





पीएम मोदी ने बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की वचुर्अल माध्यम से रखी आधारशिला
डीसी कैप्टन शक्ति ने स्थानीय स्तर पर आधारशिला आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित
देश के विकास की धुरी है रेलवे नेटवर्क : डीसी कैप्टन शक्ति
बहादुरगढ़, 06 अगस्त (अभीतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की वर्चुअल माध्यम से आधारशिला रखी। इनमें बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल हुआ। स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि कैप्टन शक्ति सिंह के अतिरिक्त जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, नगर परिषद चेयरमैन सरोज राठी, जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, जिला भाजपा प्रभारी महेश चौहान, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ अरविंद शर्मा के नीजि सचिव सुनील लाकड़ा बतौर सांसद प्रतिनिधि, जितेंद्र कुमार मेंबर डीआरयूसीसी प्रमुखतौर पर मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि भारतीय रेलवे नेटवर्क देश के विकास की धुरी साबित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का बड़ा निर्णय लिया है। इससे देश के विकास को और तीव्र गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि 1932 में निर्मित बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन अपने आप में धरोहर का रूप ले चुका है। लगभग 90 वर्ष बाद इस स्टेशन का आधुनिकीकरण पूरे जिला झज्जर और विशेष रूप से बहादुरगढ़ के लिए गौरव की बात है। डीसी ने कहा कि इस स्टेशन ने देश को आजाद होते हुए देखा है और आजादी के बाद देश की प्रगति को भी। डीसी ने कहा कि किसी भी रेलवे स्टेशन का नाम जहन में आते ही सभी रेलवे स्टेशनों की एक किस्म की तस्वीर उभरकर सामने आती है। अब देश के रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगे। दुनिया भी जानेगी कि हम भी अंतरराष्टï्रीय सुविधाओं वाले रेलवे स्टेशन बना सकते हैं। इससे देश के नागरिकों के जहन में भी नई तस्वीर बनकर उभरेगी। डीसी ने कहा कि रेलवे स्टेशन के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्टेशन के आधुनिकीकरण पर प्रथम चरण में 25 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि नये भवन का निर्माण और मौजूदा भवन का नवीनीकरण, वेटिंग हॉल और पेसेंजर फै्रंडली आधुनिक सुविधाएं, पार्किंग एरिया, प्रवेश व निकासी के अलग द्वार, वाई-फाई की सुविधाओं सहित अन्य सौंदर्यीकरण का कार्य विश्व स्तर का होगा। इसके साथ रेलवे के तकनीक विभाग को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा। आधारशिला कार्यक्रम को जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, नप चेयरमैन सरोज राठी ने भी संबोधित किया। रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉॅ अरविंद शर्मा के नीजि सचिव सुनील लाकड़ा ने सांसद की ओर से भेजा गया संदेश पढ़ा और इस क्षेत्र में रेलवे से संबंधित भावी विकास परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयासों बहादुरढ़ से आसौदा तक मेट्रो रेल लाइन के लिए हरियाणा सरकार नेे लगभग साढे 12 सौ करोड़ रूपये मंजूर कर दी है। अब अगले चरण में मेट्रो रेल लाइन को रोहतक पंहुचाना प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे रेपिड टां्रसपोर्टेशन सिस्टम (आरआरटीएस) योजना भी सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने मंजूर करवा दी है। उन्होंने कहा कि अगले चरण में झज्जर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए सांसद ने रेलवे का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। आधारशिला कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देश भक्ति और भारत की विकास गौरवगाथा से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्र मों की मनभावन प्रस्तुति दी। रेलवे द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार प्रतियोगिताओं अव्वल रहे छात्रों को मुख्यअतिथि डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने सम्मानित किया। स्टेशन अधीक्षक यशपाल मीणा से सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पंहुचने पर धन्यवाद और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में एसडीएम अनिल कुमार यादव, तहसीलदार नरेंद्र दलाल,डीएसपी धर्मबीर सिंह, रेलवे के नोडल अधिकारी अभिमन्यु अग्रवाल,युवा भाजपा जिला प्रधान नवीन बंटी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, चेयरमैन नप झज्जर जिले सिंह सैनी, नप वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, अनिल मातनहेल सहित शहर के पार्षदगण और गणमान्य लोग मौजूद रहे।




शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए आज से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम : डीसी
सामान्य टीकाकरण से छूटे 3530 पांच वर्ष के बच्चे व 761 गर्भवती महिलाओंं पर रहेगा विशेष फोकस
234 रेगुलर और 37 मोबाइल टीमें कुल 713 विशेष सत्र चलाएंगी
विभागों को आपसी समन्वय व टीम वर्क की भावना से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीसी ने कड़े निर्देश
झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए केंद्र सरकार मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम सोमवार से शुरू कर रही है। जिला झज्जर में भी यह कार्यक्रम सोमवार सात अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि इस वर्ष के अंत तक मीजल्स रूबेला यानी खसरा की बीमारी से मुक्त देश बनाना। डीसी ने कहा सभी संबंधित विभागों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि देश के भविष्य से जुड़ा विषय है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। मिशन इंद्रधनुष को सफ लतापूर्वक चलाने के लिए स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, यूनडीपी,जिला ईंट भ_ा एसोसिएशन सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम वर्क की भावना से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
लक्ष्य स्पष्टï शत-प्रतिशत टीकाकरण
डीसी ने बताया कि 6 कार्य दिवस हैं और पूरे जिले को कवर करना है। जिसमें नियमित टीकाकरण दिवस भी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 5 वर्ष तक के लेफ्ट आउट और ड्रॉप आउट बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं जिनकी वैक्सीन की डोजेज छूट गई हैं उनका विशेष ध्यान रखना है। साथ ही यूपीआई के तहत अन्य टीकों के साथ मीजल्स एवं रूबेला वैक्सीन, पीसीवी एवं एफआईवीपी वैक्सीन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन चिन्हित लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण यू-विन के माध्यम से किया जाएगा।
सुबह नौ से चार बजे तक चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम – बोले सीएमओ
सीएमओ डॉ ब्रहमदीप सिंह ने बताया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 234 रेगुलर और 37 मोबाइल टीमें इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करेंगी। इसके लिए 713 विशेष सत्र आयोजित हो रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि सामान्य तौर टीकारण कार्यक्रम भी जारी रहेगा। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा पिछले दिनों चलाए अभियान के दौरान 761 गर्भवती महिलाओं, जीरो से दो वर्ष के 2461 और दो से पांच वर्ष की आयु के 1059 बच्चों की पहचान की गई है जो किसी कारण टीकाकरण से वंचित रहे हैं। इन सभी पर विशेष फोकस किया गया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। अपने नजदीक के टीकाकरण केंद्र की सही जानकारी लेने के लिए अपनी आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स से संपर्क जरूर करें।



मछली पालन आर्थिक स्थिति मजबूत करने का अच्छा साधन : डीसी
जिला में चालु वित्त वर्ष के दौरान अब तक 3 हजार 45 टन मछली का उत्पादन दर्ज
झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मछ्ली पालन आय बढ़ाने का बेहतरीन जरिया है,सरकार किसानों को मत्स्य पालन की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं चलाकर किसानों और मछली पालकों का भला कर रही है। डीसी ने बताया कि चालु वित्त वर्ष के दौरान अब तक तीन हजार 45 टन मछली का उत्पादन दर्ज किया गया है,जबकि विभाग द्वारा 44 किसानों को मछली पालन का प्रशिक्षण दिया गया है। इतना ही नहीं मत्स्य पालकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी के रूप में 27.57 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि 13 पंचायती तालाबों को मत्स्य पालन के लिए किराए पर दिया गया है, जिससे प्राप्त राजस्व से पंचायतों की आय में भी बढ़ोतरी होगी और गांवों में विकास कार्यों को बढ़ावा मिल सकेगा। डीसी ने मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों और मछली पालन का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। डीसी ने बताया कि जिला में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी के ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। कैप्टन शक्ति सिंह ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्राथी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फ ीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लॉक, आरएएस, फ ीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिट लगाने से पहले मिट्टी व पानी की टेस्टिंग जरूरी
डीसी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके। उन्होंने किसानों से मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाने का आह्वान किया है।

युवाओं के लिए वायु सेना में अग्निवीर वायु के रूप में सेवा करने का सुनहरी मौका : डीसी
17 अगस्त तक किए जाएंगे ऑनलाइन पंजीकरण
13 अक्टूबर, 2023 को होगी ऑनलाइन परीक्षा
झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की अग्रिपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्रिवीर वायु के रूप में सेवा करने के लिए हरियाणा के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि अग्रिवीरवायु इन्टेक 01/2024 के तहत ऑनलाइन पंजीकरण 17 अगस्त 2023 रात्रि 11 बजे तक होंगे। आवेदकों को 250 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे। पंजीकरण के लिए अग्रिपथवायुडॉटएडीएसीडॉटइन पोर्टल पर लॉग ऑन करना होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी व अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट/ 10 + 2/समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ व अंग्रेजी में कम से 50 अंक के साथ उत्र्तीण हो या पॉलिटेक्निक संस्थानों से 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स बशर्ते कि इंटरमीडिएट /मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी में कम से कम 50 अंक हो या मान्यता प्राप्त बोर्ड से गैर-व्यावसायिक विषय(भौतिक विज्ञान और गणित) के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम कुल मिलाकर 50 अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। उपायुक्त ने बताया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में भी 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हो, यदि व्यावसायिक पाठ्यक्रम अंग्रेजी नहीं है तो इंटरमीडिएट /मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी में कम से कम 50 अंक हो। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषयों के अलावा किसी की स्ट्रीम मे 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट/10 +2/समकक्ष परीक्षा उत्र्तीण होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 27 जून 2003 व 27 दिसम्बर 2006 के बीच होनी चाहिए दोनों तिथियां सम्मिलित हैं।



पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उठाएं लाभ : डीसी
सालाना 7 प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक द्वारा दिया जाएगा ऋ ण
झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों का आह्वान किया कि वे पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूकर, मुगीज़् के रखरखाव के लिए तीन लाख रुपए तक का ऋ ण देने का प्रावधान है ताकि पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। छोटे किसानों को पशुपालन व अन्य स्त्रोतों से होने वाली आय को बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना क्रियान्वित की जा रही है। डीसी ने बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखभाल के लिए होने वाले खर्च हेतु पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है। कोई भी पशुपालक एक लाख 60 हजार रुपए तक की राशि की लिमिट तक का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना कोई जमीन गिरवी रखे व बिना किसी गारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है। यदि कोई पशुपालक इस राशि से अधिक लिमिट का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपनी जमीन या कोई जमानत देना अनिवार्य होगा।
पशुपालकों को ऋ ण का केवल 4 प्रतिशत के हिसाब से करना होगा भुगतान :
डीसी ने बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना 7 प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋ ण दिया जायेगा। यदि कार्डधारक अपने ऋण का समय पर भुगतान करता है तो उसे केंद्र सरकार की तरफ से 3 प्रतिशत ब्याज दर का अनुदान दिया जायेगा तथा उस पशुपालक को यह ऋण केवल 4 प्रतिशत के हिसाब से चुकाना होगा। उन्होंने बताया कि 7 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से अधिकतम 3 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर केंद्र सरकार की ओर से 3 प्रतिशत ब्याज दर का अनुदान दिया जायेगा। कार्डधारक द्वारा ऋण की राशि जरूरत के अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और सुविधा अनुसार जमा करवाई जा सकती है। कार्ड धारक को ऋण राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की अवधि के अन्दर किसी भी एक दिन लिये गये ऋण की पूरी राशि को जमा करवाना अनिवार्य है ताकि साल में एक बार ऋण की मात्रा शून्य हो जाए।
एक साल तक ऋण वापस जमा न करवाने पर भरना पड़ेगा 12 प्रतिशत सालाना ब्याज
डीसी ने बताया कि यदि किसी पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा लिया गया ऋण एक साल की समय अवधि के दौरान वापिस जमा नहीं करवाया जाता है, तो उसे 12 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से ऋण का भुगतान करना होगा। पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक को बाजार में प्रचलित अन्य किसी भी साधारण क्रेडिट, डेबिट कार्ड की भांति किसी भी एटीएम मशीन से राशि निकलवाने या बाजार से खरीददारी करने हेतु प्रमाणित लिमिट अनुसार प्रयोग कर सकता है। पशुओं की भिन्न-भिन्न श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार ही पशुपालक को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋ ण दिया जाएगा। इच्छुक पशुपालक अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक में जाकर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए पशुपालन को अपने सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पशु का बीमा, पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट आदि आवेदन पत्र सहित बैंक में जमा करवाना होगा।


मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां जोरों पर : एसडीएम
वशुदा वंदन और वीर शहीदों को नमन के साथ होंगे देश भक्ति कार्यक्रम
आगामी नौ अगस्त से उपमंडल में होगी अभियान की शुरुआत
बेरी, 06 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम उपमंडल के सभी गांव, शहर और खंड स्तर पर मनाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए एसडीएम रविंद्र मलिक ने बताया कि आगामी नौ अगस्त से शुरू होने वाले इस देश भक्ति से ओतप्रोत अभियान को लेकर आकर्षक सेल्फी प्वाईंट गौरवपट्ट शिलाफलकम के समीप बनाए जाएं, जिन पर सुंदर बैनर या पेंटिंग लगी हो। उन्होंने कहा कि उपमंडल प्रशासन की ओर से इस अभियान की तैयारियां जोर शोर से पूरी की जा रही हैं। गांवों में विकास एवं पंचायत विभाग और शहरी क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकाय विभागों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों ने इस देश को आजाद करवाने में अपने प्राणों तक की आहुति दी है। हमारा फर्ज है कि हम भारत की शान को दुनिया में कायम रखें। ऐसा तभी संभव है, जब हम अपनी पावन माटी के प्रति समर्पित भाव रखेंगे। एसडीएम ने बताया कि नौ से 14 अगस्त तक चलाए जाने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी,गांव की मौजूदा पंचायत, जनप्रतिनिधि और मौजिज व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक गांव की मुठ्टी भर मिट्टी लाकर खंड में एकत्रित की जाएगी,इस मिट्टी कलश को नियमानुसार खेल विभाग के सहयोग से नेहरू युवा केन्द्र के वालिंटियरस द्वारा दिल्ली भेजा जाएगा। एसडीएम ने कहा कि बेरी क्षेत्र के सभी गांवों में यह कार्यक्रम गरिमामयी रूप से आयोजित किए जाएंगे,इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। इसके साथ ही आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नागरिक अपने पुराने झंडों को भी साफ-सुथरा धोकर अपनी दुकान या मकान पर लगा सकते हैं। राष्ट्रीय ध्वज हमारी देश की अस्मिता का प्रतीक है, इसलिए इसे फहराने में झंडे के मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाए। झंडा कहीं भी टेढ़ा लगा हुआ नहीं होना चाहिए। यह पुराना और कटा-फटा नहीं दिखाई देना चाहिए। जो पुराने झंडे फट चुके हैं, उनका सरकारी नियमानुसार निस्तारण कर दिया जाए और नए झंडे लगाए जाएं। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं से अपील की कि वे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम और हर घर तिरंगा अभियान में अधिक से अधिक योगदान दें।




मित्रता जीवन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव है : सुनील दत्त शास्त्री
बेरी गेट शिव मन्दिर में आयोजित पांचवी श्री शिव महापुराण कथा
अरे द्वारपालो, कन्हैया से कह दो, दर पे सुदामा, गरीब आ गया है…, भजन पर झूमें भक़्त
झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : सच्चा मित्र मनुष्य की सोई किस्मत को जगा सकता है और भटके को सही राह दिखा सकता है। सच्ची मित्रता जीवन का वरदान है। एक सच्चा मित्र मिलना सौभाग्य की बात होती है। जो मुसीबत में समय तुम्हारा साथ देता है, बस वही मित्र है। मित्र एक ऐसा मोती है, जिसे गहरे सागर में डूबकर ही पाया जा सकता है। दोस्ती का नाम आते ही सबके मुंह पर पहले कृष्ण और सुदामा का नाम आता है। राम-सुग्रीव, कर्ण-दुर्योधन, सीता-त्रिजटा, कृष्ण-द्रोपदी की मित्रता भी एक बड़ी मिसाल है। जहां भरी सभा में द्रोपदी का चीर हरण हो रहा था तब भगवान कृष्ण ने ही उनकी लाज बचाई थी। ये बात कथा वाचक सुनील दत्त शास्त्री ने कही। वे बेरी गेट शिव मन्दिर में चल रही द्वितीय सावन मास के शुभ अवसर पर आयोजित पांचवी श्री शिव महापुराण कथा में मित्रता दिवस पर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन कर रहे थे। पुरुषोत्तम मास में भजन, सत्संग का दौर जारी है। कथा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। जिसमें, ना सर पे है पगड़ी, ना तन पे है जामा, बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा, अरे द्वारपालो, कन्हैया से कह दो, दर पे सुदामा, गरीब आ गया है…, भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कथा व्यास ने कहा कि मित्रता जीवन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव है। एक सच्चे मित्र की प्राप्ति उसका सौभाग्य है। मित्रता मन की प्यास है। मित्रता वह बंधन है, जो दो समान विचारों वालो को परस्पर साथ ला देता है। एक-दूसरे के सुख-दुख का साथी बना देता है। मित्रता करना आसान है, लेकिन निभाना बड़ा मुश्किल है। सबसे अच्छी और प्यारी दोस्ती पुरानी होती है। दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है जिसकी दुनिया मिसाल देती है। दोस्ती का रिश्ता खास होता है। भक़्त दीपांशु ने बताया कि आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शेर सिंह सैनी,हुक्म चंद वत्स, मेहर सिंह, वेद प्रधान, महाबीर प्रधान, सुमित्रा देवी, नीलम रानी, सावित्री देवी, सरोज रानी, पुष्पा देवी, संतोषदेवी, सुमन रानी, पूनम रानी, मायादेवी, मूर्ति, कृष्णा देवी, मनीता देवी शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।

हमारी मांग पूरी ना होने तक हड़ताल रहेगी जारी
हड़ताल के 33वें दिन, लिपिकिय वर्ग ने की भूख हड़ताल
झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले क्लेरिकल एसोसिएशन के आह्वान पर 33 वें दिन भी लिपिक वर्ग की हड़ताल लघु सचिवालय स्थित पार्क परिसर में जारी रही। हड़ताल के साथ-साथ आज कृषि विभाग से अधीक्षक सुरेश सुहाग, लोक निर्माण विभाग से उप अधीक्षक यशपाल सिंह, लिपिक सुरेंदर, प्रवेश हुडा व अजय कुमार क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे। जिला प्रधान आनंद कुमार ने बताया कि जब तक सरकार हमारा हक हमारा सम्मान जनक वेतनमान 35400 हमें नही देती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। आज लिपिक वर्ग हड़ताल स्थल पर पूरे जोश व उत्साह में भरे नजर आए। एसोसिएशन के जिला संयोजक सुरेंद्र ने कहा कि सरकार किसी गलत फहमी में ना रहे, जब तक उनकी वेतनमान 35400 की मांग पूरी नही होती तब तक हड़ताल पर रहेगा। कृषि विभाग से अधीक्षक सुरेश सुहाग ने मंच के माध्यम से सरकार को चेताया है कि अगर सरकार हमारा हक हमें नही देती है तो उसको खामियाजा भुगतना पडेगा। उन्होंने आमजन मानस से अपील करते हुए कहा है कि हम अपने हक के लिए हड़ताल पर है, हम किसी को भी परेशान नही करना चाहते हैं। बार-बार सरकार की ओर से झूठ का सहारा लिया जा रहा है। हम सरकार की हर झूठ का प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक करेंगे। बीएण्डआर से उप अधीक्षक यशपाल ने साफ कहा है कि देश के हित में करेंगे काम, काम लेगें पूरा दाम। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार हमारा समाधान जल्द से जल्द करें। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को अपने हक की लड़ाई लडऩे का पूरा हक है, जिसके लिए पिछले 33 दिनों से लिपिक वर्ग अपनी लड़ाई शांति, धैर्य व संयम के साथ लड़ रहा हैं और प्राकृतिक आपदा आदि की स्थिति में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। जिसके लिए पूरा लिपिक वर्ग हमेशा तत्पर रहेगा। इस अवसर पर मोहित गुलिया, गणेश कुमार, पुरूषोत्तम, उमेश कर रोहिल्ला, दिनेश कुमार, कुलदीप, राधेश्याम, श्रीभगवान, पवन कुमार, सोनू, गौरव कुमार, सुरेंद्र कुमार, साहिल, मंगला, रेखा, ज्यौति, प्रीति, सुनिता, बाला, जया, रजनी, नीतू, मीना, अंचला, कमलेश, मिनाक्षी, औमबीर, नरेश शर्मा, मोहन, देवेंद्र सिंह, मनीष, अनिल, जोगेंद्र, रवि नारा, नितिन दलाल, जितेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, सूनील, राकेश, नरेंद्र कुमार, नवीन, जयभगवान, नवीन ढाकला, विनय, सुरेश, राहुल, मनदीप, नवीन, गरीबदास सहित विभिन्न विभागों के लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी मौजूद रहे।




जुलाई माह का वेतन नहीं मिलने के बाद भी कर्मचारी पूरे जोश व उत्साह में
रेवाड़ी, 06 अगस्त (अभीतक) : लिपिकों द्वारा अपने मूलवेतनमान 35400 रूपये की मांग को लेकर गत 5 जुलाई से क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चली आ रही अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को 33वें दिन में प्रवेश कर गई। कई दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेशभर के लिपिकीय वर्ग कर्मचारी पूरे जोश व उत्साह के साथ अपनी जायज मांग को पूरा करवाने के लिए धरने पर डटे हुए है। लेकिन प्रदेश सरकार लिपिकों की मांगों के प्रति मौजूदा सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है। कर्मचारियों का कहना है कि यह बड़ी हैरानी की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ओर जहा सरकारी योजनाओं की जानकारी देने व लोगों से इन योजनाओं के फीडबैक लेने के लिए विभिन्न तरह के मुद्दों पर विशेष चर्चा कार्यक्रमों के जरिये हजारों लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे है। वहीं इन सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाने वाले सबसे कमेरे वर्ग लिपिकीय कर्मचारियों की जायज मांग को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री अपना समय ही नहीं निकाल पा रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार जानबूझकर पिछले लंबे समय से संघर्षरत लिपिक कर्मचारियों की हड़ताल को लंबा खींचकर हड़ताली कर्मचारियों का मनोबल तोडऩे का प्रयास कर रही है। अपने हकों की लड़ाई के लिए पिछले कई वर्षो से संघर्षरत लिपिकीय वर्ग की अनदेखी का मौजूदा सरकार को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सरकार द्वारा नो वर्क नो पे का नियम लागू करने के बाद हड़ताली लिपिकीय कर्मचारियों को जुलाई माह का वेतन भी नहीं मिल पाया। इसके बावजूद भी कर्मचारी अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए दोगुने उत्साह व जोश के साथ धरनास्थल पर डटे हुए है। सरकार की उदासीनता व मनमानी तथा मौजूदा हालातों के चलते प्रदेश के अनेक जिलों में कर्मचारियों द्वारा रोषस्वरूप थाली बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने, मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने, शव यात्र निकालने तथा काला दिवस मनाने आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। जिला रेवाड़ी में धारा 144 लगाए जाने के कारण सीमित संख्या में कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठकर सोई हुई सरकार को जगाने का कार्य कर रहे है। रविवार को क्रमिक भूख हड़ताल के 16वें दिन शिक्षा विभाग के विभिन्न विभागों के लिपिकीय वर्ग कर्मचारियों तहसील कार्यालय के जनक सिंह, सीएचसी बावल के अशोक कुमार, रोजगार कार्यालय के टेकचंद, राजकीय कॉलेज बावल के चरण सिंह ने भूख हड़ताल पर बैठकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ रोष जताया।
सरकार की लापरवाही से आमजन हुआ बेहद परेशान
लिपिकीय एसोसिएशन के जिला महासचिव मधुसूदन ने कहा कि प्रदेश सरकार हठधर्मिता की नीति अपनाकर लंबे समय से संघर्षरत कर्मचारियों की मांगों जानबूझकर अनदेखा कर रही है। कार्यालयों में कर्मचारियों के न होने से जनता को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है और सरकार की इस लापरवाही से आमजन बेहद परेशान हो चुका है और कार्यालयों का कार्य ठप्प होने से सरकार को भी रोजाना करोड़ों रूपये का नुक्सान हो रहा है। लेकिन इसके बाद भी सरकार टस से मस नहीं हो रही। उन्होंने सरकार को आगाह किया कि सरकार ने जल्द से जल्द हमारी मांगे नहीं मानी तो सरकार को इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। जिला उपप्रधान राज सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश का लिपिकीय वर्ग अपनी जायज मांगों को लेकर पूरी तरह से संगठित व अडिग है और सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए पूरी तरह से सक्षम है और अपने हक 35400 रूपये मूल वेतनमान की मांग को पूरा करवाकर ही दम लेगा। सरकार डराकर, धमकाकर व भ्रमित करके लिपिकों का आत्म विश्वास और जोश कम करके आंदोलन को कमजोर करना चाहती है। लेकिन लिपिकीय वर्ग अपनी मांगों को पूरा नहीं होने तक किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटने वाला है। उन्होंने लिपिक साथियों से अनुरोध किया कि वे अपने हक की लड़ाई के लिए हौंसला, धैर्य और संयम बनाए रखिए। प्रदेश सरकार से हम अपनी 35400 रूपये मूल वेतनमान की मांग को पूरा करवाकर ही धरने से उठेंगे।



आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता की प्रेस वार्ता
मेवात और गुरुग्राम से पलायन न करें लोग : डॉ. सुशील गुप्ता
सीएम खट्टर का लोगों की सुरक्षा न करने का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ. सुशील गुप्ता
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री में तालमेल नहीं : डॉ. सुशील गुप्ता
कामगारों के पलायन से उद्योग धंधे हो जायेंगे ठप : डॉ. सुशील गुप्ता
नूंह हिंसा पर अलग अलग बयान दे रहे गठबंधन सरकार के नेता : डॉ. सुशील गुप्ता
गुरुग्राम, 06 अगस्त (अभीतक) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को गुरुग्राम में जिला पार्टी कार्यलय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने पलायन कर रहे परिवारों में विश्वास बहाली के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाणा से पलायन न करें। मेवात, गुरुग्राम और प्रदेश के कई जिलों से लोग पलायन कर रहे हैं। उधर सीएम खट्टर ने हाथ खड़े कर बयान दिया है कि एक एक नागरिक की सुरक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने आग में घी डालने का काम किया है। लोग डर के साऐं में जीने को मजबूर हैं। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के सभी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। आप सभी हरियाणा में महफूज हैं। किसी प्रकार की अफवाहों की तरफ ध्यान न दें। इससे पूर्व, उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को नूंह में भडक़ी आग की लपटों की चपेट में प्रदेश के कई जिले आ गए। गुरुग्राम में ही सेक्टर 57, पटौदी रोड, सेक्टर 70ए, सोहना और आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल बना हुआ है। झुग्गियों में रहने वाले ज्यादातर कामगार लोग पलायन करने को मजबूर हैं। कामगारों के पलायन से उद्योग धंधे ठप हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों से बातचीत में पता लगा कि 100 से 150 लोगों की भीड़ मुंह पर कपड़े बांधकर खाली करने की धमकी देने आती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री खट्टर ने गैर जिम्मेदाराना बयान देकर अपनी जिम्मेदारी से हाथ खींच लिया। उन्होंने कहा कि वे एक एक नागरिक को सुरक्षा नहीं से सकते। उन्हें पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदेश के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बड़ी बड़ी कंपनियां निवेश करने से पीछे हट रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश बेरोजगारी में नंबर एक पर है। सरकारी भर्तियां हो नहीं रहीं हैं। यही कारण है कि लोग पलायन कर रहे हैं। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री षड्यंत्र की बात बोल रहे हैं। जबकि हरियाणा के गृह मंत्री बगैर जांच लिए एक गुट विशेष को क्लीन चिट दे रहे हैं। जबकि पुलिस बोल रही है तफ्तीश चल रही है। हरियाणा के सीएम, गृहमंत्री, उप मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक अलग अलग भाषा बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री में तालमेल नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग एक बात नहीं बोल थे, उन्हें प्रदेश के लोगों की क्या चिंता होगी। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि वे सांसद में नूंह मुद्दे को लेकर चर्चा करने को लेकर नोटिस दे रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर चर्चा करने को लेकर तैयार नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर को संबोधित करते हुए कहा कि राजधर्म को न भूलें। प्रदेश के लोगों की सुरक्षा की चिंता करें। इस मौके पर प्रदेश सचिव पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर, जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना, प्रदेश डॉक्टर विंग प्रेसिडेंट डॉ. सारिका वर्मा मौजूद रहीं।

स्नातकोत्तर कक्षाओं के दाखिले की अंतिम तिथि फिर बढ़ी, 08 अगस्त तक होंगे आवेदन
झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : विभिन्न कॉलेजों की एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाकर 08 अगस्त कर दी गई है। विभाग के अनुसार चार जिलों नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद होने के कारण अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह ने बताया कि अब तक विभिन्न स्नातकोत्तर कक्षाओं की 330 सीटों के लिए 694 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल admissions.highereduhry.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। नेहरू कॉलेज में एमए हिंदी की 30, एमए अंग्रेजी की 30, एमए पत्रकारिता की 30, एमए मनोविज्ञान की 40, एमएससी गणित की 40, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 और एमकॉम की 120 सीटें हैं। मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है।
स्नातक कक्षाओं के दाखिले 10 तक
बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए आदि स्नातक कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। नए आवेदनों के लिए पोर्टल भी 08 अगस्त को शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। नेहरू कॉलेज के प्रेस एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि जिस विद्यार्थी ने ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है, वह ओपन काउंसलिंग में भाग ले सकता है। नेहरू कॉलेज में विभिन्न स्नातक कक्षाओं की कुल 1160 सीटें हैं, इनमें से 557 भरी जा चुकी हैं जबकि 603 खाली हैं। इनको ओपन काउंसलिंग के माध्यम से भरा जा रहा है। नेहरू कॉलेज में बीए की 188, बीकॉम की 44, बीएससी नॉन मेडिकल की 243, बीएससी मेडिकल की 47, बीकॉम ऑनर्स की 31, बीसीए की 06 और बीबीए 44 सीटें खाली हैं।


भिवानी ब्रह्मोत्सव रोक के सरकार ने बहोत बड़ा पाप किया है : नवीन जयहिन्द
सरकार ब्रह्मोत्सव रुकवाने की बजाएं दंगा उत्सव रुकवाए : नवीन जयहिन्द
सीएम खट्टर पर जयहिंद ने कसा तंज, जनता को सुरक्षा नही अकेले जयहिंद पर 500 पुलिस वाले
झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : भिवानी में आयोजित ब्रह्मोत्सव में शामिल होने जा रहे जयहिंद सेना के सुप्रीमो और सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद को भिवानी शहर के बाईपास पर पुलिस द्वारा रोक लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। जयहिंद ने धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने की बात कही, लेकिन प्रशासन ने एक नहीं मानी। भिवानी ब्रह्मोत्सव रोक के सरकार ने बहोत बड़ा पाप किया है पुलिस जयहिंद को हिरासत में लेकर अपने साथ बेरी थाने में ले गई। जयहिंद के शामिल होने को लेकर भारी पुलिस बल पहले ही भिवानी बाईपास पर तैनात था, जिसने जयहिंद को भिवानी शहर में प्रवेश नहीं करने दिया। इसके बाद नवीन जयहिंद और पुलिस के बीच काफी देर बातचीत चली। जयहिंद ने कहा कि वे किसी तरह का कोई कानून तोडऩे नहीं, बल्कि एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। जिसकी प्रशासन ने खुद अनुमति दी है, उसमें शामिल होने के लिए आए हैं। लेकिन प्रशासन ने उन्हें ब्रह्मोत्सव में शामिल नही होने दिया।
पुलिस ने धारा 144 का दिया हवाला, ले गई बेरी थाने : जयहिंद
नवीन जयहिंद ने पुलिस को समझाने का प्रयास किया कि उन्हें हवन में शामिल होने के लिए जाने दें। लेकिन काफी देर बातचीत के बाद पुलिस ने नवीन जयहिंद को धारा 144 का हवाला देते हुए आगे शहर आयोजित धार्मिक अनुष्ठाान में भाग लेने जाने से रोक दिया। साथ ही पुलिस जयहिंद को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए। पुलिस पुलिस उन्हें दादरी, माजरा, दुबलधन से होते हुए बेरी थाने में ले गई।

चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी डॉ अर्पित जैन ने जिला के सभी थाना प्रबंधकों को दिए ठीकरी पहरा लगवाने के निर्देश
झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : जिला में चोरी, गृह भेदन व पशु चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुख्ता प्रबंध करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए हैं। उन्होंने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रबंधको को पशु चोरी, गृहभेदन व अन्य आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने तथा उपरोक्त किस्म की आपराधिक वारदातों के वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश किए गए हैं। चोरी, पशु चोरी व ग्रहभेदन आदि की घटनाओं को रोकने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए कारगर कार्यवाही करने के लिए थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। पशु चोरी व गृह भेदन इत्यादि की घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश किए गए हैं। जिला के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के लंबित मामलों पर गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन ने जिला के सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि चोरी, पशु चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पीसीआर, राइडर्स तथा पैदल गश्त पार्टियों को तैनात कर के गांव स्तर पर ग्रामीणों की मदद से अंजान पशु खरीदने वालों संदिग्ध वाहनों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। मौजिज ग्रामीणों से संपर्क करके करके कड़ी निगरानी के साथ साथ गांव स्तर पर ठीकरी पहरा लगवाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएं। चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए समुचित एवं ठोस कार्यवाही की जाए। गश्त पार्टियों की चिन्हित मार्गो पर तैनाती व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चैकिंग की जाए। सभी थाना प्रबंधक अपने अपने एरिया के गांवों में सरपंच एवं मौजिज व्यक्तियों से मिलकर पशु चोरी तथा गृह भेदन इत्यादि वारदातों की रोकथाम के लिए ठीकरी पहरा लगवाने के साथ-साथ आम लोगों को अपने स्तर पर भी सजग रहने बारे जागरूक करें। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को चोरी, नशा तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए समुचित एवं ठोस कार्यवाही करने के कड़े दिशानिर्देश किए हैं। थाना प्रबंधकों को उनके एरिया में नाका, पीसीआर व गश्त पार्टियों की लगातार तैनाती करके कड़ी निगाह रखने बारे सख्त निर्देश किए गए हैं। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ साथ चोरी के दर्ज मामलों की गहनता से छानबीन करने तथा वांछित दोषियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के लिए समुचित प्रबंध करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। सभी थाना प्रबंधकों को अपने अपने एरिया में पीसीआर , राइडर व गश्त पार्टियों की चिन्हित मार्गो पर तैनाती व सख्ती से चैकिंग करते हुए प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के दिशा निर्देश किए गए हैं। सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को स्वयं भी अपने अपने एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चैकिंग के दिशा-निर्देश किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गृह भेदन, पशु चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों तथा नशा के अवैध धंधे की रोकथाम के लिए पुलिस गश्त के अतिरिक्त सभी गांवों में ठीकरी पहरा लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रबंधक अपने अपने एरिया के गांवों में सरपंच एवं मौजिज व्यक्तियों से मिलकर पशु चोरी तथा गृह भेदन इत्यादि वारदातों की रोकथाम के लिए ठीकरी पहरा लगवाने की व्यवस्था करेंगे। थाना प्रबंधक स्वयं भी गश्त करते हुए रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस पार्टियों व ठीकरी पहरा को चैक करेंगे तथा प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। सभी थाना प्रबन्धकों व चौकी प्रभारियों को अपने अपने एरिया के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क करके प्रत्येक गांव में ठीकरी पहरा लगवाने बारे विशेष हिदायत की गई है।



मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना शहर झज्जर के एरिया से गिरफ्तार किया गया। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम थाना शहर झज्जर के एरिया में मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली कि रवि निवासी शिव कॉलोनी झज्जर मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह शिव कॉलोनी झज्जर के पास मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सैल में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन के नेतृत्व में पुलिस टीम शिव कॉलोनी झज्जर के एरिया पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 110 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान रवि पुत्र राजल निवासी शिव कॉलोनी झज्जर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : एक मामले में वांछित एक उद्धघोषित आरोपी को झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को माननीय अदालत द्वारा वर्ष 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि एनआई एक्ट के मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ. अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात मुख्य सिपाही अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान दीपक निवासी झज्जर के तौर पर की गई। उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए अदालत द्वारा आरोपी को जुलाई 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हरियाणा के पेड़ बाबा के जज़्बे को सलाम
पर्यावरण संरक्षण बचाने का जज्बा मन में लिए 92 वर्षीय सत्यदेव सांगवान के समक्ष उम्र कोई मायने नहीं रखती। इस उम्र में भी अपने घर पर पौधे तैयार करते हैं और नि:शुल्क वितरित करते हैं। सत्यदेव सांगवान को पर्यावरण बचाने का जज्बा इस कदर चढ़ा है कि वह लगातार 65 सालों से पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे है। उनकी क्षेत्र में अपने अनूठे कार्य से मिसाल कायम कर रखी है।

झज्जर, 06 अगस्त (अभीतक) : गाँव भदाना में 6 अगस्त के दिन गाँव के सरपंच पवन के नेतृत्व में डेंगू मलेरिया के बचाव के लिए फॉगिंग करवाई गई। पवन सरपंच ने बताया कि वर्षा ऋतु में अधिक जलभराव के कारण मच्छरों से जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आज यह कदम उठाया गया। गाँव के हिंदी प्रोफेसर नीरज कुमार ने गांव के सभी व्यक्तियों को एकत्रित कर अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपने इर्द-गिर्द पानी को एकत्रित नहीं होने देना है। पंचायत की इस पहल का सभी व्यक्तियों ने स्वागत किया। बीमारियों की रोकथाम का प्रयास सभी को जागरूक करेगा व मच्छरों की बढ़ती संख्या को रोकने का प्रयास करेगा। जिसमें गाँव के गणमान्य व्यक्ति पंच धर्मेंद्र,राकेश,धर्मपाल,राधाकृष्ण, संगीता,कामनी,अंजू रानी ने साथ मिलकर इस मुहिम में अपना योगदान दिया।

रविवार को गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनका विशाल रेखाचित्र उकेरा। 7 मई, 1861 को रवींद्रनाथ टैगोर जी का जन्म कोलकाता के सामान्य परिवार में हुआ था। वह एक विश्वविख्यात कवि, रचनाकार, चित्रकार व गीतकार थे। उनकों उनकी रचना गीतांजलि के लिए विश्व का सर्वश्रेष्ठ नोबल पुरस्कार मिला था। अंग्रेज अधिकारियों ने उन्होंने सर की उपाधि से सम्मानित किया था। वह महात्मा गांधी जी के जीवन से बहुत प्रभावित थे। सबसे पहले उन्होंने ही गांधी जी को माहात्मा के नाम से पुकारा था। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय गान के साथ-साथ बांग्लादेश के राष्ट्रीय गान की भी रचना की थी। उनका निधन 7 अगस्त, 1941 को कोलकाता में हुआ था। सभी भारतीयों को उनके जीवन पर गर्व है। इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा,रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जी को शत-शत नमन किया।




जिला में आज से आरंभ होगा मिशन इंद्रधनुष : डीसी
मिशन इंद्रधनुष के तहत तीन चरणों में बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
टीकाकरण के लिए आमजन स्वयं भी कर सकते है यू-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
रेवाड़ी, 06 अगस्त (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। मिशन इंद्रधनुष तीन चरणों अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह में चलाया जाएगा। जिला में 7 से 12 अगस्त प्रथम चरण, 11 से 16 सितंबर द्वितीय चरण व 9 से 14 अक्टूबर को तृतीय चरण के तहत टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीजल्स रूबेला यानी खसरा की बीमारी मुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार निरंतर धरातल पर गंभीर प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम वर्क की भावना से कार्य करते हुए मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स और एएनएम आपसी समन्वय से कार्य करेंगी तो परिणाम और बेहतर आएंगे।
यूविन पोर्टल से गर्भवती महिलाओं, बच्चों का कहीं भी हो सकेगा टीकाकरण : डीसी
डीसी रजा ने बताया कि यूविन पोर्टल के माध्यम से बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण कहीं भी कराना आसान हो जाएगा। खास बात यह है कि पोर्टल का ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक फायदा मिलेगा। पोर्टल पर नजदीकी अस्पताल में टीकाकरण शिविर की जानकारी मिलेगी। साथ ही टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और स्लॉट बुक कर सकेंगे। यूविन को कोविन पोर्टल की तर्ज पर बनाया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी कर्मचारियों को पोर्टल को ऑपरेटर करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पोर्टल का उद्देश्य गर्भवती महिला और बच्चे को कहीं भी टीकाकरण की सुविधा देना है। टीकाकरण उपरांत यूविन पोर्टल से सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। पोर्टल पर बच्चों के टीकाकरण के साथ गर्भवती महिलाओं का पूरा रिकॉर्ड देखा जा सकेगा। पंजीकरण के बाद टीकाकरण के लिए ई-कार्ड जारी हो जाएगा। ई-कार्ड पर टीकाकरण की पहले वाली वैक्सीन की तारीख और अगली तारीख भी देखी जा सकेगी। साथ ही नजदीकी अस्पताल में टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करा सकेंगे। इससे लोगों को अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नागरिक टीकाकरण के लिए यू-विन पोर्टल पर स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और प्रमाण पत्र भी पोर्टल से ही डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि बच्चों को बीसीजी, हैपेटाइटिस, पोलियो समेत अन्य टीकाकरण कराया जाता है। अभी गर्भवती महिला और बच्चे के टीकाकरण की जानकारी जच्चा-बच्चा सुरक्षा कार्ड और एएनएम के पास रजिस्टर में होती है। ऐसे में टीकाकरण के लिए उसी केंद्र पर जाना पड़ता था। हालांकि दूसरी जगह जाने पर टीकाकरण हो तो जाता, लेकिन इसमें परेशानी उठानी पड़ती थी। अब यूविन पोर्टल से प्रक्रिया ऑनलाइन होने से टीकाकरण में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 5 वर्ष तक के लेफ्ट आउट और ड्रॉप आउट बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं जिनकी वैक्सीन की डोजेज छूट गई है को विशेष तौर पर सम्मिलित किया गया है।

हरियाणा सरकार ने सुशासन की दिशा में बढ़ाया ‘मनोहर कदम
अब संपत्ति व जमीन की रजिस्ट्री के तुरंत बाद होगा इंतकाल : डीसी
सरकार ने वेब हेलरिस पोर्टल में की इंतकाल के स्वचालित जेनरेशन मॉड्यूल की शुरूआत
रेवाड़ी, 06 अगस्त (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सुशासन की दिशा में ‘मनोहरÓ कदम बढ़ाते हुए प्रॉपर्टी, जमीन की रजिस्ट्री और इंतकाल से जुड़े बड़े फैसले लिए हैं। सरकार की ओर से वेब हेलरिस पोर्टल में इंतकाल का स्वचालित जेनरेशन मॉड्यूल शुरू किया गया है यानि अब हरियाणा में किसी भी संपत्ति व जमीन की रजिस्ट्री के तुरंत बाद इसका इंतकाल हो जाएगा और इंतकाल की कॉफी भी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर इसके बारे में पूरी जानकारी होगी. जिसे कोई भी चेक कर सकता है। किसी को कोई भी आपत्ति होने पर 10 दिन के अंदर आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। ऐसा होने पर म्यूटेशन का इंतकाल नहीं किया जाएगा।
अब तक कैसे होता था इंतकाल :
डीसी इमरान रजा ने बताया कि अभी तक रजिस्ट्री के 7 दिन के अंदर इंतकाल करने का समय दिया गया था। ये प्रक्रिया तो ऑनलाइन थी लेकिन इसे पटवारी को पूरा करना होता था। जब पटवारी इंतकाल को सिस्टम में चढ़ाता था तो कानूनगों से होते हुए तहसीलदार तक जाना होता था। इस पूरी प्रक्रिया के बाद इंतकाल हो पाता था। इस प्रक्रिया में इंतकाल में लंबा समय लग जाता था। पहले संपत्ति या जमीन का इंतकाल कराने के लिए लोगों को चक्कर लगाने पड़ते थे। नागरिकों को परेशानी से बचाने के लिए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है।
नई इंतकाल की प्रक्रिया में क्या होगा :
डीसी इमरान रजा ने बताया कि इंतकाल की नई प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के तुरंत बाद हेलरिस पोर्टल में स्वचालित मॉड्यूल पर ऑनलाइन इंतकाल हो जाएगा। इसके लिए पटवारी के पास कागजात ले जाने की भी जरूरत नहीं होगी। इंतकाल की जानकारी भी पोर्टल पर मिल जाएगी. जिसे कोई भी चेक कर सकेगा। अगर इस इंतकाल के 10 दिन के अंदर कोई आपत्ति नहीं आई तो अपने आप इंतकाल हो जाएगा तथा 10 दिन बाद संबंधित तहसील या अटल सेवा केंद्र से इंतकाल की कॉपी ली जा सकेगी। यदि जमीन या संपत्ति को लेकर किसी ने आपत्ति जताई तो मामला तहसीलदार के पास जाएगा।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा।

बीएलओ 21 अगस्त तक करेंगे डोर-टू-डोर सर्वे : निर्वाचन अधिकारी
जिला में चलाए जा रहे पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रत्येक मतदाता का होगा सत्यापन
5 जनवरी, 2024 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
रेवाड़ी, 06 अगस्त (अभीतक) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2024 को आधार तिथि मानकर जिला में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी बीएलओ बीएलओ एप के माध्यम से 21 अगस्त तक डोर-टू-डोर सर्वे कर रहे हैं। सर्वे के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का सत्यापन करेंगे ताकि मतदाताओं को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न आए। डीसी ने जिला के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता बीएलओ द्वारा किए जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे में पूर्ण सहयोग करें ताकि सत्यापन का कार्य ठीक प्रकार से हो सके। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर 17 अक्टूबर, 2023 से 30 नवम्बर, 2023 तक दावें तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इसी अवधि में 21 व 22 अक्टूबर 2023 तथा 4 व 5 नवम्बर 2023 को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई है। इन विशेष तिथियों में सभी बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर तक दावों एवं आपत्तियों का निपटान करने उपरांत 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी इमरान रजा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसे अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोट कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, मतदाता द्वारा अपनी वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा बनी हुई वोट में शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए 1शह्लद्गह्म्ह्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पोर्टल या वोटर हेल्प लाईन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा।




गुरुग्राम के पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दी जाएंगी विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाएं खर्च की जाएगी 25 करोड रूपये की राशि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्यो का किया शिलान्यास,
रेलवे के आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास निरन्तर जारी : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
पिछले नौ वर्षो में दक्षिण हरियाणा में रेल सेवाओं में हुआ अभूतपूर्व विकास:राव इंद्रजीत सिंह
कार्यक्रम में राष्ट्रीय समारोह से किया गया पीएम के संबोधन का वर्चुअल प्रसारण
चंडीगढ, 06 अगस्त (अभीतक) : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गुरुग्राम जिला के पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का करीब 25 करोड़ की लागत से कायाकल्प होने जा रहा है। स्टेशन बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के 507 रेलवे स्टेशनो सहित गुरुग्राम के पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। इस दौरान पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के राष्ट्रीय समारोह से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का वर्चुअली प्रसारण भी किया गया था। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि भारतीय रेल हर भारतीय जनमानस के लिए जीवन रेखा की तरह महत्वपूर्ण है। यह देश के हजारों शहरों और नगरों को परस्पर जोड़ते हुए लाखों लोगों को यातायात का एक महत्वपूर्ण साधन उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों से भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में एक अन्य महत्वपूर्ण पहल करते हुए आजादी के अमृत काल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों की पुनर्सज्जा, नई रेलवे लाइन बिछाने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण और यात्रियों एवं परिसंपत्तियों की संरक्षा को बढ़ाने जैसी व्यापक गतिविधियां शामिल हैं। राज्यपाल ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर सदैव जोर देते रहे हैं। उनके इसी दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने के लिए आज अमृत स्टेशन योजना में देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर लगभग नवीनीकरण की प्रक्रिया के तहत व्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मॉडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए उचित चिन्ह सहित रेलवे स्टेशन पर अन्य मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी की एक सार्थक शुरुआत की गयी है। राज्यपाल हरियाणा ने कहा कि देश के यशस्वी एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज बहुआयामी बहुउद्देशीय योजना का शुभारंभ करके देश के लोगों को एक बेमिसाल तोहफा दिया है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि रेल के सफर के दौरान यात्री सुविधाओं के विस्तार व रेलवे के विकास को एक नई गति देने के लिए शुरू की गई इस योजना में हरियाणा के 15 स्टेशनों के चयन किया किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते पिछले नौ वर्षो में दक्षिण हरियाणा में रेल सेवाओं में अभूतपूर्व विकास हुआ है। आज क्षेत्र में डेडिकेटेड रेल फ्रेट कॉरिडोर के कारण रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। वहीँ वर्तमान में केएमपी के साथ करीब 5600 करोड़ की लागत से एक नया रेल कॉरिडोर बनाया जा रहा है जो इस क्षेत्र के विकास को नई गति देगा। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में प्रगति का आधार सदैव इंफ्रास्ट्रक्चर ही रहा है। ऐसे में गुरुग्राम जैसे क्षेत्र की महत्ता को देखते हुए हरियाणा में सबसे पहले दिल्ली- गुरुग्राम व रेवाड़ी ट्रैक का विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना में गुरुग्राम जिला के पटौदी स्टेशन का चयन निश्चित रूप से आसपास के क्षेत्र के रेल यात्रियों की यात्रा में एक नया बदलाव लाएगा। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इस दौरान कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले राजकीय स्कूलों व निजी स्कूलों के छात्र छात्राओं को मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित विकास कार्य नए अतिरिक्त बिल्डिंग ब्लॉक का निर्माण और भवन के अग्रभाग का सुधार, प्रतीक्षालय, शौचालय और अन्य यात्री सुविधाओं में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया एवं पार्किंग का विकास, स्टेशन बिल्डिंग पोर्च, स्टेशन बिल्डिंग में कैफेटेरिया, स्टेशन के रास्ते में अलग-अलग प्रवेश और निकास व आधुनिक साइनेज बोर्ड, आधुनिक एलईडी आधारित अग्रभाग प्रकाश व्यवस्था, एग्जीक्यूटिव लाउंज में एलईडी टीवी का प्रावधान, यात्री घोषणा प्रणाली का विस्तार, नए 12 मीटर चौड़े एफओबी का निर्माण सहित सौंदर्यीकरण के अन्य विकास कार्य शामिल है। इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, जिला परिषद की प्रमुख दिपाली चौधरी, रेलवे के दिल्ली मंडल के अधिकारी आशुतोष व राजेश कुमार, पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी के एक्सईन गजेंद्र यादव, तहसीलदार रीटा ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, बीडीपीओ प्रदीप कुमार सहित आसपास के क्षेत्र से आए अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।








32 करोड़ से होगा रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, मिलेगा नया लुक
मोदी राज में देश के आर्थिक व सांस्कृतिक विकास का केंद्र बन रहा भारतीय रेलवे : डा. बनवारी लाल
रेलवे के विकास में ऐतिहासिक सिद्ध होगी अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना- बोले सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल
रेवाड़ी, 06 अगस्त (अभीतक) : सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास के शुभारम्भ कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन, रेवाड़ी से शिरकत की। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन सहित हरियाणा के 15 रेलवे स्टेशनों का लोक संस्कृति व आधुनिकता के समावेश के साथ पुर्नविकास किया जाएगा। इसके तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 32 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाकर कायाकल्प किया जाएगा, जिसके बाद रेवाड़ी रेलवे स्टेशन को नया लुक मिलेगा। कार्यक्रम के बाद अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री ने देश के आर्थिक व सांस्कृतिक विकास में रेलवे की अहमियत के बारे मे बात करते हुए कहा कि आज की दिन भारतीय रेलवे इतिहास में ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही भारतीय रेलवे आमजन के सुख दुख का साथी रहा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल न केवल देश के भोगौलिक स्थानों को बल्कि विभिन्न प्रान्तों के लोगो को भावना के स्तर पर जोडऩे का काम करती रही है उन्होंने आगे कहा कि पूर्व की सरकारों में देश की जीडीपी व सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक भारतीय रेलवे को योजनाओं के नाम पर अपेक्षा का सामना करना पड़ा है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश रेलवे के विकास में नए आयाम हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा की मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतीय रेलवे देश के आर्थिक व सांस्कृतिक विकास का केन्द्र बन रहा है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने अपने संबोधन में अगर कहा कि रेलवे विकास यात्रा में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के ऐतिहासिक महत्व वाली योजना सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत पहले चरण में देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास कार्य मे यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ साथ संस्कृति सरंक्षण का ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अब छोटे शहरों के रेलवे स्टेशन में भी एयरपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध होंगी जिनमें रेलवे स्टेशन की इमारत का आधुनिकीकरण, आगमन व निकास के लिए अलग स्थान, पार्किंग की अत्याधुनिक सुविधाएं, 12 फुट चौड़े फुटओवर ब्रिज, दिव्यांगजनो के लिए विशेष सुविधाएं व उत्कृष्ट साजसज्जा शामिल रहेंगी। डा. बनवारी लाल ने विकास के इसी क्रम में रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का आभार व्यक्त किया। समारोह में भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। रेलवे स्टेशन पुर्नविकास कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बात करते हुए सहकारिता व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने मेवात की घटना पर विपक्षी दलों को संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न करने की नसीहत देते हुए कहा की विपक्ष के नेता सवेंदनशील मुद्दे पर राजनीति करने के बजाए शांति के लिये अपील करे। इस अवसर पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, पर्यटन विभाग के चैयरमैन डा. अरविंद यादव, पीपीपी संयोजक सतीश खोला, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, एडीआरएम जयपुर मनीष गोयल, वरिष्ठ मण्डल परिचालक, जयपुर प्रबंधक विजय मीणा, आईईएन जयपुर तरुण बिका, भाजपा प्रवक्ता श्रीमती वंदना पोपली व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में ओपन काउंसलिंग आज से
आवेदन करने से चुके विद्यार्थियों के लिए दो दिन का विशेष अवसर
चंडीगढ, 06 अगस्त (अभीतक) : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल ने उन विद्यार्थियों को दाखिले का एक अवसर देने का निर्णय लिया है, जो किन्हीं कारणों से आवेदन करने से वंचित रह गए। दाखिला प्रक्रिया में ओपन काउंसलिंग का विशेष प्रावधान किया गया है। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह विद्यार्थी सोमवार और मंगलवार को ओपन काउंसलिंग के अंतर्गत ऑन द स्पॉट दाखिला ले सकेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा और मानकों की अनुपालना करनी होगी। ओपन काउंसलिंग के अंतर्गत सोमवार को पहले दिन बैचलर ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट और बीकॉम ऑनर्स के अलावा डिप्लोमा कंप्यूटर इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन जैपनीज, डिप्लोमा इन इंग्लिश लैंग्वेज, डिप्लोमा इन म्यूजिक (फॉक आर्ट बंचारी), डिप्लोमा इन योगा, डिप्लोमा ग्राफिक्स एंड कम्युनिकेशन डिजाइन और डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन एंड ट्रेडीशनल स्वीट्स कोर्स में दाखिले होंगे। डॉ. नेहरू ने बताया कि मंगलवार को ओपन काउंसलिंग के दूसरे दिन बी.वॉक एग्रीकल्चर, बी.वॉक हॉर्टिकल्चर, बी.वॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, बी.वॉक मेकाट्रॉनिक्स, बी.वॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, बी.वॉक सोलर टेक्नोलॉजी, बी.वॉक पब्लिक सर्विस, बी.वॉक मैनेजमेंट फाइनेंशयल सर्विस, बीबीए (रिटेल मैनेजमेंट), बीबीए बीपीएम एंड एनालिटिक्स, डी. वॉक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, डी. वॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, डिप्लोमा इन जर्मन लैंग्वेज, डिप्लोमा इन ड्राफ्ट्समैनशिप, डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग (टूल एंड डाई) डिप्लोमा ऑफिस मैनेजमेंट और बी. वॉक मेडिकल लेबोरेट्री कोर्स के लिए दाखिला प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी देश के पहले कौशल विश्वविद्यालय में पढ़ कर अपना करियर बनाना चाहते हैं, यह उनके लिए सुनहरा अवसर है। सभी कोर्स इंडस्ट्री के साथ संरेखित किए गए हैं, ताकि मांग के अनुरूप जॉब रोल तैयार किए जा सकें। कुलपति ने कहा कि जो विद्यार्थी स्किल के माध्यम से अपना करियर बनाना चाहते हैं, वह इन दो दिनों में ओपन काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। सुबह साढ़े 9 बजे से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के दुधौला परिसर में विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।



प्रधानमंत्री ने किया अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से लिया भाग
योजना के तहत हरियाणा के 15 स्टेशनों का होगा कायाकल्प: मुख्यमंत्री
दूसरे चरण में प्रदेश के 34 स्टेशनों को किया जाएगा शामिल
सरकार का पिछले 9 वर्षों के दौरान कनैक्टिविटी पर रहा है जोर
हरियाणा को अनुकूल भौगोलिक दृष्टि के चलते मिल रहा है लाभ
17 राष्ट्रीय राजमार्गों के बाद अब प्रदेश में रेलवे कनैक्टिविटी भी बढ़ेगी
चंडीगढ, 06 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के 15 रेलवे स्टेशनों को योजना में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री, केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव व भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों के वर्चुअली शिलान्यास के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय समारोह के दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित तथा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा जिन 15 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है, उनमें अंबाला सिटी, भिवानी जंक्शन, फरीदाबाद, पटौदी रोड, हिसार, बहादुरगढ़, जींद जंक्शन, नरवाना जंक्शन, नारनौल, कालका, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर-जगाधरी शामिल हैं। इसके अलावा, योजना के दूसरे चरण में प्रदेश के 34 स्टेशनों को भी शामिल किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के स्थापना दिवस को व्यापक स्तर पर मनाना कोई छोटी घटना नहीं है। आज पूरे देश में खुशी का माहौल है और इसके लिए देशवासी बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि पिछले लगभग 9 वर्षों के दौरान देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, चाहे वह सडक़ तंत्र हो या रेलवे तंत्र हो या हवाई क्षेत्र और समुद्री मार्ग की बात हो। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि का लाभ मिला है तथा केजीपी व केएमपी के पूरा होने के बाद दिल्ली का यातायात पर दबाव कम हुआ है तो वहीं प्रदेश को 17 राष्ट्रीय राजमार्ग मिले हैं, जिनमें से 8 का कार्य पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है, जो आर्थिक कनैक्टिविटी व समृद्धि का प्रतीक है। देश के भौगोलिक क्षेत्र में हरियाणा का क्षेत्रफल लगभग 1.3 प्रतिशत और जनसंख्या में 2.90 प्रतिशत होने के बावजूद भी देश के सकल घरेलू उत्पाद में 4 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। जीएसटी संग्रहण में हरियाणा देश में तृतीय स्थान पर है। इसके अलावा, प्रदेश प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण में देश में अग्रणी है, जो राज्य की आर्थिक समृद्धि का रास्ता दर्शाता है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि रेलवे तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलमेंट ऑथिरिटी (एचआरआईडीए) का गठन किया गया है तथा रेलवे मंत्रालय के साथ एमओयू भी किया गया है, जिसके तहत स्पेशल पर्पज व्हिकल (एचपीवी) का गठन किया गया है। इसी प्रकार, रोहतक में देश का पहला पांच किलोमीटर लम्बाई का ऐलिवेटिड रेलवे ट्रैक बनाया गया है। कुरूक्षेत्र में ऐलिवेटिड रेलवे ट्रैक का कार्य लगभग पूरा हो गया है और कैथल के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। पलवल से सोनीपत तक हरियाणा ऑरबिट रेलवे कॉरिडोर को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा, मैट्रो कनैक्टिविटी का भी विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोनीपत में रेलवे कोच फैक्टरी की सौगात भी हरियाणा को मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईस्टर्न-वेस्टर्न डेडिकेटिड फे्रट कॉरिडोर बनने से हरियाणा में सडक़ तंत्र का जाल बिछा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की एक जिला-एक उत्पाद योजना का दायरा बढ़ाते हुए हरियाणा ने प्रदेश में इसे एक ब्लॉक-एक उत्पाद किया है और अब इसे समूह स्तर पर भी करने की योजना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देश को पांच ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाकर विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जाएगा। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का इन्फ्रास्ट्रक्चर नया रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम गतिशील योजना के तहत स्वयं प्रधानमंत्री देश में विकसित हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर की मॉनिटरिंग करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का आशीर्वाद हरियाणा पर रहा है और वर्तमान में प्रदेश में ट्रेन सेवाओं व आधारभूत ढांचा के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा, वर्ष 2023-24 के बजट में हरियाणा को रिकॉर्ड 2500 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। समारोह को सम्बोधित मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक, श्री बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि रेलवे के इतिहास में आज का दिन क्रांतिकारी दिन है क्योंकि अमृत भारत स्टेशन योजना पूरे राष्ट्र के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि रेलवे में एक साथ 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा व चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब को भी इस योजना का फायदा होगा क्योंकि योजना के तहत पंजाब के भी 22 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा। उन्होंने कहा कि लगभग 65-70 वर्ष पहले जब वे युवा थे तो रेलवे स्टेशनों की स्थिति के बारे में भलीभांति परिचित हैं। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टैक्लनोलॉजी को राष्ट्र के लिए समर्पित किया है। अन्यथा हम एक साथ बैठकर राष्टï्रीय स्तरीय समारोह से जुड़ नहीं सकते।
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला हो: ज्ञान चंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंचकूला व चंडीगढ़ दोनों ही शहर ट्राईसिटी के प्रमुख शहर हैं। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री व रेलवे के अधिकारियों से मांग की कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला होना चाहिए। उन्होंने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक, श्री बनवारी लाल पुरोहित व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी अनुरोध किया कि वे अपने-अपने स्तर पर इस मामले को केन्द्र सरकार तक पहुंचाएं। श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 511 करोड़ रुपये आवंटित कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री के लिए कोई नया नाम नहीं है। जब वे पंचकूला आते थे तो सैंकडों बार इस स्टेशन से दिल्ली गए हैं। मेरे लिए यह फर्क की बात है कि कुछ महीने पहले वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत भी यहीं से की गई थी। उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी में मैट्रो परियोजना लाने का कार्य चल रहा है, जिसका फायदा यहां के लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शहरों के प्रवेश द्वार के निकट सिटी सेंटर खोलने की योजना है ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक या आगुंतक को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल सकें। समारोह में रेलवे द्वारा स्कूली बच्चों की ”रेलवे व देश में क्या नया हो रहा हैÓÓ विषय पर आयोजित निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर ”मैं पहले के भारत का रेलवे स्टेशनÓÓ व प्रस्तावित ”अमृत भारत स्टेशनÓÓ का वृतचित्र भी दर्शाया गया। इस अवसर पर पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, चंडीगढ़ के मेयर श्री अनूप गुप्ता, रेलवे के अम्बाला जोन के महाप्रबन्धक, श्री मनदीप सिंह भाटिया, डीजीपी चंडीगढ़ श्री संजय बेनीवाल, एसपी रेलवेज अम्बाला, श्रीमती संगीता कालिया, भाजपा नेता श्री संजय टंडन के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में जल अपशिष्ट उपचार संयंत्र बनाए जाएंगे : दुष्यंत चौटाला
उपमुख्यमंत्री ने सिरसा में 6 करोड़ 20 लाख की लागत से बने अपशिष्ट उपचार संयंत्र का किया उदघाटन
चंडीगढ, 06 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज सिरसा के इंडस्ट्रियल एरिया में 6 करोड़ 20 लाख की लागत से बने अपशिष्ट उपचार संयंत्र (सीईटीपी) का उदघाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने संयंत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी भी ली। उन्होंने संयंत्र के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में जल अपशिष्ट उपचार संयंत्र बनाए जाएंगे, इसी लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए आज सिरसा से शुरुआत की गई है। जिला सिरसा के इस इंडस्ट्रियल एरिया में 171 प्लॉट है जिसमें करीब 115 यूनिट काम कर रही हैं, उनके लिए यह बहुत फायदेमंद सिद्ध होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा इंडस्ट्रियल एरिया की बहुत लंबे समय से सीईटीपी प्लांट लगवाने की मांग थी कि इंडस्ट्रियल वेस्ट को ट्रीट किया जाए। इस वेस्ट के कारण पहले पानी का 350 से 400 बीओडी का लेवल जाता था, जो अब कम होकर 10 हो गया है। इस पानी का प्रयोग किसान भी अपनी खेती में कर सकते हैं। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा वहीं गंदगी व बदबू से भी छुटकारा मिलेगा। श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ट्रीटमेंट के बाद इस पानी का उपयोग सिंचाई व इंडस्ट्री की ग्रीन बेल्ट में होगा। इस प्रकार के प्लांट बनने से उद्योगों को भी लाभ मिल रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आई बाढ़ से जिन नागरिकों की फसल का नुकसान हुआ है वे अपनी फसलों का डाटा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे। पटवारियों की ड्यूटियां लगाई जा चुकी है और जहां पर पटवारियों की कमी है वहां पर क्षतिपूर्ति सहायकों की भी ड्यूटियां लगाई गई है। जल्द से जल्द उनके नुकसान की वेरिफिकेशन करवाई जाएगी और उन्हें उनका भुगतान भी कर दिया जाएगा। सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है। जैसे-जैसे सरकार के पास डाटा आएगा, वैसे ही भुगतान कर दिया जाएगा।



विकास परियोजनाओं एवं सार्वजनिक कार्यों को लेकर लिए जा रहे ह ठोस निर्णय : बिजली मंत्री रणजीत सिंह
विभिन्न गांवों का किया दौरा, सुनी जन समस्याएं
चंडीगढ, 06 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है और पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव व सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए किए गए हैं कि वे आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुने और उनका तुरंत समाधान करवाएं। आज शायद ही प्रदेश का ऐसा कोई गांव हो, जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे होंं। बिजली मंत्री ने आज सिरसा जिला के विभिन्न गांवों का दौरा किया और जन समस्याएं भी सुनी। बिजली मंत्री ने गांव साहुआला प्रथम, खुईयां नेपालपुर, पन्नीवाला मोटा, ओढ़ां, भूना, बणी आदि गांवों का दौरा किया। श्री रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विकास परियोजनाओं एवं सार्वजनिक कार्यों के लिए निरंतर ठोस एवं सार्थक निर्णय लिए जा रहे हैं और सरकार की विकासपरक नीतियों के सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे है। इस मौके पर ग्रामीणों ने पीने के पानी, नहर पानी, बिजली सप्लाई, पक्की सडक़ें बनवाने सहित अन्य मांगे रखी, जिस पर बिजली मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के तौर पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
सीसीटीएनएस रैंकिंग में प्रदेश पुलिस ने फिर मारी बाज़ी, 100 अंक प्राप्त कर लिया प्रथम स्थान
स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने सीसीटीएनएस को किया 112 से इंटीग्रेट, स्वत: ही थाने तक पहुंचेगी सूचना
प्रदेश पुलिस दो माह रैंकिंग में लगातार प्रथम स्थान पर, इस वर्ष 4 माह रही हरियाणा पुलिस टॉप पर
स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने किया था रिवर्स एपीआई पर काम, सीसीटीएनएस डेटा सभी जिलों में ऑनलाइन
चंडीगढ, 06 अगस्त (अभीतक) : प्रदेश पुलिस ने सभी राज्यों से आगे निकलते हुए लगातार दूसरे माह अखिल भारतीय स्तर पर जारी नवीनतम अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (सीसीटीएनएस) प्रगति रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इस वर्ष जून माह में 100 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश पुलिस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग हर माह एनसीआरबी, भारत सरकार द्वारा जारी की जाती है। विदित है कि हरियाणा पुलिस ने अखिल भारतीय सीसीटीएनएस रैंकिंग मई माह में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एससीआरबी ओ पी सिंह, आईपीएस ने सीसीटीएनएस परियोजना कार्यान्वयन में शामिल अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को बधाई दी है। यह प्रणाली डिजिटल तरीके से अपराधियों की ट्रैकिंग और पुलिस जांच को अपनाने से संबंधित है। एक बार फिर प्रथम स्थान आने पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने समस्त पुलिस विभाग की पीठ थपथपाई है।
सीसीटीएनएस डेटाबेस, नेफिस के उपयोग में प्रदेश पुलिस 100 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इंफ्रास्ट्रचर, सीसीटीएनएस डेटाबेस व नेफिस की सभी केटेगरी में हरियाणा पुलिस ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। इसके अलावा, प्रदेश पुलिस ने कैपेसिटी बिल्डिंग में भी 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। प्रदेश के सभी थाने सीसीटीएनएस से कनेक्ट हो गए है। एनसीआरबी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में हरियाणा पुलिस 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वहीं उत्तर प्रदेश 99.79 प्रतिशत के साथ दूसरे, मध्यप्रदेश 97.57 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त, दिल्ली 95.15 प्रतिशत के साथ चौथे व पंजाब 94.59 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रहा है। आगे जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश पुलिस ने विभिन्न मापदंडों जैसे कि कोर्ट में एफआईआर देने, थानों में रिपोर्ट जनेरेट करना, कोर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में गिरफ्तार व गुमशुदा व्यक्ति के फोटो की एंट्री करने में, स्टेट सिटीजन पोर्टल सर्विसेज़, थानों का नेशनल डेटाबेस, 1930 हेल्पलाइन का रिस्पांस में पूर्ण अंक प्राप्त किये है। विदित है की प्रदेश पुलिस ने इससे पहले भी फरवरी, मार्च व मई माह में भी प्रथम स्थान व अप्रैल में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अब पिछले दो माह से लगातार प्रदेश पुलिस सीसीटीएनएस रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है।
सीसीटीएनएस का रिवर्स एपीआई इंटीग्रेशन किया गया, थाने में जानकारी तुरंत पहुंचेगी – एससीआरबी निदेशक
एससीआरबी निदेशक श्री ओ पी सिंह, आईपीएस, ने बताया कि सीसीटीएनएस का 112 से रिवर्स इंटीग्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया गया है। प्रदेश सरकार के डिजिटाईज़ेशन प्लान कि तरफ बढ़ते हुए इस योजना का कार्यान्वयन किया गया है। जैसे ही डायल 112 पर कोई शिकायत प्राप्त होती, तुरंत एक ईआरवी घटनास्थल पर जायेगी, तुरंत सॉफ्टवेयर द्वारा स्वत एंट्री संबंधित पुलिस थाने में जनरेट हो जाएगी, जिसका डेटा सीसीटीएनएस में दर्ज कर लिया जायेगा। जैसे ही ईआरवी संचालक अपनी रिपोर्ट जारी करेगा, इसकी सूचना संबंधित थाना को प्राप्त हो जाएगी और आगामी कार्रवाई तुरंत थाने द्वारा की जाएगी। हर 5 मिनट में सर्वर द्वारा 112 व सीसीटीएनएस पर डेटा का आदान प्रदान होगा। ताकि विभिन्न टीमों द्वारा किये जा रहे काम में किसी भी प्रकार का संशय न रहे और जानकारी का आदान प्रदान तुरंत हो जाये। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सॉफ्टवेयर में जनरल डायरी के ऑटो अपडेट होने कि स्थिति में संबंधित थाना कार्रवाई में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दे पायेगा और न ही बदलाव कर सकेगा। शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करनी होगी। सीसीटीेएनएस डेटा को 112 से जोडऩे की रिवर्स तकनीक को स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की टेक्निकल टीम द्वारा डेवलप किया गया है।


डी.एल.एड. की परीक्षाएं 9 अगस्त तक स्थगित
चंडीगढ, 06 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जा रही डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षाओं को 9 अगस्त तक स्थगित करने का फैसला लिया है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में धारा-144 व परिस्थितियां सामान्य न होने के कारण पूर्व में भी डी.एल.एड. परीक्षाओं को 5 अगस्त, 2023 तक स्थगित करने का फैसला लिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि अब वर्तमान हालात के चलते प्रदेशभर में 9 अगस्त, 2023 तक संचालित होने वाली डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की शेष परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित तिथि पत्र अनुसार संचालित होंगी। परिस्थितियां सामान्य होने पर स्थगित हुई परीक्षाओं का नया तिथि-पत्र शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा। संबंधित परीक्षार्थी/छात्र-अध्यापक व अभिभावक गण समय-समय पर बोर्ड अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर विजिट करें
समस्याओं को बाकी नहीं रहने दिया जाएगा- कृषि मंत्री
चंडीगढ़, 6 अगस्त- हरियाणा के कृषि मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा है कि बाढड़़ा तहसील का जो मुआवजा वापस राजस्व विभाग भेज दिया गया था, उसकी 19 करोड़ रुपए की राशि एक-दो दिन में फिर से आ जाएगी और मुआवजा लेने से वंचित रह गए किसानों में बांट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल किसानों के सबसे बड़े हितैषी हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल आज बाढड़ा हलका के गांव जीतपुरा, लाड व कारी धारणी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। कृषि मंत्री ने सामूहिक व व्यक्तिगत जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि फसल बीमा योजना, सरकारी मुआवजा आदि के सभी मामलों का समाधान किया जा रहा है। राजवीर, राजेश आदि जीतपुरा के किसानों ने बताया कि कपास की फसल में पानी भर जाने से करीब 15-20 एकड़ में नुकसान हो गया है। कृषि मंत्री ने आदेश दिए कि ई क्षतिपूर्ति पोर्टल से इस समस्या का समाधान करवाया जाए। इसी गांव में चल रहे 14 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलवाने के उन्होंने बीडीपीओ मनोज कुमार को निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने ग्रामवासियों की मांग पर मानदंड पूरे पाए जाते हैं तो गांव काकड़ौली हुकमी में पशु अस्पताल बनवाने का आश्वासन दिया।