


सीईटी परिक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ : टीएम
आगामी पांच व छह अगस्त को झज्जर और बहादुरगढ बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक होंगी बसें रवाना
झज्जर, 3 अगस्त (अभीतक) : आगामी पांच और छह अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी फेज-दो परीक्षा का आयोजन प्रातकालीन सत्र में जिला पंचकूला,कुरूक्षेत्र,करनाल,पानीपत और हिसार में किया जा रहा है,जिसके लिए परिवहन विभाग द्वारा जिला झज्जर के परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर निशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी रोडवेज झज्जर की यातायात प्रबंधक रीतू शर्मा ने गुरूवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी निशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। यातायात प्रबंधक ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों के नजदीक बस स्टैंड पर प्रात: साढे सात बजे तक पहुंचा दिया जाएगा,चूंकि परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय सुबह साढे आठ बजे से साढे नौ बजे के बीच रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए झज्जर और बहादुरगढ बस स्टैंड पर हैल्प डैस्क स्थापित किया जाएगा,जिसमें झज्जर बस स्टैंड से पूछताछ के लिए मोबाइल नंबर 9467154214 और बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर पूछताछ के लिए 9467154209 पर आवश्यक जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि झज्जर और बहादुरगढ बस स्टैंड से पंचकूला के लिए रात्रि एक बजे,हिसार और पानीपत के लिए प्रात: चार बजे,कुरूक्षेत्र के लिए सुबह अढाई बजे तथा करनाल के लिए सुबह तीन बजे बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्टï किया कि इन परीक्षा केंद्रों पर परिक्षार्थियों को दोनों बस स्टैंडों पर बस संचालन से एक घंटा पूर्व पहुंचना होगा।

गुरूकुल झज्जर में बनेगा भव्य संग्रहालय : डीसी
विरासत एवं पर्यटन विभाग हरियाणा, स्वामीओमानंद सरस्वती पुरातत्व संगहालय समिति गुरूकुल झज्जर और दा विद्या आर्य सभा गुरूकुल झज्जर में हुआ त्रिपक्षीय समझौता
संग्रहालय के रखरखाव के लिए सरकार उठाएगी सारा खर्च
झज्जर, 3 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष की शृखंला में गुरूकुल झज्जर की तीन एकड़ जमीन पर भव्य संग्रहालय बनकर तैयार होगा। लघु सचिवालय स्थित डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की मौजूदगी में इस पक्ष से जुड़े तीनों पक्षों के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। गुरूकुल संग्रहालय के लिए हरियाणा के राज्यपाल की ओर से अमित खत्री निदेशक पुरात्तव एव संग्रहालय विभाग हरियाणा सरकार, स्वामी ओमानंद सरस्वती पुरातत्व संग्रहालय समिति गुरूकुल झज्जर की ओर से बतौर कोषाध्यक्ष डी सी झज्जर कैप्टन शक्ति सिंह, विद्या आर्य सभा गुरूकुल झज्जर की ओर से आचार्य विजय पाल मुख्य प्रशासक ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विरजानंद देवकर्णी, राजवीर छिकारा, मदनलाल, डॉ बनानी भट्ïटाचार्य उपनिदेशक पुरात्तव एव संग्रहालय विभाग हरियाणा मौजूद रहे। त्रिपक्षीय समझौते उपरांत मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहरलाल और डी सी झज्जर कैप्टन शक्ति का गुरूकुल कार्यकारिणी ने धन्यवाद किया। सरकार द्वारा गुरूकुल संग्रहालय का भवन तैयार करने उपरांत विरासत एवं पर्यटन विभाग हरियाणा सरकार को रखरखाव के लिए सौंपा जाएगा। रखरखाव और कर्मचारियों की सैलरी आदि का खर्च भी सरकार वहन करेगी। डीसी ने कहा कि नवनिर्मित संग्रहालय झज्जर सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी।




जिले के हर गांव से बलिदानी मिट्ïटी पंहुचेगी दिल्ली: डीसी
जनसहभागिता से जिला में चलेगा मेरी माटी-मेरा देश अभियान
अभियान की तैयारियों के मद्देनजर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत ग्राम स्तर से जिला स्तर तक होंगे देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम
झज्जर, 3 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की शृखंला में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आजादी अमृत महोत्सव की श्रंख़ला में देश के वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य व पुलिस बल के शहीदों को समर्पित मेरी माटी-मेरा देश अभियान जिले में जनभागीदारी के साथ गरिमामयी ढंग से चलेगा। सभी कार्यक्रम तय समय अनुसार होंगे। संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय से काम करते हुए आवश्यक तैयारियां व प्रबंध करना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्र के लिए जिला नगर आयुक्त जगनिवास और ग्रामीण क्षेत्र के लिए सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढाका नोडल अधिकारी होंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह गुरुवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जाने वाले मेरी माटी-मेरा देश अभियान को लेकर आयोजित वीसी उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। वीसी में मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर, वार्ड स्तर, प्रत्येक खंड और नगर पालिका में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम चलेगा। इन कार्यक्रमों में वीरों का वंदन के तहत देश के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की हर गांव व शहर में शिलापट गौरव पट्ïट स्थापित किए जाएंगे और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। वसुधा वंदन के तहत हर गावं व शहर में दीघार्य वाले 75 पौधे रोपित किए जाएंगे। राष्ट्रीय गान, ध्वजारोहण, अमृत सरोवर के समीप देशभक्ति से ओतप्रोत गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
मिट्टी के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट पर करवाएं अपलोड
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से मातृभूमि को नमन करने के लिए यह विशेष आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनभागीदारी को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। हर व्यक्ति को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए, मिट्टी को वंदन-वीरों को नमन थीम के साथ यह अभियान आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा पुलिस विभाग के शहीदों के परिजनों के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मिट्टी के साथ सेल्फ ी लेकर उसे मेरी माटी-मेरा देश वेबसाइट पर अपलोड करवाएंगे। इस दौरान अपनी माटी की रक्षा के लिए पंच प्रण की शपथ भी दिलाई जाएगी।
जिले हर गांव की पवित्र बलिदानी मिट्ïटी पंहुचेगी दिल्ली
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मिट्टी को वंदन-वीरों को नमन थीम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम होगा। जिला झज्जर वीर-बलिदानियों की भूमि है। हर गांव से बलिदानी मिट्ïटी खंड स्तर पर पंहुचेगी और खंड स्तर से जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नमन किया जाएगा। सभी खंडों से चयनित युवा पवित्र मिट्ïटी को अमृत क्लश यात्रा के रूप में दिल्ली लेकर जाएंगे। गौरव पट्ïट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश अंकित किया जाएगा, साथ ही संबंधित गांव के शहीदों का विवरण अकिंत होगा।
13 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा हर घर तिरंगा अभियान : डीसी
डीसी ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जिला झज्जर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाकर राष्ट्रीयता की भावना को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलावासियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों,संस्थानों आदि की छतों पर तिरंगा फ हराने के लिए प्रेरित व जागरूक करें। आमजन में राष्ट्र प्रेम की चेतना जागृत करते हुए अभियान से जोड़ा जाए। उन्होंने जिलावासियों से हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढकऱ भागीदार बनने का आहवान किया। अभियान के तहत सभी सरकारी भवनों को साफ -सुथरा कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फ हराया जाएगा।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआईपीआरओ सतीश सहित बीडीपीओज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

झज्जर को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए मिशन मोड में कार्य करें अधिकारी : डीसी
लघु सचिवालय सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा
खंडों में सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण के लिए प्लास्टिक वेस्ट मनेजमैंट के तहत लगाई जाएं मशीनें
झज्जर,03 अगस्त। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)के तहत गांवों में चलाई जा रही जागरूकता गतिविधियों के साथ गांवों को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है। इस कार्य में प्रत्येक ग्रामीण की सहभागिता भी बेहद जरूरी है। डीसी गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की वीडियो कांफ्रेंस उपरांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलाभर में चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा फ्लैगशिप कार्यक्रम है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी स्वच्छता पर पूरा फोकस रखते हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करते हुए चिंहित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोबरधन स्कीम के तहत गांव मातनहेल में प्रस्तावित बायोगैस प्लांट की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। डीसी ने झज्जर जिला को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक खंड में प्लास्टिक वेस्ट मनेजमैंट के तहत एक मशीन स्थापित की जाए,इस मशीन की खरीद जेम पोर्टल से की जा सकती है। इस बीच स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की जिला कार्यक्रम प्रबंधक मीनू ने डीसी को मिशन के तहत जिलाभर में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी खंडों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जरूरी कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। गांवों को ओडीएफ पलस बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
प्राथमिकता संपूर्ण स्वच्छता पर : डीसी
डीसी ने कहा कि अपने गांव को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक ग्रामीण की है। हमें अपने घरों का कूड़ा करकट उचित स्थान पर डालना चाहिए, हमारा गांव और वातावरण स्वच्छ रहे। उन्होंने कहा कि खुले में शौच मुक्त होने के बाद अब जिला की प्राथमिकता संपूर्ण स्वच्छता पर है। फिलहाल जिला में शत-प्रतिशत गांव ओडीएफ और 121 गांव ओडीएफ पलस की श्रेणी में हैं,जबकि बाकी गांवों को ओडीएफ पलस की श्रेणी में लाने के लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि जहां गंदगी होगी वहां ज्यादा बीमारियां पनपेगी। हम छोटी-छोटी लापरवाही के कारण बड़ी -बड़ी बीमारियों से पीडि़त जाते हैं। स्वच्छता रखना भी हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा हो और इसे अपनी दैनिक आदतों में शुमार करना होगा। डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे निजी शौचालयों की की रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र नागरिकों घरों में निजी शौचालयों के लिए सरकार द्वारा 12 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिलाभर में चालू वित्त वर्ष के दौरान 1740 निजी शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अब दो गड्ïढ़े वाले शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्टï किया कि जिन घरों में एकल गड्ïढे वाले शौचालय हैं,ऐसे घरों में शौचालय को दो गड्ïढों में परिवर्तित करने के लिए पांच हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन के अंतर्गत गांवों में शैड बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए,जिन गांवों में शैड बनाने की प्रक्रिया जारी है,उन्हें समय रहते पूरा किया जाए,इस योजना के अंतर्गत 88 गांवों में शैड का निर्माण कराया जाएगा। स्वच्छता के मामले में तरल कचरा प्रबंधन बेहतर कारगर प्रणाली है,जिसके अंतर्गत सोखता गडढ़ा बनाकर ग्रे वाटर का उचित प्रबंधन किया जाए,घरों की रसोई और स्नानघर से निकले पानी का समुचित प्रबंधन के लिए सोखता गडढ़ा बनाकर इस पानी को बागवानी में उपयोग किया जा सकता है।
बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, अतिरिक्त सीईओ सुशील कुमार, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, बीडीपीओ मातनहेल राजाराम, बीडीपीओ बहादुरगढ उमेद सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।





बच्चों को स्कूलों में सुरक्षित माहौल देना हम सबकी जिम्मेदारी : एसडीएम
गांव लकडिय़ा में स्कूल सुरक्षा और रोड़ सेफ्टी को लेकर स्कूल प्राचार्यों की बैठक आयोजित
विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिïगत होनी चाहिएं जरूरी सुविधाएं – बोले एसडीएम
बेरी, 3 अगस्त (अभीतक) : एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि उपमंडल में सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में पढ रहे बच्चों की सुरक्षा करते हुए बेहतरीन शैक्षिणक माहौल देना हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे में सरकारी स्कूलों के साथ -साथ निजी स्कूल भी सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें। एसडीएम गुरूवार को निकटवर्ती गांव लकडिय़ा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्राचार्याे की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्कूल सभागार में आयोजित स्कूल सुरक्षा और सडक़ सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लेकर राज्य सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। इससे पूर्व बैठक में बीईओ अशोक कादयान ने एसडीएम को बेरी खंड में स्कूल सुरक्षा कमेटी द्वारा किए गए कार्याे की विस्तृत जानकारी दी। इस बीच यातायात प्रभारी सतीश कुमार और सत्यदेव ने प्राचार्यों को सडक सुरक्षा को लेकर आवश्यक सुझाव दिए,ताकि दुघर्टनाओं पर रोक लग सके। उन्होने कहा कि स्कूलों में शैक्षिणक कार्य के सुरक्षित वातावरण तथा शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन के लिए सरकार द्वारा मापदंड तय किए गए हैं,जिनकी कड़ाई से पालना करना सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की बिल्डिंग चाईल्ड फ्रेंडली होनी चाहिए,जिससे विद्यार्थियों को उचित माहौल मिल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्कूलों में कमरों की स्थिति,डयूल डैस्क,बिजली व पेयजल आपूर्ति के अलावा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिïगत किए गए कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। एसडीएम ने सडक़ सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि हाईवे पर स्थित सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के सीनियर विद्यार्थियों को यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक रेगुलेट करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा,ताकि छुटटी के समय प्रशिक्षित विद्यार्थी मुख्य द्वार से विद्यार्थियों को सडक़ पार कराने में सहभागी बन सकें। उन्होंने निजी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपने संस्थान की बसों में सीसीटीवी,फस्ट एड बाक्स,आपातकालीन खिडक़ी सहित सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी के नियमानुसार चालकों की स्वास्थ्य जांच कराना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करने के साथ-साथ उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के प्रतियोगिताओं का आयोजन जल्द किया जाएगा,इसके लिए जिला प्रशासन की वेैबसाईट पर प्रश्नावली अपलोड कर दी गई है,जिसका बच्चे अध्ययन करते हुए प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इस अवसर पर सरकारी स्कूलों के अलावा प्राईवेट स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।
स्नातक कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग 10 अगस्त तक चलेगी
स्नातक कक्षाओं के नए आवेदन 08 अगस्त तक होंगे
झज्जर, 3 अगस्त (अभीतक) : विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए आदि स्नातक कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित कर दी गई है। नए आवेदनों के लिए पोर्टल भी 08 अगस्त को शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।
स्नातक कक्षाओं की 616 सीटें खाली
नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह ने बताया कि जिस विद्यार्थी ने ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है, वह ओपन काउंसलिंग में भाग ले सकता है। नेहरू कॉलेज में विभिन्न स्नातक कक्षाओं की कुल 1160 सीटें हैं, इनमें से 544 भरी जा चुकी हैं जबकि 616 खाली हैं। इनको ओपन काउंसलिंग के माध्यम से भरा जा रहा है। नेहरू कॉलेज के प्रेस एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए 05 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। अब तक विभिन्न स्नातकोत्तर कक्षाओं की 330 सीटों के लिए 667 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल admissions.highereduhry.ac.in आवेदन कर सकते हैं। नेहरू कॉलेज में एमए हिंदी की 30, एमए अंग्रेजी की 30, एमए पत्रकारिता की 30, एमए मनोविज्ञान की 40, एमएससी गणित की 40, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 और एमकॉम की 120 सीटें हैं। मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है।
स्नातक कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग 10 अगस्त तक
स्नातक कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग 10 अगस्त तक चलेगी जबकि नए आवेदन 08 अगस्त को शाम पांच बजे तक किए जा सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे अपना आवेदन कर दें।






हड़ताल का एक महिना हुआ पूरा, 13वें दिन भी जारी रही क्रमिक भूख हड़ताल
वेतनमान 35400 को जल्द लागू करें सरकार, हम कार्यालय में लौटने को तैयार
सरकार नही मानी तो जन आंदोलन करने को तैयार लिपिक वर्ग: जिला प्रधान आनंद
झज्जर, 3 अगस्त (अभीतक) : लिपिकों की वेतनमान 35400 की मांग को लेकर चल रही हड़ताल को गुरूवार को एक महिना पूर्ण हो गया है। भारतीय मजदूर संघ के बैनर के नीचे क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी की हड़ताल लघु सचिवालय के पार्क परिसर में लगातार पिछले एक माह से जारी है व पिछले 13 दिनों से लिपिक/कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर भी है। गुरूवार को क्रमिक भूख हड़ताल में जन स्वास्थ्य विभाग से ओमबीर सिंह, सतेंद्र सिंह, नीरज, मोनिका, रामनिवास हुडा, कविंद्र हुडा, विक्रम सिंह, अजय कुमार, रविंद्र कुमार व अमित रोहिल्ला रहे। धरना स्थल की अध्यक्षता अधीक्षक सुरेश सुहाग व मंच का संचालन दिनेश कुमार ने किया। क्लेरिकल वेलफेयर सोसायटी के जिला प्रधान आनंद कुमार ने बताया कि लघु सचिवालय के सामने लगाया गया पंडाल दिन प्रतिदिन छोटा पड़ता जा रहा है। हरियाणा के इतिहास में कर्मचारी वर्ग ने एक से बढक़र एक आंदोलन समय-समय पर किए हैं, लेकिन लिपिकीय वर्ग यह हड़ताल एक अलग ही पहचान बना चुकी है। जैसा कि सभी विभागों के लिपिक पांच जुलाई से अपनी वेतनमान 35400 की मांग को लेकर धरने पर है इसके बावजूद भी सरकार सोई हुई है और इस मांग पर तीन दौर की बातचीत के बाद भी हल निकालने में असफल है। उन्होंने बताया कि आगामी एक दो दिन में वार्ता करके सरकार हल नही निकालती है तो राज्य कार्यकारिणी से बातचीत करके इस आंदोलन को आमजन तक ले जाने का काम करेंगे। जिला संयोजन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से हमारी एक मात्र मांग को लेकर हम आंदोलन कर रहे है, लेकिन सरकार इस मांग को लेकर अभी तक सकारात्मक नही हैं। इस हड़ताल के दौरान लिपिक वर्ग ने प्राकृतिक आपदा और अन्य सामाजिक गतिविधियों में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया है और भविष्य में भी समाजहित के लिए पूर्णरूप से तैयार है, लेकिन जब तक हमारी सम्मानजनक वेतनमान 35400 की मांग पूरी नही होती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हमारा मकसद आमजन मानस को परेशान करना नही हैं। पिछले लंबे समय से हमारी वेतन विसंगति को ठीक करवाना हमारा लक्ष्य हैं। यदि सरकार हमारी मांग मान लेती है तो हम काम पर लौटने को तैयार हैं। इस अवसर पर मंगला, रेखा, ज्यौति, प्रीति, सुनिता, बाला, जया, रजनी, नीतू, मीना, अंचला, कमलेश, मिनाक्षी, जयभगवान, नवीन ढाकला, विनय, सुरेश, राहुल, मनदीप, नवीन, शमसेर सिंह पंघाल, गरीबदास, औमबीर, नरेश शर्मा, मोहन, देवेंद्र सिंह, मनीष, अनिल, मोहित गुलिया, गणेश कुमार, पुरूषोत्तम, दिनेश कुमार, कुलदीप, राधेश्याम, श्रीभगवान, पवन कुमार, सोनू, गौरव कुमार, सुरेंद्र कुमार, साहिल, जोगेंद्र, रवि नारा, नितिन दलाल, जितेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, सूनील, राकेश, नरेंद्र कुमार, नवीन सहित विभिन्न विभागों के लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी मौजूद रहे।
उद्योगपति स्थानीय स्तर पर उत्पाद बनाये और अन्य देशों में करें निर्यात -मनोहर लाल
इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि राज्य का निर्यात भी बढ़ेगा- सीएम
मुख्यमंत्री ने तंजानिया यात्रा के प्रतिनिधिमंडल से की बातचीत
चंडीगढ़, 3 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के उद्योगपतियों से स्थानीय स्तर पर उत्पाद बनाने और उन्हें अन्य देशों में निर्यात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि राज्य के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री आज यहां 6 से 12 जुलाई, 2023 तक तंजानिया का दौरा करने वाले हरियाणा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरियाणा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने और हरियाणा को निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। विदेश सहयोग विभाग अपने ”गो-ग्लोबल दृष्टिकोणÓÓ के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर आपसी सूझ बूझ और सहयोग के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विदेश सहयोग के लिए अलग से विभाग स्थापित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। उल्लेखनीय है कि विदेश सहयोग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंदरू के नेतृत्व में राज्य के 4 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों व 6 अधिकारियों,विभिन्न क्षेत्रों के 50 उद्योगपतियों, निर्यातकों, व्यापारियों और संस्थानों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने 47वें तंजानिया अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 के दौरान तंजानिया का दौरा किया। यात्रा के दौरान, प्लाईवुड, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिकल, आईटी, धातु, खनिज, कपड़ा, परिधान और शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अवसर जुटाने पर हरियाणा के व्यवसायी और तंजानिया की कंपनियों के बीच विस्तृत चर्चा हुई। इसके अलावा द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए हरियाणा विदेश सहयोग विभाग और तंजानिया निवेश केंद्र के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें तंजानिया जाना था लेकिन कुछ जरूरी व्यस्तताओं के कारण नहीं जा सके। अपनी प्रस्तावित यात्रा के दौरान उनका तंजानिया सफारी का भी दौरा करने का कार्यक्रम था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुरुग्राम और नूंह जिलों की अरावली पर्वत श्रृंखला में एक सबसे बड़ा जंगल सफारी विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि 10,000 एकड़ क्षेत्र में फैली यह जंगल सफारी दुनिया की सबसे बड़ी परियोजना होगी। उन्होंने तंजानिया में अपने व्यापार के विस्तार के लिए निवेशकों को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि संबंधित विभाग उनके हित के क्षेत्रों में सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने विदेश सहयोग विभाग को विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों का मार्गदर्शन करने के लिए तंजानिया निवेश केंद्र (टीआईसी) और तंजानिया व्यापार विकास प्राधिकरण के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्र विनिमय कार्यक्रम और संकाय विनिमय कार्यक्रम शुरू करने के लिए संभावनाएं तलाशने और स्थानीय लोगों के कौशल को बढ़ाने और उनकी रोजगार क्षमता में सुधार की दिशा में भी काम करने को कहा। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव विदेश सहयोग विभाग राजा शेखर वुंडरू, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण श्री सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य श्री आनंद मोहन शरण, आयुक्त और सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले श्री पंकज अग्रवाल, महानिदेशक विदेश सहयोग विभाग डॉ. अशोक कुमार मीणा, सलाहकार विदेश सहयोग विभाग श्री पवन कुमार एवम अन्य वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मौजूद रहे।




क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरूवार को 30वें दिन भी रही जारी
क्रमिक भूख हड़ताल के 13वें दिन शिक्षा विभाग के चार लिपिकीय वर्ग कर्मचारियों ने भूख हड़ताल पर बैठकर जताया रोष
रेवाड़ी, 3 अगस्त (अभीतक) : वेतनमान बढ़ोतरी की मांग को लेकर लिपिकों द्वारा क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के 30वें दिन गुरूवार को क्रमिक भूख हड़ताल के 13वें दिन शिक्षा विभाग के चार लिपिकीय वर्ग कर्मचारियों तारीफ सिंह, सुरेश कुमार, भरत सिंह व सज्जन कुमार बागड़ी ने भूख हड़ताल पर बैठकर रोष जताया और साथ में थाली बजाकर सोई हुई राज्य सरकार को जगाने का कार्य किया। लिपिक एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया लिपिकों की 35400 रूपये मूल वेतनमान की मांग को लेकर विभिन्न विभागों के लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को गुरूवार को 30 दिन पूरे हो चुके है वहीं हर रोज कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई क्रमिक भूख हड़ताल के भी 13 दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार ने अब तक लिपिकों को जायज मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। जिसके चलते लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। जिला रेवाड़ी व आस-पास के जिलों में धारा 144 लगाए जाने के कारण कर्मचारी सीमति संख्या में इकटठा होकर आमजन को पंपलेट वितरण, थाली बजाकर तथा सोशल मीडिया के जरिये लोगों को अपनी जायज मांगों के प्रति जागरूक करते हुए सरकार को जगाने का कार्य कर रहे है। राज्य कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशानुसार गुरूवार को पूरे प्रदेशभर में लिपिकों द्वारा थाली बजाओ सरकार जगाओ अभियान के तहत थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम किया गया। इसी क्रम में रेवाड़ी जिले में भी लिपिकों ने भी विभिन्न गांवों में थाली बजाकर सरकार को जगाने का कार्य किया और आमजन को अपनी जायज मांगों के प्र्रति जागरूक किया। जिला महासचिव मधुसूदन ने बताया कि पिछले कई दशकों से लिपिकीय वर्ग का शोषण होता रहा है। सरकार के साथ बेनतीजा हो चुकी तीन वार्ता में लिपिक एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा सरकार को 35400 रूपये मूल वेतनमान संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेज भी उपलब्ध करवा दिए गए है लेकिन सरकार जानबूझकर लिपिकीय कर्मचारियों की जायज मांग को पूरा करने में आनाकानी कर रही है। प्रदेश की जनता भी अब समझ चुकी है कि सरकार की भेदभाव पूर्ण नीतियों, मनमानी व असमानता के कारण ही लिपिकीय कर्मचारियो को हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्रदेश का लिपिकीय कर्मचारी वर्ग पिछले करीब तीन साल में सरकार से अपनी जायज मांग को पूरा करवाने के लिए कई बार गुहार लगा चुका है। लेकिन इस बार कर्मचारियों के इरादे बुलंद है और अपनी जायज मांग को पूरा करवाकर ही रहेंगे।





भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय संयोजक रहे गीत सेठी बने ्रढ्ढष्टष्ट सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर
नई दिल्ली, 3 अगस्त (अभीतक) : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाने के लिए दायित्वों का आवंटन शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया को सशक्त बनाने के लिए नियुक्तियां की गई हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की अनुशंसा पर सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म के लिए नई और पुनर्गठित टीम की नियुक्ति के प्रस्ताव को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी गई। इनमें दिल्ली राज्य से युवा और सक्रिय नेता गीत सेठी पर संगठन ने भरोसा जताया है और उन्हें सोशल मीडिया का राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।गीत सेठी सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं और पार्टी के विभिन्न कैंपेन से जुड़े रहे हैं। गीत सेठी ने क्रस्स् क्चछ्वक्क को लेकर क्या कहा? जो क्रस्स् वाले युवाओं को गलत ट्रैक पर ले जाते हैं, उन्हें धर्म और मजहब की ओर ले जाकर अपने अजेंडे के तहत भटकाते हैं, कांग्रेस का फोकस है कि नौजवान गलत दिशा में न जाकर सोशल मीडिया वारियर बने और अपने विचार रखे। गीत सेठी ने अपील करते हुए कहा कि भाजपा की विभाजनकारी नीतियों को जवाब देने के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़ें एव आने वाले कुछ ही समय में और भी समर्थकों को एवं अलग-अलग साथियों को इसमें जोड़ा जाएगा






खिलाड़ी रेखा जांगिड़ के सम्मान में गांव बहु में हुआ भव्य समारोह का आयोजन
झज्जर, 3 अगस्त (अभीतक) : गांव बहु की खिलाड़ी रेखा जांगिड़ सुपत्री श्री बाबूलाल जांगिड़ के सम्मान में गांव की जांगड़ा धर्मशाला में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रेखा जांगिड़ ने इंटर यूनिवर्सिटी 20 क्रि केट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पार्षद शिव कुमार जी थे। विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधान मातनहेल मंडल, श्री कपूर सिंह जांगिड़, जमालपुर और श्री नन्द किशोर जांगिड़, बाबेपुर, प्रधान मंडल साल्हावास थे। शिव कुमार जिला पार्षद ने रेखा जांगिड़ को नोटों की माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मातनहेल खंड की तरफ से पूर्व प्रधान कपूर सिंह जांगिड़ ने 5100 रुपए देकर सम्मानित किया। जिला झज्जर की तरफ से खंड साल्हावास प्रधान नंद किशोर बाबेपूर ने भी 2100 रुपए की ओर मेडल देकर बेटी को सम्मानित किया। दलबीर जांगड़ा और नरेश जांगड़ा झामरी ने भी बेटी मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। उसके बाद समारोह में आए अभी जांगिड़ बंधुओं ने जल पान ग्रहण किया। समारोह में मौजूद व्यक्ति राजेश जांगड़ा, भूरावास, नरेश जांगड़ा और दलबीर जांगड़ा झामरी, विजय और सुरेश जांगड़ा खानपुर कलां, रामबिलास जांगड़ा गोरिया, करणवीर जांगड़ा तुम्बाहेड़ी, पवन जांगड़ा, सुनील जांगड़ा साल्हावास और गांव बहु के सभी जांगिड़ बंधु मौजूद रहे।
हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा परिक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी निशुल्क परिवहन सुविधा : रवीश
रेवाड़ी, 3 अगस्त (अभीतक) : सरकार द्वारा हरियाणा के 5 जिलों मश पंचकुला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत व हिसार में ग्रुप नंबर 56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा शनिवार 5 अगस्त व रविवार 6 अगस्त को निर्धारित की गई है। परीक्षा के दौरान सभी परिक्षार्थियों को हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने बारे हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। जीएम रोडवेज रवीश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) के आधार पर निशुल्क बस सेवा प्रदान की जाएगी तथा महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी निशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी। जिला रेवाड़ी से जाने वाले परिक्षार्थियों के लिए बस स्टैण्ड, रेवाड़ी से उक्त जिलों में बने परीक्षा केन्द्रो के लिए रेवाड़ी बस स्टैण्ड से संचालन किया जाएगा व सभी परीक्षार्थी बस चलने के समय से आधा घंटा पूर्व बस स्टैण्ड, रेवाड़ी पर पहुंचना सुनिश्चित करें। यदि कोई परीक्षार्थी समयानुसार बस स्टैण्ड पर नही पहुँच पाता है तो उसका जिम्मेवार परीक्षार्थी स्वयं होगा। बसों का संचालन शनिवार 5 अगस्त व रविवार 6 अगस्त को पंचकूला के लिए रात 12 बजे, कुरूक्षेत्र, करनाल व हिसार के लिए सुबह 2 बजे तथा पानीपत के लिए सुबह 3 बजे किया जाएगा


जनभागीदारी के साथ गरिमामयी ढंग से चलेगा मेरी माटी-मेरा देश अभियान : डीसी
अभियान की तैयारियों के मद्देनजर डीसी इमरान रजा ने ली अधिकारियों की बैठक
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत आयोजित किए जाएंगे देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 9 अगस्त से 15 तक आयोजित होंगी अनेक गतिविधियां
रेवाड़ी, 3 अगस्त (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आजादी अमृत महोतसव के समापन श्रंख़ला में देश के वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को समर्पित मेरी माटी-मेरा देश अभियान जिले में जनभागीदारी के साथ गरिमामयी ढंग से चलेगा, जिसके लिए अधिकारी-कर्मचारी बेहतरीन तालमेल के साथ काम करते हुए आवश्यक तैयारियां व प्रबंध करना सुनिश्चित करें। डीसी इमरान रजा गुरूवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जाने वाले मेरी माटी-मेरा देश अभियान को लेकर आयोजित वीसी उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। वीसी में मुख्य सचिव के साथ सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे। डीसी इमरान रजा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक शहरीव ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर, वार्ड स्तर, प्रत्येक खंड और नगर पालिका में मेरी माटी-मेरा देश अभियान चलाया जाएगा। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देशभर में गांव से लेकर शहरों तक देशभक्ति को समर्पित जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में देश के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की शिलाफलकम अर्थात गौरव पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पंच प्रण शपथ दिलवाने के साथ-साथ 75 पौधे रोपित किए जाएंगे, वीरों का वंदन, राष्टï्रगान, ध्वजारोहण, अमृत सरोवर के समीप देशभक्ति से ओतप्रोत गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
मिट्टïी के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट पर करवाएं अपलोड : इमरान
डीसी इमरान रजा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से मातृभूमि को नमन करने के लिए यह विशेष आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनभागीदारी को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। हर व्यक्ति को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए, मिट्टी को वंदन-वीरों को नमन थीम के साथ यह अभियान आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा पुलिस विभाग के शहीदों के परिजनों के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मिट्टी के साथ सेल्फी लेकर उसे मेरी माटी-मेरा देश वेबसाइट पर अपलोड करवाएंगे। इस दौरान अपनी माटी की रक्षा के संकल्प के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।
देश की माटी के 75 सौ कलश स्वयंसेवक लेकर जाएंगे दिल्ली : डीसी
डीसी इमरान रजा ने कहा कि अभियान के तहत देशभर से देश की माटी के 7500 कलश लेकर राजधानी दिल्ली ले जाए जाएंगे, जहां कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय स्तर पर आजादी के अमृत महोत्सव का समापन समारोह आयोजित होगा। इसके तहत जिले के प्रत्येक खंड से कलश को कर्तव्य पथ पर ले जाया जाएगा, जिसमें नेहरू युवा केंद्र का अहम रोल रहेगा। उन्होंने कहा कि अभियान में स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ा जाए। गांवों में शिलापट्टिका भी स्थापित की जाएगी, जिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी अंकित किया जाएगा, साथ ही संबंधित गांव के शहीदों की जानकारी भी इसमें शामिल रहेगी। इसके अलावा पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
13 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा हर घर तिरंगा अभियान : डीसी
डीसी इमरान रजा ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जिला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाकर राष्टï्रीयता की भावना को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित व जागरूक करें। आमजन में राष्ट्र प्रेम की चेतना जागृत करते हुए अभियान से जोड़ा जाए। उन्होंने जिलावासियों से हर घर तिरंगा अभियान में बढ़चढक़र भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्रत्येक सरकारी भवन पर भी राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। इस मौके पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल व डीएमसी उदय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।





मेरी माटी मेरा देश अभियान को समर्पित रहेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : डीसी
डीसी इमरान रजा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर ली अधिकारियों की बैठक
13 से 15 अगस्त तक हर घर फहराया जाएगा तिरंगा
रेवाड़ी, 3 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रंृखला में इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित रहेगा। शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में मेरी माटी-मेरा देश थीम के साथ गरीमामयी ढंग से समारोह का आयोजन होगा। समारोह को शोभायमान बनाने के साथ ही जिला रेवाड़ी में हर आमजन मानस द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा भी फहराया जाएगा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में 15 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि आगामी 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित होगी। इस दौरान सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ताकि अच्छी तरह से कार्यक्रम की तैयारियां की जा सके। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि का आगमन ठीक प्रात: 8:58 पर होगा तथा ठीक प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इससे पहले मुख्य अतिथि बावल रोड स्थित शहरी स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। डीसी इमरान रजा ने कहा कि जिला में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को समारोह स्थल व शहर की साफ सफाई अच्छी तरह से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह को भव्य स्वरूप के साथ मनाने के लिए विभिन्न स्कूल व कालेज के विद्यार्थीगण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सांस्कृतिक टीम की अच्छी तरह से रिहर्सल कराना सुनिश्चित करें। रिहर्सल के दौरान भी बच्चों के लिए पेयजल आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति समारोह के सफल आयोजन में सभी अधिकारीगण अपनी नैतिक जिम्मेवारी का निवर्हन करें। बैठक में एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, सीटीएम जयप्रकाश, डीएमसी उदय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


एसडीएम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला में धारा 144 की करवाएं कड़ाई से पालना : जिलाधीश
जिला में धारा 144 की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अमल में लाई जाए सख्त कार्रवाई
रेवाड़ी, 3 अगस्त (अभीतक) : जिलाधीश एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने संबंधित एसडीएम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई धारा 144 की कड़ाई से पालना कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धारा 144 की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही व लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। डीसी ने कहा कि जिला में फिलहाल शांति व कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रित है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जिला में शांति, अमन-चैन व कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सजग व सतर्क है। जिला में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जगह-जगह विशेषकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि जिला में शांति व सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसी इमरान रजा ने कहा कि जिला में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रशासन की ओर से जिला में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारियां की हुई हैं। प्रशासन की ओर से आगामी आदेशों तक जिला में धारा 144 लागू की हुई है। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने क लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह न फैलाए। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी।
एसडीएम कोसली ने ली पीस कमेटी की बैठक :
कोसली उपमंडल में शांति व्यवस्था व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने गुरूवार को पीस कमेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उपमंडल क्षेत्र में शांति एवं सदभावना बनाए रखने के लिए सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास लोगों को किसी बहकावे में न आने के लिए प्रेरित व जागरूक करें तथा एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर अपने आस-पास लोगों को शांति का संदेश दे। उन्होंने कमेटी सदस्यों से भी उपमंडल में अमन-चैन बनाए रखने के लिए भीड़ या जलूस में शामिल न होने का आह्वïान किया। वहीं कोसली डीएसपी जय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति भडक़ाऊ पोस्ट डाल कर गलत अफवाहें फैलता है तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें।


जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ में 22 जिला संयोजकों समेत 32 पदाधिकारी घोषित
चंडीगढ़, 3 अगस्त (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेश भाटिया, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मित्तल व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद व्यापार सेल में 10 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी व्यापार सेल में सुनील गुप्ता, मंगत राम ओबेरॉय और अशोक बंसल को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया हैं। मनफूल शर्मा को प्रदेश प्रधान महासचिव, अजय बठला को प्रदेश संगठन सचिव, विपिन गोयल को प्रदेश प्रवक्ता, नरेंद्र जैन को प्रदेश प्रचार सचिव, हर्ष मित्तल और विकास जैन को आईटी कोऑर्डिनेटर तथा सुखविंदर सुरा को प्रदेश कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनके अलावा जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ में अंबाला जिले में प्रवीन गुप्ता, भिवानी में प्रदीप गोयल, दादरी में सुरेंद्र कहानोरिया, फतेहाबाद में अमर जिंदल, फरीदाबाद में राकेश गर्ग, गुरुग्राम में विद्यासागर कथुरिया, हिसार में राम अवतार बिचपड़ी, झज्जर में सतपाल दलाल, जींद में राजेश जैन बिट्टू, कैथल में देवेंद्र जसवंती, कुरुक्षेत्र में जगतार तारा एमसी और करनाल में सुभाष गुप्ता को जिला संयोजक बनाया गया हैं। इसी तरह महेंद्रगढ़ में बजरंग लाल अग्रवाल, नूंह में अनिल बंसल, पलवल में नवीन कतियाल, पंचकुला में हरबंस सिंगला, पानीपत में गंगा गुप्ता, रेवाड़ी में सुधीर चौधरी, रोहतक में जितेंद्र बल्हारा, सिरसा में अंजनी लंडा, सोनीपत में नरेंद्र गहलावत और यमुनानगर में सनम लुथरा व्यापार सेल में जिला संयोजक होंगे।




झज्जर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार तस्कर/सप्लायर गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार
सीआईए टू बहादुरगढ़ की गिरफ्त में आए आरोपी से 06 देशी पिस्तौल, 02 देशी राइफल व 10 जिंदा कारतूस बरामद
एसपी डॉ अर्पित जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी पकड़े गए आरोपी व बरामद असलाह के संबंध में विस्तृत जानकारी
बहादुरगढ़, 3 अगस्त (अभीतक) : एसपी डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को भारी मात्रा में अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। सीआईए टू बहादुरगढ़ की गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ में अनेक आपराधिक मामले तथा आरोपी द्वारा अनेक व्यक्तियों को नाजायज रूप से हथियार सप्लाई करने के मामलों का खुलासा हुआ है। विशेष रूप से अवैध हथियार रखने वाले दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा हथियार सप्लायर गिरोह के उपरोक्त आरोपी को काबू किया गया। गिरफ्त में आरोपी के नीरज बवाना आपराधिक गिरोह से भी संबंध रखने बारे खुलासा हुआ है। बृहस्पतिवार को विशेष रूप से बहादुरगढ़ पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पकड़े गए आरोपी तथा बरामद हथियारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गुप्त सूचना पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ सिटी एरिया से एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो मौका पर उसके कब्जे से 06 देशी पिस्तौल व 05 जिंदा कारतूस बरामद हुए। सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही नीरज के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बादली चुंगी बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि साहिल निवासी झज्जर रोड बहादुरगढ़ अवैध हथियार लिए हुए हैं। वह अवैध हथियार को बेचने की फिराक में डाकखाना के पास खड़ा है। गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को काबू किया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 06 देशी पिस्तौल 05 जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध असलाह के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान साहिल निवासी झीमरों वाला मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में अपने घर में भी अवैध हथियार रखे होने बारे खुलासा किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से दो देशी राइफल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस प्रकार से आरोपी के कब्जे से 08 नाजायज हथियारों सहित 10 कारतुस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने नीरज बवाना गिरोह से जुड़े होने बारे बतलाया। आरोपी से अनेक अपराधिक मामलों का खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें लूटपाट, डकैती, अवैध हथियार तथा लड़ाई झगड़े के मामले शामिल हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जिला शाहजहांपुर यूपी से हथियार लाकर बेचने का काम करता है। यूपी से नाजायज हथियार लाकर वह हरियाणा व दिल्ली में बेचने का कार्य करता है। हथियार सप्लाई के इस अवैध धंधे में उसके अन्य सहयोगी भी शामिल है। वह अपने सहयोगियों की मदद से 30 से अधिक अवैध हथियारों की सप्लाई कर चुका है। आरोपी द्वारा जिन व्यक्तियों को नाजायज हथियार बेचे गए हैं, उन व्यक्तियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने का कार्य जारी है। अवैध असलाह के साथ पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के पश्चात अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि हथियार तस्करी के उपरोक्त मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है। अवैध हथियार सप्लाई के इस नाजायज धंधे में शामिल अन्य दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।



प्रतिबंधित चाइना डोर (मांझा) को रखने व बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, चाइना डोर पकडऩे के लिए पुलिस की छापामार कार्यवाही लगातार जारी
कहीं बिक रही हो प्रतिबंधित चाइना डोर तो स्थानीय पुलिस को करें सूचित: एसपी डॉ अर्पित जैन
झज्जर, 3 अगस्त (अभीतक) : झज्जर जिला में चाइना डोर (चाइनीज मांझा) के भंडारण बिक्री व इस्तेमाल पर पूर्णतया प्रतिबंध है। पतंगें उड़ाने के लिए प्रयोग की जाने वाली पाबंदीशुदा प्लास्टिक/सिंथेटिक चाइना डोर की बिक्री को रोकने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला के शहरी एवं ग्रामीण एरिया तथा मुख्य बाजारों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र के बाजारों में प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री को रोकने तथा अवैध रूप से चाइना डोर की बिक्री व भंडारण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश किए गए हैं। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्थानीय पुलिस की अलग अलग टीमों ने अपने-2 थाना के एरिया में प्रतिबंधित चाइना डोर की तलाश में छापामार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नौजवानों व बच्चों द्वारा अनजाने में पतंग उड़ाने के लिए धागा डोर का प्रयोग न करके प्लास्टिक/सिंथेटिक चाइना डोर का प्रयोग किया जाता है। चाइना डोर पक्षियों, पशुओं व इंसानों के लिए बहुत नुक्सानदेह व कई बार जानलेवा भी साबित हो चुकी है। चाइना डोर के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को मद्देनजर रखते हुए झज्जर पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। आमजन से अपील है कि वे अपने बच्चों को प्लास्टिक चाइना डोर का प्रयोग ना करने दें। पतंग उड़ाने में केवल धागा डोर का प्रयोग करें। जिला उपायुक्त झज्जर द्वारा चाइना डोर के स्टोर करने, बेचने व प्रयोग करने पर पाबंदी के आदेश जारी किए हुए हैं।
कहीं बिक रही हो प्रतिबंधित चाइना डोर तो करें पुलिस को सूचित : डॉ. अर्पित जैन
पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रतिबंधित चाइना डोर के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर रही है। झज्जर जिला में चाइनीज डोर की बिक्री व भंडारण पर रोक लगाई गई है। स्थानीय पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइना डोर की अवैध रूप से बिक्री करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए छापामार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। चाइनीज डोर के खिलाफ पुलिस की तरफ से चल रहे व्यापक स्तर पर अभियान के तहत संदिग्ध स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि झज्जर जिला में कहीं भी प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री हो रही है तो उसके संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचित करें। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोई भी नागरिक प्रतिबंधित प्लास्टिक चाइना डोर की बिक्री के बारे में सूचित करेगा तो उसका नाम व पता गुप्त रखा जाएगा व चाइनीज डोर रखने व बेचने वाले आरोपियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।