया जाए। इस दौरान सिविल सर्जन डा ब्रहदीप सिंह ने पी.सी. पी.एन.डी.टी. एक्ट के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। डीपीओ उर्मिल सिवाच द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ ही लिंगानुपात बढ़ाने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने हेतु सभी विभागों से भागेदारी का आह्वान किया। गांवों में वी.एच.एस.एन.डी. को समारोह की तरह मनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल किया जाए । इस एक दिवसीय वर्कशाप में डीईईओ सुभाष भारद्वाज,सीडीपीओ सबीता मलिक, आशा कोर्डिनेटर, खंड स्तरीय आशा कोर्डिनेटर, ए.एन.एम, सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी वर्करो ने भी भाग लिया।

संस्कारम् इंटरनेशनल स्कूल में कठपुतली कार्यक्रम का किया आयोजन
झज्जर, 19 सितंबर। पाटोदा स्थित संस्कारम् इंटरनेशनल स्कूल में हाल ही में एक कठपुतली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कठपुतलियों के माध्यम से बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें शिक्षाप्रद कहानी भी सुनाई गई । इस कहानी के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि शारीरिक रूप से किसी को भी तुच्छ नहीं मानना चाहिए तथा साथ ही साथ इससे यह भी शिक्षा दी गई कि अगर हम किसी के साथ अच्छा करते हैं तो हमारे साथ भी अच्छा ही होता है । इस कार्यक्रम में सभी अध्यापिकाओं ने अहम भूमिका निभाई वही संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन श्री महिपाल यादव ने कहा की ऐसे गतिविधियां प्यारे बच्चों को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक व व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करती है।

ज्ञान समृद्धि और सौभाग्य के प्रतिरूप भगवान गणेश का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लाह से मनाया गया
झज्जर, 19 सितंबर। मंगलवार को रवि योग व स्वाति नक्षत्र में गणेश चतुर्थी मनाई गई। अनेकता को अपनी एकता में समेटे हुए भारत की तस्वीर संस्कारम पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रकट की गई। रिद्धि सिद्धि व ज्ञान के दाता भगवान गणेश का जन्मदिन पूरे हर्षो उल्लास से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान गणेश की स्तुति और वंदना के साथ द्वीप प्रज्वलित कर की गई ।फिर पंचामृत जैसे कि दूध दही, शहद और गंगाजल से गणेश जी का अभिषेक किया गया । गणेश जी की स्तुति के लिए प्रसिद्ध श्लोक वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटी संप्रभ निर्विघ्नम कुरु में देव सर्वकार्येषु सर्वदा का भी उच्चारण विद्यार्थियों द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने गणेश जी की सुंदर व आकर्षक प्रतिमाएं बनाई। खूबसूरत चित्रकारी जैसे कि ग्लास पेंटिंग, वेस्ट पेंटिंग, लीफ पेंटिंग के जरिए गणेश जी के विभिन्न रूप दिखाए। रंगोली के माध्यम से प्रतियोगिता में जान डाल दी गई जहां विभिन्न प्रतिभागियों ने रंगों के अंगूठे मेल से एक नया आयाम स्थापित किया। एक से बढक़र एक मनमोहक प्रस्तुति देते हुए विभिन्न कविताओं, गीतों आदि के माध्यम से विनायक और विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की स्तुति की गई ।मौके पर मौजूद संस्थान के अध्यक्ष महिपाल यादव ने सभी को गणेश चतुर्थी पर बधाई दी और उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि गणेश चतुर्थी खुशी, ज्ञान, धन और विश्वास का प्रतीक है। बकौल महिपाल श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक यह त्यौहार हमें बताता है सीखना है कि कोई भी काम अगर पूरी शिद्दत से किया जाता है तो वह अवश्य ही प्रफुल्लित होता है। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि वे असीम कृपा इसी तरह विद्यार्थी पर बरसते रहे

पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित झज्जर, 19 सितंबर। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में मनोविज्ञान विभाग और अंग्रेजी साहित्य परिषद् के तत्वाधान में अलग-अलग पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मनोविज्ञान विभाग की प्रतियोगिताओं की थीम ऑनर किलिंग और रेप रही। इनका आयोजन विभागाध्यक्ष प्रदीप यादव और डॉ. अदिति काद्यान ने किया। अंग्रेजी विभाग की प्रतियोगिताओं का आयोजन विभागाध्यक्ष श्रीकिशन चाहर, मंजीत, जय प्रकाश और रुचिका ने किया। दोनों विभागों की प्रतियोगिताओं का निर्णय डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान, दीपक और शिव शंकर ने किया। कार्यकारी प्राचार्य डॉ. जगदीश राहड़ और डॉ. प्रताप फलसवाल ने प्रतिभागियों का उत्साहवद्र्धन किया। मनोविज्ञान विभाग की स्लोगन प्रतियोगिता में एमए मनोविज्ञान द्वितीय वर्ष की यामिनी ने प्रथम, एमए मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की मानवी तिवारी ने द्वितीय, एमए मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की वंशिका ने तृतीय और एमए मनोविज्ञान द्वितीय वर्ष की खुशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में एमए पत्रकारिता प्रथम वर्ष के धीरज मल्हान ने प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष के प्रवीण ने द्वितीय, एमए मनोविज्ञान द्वितीय वर्ष की काजल ने तृतीय और बीए द्वितीय वर्ष के भारत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। अंग्रेजी साहित्य परिषद् की स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में एमए अंग्रेजी द्वितीय वर्ष की सोनिया ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की नैंसी ने दूसरा और बीए प्रथम वर्ष की अन्नू तथा एमए अंग्रेजी द्वितीय वर्ष की पायल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की नीशू यादव ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की साक्षी ने दूसरा तथा एमए अंग्रेजी द्वितीय वर्ष की प्राची और एमए अंग्रेजी द्वितीय वर्ष की पूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सोलधा में दादा मालदे मंदिर का 16 वां विशाल भंडारा 21 को
बहादुरगढ़, 19 सितंबर। हलके के गांव सोलधा में दादा मालदे मंदिर का 16वां विशाल भंडारा बृहस्पतिवार 21 सितंबर को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। समस्त सोलधा ग्राम वासियों की तरफ से आयोजित ज्यादा मालदे मंदिर में 21 सितंबर को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ होगा उसके उपरांत सुबह 10 से प्रभु इच्छा तक भंडारा चलेगा। समस्त ग्राम वासियों ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि 21 सितंबर को सोलधा गांव में दादा मालदे मंदिर पर आयोजित विशाल भंडारा कार्यक्रम में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें।

सेवा भारती द्वारा वैश्य आर्य कन्या बीएड कॉलेज लाइनपार में स्टूडेंट्स को विभिन्न विषयों के प्रति किया जागरूक
बहादुरगढ़, 19 सितंबर। शहर के वैश्य आर्य कन्या बीएड कॉलेज लाइनपार के सभागार में सेवा भारती द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला महेश्वरी भवन अध्यक्ष कनक सोमानी, सेवा भारती प्रान्त उपाध्यक्ष स्वामी अमृतानन्द, भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष व जिला सदस्य सेवा भारती सतीश छिकारा और विशिष्ट अतिथि समाजसेविका ज्योति जैन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती जिला अध्यक्ष झज्जर डॉ. रमेश लाठर ने की। स्टूडेंट्स को सेवा भारती के तहत महिला सशक्तिकरण, पुरुषों के बराबर, स्वालम्बन, जिम्मेदारी पूर्ण दायित्व, परिवार को चलाने वाली राष्ट्र व समाज निर्माण में विशेष सहयोग आदि विषयों के प्रति जागरूक किया गया। महिला महेश्वरी भवन अध्यक्ष कनक सोमानी, सेवा भारती प्रान्त उपाध्यक्ष स्वामी अमृतानन्द और समाजसेविका ज्योति जैन ने कहा कि सेवा भारती के कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज को, विशेष रूप से महिलाओं को, महिला सशक्तिकरण, उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना और महिलाओं में आत्म-मूल्य की भावना को बढ़ावा देना, उनकी अपनी पसंद निर्धारित करने की क्षमता और स्वयं के लिए सामाजिक परिवर्तन को प्रभावित करने के उनके अधिकार के बारे में जागरूक करना है। भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सबसे बुनियादी चीज शिक्षा है, क्योंकि शिक्षा व्यक्ति को यह जानने का अधिकार देती है कि क्या करना है, क्या सही है और क्या निर्णय लेना है। वैश्य कॉलेज प्रिंसिपल आशा शर्मा ने स्टूडेंट्स से आग्रह किया कि वे न केवल सशक्तिकरण की तलाश करें बल्कि सर्वश्रेष्ठ की ओर बढऩे और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में, स्मार्टनेस एक नई खूबसूरती है- अगर हम जो सीखते हैं उसमें व्यावहारिक नहीं हैं तो हमारा किताबी ज्ञान हमें कहीं नहीं ले जा रहा है। जिला अध्यक्ष झज्जर सेवा भारती डॉ. रमेश लाठर ने कहा कि सेवा भारती शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य व स्वावलंबन के अपने ध्येय को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सेवा भारती के कार्यकर्ता हर परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। डॉ. रमेश लाठर ने कहा कि कोरोना काल में भी सेवा भारती द्वारा बढ़-चढक़र जरूरतमंद लोगों का सहयोग किया गया था। कोरोना काल में चाहे लोगों को भोजन, दवाई या अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात हो या कोरोना योद्धाओं के सहयोग की हर क्षेत्र में सेवा भारती के कार्यकर्ता मोर्चा संभाले हुए थे। इस अवसर पर प्रिंसिपल आशा शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी अंजू अग्रवाल, सेवा भारती जिला संरक्षक मेजर करतार सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ रमेश लाठर, जिला सह सचिव कुलबीर जून, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कटारिया, अवधेश, संजय, बादली महिला प्रमुख सेवा भारती नेहा गुलिया, विभाग संगठन मंत्री हिमांशु, अर्चना शर्मा, सुमन जाजू आदि मौजूद रहे।

बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान की परियोजना क्रियान्वन यूनिट की मासिक मीटिंग का किया गया आयोजन
झज्जर, 19 सितंबर। निपुण भारत मिशन के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रम बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान की परियोजना क्रियान्वन यूनिट की मासिक मीटिंग का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज और प्राचार्य डाइट बी पी राणा की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग का शुभारंभ ज़िला एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया ने अगस्त माह के स्कोर कार्ड पर ज़िले के प्रदर्शन संबंधी आँकड़े प्रस्तुत करते हुए किया। उन्होंने सभी हितधारकों को एक बार फिर से निपुण हरियाणा के लक्ष्य बताकर इससे जुड़े विभिन्न आयामों पर चर्चा की। सभी मेंटर्स तथा अधिकारियों को कक्षा-कक्ष में अध्यापक द्वारा कार्य पुस्तिका तथा शिक्षक संदर्शिका के उचित प्रयोग को सुनिश्चित करने की बात की गई। विद्यालयों में अधिकारियों तथा मेंटर्स द्वारा की गयी विजिट की गुणवत्ता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा इसे और बेहतर बनाने पर विचार सांझा किए गए। सितंबर माह के सूचकों पर प्रकाश डालते हुए मेंटिरिंग विज़िट, हिन्दी तथा गणित की शिक्षक संदर्शिका के सभी चरणों के प्रयोग, स्किल पासबुक उचित ढंग से भरने पर विशेष ध्यान देने की बात की गई। मीटिंग में सभी खंडों से स्टार शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया था जिन्होंने अपने-अपने टीएलएम एक प्रदर्शनी के रूप में सभी के समक्ष प्रस्तुत किए। आमंत्रित शिक्षकों में जीजीएमपीएस जहांगीरपुर से पिंकी, जीपीएस मुंडसा से विक्रम कुमार, जीपीएस लकडिय़ा से बबीता, जीपीएस चाँदौल से रितु तथा जीपीएस लड्डरावन से तनु ने अपने द्वारा बनाई गई विभिन्न विषयों की दक्षता अनुसार शिक्षण अधिगम सामग्री सभी के सामने प्रदर्शित करके सबको प्रेरणा दी और अपने कक्षा-कक्ष के अनुभव सभी के साथ सांझा किए। खंड मातनहेल से बीआरपी चेतना जठोल ने खंड में चलाई गई एफएलएन संवर्धन ड्राइव के दूसरे चरण के आँकड़े प्रस्तुत किए। ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज नें सभी मेंटर्स से आह्वान किया कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण विज़िट करने का प्रयास करें ताकि समस्याओं का पता लगाया जा सके। ज़िला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार भी मैंटर्स से रूबरू हुए तथा उन्होने कहा कि मीटिंग में हो रही सार्थक चर्चाओं के परिणामस्वरूप जिले के प्राथमिक विद्यालयों की दशा सुधरेगी। उन्होंने प्रत्येक हितधारक को समग्र तथा सतत रूप से कार्य करने की प्रेरणा दी और दक्षता के अनुसार सटीक रूप से स्किल पासबुक भरने पर ज़ोर दिया। डाइट प्राचार्य बी पी राणा ने कहा कि सभी मेंटर्स अपनी विज़िट के दौरान शिक्षा संबंधी सभी आयामों पर ध्यान दें और अच्छा प्रदर्शन करने वाले तथा खऱाब प्रदर्शन वाले शिक्षकों को चिन्हित करें। उन्होंने अच्छे कार्यों के प्रचार प्रसार पर भी ज़ोर दिया। मीटिंग में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी चेतना चतुर्वेदी, एलएलएफ से केशन लहरी, प्रभात, डाइट से भूपेन्द्र रोज़ सभी खंड शिक्षा अधिकारी तथा खंड परियोजना समन्वयक भी उपस्थित थे।

आप के रेवाड़ी जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने की प्रेसवार्ता
परिवार जोड़ो अभियान के तहत 49 लाख परिवारों तक पहुंचेगी आम आदमी पार्टी : मदन सिंह
परिवार जोड़ो अभियान हरियाणा के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होगा : मदन सिंह
आम आदमी पार्टी केवल पॉलिटिकल पार्टी नहीं, आम आदमी पार्टी एक आंदोलन है : मदन सिंह
ये आंदोलन लोगों के द्वारा और लोगों के लिए किया जा रहा है : मदन सिंह
विधानसभा में एक भी मेंबर न होने के बावजूद विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी : मदन सिंह
प्रदेश की जनता ने 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बनाया : मदन सिंह

रेवाड़ी, 19 सितंबर। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने प्रेसवार्ता की। मदन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 4000 से ज्यादा पदाधिकारियों का भिवानी में शपथग्रहण समारोह कराया और उनको संगठन की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने उसी दिन ये ऐलान किया था कि आने वाले समय में हम हरियाणा में एक नया कार्यक्रम शुरु करेंगे। उसी के तहत हरियाणा में परिवार जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत पूरे हरियाणा में 49 लाख परिवारों के पास आम आदमी पार्टी पहुंचेगी। लोगों के समर्थन के लिए पार्टी की तरफ से एक नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के घर जाकर उनके मुद्दे सुनने का काम करेगी और दिल्ली व पंजाब की नीतियों को प्रत्येक गांव में लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा पूर्व की सरकारों की पोल खोलने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये अभियान हरियाणा के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होगा। क्योंकि अभियान के तहत लोगों की समस्या सुनी जाएंगी और यही आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो का आधार बनेगा। इस मुहिम के माध्यम से ग्राऊंड स्तर पर जाकर अच्छे लोगों चिह्नित भी किया जाएगा। क्योंकि हर बूथ पर 10-10 और हर गांव में 21 सदसीय कमेटी भी बनाई जाएगी। उसके बाद आम आदमी पार्टी की ढाई लाख की सेना तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाने में लगी हुई है। आम आदमी पार्टी हर स्तर पर प्रदेश के लोगों की समस्याओं को उठाने में लगी हुई है। मदन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल पोलिटिकल पार्टी नहीं है, आम आदमी पार्टी इज ए मूवमेंट है। ये मूवमेंट, इट्स मूवमेंट फॉर द पीपल्स, बाय द पीपल्स है। आज यदि लोगों के साथ जुडऩा है तो उनके घरों तक जाना बहुत जरुरी है। जब से संगठन बनने लगा है परिवार जोड़ो अभियान आम आदमी पार्टी का दूसरा कैंपेन है। उन्होंने कहा कि आम आमदी पार्टी के 4000 पदाधिकारियों के अलावा हजारों कार्यकर्ता ऐसे हैं जो बिना पद के भी कार्य कर रहे हैं। परिवार जोड़ो अभियान केवल मिलने का कार्यक्रम नहीं है जोडऩे का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद हर गांव में 21 सदसीय कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी के अंदर 36 बिरादरी का ध्यान रखा जाएगा और कम से कम दो महिलाएं व तीन युवा को शामिल किया जाएगा। कमेटी बनने के बाद सचिव स्तर का पदाधिकारी उसकी निगरानी करेगा। मदन सिंह ने कहा कि आज विधानसभा में आम आदमी पार्टी एक भी मेंबर न होने के बावजूद विपक्ष की अहम भूमिका निभा रही है। सरकार की तरफ से जब भी कोई गलत नीति बनती है तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उस नीति का विरोध करते हैं। प्रदेश के लोग बिजली के महंगे बिलों से परेशान हैं। आम आदमी पार्टी ने 9 जुलाई को बिजली आंदोलन का आगाज किया था। आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लगातार एक डेढ महीना सभी विधानसभा के हर गांव में जाकर बिजली के बारे में लोगों का जागरूक किया और बताया कि दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे और मुफ्त बिजली दी जा रही है तो हरियाण में क्यों नहीं। इस आंदोलन से प्रदेश के लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर पूरे प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में परिवार जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर घर घर जाकर लोगों से संवाद किया जा रहा है। जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को देख लिया, अब 2024 में प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष एक्स सर्विसमैन संतोष यादव, जिला अध्यक्ष लेबर दौलत राम व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

श्री कृष्ण यादव भवन में शहीद राव तुलाराम यादव सभा की मीटिंग वीरेंद्र यादव दरोगा की अध्यक्षता में हुई
झज्जर, 19 सितंबर। श्री कृष्ण यादव भवन सिलानी गेट झज्जर में अमर शहीद राव तुलाराम यादव सभा की मीटिंग वीरेंद्र यादव दरोगा की अध्यक्षता में हुई जिसमें फैसला लिया गया कि 23.9.2023 को श्री कृष्ण यादव भवन सिलानी गेट में राजा राव तुलाराम का अमर शहीदी दिवस मनाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि डॉ JP Yadav Vice chancellor Meerpur University (Rewari) होंगे। सभी वह बच्चे जिन्होंने खेल में राज्य स्तर पर 1,2,3 स्थान प्राप्त किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा व 10-12, B.SC-M.SC मैं 95 % अंक लाने वाले बच्चे एवं सभी गोल्ड मेडलिस्ट बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर और राजकीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे IAS, IPS, IRS, HCS, HCS ALLIED, JUDGE, NDA, IIT, MBBS पास करने वाले बच्चे और किसी भी अन्य खेल में District व राजकीय स्तर पर wnd, xnd स्थान हासिल करने वाले बच्चों को दिनांक 20.9.2023 तक तक श्री कृष्ण यादव धर्मशाला सिलानी गेट में अपना प्रमाण पत्र जमा करना होगा उसके बाद इस कड़ी में किसी का भी नाम नहीं जोड़ा जाएगा। इसे अति आवश्यक समझा जाए। यह केवल 2022-23 के सेशन के लिए ही मान्य होगा पिछले वर्ष का कोई महत्व नहीं होगा।

पीढिय़ों के ज्ञान और गुण को निखारेगी पीएम विश्वकर्मा योजना- विरेन्द्र सिंह
मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र और भाजपा नेता बिजेन्द्र दलाल ने लगाई नीम, बड़ और पीपल की त्रिवेणी
सराय औरंगाबाद गांव में ग्रामीणों के साथ केक काटकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
पीएम विश्वकर्मा योजना में शामिल होने वाले कारीगरों का फूलमाला पहनाकर किया स्वागत

बहादुरगढ़, 19 सितंबर। कुशल कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल विकास के लिए आज से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के ओएसडी विरेन्द्र सिंह और भाजपा चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्द्र दलाल ने विश्वकर्मा योजना में शामिल होने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को सराय औरंगाबाद गांव में सम्मान भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को मनाने के लिए ग्रामीणों ने गांव के शिवधाम में कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र सिंह और भाजपा नेता बिजेन्द्र दलाल का पगड़ी और फूलमाला पहनाकर ग्रामीणों से स्वागत किया। गांव के बुजुर्गों और महिलाओं के साथ केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। ओएसडी विरेन्द्र सिहं और भाजपा नेता बिजेन्द्र दलाल ने ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर धर्मशाला के प्रांगण में नीम, बड़ और पीपल की त्रिवेणी भी लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी दिया। गांव के सरपंच राकेश राठी ने गांव में गंदे पानी की निकासी और दूसरी समस्याओं से मुख्यमंत्री के ओएसडी को अवगत करवाया । जिस पर ओएसडी विरेन्द्र सिंह ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए ओएसडी विरेन्द्र ने कहा कि परम्परागत कौशल को बढ़ावा देने के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पीढिय़ों के ज्ञान और गुण को निखारने के बारे में पहले किसी ने नही सोचा था। लेकिन प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कारीगरों और शिल्पकारों के वर्ग के लिए वरदान साबित होगी। भाजपा चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्द्र दलाल ने इस मौके पर कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का मान विश्व पटल पर बढ़ाया है। आज पूरा भारत गौरवान्वित है। जिस तरह से जी 20 का सफल आयोजन हुआ है उससे पूरे विश्व में भारत की ख्याति बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अन्तोदय को भी समान अवसर देकर परिवार के मुखिया की तरह बराबरी की लाईन में लाकर खड़ा किया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है। इसलिए भाजपा कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने का कार्य भी कर रहे हैं। इससे लाभार्थियों का भी हौसला बढता है। इस मौके पर नगर पार्षद संदीप दहिया, विशाल गर्ग, सचिन दलाल, विधानसभा विस्तारक तिजेन्द्र नरवाल, सरपंच राकेश राठी, देव सांगवान, भौम सिंह, महावीरख्, रणधीर, जगदेशव, अशोक, पप्पू, सुनील, कुलदीप, जागीर, मुकेश, होशियार, हुक्म सिंह, बबलू, इन्दु रंगा, मूर्ति देवी, चन्द्रदेवी, कमलेश, बिमला, सुमन, प्रेमदेवी, गजराज, बिन्दु रंगा, फूलू, सन्जू, अमित, सतीश, सुरेश, सुरेन्द्र, बिजेन्द्र और महिपाल सहित सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

डीआईपीआरओ कार्यालय में आवेदन जमा करवाने का अंतिम दिन आज :
सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के कलाकार करेंगे सरकार की नीतियों का प्रचार : डीआईपीआरओ

रेवाड़ी, , 19 सितंबर। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा जिला रेवाड़ी सहित अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र नारनौल, नूहं, पलवल, पानीपत, पंचकूला, सिरसा, सोनीपत व यमुनानगर में लोक कलाकार यूनिट तथा लोक कलाकारों को सूचीबद्ध आधार पर रखने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सूचीबद्धता तीन वर्ष के लिए होगी। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने देते हुए बताया कि सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी व कलाकारों को सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पार्टी व कलाकारों को निर्धारित दर से मानदेय का भुगतान भी किया जाएगा।
यह रहेगा पार्टी व कलाकारों का मानदेय:
डीआईपीआरओ ने बताया कि पहली श्रेणी में ड्रामा यूनिट जिसमें लोक नाटक पार्टियों व नाटक संगीत इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। दूसरी श्रेणी में सांस्कृतिक मंडलियां जिसमें सामूहिक कार्यक्रम जिसमें संगीत, लोक नृत्य तथा अन्य विविध कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। तीसरी श्रेणी में लोक कलाकार मण्डली/ पार्टी जिसमें भजन पार्टी, परम्परागत लोक गायन पार्टी / आल्हा / जंगम और कठपुतली पार्टी इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 3 से 5 कलाकार होंगे जिनको 1378 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। चौथी श्रेणी में एकल कलाकार जिसमें नाटक कलाकार, लोक गायन तथा संगीतकार, तबला वादक, ढोलक वादक, हारमोनियम वादक, बैंजो वादक, बीन वादक, बांसुरी वादक तथा कलारनैट वादक इत्यादि शामिल हैं। एकल कलाकार को 458 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। उपरोक्त दरों में एक वर्ष बाद 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से वृद्धि की जाएगी।
आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख आज: दिनेश कुमार
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि जो पार्टी/ मण्डली / कलाकार अपने कार्य में दक्ष हों और वह विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करते/करती हों, ऐसी पार्टियां /मण्डली या कलाकार अपना आवेदन लघु सचिवालय रेवाड़ी स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के कमरा नंबर 307 व 311 में आज जमा करवा सकते हैं। सूचीबद्धता की शर्तें एवं आवेदन फॉर्म का प्रारूप संबंधित जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। शर्तों एवं आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट prharyana.gov.in/en पर भी उपलब्ध है।

सरसों का तेल मिलने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढाई गई:डीएफएससी
डीएफएससी डा. अशोक कुमार ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 19 सितंबर। अगस्त माह में जिन राशन कार्ड उपभोक्तओं को सरसों का तेल नहीं मिला उनके लिए विभाग ने 30 सितंबर तक की तिथि निर्धारित कर दी है। डीएफएससी डा. अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में जिन कार्ड धारक परिवारों को अगस्त माह का सरसों का तेल नहीं मिेला या जो सरसों का तेल लेने से किसी कारणवश वंचित रह गए थे उन कारड धारकों को 30 सितंबर तक सरसों का तेल मिलेगा। उन्होंने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने उन सभी कार्ड धारके से आहवाना किया है कि जो भी कार्ड धारक अगस्त माह में सरसों के तेल से किसी कारणवश वंचित रह गए थे वह सभी कार्ड धारक आगामी 30 सितंबर, 2023 तक डिपो से अपना सरसों का तेल प्राप्त कर सकतें हैं।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में वायु प्रदूषण निवारण को लेकर जरूरी निर्देश देते हरियाणा प्रदूषण नियंत्रणबोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव। साथ में हैं डीसी कैप्टन शक्ति ।

वायु प्रदूषण निवारण को लेेकर ठोस कदम उठाएं अधिकारी : पी राघवेंद्र राव
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में दिए जरूरी दिशा निर्देश
रोहतक व झज्जर जिला के अधिकारियों के साथ बैठक में वायु प्रदूषण निवारण को लेकर विभिन्न बिदुंओं पर हुई चर्चा

झज्जर,19 सितंबर। हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने कहा कि अधिकारी स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के साथ इससे संबंधित कार्यों का क्रियान्वयन सही समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने वायु प्रदूषण को लेकर ठोस कदम उठाने के भी निर्देश दिए। चेयरमैन मंगलवार को लघु सचिवालय सिथत सभागार में झज्जर और रोहतक जिला में प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी पहली नवंबर से लेकर 31 जनवरी तक पटाखों पर पूर्णतया रोक रहेगी। ग्रेप के नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए। इससे पहले बैठक में पहुंचने पर डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने चेयरमैन पी राघुवेंद्र राव और रोहतक के डीसी अजय कुमार का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के निवारण के लिए सरकार द्वारा सजगता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। शहरों में पांच सौ गज से ज्यादा प्लाटों के निर्माण को लेकर डस्ट पोर्टल पर पंजीकरण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी एक अक्टूबर से ग्रेप नियमों की कड़ाई से पालना करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं,ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। इतना ही नहीं जरनेटर सैट के स्थान पर गैस और लिथोमोन प्रोजेक्ट का उपयोग किया जाए,जिससे वायु प्रदूूषण रोकने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर भी सरकार की योजनाओं का किसानों से लाभ उठाने का आहवान किया ,साथ ही अधिकारियों से फसल अवशेष जलाने वालों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर उडऩे वाली धूल पर नियंत्रण के लिए संंबंधित विभागों द्वारा एंटी समाक गन को उपयोग में लाया जाए,साथ ही वायु प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चैयरमैन पी राघवेंद्र राव ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी एक्शन प्लान बनाकर प्रदूषण मुक्त शहर बनाने का हर सम्भव प्रयास करें और मनमानी करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। वहीं, एनजीटी की गाइडलाइन के तहत ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर भी बेहतर कार्यों का क्रियान्वयन अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों के अनुसार हमें किसी भी हाल में प्रदूषण होने से रोकना होगा। प्रदूषण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक्शन प्लान के तहत हों कार्य
चैयरमैन ने कहा कि बेहतर कल के लिए पर्यावरण संरक्षण सबसे ज्यादा जरूरी है। हम सभी को मिलकर पर्यावरण को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी। सरकार द्वारा झज्जर और रोहतक जिला को हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अलग से प्लांट लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा दोनों शहरों को स्वच्छ और क्लीन रखने के लिए सीएसआर के सहयोग से बेहतर कदम उठाए जाएं। झज्जर और रोहतक जिला के हर नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि पर्यावरण को बनाए रखने में भागीदारी सुनिश्चित करें। झज्जर और रोहतक को क्लीन और ग्रीन बनाने में प्रदेश में नहीं देश में भी नंबर वन बना सकते हैं। चेयरमैन ने कहा कि सरकार द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के लिए बहुत से कानून भी बनाए गए हैं,जिनकी कड़ाई से पालना करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है।
फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर ग्राम स्तर पर कमेटियां गठित : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चैयरमैन पी राघवेंद्र राव को जिला में औद्यौगिक इकाईयों के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। डीसी ने बताया कि जिला झज्जर में वायु प्रदूषण निवारण को लेकर प्रभावी तरीके से मॉनिटिरिंग की जा रही है। उन्होंने दोहराया कि बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूूषण नियंत्रण उपायों को लेकर निरंतर उद्यमियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करतेे हुए समय समय पर पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर ग्राम स्तर पर कमेटियां गठित की गई हैं,जिससे फसल अवशेष जलाने पर काफी हद तक रोक लगी है।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा,एडीसी रोहतक महेेश कुमार,डीएफओ विपिन कुमार, डीएमसी जगनिवास,सीटीएम परवेश कादियान, एसडीएम बादली रविंद्र कुमार,एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक,एसडीएम झज्जर विशाल कुमार,डीएसपी शमशेर सिंह,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी नवीन गुलिया,सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश जनावा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा लेने के लिए सभी पंजीकृत किसान तुरंत करवाएं अपनी ई-केवाईसी : डीसी
ई-केवाईसी न करने वाले किसानों के खातों में जारी नहीं हो पाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त
झज्जर, 19 सितंबर। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम लागू की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसान को केन्द्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष तीन किश्तों में 6 हजार रूपये दिए जाते हैं। योजना का लाभ निर्वाध रूप से जारी रहे इसके लिए www.pmkisan.gov.in पोर्टल पर पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। डीसी ने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा लेने के लिए सभी पंजीकृत किसान तुरंत अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। यह कार्य पीएम किसान पोर्टल तथा संबंधित ऐप के माध्यम से निशुल्क रूप में किया जा रहा है। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से भी वैरिफिकेशन का कार्य किया जा सकता है। डीसी ने बताया कि जिला में कुल 92 हजार 192 किसान पंजीकृत है जिसमें से 70 हजार 394 किसानों का ई केवाईसी अपडेट है तथा 21 हजार 798 किसानों ने अपना ई केवाईसी अपडेट नहीं कराया है जिन किसानों का ई केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है उनकी आगामी किस्त नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि जिला के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सालाना छह हजार रुपये दिए जाते हैं। इसका भुगतान 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किया जाता है। ये पैसा सरकार द्वारा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इस योजना के तहत 14 किश्तें जारी की जा चुकी हैं। उन्होंने किसानों का आहवान किया कि वे जल्दी से जल्दी अपना केवाईसी कराएं,ताकि उन्हें योजना का त्वरित लाभ मिल सके। वहीं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तकनीकी अधिकारी डॉ ईश्वर जाखड़ ने बताया अगर आपके खाते में अभी तक पीएम किसान योजना की 14 वीं किश्त का पैसा नहीं आया है, तो आपको केंद्र सरकार की वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स चेक कर लेनी चाहिए, वरना आपकी आगामी किश्त का पैसा भी अटक सकता है। उन्होंने बताया कि स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट की दाएं तरफ किसान कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना है। यहां पर आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करनी है। इसके बाद आप लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
स्वेता शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी, झज्जर।

विमुक्त जातियों के लिए बेरी में 21 सितंबर को लगेगा कैम्प : स्वेताविमुक्त जातियों के साथ-साथ सभी श्रेणी के नागरिक भी ले सकेंगे कैम्प में भाग बेरी स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में होगा कैंप का आयोजन
बेरी (झज्जर),19 सितंबर। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और एसडीएम रविंद्र मलिक के निर्देश अनुसार कल्याण विभाग द्वारा विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू व अर्ध घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि बनाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन जारी है,इसी कड़ी में 21 सितंबर को बेरी स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से सायं तीन बजे तक विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी स्वेता शर्मा ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बेरी,माछरौली और साल्हावास खंडों पर आयोजित होने वाले शिविरों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कैम्पों की निरन्तरता में 21 सितंबर को बेरी बीडीपीओ कार्यालय परिसर में विशेष शिविर लगाया जाएगा,जिसमें विमुक्त जाति के साथ ही सभी श्रेणी के नागरिक मेला में भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार 28 सितंबर को माछरोली स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में विमुक्त जाति के साथ-साथ अन्य श्रेणी के नागरिकों के लिए मेला लगेगा। छह अक्टूबर को साल्हावास स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में विमुक्त जाति के साथ -साथ अन्य श्रेणी के नागरिकों के लिए कैंपों का आयोजन होगा। डीडब्लुओ ने बताया कि हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड की पहल पर सरकार ने इन जातियों के लोगों के आवश्यक मूल दस्तावेज बनाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि एडीसी सलोनी शर्मा द्वारा विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू अर्ध घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि शिविर लगाकर जरूरी दस्तावेज बनाने के निर्देश दिए हैं,जिसके चलते विमुक्त जातियों के प्राथमिकता के आधार पर दस्तावेज बनाए जा रहे हैं।

इग्नू में दाखिलों के लिए अंतिम तिथि आज
झज्जर, 19 सितंबर। व्यवसाय करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली सबसे बेहतर है। इग्नू ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरे अवसर के समान है। इग्नू विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 300 से अधिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिया जा सकता है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश की तिथि को बढ़ाकर 20 सितंबर कर दिया है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक डा धर्मपाल ने यह जानकारी दी। उन्हों बताया कि आज का युवा अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनना चाहता और इग्नू ऐसे सभी युवाओं को मौका देती है ताकि लोग काम काज करते करते इग्नू से उच्च शिक्षा भी ले सके। आज अनेकों ऐसे विद्यार्थी है जो इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल कर रहे है। साथ में अपना काम काज या कॉम्पिटिशन परीक्षाओं की तैयारी भी करते हैं। उन्होंने बताया की ऐसे एससी-एसटी विद्यार्थी जिन्होंने अभी बारहवीं की परीक्षा पास की है, वे इग्नू के तीन ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों बीएजी, बीएससीजी और बीकॉमजी कोर्स में फ्री में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए संबंधित विद्यार्थी के माता-पिता की आय ढाई लाख रूपए सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्हें सिर्फ 300 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और 500 रुपए डेवलपमेंट फीस ही देनी होगी। इग्नू में एडमिशन के लिए आईजीएनओयूएडमिशन.स्मथ.र्ईडीयू.आईएन पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 22 को
झज्जर, 19 सितंबर। जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में शुक्रवार 22 सितंबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन सीजीआरएफ कुरुक्षेत्र की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक शुक्रवार 22 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआरएफ कुरुक्षेत्र के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज : डीएफओ वृक्ष की देखभाल के लिए पेंशन के रूप में मिलेगी अढाई हजार रुपए की राशि
झज्जर,19 सितंबर। सरकार द्वारा पुराने पेड़ों की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रदेशभर मे 75 साल से अधिक आयु के वृक्षों के लिए प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम लागू की गई है,जिसके लिए आवेदन बुधवार 20 सितंबर तक किये जा सकते हैं। डीएफओ विपिन कुमार ने बताया कि पेंशन के रूप में अढाई हजार रुपए सालाना उस व्यक्ति को दिए जाएंगे, जिनके घर या निजी जमीन पर पुराना वृक्ष है। इस प्रकार की योजना लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। डीएफओ ने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वह देखभाल के लिए सरकार से अढाई हजार रुपए ले सकता है। उसे वृक्ष की देखभाल करनी होगी। उसे पानी, खाद, मिट्टी की जरूरत है तो वह इस पेंशन से पूरी कर सकता है। यह योजना पुराने वृक्षों को बचाने के लिए है। जिनके घर में ऐसे पुराने वृक्ष लगे हुए हैं, वे उन्हें काटने के बजाए सरकार से पेंशन लेकर बचाए रख सकते हैं। वृक्ष को मिलने वाली पेंशन की राशि उसके मालिक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से हमें सुरक्षित ऑक्सीजन गैस निशुल्क मिलती है।
पात्र व्यक्ति ऐसे कर सकते हैं आवेदन
उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आगामी 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद गठित समिति द्वारा उस आवेदन का आकलन किया जाएगा। सत्यापन उपरान्त सभी शर्तें पूरी पाई जाती हैं तो लाभार्थी व्यक्ति को वृक्षों की मिलने वाली पेंशन दे दी जाएगी। इसके लिए संबंधित कागजात जमा कराने होंगे।

खंड बेरी के गांव सिवाना में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करते ग्रामीण
माच्छरौली खंड के गांव किलडौद में सफाई अभियान के दौरान ग्रामीण

स्वच्छता ही सेवा मुहिम में सहभागी बन रहे आम नागरिक
जिलाभर में स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत गांवों में चला सफाई अभियान

झज्जर, 19 सितंबर। जिलाभर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता की मुहिम डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में निरंतर जारी है। मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ सुभीता ढाका के निर्देशानुसार स्वच्छता भारत मिशन की टीम द्वारा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने अपने गांवों को स्वच्छ बनाने को संदेश दिया। माच्छरौली खंड समन्वयक संगीता दलाल ने बताया कि सीईओ डा. सुभिता ढाका के मार्गदर्शन में जिला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने गंामीणों को आह्वïान किया कि वे स्वच्छता मुहिम के दौरान अपने आस-पास कूडा करकट ना इक्ठठा होने दे। उन्होंने बताया कि माच्छरौली खंड के गांव किलडौद, झज्जर खंड के गांव हसनपुर, साल्हावास खंड के गांव कुंजिया, बादली खंड के गांव लाडपुर व बहादुरगढ़ खंड के बामनौला सहित अनेक गांवों में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इधर-उधर कूड़ा करकट ना फैके, इससे फैलने वाली बिमारियों के प्रति भी सचेत रहे। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वïान करते हुए कहा कि कूड़ा करकट इधर-उधर ना फैके बल्कि निर्धारित स्थान पर डाले। उधर बेरी खंड समन्वयक पूनम सैनी ने बताया कि बीडीपीओ राजा राम के नेतृत्व में गांव सिवाना, डीघल, मदाना कला में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर गांव सिवाना के सरपंच सुरेश कुमार, पंच ओमप्रकाश व अनिल, समाजसेवाी राज सिंह, गांव धांधलान से कृष्ण कुमार, राजू, रेखा, सोलिका, कमलेश इस महा अभियान में सहयोग दिया। वहीं बादली में खंड समन्वयक सविता, बहादुरगढ़ में अजय छिक्कारा व संदीप ने अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता ही से अभियान के तहत सफाई करवाई गई।
स्वच्छता ही सेवा पखवाडा में इस तरह रहेगेा कार्यक्रमों को शैड्यूल :
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डीपीएम मीनू ने बताया कि 20 सितंबर को स्वच्छता पर क्विज, पौधारोपण अभियान, स्वच्छता शपथ व स्वच्छता दौड़ा आदि का आयोजन किया जाएगा। गुरूवार 21 सितंबर को नदियों, तालाबों आदि की साफ-सफाई की जाएगी। शुक्रवार 22 सितंबर को स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने व हरा गीला-सूखा नीला अभियान चलाकर नागरिकों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। शनिवार, 23 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर जूट व कपड़े के थैलों का प्रयोग करने बारे जागरूक किया जाएगा। रविवार, 24 सितंबर को विशेष कार्यक्रम सांस्कृतिक इवेंट चलाकर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की जाएगी। सोमवार,25 सितंबर को विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार 26 सितंबर को सरपंचों के साथ स्वच्छता संवाद, बुधवार 27 सितंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता जागृति यात्रा, गुरूवार 28 सितंबर को स्वच्छता रथ का आयोजन, शुक्रवार 29 सितंबर को विद्यार्थियों, अध्यापकों, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा, नेहरू युवा केंद्र व एनसीसी के सहयोग से स्वच्छता रैली निकाली जाएगी। शनिवार 30 सितंबर को श्रमदान गतिविधियां आयोजित कर प्लास्टिक आदि को एकत्रित करना, सोकपिट व कंपोस्ट पिट का निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रविवार 1 अक्टूबर को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता ग्रहियों, स्वच्छता कर्मियों, प्रेरित करने वाले वर्करों आदि को सम्मानित किया जाएगा तथा सोमवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सभी स्तरों पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महासफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

लोक कलाकार यूनिट व कलाकारों के लिए सूचीबद्ध आधार पर आवेदन की अंतिम तिथि आज
एआईपीआरओ अश्विनी कुमार ने दी जानकारी

बहादुरगढ़, 19 सितंबर। सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा जिला झज्जर सहित अन्य जिलों में लोक कलाकार यूनिटों तथा लोक कलाकारों को सूचीबद्ध आधार पर रखने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 सितंबर है। सूचीबद्धता तीन वर्ष के लिए होगी। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी व कलाकारों को सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पार्टी व कलाकारों को निर्धारित दर से मानदेय का भुगतान भी किया जाएगा।
पार्टी व कलाकारों को मिलेगा नियमानुसार उचित मानदेय
एआईपीआरओ डॉ अश्विनी कुमार ने बताया कि पहली श्रेणी में ड्रामा यूनिटें जिसमें लोक नाटक पार्टियों व नाटक संगीत इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। दूसरी श्रेणी में सांस्कृतिक मण्डलियां जिसमें सामूहिक कार्यक्रम जिसमें संगीत, लोक नृत्य तथा अन्य विविध कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। तीसरी श्रेणी में लोक कलाकार मण्डली/ पार्टी जिसमें भजन पार्टी, परम्परागत लोक गायन पार्टी / आलहा / जंगम और कठपुतली पार्टी इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 3 से 5 कलाकार होंगे जिनको 1378 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। चौथी श्रेणी में एकल कलाकार जिसमें नाटक कलाकार, लोक गायन तथा संगीतकार, तबला वादक, ढोलक वादक, हारमोनियम वादक, बेंजू वादक, बीन वादक, बांसुरी वादक तथा कलारनैट वादक इत्यादि शामिल हैं। एकल कलाकार को 458 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। उपरोक्त दरों में एक वर्ष बाद 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से वृद्धि की जाएगी।
सभी शर्तें पूरी करने वाले कलाकारों को मिलेगा काम का अवसर
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि जो पार्टी/ मण्डली / कलाकार अपने कार्य में दक्ष हों और वह विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करते/करती हों, ऐसी पार्टियां /मण्डली या कलाकार अपना आवेदन सम्बन्धित जिला में स्थित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में 20 सितंबर 2023 तक जमा करवा सकते हैं। सूचीबद्धता की शर्तें एवं आवेदन फार्म का प्रारुप संबंधित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी झज्जर के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। शर्तों एवं आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट prharyana.gov.in/en पर भी उपलब्ध है।

आयुष विभाग ने नागरिक अस्पताल झज्जर में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिलाभर मेंं लगाए जाएगें निशुल्क चिकित्सा शिविर

झज्जर, 19 सितंबर। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया की छठे पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में तथा महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सहयोग से आयुष विभाग झज्जर द्वारा निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर तथा स्कूलों में विद्यार्थियों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान का शुभारंभ आज किया गया। मंगलवार को नागरिक अस्पताल झज्जर में डॉ. पवन कुमार तथा डॉ. निकुंज शर्मा, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय खोरडा में डॉ राजबाला तथा डॉ. मनोज तथा राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय ग्वालिसन में डॉ. सुमन तथा डॉ. सुजीता की देखरेख में तथा आयुष योग सहायकों के द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक तथा योग चिकित्सा शिविर द्वारा लोगों के लोगों का निदान किया गया तथा चिकित्सा हेतु आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक औषधीयाँ निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। उन्होंंने बताया कि इस निशुल्क चिकित्सा शिविरोंं में रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। संतुलित आहार तथा मौसम अनुसार फल व सब्जियां के सेवन एवं प्रतिदिन योग एवं व्यायाम करने के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। हमारे आसपास उगने वाले पौधौं की औषधीय उपयोगिता तथा उन्हें इस्तेमाल करने की विधि के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। उन्होने बताया की 21 सितंबर को गांव लुहारी, खुंगाई तथा छारा में, 25 सितंबर को खातिवास, उखलचना तथा डीघल में, 27 सितंबर को खरहर, भटेडा व भिंडावास, बुपनिया तथा सफीपुर में तथा 29 सितंबर 2023 को झज्जर में क्रमश: निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा चिकित्सा शिविर के अगले दिन संबंधित गांव के राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए संबंधित आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी।

रेवाड़ी में आयोजित हुई साइक्लोथॉन में जिला की पूरीदूरी तय करने वाले साइकलिस्ट पंकज को साइकिल भेंट करते डीसी राहुल हुड्डïा।

साइक्लोथॉन पूरी करने वाले प्रतिभागी पंकज को दी साइकिल
डीसी राहुल हुड्डïा ने किया प्रोत्साहित

रेवाड़ी, 19 सितंबर। रेवाड़ी जिला में विगत 8 व 9 सितंबर को ड्रग फ्री हरियाणा थीम के साथ निकली साइक्लोथॉन में जिला के शुरूआती प्वाइंट से लेकर अंतिम प्वाइंट तक साइकिल से पूरी दूरी तय करने वाले गांव रालियावास निवासी पंकज पुत्र श्री होशियार सिंह को जिला प्रशासन की ओर से साइकलि उपहार स्वरूप भेंटकर प्रोत्साहित किया गया। साइक्लोथॉन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने वाले साइकलिस्ट पंकज को लघु सचिवालय परिसर में डीसी राहुल हुड्डïा द्वारा जिला प्रशासन की ओर से उपहार स्वरूप साइकिल भेंट की। डीसी ने साइकलिस्ट पंकज का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार जिला की सीमा में पंकज द्वारा साइकिल निरंतर चलाकर ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में सहभागिता निभाई गई है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत जहां नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया है वहीं स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने का उदाहरण साइक्लोथॉन के माध्यम से दिया गया। साइकिल उपहार सम्मान कार्यक्रम के दौरान एडीसी एवं हरियाणा उदय आऊटरीच कार्यक्रम के नोडल अधिकारी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल व जिला खेल अधिकारी मदन पाल मौजूद रहे।

श्री राहुल हुड्डïा, डीसी

सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभपात्रों को जोड़ा गया है परिवार पहचान पत्र से : डीसी
डीसी राहुल हुड्डïा ने दी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी

रेवाड़ी, 19 सितंबर। डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि जिला व प्रदेश में विभिन्न वर्गों को दी जा रही सुरक्षा पेंशन अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बन रही है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्य भी हरियाणा की तरह ही बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा एवं आश्रितों को दी जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं ताकि वे भी इस पैटर्न को अपने-अपने प्रदेश में लागू कर सकें। डीसी ने कहा कि दूसरे राज्यों को यह विश्वास ही नहीं हो रहा कि हरियाणा में पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) आई डी से जुड़े जरूरतमंदों की स्वत: ही पेंशन शुरू हो रही है। गौरतलब है कि हरियाणा में पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) आई डी से जुड़े जरूरतमंदों की स्वत: ही उनकी पेंशन विभागीय स्तर पर बन रही है। डीसी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभपात्रों को परिवार पहचान पत्र से जोड़ते हुए लाभांवित किया जा रहा है।
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए आमदनी की सीमा 3 लाख तक बढ़ाई:
डीसी राहुल हुड्डïा ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के दिशा -निर्देश पर जब दिव्यांगों की पीपीपी आईडी बनाकर उनकी पात्रता से जोड़ा गया तो राज्य के अनेक दिव्यांगों की घर बैठे ही पेंशन आरम्भ हो गई। डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनूठा उदाहरण पेश करते हुए गत 31 मार्च 2022 से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दियाा, अब जिसकी भी आयु 60 वर्ष पूर्ण हो जाती है उनका वृद्धावस्था सम्मान भत्ता अपने आप मिलना शुरू हो जाता है। इस “वृद्धावस्था सम्मान भत्ता” योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्ध व्यक्तियों की पैंशन भत्ता राशि 1 अप्रैल 2023 से 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की गई। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वार्षिक आय की सीमा को 2 लाख से बढ़ा कर 3 लाख रूपये कर दिया गया है।
विधवा, बौने और किन्नरों को भी मिल रही घर बैठे पेंशन :
डीसी राहुल हुड्डïा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से दी जा रही विधवा एवं बेसहारा महिलाओं की पेंशन को भी 1 अप्रैल 2023 से 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि छोटे कद के व्यक्तियों में आत्मविश्वास पैदा करने की दिशा में कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार द्वारा बौना भत्ता योजना शुरू की गई है जिसके अन्तर्गत बौना भत्ता राशि को 1 अप्रैल 2023 से 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये तथा लैंगिक भेदभाव को दूर करते हुए किन्नर भत्ता योजना के अन्तर्गत भत्ता राशि को भी 1 अप्रैल 2023 से 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक किया गया है। डीसी ने कहा कि वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत 21 वर्ष तक के निराश्रित बच्चे जिनके माता-पिता या संरक्षक की आय 2 लाख रुपये से अधिक ना हो, को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि भी अन्य पेंशन की तर्ज पर 1 अप्रैल 2023 से 1600 रुपये से बढ़ाकर 1850 रुपये मासिक की गई। डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि उक्त सभी पेंशन राज्य सरकार द्वारा सभी लाभ पात्रों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से शत-प्रतिशत लाभार्थियों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भेजी जा रही है।

सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं विभाग: डीसी
डीसी राहुल हुड्डïा ने जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रेवाड़ी, 19 सितंबर। डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि जिला रेवाड़ी में सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ब्लैक स्पॉट चिह्निïत किए जाएं ताकि यथा संभव कदम उठाते हुए दुर्घटनाएं कम हों और जन हानि को कम किया जा सके। ब्लैक स्पॉट के चिह्निïत होने के साथ ही संबंधित विभाग की ओर से समाधान सुनिश्चित किया जाए। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में जिला के सडक़ तंत्र की मजबूती के साथ ही सडक़ सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलूओं पर चर्चा हुई और डीसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा। डीसी ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में सभी विभाग अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सडक़ दुघर्टनाओं को रोकने के लिए संबंधित विभाग आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करें। डीसी ने जिला रेवाड़ी से होकर गुजरने वाले राष्टï्रीय राजमार्गों, शहर के सरकुलर रोड़ सहित अन्य सडक़ों व चौराहों को आमजन के लिए सुरक्षित व सफर को सुगम बनाने को लेकर प्रभावी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी होने के साथ-साथ अनुपालना करना ज्यादा अहम है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे पर बने अनाधिकृत कट बंद किए जाएं और सर्विस रोड़ को भी ठीक किया जाए। डीसी राहुल हुड्डïा ने संबंधित अधिकारियों को आदेश उनके अधिकारी क्षेत्र की सडक़ों पर गड्ढïों को दुरूस्त करने के साथ ही टी-प्वाइंट आदि आवश्यक स्थानों पर साईन बोर्ड और ब्रेकर बनवाएं और अवैध कटों को भी बंद करवाएं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकुलर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही निरंतर जारी रखें।
ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर एसपी दीपक सहारण, एसडीएम होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा.जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीटीओ गजेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत कलश यात्रा निकालते नेहरू युवा केंद्र के सदस्य।

मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत निकाली गई कलश यात्रा
रेवाड़ी, 19 सितंबर। डीसी राहुल हुड्डïा के मार्ग दर्शन में नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश- माटी को नमन – वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत ग्राम प्राणपुरा में कलश यात्रा निकाली गई। जिसके तहत कलश में मिट्टी व चावल एकत्रित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा क्लब के प्रधान राजेश व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लॉक डहीना योगेश कुमार के द्वारा की गई। जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया की यह कार्यक्रम पूरे देश में तीन स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीसी राहुल हुड्डïा के मार्ग दर्शन में ग्राम स्तर पर 1 सितंबर से 30 सितम्बर तक, ब्लॉक स्तर पर 1अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक एवं राज्य स्तर पर 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। जिसके तहत घर – घर से मिट्टी या चावल कलश में एकत्रित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा शहीदों के सम्मान में की गयी एक अनूठी पहल है। जिसके तहत पूरे देश भर से मिट्टी इकठ्ठी की जाएगी। तत्पश्चात इसी मिट्टी से दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 7500 अमृत कलश से एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर दीपक, संजीव, राकेश, लोकेश, रामबीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *