एल.ए. स्कूल के बच्चों का पिकनिक टूर सोनीपत के मोजोलेंड के लिए आयोजित किया गया
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : एल.ए.सी.सै स्कूल झज्जर के बच्चों का एक दिवसीय पिकनिक टूर सोनीपत के मोजोलेंड के लिए आयोजित किया गया। इस पिकनिक में कक्षा सिक्स्थ से ट्वेल्थ के बच्चों ने भाग लिया। इस टूर का आयोजन बच्चों के इंटरटेनमेंट के लिए किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ का भाग लिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान, स्कूल संचालिका अनिता गुलिया, नीलम दहिया के नेतृत्व में बच्चों ने एडवेंचर कैम्प, वाटर पार्क, स्नो पार्क में अनेकों एक्टिविटियों में भाग लिया। एचओडी योगेश्वर कौशिक, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान ने सभी बच्चों को अलग-अलग वर्गों में बाँटकर सुरक्षित कैम्प को सुनिश्चित किया ।
मोदी की लोकहितैषी नीतियों का लाभ हर पात्र तक पंहुचाना हमारा लक्ष्य : डॉ बनवारी लाल
केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे आगामी 30 मई से 30 जून तक देशभर में चलेगा महासंपर्क अभियान
केंद्र व प्रदेश में मजबूती से चल रही डबल इंजन की सरकार – बोले सहकारिता मंत्री
बहादुरगढ़, 19 मई (अभीतक) : प्रदेश के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पार्टी के कार्यक्रम उपरांत पत्रकारों से बातचती करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में केंद्र सरकार इस माह 30 मई को नौ वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा कर रही है। मोदी सरकार ने इन नौ वर्षो में लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर प्रभावी ढंग से लागू की जा रही हैं। देश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया गया है, भारत आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनकर उभरा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि क श्मीर से धारा 370 हटाना,जीएसटी लागू करना, राममंदिर का निर्माण, सांस्कृतिक धरोहरों का जीर्णोद्घार, कोरोना से बचाव, भारतीय योग को दुनिया भर में नई पहचान, जन-धन खाते खोलना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस, आयुषमान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सेवाओं को ऑनलाइन किया गया, स्वामीत्व योजना, योज्यता के आधार पर नौकरी, पारदर्शी व्यवस्था कायम करना, नई शिक्षा नीति, नल से जल, स्वच्छ भारत मिशन जैसे सफल कार्यक्रम और योजनाएं बनाकर अंत्योदय की भावना से अंतिम पात्र व्यक्ति तक लाभ पंहुचाया जा रहा है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्ध्यिों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में हमारे कार्यकर्ता 30 मई से 30 जून तक महासंपर्क अभियान चलाकर हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी देंगे और लाभ पंहुचाना सुनिश्चित करेंगे। महासंपर्क अभियान के दौरान हमारा प्रयास रहेगा कि हर घर पंहुचकर पात्र लोगों को तक योजनाओं का लाभ पंहुचाएं और लोगों से पूछा जाएगा कि योजनाओं से कैसे लाभ प्राप्त हुआ। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार की नीतियों पर आमजन को पूरा भरोसा है। सरकार सबका साथ-सबका विकास और भ्रष्टïाचार मुक्त शासन देकर आमजन का भला कर रही है। जनस्वास्थ्य मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल संबंधी समस्या नहीं रहने दी जाएगी, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर नहरों से पानी की आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई समस्या पैदा होती है, तो टयूबवैल के माध्यम से पानी की समस्या का तुरन्त समाधान किया जाएगा। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच पहुंच कर उनकी बात सुुन रहे हैं, जनता से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। सरकार के जनसंवाद कार्यक्रम की लोकप्रियता कई लोगों को हजम नहीं हो पा रही है। इस अवसर पर जिला प्रभारी महेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान, पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जिप चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार, अनिल शर्मा, महेश चौहान, दिनेश शास्त्री,नवीन बंटी,पालेराम शर्मा, धर्मबीर वर्मा,अशोक गुप्ता, कर्मवीर राठी, नीना राठी, महेश कुमार, सीमा दहिया, सभी मंडलों के अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
ग्रामीण आंचल में स्थित एच डी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ के बच्चों ने हमिंग बर्ड ओलिंपियाड़ में द्वितीय लेवल में पाई बड़ी सफलता – मेधावी विद्यार्थियों ने पाया गोल्ड
अभिभावक के सहयोग, विद्यार्थियों की लगन के साथ की गई कड़ी मेहनत एवं अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन ने दिलाई बड़ी सफलता : बलराज फौगाट
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : एच.डी. पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में हमिंग बर्ड एजुकेशन द्वारा द्वितीय लेवल ओलिंपियाड़ परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसके परिणाम बहुत शानदार रहे। एच.डी. विद्यालय बिरोहड़ के कुल 37 होनहार विद्यार्थियों ने ओलिंपियाड़ की द्वितीय लेवल की परीक्षा पास कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। 6 बच्चों ने प्रथम स्थान पर रहकर 1000 रुपये नकद पुरस्कार प्राप्त किया, 21 बच्चों ने द्वितीय स्थान पर रहकर 500 रुपये नकद पुरस्कार और 10 बच्चों ने तृतीय स्थान पर रहकर गिफट वाउचर प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक बलराज फौगाट ने बताया कि हमिंगबर्ड द्वारा आयोजित यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अपना दमखम दिखा कर लोहा मनवाया है। उन्होनें बताया कि पाठ्क्रम के साथ-साथ बाल्यकाल में प्रतियोगिता परीक्षाओं में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। और नया खास अनुभव अर्पित होता है। यह परीक्षा कक्षा अध्यापक न लेकर बाहर का अध्यापक प्रश्न-पत्र तैयार करता है और चैक करता है। आत्मविश्वास और अनुभव के बलबुते पर विद्यार्थी मनचाही मंजिल प्राप्त कर सकता है। उन्होनें कहा कि विद्यालय के लिए प्रत्येक छात्र एक विशेष महत्व रखता है। विजेता विद्यार्थियों के साथ आए अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करवाते रहना चाहिए। अध्यापकों का मार्गदर्शन, अभिभावकों के सहयोग और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत से ये संभव हुआ है। प्राचार्या नमिता दास, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, सीमा मलिक, मीनू अरोड़ा मैडम ने विद्यालय की इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाने वाले अध्यापकों का धन्यवाद किया और आगे भी इस प्रकार की तैयारी करवाते रहने के लिए तत्पर दिखाई दिए। ओलिंपियाड कॉर्डिनेटर मन्नु अहलावत का योगदान काफी सराहनीय रहा। विद्यालय समिति रमेश गुलिया, बलराज फौगाट, बलजीत नेहरा एवं सुरेन्द्र फौगाट ने बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लोकतंत्र में चौथे स्तंभ की जिम्मेदारी को कायम रखें पत्रकार : एनयूजेआई
वेज बोर्ड के गठन किए जाने की मांग
रोहतक, 19 मई (अभीतक) : नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक ओडिशा के जाजपुर स्थित जी.के. मोहंती कनवैंशन हाल में उपाध्यक्ष दीपक मुखर्जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में देशभर के 17 प्रदेशों के 70 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में देश के मीडिया की दशा व दिशा पर चर्चा करते हुए पारित किए गए प्रस्ताव में मीडिया जगत से यह आह्वान किया गया है कि वह जन सरोकार की पत्रकारिता की तरफ लौटे तथा लोकतंत्र में चौथे स्तंभ की जिम्मेदारी का एहसास रखते हुए अपने कार्य करें। इस प्रस्ताव में मीडिया जगत से यह भी कहा गया है कि जनता द्वारा चौथे स्तंभ के रूप में उसे मान्यता है, इसलिए उसका जन सरोकार के प्रति समर्पित रहना पहली प्राथमिकता होना चाहिए। प्रैस काउंसिल ऑफ इंडिया के गठन में हुई अनियमितताओं तथा उसमें अयोग्य लोगों को प्रवेश करवाए जाने पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने वर्तमान दौर में समय की जरूरत अनुसार मीडिया आयोग बनाकर मीडिया काउंसिल का गठन करने की मांग की तथा मीडिया काउंसिल का गठन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में पारित एक अन्य प्रस्ताव में वेज बोर्ड के तत्काल गठन की मांग करते हुए उसमें डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को भी शामिल किए जाने की मांग को उठाया गया। इसी दौरान स्वीकार किए एक प्रस्ताव में आयुष्मान योजना में पत्रकारों को रेलवे में मिलने वाली कंसैशन फिर बहाल करने की मांग को उठाया गया। नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के महासचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि बैठक में नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के स्कूल ऑफ जर्नलिस्ट्स और महिला विंग की गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की समाप्ति के बाद चंडीगढ़, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जाजपुर स्थित जिंदल स्टील व जिंदल माइंस का भी दौरा किया। जिंदल कंपनी के अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया। अगले दिन चंडीगढ़, हरियाणा व हिमाचल यूनिट के पदाधिकारी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के अतिथि के रूप में उनके गेस्ट हाऊस में रहे। राज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को कोणार्क व जगनन्नाथ धाम जी का भी दौरा करवाया और धाम में पूजा अर्चना करवाई। इस दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में हरियाणा से सोमनाथ शर्मा व नवीन मल्होत्रा, चंडीगढ़ से जितेंद्र अवस्थी, दुष्यंत पुंडीर, अमरनाथ विशिष्ठ व हिमाचल प्रदेश से बीरबल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, बलविंद्र ठाकुर, अदीप सोनी व योगराज भाटिया शामिल रहे।
संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल को इंस्पायरिंग लीडर्स इन एजुकेशन हरियाणा से सम्मानित किया राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : झज्जर के सबसे युवा शिक्षण समूह संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल को हिमाचल प्रदेश के परवाणु में टाइम्स ऑफ इंडिया के ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में इंस्पायरिंग लीडर्स इन एजुकेशन हरियाणा सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्कारम समूह को शिक्षा जगत में स्कूल व कॉलेज शिक्षा में अपने परिणामों से नए कीर्तिमान स्थापित करने और नित नए नवाचार शिक्षण को ज्यादा बेहतर व शिक्षण पद्धति को प्रभावी बनाने के लिए दिया गया। संस्कारम समूह ने न सिर्फ स्कूली शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए हैं जिसमें सीबीएसई की नॉर्थ जोन टॉपर और संस्कारम के वेटेरनी कॉलेज के विद्यार्थियों ने पहली परीक्षा में ही लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी हिसार के सारे रिकॉड्र्स ध्वस्त करते हुए अभी तक के सबसे ज्यादा माक्र्स हासिल करने का रिकॉर्ड भी स्थापित किया। टाइम्स समूह के ऑप्टीमल मीडिया सॉल्यूशंस ने सम्पूर्ण हरियाणा में अपने सर्वे में सभी स्कूलों और कॉलेजों को शामिल किया और विभिन्न पैरामीटर्स पर जांचा परखा गया जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों की टीम, शिक्षण पद्धति, पिछले 3 साल के परीक्षा परिणाम, आने वाले एकेडमिक सेशंस के लिए मैनेजमेंट के विजन और मिशन शामिल हैं। सम्मान समारोह में महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय जी ने भी चेयरमैन महिपाल को प्रोत्साहित करते हुए इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर समूह के चेयरमैन महिपाल ने संस्कारम के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि संस्कारम इसी प्रकार आगे बढ़ता रहेगा और साल दर साल जेईई मेंस और एडवांस, नीट, एनडीए, क्लैट, कंपनी सेक्रेटरी, बोर्ड परीक्षाओं परिणाम देता रहेगा।
शहरी क्षेत्र की कूड़ा निस्तारण परियोजना के मिल रहे सकारात्मक परिणाम
गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद और सूखे कूड़े का बिजली उत्पादन में हो रहा इस्तेेमाल
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उप चेयरमैन सुभाष चंद्र भी कर चुके कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव में जिला को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के फ्लैगशिप कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन की कूड़ा करकट निस्तारण परियोजना के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। नगरपरिषद झज्जर और बहादुरगढ़ द्वारा शहरों से निकलने वाले कई टन गीले और सूखे कूड़े को रिसाइकिल कर उपयोग में लिया जाने लगा है। स्वच्छ भारत मिशन के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से गीले कूड़े से जहां कपोस्ट खाद तैयार की जा रही है,वहीं सूखे कूड़े को वेस्ट टू एनर्जी मुरथल प्लांट भेजा जा रहा है,जहां बिजली का उत्पादन होता है। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाईस चैयरमैन सुभाष चंद्र और जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने झज्जर प्लांट कर निरीक्षण करते हुए स्वच्छता के मामले में इसे कारगर बताया और इसकी निरंतर निगारानी के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि हर रोज जहां झज्जर नगरपरिषद द्वारा कुल 26 मीट्रिक टन कूड़ा एकत्रित किया जाता है, जिसमें 14 मीट्रिक टन गीला और 12 मीट्रिक टन सूखा वेस्ट शामिल हैं,जिसे शहर के सैक्टर छह के समीप बने प्वाइंट पर डंप किया जाता है, जिसमें गीला कूड़ा को गांव ऊंटलौधा स्थित प्लांट पर पहुंचाकर कम्पोस्ट खाद बनाया जाता है,वहीं बहादुरगढ नगरपरिषद की बात की जाए तो यहां पर प्रतिदिन 110 मीट्रिक टन कूड़ा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एकत्रित कर नया गांव के समीप बने प्लांट में कंपोस्ट पिट तक लाकर गीला और सूखा पृथक किया जाता है। इसमें 60 मीट्रिक टन गीला और 50 मीट्रिक टन सूखा कूड़ा होता है। इस प्रक्रिया के बाद ही दोनों तरह के के कचरे को रिसाइकिल करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाती है। गीले कूड़े से जहां कपोस्ट खाद बनाया जाता है। दोनों शहरों से निकले सूखे कूड़े को सोनीपत के मुरथल में स्थापित प्रदेश के पहले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (कचरा निस्तारण प्लांट से बिजली उत्पादन) को भिजवाया जा रहा है,जहां इससे बिजली उत्पादन होता है। गीले कूड़े से तैयार कंपोस्ट खाद का जहां किसान खेतों में उपयोग कर रहे हैं,वहीं सडक़ों की लेयर लगाने में यह सहायक है।
झज्जर और बहादुरगढ शहर को स्वच्छ बनाने में हर नागरिक का सहयोग जरूरी : सीईओ
जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा कचरे को रिसाईकिल करके हुए उससे कंपोस्ट खाद और बिजली उत्पादन हो रहा है,जिससे न केवल स्वच्छता को बढ़ावा मिल रहा है,साथ ही फिलहाल जो कूड़ा एकत्रित हो रहा है, उसमें खाद्य अपशिष्ट के साथ-साथ लोहा, प्लास्टिक व शीशा भी मिला रहता है। कम्पोस्ट बनाने के लिए इन्हें अलग-अलग छांटना जरूरी है। सीईओ प्रदीप कौशिक बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर कम्पोस्ट बनाने के लिए घरों से निकले अवशेष भोजन व सब्जी के छिलकों के अलावा सब्जी मंडी से सब्जियों व फलों के अपशिष्ट को कचरे के रूप में एकत्रित किया जाता है। इससे निपटने के लिए छोटे-छोटे उपायों पर कार्य हो रहा है। कचरा निस्तारण के लिए कम्पोस्ट बनाने का कार्य शुरू होने से झज्जर और बहादुरगढ़ शहरों को स्वच्छ बनाने में मदद मिल रही है। उन्होंने बताया कि ओडीएफ,ओडीएफ पलस के बाद अब ओडीएफ पलस -टू फेज चल रहा है। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षणों में झज्जर और बहादुरगढ़ शहरों को बेहतर स्थान के लिए नपा ने ट्रेंचिंग ग्राउंड की जमीन पर तार फेंसिंग कर कम्पोस्ट पीट बना कर गीला और सूखा कचरा अलग एकत्र कर खाद बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि हम दोनों शहरो को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है।
पद्म पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी, हरियाणा के नागरिकों से राज्य सरकार ने 15 अगस्त तक मांगे आवेदन
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए हरियाणा सरकार ने अपनी सिफारिशें देने हेतु राज्य के पात्र नागरिकों से 15 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पद्म पुरस्कारों के लिए सिफारिशें political branch-cse@hry.gov.in और U politicalbranch@gmail.com को 15 अगस्त, 2023 तक भेजी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार-2024 के लिए ऑनलाइन नामांकन/सिफारिशें 01 मई, 2023 को आरंभ हो गई हैं। पद्म पुरस्कारों के नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2023 है। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी। डीसी ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं। वर्ष 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। इन पुरस्कारों के अंतर्गत ‘उत्कृष्ट कार्यÓ के लिए सम्मानित किया जाता है तथा ये कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं। सभी लोग इन पुरस्कारों के पात्र हैं चाहे उनका कोई पंथ, व्यवसाय, पद या लिंग हो। चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को छोडकऱ अन्य सरकारी सेवक, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी सेवक भी शामिल है, पद्म पुरस्कारों के पात्र नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सरकार पद्म पुरस्कारों को पीपल्स पद्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अनन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किए जाए, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। इस संबंध में और अधिक विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट ( https://mha.gov.in ) पर ‘पुरस्कार और पदकÓ शीर्षक के अंतर्गत और पद्म पुरस्कार पोर्टल ( https://padmaawards.gov.in ) पर उपलब्ध हैं। इन पुरस्कारों से संबंधित संविधि और नियम वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.asp& पर उपलब्ध हैं।
अब दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित मरीजों को मिलेगी 2750 रुपए मासिक पेंशन
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा- मरीजों के हित में हरियाणा सरकार ने लिया सराहनीय निर्णय
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मरीजों के हित में सराहनीय निर्णय लेते हुए 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को आर्थिक सहायता स्वरूप 2750 रुपए प्रति माह पेंशन देने का निर्णय लिया है। डीसी ने सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय पर जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से चिन्हित 55 दुर्लभ बीमारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराते हुए पात्र मरीजों को पेंशन देने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों से ग्रसित मरीज स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपने मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोम्पे डिजीज, ड्यू केन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी जैसी 55 दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी। इन मरीजों को प्रति माह 2750 रुपए पेंशन दी जाएगी। इससे पहले सरकार की ओर से थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, कैंसर स्टेज-3 और 4 के मरीजों को पेंशन दी जाती थी। अब सरकार की ओर से 55 दुर्लभ बीमारियों को भी सूची में जोड़ा गया है,जिससे निश्चित रूप से जरूरत मंदों को लाभ मिलेगा।
सौलर ऊर्जा पंप के लिए अब आवेदन 30 मई तक : एडीसी
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा 3 एच.पी. से 10 एच.पी. तक के सौर ऊर्जा पंप, बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के आवेदकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे,जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 30 मई कर दी गई है,इच्छुक व्यक्ति अब मंगलवार 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा हैं। प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार वर्ष 2019 से 2021 तक के मौजूदा आवेदकों जिन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में एक एच.पी. से 10 एच.पी. बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के लिए आवेदन किया हुआ है, वे सभी किसान पीएम कुसुम योजना का लाभ ले सकते हैं। एडीसी ने बताया कि वर्ष 2019 से 2021 में एक एचपी से 10 एचपी के बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के आवेदक ही आवेदन कर सकते है। आवेदन के पास परिवार पहचान पत्र, कृषि भूमि की जमाबंदी, आवेदक के परिवार के नाम पर बिजली पंप या सौलर पंप का कनेक्शन नहीं होना चाहिए, खेत मेंं सूक्ष्म सिंचाई पाईप लाइन स्थापित होने का प्रमाण या पंप लगाने से पहले स्थापित कर लेेंगे का प्रमाण पत्र, धान उगाने वाले किसान जिनके क्षैत्र में भूजल 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं है। उन्होंने बताया कि आवेदक विभाग के पोर्टल pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर सोलर पंप के लिए 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए मौजूदा आवेदन आई डी जो बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन का आवेदन करने पर प्राप्त हुई थी,वह संबंधित पोर्टल पर यूजर आई डी रहेगी। आवेदन करते समय किसान द्वारा दिए गए मोबाईल नंबर पर ही ओटीपी आएगा। उन्होंने स्पष्ठ किया कि किसानों को अभी अपना लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवाना है, लाभार्थी हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा तय करने उपरांत किसानों को सूचित कर दिया जाएगा। इस बारे सम्पूर्ण तकनीकी विशिष्टताओं की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट या दूरभाष 01251-252540 पर प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नम्बर 212 में संपर्क करें।
रणखंडा में 25 मई को जागरूकता शिविर में होगा पीपीपी संबंधी समस्याओं का समाधान
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से आगामी 25 मई को गांव रणखंडा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में परिवार पहचान पत्र से जुड़े 21 बिंदुओं संबंधी त्रुटियों को ठीक किया जाएगा। यह जानकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि गांव रणखंडा में आयोजित होने वाले शिविर में पीपीपी में सुधार के लिए 21 बिंदुओं जैसे कि नाम, पिता व माता का नाम, जन्म तिथि, वैवाहिक स्थिति, शैक्षणिक योगयता, आय संबंधी दावे व आपतियां, रिहायशी, बैंक व खाता संख्या, मोबाइल नंबर, आय, कास्ट श्रेणी, दिव्यांग, पता, जेंडर संबंधित त्रुटियां ठीक की जाएंगी।
ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर धोखाधड़ी की शिकायत एसडीएम व तहसीलदार कार्यालयों में दर्ज कराएं किसान
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल लांच किया गया है,ताकि किसान अपनी फसल के खराबे की सही और स्टीक जानकारी स्वयं दर्ज कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार को सूचना मिली है कि कई बार किसान जानकारी के अभाव में सीएससी सैंटरों पर अपनी जमीन पर बोई गई फसल का खराबा दर्ज कराने जाते हैं,तो काफी किसानों की जमीन अन्य किसी व्यक्ति द्वारा या तो अपने मोबाइल फोन या फिर किसी सीएससी सेंटर से अपने नाम दर्ज करवाकर अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर का इंद्राज होना पाया जाता है,ऐसे में अगर किसी किसान के साथ पोर्टल पर इस तरह की धोखाधड़ी संबंधी समस्या है तो वे ऐसी समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराएं,ताकि उनकी शिकायत का निवारण किया जा सके।
एकल परिवार और संयुक्त परिवार पर नाटिका पेश कर एच.डी. के नन्हें बालकों ने समाज को दिया संदेश
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : बिरोहड़ गांव में स्थित एच.डी. पब्लिक स्कूल में आज विद्यालय की सबसे छोटी कक्षा के बच्चों तेजस, आराध्या, यशस्वी, यशवी, रुद्रा, निशा, आविक, रिशु, कुश आदि ने एक नाटक में अपना किरदार निभाया। विद्यालय की शिक्षिका मीनू मैडम, ऋतुराज मैडम, हर्ष मैडम, रितिका मैडम व उषा मैडम ने एकल परिवार एवं संयुक्त परिवार का रूप देकर बच्चों के अलग-अलग समूह बना दिए। किसी बालक ने दादा-दादी का अभिनय किया तो किसी विद्यार्थी ने चाचा-ताऊ एवं बहन भाई का अभिनय किया। विद्यालय के निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि आज के समय दादा-दादी की कहानी दादा, ताऊ के कंधे की सवारी लुप्त होती नजर आ रही है जिसकी वजह है एकल परिवार। कुछ परिवार तो आज के समय में माता-पिता के साथ एक ही बच्चे पर संतोष कर लेते हैं जिससे संयुक्त परिवार की कमी खल रही है। यह गतिविधि कराने का मुख्य उद्देश्य बचपन से ही बच्चे के दिमाग में अनुशासन एवं संस्कार का बीज रोपित करना है और इस कार्य को पूरा करने में परिवार एवं अध्यापक उचित भूमिका निभाने का कार्य करें। विद्यालय में पढ़ रहे नन्हें-नन्हें बालकों ने ही अगले समाज की बागडोर संभालनी है। किताबी ज्ञान के साथ-साथ इस भावी पीढ़ी को उचित व्यवहार, संयम, परिश्रम एवं बड़ों के प्रति आदर के भाव की भावना को विकसित करना है। बच्चों को अगर शुरुआत से ही संस्कार का पाठ पढ़ाया जाए तो सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लग सकता है। परिवार एवं समाज के माहौल में मिठास एवं सकारात्मक भावना मजबूत हो सकती है। विद्यालय की प्राचार्या नमिता दास, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, कोऑर्डिनेटर मीनू अरोड़ा, सीमा मलिक ने बच्चों के अभिनय की प्रशंसा की।
सामाजिक सहभागिता के साथ जनसेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं औद्योगिक इकाईयां : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सीएसआर के तहत सहयोगी बन रही औद्योगिक इकाइयों को किया प्रोत्साहित
लघु सचिवालय में आमजन के बैठने के लिए अग्रवाल स्टील कंपनी ने सौंपा फर्नीचर
रेवाड़ी, 19 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि शासन-प्रशासन के साथ ही सामाजिक रूप से दायित्व निभाने में औद्योगिक इकाईयां आगे आ रही हैं और जनसेवा में उनकी भूमिका सराहनीय है। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर में अग्रवाल स्टील कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत आमजन के बैठने के लिए उपलब्ध कराए गए फर्नीचर को परिसर में रखवाने के दौरान औद्योगिक कंपनी के प्रतिनिधियों से रूबरू हो रहे थे। अग्रवाल स्टील कंपनी के प्रतिनिधि प्रतीक जैन ने 20 सीटिंग चेयर व 15 बैंच डीसी लघु सचिवालय में वेटिंग एरिया के लिए प्रदान किए। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कंपनी प्रतिनिधियों से सीएसआर के तहत किए जा रहे कार्यों बारे जानकारी ली और औद्योगिक इकाईयों द्वारा सामाजिक दायित्व के संबंध में उठाए जाने वाले पहलुओं पर भी चर्चा की। उन्होंने अपील की कि कंपनी को लाभ का दो प्रतिशत सीएसआर के तहत सामाजिक कार्यों पर भी खर्च किया जाना प्रावधान अनुरूप है। उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड का सही प्रयोग हो, इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी भी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि सीएसआर मद का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ किया जाए ताकि आमजन को सीएसआर फंड का लाभ प्रभावी रूप से जनहित में मिल सके। उन्होंने कहा कि सीएसआर पोर्टल पर निरंतर औद्योगिक इकाईयां अपडेट रखें। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत कंपनी सामाजिक प्रक्रियाओं के साथ अपनी व्यावसायिक प्रक्रियाओं को एकीकृत करने के लिए नैतिक और पारदर्शी तरीके से अपने कार्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सीएसआर एक ऐसी रचनात्मक अवधारणा है जिसमें निरंतर रूप से अपनी औद्योगिक इकाइयों के क्षेत्रों में और आस-पास रहने वाले लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए लगातार अपनी गतिविधियों को अपग्रेड करने के लिए प्रतिबद्ध रहना होता है। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित कंपनी प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
भारत निर्वाचन आयोग ने लांच की बीएलओ ई-पत्रिका : डीसी
बीएलओ ई-पत्रिका स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव की दिशा में सराहनीय कदम
रेवाड़ी, 19 मई (अभीतक) : भारतीय निर्वाचन आयोग ने बीएलओ के साथ सीधा संवाद व संचार स्थापित करने के लिए बीएलओ ई-पत्रिका जारी की है। इस पत्रिका के माध्यम से निर्वाचन आयोग बूथ स्तर के अधिकारी के साथ अब सीधा संवाद कर सकते हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ के कार्य को और अधिक आसान एवं सुविधाजनक बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ ई-पत्रिका जारी की गई है। इस पत्रिका में आयोग अपने अनुभव, चुनौतियों को साझा करते हुए बीएलओ के कर्तव्य और कहानी को प्रकट करेंगे। डीसी इमरान रजा ने कहा कि बीएलओ हर मतदाता के लिए सूचना का प्राथमिक स्त्रोत है। उनकी सुविधा के लिए बीएलओ ई-पत्रिका की शुरूआत की गई है। इस पत्रिका से बीएलओ को मतदाताओं की सेवाओं के लिए अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने बताया कि ई-पत्रिका आयोग की एक नई पहल है। उन्होंने कहा कि बीएलओ ई-पत्रिका स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव की दिशा में आयोग का सराहनीय कदम है। इससे बीएलओ को तकनीकी जानकारी मिल सकेंगी।
बूथ लेवल अधिकारियों का मार्गदर्शन करेगी बीएलओ ई-पत्रिका : इमरान रजा
जिला निर्वाचन अधिकारी इमरान रजा ने बताया कि बीएलओ ई-पत्रिका को ईसीआई.जीओवी.इन वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है। चुनाव आयोग के अनुसार बीएलओ ई-पत्रिका में ईवीएम-वीवीपीएटी जैसे विषय शामिल होंगे। इसमें प्रशिक्षण, आईटी, विशेष सारांश संशोधन, नवीनतम स्वीप, मतदान केन्द्रों पर गतिविधियां, पोस्टर बैल्ट सुविधा, सुगम चुनावी साक्षरता क्लब, अद्वितीय जागरूक मतदाता पहल, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के साथ-साथ बीएलओ के साथ औपचारिक बातचीत भी शामिल हैं।
अब दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित मरीजों को मिलेगी 2750 रुपए मासिक पेंशन : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा- मरीजों के हित में हरियाणा सरकार ने लिया सराहनीय निर्णय
रेवाड़ी, 19 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मरीजों के हित में सराहनीय निर्णय लेते हुए 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को आर्थिक सहायता स्वरूप 2750 रुपए प्रति माह पेंशन देने का निर्णय लिया है। डीसी इमरान रजा ने सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय पर जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से चिन्हित 55 दुर्लभ बीमारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराते हुए पात्र मरीजों को पेंशन देने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों से ग्रसित मरीज स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपने मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोम्प डिजीज, ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी जैसी 55 दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी। इन मरीजों को प्रति माह 2750 रुपए पेंशन दी जाएगी। इससे पहले सरकार की ओर से थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, कैंसर स्टेज-3 और 4 के मरीजों को पेंशन दी जाती थी। अब सरकार की ओर से 55 दुर्लभ बीमारियों को भी सूची में जोड़ा गया है।
शुक्रवार को काग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने झज्जर विधानसभा क्षेत्र के कबलाना, बीरधाना व बीड सुनारवाला (बंगला), बीड बावरिया का दौरा किया। श्री कटारिया ने कहा कि लोगों से बातचीत के दौरान स्पस्ट पता चलता है कि लोग मौजूदा सरकार की झूठी व दमनकारी नीतियों से तंग आ चुके है और चौधरी भूपेंदर हुड्डा की जनकल्याणकारी सरकार को याद कर रहे हैं। सांसद श्री दीपेंद्र हुड्डा के सरल स्वभाव के मुरीद हैं। जिससे लगता है कि लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी की सरकार दोबारा से हरियाणा मे देखना चाहते हैं। कबलाना मे एक भंडारा छकने का भी अवसर मिला। लोगों से मुलाक़ात की कुछ झलकियां
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पोलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट द्वारा जी-20 में भारत की अध्यक्षता पर व्याख्यान का आयोजन
नई दिल्ली, 19 मई (अभीतक) : शुक्रवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मानविकी एवं समाज विज्ञान के राजनीति विज्ञान विभाग और कानून, न्याय और अभिशासन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में-जी-20 में, भारत की अध्यक्षता अवसर और चुनौतियाँ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्या वक्ता रीजनल एंटी-टेररिस्ट स्ट्रक्चर, ताशकेंट में भारत के पूर्व स्थाई प्रतिनिधि, श्री भार्गव मित्रा थे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए स्कूल की डीन, प्रोफेसर वंदना पांडे ने जी-20 में भारत की अध्यक्षता की महत्ता को रेखांकित किया तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा जी ने विस्तार से जी-20 की महत्ता पर प्रकाश डाला और विश्वविद्यालय के सक्रिय योगदान के विषय में भी अवगत कराया। तत्पश्चात राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अक्षय सिंह ने उक्त सेमिनार की महत्ता पर प्रकाश डाला। सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री भार्गव मित्रा ने विस्तार से जी-20 में भारत की चुनौतियां क्या हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत किन किन अवसरों से लाभ ले सकता है विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने भारत की इस भूमिका के प्रति आशान्वित विश्व के महत्वपूर्ण आयामों पर विस्तार से चर्चा किया। ग्लोबल गवर्नेंस के स्ट्रक्चर में बदलाव और ग्लोबल साउथ के अपेक्षाओं के प्रति भारत की सकारात्मक कदमों का जिक्र भी किया। उन्होंने भारत की कूटनीति के सफल प्रयोगों द्वारा विश्व राजनीति की जटिल समस्याओं का हल कैसे हो रहा है इस पर भी प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम में छात्रों की सक्रीय भागीदारी रही और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उन्होंने अपनी जिज्ञाषा पूर्ण किया। मुख्य वक्ता ने विभागाध्यक्ष डॉ. अक्षय सिंह को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराने का अनुरोध किया।
21 जून को मनाया जाएगा नौंवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : एडीसी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक
एडीसी ने कहा- स्वास्थ्य सुधार में योग की अहम भूमिका
रेवाड़ी, 19 मई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योग प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाएगा। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी पाटिल ने कहा कि संबंधित विभाग अपनी-अपनी विभागीय तैयारी समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सार्थक रूप से प्रेरणादायी और अनुकरणीय रहे।
शारीरिक व मानसिक विकास में योग की अहम भूमिका : एडीसी
एडीसी ने कहा कि 21 जून को आयोजित होने वाला 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आमजन मानस में स्वास्थ्य सुधार के लिए चेतना पैदा करने का माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि शारीरिक व मानसिक विकास में योग की अहम भूमिका है। ऐसे में योग को दैनिक रूप से अपनी दिनचर्या मेें शामिल करते हुए स्वास्थ्य सुधार में हम आगे बढ़ सकते हैं। योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित जिला के 6 खंडों में प्रभावी ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने आमजन को योग दिवस मे अधिक से अधिक भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया ताकि स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत तंत्र विकसित हो।
सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की रहेगी सक्रिय भागीदारी :
एडीसी पाटिल ने कहा कि योग दिवस समारोह में प्रशासनिक स्तर के साथ ही सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की भी सक्रिय भागीदार रहेगी। एडीसी ने कहा कि अंतरराष्टï्रीय योग दिवस की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला आयुष विभाग के अलावा नेहरु युवा केंद्र, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग पीठ, जिला खेल विभाग, रैडक्रास सोसायटी, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी व एनएसएस विंग का सहयोग रहेगा। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में बढ़चढकऱ सहभागिता करते हुए योग करें और अपने शरीर को चुस्त एवं तंदुरूस्त बनाए रखें। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रमों में ग्रामीणों की अधिक से अधिक उपस्थिति योग के दौरान रहे इसके लिए जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.इन्द्रजीत सिंह, डा.बसंत कुमार, राकेश छिल्लर, डीईओ नसीब सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
पंच प्रण थीम पर युवा इंडिया उत्सव का आयोजन शनिवार को आईजीयू मीरपुर में
युवा उत्सव में विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
युवा उत्सव का शुभारंभ करेंगे जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल
रेवाड़ी, 19 मई (अभीतक) : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण थीम पर आधारित जिला स्तरीय युवा इंडिया उत्सव का आयोजन शनिवार, 20 मई को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय परिसर, मीरपुर में किया जाएगा। युवा उत्सव का शुभारंभ सुबह 10 बजे हरियाणा सरकार में जन स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल करेंगे। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा इंडिया उत्सव युवाओं के लिए एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामथ्र्य के साथ कदम बढ़ाने का सुअवसर है। युवा उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की जनहितकारी नीतियों को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी साथ ही रेडक्रास सोसायटी के अंतर्गत रक्तदान शिविर लगाते हुए युवाओं को सामाजिक जागरूकता की मुहिम में सहभागी बनने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत : नांदल
जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि युवा इंडिया उत्सव के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि क्रमश: 5000, 2000 व 1000 से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार कविता लेखन, पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि क्रमश: 1000, 750 व 500 द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम को पुरस्कार राशि क्रमश 5000, 2500 व 1250 से पुरस्कृत किया जाएगा।
हरियाणा में गठबंधन की नहीं, बल्कि घोटालों की सरकार है : हुड्डा
एकबार फिर हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बनाना है कांग्रेस का लक्ष्य- हुड्डा
कांग्रेस सरकार देगी किसानों को एमएसपी की गारंटी- हुड्डा
कर्मचारियों को ओपीएस, युवाओं को पक्की नौकरी व बुजुर्गों को 6 हजार पेंशन देगी कांग्रेस- हुड्डा
खिसक चुकी है बीजेपी-जेजेपी की सियासी जमीन, कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुकी है जनता- हुड्डा
रोहतक, 19 मई (अभीतक) : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में आज भ्रष्टाचार चरम पर है। क्योंकि प्रदेश में स्वार्थ के आधार पर बने गठबंधन की सरकार चल रही है। इसलिए यह गठबंधन की नहीं, बल्कि घोटालों की सरकार बनकर रह गई है। प्रदेश में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। भ्रष्टाचार की रफ्तार इतनी तेज है कि एक घोटाले का जिक्र भी खत्म नहीं होता कि दूसरा सामने आ जाता है। दूसरे घोटाले की जांच तक शुरू नहीं होती कि तीसरा सामने आ जाता है। तीसरे घोटाले की जांच रिपोर्ट भी सामने नहीं आती की चौथा घोटाला उजागर हो जाता है। इसी कड़ी में प्रदेश में नया जमीन घोटाला सामने आया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ‘हाथ से हाथ जोड़ोÓ अभियान के तहत आज कनसाला, हुमायूंपुर, बखेता, मुंगान, पोलंगी, रुडक़ी और किलोई गांव में पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके लिए वो अपने हलके की जनता से इजाजत और आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। गठबंधन सरकार ने अनगिनत घोटालों को अंजाम देकर सूबे की जनता को लूटने का काम किया है। पिछले साढ़े आठ साल के दौरान जमीन खरीद घोटाला, शराब घोटाला, जहरीली शराब घोटाला, भर्ती घोटाला, पेपर लीक, डाडम खनन, यमुना खनन, प्रोपर्टी आईडी, धान घोटाला, सफाई फंड, अमृत योजना, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, छात्रवृति, फसल बीमा योजना, बिजली मीटर खरीद, मेडिकल सामान खरीद समेत अनगिनत घोटाले हुए हैं। मौजूदा सरकार ने हरियाणा को घपले- घोटाले, बेरोजगारी, महंगाई, नशे और अपराध में नंबर वन बना दिया है। जबकि कांग्रेस का लक्ष्य हरियाणा को एक बार फिर विकास में देश का नंबर वन राज्य बनाना है। इसके लिए कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ और युवाओं को पक्की नौकरियां दी जाएंगी। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट व मकान, गरीब बच्चों को वजीफा, बुजुर्गों को ₹6000 पेंशन, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा। हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं और कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को लेकर लगातार जनता के बीच जा रही है। लोगों की तरफ से पार्टी को भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है। दूसरी तरफ चुनाव नजदीक आता देख सरकार को जनसंवाद की याद आई है। लेकिन अब बीजेपी-जेजेपी के लिए बहुत देर हो चुकी है। उनके पैरों तले की सियासी जमीन खिसक चुकी है और जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार शुक्रवार को 78वें दिन जिला भिवानी के तोशाम और लोहारू विधानसभा क्षेत्रों के गांवों पटौदी, बुसान-कतवार, ईसरवाल व कालौद में पहुंची
यात्रा के दौरान लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई, जहां ग्रामीणों ने इनेलो नेता के सामने भाजपा गठबंधन सरकार से गहरी नाराजगी जताई वहीं कांगे्रस पर भी अनदेखी के आरोप लगाए
खानक पहाड़ में सरकार से सांठ गांठ कर ठेकेदारों द्वारा अवैध खनन बदस्तूर जारी है : अभय सिंह चौटाला
भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का आलम यह है कि अवैध खनन के दौरान कई लोगों की मौत होने के बाद भी सबक नहीं लिया है
कहा – 2024 में शत-प्रतिशत प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी और जो पदयात्रा के दौरान लोगों की समस्याएं अपनी आंखों से देखी और सुनी हैं उनको सरकार बनते ही दूर किया जाएगा
भूपेंद्र हुड्डा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब किसान, कमेरे और कर्मचारियों का बहुत नुकसान किया और सिर्फ रोहतक तक ही सीमित रहे, जहां हुड्डा ने किसानों की जमीनों को कौडिय़ों के भाव बिल्डरों को बेचा वहीं कर्मचारियों का सबसे बड़ा नुकसान ओपीएस को खत्म करके किया
भिवानी, 19 मई (अभीतक) : परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार शुक्रवार को 78वें दिन जिला भिवानी के तोशाम और लोहारू विधानसभा क्षेत्रों के गांवों पटौदी, बुसान-कतवार, ईसरवाल व कालौद में पहुंची। बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं ने भारी संख्या में पहुंच कर इनेलो नेता का भव्य स्वागत किया। अभय ङ्क्षसह चौटाला ने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई। जिसमें एक खानक पहाड़ में एचएसआईआईडीसी और खनन कंपनी ने मिली भगत कर आतंक मचा रखा है और पत्थर के मनमाने रेट लेकर लूटा जा रहा है। वहीं क्रेशर एसोसिएशन ने निजी कंपनी धनसर पर पत्थर के साथ मिट्टी भरने के गंभीर आरोप लगाए हैं। खानक गांव की पंचायत ने भी उपायुक्त भिवानी को लिखित में आरोप लगाए हैं कि निजी कंपनी धनसर पहाड़ के अंदर 30 रूपए प्रति टन का गुंडा टैक्स वसूल रही है। साथ ही आरोप लगाए हैं कि धनसर कंपनी मजदूरों और ड्राईवरों के उपर अत्याचार कर रही है, पहाड़ में लेबर और ड्राइवरों के लिए पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। ब्लासटिंग के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और खतरनाक कैमिकल के इस्तेमाल से प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि आस पास के गांवों के लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का आलम यह है कि अवैध खनन के दौरान कई लोगों की मौत होने के बाद भी सबक नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार से सांठ गांठ कर ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा अवैध खनन बदस्तूर जारी है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इनेलो की सरकार बनते ही इन लुटेरों से सारे पैसे वापिस लेकर सरकारी खजाने में जमा किए जाएंगे और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। जहां ग्रामीणों ने इनेलो नेता के सामने भाजपा गठबंधन सरकार से गहरी नाराजगी जताई वहीं कांगे्रस पर भी अनदेखी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल और भाजपा के साढ़े आठ साल के राज ने हरियाणा प्रदेश को रसातल में पहुंचा दिया है। प्रदेश पर कर्जा चढ़ाने का सिलसिला जो कांग्रेस की सरकार में शुरू हुआ था वो अब 4 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। जब इनेलो की सरकार प्रदेश में थी तब गांव और शहरों का समान विकास किया गया था और सरकार का खजाना लबालब भर दिया था। जबकि भूपेंद्र हुड्डा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब किसान, कमेरे और कर्मचारियों का बहुत नुक्सान किया और सिर्फ रोहतक तक ही सीमित रहे। भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों की जमीनों को कौडिय़ों के भाव बिल्डरों को बेच दी थी वहीं कर्मचारियों का सबसे बड़ा नुकसान ओपीएस को खत्म करके किया। अब भाजपा गठबंधन सरकार ने प्रदेश का विनाश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने कभी झूठ की राजनीति नहीं की है जो वायदे जनता को किए वो सरकार बनने पर पहली कलम से पूरे किए। अब प्रदेश की जनता को यह पूरी तरह से समझ आ चुका है कि इनेलो ही किसान, कमेरे, छोटे व्यापारी, कर्मचारी, युवा, बुजुर्ग और खिलाडिय़ों समेत हर वर्ग की हितैषी है। 2024 में शत-प्रतिशत प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी और जो पदयात्रा के दौरान लोगों की समस्याएं अपनी आंखों से देखी और सुनी हैं उनको सरकार बनते ही दूर किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में यु़द्ध स्तर पर प्रयासरत हैं : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
चण्डीगढ़, 19 मई (अभीतक) : भारत के ओजस्वी एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में यु़द्ध स्तर पर प्रयासरत हैं और आगामी कुछ वर्षों में भारत न केवल दुनिया के मानचित्र पर नम्बर एक का देश होगा, बल्कि विश्व में भारत की एक अलग पहचान होगी। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उदगार आज टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप की कंपनी ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस द्वारा हिमाचल प्रदेश के टिंबर ट्रेल हाईटस एंड रिसार्टस में आयोजित फ्लैगशिप इवेंट ईटी इंस्पायरिंग लीडर्स बेस्ट ऑफ नॉर्थ-2023 के अवसर पर हिमाचल प्रदेश और हरियाणा प्रदेश से आई विभिन्न प्रतिभावान हस्तियों को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होने कहा कि हमें प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए संकल्प का अनुकरण करते हुए लोकल को वोकल बनाकर ग्लोबल बनाने की दिशा में आगे बढऩा होगा तभी हम दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हो सकेंगे। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश भारत का एक जीवंत, गतिशील और पुनरुत्थान प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर है। एक ऐसा राज्य जहां खेत उपज से लबालब भर जाते हैं; उद्योग के पहिये तेजी से चलते हैं; प्रदेश का कोई भी नागरिक अपने आप को वंचित महसूस नहीं करता है, लोगों में पूर्णता की भावना है, युवाओं में गर्व की भावना है, महिलाएं न केवल सुरक्षा और समान अवसरों का आनंद लेती हैं बल्कि अपने आप को एक सशक्त नारी भी महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है जो कि युवाओं, उद्यमियों, श्रमिकों सभी के लिए अनुकरणीय है। इस दिशा में हमारा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, डेटा एनालिटिक्स और प्रोग्रामिंग एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए हर साल लगभग पांच हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए विश्वविद्यालय में उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए कौशल केंद्र स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हरियाणा कृषि उद्योग निगम द्वारा प्रदान किए गए उत्पाद और रसद समर्थन के साथ हर हित स्टोर युवाओं के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं और स्थानीय उद्यमिता के माध्यम से रोजगार और आय का स्रोत प्रदान करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि विदेशों में हरियाणवी युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए, हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट सेल विदेशी प्लेसमेंट आवश्यकताओं और कौशल की जरूरतों की पहचान करेगा और विदेशों में इन नौकरियों के लिए हरियाणा के युवाओं को उपयुक्त रूप से प्रशिक्षित करेगा। उन्होने कहा कि यह गर्व की बात है कि हरियाणा लगभग हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। यह केवल खेल और शिक्षा ही नहीं है जहाँ राज्य सभी के लिए एक आदर्श बन गया है, बल्कि उद्योग और सेवा क्षेत्र में भी राज्य बहुत अच्छा कर रहा है। हाल ही में मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा 128 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जिनमें से 41 स्वर्ण पदक थे। हमारे एथलीटों ने ओलंपिक सहित विश्व प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। हाल ही में, नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग की भाला फेंक स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया। हरियाणा और पूरे भारत की शान, संतोष यादव दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढऩे वाली दुनिया की पहली महिला और कंगशंग फेस से माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढऩे वाली पहली महिला हैं। राज्यपाल ने देश-प्रदेश वासियों के अदभ्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि जब कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के समय में हम उद्योग-व्यापार जैसी गतिविधियों को जिंदा रख सकते हैं तो हमारी उन्नति की राह में छोटी-छोटी समस्याएं क्या बाधा डाल सकती हैं। हमें संकल्प लेना होगा कि हम प्रगति के हर क्षेत्र में चुनौतियों को स्वीकार करते हुए जीत ही जीत हासिल कर के प्रदेश को उन्नति की राह पर ले जाएंगें। उन्होने कहा कि समावेशी आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। हरियाणा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अधिकांश प्रावधानों को 2030 के राष्ट्रीय लक्ष्य के विरुद्ध 2025 तक लागू कर रहा है। हरियाणा में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात वर्तमान में 32 प्रतिशत है। सरकार ने 2030 तक 40 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। चालू वित्त वर्ष के दौरान, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में इलेक्ट्रिक वाहन, विनिर्माण, विमानन, फार्मेसी और ग्रीन टेक्नोलॉजी में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव है। इस तथ्य को देखते हुए कि विनिर्माण और सेवा उद्योग क्षेत्र आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हरियाणा सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए तीन-आयामी दृष्टिकोण अपना रही है – डिजाइन और विकास, कार्यान्वयन और उपयोग और सुधार। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉजिस्टिक्स ईज एक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स रैंकिंग में हरियाणा ने स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2020 के मूल्यांकन में भाग लेने वाले 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच टॉप अचीवर का दर्जा हासिल किया है। हरियाणा से आज करीब दो लाख सत्रह हजार करोड़ रुपए का निर्यात होता है। हरियाणा सरकार ने क्लस्टर दृष्टिकोण का लाभ उठाकर और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देकर ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म और लघु उद्यमों की सक्षमता के लिए डिजाइन और विकासात्मक हस्तक्षेपों को लागू करने के उद्देश्य से वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट पहल शुरू की है। इसी प्रकार, हरियाणा को डाटा सेंटर उद्योग के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाने के लिए हरियाणा राज्य डाटा सेंटर नीति अधिसूचित की गई है। इस से पूर्व राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप की कंपनी ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस द्वारा आयोजित फ्लैगशिप इवेंट ईटी इंस्पायरिंग लीडर्स बेस्ट ऑफ नॉर्थ-2023 के भव्य कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश और हरियाणा प्रदेश से शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, फैशन, वास्तुकला, पर्यावरण, मनोरंजन, सैक्योरिटी सुरक्षा, ब्रिटिश अंग्रेजी भाषा बोलने में माहिर, फुटवियर निर्माण, आयुर्वेदा, मोबाइल असेस्रीस उद्योग, प्लाईवुड इंडस्ट्री, सामाजिक कार्य, मीडिया, कला और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभावान हस्तियों को अवार्ड प्रदान कर के सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री सुश्री पूजा चोपड़ा, टाइम्स ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (उत्तर) श्री मोहित माथुर, लिबर्टी ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री शम्मी बंसल, हरियाणा चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीस (एचसीसीआई) एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रजनीश गर्ग सहित कई प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्तिय उपस्थित रहे। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सुश्री पूजा चोपड़ा तथा हरियाणा चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीस (एचसीसीआई) एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रजनीश गर्ग ने भी अपने विचार रखे।
मादक पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी काबू
बेरी, 19 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया है। पुलिस चौकी प्रभारी बेरी सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी बेरी की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्यवाही करते हुए बेरी क्षेत्र से एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर काबू किए गए एक व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई, तो पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 125 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सुरेश निवासी बेरी के तौर पर की गई। नशीले पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीलिंग प्लान के तहत जिला में 124 स्थानों पर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग के लिए 04 घंटे चलाया गया विशेष अभियान
चैकिंग के दौरान 04 बुलेट पटाखा व 08 काली फिल्म लगी गाडिय़ों सहित नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए 282 वाहनों के चालान
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा शुक्रवार को सीलिंग प्लान के तहत चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार जिला में सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के तहत सुबह 08 बजे से 12 बजे तक नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। सीलिंग प्लान के तहत 19 मई 2023 को जिला में विशेष नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन मे सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के दौरान जिला में चिन्हित स्थानों पर 124 नाके लगाए गए। एक्सरसाइज के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकडऩे व अपराधों की रोकथाम के लिए ततपरता से कार्रवाई करने तथा संदिग्ध एवं नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों की जांच करने के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाए गए। सीलिंग प्लान के तहत जिला में लगाए गए करीब 124 नाकों पर अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा स्वयं हाजिर रहकर चैकिंग की गई है। इसके अतिरिक्त सभी ईआरवी, पीसीआर व राइडर्स भी अपने-2 एरिया में चिन्हित बिंदुओं पर मुस्तैद रही। सीलिंग प्लान के तहत जिला मे लगे नाकों पर तैनात जवानों को सतर्कता से प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए कडी नाकाबंदी कर विशेषरूप से संदिग्ध वाहनो की गहनता से जांच की गई। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान बगैर नम्बर प्लेट या नियम विरुद्ध नंबर प्लेट लगे व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर निगाह रखी गई। चैकिंग के दौरान यातायात नियमो की अवेहलना करने वाले 282 वाहनों के चालान किए गए। जिनमें 23 वाहनों के बिना नंबर प्लेट के, 08 वाहनों के नियमों के विरुद्ध ब्लैक फिल्म लगाने व मोटरसाइकिल पर ट्रिपल राइडिंग के 05 तथा दहशत फैलाने की नियत से बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा बजाते 04 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों के चालान शामिल हैं। चैकिंग के दौरान यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए जाए करते पाए जाने का 242 वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है, साथ ही सडक़ पर होने वाला अपराध भी रुकता है। इस तरह का चैकिंग अभियान व नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अनेक आपराधिक वारदातों का वांछित एवं जिला रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ का मोस्टवांटेड 20000 रु का इनामी बदमाश अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार
सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने किया अतिवांछित आरोपी को बहादुरगढ़ क्षेत्र से काबू
बहादुरगढ़, 19 मई (अभीतक) : अनेक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके एक अति वांछित आरोपी को झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ की एक टीम ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए अति वांछित एवं हरियाणा के दो जिलों से 10/10 रु के इनामी बदमाश को अवैध असलाह के साथ बहादुरगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा वांछित आरोपी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। विशेष रुप से नाजायज असलाह पकडऩे तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपी को थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। जिनके तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियारो दो देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही जोगेन्द्र के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध असलाह के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन उर्फ मोनू निवासी गांव मोहनपुर जिला महेंद्रगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। सीआईए प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में अनेक आपराधिक वारदातों के संबंध में खुलासा हुआ। गिरफ्त में आया आरोपी राजस्थान के जिला अलवर व झुंझुनू तथा हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ ,रेवाड़ी व अन्य स्थानों पर अलग-अलग करीब एक दर्जन आपराधिक वारदातों में वांछित हैं। जिनमें लूटपाट, छीनाझपटी, अपहरण, जानलेवा हमला, फायर करने व आगजनी इत्यादि की वारदातें शामिल हैं। सीआईए टू बहादुरगढ़ की गिरफ्त में आए आरोपी एवं जिला महेंद्रगढ़ तथा जिला रेवाड़ी में दर्ज अनेक आपराधिक मामलों में अति वांछित उपरोक्त बदमाश को पकडऩे के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा 10/10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उपरोक्त मोस्ट वांटेड को पकडऩे के लिए जिला रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ की पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही थी। अवैध हथियारो के साथ पकड़े गए आरोपी पवन उर्फ मोनू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ स्मैक के साथ काबू किया गया है। मामले की जानकारी देते हुऐ थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदर पाल ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ स्मैक के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक कुलवीर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना क्षेत्र में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को सिलानी बाईपास के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति के कब्जा से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 2.30 ग्राम पाया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान मोहित निवासी सिलानी केशो के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ट्रकों से तेल चोरी के मामले में दो आरोपी काबू, 600 लीटर डीजल व 800 लीटर पेट्रोल बरामद
बहादुरगढ़, 19 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को हिंदुस्तान पैट्रोलियम के ट्रक ड्राइवरों से मिलीभगत करके ट्रकों से तेल चोरी करने के मामले में काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी आसौदा उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्ण व सोमबीर ट्रक ड्राइवरों से मिलकर आसौदा बहादुरगढ़ रोड पर फनटाउन के पास हिंदुस्तान पैट्रोलियम प्लांट से तेल के ट्रकों से तेल चोरी करते हैं। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग बहादुरगढ़ को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी की एक पुलिस टीम द्वारा उप निरीक्षक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग बहादुरगढ़ के साथ मिलकर फनटाउन के नजदीक से कृष्ण निवासी गोयला कला को काबू किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के कब्जे से चोरी शुदा पेट्रोल के चार ड्रम बरामद हुए। जिनमें करीब 800 लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। इसके बाद सोमबीर निवासी आसौदा को काबू करके उसके कब्जे से तीन ड्रम चोरीशुदा डीजल तेल बरामद हुआ। जो करीब 600 लीटर था। पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को माननीय अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया है। थाना प्रबंधक शहर उपनिरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधों पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की थाना की एक टीम थाना क्षेत्र में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को कच्चा बेरी रोड झज्जर के एरिया से काबू किया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो आरोपी के पास नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 131 ग्राम पाया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र राजल निवासी शिव कॉलोनी बेरी गेट झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
सट्टा खाईवाली करते अलग-अलग स्थानों से दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 19 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की दो अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही विकास कुमार की एक पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते सब्जी मंडी बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की मौका पर तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 2100 रुपए नगद व सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान तोफिक निवासी पीलीभीत उत्तरप्रदेश के तौर पर हुई। वही थाना में तैनात उप निरीक्षक आकाश की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को सैनिक नगर बहादुरगढ़ के एरिया से सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 600 रुपए नगद व सट्टा पर्चियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद आलम निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली के तौर पर की गई। अलग-अलग स्थानों से सट्टा खाईवाली करते पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ मे अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई ।
हथियार के बल पर मोटरसाइकिल छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बादली, 19 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को हथियार के बल पर मोटरसाइकिल छिनने के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक बादली ने बताया कि अमन निवासी माजरी ने शिकायत देते हुए बताया कि 31 जुलाई 2022 की शाम को वह अपनी मोटरसाइकिल पर पीने का पानी लेने के लिए गुभाना बुपनिया रोड पर गया था। जब वह मोटरसाइकिल खड़ी करके पानी भर रहा था। पीछे से दो लडक़े आए उनमें से एक लडक़े ने उसकी कमर के पास पिस्तौल लगाते हुए मोटरसाइकिल की चाबी मांगी। चाबी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान दूसरे लडक़े ने उससे चाबी छीन ली और मोटरसाइकिल को लेकर बुपनिया की तरफ जाने लगे। कुछ दूरी पर जाने के बाद खेतों में छुपा हुआ एक ओर लडक़ा बाहर आया और वह भी छिनी हुई मोटरसाइकिल पर बैठ गया। तीनों मोटरसाइकिल छीनकर मौका से फरार हो गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर गहनता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार की एक पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। किसी अन्य अपराधिक मामले में झज्जर की दुलीना जेल में बंद आरोपी राहुल निवासी बुपनिया को प्रोडक्शन पर लाकर अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। विमान के दौरान पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भारतीय रिजर्व बैंक की बैंकों को सलाह : तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के के नोट जारी करना बंद करें
नई दिल्ली, 19 मई (अभीतक) : भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के के नोट जारी करना बंद करें, हालांकि 2000 रुपये के नोट नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। आरबीआई ने बयान में कहा कि 2,000 रुपये के नोटों को लाने का उद्देश्य तब पूरा हो गया था, जब दूसरी वैल्यू के बैंक नोट आम लोगों के लिए अवेलेबल हो गए थे। आरबीआई के आदेश के अनुसार, 23 मई, 2023 से अगर कोई भी किसी भी बैंक में 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने आता है तो एक समय में सिर्फ 20,000 रुपये के ही एक्सचेंज होंगे। आरबीआई के अनुसार सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोटों को बदल सकेंगे। आरबीआई के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी. 2000 रुपये के कुल सर्कूलेट नोटों में से लगभग 89 फीसदी मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे। 31 मार्च 2018 को 6.73 लाख करोड़ के 2000 रुपये के नोट सर्कूलेशन में थे जो 31 मार्च 2023 तक 2000 रुपये के नोटों का सर्कूलेशन 3.62 लाख करोड़ रुपये पर पर आ गया है, जो मौजूदा सर्कूलेटिड करेंसी का केवल 10.8 फीसदी है. आरबीआई के अनुसार मौजूदा समय में 2000 रुपये के नोटों का यूज नहीं देखा जा रहा है।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की श्रृंखला में सिरसा व फतेहाबाद में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों से मिले कांग्रेस नेता
हिसार, 19 मई (अभीतक) : ककांग्रेस नेता चंद्रप्रकाश ने शुक्रवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की श्रृंखला में आज सिरसा और फतेहाबाद शहर में कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों विशेषकर पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों से मिल कर विचारों का आदान प्रदान किया। लोगों ने बताया कि महंगाई, बेरोजग़ारी और वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों से समाज का हर वर्ग मसलन किसान, मजदूर, छोटे व मंझोले दुकानदार, व्यवसाई, कर्मचारी एवं युवा परेशान है। चंद्रप्रकाश ने बातचीत के दौरान सभी ने संगठन पर जोर देते हुए बताया कि वे एकजुट होकर श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथ मजबूत करते हुए अगले वर्ष होने वाले लोकसभा तथा राज्य विधानसभा चुनावों में देश व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को पुन: सत्ता में लाने के लिए कृत संकल्प हैं ताकि लोगों को जनविरोधी सरकार से मुक्ति मिले तथा कांग्रेस के शासनकाल में लोग विकास के साथ साथ सामाजिक न्याय का लाभ उठा सकें।
बेहराम मालाबारी ने औपनिवेशिक भारत में बाल विवाह के खिलाफ सशक्त आन्दोलन चलाया : डॉ. अमरदीप
आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत 250 वां कार्यक्रम
झज्जर, 19 मई (अभीतक) : शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में 250 वां कार्यक्रम महान समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता सेनानी बेहराम मेरवान मालाबारी की 170 वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक और मुख्य वक्ता डा. अमरदीप, इतिहास विभागाध्यक्ष ने कहा कि औपनिवेशिक भारत में महिलाओं के अधिकारों के लिए बेहराम मालाबारी ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। भारत स्त्री शिक्षा की शुरुआत में अहम भूमिका निभाने वाले मेहराम मालाबारी का जन्म गुजरात के बडौदा में 18 मई 1853 को हुआ था। उनकी आरंभिक शिक्षा सूरत के आयरिश प्रेस्बिटेरियन मिशन स्कूल में पूर्ण हुई। यही के एक केमिस्ट मेरवानजी नानाभाई मालाबारी ने निसंतान होने के कारण बेहराम को गोद ले लिया। ये चन्दन और मसालों का व्यापार भी करते थे, इस कारण इनके नाम के साथ मालाबारी जुड़ गया। इन्होने जाति प्रथा तथा बाल विवाह का जमकर विरोध किया तथा विधवाओं के पुनर्विवाह की वकालत की सभी के लिए बिना इन्होने भेदभाव के समानता की श्रेणी एक तुल्य होने पर बल दिया। बाल विवाह के खिलाफ जोरदार मुहीम चलाते उन्होंने वैवाहिक आयु अधिनियम, 1891 को पास करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अधिनियिम से पहले लड़कियों की शादी की आयु 10 वर्ष थी परन्तु नये अधिनियम के पास होने से 12 वर्ष के नीचे के लडक़ी की शादी की मनाही थी और इस प्रकार शिशु विवाह तथा विधवा उत्पीडऩ को एक शक्तिशाली दंड विधान सामने आया जिसके अंतर्गत बाल विवाह व विधवाओं पर अत्याचार को सहन नहीं किया जायेगा। समाज सेवा महिलाओं की शिक्षा व चिकित्सा के लिए बेहराम ने कई उत्कृष्ट कार्य किये। इस दिशा में उन्होंने सेवा सदन नाम संस्था की शुरुआत भी की। सेवा को समर्पित उनकी दूसरी संस्था शिमला के धर्मपुर में कंजंपटिव होम सोसायटी थी। 1909 में खोली गई इस संस्था के लिए बहराम ने अपनी सम्पूर्ण दौलत दान कर दी. मानवता के मसीहा होने के साथ साथ एक विद्वान कवि, पत्रकार और समाज सुधारक के रूप में विख्यात रहे बहराम का देहावसान 12 जुलाई 1912 को शिमला में हो गया था। समाज में अभूतपूर्व बदलाव की मुहीम चलाने के लिए मेहराम मालाबारी को सर्वदा याद किया जाता है। इस विशेष कार्यक्रम में प्रोफेसर जितेन्द्र, पवन कुमार, डा. नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।