महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में एमएससी रसायन शास्त्र विभाग द्वारा केमिस्ट्री क्लब सेमिनार का किया आयोजन
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में 4 अक्टूबर को एमएससी रसायन शास्त्र विभाग की प्रभारी डॉक्टर अनुपमा यादव के दिशा निर्देश में केमिस्ट्री क्लब सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में रसायन विभाग की 17 छात्राओं ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति दी। मुख्य विषय एरोमेटिक, नॉन अरोमैटिक, एंटीअरोमैटिक कंपाउंड्स, एलिमेंट अॉफ सिमेट्री, एसिमिट्रिक सिंथेसिस, बेसिक्स अॉफ इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री, एंट्रापी, थर्मोडायनेमिक्स, क्लस्टर कंपाउंड्स, एब्सलूट कंफीग्रेशन, इन अॉर्गेनिक पॉलीमर, बायोमोलीक्यूलिस पॉलीमर, एरहेनियस थिअरी आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ माधवी शर्मा ने की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीपीटी द्वारा अभिव्यक्ति प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण है। मंच का संचालन रसायन शास्त्र विभाग की छात्रा सुनैना के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉक्टर चित्रलेखा, श्रीमती प्रेम भल्ला एवं विज्ञान विभाग की डॉक्टर नीलम ने किया। रसायन शास्त्र प्रभारी डॉक्टर अनुपमा यादव ने डॉ सुनीता, डॉ मोनिका एवं कु भारती के द्वारा छात्राओं को मार्गदर्शन देने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के अथक प्रयास की प्रशंसा की। डॉ नीतू जैन, डॉ सोनिया गोयल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया। इस अवसर पर विज्ञान विभाग की सभी छात्राएं, प्राध्यापिकाएं एवं लैब अटेंडेंट की विशिष्ट भूमिका रही।
एल. ए. स्कूल प्रांगण में एम्योचोर शूटिंग बॉल एसोसिएशन का एक दिवसीय कैम्प हुआ आयोजित
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के प्रांगण में एम्योचोर शूटिंग बॉल एसोसिएशन हरियाणा का एक दिवसीय कैम्प आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा शूटिंग बॉल एसोसिएशन के सेक्टरी जयप्रकाश कादयान ने की। इस कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्या निधि कादयान, स्कूल मैनेजर के. एम. डागर व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा में अपना अभिनय योगदान दिया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने टीम एसोसिएशन का इंट्रोडक्शन कर उनका होंसला बढ़ाया। नेशनल कैम्प जयपुर के लिए प्रेक्टिस मैच में हरियाणा टीम के लड़के व लडकियों ने अपना पसीना बहाया। इस अवसर हितेषी छिक्कारा, हेमा छिक्कारा सुधा कुमारी को सम्मानित किया गया। हरियाणा शूटिंग बॉल एसोसिएशन के प्रधान नरेश कटारिया, कोषाध्यक्ष सुनील जाखड़,रामप्रकाश अहलावत, निटी गहलावत, संजय यादव, जिला पार्षद अमित भोलू, शिवकुमार खोरड़ा, रामअवतार गहलावत, सनी खन्ना, कालू गुर्जर, चांद पहलवान, बलवान गहलावत, बिट्टू गहलोत, बलवान सिंह, सुरेश कुमार व अन्य मौजूद रहे।
हर घर ध्यान आर्ट आफ लिविंग ने रेलवे कर्मचारियों को करवाया
रेवाडी, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। भारतीय रेलवे के कर्मचारियों व अन्य लोगो को हर घर ध्यान का अभ्यास आर्ट आफ लिविंग के द्वारा आज रेलवे कालोनी रेवाडी में मन्दिर के प्रांगण में करवाया गया। वरिष्ठ प्रशिक्षक ब्रहमप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि हर घर घ्यान आर्ट आफ लिविंग व भारत सरकार के सांस्कृतिक मन्त्रालय का सयुंक्त अभियान है। इस अभियान के तहत संस्था द्वारा स्कूल, कालेज, व्यापारिक प्रतिष्ठान, कम्पनी, पार्क, मन्दिर व घर घर जाकर आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक व स्वयंसेवक सबको ध्यान का अभ्यास निशुल्क करवाते है। इसी कार्यक्रम के तहत आज आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक नरेश कालरा व ब्रहमप्रकाश भारद्वाज के द्वारा सभी को ध्यान करवाया गया। ब्रहमप्रकाश ने बताया ध्यान से एक्रागत बढाती है, बुद्धि तीक्ष्ण बनती है। जिससे उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने में मदद मिलती है। इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे रेलवे कर्मचारी कल्याण निरिक्षक आर के मीणा जयपूर मण्डल ने आर्ट आफ लिविंग का आभार जताया। इस कार्यक्रम में के के सक्सेना, राम जीवन, वी बी शर्मा, आर पी यादव, श्रीमति सरिता, रामचरण, जितेन्द्र शर्मा, प्रेमचन्द, नरेन्द्र सिंह, सुमित कुमार, बाबू लाल मीणा व अन्य रेलवे के रिर्टायड व वर्तमान कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्होने ध्यान के बाद काफी शांति का अनुभव महसूस किया।
मन्दिर बाबा कांशीगिरि में हुआ 169 वां सुंदरकांड पाठ का आयोजन
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 169 वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्व प्रसिद्ध ॐ जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे.. घर-घर प्रचलित, धार्मिक आयोजनों के दौरान, मंदिरों में सुबह-शाम श्रद्धापूर्वक गाई जाने वाली आरती के रचयिता हिंदी के प्रथम उपन्यासकार पंडित श्रद्धा राम फिलोरी को उनकी जयंती पर नमन कर याद किया। श्री सुंदरकांड वाचक पंडित पवनकौशिक, उमंग खुराना, सुधांशु हंस, देवेश शर्मा, पंकज भारद्वाज, राजरानी नरुला, इन्दू भूगड़ा, प्रियंका चुघ, उमा गुलाटी, सृष्टि रंजन, पूनम-अनिल छाबड़ा, विशन वधवा, सुषमा तनेजा, नीलम -सुरेश गाबा, इन्दू शर्मा, किरण शर्मा, शकुंतला चावला, योगिता-प्रदीप गुलाटी, भारत भूषण नन्दा, विकास नरुला, सुमन वधवा, हर्षिता काठपालिया, बिमला नन्दा, भावना काठपालिया, नारायणी सरदाना, सन्तोष शर्मा, रोनक बहल, विनायक भूटानी, प्रिया तनेजा, हर्ष चावला, उमा गुलाटी, राधिका गम्भीरिया, कमल लता शर्मा, ललित-विनायक भूटानी सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर ताराचन्द भूटानी, राजेद्र वधवा, देवेश शर्मा, हरीश कौशिक, योगेश रंजन ने तारा है सारा जमाना, श्याम हम को भी तारो..
दिनेश दुजाना ने जो बोएगा वही पाएगा, तेरा किया आगे आएगा, सुख दुख है क्या फल कर्मो का, जैसी करनी वैसी वैसी भरनी…, राजेद्र वधवा ने आजा बजरंग बाला आजा भुला हुआ राही हूं मैं रास्ता दिखा जा…भजन से श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। भक्ति भाव से भगवान की संगीतमय आरती कर सभी की सुख-समृद्धि की कामना की गई। सामूहिक आरती में लोगो ने भाग लिया। सुंदरकांड पाठ विश्राम पर श्री हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत उमंग खुराना, विनोद भूटानी ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर वी.के.नरुला, मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु हंस, डॉ. गौतम आर्य, देवराज भूगडा, वी. के. शर्मा, नरेंद्र पाहवा, प्रदीप काठपालिया, भारत भूषण अग्निहोत्री, मनोज गुप्ता, वैद्य महिपाल सैनी, मनीष मेहता, बीरबल मलहोत्रा, रविंद्र सोनी एस एस ज्वेलर्स, अशोक सलूजा, राघव हंस, पदम् खट्टर, रमेश लखेरा, प्रिंशांक-प्रिंशा-शशांक चुघ, कालू वर्मा, निखिल सलूजा, वर्षा-विनोद भूटानी, राधव रंजन, टोनी सैन, सुभाष वर्मा, राघव शर्मा, संदीप, कालू, तरुण वर्मा, वंशू वर्मा, सक्षम वर्मा, सन्नी मोनू खुराना, गजेंद्र वर्मा बबलू, मनोज चुघ, लक्ष्मी नारायण तनेजा, भवित वर्मा, दीपांशु छाबड़ा, नयन हंस, वर्मा सुभाष, जय प्रकाश गुप्ता, जगदीश रंजन, सतीश वर्मा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का कानूनी व मानवीय हक – धनखड़
पंजाब गुरूओं की भूमि भगवत मान सरकार मानवता के आधार पर इंसानियत दिखाए
माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पंजाब सरकार बिना किसी देरी के एसवाईएल नहर का निर्माण कार्य शुरू कराए – बोले धनखड़
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के बीच एसवाईएल के जल बंटवारे को और लंबा न खींचकर हरियाणा के कानूनी हक का सम्मान करते हुए और मानवीय आधार को ध्यान में रखते हुए पंजाब की आप सरकार को तत्काल हरियाणा को पानी देने की व्यवस्था करनी चाहिए। पंजाब गुरूओं की भूमि है, गुरूओं की भूमि पर इंसानियत और मानवता को सर्वोपरि माना जाता रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी एक बार फिर पंजाब सरकार को एसवाईएल से हरियाणा के हक का पानी देने के लिए पंजाब सरकार को निर्देशित किया है। साथ ही सर्वे कार्य मेंं सहयोग करने के लिए कहा है। लोकतंत्र में कानून से शासन व्यवस्था चलती है और आप पार्टी की भगवत मान की सरकार को तत्काल सकारात्मक सोच के साथ माननीय सर्वोच्च अदालत के निर्णय पर अमल करना चाहिए। धनखड़ ने कहा कि एसवाईएल से हमारे कानूनी हक का पंजाब लगभग 19 लाख एकड़ फुट पानी दशकों से नहीं दे रहा है। जिससे हरियाणा मेंं पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की कमी हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली को 1050 क्यूसिक और हरियाणा को दो हजार क्यूसिक पानी प्रतिदिन पेयजल की पूर्ति के लिए चाहिए। एसवाईएल से कम पानी मिलने पर भी मानवता के आधार पर हरियाणा देश की राजधानी को पूरा पानी दे रहा है। यहीं मानवीय आधार की सोच पंजाब सरकार को दिखानी चाहिए। धनखड़ ने कहा कि पंजाब तर्क दे रहा है कि एसवाईएल में पानी कम हो गया है। वाटर चैनल पुराना हो गया है। एसवाईएल के पानी की मात्रा को मापा जा सकता है। पानी कम है तो पंजाब से पाकिस्तान पानी कैसे जा रहा है। कभी पंजाब के मुख्यमंत्री बरसात के सीजन मेंं बोलते है हरियाणा हून पानी ले लो। धनखड़ ने कहा कि दोनोंं राज्यों को पानी की पूरी मात्रा देने के लिए वैकल्पिक वाटर चैनल की व्यवस्था हो सकती है। पंजाब को यह विवाद लंबा नहींं खींंचना चाहिए और सर्वोच्च अदालत के निर्णय को सिर माथे रखते हुए पंजाब सरकार को एसवाईएल नहर के निर्माण में अच्छे सहयोगी की भूमिका निभानी चाहिए। इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह बात सुप्रीम कोर्ट ने भी कही है।
उज्जवला रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बड़ा निर्णय-धनखड़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक और तोहफा देते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 100 रुपये और बढ़ा दिया है। अब उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेगा, जबकि आम जनता को 900 रुपये में मिलेगा। इस अतिरिक्त सब्सिडी के लिए प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उज्जवला योजना का लाभ लेने वाली बहनों को अब 300 रुपये सब्सिडी मिलेगी। कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों को 200 रुपये की छूट दी थी। उन्होंने कहा कि 1100 रुपये में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाली बहनों को अब 600 रुपये में मिलेगा और बचे हुए 500 रुपये उनके खातों में जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने उज्जवला योजना की सभी लाभार्थी बहनों को भी सब्सिडी मिलने की बधाई दी है।
जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड कर जीतें 10 हजार से एक करोड़ का इनाम – डीसी
नागरिकों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है योजना का उद्देश्य
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध।यदि आप अपने रोजमर्रा की जरूरतों के लिए खरीदे गए सामान के बिल के माध्यम से इनाम जीतना चाहते हैं तो सरकार की यह योजना आपके काम की है। सरकार की ओर से लागू की गई ‘मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना के तहत आमजन 200 रुपए या इससे अधिक का जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड कर एक करोड़ रुपए का इनाम जीत सकते हैं। योजना का उद्देश्य टैक्स चोरी को रोकना और आम लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे दुकानदार से खरीदे गए सामान का बिल अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने व्यापारियों से भी आह्वान किया कि वे ग्राहकों को बिल अवश्य दें। उन्होंने बताया कि सरकार ने ग्राहकों को प्रोत्साहित करने और जीएसटी बिलों में बढ़ोतरी के लिए के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लागू की है। इस योजना के तहत जीएसटी बिल अपलोड करने वाले नागरिकों को जीतने पर एक करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरा बिल मेरा-अधिकार योजना के तहत लोगों को एक करोड़ इनाम के साथ कई और ईनाम भी मिलेंगे। इस योजना में हर महीने सरकार 800 लोगों को चुनेगी। ये 800 लोग वे होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल अपलोड करेंगे। इन 800 लोगों को 10 हजार रुपये का ईनाम मिलेगा। इन 800 लोगों के अलावा सरकार द्वारा 10 ऐसे लोगों का चयन किया जाएगा जिन्हें इनाम स्वरूप 10 लाख रुपए की राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये की राशि का लाभ 2 लोगों को मिलेगा।
एक यूजर महीने में 25 बिल कर सकता है अपलोड
डीसी ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल उन ही व्यापारियों को मिलेगा जो तिमाही आधार पर जीएसटी बिल अपलोड करेंगे। इसके लिए व्यापारियों को मेरा बिल मेरा अधिकार के एप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। इसके अलावा वे वेबडॉटमेराबिलडॉटजीएसटीडॉटजीओवीडॉटआईएन पर भी जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं। व्यापारियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 200 रुपए का जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। योजना का लाभ पाने के लिए मेरा बिल-मेरा अधिकार के एप को डाउनलोड करना होगा या वेबडॉटमेराबिलडॉटजीएसटीडॉटजीओवीडॉटआईएन पर जा सकते है। इस योजना में एक यूजर महीने में केवल 25 जीएसटी बिल अपलोड कर सकता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए जीएसटीआईएन इनवाइस नंबर, बिल का अमाउंट टैक्स अमाउंट और दिनांक आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके अलावा जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ पाता है उसे अपना पैन नंबर, आधार नंबर बैंक अकाउंट की जानकारी मेरा बिल-मेरा अधिकार के एप पर अपलोड करनी होगी।
समय पर कार्यालय आकर आमजन के कार्य निपटाएं कर्मचारी – एसडीएम
एसडीएम रविंद्र मलिक ने बुधवार को गांव दूबलधन सिथत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
ओचक निरीक्षण में तीन शिक्षक मिले गैरहाजिर, संस्थानों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
बेरी, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। एसडीएम रविंद्र मलिक ने बुधवार को गांव दूबलधन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तीन शिक्षक गैर हाजिर मिले,जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है। उन्होंने कार्यालय मुखियाओं को जरूरी निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि बुधवार की सुबह एसडीएम बेरी सर्वप्रथम गांव दूबलधन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुचे और विधालय का बारीकी से निरीक्षण किया,जिनमें तीन शिक्षक गैर हाजिर पाए गए। साथ ही विद्यालय में सफाई व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। इसके उपरान्त एसडीएम राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पहुचे और हाजिरी रजिस्टर चैक किया,जिसमें सभी स्टाफ सदस्य मौजूद पाए गए। उन्होंने राजकीय कन्या विद्यालय का निरीक्षण करते हुए हाजिरी रजिस्टर चैक किया और स्कूल मुखिया से विद्यालय की साफ- सफाई और दैनिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए किताबी ज्ञान के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया। विद्यालयों में बिजली, पानी, लैब आदि जरूरी सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे और बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी में स्टाफ की जानकारी लेते हुए आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचसी का निरीक्षण करते हुए केंद्र प्रभारी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नियमित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट ली। स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि आयुषमान भव अभियान के अंतर्गत आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाने पर बल दिया। साथ ही विभागीय टीकाकरण अभियान की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए सरकार और प्रशासन सजग है। गांव में मलेरिया और डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम ने बेरी उपमंडल के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को चेताया कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय आएं,देरी से कार्यालय आने और बिना अवकाश स्वीकृत कराए डयूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रातरू 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से ड्यूटी का निर्वहन करें। सब डिवीजन के सभी सरकारी कार्यालयों की चेकिंग का अभियान निरंतर जारी रहेगा। ऐसे में सभी कर्मचारियों को चाहिए कि वो समय पर कार्यालय आए।
फसल अवशेषों को अतिरिक्त आय का जरिया बनाएं किसान – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों से फसल अवशेष न जलाने का किया आह्वान
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही फसल अवशेष प्रबंधन योजना का पूर्ण लाभ उठाएं। किसान कृषि यंत्रों से धान की पराली को मिट्टी में मिलाकर भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ा सकते हैं या स्ट्रा बेलर मशीन से पराली की गांठ बनाकर सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं। फसल अवशेष प्रबंधन की नीति अपनाकर आय का अतिरिक्त स्त्रोत बना सकते हैं। डीसी ने कहा है कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन की महत्वपूर्ण योजना क्रियान्वित की जा रही हैं, जिसके तहत किसानों को फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, स्ट्रा चोपर, हैपी सीडर एवं रिवर्सिबल प्लो अनुदान पर दिये जाते है। किसान इन कृषि यंत्रों का प्रयोग करके प्रणाली को मिट्टड्ढी में मिलाकर जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं या स्ट्रा बेलर मशीन से पराली की गांठे बनाकर सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा सकते हैं।
फसल अवशेष जलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डीसी ने कहा कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के दृष्टिगत माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार फसल अवशेष जलाने वाले किसानों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। डीसी ने बताया कि एक एकड़ में लगभग दो टन पराली का उत्पादन होता है। इसकी गांठ बेचने पर लगभग 3600 रुपए की किसान की आमदनी होती है तथा किसानों द्वारा पोर्टल पर रजिस्टेशन करवाने से एक हजार प्रति एकड़ तक का लाभ दिया जाता है। इस प्रकार से किसान को पराली न जलाने पर लगभग 4600 रुपए की राशि का अतिरिक्त लाभ होता है।
नए वोट बनवाकर उपहार योजना के सहभागी बनें पात्र व्यक्ति – डीसी
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने युवाओं एवं महिलाओं को नए वोट बनवाने पर उपहार देने की पहल की है। मतदाता बनने का शुरू हुआ त्योहार-आओ भाग लेकर पाएं आकर्षक उपहार की पहल पात्र युवाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। डीसी ने बताया कि आगामी नौ दिसम्बर तक वोट बनवाने वालों को पांच जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे। उन्होंने पात्र नागरिकों से वोट बनवाने का आह्वान करते हुए योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया है।
कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार विजेता को मिलेगी एक लाख रुपये राशि ः डीसी
राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 20 नवंबर तक होंगे आवेदन
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं 20 नवम्बर तक अपने आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह यह जानकारी बुधवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं विभिन क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स, महिला खिलाड़ी, राजकीय कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और महिला महिला उद्यमी को 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने स्पष्ट किया कि पुरस्कार के लिए पात्र अभ्यर्थी 20 नवंबर तक अपने नामांकन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय झज्जर में जमा करवा सकती हैं, जोकि जिला स्तरीय रिकमेंडिंग कमेटी संस्तुति के साथ इन नामांकनों को जिला कार्यक्रम अधिकारी निदेशक,महिला एवं बाल विकास विभाग के हरियाण के कार्यालय को पहली दिसम्बर 2023 तक भेजेंगे। डीसी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करते हुए पुरस्कार के लिए योग्यताएं और शर्तें डाउनलोड की जा सकती हैं।
लोक संस्कृति और त्योहारों की परंपरा बनाए रखना सांझी उत्सव का मुख्य उददेश्य ः डीआईपीआरओ
रोहतक में 15 से 24 अक्टूबर तक होगा सांझी उत्सव का आयोजन
सांझी प्रतियोगिता की प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता महिलाओं को दिए जाएंगे 51 हजार, 31 हजार और 21 हजार के पुरस्कार
महिलाएं सांझी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10 अक्टूबर तक करवाएं पंजीकरण
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा व हरियाणा लोक कला संघ रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रोहतक स्थित एंडी स्टूडियो में सांझी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सांझी उत्सव का उद्देश्य हमारी परंपरा और त्योहार को पुनर्जीवित करना है ताकि युवा और भावी पीढि़यों के लिए समक्ष सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके। यह जानकारी डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बुधवार को यहां दी। डीआईपीआरओ ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सांझी प्रतियोगिता का आयोजन रोहतक में किया जा रहा है। जिसमें राज्यभर की महिला कलाकार भाग ले सकेंगी। विजेता महिला कलाकारों को प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 21 हजार सहित 11 हजार -11 हजार रुपए के दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इस नौ दिवसीय उत्सव में सांझी के गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सांझी हरियाणा की लोक पारंपरिक कला का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो महिलाओं द्वारा नवरात्रों के दौरान दीवारों पर बनाई जाती हैं। वर्तमान में यह कला गांव से लुप्त होती जा रही है। इस कला को जीवित रखने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से प्रतिवर्ष हर साल सांझी उत्सव तथा प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है, जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग लेती हैं। डीआईपीआरओ ने बताया कि सांझी प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 है। पंजीकरण कराने के लिए मोबाइल नंबर 8847246522, 9812069014, 7888487901 पर व्हाट्सएप तथा ई-मेल artandculturalaffairshry@gmail-com पर नाम, पता, आयु, फोन नंबर तथा आधार कार्ड की प्रति भेज कर आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने महिला कलाकारों से सांझी उत्सव में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने का आह्वान किया।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक छह अक्टूबर को
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय अॉपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में शुक्रवार छह अक्टूबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन सीजीआरएफ कुरुक्षेत्र की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक शुक्रवार छह अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय अॉपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआरएफ कुरुक्षेत्र के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
आजादी की जंग में क्रांतिकारी महावीर सिंह राठौर का अतुलनीय योगदान था ः डा. अमरदीप
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के दिशा निर्देशन में महान स्वतंत्रता क्रांतिकारी के 119 वें जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि आजादी की जंग में क्रांतिकारी महावीर सिंह राठौर का अतुलनीय योगदान था। वे गदर आंदोलन और हिंदुस्तान सोशल रिपब्लिकन आर्मी के एक वीर सिपाही जाने जाते थे। उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज स्थित शाहपुर टहला नामक एक छोटे से गांव में जन्में महावीर सिंह राठौर युवावस्था से ही क्रांतिकारी गतिविधियों में संलग्न हो गये थे। बड़े होकर महावीर जी भगतसिंह राजगुरु व सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों के संपर्क में आ गये थे। 1929 में दिल्ली असेंबली में बम फेंकने व सांडर्स की हत्या के बाद भगत बटुकेश्वर दत्त राजगुरु सुखदेव के साथ महावीर सिंह को भी हिरासत में ले लिया गया। मुकदमे की सुनवाई के लिए उन्हें लाहौर भेज दिया गया। मुकदमा समाप्त हो जाने पर सांडर्स की हत्या में भगत सिंह की सहायता करने के अभियोग में महावीर सिंह को उनके सात अन्य साथियो के साथ आजीवन कारावास का दंड दिया गया। भगत सिंह राजगुरु सुखदेव व अन्य क्रांतिकारियों के साथ साथ महावीर सिंह राठौर भी 40 दिनों तक जेल के अंदर ही भूंख हड़ताल पर रहे। सजा के बाद कुछ दिनों तक पंजाब की जेलों में रखकर बाकी लोगो को (भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और किशोरी लाल के अतिरिक्त) मद्रास प्रांत की विभिन्न जेलों में भेज दिया गया। महावीर सिंह और गयाप्रसाद को बेलोरी सेंट्रल जेल ले जाया गया। जहाँ से जनवरी 1933 में उन्हें उनके कुछ साथियो के साथ अंडमान निकोबार स्थित पोर्ट ब्लेयर की सेलूलर जेल में कालापानी की सजा काटने के लिए भेज दिया गया। अंग्रेज नीतियों के विरुद्ध जेल के अंदर भूंख हड़ताल पर बैठे महावीर सिंह के मुंह में जबरन दूध डालने का प्रयास किया गया। महावीर सिंह के प्रतिरोध के कारण दूध उनके फेंफडों में चला गया जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गयी। 17 मई 1933 को उनके शव को पत्थरों से बांधकर समन्दर में फेंक दिया। यह गुमनाम क्रांतिकारी अंतिम समय तक भी अंग्रेजों से नही घबराया बल्कि उनका डटकर सामना किया और अंग्रेजी हुकूमत का क्रूर चेहरा सबके सामने प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पवन कुमार, जितेन्द्र, डा. नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों द्वारा निपुण रामलीला का मंचन किया जाएगा ः डॉ सुदर्शन पुनिया
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। निपुण रामलीला- विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के मौखिक भाषा विकास के लिए एक अनोखी पहल शुरू कर रहा है। निपुण भारत मिशन के जिला समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया ने बताया कि निदेशालय के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों के अनुसार गत वर्ष के तरह इस वर्ष भी जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों द्वारा निपुण रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसके तहत 5 से 15 अक्टूबर तक स्कूलों में रामलीला के दृश्यों का बच्चों के साथ अभ्यास करवाया जाएगा तथा 16 अक्टूबर को प्रत्येक स्कूल में निपुण मेले का आयोजन किया जाएगा। जहां निपुण पाल रामलीला की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दिन विद्यालय में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। निपुण रामलीला बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को समर्पित कार्यक्रम है। जिसके तहत प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को बाल केंद्रित, गतिविधि आधारित, रुचिकर वातावरण में निपुण मिशन के तहत निर्धारित दक्षताओं में निपुण बनाया जाना है। जिसमे भाषा में दक्षता महत्वपूर्ण अंग है नाटक एवं मंचन कल भाषा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। संवाद बोलना, पढना और लिखना जहां भाषा की शुद्ध उच्चारण पोषण को बढ़ाता है। वही भाषा शिक्षण को रुचिकर भी बनता है। निपुण रामलीला में भाग लेने के लिए कक्षा एक से पांच के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा विभाग द्वारा रामलीला के पांच छोटे दृश्य भी साँझा किये जा रहे हैं। जो शिक्षकों को निपुण रामलीला के लिए विद्यार्थी को तैयार करने में सहायता करेंगे। शिक्षक इन पांच दृश्य में से किसी भी एक दृश्य को मंचन के लिए सुन सकते हैं या अपने स्वयं के दृश्य की योजना भी बना सकते हैं। यदि शिक्षक अन्य दृश्य चुना चाहे तो कक्षा छठी की बाल राम कथा पुस्तक को चुन सकते हैं। विद्यार्थियों की वेशभूषा और रंगमंच की सामग्री बिना किसी लागत के साथ स्थानीय रूप से समुदाय के सहयोग से प्राप्त की जाए। यहां पर भाषा की अभिव्यक्ति को को महत्व दिया जाना है। जिसमें धाराप्रवाह के साथ बोलना एवं शुद्ध उच्चारण शामिल हो। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भरद्वाज ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी और खंड संसाधन समन्वयक अपने अपने खंड में इस कार्यकम का अवलोकन करेंगे तथा कार्यक्रम का सफल सञ्चालन सुनिश्चित करेंगे। स्कूल अध्यापक निपुण रामलीला का एक 3-4 मिनट वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे। सोशल मीडिया पर और एफएलएन के खंड समन्वयकों के साथ भी साँझा करेंगे। जिले की अच्छी विडियो और फोटो जिले और राज्य के अधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर भी साँझा की जाएगी।
झज्जर पुलिस की अलग- 2 टीमों ने साइबर अपराध व हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे विभिन्न स्थानों पर किया आमजन को जागरूक
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस द्वारा जिला के अलग- अलग एरिया में सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान बुधवार को जिला के विभिन्न स्थानों पर आमजन को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में विभिन्न स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क की टीमों द्वारा आम लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। व्स्ग् पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान राहगीर व आमजन मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।
अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र की पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को थाना बादली के क्षेत्र से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान टाइगर उर्फ विकास निवासी बामनौला जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में मामला दर्ज करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल मे लाई गई।
मारपीट के मामलों में तीन आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। थाना शहर बहादुरगढ़ के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबु किया गया। थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थाना शहर बहादुरगढ़ के क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर आपसी विवाद को लेकर हुए कहासुनी के दौरान झगड़ा व मारपीट करने के मामलों में कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानो से तीन आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि लड़ाई झगड़ा के मामले की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही मंजीत की पुलिस टीम द्वारा दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मनीष व भगतराम निवासी दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। वहीं थाना में तैनात मुख्य सिपाही संजय कुमार की पुलिस टीम द्वारा बसंत विहार बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अखिल निवासी परनाला बहादुरगढ़ को काबू किया गया। दोनों मामलों के आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए सब्जी मंडी बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1210 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपी की पहचान आशीष निवासी महावीर पार्क बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर 06 बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
साइकिलिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाडि़यों को किया सम्मानित
जिले के चार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूली खेलों में हिस्सेदारी के लिए चयनित
झज्जर, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। साइकिलिंग के खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के दर्जन भर से ज्यादा खिलाडि़यों को सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया एव इंडेप्थ विजन फाउंडेशन के द्वारा पलड़ा स्थित स्टेडियम में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं खिलाडि़यों की कोच शर्मिला को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुई जिला एवं राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में कोच शर्मिला के निर्देशन मे तैयारी कर रहे काफी खिलाडि़यों ने हिस्सेदारी की थी, जिसमें बारह खिलाडि़यों ने राज्य स्तर पर पदक जीते थे। वहीं चार खिलाडि़यों का चुनाव राष्ट्रीय स्कूली खेलों के लिए हुआ है। खिलाडि़यों के द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि के उपरांत उनका मनोबल बढ़ाते हुए सामाजिक संस्थाओं के द्वारा यह सम्मान किया गया था। नवंबर के महीने में गोवा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्कूली खेलों के लिए मीनाक्षी, पारुल, रवि कुमार एवं जितेंद्र कुमार का चयन हुआ है वहीं राज्य स्तर पर संपन्न हुई स्पर्धा में जिले से मिनी, ललित, कमल, पंकज, आदि, भूमिका ,हर्ष, निधि ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इंडेप्थ विजन फाउंडेशन के प्रधान विकास कौशिक एवं कार्यक्रम संयोजिका पूनम देशवाल ने बताया कि बचपन से ही जो खिलाड़ी खेलों में ईमानदारी से मेहनत करते हैं, एक दिन वह देश का नाम रोशन करते हैं। अच्छे कोच के नेतृत्व में तैयारी करने वाले खिलाड़ी अपने कोच का तो नाम चमकाते ही है, साथ-साथ अपने भविष्य को भी स्वर्णिम करते हैं। खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए पूनम देशवाल ने कहा कि इस उम्र में हमें गलत आदतों एवं नशे से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे सामने इस उम्र में बहुत सारी चुनौतियां होती है, मगर हमें पढ़ाई के साथ-साथ उन चुनौतियों को भी पार करना होता है। उन्होंने बताया कि हमारे राज्य से ही वर्तमान में एशियाई खेलों में भारी मात्रा में खिलाड़ी हिस्सेदारी कर रहे हैं और उम्मीद है कि देश के सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आएंगे। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में हिस्सेदारी करने वाले सभी खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी।
विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्तूबर को मनाया जाएगा
पन्ना, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आज तक आपको ये जरूर पता होगा कि शिक्षक दिवस तो 5 सितंबर को मनाया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि आज विश्व शिक्षक दिवस है। हर साल 5 अक्टूबर के दिन विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद शिक्षकों के विद्यार्थियों के जीवन में योगदान की सराहना करना और शिक्षकों को धन्यवाद देना है। भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर के दिन मनाया जाता है और वैश्विक तौर पर 5 अक्टूबर का दिन चुना गया है। हम सभी आज जिस मुकाम पर हैं उसका बड़ा श्रेय हमारे शिक्षकों को जाता है। वि”व ”िाक्षक दिवस भारत ने साल 1994 में 5 अक्टूबर को वर्ल्ड टीचर्स डे के तौर पर मनाने की घोषणा की थी जबकि भारत पहले से ये मना रहा था। दरअसल, 5 अक्टूबर 1966 को पेरिस में एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, इस पर शिक्षकों को लेकर चर्चा की गई और कई सिफारिशों को यूनेस्को ने अपनाया। इसी दिन को याद करने के लिए साल 1994 में 5 अक्टूबर को ‘विश्व शिक्षक दिवस’ के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया।
अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की (स्पोट विजिट) बैठक शुक्रवार को
डीसी राहुल हुड्डा ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रेवाड़ी, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा सचिवालय की अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की शुक्रवार 6 अक्टूबर को रेवाड़ी में आयोजित होने वाली (स्पोट विजिट) बैठक के संबंध में जिला कल्याण विभाग, जिला न्यायवादी, डीडीपीओ विभाग, कृषि एवं कल्याण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ रिपोर्ट व एफआईआर, चालान व निर्णय की प्रति सहित कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होना सुनिश्चित करें। डीसी ने बैठक में अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति वर्ग के साथ हुए अत्याचार के मामलों में पीडि़त व्यक्तियों को मुआवजा देने, अत्याचार के मामलों में सजा की दर, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, एससी और बीसी वर्ग के लोगों को सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट के आवंटन बारे, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों से संबंधित कम्पोनेंट प्लान के बजट राशि के उपयोग बारे समीक्षा की। बैठक में एसपी दीपक सहारण, डीडीपीओ एचपी बंसल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एसवाईएल पर हरियाणा का पूरा हक, पंजाब सरकार मामले पर न करें देरी ः अरविंद शर्मा
हरियाणा में बिखर चुकी है कांग्रेस, जनाधार हो चुका है खत्म
कोसली व जाटूसाना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ी को झंडी दिखाकर किया रवाना
कोसली, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि हरियाणा को उसके हिस्से का एसवाईएल का पानी दिया जाएं, लेकिन पंजाब सरकार की नीयत ठीक नहीं लग रही है। सांसद ने कहा कि एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का पूरा हक है और उसे लेकर रहेंगे। सांसद ने कहा कि प्रदेश में एसवाईएल नहर बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जो आदेश आएं है, उससे उम्मीद है कि अब प्रदेश के किसानों को एसवाईएल का पानी मिल पाएगा। साथ ही सांसद ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है और कांग्रेस बिखर चुकी है। सांसद ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि रेलवे मंत्रालय ने प्रदेश को कई सौगात दी है। सांसद ने कोसली व जाटूसाना रेलवे स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद व सिरसा-तिलक ब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दरअसल हाल ही में सांसद अरविंद शर्मा के प्रयास से रेलवे मंत्रालय ने लोकसभा क्षेत्र में छह गाडियों के ठहराव को मंजूरी दी है। इसी कड़ी में सांसद ने दोनों एक्सप्रेस गाडियों को झंडी दिखाई। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और विदेशों में भी भारत के नाम का डंका बज रहा है। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जो विकास से अछूता हो। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास के नारे को अपनाते हुए साबित कर दिया है कि यदि व्यक्ति की नीति व नीयत ठीक हो तो देश का समान विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में आज सडकों का जाल बिछा हुआ है और यह कार्य जारी है। मोदी ने देश में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर कमांडेंट आइटीबीपी अशोक कुमार यादव, पूर्व कमांडेंट सुरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चैहान, पूर्व प्रधान मास्टर हुकम चंद यादव, बलजीत यादव, पूर्व जिला प्रमुख सुरेश देवी, पार्षद शारदा यादव, जिला सचिव मौसमी रानी, डीके यादव, सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र आशावादी, दिनेश लांबा रणधीर नंबरदार, उम्मेद सिंह, सतपाल थानेदार, नागेश यादव गुडियानी, कर्मवीर सरपंच बोहतवास, मनोज यादव जाटूसाना, रामहेर यादव, भूपेंद्र शर्मा, राम निवास सरपंच, संजय पार्षद, विक्रम सिंह, अनिल भारद्वाज सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
योज्यता के आधार पर मिली है नौकरियां
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारा को साकार करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है। बीजेपी सरकार का जहां विकास पर फोकस है वहीं भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए भी कारगर और साहसिक कदम उठाए गए हैं। डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो रहा है। अब लोगों को दफ्तरों का चक्कर और बाबुओं की जी हुजूरी नहीं करनी पड़ रही। प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिल रही है।
सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित है भाजपा सरकार ः सांसद
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल मुख्य रूप से सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संकल्प के मंत्र के साथ जन कल्याण के कार्य में लगी है। सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश व हरियाणा में ढांचागत विकास, सेना का आधुनिकीकरण, मजबूत अर्थव्यवस्था, हर घर नल से जल, हर घर शौचालय, हर घर रसोई गैस सिलेंडर, किसान के लिए बीज से बाजार तक की नीति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सीधे बैंक खाते में पैसे भेज रहे हैं। पीएम मोदी हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता की और आयुष्मान भारत योजना लेकर आए और हरियाणा में भाजपा सरकार ने आगे बढ़ते हुए चिरायु योजना लागू की।
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कोसली व जाटूसाना स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का करवाया ठहराव
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कोसली क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा रेलगाडि़यों का ठहराव कराया है। बुधवार को कोसली क्षेत्र को तीन नई सौगात दी। पहली सौगात सुबह 5 बजे रेल संख्या 19416 कटरा- अहमदाबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर अहमदाबाद की ओर रवाना किया, दूसरी सौगात क्षेत्र के जाटुसाना रेलवे स्टेशन से रेल संख्या 14086 सिरसा-तिलक ब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस को सवा छरू बजे तिलक ब्रिज के लिए रवाना किया। तीसरी सौगात में रात को भटिंडा से जयपुर के बीच चलने वाले रेल संख्या 14733 जिसका कोसली 2ः54 पर आने का समय होगा का कोसली स्टेशन पर ठहराव किया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोसली स्टेशन के लिए 5 करोड़ का बजट पास किया गया है। अब कोसली स्टेशन की सूरत बदल जाएगी। पत्रकारों द्वारा 2024 की रणनीति पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी ही मोदी है और कुछ भी दिखाई नहीं देता इसलिए आगामी सरकार भी भाजपा की होगी।
युवाओं एवं महिलाओं को नया वोट बनवाने पर मिलेंगे आकर्षक उपहार ः डीसी
चुनाव आयोग द्वारा 9 दिसंबर तक किया जा रहा है वोट बनाने का कार्य
5 जनवरी 2024 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
रेवाड़ी, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि निर्वाचन आयोग की तरफ से युवाओं एवं महिलाओं को नए वोट बनवाने पर आकर्षक उपहार देने की अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत पहली अक्टूबर से 9 दिसंबर तक नया वोट बनवाने वालों को 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले जाने वाले ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएगें। इसके अलावा इस अवधि के दौरान नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता बनने का शुरू हुआ त्योहार ‘आओ भाग लेकर पाएं आकर्षक उपहार’ की पहल प्रदेश के पात्र युवाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से एक जनवरी 2006 के बीच हुआ है और उन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है। ऐसे व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन पर अॉनलाइन फार्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं। इसके साथ ही आकर्षक इनाम भी जीत सकते है। उन्होंने बताया कि जिनकी आयु जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में 18 वर्ष हो जाती निवार्चन आयोग द्वारा उन्हें नए वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। सभी पात्र व्यक्तियों को अपने वोट अवश्य बनवा लेेने चाहिए। उन्होंने बताया कि मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कि जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है, और अपना वोट बनवाने के लिए पात्र है। उन्हें वोट बनवाने के लिए स्थाई आवास का पता, जन्म तिथि तथा पासपोर्ट साईज का फोटो सहित तीनो की फोटो प्रतियां फार्म 6 के साथ लगानी होंगी। उन्होंने बताया कि अॉनलाईन मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से तथा अॉफलाइन बीएलओ के माध्यम से वोट बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वोट बनवाने के लिए किसी भी तरह की दिक्कतें आती हैं तो वे वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 तथा वोटर हेल्पलाइन एप पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
पारदर्शी वोटर लिस्ट ही पारदर्शी चुनाव का आधार ः जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर शनिवार 4 नवंबर व रविवार 5 नवंबर तथा शनिवार 2 दिसंबर व रविवार 3 दिसंबर को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म-6 भरवाने का कार्य करेंगे। इसके बाद 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शी वोटर लिस्ट ही पारदर्शी चुनाव का आधार है। आयोग का मुख्य ध्येय पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों को आयोग की ओर से एक और मौका दिया गया है। जिसके तहत एक जनवरी 2024 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर 27 अक्टूबर से लेकर 9 दिसंबर 2023 तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे। इसके अलावा यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है। तो इसकी सूचना संबंधित बीएलओ को दी जाए ताकि मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सके।
किसानों को मसालों की खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार दे रही 50 प्रतिशत अनुदान – डीसी
योजना के तहत सूचीबद्ध फसलों के उत्पादकों को दिया जाएगा लाभ
रेवाड़ी, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। किसानों की आय में वृद्धि करने व फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मसालों की खेती पर अनुदान दिया जा रहा है। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को सब्जियों व फलों के भाव से जोखिम मुक्त कर उन्हें फसल का उचित दाम दिलाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा अनुदान व भावन्तर भरपाई योजना चलाई जा रही है। इसी क्रम में अब बागवानी के क्षेत्र में मसालों की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। डीसी ने बताया कि योजना के तहत लहसुन पर 30 हजार प्रति एकड़ तथा धनिया व मैथी पर 15 हजार प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। वहीं सुगंधित पौधों जैसे मेंथा, लेमन ग्रास, सिट्रोनेला की खेती पर 40 प्रतिशत की दर से 6 हजार 400 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक लाभ ले सकता है। योजना के लाभ लेने के इच्छुक किसान, किसान विभाग के पोर्टल ीवतजदमज.हवअ.पद पर आवेदन कर सकते हैं। उत्पादन से पूर्व होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत उत्पादक किसान उपरोक्त फसलों का बीमा भी करवा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए उत्पादक का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन होने अनिवार्य है। जिला में इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान इस विषय में और अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय अथवा विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2021 पर संपर्क कर सकते है।
रोहतक में 15 से 24 तक होगा सांझी उत्सव का आयोजन ः डीआईपीआरओ
सांझी प्रतियोगिता की प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता महिलाओं को दिए जाएंगे 51000, 31000 व 21000
दो महिलाओं को मिलेंगे 11000-11000 के सांत्वना पुरस्कार
महिलाएं सांझी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10 अक्टूबर तक करवाएं पंजीकरण
रेवाड़ी, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा व हरियाणा लोक कला संघ रोहतक के संयुक्त तत्वाधान में सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रोहतक स्थित एंडी स्टूडियो में सांझी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सांझी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें राज्य की महिला कलाकार भाग ले सकेंगी। विजेता महिला कलाकारों को प्रथम पुरस्कार 51,000 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 31,000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 21,000 सहित 11000-11000 हजार रुपए के दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। डीआईपीआरओ बिजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नौ दिवसीय उत्सव में सांझी के गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सांझी हरियाणा की लोक पारंपरिक कला का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो महिलाओं द्वारा नवरात्रों के दौरान दीवारों पर बनाई जाती हैं। वर्तमान में यह कला गांव से लुप्त होती जा रही है। इस कला को जीवित रखने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से प्रतिवर्ष हर साल सांझी उत्सव तथा प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है, जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग लेती हैं। डीआईपीआरओ ने बताया कि सांझी प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 है। पंजीकरण कराने के लिए मोबाइल नंबर 8847246522, 9812069014, 7888487901 पर व्हाट्सएप तथा ई-मेल artandculturalaffairshry@gmail-com पर नाम, पता, आयु, फोन नंबर तथा आधार कार्ड की प्रति भेज कर आवेदन किए जा सकते हैं। सांझी उत्सव का उद्देश्य हमारी परंपरा और त्यौहारों को पुनर्जीवित करना है ताकि युवा और भावी पीढियों के लिए समक्ष सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने महिला कलाकारों से सांझी उत्सव में बढ़चढकर भागीदारी करने का आह्वान किया।
गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
गुरू, संगीतकार व शिष्यों को प्रतिमाह मिलेगी 7500, 3750 व 1500 छात्रवृति
रेवाड़ी, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की ओर से महानिदेशक कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के माध्यम से गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना 2023-24 के तहत लुप्त होती विभिन्न विद्याओं जैसे शास्त्रीय एवं लोक संगीत, मार्शल आर्ट, लोक थियेटर एवं दृश्य कला इत्यादि विधा के गुरुओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला को शास्त्रीय एवं लोक संगीत, मार्शल आर्ट, लोक थियेटर एवं दृश्य कला इत्यादि विधा में निपुण एवं पारंगत प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण देने के लिए आवश्यकता है। आवेदन करने के लिए आयु 50 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा संबंधित क्षेत्र में 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरु, संगीतकार व शिष्यो को क्रमशरू 7500 रुपए, 3750 रुपए व 1500 रुपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृति भी प्रदान जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त विद्याओं में पारंगत प्रशिक्षक अपना आवेदन नाम, पता एवं दूरभाष नंबर सहित अन्य विवरण महानिदेशक कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ नंबर-29, सेक्टर 7-सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ भेज सकते हैं ताकि उनका विवरण उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला को भिजवाया जा सके।
जेजेपी एससी सेल में विस्तार, 90 हलका अध्यक्ष घोषित
चंडीगढ़, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 90 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चैटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला, राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रीतम मेहरा कौलेखां, प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश खटक व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद एससी सेल में 90 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी एससी प्रकोष्ठ में अम्बाला सिटी हलके में सुरजीत जलबेड़ा, अम्बाला कैंट में राहुल सोनकर, मुलाना में सुनील दत्त, नारायणगढ में रणदीप कुराली, भिवानी में देवा खटीक, बवानी खेड़ा में रजत रतेरा, लोहारू में ओम प्रकाश मेहरा, तोशाम में कपूर सिंह, दादरी में बलवान, बाढडा में अत्तर सिंह सरपंच, फरीदाबाद में राम अवतार लाला, फरीदाबाद एनआइटी में सुरेंद्र कुमार, बडखल में तेजपाल सिंह, बल्लभगढ़ में दरियाव सिंह टांक, तिगांव में पूर्व सरपंच नकुल जाटव, पृथला में मुकेश कुमार को हलका अध्यक्ष बनाया गया है। फतेहाबाद हलके में राजकुमार नागर, रतिया में गुरतेज सिंह नागपुर, टोहाना में रामचंद्र, गुरुग्राम में मनोज कुमार, बादशाहपुर में हंसराज, पटौदी में शशी कपूर, सोहना में सुंदर सिंह, हिसार में श्रवन बागड़ी, आदमपुर में उमेद बालसमंद, नलवा में संदीप बाडया ब्राह्मण, बरवाला में अजीत सिंह, उकलाना में सतपाल राठी, नारनौंद में रामफल गुराना, हांसी में मनोज सोरखी, झज्जर में अजीत कबलाना, बेरी में बंटी डीघल, बादली में दीपक सिलानी, बहादुरगढ़ में मुकेश मंडोठी जेजेपी एससी सेल में हलका अध्यक्ष होंगे। इसी तरह जेजेपी एससी प्रकोष्ठ में जींद हलके में मुकेश सरपंच, जुलाना में पालेराम सूबेदार, सफीदों में पूर्व सरपंच बालकिशन, नरवाना में शमशेर सिंह बदोवाल, उचाना में नरेश छातर, कैथल में रामकरण सजुमा, पुंडरी में हरिकेश पाई, गुहला में सुरेंद्र चीका, कलायत में राजपाल सिसला, करनाल में राम मेहर शास्त्री, नीलोखेड़ी में रिंकू निगदू, इंद्री में साहब सिंह, घरौंडा में अनिल कुमार, असंध में बालकिशन, थानेसर में अमित गिल, लाडवा में जरनैल सिंह, शाहबाद में प्रिंस कुमार, पिहोवा में कर्मबीर लौटनी, महेंद्रगढ़ में सोमबीर पाल, अटेली में थावर सिंह, नारनौल में रवि शंकर, नांगल चैधरी में पप्पू प्रेमी, नूंह में भूप सिंह, फिरोजपुर झिरका में नरेश कुमार, पुन्हाना में हंसराज, पलवल में सतपाल मेंदवाल, होडल में सौदान सिंह, हथीन में श्रीचंद गहलोव, पंचकुला में अनील कुमार और कालका में विवेक सोनकर को हलका अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। इनके अलावा पानीपत शहरी हलके में नरेश बाल्मीकि, पानीपत ग्रामीण में राजेश डाहर, समालखा में विनोद नंबरिया, इसराना में उमेद सिंह, रेवाड़ी में विपिन झंजोरिया, बावल में देशराज, कोसली में राम अवतार, रोहतक में अनिल नागर, महम में राजा सींसर, गढ़ी सांपला किलोई में सुनील चमरिया, कलानौर में संदीप मोरवाल, सिरसा में संजीव कुकू, रानिया में जगसीर सिंह, ऐलनाबाद में कपिल देव, डबवाली में दीपा सिंह गंगा, कालांवाली में विकास कुमार, सोनीपत में प्रवीन सौदा, गन्नौर में सुभाष बैगा, राई में हवा सिंह कुंडली, खरखौदा में दिलबाग रोहना, गोहाना में राजकुमार बबलू, बरोदा में पूर्व सरपंच बिजेंद्र चहल, यमुनानगर में संजय कुमार, जगाधरी में रोशन लाल छछरोली, रादौर में सतीश कुमार गुडीयानी और सढौरा में जसपाल नंबरदार एससी सेल के हलका अध्यक्ष होंगे।
पेड़ काटकर प्लाट काटने से पहले हमारी गर्दन काटे सरकार – जयहिंद’
’किसान जान दे देंगे जबरदस्ती जमीन नहीं देंगे-जयहिन्द’
’सुप्रीम कोर्ट से बड़ी है क्या सरकार- जयहिन्द’
’सरकार किसानों से सुप्रीम कोर्ट में जाने के अधिकार को न छीने – किसान राजबीर राठी
रोहतक, 04 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। नवीन जयहिंद ने आज सेक्टर – 6 स्थित बाग के सरकार द्वारा अधिग्रहण को लेकर प्रेस वार्ता की जिसमे उनके साथ वे किसान थे जिनकी जमीन सरकार विकास के नाम पर कब्जा रही है। किसानों की इस जमीन पर बाग है और कई सालों से खड़े पीपल, नीम, बड़, कीकर सहित कई पेड़ है जिनकी पर्यावरण में अहम भूमिका है। जयहिंद ने जमीन अधिग्रहण मामले पर विस्तार में बताते हुए कहा कि 2002 में इस जमीन का अधिग्रहण हुआ था और 2008 में नए नियमों के तहत 300 एकड़ जमीन जो खाली थी किसानों को वापिस भी दी गई। बाद में इस पूरी जमीन पर हाई कोर्ट ने स्टे लगाया कि जब बाकि जमीन किसानों को रिलीज कर दी गई है तो इसे भी किसानों को वापिस दिया जाये। मुआवजे की सिर्फ पहली किस्त ही जो सभी किसानों को मिली थी इन किसानों को मिला था। वही 2012 में भ्न्क्। डिपार्टमेंट ने बिना किसी सुचना के कोर्ट के स्टे होने बाद भी प्लाट काट दिए गये।