Haryana Abhitak News 01/02/25

सरकारी खजाने में बढ़ी कर्मचारियों और किसानों की हिस्सेदारी – धनखड़
कर्मचारियों की 12 लाख 75 हजार तक वार्षिक कमाई टैक्स फ्री
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट पांच लाख तक बढ़ाई
राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने पीएम मोदी और वित्तमंत्री सीतारमण का किया धन्यवाद
झज्जर, 01 फरवरी, अभीतक:-भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय बजट को आम भारतीय का बजट बताते हुए देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री सीतारमण का धन्यवाद किया है। धनखड़ ने कहा कि मोदी जी और सीतारमण जी ने सरकारी खजाने में किसानों और कर्मचारियों की हिस्सेदारी बढ़ाने का बड़ा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 12 लाख 75 हजार रुपए तक की वार्षिक आय पर टैक्स में छूट के साथ ही बुजुर्गों को भी टैक्स रिटर्न भरने में छूट दी गई है। इन सबके बीच अन्नदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी है। वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड से 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को कम समय में लोन की सुविधा मिलेगी।
किसानों के लाभकारी होगी धन धान्य योजना
किसान बंधु धनखड़ ने कहा कि बजट में खेती किसानी के लिए पिछली बार से लगभग 20 हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिए गए हैं। यह मोदी जी किसान हितैषी सोच का प्रतीक है। इस बार जो बड़ा एलान किया गया है, वो है धन धान्य योजना। इस योजना से कम उपज, आधुनिक फसल उपज की संभावना वाले क्षेत्र और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे। इससे देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा खाने के तेल में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए 6 वर्षीय मिशन की घोषणा भी की गई।
ग्रामीण विकास के बजट बड़ी बढ़ोतरी
धनखड़ ने कहा ग्रामीण विकास का बजट पिछली बार से लगभग 87 हजार करोड़ रुपए अधिक रखा गया है। सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना चाहती है। इस बजट का धन गरीब, किसान, युवा और महिला उत्थान पर खर्च होगा। वहीं कृषि,लघु एवं माध्यम उद्योग, निवेश और निर्यात देश की अर्थव्यवस्था के इंजन होगें।
झज्जर में फुटवियर पार्क को लगेंगे पंख
हरियाणा सरकार ने झज्जर में फुटवियर पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया हुआ है। संकल्प पत्र में यह वादा किया था। देश के बजट में चार लाख करोड़ रुपए के फुटवियर उत्पादन और एक लाख करोड़ रुपए के निर्यात का लक्ष्य रखा है।इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। देश की 23 आईआईटी का विस्तारीकरण करते हुए इस वर्ष से 6500 सीट बढ़ाने का लक्ष्य बजट में रखा है। इससे दिल्ली आईआईटी के एक्सटेंशन सेंटर बाढ़सा के शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। बजट में दस हजार मेडिकल की सीट बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे तकनीकी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। युवा वर्ग को स्वरोजगार शुरू करने के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाओं का विस्तारीकरण किया गया है। उन्होंने कहा यह बजट मिडिल क्लास को शक्ति देगा और मिडिल क्लास विकास भारत के सपने को साकार करेगा।

इंडो अमेरिकन स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी का पर्व
झज्जर, 01 फरवरी, अभीतक:- दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हुए बसंत पंचमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पर्व का शुभारंभ स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान के करकमलों द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भी सरस्वती माँ के समक्ष पुष्प अर्पित कर ज्ञान व शिक्षा का वर मांगा। इस अवसर पर छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे-मुन्ने सभी बच्चों ने पीले रंग की पोशाक पहनी थी और सभी विद्यार्थियों ने पीले रंग के पकवानों का खूब आनंद उठाया। बच्चों द्वारा कलात्मक गतिविधियों में सूरजमुखी के सुंदर फूल बनाए गए जो बहुत मनमोहक लग रहे थे। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बसंत पंचमी के पर्व का महत्व समझाया और कहा कि यह त्यौहार हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को आने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने सभी को बसंत पंचमी के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं द।

एल. ए. सी. सै.स्कूल झज्जर को मिला एक्सीलेंस एजुकेशन अवार्ड
झज्जर जिले के इतिहास में पहली बार किसी स्कूल को एक्सीलेंस
एजुकेशन अवार्ड से ऑस्ट्रेलिया एजुकेशन बोर्ड ने किया सम्मानित
झज्जर, 01 फरवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आज ऑस्ट्रेलिया एजुकेशन बोर्ड के प्रतिनिधियों ने किया विजिट। इस प्रतिनिधि का मकसद झज्जर जिले में एक ऐसे स्कूल का चुनाव जहां पर ऑस्ट्रेलियाई एजुकेशन बोर्ड अपनी न्यू एजुकेशन पॉलसी के तहत शिक्षा प्रदान की जाती हो। इसके लिए एल. ए. स्कूल का चयन किया गया है। एल. ए. स्कूल मैंजमेंट को यह सम्मान मिस्टर मेख केंन्न इंटरनेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग मैनेजर, मिस टेंग डेविट बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, मिस दीप्ति माहलवार काउंसलर ऐंड कोऑर्डिनेटर ने सम्मान दिया।
स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर ऑस्ट्रेलिया बोर्ड कमेटी का स्कूल मैनेजमेंट सदस्य जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल मैनेजर के. एम. डागर, स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने फूलों के बुके देकर तह दिल से स्वागत किया। मिस्टर मेख केंन्न ने अपने संबोधन में कहा कि झज्जर जिल वेल डिसिप्लिन हमने सलेक्ट किया है जो आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में ने मुकाम स्थापित करेगा। काउंसर व कोडिनेटर दीप्ती माहलवार ने स्कूल अध्यापकों के द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा व संस्कार की प्रशंसा की उन्होंने कहा की इसलिए स्कूल के सभी बच्चे बड़े अनुशासित व संस्कारवान है इस का क्रेडिट स्कूल मैंजमेंट व टीचर को जाता है। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी प्रतिमंडल का इसलिए सलेक्शन के लिए अपना आभार व्यक्त किया। मंच संचालन का कार्य प्रियंका यादव व पूजा मल्हान ने किया। इसलिए कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसलिए अवसर पर सभी बच्चों के साथ सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।

कल्पना चावला की पुण्यतिथि पर लोकहित समिति ने दी श्रद्धांजलि
झज्जर, 01 फरवरी, अभीतक:- गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में कल्पना चावला को दी श्रद्धांजलि समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया की कल्पना चावला का जन्म 1 जुलाई 1961 को हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा करनाल में हुई। अपनी विलक्षण प्रतिभा के कारण उनका चयन अमेरिका की स्पेस रिसर्च एजेंसी नासा में हो गया था। जिसके कारण उनका बचपन का सपना पूरा हुआ और उसको कोलंबिया सेटेलाइट के द्वारा अंतरिक्ष में जाने का अवसर प्राप्त हुआ। अपने मिशन को उन्होंने पूरा किया अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ आते वक्त जमीन पर लीडिंग करते समय 1 फरवरी 2003 को उनके जेट क्रैश हो गया। जिसके कारण पूरे भारतवर्ष को अपनी होनहार बेटी को खोना पड़ा। परंतु आज भी कल्पना चावला को महिला शक्ति के रूप में हमेशा याद रखा जाता है। पूरे भारत को अपनी बेटी कल्पना चावला पर नाज है। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान प्रधान, पहलवान रामकुमार, सत्यवान, राकेश, सोनू, अमन, रमन, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
रेवाड़ी, 01 फरवरी, अभीतक:-बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन उपायुक्त अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम बच्चों और किशोरों के शोषण को रोकने के लिए बनाया गया एक कानून है, जिसके तहत 14 साल से कम उम्र के बच्चों को खतरनाक कामों में लगाने पर रोक है। इसके अलावा, यह 14 से 18 साल के बच्चों और किशोरों की कार्य परिस्थितियों को भी नियंत्रित करता है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में किसी भी संस्थान में कोई बच्चा या किशोर नियमों के विरुद्ध कार्य करता नहीं पाया जाना चाहिए, यह दंडनीय अपराध है। इस अपराध के तहत दोषी पाए जाने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि वे जिला टास्क फोर्स की टीम का शेड्यूल बनाकर नियमित रूप से जिले में संस्थानों का निरीक्षण करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में गांव सुथाना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रेवाड़ी, 01 फरवरी, अभीतक:-बाल विवाह रोकने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत गांव सुथाना में महिलाओं को जागरूक किया गया। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एमडीडी ऑफ इंडिया से तुषार शर्मा व विजयलक्ष्मी ने बेटियों की शिक्षा, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबरों 1091 तथा बाल अधिकार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बाल विवाह रोकने और इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। डीएलएसए से एडवोकेट उमेद ने बाल विवाह और बच्चों के साथ होने वाले अपराध के प्रति ग्रामीणो को जागरुक किया। इसके अलावा डीएलएसए से मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। लोगों की सहायता के लिए डीएलएसए द्वारा एक टोल फ्री नंबर 15100 जारी किया गया है। कानूनी मदद के लिए टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर ग्रामीण लाभ उठा सकते हैं। ग्रामीणों को बताया गया कि 18 साल से कम उम्र में लड़कियों की शादी बाल अपराध हैं। इस अपराध से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी हैं ताकि हम अपने बच्चों का भविष्य बनाने में मददगार बन सकें। इस अवसर पर पूजा, सरला कार्यकर्ता सुषमा, सरपंच रीना सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।

ओलंपियन साजन प्रकाश ने 200 मीटर बटरफ्लाई का सोना अपने नाम किया
हल्द्वानी, 01 फरवरी, अभीतक:- नेशनल गेम में आज स्विमिंग का पहला स्वर्ण पदक केरल के नाम रहा। ओलंपिक साजन प्रकाश ने 200 मीटर बटरफ्लाई में 2 मिनट 1 सेकंड पॉइंट 40 का समय निकालकर पदक अपने नाम किया। इसी स्पर्धा में असम के विक्रम और हरियाणा के हर्ष शर्मा ने कर्मचारी दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई में महाराष्ट्र की धरती हरीवाल ने 2 मिनट 23 सेकंड पॉइंट 80 का समय निकालकर अपने प्रदेश के नाम किया। कर्नाटक की सुभाषिनी हसने दूसरा और असम की आस्था चैधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
50 मी बेस्ट स्टॉक में कर्नाटक के विधि एस शंकर ने 29. वन टू का समय निकालकर पहला स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु के एस या देश बाबू ने दूसरा और एस धनुष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में महिलाओं का स्वर्ण पदक केरल की हर्षित जयराम के नाम रहा। उसने 34.14 का समय निकाला। पंजाब की चाहत अरोड़ा ने दूसरा और पंजाब की ही अवनी छाबड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ओलंपियन साजन प्रकाश ने 200 मीटर बटरफ्लाई का सोना अपने नाम किया
38वें नेशनल गेम्स में आज चैथे दिन स्विमिंग का पहला स्वर्ण पदक केरल के नाम रहा
ओलंपियन साजन प्रकाश ने 200 मीटर बटरफ्लाई में 2 मिनट 1 सेकंड पॉइंट 40 का समय निकालकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी स्पर्धा में असम के विक्रम और हरियाणा के हर्ष शर्मा ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई में महाराष्ट्र की धरती हरीवाल ने 2 मिनट 23 सेकंड पॉइंट 80 का समय निकालकर अपने प्रदेश को स्वर्ण दिलाया। कर्नाटक की सुभाषिनी हसने ने दूसरा और असम की आस्था चैधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 मी बेस्ट स्टॉक में कर्नाटक के विधि एस शंकर ने 29.12 का समय निकालकर पहला स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु के एस देश बाबू ने दूसरा और एस धनुष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में महिलाओं का स्वर्ण पदक केरल की हर्षित जयराम के नाम रहा। उसने 34.14 का समय निकाला। पंजाब की चाहत अरोड़ा ने दूसरा और पंजाब की ही अवनी छाबड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों की चार गुना 100 मी बटरफ्लाई रिले में कर्नाटक ने 7 मिनट 45.82 का समय निकालकर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि गुजरात ने दूसरा और महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की चार गुना 100 मीटर रिले में कर्नाटक ने 8 मिनट 54.87 का समय निकालकर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि महाराष्ट्र को दूसरा और तमिलनाडु को तीसरा स्थान मिला।


भिवानी में मंत्री के सम्मान समारोह में अश्लील डांस को लेकर डांसर व आयोजक पर हुआ केस दर्ज’
भिवानी, 01 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के मंत्री के सम्मान में भिवानी में आयोजित सम्मान समारोह में अश्लील डांस को लेकर डांसर-आयोजक पर केस दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पीडब्लूडी मंत्री रणबीर गंगवा के भिवानी में हुए सम्मान समारोह कार्यक्रम में मंच पर डांसर द्वारा अश्लील डांस किया गया। कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद बच्चे और महिलाएं और अन्य लोगों के सामने ही डांसर ने मंच से अश्लील शब्द तक कहे बताते हैं। ये कार्यक्रम नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन मामनचंद ने कराया था। जानकारी के अनुसार, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी। जिसके बाद भिवानी के थाना सिटी में कार्यक्रम आयोजक मामनचंद और डांसर आरती भोरिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को पैन ड्राइव में वीडियो भी सौंपी। साथ ही शिकायत करने वाले सुशील वर्मा ने मंत्री गंगवा से भी माफी मांगने के लिए कहा है।

सभी वर्गों की आंकाक्षाओं को पूरा करने वाला है बजटः कापडीवास
रेवाड़ी, 01 फरवरी, अभीतक:- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का केंद्रीय बजट आम व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह कहना है कि भाजपा प्रदेश प्रवक्त मुकेश कापडीवास का। कापडीवास ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स में छूट, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने से लेकर युवा उद्वामियों के लिए ये बजट बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है। यह बजट भी उसी दिशा में दिखाई दे रहा है। यह बजट बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला है। बजट में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद है, यह भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय, नारी शक्ति को सम्मान व स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है। कापडीवास ने कहा कि पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है, इस बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है।


अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिले में इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल एवं दुर्गा शक्ति की टीम को बिना नंबर प्लेट वाहनों पर विशेष निगरानी के दिए आदेश’
’उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी जवानों को उचित इनाम दिया जाएगा वहीं लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी’
झज्जर, 01 फरवरी, अभीतक:-पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशों की पालना करते हुए पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन ने जिले में कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक एवं दुरुस्त बनाए रखने व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा आपराधी घटनाओं की सूचना पर तत्परता से मौके पर पहुंचने के उद्देश्य से इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल व दुर्गा शक्ति की कई गाड़ियों की तैनाती की गई है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक एवं संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम तथा संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने के साथ-साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले में थाना स्तर पर दो दो इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल दिये गये है। जिला भर में कुल 25 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल व दो दुर्गा शक्ति की टीम तैनात की गई है। बहादुरगढ़ जोन में 13 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल और एक महिला दुर्गा शक्ति की टीम तैनात की गई है। वही झज्जर जोन में 12 इमरजेंसी रिस्पांस वाहन और एक दुर्गा शक्ति की टीम को तैनात किया गया है। विशेष रूप से आवश्यक साजो समान से सुसज्जित इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात जवानों को झज्जर जोन के पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार और बहादुरगढ़ जोन के पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा शनिवार को ड्यूटी संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी जवान अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा एवं सतर्कता के साथ करेंगे। जिले में अगर आपको कहीं पर भी बिना नंबर प्लेट या ब्लैक फिल्म लगा वाहन दिखाई दे तो उनकी बारीकी से जांच करें और उनके सभी कागजात अच्छे से चेक करें। दो पहिया वाहन बिना नंबर प्लेट वाहनों पर विशेष ध्यान दें।ऐसे वाहनों को अपने कब्जे में लेकर उन पर उचित कानून कार्रवाई करें। प्रत्येक पुलिस वाहन को एक निश्चित टारगेट दिया गया है जो उसे पूरा करना होगा। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि जिले में कहीं पर भी दो पहिया वाहन बिना नंबर प्लेट का दिखाई नहीं देना चाहिए। हर रोज कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्येक वाहन की कार्यशैली का विवरण लिया जाएगा। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी जवानों को उचित इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा लेकिन कोई भी लापरवाही की गई तो उन जवानों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 01 फरवरी, अभीतक:- फरूखनगर वेयरहाउस में नौकरी करने वाले एक कर्मचारियों के साथ ट्रेंडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय ने बताया कि झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि वह फरुखनगर प्राइवेट वेयरहाउस में नौकरी करता है। उसने बताया कि 16 जनवरी 2024 को मेरे पास व्हाट्सएप नंबर पर दो नंबरों से ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के बारे में मैसेज आया जिन्होंने मुझे अपनी कंपनी की एजेंसी एप का लिंक भेजा तथा उस एप में मेरा रजिस्ट्रेशन करवाया जो उनकी इस ऐप ने मुझे 40ः का मुनाफा दिखाया तो उन्होंने मुझे कहा कि इस मुनाफे की राशि को खाते में डलवाने के लिए आपको हमारे खाते में एडवांस रुपए जमा करवाने होंगे तथा इस तरह उन्होंने मुझे अपनी बातों में फंसा कर अलग-अलग खातों में मुझे 17 लाख से भी ज्यादा रुपए डलवा कर मेरे साथ साइबर ठगी की है। जिस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालन करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान आदित्य सोनकर निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बहादुरगढ़ मेें तैनात 13 इआरवी और एक दुर्गा शक्ति की टीम इंचार्ज को पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बहादुरगढ़, 01 फरवरी, अभीतक:- डीजीपी हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए शनिवार की सुबह पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने सभी बहादुरगढ़ जोन में तैनात इआरवी और दुर्गा शक्ति की टीम इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अगर आपको अपने एरिया में कोई शरारती तत्व आवारा घूमता हुआ दिखाई देता है तो उसे राउंडअप करें। कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई घटना के बारे में पता चलता है तो तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्यादातर क्राइम मे बिना नंबर प्लेट और ब्लैक फिल्म लगे वाहनों का प्रयोग होता है। इसलिए अगर आपको कहीं पर भी ऐसा कोई वाहन दिखाई देता है तो तुरंत उसके कागजात चेक करें अगर वाहन के कागज नहीं है तो उसे इंपाउंड करके।संबंधित थाने में ले जाकर थाना मोरहर के हवाले कर दें। ऐसे वाहनों को पुलिस द्वारा उनके इंजन चेसिस नंबर चेक करके पता लगाए की यह वाहन चोरी कि तो नहीं है।अगर वाहन चोरी का मिलता है तो वाहन के साथ पकड़े गए व्यक्तियों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें।

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबलाना के विद्यार्थियों ने उठाया ट्विनिंग प्रोग्राग का आनंद
ट्विनिंग प्रोग्राग के तहत झज्जर पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबलाना के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया
झज्जर, 01 फरवरी, अभीतक:- डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी की अगुवाई में विद्यालय परिसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबलाना के आगन्तुक विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा इस सोद्देश्य शैक्षिक भ्रमण का आनंद उठाया। भ्रमण में बच्चों ने खेल के विभिन्न मैदानों व कक्षा कक्ष के साथ साथ संपूर्ण विद्यालय परिसर का अवलोकन किया। बच्चों ने कक्षा कक्ष व विद्यालय के डिजिटल पुस्तकालय में भी समय बिताया। अनुभवी शिक्षकों के साथ दोनों विद्यालय के संयुक्त बच्चों ने जीव विज्ञान व वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला व कम्प्यूटर लैब में कई रोचक गतिविधियों में भाग लिया। आज का दिन दोनों विद्यालय के बच्चों के लिए बेहद रोचक व ऊर्जावान रहा । बच्चों से प्रकृति व पर्यावरण को बचाने के प्रयासों व अनेक समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की जिससे बच्चों का उत्साह और बढ़ गया। शिक्षकों ने बच्चों को संयमित, व्यवस्थित व स्वस्थ्य जीवन जीने की प्रेरणा दी। बच्चों को संयुक्त रूप से कक्षा में बिठाकर अध्यापन भी कराया गया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि ट्विनिंग प्रोग्राम के जरिए छात्र न सिर्फ किताब से बल्कि चीजों को देख परखकर भी सीखते हैं और आंतरिक वैचारिक परिवेश का बाह्य वातावरण के साथ सामंजस्य करना भी सीखते हैं। शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों को समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी मिलती हैद्य इससे उन्हें प्रकृति से घुलने-मिलने का मौका मिलता हैद्य इससे छात्रों में बातचीत करने की प्रवृत्ति बढ़ती है और अभ्यास ज्ञान मिलता है

Highlights of Budget 2025-26 – हिन्दी

केन्द्रीय बजट 2025-26 का सारांश__01-02-2025

केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें__01-02-2025

भारतीय डाक _ बजट__01-02-2025

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रुन्दपवदठनकहमज . 2025 पेश किया
नई दिल्ली, 01 फरवरी, अभीतक:- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ष्हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है। हम अगले 5 वर्षों को सबका विकास को साकार करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं।’

दिल्ली केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, इस बजट में प्रस्तावित विकास उपाय 10 व्यापक क्षेत्रों में हैं, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस कार्य में लगे लोगों को एफपीओ के रूप में संगठित किया जाएगा।’

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से खास बातचीत
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया
इस बार का बजट होगा और भी खास
इस बार फिर से जनता ने दिखाया है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल पर विश्वास’
महिला बजट में महिला, युवा, स्वास्थ्य,हेल्थ समेत तमाम विषय पर होगी नजर
दुनिया में एक स्वस्थ पॉलिसी जो भारत सरकार चला रही है वह विश्व स्तर पर पहचानी जा रही है
इसी तरीके से होगा इस बजट में भी तमाम वर्गों के लिए विकास का मॉडल
दिल्ली सरकार किस तरीके से यमुना को लेकर हरियाणा पर आरोप लगा रही है
दिल्ली की जनता सब समझता है और अब तो उनकी सरकार जाने की बारी है
इसीलिए तिलमिला कर कुछ भी कह रहे हैं अरविंद केजरीवाल’

बजट में अब तक बड़े ऐलान’
ऽ अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस ।
ऽ कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा।
ऽ किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी।
ऽ बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा।
ऽ छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे।
एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा।
ऽ स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी।
ऽ खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी।
ऽ 23 आईआईटी में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद आईआईटी पटना का विस्तार होगा।
ऽ एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर एआई के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान।
ऽ मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान।

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में लोकल खरीद में गड़बड़ियां
एसीबी रिपोर्ट में खुलासा: पारिवारिक फर्मों से खरीद रहे दवा, डीजी हेल्थ के 6 निर्देश’

हरियाणा-दिल्ली एनसीआर में 80 आपराधिक गैंग एक्टिवरू7 राज्यों के क्ळच् की हाई लेवल मीटिंगय डाटा बेस सांझा के लिए बनेंगी ज्वाइंट टीम’

जींद में तीसरे दिन भी सीएम फ्लाइंग की रेडरूआज फील्ड में उतर फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी टीमय दो दिन हॉर्टिकल्चर विभाग का रिकॉर्ड खंगाला’

नारनौल में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या
आपसी झगड़े में तीन-चार युवकों ने किया हमला
इलाज के दौरान तोड़ा दम

सोनीपत में 177 मकानों पर चलेगा बुलडोजर
एसडीएम कोर्ट का आदेश, नोटिस चस्पा किया
सरपंच-चैकीदार को सूचना, पटवारी को मौके पर रहने को कहा’

बजट में वित्र मंत्री की घोषणाएं’
भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना है। 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है।
खिलौना निर्माण के लिए मेक इंन इंडिया के तहत योजना शुरू की जाएगी।
सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख की सीमा वाले विशेष अनुकूल क्रेडिट कार्ड शुरू करेंगे। पहले वर्ष में 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे। स्टार्टअप के लिए एआईएप को 91 हजार करोड़ से ज्यादा सबमिशन मिले हैं। 10 हजार करोड़ का नया अंशदान करेंगे।
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग 7.5 करोड़ लोगों को रोजगार दे रहा है। ये एमएसएमई उत्पादकों के साथ निर्माण में 45 फीसदी योगदान कर रहे हैं। उनके वर्गीकरण को दोगुना तक बढ़ाया जाएगा। गारंटी कवर के साथ 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है। 1.5 लाख करोड़ तक का ऋण मिलेगा। स्टार्ट अप के लिए 10 करोड़ से 20 करोड़ कर दिया जाएगा। गारंटी शुल्क कम कर दिया जाएगा।
भारतीय डाक विभाग सार्वजनिक संगठन में बदला जाएगा। विश्वकर्माओं, महिलाओं, स्वसहायता समूह की आवश्यकताओं की पूर्ति होगी।
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों आदि को क्रेडिट मिलता है। इसकी सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी जाएगी।
पूर्वी क्षेत्र में निष्क्रिय पड़े यूरिया संसाधनों को एक्टिव किया गया है। असम में नया संयत्र स्थापित किया जाएगा।

 


ेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ष्पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।’
दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मुझे जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिसमें कुल परिव्यय में वृद्धि की गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ष्विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन। 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का विकास हमारे ऊर्जा परिवर्तन के लिए आवश्यक है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी क्षेत्रों के साथ सक्रिय भागीदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम में संशोधन किए जाएंगे।’
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अनुसंधान एवं विकास के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन के एक भाग के रूप में, कम से कम पांच स्वदेशी रूप से विकसित छोटे मॉड्यूलर (परमाणु) रिएक्टर 2033 तक चालू हो जाएंगे…’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना – भारत ट्रेड नेट की स्थापना की जाएगी, जो व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा। ठज्छ को अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप बनाया जाएगा…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं।’
बजट 2025 में वित्र मंत्री की घोषणाएं’
भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना है। 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है।
खिलौना निर्माण के लिए मेक इंन इंडिया के तहत योजना शुरू की जाएगी।
सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख की सीमा वाले विशेष अनुकूल क्रेडिट कार्ड शुरू करेंगे। पहले वर्ष में 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे। स्टार्टअप के लिए एआईएप को 91 हजार करोड़ से ज्यादा सबमिशन मिले हैं। 10 हजार करोड़ का नया अंशदान करेंगे।
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग 7.5 करोड़ लोगों को रोजगार दे रहा है। ये एमएसएमई उत्पादकों के साथ निर्माण में 45 फीसदी योगदान कर रहे हैं। उनके वर्गीकरण को दोगुना तक बढ़ाया जाएगा। गारंटी कवर के साथ 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है। 1.5 लाख करोड़ तक का ऋण मिलेगा। स्टार्ट अप के लिए 10 करोड़ से 20 करोड़ कर दिया जाएगा। गारंटी शुल्क कम कर दिया जाएगा।
भारतीय डाक विभाग सार्वजनिक संगठन में बदला जाएगा। विश्वकर्माओं, महिलाओं, स्वसहायता समूह की आवश्यकताओं की पूर्ति होगी।
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों आदि को क्रेडिट मिलता है। इसकी सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी जाएगी।
पूर्वी क्षेत्र में निष्क्रिय पड़े यूरिया संसाधनों को एक्टिव किया गया है। असम में नया संयत्र स्थापित किया जाएगा।

बजट में केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान’
सरकार ने कई सुधारो को लागू की है
टैक्स पेयर्स की सुविधा के लिए नया बिल
अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, ष्मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है…’
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी। यह बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो भारत में पूरा प्रीमियम निवेश करती हैं। विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा सुरक्षा और शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा।’
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, जुलाई 2024 के बजट में घोषित सीमा शुल्क दरों की संरचना की व्यापक समीक्षा के एक भाग के रूप में, मैं 7 टैरिफ दरों को हटाने का प्रस्ताव करती हूं – यह 2023-24 के बजट में हटाए गए टैरिफ के अतिरिक्त है…’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मैं 82 टैरिफ लाइनों पर सामाजिक कल्याण अधिभार से छूट देने का प्रस्ताव करती हूं, जो उपकर के अधीन हैं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कैंसर, दीर्घकालिक या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मैं 36 जीवन रक्षक दवाओं को मूल सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट वाली दवाओं की सूची में जोड़ने का प्रस्ताव करती हूं।’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ष् इस सफलता से प्रेरित होकर, 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और अगले 10 वर्षों में 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को ले जाने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू की जाएगी। यह योजना पहाड़ी, आकांक्षी और पूर्वोत्तर क्षेत्रीय जिलों में हेलीपैड और छोटे हवाई अड्डों का भी समर्थन करेगी। राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा दी जाएगी। ये पटना हवाई अड्डे और बिहटा में ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों को लाभ होगा…ष्’
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, जुलाई 2024 के बजट में, विवरण दाखिल करने की नियत तिथि तक टीडीएस के भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया, मैं टीसीएस प्रावधानों से भी यही प्रस्ताव करती हूं…’
12 लाख तक की सैलेरी पर कोई टैक्स नहीं’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।
मिडिल क्लास के लिए बड़ा एलान, 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा एलान किया है। मिडिल क्लास तबके के लिए बड़ी घोषणा की है। अब 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है।
12 लाख से 16 लाख पर 15 प्रतिशत टैक्स 16 से 20, पर 20 प्रतिशत टैक्स, 20 से 24 पर 25 प्रतिशत टैक्स, 24 से ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स का प्रावधान बजट में किया गया
बजट 2025 में क्या सस्ता क्या महंगा? चमड़े से आयत शुक्त हटाया गया मोबाइल बैटरी पर छूट, मोबाइल फोन सस्ते होंगे भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे एलसीडी व एलईडी टीवी सस्ते होंगे’
मोबाइल, स्म्क् टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्ती
बजट 2025 में बड़ा ऐलान- कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की 36 दवाइयां ड्यूटी फ्री’
बजट 2025रू नए इनकम टैक्स बिल का वित्त मंत्री अगले हफ्ते करेंगी ऐलान’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दे दी है। अब 12 लाख रुपये तक की आमदनी आयकर के दायरे से बाहर होगी। वित्त मंत्री ने प्रत्यक्ष कर पर बजट में कहा कि नए आयकर विधेयक में न्याय की भावना को प्रमुखता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब कोई आयकर नहीं लगेगा। इसमें जब स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देंगे तो वेतनभोगी लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।’
उन्होंने कहा कि टीडीएस की सीमा में बदलाव किए जाएंगे ताकि इसमें एकरूपता लाई जा सके। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस में छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा। किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस में छूट की सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपये किया जाएगा।’
यूनियन बजट 2025
12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री, बजट में अन्य बड़ी घोषणाएं देख लीजिए’

नया टैक्स कानून अगले सप्ताह संसद में पेश होगा
किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 से 5 लाख रुपये हुई
2015 के बाद बने आईआईटी में 6,500 नई सीटें बढ़ेंगी
बजट पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने टैक्स पर उम्मीद से भी बड़ी राहत दे दी है। वित्त मंत्री ने कहा है कि 12 लाख रुपये तक की इनकम पूरी तरह टैक्स फ्री होग। इसके साथ ही सरकार नया टैक्स कानून भी ला रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि नया टैक्स कानून के लिए अगले सप्ताह संसद में विधेयक पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में किसान, महिला, युवा, बुजुर्ग, मिडल क्लास पर खास फोकस रखा। वित्त मंत्री ने जहां आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की घोषणा की तो एआई के लिए सेंटर फॉर एक्सिलेंस की स्थापना का भी ऐलान किया। आइए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट की प्रमुख घोषणाओं पर एक नजर डालें।
➤ 12 लाख रुपये तक के इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
➤ बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा।
➤ किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन की सीमा 3 लाख से रुपये बढ़कर 5 लाख रुपये हुई।
➤ बिहार में नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी, आंट्रप्रन्योरशिप, एंड मैनेजमेंट की स्थापना की जाएगी। इससे पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
➤ वर्ष 2015 के बाद स्थापित आईआईटीज में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का ऐलान किया गया। इससे 6,500 सीटें बढ़ जाएंगी। आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा।
➤ एआई के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना होग। वित्त मंत्री ने इसके लिए 500 करोड़ रुपये के बजंट आवंटन की घोषणा की है।
➤ पांच विश्वस्तरीय स्किल सेंटर बनेंगे जिनकी विदेशों के साथ भागीदारी होगी।
➤ बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्यों को 50 वर्ष के लिए 1.5 लाख करोड़ का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।
➤ मेडिकल की पढ़ाई के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में कॉलेजों और अस्पतालों में 10 हजार नई सीटें जोड़ी जाएंगी। सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्ष में नई सीटों की संख्या बढ़ाकर 75 हजार करने का है।
➤ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (डैडम्) का निवेश और टर्नओवर लिमिट क्रमशः ढाई गुना और दोगुना किया गया। महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति वर्ग के लोगों के पहली बार बिजनस शुरू करने पर 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
➤ उड़ान योजना नए स्वरूप में पेश की जाएगी। योजना के तहत 12 नए डेस्टिनेशंस जोड़े जाएंगे जिनसे 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों के जुड़ने का लक्ष्य है।
2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है।
➤ 1 लाख करोड़ रुपये का अर्बन चैलेंज फंड की घोषणा की गई है। इस फंड से रचनात्मक पुनर्विकास को बल मिलेगा। साथ ही, पानी और स्वच्छ बुनियादी ढांचे पर जोर दिया जाएगा।
➤ अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर्स की स्थापना की जाएगी।
➤ टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव होने वाला है। वित्त मंत्री ने अगले सप्ताह संसद में नया टैक्स विधेयक पेश करने की घोषणा की है।
➤ जनविश्वास 2.0 के तहत 100 कानूनों को खत्म करेगी मोदी सरकार।
➤ टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव होने वाला है। वित्त मंत्री ने अगले सप्ताह संसद में नया टैक्स विधेयक पेश करने की घोषणा की है।
➤ 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह से हटाया गया। 6 लाइव सेविंग दवाओं पर 6 फीसदी कस्टम ड्यूटी।

 

अलग तरीके से आज दिल्ली की सड़कों पर उतरे हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
बैल गाड़ी पर बैठ मुख्यमंत्री ने किया प्रचार
हरियाणा मुख्यमंत्री ने कहा दिल्ली की जनता ने मन बना लिया हैं – केजरीवाल जाएगा’
दिल्ली मे आएगी भाजपा की सरकार’
दिल्ली मे भी बटेगी जलेबी
बजट 2025-26 से देश विकास को मिलेगी नई गति – मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी’
किसानों और एमएसएमई के लिए बड़ी सौगात’
महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के विकास को नई गति देगा और हरियाणा को भी आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है, जिससे हरियाणा को भी व्यापक लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गई हैं। किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। साथ ही, धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 कम उत्पादकता वाले जिलों पर ध्यान दिया जाएगा। इस बजट से हरियाणा को भारी लाभ होगा क्योंकि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है। मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कहा कि यह बजट किसानों के जीवन स्तर को सुधारने और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके अलावा, डैडम् सेक्टर के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है, जिससे छोटे उद्योगों को और अधिक समर्थन मिलेगा। अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने से देश के करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। बजट 2025 में कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन रखा गया है जिससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत होगा। उसी तरह बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, जिससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा मिलेगा। छोटे उद्योगों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड जारी किये जायेंगे जिसमें से पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे। खिलौना उद्योग के लिए भी मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट 2025 में एससी-एसटी वर्ग की 5 लाख महिलाओं के लिए नई स्कीम की घोषणा की, जिसमें उन्हें 2 करोड़ रुपये का टर्म लोन मिलेगा। साथ ही, स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा देने के लिए ऋण सीमा 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी गई है। यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नए स्टार्टअप्स को मजबूती देने के लिए एक शानदार पहल है। बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी बड़े ऐलान किए गए हैं। अगले 5 वर्षों में मेडिकल एजुकेशन में 75,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी। इसके साथ ही, 23 प्प्ज् में 1.35 लाख स्टूडेंट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्प्ज् पटना का विस्तार किया जाएगा। कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए 500 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में यह बजट एक नए युग की शुरुआत करेगा, जिससे युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। हरियाणा सरकार इस बजट में घोषित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी ताकि राज्य को अधिकतम लाभ मिल सके और प्रदेश के हर नागरिक को इसका सीधा लाभ मिले।

पीजीआईएमएस रोहतक मंे निकली भर्ती’
आयुष्मान भारत विभाग में आयुष्मान मित्र के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पं. बी. डी. शर्मा, पीजीआईएमएस यूएचएस, रोहतक में कुल रिक्तियां 30 (यूआर 11, ईडब्ल्यूएस 3, बीसीबी 2, बीसीए 2, डीएससी 2, ओएससी 2, पीएच 2, जनरल (ईएसएम) 2, बीसीबी (ईएसएम) 1, बीसीए (ईएसएम) 1, ओएससी (ईएसएम) 1, डीएससी (स्पोर्टस) 1) हैं, आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2025 को सायं 05.00 बजे तक है। सभी इच्छुक उम्मीदवार कृपया विस्तृत विज्ञापन और आवेदन पत्र के साथ साथ अन्य नियमों और शतों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्नीेतण्ंबण्पद (नौकरी अनुभाग में) पर पधारें।

ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम ने कार्यालय बी.डी.पी.ओ. हसनपुर, जिला पलवल में 50 करोड रू से अधिक गबन के मामले में गिरफतार आरोपी सतपाल के दोस्त के घर से बरामद किये 61,43,150 रूपये (इकसठ लाख तैतालिस हजार एक सौ पचास रूपये)

केजरीवाल की झूठ की पोल खोलने से दिल्ली में बढ़ी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मांग
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा के 9 क्षेत्रों में किया जनसभाओं को संबोधित और रोड शो में हुए शामिल’
मुख्यमंत्री सैनी विधानसभा चुनाव में विपक्ष पर रहें आक्रामक और मोदी जी की योजनाओं को बतलाकर प्रचार में पार्टी प्रत्याशियों को कर रहें मजबूत’
नायब सिंह सैनी की सभाओं से दिल्ली में बढ़ा बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश, नॉन स्टाप जनसंपर्क अभियान के दौरान मिल रहे जनसमर्थन से उड़ी विपक्ष की नींद’
नई दिल्ली, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यमुना के पानी की गुणवत्ता को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के झूठ की पोल खोलने के बाद दिल्ली में बेहद लोकप्रिय साबित हो रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मांग की जा रही है। नायब सिंह सैनी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए शनिवार को दिल्ली के 9 विधानसभा क्षेत्रों में उनकी सभाएं व रोड शो रखे गए।
कार्यकर्ताओं संग बजट सुनकर की प्रचार की शुरुआत’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को अपने प्रचार अभियान की शुरुआत दिल्ली के चांदनी चैक विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी सतीश जैन के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभा से पहले सिविल लाइन एरिया में वर्ष 2025-26 के आम बजट के प्रसारण को देखने के साथ की। उन्होंने पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजटीय संबोधन सुना। इसके उपरांत उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चांदनी चैक के प्रसिद्ध पकवानों का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को भी संबोधित किया और दिल्ली के विकास के लिए बीजेपी क्यों जरूरी है यह मूलमंत्र भी कार्यकर्ताओं को समझाया।
यमुना के जल का कलश लेकर बैलगाड़ी में सभा को संबोधित करने पहुंचे नायब सिंह सैनी’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को निर्धारित शेड्यूल से अलग भी वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी पूनम शर्मा के समर्थन में रोड शो के लिए पहुंचे। पूनम शर्मा के समर्थन में गडरिया समाज द्वारा अशोक विहार की सिंध धर्मशाला में एक जनसभा भी रखी गई थी। इस जनसभा के लिए मुख्यमंत्री को बैलगाड़ी से जलूस की शकल में लाया गया। मुख्यमंत्री अपने साथ यमुना के पवित्र जल का कलश भी लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री का तलवार भेंट कर अभिनंदन करते हुए गडरिया समाज ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन देने की भी घोषणा की।
आप की विफलताओं और मोदी की उपलब्धियों पर रहा फोकस’
श्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में पिछले दस सालों के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार की विफलताओं को लेकर सीधा हमला किया। अपनी विफलताओं और कुप्रबंधन को छिपाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना के पानी में जहर मिलाने का झूठा प्रचार हरियाणा और दिल्ली के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यमुना उनके लिए केवल पानी का स्रोत नहीं बल्कि आस्था का विषय है। वे स्वयं यमुना का जल पीकर आए है और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के झूठ की पोल भी खोली है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का मान बढ़ा है। आठ तारीख को जब दिल्ली के नतीजे आएंगे और यहां कमल खिलेगा तो आपकी हर समस्या का समाधान होगा। जिस प्रकार हरियाणा में हमने मोदी जी की नीतियों को धरातल तक पहुंचाया, उसी तरह दिल्ली में युवाओं को शिक्षा, महिलाओं को सशक्त बनाने व आयुष्मान भारत व अन्य जनकल्याणकारी नीतियों को यहां पर लागू किया जाएगा।
इन विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सैनी ने किया प्रचार’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को चांदनी चैक में प्रत्याशी सतीश जैन, वजीरपुर में पूनम शर्मा, बुराड़ी से शैलेंद्र, नांगलोई से मनोज शौकीन, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, तिलक नगर से श्वेता सैनी, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, जंगपुरा से तरविंदर मारवाह, मुंडका से गजेंद्र दराल के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया और रोड शो में शामिल हुए। उनके साथ हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा व पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी इन सभाओं में शामिल हुए। अपने सादगी भरे संबोधन से मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता का खासा ध्यान भी आकर्षित किया। दिल्ली में शनिवार को अधिकतर कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री सैनी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। मुख्यमंत्री के साथ एक ओर जहां लोग सेल्फी ले रहे थे वहीं दूसरी ओर उनके संबोधन की शैली को लेकर सभी क्षेत्रों में चर्चा बनी रही।


दिल्ली में बुरी तरह हार रही बीजेपी बौखलाहट में मार पीट पर उतर आई – डॉ सुशील गुप्ता’
रिठाला से आप विधायक मोहिंदर गोयल पर बीजेपी के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला करना दुखदाई – डॉ. सुशील गुप्ता’
कहां है चुनाव आयोग और अमित शाह की पुलिस – डॉ. सुशील गुप्ता’
इस हमले का जवाब वोट से देगी दिल्ली की जनता – डॉ. सुशील गुप्ता’
’दिल्ली बीजेपी के गुंडों द्वारा हुए हमले में घायल दिल्ली के रिठाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रत्याशी मोहिंदर गोयल का रोहिणी के आंबेडकर अस्पताल में हाल चाल जानने पहुंचे डॉ. सुशील गुप्ता ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी बुरी तरह हार रही है। इसलिए बीजेपी बौखलाहट में मारपीट पर उतर आई है। बीजेपी के गुंडों ने मोहिंदर गोयल पर जानलेवा हमला किया। अब कहां है चुनाव आयोग और कहां है गृहमंत्री अमित शाह की पुलिस। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। क्योंकि पुलिस केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय की देख रेख में आती है। जब दिल्ली में नेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि किस प्रकार बीजेपी के 40-40 गुंडों ने मोहिंदर गोयल पर हमला कर दिया। जिससे वो पूरी तरह जख्मी हो गए हैं। जबकि मोहिंदर गोयल पहले भी प्रशासन को सूचना दे चुके थे कि बीजेपी के प्रत्याशी और उसके आदमी इनको जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं और आज करके भी दिखा दिया। इस पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग मौन है। क्या इस देश में आपात स्थिति लग गई है कि बीजेपी के गुंडे जो मर्जी करें। इन्होंने जो हालत कर दिए हैं ये काफी दुखदाई विषय है। अभी तक उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि एक सीटिंग विधायक, तीन बार विधायक रह चुके और चुनाव लड़ रहे विधायक के प्रत्याशी के साथ बीजेपी के गुंडे ऐसा कर रहे हैं। इन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और अब नेताओं के साथ पूरी दिल्ली में दहशतगर्दी मचा रखी है। पूरा देश और पूरी दिल्ली इसको देख रही है कि बीजेपी के गुंडे ओछी हरकत पर उतर आए हैं। परंतु हम इनका डट कर मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी की पूरी केन्द्र सरकार, पूरी कैबिनेट, आधे से ज्यादा मुख्यमंत्री और सारे सांसद अरविंद केजरीवाल का मुकाबला करने में लगे हैं, लेकिन दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को और रिठाला की जनता मोहिंदर गोयल को चाहती है। आने वाली 5 तारीख को जनता बीजेपी के इस हमले का जवाब वोट की चोट से देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *