एल.ए. स्कूल के बच्चों का पिकनिक टूर सोनीपत के मोजोलेंड के लिए आयोजित किया गया
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : एल.ए.सी.सै स्कूल झज्जर के बच्चों का एक दिवसीय पिकनिक टूर सोनीपत के मोजोलेंड के लिए आयोजित किया गया। इस पिकनिक में कक्षा सिक्स्थ से ट्वेल्थ के बच्चों ने भाग लिया। इस टूर का आयोजन बच्चों के इंटरटेनमेंट के लिए किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ का भाग लिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान, स्कूल संचालिका अनिता गुलिया, नीलम दहिया के नेतृत्व में बच्चों ने एडवेंचर कैम्प, वाटर पार्क, स्नो पार्क में अनेकों एक्टिविटियों में भाग लिया। एचओडी योगेश्वर कौशिक, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान ने सभी बच्चों को अलग-अलग वर्गों में बाँटकर सुरक्षित कैम्प को सुनिश्चित किया ।
एकल परिवार और संयुक्त परिवार पर नाटिका पेश कर एच.डी. के नन्हें बालकों ने समाज को दिया संदेश
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : बिरोहड़ गांव में स्थित एच.डी. पब्लिक स्कूल में आज विद्यालय की सबसे छोटी कक्षा के बच्चों तेजस, आराध्या, यशस्वी, यशवी, रुद्रा, निशा, आविक, रिशु, कुश आदि ने एक नाटक में अपना किरदार निभाया। विद्यालय की शिक्षिका मीनू मैडम, ऋतुराज मैडम, हर्ष मैडम, रितिका मैडम व उषा मैडम ने एकल परिवार एवं संयुक्त परिवार का रूप देकर बच्चों के अलग-अलग समूह बना दिए। किसी बालक ने दादा-दादी का अभिनय किया तो किसी विद्यार्थी ने चाचा-ताऊ एवं बहन भाई का अभिनय किया। विद्यालय के निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि आज के समय दादा-दादी की कहानी दादा, ताऊ के कंधे की सवारी लुप्त होती नजर आ रही है जिसकी वजह है एकल परिवार। कुछ परिवार तो आज के समय में माता-पिता के साथ एक ही बच्चे पर संतोष कर लेते हैं जिससे संयुक्त परिवार की कमी खल रही है। यह गतिविधि कराने का मुख्य उद्देश्य बचपन से ही बच्चे के दिमाग में अनुशासन एवं संस्कार का बीज रोपित करना है और इस कार्य को पूरा करने में परिवार एवं अध्यापक उचित भूमिका निभाने का कार्य करें। विद्यालय में पढ़ रहे नन्हें-नन्हें बालकों ने ही अगले समाज की बागडोर संभालनी है। किताबी ज्ञान के साथ-साथ इस भावी पीढ़ी को उचित व्यवहार, संयम, परिश्रम एवं बड़ों के प्रति आदर के भाव की भावना को विकसित करना है। बच्चों को अगर शुरुआत से ही संस्कार का पाठ पढ़ाया जाए तो सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लग सकता है। परिवार एवं समाज के माहौल में मिठास एवं सकारात्मक भावना मजबूत हो सकती है। विद्यालय की प्राचार्या नमिता दास, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, कोऑर्डिनेटर मीनू अरोड़ा, सीमा मलिक ने बच्चों के अभिनय की प्रशंसा की।
हरियाणा सरकार का ऐलान, एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के सदस्यों को मिलेगी नौकरी
चंड़ीगढ़, 18 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने एक बूट बड़ा ऐलान कर दिया है। अब जिस परिवार की एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय होगी तो उस परिवारों के सदस्यों को सरकारी पक्की नौकरी दी जायेगी। ये जानकारी मुख्यमंत्री ने दी है। आपको बता दें की हरियाणा के युवाओं को शैक्षिक रूप से योग्य और कुशल बनाने के लिए, राज्य सरकार कौशल प्रशिक्षण के लिए व्यापक रूपरेखा तैयार कर रही है। इसके तहत, हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से विदेशों में रोजगार के अवसरों और सरकारी विभागों में भर्ती के लिए युवाओं को सॉफ्ट स्किल और उद्योग-विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। निजी क्षेत्र में रोजगार के अलावा। इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को एचकेआरएन के माध्यम से सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में अस्थायी रूप से कार्यरत उम्मीदवारों के लिए सॉफ्ट स्किल्स के संबंध में एक प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया; उन्हें सरकारी कार्यों में कुशल बनाने के लिए। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट स्किल्स में पढऩा, लिखना, बोलना और कंप्यूटर ज्ञान के साथ-साथ; स्किलिंग कोर्स भी तैयार किया जाए। इसके अलावा स्नातकों के लिए आईटी पाठ्यक्रम तैयार किए जाएं, ताकि वे विभागों में पदस्थापित होने के बाद अपना काम कुशलता से कर सकें।
नौकरी की भूमिका के अनुसार विशेष पाठ्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। उन्हें अवगत कराया गया कि विदेश सहयोग विभाग को अब तक संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और जापान सहित विभिन्न देशों में रोजगार के लिए नौकरी की मांग प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सामान्य प्रशिक्षण के साथ-साथ युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नौकरी की भूमिका के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार किए जाएं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा इन सभी पाठ्यक्रमों का पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस ढांचे के तहत विदेश सहयोग विभाग समन्वय का काम देखेगा और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा; जबकि हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती एजेंसी (आरए) के रूप में काम करेगा। सरकार के डेटाबेस में स्किलिंग के साथ-साथ शैक्षिक योग्यता की प्रामाणिक जानकारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे युवाओं की जानकारी को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के सदस्यों को स्वरोजगार या अन्य किसी नौकरी के लिए कौशल प्रदान करने की आवश्यकता है. इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाए, ताकि ऐसे परिवारों के सदस्य स्वरोजगार या अन्य रोजगार कर सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एचकेआरएन के माध्यम से युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उद्योगों की कौशल आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।
दिल्ली मे आज जंतर मंतर पर महिला पहलवानोड्ड के धरने के दौरान शाम को गुरुद्वारा बंगला साहेब मे जाने का अवसर मिला। महिला पहलवानों का हौसला बुलंद है। सभी इस लड़ाई में जीतने के लिये कट्टीबध हैं। उनके आंदोलन को हमारा पूरा समर्थन है – राजकुमार कटारिया, कांग्रेस नेता झज्जर
राज्यपाल ने सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया के पार्थिव शरीर पर पूष्पचक्र चढ़ाकर उन्हें अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी
चण्डीगढ़, 18 मई (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, अंबाला के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया के पंचकूला स्थित आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पूष्पचक्र चढ़ाकर उन्हें अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी धर्मपत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों को ढाढ़स बंधाया।श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि श्री रतन लाल कटारिया एक वरिष्ठ एवं पुराने राष्ट्रवादी नेता थे तथा वे एक लंबे अरसे से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ नेता के रूप में देश व प्रदेश की सेवा में समर्पित रहे। सच्चे अर्थों में श्री कटारिया दलितों, पिछड़ों एवं गरीबों के हमदर्द थे और सदैव उनके कल्याण एवं उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि श्री रतन लाल कटारिया जी के आकस्मिक निधन से राष्ट्रवादी विचारधाराओं वाली संस्थाओं का नुकसान हुआ है और हरियाणा राज्य ने एक अच्छा वरिष्ठ नेता खो दिया है। राज्यपाल हरियाणा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि भगवान श्री रतन लाल कटारिया जी की दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुखद: परिस्थितियों में धैर्य व कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।
लिकर वेंडर्स बिना किसी डर व भय के ऑनलाइन निलामी में भाग लें : डी सी
25 मई को संवाद भवन में होगी आबकारी विभाग द्वारा ठेकों की ऑनलाइन निलामी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एसपी डॉ अर्पित जैन ने ली अधिकारियों व इच्छुक वेंडर्स की संयुक्त बैठक
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : जिला मुख्यालय पर स्थित संवाद भवन में आगामी 25 मई को आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा शराब के ठेकों की ऑनलाइन निलामी की जाएगी,जिसके चलते संबंधित विभाग के अधिकारी जरूरी तैयारियां करना सुनिश्चित करें,ताकि निलामी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में ठेकों की निलामी को लेकर अधिकारियों और इच्छुक वेंडर्स की संयुक्त बैठक में दी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से ठेकों की निलामी कराना प्रशासन का दायित्व है। डीसी ने कहा कि निलामी प्रक्रिया के दौरान किसी भी वेंडर को हथियार या हथियार की तरह उपयोग वाली किसी वस्तु के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। संवाद भवन के बाहर पुलिस द्वारा हथियार जमा करने की व्यवस्था की जाएगी। डीसी ने कहा कि इच्छुक ऑनलाइन बोली में इच्छुक वेंडर बिना किसी भय के बोली में भाग लें। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि किसी अभ्यार्थी को बोली से पहले, बोली वाले दिन किसी प्रकार की धमकी मिलती है,तो वे इसकी सूूचना तुरन्त संबंधित एसएचओ या डायल 112 पर दें,तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ठेकों की निलामी की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी,प्रत्येक सफल अभ्यार्थी को आनलाइन प्रक्रिया में भागीदार बनने का सरकार द्वारा अवसर प्रदान किया गया है,ताकि बोलीदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेे। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा,डीआईपीआरओ सतीश कुमार,उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त कृष्ण कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
चिन्हित अपराध के तहत आने वाले मामलों की गहनता से जांच करें अधिकारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एसपी डॉ अर्पित जैन ने चिन्हित अपराध योजना की ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : जिला में चिन्हित मामलों में अपराधी को सजा दिलवाने के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। निरंतर एक-दूसरे के संपर्क में रहकर केस को माननीय अदालतों में सबूतों के साथ मजबूती से पैरवी करने की जरूरत है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरुवार को लघु सचिवालय में आयोजित चिन्हित अपराध योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन भी मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि अपराधी को सजा मिलने पर समाज मेंं सकारात्मक संदेश जाता है और अपराध की प्रवृत्ति कम होती है। अपराधी हतोत्साहित होते हैंं। ऐसे अपराध जो चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल किए जाते हैं , पुलिस विभाग उनकी प्राथमिकता के आधार पर पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें। ऐसे मामलों की जांच संबंधित पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट बारे उपायुक्त कार्यालय को अवश्य अवगत करवाया जाए। डीसी ने बैठक में केसों से संबंधित बचाव, साक्ष्य और तकनीकी कानूनी पहलुओं बारे विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर रिपोर्ट बनाएं। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि कोर्ट में पैरवी और साक्ष्यों के अभाव में कई बार अपराधी बच जाते हैं। इसलिए कानूनी तकनीकी और विभिन्न प्रकार के केसों में साक्ष्यों के बचाव और उनकी सुरक्षा तथा कानूनी पहलुओं द्वारा मजबूत पैरवी संबंधित अधिकारियों द्वारा की जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि पोक्सो, जेजे एक्ट, एनडीपीएस कमर्शियल, एमटीपी, पीसी-पीएनडीटी एक्ट सहित अन्य अति गंभीर श्रेणी के मामले चिन्हित अपराध के तहत आते हैं। गौरतलब है कि चिन्हित अपराधों के आरोपियों को जल्द सजा दिलाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है। डीसी ने जिला न्यायवादी को निर्देश देते हुए कहा कि माननीय अदालतों में पैरवी से पहले केस का अच्छी तरह अध्ययन कर साक्ष्यों को भी जांच लें। इस अवसर पर जिला न्यायवादी अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह, डीआईपीआरओ सतीश कुमार,उप जिला न्यायवादी पारूल रानी डिप्टी जंगशेर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राईस फोर्टिफ्किेशन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को राईस फोर्टिफ्किेशन को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पी.पी.टी. के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। सीडीपीओ सबिता मलिक ने बताया कि चावल को ज्यादा पोषक बनाने के लिए उसमें आयरन, फोलिक एसिड एवं विटामिन बी-12 जैसे पोषक तत्वों को मिलाया जाता है। बच्चों व माताओं में अनीमिया दूर करने के लिए सरकार द्वारा कोस्ट इफैक्टिव रणनीति बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इस समय आंगनवाड़ी केंद्रों में फ ोर्टिफ ाईड चावल, दूध, आटा, तेल व नमक दिया जा रहा है, ताकि बच्चों व माताओं को अनिमिया से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि फोर्टिफ ाईड आटे को बार-बार नही धोना चाहिए। यदि इसके दाने धोते समय पानी के उपर आ जाते हैं तो इन्हें फैंकना नहीं चाहिए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले की सभी सुपरवाईजरों ने हिस्सा लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर हसनपुर और भदानी में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : जिला में आगामी 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयुष विभाग के तत्वावधान में जागरूकता गतिविधियां शुरू हो गई हैं,जिसके चलते योग दिवस के आयोजन से पचास दिन पूर्व गांव हसनपुर और भदानी में योग सहायकों द्वारा प्रोटोकोल के अनुरूप प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया,जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया गया। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ हितेश शर्मा ने बताया कि गांव हसनपुर में योग सहायक ममता, गांव भदानी में योग सहायक ललिता,गांव खुड्डïन की योगशाला में योग सहायक बिजेंद्र तथा सराय औरंगाबाद में योग सहायक उषा द्वारा योग विधाओं का अभ्यास कराया गया। उन्होंने बताया कि जिला में कार्य कर रहे लगभग 100 योग सहायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुबह व शाम के समय योगा प्रोटोकोल के अनुसार उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाएं।
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक स्थगित
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : लघु सचिवालय के साथ लगते संवाद भवन में शुक्रवार 19 मई को आयोजित हो वाली जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित हो गई है। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने गुरूवार को दी।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में शुक्रवार 19 मई को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) कुरुक्षेत्र के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 19 मई को सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। अधीक्षक अभियंता यशबीर सिंह ने बताया कि बैठक 19 मई शुक्रवार को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगी। बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआएफ के समक्ष अपनी बात रख सकता है। एसई यशबीर सिंह ने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
हरियाणा सरकार के पेंशन धारकों के लिए 25 व 26 मई को लगेगी पेंंशन अदालत
जिला खजाना अधिकारी संजय चौधरी ने दी जानकारी
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : जिला खजाना अधिकारी संजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में 25 व 26 मई को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक संवाद भवन में पेंशन अदालत का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार से सेवानिवृत कर्मचारियों (पैंशनरो) की पैंशन संबंधित समस्याओं को निपटाने के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस पेंशन अदालत में खजाना कार्यालय एवं महालेखाकार हरियाणा चण्डीगढ़ की टीम द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की जाएगी और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
अतिदेय ऋण माफी योजना का लाभ उठाएं ऋणी किसान
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अतिदेय ऋणी किसानों को ऋण मुक्त करने के लिए एक मुश्त ऋण योजना 2022 चलाई जा रही है। इस योजना के तहत अतिदेय ऋणी किसानों द्वारा अपना पूरा मूलधन भरने पर अतिदेय ब्याज की आधी माफी व पूरे जुर्माना ब्याज की माफी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिन अतिदेय ऋणी किसानों की 31 मार्च, 2022 तक मृत्यु हो चुकी है, उन अतिदेय ऋणी किसानों का पूरा मूलधन 31 मार्च, 2022 तक भरने पर पूरा ब्याज और जुर्माने पर ब्याज को माफ किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सिंह यादव ने इस योजना की प्रगति बारे शाखा प्रबंधकों, भूमि मुल्यांकन अधिकारियों व अन्य स्टाफ को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत ऋण माफी के लिए किसानों से संपर्क करें ताकि ज्यादा-ज्यादा किसान इस ओटीएस योजना का लाभ उठा सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिले के ऋणी किसानों को ऋण मुक्त होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत जिला के 128 किसान अपना लोन भरकर दो करोड़ 2 करोड़ 49 लाख रूपए का लाभ प्राप्त कर चुके है। उन्होंने जिला के सभी अतिदेय ऋणी किसानों का आहवान किया है कि वे बैंक आकर इस योजना का लाभ उठा सकते है।
द्वारिका एक्सप्रेस वे पर दौड़ेगी राव की चुनावी एक्सप्रेस
गुरुग्राम, 18 मई (अभीतक) : लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पिछले कुछ समय से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पूरे गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज उन्हें साथ लेकर जिस द्वारका एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया है, उसे राव की चुनावी एक्सप्रेस दौड़ाने का एक शानदार पथ माना जा रहा है। इस द्वारका एक्सप्रेस वे से दिल्ली-गुरूग्राम के बीचकनेक्टिविटी बेहतर होने जा रही है। गुरूग्राम के निवासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। इस एक्सप्रेस-वे के आरंभ होने से न केवल गुरूग्राम बल्कि एनसीआर क्षेत्र में सडक़ों के ढांचागत तंत्र को नया विस्तार मिलेगा। जिसका लाभ इस क्षेत्र के नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को भी होगा। क्षेत्र मे तरक्की के साथ ये एक्सप्रेस वे राव की राजनीति में भी तरक्की की वजह कहा जा रहा है। आज केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूग्राम में खेडक़ी दौला टोल के समीप एक्सप्रेस वे के ट्रंपेट इंटरचेंज से नई दिल्ली के द्वारका तक निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया। उनके साथ केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन व योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री व नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह तथा दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहे। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने खेडक़ी दौला के समीप एक्सप्रेस वे पर बने इंटरचेंज का अवलोकन किया। इसके उपरांत वे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी में पहुंचे। जहां पर स्थानीय निवासियों ने हरियाणा की पारंपरिक पगड़ी बांध कर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस एक्सप्रेस वे के आरंभ होने से गुरूग्राम और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी साथ ही इस परियोजना में सडक़ परिवहन की चार श्रेणी जोकि टनल, अंडरपास, फ्लाईओवर तथा फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाई ओवर होंगे. हरियाणा वाले हिस्से में इस सडक़ की लंबाई 18.9 किलोमीटर तथा दिल्ली वाले क्षेत्र में 10.1 किलोमीटर है।
हरियाणा क्षेत्र के दोनों सेक्शन में तेजी से हुआ काम
द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार खणडों में प्रगति पर है। जिनमें दिल्ली क्षेत्र में पहला महिपालपुर के शिव मूर्ति से बिजवासन तक (5.9 किमी), दूसरा बिजवासन आरओबी से गुरुग्राम में दिल्ली-हरियाणा सीमा तक (4.2 किमी), हरियाणा क्षेत्र में तीसरा दिल्ली-हरियाणा सीमा से बसई आरओबी तक (10.2 किमी) तथा चौथा बसई आरओबी से खेडक़ी दौला (क्लोवरलीफ इंटरचेंज) तक (8.7 किमी) है। दिल्ली में पहले खण्ड के निर्माण पर 2507 करोड़ रुपए, दूसरे पर 2068 करोड़ रुपए, हरियाणा क्षेत्र में तीसरे पर 2228 करोड़ रुपए तथा चौथे खण्ड के निर्माण पर 1859 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दिल्ली क्षेत्र में पहले खण्ड का 61 प्रतिशत, दूसरे का 82 प्रतिशत, हरियाणा की सीमा में तीसरे का 94 प्रतिशत तथा चौथे खण्ड का 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। हरियाणा क्षेत्र के दोनों सेक्शन में अगले महीने तक काम पूरा होगा।
देश में अपनी तरह का पहला एलिवेटेड 8 लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस वे
लगभग 9000 करोड़ रुपए की लागत से द्वारका एक्सप्रेसवे एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। जिसमें 9 किलोमीटर लंबाई में सिंगल पिलर पर आठ लेन का 34 मीटर चौड़ा एलिवेटेड रोड भी है जोकि देश में अपनी तरह का पहला एलिवेटेड रोड है। हरियाणा में यह एक्सप्रेसवे पटौदी रोड (एसएच-26) में हरसरू के पास और फरूखनगर (एसएच-15 ए) में बसई के पास मिलेेगा। इसके अलावा यह दिल्ली-रेवाड़ी रेललाईन को गुरूग्राम के सेक्टर-88 (बी) के पास और भरथल में भी क्रास करेगा। एक्सप्रेस-वे गुरूग्राम जिला में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी के साथ-साथ सेक्टर – 88, 83, 84, 99, 113 को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान यह रहे मौजूद
इस अवसर पर दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा व रमेश विधूड़ी, एनएचएआई के सदस्य मनोज कुमार, जिला प्रशासन की ओर से सीपीओ वत्सल वशिष्ठ, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर निर्माण के जंभूलकर, क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद शफी सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अति वांछित बदमाशों व उनके सहयोगिय़ों की धरपकड़ के लिए थाना सदर बहादुरगढ़ क्षेत्र में चलाया गया सर्च अभियान
डीएसपी अरविंद दहिया के नेतृत्व में जिला पुलिस की 13 टीमों ने की औचक छापेमारी
बहादुरगढ़, 18 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए संदिग्ध एवं अजनबी व्यक्तियों की जांच के साथ साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य से विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा स्थानीय पुलिस को वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए डीएसपी अरविंद दहिया के नेतृत्व में पुलिस की 13 टीमों द्वारा थाना सदर बहादुरगढ़ क्षेत्र में औचक छापेमार कार्रवाई की गई। अभियान के तहत संदिग्ध शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित दोषियों को पकडऩे के लिए थाना सदर बहादुरगढ़ के इलाका में विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। सुबह 7 बजे शुरू हुए सर्च अभियान के दौरान अलग-अलग टारगेट पर रेड करते हुए संबंधित व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जांच पड़ताल की गई। थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की 13 टीमों द्वारा 13 टारगेट निर्धारित करके औचक छापेमारी कार्रवाई की गई। पुलिस की अलग-अलग 13 की टीमों के महिला पुलिस कर्मचारियों सहित करीब 140 जवानों ने कार्रवाई करते हुए विशेष सर्च अभियान चलाया। जिनमें अभियान के तहत चिन्हित एरिया में घर घर जाकर महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों द्वारा संदिग्ध की छानबीन की गई। कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी श्री अरविंद दहिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को अलसुबह 7:00 से 1:30 बजे तक चलाए गए विशेष अभियान के 13 टारगेट निर्धारित करके पुलिस की अलग-अलग 13 टीमों द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। सर्च अभियान के तहत निर्धारित टारगेट पर पहुंचकर पुलिस के जवानों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। लोगों को संदिग्ध अजनबी एवं शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करने बारे जागरूक किया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार पुलिस की टीमों द्वारा चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान अनेक संदिग्ध लोगों की सूची बनाई गई है। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण इलाकों में अपराधों की रोकथाम के साथ साथ आमजन को अपराध के प्रति सजग व जागरूक रहने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, संदिग्ध असामाजिक शरारती तत्वों व अपराधियों की धरपकड़ तथा लोगों को अपराधिक प्रवृत्ति व संदिग्ध अजनबी की गतिविधियों बारे पुलिस को अवगत कराने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर विशेष सर्च अभियान चलाया गया। आमजन से अपील की जाती है कि आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति रहता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। आदतन अपराधियों व दुष्चरित्र व्यक्तियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है।
नशा एवं अपराध मुक्त समाज तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन का सहयोग व पुलिस पब्लिक का तालमेल अत्यंत आवश्यक: डॉ अर्पित जैन, एसपी झज्जर
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में जिला के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। झज्जर जिला को नशा व अपराध मुक्त करने के उद्देश्य से आपसी तालमेल को लेकर आयोजित समन्वय समिति की बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिला के मौजिज व्यक्तियों की पुलिस के साथ सहयोग एवं तालमेल को लेकर आयोजित बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से नशा व अपराध मुक्त समाज के उद्देश्य को लेकर पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में आयोजित बैठक में डीएसपी झज्जर शमशेर सिंह व जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए मौजिज एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र को नशा व अपराध मुक्त करने व अन्य विषयो को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। वही बैठक के दौरान जिला को नशा व अपराध मुक्त करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई तथा नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। मौजिज एव गणमान्य व्यक्तियों से उनके एरिया की शांति व्यवस्थाओ बारे जानकारी ली गई। पुलिस पब्लिक समन्वय मीटिंग के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि क्षेत्र को नशा व अपराध मुक्त करने के लिए आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी को एकजुट होकर समाज हित मे कार्य करना चाहिए। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि पुलिस व पब्लिक मिलकर समाज की भलाई तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करें। शहर, कस्बा या गांव में अगर कोई अवैध कार्य करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। बच्चों एवं युवाओं पर विशेष तौर से नजर रखें ताकि वे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के संपर्क में ना आएं। छोटी-छोटी बातों के विवाद व झगड़े को स्थानीय स्तर पर ही निपटा देना चाहिए। एक बार मुकदमा दर्ज होने के बाद काफी परेशानी आती है। नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि डिमांड और सप्लाई एक दूसरे के पहलू हैं। नशा खरीदने वाले को भी समझना चाहिए कि यह बहुत गलत है और इसके बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव होते हैं। नशा बेचने वाले तो इससे पैसा कमा रहे हैं। परंतु नशा खरीदने व इस्तेमाल करने वाले का आर्थिक व शारीरिक नुकसान के साथ-साथ सामाजिक नुकसान भी होता है। उन्होंने कहा कि जिला में कहीं भी कोई भी गलत कार्य हो रहा हो तो उसकी सूचना पुलिस के साथ साझा करें। असामाजिक शरारती तत्वों एवं अपराधियों के खिलाफ झज्जर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पब्लिक का आपसी तालमेल व सहयोग नितांत आवश्यक है। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। बच्चे ज्यादा तेज गति में वाहन चलाते हैं। हेलमेट ना पहनने कारण कई घरों के चिराग बुझ रहे है। हम फोन तो रखते हैं पर हेलमेट नहीं रखते। साइबर क्राइम के प्रति सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सतर्कता बरतनी चाहिए। सभी मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों को अपने-अपने एरिया के लोगो में बैठकर सार्वजनिक तौर पर क्षेत्र में शांति बनाए रखने, नशा के दुष्प्रभाव व साइबर अपराध से बचाव के तरीके तथा अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने बारे चर्चा करके लोगों को जागरूक करना चाहिए। पुलिस-पब्लिक के आपसी तालमेल व सहयोग से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री उदयभान ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री, भाजपा सांसद श्री रतन लाल कटारिया के निवास स्थान पहुँचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर अपार दु:ख की घड़ी में परिजनों को सम्बल प्रदान करें व पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।
सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा जुलाई-2023 के लिए परीक्षार्थी 23 मई से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन : बोर्ड अध्यक्ष
भिवानी, 18 मई (अभीतक) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ0 वी.पी.यादव व बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट/आशिंक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट/आश्ंिाक अंक सुधार व अतिरिक्त विषय जुलाई-2023 परीक्षा के लिए परीक्षार्थी 23 मई, 2023 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा जुलाई-2023 के लिए परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 850/- रू0 के साथ पंजीकरण की तिथि 23 मई से 31 मई, 2023 निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे बताया कि 100/- रू0 विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 01 जून से 05 जून, 2023 रहेगी। इसी प्रकार 300/- रू0 विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 06 जून से 10 जून, 2023 तथा 1000/- रू0 विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 11 जून से 15 जून, 2023 तक रहेगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनका सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2022 की मुख्य परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण रहा है, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय (गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय) में फेल थे तथा कि न्हीं कारणों से समय रहते स्थानान्तरित फेल अनिवार्य विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए तो वह फेल विषय की परीक्षा देने के लिए 5000/- रूपये एकमुश्त परीक्षा शुल्क के साथ विशेष अवसर दिया जाता है। ऐसे परीक्षार्थी 23 मई से 15जून, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए ई-मेल assec@bseh.org.in व assrs@bseh.org.in माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रतियोगिता के साथ-साथ योग को जीवन में अपनाने का दिया संदेश
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : महर्षि दयानंद स्टेडियम झज्जर में जिला स्तरीय योग ओलंपियाड का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिता के साथ-साथ योग को जीवन में भी अपनाने का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 तथा अंडर 16 आयु वर्ग के लडक़े व लड़कियों ने भाग लिया। इसमें जिलेभर के सरकारी स्कूलों से कुल 80 प्रतिभागी शामिल हुए। श्री कृष्ण धनखड़ एईओ ने बताया कि इस प्रतियोगिता से कुल 64 लडक़े और लड़कियों का चुनाव किया गया जो राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें योगाचार्य श्री बलदेव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में लड़कियों के ह्व 14 वर्ग में अनामिका आसौदा ने प्रथम स्थान ईशा भदानी ने द्वितीय स्थान योगिता जसौर खेड़ी ने तृतीय स्थान मानसी बालोर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
लडक़ों के ह्व -14 वर्ग में प्रशांत बालोर ने प्रथम स्थान अनिकेत बालोर ने द्वितीय स्थान हर्ष बालोर ने तृतीय स्थान तथा देवांश सिलाना चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के ह्व – 16 वर्ग में सुहानी आसौदा ने प्रथम स्थान खुशबू भदानी ने द्वितीय स्थान खुशी जसौर खेड़ी ने तृतीय स्थान तथा सिमरन आसौदा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। लडक़ों के ह्व – 16 वर्ग में राजवर्धन परनाला ने प्रथम स्थान सोनू मातनहेल ने द्वितीय स्थान प्रिंस जहाजगढ़ ने तृतीय स्थान तथा मुकेश परनाला ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में हरेंद्र तथा अनीता देवी डीपीई ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में विजयपाल यादव, सतवीर देशवाल, दिलबाग, जय कुमार कौशिक, प्रेमचंद, राजेश कुमार, पिंकेश, रेनू बाला, हरेंद्र, विजय, आशा शर्मा, विनोद, सुदीप, संदीप जितेंद्र , सुभाष,आदि मौजूद रहे।
साइंस स्टेट टॉपर कनुज को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित
झज्जर, 18 मई (अभीतक) : हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में छात्रा कनुज द्वारा साइंस संकाय में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने छात्रा कनुज को सम्मानित किया और उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही विद्यालय में मेरिट में आए अन्य विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों को छात्रा कनुज से प्रेरणा लेनी चाहिए और नियमित परिश्रम करके अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। गौरतलब है कि कनुज ने कक्षा पहली से बारहवीं तक शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करा कर अपने अनुशासन और नियमितता को चरितार्थ किया है। उन्होंने बताया कि कनुज ने अपने माता-पिता और विद्यालय के अलावा पूरे हरियाणा में झज्जर जिले का नाम रोशन किया है। पढ़ाई के साथ साथ वह लगातार तीन वर्षों तक विद्यालय की बेस्ट एथलीट खिलाड़ी भी रही है। कनुज के पिता जोगेंद्र देशवाल गांव भदानी में स्थित जे एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर हैं और माता कृष्णा कुमारी शिक्षिका हैं। विशेष बात यह है कि कनुज ने अपनी शिक्षा शुरू से ही इसी स्कूल से प्राप्त की है और उसने लगातार विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। समस्त कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय निदेशक महावीर गुलिया, प्रिंसिपल सतपाल, जोगिंदर देशवाल, संदीप समस्त स्टाफ सदस्य, गांव के गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
झज्जर ब्रेकिंग
झज्जर ब्लॉक समिति में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के बीच चले जम कर लात घुसे
एक दूसरे पर लगाया आरोप
पुलिस को दी शिकायत
ब्लॉक के वाइस चेयरमैन ने चेयरमैन पर जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप
झज्जर नागरिक अस्पताल में चल रहा है इलाज
झगड़े की घटना सीसीटीवी में कैद होने की कही बात
झज्जर ब्रेकिंग
झज्जर कोसली मार्ग पर लगाया जाम
किला कालोनी में दो दिन से नही थी बिजली
किला कालोनी वासियो ने गुस्साए में आकर झज्जर कोसली मार्ग को किया जाम
बच्चों ने सडक़ो पर लेट कर किया विरोध
जाम की सूचना मिलने पर डायल 112 पहुची
करीब एक घण्टा लगा रहा जाम
पुलिस ने समझा बुझा कर जाम को खुलवाया
जाम के करने आम जन को उठानी पड़ी परेशानिया
ईवीएम-वीवीपेट वेयरहाऊस निर्माण में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाएं सुनिश्चित : डीसी
डीसी इमरान रजा ने निर्माणाधीन ईवीएम-वीवीपेट वेयर हाऊस का किया निरीक्षण
रेवाड़ी, 18 मई (अभीतक) : डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने गत दिवस सायं पुराना कोर्ट कॉम्पलेक्स में निर्माणाधीन ईवीएम-वीवीपेट वेयराहाऊस का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीसी ने निर्माणाधीन वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और वेयरहाऊस से संबंधित सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेयर हाऊस निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। ईवीएम और वीवीपेट की सुरक्षा बहुत की संवेदनशील कार्य है, ऐसे में वेयरहाऊस में निर्माण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिïगत कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। डीसी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ईवीएम वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए इसको लेकर कड़े दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन व्यवस्था, कंट्रोल यूनिट एवं बैलट यूनिट के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंन कहा कि ईवीएम-वीवीपेट वेयरहाऊस की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दो मंजिला वेयर हाऊस के निर्माण पर आएगी 379 लाख रुपए की लागत : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बताया कि ईवीएम-वीवीपेट वेयरहाऊस का निर्माण 379 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है। यह दो मंजिला वेयरहाऊस 2896 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके 474 वर्ग मीटर भू-तल पर अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण हॉल, कार्यालय, लॉबी, गार्ड रूम, लिफ्ट व शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। वेयर हाऊस के प्रथम तल पर 452 वर्ग मीटर में 2064 वीवीपेट यूनिट के लिए हॉल, लिफ्ट व स्टोर तथा द्वितीय तल पर 357 वर्ग मीटर एरिया में 2080 बैलेट यूनिट व 2200 कंट्रोल यूनिट के लिए हॉल, लिफ्ट व स्टोर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वेयर हाऊस में 1174 फीट की एमएस ग्रिल युक्त चारदीवारी का निर्माण सहित वर्षा जल संरक्षण के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाए जाने की योजना है जिससे बरसात के पानी का संरक्षण किया जा सकेगा। वेयर हाऊस में गाड़ी की पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण थीम पर युवा इंडिया उत्सव का आयोजन कल आईजीयू में : डीसी
डीसी इमरान रजा ने दी जानकारी
‘पंच प्रण के साथ कदम बढ़ाने का सुअवसर है युवा इंडिया उत्सव
रेवाड़ी, 18 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पंच प्रण थीम पर आधारित जिला स्तरीय युवा इंडिया उत्सव का आयोजन शनिवार, 20 मई को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय परिसर, मीरपुर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा इंडिया उत्सव युवाओं के लिए एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थय के साथ कदम बढ़ाने का सुअवसर है। युवा उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की जनहितकारी नीतियों को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी साथ ही रेडक्रास सोसायटी के अंतर्गत रक्तदान शिविर लगाते हुए युवाओं को सामाजिक जागरूकता की मुहिम में सहभागी बनने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत : नांदल
जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि क्रमश: 5000, 2000 व 1000 से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार कविता लेखन, पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि कमश: 1000, 750 व 500 द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम को पुरस्कार राशि क्रमश: 5000, 2500 व 1250 से पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रधानमंत्री जन औषधि जैनरिक मैडिकल स्टोर’से उचित व सस्ते रेट पर खरीदे दवाईयां : डीसी
सिविल अस्पताल में किया जा रहा है जैनरिक मैडिकल स्टोर का संचालन
रेवाड़ी, 18 मई (अभीतक) : डीसी एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी रेवाड़ी मोहम्मद इमरान रजा ने जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद व आम व्यक्तियों को उचित व सस्ते रेट पर दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए सिविल अस्पताल, रेवाडी में ‘प्रधानमंत्री जन औषधि जैनरिक मैडिकल स्टोर’ चलाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे जरूरत पडऩे पर बाजार से महंगी अंग्रेजी दवाईयां खरीदने की बजाए सिविल अस्पताल में चलाए जा रहे ‘प्रधानमंत्री जन औषधि जैनरिक मैडीकल स्टोर’ से सस्ती दवाईयां खरीदें और उनका प्रयोग करें। डीसी ने बताया कि उन्होंने कहा कि यदि जिले में कोई भी ऐसा दिव्यांगजन है जिसे ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कृत्रिम अंग, कानों की मशीन आदि की आवश्यकता है तो वह जिला रैडक्रास सोसायटी में जाकर अपना पंजीकरण करवा लें। इसके उपरांत उन्हें उपकरण उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। आमजन से आह्वïान किया कि हमें दिव्यांगजनों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए ताकि दिव्यांगजनों को चलने-फिरने में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हमें दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के प्रयास करते हुए उनकी हरसंभव मदद व सहयोग करना चाहिए।
दिव्यांगजनों को वितरित किए जा चुके हैं एक करोड़ से अधिक के सहायक व कृत्रिम अंग :
डीसी इमरान रजा ने आमजन से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान बड़े ही पुण्य का कार्य है तथा रक्त की कुछ बूंदे किसी घायल व जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकती हैं। उन्होनें कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रास द्वारा 15 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 600 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि ए.पी.सी.पी.एल की सी.एस.आर योजना के तहत दिव्यांगजनों को एलिम्को द्वारा लगभग 1 करोड़ 46 लाख 62 हजार रुपए की लागत के 3240 सहायक यन्त्र व कृत्रिम अंग वितरित किए जा चुके हैं।
संग्रहालय संस्कृति के आदान-प्रदान और संस्कृति के संवर्धन में देते हैं महत्वपूर्ण योगदान : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जिलावासियों से ऐतिहासिक धरोहरों को संजोकर रखने का किया आह्वïान
रेवाड़ी, 18 मई (अभीतक) : डीसी इमरान रजा ने अंतराष्टï्रीय संग्रहालय दिवस पर जिलावासियों से जिला की ऐतिहासिक धरोहरों को संजोकर रखने का आह्वïान किया है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी एक ऐतिहासिक नगरी है। उन्होंने बताया कि संग्रहालय हर जगह की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करता है। म्यूजय़िम्स के द्वारा उस जगह की संस्कृतियों को जानने-समझने का मौका मिलता है और संग्रहालय संस्कृति के आदान-प्रदान और संस्कृति के संवर्धन में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। समृद्ध संस्कृति, परंपरा का प्रचार और संरक्षण करने में भी संग्रहालय विशिष्ट योगदान देता है। उन्होंने बताया कि समय बीतने के साथ जिला की ऐतिहासिक धरोहरों का अस्तित्व खोता जा रहा है। जिले में कई ऐतिहासिक स्थान हैं। जिनका सतयुग, त्रेता और द्वापुर युग से नाता रहा है। जिले में कई स्थान ऐसे हैं जो जिले की ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए हैं। पुरातात्विक दृष्टिकोण से रेवाड़ी अत्यंत समृद्ध है, जिनसे इसका ऐतिहासिक वैभव व्यक्त होता है। जिला में कई ऐसी ऐतिहासिक धरोहर हैं, जिनका संरक्षण किया जाना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ थे रतन लाल कटारिया : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने रत्न लाल कटारिया के निधन पर जताया शोक
रेवाड़ी, 18 मई (अभीतक) : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने गुरूवार को हरियाणा सरकार में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और अंबाला से पार्टी सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि श्री रतन लाल कटारिया भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ थे। उन्होंने कहा कि उनका हंसमुख स्वभाव उनकी विशेष पहचान थी। उन्होंने कहा कि कटारिया बहुत जल्दी हमारे बीच से चले गये, जनसेवा, विनम्र मित्रवत् स्वभाव उनकी पूंजी थी। उन्होंने कहा कि ईश्वर श्री कटारिया के परिवार को इस दुख की घड़ी से उबारने की शक्ति प्रदान करें। डा. बनवारी लाल ने श्री रतन लाल कटारिया के निधन को देश, प्रदेश और अपनी निजी क्षति बताते हुए कहा कि उनका जाना, देश, प्रदेश, व भाजपा एवं मेरी निजी क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजली देते हुए कहा कि देश और प्रदेश की जनता और पार्टी का हरेक नेता और कार्यकर्ता उनकी समाज सेवा और पार्टी के प्रति समर्पण की भावना से सदैव प्रेरित होता रहेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया काफी समय से बीमार चल रहे थे और चंडीगढ़ पीजीआई में एडमिट थे।