Haryana Abhitak News 17/11/25

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड में 14वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट हर्षोल्लास के साथ हुई संपन्न
झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- राजकीय महाविद्यालय बिरोहड में आज 14वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 09 बजे हुआ, जिसमें उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० सतवीर सिंह रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को खेलों के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश दिया। पूरे आयोजन की रूपरेखा एवं संचालन खेल प्रभारी डॉ० नरेंद्र सिंह के निर्देशन में सफलतापूर्वक हुआ। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ० सुरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कीं। उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु डॉ० रश्मि व सुनील कुमार ने मंच संचालन किया। दिनभर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में लड़कों और लड़कियों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली। ट्रैक प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं का सफल संचालन हेतु डॉ० शिवानी, राजेश कुमार, पवन कुमार, मृणाल, जयप्रकाश शर्मा ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। 100 मीटर ट्रैक प्रतियोगिताओं में लड़कों में गौरव, विशाल व योगेश यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लडकियों में भावना, सोविका व प्रिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं फील्ड प्रतियोगिताओं में भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद और ऊँची कूद का सफल आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का सफल संचालन हेतु निशा रानी, सुनीता, डॉ० पवित्रा देवी, ओमबीर, डॉ० सवीन, डॉ० अजय कुमार, डॉ० राजपाल, प्रदीप कुमार ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। विजेता प्रमाण पत्र में जितेन्द्र, डॉ० रीना, डॉ० सीतू, डॉ० मोनिका ने अहम भूमिका निभाई। इन प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी में लडकों में गौरव, एम०ए० इतिहास प्रथम वर्ष तथा लडकियों में भावना, बी०ए० द्वितीय वर्ष को चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री कप्तान बीरधाना, चेयरमैन, जिला परिषद, झज्जर रहे। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री मनीष बंसल, प्रसिद्ध समाजसेवी, भाजपा मीडिया प्रभारी, झज्जर, पूर्व सरपंच राजपाल सिंह, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष, झज्जर, सीएम विण्डों एमीनेंट प्रशन श्री बिजेन्द्र सिंह, बिरोहड व श्री दिलबाग सरपंच, खेतावास उपस्थित रहे। डॉ० नरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों के उत्साह, अनुशासन और लगन की सराहना की तथा महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों और खेल प्रेमियों का धन्यवाद किया गया, जिनके सहयोग से यह एथलेटिक्स मीट सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में बैठक के दौरान निर्देश देते एडीसी जगनिवास।

जिला स्तरीय गीता महोत्सव की भव्य तैयारियां शुरू, एडीसी ने ली बैठक
गीता की थीम पर आधारित कार्यक्रमों से जन-जन तक पहुंचेगा संदेश
28 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा गीता महोत्सव
गीता आधारित क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम, यज्ञ, आरती, शोभा यात्रा, प्रदर्शनी,दीपोत्सव, श्रीमद्भागवत कथा सहित अनेक आयोजन होंगे

झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए गीता की मूल भावना के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय गीता महोत्सव भव्य, गरिमामय और जन-सहभागिता के साथ मनाया जाएगा। सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एडीसी जगनिवास ने अधिकारियों, विभिन्न धार्मिक, स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर चार दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। एडीसी ने बताया कि इस वर्ष गीता महोत्सव चार दिनों तक चलेगा। जिसमें गीता थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज, प्रदर्शनी, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस व शोभा यात्रा, क्राफ्ट मेला, श्रीमद्भागवत कथा, गीता आरती सहित अनेक आयोजन होंगे। इसके अलावा जिले में दीपदान का भव्य आयोजन होगा। एडीसी जगनिवास ने बताया कि जिला प्रशासन गीता महोत्सव को इस बार भी भव्यता के साथ व जिलावासियों की व्यापक जनभागीदारी के साथ मनाएगा। महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में 28 नवंबर से 1 दिसंबर (चार दिन) तक आयोजित होने वाले इस जिला स्तरीय महोत्सव में गीता: कर्म, ज्ञान और भक्ति का संतुलन मुख्य थीम रहेगी। जिले के स्कूलों में बच्चों द्वारा गीता पर आधारित पेंटिंग, रंगोली, प्रश्नोत्तरी, श्लोक व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि गीता केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को बेहतर ढंग से जीने की सीख देता है। इसलिए महोत्सव के हर कार्यक्रम में गीता के संदेश कर्मयोग, समत्व, सत्य, शांति और कर्तव्य को केंद्र में रखा जाएगा।
कला और सांस्कृतिक रंगों में रंगेगा गीता महोत्सव
एडीसी ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम में गीता पर आधारित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, संदेश वाचन, विद्यालयों की सक्रिय सहभागिता के साथ विशाल शोभा यात्रा तथा सुबह-शाम यज्ञ व आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक संगठनों के सहयोग से कार्यक्रम होगा भव्य
एडीसी जगनिवास ने कहा कि गीता का संदेश समस्त मानवता का मार्गदर्शन करती है। इसलिए सामाजिक, धार्मिक एवं शिक्षण संस्थाओं के सहयोग से जिले में व्यापक जनभागीदारी रहेगी। विभागाध्यक्षों को उनके-उनके विभागों से संबंधित प्रबंधन एवं व्यवस्था को बेहतरीन ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चैकसे, सीटीएम नमिता कुमारी,एसीपी अखिल कुमार, डीडीपीओ निशा तंवर, डीआईपीआरओ सतीश कुमार , सीएमओ डॉ जयमाला,डिप्टी डीईओ रतिंदर सिंह, डीएफओ परवीन कुमार, डीएसओ सतेंद्र कुमार, एक्सईएन सुमित कुमार, मास्टर महेंद्र कुमार, आर्ट ऑफ लिविंग से अमित कुमार, ब्रह्माकुमारी आश्रम से वीके भावना, गुरुकुल झज्जर से महावीर, इस्कॉन मंदिर से पवन कुमार सहित विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एडीसी जगनिवास।

समाधान शिविर में एडीसी ने सुनी गईं लोगों की समस्याएं
सुशासन की अवधारणा को मजबूत कर रहे समाधान शिविरः एडीसी

झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- सुशासन की अवधारणा को मजबूत करने और प्रशासन को जनता के और करीब लाने में समाधान शिविर अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। लघु सचिवालय परिसर में आयोजित शिविर में एडीसी जगनिवास ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं, संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए एडीसी जगनिवास ने कहा कि समाधान शिविर केवल शिकायतें सुनने का मंच नहीं, बल्कि बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और त्वरित सेवा प्रदान करने का प्रभावी माध्यम है। शिविर में बिजली, पानी, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, राजस्व मामलों, पेंशन, अवैध कब्जों, स्वच्छता, सड़क संबंधी समस्याओं सहित कई विषयों से जुड़ी समस्याएं दर्ज हुई। एडीसी ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

झज्जर में आज (18 नवंबर को) उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक
झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज (17 नवंबर, मंगलवार को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से 02 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालतध्कष्ट निवारण फॉर्म की बैठक फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की सुनवाई की जाएगी।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

डिजिटल पोर्टलों से जुड़कर युवा बढ़ाएँ सहभागिता- डीसी
सरकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी के लिए डिजिटल पोर्टलों से जुड़े युवा
माईजीओवी, माई भारत और पीएम इंटर्नशिप पोर्टल बन रहे नए अवसरों के द्वार

झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बनाए गए डिजिटल पोर्टलों से जुड़कर सरकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी प्राप्त करें और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। डीसी ने कहा कि अब सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए पारंपरिक माध्यमों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं जो न केवल योजनाओं की जानकारी देते हैं बल्कि नागरिकों को नीति निर्माण और संवाद का अवसर भी प्रदान करते हैं। इनमें सबसे प्रमुख है माईजीओवी (डलळवअ), जो नागरिकों को सरकार के साथ जोड़कर गुड गवर्नेंस में भागीदारी सुनिश्चित करता है। यहां लोग चर्चाओं, सर्वे, पोल, क्विज और ऑन-ग्राउंड गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। माईजीओवी की मजबूत सोशल मीडिया मौजूदगी भी है और यह ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व भारतीय प्लेटफॉर्म जैसे कू, शेयरचैट, चिंगारी, रोपोसो पर सक्रिय है। माई भारत (डल् ठींतंज) युवाओं को नेतृत्व क्षमता विकसित करने और समाज में योगदान का अवसर देता है, जबकि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल युवाओं को व्यावहारिक अनुभव और कौशल विकास के जरिए करियर निर्माण में मदद करता है। डीसी ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और नीति निर्माण में योगदान देने का बेहतरीन अवसर दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं से इनका अधिकतम लाभ उठाने और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।

चतुर्थ श्री श्याम वंदना महोत्सव, देसी घी का भंडारा 22 नवम्बर को
झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- पुराना बस स्टैंड परिसर में चतुर्थ श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं देसी घी के भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री श्याम सेवा प्रचार मंडल के प्रवक्ता रोहित कटारिया ने बताया कि हरिओम मुदगिल के पावन सानिध्य में शनिवार 22 नवम्बर को रात्रि 8ः15 से प्रभु इच्छा तक आमंत्रित भजन प्रवाहक वैष्णवी जनवेजा सूरतगढ़, रजनी राजस्थानी जयपुर, राजू बावरा आगरा सहित स्थानीय भजन गायक अपनी मधुरवाणी से श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में बी डी एम ग्रुप काॅलेज छूछकवास के चेयरमैन अमरजीत फोगाट ज्योति प्रचंड करेंगे। कृष्ण हुड्डा व मनीष बंसल मुख्यतिथि, पुनीत कुमार, नरेंद्र धनखड़, हरेंद्र सिलाना, नवनीत बंसल, विकास प्रधान, सुषमा गोसाई, तिलक राज गोसाई, मिथुन शर्मा, विकास वाल्मीकि, संजय कबलाना,कमल यादव, विजय, नवीन धनखड़, अशरफी देवी, सूरजभान सैनी,राजबीर धनखड़,राव सन्दीप, प्रदीप माधव, डॉ. विकास पराशर, प्रवीण सोनी, बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहें। वहीं कार्यक्रम में तीन चांदी के सिक्के लक्की ड्रा में निकाले जाएंगे। समिति के प्रधान मनोज वर्मा, उपप्रधान मिनाक्षी वर्मा, सचिव सुरेंद्र काले, कोषाध्यक्ष सन्दीप सोनी, सहसचिव हेमन्त नंदा,रोहित कटारिया, गौरव सैनी, जोगिंदर ठाकरान,मोहन सरोहा कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे है।

सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनती हुई एसडीएम रेणुका नांदल।

बेरी समाधान शिविर बना राहत केंद्र, दिमाना में रोडवेज बस सेवा शुरु’
ग्रामीणों ने रखी रोडवेज बसों की समस्या, एसडीएम ने मौके पर करवाया समाधान’
समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान में अहमः एसडीएम’

बेरी, 17 नवंबर, अभीतक:- समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं समाधान में अपने मूल उद्देश्य की पूर्ति करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान कर रहे हैं। सोमवार को बेरी लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस दौरान गांव दिमाना के ग्रामीणों द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन की गांव दिमाना तक बस संचालन की मांग रखी। एसडीएम ने मामले में तुरंत संज्ञान में लेते हुए रोडवेज विभाग को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर गांव के लिए बस का शेड्यूल तैयार कर ग्रामीणों को अवगत करवाया। एसडीएम ने बताया कि झज्जर बस स्टैंड से सुबह 8 बजकर 5 मिनट से चलकर गांव दिमाना होते हुए रोहतक जाएगी। इसी प्रकार दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर रोहतक बस स्टैंड से चलकर गांव दिमाना होते हुए झज्जर आयेगी। मौके पर ही समस्या का समाधान होने से नागरिकों ने खुशी जाहिर की है। इसके अलावा काफी संख्या में नागरिक समस्याएं लेकर पहुंचे। एसडीएम ने हर व्यक्ति की बात बेहद गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिविर में शिकायतें सुनने के दौरान एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर शिकायतों के निदान का केंद्र बन रहे हैं। समाधान शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड, वाहन पंजीकरण, अवैध कब्जे आदि शिकायतें रखी गई।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीओ डॉ ऋषिपाल, एसडीई राजीव कुमार, पीडब्ल्यूडी जेई प्रवीण अहलावत, सचिन कुमार, बिजली विभाग से जेई योगेश कुमार व विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायत सुनते हुए समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाई गई।

गुभाना में निःशुल्क नेत्र जॉच शिविर में 124 लोगों की आंखें जांची
झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- सामाजिक संस्था लोक हित समिति ने गुभाना गांव की छोटी चैपाल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज गिरावड नेत्र विभाग के प्रोफेसर डॉ रमेश धनखड़ ने किया। डॉ रमेश धनखड़ की टीम ने शिविर में आए सभी मरीजों की जांच की। सभी मरीजों को मुफ्त दवाई दी गई। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि 11 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए, जिनका समिति की ओर से वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज गिरावड में मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा जन सेवा के उद्देश्य से समय-समय पर नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। शिविर के सफल आयोजन में समाजसेविका नीलम शर्मा, फूलकुमार, हंसराज जांगड़ा, पहलवान रामकुमार, गीता देवी, सुमित्रा देवी आदि का विशेष सहयोग रहा।

100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत’
झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- 100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर, शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा एम डी डी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ’’झज्जर ब्लाक के कबलाना गांव तथा माछरौली ब्लाक के अहरी गांव में अलग अलग स्थानों पर बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। यह जागरूकता अभियान स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा सरपंच व पंचायत सदस्यों के साथ चलाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा लीगल वालिंटियर कर्मजीत छिल्लर ने विद्यार्थियों तथा लोगों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है तथा बाल विवाह बालक बालिकाओं के विकास में बाधक है। जो व्यक्ति अपने बच्चों का बाल विवाह करता है उसको सजा व जुर्माना दोनों लग सकता है तथा ऐसा कोई भी व्यक्ति जो इस प्रकार का के आयोजन में शामिल होता है उनको भी सजा हो सकती है। गंगा इंटरनेशनल स्कूल कबलाना से प्रधानाचार्य शिल्पी चड्ढा ने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 को लेकर जन जन को जानकारी होनी चाहिए, जब घर परिवार में इस कानून को लेकर बातचीत होगी तथा लोगों इस कानून का डर होगा,तभी बाल विवाह पर अंकुश लगेगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहरी से कार्यवाहक प्रधानाचार्य डाॅ ब्रजेश पुनिया ने कहा कि बाल विवाह गांव तथा शहर दोनों जगहो पर होता है तथा काफी बार लोगों को इसके बारे में पता भी होता है लेकिन वह चुप रहते हैं। ऐसे में लोगों को लड़कियों के भविष्य के बारे में सोचते हुए अपनी चुप्पी तोड़नी होगी तथा जहां कहीं भी बाल विवाह की सुचना मिले। तुरन्त जिला प्रशासन को बताए तभी बाल विवाह जैसी कुप्रथा का अंत होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता ने कहा कि एम डी डी आफ इंडिया सस्था जो बाल हित को लेकर कार्य कर रही है वह बहुत ही सराहनीय कदम है तथा यह मुहिम बड़े पैमाने पर चलाया जाए तभी लोगो में बदलाव आएगा तथा फिर वह बच्चो के जल्द शादी के बारे में ना सोचकर उनकी पढ़ाई के बारे में सोचेंगे। आज के इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिल्पी चड्ढा, डाॅ ब्रजेश पुनिया प्रदीप, योगेश, रविन्द्र, गीतांजलि, योगिता, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर प्रीति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता, सुमन, पैरा लीगल वालिंटियर, कर्मजीत छिल्लर एम डी डी आफ इंडिया संस्था से जिला समन्वयक मनोज कुमार, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता पुनम, संदीप जांगड़ा गांव की महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।

जिला झज्जर में विशेष शल्य चिकित्सा अभियान का शुभारंभ
सिविल सर्जन डॉ. जयमाला द्वारा किया गया उद्घाटन

झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित विशेष शल्य चिकित्सा अभियान (17 नवम्बर दृ 22 नवम्बर 2025) का जिला स्तर पर आज विधिवत शुभारंभ किया गया। अभियान की शुरुआत नागरिक अस्पताल झज्जर में सिविल सर्जन डॉ. जयमाला द्वारा की गई। अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए उप सिविल सर्जन एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता तंवर ने बताया कि सरकार द्वारा आरक्षित पैकेज एवं प्रक्रियाओं के अंतर्गत आने वाली सभी शल्य चिकित्सा सेवाएँकृजैसे कूल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण, बच्चेदानी का ऑपरेशन, मोतियाबिंद, हर्निया आदि जिला झज्जर के सरकारी अस्पतालों में पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं तथा आयुष्मान लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र मरीजों तक उन्नत शल्य चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाना है, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें।
सब डिविजनल हॉस्पिटल बेरी
3 ऑपरेशन डेंटल के
1 सिजेरियन एवं 1 नसबंदी
नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़
9 ऑपरेशन मोतियाबिंद
2 ऑपरेशन हड्डी के
1 बच्चा ऑपरेशन से हुआ एवं 1नसबंदी
नागरिक अस्पताल झज्जर
2 ऑपरेशन हड्डी के
3 सिजेरियन
2 ऑपरेशन पित्त की थैली के
1 ऑपरेशन हर्निया
4 ऑपरेशन मोतियाबिंद
1 ऑपरेशन नसबंदी का

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी काबू
झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी शहर बेरी कि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चैकी शहर बेरी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राहुल ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए चैकी शहर बेरी की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को चैकी के क्षेत्र से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 640 रुपए की नगदी और सट्टा पर्चियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज निवासी बेरी के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बेरी मे मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

निरीक्षक सतीश कुमार ने दो गांव के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को किया जागरूक
झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस लगातार शैक्षणिक संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को कर रही है जागरूक इसी कड़ी में सोमवार को निरीक्षक सतीश कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर तथा शहिद अंकुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उखलचना में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न सामाजिक एवं सुरक्षा संबंधी विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने सबसे पहले यातायात नियमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा न केवल चालक की जिम्मेदारी है, बल्कि पैदल यात्रियों और विद्यार्थियों सहित प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, ट्रैफिक संकेतों का पालन करना और ओवरस्पीडिंग से बचना जैसे नियम जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।इसके बाद उन्होंने महिला विरुद्ध अपराधों पर विद्यार्थियों को संवेदनशील बनाते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की घटना की सूचना तुरंत पुलिस या अपने माता-पिता को देनी चाहिए। उन्होंने लड़कों और लड़कियों दोनों से आग्रह किया कि वे आपसी सम्मान, समानता और सुरक्षित वातावरण की भावना को आगे बढ़ाएँ।अंत में निरीक्षक सतीश कुमार ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि परिवार, समाज और भविष्य को भी अंधकार की ओर ले जाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को नशा न करने और दूसरों को भी नशामुक्त रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल
आरोपी पर आधा दर्जन के करीब आपराधिक मामले हैं दर्ज

बहादुरगढ़, 17 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक दिनकर यादव ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की गई और संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन, निवासी बोम्बे वाली गली, बहादुरगढ़ के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले से ही लूट, जानलेवा हमला, अवैध हथियार व नशीले पदार्थों से संबंधित लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के कारण पुलिस उसे पहले से ही निगरानी सूची में रखे हुए थी। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज कर करके उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

झज्जर पुलिस की टीम ने एक अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 17 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना आसौदा की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना आसौदा प्रबंधक निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम रोहतक दिल्ली रोड एचएसआईडीसी मोड पर गश्त के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान एक व्यक्ति शहर बहादुरगढ़ की तरफ से आता दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध रूप से पीछे मुड़कर वापिस जाने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे काबू किया। पूछताछ में उसकी पहचान सचिन निवासी सुंदर विहार पीरागढ़ी दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी, ली तो तलाशी के दौरान उससे एक देशी पिस्टल बरामद हुए। आरोपी से बरामद हथियार अवैध होने के कारण उसके खिलाफ थाना असौदा शस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हवाई फायर करके दहशत फैलाने और मार पिटाई करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्ता
झज्जर, 17 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम ने हवाई फायर कर दहशत फैलाने और मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों आशीष और नितिन निवासी कुंजईया को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आपसी कहासुनी की रंजिश को मन में रखते हुए दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग गाड़ी और एक अवैध हथियार बरामद किया गया। इस मामले में शिकायतकर्ता अमित, निवासी रईया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 नवंबर 2025 को उसकी किसी बात को लेकर आशिष से कहासुनी हो गई थी। इस मनमुटाव को दूर करने के लिए वे 13 नवंबर 2025 को अपने साथियों के साथ हसनपुर कुंजियां ढाणी के पास मिले। परंतु रंजिश को मन में रखते हुए आरोपियों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अमित के साथ मारपीट की तथा मौके पर हवाई फायर भी किया। जिस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बीजेपी की सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, हर रोज घोटाले उजागर हो रहे हैं: अभय सिंह चैटाला
सिर्फ एक दिन में एचएसवीपी में 52 करोड़ रूपए का रोड घोटाला, असंध की मंडी में 13 करोड़ रूपए का धान घोटाला
अंबाला के राजकीय पीजी कॉलेज में लैब, फर्नीचर खरीद में 7.25 करोड़ रूपए का घोटाला हुआ उजागर
बीजेपी के 11 साल के राज में रजिस्ट्री, निगमों में सफाई के लिए कूड़ा उठान, शराब, धान, खनन, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, पेपर लीक घोटाला जैसे हजारों करोड़ रूपए के बड़े बड़े किए गए हैं घोटाले

चंडीगढ़, 17 नवंबर, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला ने बीजेपी सरकार घोटालों की सरकार है। आज के अखबारों में ही चार घोटालों की खबर छपी है जिसमें एचएसवीपी में 52 करोड़ रूपए का रोड घोटाला, असंध की मंडी में 13 करोड़ रूपए का धान घोटाला, अंबाला के राजकीय पीजी कॉलेज में लैब, फर्नीचर खरीद में 7.25 करोड़ रूपए का घोटाला और केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में गुजरात की कंपनी द्वारा 32.28 करोड़ रूपए का घोटाला किया गया है। एक दिन में 100 करोड़ से उपर के घोटालों का पर्दाफाश होना दर्शाता है कि कितने बड़े पैमाने पर बीजेपी सरकार के संरक्षण में घोटाले किए जा रहे हैं। बीजेपी के 11 साल के राज में रजिस्ट्री, निगमों में सफाई के लिए कूड़ा उठान, शराब, धान, खनन, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, पेपर लीक घोटाला जैसे हजारों करोड़ रूपए के बड़े बड़े घोटाले उजागर हो चुके हैं। बीजेपी सरकार ने हरियाणा प्रदेश के उपर 4 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा का कर्जा चढ़ा दिया है, लेकिन पूरे प्रदेश में कर्ज का पैसा कहीं भी लगा हुआ दिखाई नहीं देता है। बेरोजगारी में पूरे प्रदेश मे नंबर एक पर लाकर खड़ा कर दिया है। कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवालिया पिट चुका है। प्रशासन बेलगाम है जिसके कारण आम आदमी की कहीं कोई सुनवाई नहीं है। नशे के व्यापारी धड़ल्ले से नशा बेच रहे हैं। माफिया सरेआम कालाबाजारी कर जनता को लूट रहे हैं। प्रदेश में चारों तरफ अफरा तफरी और भय का माहौल है जिसके कारण जनता अपने आप को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। कुल मिलाकर बीजेपी की सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और हरियाणा प्रदेश को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।

सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति पर आर्म्ड एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला किया जाएगा दर्ज: पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार
सार्वजनिक प्रदर्शन में शामिल लाईसेंसी हथियार को भी किया जाएगा जब्त: एसपी
ऑपरेशन ट्रैक डाऊन के तहत पकड़े गए आरोपियों को मीडिया के सामने पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों को कान पकड़वाकर किया पेश
जिले के रिवासा गांव के पकड़े गए तीन छुटभैया बदमाश, विशांत, ओमबीर व योगेश से दो पिस्तौल, चार मैग्जीन व चार कारतूस किए बरामद: पुलिस अधीक्षक
तोशाम थाना के तहत छुटभैया बदमाश पिंजोखरा निवासी सोनू व गारनपुरा निवासी विकास को भी किया गया है गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक
ऑपरेशन ट्रैक डाऊन के तहत हरियाणा पुलिस ने गंभीर अपराध में लिप्त एक हजार के करीब बदमाशों को किया है अब तक गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक बोले: बदमाश विदेशों से करते है फोन, नहीं है हरियाणा में घुसने की हिम्मत
बदमाशों को लाने-ले जाने, वाहन उपलब्ध करवाने, आश्रय व भोजन उपलब्ध करवाने, हथियार व नशा उपलब्ध करवाने वाले लोगों पर भी पुलिस संगठित अपराध के तहत करेगी कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक की युवाओं से अपील शहीद भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस किस खिलाड़ी व सैनिक होने चाहिए रोल मॉडल, युवा छूटभैया बदमाशों के चंगुल से रहे दूर

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
रेवाडी, 17 नवंबर, अभीतक:- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में खंड रेवाड़ी के अंतर्गत सभी विद्यालयों की खंड स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में भाषण, संवाद, श्लोकोच्चारण, निबंध, चित्रकारी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में 111 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा के नेतृत्व और प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा के संयोजन में किया गया। समापन सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कम जिला परियोजना समन्वयक राजेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता है।कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने किया और सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और शिक्षक प्रभारियों को बधाई दी और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्यों सविता यादव, राजपाल यादव, सरोज यादव, राजेश कुमारी, रिशु, सरोज बाला, शालू, रीना यादव, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

खण्ड स्तरीय के बी सी प्रतियोगिता में पीएमश्री स्कूल बिठवाना ने पाया प्रथम स्थान
रेवाडी, 17 नवंबर, अभीतक:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा के दिग्दर्शन में खण्ड स्तरीय के बी सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पीएमश्री स्कूल बिठवाना ने प्रथम स्थान, राजकीय आदर्श संस्कृति स्कूल बीकानेर एवं हाँसाका ने द्वितीय स्थान, पीएमश्री कन्या स्कूल रेवाड़ी ने तृतीय स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगली गोधा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। पायल, पूजा, सुमित्रा व जितेन्द्र यादव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा ने सभी को बधाई एवं हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते एडीसी राहुल मोदी।

एडीसी राहुल मोदी ने समाधान शिविर में सुनी जन शिकायतें
सार्वजनिक भूमि से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए एडीसी ने

रेवाडी, 17 नवंबर, अभीतक:- एडीसी राहुल मोदी ने शहर की दुर्गा कालोनी में घरों के आगे दो फुट से अधिक जमीन में बनाए गए रैंप को तोड़े जाने के निर्देश दिए हैं। नगर परिषद के अभियंता नरेश कुमार को एडीसी ने कहा कि इन रैंपों की जांच करवा कर सार्वजनिक भूमि से अवैध निर्माण को हटवाया जाए। एडीसी आज लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे। आज रेवाड़ी शहर और आसपास के गांवों से आए अनेक नागरिकों ने अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा। स्थानीय दुर्गा कालोनी निवासी रसबीर ने कहा कि गली नंबर तीन में सार्वजनिक जमीन का अतिक्रमण होने के कारण वाहन चालकों का आवागमन दूभर हो गया है। इस पर एडीसी ने एमई नरेश कुमार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव सुलखा निवासी महेश चंद ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव के कालहरिया जोहड़ के समीप धार्मिक स्थल बने हुए हैं, जहां श्रद्घालुओं का आना-जाना लगा रहता है। कुछ ग्रामीणों ने यहां अपना ईंधन व कूड़ा-कर्कट डालकर अवैध कब्जे किए हुए हैं। जिन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाना जरुरी है। एडीसी राहुल मोदी ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल को इस मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव डोहकी निवासी नैंसी ने बताया कि वह गांव करावड़ा मानकपुर के एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा थी। फीस जमा ना करवाने का बहाना बनाकर विद्यालय प्रबंधन उसकी दसवीं और बारहवीं कक्षा का प्रमाण-पत्र नहीं दे रहा है। जब कि उसकी फीस दे दी गई थी। एडीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक विनोद कुमार को इस मामले में छात्रा की मदद करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में मौके पर ही अधिकारियों को जन शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगराधीश जितेंद्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, जनस्वाथ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ इंद्रजीत सिंह, डीटीपी ऑफिस से अनिल कुमार, एडीओ अंकित यादव, क्रिड के प्रोगामर नीरज, शिकायत शाखा के अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

दिनेश कुमार, डीआईपीआरओ।

29 नवंबर से एक दिसंबर तक जिला में होगा भव्य गीता महोत्सव
रेवाडी, 17 नवंबर, अभीतक:- हर साल की तरह इस वर्ष भी 29 नवंबर से एक दिसंबर तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव रेवाड़ी में हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक वातावरण में मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर 18 नवंबर मंगलवार को दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय के सभागार में डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की बैठक आयोजित की जाएगी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हर साल की तरह इस बार भी पूरे हरियाणा प्रदेश के जिलों में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र में इसका शुभारंभ हो चुका है। रेवाड़ी के बाल भवन परिसर में यह भव्य आयोजन 29 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की ओर से आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और नगर में गीता जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। दिनेश कुमार ने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय सभागार कमरा नं. 203 में गीता महोत्सव को लेकर एक बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें जिला की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भाग लेंगे।

जिला में 18 से 24 नवम्बर तक मनाया जाएगा विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह
एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस की रोकथाम थीम पर मनाया जा रहा जागरूकता सप्ताह

रेवाडी, 17 नवंबर, अभीतक:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 से 24 नवम्बर तक विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का वैश्विक थीम है एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस की रोकथामरू सभी की जिम्मेदारी है। सिविल सर्जन डॉक्टर नरेन्द्र दहिया ने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिले में विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिसमें सरकारी अस्पतालों एवं सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एएमआर जागरूकता कार्यक्रम, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशालाएं, स्कूलों, आंगनवाडियों और समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, एंटीबायोटिक स्ट्यूअरशिप कार्यक्रम, मीडिया एवं सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनजागरूकता सामग्री का प्रसार आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डॉ. नरेंद्र दहिया ने बताया कि एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस विश्वभर में बढ़ती एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती है। दवाओं का अधिक उपयोग, गलत उपयोग और बिना चिकित्सीय सलाह के एंटीबायोटिक लेने से सूक्ष्मजीव दवाओं के प्रति प्रतिरोधक हो जाते हैं, जिससे सामान्य संक्रमणों का उपचार भी कठिन हो जाता है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे एंटीबायोटिक का उपयोग केवल योग्य चिकित्सक की पर्ची पर ही करें और स्वयं दवा लेने से बचें। उन्होंने कहा कि वे जागरूक रहें, दवाओं का जिम्मेदारी से उपयोग करें और एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस के नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
दवा देने के लिए ये रखे विशेष ध्यान – डाॅ. जोगेंद्र तंवर
उप सिविल सर्जन डा. जोगेंद्र तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि दवा देने के आठ अधिकार विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है जिनमें सही मरीज पहचान की पुष्टि करके सही दवा देना, सही दवा चिकित्सक द्वारा बताई गई वही दवा देना, दवा की निर्धारित मात्रा ही देना, सही मार्ग दवा को सही तरीके से देना -जैसे मुंह से, इंजेक्शन, आईवी, आईएम आदि, दवा को चिकित्सक द्वारा बताए गए सही समय पर ही देना, सही प्रलेखन, दस्तावेजीकरण-दवा देने के बाद सही रिकॉर्ड में दर्ज करना, दवा क्यों दी जा रही है, इसका सही चिकित्सकीय कारण होना, सही प्रतिक्रिया-मरीज की प्रतिक्रिया और दवा के प्रभाव का निरीक्षण करना तथा संक्रमणों की रोकथाम के लिए स्वच्छता, हाथ धोने की आदत, सुरक्षित भोजन और टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय हैं।

लोक निर्माण विश्राम गृह बावल में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते विधायक डा. कृष्ण कुमार।

विकास कार्यों को तय समय में पूरा करवाएं अधिकारी – विधायक डॉ. कृष्ण कुमार
बावल के विधायक ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

बावल, 17 नवंबर, अभीतक:- बावल स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विकास कार्यों को लेकर सोमवार को बावल के विधायक डॉ.कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में बावल क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बावल के विकास कार्यों को तीव्रता के साथ पूरा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह की अगुवाई में बावल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होने से क्षेत्र में आमजन को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगी है। विधायक ने कहा कि बावल क्षेत्र के सभी मुद्दों और समस्याओं को खत्म करने के लिए तत्पर है और विधानसभा में भी बावल की आवाज को जोर शोर से उठाया जाता है। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को तय सीमा में पूरा करवाएं, ताकि सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाए। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बनीपुर ओवरब्रिज निर्माण कार्य को गति प्रदान करे और सर्विस लेन को दुरुस्त करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान करवाया जाए। इस अवसर पर विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने जन समस्याएं सुनकर मौके पर समाधान भी करवाया। बैठक में एसडीएम मनोज कुमार, नायब तहसीलदार श्याम सुदंर, भाजपा नेता अनिल रायपुर, युवा समाज सेवी अनिल रायपुर, चेयरमैन छत्रपाल टिंकू, मंडल अध्यक्ष रमेश लोर झाबुआ, महामंत्री एडवोकेट निहाल सिंह चैकन, पूर्व सरपंच कपिल नेहरा, सूर्यकांत रेवाडिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के लिए एडीआर सेंटर में जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन
रेवाडी, 17 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को एडीआर सेंटर रेवाड़ी में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने कैंप में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत आने वाले कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने बुजुर्गों का सत्कार व उनकी संभाल करनी चाहिए, ताकि बुजुर्गों को जिंदगी के आखिरी पड़ाव में परिवार का सहारा मिल सके। उन्होंने प्रोजेक्ट डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र का शुभारंभ किया जो 17 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक चलेगा, इसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर जानकारी देंगे। सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि बहुत सारी योजनाएं है जो वरिष्ठ नागरिकों को फायदा पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं तथा वे किसी भी कानूनी सहायता के लिए एडीआर केंद्र रेवाड़ी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बूढ़े मां-बाप का सम्मान और आदर करें, उनकी सेवा करें तथा उनकी कानूनी या अन्य सहायता लेने में मदद करे। ताकि वो उनको मिलने वाली मदद से वंचित न रहे। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है। इसके अलावा सीजेएम ने यह भी बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220 062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त
अग्रवाल सभा के चुनाव जल्द करवाएं जाएं- सत्यनारायण गुप्ता

पंचकूला, 17 नवंबर, अभीतक:- पंचकूला अग्रवाल सभा में सरकार द्वारा एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किए जाने के बावजूद भी सभा के द्वारा कार्यभार न सौंपे जाने पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता ने आरोप लगाया कि पिछले लगभग 11 वर्षों से सभा पर अवैध कब्जा किया हुआ है, जिसे अब सरकार के हस्तक्षेप से खत्म किए जाने की उम्मीद जगी है। सत्यनारायण गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा एडमिनिस्ट्रेटर लगाकर चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाने का निर्णय सराहनीय है, लेकिन उन्हें कार्यभार न सौंपना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह सभा पर कब्जा बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निर्णय से अग्रवाल सभा में नई उम्मीद जगी है और निष्पक्ष चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। गुप्ता ने मांग की कि पंचकूला अग्रवाल सभा के चुनाव जल्द से जल्द करवाए जाएं, ताकि वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे को समाप्त किया जा सके।

हरियाणा सरकार ने 5वें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि को मंजूरी दी’
चंडीगढ़, 17 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने उन राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि को मंजूरी दी है, जो 5वीं वेतन आयोग की वेतन संरचना के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे हैं। संशोधित दर के अनुसार, डीए को मौजूदा 466 प्रतिशत से बढ़ाकर 474 प्रतिशत किया गया है, जो 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।इस संबंध में आदेश मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का दायित्व भी है, द्वारा जारी किया गया है। बढ़ा हुआ डीए नवंबर 2025 के वेतन के साथ प्रदान किया जाएगा, जबकि जुलाई से अक्टूबर 2025 तक की बकाया राशि दिसंबर 2025 में दी जाएगी। वित्तीय नियमों के अनुसार, डीए की राशि में यदि 50 पैसे या उससे अधिक का अंश हो तो उसे अगले पूर्ण रुपये तक पूर्णांकित किया जाएगा, और 50 पैसे से कम के अंश को नजरअंदाज किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सूरजकुंड, फरीदाबाद में हुई उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक
हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान सहित दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख के उप राज्यपाल व मुख्यमंत्री और चंडीगढ़ के प्रशासक ने लिया हिस्सा
एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्यों के बीच सतत सहयोग का होना जरूरी: नायब सिंह सैनी’
मुख्यमंत्री का पंजाब से आग्रह, जल विवाद पर गुरुओं की महान परंपराओं का रखा जाए ध्यान’

चंडीगढ़, 17 नवंबर, अभीतक:- केंद्रीय गृह मंत्री व उत्तरी क्षेत्रीय परिषद् चेयरमैन श्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को फरीदाबाद के सूरजकुंड में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद् की 32वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री व उत्तरी क्षेत्रीय परिषद के वाइस- चेयरमैन श्री नायब सिंह सैनी, पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सुक्खू, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, दिल्ली के उप राज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुला, लदृाख के उप राज्यपाल श्री कविंदर गुप्ता, चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया, हरियाणा के राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा सहित संबंधित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के उच्चाधिकारियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बैठक में आगमन पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह सहित संबंधित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बैठक में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश की प्रगति के लिए राज्यों के बीच सतत सहयोग के माहौल का होना अति महत्वपूर्ण है। अपने संसाधनों को एकत्रित करके, अपने ज्ञान को सांझा करके और एक दूसरे की सर्वोत्तम पद्धतियों को अपनाकर ही हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत /2047 के दृढ़ संकल्प को साकार करने की दिशा में हरियाणा ने कई सफल प्रयास किये हैं।
पंजाब से आग्रह, जल विवाद पर गुरुओं की महान परंपराओं का रखा जाए ध्यान’
श्री नायब सिंह सैनी ने बैठक के महत्वपूर्ण एजेंडा मदों पर चर्चा के दौरान कहा कि सभी राज्यों के पानी के हिस्से को संबंधित राज्य तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। हरियाणा लगातार दिल्ली को उसके हिस्से से अधिक पानी अपने हिस्से से देता रहा है। जबकि, एस.वाई.एल. न बनने के कारण हरियाणा को पंजाब से अपने हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल रहा है। अगर एस.वाई.एल. के रास्ते हरियाणा को अपने हिस्से का पूरा पानी मिलता है, तो राजस्थान को भी उसके हिस्से का पूरा पानी मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब गुरुओं की धरती है। यह वह पावन धरा है, जहां भाई कन्हैया जी जैसे गुरु सेवक हुए, जिन्होंने युद्ध भूमि में घायल पड़े दुश्मनों के सैनिकों को भी पानी पिलाया। उन्होंने परिषद के माध्यम से पंजाब से आग्रह किया कि जल विवाद पर गुरुओं की महान परंपराओं का ध्यान अवश्य रखा जाए। उन्होंने कहा कि पानी हम सबका सांझा है, तो इसको स्वच्छ बनाए रखना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारी संस्कृति में नदियों को माता कहा गया है। उन्होंने विशेष रूप से यमुना नदी का उल्लेख करते हुए हरियाणा की ओर से विश्वास दिलाया कि यमुना के पानी को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से हरियाणा के कॉलेज संबद्ध होने से हरियाणा के विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय दोनों को होगा लाभ
श्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार इसमें अपना योगदान करना चाहती है। यदि हरियाणा के कुछ कॉलेज इस विश्वविद्यालय से संबद्ध हो जाएंगे, तो हरियाणा के विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय दोनों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। तीन नए आपराधिक कानून हरियाणा में लागू हो जाने से पॉक्सो अधिनियम के तहत मामलों का तेजी से निपटान कर पाने में सफल हो रहे हैं।
हरियाणा सरकार ने हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवा की सुनिश्चित
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को और आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने अपनी चिरायु योजना इसके साथ जोड़ी है। यह डबल इंजन सरकार द्वारा दोगुणी गति से विकास का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के प्रत्येक छोटे से छोटे गांव में भी अब बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है।
हरियाणा सरकार ने एक साल में ही 47 संकल्पों को किया पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गत विधानसभा चुनावों के दौरान जारी किए गए संकल्प-पत्र के 217 में से 47 वादों को पहले वर्ष में ही पूरा कर दिखाया है। उन्होंने केवल एक संकल्प का उल्लेख करते हुए बताया कि गत 25 सितंबर को श्दीन दयाल लाडो लक्ष्मीश् ऐप का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के 109वें जन्म दिवस के अवसर पर किया गया। गत 1 नवम्बर हरियाणा दिवस पर सरकार ने श्दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजनाश् के तहत पात्र 5 लाख 22 हजार 162 महिला लाभार्थियों को 2100-2100 रुपये की राशि बैंक खातों में जारी की। अब तक 8 लाख 5 हजार आवेदन हो चुके हैं और शीघ्र ही यह संख्या 15 लाख हो जाएगी।
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक एक भारत श्रेष्ठ भारत का बनेगी उदाहरण
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस बैठक के एजेंडे की हर मद पर राज्य की विस्तृत टिप्पणियां परिषद् को प्रस्तुत की गई हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस बैठक के विचार-मंथन से राज्य व केंद्र शासित प्रदेश सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने, अंतर्राज्यीय व केन्द्र राज्यों के बीच कई मुद्दों को सुलझाने में सहमति बनाने में सफल होंगे और उत्तरी क्षेत्रीय परिषद् की यह बैठक एक भारत श्रेष्ठ भारत का उदाहरण बनेगी।

बीएल गौड़ की पुस्तकों में वर्तमान व भविष्य के संदेश: रामबहादुर राय
पद्मश्री व पद्मभूषण राय ने गौड़ की दो पुस्तकों का किया विमोचन

गुरुग्राम, 17 नवंबर, अभीतक:- पद्मश्री एवं पद्मभूषण राम बहादुर राय ने एसजीटी यूनिवर्सिटी के प्रांगण में जाने माने लेखक और गौर संस इंडिया के संस्थापक, रियल एस्टेट के सफल उद्यमी एवं सेवानिवृत्त रेलवे इंजीनियर डाॅ. बीएल गौड़ की पुस्तक कैसे बने विश्वकर्मा (नींव से नाली तक) एवं हाई राइज बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का विमोचन किया। रायबहादुर राय ने डॉ. बीएल गौड़ की पुस्तकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनमें वर्तमान व भावी, दोनों पीढ़ियों के लिए इन दोनों पुस्तकों में अनेक संदेश छिपे हैं। उन्होंने कहा कि लोकार्पित पुस्तकें आपके लिए उपलब्ध रहेंगी। उसके साथ साथ एक तीसरी किताब भी पढ़िए और वह गौड़ साहब की अपनी आत्मकथा है। बीता सो अनबीता उसका शीर्षक है। उस किताब को मैंने पूरा पढ़ा। उस किताब को मैं बार बार देखता हूं, पढ़ता हूं क्योंकि उस किताब में बीएल गौड़ की जिंदगी है। उस डाॅ. बीएल गौड़ की जिंदगी है जो रेलवे में इंजीनियर है। जंगलों में और तमाम रेलवे के प्रोजेक्ट्स उन्होंने पूरे किए और ऐसी ऐसी घटनाएं उनके जीवन काल में रही हैं। ऐसा व्यक्ति जब अपनी बंधी बंधाई नौकरी अचानक छोड़कर एक चैराहे पर खड़ा हो जाता है। फिर नई जिंदगी शुरू करता है। उस नई जिंदगी से श्गौर संसश् बन जाता है। उस आत्मकथा को आप पढ़ें तो पाएंगे कि गौड़ का व्यक्तित्व मल्टी डायमेंशनल है। यही एक विशेषता है। उन्होंने कहा कि एसजीटी के कैंपस में जो नई बिल्डिंग बन रही है, उसके शिलान्यास अवसर पर मैंने प्रबंध ट्रस्टी मनमोहन चावला से कहा था कि गौड़ जी ने एक हिंदी में और एक अंग्रेजी में किताब लिखी है। उनका यहां लोकार्पण होना चाहिए। मनमोहन जी ने इस आग्रह को स्वीकार किया। रायबहादुर राय ने कहा कि वास्तव में दुनिया गोल है। मनमोहन और गौड़ जी कभी बहुत पहले मिले थे। इस किताब के विमोचन समारोह ने दोनों को दोबारा मिला दिया है। उन्होंने रोचक अंदाज में गौड़ संस के अखबार गौड़ टाइम्स का भी उल्लेख किया। रायबहादुर राय ने एक और प्रेरक प्रसंग का उल्लेख भी अपने संबोधन में किया। उन्होंने बताया कि अगर आप आईटीओ से मिंटो ब्रिज की तरफ जाएं तो बाएं तरफ एक बिल्डिंग दिखाई देती है प्रवासी भारतीय भवन। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद का वह हेडक्वार्टर है और अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद वह संस्था है जो 45 से ज्यादा देशों में जहां जहां भारतीय हैं, उनसे संपर्क, उनके सुख दुख में शामिल होती है। कोई नहीं जानता कि प्रवासी भवन की एक-एक ईंट में गौड़ साहब का योगदान रहा है। मनोज गौड़ जी को आपत्ति होती थी कि पापा किसी इंजीनियर वहां लगा देते हैं लेकिन बीएल गौड़ नहीं माने और अपने मिशन में संलग्न रहे। उसी भवन में बालेश्वर अग्रवाल नामक एक व्यक्ति थे जो पहले हिंदुस्तान समाचार के प्रधान संपादक होते थे। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद की नींव में बालेश्वर जी और बीएल गौड़ का बिरला जोड़ रहा था। प्रवासी भवन का उद्घाटन उस समय के प्रधानमंत्री वाजपेयी ने किया था और उसी भवन को इस बात का श्रेय है कि हर साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस भारत सरकार मनाती है। राम बहादुर राय ने लालकृष्ण आडवाणी की किताब के बारे में भी चर्चा की। लालकृष्ण आडवाणी जब इमरजेंसी में जेल में थे और उन्होंने रोज डायरी लिखी। इस मौके पर पुस्तक लेखक बीएल गौड़ ने कहा कि मेरे जीवन का आज अहम दिन है। उन्होंने कहा कि लेखक बड़ा नहीं होता बल्कि उसका सृजन बड़ा होता है। सृजन करते रहना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से संदेश दिया कि श्एवरी डे इज एक लर्निंग डेश्। जहां से जो कुछ भी सीखने को मिले, सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम बहादुर राय से मुलाकात मेरा सौभाग्य है। उन्होंने एक उदाहरण देकर बताया कि राम बहादुर राय पुस्तकों का अध्ययन कितनी गंभीरता से करते हैं। उन्होंने अपने संबोधन का समापन राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त की इन पंक्तियों से किया
नर हो न, निराश करो मन को
कुछ काम करो, कुछ काम
जंग में रह कर नाम करो
कुछ काम करो, कुछ काम करो।
उन्होंने दो अतिरिक्त पंक्तियां भी जोड़ीं-
जो मैं न कर सका इस जीवन में
उससे आगे तुम काम करो

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दशमेश एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मनमोहन चावला भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी और सदस्य रेरा (उत्तर प्रदेश) प्रो. (डॉ.) बलविंदर कुमार, गौर संस ग्रुप के चेयरमैन मनोज गौर और एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने अपने संबोधन में अनेक व्यावसायिक, व्यावहारिक पहलुओं को स्पर्श करते हुए नवाचार, विकास, आदर्शवाद, सृजन, सिद्धांत पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. शिप्रा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। एसजीटी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) अतुल नासा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज का दिन एसजीटी यूनिवर्सिटी के इतिहास में एक और सुनहरा पन्ना जोड़ने जा रहा है। आज हम सभी यहां एक ऐसे शुभ अवसर पर एकत्र हुए हैं,जहां विचार, समर्पण और सृजनकृतीनों एक साथ साकार रूप में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षण केवल एक लोकार्पण-विमोचन कार्यक्रम नहीं, बल्कि ज्ञान, प्रेरणा और उपलब्धि का उत्सव है। आज हम केवल पुस्तक का विमोचन नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक विचार, एक दृष्टिकोण और एक जीवन-दृष्टि का उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. बीएल गौर विजन व क्रिएशन के एक ऐसे विश्वकर्मा हैं जिन्होंने कंक्रीट और स्टील के बीच सपनों को सजाया है, साकार किया है। उनका कार्य हमारे युवा इंजीनियरों और प्रोफेशनल्स के लिए एक दीपक के समान है, जो उनके रास्ते को प्रकाशित करेगा, प्रशस्त करेगा। ये दोनों पुस्तकें हमारे विद्यार्थियों, शिक्षकों और पेशेवरों के लिए एक अमूल्य मार्गदर्शक सिद्ध होंगी कृजो सिद्धांत को व्यवहार से जोड़ती हैं और सीखने को क्रिया रूप से मिलाती हैं। हम सब मिलकर एक नई सोच का आरंभ कर रहे हैं कृ निर्माण की सोच, नवाचार की सोच और राष्ट्र निर्माण की सोच।

शहरी स्वास्थ्य मिशन ला रहा है शहरी गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव – आरती सिंह राव
सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक नया मानक किया स्थापित

चंडीगढ़, 17 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि ष्शहरी स्वास्थ्य मिशनष् द्वारा शुरू की गई 12 प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें शहरी क्षेत्र के गरीबों के जीवन में व्यापक बदलाव ला रही हैं। उन्होंने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब 107 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 165 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (न्।।डे) कार्यरत हैं। सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति गरीबी या निवास परिवर्तन करने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के रूप में अपग्रेड किया गया है। अब इनमें शहरी गरीब मरीजों को 12 प्रकार की व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। इनमें मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन, संक्रामक और गैर-संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और प्रबंधन, दंत चिकित्सा और नेत्र देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, वृद्धों के लिए पलियेटिव देखभाल और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जून 2013 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत लॉन्च किया गया था। यह मिशन हरियाणा के शहरों और कस्बों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहा है। यह मिशन शहरी गरीबों, विशेषकर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों, दिहाड़ी मजदूरों, निर्माण कार्य में लगे कर्मियों, रिक्शा चालकों, कचरा बीनने वालों, सड़क किनारे रहने वाले बच्चों और अन्य कमजोर वर्गों की सेवा के लिए समर्पित है। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि झुग्गी-झोपड़ी वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से ये स्वास्थ्य केंद्र अच्छे स्वास्थ्य अभ्यासों के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं, नियमित टीकाकरण कर रहे हैं और आवश्यक मातृ और शिशु देखभाल सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा, सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मुफ्त आवश्यक दवाइयां और नैदानिक सेवाएं उपलब्ध हैं। समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए उक्त स्वास्थ्य केंद्रों में योग सत्र और टेली-कंसल्टेशन सेवाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्पेशलिस्ट शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी अपग्रेड किया गया है, जहां नागरिकों को अपने घरों के पास विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध हो रहे हैं। आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग और शहरी स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा प्रदेश को स्वस्थ, मजबूत और समावेशी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा हर नागरिक तक पहुंचे, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और कमजोर वर्गों तक भी पहुँचाने के लिए प्रयासरत हैं। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की भांति शहरी गरीब आबादी के लिए भी सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक नया मानक स्थापित किया है।

वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों और भारत के पारंपरिक लोक संगीत ने बांधा समां, ब्रह्मसरोवर के तटों पर लगा लोक कलाकारों का जमावड़ा
चण्डीगढ़, 17 नवंबर, अभीतक:- कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के दूसरे दिन भारत के विभिन्न राज्यों के वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों और उनके मधुर संगीत ने ब्रह्मसरोवर का समां बांध कर रख दिया। इन वाद्य यंत्रों की धुनों और लोक गीतों को सुनने के लिए ब्रह्मसरोवर के दक्षिण तट पर दर्शकों का तांता लग गया। इन प्रस्तुतियों को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कलाकार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में विशेष तौर लेकर पहुंचे है। महोत्सव में ब्रह्मसरोवर के घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केंद्र पटियाला की तरफ से ब्रह्मसरोवर के घाटों पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के प्रथम चरण में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश राज्यों के कलाकार अपने-अपने प्रदेश की लोक संस्कृति को अपने नृत्यों और लोक गीतों के माध्यम से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे है। एनजेडसीसी की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टिक वॉकर अपने पैरों के नीचे बांस बांधकर अपनी हाइट को लंबा कर लेते है और इसके बाद पूरे मेले का भ्रमण करते है। यह स्टिक वॉकर निश्चित ही नन्हें-मुन्हे बच्चों के लिए खासतौर पर आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
बीन की लहरी भी आकर्षित कर रहा है सरोवर की लहरों को लुप्त हुई
लोक संस्कृति विरासत को संजोए और जीवंत रखने के लिए एक बड़ा मंच है अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव

ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव विलुप्त हुई लोक संस्कृति विरासत को संजोए और जीवंत रखने के लिए एक बड़ा मंच है। देश प्रदेश से आए हुए लोक कलाकार अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। इतना ही नहीं, सिर पर पगड़ी हाथ में बीन और ढोल की थाप के साथ जब ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर बीन का लहर बजता है तब सरोवर की लहरें भी अपने आप आकर्षित होती नजर आ रही है। विभिन्न प्रदेशों से आए लोक कलाकारों ने अपनी अद्भुत लोक कला से महोत्सव में चार चांद लगाने का काम किया है। इन लोक कलाकारों की अदभुत अनोखी लोक धुन पर पर्यटकों के साथ-साथ ब्रह्मसरोवर की लहरें भी लहरा कर स्वागत करती नजर आ रही है। बीन बांसुरी, नगाड़े वादक, डेरू वादक और कच्ची घोड़ी, राजस्थानी लोक कला के साथ-साथ अन्य लोक कलाकारों ने महोत्सव में आने वाले पर्यटकों को नाचने पर मजबूर किया है।

हाथों से लिखी गाथा ने पहुंचाया राष्ट्रपति अवार्ड के मुकाम तक
हस्तशिल्प कला और कारीगरों की अनोखी कला ने बदला महोत्सव की फिजा का रंग, एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों से 2005 में नवाजा गया था राष्ट्रपति अवार्ड से

चण्डीगढ़, 17 नवंबर, अभीतक:- ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश प्रदेश के विभिन्न राज्यों, कस्बों से शिल्पकार पहुंच रहे है। इतना ही नहीं इस 21 दिन चलने वाले इस मेले में हस्त शिल्प कला का एक अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। देश प्रदेश की अनोखी हस्तशिल्प कला महोत्सव की फिजा का रंग बदलने का काम कर रही है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में दिल्ली से पहुंचे दयाचंद ने कहा कि वे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पिछले 15 सालों से आ रहे है। उन्होंने कहा कि अपने हाथों से ही हस्त शिल्पकला की गाथा लिखी, जिसके आधार पर उन्हें वर्ष 2005 में उन्हें डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों राष्ट्रपति अवार्ड से भी नवाजा गया था। वे अपने साथ दिल्ली से टेराकोटा की मिट्टी से बने फ्लावर पोर्ट, सज्जा सजावट का सामान साथ लेकर आए हैं। वे आमजन को अपनी हस्त शिल्प कला सिखा कर रोजगार भी मुहैया करवा रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव – स्वच्छता पर फोकस रखें पर्यटक
ब्रह्मसरोवर पर आने वाले नागरिकों से की गई अपील, वे साफ-सफाई में दें अपना सहयोग

चण्डीगढ़, 17 नवंबर, अभीतक:- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के दौरान ब्रह्मसरोवर पर सरस व शिल्प मेला के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के संकल्प को ध्यान रखते हुए धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में नम्बर वन स्थान हासिल करने के लिए नियमित सफाई अभियान चलाया जा रहा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में पिछले कई सप्ताहों से जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता को लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्वच्छता का अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक कर रहें है। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी ब्रह्मसरोवर परिसर की साफ सफाई की जाए। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को जागरूक किया जाए कि वे अपनी दुकानों के बाहर डस्टबीन रखना सुनिश्चित करें और पॉलिथीन व अन्य कचरा को उस डस्टबिन में डालें। ऐसा न करने वाले दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किया जाए। कुरूक्षेत्र क्षेत्र की सुन्दरता को चार चांद लगाने के लिए शहर के सभी चैकों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा हैं। इन चैंकों को महाभारत की थीम पर तैयार किया जा रहा है, जो भी नागरिक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर कुरूक्षेत्र शहर में आएगा, वो इस सुन्दर दृश्य को अपने जहन में लेकर जाएगा।

हफ्ता न देने पर बदमाशों ने नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु शर्मा के बेटे जतिन को लाठी-डंडों से पीटा,*दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
भिवानी, 17 नवंबर, अभीतक:- नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष के बेटे पर बदमाशों ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया, जब उसने उनसे हफ्ता देने से साफ इनकार कर दिया। रविवार देर शाम यह पूरी वारदात शहर के हालू बाजार इलाके में हुई। दुकानदार पर लाठी-डंडों से हमला न सिर्फ उसकी दुकान पर घुसकर किया गया, बल्कि वह बचने के लिए पड़ोसी दुकान में छिपा, तब भी आरोपी वहां तक पहुंच गए और हमला जारी रखा। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। घायल दुकानदार जतिन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने इसे फिरौती और गुंडागर्दी का मामला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जतिन कृपा राम कॉलोनी का रहने वाला है और हालू बाजार में पाला राम हलवाई नाम से दुकान चलाता है। रविवार रात वह बाजार के चौक पर मक्का खाने गया था, जहां कुछ युवक पहले से मौजूद थे। उन्होंने उससे पैसे मांगे और कहा कि यदि यहां दुकान करते हो तो ‘सुविधा शुल्क’ देना पड़ेगा। जतिन के मना करने पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और हाथापाई कर दी। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। इसके कुछ देर बाद जतिन अपनी दुकान पर वापस आ गया। तभी तीन-चार युवक फिर आए और दुकान में घुसकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जतिन ने बताया कि उसकी इन युवकों से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी और न ही वह उन्हें जानता था। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानू प्रकाश ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके बेटे पर ‘सुविधा शुल्क’ न देने के कारण हमला किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी पैसे न मिलने पर बदमाशी पर उतर आए और बाद में अपने साथियों के साथ दुकान में घुसकर हमला कर दिया। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है क्योंकि इससे दुकानदारों में डर बना हुआ है। SP सुमित कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस टीम इलाके में लगातार दबिश दे रही है और आरोपियों के संभावित ठिकानों पर खोज की जा रही है।

हरियाणा सरकार ने गार्ड-ऑफ-ऑनर देने के सम्बन्ध में जारी किए व्यापक दिशा-निर्देश
चण्डीगढ़, 17 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने प्रदेशभर में गणमान्य व्यक्तियों को दिए जाने वाले गार्ड-ऑफ-ऑनर देने के सम्बन्ध में नए निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य प्रोटोकॉल से जुड़ी प्रक्रियाओं में एकरूपता, स्पष्टता और अनुशासन सुनिश्चित करना है, ताकि सभी विभागों, जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा निर्धारित मानकों का एक समान पालन किया जा सके। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, गार्ड-ऑफ-ऑनर प्राप्त करने के पात्र गणमान्य व्यक्तियों को दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। प्रथम श्रेणी में वे सभी उच्चपदस्थ व्यक्ति शामिल हैं जिन्हें भारत सरकार के प्रोटोकॉल के तहत गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया जाता है। इनमें देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, उप-मंत्री, विदेशी एवं कॉमनवेल्थ देशों के राजनयिक मिशनों के प्रमुख, कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्ष या गवर्नर-जनरल तथा विदेशी या कॉमनवेल्थ देशों के प्रधानमंत्री या विदेश मंत्री शामिल हैं। इस श्रेणी के लिए गार्ड-ऑफ-ऑनर केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही दिया जाएगा। दूसरी श्रेणी में हरियाणा के वे गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं, जिन्हें विशेष परिस्थितियों में गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया जाएगा। इनमें हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, कैबिनेट मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (जिला प्रशासनिक न्यायाधीश के रूप में), मुख्य सचिव, गृह एवं राजस्व विभागों के प्रशासनिक सचिव, पुलिस महानिदेशक, मंडल आयुक्त, रेंज के एडीजीपी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। अधिसूचना में प्रत्येक गणमान्य व्यक्ति के लिए निर्धारित अवसरों पर गार्ड-ऑफ-ऑनर की संख्या और संरचना स्पष्ट रूप से निर्धारित की गई है। उदाहरणस्वरूप, हरियाणा के राज्यपाल को कार्यभार ग्रहण, कार्यभार से मुक्त होने, विधानसभा सत्र के दौरान अभिभाषण तथा अन्य विशेष अवसरों पर 1 राजपत्रित अधिकारी, 2 अराजपत्रित अधिकारी, 4 हेड कांस्टेबल और 100 कांस्टेबल सहित पूर्ण बैंड के साथ गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया जाएगा। सामान्य आधिकारिक यात्राओं के दौरान 1 अराजपत्रित अधिकारी, 2 हेड कांस्टेबल, 10 कांस्टेबल और एक बग्लर द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर देने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार की संरचना मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रीगण तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी निर्धारित की गई है। जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को केवल कार्यभार ग्रहण करने और कार्यभार से मुक्त होते समय ही गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया जाएगा, जिसके लिए 1 हेड कांस्टेबल तथा 4 कांस्टेबल और एक बग्लर की संरचना निर्धारित की गई है। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि गार्ड-ऑफ-ऑनर की संरचना, डेªस कोड, सेरेमोनियल ड्रिल एवं अन्य प्रोटोकॉल प्रक्रियाओं से संबंधित विस्तृत मानक संचालन प्रक्रियाएं गृह विभाग की स्वीकृति के बाद पुलिस महानिदेशक द्वारा अलग से जारी की जाएंगी। यदि किसी परिस्थिति में इन दिशा-निर्देशों में छूट की आवश्यकता हो तो संबंधित विभागों को पूर्व स्वीकृति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग (प्रोटोकॉल शाखा) से अनुमति लेनी होगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद में आयोजित उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक में पहुंचने पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराजयपालों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *