




जीवन ज्योति स्कूल सोंधी के वार्षिक महोत्सव मे पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बच्चों को संस्कार, नशामुक्ति, सुरक्षा और आदर्श चुनने का दिया संदेश
बादली, 19 नवंबर, अभीतक:- जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोंधी के वार्षिक उत्सव के अवसर पर बुधवार को पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। विद्यालय पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए छात्र अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और मेहनत व अनुशासन के साथ आगे बढ़ें।उन्होंने उपस्थित बच्चों, अभिभावकों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के मूलभूत संस्कार परिवार से ही प्राप्त होते हैं। माता-पिता, दादा-दादी तथा नाना-नानी ज्ञान और अनुभव के सबसे बड़े स्रोत हैं। इसलिए बच्चों को चाहिए कि वे अपने बड़ों के साथ समय बिताएँ, उनकी बातों को ध्यान से सुनें और उनसे सीख को अपने जीवन में अपनाएँ। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग न केवल समय की बर्बादी है बल्कि यह मानसिक व शैक्षणिक विकास में भी बाधक बनता है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि अपराधियों को आदर्श मानना समाज और युवाओं दोनों के लिए घातक है। अपराध की राह तनाव, भय और बहुत छोटी जिंदगी की ओर ले जाती है, इसलिए बच्चों को अच्छे खिलाड़ियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों और उच्च अधिकारियों जैसे प्रेरक व्यक्तित्वों को ही अपना आदर्श बनाना चाहिए और उसी अनुरूप कार्य करते हुए कड़ी मेहनत करते हुए अपने माता-पिता समाज और देश का नाम रोशन करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने समाज में सबसे भयानक बीमारी के खिलाफ जोर देते हुए कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, इससे दूर रहना ही समझदारी है। साथ ही उन्होंने यातायात नियमों के पालन को जीवन सुरक्षा का अनिवार्य हिस्सा बताया। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।अंत में पुलिस कमिश्नर ने सभी से जागरूक, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया, ताकि एक सुरक्षित, स्वस्थ और प्रगतिशील समाज का निर्माण संभव हो सके। इस दौरान प्रिंसिपल प्रीति, रमेश द्विवेदी, ममता, मीनू, पवन, रमेश गुलिया अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।




पीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी, झज्जर के 74 हजार किसानों को मिली बड़ी सौगात
किसान विज्ञान केंद्र में कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने किया संबोधन
किसान हैं विकसित भारत 2047 के आधार स्तंभ- आरती सिंह राव
भारत आज कृषि में आत्मनिर्भर शक्ति, किसानों की समृद्धि ही देश की प्रगति- आरती सिंह राव
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त की जिले के किसानों को बुधवार को बड़ी सौगात मिली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के दौरान देशभर के किसानों के खाते में सम्मान निधि सीधे ट्रांसफर की। इसका लाइव प्रसारण बादली रोड स्थित किसान विज्ञान केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया, जहां हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्रीमती आरती सिंह राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं व डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को दी जा रही सहायता को अभूतपूर्व कदम बताते हुए कहा कि पीएम-किसान योजना किसानों के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पीएम-किसान की 21वीं किस्त के अंतर्गत जिले के 74 हजार 389 किसानों के खाते में 14 करोड़ 88 लाख रुपये की राशि भेजी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के अन्नदाताओं पर व्यक्त विश्वास और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की चिंता है कि देश के किसान मजबूत बने। इस योजना से किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।
विकसित भारत 2047 के मजबूत स्तंभ हैं किसान
अपने संबोधन में मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रस्तुत विकसित भारत 2047 की अवधारणा को विस्तार से बताते हुए कहा कि देश का भविष्य चार स्तंभों किसान, गरीब, महिलाएं और युवा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली और समृद्धि के बिना देश का कोई भी विकास अधूरा है। कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाना विकसित भारत का सबसे महत्वपूर्ण कदम है। 2014 के बाद भारत आत्मनिर्भर कृषि शक्ति बनकर उभरा है। पहले देश को पेट भरने के लिए अनाज आयात करना पड़ता था, जबकि आज भारत गेहूं और चावल के उत्पादन में पूर्णतः आत्मनिर्भर है, और कई कृषि उत्पादों का निर्यात कर रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की आय बढ़ाने, आधुनिक कृषि तकनीक को बढ़ावा देने और जल संरक्षण को प्राथमिकता देने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक पात्र किसान को योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिले, इसके लिए तंत्र को मजबूत किया गया है।
ये गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष बंसल, हरिप्रकाश यादव, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, यादव सभा प्रधान राम अवतार यादव, भाजपा नेता महेंद्र यादव, नितिन बंसल के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास, सीटीएम नमिता कुमारी, किसान विज्ञान केंद्र की कॉर्डिनेटर मोनिका शर्मा, डॉ उमेश कुमार शर्मा, डीआईओ अमित बंसल, उप निदेशक (कृषि) जितेंद्र अहलावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



गुभाना गांव के लोकहित पुस्तकालय में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर किया नमन
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक:- गुभाना गांव के लोकहित पुस्तकालय में महान स्वतंत्रता सेनानी 1857 की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को समिति सदस्यों और ग्रामीणों ने उनकी जयंती पर नमन किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लक्ष्मी बाई का नाम वीरांगना के तौर पर दर्ज है। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में उनके बहादुरी के किस्से कविताओं और लोकगीतों में पाए जाते हैं। बच्चों की जुबान पर उनके साहस और वीरता के किस्से मशहूर हैं। अपनी मातृभूमि के लिए उन्होंने अपना बलिदान देने में भी गुरेज नहीं किया। मात्र 14 साल की आयु में शादी होने के बाद बड़ी जिम्मेदारी निभाने पर मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता संग्राम में लक्ष्मीबाई ने स्वयं को साबित किया कि किसी भी सूरत में महिलाएं पीछे नहीं हैं। सदस्यों ने रानी लक्ष्मी बाई को नमंन किया और उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया।





बिजली निगम की योजनाओं का लाभ उठाएं उपभोक्ता – एक्सईएन’
प्रधानमंत्री सूर्या घर – मुफ्त बिजली योजना को लेकर गांव जहाजगढ़ में जागरूकता शिविर आयोजित
बेरी, 19 नवंबर, अभीतक:- निकटवर्ती गांव जहाजगढ़ में बुधवार को उत्तर हरियाणा बिजली निगम द्वारा प्रधानमंत्री सूर्या घर – मुफ्त बिजली योजना को लेकर बिजली निगम के एक्सईएन प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिजली निगम के एक्सईएन प्रदीप कुमार ने बताया कि जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य बिजली निगम की योजनाओं के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए लाभ प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर अपनाने के वित्तीय लाभ, पीएमएसजीएमबीवाई के तहत आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया और यूएचबीवीएन से पूर्ण सहायता, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध सब्सिडी प्रावधान, ऋण सुविधा सहायता के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर में 50 उपभोक्ताओं ने पीएमएसजीएमबीवाई के तहत रूफटॉप सोलर का विकल्प चुना। इस दौरान एसडीओ सुनील कुमार, सरपंच प्रतिनिधि उदय सिंह यादव,बैंक अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।





झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती मनाई
पन्ना-पवई, 19 नवंबर, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने बताया कि आज पूरा देश वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मना रहा है। 19 नवंबर को जन्मीं रानी लक्ष्मीबाई ने अपने साहस, बलिदान और नेतृत्व क्षमता से भारतीय इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। उनकी वीरता और स्वाभिमान की कहानी सदा हमें प्रेरित करती रहेगी।
रानी लक्ष्मीबाई: एक प्रेरणा का स्रोत
रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर, हम उनकी अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हैं। उनकी कहानी न केवल महिलाओं के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है।
प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे ने कहा कि शिक्षा और सामाजिक सुधार में योगदान
रानी लक्ष्मीबाई ने न केवल अपने राज्य की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी, बल्कि उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सुधार में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी जयंती पर, हम उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेते हैं।
आइए हम सब मिलकर…
रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लें।
नमन है वीरांगना को
रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

झज्जर पुलिस की टीम ने एक अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर झज्जर प्रबंधक निरीक्षक सुनीता ने बताया कि पुलिस टीम झज्जर कोसली रोड झज्जर पर मौजूद थी। इसी दौरान एक व्यक्ति शहर झज्जर की तरफ से आता दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध रूप से पीछे मुड़कर वापिस जाने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे काबू किया। पूछताछ में उसकी पहचान राजकुमार निवासी ईस्माइल के रूप में हुई। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी, ली तो तलाशी के दौरान उससे एक देशी पिस्टल बरामद हुए। आरोपी से बरामद हथियार अवैध होने के कारण उसके खिलाफ थाना शहर झज्जर शस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




जीवन ज्योति स्कूल सोंधी के वार्षिक महोत्सव मे पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बच्चों को संस्कार, नशामुक्ति, सुरक्षा और आदर्श चुनने का दिया संदेश
बादली, 19 नवंबर, अभीतक:- जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोंधी के वार्षिक उत्सव के अवसर पर बुधवार को पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। विद्यालय पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए छात्र अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और मेहनत व अनुशासन के साथ आगे बढ़ें।उन्होंने उपस्थित बच्चों, अभिभावकों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के मूलभूत संस्कार परिवार से ही प्राप्त होते हैं। माता-पिता, दादा-दादी तथा नाना-नानी ज्ञान और अनुभव के सबसे बड़े स्रोत हैं। इसलिए बच्चों को चाहिए कि वे अपने बड़ों के साथ समय बिताएँ, उनकी बातों को ध्यान से सुनें और उनसे सीख को अपने जीवन में अपनाएँ। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग न केवल समय की बर्बादी है बल्कि यह मानसिक व शैक्षणिक विकास में भी बाधक बनता है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि अपराधियों को आदर्श मानना समाज और युवाओं दोनों के लिए घातक है। अपराध की राह तनाव, भय और बहुत छोटी जिंदगी की ओर ले जाती है, इसलिए बच्चों को अच्छे खिलाड़ियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों और उच्च अधिकारियों जैसे प्रेरक व्यक्तित्वों को ही अपना आदर्श बनाना चाहिए और उसी अनुरूप कार्य करते हुए कड़ी मेहनत करते हुए अपने माता-पिता समाज और देश का नाम रोशन करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने समाज में सबसे भयानक बीमारी के खिलाफ जोर देते हुए कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, इससे दूर रहना ही समझदारी है। साथ ही उन्होंने यातायात नियमों के पालन को जीवन सुरक्षा का अनिवार्य हिस्सा बताया। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।अंत में पुलिस कमिश्नर ने सभी से जागरूक, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया, ताकि एक सुरक्षित, स्वस्थ और प्रगतिशील समाज का निर्माण संभव हो सके। इस दौरान प्रिंसिपल प्रीति, रमेश द्विवेदी, ममता, मीनू, पवन, रमेश गुलिया अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 19 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की गई और संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध हथियार बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन दुवा निवासी बहादुरगढ़ के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।




एक व्यक्ति का अपहरण और मार पिटाई करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना माछरौली की पुलिस टीम ने काहडी निवासी एक व्यक्ति को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने और उसके साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद निवासी काहड़ी और रिंकू निवासी समसपुर माजरा के रूप में हुई है। जिस संबंध में थाना माछरौली प्रबंधक उप निरीक्षक संदेश ने बताया कि अजीत निवासी काहड़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह जयपुर में अपने परिवार के साथ रहता है और 15 नवंबर 2025 को अपने गांव आया था। 18 नवंबर को वह अपने साथी के साथ घर के बाहर खड़ा था तभी अप्लाइड फॉर नंबर प्लेट लगी एक गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी से उतरे एक व्यक्ति ने अजीत को जबरदस्ती अंदर बैठा लिया और उसकी पिटाई की। अजीत ने बताया कि गाड़ी उसके गांव का ही विनोद चला रहा था। जिन्होंने मुझे मारने की धमकी दी किसी तरह मै गाड़ी से कूदकर भाग गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक राजीव ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी विनोद पर इससे पहले भी लूटपाट के संबंधित एक मामला थाना माछरौली में दर्ज है, जबकि आरोपी रिंकू पर जानलेवा हमले का मामला थाना सदर झज्जर में पहले से चल रहा है।गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

टैक्सी सवार व्यक्ति से चाकू की नोक पर सोने की चेन छीनने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
वारदात में प्रयोग स्कूटी और सोने की चेन बरामद
बहादुरगढ़, 19 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक टैक्सी मे सवार व्यक्ति से सोने की चेन छीनने के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि कुश निवासी बिहार हॉल सेक्टर 9 फरीदाबाद ने शिकायत देते हुए बताया कि 21 अक्टूबर 2025 की रात को वह किराए की टैक्सी में हिसार से फरीदाबाद जा रहा था। जब वे बहादुरगढ़ बाईपास के नजदीक द्वारका एक्सप्रेस के पास पहुंचे तो रास्ता ठीक से पता न होने के कारण उन्होंने अपनी गाड़ी रोक ली। इस समय पीछे से एक तीन लड़के सवार होकर आए। जिन्होंने गाड़ी के आगे अपना वाहन लगा दिया जिनमें से एक ने शिकायतकर्ता के सीने पर चाकू लगाकर उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली और मौके से फरार हो गए। जी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ मेटियोनाथ उप निरीक्षक रविंद्र कुमार की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गया आरोपियों की पहचान हर्षित निवासी बहादुरगढ़ और विजय, अजय निवासी सुनारिया हाल आर्य नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्कूटी, चाकू और छीनी गई सोने की चैन भी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



- टैक्सी सवार व्यक्ति से चाकू की नोक पर सोने की चेन छीनने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार वारदात में प्रयोग स्कूटी और सोने की चेन बरामद
- एक व्यक्ति का अपहरण और मार पिटाई करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
- अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- ’जीवन ज्योति स्कूल सोंधी के वार्षिक महोत्सव मे पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बच्चों को संस्कार, नशामुक्ति, सुरक्षा और आदर्श चुनने का दिया संदेश’
- झज्जर पुलिस की टीम ने एक अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
गुरुओं ने हिंदू समाज की रक्षा के लिए दिया बलिदान – धनखड़
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी के साथ गुरु तेग बहादुर की शहादत को भावपूर्ण व श्रद्धा पूर्ण करेंगे प्रणाम
कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी, झज्जर की होगी बड़ी हाजिरी – बोले धनखड़
देश व प्रदेश के साथ झज्जर के किसानों के खातों में पंहुची पीएम किसान सम्मान निधि की 21 वीं किश्त की राशि
पीएम मोदी ने किसानों के हितों को रखा सर्वोपरि – बोले धनखड़
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक:- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर की शहादत को भावपूर्ण व श्रद्धा पूर्ण प्रणाम करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पधार रहे हैं। हरियाणा सरकार सहित प्रदेश भर से लोग गुरू की शहादत को प्रणाम करने के लिए भारी संख्या में कुरुक्षेत्र पंहुचेंगे। झज्जर से भी बड़ी संख्या में जिलावासी कुरुक्षेत्र जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरुओं ने हिंदू समाज की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। नौवें गुरु तेग बहादुर जी सिद्धांतवादी और निडर योद्धा थे। उन्होंने धर्म और धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसलिए उन्हे हिंद की चादर से जाना व पुकारा जाता है। उनकी शहादत ने हिंदू और सिख धर्म की रक्षा की। उनके जीवन और शिक्षाओं ने समानता, न्याय,और बंधुत्व के सिद्घांतों पर आधारित एक सशक्त और अखंड भारत की नींव रखी। धनखड़ ने कहा कि कश्मीर के पंडितों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा का वचन अपना बलिदान देते हुए निभाया। ऐसे मार्मिक व शौर्य के उदाहरण कम ही मिलते हैं। धर्म की रक्षा के लिए दादा कुशाल सिंह दहिया का बलिदान, गुरु के शिष्यों का बलिदान, गुरू के बेटों का बलिदान जैसी मार्मिक कथाएं जिनमें शौर्य और वीरता का भाव है। ऐसी शौर्य से परिपूर्ण कथाएं पब्लिक डोमेन आनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गुरु के बेटों के बलिदान दिवस को वीर साहिबजादा दिवस मनाने का निर्णय लिया। इसका पूरे देश में स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि झज्जर से हजारों की सख्यां में लोग 25 नवंबर को धार्मिक नगरी कुरुक्षेत्र पंहुचेंगे। धनखड़ ने पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी वोट चोरी पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अपनी देसी भाषा में कहे तो यह बावली सी बात है। सांसद दीपेंद्र को तो कम से कम राहुल गांधी की लाइन पर नही जाना चाहिए। जब कार्यकर्ताओं को वोटिंग होने के बाद शाम को ही पता चल जाता है कि फला बूथ पर इतनी वोटिंग हुई है और हमारे पक्ष में इतने वोट पडने की संभावना है। फिर भी कांग्रेस वाले बावली बात कर रहे हैं। इनको राहुल को समझाना चाहिए कि बावली बात नहीं करते। धनखड़ ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त जारी की है। करोड़ों किसानों के खातों में सीधे पैसे पंहुच गए हैं। झज्जर जिला के 74 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में 14 करोड़ 88 लाख रूपये पंहुचे है। पीएम मोदी ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है। कार्यक्रम में जिला कैप्टन भूपेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, रवि बराही, दयाकिशन सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
झज्जर पार्टी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।
झज्जर पार्टी जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।
डीसी अभिषेक मीणा को पहली पुस्तक ‘माधव आएंगे’ की भेंट
एसपी, एडीसी और डीआईपीआरओ ने लेखक के प्रयास को सराहा
रेवाड़ी, 19 नवंबर, अभीतक:- गांव करावरा मानकपुर निवासी युवा लेखक लोकेश यादव ने डीसी अभिषेक मीणा से शिष्टाचार भेंट करते हुए अपनी पहली पुस्तक ‘माधव आएंगे’ की प्रति भेंट की। इसके साथ-साथ एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा, एडीसी राहुल मोदी तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार को भी अपनी पहली पुस्तक की प्रति भेंट की। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि जिला के युवा न केवल रचनात्मक लेखन में रुचि ले रहे हैं, बल्कि समाज के प्रति इतने गंभीर और संवेदनशील विषयों पर भी सार्थक कार्य कर रहे हैं। लेखक लोकेश यादव का यह सराहनीय और समयानुकूल प्रयास है। युवा लेखक लोकेश यादव ने बताया कि यह पुस्तक आज की युवा पीढ़ी के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है और समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का उद्देश्य रखती है। उनकी पुस्तक आज के युवाओं द्वारा सामना किए जा रहे मानसिक तनाव, अकेलेपन और निराशा जैसे संवेदनशील विषयों पर एक सार्थक संवाद स्थापित करने का एक विनम्र प्रयास है। उन्होंने लेखक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह के सकारात्मक प्रयासों को प्रशासन सदैव प्रोत्साहित करेगा। एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि यह पुस्तक पुलिस के जवानों लिए भी बहुत सार्थक रहेगी। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी और डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने भी लेखक लोकेश यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चिकित्सा आधार पर पाएं वित्तीय सहायता रू डीसी अभिषेक मीणा
आवेदन की प्रक्रिया सरल होने से इलाज के लिए 15 दिन में मिलेगी आर्थिक सहायता
रेवाड़ी, 19 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने वालों को सरल पोर्टल पर सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे यह प्रक्रिया अधिक सरल हो गई है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि अब आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थी आवेदक सरल पोर्टल के माध्यम से सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक अपनी पीपीपी यानी परिवार पहचान पत्र आईडी के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदकों को अपने चिकित्सा बिल, ओपीडी बिल आदि जैसे अन्य संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना में किए गए बदलावों के तहत यदि कोई बीमारी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में कवर नहीं हो रही है, तो आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना के तहत लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत आर्थिक सहायता के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें संबंधित एमपी, संबंधित एमएलए, उपायुक्त, सिविल सर्जन, नगर परिषद व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, जिला परिषद के चेयरमैन, पंचायत समिति के चेयरमैन को सदस्य और नगराधीश को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इस तरह करने आवेदन
डीसी अभिषेक मीणा ने आवेदन मंजूरी की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही आवेदक आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर अपना आवेदन डालेगा, वैसे ही आवेदन को संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष ब्लॉक समिति, मेयरध्एमसी के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा और ये जनप्रतिनिधि पांच दिन के भीतर अपनी सिफारिशों के साथ डीसी कार्यालय को भेजेंगे। उसके उपरांत आवेदन को डीसी कार्यालय द्वारा संबंधित तहसीलदार को आवेदक की चल -अचल संपत्ति की वेरिफिकेशन तथा सिविल सर्जन को मेडिकल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में संपत्ति की वेरिफिकेशन के लिए चार दिन व सिविल सर्जन कार्यालय से जुड़े सत्यापन कार्य के लिए पांच दिन की समयसीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों विभागों से मिली रिपोर्ट्स को उपायुक्त की संस्तुति के साथ कमेटी के सदस्य सचिव को भेजा जाएगा, जिसे वे सीनियर अकाउंट अधिकारी को भेजेंगे। इसके बाद स्वीकृत की गई राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेज दी जाएगी।
अधिकतम सीमा एक लाख रुपए निर्धारित
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के रूप में इलाज खर्च का 25 प्रतिशत पैसा ही मिलेगा, जिसकी अधिकतम सीमा एक लाख रुपए निर्धारित की गई है। आवेदक वित्त वर्ष में केवल एक बार ही इस सुविधा का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया को आम जनता के लिए सरल बनाने के साथ ही समयबद्ध भी किया गया है। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यदि कोई आवेदक दूसरे राज्य में इलाज करवा रहा है और वह चाहता है कि उपचार की राशि सीधे अस्पताल को मिले तो वह संबंधित अस्पताल की बैंकिंग डिटेल्स भी सांझा कर सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
जिला के 57 हजार 527 किसानों को 11 करोड़ 51 लाख रुपए किए हस्तांतरित
कृषि विज्ञान केन्द्र रामपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए किया जागरूक
रेवाड़ी, 19 नवंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में किसान सम्मान निधि योजना के तहत बुधवार को किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त जारी की गई। डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशन में रेवाड़ी में कृषि विज्ञान केंद्र रामपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिलनाडु के कोयंबत्तूर से केंद्रीय कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के पलवल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. दीपक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी के माध्यम से पीएम किसान योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 21वीं किस्त हस्तांतरित की है। इसमें रेवाड़ी जिला के 57 हजार 527 किसानों को 11 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। जिला के पात्र किसानों को जो आर्थिक मदद मिली है, उससे वे कृषि कार्यों को और अधिक सुगमता से कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष छह हजार की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में दी जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और यह योजना उसी का एक हिस्सा है। कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. कपूर सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा कराया जाता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से भूमि के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करनी चाहिए। प्रधानमंत्री का विजन है कि यदि किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। केंद्र सरकार द्वारा जो भी योजनाएं क्रियान्वित की जाती है उसका केंद्र बिंदु किसान और मध्यम वर्ग होता है। उन्होंने किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए भी जागरूक किया। इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी रेवाड़ी डा. अजीत ङ्क्षसह, खंड कृषि अधिकारी खोल डा. मनोज, खंड कृषि अधिकारी जाटूसाना डॉ. संजू यादव, खंड कृषि अधिकारी बावल डा. मनोज, तकनीकी सहायक डॉ. अनिल लांबा, डा.मनोज वर्मा, डा. संदीप बजाज, कृषि विज्ञान केंद्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विश्वजीत सिंह और डॉ. अनिल सहित जिला के किसान मौजूद रहे।



राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी पटवारी को किया अरेस्ट
हिसार, 19 नवंबर, अभीतक:- हिसार में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी मुकेश कुमार (तत्कालीन पटवारी) को अरेस्ट किया है। वह भिवानी के कार्यालय जिला नगर योजनाकार में तैनात था और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रखा था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके दोस्त दीपक के परिवार के सदस्यों द्वारा अपनी करीब 2 कनाल 18 मरले भूमि बेचने के लिए कार्यालय जिला नगर योजनाकार भिवानी में एनओसी लेने के लिए आवेदन किया है। इस संबंध में वह मुकेश कुमार से मिले तो आरोपी उपरोक्त द्वारा उनकी जमीन बेचने के संबंध में एनओसी जारी करने की एवज में उससे 30,000 रूपये (तीस हजार रूपये) नकद रिश्वत की मांग की गई। इस संबंध में आरोपी मुकेश कुमार पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू
बहादुरगढ, 19 नवंबर, अभीतक:- दिल्ली में अगले 19 से 25 नवंबर तक के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में कहा गया कि लाल किले पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लाल किले के आसपास के इलाके में भारी भीड़भाड़ और वाहनों की आवाजाही रहेगी। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया कि नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पर भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को देखते हुए, दिल्ली यातायात पुलिस ने सुचारू यातायात, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और जन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की है। जारी एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली गेट और छत्ता रेल चैक की ओर से नेताजी सुभाष मार्ग की ओर आने वाली बसों और कमर्शियल वाहनों को 18 नवंबर से 25 नवंबर तक रोजाना शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक दिल्ली गेट चैकध्छत्ता रेल चैकध्जीपीओ चैक से रिंग रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। कार्यक्रम अवधि के दौरान, स्थल की आवश्यकताओं के आधार पर, नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद किया जा सकता है।
डायवर्जन प्वाइंट
जरूरत पड़ने पर कई जगहों पर डायवर्जन लागू किए जाएंगे। एडवाइजरी में कहा गया कि ये सभी डायवर्जन, प्रतिबंध और पार्किंग योजनाएं 19 से 25 नवंबर कर लागू रहेंगी।
यात्रियों को सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सामान्य वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यात्री रिंग रोड (राजघाट-चंदगीराम अखाड़ा), नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और बुलेवार्ड रोड जैसे प्रभावित हिस्सों से बचकर निकलें



जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर किया नमन
स्व. इंदिरा गांधी ने देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए उठाए थे ऐतिहासिक कदम: प्रदीप गुलिया जोगी
वर्ष 1971 में इंदिरा गांधी के साहसिक नेतृत्व के कारण भारत की शक्ति और कूटनीति का पूरे विश्व ने मासना था लोहा रू प्रदीप गुलिया जोगी
वर्तमान भाजपा सरकार द्वेषभावना से कार्य करते हुए कांग्रेस की जनहित की योजनाओं को कर रही है बंद रू प्रदीप गुलिया जोगी
भिवानी, 19 नवंबर, अभीतक:- देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व आयरन लेडी इंदिरा गांधी एवं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी शहरी द्वारा स्थानीय रोहतक रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और देश हित में उनके द्वारा किए गए अमूल्य कार्यों को याद किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने और गरीब व कमजोर वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए। प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 14 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके देश की पूंजी पर आम आदमी का हक सुनिश्चित किया। इससे समाज के गरीब और मध्यम वर्ग को कृषि और रोजगार के लिए ऋण प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने गरीबी हटाओ के नारे को याद करते हुए कहा कि यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि गरीबों के उत्थान के लिए एक प्रतिबद्धता थी, जिसे बीस सूत्री कार्यक्रम के माध्यम से जमीन पर उतारा गया। जोगी ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में इंदिरा गांधी के साहसिक नेतृत्व को याद किया, जिसके कारण भारत की शक्ति और कूटनीति का पूरे विश्व ने लोहा माना। प्रदीप गुलिया जोगी ने अपने बयान में वर्तमान केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लागू की गई जनहित की योजनाओं को जानबूझकर बंद कर रही है या उनका नाम बदलकर उनकी महत्ता को कम कर रही है। आज की सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते उन योजनाओं को खत्म कर रही है या उन्हें कमजोर कर रही है। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र का हनन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार लोकतंत्र की गरिमा को दरकिनार का धड़ल्ले से वोट चोरी कर सरकार बना रही है, जिसका कांग्रेस द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इस अवसर पर कमल प्रधान, सत्यजीत पिलानिया, धीरज सिंह, समीर खटीक जिला प्रधान एससी सैल, युवा जिला प्रधान मनदीप सुई, एनएसयूआई जिला प्रधान मनजीत लांग्यान, पूर्व पार्षद ईश्वर मान, कुलवंत कोंटिया, अमन तंवर राघव, जिला पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, सुरेश प्रजापति, पूर्व पार्षद शीला गौरा, बलबीर सरोहा, संजय गांधी, मा. बलवंत घणघस, रजत वाल्मीकि युवा हल्का अध्यक्ष, दीपेश सारसर, लक्ष्मण वर्मा, डा. जयवीर गोयत, चांद पंघाल पूर्व सरपंच, रणदीप हुड्डा, रमेश ढिगाव, विरेंद्र बापोड़ा, जयवीर गौरीपुर, श्यामलाल चारण, मुकेश शर्मा ढ़ाणीमाहु, तेजपाल परमार, बिट्टू मास्टर, रवि सोलंकी, महेंद्र गुलिया, अतुल नागर एडवोकेट, हरेंद्र जाखड़, सुमित बराड़, विशाल मखीजा, राजेश बडाला, सुनील कुमार खिच्ची, मनीष श्योराण, रोबिन चैहान, शिव कुमार धानक, सुखपाल, मुकेश गुलिा टिंडू, मुकेश शर्मा, प्रदीप कालीरमन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिरसा जिले के रहने वाले एक युवक से राजस्थान में जज लगवाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता युवक भी जुडीशियल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मामले में पहले इकोनॉमिक्स सेल में शिकायत दी गई थी। इकोनॉमिक्स सेल ने मामले में जांच की, तो दोनों ही आरोपी पाए गए। इस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता और आरोप पक्ष प्रॉपर्टी डीलर पर केस दर्ज कर लिया गया है, मामले में जांच जारी है।
हरियाणा की करनाल जेल में एक कैदी पैरोल काटकर वापस आया तो अपने पेट में 250 कैप्सूल का पैकेट लेकर पहुंच गया। कैदी का मेडिकल करवाया गया तो इसका खुलासा हुआ। जिसके बाद मेडिकल परीक्षण से कैप्सूल पेट से बाहर निकाले गए। करनाल जिला जेल में 4 नवंबर को कैदी रामेश्वर अपनी पैरोल अवधि खत्म होने के बाद पहुंचा। जेल गेट पर जब उसकी तलाशी हुई तो वह नशे की हालत में दिखा। जिसका जेल अस्पताल में यूरिन टेस्ट करवाया। टेस्ट में 5 प्रकार को मेडिकल नशा मिला, जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया।
हरियाणा के किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज को अपनी ही शादी में हवाई फायरिंग करना महंगा पड़ गया। मेरठ पुलिस ने साहिल और उनकी पत्नी इंटरनेशनल जेवलिन थ्रोअर अनु रानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दोनों की मंगलवार रात को मेरठ के एक मैरिज पैलेस में शादी हुई। यहां स्टेज पर साहिल ने पत्नी अनु का हाथ पकड़कर राइफल से 2 बार हवाई फायर किए। इसके अलावा, साहिल ने वरमाला के दौरान 10-10 के नोटों की 2 गड्डियां अनु के ऊपर से फेरकर उड़ाईं। मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के आधार पर साहिल और अनु के खिलाफ सरधना थाने में आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है।



राष्ट्र को स्वावलम्बी बनाने के लिए पांच परिवर्तन अनिवार्य हैं : एक कुटुम्ब प्रबोधन, दो पर्यावरण, तीन समरसता का व्यवहार, चार स्वदेशी का आग्रह तथा पांच नागरिक कर्तव्य फरीदाबाद, 19 नवंबर, अभीतक:- स्वदेशी संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में, राजकीय बहुतकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति प्रधानाचार्या मीनू वर्मा की रही, तीन शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा 54 छात्राएं लाभान्वित हुईं। सुश्री भानुप्रिया अधिवक्ता सह-महिला प्रमुख स्वावलम्बी भारत अभियान फरीदाबाद पूर्व व सुश्री ऐश्वर्य वशिष्ठ सह-महिला प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच फरीदाबाद पूर्व तथा मुख्य वक्ता राजेन्द्र शर्मा अधिवक्ता विचार विभाग प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच फरीदाबाद विभाग रहे। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन करने की आवश्यकता है। इतनी नौकरियां सरकारी व असरकारी नहीं हैं कि सबको प्राप्त हो सकें। अतः लर्निंग के साथ अर्निंग करें ताकि पढ़ाई पूर्ण होने पर अनुभवी बनकर शिक्षण संस्थान से छात्राएं निकलें और अपना उद्यम प्रारम्भ करें। जॉब सीकर न बनकर जाॅब प्रोवाइडर बनें। राष्ट्र को स्वावलम्बी बनाने के लिए पांच परिवर्तन अनिवार्य हैं यथा : एक कुटुम्ब प्रबोधन, दो पर्यावरण, तीन समरसता का व्यवहार, चार स्वदेशी का आग्रह तथा पांच नागरिक कर्तव्य। अन्त में उन्होंने उपस्थित शिक्षकवृन्द एवं छात्राओं को स्वदेशी संकल्प कराया गया तथा साहित्य भी उपहार स्वरूप प्रदान किया।

पीएम-किसान निधि की 21वीं किस्त जारी – हरियाणा के 15.82 लाख किसानों के खातों में आये 316.38 करोड़ रुपये
अन्नदाता को मजबूत, सशक्त और खुशहाल बनाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प :मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
मूल्य संवर्धित फसलों और प्रोसेसिंग यूनिट्स की ओर बढ़ें, एग्री-टूरिज्म, ब्रांडिंग और फार्म-टू-फोर्क मॉडल अपनाएं – मुख्यमंत्री
स्वतंत्रता की शताब्दी तक आत्मनिर्भर और डिजिटल रूप से सुदृढ़ होगा किसान
चंडीगढ़, 19 नवंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों के खातों में 21वीं किस्त जारी की। इस अवसर पर हरियाणा के 15 लाख 82 हजार किसानों को 316 करोड़ 38 लाख करोड़ रुपए की राशि सीधे लाभार्थी खातों में हस्तांतरित की गई। इस उपलक्ष्य में जिला पलवल में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, सभी जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों तथा सांसदों ने भाग लिया। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री का 21वीं किस्त जारी करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज जिला पलवल के 74,299 किसानों के बैंक खातों में 14 करोड़ 86 लाख रुपए की राशि भेजी गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक जारी 21 किस्तों के माध्यम से हरियाणा के किसानों को कुल 7,233 करोड़ 74 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान को मजबूत, सशक्त और खुशहाल बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे परंपरागत खेती से आगे बढ़ते हुए मूल्य संवर्दि्धत फसलों की ओर रुख करें, फार्म प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित करें, फार्म-टू-फोर्क मॉडल अपनाएं तथा एग्री-टूरिज्म और ब्रांडिंग को बढ़ावा दें।
स्वतंत्रता की शताब्दी तक आत्मनिर्भर और डिजिटल रूप से सुदृढ़ होगा किसान
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए 4 स्तम्भों पर विशेष जोर दिया है। इनमें किसान, गरीब, महिला व युवा शामिल हैं। उनका मानना है कि हमारे प्रथम स्तम्भ किसान भाइयों की समृद्धि से ही इस संकल्प को पूरा किया जा सकता है। उनके इसी विजन को साकार करने के लिए हम हरियाणा में किसानों की खुशहाली और कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा ‘विकसित भारतदृविकसित हरियाणा’ की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2047 में जब भारत स्वतंत्रता की शताब्दी मनाएगा, तब हमारा किसान आत्मनिर्भर, जल और पर्यावरण के प्रति सजग, डिजिटल रूप से सुदृढ़, वैश्विक बाजार से जुड़ा हुआ तथा उच्च गुणवत्ता एवं ब्रांडेड उत्पादन का प्रमुख केंद्र होगा। मुख्यमंत्री ने किसान कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में किसान अब राष्ट्रीय नीति के केंद्र बन चुके हैं। प्रदेश में जहाँ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं राज्य सरकार बागवानी फसलों को परंपरागत फसलों के विकल्प के रूप में प्रोत्साहित कर रही है ताकि किसान फल और सब्जियों की ओर अधिक रुचि लें। उन्होंने बताया कि पराली प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया है। बागवानी किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना के तहत पिछले 11 वर्षों में 30 हजार किसानों को 135 करोड़ रुपये की सहायता सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहाँ किसानों की सभी फसलों की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाती है तथा फसल खरीद का भुगतान 48 घंटे के भीतर किसानों को प्राप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज युवा खेती को नवाचार और व्यवसाय के रूप में अपना रहे हैं। डिजिटल डेटा व्यवस्था के माध्यम से अब किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ सरल, पारदर्शी और तेज गति से उपलब्ध हो रहा है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसान हित में अनेक महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित की जा रही – रणबीर गंगवा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खातों में 21वीं किस्त के रूप में करोड़ों रुपये की राशि जारी की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसान हित में अनेक महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ देशभर के किसान उठा रहे हैं। कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व विधायक जगदीश नायर, दीपक मंगला, प्रवीण डागर, पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डी पी वत्स, जिला परिषद चेयरमैन नरेंद्र, वाईस चेयरमैन उमेश सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।
नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा हेतु 20 नवम्बर से लाईव होंगे प्रवेश-पत्र
भिवानी, 19 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 नवम्बर, 2025 (रविवार) को आयोजित करवाई जाने वाली राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना (छडडैै) परीक्षा नवम्बर-2025 के प्रवेश-पत्र (।कउपज ब्ंतक) 20 नवम्बर, 2025 से शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in एवं SCERT Gurugram, Haryana की वेबसाइट www.scertharyana.gov.in पर उपलब्ध होंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश शाहपुर एवं सचिव श्री मुनीश शर्मा, भा.प्र.से. ने आज यहां एक प्रेस वक्तव्य में संयुक्त रूप से बताया कि इस परीक्षा हेतु पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 20 नवम्बर से लाईव किए जा रहे हैं। परीक्षार्थी अपना आधार नम्बर व जन्म तिथि भरकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढकर व समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे बताया कि स्वयं लिखने में असमर्थ नेत्रहीनध्अशक्त परीक्षार्थी जिनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र में 40 प्रतिशत या इससे अधिक प्रमाणित की गई है तथा वे लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेजध्प्रलेख जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो (एक सत्यापित), फोटोयुक्त पहचान-पत्रध्आधार कार्ड इत्यादि एवं स्थाईध्अस्थायी पता सहित विद्यालय के प्राचार्यध्प्रतिनिधि से सत्यापित करवाने उपरान्त परीक्षा से दो दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर केन्द्र अधीक्षक से लेखक की स्वीकृति लेना सुनिश्चित करेंगे।

नेशनल हाईवे और मेट्रो से जुड़ेगा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय
सप्तम स्थापना दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने की घोषणा
कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार की उपस्थिति में किया उषा सिलाई स्कूल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन
पलवल, 19 नवंबर, अभीतक:- श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का सप्तम स्थापना दिवस समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को नेशनल हाईवे से जोड़ने की महत्वाकांक्षी घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय शीघ्र ही दिल्ली-मथुरा हाईवे से जुड़ेगा और मेट्रो से भी विश्वविद्यालय का सीधा लिंक होगा। श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना और हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी। इस अवसर पर उन्होंने उषा सिलाई स्कूल की ओर से एसवीएसयू में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन भी किया। यहां पहुंचने पर कुलगुरू प्रोफेसर दिनेश कुमार और कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने मुख्यातिथि रणबीर गंगवा का भव्य स्वागत किया। दुधौला गांव की ओर से सरपंच सुनील कुमार ने उन्हें सम्मान की सूचक पगड़ी बांधी। देश के पहले राजकीय कौशल विश्वविद्यालय में मंत्री रणबीर गंगवा का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ। मुख्य अतिथि रणबीर गंगवा एवं कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार की उपस्थिति में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने आठ इंडस्ट्री पार्टनर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे मंत्री रणबीर गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि यह विश्वविद्यालय देश की शान है और कौशल के क्षेत्र में इसने देश और दुनिया में मिसाल कायम की है। उन्होंने 50 से भी अधिक रोजगारपरक प्रोग्राम चलाए जाने पर कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार को बधाई दी। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हमें रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि दूसरों को रोजगार देने वाले युवा तैयार करने हैं। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में अग्रदूत की भूमिका निभा रहा है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने मुख्यातिथि रणबीर गंगवा को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल भारत-कुशल भारत मिशन को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। देश और दुनिया की नामचीन कंपनियों को इस विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि युवा शक्ति पेशेवर दुनिया में अपने पांव मजबूती से जमा सकें। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने सप्तम स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय की विकास यात्रा का पूरा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलगुरु डा. राज नेहरू ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना जिन लक्ष्यों को लेकर की गई थी, वह उससे भी बेहतरीन परिणाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय आगे और आदर्श और प्रतिमान स्थापित करेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर संजय कौशिक ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने कम समय में काफी उपलब्धियां अर्जित की हैं। उन्होंने कौशल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की और कहा कि यह विश्वविद्यालय भविष्य की कौशल आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया की ओर से एपीएस गांधी, फरीदाबाद लिट्रेरी एंड कल्चर सेंटर की ओर से नवीन सूद, वेट स्टोन इंटरनेशनल नेटवर्किंग की ओर से पंकज धर, टुटोरिअल्स पॉइंट की ओर से रश्मि राव, मोल्क लैब्स की ओर से सुजीत कुमार, जीनट्री इ बायोलैब की ओर से केके साहू, एटलस हॉस्पिटल्स की ओर से सचिन मंगला और यथार्थ हॉस्पिटल्स की ओर से डॉ. अनुराग शर्मा ने कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा के साथ एमओयू का आदान-प्रदान किया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने सभी इंडस्ट्री पार्टनर को बधाई दी। एसीडी डिपार्टमेंट की संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने पर उषा कम्पनी का आभार ज्ञापित किया। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के सप्तम स्थापना दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति और हरियाणवी संस्कृति पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर ट्रांजिट कैंपस की निदेशक प्रोफेसर सुजाता शाही, अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर विक्रम सिंह, अधिष्ठाता प्रोफेसर आर.एस. राठौड़, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर कुलवंत सिंह, निदेशक यूथ वेलफेयर अनिल कौशिक, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर सुनील गर्ग, डीन प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, प्रोफेसर डीवी पाठक और प्रोफेसर उषा बत्रा सहित काफी संख्या में शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जौं एवं गेहूं के प्रदर्शन प्लांट, बीज वितरण, पौध एवं मृदा संरक्षण प्रबंधन हेतु दिया जाएगा अनुदान
इच्छुक किसान कर सकते हैं आवेदन
चंडीगढ़, 19 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (मोटे अनाज) स्कीम के अन्तर्गत हरियाणा के पंचकूला, रोहतक, भिवानी, सिरसा, हिसार, झज्जर एवं चरखी दादरी समेत 7 जिलों में जौं अनाज के बीज वितरण व प्रदर्शन प्लांट, पौध एवं मृदा संरक्षण प्रबंधन के वितरण पर किसानों को अनुदान दिया जाना है। अनुदान लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वैबसाईटhttps://agriharyana.gov.in/ पर जाकर क्लिक करें। इसके बाद वे आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपना आवेदन अपनी फसल की बिजाई व फसल के समय अनुसार तक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारी खण्ड कृषि अधिकारीध्उपमण्डल कृषि अधिकारीध् उप कृषि निदेशक के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इसी प्रकार ,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (गेहूं) स्कीम के अन्तर्गत हरियाणा के 8 जिला अम्बाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी तथा रोहतक में गेहूं के प्रदर्शन प्लांट, बीज वितरण, पौध एवं मृदा संरक्षण प्रबंधन के वितरण पर किसानों को अनुदान दिया जाना है। यह अनुदान लेने के इच्छुक किसान भी कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वैबसाईट, https://agriharyana.gov.in/ पर जाकर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। इस फसल के लिए भी किसान अपना आवेदन बिजाई व फसल के समय अनुसार तक कर सकते हैं। प्रवक्ता ने सलाह दी है कि उक्त अनुदान हेतु अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के सम्बंधित कृषि विकास अधिकारीध्ब्लाक कृषि अधिकारीध्उपमण्डल कृषि अधिकारी ध् उप कृषि निदेशक के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।