



पद यात्राएं एकता,अखंडता और एकात्मकता का उत्सव – धनखड़
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जिला में 10 व 11 नवंबर को निकलेगीं पद यात्राएं
लौह पुरुष पटेल का संदेश अगली पीढ़ी तक पंहुचाना पद यात्राओं का उदेश्य
छह राज्यों की पद यात्रात्रों के प्रभारी एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने किया झज्जर में पे्रस को संबोधित
झज्जर, 08 नवम्बर, अभीतक: सरदार पटेल की150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनका संदेश देश भर में सडक यात्राएं और पद यात्राएं निकाली जा रही हैं। ये पद यात्राएं एकता, अखंडता और एकात्मकता का उत्सव होंगी। छह प्रदेशों की पद यात्राओं के प्रभारी एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला में पहली पदयात्रा दस नवंबर को महर्षि दयानंद स्टेडियम झज्जर से शुरू होकर गुढ़ा होते हुए बेरी हलके के गांव धौड़ में समापन होगा। दूसरी पद यात्रा 11 नवंबर को सुबह आठ बजे बादली हलके के गांव बुपनिया से शुरू होकर डाबौदा होते हुए बहादुरगढ़ हलके के गांव मांडौठी तक होगी। पत्रकार सम्मेलन में जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, पद यात्रा के जिला संयोजक संजय कबलाना व दिनेश कौशिक मुख्य रूप से मौजूद रहे। धनखड़ ने कहा कि देश सांस्कृतिक रूप से सदियों से एक रहा है। लेकिन अंग्रेजों ने जब भारत छोड़ा तब देश के दो हिस्से कर दिए थे और मौजूदा 562 रियासतों को खुली छूट दे दी थी कि जिसको भारत के साथ रहना है या पाकिस्तान के साथ या फिर अलग से रहना है। वो अपनी मर्जी से निर्णय लें। मजबूत व्यक्तित्व के धनी सरदार पटेल जैसे दूरदर्शी सोच व समझ के नेता ने सभी रियासतों को अपने पुरुषार्थ की बदौलत भारत में मिलाकर राजनीतिक रूप से देश को वर्तमान स्वरूप दिया । उनकी सोच श्रेष्ठड्ढ भारत की रही , भारत को मजबूत करने को समर्पित रही। उनके पुरुषार्थ और मजबूत व्यक्तित्व के आगे सभी रियासतें भारत में विलय को तैयार हुई। उनके भारत को अखंड और मजबूत बनाने के समर्पित भाव के जीवन दर्शन को लगातार नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा सभी का दायित्व है। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, वंदे मातरम की 150वीं जयंती, सरदार पटेल की 150वीं पर रन फॉर यूनिटी,पद यात्राएं आदि सभी ऐसी गतिविधियां हैं, जो देश को मजबूती प्रदान कर रही हैं। देश की व्यवस्था को मजबूत बना रही हैं। धनखड़ ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए देश भर से मिट्टी व लौह संग्रहण का दायित्व मोदी जी ने उनको दिया था। केवडिया में स्थापित स्टेच्यू ऑफ यूनिटि देश की एकता व अखंडता का तीर्थ है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा मजबूती से देश को एक सूत्र में पिरोने पर उनको लौह पुरूष का सम्मान मिला और अंग्रेजों द्वारा किसानों पर लगाए गए लगान को वापिस कराने पर गांधी जी ने सरदार का नाम दिया। किसानों के हकों की लड़ाई पूरी मजबूती लड़ी थी, इसलिए आज भी देशभर के किसान उनको सम्मान के साथ सरदार पटेल के नाम से पुकारते हैं। धनखड़ ने कहा कि देश की आजादी के समय देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात चली और वोटिंग होने पर एक वोट को छोडकर सभी सरदार पटेल के पक्ष में थे। लेकिन गांधी जी के कहने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का बनाया गया। सरदार पटेल इन सब बातों को पीछे छोडकर देश को एकता, अखंडता और एकात्मकता के भाव में बांधने के जुटे रहे। उनका देश के प्रति,कर्तव्य, धैर्य और समर्पित भाव ठाडा रहा इसलिए देश के प्रथम गृहमंत्री पटेल को लौहपुरूष के नाम से जानते हैं। यह देशवासियों के लिए बहुत बड़ा संदेश छोडकर गए हैं, हम सभी उनके एकता, अखंडता व एकात्मकता के संदेश को लेकर पद यात्राओं के माध्यम युवा पीढ़ी तक जा रहे हैं। इन पद यात्राओं में युवा, छात्र, महिला, खिलाड़ी, पुरूष सभी शामिल होंगे। इस दौरान माई भारत युवा केंद्र के जिला अधिकारी ब्रिजेश कौशिक, आनंद सागर, मनीष बंसल, नरेंद्र जाखड़, राय सिंह, सुभाष देशवाल, प्रकाश माजरा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।



सीबीएसई की तरफ से एल. ए. स्कूल में एक दिवसीय चाइल्ड डेवलोपमेन्ट व मेंटल हेल्थ को लेकर वर्कशाप का किया गया आयोजन
झज्जर, 08 नवम्बर, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में एक दिवसीय सीबीएसई की तरफ से बिलंडिग कैपेसीटी इन हाउस प्रोग्राम की तरफ से चाइल्ड डेवलोपमेन्ट व मेंटल हेल्थ को लेकर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के सभी टिचिंग स्टॉफ ने भाग लिया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य सभी अध्यापकों को चाइल्ड डेवलपमेंट व मेंटल हेल्थ को अपनी क्लास में बच्चों के साथ इम्प्लीमेंट करना रहा। इस पॉलसी के तहत बच्चों को सार्थक शिक्षा प्रदान करना रहा। सीबीएसई रिसोर्स पर्सन मीना कौशिक नें सभी अध्यापको को बताया कि वह चाइल्ड डेवलोपमेन्ट व मेंटल हेल्थ को समझ कर प्रत्येक बच्चे का सही विकास करवाना चाहिए। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि इस नए सत्र से कक्षा नर्सरी से बाहरवीं के बच्चों को अध्यापकों के माध्यम से चाइल्ड डेवलोपमेन्ट व मेंटल हेल्थ पर काम करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्राचार्या नें बताया कि सीबीएसई रिसोर्स प्रश्न मीना कौशिक नें अध्यापकों को आज के समय के अनुसार बच्चोँ को चाइल्ड डेवलोपमेन्ट व मेंटल हेल्थ को समझना चाहिए। इस वर्कशाप की अध्यक्षता स्कूल प्रचार्या ने की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने इस सफल वर्कशाप के लिए सीबीएसई रिसोर्स प्रसन व सभी अध्यापकों की प्रशंसा की।





बाल भवन, हरियाणा दिवस व ओपन यूथ फेस्टिवल में ऐतिहासिक हैट्रिक
2 लाख से अधिक नकद पुरस्कार और रिकॉर्ड 47 पोजीशनों पर कब्जा, अकेले बाल भवन प्रतियोगियों में 39 पुरस्कार झज्जर, 08 नवम्बर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास के छात्रों ने एक ही महीने के भीतर आयोजित हुई तीन प्रमुख जिला स्तरीय महा प्रतियोगिताओंकृओपन युवा महोत्सव, हरियाणा दिवस समारोह और बाल भवन में सबसे अधिक प्रथम स्थान लेकर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। छात्रों ने इन तीनों प्रतियोगिताओं में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कंपीटीशन का सिरमौर बनकर रिकॉर्ड 47 पुरस्कार जीते और 2 लाख से अधिक का नकद पुरस्कार हासिल किया। संस्कारम की यह उपलब्धि सिद्ध करती है कि यह संस्थान न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का केंद्र है, बल्कि श्द टाइम्स ऑफ इंडियाश् द्वारा सम्मानित सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है।
ओपन युवा महोत्सव: संगीत और कला की विधाओं में प्रथम स्थान की झड़ी
सबसे हाल ही में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय ओपन युवा महोत्सव में छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। इस महोत्सव में संस्कारम के छात्रों ने 5 महत्वपूर्ण पुरस्कार अपने नाम किए, जिनमें नृत्य, ग्रुप सॉन्ग, और ऑर्केस्ट्रा में प्रथम स्थान शामिल है। इसके अलावा, सोलो इंस्ट्रुमेंटल (एकल वादन) और पेंटिंग जैसी विधाओं में भी उन्होंने द्वितीय स्थान हासिल किया।
हरियाणा दिवस समारोह: ग्रुप डांस में गोल्ड, कला में शानदार प्रदर्शन
इससे पहले, जिला प्रशासन, झज्जर द्वारा आयोजित हरियाणा दिवस समारोह की प्रतियोगिताओं में भी संस्कारम के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जारी रखा और 3 पुरस्कार प्राप्त किए। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान, क्ले मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में द्वितीय स्थान और पेंटिंग कॉम्पिटिशन में तृतीय स्थान हासिल किया।
बाल भवन प्रतियोगिताओं में रिकॉर्ड 39 पोजीशन के साथ ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा
इन सभी सफलताओं की नींव जिला स्तरीय बाल भवन प्रतियोगिताओं में रखी गई थी, जहाँ संस्कारम के छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 24 स्वर्ण पदको सहित कुल 39 पोजीशन हासिल कीं। इस असाधारण प्रदर्शन के कारण स्कूल ने बाल भवन की ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
चेयरमैन डॉ. महिपाल बोले
संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने छात्रों की एक ही महीने में हासिल की गई इस ऐतिहासिक सफलता पर अत्यंत गौरवान्वित हैं। रिकॉर्ड 47 पुरस्कारों के साथ 2 लाख से अधिक का नकद पुरस्कार जीतना उनकी कड़ी मेहनत और हमारे शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। हमारी यह उपलब्धि, जिसे टाइम्स स्कूल सर्वे अवार्ड 2025-26 जैसे सम्मान से भी बल मिलता है, इस बात की पुष्टि करती है।

महिला सफाई कर्मचारी के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करो : संदीप कुमार रोहतक, 08 नवम्बर, अभीतक: मर्हिष दयानंद विश्वद्यालय में महिला सफाई कर्मचारी के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करो। महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर रोक लगाओ। यह मांग कामकाजी महिला समन्वय समिति (सीटू) झज्जर द्वारा प्रतिरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र में की गई। इस अवसर पर संगठन नेताओं संदीप कुमार मारौत, किरण, प्रवेश, चैकीदार सभा के जिला प्रधान राजेंद्र, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रामबीर, शिवम स्क्रैच वर्कर से तन्नु, किरण, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से रमेश जाखड़, आशा वर्कर यूनियन से कविता व सुदेश ने कहा कि मर्हिष दयानंद विष्वविद्यालय रोहतक में 25 से 27 अक्टूबर 2025 तक माननीय राज्यपाल हरियाणा का दौरा था। इसके लिए कैंपस में 26 अक्टूबर को सफाई कर रही महिला कर्मचारियों को काम में तेजी लाने के लिए कहा गया। इस पर कुछ महिलाओं ने मासिक धर्म आने का हवाला देकर कुछ रियायत देने की अपील की। लेकिन सुपरवाइजर ने इस पर नाराज होकर अपने संबंधित अधिकारी को शिकायत की व उसके बाद महिलाओं की जांच के निर्देश दिए। इस पर जाचं करते हुए एक महिला कर्मचारी ने उनके अन्तः वस्त्र जांच की व उनके सेनेटरी पैड की फोटो तक ली गई। यह बेहद अमानवीय एवं षर्मनाक घटना है। भारी दबाव के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की व एससी, एसटी एक्ट की धाराएं जोड़ दी। लेकिन दोषियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है। इसे लेकर महिलाओं व कर्मचारियों में भारी गुस्सा है। यह घटना कच्चेध्अस्थाई कर्मचारियों व महिलाओं के साथ अधिकारियों, ठेकेदारों व उनके कारिंदों द्वारा किए जा रहे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक भेदभाव को भी उजागर करता है। कामकाजी महिला समन्वय समिति (सीटू) इस प्रकार की घटनाओं व महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा और यौन हिंसा के प्रति गहरा रोष प्रकट करती है सरकार से मांग की है कि:
- मर्हिष दयानंद विष्वविद्यालय रोहतक में महिला सफाई कर्मचारी के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के दोषियों को तुरंत गिरफतार करो।
2.सभी कार्यस्थलों पर यौन हिंसा व उत्पीड़न रोकथाम (च्व्ैभ्) कानून का क्रियान्वयन सुनिष्चित हो व कमेटी गठित हों।
3.महिलाओं के खिलाफ हिंसा की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। तुंरत प्रभाव से न्यायमूर्ति वर्मा कमीषन की सिफारिषों को अक्षरषः लागू किया जाए।
4.अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देना बंद हो तथा महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा का प्रबंध करो।





झज्जर नशा मुक्ति की टीम ने कंपनी के कर्मचारियों को साइबर क्राइम यातायात के नियम और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 08 नवम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में नशा मुक्ति टीम बहादुरगढ़ द्वारा एच. एन. जी. कम्पनी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कम्पनी के कर्मचारियों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा एवं साइबर क्राइम से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। टीम के अधिकारियों ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। साथ ही साइबर अपराधों से बचाव हेतु सावधानियां जैसे अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना, पासवर्ड सुरक्षित रखना और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई।इस कार्यक्रम के अंत में टीम ने सभी कर्मचारियों से नशा मुक्त जीवन जीने और सुरक्षित समाज बनाने का संकल्प दिलाया। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि ऐसे अभियान समाज को सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मादक पदार्थ स्मैक, हेरोइन 3.20 ग्राम के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 08 नवम्बर, अभीतक: नशा विरुद्ध अभियान के तहत झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक व्यक्ति को मादक पदार्थ स्मैकध्हेरोइन के साथ काबु किया गया। एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक जमील अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्य निवासी बहादुरगढ़ नशीला पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। जो अभी नशीला पदार्थ लिए हुए मंदिर वाली गली झीमरो वाले मोहल्ले में खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एंटीनाकोटिक्स सेल में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को काबू किया पकड़े गए व्यक्ति की पहचान उपरोक्त के तौर पर हुई। पकड़े गये व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गई उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैकध्हेरोइन बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 3.20 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ स्मैकध्हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। जिसके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।



एंटी व्हीकल थैफ्ट झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल
बहादुरगढ़, 08 नवम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत झज्जर पुलिस द्वारा अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एंटी व्हीकल थेफ्ट प्रभारी उप निरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट की एक पुलिस टीम बराही मोड़, बामडोली क्षेत्र में गश्त और नाकाबंदी कर रही थी।इसी दौरान एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर वापिस मुड़ गया और तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस को उस पर संदेह हुआ और तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे रोककर काबू कर लिया। पूछताछ पर उसकी पहचान टिंकू निवासी बामडोली के रूप में हुई। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ।इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में आर्म्स एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को माननीय अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


सड़क सुरक्षा को लेकर मासिक बैठक आयोजित, धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर जोर, ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों पर सख्ती के निर्देश
झज्जर, 08 नवम्बर, अभीतक: सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में लघु सचिवालय स्थित सभागार में संबंधित विभागों की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध के चलते सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए सभी विभाग समन्वय के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में एडीसी जगनिवास ने मीटिंग को आगे बढ़ाया और सड़क सुरक्षा से जुड़े एजेंडों पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि प्रमुख सड़कों पर रिफ्लेक्टर, चेतावनी लाइट, सफेद लाइन मार्किंग एवं अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया जाए तथा सरकारी व निजी बसें केवल निर्धारित स्थानों पर ही रोकी जाएं। एडीसी ने जिले की सड़कों से गड्ढों को भरवाने, अवैध कटों को बंद करवाने तथा ब्लाइंड मोड़ पर झाड़ियों की सफाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सड़कों पर बाहर निकली पेड़ों की शाखाओं की ट्रिमिंग भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चालान की प्रक्रिया के दौरान लोगों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी जाए, ताकि आमजन स्वयं सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनें। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।





सांस्कृतिक विरासत को संजोने का आह्वान किया
दो पुस्तकों का हुआ भव्य लोकार्पण
बहादुरगढ़, 08 नवम्बर, अभीतक: विश्व की तेजी से बदलती सोच और कैरियर संबंधी आवश्यकताओं व प्राथमिकता के चलते अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत से अनभिज्ञ भारत की युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से अब तक कानून, वित्त व न्याय संबंधी हजारों पुस्तकें प्रकाशित कर चुके टैक्समैन प्रकाशन द्वारा शनिवार को श्रीनिवासन आनंद लिखित दो शोधपूर्ण ग्रंथों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। ओमेक्स सिटी स्थित होटल एमके रेजिडेंसी में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसीपी झज्जर दिनेश कुमार के प्रेरक संबोधन के साथ हुए पुस्तक लोकार्पण के साथ ही सभागार तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन यातायात पुलिस व कम्युनिटी पुलिसिंग प्रभारी सतीश कुमार सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति सभागार में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सांगवान (बॉक्सर) द्वारा किए गए दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए इस कार्यक्रम में प्रकाशन संस्थान के महाप्रबंधक जितेन्द्र चैधरी ने अपने स्वागत भाषण में जहां मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का सनातन संस्कृति के प्रसार संबंधी इस अभियान से जुड़ने के लिए उनका आभार जताया वहीं डीजीएम चंद्र शेखर ने दशकों से प्रकाशन के क्षेत्र में सक्रिय टैक्समैन कंपनी का विस्तृत परिचय दिया। इस अवसर पर छतरपुर से पधारे संत नागपाल शोध संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. मृत्युंजय त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में सनातन संस्कृति के उत्थान में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आह्वान करते हुए इस अभियान की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं। तदुपरांत संस्थान के प्रबंधन से जुड़े जितेन्द्र कुमार, कीर्ति नारायण मलिक व चंद्रशेखर आदि ने जहां कंपनी के निदेशक अंश भार्गव का स्वागत किया वहीं श्री भार्गव ने मुख्य अतिथि दिनेश कुमार का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश सांगवान, कंपनी निदेशक अंश भार्गव व समारोह के विशिष्ट अतिथि सतीश कुमार सहित सभी वक्ताओं ने अपनी महान सांस्कृतिक विरासत को संजोने की महती आवश्यकता पर बल दिया वहीं इस दिशा में प्रयासरत हर व्यक्ति हर संस्था के सहयोग की बात कही। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे कलमवीर विचार मंच के संस्थापक कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी सहित विकास यशकीर्ति, वेद भारती, डॉ सीमा वत्स, विरेन्द्र कौशिक, सुनीता श्री, जगबीर कौशिक, मनोज कमल दहिया, अर्चना झा, अनिल भारतीय, मुकेश व्यास आदि रचनाकारों ने अपने रोचक व भावपूर्ण काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। आयोजकों द्वारा किए गए आभार ज्ञापन व अतिथियों के सहभोज के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।


जिला जेल में बंदियों ने वॉलीबॉल मैच खेलकर दिया नशा मुक्ति का संदेश
झज्जर, 08 नवम्बर, अभीतक: जिला जेल झज्जर में शनिवार सुबह बंदियों द्वारा वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने खेल के माध्यम से नशा मुक्ति का सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सेवा सिंह ने बताया कि खेल गतिविधियां बंदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। वॉलीबॉल जैसे टीम-गेम न केवल अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन समय-समय पर ऐसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करता रहता है, ताकि बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और कारावास अवधि के दौरान उनका समग्र व्यक्तित्व विकास हो सके। मैच में टीमों ने उम्दा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उप अधीक्षक जेलव उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।





झज्जर पुलिस की त्वरित कार्यवाही ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत 12 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन अवैध हथियार और 9 जिंदा कारतूस बरामद
बहादुरगढ़, 08 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देश एवं ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान में झज्जर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए उपरोक्त मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए बहादुरगढ़ की टीम ने मात्र 12 घंटे के भीतर एक जानलेवा हमले के मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन अवैध हथियार (पिस्तौल) और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। घटना का विवरण’ दुर्गा कॉलोनी, बहादुरगढ़ निवासी रंजीत, जो मूल रूप से बिशनपुर ईजरा, जिला वैशाली (बिहार) का रहने वाला है और वर्तमान में किराए पर रहकर रेडी पर कपड़े बेचने का काम करता है। गत 7 नवम्बर 2025 की मध्य रात्रि को गली में दो गोलियों के चलने की आवाज आई, जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई’ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने स्वयं मामले की निगरानी की और डीसीपी क्राइम अमित दहिया और सीआईए प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए और तीन अलग-अलग टीम में बनाई गई।जिन्होंने झज्जर और बहादुरगढ़ के अलग-अलग क्षेत्र में लगातार छापेमारी कार्रवाई की और तकनीकी और मानवीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए अपराधियों की तलाश शुरू की।सिर्फ 12 घंटे के भीतर पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है
- प्रीत निवासी सैनिक नगर बहादुरगढ़
- संतोष निवासी दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़
- सागर उर्फ चिता सैनिक नगर बहादुरगढ़
गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन अवैध देसी पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पुरानी रंजिश को मन में रखते हुए इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी संतोष पर पहले भी हत्या का अपराधिक मामला दर्ज है, जो अभी जेल से आया हुआ था।इस मामले में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अवैध हथियार कहां से लाए गए है। आरोपियों के खिलाफ थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अदालत में पेश किए जाने के बाद आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अपराध के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि ऑपरेशन ट्रेकडाउन का उद्देश्य जिले में अवैध हथियार, गैंगस्टर गतिविधियों और संगठित अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाना है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस हर अपराधी तक पहुँचेगी और उन्हें उनके कृत्य की सजा मिलेगी।

अब तंग गलियों में होगी मशीनों से सफाई, ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सीवरेज सफाई की दो छोटी मशीनों को दिखाई हरी झंडी’
18.50 लाख रुपए की लागत से सीवरेज मेनहोल सफाई के लिए खरीदी गई मेनहोल क्लीनिंग ग्रैब मशीनें – अनिल विज’
चंडीगढ़, 08 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने व तंग गलियों में सीवरेज मेनहोल की सफाई प्रभावी तरीके से करने हेतु 18.50 लाख रुपए की लागत से दो “मेनहोल क्लीनिंग ग्रैब मशीनें” खरीदी गई है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज प्रातः दोनों मशीनों को अम्बाला छावनी में अपने आवास पर हरी झंडी दिखाते हुए शहर में सफाई कार्य के लिए रवाना किया। इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि तंग गलियों में सीवरेज साफ करने के लिए दो गाड़ियां लगाई गई है। जिन स्थानों पर सीवरेज सफाई के लिए बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती वहां सीवरेज मेनहोल सफाई के लिए यह गाड़ियां कारगर साबित होगी। उन्होंने बताया कि छोटी गलियों में मेनहोल की सफाई के लिए दिक्कत आती थी जहां बड़ी गाड़ियों से सफाई संभव नहीं हो पाती थी, मगर अब इन दोनों छोटी गाड़ियों के आने से सफाई बेहतर होगी। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन हरभजन सिंह व अन्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि मेनहोल क्लीनिंग ग्रैब मशीन हाईड्रौलिक बकेट लगा होता है, हाईड्रौलिक सिस्टम से मेनहोल में गंदगी को खींचकर ऊपर लाया जाता है तथा उसे माशीन पर ही फिक्स बकेट पर डाला जाता है। इस प्रक्रिया में पूरा कार्य मशीन के माध्यम से ही किया जाता है।





जिला में राष्ट्रीय एकता और मजबूत करेंगी सरदार पटेल को समर्पित पदयात्राएं
रेवाड़ी और कोसली में भव्य होगा सरदार/150 यूनिटी मार्च का आयोजन
बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार और कोसली विधायक अनिल यादव ने यूनिटी मार्च के सफल आयोजन को लेकर की प्रेसवार्ता
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 25 नवंबर तक आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम
रेवाड़ी, 08 नवम्बर, अभीतक: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी के बाद मेरा युवा भारत तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला में दो पदयात्राएं रेवाड़ी और कोसली में निकाली जाएंगी। इन पदयात्राओं के सफल आयोजन को लेकर मेरा युवा भारत रेवाड़ी की ओर से शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार और कोसली के विधायक अनिल यादव की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दोनों विधायकों ने सरदार /150 यूनिटी मार्च के लिए तैयार की गई टी शर्ट भी लॉन्च की। बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का स्वरूप दिया। सरदार पटेल का अडिग विश्वास था भारत एक है, अखंड है और भारत सदा सर्वदा अखंड ही रहेगा। यही विश्वास है जिसे आज विकसित भारत 2047 के संकल्प के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 25 नवंबर तक सरदार/150 यूनिटी मार्च के तहत पूरे देशभर में पदयात्राएं और जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। जिला में रेवाड़ी और कोसली में अधिक से अधिक जनभागीदारी के साथ निकाली जाने वाली पदयात्राएं काफी भव्य होंगी और लोगों में राष्ट्र एकता की भावना को और मजबूत करेगी। कोसली के विधायक अनिल यादव ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय मेरा भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रत्येक जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित हैं। दोनों यात्राओं में सभी वर्गो के लोग, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विशेष रूप से युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी होगी।
अधिक से अधिक जनभागीदारी का आह्वान
विधायक डॉ कृष्ण कुमार और विधायक अनिल यादव ने समस्त जिलावासियों विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश के एकीकरण में दिए गए अविस्मरणीय योगदान को याद करने और राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस ऐतिहासिक पहल में जुड़ें और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
जागरूकता कार्यक्रमों का किया जा रह आयोजन
माय भारत के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं पदयात्राओं के दौरान भी योग, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के साथ साथ नशा मुक्त भारत जैसे जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पदयात्रा में भाग लेने वाले इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल पर या https://mybharat.gov.in/pages/unity_march लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री हिमांशु पालीवाल, महामंत्री कुलदीप चैहान, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष नीतू चैधरी, विनीता पीपल, गौरव शर्मा, जिला संयोजक अर्जुन, अजय और विनय आदि मौजूद रहे।

फसल अवशेष प्रबंधन के लिए त्रि-आयामी रणनीति अपनाई – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
रेवाड़ी, 08 नवम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने जिला में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए त्रि-आयामी रणनीति अपनाई है। जिसमें पराली का इन-सीटू, एक्स-सीटू और पशु चारे के रुप में उपयोग शामिल है। संबंधित अधिकारी किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए जागरूक करते हुए त्रि-आयामी रणनीति का उपयोग करवाना सुनिश्चित करें। इससे पहले वायु गुणवता प्रबन्धन को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रदेश के सभी डीसी और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। वायु गुणवता प्रबन्धन आयोग के साथ बैठक में कहा कि हरियाणा अगले दो साल में पराली जलाने की समस्या जड़ से खत्म कर देगा। आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने इसके लिये हरियाणा सरकार के अधिकारियों और किसानों के सामूहिक प्रयास की सराहना की। उन्होनें कहा कि आगामी 10 दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसलिये जिला प्रशासन कड़ी निगरानी रखे ताकि पराली जलाने की घटना न हो। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला रेवाड़ी में 1818 किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 5377 एकड़ में धान फसल का रजिस्ट्रेशन किया है। पराली जलाने की घटनाओं की निगरानी व रोकथाम के लिए 121 नोडल अधिकारी तैनात किए गए है। सी.आर.एम. स्कीम के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 1200 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



पंचायत समिति धारूहेड़ा के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक 21 नवंबर को – एडीसी
रेवाड़ी, 08 नवम्बर, अभीतक: पंचायत समिति धारूहेड़ा के अध्यक्ष दलबीर सिंह के विरुद्ध प्राप्त अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला सचिवालय रेवाड़ी के कमरा नंबर 202 ए में 21 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पंचायत समिति धारूहेड़ा के सभी सदस्यों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है। एडीसी राहुल मोदी ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1944 की धारा 62 व हरियाणा पंचायती राज नियमावली 1995 के नियम 10(3) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह बैठक बुलाने का निर्णय लिया है।
तीन सूचना, जन सम्पर्क अधिकारियों के ट्रांसफर एवं नियुक्ति आदेश जारी
चंडीगढ, 08 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के तीन सूचना, जन सम्पर्क अधिकारियों के ट्रांसफर एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। दरअसल, राजेश कुमार को प्रैस शाखा (मुख्यालय), मनोज कुमार को हरियाणा भवन, नई दिल्ली और सत्यवान को जिला सूचना, जन सम्पर्क अधिकारी, करनाल का कार्यभार सौंपा गया है।
भ्रष्टाचार के मामले में दो पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार
चंडीगढ, 08 नवम्बर, अभीतक: भ्रष्टाचार के मामले में सिरसा पुलिस के दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किये जाने की खबर है। दोनों पुलिसकर्मियों को अदालत से रिमांड पर लेकर भ्रष्टाचार प्रकरण से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक सिरसा दीपक सहारन ने बताया है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिस कर्मचारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलाव कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीती 6 नवंबर 2025 को महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि पुलिस विभाग के सदर थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र के पास 31 अक्टूबर 2025 को कथित सरदुलगढ निवासी एक महिला ने सिरसा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ रेप की शिकायत दी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त दरखास्त की जांच के दौरान सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र तथा ई. सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने आरोपी से मामला रफा-दफा करने के एवज में सिरसा निवासी व्यक्ति से करीब 2 लाख 30 हजार रूपए की रिश्वत ली थी। मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के संज्ञान में आया तो तुरंत प्रभाव से त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी आदर्श दीप के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस जांच के दौरान आरोप सही पाए गए तथा तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपी पुलिस कर्मचारियों को मात्र 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र पुत्र आत्माराम निवासी गांव मोहम्मदपुर रोही, जिला फतेहाबाद व ई सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार पुत्र श्योनारायण निवासी गांव भाना, जिला हिसार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा है कि थानों में आने वाले फरियादियों की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उनका तुरंत प्रभाव से निदान करवाएं। अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति व्यवहार अच्छा रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग की प्राथमिकता ईमानदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। इस संदर्भ में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा की गई अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने बताया कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही, यदि कोई अन्य कर्मचारी इस मामले में संलित पाया गया तो उसके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




गिलाकोर में ग्राम स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का समापन
जोधपुर, 08 नवम्बर, अभीतक: चामू क्षेत्र की गिलाकौर ग्राम पंचायत स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री मंगल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ग्राम स्तरीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन धूमधाम से हुआ। समापन समारोह कार्यक्रम पीईईओ धर्मपाल सिंह मीणा, अर्जुन राम, भैरा राम और धना राम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्राध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि शारीरिक शिक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ व रूपा राम के कुशल निर्देशन में आयोजित सांसद खेल में पंजीकृत समस्त खिलाड़ियों एवं टीमों ने विभिन्न खेल इवेंट्स में उत्साह के साथ शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेताओं को अतिथियों की उपस्थिति में स्मृति चिह्न और ट्रॉफी प्रदान की गई। विद्यालय के छात्र‑छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया। प्रधानाचार्य मीणा ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन ग्रामीण युवाओं में खेल‑संस्कृति को बढ़ावा देने और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर संतोष बामनिया, ओम प्रकाश, किशोर कुमार, बाबू सिंह राजपुरोहित, रावल सिंह, रमेश बामनिया, ओम प्रकाश, समू कंवर, नरेंद्र सिंह, नखत सिंह, प्रयाग सिंह सहित विद्यालय स्टाफ, खेलप्रेमी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम विशाल ने जगन्नाथ उमंग बाल ग्रह बहादुरगढ़ का औचक निरिक्षण किया
झज्जर, 08 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने जगन्नाथ उमंग बाल ग्रह बहादुरगढ़ का औचक निरिक्षण किया। उमंग बाल ग्रह में कुल 14 बच्चे हाजिर मिले। जिसे वार्तालाप करने पर उनके रहन-सहन, खान-पान के विषय में पूछताछ की जो किसी भी बच्चे ने किसी भी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कोई शिकायत ना की। तथा माननीय सीजेएम साहब को अवगत कराया की उमंग बाल ग्रह में उपस्थित सभी बच्चों का अच्छी प्रकार से ख्याल रखा जाता है सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने बाल ग्रह सुपरीटेंडेंट को निर्देश दिया कि बाल गृह में प्रॉपर तरीके से सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर बाल ग्रह सुपरीटेंडेंट पूजा, निशा अकाउंटेंट, सुदेश प्रीविक्षा अधिकारी, शीला काउंसलर आदि मौजूद रहे।



श्रमिक सुरक्षा व लेबर सेफ्टी कानून जागरूकता कैंप का आयोजन झज्जर, 08 नवम्बर, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विशाल के मार्गदर्शन में आज बहादुरगढ़ शहर में श्रमिक सुरक्षा अभियान व लेबर सेफ्टी कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल पैरा लीगल वॉलिंटियर नीता देवी व प्रेमवती ने श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। और बताया कि श्रमिकों के 8 घंटे काम करने के निर्धारित हैं और अगर किसी श्रमिक का महनताना कोई व्यक्ति देने से इनकार करता है या कोई अन्य समस्या हो तो लेबर हेल्पलाइन नंबर 18001800999 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के कई अधिकार हैं जैसे काम करने का अधिकार, रोजगार के स्वतंत्र विकल्प का अधिकार, ट्रेड यूनियन बनाने में उन में शामिल होने का अधिकार और श्रमिकों को उनके पंजीकरण के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रमिक का पंजीकरण करवाना जरूरी है। तभी आपको योजना का लाभ मिल सकता है। यदि किसी को कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र में आकर या 01251- 252013 पर किसी भी कार्य दिवस पर 9ः30 बजे से लेकर 5ः00 बजे तक फोन पर जानकारी ले सकते हैं।

नशा एक बीमारी है अपराध नहीं: सीजेएम
झज्जर, 08 नवम्बर, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष जिला सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के निर्देश अनुसार सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सीजेएम विशाल ने केंद्र में रह रहे नशा पीड़ितों से बातचीत कर उनके इलाज दिनचर्या तथा पुनर्वास से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्टाफ से नशा पीड़ितों के प्रति सहानुभूति और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने को कहा। सीजेएम विशाल ने मरीजों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी भावनाएं समझी। कई मरीजों ने बताया कि किस प्रकार उन्हें नशे की लत लगी और वह अपने परिवार व समाज से कट गए उन्होंने यह भी साझा किया कि अब वह पुनः सामान्य जीवन जीने की दिशा में अग्रसर हैं। सीजेएम विशाल ने कहा नशा न केवल व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है हमारा प्रयास है कि पीड़ित युवाओं को न सिर्फ इलाज मिले बल्कि वह आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्य धारा में लौट सके। सीजेएम विशाल ने सभी मरीजों को आश्वस्त किया कि यदि वे सच्चे मन से प्रयास करें तो नशा छोड़कर एक सम्मानजनक और सफल जीवन जी सकते है। उन्होंने अपील की कि समाज को भी इन युवाओं को अपने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए आ जाना चाहिए।





शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी जीवन में धारण करें विद्यार्थी: राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष
डिग्री केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी का प्रतीक और समाज के प्रति एक वचन हैरू राज्यपाल
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष भिवानी के टीआईटीएस के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
राज्यपाल ने संस्थान के करीब 300 स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की
चंडीगढ़, 08 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा हरियाणा जैसे प्रगतिशील राज्य में द टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज जैसी संस्थाएं राज्य की औद्योगिक क्षमता और मानव संसाधन को सशक्त बना रही हैं। भविष्य के भारत को ऐसे ही संस्थानों की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षण के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी जीवन में धारण करें और समाज व राष्ट्र की समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। डिग्री केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी का प्रतीक और समाज के प्रति एक वचन है। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष स्थानीय द टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज के दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। दीक्षांत समारोह में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी मौजूद रहीं। समारोह में संस्थान की तरफ से राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राज्यपाल प्रो.घोष ने विभिन्न विषयों से पास आउट लगभग 300 स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। उन्होंने कहा कि टीआईटीएंडएस जैसी संस्थाएं तकनीकी और औद्योगिक शिक्षा के भविष्य की दिशा निर्धारित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी केवल रोजगार के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की भावना से कार्य करें। यह दीक्षांत समारोह केवल डिग्री प्राप्ति नहीं, बल्कि ‘ज्ञान को कर्म में रूपांतरित करने’ का अवसर है। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन केवल डिग्रियां प्रदान करने का अवसर नहीं है, बल्कि यह बुद्धिमत्ता, परिश्रम और ज्ञान की साधना का उत्सव है। यह दिन जीवन का एक निर्णायक क्षण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अंत दीक्षांत के साथ नहीं होता, बल्कि यह हर नए चुनौती के साथ पुनरू प्रारंभ होती है। इस तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में, हमारी सच्ची विजय मशीनों को अधिक बुद्धिमान बनाने में नहीं, बल्कि स्वयं को अधिक मानवीय बनाने में निहित है। राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश एक ऐतिहासिक मोड़ पर खड़ा है। विकसित भारत 2047 के आह्वान के साथ, भारत का सपना है, एक ऐसे भविष्य का, जो युवा शक्ति, वैज्ञानिक प्रगति और नैतिक नेतृत्व से प्रेरित हो। सच्ची शिक्षा का मूल्य इस बात से नहीं आंका जाता कि आप कितनी ऊंचाई तक पहुंचे, बल्कि इस बात से देखा जाता है कि आपने कितनों को अपने साथ ऊपर उठाया है। सफलता में विनम्रता और आपकी समृद्धि में सेवा की भावना होनी चाहिए। दीक्षांत समारोह में अपने विचार प्रकट करते हुए एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा टीआईटी महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय परिवार का गौरव है और हमारे सहयोगी संस्थानों में अग्रणी स्थान रखता है। यह संस्थान शिक्षा, उद्योग और अनुसंधान के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में कार्य कर रहा है। संस्थान के अध्यक्ष आरके डालमिया ने कहा कि टीआईटी संस्थान का ध्येय केवल ज्ञानार्जन तक सीमित नहीं है, बल्कि ऐसे युवा तैयार करना है जो आत्मनिर्भर, संवेदनशील और दूरदर्शी हों। उद्योग और शिक्षा जगत के बीच साझेदारी को सशक्त बनाना हमारा सतत् प्रयास है। संस्थान के निदेशक प्रो. बीके बेहेरा ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि टीआईटीएस ने शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को एक ही सूत्र में पिरोया है। यह संस्थान तकनीकी उत्कृष्टता के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी समान महत्व देता है। उनका लक्ष्य है कि यहां का प्रत्येक विद्यार्थी अपने क्षेत्र में न केवल विशेषज्ञ बने, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने। दीक्षांत समारोह में संस्थान के एलुमनी एवं विभिन्न संस्थानों में उच्च मुकाम हासिल करने वाले आईएमजेएस सिद्धू (अध्यक्ष, वर्धमान टेक्सटाइल्स, बद्दी), अनिल जैन (चेयरमैन, जैन कॉर्ड्स), हरीश सर्राफ (संस्थापक एवं सीईओ, निप्पॉन डेटा सिस्टम्स), और सुभाष भार्गव (प्रबंध निदेशक, कलरेंट) को राज्यपाल ने टीआईटीएस संस्थान की तरफ से सम्मानित किया। लक्ष्मण गौड़ के नेतृत्व में राज्यपाल प्रो. घोष को स्काऊट एंड की टुकड़ी ने पायलेट किया।
भिवानी का उद्योग जगत में नाम रहा है: विधायक घनश्याम सर्राफ
दीक्षांत समारोह के दौरान अपना संदेश देते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि भिवानी का उद्योग जगत में नाम रहा है। वर्तमान में भी भिवानी की कपड़ा उद्योग अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि टीआईटीएस एक नामी संस्था है, यहां से डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों की विदेशों में भी बड़ी मांग है। उन्होंने दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी सुमित कुमार, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, तहसीलदार जयबीर सिंह, डीएसपी अनूप कुमार व महेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, टीआईटी स्कूल के प्राचार्य डॉ. डीपी कौशिक, प्रमोद कुमार ऐश्वर्या शर्मा, डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. सतीश, डॉ. अखिल कुमार, डॉ. कमल, डॉ. यामिनी, डॉ. अन्नू, डॉ. निधि, डॉ. अनिल यादव, डॉ. नंदा, डॉ.चारूमणि, डॉ. रोहित सहित संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अब तंग गलियों में होगी मशीनों से सफाई, ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सीवरेज सफाई की दो छोटी मशीनों को दिखाई हरी झंडी’
18.50 लाख रुपए की लागत से सीवरेज मेनहोल सफाई के लिए खरीदी गई मेनहोल क्लीनिंग ग्रैब मशीनें : अनिल विज’
चंडीगढ़, 08 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने व तंग गलियों में सीवरेज मेनहोल की सफाई प्रभावी तरीके से करने हेतु 18.50 लाख रुपए की लागत से दो “मेनहोल क्लीनिंग ग्रैब मशीनें” खरीदी गई है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज प्रातरू दोनों मशीनों को अम्बाला छावनी में अपने आवास पर हरी झंडी दिखाते हुए शहर में सफाई कार्य के लिए रवाना किया। इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि तंग गलियों में सीवरेज साफ करने के लिए दो गाड़ियां लगाई गई है। जिन स्थानों पर सीवरेज सफाई के लिए बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती वहां सीवरेज मेनहोल सफाई के लिए यह गाड़ियां कारगर साबित होगी। उन्होंने बताया कि छोटी गलियों में मेनहोल की सफाई के लिए दिक्कत आती थी जहां बड़ी गाड़ियों से सफाई संभव नहीं हो पाती थी, मगर अब इन दोनों छोटी गाड़ियों के आने से सफाई बेहतर होगी। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन हरभजन सिंह व अन्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि मेनहोल क्लीनिंग ग्रैब मशीन हाईड्रौलिक बकेट लगा होता है, हाईड्रौलिक सिस्टम से मेनहोल में गंदगी को खींचकर ऊपर लाया जाता है तथा उसे माशीन पर ही फिक्स बकेट पर डाला जाता है। इस प्रक्रिया में पूरा कार्य मशीन के माध्यम से ही किया जाता है।

आचार्य देवव्रत: वडोदरा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के 74वें दीक्षांत समारोह में शामिल होकर दीक्षांत संबोधन करने का सौभाग्य मिला।
इस अवसर पर कुल 354 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए जिनमें 163 छात्राएं और 66 छात्र शामिल हैं। यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां निरंतर नई ऊँचाइयां छू रही हैं। दीक्षांत समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन का अवसर है कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हम क्या योगदान दे सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज शिक्षा, नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में विश्व में नई पहचान बना रहा है। ऐसे में युवाओं की भूमिका समाज और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवाओं से आग्रह है कि वह अपने अर्जित ज्ञान को समाज की सेवा और मानव कल्याण के कार्यों में लगाएं। यही सच्चा शिक्षित नागरिक होने का प्रतीक है।


छात्र-छात्राओं को की गई शैक्षणिक सामग्री वितरित
पन्ना-पवई, 08 नवम्बर, अभीतक: शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में छात्र छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री वितरित करने की पहल शिक्षक सतानंद पाठक द्वारा की गई है, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई में मदद मिल सके। इस प्रकार की पहल छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि इससे उन्हें आवश्यक शैक्षणिक संसाधन प्राप्त होते हैं जो उनकी शैक्षणिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा, शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में छात्रों के लिए अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने कहा कि इस तरह की पहल छात्रों के शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकती है। आज के कार्यक्रम में शिक्षिका अंकिता जैन, सरपंच श्रीमती उर्मिला तिवारी एवं छात्र- छात्राएं शामिल रहे।
भिवानी – राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष पहुंचे भिवानी
वस्त्र एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी संस्थान भिवानी में पहुंच नई शिक्षा नीति-2025 पर की चर्चा
प्रो. असीम कुमार घोष ने कपड़ा उद्योग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले इंजीनियर, उद्योगपतियों व छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
राज्यपाल ने वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का छात्र-छात्राओं, उद्योगपतियों से किया आह्वान
कार्यक्रम में चै. बंसीलाल विश्वविद्यालय की वीसी प्रो. दीप्ति धर्माणी व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के वाईस चालंसर प्रो. राजवीर सिंह रहे मौजूद
कार्यक्रम में पहुंचे भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा : भिवानी का वस्त्र उद्योग क्षेत्र में बड़ा नाम, टीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज ने वस्त्र उद्योग को दिए प्रतिभागी इंजीनियर व उद्योगपति।
सिरसा- सेमिनार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए दिया बलिदान
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में आज रोड़ी से शुरू हुई यात्रा
हरियाणा में 1 नवंबर से गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शुरू हुए कार्यक्रम
कुरुक्षेत्र में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम- मुख्यमंत्री
इस राष्ट्रीय सेमिनार में भाग ले रहे देश के विभिन्न प्रांतो से आए संत गण और विद्वानों का स्वागत और अभिनंदन
गुरु तेग बहादुर जी ने बलिदान देकर राष्ट्र की अस्मिता को बचाने का किया काम
गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षा केवल इतिहास की किताब नहीं ,बल्कि भविष्य का ब्लूप्रिंट – मुख्यमंत्री
1984 के दंगों में पीड़ित 121 परिवारों के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, ऐसा हमारी सरकार ने लिया निर्णय
हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का किया गया गठन
यमुनानगर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया
लखनौर साहिब में माता गुजरी देवी के नाम से टस्क्। कॉलेज बनाने का किया काम
मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के नाम से चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में श्री गुरु तेग बहादुर अनुसंधान पीठ स्थापित करने की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री की मनोहर लाल की अपील के बाद निकाय मंत्री विपुल गोयल का बड़ा बयान
हरियाणा का सबसे बड़ी डंपिंग साइड अडॉप्ट करेंगे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल
बातचीत में दी विपुल गोयल ने जानकारी
निकाय मंत्री विपुल गोयल ने नेताओं से किया अपील
अपने-अपने इलाकों के डंपिंग साइड अडॉप्ट करें नेता – विपुल गोयल





पानीपत में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक’
प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली की अध्यक्षता में हो रही है बैठक’
बैठक में मंत्री कृष्ण बेदी, मंत्री कृष्ण लाल पंवार, संगठन मंत्री फणिंद्र नाथ शर्मा, महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, अर्चना गुप्ता सहित तमाम नेता मौजूद
सभी जिला अध्यक्ष, सभी जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, बीएलए1 मौजूद।
बीएलए1 की कार्यशाला में प्रजेंटेशन से कार्य समझाया गया।
बैठक में वंदे मातरम् कार्यक्रम, आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
पानीपत में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक’
प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली की अध्यक्षता में हो रही है बैठक’
बैठक में मंत्री कृष्ण बेदी, मंत्री कृष्ण लाल पंवार, संगठन मंत्री फणिंद्र नाथ शर्मा, महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, अर्चना गुप्ता सहित तमाम नेता मौजूद
सभी जिला अध्यक्ष, सभी जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, बीएलए1 मौजूद।
बीएलए1 की कार्यशाला में प्रजेंटेशन से कार्य समझाया गया।
बैठक में वंदे मातरम् कार्यक्रम, आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

भारत के विकास को नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही पहिए लग गए हैं, राष्ट्र दिल की गहराईयों से उन्हें आर्शीवाद दे रहा है: ऊर्जा मंत्री अनिल विज
प्रधानमंत्री जी ने आज चार वंदेभारत ट्रेन चलाई है जिनमें एक ट्रेन फिरोजपुर से अम्बाला छावनी होते हुए दिल्ली जाएगी, इस ट्रेन के चलने से लोगों का समय बचेगा: मंत्री अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा व नगर निगम मेयर शैलजा सचदेवा के साथ वंदेभारत एक्सप्रेस का अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
चंडीगढ़, 08 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि भारत के विकास को नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते पहिये लग गए हैं और राष्ट्र दिल की गहराईयों से उन्हें आर्शीवाद दे रहा है। आज प्रधानमंत्री जी ने चार वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया है जिसमें से एक फिरोजपुर से अम्बाला छावनी होते हुए नई दिल्ली तक चलाई गई है। यह ट्रेन महज साढ़े छह घंटे में फिरोजपुर से दिल्ली पहुंचेगी, इतना तेज ट्रेन चलने से लोगों का समय बचेगा और वह अपने कामकाज जल्दी कर सकेंगे। श्री विज आज अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर फिरोजपुर से दिल्ली तक चलाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर स्वागत के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मंत्री अनिल विज ने ट्रेन में सवार यात्रियों को गुलाब के फूल देते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री अनिल विज, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय व अम्बाला नगर निगम की मेयर शैलजा सचदेवा ने वंदेभारत ट्रेन को अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पत्रकरों से बातचीत के दौरान कहा कि आज प्रधानमंत्री जी ने चार वंदेभारत को शुरू किया है जिनमें एक बनारस से खुजराओं तक, दूसरी लखनऊ से सहारनपुर तक, तीसरी एरनाकुलम से बंगलौर तक और चैथी फिरोजपुर से दिल्ली तक चलाई गई है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब कोयले वाली छूक-छूक गाड़ियां चलती थी। वह जन्म से रेलवे कालोनी में रहते थे और रेलवे स्टेशन पर खेल-खेलकर वह बड़े हुए तथा स्टेशन को बदलते हुए उन्होंने देखा। एक समय था जब पानीपत से लुधियाना के लिए पीएल वन पीएल टू चलती थी। गाड़ी में लुधियाना तक जाते थे तो कपड़े व शक्ल काली हो जाती थी तथा अपनी शक्ल तक नहीं पहचानी जाती थी। मगर आज वंदेभारत चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश में रेलवे को अंतरराष्ट्रीय रेलवे के मुकाबले पर लाकर खड़ा कर दिया है।
हाई स्पीड ट्रेन में चाय की एक भी बूंद नहीं छलकी थी – मंत्री अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलती है और पहले जब वंदेभारत एक्सप्रेस चली थी तो वह रेलमंत्री अवश्विनी वैष्णव के साथ अम्बाला से दिल्ली गए थे और तब ट्रेन में उन्होंने चाय पी थी। हाईस्पीड ट्रेन चलने के दौरान चाय की एक भी बूंद ट्रेन में नहीं झलकी थी, यह इस गाड़ी की विशेषता है। उन्होंने कहा यह एसी ट्रेन है जिसमें आरामदायक कोच लगे है और बेहतरीन खाना इसमें दिया जाता है। कार्यक्रम के दौरान डीआरएम विनोद भाटिया के अलावा बंतो कटारिया, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।