Haryana Abhitak News 03/10/23

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में मलेरिया उन्मूलन को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

मलेरिया की रोकथाम को लेकर प्रभावी कदम उठाए स्वास्थ्य विभाग – डीसी
लघु सचिवालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दिए निर्देश
मच्छर जनित बीमारियों से सावधानी रखना बेहद जरूरी ः बोले डीसी

झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी रखनी चाहिए। इन दिनों में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभाागार में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम बारे आयोजित जिला स्तरीय मलेरिया क्रियान्वयन कमेटी की बैठक में यह बात कही। इस बीच सिविल सर्जन डा ब्रहदीप सिंह ने मलेरिया उन्मूलन को लेकर किए जा रहे उपायों की विस्तृत जानकारी सांझा की। डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभाग मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव संबंधित कार्य प्राथमिकता से करें। मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए सभी विभाग एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें तथा अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को सही ढंग से करें। कार्यालयों में लगे हुए कूलर व आसपास जलभराव वाले स्थानों की सफाई करवाएं। मलेरिया फैलाने वाला एनाफिलीज मादा मच्छर पानी एकत्रित होने से पनपता है। मलेरिया की रोकथाम के लिए जरूरी है कि मच्छर पैदा ना होने दें। डेंगू फैलाने वाला एडीज मादा मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में पनपता है। यह मच्छर 200 मीटर क्षेत्र में ही रहता है। जिसकी वजह से एक घर में डेंगू होने पर सभी सदस्यों व आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मच्छर के लार्वा की चेकिग के लिए पानी के सैंपल लिए जाएं तथा लारवा मिलने वाले घर के मालिक को नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में अगर कोई व्यक्ति जलभराव करता है,उसके खिलाफ चालान किया जाए।
घरों व कार्यालयों के आसपास इकऋा न रहने दें पानी नागरिक
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां होती हैं इसलिए कहीं भी अपने आसपास जलभराव ना होने दें क्योंकि विभिन्न जगहों पर जलभराव की वजह से मच्छर पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए पानी के बर्तन, टंकी, घड़ों आदि को ढक कर रखे और सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, फ्रिज की ट्रे, पशु व पक्षियों के बर्तन व ड्रमों को खाली करके सुखाएं और फिर उनमें पानी डाले। गांवों में तालाब इत्यादि में काला तेल डाला जाए, ताकि मच्छर पैदा ना हो सकें। इस अवसर पर जिला परिषद की सीईओ डा सुभीता ढाका, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ टीएस बागड़ी, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी सांगवान, बीडीपीओ झज्जर युद्धवीर सिंह, बीडीपीओ मातनहेल राजाराम,बेरी बीडीपीओ पूजा शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

विकास परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा कराएं अधिकारी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा
बैठक के दौरान एमपी लैड, सांसद आदर्श ग्राम योजना और विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी ली रिपोर्ट

झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आने वाले कार्यों की फिजिबिलिटी चैक करते हुए विकास कार्यों को बढावा दिया जाए,साथ ही निर्माण सामग्री में गुणवता का ध्यान रखा जाए। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जो कार्य पूरे हो चुके हैं उनकी यूसी (यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) जल्द से जल्द भिजवाई जाए। इसके अलावा सभी विभाग उनसे संबंधित विकास कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करवाएं ताकि सही वस्तुस्थिति का पता चल सके। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना,विधायक आदर्श ग्राम योजना और एमपी लैड आदि योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वाटर वर्क्स से जुड़े कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिस कार्य के लिए अनुदान राशि जारी हुई है,उसका उपयोग उसी कार्य में किया जाए। विकास कार्यो में गुणवता को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने कहा कि इन योजनाओं के तहत चल कार्यों में विभाग स्तर पर कोताही व बर्दाश्त नहीं होगी। किसी भी स्तर पर कोई बाधा आती है तत्काल विभागीय अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य समय पर पूरा होने लोगों को सही समय पर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक के एक एक गांव में सोलर लाइट के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाए, जिसके लिए ग्राम सचिवालय,डिलीवरी हट,सरकारी स्कूल इत्यादि का चयन किया जाए। इस अवसर पर पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्विनी सांगवान, जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच, डीईओ राजेश खन्ना, बीडीपीओ झज्जर युद्धवीर सिंह, बीडीपीओ मातनहेल राजाराम,बेरी बीडीपीओ पूजा शर्मा, बीडीपीओ साल्हावास राहुल, परियोजना अधिकारी लखविंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय में आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों से संवाद करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

जिला झज्जर में शोध की अपार संभावनाएं -डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह से मिला आईआईएम रोहतक के छात्रों का दल

झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक के छात्रों का एक दल मंगलवार को सहायक प्रोफेसर डॉ अंकित केसरवानी के नेतृत्व में झज्जर पहुंचा और डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मुलाकात की। यह दल आगामी सात अक्टूबर तक जिला में आरईपी यानी ग्रामीण इंगेजमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत शिक्षा,स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र से जुड़ी केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करेगा। साथ ही गांवों का भ्रमण करते हुए योजनाओं का अवलोकन भी करेगा। इस मौके पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आईआईएम के विद्यार्थियों का झज्जर पहुंचने पर स्वागत किया और जिलाभर में सरकार की विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। डीसी ने आईआईएम विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला झज्जर गुरुग्राम, रेवाड़ी, रोहतक के साथ ही अन्य जिलों की सीमा से सटा हुआ है। जिला में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की योजनाएं आमजन तक सुगमता के साथ पहुंच रही हैं। जिला प्रशासन की तरफ से निरंतर इन योजनाओं की मॉनिटरिंग भी की जाती है,अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है,तो उसका त्वरित समाधान किया जाता है। इस बीच छात्रों के दल का नेतृत्व कर रहे संस्थान के सहायक प्रोफेसर डा अंकित केसरवानी ने डीसी को आईएमएम से जुड़ी गतिविधियों से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक के विद्यार्थियों का बीस सदस्यीय दल झज्जर जिला में शिक्षा,स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी योजनाओं का बारीकी से अध्ययन करेगा। डीसी ने कहा कि शोध की दृष्टि से झज्जर जिला अपने आप में अनुकरणीय है और यहां विभिन्न क्षेत्रों में शोध की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कृषि,स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यार्थियों को अपने अपने विभागों से जुड़े फलैगशिप कार्यक्रमों को लेकर सहयोग करें। इस अवसर पर डीडीपीओ ललिता वर्मा,कृषि एवं कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा जितेंद्र सिंह,तकनीकी अधिकारी डा ईश्वर सिंह जाखड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लघु सचिवालय में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा करती एडीसी सलोनी शर्मा।

स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया करवाने के लिए सरकार सजग-एडीसी
जिला सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने अधिकारियों की बैठक में समग्र शिक्षा कार्यक्रम की समीक्षा

झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। एडीसी सलोनी शर्मा की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त उपायुक्त एवं चेयरपर्सन समग्र शिक्षा सलोनी शर्मा ने वार्षिक प्रगति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्कूलों में गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया करवाने में सरकार प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। समग्र शिक्षा कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों के जरिए विद्यार्थियों को गुणवत्ता परक शैक्षणिक माहौल देना शिक्षकों का नैतिक दायित्व है। बैठक में एपीसी ईश्वर चंद्र ने समग्र शिक्षा को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। एडीसी ने कहा कि सरकार की सोच है कि छात्रोंं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षित करते हुए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाए। बैठक में स्कूलों में अनुदान, पुस्तकालय अनुदान, स्कूलों में आधारभूत संरचनात्मक ढांचा इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की गई। एडीसी ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की और बच्चों की नियमानुसार स्वास्थ्य जांच के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त बच्चों में रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्लोगन, सुलेख, बाल लीला, पोस्टर मेकिंग, रंगोत्सव,रोबोटिक, उड़ान कार्यक्रम, लाइफ स्कील कार्यक्रम, बालिका मंच, एसटीसी केंद्र, मोबाइल साईंस लैब, वोकेशनल शिक्षा, सहित अन्य कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करने के निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पा रहे, ऐसे बच्चों की पहचान करते हुए उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हुए मुख्यधारा में लाना है। बैठक में स्मार्ट डिजिटल बोर्ड, आईसीटी लैब, सेनेटरी डिस्ट्रीब्यूशन मशीन इत्यादि विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। एपीसी ईश्वर चंद मुदगिल ने समग्र शिक्षा कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यक्रम की एडीसी को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डीईओ राजेश कुमार, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीपीसी विनोद कुमार, एसडीई विकास कुमार, एओ कुमुद बजाज, धर्मेद्र और विशाल दहिया सहित समग्र शिक्षा कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रोहतक में छह अक्टूबर को सुनीं जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर छह अक्टूबर को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हाल प्रातःरू 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता सीजीआरएफ चेयरमैन रोहतक करेंगे। यह जानकारी बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए छह अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।

विमुक्त एवं घुमंतु जातियों के लिए साल्हावास में विशेष शिविर छह अक्टूबर को
विमुक्त जातियों के साथ-साथ सभी श्रेणी के नागरिक भी ले सकेंगे भाग

झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला कल्याण विभाग द्वारा विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू व अर्ध घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि बनाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में छह अक्टूबर को साल्हावास स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में प्रातः दस बजे से सांय तीन बजे तक विमुक्त जाति के साथ -साथ अन्य श्रेणी के नागरिकों के लिए कैंपों का आयोजन होगा। यह जानकारी डीडब्लुओ श्वेता शर्मा ने मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड की पहल पर सरकार ने इन जातियों के लोगों के आवश्यक मूल दस्तावेज बनाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि एडीसी सलोनी शर्मा द्वारा विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू अर्ध घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि शिविर लगाकर जरूरी दस्तावेज बनाने के निर्देश दिए हैं।

सड़कांे का बुरा हाल, श्रद्धालु होंगे बेहाल
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। विजय दशमी पर्व को अब लगभग 20 दिन शेष बचे है। शहर के कई इलाकों की सड़कें जर्जर है। अगले 20 दिनों में सड़क नही बनी या मरम्मत न हुई तो इस बार श्री हनुमान स्वरूप जी की पैदल यात्रा प्राचीन श्री रामलीला मंचन तक पंहुचने के लिए श्री हनुमान स्वरूप व श्रद्धालुओं को नंगे पैर पैदल चलने के लिए कष्टकारी होगा। सबसे अधिक परेशानी बेरी गेट स्थित सत्य शांति कालोनी, हसीजा अस्पताल से धन-धन सतगुरु सत्संग भवन, वाल्मीकि चैक से बहादुरगढ़ रोड़ की तरफ माता गेट शंकराचार्य चैक से पहले और उससे आगे तक दोनों तरफ का रास्ता जर्जर है जिससे हनुमान हनुमान स्वरूप को नंगे पैर पैदल चलना काफी कठिन होगा। इस समय शंकराचार्य चोक से इंडो अमरीकन स्कूल तक काफी हिस्सा क्षति ग्रस्त है। परम्परानुसार विजय दशमी के पावन पर्व के अवसर पर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु उन्हें अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए अपने घर आमंत्रित करते है। ऐसे में हनुमान स्वरूप श्री हनुमान का श्रद्धालुओं के घर नंगे पैर पैदल पंहुचना बड़ा मुश्किल है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से जनहित को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को जल्द ठीक करवाने की मांग की है। ताकि श्रद्धालु श्री राम भक्त हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त कर सके।

स्वरोजगार के लिए आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर ने गाँव बादली में उधमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलायें भी मौजूद रही। जिन्हें आरसेटी के द्वारा दी जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। संस्थान से आशीष रोहिल्ला संकाय ने बताया कि संस्थान द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 63 तरह के अलग-अलग प्रशिक्षण दिए जा रहे है और सभी प्रशिक्षण निशुल्क है। इसके साथ ही कुशलता से स्वरोजगार करने के लिए बैंक द्वारा तय मानदंडो के अनुसार ऋण देने में सहयोग प्रशिक्षण पूरा कर चुके लोगो को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका है। आत्म निर्भर बनने का भी यह सबसे बड़ा मूल मंत्र है। इसको ध्यान में रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक आर सेटी ने एक ऐसी रूप रेखा तय की है जिसके तहत बेरोजगार कि समस्या युवा वर्ग के समक्ष न आए। इस अवसर पर प्रभात सेवा एनजीओ से प्रदीप स्वामी भी मोजूद रहे। संस्थान में जल्द ही पशुपालन, सिलाई, जुट बैग बनाने का प्रशिक्षण शुरु किया जा रहा है स्वरोजगार हेतु आरसेटी पुरानी तहसील में पंजीकरण करवाए।

हजरस राज्य कार्यकारिणी की बैठक जीन्द में सम्पन्न
रोहतक: 3 अक्तूबर: सफीदों रोड़ स्थित रविदास मंदिर जीन्द के प्रांगण में हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ की राज्य स्तरीय बैठक संघ के राज्य प्रधान डॉ दिनेश निम्बडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के राज्य उप-प्रधान खजान सिंह बड़वड़ ने बताया कि इस बैठक में संघ द्वारा आयोजित करनाल रैली की समीक्षा की गई तथा आगामी सत्र के लिए खंड, जिला व राज्य कार्यकारिणी के चुनावों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्थानान्तरण प्रक्रिया के बाद संघ के चुनाव करवाए जायेंगे। ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इससे सभी जिला प्रधानों ने अपनी सहमति प्रदान की। आज की इस बैठक के माध्यम से अपनी लम्बित मांगों बारे विस्तार से चर्चा की गई। प्रथम व द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति में आरक्षण की अधिसूचना हरियाणा सरकार जल्द से जल्द जारी करें। बैकलॉग के पदों को विशेष भर्ती से जल्द भरा जाये। सभी विभागों में रोस्टर रजिस्टर आन लाइन किया जाये। आज की इस बैठक में विशेष रूप से राज्य संयोजक सूबे सिंह छाछिया, राज्य महासचिव चन्द्र मोहन, राज्य कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सरोहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष होशियार सिंह राज्य उप-प्रधान खजान सिंह बड़वड़ , दलबीर सिंह राठी, राजेश पेटवाड़, सुरेश सरोहा, रामकुमार तंवर, राज्य सह कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कटारिया, सलाहकार ज्ञान चन्द पूनिया, जीन्द से सुभाष हालू , झज्जर से विजय सिंह सूहरा, रोहतक से जगदीश चहल, अम्बाला से रवीन्द्र नरवाल, हिसार से राजकुमार इन्दोरा, पंचकुला से रोशन लाल जेस्ट, नूंह से पतराम सिंह, कैथल से राजबीर पाई, गुड़गांव से सतपाल सिंह, कुरूक्षेत्र से राजपाल, फतेहाबाद से शमशेर सिंह, फरीदाबाद से समय सिंह, प्राचार्य सन्तोष चौहान आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
फोटो कैप्शन: बैठक में भाग लेते हुए हजरस राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण

केनरा बैंक अंचल कार्यालय करनाल में आयोजित हुआ हिंदी पखवाड़ा समारोह
करनाल, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। केनरा बैंक अंचल कार्यालय करनाल में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त एक बहन-एक बेटी के रूप में बैंक के जनरल मैनेजर श्री अभय कुमार के नेतृत्व में समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों से जो प्रेम और अपनापन मिला उसे शब्दों में व्यक्त करना अत्यंत कठिन है।

जेजेपी युवा प्रकोष्ठ में विस्तार, 80 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित’
चंडीगढ़, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 80 वरिष्ठ युवा पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चैटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुनील राणा रोड़, प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद युवा प्रकोष्ठ में 80 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी युवा सेल में अंबाला निवासी अमरिंदर सोटा और कैथल निवासी अनिल ढुल को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। युवा प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर हिसार निवासी सुनील बुरा, रोहतक निवासी जेपी भाली, सोनीपत निवासी रवि दहिया, प्रदीप बडवासनी, पलवल निवासी ब्रिजेश चैहान, करनाल निवासी नाथू राणा, राहुल तोमर, जींद निवासी मंजीत बेरवाल, नसीब घसो, रेवाड़ी निवासी विपिन यादव, फतेहाबाद निवासी अजय संधू, पवन जाखड़, भिवानी निवासी दीपक सिवाडा, गुरुग्राम निवासी तेजू राव और यमुनानगर निवासी रॉकी सांगवान होंगे। जेजेपी युवा प्रकोष्ठ में फरीदाबाद निवासी गजेंदर भड़ाना, सुनील डिंडे, रणजीत ठाकुर, सुभोध चंद्रवंशी, कैथल निवासी दर्पण मितल, सम्पूर्ण कोयल, राजीव शर्मा, जींद निवासी विकास सिहाग, हिसार निवासी संदीप सिंघल, मनजीत लोरा, पानीपत निवासी मन्नू मान, सिरसा निवासी दीपक शर्मा, नूंह निवासी लुकमान खान, झज्जर निवासी सुनील काला, रेवाड़ी निवासी ज्योति सांगवान, रोहतक निवासी सोनू निगाना, आशीष अहलावत, रामविलास बनियानी, सिरसा निवासी हरसिमरन बब्बू और सोनीपत रितेश शर्मा को युवा प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं करनाल निवासी विमल गुप्ता को युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं। वहीं युवा प्रदेश सचिव के पद पर भिवानी निवासी आशु वाल्मीकि, दीपक राठौड़, सुमित चावला, झज्जर निवासी हरवीर काहडी, रोहतक निवासी निवासी वेद प्रकाश शर्मा, अमित नांदल, रेवाड़ी निवासी अविन यादव, दादरी निवासी आनंद बड़राई, कुरुक्षेत्र निवासी राहुल कौशिक, मनोज डाबड़ा, सोनीपत निवासी राकेश मलिक, पानीपत निवासी मनोज मलिक सरपंच, राजबीर रोड़, पंचकुला निवासी मनीष, चमन गुर्जर, महेंद्रगढ़ निवासी संदीप माजरा, हिसार निवासी सुनील रावत, संदीप कुंडू, जींद निवासी दिनेश तपा, सिरसा निवासी विपिन मोंगा, गुरुग्राम निवासी विपिन गुर्जर, पलवल निवासी धीरज सरोत और महेंद्रगढ़ निवासी सचिन जिला पार्षद को नियुक्त किया गया है। इनके अलावा युवा प्रकोष्ठ में भिवानी निवासी सीना पायल, लीलूराम, रोहतक निवासी जितेंद्र बाल्मीकि, बलजीत तोमर, जींद निवासी सतीश बिधान, नूंह निवासी जावेद सालाहेडी, साकिर सालाहेडी, महेंद्रगढ़ निवासी राजेश सैनी, फरीदाबाद निवासी सूरत चैहान, जीत चैधरी, कैथल निवासी राजेश राणा, मनदीप पाडला, यमुनानगर निवासी रमन, सुमित सांधली, पंचकुला निवासी गौरव कुमार, दादरी निवासी कर्मवीर जीतपुरा, अंबाला निवासी मिन्की बराडा, रुपिंद्र सिंह और कैथल निवासी दीपक शर्मा प्रदेश सहसचिव होंगे।

सरकार की अनदेखी के चलते खेल स्टेडियम को तरस रही है खेल प्रतिभाएं ः अश्विनी दुल्हेड़ा
लकडिया की पंचायत द्वारा जमीन मुहैया करवाने के बावजूद भी खेल स्टेडियम नहीं बनवा पाई सरकार

झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। खेलों के मामले में हरियाणा प्रदेश ने विश्व भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां के खिलाडियों ने अपनी मेहनत के बूते अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में देश को पदक दिलाने का काम किया है। खिलाडियों की मेहनत के सहारे अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने व वाहवाही लूटने के उद्देश्य से सरकार खिलाडियों को अनेक सुविधाएं देने की ढ़ींगे हांकती है, जबकि जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो आज बहुत से गांव ऐसे है, जहां की खेल प्रतिभाएं खेल स्टेडियम तक को तरस रही है। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेड़ा ने गांव लकडिया में सरकार द्वारा खेल स्टेडियम ना बनवाए जाने पर रोष जताते हुए कही। दुल्हेड़ा ने बताया कि गांव लकडिया की पंचायत ने सरकार को स्टेडियम बनवाए जाने की शर्त रखते हुए कई एकड़ जमीन दी थी, जिसके बाद पंचायत द्वारा अपने ही खर्च पर ही यहां पर चार दीवारी भी करवाई गई थी। लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते आज भी इस गांव के खिलाड़ी खेल स्टेडियम को तरस रहे है। जिसके चलते उन्हे आस-पास के गांवों के स्टेडियमों का रूख करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सरकार की अनदेखी व लापरवाही के चलते पंचायत द्वारा स्टेडियम के लिए दी गई जमीन की चारदीवारी भी टूट चुकी है तथा जमीन पर झाड-बोझड़े उग गए है तथा यहां पर हमेशा पानी भरता रहता है। जिसमें पशु घुमते रहते है। अश्विनी दुल्हेड़ा ने कहा कि स्टेडियम के लिए दी गई जमीन धीरे-धीरे जोहड़ का रूप लेती जा रही है। आप नेता अश्विनी दुल्हेड़ा ने कहा कि स्टेडियम के निर्माण के लिए कई बार ग्रांट आ चुकी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक व प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जनप्रतिनिधि सही समय पर खिलाडियों की जरूरत को समझते तो गांव की खेल प्रतिभाएं उनके ही गांव में तैयार होगी। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द गांव में स्टेडियम बनवाया जाए, नहीं तो आप सडकों पर उतरकर प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। इस मौके पर गांव लकडिया के सरपंच सिल्क ने कहा कि गांव में स्टेडियम की मांग को लेकर वे कई बार अधिकारी व जनप्रतिनिधि को अवगत करवा चुके है, लेकिन जनप्रतिनिधि के माध्यम से उन्हे सरकार पर अभी फंड ना होने की बात कही जाती है। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि यदि सरकार पर खिलाडियों के लिए फंड नहीं है तो सरकार को खेल व खिलाडियों को प्रोत्साहन देने की बड़ी-बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए। इस मौके पर ब्लॉक समिति सदस्य जसबीर, देवेंद्र, साहिल, दीपक, अजय, नीरज, दलेल, भीम सिंह, दिनेश, रमेश सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

वीडियो के माध्यम से नवीन जयहिंद को लगाई फरियाद
वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने नवीन जयहिंद के पहुंचें से पहले बनाया बीपीएल राशनकार्ड

रोहतक, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। नवीन जयहिंद आज फिर एक गरीब की मदद करने के निकले और सरकार व विभाग के खामियों की पोल -पट्टी खोली। वीडियो के माध्यम से गुहार लगाने पर नवीन जयहिंद बिजेंद्र देशवाल के पास सुनारिया चैक अमृत कॉलोनी रोहतक पहुंचे और फैमिली आईडी में ज्यादा इनकम और ज्यादा बिजली के बिल के कारण कटे हुए बीपीएल कार्ड की समस्या को विजेंद्र ने जयहिंद के सामने रखा। विभाग ने भी फुर्ती दिखाते हुए सरकारी छुट्टी वाले दिन एडीसी अॉफिस से कर्मचारी नवीन जयहिंद के पहुंचने से पहले ही बिजेंदर देशवाल के घर पहुंचे व उसका बीपीएल राशनकार्ड बनवाया। नवीन जयहिंद को सिंह ने बताया कि विजेंद्र देशवाल पिछले छः महीने से बीमार है और उनका बीपीएल राशनकार्ड भी काट दिया गया क्योकि उनका बिल हजारों में आया हुआ हैद्य ऐसे में एक गरीब और लाचार आदमी क्या करें और कहाँ जाएँ। सरकार दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक चुके है। ऐसे में विजेंद्र ने वीडियो के माध्यम से उनकी मदद करने की गुहार लगाई थी।

सीएचसी ढाकला में ब्लॉक लेवल टीबी मीटिंग का किया गया आयोजन
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। मंगलवार को सीएचसी ढाकला में टी यू ढाकला की ब्लॉक लेवल टीबी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसएमओ डॉ सुनीता तंवर ने की। इस दौरान साल्हावास ब्लॉक की नायब तहसीलदार व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा विभिन्न गांवों से आए हुए पंच, सरपंच, पदाधिकारियों व पदासीन सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मीटिंग में टीबी के प्रति जागरूकता अभियान से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें टीबी चैंपियन ने अपनी टीबी की हिस्ट्री के बारे में बताया और आमजन को जागरूक होने की अपील की गई। इसी संदर्भ में सिविल सर्जन कार्यालय झज्जर से डॉ निशा डाबर नोडल अधिकारी टीबी, डॉ शीतल, डॉ गौतम, डीपीसी शमशेर, पीपीएम मीनाक्षी, एसटीएस धर्मेंद्र, एजुकेटर रविंद्र सिंह, सीएससी ढाकला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सीएसओ भी मौजूद रहे।

वर्ल्ड एनिमल डे की पूर्व संध्या पर कुछ जीवों का रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने वर्ल्ड एनिमल डे की पूर्व संध्या पर कुछ जीवों का रेखा चित्र बनाया। समस्त पशुजगत की तरफ से एक पुकार की ये धरती हमारी भी है हमें भी जीने का अधिकार दो। जीओ और जीने दो के विचारों को अभिव्यक्त करती इस रंगोली में जीवों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने व उनके लिए भी जीने के लायक ये धरती बनानी है। भारतीय संस्कृति जीवों के प्रीत प्रेम करना सिखाती है। हमें जीव हिंसा रोक कर प्रत्येक जीव जगत को जीने का अधिकार देने होगा। इस रंगोली में सभी ग्रामीणों ने मिलकर जीवों की रक्षा की शपथ ली। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, सूबेदार बलजीत सिंह, रामवतार शर्मा, अमन वशिष्ठ, जतिन वशिष्ठ, मोहित वशिष्ठ, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि मौजूद रहे।

साइबर अपराध के प्रति आमजन को जागरुक करते हुए पुलिस की टीम

साइबर अपराध व हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे आमजन को साइबर हैल्प डैस्क बेरी की टीम ने किया जागरूक
बेरी, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर जिला में सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत बेरी क्षेत्र के लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से बेरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बेरी क्षेत्र में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क थाना बेरी की टीम द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर थाना बेरी में स्थित साईबर हेल्पडेस्क की टीम, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, मुख्य सिपाही सत्येंद्र, महिला मुख्य सिपाही रेखा तथा सिपाही परवीन व अन्य मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक विवेक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र की पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को थाना आसौदा के क्षेत्र से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान मंजीत निवासी माण्डोठी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि मोहनबाड़ी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि 21 जुलाई 2023 को उसके घर के पास एक गाड़ी आई। जिसमें से संदीप निवासी नौगांवा उतरकर उसके पास आया। गाड़ी में दो तीन लड़के और बैठे थे। संदीप ने कहा तुमने उसे गिरफ्तार कराया था। उस केस में उसके तीन लाख रुपए खर्च हो गए। पहले भी जितने पैसे लगे वह तुमने ही लगवाए हैं। वह सभी पैसे तुझे देने पड़ेंगे। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो जान से मारने की धमकी देकर अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित एक आरोपी को काबु किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जसबीर निवासी नौगांवा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

जनता दरबार के दौरान आमजन की शिकायतों का निवारण करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन

जनता दरबार में आमजन के रूबरू होते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने सुनी शिकायतें
34 में से 12 शिकायतों का मौका पर निवारण व 22 शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करने बारे संबंधित थाना प्रबंधकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आमजन के आपसी विवादों व समस्याओं पर पुलिस कार्रवाई से संबंधित शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने के उद्देश्य से मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया। जिला पुलिस कार्यालय झज्जर में आयोजित जनता दरबार के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन शिकायतकर्ताओं के रूबरू हुए। जनता दरबार के दौरान आपसी विवादों को लेकर आई शिकायतों पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए उन्होंने कुछ शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया। आपसी विवाद, मुकदमों व अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतों पर संबंधित थाना प्रबंधकों व पर्यवेक्षण अधिकारियों को भेजते हुए उनपर समुचित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश किए गए। दरबार के दौरान अनेक शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायतें रखी। इस दौरान पीडि़त व्यक्तियों द्वारा रखी गई शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने तथा शिकायतों का शीघ्रता से निपटारा करने के निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान आई लड़ाई झगड़ा, आपसी लेनदेन, जमीनी व अन्य विवादों से संबंधित शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने के संबंध में संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश किए गए। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि आमजन की सुविधा को मध्येनजर रखते हुए व उनकी आपसी विवादों से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए लघु सचिवालय झज्जर में स्थित जिला पुलिस कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आई 34 शिकायतों में से 12 का मौका पर निपटारा कर दिया गया। जबकि 22 अन्य शिकायतों पर गंभीरता एवं तत्परता से कार्रवाई करने के लिए संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबंधकों को निर्देश किए गए। आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़े व अन्य मामलो के संबंध में जो भी शिकायतें आई हैं, उन पर संबंधित थाना प्रबंधक को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश किए गए। उन्होंने बताया कि आमजन की शिकायतों पर शीघ्रता से कार्यवाही व उनका निवारण करने के लिए जनता दरबार का आयोजन जिला पुलिस कार्यालय के अतिरिक्त जिला के सभी थानों में नियमित रूप से किया जा रहा है। जिसमें कोई भी व्यक्ति पुलिस कार्यवाही से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत रख सकता है। जनता दरबार में आई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई व उसके निपटारे के संबंध में संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश किए गए हैं। आपसी विवादो को लेकर होने वाले लड़ाई झगड़ो व अन्य आपराधिक मामलों को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया जाता है। लड़ाई झगड़े व अन्य विवादों से संबंधित शिकायतों की गहनता से जांच की जाती है। ताकि आमजन को पुलिस द्वारा की गई निष्पक्ष एवं पारदर्शी कारवाही में किसी प्रकार की शिकायत ना रहे।

अवैध शराब के साथ पकड़ा गया पुलिस चैकी मांडोठी की टीम के साथ

अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबू, अंग्रेजी व देशी शराब के 122 बोतल, 86 अध्धे व 128 पव्वे बरामद
बहादुरगढ़, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को टीन के खोखे से अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर कुल 122 बोतल 86 अध्धे व 128 पव्वे अंग्रेजी व देसी शराब बरामद हुई। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी मांडोठी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रणदीप ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए छारा टोल प्लाजा के नजदीक से एक व्यक्ति को अवैध रूप से टीन के खोखे से अवैध शराब बेचते हुए काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 25 बोतल, 17 अध्धे व 53 पव्वे तथा अंग्रेजी शराब की 97 बोतल, 69 अध्धे व 75 पव्वे बरामद हुए। बरामद शराब के संबंध में पकड़ा गया आरोपी मौका पर कोई लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर पाया। अवैध रूप से शराब बेचते पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश कुमार उर्फ अजय निवासी ओकावली जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई।

मोटरसाइकिल छिनने के मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी थाना साल्हावास की टीम के साथ

मोटरसाइकिल छीनने के मामले में तीन आरोपी काबू, छीनी हुई गाड़ी बरामद
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। मोटरसाइकिल छिनने की एक वारदात की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक साल्हावास निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि थाना की एक टीम ने मोटरसाइकिल छीनने के मामले में गहनता एवं तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि राजेश निवासी गांव अंबोली जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि वह दिनांक 02 अक्तूबर 2023 की देर शाम को कंझावला दिल्ली से मोटरसाइकिल पर अपने घर गांव अंबोली जा रहा था। रास्ते में अंबोली बिठला रोड पर तीन लड़कों ने रोड पर दो मोटरसाइकिल खड़ी करके उसे जबरदस्ती पकड़ लिया। तीनों ने मारपीट करके उसकी मोटरसाइकिल को छीन लिया और मोटरसाइकिल छीन कर भाग गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के तीन आरोपियों को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक जगबीर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में तत्परता एवं गहनता से कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान प्रवीण, मोहित व पिंकू तीनों निवासी गांव बिठला जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वारदात में छीनी हुई मोटरसाइकिल सहित वारदात में इस्तेमाल की गई दोनों मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते तीनो को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

रोहतक रोड़ स्थित विश्वकर्मा मंदिर के निकट श्रीमद भागवत कथा 6 अक्टूबर से
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर के रोहतक रोड़ स्थित विश्वकर्मा मन्दिर के निकट श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक पंडित पुष्पेन्द्र शास्त्री ने बताया कि 6 से 12 अक्टूबर तक कथा प्रवक्ता उत्तम कृष्ण शास्त्री श्री धाम वृंदावन वाले अपनी मधुरवाणी से श्री मद भागवत कथा का रसपान कराएंगे। कथा का समय प्रतिदिन 2 से 6 बजे तक। शुक्रवार 13 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे पूर्णाहुति हवन यज्ञ के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। इससे पूर्व 6 अक्टूबर प्रातः 9 बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी। श्री मद भागवत कथा में सादर आमंत्रित है। कार्यक्रम का आयोजन भक्त जनों के सहयोग से किया जाएगा।

सरकार ने की पीपीपी के माध्यम से प्रो-एक्टिव ओबीसी प्रमाण पत्र सुविधा की शुरुआत -डीसी
पीपीपी डेटा के आधार पर घर बैठे ही डाउनलोड कर सकेंगे ओबीसी प्रमाण पत्र

रेवाड़ी, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार नागरिकों को पेपरलेस, पारदर्शी व सुगम तरीके से सुविधाओं का लाभ अॉनलाइन माध्यम से उनके घर द्वार पर पहुंचा रही है। इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार की ओर से नागरिकों के लिए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रो-एक्टिव ओबीसी प्रमाण पत्र सुविधा की शुरुआत की गई है। अब नागरिक सरल पोर्टल पर जाकर, पी.पी.पी. में मौजूद अपने डेटा के आधार पर पात्र पाए जाने पर, अपना ओबीसी प्रमाण पत्र अॉनलाइन घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बार जब किसी नागरिक की जाति व जाति की श्रेणी पी.पी. पी. में सत्यापित हो जाती है, तो वह बिना किसी मानव हस्तक्षेप के सरल पोर्टल पर अपनी पारिवारिक आई.डी. डालकर अपेक्षित जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के पीछे सरकार का उद्देश्य लोगों को फेसलेस और पेपरलेस सेवाएं प्रदान करना है। इसी उद्देश्य से पी.पी.पी. में नागरिकों की सत्यापित जाति और जाति की श्रेणी के आधार पर सरल पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र पहले से ही जारी किए जा रहे हैं। डीसी ने बताया कि राज्य सरकार ने विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को भी परिवार पहचान पत्र से जोडकर लाभार्थियों को घर बैठे पेंशन देने का काम किया है। सरकार की ओर से वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता के लिए वार्षिक आय की सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए की गई है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र की सहायता से माउस की एक क्लिक से राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

अंत्योदय परिवारों के लिए वरदान से कम नहीं दयालु योजना
हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास द्वारा किया जा रहा है योजना का क्रियान्वयन

झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को सामाजिक-वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु), ऐसे परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु या 70 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती। इस योजना का क्रियान्वयन हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास द्वारा किया जा रहा है। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत एफआईडीआर के अनुरूप सत्यापित 1.80 लाख रुपए वार्षिक तक की आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु या दिव्यांग होने पर वित्तीय सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य राज्य के पात्र निवासियों को मृत्युध्दिव्यांगता के मामले में सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 15 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा। दयालु स्कीम का लाभ केवल उन परिवारों को देय होगा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक सीमित है।
दयालु’ योजना के तहत आयु वर्ग अनुसार दिया गया है लाभ
डीसी ने बताया कि दयालु योजना के तहत विभिन्न आयु वर्ग के अनुसार लाभ दिया गया है। 6 से 12 वर्ष आयु तक के लिए 1 लाख रुपए, 12 से अधिक व 18 वर्ष तक 2 लाख रुपए 18 से अधिक व 25 वर्ष तक 3 लाख रुपए, 25 से अधिक व 45 वर्ष तक 5 लाख रुपए, 45 से अधिक व 60 वर्ष तक 3 लाख रुपए की राशि दी जाती है। इस लाभ में 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) या विभिन्न विभागों द्वारा संबंधित वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि भी शामिल है।

गरीब कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत हरियाणा सरकार रू डीसी
अब 1.80 लाख वार्षिक आय वाले बीपीएल परिवारों को भी मिलेगा हर महीने दो लीटर सरसों तेल

झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा में अब 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय वाले सभी बीपीएल राशन कार्डधारक परिवारों को भी हर महीने दो लीटर सरसों का तेल मिलेगा। इससे जिला के अनेक बीपीएल परिवार लाभान्वित होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा इससे पहले 1.20 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों को सरसों का तेल मुहैया कराया जाता था। अगले महीने से 1.80 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी यह लाभ दिया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार गरीब कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत है। सरकार की ओर से अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं ताकि अंत्योदय परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके। उन्होंने बताया कि इससे पहले सरकार की ओर से केवल 1.20 लाख वार्षिक आय वाले बीपीएल परिवारों को ही सरसों का तेल दिया जा रहा था। अब 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय वाले सभी बीपीएल परिवारों को सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिलेगा।

एचएयू हिसार में 8 से शुरू होगा तीन दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेला ः डीसी
किसानों को नई कृषि तकनीकों व नवाचारों बारे दी जाएगी जानकारी

झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आजादी अमृत काल में चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा के साथ मिलकर रविवार 8 अक्टूबर से मंगलवार 10 अक्टूबर तक हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 का आयोजन किया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मेला ग्राउंड, गेट नं. 3 के सामने लगाया जाएगा। मेले में आगंतुक किसानों को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा श्री अन्न की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही मेले में बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व कृषि यंत्र निर्माता कंपनियां भाग लेंगी। किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए मशीनों, यंत्रों एवं उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानने का अवसर भी मिलेगा। इसके अलावा मेले में हरियाणा के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा। मेले में आयोजित होने वाले हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वड्ढान किया कि वे हरियाणा कृषि विकास मेले में बढ़चढकर भागीदारी करते हुए मेले में नई कृषि तकनीकों व नवाचार बारे जानकारी प्राप्त करें और मेले का लाभ उठाएं।

5 को विमुक्त-घुमंतू व 6 को सभी वर्गों के लिए लगाया जाएगा जागरूकता कैंप रू एडीसी
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश सरकार द्वारा कल्याण विभाग के माध्यम से विमुक्त घुमंतु जातियों व सभी वर्गों को सरकार की आरे से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए गुरुवार 5 अक्टूबर को बीडीपीओ कार्यालय बावल मे विमुक्त घुमंतू श्रेणी व शुक्रवार 6 अक्टूबर को सभी वर्गों के लिए प्रातरू 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मौके पर ही लाभार्थियों के जरूरी दस्तावेजों को पूर्ण करवाने बारे भी जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि वे सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया इन कैंप में लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज पूर्ण करवाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने बारे भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इन कैंप में विमुक्त घुमंतु जातियों तथा अन्य श्रेणी के आने वाले नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने बारे आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने विमुक्त घुमंतु जातियों व सभी वर्गों से जागरूकता कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।

आगामी 5 नवंबर को बेरी विधानसभा क्षेत्र के 2016 लोगों की लगेगी करोडों की लॉटरी
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आगामी 5 नवंबर को बेरी विधानसभा क्षेत्र के 2016 लोगों की लॉटरी लगने वाली है और यह लॉटरी भारतीय जनता पार्टी समर्थक एक जिला पार्षद द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की कड़ी में लगाने जा रहे हैं। सोमवार को झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान गांव डीघल निवासी अमित अहलावत ने बताया कि बेरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने क्षेत्र में अपने पैर मजबूती से जमाने के उद्देश्य से बेरी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में लॉटरी के कूपन बांटने का क्रम शुरू किया है। उन्होंने बताया कि किसान व कमेरे वर्ग के लिए 1008 पुरस्कार रखे गए हैं। जिसमें एक ट्रैक्टर, डंपर, रोटावेटर, ट्रैक्टर स्प्रे मशीन के अलावा दो कल्टीवेटर, चार धान के पंखें, पांच पानी पंप, 10 पलाउ, 30 स्प्रे मशीन सहित 1008 पुरस्कार हैं। इसी प्रकार से मातृशक्ति को लुभाने के उद्देश्य से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, 40 फ्रिज, 40 वाशिंग मशीन, 27 आरओ के अलावा मिक्सर सुजाता, सिलाई मशीन, इलेक्ट्रिक रई, प्रेशर कुकर, गैस चुल्हा, पंखे आदि इनाम में रखे हैं। अमित अहलावत डीघल ने बताया कि जिन गांवों में की छात्राएं आसपास के गांव में पढ़ने पैदल पढ़ने जाती हैं। उनके लिए उन्होंने साइकिल उपलब्ध कराने का क्रम शुरू किया है और 1000 छात्रों को अभी तक साइकिल वितरित कर चुके हैं। अमित अहलावत ने बताया कि गांव में ओपन जिम वे अपने खर्चे से मुहैया करा रहे हैं। अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग की चैपालों की विशेष मरमत व रंग रोगन का भी अभियान उन्होंने अपने खर्चे पर “ाुरू किया है और इस अभियान में उनके सहयोगी कारोबारी भी विशेष सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 70000 लोग कूपन ले चुके हैं और 50000 कूपन और वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 5 नवंबर को गांव छारा में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर एक साथ ड्रा किया जाएगा और करोड़ों के इनाम बेरी हलके के लोगों को मिल सकेंगे।

झज्जर के हरिपूरा मौहल्ला के मंढी माता मंदिर में आयोजित सुन्दरकांड कार्यक्रम में भाग लेत विरेन्द्र सिंह आईआरएस व अन्य।
झज्जर के हरिपूरा मौहल्ला के मंढी माता मंदिर में आयोजित सुन्दरकांड कार्यक्रम को सम्बोधित करते विरेन्द्र सिंह आईआरएस।

हमारी संस्कृति और संस्कार पूरी दुनिया में सर्वोच्च ः वीरेंद्र सिंह कलश्यान
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हमारी संस्कृति और संस्कार पूरी दुनिया में सर्वोच्च हैं और भारत की धरती भक्ति व “ाक्ति की अनूठी मि”ााल है। यह बात झज्जर के हरिपूरा मौहल्ला स्थित मंढी माता मंदिर में आयोजित सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वीरेंद्र सिंह कलश्यान, आईआरएस ने श्रद्धालूओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारी धार्मिक मान्यताएं आज भी सर्वोच्च हैं और धर्म के प्रति आस्था प्रगाढ है। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पितृ पक्ष चल रहा है, पितृ पक्ष के उपरांत शक्ति पूजन का पर्व आएगा और रामलीलाओं का दौर चलेगा। जिससे हमें परिवार व जीवन के मुल्यों की ”िाक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि धर्म हमें एकता व बंधुत्व की भावना में बांध कर रखता और जो हमारे हिंदू समाज की समृद्ध धरोहर है। उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने हमें पारिवारिक आपसी आदर्श रिश्तों की शिक्षा दी है। विरेन्द्र ने रामभक्त हनुमान जी का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से राम की भक्ति हनुमान ने की और आज भी हनुमान जी भक्ति व शक्ति के रूप में पूजे जाते हैं। वे अभी सरकारी सेवा में हैं और जब कभी प्रभु व जनता के आशीर्वाद से राजनीतिक जीवन में उतरेंगे तो वे भी हनुमान की तरह ही जनता के सेवक बनकर सेवा करेंगे और अपने क्षेत्र को विकास की नई बुलन्दियों तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी एसडीएम श्रीमती ऊषा कल”यान, मनमोहन खंडेलवाल, वार्ड पार्षद सुषमा गोसाई, मुन्नी देवी खंडेलवाल, मयंक शर्मा, भारत, नितिन, जतिन, पवन बहल आदि उपस्थित रहे।

समाज में आने वाली ई’र्या व कठिनाईयों को स्वयं दूर करे समाज ः शशि भूषण
झज्जर, 03 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। समाज में ईर्ष्या का भाव व कोई कठिनाई आती है तो समाज उसे स्वयं दूर करे। वैदिक काल में जातियांे की परम्परा नहीं थी लेकिन कुछ वर्षों से अनेक जातियों बन गई हंै। लेकिन कोई जाति व उसका काम छोटा- बडा नहीं है। यह बात आरएसएस के प्रांत सद्भावना प्रमुख श्रीमान शशि भूषण ने संवाद भवन में आयोजित सामाजिक सद्भावना गोष्टी को संबोधित करते हुए की। शशि भूषण ने कहा कि सदियों तक सभी जातियों ने समाज को एक सूत्र में बांध कर रखा हैं। सामाजिक समरसता मंच द्वारा आयोजित सद्भावना गो’ठी के संयोजक मनमोहन खंडेलवाल रहे और कार्यक्रम के अध्यक्षता समाजसेवी सोमबीर ठेकेदार ने की। सोमबीर ठेकेदार ने कहा कि हमारा धर्म, संस्कृति और संस्कारों में सद्भाव का पाठ हर पन्ने पर पढ़ने को मिलता है लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जीवन मूल्य व सिद्धांत काफी पीछे छूट रहे हैं। जो समाज के लिए चिंता का वि’ाय है। मुख्यवक्ता “ा”ाीभु’ाण ने कहा कि समाज में कोई भी राष्ट्र विरोधी “ाक्ति विघटन पैदा न कर पाए। इसके लिए समाज को संगठित व सजग रहना होगा। आज राष्ट्र के टुकड़े करने की मं”ाा रखने वाली ताकतें समाज में छोटी बडी जाति का जहर घोलने का काम कर रहे हैं। जिसके कारण समाज जातीय जहर की दलदल में फंसता जा रहा है। शशि भूषण ने कहा कि आज आवश्यकता एकजुट होकर भारत की एकता व अखंडता के लिए कार्य करने की है। उन्होंने कहा कि परिवारों में भी संस्कारों का अभाव है। जिसके कारण परिवार भी बिखराव की ओर बढ़ रहे हैं। प्रांत सद्भावना प्रमुख ने कहा कि संवाद से ही हर समस्या का समाधान निकाल सकता है इसलिए हमें आपस में इकट्ठे बैठने और एक दूसरे के साथ निरंतर संवाद जारी रखने की आवश्यकता है। संवाद के जरिए ही हम जाति बंधनों से ऊपर उठकर समाज को एकता के सूत्र में बांध सकते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गोष्ठियों का सामाजिक स्तर पर आयोजन होते रहने चाहिए। मंच संचालन सामाजिक समरसता मंच जिला संयोजक मनमोहन खंडेलवाल ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह गुरदास पाटोदा, सहसंयोजक सुरेंद्र सिंह दुबलधन, नगर परिषद अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, नगर परिषद वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, जांगिड़ समाज प्रतिनिधि अजीत सिंह जांगड़ा, दिने”ा गोयल, राम प्रकाश जांगड़ा, पांचाल सभा प्रधान राजवीर डांगी, सैनी समाज प्रधान रघुवीर सैनी, नविंदर कुमार दा हाइट्स, रामफल सैनी एडवोकेट, प्रजापत समाज प्रतिनिधि नीरज भगत जी, बलजीत प्रजापति, पार्षद दिनेश छिकारा, कमल सैनी, बिट्टू भाटिया, महेंद्र बाल्मीकि, गोपाल गोयल “ाोरेवाले, केशव सिंगल, महाराजा अग्रसेन एजुकेशन ट्रस्ट उपाध्यक्ष अमित सिंगल, नवीन कुमार, रविन्द्र खेडी हो”िादयारपुर, अजेन्द्र गवालिसन, उपेंद्र आचार्य, हरमिन्द्र, पतंजलि योग समिति प्रधान कृष्ण जांगड़ा, एडवोकेट सतबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, अनिल पूर्व सरपंच गवालि”ान आदि “ाामिल रहे।
फोटो ः 1
झज्जर। सामाजिक सद्भावना गो’ठी में भाग लेते विभिन्न समाजों व संगठनों के प्रतिनिधि।
फोटो ः 2
सामाजिक सद्भावना गो’ठी में भाग लेते विभिन्न समाजों व संगठनों के प्रतिनिधि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *