लाल रंग के बारे में अवधारणा बदलना होगा, इससे सचेतक और ऊर्जा के रुप में लेना होगा: बलराज फौगाट
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : एच डी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में स्कूली छात्रों ने लाल रंग के महत्त्व को दर्शाते हुए ‘रेड डेÓ बड़ी उत्सुकता के साथ मनाया। प्राचार्या नमिता दास के निर्देशन में प्राथमिक विभाग प्रभारी मीनू अरोड़ा ने बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित कीं। विद्यालय की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों एवं उनकी मदर टीचर्स ने लाल रंग की पोशाकें पहन कर सबको प्रभावित कियज्ञं प्रात: काल से ही सभी बच्चे लाल रंग की पोशाकों में दिखाई दिए। बच्चों ने दैनिक उपयोग से जुड़ी लाल रंग की वस्तुओं का अवलोकन किया। निदेशक बलराज फौगाट ने बच्चों के चुलबुले अंदाज की तारीफ करते हुए कहा कि लाल रंग की पोशाकें पहने ये बच्चे जीवन की ऊर्जा के प्रतीक लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाल रंग के प्रति लोगों की अवधारणा को बदलना होगा। हमें सकारात्मक सोच रखते हुए इसे सचेतक और ऊर्जा के रूप में देखना होगा। लाल रंग जिजीविषा व संकल्प का प्रतीक है। यह रंग रक्त के रूप में हमारी रगों में दौड़ता है। प्रकृति से लाल रंग गायब होने से वह बेरंगी हो जाएगी। ‘रेड डेÓ मनाने का मुख्य उदेश्य बच्चों को रंगों की पहचान कराने के लिए है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएँ दीं व रंगों से प्रेम कर अपना व दूसरों का जीवन खुशहाल बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, मीनु अरोड़ा, सीमा मलिक, मीनु शर्मा, आशा शर्मा, रितुराज, हर्ष मैदान, निशा, पूनम, सुनीता, आशा, पूजा भारद्वाज आदि का विशेष योगदान रहा।
खेड़ी खुम्मार में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम को लेकर राजकुमार कटारिया ने गांव खेड़ी खुम्मार में चलाया जनसंपर्क अभियान
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : रविवार को झज्जर के गांव खेड़ी खुम्मार में प्रस्तावित राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर युवा कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने गांव खेड़ी खुम्मार में जनसंपर्क अभियान चलाया। राजकुमार कटारिया ने ग्रामीणों से रविवार को दोपहर 12 बेरी वाली चौपाल में पहुंचकर देश के लोकप्रिय सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सुनने की अपील की। श्री कटारिया ने बताया कि लोगों में कांग्रेस के प्रति उत्साह चरम पर है और पूरी गर्मजोशी के साथ ग्रामीण सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भव्य स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार से प्रत्येक व्यक्ति परेशान व निराश है और भाजपा सरकार से मुक्ति चाहता है। उन्होंने कहा कि लोगों का कांग्रेस की नीतियों में विश्वास है और लोग चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के शासनकाल में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लोग भुला नहीं पाए हैं। कटारिया ने कहा कि क्षेत्र के विकास व जनकल्याणकारी नीतियों के लिए लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। ताकि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बना सकें। राजकुमार कटारिया ने गांव में अनेक स्थानों पर लोगों से संपर्क कर सांसद दीपेंद्र हुड्डा की के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
धान की बजाय गैर धान फसलों की खेती करें किसान : डॉ सतबीर
गांव धौड़ में अमृत जल क्रांति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता डॉ सतबीर सिंह कादयान ने किसानों को किया संबोधित
जलभराव संबंधी समस्या के स्थाई समाधान के लिए विभाग लगा रहा वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम
बेरी, 20 मई (अभीतक) : सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा के प्रमुख अभियंता डॉ सतबीर सिंह कादियान ने कहा कि किसान धान की बजाय अन्य कम पानी की लागत वाली फसलों की खेती करें,जिससे न केवल जलभराव संबंधी समस्या का समाधान होगा,साथ ही जलसंरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। डॉ कादयान शनिवार को निकटवर्ती गांव धौड़ में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा अमृत जलक्रांति के अंतर्गत धान-जलभराव-बाढ़-जल शोधन चक्र आदि विषय पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस बीच गांव धौड़ में ग्रामीणों ने प्रमुख अभियंता का पगड़ी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जल चेतना अभियान को लेकर सिचाई विभाग के प्रमुख अभियंता ने कहा कि जल संरक्षण के लिए पिछले साल जिस प्रकार प्रदेश भर में किसानों ने लगभग डेढ़ लाख एकड़ धान के क्षेत्र में अन्य वैकल्पिक फसलों की खेती की है, उसी प्रकार इस साल भी धान की जगह कम पानी वाली फसलों की खेती को तरजीह दें। जिन क्षेत्रों में अन्य वैकल्पिक फसलों की खेती नहीं होती है, उन क्षेत्रों में किसान डीएसआर पद्धति से धान की बुवाई करें जिससे लगभग 50 प्रतिशत पानी की बचत होती है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए सरकार पीडीएस में मक्का को भी जोडऩे पर विचार कर रही है। सिंचाई विभाग के प्रमुख इंजीनियर ने कहा कि गत वर्ष बेरी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों से धान की फसल ना लगाने का आह्वान किया था। गांव माजरा दूबलधन व आसपास क्षेत्र के किसानों ने धान की फसल से तौबा करते हुए अन्य फसल लगाई जिसके परिणाम स्वरूप इस बार गेहूं की बिजाई समय पर हुई और किसानों को अच्छी पैदावार भी मिली है। उन्होंने कहा कि झज्जर और रोहतक जिला के साथ-साथ दादरी के कुछ भाग में भी जलभराव की वजह से लगभग 10 लाख एकड़ जमीन खराब हो चुकी है, इतना ही नहीं प्रतिवर्ष डेढ़ से 2 प्रतिशत क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने किसानों को चेताया की अगर हालात यही रहे तो आने वाले 8 से 10 साल सिथति काफी भयावह हो जाएगी। मुख्य अतिथि डॉ सतबीर सिंह कादयान ने कहा कि वर्ष 2013 के बाद लैंड एक्विजिशन आसान काम नहीं है,इसकी प्रक्रिया काफी कंपलेक्स है,लिहाजा विभाग पाइप ड्रेनेज तकनीक पर काम कर रहा है,अगर किसान धान की फसल लगाना बंद कर दे तो धौड़ सहित आसपास का क्षेत्र शीघ्र ही बाढ़ मुक्त हो जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से आह्वान किया कि वे गैर धान वाली फसलों की पैदावार करें जिससे क्षेत्र में खुशहाली तो आएगी, साथ ही किसान भी आर्थिक रूप से सशक्त होंगे
जलभराव सम्बंधी समस्या के समाधान के लिए लगेंगे वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम
प्रमुख अभियंता ने कहा कि गत दिनों ग्रामीणों ने उनके कार्यालय पहुँचकर क्षेत्र में सेम की समस्या से निजात दिलाने की मांग रखी थी। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप सरकार द्वारा वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम लगाए जा रहे हैं जोकि काफी प्रभावी हैं । उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है, किसान सामूहिक रूप से धान की खेती ना लगाने का संकल्प लें, धीरे-धीरे एरिया से जलभराव की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने दोहराया कि क्षेत्र के समस्त नागरिक उनके अपने परिवार के सदस्य हैं ऐसे में किसान कृषि विशेषज्ञों की सलाह अनुरूप खेती कर करें और सरकार की मेरा पानी मेरी विरासत, सूक्षम सिचाई प्रणाली उपयोग में लाएं। ताकि जल संरक्षण के साथ-साथ जलभराव संबंधी समस्या का भी स्थाई समाधान हो सके। इस बीच गांव खेड़ी के ग्रामीणों ने भी सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता के समक्ष जलभराव की समस्या रखी,जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को विशेष कार्य योजना तैयार करते हुए अविलंब समाधान करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता सतीश जनावा, समाजसेवी बिल्लु कादयान बेरी, भिवानी के एसई बलराज चौहान,रोहतक के एसई दिनेश राठी,कार्यकारी अभियंता प्रमोद शर्मा, प्रतिभा शर्मा, अरुण मुंझाल, सतेंद्र सांगवान,कविलेश भारद्वाज, बलबीर सिंह ढील्लो,कृषि विभाग के टीओ डॉ ईश्वर जाखड़,,गांव धौड़ के सरपंच सत्यनारायण, ब्लाक समिति सदस्य दीपक राज्यान, नवीन, हंसराज, महावीर सिंह, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जांगिड़ ब्राह्मण खंडसभा की बैठक गांव मुबारिकपुर में नंदकिशोर बाबेपुर की अध्यक्षता में हुई
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : रविवार को जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की साल्हावास इकाई की बैठक गांव मुबारिकपुर में खंड साल्हावास प्रधान नंदकिशोर बाबेपुर की अध्यक्षता में हुई। जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम व जिला अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल के मार्गदर्शन में हुई बैठक में साल्हावास खंड के प्रत्येक गांव में जांगिड़ परिवारों का सर्वे करने के लिए टीमों का गठन किया गया और जल्द ही प्रतिभावान विद्यार्थियों, फर्नीचर कारीगरों, नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किए जाने के लिए सम्मान समारोह करने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में खंड प्रधान नंदकिशोर बाबेपुर, जिला पार्षद डॉ. संजय जांगड़ा, रामपत जांगड़ा, उमेद जांगड़ा मुंडाहेड़ा, राजेश जांगड़ा भुरावास, रमेश जांगड़ा बहु, श्री भगवान जांगड़ा जटवाड़ा, कुलदीप जांगड़ा साल्हावास, भोलू जांगड़ा ढ़ाणा, रामअवतार जांगड़ा साल्हावास, नवरत्न जांगड़ा, महावीर जांगड़ा, कर्मवीर तुम्बाहेड़ी, सतीश मुबारकपुर, विकास ढ़ाकला, हुकमचंद अंबोली, नरेंद्र जांगड़ा धारौली, दीपचंद नंबरदार, संदीप मुबारकपुर, बाबूलाल तुम्बाहेड़ी, श्रीमती रेखा जांगड़ा तुम्बाहेड़ी, श्रीमती बीणा जांगड़ा मकिपुर आदि कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।
इंडेप्थ विजन फाउंडेशन ने राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस प्रवासी मजदूरों के साथ मनाया
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : आजादी के 75 वे महोत्सव तथा स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंडेप्थ विजन फाउंडेशन तथा सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस प्रवासी मजदूरों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राजबीर सिंह दहिया, राज्यपाल पुरस्कृत दलवंती देवी, समाज सेवी पवन कुमार तथा निशा देवी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राजबीर ने सभी को बताया कि दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। पवन कुमार ने मजदूरों को बताया कि आप सभी को अपने बच्चों को शिक्षा दिलानी चाइए ताकि वो जीवन में सही गलत का निर्णय ले सके। दलवंती ने सभी को केंद्र सरकार की राइट टु एजुकेशन योजना के तहत सुविधाओं के बारे में बताया उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 6 से 14 साल के सभी बच्चे निशुल्क शिक्षा लेने का अधिकार रखते है। आप सभी को अपने बच्चें को अपने पास के सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाना चाइए। इस अवसर पर समाज सेवी पवन और निशा ने सभी प्रवासी मजदूरों के बच्चो को बैग, पुस्तक तथा अन्य शिक्षा सामग्री भेट की। संस्था सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया की तरफ से पूनम देशवाल ने सभी को संस्था की को स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से इम्यूनिटी बूस्टर किट भेंट की। इस अवसर पर पूनम देशवाल, सिमरन, प्रीति, पूनम देशवाल, पवन, निशा, विकाश कौशिक आदि मौजूद रहे।
निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदाता सूची अपडेटेशन का कार्य जारी : डीसी
आगामी 30 मई को होगा वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच, सरपंच व सदस्य पंचायत समिति के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार 30 मई 2023 किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार 1 जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानकर अपडेट मतदाता सूची तैयार की जा रही है। मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन संबंधित खंड के निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा कर दिया गया है। डीसी ने आगे बताया कि गुरुवार 25 मई 2023 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत मंगलवार 30 मई 2023 तक मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित मतदाता सुची अपडेट करने के लिए हरियाणा राज् निर्वाचन नियमावली 1994 एवं राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के दिशा निर्देश अनुसार जिला के सभी खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किए गये हैं, जिनकी निगरानी व देखरेख में हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार वोटर लिस्ट अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।
जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई में कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए आवेदन 31 मई तक
प्राचार्य राज रतन तिवारी ने दी जानकारी
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई के प्राचार्य राज रतन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट नवोदय.जीओवी.इन या सीबीएसईआईटीएमएस.एनआईसी.इन के माध्यम से नि शुल्क स्वीकार किए जाऐगें। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 22 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई में एक मात्र सह-शिक्षा आवासीय विद्यालय है, लडक़े और लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा, नि:शुल्क गुणवता युक्त शिक्षा, आवास एवं खान-पान, प्रवर्जन योजना के माध्यम से व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान, खेल-कूद को भी प्रोत्साहन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए स्काऊट एवं गाईड तथा एनएसएस की भी सुविधा उपलब्ध है। इस विद्यालय का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहता है।
कक्षा दस जमा एक के प्रवेश में यह रहेगी पात्रता
प्राचार्य ने बताया कि केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं, जो कि झज्जर जिले के मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2022-23 में झज्जर जिले के किसी सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययन किया है। प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी का जन्म एक जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। यह अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्ग के अभ्यर्थियों पर लागू है। विस्तृत अधिसूचना, परीक्षा के स्वरुप एवं जवाहर नवोदय विद्यालयों में रिक्त स्थानों की जानकारी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट नवोदय.जीओवी.इन पर देख सकते हैं या जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई जिला झज्जर से किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
महिला विकास निगम की योजनाओं का लाभ उठाएं महिलाएं : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा लड़कियों व महिलाओं को देश विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंकों के माध्यम से शिक्षा ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में पांच प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार लड़कियों और महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर पांच प्रतिशत ब्याज दर से सब्सिडी देने के लिए वचनबद्ध है, ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह सकें। डीसी ने बताया कि सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से महिला विकास निगम के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को तकनीकी, डिप्लोमा स्नातकोत्तर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम द्वारा बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम द्वारा की जाती है। ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए आय, जाति सहित कोई अन्य शर्त नहीं है। इसके लिए पात्र लड़कियों व महिलाओं का हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए पुराना बस स्टैंड झज्जर के समीप हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय या दूरभाष नंबर- 01251-299560 पर संपर्क किया जा सकता है।
अधूरे आवेदन पत्रों को हल हाल में 25 मई तक पूरा कराएं अभ्यार्थी : डीडब्ल्यूओ
डॉ. बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के पात्र अभ्यर्थियों से किया आहवान
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : डा बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत 1 दिसंबर से 2022 से 10 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों का अवलोकन उपरांत काफी संख्या में आवेदन पत्र अधूरे पाए गए हैं, ऐसे में विद्यार्थी आगामी 25 मई तक जल्द से जल्द अधूरे आवेदनों को अति शीघ्र पूरा कराएं, ताकि उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी स्वेता शर्मा ने दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधूरे आवेदन पत्र को पूरा नहीं कराया गया तो, आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा, इसके लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी झज्जर के दूरभाष नंबर 01251-254779 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रमुख अभियंता ने खरहर गांव में ऊध्र्वाधर जल निकासी परियोजना का शिलान्यास
परियोजना पर 301 लाख रुपये की आएगी लागत, 1050 एकड़ भूमि का ग्राउंड लेवल वाटर में होगा सुधार -बोले डॉ सतबीर कादियान
फसल विविधीकरण अपनाएं, धान की बजाए अन्य फसलों पर फोकस करें किसान
मातन लिंक ड्रेन का अधूरा कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा, मौके पर दिए अधिकारियों को कड़े निर्देश
बहादुरगढ़, 20 मई (अभीतक) : सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा सरकार के प्रमुख अभियंता डॉ सतबीर सिंह कादियान ने शनिवार को खंड के गांव खरहर में सौर उर्जा चालित ऊध्र्वाधर जल निकासी परियोजना का शिलान्यास किया। भूजल स्तर सुधार की इस अनूठी परियोजना पर लगभग 301 लाख रुपये की लागत आएगी और छह महीने में परियोजना पूरी होने पर गांव की लगभग 1050 एकड़ जमीन के भूजल स्तर में सुधार होगा। परियोजना के तहत सोलर एनर्जी आधारित साढ़े सात एचपी मोटर के 21 सबमर्सिबल मोटर पंपिंग सेट लगाए जा रहे हैं। इन 21 पंप सेटों से जमीन के अंदर से पानी निकाल कर मातन लिंक ड्रेन में डाला जाएगा। इससे भूजल स्तर नीचे जाएगा। खेती की जमीन में सुधार होगा। प्रमुख अभियंता ने कहा कि किसान केवल धान की खेती पर आश्रित न रहें। धान की फसल में सिंचाई की अधिक जरूरत होती है और इससे जल स्तर काफी ऊपर आ जाता है और पानी खारा हो रहा है। जमीन की उर्वरा शक्ति भी खत्म हो रही है और जमीन के अंदर पानी भी खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि रोहतक ,झज्जर और चरखी दादरी में यह बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। हमें अभी से सचेत होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई दूसरी फसलें ऐसी है जिनमें सिंचाई का पानी कम उपयोग होता है और आमदनी अच्छी होती है। सरकार ने कृषि विभाग को भी किसानों को इस दिशा में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। डॉ सतबीर कादियान ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण उपायों को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां विभाग द्वारा की जा रही हैं। बाढ़ नियंत्रण उपायों को लेकर सरकार की योजना है कि प्रदेश को अगले दो से तीन वर्षो में बाढ़ मुक्त बना दें। इस दिशा में प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं।
मातन लिंक ड्रेन के अधूरे कार्य को पूरा करने के दिए कड़े निर्देश
प्रमुख अभियंता डॉ सतबीर सिंह ने मातन लिंक ड्रेन की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कहा कि अधूरा कार्य जल्द पूरा हो और इसकी हर रोज मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि इसकी क्षमता भी बढ़ाई जाएगी ताकि खेतों में जलभराव की स्थिति न हो। इस कार्य में अगर ठेकेदार लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि मातन लिंक ड्रेन के कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन उनको भेजी जाए। इस कार्य में कोताही व लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। प्रमुख अभियंता ने सिंचाई विभाग से संबंधित अन्य समस्याओं का निराकरण किया और लोगों से जल संरक्षण का आह्वान किया। इस अवसर पर एसई दिनेश राठी, कार्यकारी अभियंता ईशान सिवाच, डीआईपीआरओ सतीश कुमार,कार्यकारी अभियंता प्रतिभा शर्मा, कार्यकारी अभियंता प्रमोद शर्मा,एसडीओ दिनेश सहित ग्राम पंचायत और ग्रामीण मौजूद रहे।
कानोदा राजकीय विद्यालय के दसवीं कक्षा में मेरिट में आए विद्यार्थियों को लेक्चरर सुरेश वर्मा ने प्रोत्साहित राशि भेट कर किया सम्मानित
बहादुरगढ़, 20 मई (अभीतक) : शनिवार बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कानोदा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी विषय के लेक्चरर सुरेश कुमार वर्मा जी ने दसवीं कक्षा में मेरिट में आए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजित कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सरोज देवी, स्कूल स्टाफ, एस.एम.सी. सदस्य जगबीर मेहरा एवं गांव के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अंग्रेजी विषय के लेक्चर सुरेश कुमार वर्मा जी ने मेरिट में रहे छात्र-छात्राओं जिनमें डिंपल 90 प्रतिशत, अनु 89 प्रतिशत, समीर 89 प्रतिशत, सोनिया 89 प्रतिशत, मधु 86 प्रतिशत, कपिल 86 प्रतिशत, प्राची 85 प्रतिशत आदि बच्चों ने अंक प्राप्त किए उन बच्चो को 1000 रुपए से 1500 रुपए तक प्रोत्साहित राशि भेट की और वे भविष्य में ऐसे ही मेहनतकश बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करते रहेंगे। ऐसा विश्वास बच्चों को दिलाया। स्कूल प्रिंसिपल सरोज देवी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में आगे बढऩे पर शुभकामनाएं दी और उससे उच्च पद हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर अपना भविष्य चुनने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल के कुछ बच्चे जो मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाए। उन्हें भी निराश ना हो कर आगे मेहनत कर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि जहां हमारा स्कूल स्टाफ कड़ी मेहनत के लिए तत्पर रहता है। वही बच्चों के अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करवाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आज जो स्कूल का परिणाम इतना अच्छा आया उसके लिए समस्त स्कूल स्टॉफ की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। सुरेश कुमार वर्मा अंग्रेजी विषय के लेक्चरर ने बताया कि जो बच्चे किन्हीं कारणों से मेरिट नही ले पाए वे भविष्य में कड़ी मेहनत करते और अपने मन में शिक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का डर भय न रखते हुए लगातार मेहनत करते रहे। सफलता उनके कदम अवश्य चूमेगी हम उन बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे। एस.एम.सी. सदस्य जगबीर मेहरा ने अपने विचार रखते हुए बच्चों को बताया कि जिस प्रकार माता सावित्रीबाई फुले ने अनपढ़ होते हुए अपने पति ज्योतिबा फुले से शिक्षा ग्रहण पर महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाई और अपने जीवन काल में महिलाओं के लिए 16 स्कूलों की स्थापना की। जिसमें पढक़र माता सावित्रीबाई फुले भारत की प्रथम महिला अध्यापिका और फातिमा शेख प्रथम मुस्लिम महिला अध्यापिका बन पाई। उन्होंने अपने जीवन में एक स्लोगन दिया की विद्या के अभाव से मति गई, मति के अभाव से नीति गई, नीति के अभाव से गति गई और गति के अभाव से वित, गया इतना विनाश मात्र शिक्षा के अभाव से हुआ, यह स्लोगन हमें दर्शाता है कि हम शिक्षा के बिना कहीं पर भी कामयाब नहीं हो सकते शिक्षा ही शेरनी का वह दूध है इसे जो पियेगा वही धहाड़ेगा। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। और बताया कि मेहनत करने में कठिनाइयां आती रहती हैं मगर हमें उन से नहीं घबराना है और कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढऩा है। इस अवसर पर स्कूल में लेक्चरर आशा देवी ने स्कूल को दो पंखे और और स्कूल प्रिंसिपल सरोज देवी ने 3 पंखे स्कूल को भेट किए। लेक्चरर मीनाक्षी देवी द्वारा वर्ष 2022-23 मे बच्चों को अनेकों प्रतियोगिताओं में भाग दिलवा कर स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी हमारे स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और बच्चों को शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्र में भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लेक्चरर आशा देवी, सुनीता देवी एवम् संजय कुमार आदि लेक्चरर ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ ने कड़ी मेहनत कर बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया साथ ही गांव के सभी गणमान्य व्यक्तियों से स्कूल की देखरेख व स्कूल स्टाफ से समन्वय बनाकर स्कूल को आगे ले जाने की अभिलाषा की।
आजादी का अमृत महोत्सव में सर्वोत्कृष्ट योगदान देने के लिए डा. अमरदीप को प्रतिभा प्रोत्साहन अवार्ड से सम्मानित
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : शनिवार को प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव में सर्वोत्कृष्ट योगदान देने के लिए डा. अमरदीप को प्रतिभा प्रोत्साहन अवार्ड, 2023 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी और कार्यक्रम अध्यक्षा डा. अनीता रानी ने डा. अमरदीप को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डा. अनीता रानी ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव को डा. अमरदीप, इतिहास विभागाध्यक्ष, ने अपनी अटूट निष्ठां एवं अनथक प्रयासों से सफल बनाया है और आज़ादी के दीवानों के बलिदान को सबके सामने पुन: उकेरा है। यह बड़े हर्ष की बात है कि डा. अमरदीप ने आज़ादी के इतिहास को सामान्य चेतना का विषय बनाते हुए इस आम जनता के साथ जोड़ा, जो एक अद्वितीय योगदान है। विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित पर 250 कार्यक्रम करवाने का आकड़ा छूना, वास्तव में महाविद्यालय और डा. अमरदीप के लिए विशेष गौरव के क्षण है। आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि भारत सरकार की इस अद्वितीय महोत्सव का प्रारम्भ महाविद्यालय में 13 मार्च 2021 से हुआ और आज के युवाओं को आजादी के संघर्ष की दास्ताँ की सुनाने और बताने का हमें एक सुअवसर मिला। इस कार्यक्रम के तहत हमारा मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता की भावना और देशभक्ति के मूल्यों का संचार करना था। प्रारम्भ से लेकर आज तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रत्येक पक्ष से जुड़े स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी, समाज सुधारक इत्यादि के योगदान के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डा. अजय कुमार ने कहा कि डा. अमरदीप ने देशभर से कश्मीर से केरल तक के क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन संघर्ष के सबके सामने रखा और इतिहास को सामान्य समझ के स्तर तक लेकर आये। इतिहास प्रोफेसर जितेन्द्र ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के जितने कार्यक्रम बिरोहड़ महाविद्यालय में हुए है उतने शायद ही किसी दुसरे महाविद्यालय में हुए है, इसके लिए डा. अमरदीप ने निरंतर एवं भागीरथी प्रयास किये है और इसी कारण हम विद्यार्थियों को आज़ादी का वास्तविक मूल्य और संघर्ष से परिचित करवा पाए है। इतिहास के वरिष्ठ प्राध्यापक अजय सिंह ने कहा कि इस श्रृंखला में इतिहास में गुमनाम हो चुके महान बलिदानियों और समाज सुधारकों के योगदान को पुन: उभारा गया है। इतिहास के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. राजपाल गुलिया ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के समापन पर डा.अ अमरदीप और डा. अनीता रानी ने इस मुहीम को जन जागरूकता का अभियान बनाने में विशेष रूप से राष्ट्रीय व स्थानीय समाचार पत्रों का महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. अजय कुमार, जितेन्द्र, डा. राजपाल गुलिया, अजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
विश्व माप विज्ञान दिवस
पन्ना-पवई, 20 मई (अभीतक) : शिक्षक सतानंद पाठक ने विश्व माप विज्ञान दिवस के अवसर पर महादेव प्रसाद पाठक वाचनालय सिमरिया (गुलाब सिंह) मे छात्र-छात्राओं को बताया कि 20 मई 1875, को 17 राष्ट्रों के निर्णायक नियम द्वारा मैट्रिक हस्ताक्षर युक्त रूप से पारित हुआ। इसका उद्देश्य था कि वैश्विक रूप से मापन इक_ा रहे जो 1875 में लागू हुआ। विश्व माप विज्ञान दिवस इसमें वैश्विक रूप से मापन को ध्यान में रखकर, जिसमें मुख्य मापन के प्रति जागरूकता,आवश्यक उत्पाद उपलब्ध हैं, मापन अनुरूप हैं, या नहीं, साथ ही उपभोक्ता के आवश्यक मापक दृष्टिकोण को पूर्ण कर रहे हैं, या नहीं इस को ध्यान में रखा जाता है। मापन मुख्यत: वैज्ञानिक खोज एवं आविष्कार औद्योगिक निर्णय, निर्माण प्रक्रम एवं अंतर्राष्ट्रीय रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह जीवन की गुणवत्ता के वैश्विक रूप से वातावरण में उपयोगी सिद्ध होता है। मापन प्रोजेक्ट को संयुक्त रूप से बीआईएमएल यानी (अंतरराष्ट्रीय भार मापन), तथा ओआईएमएल (अंतरराष्ट्रीय कानूनी मापन) के साथ रखा गया है। देशवासियों से आग्रह है कि मापन प्रक्रिया सही रूप से पूरे वैश्विक रूप में सही प्रकार से चले। अपने देश में अच्छे प्रकार से चले। आज मापन मापदंड के साथ ही सब परिशुद्धता प्रकार से हो। यह केवल यंत्रों का ही मापदंड ही नहीं बल्कि मापन अपने मस्तिष्क का भी रखना है जहां सही मापदंड विचारधारा से जीवन शैली को चलाएं तभी भारत एक शक्तिशाली समृद्ध राष्ट्र बनेगा
राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका अहम : डॉ. बनवारी लाल
जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने किया जिलास्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ
डा.बनवारी लाल ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया प्रोत्साहित
पंच प्रण पर आधारित रहा जिला युवा उत्सव 2023
रेवाड़ी, 20 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि युवा शक्ति की राष्टï्र निर्माण में अहम भूमिका है, ऐसे में सकारात्मक दृष्टिïकोण के साथ जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर युवा आगे बढ़ें और अपना दायित्व निभाएं। जनस्वास्थ्य मंत्री शनिवार को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर परिसर में आजादी अमृत काल के तहत नेहरू युवा केंद्र, रेवाड़ी के तत्वावधान में आयोजित और प्रधानमंत्री मोदी के पंच प्रण पर आधारित जिला युवा उत्सव 2023 का दीप प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत रूप से शुभारंभ कर रहे थे। डॉ. बनवारी लाल ने जिलास्तरीय युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। डा.बनवारी लाल ने आईजीयू मीरपुर के लिए लड़कियों के आने जाने के लिए अपनी ऐच्छिक ग्रांट से एक स्कूल बस व नेहरू युवा केन्द्र की ओर से प्रतिभागी युवा टीम के लिए 2 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की।
साक्षर होने के साथ ही शिक्षित होना बेहद जरूरी : डा.बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने युवा उत्सव में युवाओं को सार्थक संदेश देते हुए कहा कि जीवन में साक्षर होना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि शिक्षित होना बेहद जरूरी है। गुणात्मक शिक्षा के साथ जीवन में युवा आगे बढ़ें और राष्टï्रहित में अपना योगदान दें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार व अच्छी शिक्षा दें ताकि वे अपने जीवन में सफलता के नए आयाम छूएं। उन्होंने कहा कि संस्कार, शिक्षा प्रदान करेगें उसके अनुसार ही वो अपने जीवन में ढल जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की पहल सीढ़ी है और शिक्षा से परिवार, गांव, प्रदेश व देश निरंतर आगे बढ़ता है इसलिए सभी को अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने खुशी जताई कि दक्षिणी हरियाणा का यह क्षेत्र रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे है और यहां के युवा राष्टï्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करते हुए हमें गौरवांवित कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि वे नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें। यदि किसी व्यक्ति को इस बारे में सूचना मिलती है तो वे इसकी रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन की मदद करके सहयोग करें। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित युवा उत्सव 2023 के प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामथ्र्य के साथ कदम बढ़ाने का यह सुअवसर है।
रक्तदान महादान, जीवन में रक्तदान अवश्य करें: डा.बनवारी लाल
युवा उत्सव के दौरान लगे रक्तदान शिविर में डा. बनवारी लाल ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर स्वस्थ और निरोगी होता है। उन्होंने रक्तदाताओं का आह्वान किया कि वे रक्तदान शिविरों में बढ़ चढकऱ भागीदारी करते हुए रक्तदान करते रहे और लोगों को जीवनदान देते रहें। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं को स्वयं पर गर्व होना चाहिए कि उनका खून किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में काम आ रहा है।
युवा उत्सव में विभिन्न विभागों की लगाई गई प्रदर्शनी
सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सरकार की योजनाओं के प्रभावी ढंग से क्रियांवयन में निभाई जा रही भूमिका पर विभागाध्यक्षों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से आमजन के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है, जिनका लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव में लगाई गई प्रदर्शनी युवा शक्ति के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ देने के लिए है।
आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाते हुए आगे बढ़ें युवा : एएसपी
जिला स्तरीय युवा उत्सव में एएसपी धारणा यादव ने युवाओं को आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों से दूरी बनाते हुए स्वच्छ छवि के लोगों की संगत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की संगत होगी युवा उसी अनुरूप ढल जाएगा, ऐसे में अपना दायरा राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका अदा करने वाले लोगों के साथ बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में अपने संस्कारों को कभी नहीं भूलना है और सरकार की ओर से विभिन्न माध्यमों से युवा शक्ति को दी जा रही सकारात्मक ऊर्जा का लाभ उठाते हुए जीवन में सशक्त नागरिक के रूप में अपना वर्चस्व कायम करना है।
पंच प्रण पर फोकस रहा युवा उत्सव : मोनिका
नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथिगण का स्वागत करते हुए बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 देश भर में गरिमामयी ढंग से पंच प्रण पर फोकस रखते हुए मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस युवा उत्सव में विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। नांदल ने बताया कि युवा उत्सव के दौरान भाषण, कविता लेखन, सांस्कृतिक सकूह नृत्य, पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई हैं। युवा उत्सव में मोनिका नांदल द्वारा मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथिगण को स्मृति चिह्नï भेंटकर अभिनंदन भी किया गया। मुख्यातिथि ने विभिन्न कार्यक्रमों को देखा और युवाओं को सामाजिक समरसता के साथ आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढऩे की सीख दी।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एएसपी धारणा यादव, आईजीयू रजिस्ट्रार प्रो.प्रमोद शर्मा, डीडीपीओ एचपी बंसल, रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, रंगकर्मी सतीश मस्तान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
बेरोजगार युवाओं व किसानों को प्रशिक्षण दिलाकर बनाया जाएगा ड्रोन पायलेट : डीसी
इच्छुक किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून तक करें आवेदन
रेवाड़ी, 20 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमन्त्री हरियाणा मनोहर लाल ने बजट घोषणा के समय राज्य के 500 बेरोजगार युवाओं व किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण देने की घोषणा की थी जिसकी अनुपालना में अब हरियाणा सरकार ने कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा के माध्यम से ड्रोन प्रशिक्षण प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण किसानों को पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने व खाने का खर्च भी विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। सहायक कृषि अभियन्ता रेवाडी इंजी.दिनेश शर्मा ने कहा कि डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में इस योजना को जिले में क्रियांवित किया जा रहा है। उन्होंने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु तक के किसान व बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण 2 चरणों में कुल 8 दिन में पूर्ण करवाया जाएगा। आवेदक कम से कम 10वीं परीक्षा पास व उसके पास वैध पासपोर्ट हो और वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सैन्टर का सदस्य होना अनिवार्य है। ये सभी योग्याताएं रखने वाले इच्छुक किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून 2023 तक कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के www.agriharyana.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार माना जाएगा व आवेदन करते समय पासपोर्ट व उप कृषि निदेशक द्वारा जारी सम्बन्धित किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सैन्टर द्वारा किए गए कार्य का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अन्तिम तिथि तक पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच सम्बन्धित सहायक कृषि अभियन्ता व उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी और दस्तावेज जांच उपरान्त निर्धारित मापदंड अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी। वरीयता सूची शैक्षणिक योग्यता, कृषि अनुभव पृष्ठभूमि व एफ पीओ के अनुभव के आधार पर निर्धारित 100 अंको के आधार पर तैयार की जाएगी। चयनित युवाओं को ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) करनाल एवं बागवानी प्रशिक्षण संस्थान करनाल में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।
मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास पर है सरकार का पूरा फोकस : डॉ. अभीर
ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डॉ. जय कृष्ण अभीर ने किया अमृत सरोवरों व नहरों का निरीक्षण
निदेशक ने दिए निर्देश-नहरों में कोई कूड़ा-कर्कट न डाले, रखें विशेष ध्यान
रेवाड़ी, 20 मई (अभीतक) : मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास की दिशा में हरियाणा सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। ग्रामीण विकास की योजनाओं को धरातल पर लागू करने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मनरेगा के माध्यम से सृजित किए हैं। यह बात हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डा.जय कृष्ण अभीर ने कही। डॉ. अभीर शनिवार की सुबह रेवाड़ी जिला के गांव महेश्वरी व लिसाना सहित गांव नंदरामपुर बास, नया गांव, जीतपुरा, हांसाका आदि में अमृत सरोवर का निरीक्षण करने के साथ ही मनरेगा के तहत नहरों की सफाई के कार्यों का जायजा ले रहे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निदेशक डा. जय कृष्ण अभीर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर योजना सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना पर विशेष तौर पर ध्यान देकर कार्य करवाएं जाएं एवं कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन गांवों में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य अधूरा है उन्हें वरियता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग नहर के अतिरिक्त क्षेत्र का लागत अनुमान बनाकर यह कार्य करवाना सुनिश्चित करें। नहर से जो पानी गांवों व जोहड़ में जा रहा है उसका विशेष ध्यान रखा जाएं क्योंकि यह पानी जानवरों व अन्य कार्यों में भी प्रयोग होता है। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व बनता है कि वे नहरों में कोई कूड़ा न डालें, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएं। इस मौके पर एपीओ डीआरडीए अर्जुन लाल, एबीपीओ विपिन, जेई मनिन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित कर्मचारीगण मौजूद रहे।
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आमदनी की सीमा हुई तीन लाख : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 20 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आय सीमा को दो लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए वाॢषक कर दिया। जिसके चलते अब परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों में बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को इस निर्णय से राहत पहुंचाई है। इस आशय के संदर्भ में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के प्रधान सचिव की ओर से सभी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके चलते अब पीपीपी में तीन लाख रुपए आय वाले परिवारों के बुजुर्ग इस योजना के दायरे में शामिल हो गए है। पीपीपी के माध्यम से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता पूरी करने वाले बुजुर्गों की घर बैठे पेंशन बन सकेगी।
नि:शुल्क चर्म रोग एवं गठिया रोग शिविर आयोजन आज
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : झज्जर के सिलानी गेट स्थित स्वास्थय मल्टीस्पेशलिटी हस्पताल में नि:शुल्क चर्म रोग एवं गठिया रोग शिविर आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने बताया कि श्रीमती रामकौर की 5 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार, 21 मई सुबह 08:30 से दोपहर 01 बजे तक डॉ. दीप्ति कटारिया एमबीबीएस स्कीन स्पेशलीशट दाद खुजली है मुहांसे, छाईयाँ, काले दाग छाईयाँ है। नाखुनों व बालों से सम्बन्धित बिमारिया का एवं डॉ अनिल चौहान एम. बी. बी. एस., एम डी से गठिया रोग हैं- जोड़ में दर्द या सुजन है, यूरिन एसिड बढा हुआ है, कमर या घुटनों में दर्द से संबंधित बीमारियों का नि:शुल्क परामर्श देंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने किया गांव गांगटान का दौरा
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के तहत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने गांव गांगटान मे स्कीम के द्वारा किए गए कार्यो का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सब का सामूहिक दायित्व है। इसके लिए आमजन कि भरपुर सहभागिता जरूरी है । उन्होंने कहा कि योजनाए बनाना सरकार का कार्य है, लेकिन उन्हें जमीनी स्तर पर सफलता पूर्वक क्रियांवित करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की गतिविधियों को मजबूत बनाने के लिए जिले के सारे ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाना हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है। उन्होंने गांव में स्वच्छ भारत मिशन स्कीम द्वारा बनाए गए ठोस कचरा प्रबंधन यूनिट, तरल कचरा प्रबंधन यूनिट व शामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करते हुए बताया की आमजन को इस मिशन से जोड़ कर गांव मे बने व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालयों व ठोस कचरा प्रबंधन यूनिट मे गीला व सुखा कचरे के निस्तारण का प्रबंध करें। उन्होंने कहा की लोगों को जागरूक करने के लिए इस सम्ंबंध में निरंतर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत हैं। उन्होंने वहां पर एकत्रित हुए ग्रामीण महिला व पुरूषों से गांव की स्वछता बारे फीड बैक भी लिया ओर जहां-जहां भी खामिया दिखी उन्हें जल्द से जल्द समाधान करवाने का आशवासन दिया। इस अवसर पर जिला परिषद से कार्यक्रम अधिकारी शिक्षा व स्वास्थ्य विजय मलिक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एसबीएमजी मीनू, सहायक समन्वयक तकनिकी संदीप बोडिया, सरपंच दलबीर सिंह, खंड समन्वयक पूनम, पंच नरेंद्र, ग्राम सचिव सतीश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में यु़द्ध स्तर पर प्रयासरत हैं : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
चण्डीगढ़, 20 मई (अभीतक) : भारत के ओजस्वी एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में यु़द्ध स्तर पर प्रयासरत हैं और आगामी कुछ वर्षों में भारत न केवल दुनिया के मानचित्र पर नम्बर एक का देश होगा, बल्कि विश्व में भारत की एक अलग पहचान होगी। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उदगार गत साय काल टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप की कंपनी ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस द्वारा हिमाचल प्रदेश के टिंबर ट्रेल हाईटस एंड रिसार्टस, परवाणू में आयोजित फ्लैगशिप इवेंट ईटी इंस्पायरिंग लीडर्स बेस्ट ऑफ नॉर्थ-2023 के अवसर पर हिमाचल प्रदेश और हरियाणा प्रदेश से आई विभिन्न प्रतिभावान हस्तियों को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होने कहा कि हमें प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए संकल्प का अनुकरण करते हुए लोकल को वोकल बनाकर ग्लोबल बनाने की दिशा में आगे बढऩा होगा तभी हम दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हो सकेंगे। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश भारत का एक जीवंत, गतिशील और पुनरुत्थान प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर है। एक ऐसा राज्य जहां खेत उपज से लबालब भर जाते हैं; उद्योग के पहिये तेजी से चलते हैं; प्रदेश का कोई भी नागरिक अपने आप को वंचित महसूस नहीं करता है, लोगों में पूर्णता की भावना है, युवाओं में गर्व की भावना है, महिलाएं न केवल सुरक्षा और समान अवसरों का आनंद लेती हैं बल्कि अपने आप को एक सशक्त नारी भी महसूस करती हैं। उन्होने कहा कि युवाओं के कौशल विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है जो कि युवाओं, उद्यमियों, श्रमिकों सभी के लिए अनुकरणीय है। इस दिशा में हमारा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, डेटा एनालिटिक्स और प्रोग्रामिंग एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए हर साल लगभग पांच हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए विश्वविद्यालय में उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए कौशल केंद्र स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हरियाणा कृषि उद्योग निगम द्वारा प्रदान किए गए उत्पाद और रसद समर्थन के साथ हर हित स्टोर युवाओं के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं और स्थानीय उद्यमिता के माध्यम से रोजगार और आय का स्रोत प्रदान करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि विदेशों में हरियाणवी युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए, हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट सेल विदेशी प्लेसमेंट आवश्यकताओं और कौशल की जरूरतों की पहचान करेगा और विदेशों में इन नौकरियों के लिए हरियाणा के युवाओं को उपयुक्त रूप से प्रशिक्षित करेगा। उन्ड्ड कहा कि यह गर्व की बात है कि हरियाणा लगभग हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। यह केवल खेल और शिक्षा ही नहीं है जहाँ राज्य सभी के लिए एक आदर्श बन गया है, बल्कि उद्योग और सेवा क्षेत्र में भी राज्य बहुत अच्छा कर रहा है। हाल ही में मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा 128 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जिनमें से 41 स्वर्ण पदक थे। हमारे एथलीटों ने ओलंपिक सहित विश्व प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। हाल ही में, नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग की भाला फेंक स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया। हरियाणा और पूरे भारत की शान, संतोष यादव दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढऩे वाली दुनिया की पहली महिला और कंगशंग फेस से माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढऩे वाली पहली महिला हैं। राज्यपाल ने देश-प्रदेश वासियों के अदभ्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि जब कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के समय में हम उद्योग-व्यापार जैसी गतिविधियों को जिंदा रख सकते हैं तो हमारी उन्नति की राह में छोटी-छोटी समस्याएं क्या बाधा डाल सकती हैं। हमें संकल्प लेना होगा कि हम प्रगति के हर क्षेत्र में चुनौतियों को स्वीकार करते हुए जीत ही जीत हासिल कर के प्रदेश को उन्नति की राह पर ले जाएंगें। उन्होड्डने कहा कि समावेशी आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। हरियाणा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अधिकांश प्रावधानों को 2030 के राष्ट्रीय लक्ष्य के विरुद्ध 2025 तक लागू कर रहा है। हरियाणा में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात वर्तमान में 32 प्रतिशत है। सरकार ने 2030 तक 40 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। चालू वित्त वर्ष के दौरान, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में इलेक्ट्रिक वाहन, विनिर्माण, विमानन, फार्मेसी और ग्रीन टेक्नोलॉजी में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव है। इस तथ्य को देखते हुए कि विनिर्माण और सेवा उद्योग क्षेत्र आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हरियाणा सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए तीन-आयामी दृष्टिकोण अपना रही है – डिजाइन और विकास, कार्यान्वयन और उपयोग और सुधार। उन्होड्डने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉजिस्टिक्स ईज एक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स रैंकिंग में हरियाणा ने स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2020 के मूल्यांकन में भाग लेने वाले 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच टॉप अचीवर का दर्जा हासिल किया है। हरियाणा से आज करीब दो लाख सत्रह हजार करोड़ रुपए का निर्यात होता है। हरियाणा सरकार ने क्लस्टर दृष्टिकोण का लाभ उठाकर और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देकर ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म और लघु उद्यमों की सक्षमता के लिए डिजाइन और विकासात्मक हस्तक्षेपों को लागू करने के उद्देश्य से वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट पहल शुरू की है। इसी प्रकार, हरियाणा को डाटा सेंटर उद्योग के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाने के लिए हरियाणा राज्य डाटा सेंटर नीति अधिसूचित की गई है। इस से पूर्व राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप की कंपनी ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस द्वारा आयोजित फ्लैगशिप इवेंट ईटी इंस्पायरिंग लीडर्स बेस्ट ऑफ नॉर्थ-2023 के भव्य कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश और हरियाणा प्रदेश से शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, फैशन, वास्तुकला, पर्यावरण, मनोरंजन, सैक्योरिटी सुरक्षा, ब्रिटिश अंग्रेजी भाषा बोलने में माहिर, फुटवियर निर्माण, आयुर्वेदा, मोबाइल असेस्रीस उद्योग, प्लाईवुड इंडस्ट्री, सामाजिक कार्य, मीडिया, कला और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभावान हस्तियों को अवार्ड प्रदान कर के सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री सुश्री पूजा चोपड़ा, टाइम्स ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (उत्तर) श्री मोहित माथुर, लिबर्टी ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री शम्मी बंसल, हरियाणा चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीस (एचसीसीआई) एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रजनीश गर्ग सहित कई प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्तिय उपस्थित रहे। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सुश्री पूजा चोपड़ा तथा हरियाणा चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीस (एचसीसीआई) एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रजनीश गर्ग ने भी अपने विचार रखे।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 20 मई (अभीतक) : मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट लाकर शामिल तफ्तीश किया गया। आरोपियों ने थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी होने बारे मिली शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की गहनता से कार्यवाही करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के उपरोक्त मामले मे वांछित दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर शामिल तफ्तीश करते हुए गिरफ्तार किया गया। किसी अन्य आपराधिक मामले में जेल में बंद आरोपियों रवि निवासी जिला फतेहपुर यूपी तथा सन्नी निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ को प्रोडक्शन वारंट पर अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को चोरी के मामले में शामिल तफ्तीश किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ के पश्चात अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जमीनी विवाद को लेकर हुई महिला की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 20 मई (अभीतक) : पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में लगी चोटों से हुई एक महिला की मौत के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गांव मांडोठी निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी मांडोठी की टीम द्वारा दो आरोपियों को एक महिला की हत्या के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। गांव मांडोठी निवासी महिला की हत्या के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उप निरीक्षक रणदीप सिंह ने बताया कि आपसी पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर हुए हुई मारपीट में लगी चोटों के कारण एक महिला की मौत हो गई। गांव मांडोठी में आपसी जमीनी विवाद को लेकर हुई महिला की हत्या के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले के आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस चौकी की टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी एरिया के अंतर्गत गांव मांडोठी में हुई एक महिला की हत्या की वारदात के दो आरोपियों को चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि चौकी के एरिया के अंतर्गत गांव मांडोठी मैं आपसे ही पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला को गंभीर चोटें आई है। झगड़े में लगी चोटों से गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उपरोक्त वारदात के संबंध में सतीश निवासी गांव मांडोठी जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके चाचा के साथ एक प्लाट को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। 18 मई 2023 को वह अपने परिवार सहित अपने घर पर थे। तभी उसका चाचा अपने परिवार सहित उनके घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लड़ाई झगड़ा में जैसे ही उसकी मां बचाने के लिए आई तो उसपर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मां को गंभीर चोट आई। गंभीर रूप से घायल उसकी मां को सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ में लेकर गए जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने मामले की गहनता एवं तत्परता से जांच पड़ताल करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए चौकी की टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पूछताछ में पहचान रविंद्र व जिले सिंह दोनों निवासी गांव मांडोठी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
भैंस चोरी के मामले में वांछित पांच/पांच हजार रुपए के इनामी दो आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के लिए एक आरोपी को लिया गया दो दिन के पुलिस रिमांड पर
झज्जर, 20 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा पशु चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पशु चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। भैंस चोरी के मामले में वांछित दोनों आरोपियों को पकडऩे के लिए 5000/5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। झज्जर जिला के अलग-अलग एरिया से पशु चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा पशु चोरी के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने तथा दोषियों की धरपकड़ के सम्बन्ध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा पशु चोरी के मामलों में वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए दूसरे आरोपी ने पुलिस की चौतरफा कार्यवाही के कारण आत्मसमर्पण कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गांव दादरी तोए जिला झज्जर निवासी धर्मपाल ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसने दादरी तोए से कुकडोला रोड पर भैंसों की डेयरी बना रखी है। 02 जून 2022 की रात को 5-6 आदमी टाटा 407 लेकर आए। डेयरी के अंदर घुस कर जबरदस्ती उसे चारपाई से बांध दिया और डेयरी से 04 भैंस चोरी करके ले गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पशु चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने तथा पशु चोरी के दोषियों की धरपकड़ करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार गहनता से कार्रवाई करते हुए भैंस चोरी के उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। पशु चोरी के उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपी भागमल निवासी जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को, जो किसी अन्य आपराधिक मामला में बदाऊं जेल में बंद था, आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से एक अन्य अपराधिक मामले में थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया। उन्होंने बताया कि भैंस चोरी के उपरोक्त मामले में पुलिस की चौतरफा कार्रवाई के दबाव के चलते मामले के वांछित एक आरोपी नजमुद्दीन उर्फ नज्जू ने माननीय अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। माननीय अदालत से आरोपी नजमुद्दीन को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी। भैंस चोरी के उपरोक्त मामले में वांछित उपरोक्त दोनों आरोपियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वाले व्यक्तियों के लिए पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक द्वारा 5000/5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्त में आए आरोपियों ने भैंस चोरी की उपरोक्त वारदात बारे खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में 07 आरोपियों को स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार करके चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई टाटा 407 गाड़ी को बरामद किया जा चुका है।