





बादली हलके के हर शहीद के गांव से पवित्र मिट्ïटी दिल्ली जाएगी : धनखड़
शहीदों के सम्मान में हर शहीद के गांव में शिलापट बनाने के निणर्य पर पीएम मोदी का किया धन्यवाद
शहीदों और तिरंगे के सम्मान 14 अगस्त को बादली में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
बादली, दादरी तोए, कुलाना और सुबाना मंडल की बैठक में बादली तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर सौंपी जिम्मेदारी
बादली, 10 अगस्त (अभीतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर शहीद को उनके पैतृक गांव में मान सम्मान देने के शिलापट्ïट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। पीएम मोदी ने मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम के तहत वीरों का वंदन और वसुधा वंदन और आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर गांव में 75 पौधे रोपित करने और उपवन वाटिका बनाने का भी निर्णय लिया है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वीरों के सम्मान में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों के लिए बादली विधान सभा का हर कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता है और प्रधानमंत्री के निर्णय को धरातल पर साकार रूप देने के लिए पूरे मनोभाव से जुट गया है। धनखड़ ने वीरवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के बादली, दादरी तोए, कुलाना और सुबाना मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।
बादली में 14 अगस्त को तिरंगा रैली निकाली जाएगी
धनखड़ ने कहा कि बादली विधानसभा क्षेत्र के हर शहीद के गांव से पवित्र मिट्ïटी अमृत कलश में एकत्रित कर 14 अगस्त को पूरे सम्मान के साथ बादली लाई जाएगी। बादली में 14 अगस्त की शाम चार बजे वीरों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बादली हलके के कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बादली हलके की पवित्र मिट्ïटी अमृत कलश में पूरे मान सम्मान के साथ दिल्ली लेकर जाएंगे। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने दिल्ली में बन रही अमृत वाटिका में यह मिट्ïटी पंहुचेगी। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया हरियाणा के सभी 311 मंडलों से पवित्र मिट्ïटी दिल्ली जाएगी।
राहुल गांधी सोच कर बोलना सीखें -बोले धनखड़
धनखड़ ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देेते हुए कहा कि पार्टी द्वारा अभी तक 49 विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना प्रमुख सम्मेलन हो चुके हैं। इस रविवार को प्रदेशभर में छह पन्ना प्रमुख सम्मेलन होंगे। जिनमें जिला झज्जर की बेरी व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं। धनखड़ ने बताया कि कुल तीन लाख 46 हजार में से अभी तक दो लाख 25 हजार पन्ना प्रमुखों के नाम रिकार्ड में दर्ज हो चुके हैं। यह बड़ी बात है। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी को बोलने से पहले शब्दों का चयन करना सीखना चाहिए। नोर्थ ईस्ट में कांग्रेस के समय में भी चुनौती थी। कांग्रेस ने चुनौतियों को लटकाया। अब भी कुछ चुनौती हैं। भाजपा चुनौतियों को दूर करने के लिए प्रयासरत है।
मेवात हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
धनखड़ ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेवात में सभी समुदायों के लोग बृजमंडल यात्रा पर हमले के दोषियों और षडय़ंत्रकारियों को कड़ी सजा दिलाने के पक्षधर हैं। मेवातियों की भावनाओं के अनुरूप सरकार दोषियों पर सख्त कार्यवाही कर रही है। जो भी मेवात के दंगों के लिए जिम्मेदार है। उसको कानूनन सजा भुगतनी होगी। जिसका नुकसान हुआ है उसको राहत देने का भी काम किया जाएगा। धनखड़ ने कहा कि मेवात में नगरपालिका, नगरपरिषद और जिला परिषद में भाजपा को जीत मिली थी। यह कांग्रेस को सहन नहीं हुई। कांग्रेस व आप पार्टी षडय़ंत्र रच मेवात को विकास से विनाश की ओर ले जाना चाहते हैं। भाजपा सरकार ऐसा नहीं होने देगी। माछरौली से मखे माछरौली के साथ चार दर्जन से अधिक युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। धनखड़ ने सभी का स्वागत किया।
पीएमओ आया तिरंगा धनखड़ को सौंपा
तिरंगा यात्रा के लिए पीएमओ से आया तिरंगा पूरे सम्मान के साथ डाक विभाग के अधिकारियों ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ को सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी भारत माता और वंदेमातरम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर जिला प्रभारी महेश चौहान, लोकसभा संयोजक आनंद सागर, पूर्व दिव्यांग आयुक्त दिनेश शास्त्री, बादली मंडल अध्यक्ष विनोद बाढ़सा, दादरी तोए मंडल अध्यक्ष बसंत सुहरा,कुलाना मंडल अध्यक्ष भीष्मपाल कुलाना, सुबाना मंडल अध्यक्ष संदीप हसनपुर सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।



संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में नशा छोडो का दिया सन्देश
केन्द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित समाज में नशे के खिलाफ जाग्रति लाने को विद्यार्थियों व अध्यापकों को दिलाई शपथ
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के छात्रों और समूह के चेयरमैन महिपाल को केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सम्मानित किया। नशे के विरुद्ध अभियान नशा मुक्त भारत में सक्रिय भागीदारी और समाज में जाग्रति लेन के लिए प्रशंसा की। 9 अगस्त को नई दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में हजारों की भीड़ में संस्कारम के चेयरमैन महिपाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नशे के विरुद्ध जागृत किया और कहा कि हर साल लगभग दस हजार व्यक्ति अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं। गौरतलब है केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में नशे के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है और बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में पूरे देश से हजारों की संख्या में आमजन, सांसद, विधायक, विश्वविद्यालय के कुलपति, सभी प्रमुख धर्मों के धर्मगुरु, आसपास के राज्यों से स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थी और अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न मोटिवेशनल स्पीकर्स, लोक गीत संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। संस्कारम के विद्यार्थियों ने प्रकृति के साथ सामंजस्य और नशे की प्रवृति किस प्रकार युवाओं को गलत राहों में धकेल देता है। संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने समाज के प्रबुद्ध तबके से अनुग्रह किया, जिस गति से नशा समाज को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है अगर यही हाल रहा तो जहाँ भारत को युवाओं का देश के तौर पर जाना जाता है वहीं भारत को नशे के सबसे बड़े अड्डे के लिए जाना जायेगा। आंकड़े प्रस्तुत करते हुए चेयरमैन महिपाल ने बताया कि लगभग 17 करोड़ लोग शराब, तकऱीबन 70 लाख लोग सूंघने वाले नशों में संलिप्त हैं। गंभीर मामला युवाओं एवं किशोरों का है, जिसमें बड़ी तेजी से नशा अपने पैर पसार रहा है। केन्द्रीय मंत्री को दिए गये अपने सुझाव में महिपाल ने बताया कि एनसीईआरटी को अपने पाठ्यक्रम की हर कक्षा में नशे के खिलाफ विशेष अध्याय जोड़े जाने चाहिए। दसवीं और बाहरवीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी विशेष मापदंड अपनाकर प्रोत्साहन देना चाहिये। अंत में सभी उपस्थित जनसमूह को प्रण लेने को कहा और वायदा किया कि संस्कारम समूह नशे रूपी दानव के खिलाफ मुहिम में सबसे आगे बढ़ चढ़ कर भागीदारी करेंगे।




श्रमिक संगठनों व कर्मचारी फेडरेशन ने भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर डाला पड़ाव
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : केंद्रीय श्रमिक संगठनों व कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर झज्जर उपायुक्त कार्यालय पर 24 घंटे का विशाल महापड़ाव डाला गया। बड़ी संख्या में मजदूर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, मिड डे मील वर्कर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, नगर पालिका सफाई कर्मचारी व कर्मचारी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। सरकार की जन विरोधी, कर्मचारी विरोधी, मजदूर विरोधी व सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय झज्जर पर विरोध प्रदर्शन किया। आशा वर्करों की राज्यव्यापी हड़ताल के समर्थन में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री से मांग की कि तुरंत आशाओं की मांगों को पूरा किया जाए। महापड़ाव में सीटू, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा,इंटक, कर्मचारी महासंघ हरियाणा से संबंधित आशा, मिड डे मील, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, निर्माण एवं मनरेगा कामगार आदि की तरफ से हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। मजदूर, परियोजनाकर्मियों, कर्मचारियों से संबंधित मांगों को लेकर लघु सचिवालय पर विशाल रोष प्रदर्शन करते हुए देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से दिया गया। विशाल महापड़ाव की अध्यक्षता सीटू जिला प्रधान सरोज, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रामबीर, और कर्मचारी महासंघ से मनोज दांगी ने अध्यक्षता की। महापड़ाव का मंच संचालक कृष्ण और सीटू नेता किरण ने संयुक्त रूप से किया। महापड़ाव में उपस्थित जनसमूह को सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रामवीर, हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला प्रधान मनोज दांगी ने भाजपा नेतृत्ववाली केंद्र व राज्य सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार किसान मजदूर कर्मचारी विरोधी सरकार है। देश को अपने मित्र पूंजीपतियों अडानी अंबानी को कौडिय़ों के भाव नीलाम कर रही है। महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है, सरकारी विभाग खत्म किए जा रहे हैं। देश को बर्बाद करने वाली नीतियां लागू की जा रही है। देश की जनता जब सरकार से जवाब मांगती है तो पुलिस दमन के द्वारा जनता के आंदोलन का दमन किया जाता है। मजदूरों के श्रम कानूनों को खत्म करके 4 लेबर कोड लागू कर दिए गए हैं। सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी खत्म कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कच्चे रोजगार अस्थाई नौकरी का चलन पैदा कर दिया गया है। महंगाई के अनुसार मजदूर कर्मचारियों के वेतन में मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। किसानों को उसकी फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं। हरियाणा के अंदर भारी बारिश और बाढ़ के चलते किसानों का भारी नुकसान हुआ है अब तक उनको मुआवजा तक नहीं मिल पाया है। बीजेपी के मंत्री विधायक सरेआम बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, बलात्कारियों के साथ खड़े होते हैं और बलात्कार की घटनाओं में लिप्त पाए जाते हैं। जब लोग सडक़ों पर उतरते हैं तो हमारी बहन बेटियों के साथ केंद्र व राज्य सरकार की पुलिस दरिंदगी के साथ पिटाई करती है और जेलों में डाल दे रही है। सरकार की नीतियों के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उसको देशद्रोही करार दे दिया जाता है। किसान मजदूर को खालिस्तान पाकिस्तान चीन का एजेंट बताया जाता है। पूरे हरियाणा के अंदर सांप्रदायिक तनाव पैदा किए गए दर्जनों जिलों के अंदर सांप्रदायिक घटनाएं घटी। मणिपुर और नूह मेवात के सांप्रदायिक दंगों सैकड़ों की संख्या में देश के आम नागरिक मारे जा चुके हैं। यह देश के संविधान के साथ खिलवाड़ है। देश का मेहनतकश वर्ग किसान मजदूर इस खिलवाड़ को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। देश की एकता अखंडता, सविधान और आजादी की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। रोजी रोटी की मांग को लेकर देश के तमाम श्रमिक कर्मचारी और किस संगठन देशव्यापी आंदोलन को और तेज करेंगे। महाप्रभु और संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दिलबाग दलाल ने अपना समर्थन दिया। महापड़ाव के बाद हजारों मजदूरों कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन और एसडीम के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। महापड़ाव को आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान कविता दुलेरा, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान संदीप, राजेंद्र सुलोधा, रमेश जाखड़, हेमसा राज्य कोषाध्यक्ष मुकेश खर्ब, सतबीर कादियान, बिजेंद्र सैनी, राजेंद्र तुषामड, विष्णु जांगड़ा, शिवम, मुख्याध्यापक बलबीर कोंट, सतबीर गुलिया, योगेश, प्रवेश मातनहेल, रामेश्वर ने संबोधित किया। सफ़ल महापड़ाव में दीपक, इंद्रजीत, मंजीत, सुशीला, गजेंद्र, नरेश, मोनिका, सीमा, कमलेश, जगबीर सोलंकी, धर्मपाल, रामेश्वर, सुरेंद्र, कविता सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

कांग्रेस ओबीसी सैल की मीटिंग 12 अगस्त को श्री कृष्ण यादव भवन झज्जर में होगी : देवेन्द्र पटवारी
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : कांग्रेस ओबीसी सैल के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पटवारी ने बताया कि ओबीसी की मीटिंग 12 अगस्त को प्रात: 11 बजे श्री कृष्ण यादव भवन सिलानी गेट झज्जर में होगी। मिटिंग 25 अगस्त को करनाल में ओबीसी की रैली की तैयारी के लिए बुलाई गई है। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पटवारी ने बताया कि 25 अगस्त को बी. पी. मण्डल की जयंती पर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव मुख्य अतिथि होंगे। मण्डल आयोग की रिपोर्ट की अधिसूचना 1 जनवरी 1978 को हुई, दिसंबर 1980 को मण्डल आयोग ने तत्कालीन केन्द्रीय गृह मंत्री ज्ञानी ज़ैल सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपीं और 1989 के लोकसभा चुनाव में जनता दल की सिफ़ारिशों के घोषणा पत्र में शामिल किया। 20 फऱवरी 1994 को मण्डल आयोग की सिफ़ारिशों के तहत बी. राज शेखर को आरक्षण के ज़रिए पहली नौकरी मिली। तत्कालीन केन्द्रीय समाज कल्याण मंत्री सीताराम केसरी ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया था। उन्होंने बताया कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण केवल बी पी मण्डल की सिफ़ारिशों पर मिला है और आज बीजेपी की सरकार ने ओबीसी साथ जो धोखा किया है। वह सी सहन करने लायक़ नहीं है। हमारी आय की केवल 6 लाख तक की सीमा रखी गई है। जबकि केंद्र सरकार में 8 लाख तक की छूट गई है। क्रीमीलेयर का जो 6 लाख का दायरा है, उसमें सैलरी व कृषि की आय को भी जोड़ दिया गया है। जबकि केंद्र सरकार में सैलरी व कृषि को नहीं जोड़ा जाता। हमें 27 प्रतिशत आरक्षण क्लास एव क्लास बी की नौकरियों में मिलना चाहिए, जातीय जनगणना भी कराई जानी चाहिए और 27 प्रतिशत आरक्षण बोर्डों, निगमों व पंचायती राज संस्थाओं में भी दिया जाना चाहिए। ओबीसी को जनसंख्या के आघार पर राजनीति में भी हिस्सा मिलनी चाहिए।



रेलवे अंडर पास की नही ली जा रही कोई सुद
रेलवे अंडर पास पहले भी चढ़ चुका कांग्रेस/भाजपा के भ्रष्टाचार की भेट
अंडर पास की उचित जांच करवाए जाने की मांग – प्रवीन दलाल
बहादुरगढ़, 10 अगस्त (अभीतक) : भारतीय किसान यूनियन (अ) जिलाध्यक्ष प्रवीन दलाल ने बताया कि लाईन पार की लाईफ लाईन कहे जाने वाले रेलवे सब – वे में अनेक खामियां मौजूद हैं, रोड में जगह जगह गड्डे होने और अंधेरा होने के कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं जो फाइबर सेड डाला गया है वह भी कई जगह से टूट कर जर-जर हालत में हो चुका है। रेलवे कॉलोनी के सीवर का पानी हर वक्त अंडर पास में लीकेज होता रहता है। पानी निकासी के लिए बूस्टर पंप की कोई सुविधा नहीं है। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रवीन दलाल ने बताया कि कांग्रेस/ भाजपा की मिलीभगत से रेलवे सब – वे को यू सैफ से जेड सेफ में जान पूछ कर करवाया गया। ताकि बजट बढ़ा कर अंडर पास को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा सके। वही रेलवे अंडर पास निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया और लो- क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग किया गया है। जिसकी कुछ ही दिनों में खस्ता हालात हो गई है। मांग करते हुए कहा की उच्च अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य में लगाए गए मेटीरियल की उचित जांच करवाई जाए और दोषी जिसमें करोड़ों के भ्रष्टाचार पाए जाने की आशंका है। प्रवीन दलाल ने बताया कि कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक और भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा इस रेलवे अंडर पास का श्रेय लेने की होड़ लगी हुई थी, लेकिन अब इसकी घटिया सामग्री लगाए जाने और इसके निर्माण कार्य में किए गए भ्रष्टाचार का श्रेय कौन लेगा?




डॉ. सत्यव्रत को मिली पदोन्नति, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बने प्राचार्य
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सत्यव्रत प्राचार्य के पद पर पदोन्नत हुए हैं। उन्होंने उच्चतर शिक्षा विभाग में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विभाग ने हाल ही में 32 प्राध्यापकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति प्रदान की है। इनको अभी स्टेशन आवंटित किया जाना बाकी है। मूल रूप से झज्जर जिले के अच्छेज पहाड़ीपुर गांव के निवासी डॉ सत्यव्रत ने वर्ष 1994 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विषय में एमए की उपाधि और तत्पश्चात पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। रक्षा अध्ययन प्राध्यापक डॉ सत्यव्रत वर्ष 1999 में महाविद्यालय शिक्षण सेवा में आए। उनकी प्रथम नियुक्ति राजकीय महाविद्यालय, झज्जर में हुई और इसके बाद उन्होंने राजकीय महाविद्यालय, महम और रोहतक में अपनी सेवाएं दीं। मार्च 2022 से वे राजकीय महाविद्यालय, झज्जर में कार्यरत हैं। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जगदीश राहड़, हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई के प्रधान संजीव कुमार, सचिव डॉ पुष्पेंद्र काद्यान और अन्य स्टाफ सदस्यों ने डॉ. सत्यव्रत को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



आपकी शहादत को मेरा सलाम
मेरे विधानसभा क्षेत्र बादली के गांव सरोला से सीआरपीएफ में कार्यरत जवान सत्येंद्र कुमार की शहादत पर हम सभी को गर्व हैं। आपका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणात्मक रहेगा। सुपुत्र जतिन वत्स ने दु:ख की इस घड़ी में सरोला पहुँचकर वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की।
कुलदीप वत्स, विधायक बादली


रमेश दलाल और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के बीच कुछ मांगो पर बनी सहमति
बहादुरगढ़ के बराही से कानोंदा तक बनेगा रोड़ : रमेश दलाल
केएमपी मांडोठी टोल पर 211 वे दिन भी जारी : रमेश दलाल
बहादुरगढ़, 10 अगस्त (अभीतक) : राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल के नेतृत्व में जनवरी 2023 से चल रहे जल और भूमि युद्ध के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव उमाशंकर और रमेश दलाल के बीच आंदोलन के कुछ मुद्दों पर सिदांतिक सहमति बन गई है। हिंदू मैरिज एक्ट में सम गोत्र विवाह को अवैध करार के लिए हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश खुल्लर जल्दी ही अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौप देंगे, जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल रमेश दलाल से वार्ता करके फिर अंतिम फैसला लेंगे। उमाशंकर और रमेश दलाल के बीच सहमति बनी कि उनके द्वारा उठाई गई कई मांगों का हरियाणा सरकार केंद्र सरकार को सिफारिश भेजेगी। इसमें हरियाणा का अलग से हाई कोर्ट चंडीगढ़ में बनवाना, हरियाणा ऑर्बिट रेल के सभी स्टेशनों को शहीद के नाम पर रखना, चौधरी चरण सिंह, ताऊ देवीलाल, सर छोटूराम और कवि जाट मेहर सिंह को भारत रत्न दिलवाना शामिल हैं। रमेश दलाल ने प्रेस को बताया कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री को पत्र लिखकर सिफारिश करेंगे। रमेश दलाल ने बताया की सोनीपत और झज्जर जिले का बढ़ा हुए मुआवजे को आर्बिट्रेशन के माध्यम से देने का निर्णय पहले ही रोहतक डिवीजन के आयुक्त संजीव वर्मा 1 अगस्त और 3 अगस्त को सुना चुके हैं। उमाशंकर ने रमेश दलाल को बताया की अगले सप्ताह तक आर्बिट्रेशन अवार्ड की कॉपी जमीदारों को प्रदान कर दी जाएगी। ज्ञातव्य है की रमेश दलाल के आंदोलन के अंतर्गत सरकार ने दोनो जिलों की विशेष कमेटी बनाई थी, उस कमेटी ने मुआवजे बढाने की सिफारिश सरकार से की थी। सरकार ने उस सिफारिश को स्वीकार कर लिया था। इसी प्रकार रमेश दलाल की बहादुरगढ़ के बराही से कानोंदा तक रोड बनाने की मांग को स्वीकार करते हुए बजट मंजूरी के लिए फाइल को मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में मंगवाने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त आसौदा और मांडोठी में खेल स्टेडियम को अपग्रेड करते हुए प्रत्येक स्टेडियम के लिए 2 करोड़ का बजट मंजूर करने की सहमति बन गई। रमेश दलाल ने बताया की अच्छे बजट से मांडोठी गांव के आबादी के अंदर आ चुके चार जोहड़ को सुंदर पार्क और वाटर बॉडी के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इन सभी कामों पर तेजी से काम करने के आदेश दिए हैं।




कृष्ण काला है राधा है गोरी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी…
बेरी गेट शिव मंदिर में आयोजित पांचवी श्री शिव महापुराण कथा
भगवान शिव और मां पार्वती को माना जाता है आदर्श दंपति : सुनील शास्त्री
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : बेरी गेट शिव मंदिर के प्रांगण में चल रही द्वितीय सावन मास के शुभावसर पर आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में उपस्थित श्रद्धालु श्याम चंदा है श्यामा चकोरी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी भजन पर जम कर झूमें। वही पुरुषोत्तम मास के अंतिम वीरवार को महिलाओं ने व्रत रखकर विष्णु भगवान की पूजा अर्चना कर सत्यनारायण की कथा सुनी और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कथा व्यास सुनील दत्त शास्त्री ने कहा कि नारियों को सम्मान देना जरूरी है। इस संसार में मां हमेशा से ही पूजनीय है। नारी एक मां, बहन, पत्नी और अलग-अलग रूपों में हमारे सामने आती है। उसका सम्मान करेंगे तो हम भी जगत से सम्मान पाएंगे। कहा कि भगवान राम और हनुमान की तरह माताओं का सम्मान करें। कथा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने कृष्ण काला है राधा है गोरी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी श्याम चंदा है श्यामा चकोरी कृष्ण गोकल का राजा ब्रिज की सरकार है राधा जीवे जीवे इन दोनों की जोड़ी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी … सहित भजनों के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। कथा व्यास ने कहा कि विद्वान बनना आसान है, लेकिन इंसान बनना कठिन है। भगवान शिव और मां पार्वती को आदर्श दंपती माना जाता है। मां पार्वती ने शिव जी को वर के रूप में प्राप्त करने के लिए भगवान शिव का कठोर तप किया था। शास्त्री ने कहा कि अधिक मास भगवान विष्णु को प्रिय है। गुरुवार भगवान विष्णु का दिन होने से और भी महत्व और बढ़ जाता है। इन दिन तुलसी और पीपल की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन दान करने की परंपरा है। पुरुषोत्तम मास में किए गए दान का पुण्य पूरे परिवार को मिलता है। इस पवित्र महीने में व्रत, उपवास, पूजा और दान जैसे शुभ काम करने से परिवार सहित भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है। भक्त दीपांशु ने बताया कि आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शेर सिंह सैनी, हुक्म चंद वत्स, मेहर सिंह, वेद प्रधान, महाबीर प्रधान, सुमन रानी, पूनम रानी, मायादेवी, मूर्ति, कृष्णा देवी, मनीता देवी, पुष्पा देवी, संतोषदेवी, सुमित्रा देवी, नीलम रानी, सावित्री देवी, सरोज रानी, शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।
बेरी गेट शिव मंदिर में आयोजित कथा के दौरान भजनों का आनंद लेती महिला श्रद्धालु


भाजयुमो जिलध्यक्ष नवीन बंटी ने मांडोठी में किया पदक विजेता विनय पहलवान का सम्मान
भाजयुमो जिलध्यक्ष नवीन बंटी बोले, बीजेपी सरकार दे रही है खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा
बहादुरगढ़, 10 अगस्त (अभीतक) : जिला झज्जर व हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी कुश्ती सहित विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश व दुनिया में हरियाणा प्रदेश की शान बढ़ाने का काम कर रहे है। यह बात भाजयुमो जिलाध्यक्ष एवं जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य नवीन बंटी ने मांडोठी गांव में कांस्य पदक विजेता विनय पहलवान का स्वागत व सम्मान करते हुए कही। विनय पहलवान ने किर्गिस्तान में 17 से 23 जुलाई तक हुई जूनियर एशिया व कैडेट एशिया चैम्पियनशिप में 92 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेते हुए कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम विश्व मे रोशन किया है। सम्मान समारोह में पहुंचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने नकद धनराशि भेंट कर विनय पहलवान को कांस्य पदक जीतने की बधाई देते हुए स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में पहुंचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी का ग्रामवासियों ने फूलमालाए पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद पहलवानों व ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने कहा कि खिलाड़ी, किसान व जवान हरियाणा प्रदेश की शान व पहचान है। जिला झज्जर व हरियाणा की माटी से निकले खिलाड़ी विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर देश व दुनिया में हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है जोकि सभी प्रदेशवासियों के लिए हर्ष की बात है। नवीन बंटी ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भी खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए देश की सबसे बेहतर खेल नीति लागू कर रखी है। नवीन बंटी ने कहा कि खेलों में युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हैं क्योंकि हरियाणा की बीजेपी सरकार द्वारा राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को पदक अनुसार नकद ईनाम धनराशि व पदक अुनसार सरकारी पदों पर नौकरी देने का काम किया जा रहा है।





मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में हर जिलावासी बनें भागीदार : सीईओ
लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में सीईओ जिला परिषद ने अधिकारियों की बैठक में की मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की समीक्षा
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : जिला परिषद की सीईओ डा सुभीता ढाका ने कहा कि जिलाभर में आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में हर वर्ग को शािमल किया जा रहा है। ताकि कार्यक्रमों का गरिमामयी रूप से क्रियांवयन हो सके,, इतना नहीं कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों की विरांगनाओं और गणमान्य व्यक्तियों को शामिल करें। सीईओ डॅा ढाका गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में बीडीपीओ और पंचायतीराज संस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आजादी अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के दिशा निर्देशानुसार मिटटी को नमन, वीरों का वंदन के संदेश के साथ मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है। कार्यक्रम के तहत हर गांव, नगर पंचायत, नगर निगम क्षेत्र में शिलापट्ट स्थापित किए जा रहे हैं, शिलापट्टों पर आजादी के अमृत वर्ष का विजन और वीरों, शहीदों का परिचय प्रदर्शित किया गया है।
पंच प्रण की शपथ के साथ होगा स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की विरांगनाओं का सम्मान
डॉ. ढाका ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नियत ‘पंच प्रण का संकल्प दिलाकर,शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए 75 पौधे रोपित किए जाएं,जिसमें ग्राम पंचायत का भी सहयोग लिया जाएगा। साथ ही वीरों का वंदन करने के भाव के साथ स्वतंत्रता सेनानियों, सशस्त्र सेना, सशस्त्र पुलिस बल,पुलिस बल के पुरस्कृत वीरों,शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष जिला में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत गांवों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर रिकॉर्ड बनाया गया। इस बार भी व्यापक अभियान को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान चलाकर ग्रामीणों को तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। हर घर, हर प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयों, सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना चाहिए। उन्होने दोहराया कि मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान का संदेश हर घर तक पहुंचे,इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, बीडीपीओ मातनहेल राजाराम, बेरी बीडीपीओ उमेद सिंह, बीडीपीओ बादली युद्धवीर ङ्क्षसह, परियोजना अधिकारी लखविंद्र ङ्क्षसह सहित पंचायतीराज संस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक : डीसी
आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में चहुंओर दिखाई दे रही देश भक्ति की झलक
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में चलाए जाने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम युवा पीढ़ी के प्रेरणादायक हैं,इन कार्यक्रमों से पूरा जिला राष्टï प्रेम की भावना के रंग में रंगा नजर आएगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने वाले अनेक कार्यक्रम शुरू किए हैं। जिला में गत नौ अगस्त से राष्ट्रव्यापी ‘मेरी माटी-मेरा देशÓ अभियान की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिलावासी शिलाफल्कम और हर घर तिरंगा की सेल्फी लेकर इस वाटसअप नंबर 9466102800 और diprojjr1@gmail.com पर भेजें, ताकि कार्यक्रम के प्रति हमेशा के लिए यादगार बनी रहे। डीसी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसके तहत वीर शहीदों और सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में शिलाफ़लकम के रूप में एक स्मारक का निर्माण कराया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी शहीदों और सेनानियों के नाम उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों ने इस देश को आजाद करवाने में अपने प्राणों तक की आहुति दी है। हमारा फर्ज है कि हम भारत की शान को दुनिया में कायम रखें। ऐसा तभी संभव है, जब हम अपनी पावन माटी के प्रति समर्पित भाव रखेंगे। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 14 अगस्त तक चलाए जाने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में गांव की मौजूदा पंचायत, जनप्रतिनिधि और मौजिज व्यक्तियों को शामिल किया जाए। सभी ग्रामवासी अपने गांव में पैदा हुए सेना के वीर जवानों, स्वतंत्रता सेनानियों और अपनी प्राचीन सांस्कृतिक परंपराओं को याद करें। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं, युवा क्लब, पूर्व सैनिक संगठनों से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।


पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेवारियां
बोले भाजपा जिलाध्यक्ष- ऐतिहासिक होगा बेरी का पन्ना प्रमुख सम्मेलन
बेरी, 10 अगस्त (अभीतक) : आगामी 13 अगस्त को शाम 4 बजे, एम बी डी स्कूल में होने वाले बेरी विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मलेन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने वीरवार को कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की। बैठक में पन्ना प्रमुख सम्मलेन को सफल बनाने के लिएचरचा की गई। बाद में भाजपा जिलाध्यक्ष ने आयोजन स्थल का मुआयना किया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां भी सौंपी। भाजपाजिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहा कि पन्ना प्रमुख समर्पित होकर कार्य करके भारत के नवनिर्माण में अपनी आहुति डाल रहे हैं यहकाम भारत माता की निस्वार्थ सेवा है। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा समाज सेवा का एक संगठन है। यह भारत केलोकतंत्र की असली पहचान है और विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्रीय राजनीतिक संगठन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरसीएम मनोहर लाल दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलकर देश व समाज की सेवा कर रहे हैं क्योंकिनर सेवा ही नारायण सेवा है, नर सेवा करके ही हम नारायण तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का यह पुण्य कार्य पन्नाप्रमुख भी कर रहे हैं। पन्ना प्रमुख भाजपा के जनकल्याणकारी कार्यों के सूत्रधार हैं। बैठक के उपरांत उन्होंने कई गांवों का दौरा करते हुएपन्ना प्रमुख सम्मलेन का न्यौता भी दिया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश यादव, ज़िला सचिव निर्भय कादयान, ज़िला सचिव योगेशदुजाना, छारा मण्डल प्रभारी राजेश आर्य, जिला पार्षद वीर भान बद्दू पहलवान, बेरी मण्डल अध्यक्ष अशोक शर्मा, अरुण शेरिया, चेयरमैन ब्लॉक बेरी प्रशान्त कादयान, वीरेंद्र कादयान, युवा मोर्चा ज़िला जींद प्रभारी ऋषि जाखड़, नगर पार्षद जितेंद्र, ज़िला महामन्त्रीअनुसूचित मोर्चा अजय कुमार, विधानसभा विस्तारक जयवीर, युवा मोर्चा ज़िला सचिव नवीन दलाल, युवा मोर्चा छारा मंडल अध्यक्ष उजेंद्र दलाल आदि अनेक कायकर्ता वि पदाधिकारी मौजूद रहे।



केएमपी एक्सप्रेस-वे पर भीषण सडक़ हादसा, 4 लोगों की मौत, गुजरात नंबर क्रेटा गाड़ी में थे सवार
बहादुरगढ़ :-
केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर देखने को मिला रफ्तार का कहर।
4 लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल।
तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने पीछे से मारी ट्रॉले में टक्कर।
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बदली के पास हुआ हादसा।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।
चारों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल।
एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआईएमएस रोहतक किया गया रेफर।
गुजरात नंबर की क्रेटा गाड़ी में सवार थे पांच व्यक्ति।
फिलहाल किसी की भी नहीं हो सकी है पहचान।
पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी।
ट्राला चालक मौके से फरार।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली सीमा पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, विशेष नाके लगाकर की जाएगी प्रत्येक वाहन व संदिग्ध व्यक्ति की गहनता से जांच
एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार दिल्ली सीमा पर 13 विशेष नाके लगाकर भारी वाहनों के लिए किया गया रूट डायवर्ट
बहादुरगढ़, 10 अगस्त (अभीतक) : आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह व रिहर्सल को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सीमा पर प्रत्येक वाहन तथा संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी निगाह रखने के लिए झज्जर पुलिस ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। दिल्ली बॉर्डर के साथ झज्जर जिला की सीमाओं पर विभिन्न स्थानों पर 13 विशेष नाके लगाए गए हैं। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने व हर पल सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी दिल्ली से सटी झज्जर जिले की सीमा पर विशेष नाके लगाकर कड़ी चौकसी रखी जा रही है। झज्जर जिला से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर विशेष नाकाबंदी करके प्रत्येक व्यक्ति तथा वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। सीमा पर लगे नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार दिल्ली सीमा के साथ लगते सभी मार्गों पर विशेष नाकाबंदी करके भारी कमर्शियल वाहनो को 12 अगस्त की रात्रि 10:00 बजे से झज्जर से दिल्ली की तरफ जाने से रोक दिया जाएगा। भारी कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश को रोककर वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोडा जाएगा। डीएसपी श्री अरविंद दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह तथा समारोह से पूर्व रिहर्सल के मद्देनजर व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए दिल्ली के साथ लगती सीमा पर 13 विशेष नाके लगाए गए हैं। नाकों पर प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच करने तथा भारी कमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश को रोकने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर यातायात तथा कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाए रखने के संबंध में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश किए गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। दिल्ली सीमा के साथ लगते नाकों पर तैनात कर्मचारियों को सख्त दिशानिर्देश किए गए हैं कि बॉर्डर पर आने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति की गहनता से जांच की जाए। उन्होंने बताया कि दिल्ली सीमा पर निम्नलिखित स्थानों पर विशेष नाके लगाकर झज्जर पुलिस के जवानों को आवश्यक उपकरणों एवं साजो सामान के साथ तैनात किया गया है। दिल्ली सीमा के साथ-2 लगाए गए विशेष नाके निम्न प्रकार से हैं :-
- कानौन्दा कुलासी टी पॉइंट कुतुबगढ़ पंजाब खोड़ रोड़ दिल्ली
- कानोन्दा से जोंती रोड दिल्ली
- जरदकपुर से मुंडेला दिल्ली
- बादली से ढांसा बॉर्डर दिल्ली
- बालोर मोड से झाड़ोदा कैर मुंडेला दिल्ली
- परनाला से निजामपुर दिल्ली
- गुभाना से बाकरगढ़ दिल्ली
- देवरखाना लोहट से ग़ालिबपुर दिल्ली
- बहादुरगढ़ से नजफगढ़ रोड झाड़ौदा बॉर्डर दिल्ली
10 सेक्टर 9 बोर्ड बहादुरगढ़
11 बामनोली से निजामपुर मोड़ दिल्ली
12 आसौदा केएमपी स्टार्टिंग पॉइंट रोहतक बहादुरगढ़ रोड आसौदा - जाखोड़ा मोड
डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह व रिहर्सल के मध्येनजर झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को परिवर्तित किया गया है। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा आगामी 12 अगस्त 2023 को रात्रि 10 से 13 अगस्त 2023 को दोपहर 12 बजे तक तथा 14 अगस्त 2023 को रात्रि 10 बजे से 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के समापन तक दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग को बदलने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने, आमजन की सुरक्षा व सुविधा के मध्येनजर भारी कमर्शियल वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है। केवल खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरे वाहनों को छोडक़र बाकी अन्य दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों के लिये मार्ग परिवर्तन के निर्देश किए गए है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके मार्ग को बदलने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा बहादुरगढ़ व बादली के एरिया में विशेष नाके लगाए गए हैं। जाखोदा मोड, सेक्टर 9 मोड बहादुरगढ़, ढांसा बॉर्डर बादली तथा झाड़ौदा बॉर्डर बहादुरगढ़ से किसी भी भारी वाहन को उपरोक्त अवधि के दौरान दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। विशेष नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारी भारी वाहन चालको को दिल्ली की तरफ जाने से रोकने तथा वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोडऩे का कार्य करेंगे। भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने उनके लिए मार्ग परिवर्तन के निर्देश दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह व रिहर्सल के दौरान व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए किये गये हैं। दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी सडक़ों पर भारी वाहनों जिनमें खाद्य पदार्थों व अन्य जरूरी सामान से भरे वाहनों का दिल्ली में प्रवेश जारी रहेगा। वाहन चालकों की सुविधा के लिए विशेष नाकों पर तैनात झज्जर पुलिस के जवान बाधा रहित आवागमन के लिए मुस्तैदी से तैनात रहते हुए चालको की सहायता करेगें। आमजन की सुविधा एवं यातायात को व्यवस्थित ढ़ंग से चलाये रखने के लिए आवश्यक साजो-सामान से सुसज्जित पुलिस के जवानों को दिल्ली सीमा के साथ लगते विशेष नाकों के अतिरिक्त बहादुरगढ़ में लगाए गए विशेष नाकों पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 12 अगस्त 2023 को रात्रि 10 से 13 अगस्त 2023 को दोपहर 12 बजे तक तथा 14 अगस्त 2023 को रात्रि 10 बजे से 15 अगस्त को दिल्ली में कार्यक्रम के समापन तक भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। सांपला रोहतक की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जाखौदा बाईपास किसान चौक से वापिस केएमपी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार से झज्जर बहादुरगढ़ रोड बाईपास पुल के नीचे, नयागांव बाईपास चौक, सेक्टर 09 मोड़ पर लगाए गए विशेष नाकों से भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ दिया जाएगा। सभी भारी वाहन चालको से आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।




स्कूल के विद्यार्थियों ने सेक्टर 6 बहादुरगढ़ थाना का दौरा कर पुलिस की कार्यप्रणाली को जाना, यातायात व साबइर अपराध के प्रति किया गया जागरुक,
बहादुरगढ़, 10 अगस्त (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वीरवार को एक स्कूल के बच्चों द्वारा थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ का भ्रमण करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली बारे जानकारी ली गई। मेरी माटी मेरा देश के तहत थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के बच्चों ने शिरकत कर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाना भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों व साइबर अपराध बारे जानकारी देते हुए उनसे बचाव के प्रति जागरुक किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशानिर्देश अनुसार उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने पुलिस थाना की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। थाना प्रभारी ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का कार्य सहयोग व सुरक्षा का है और उसी आधार पर पुलिस कार्य कर आमजन को सुरक्षा प्रदान करती है। वहीं इस दौरान यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को जागरुक किया गया कि 18 साल की उम्र से पहले वाहन ना चलाए। जिनकी उम्र 18 साल हो गई है, वे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पश्चात दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट व गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करे। इसके अलावा बाई लेन में चलने व यातायात के अन्य नियमों की पालना अवश्य करे। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि नशा नाश की जड़ है। विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इससे दूर रहने की शपथ दिलाई गई और नशा करने वाले अन्य लोगों को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया।

मारुति कार में भरी बियर की 49 पेटियों के साथ दो आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 10 अगस्त (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक मारुति कार द्वारा तस्करी करके ले जाई जा रही बियर की 49 पेटियों के साथ दो आरोपियों को काबू किया गया है। सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए बियर की पेटियों से भरी कार सहित दो आरोपियों को शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि थाना मुस्तैदी से तैनात पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को अवैध रूप से दिल्ली लेजा जा रही बियर की 49 पेटियों के साथ काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए दो आरोपियों को बियर की पेटियों के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही नीरज कुमार की पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मारुति कार में बियर की पेटियां भरकर गंदा नाला दक्षिणी बाईपास बहादुरगढ़ से होते हुए दिल्ली की तरफ जाएंगे। पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 9 मोड बहादुरगढ़ के नजदीक नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान कुछ समय के पश्चात एक मारुति गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस पार्टी ने गाड़ी को रुकवा कर चैक किया तो उस में दो व्यक्ति बैठे हुए थे। मारुति गाड़ी में रखी बीयर की 49 पेटी बरामद हुई। बरामद बियर की पेटियों के संबंध में मौका पर पकड़े गए दोनों व्यक्ति कोई लाइसेंस व परमिट नहीं दिखा पाए। अवैध रूप से दिल्ली ले जाई जा रही बियर की 49 पेटी के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र उर्फ सोनू व सुरेश दोनों निवासी न्यू रोशनपुरा नजफगढ़ दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।



राशन डिपो के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 14 अगस्त तक
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में फेयर प्राइस शॉप प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 14 अगस्त तक बढ़ा दिया है। उल्लेखनीय है कि जिला में नए राशन डिपो अलाट करने के लिए अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ये आवेदन भरने की अंतिम तिथि 7 अगस्त निर्धारित की गई थी। विभिन्न क्षेत्रों के लोगों द्वारा अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग के मद्देनजर फेयर प्राइस शॉप प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 14 अगस्त शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगस्त माह के साथ मिलेगा जुलाई का सरसों तेल
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : जिलाभर में राशन की सरकारी दुकानों पर माह जुलाई के दौरान सरसों के तेल से वंचित रहे पात्र परिवारों को अगस्त माह में जुलाई माह का भी सरसों तेल वितरित किया जाएगा, इसके लिए लाभार्थी को अलग-अलग बायोमीट्रिक पंच करना पड़ेगा। यह जानकारी डीएफएससी कुशलपाल बूरा ने गुरूवार को यहां दी। उन्होंनेे बताया कि जिला में जो लाभार्थी जुलाई माह के लिए आवंटित सरसों तेल प्राप्त करने वंचित रह गए थे,ऐसे पात्र लाभार्थियों को अगस्त माह में दोनों माह का तेल प्रदान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्टï किया कि जिन पात्र कार्ड धारकों की परिवार पहचान पत्र मे वार्षिक आय एक लाख रुपए तक है, ऐसे कार्ड धारकों को दो लिटर सरसों का तेल 20 रूपए प्रति लिटर दर से जारी किया जाएगा।
विश्व मानवतावादी दिवस पर झज्जर में कार्यक्रम 19 को
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश अनुसार आगामी 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस के उपलक्ष्य झज्जर स्थित नगरपरिषद कार्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जिसमें जमीनी स्तर पर काम करने वाले सफाई कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी भाग लेंगे। यह जानकारी सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने गुरूवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद कार्यालय परिसर में प्रात: दस बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एडवोकेट रोशन लाल और पीएलवी शिवधन द्वारा सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों को मानवाधिकार से जुडी जानकारी प्रदान की जाएगी।



उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की रोहतक में बैठक आज
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर 11 अगस्त को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हाल प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आहवान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 11 अगस्त को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले किसानों को देसी गाय की खरीद पर सब्सिडी : डीसी
रासायनिक खादों का फसलों में कम से कम उपयोग करें- बोले डीसी
बाजार में ऑर्गेनिक फसल उत्पादों की लगातार बढ़ रही है मांग
झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हरियाणा सरकार द्वारा खेती में जोखिमों को कम करने व खेती को जहर मुक्त बनाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने योजनाओं का विस्तार करते हुए अब स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले ऐसे किसान, जिसके पास 2 से 5 एकड़ भूमि है, उनको देसी गाय की खरीद पर अधिकतम 25 हजार रुपये की सब्सिडी देने की योजना की शुरुआत की है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने वाले किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम नि:शुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में 50 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर किसानों का प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार में बढ़ रही मांग के मद्देनजर किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्बनिक कार्बन में जबरदस्त कमी आई है। मिट्टी तथा फसल उपज में हानिकारक रसायनों में वृद्धि हुई है। इन हानिकारक रसायनों के प्रभाव को कम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आमदनी को दोगुना तथा खेती को जहर मुक्त बनाया जा सके। डीसी ने जिले के किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को खेती के लिए एक स्वच्छ व स्वस्थ उपजाऊ भूमि दे सकें। उन्होंने बताया की इस प्रकार की योजना लाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।


आप सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने धरनारत आशा वर्कर्स की मांगों का समर्थन किया
आशा वर्कर्स को जानबूझ कर परेशान करने में लगी खट्टर सरकार: अनुराग ढांडा
आशा वर्करों से वादा करके मांगों से पीछे हटे सीएम खट्टर: अनुराग ढांडा
आशा वर्कर्स को पक्का करे खट्टर सरकार, पेंशन और ग्रेच्युटी का लाभ मिले: अनुराग ढांडा
रेवाड़ी, 10 अगस्त (अभीतक) : आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने वीरवार को धरनारत आशा वर्करों के धरने पर पहुंच कर उन्हें समर्थन दिया। उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुनने पर आशा वर्करों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संघर्ष करना पहले के दौर से ज्यादा मुश्किल हो गया है, क्योंकि राजनीति में नैतिकता खत्म होती जा रही है। राजनेताओं और सरकार की बात की कोई कीमत नहीं रही, लेकिन आपकी ताकत में वो जज्बा बना हुआ है। आम आदमी पार्टी आंगनवाड़ी वर्करों की मांग का समर्थन करती है और सरकार की तरफ से आपको स्थायी वर्कर के तौर पर मान्यता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले भी आशा वर्करों ने लंबा संघर्ष किया था। जब सरकार की तरफ से कहा गया था कि बैठ कर बात करेंगे। उस समय विधानसभा सेशन चलने का बहाना बनाया जाता था। विधानसभा सेशन भी चला गया लेकिन आशा वर्करों की कोई बात नहीं सुनी गई। जो सरकार अपनी जुबान पर नहीं टिक सकती उस पर कभी विश्वास नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने एक गलती करदी कि इनको उस कुर्सी के ऊपर बैठा दिया, जिसमें फैसला लेने का अधिकार इनको दे दिया। जबकि सरकार में ऐसे लोगों के होने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले भी आपको समर्थन दिया था, क्योंकि पूरे हरियाणा की नब्ज आशा वर्करों के हाथ में है। अब सरकार को कोई जानकारी इक_ी करनी होती है तो आशा वर्कर्स के पास आते हैं। एक साजिश के तहत आंगनवाड़ी की जगह प्ले स्कूल खोले जा रहे हैं ताकि आंगनवाड़ी वर्करों की ताकत को कम किया जा सके। आम आदमी पार्टी सरकार से आपको स्थायी वर्कर के तौर पर मान्यता देने की मांग करती है। खट्टर सरकार आशा वर्करों और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ईएसआई और ईपीएफ का अधिकार दे। उन्होंने कहा सरकार के कई लोग कहते हैं कि एजुकेशन लेवल नहीं है, जिसकी वजह से सुविधाएं नहीं देते हैं। ये सब सरकार के हाथ में होता है, सरकार बहाना बनाती है। यदि वो चाहे तो इन्ही वर्कर्स की ट्रेनिंग करवाकर, इनका प्रमोशन करके जो सुविधाएं देना चाहे तो दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी एकता के सामने सरकार को झुकना होगा, नहीं तो 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और आंगनवाड़ी वर्कर्स की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियदर्शिनी, जिला अध्यक्ष मदन सिंह यादव, जिला अध्यक्ष यूथ विंग अभिषेक झम्भ, कुलदीप भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, जितेंद्र यादव, रविंद्र बदलिया, अनिल यादव, साहब राम यादव, सुभाष मेहंदिया, कुलदीप यादव, संतोष यादव और कपिल यादव मौजूद रहे।








महिलाओं से शिक्षा में न हो कोई भेदभाव : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
वारित्रा फाउंडेशन की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित टेकड़ी-संवाद से शुरूआत कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत उपस्थित महिलाओं को किया संबोधित
चण्डीगढ़, 10 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि समाज व राष्ट्र की प्रगति के लिये महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है। उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिये। एक महिला के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होते हैं। शिक्षा से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है। आज देश में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां महिलायें अग्रणी न हों। राज्यापाल आज करनाल में डा. मंगलसेन आडिटोरियम में वारित्रा फाउंडेशन की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित टेकड़ी-संवाद से शुरूआत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी, अनंत राज लि. के एमडी अमित सरीन, मेयर रेणू बाला गुप्ता और पैरा तैराकी में स्वर्ण पदक विजेता आयुषी ठकराल ने भाग लिया। परिचर्चा सत्र में आयकर विभाग अमृतसर की मुख्य आयुक्त जहांजेब अख्तर, हिपा की ओएसडी एवं प्रेरक वक्ता अनीता कुंडू, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य डॉ. सुमन मंजरी और मीडिया प्रोफेशनल अनन्या गौड ने शिरकत की। इससे पहले राज्यपाल ने ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि वारित्रा संस्था 5 साल से प्रदेश के गांवों में शिक्षा, महिला कल्याण व कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही है। महिलाओं में विश्वास जगाने के लिये ऐसे कार्यक्रम जारी रहने चाहियें। पुरूष प्रधान समाज के वर्चस्व को कम करने के लियेे महिलाओं को ग्राम सभाओं में भी भागेदारी बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि देश की महिलायें दूरदर्शिता, उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ चुनौतियों का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलायें अनादिकाल से मानवता की प्रेरणा का स्रोत रही हैं। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से लेकर पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले तक महिलाओं ने समाज में बदलाव के बड़े उदाहरण स्थापित किये हैं। यह गर्व की बात है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी एक महिला हैं जो एक छोटे से गांव से उठकर त्याग और तपस्या के बल पर देश के सर्वाेच्च पद तक पहुंची हैं। बैंकिंग, अंतरिक्ष, विज्ञान, सिविल सेवा जैसे क्षेत्रों में महिलायें खुद को रोल मॉडल के रूप में स्थापित कर चुकी हैं। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिये अनेक योजनायें शुरू की हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिंगानुपात में सुधार के लिये हरियाणा से शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के सार्थक नतीजे सामने आये हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सराहना करते हुए कहा कि आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत अनुसूचित जाति व गरीब परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये भारतीय जीवन बीमा निगम में जमा कराये जाते हैं जो 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर करीब एक लाख रुपये के रूप में वापस मिलते हैं। बेटियों के प्रति सोच को बदलना होगा। नासा से जुड़ी डा. स्वाति मोहन और संयुक्त राज्य अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस मेहनत के बल पर इस पद तक पहुंची हैं। इससे पूर्व कौशल विकास मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि समाज में पुरानी जटिल व्यवस्थायें धीरे-धीरे बदल रही हैं। महिला सशक्तिकरण के लिये कौशल विकास को बढ़ावा दयिा जाना चाहिये। महिलाओं से अपील की कि वे कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं का फायदा उठायें। इससे वे आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगी।
महिलायें के सवालों का दिया जवाब
इस मौके पर पैनेलिस्ट में शामिल जहांजेब अख्तर, अनीता कुंडू, अनन्या गौर और डॉ. सुमन मंजरी ने महिलाओं द्वारा पूछे गये सवालों का सटीक जवाब दिया। महिला परमिंदर कौर ने सवाल पूछा कि कैसे सार्वजनिक स्थलों पर महिलायें सभा अथवा बैठकें आयोजित करें? इस पर अनीता कुंडू ने कहा कि महिलाओं से सबसे पहले अपनी शक्ति को जगाना होगा। पुरुषों को भी चाहिए कि वे बेटियों को आगे बढऩे का मौका दें। किरण ने सवाल किया कि अधिकतर गालियां महिलाओं पर ही क्यों बनी हैं, इस पर अनन्या ने कहा कि शायद पुरूषों को लगता है कि महिलाएं कमजोर हैं। पर ऐसा नहीं है। महिलाओं के श्रम को पुरूषों के मुकाबले कम क्यों आंका जाता है? बबीता के इस प्रश्न पर अख्तर ने कहा कि विद्वान भी इस प्रश्र से जूझ रहे हैं। महिलाओं के घर और खेत के काम की कोई कीमत नहीं समझी जाती देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं के कामकाज की समीक्षा की जानी चाहिये। महिलाएं अपने काम का मूल्यांकन खुद करें और एकजुट होकर आवाज उठायें। सरकार को भी उनके काम की कीमत समझनी चाहिये। कमलेश ने पूछा कि घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं से बचने के लिये क्या करें, इस पर पूर्व आईजी सुमन मंजरी ने कहा-महिलाओं को अपनी शक्ति जगानी होगी। यह शक्टि टेकड़ी जैसे स्थानों से मिलेगी। संगठन बनाकर आवाज बुलंद करनी होगी। एक अन्य सवाल पर विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि वे बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं समझते। हालांकि घर में बेटी पैदा होने पर समाज से कई तरह की बातें सुननी पड़ती हैं। कहा कि बेटियों किसी भी सूरत में बेटों से कम नहीं है। उन्हें बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिये। इस अवसर पर वारित्रा फाउंडेशन की संस्थापक ऐशना कल्याण ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि उनका फाउंडेशन महिलाओं के उत्थान को लेकर निरंतर कार्य कर रहा है और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 हजार महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दे रही है। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा हरियाणा संगठन मंत्री फणींद्र शर्मा, असम व त्रिपुरा के रवींद्र राजू, प्रांत संयोजक मंजुल पालीवाल, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, वारित्रा फाउंडेशन की संस्थापक ऐशना कल्याण व बलजीत यादव, हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष आजाद सिंह, उपायुक्त अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति आदि मौजूद थे। मंच संचालन प्रो शालिनी शर्मा ने किया।
स्वास्थ्य मंत्री आवास का 27 अगस्त को करेगी बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा घेराव : रानी गहलावत
रोहतक, 10 अगस्त (अभीतक) : बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक राज्य प्रधान श्रीमती रानी गहलोत की अध्यक्षता में वीरवार को सर्व कर्मचारी संघ भवन रोहतक में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान रानी गहलावत ने की और मंच संचालन महासचिव हरिनिवास ने किया। मीटिंग में मुख्य रूप से राज्य कमेटी के सदस्यों के साथ साथ सभी ज़िलों के प्रधान, सचिव और सक्रिय साथियों ने अपने विचार रखे ।राज्य प्रधान रानी गहलोत और महासचिव हरिनिवास ने प्रेस को संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार और अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की लंबे समय से माँगे अधूरी पड़ी हैं।बार बार एसोसिएशन उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर रही है और स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन तक दिया चुका है परन्तु सरकार के कान में जूँ तक नहीं रेंग रही है। इसके साथ साथ सरकार द्वारा जो यू-विन ऐप पर ऑनलाइन कार्य करने का हमारी कैटेगरी पर दबाव डाला जा रहा है वो भी बिना संसाधन उपलब्ध करवाये, एसोसिएशन इसका विरोध करती है। सरकार पहले हमें उचित संसाधन उपलब्ध करवाये और हमारा प्रशिक्षण करवाए ताकि हम इस कार्य को सुचारू रूप से कर सकें। हमारी माँगें नहीं मानी है इसीलिए एसोसिएशन आंदोलन का रास्ता अपनाते हुए स्वास्थ्य मंत्री आवास अंबाला पर 27 अगस्त को अपना रोष प्रदर्शन और घेराव करने को मजबूर होगी। जब तक मांगें नही मानी जाती संघर्ष जारी रहेगा। मीटिंग में मुख्य रूप से राज्य उप प्रधान सुरेश कटारिया, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मुकेश चौहान, रोहतक जिला प्रधान कुलताज मलिक, हिसार जिला प्रेस सचिव मंदीप राठी , सोनीपत जिला प्रधान सहदेव, दिनेश, नवीन नरवाल, बबीता, पानीपत प्रधान पंकज, झज्जर जिला प्रधान सुरेंद्र, पानीपत से अनिल मलिक , महेंद्रगढ से प्रधान धर्मबीर, सचिव राजकुमार, पलवल से मोहन, करनाल से पूर्व प्रधान लाजवंती, कुरुक्षेत्र से प्रवीण, सुभाषवती, भिवानी से महिपाल, दादरी से सन्नी आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त पंचकुला, यमुनानगर, कैथल, जीन्द, रेवाड़ी के पदाधिकारियों ने भी इस आंदोलन में अपना संपूर्ण योगदान देने में समर्थता व्यक्त की।




ग्राम पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन
विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया
जोधपुर, 10 अगस्त (अभीतक) : जोधपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाध्यापक दुर्गेश विजल ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच कोजराज सिंह राठौड़, अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल बिश्नोई, प्रधानाध्यापक कालानी नगर विद्यालय शैताना राम बिश्नोई, शारीरिक शिक्षक संयोजक पर्बत सिंह एवं पदम सिंह फौजी की गरिमामय उपस्थिति में छ: दिवसीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर 214 खिलाडिय़ों ने अलग अलग खेलों में 21 टीमों द्वारा प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई। ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन की घोषणा करते हुए मुख्य अतिथि कोजराज सिंह ने सरकार की अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को तराशने का शानदार मंच बताया। समाज सेवी एवं सैनिक पदम सिंह फौजी ने खेल प्रेम की भावना प्रकट करते हुए फाइनल में जीतने वाली कब्बड्डी पुरुष एवं महिला, खो – खो, फुटबॉल, क्रिकेट, रस्साकसी टीमों के खिलाडिय़ों के लिए मोमेंटो एवं विजेता टीमों के लिए ट्रॉफी की व्यवस्था की। खेल प्रेमी बंशा राम ने वॉलीबॉल टीम के लिए मोमेंटो एवं ट्रॉफी प्रदान की। ग्रामीण एवं खेल प्रेमियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर शांति एवं उत्साह के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खो – खो, कबड्डी पुरुष एवं महिला में कालानी नगर टीम, वॉलीबॉल, रस्साकसी, क्रिकेट, फुटबॉल में लोड़ता हरिदासोता की विजेता टीमों एवं खिलाडिय़ों को उपस्थित अतिथियों द्वारा मोमेंटो एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। शैताना राम बिश्नोई ने बताया की ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता रही टीमें आगे ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना परचम दिखाएगी। इस मौके पर अध्यापक सुरेंद्र सिंह, रूघ सिंह भाटी, समाजसेवी धन सिंह, पेंप सिंह, नखत सिंह, गिरधर सिंह, नरेंद्र सिंह, बंशा राम, चुनाराम जयपाल, मांगीलाल, शिक्षक योगेंद्र सिंह, रमेश चंद्र मीणा, नरेंद्र कुमार सहित गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।



बहादुरगढ़ में खंड परियोजना क्रियान्वयन समिति का खंड स्तर पर सफल आयोजन किया गया झज्जर, 10 अगस्त (अभीतक) : खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरगढ़ मुन्नी सहारण की अध्यक्षता में खंड परियोजना क्रियान्वयन समिति का खंड स्तर पर सफल आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर से जिला समन्वयक एफ.एल.एन. डॉ सुदर्शन पुनिया ने अपनी अहम भूमिका अदा की। साथ-ही-साथ खंड बहादुरगढ़ मे कार्यरत सर्व बीआरपी व एबीआरसी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा जिला कोऑर्डिनेटर एल एल एफ प्रभात भी मौजूद रहे। सक्षम सहयोगी बीआरपी समीर तथा दीपिका शर्मा के द्वारा गत माह जुलाई के जिला स्कोरकार्ड के मापदंडों पर विस्तार से चर्चा की। जिला समन्वयक एफएलएन डॉ सुदर्शन पुनिया द्वारा एंडलाइन का रिजल्ट साँझा किया तथा विस्तार से एक-एक दक्षता पर झज्जर विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर विस्तार से आँकड़े समझाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने मौखिक भाषा विकास पर ज़्यादा ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अध्यापक टीचर गाइड और वर्कबुक का उचित प्रयोग किया जाये। बालौर स्कूल से सुनीता, मांडोठी से सुमन, छुड़ानी से विजयेंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय परनाला से रोजी जैन ने अपने द्वारा बनाए हुए आकर्षक टीएलएम की प्रस्तुति दी। खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरगढ़ मुन्नी सहारण ने सम्पूर्ण टीम को दिशानिर्देशित करते हुए विभागीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वप्रथम संकुल को अकादमिक सहयोग सहित मजबूत बनाने व कमज़ोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को चिन्हित कर उन्हें अतिरिक्त सहयोग प्राप्त करने का आह्वान किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय और विद्यार्थी हित में अच्छा कार्य करने वाले अध्यापकों को हर महीने बीपीआईयू मीटिंग में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ खंड जिले में अग्रणी श्रेणी में रहे इसके लिए पूरी टीम समर्पण भाव से बच्चों के शैक्षिक स्तर को उन्नत करने का काम करते रहे।








मेरी माटी-मेरा देश अभियान :
पौधरोपण, पंच प्रण व राष्टï्रगान के साथ हो रहा है अपनी मिट्टïी को नमन, वीरों का वंदन
डीसी इमरान रजा ने कहा- विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का हो रहा है आयोजन
युवा शक्ति के साथ हर वर्ग की है अभियान में उल्लेखनीय भागीदारी
रेवाड़ी, 10 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव के समापन श्रंृखला में राष्टï्रव्यापी अभियान मेरी माटी-मेरा देश में रेवाड़ी जिला की सक्रिय भागीदारी है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन से सीधा जुड़ाव करते हुए जहां पौधरोपण किया जा रहा है वहीं पंच प्रण के साथ अपन मिट्टïी को नमन करते हुए वीरों का वंदन राष्टï्रगान के साथ किया जा रहा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा हर पहलू पर आमजन के साथ अभियान को जोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं जिसमें जिलावासी पूर्ण उत्साह के साथ सहभागी बन रहे हैं। अपनी पावन मिट्टïी की महत्ता को कला कृतियों के माध्यम से भी बेहतरीन प्रस्तुति देने में विद्यार्थियों द्वारा अहम रोल अदा किया जा रहा है। डीसी स्वयं प्रशासनिक टीम के साथ नियमित रूप से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान की सार्थकता को सिद्ध करने के उद्देश्य से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों को संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर प्रशासन की टीम ग्रामीणों के साथ ग्राम सभाओं का आयोजन करते हुए जहां लोगों को उनके गांव अथवा क्षेत्र के ही नहीं बल्कि पूरे देश के वीर शूरवीरों की गौरव गाथा से भी अवगत कराने में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं।
नेहरू युवा केंद्र की टीम ने किया ग्रामीणों संग पौधरोपण :
आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गुरूवार को डहीना खंड के गांव आलियावास में नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत एवं बाबा जाहरपीर युवा क्लब के सहयोग से विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। मेरी माटी मेरा देश अभियान के मद्देनजर हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रही। अभियान में ग्राम सभा सहित पौधरोपण व पंच प्रण शपथ कार्यक्रम में ग्रामीण भागीदार बनें। नेहरू युवा केंद्र की जिला समंवयक मोनिका नांदल ने बताया कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नागरिकों ने जनभागीदारी के साथ गांव में 250 फलदार पौधे लगाए साथ ही मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन की श्रृंखला में सरपंच सतपाल एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सेवानिवृत सूबेदार समोत सिंह को माला पहनाकर एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान के तहत मिट्टी के साथ आमजन द्वारा सेल्फी ली गई , राष्ट्रगान गाया गया व पंच प्रण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक योगेश कुमार, अनुज पंच, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और बाबा जाहरपीर के सदस्य राजकुमार, अमित, मंगल, अवि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
शिलाफलकम का हो रहा है निर्माण :
रेवाड़ी जिला में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शिलाफलकम का निर्माण कार्य भी चल रहा है। अभियान के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण किया जा रहा है जिसे शिलाफलकम नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। रेवाड़ी जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिलाफलकम निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। एडीसी पाटिल ने बताया कि अब तक जिला में 65 गांवों में शिलाफलकम का निर्माण किया गया है वहीं ग्राम सभाओं में विस्तार से जानकारी अीिायान के उद्देश्यों से अवगत कराया जा रहा है। जिला के राजकीय व निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा के दौरान पंच प्रण का संदेश दिया जा रहा है।
बाल भवन में हुआ कला कृति प्रतियोगिता का आयोजन :
रेवाड़ी जिला में हर कोई किसी न किसी रूप से मेरी माटी-मेरा देश अभियान में अपनी पुनीत आहुति डाल रहा है। विद्यार्थियों को मंच प्रदान करते हुए जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में शहर के बाल भवन सभागार में कक्षा चौथी से बारहवीं की सब जूनियर, जूनियर, सब सीनियर व सीनियर कला कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कला कृति प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मिट्टïी का उपयोग करते हुए रचनात्मक कलाकृतियों का निर्माण किया। कलाकृतियां के साथ ही चित्रकारी भी करते हुए राष्टï्रप्रेम का संदेश दिया।

राष्टï्रप्रेम की भावना के साथ हर घर तिरंगा अभियान में गर्व से भागीदार बनेगा रेवाड़ी : डीसी
जिला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर की छत पर फहराएगा तिरंगा
डीसी इमरान रजा ने कहा-आमजन तिरंगा फहराते समय भारतीय ध्वज संहिता का रखें ध्यान
रेवाड़ी, 10 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देशभर में आगामी 13 से 15 अगस्त तक राष्टï्रप्रेम की भावना के साथ ‘हर-घर तिरंगा अभियान चलाकर घर-घर पर राष्टï्रीय ध्वज फहराया जाएगा। अभियान को लेकर जिलावासियों में उत्साह का माहौल है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला रेवाड़ी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर वर्ग को अभियान से जोड़ते हुए राष्टï्रप्रेम की भावना के साथ इस पुनीत अभियान में अपने घरों, संस्थानों की छतों पर राष्टï्रीय ध्वज फहराते हुए देश की मिट्टïी को नमन व आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों का वंदन किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे तिरंगा झंडा फहराते हुए आवश्यक सावधानियों का ध्यान रखें ताकि झंडे का किसी भी तरीके से निरादर ना हो। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि भारतीय ध्वज संहिता का ध्यान रखें और सम्मान पूर्ण तरीके से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लें।
राष्ट्रप्रेम की भावना है तिरंगें में समाहित : डीसी
डीसी इमरान रजा ने कहा कि राष्ट्रध्वज हमारे देश के गौरव व सम्मान का प्रतीक है जो हमारे देश की स्वतंत्रता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम की भावना हमारे राष्ट्र ध्वज तिरंगें में पूर्ण रूप से समाहित हैं। डीसी ने कहा कि तिरंगा देश की एकता व अखंडता और लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करता है, ऐसे में जरूरी है कि तिरंगे को लेकर निर्धारित नियमों व प्रावधानों का ध्यान रखते हुए सम्मान पूर्वक व गरिमा पूर्ण ढंग से इसका इस्तेमाल किया जाए।
हर स्थान पर फहरेगा 13 से 15 तक तिरंगा : डीसी
डीसी इमरान रजा ने कहा कि आगामी 13 से 15 अगस्त तक सभी बोर्डों, निगमों, सरकारी विभागों के कार्यालय परिसरों, विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं सहित निजी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज गरिमामयी ढंग से फहराया जाएगा। इस अभियान के साथ जिला के हर नागरिक को जोडने के लिए जन-जन को जागरूक करते हुए आवश्यक जानकारी दी जा रही है । उन्होंने युवाओं से आह्वïान किया कि वे भारत को आजाद करवाने के लिए शहीदों के संघर्षो उनकी कुर्बानियों के बारे में जरूर जाने। उन्होंने कहा कि जब भी हम तिरंगा झंडा देखते हैं तो अपने आप में गर्व की अनुभूति होती है। हमें इसका सम्मान करना चाहिए। पिंगली वेंकैया ने हमारे मौजूदा राष्ट्रीय ध्वज का पहला वैरिएंट डिजाइन किया था। ऊपर भगवा, बीच में सफेद जिसमें 24 तीलियों वाला अशोक चक्र मौजूद है और नीचे हरे रंग की पट्टी वाले झंडे को 22 जुलाई, 1947 को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार किया गया। इस तिरंगे को 15 अगस्त, 1947 को फहराया गया था।

सीएसआर के तहत जनकल्याण व सामाजिक विकास में सहयोगी बनें औद्योगिक इकाईयां : डीसी
डीसी इमरान रजा ने सीएसआर गतिविधियों के मद्देनजर ली बैठक औद्योगिक इकाईयों की बैठक
रेवाड़ी, 10 अगस्त (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉंसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत औद्योगिक इकाईयां जनकल्याण व सामाजिक विकास में सहयोगी बनते हुए अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कहा कि निवेशक सरकार व प्रशासन के साथ सामाजिक सहभागिता निभाते हुए जनहित में सकारात्मक भूमिका अदा करें। डीसी इमरान राज लघु सचिवालय सभागार में हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट की गतिविधियों से संबंधित पहलुओं को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के उद्देश्यों व कार्यों बारे विस्तार से प्रकाश डाला। डीसी इमरान रजा ने कहा कि कंपनी प्रतिनिधियों से सीएसआर कार्यों की समीक्षा की और सामाजिक दायित्व के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड का सही प्रयोग हो, इसके लिए हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट व जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि सीएसआर मद का इस्तेमाल स्वच्छता, सोलर स्ट्रीट लाईट, ओपन जिम, कूड़ा एकत्रित के लिए ई-रिक्शा, स्वास्थ्य, शिक्षा, जोहड़ों की सफाई सहित अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ किया जा सकता है ताकि आमजन को सीएसआर फंड का लाभ प्रभावी रूप से जनहित में मिल सके। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत कंपनी सामाजिक प्रक्रियाओं के साथ अपनी व्यावसायिक प्रक्रियाओं को एकीकृत करने के लिए नैतिक और पारदर्शी तरीके से अपने कार्यों का निर्वहन करें। डीसी ने कहा कि जिला रेवाड़ी में घटता भू जल स्तर चिंता का विषय है, ऐसे में औद्योगिक इकाईयां भू जल स्तर सुधार में प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों में सहयोगी बनें। ओद्योगिक इकाईयों द्वारा भू-जल स्तर को ऊपर लाने के लिए बनाई गई योजना में भागीदारी सीएसआर के तहत निभाई जाए। उन्होंने बताया कि गुरूजल प्रतिनिधि को भू जल स्तर को ऊपर उठाने में बनाई गई रूपरेखा के तहत सहयोगी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत अमृत सरोवर, जोहड़ों की सफाई, शिवधाम (शमशान घाट) की चारदीवारी, विद्यालयों में ड्यूल डैस्क, खंडों व उपमंडल स्तर पर पुस्तकालय व ई-पुस्तकालय सहित अनेक कार्य करवाए जा सकते हैं। इस अवसर पर ओद्यौगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए गए।
हर घर तिरंगा अभियान में सहभागी बनें औद्योगिक इकाईयां : डीसी
डीसी इमरान रजा ने औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों का आह्वïान किया कि वे सरकार की ओर से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान में सहभागी बनते हुए अपनी कंपनी पर निर्धारित नियम एवं प्रोटोकॉल अनुसार राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा फहराएं व अपने कर्मचारियों से भी अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वïान करें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयां सीएसआर फंड से सरकार व जिला प्रशासन को कपड़े से निर्मित झंड़े भी उपलब्ध करा सकती हैं ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों ने सरकार व जिला प्रशासन का सीएसआर के तहत हरसंभव सहयोग करने पर सहमति जाहिर की।
ये रहे मौजूद :
बैठक में एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी सीएसआर ट्रस्ट रेवाड़ी जतिन शर्मा, सीएसआर समिति रेवाड़ी के सदस्यगण व विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सरकार की योजनाओं को को प्रभावी रूप से क्रियांवित करें अधिकारी : डीसी
डीसी इमरान रजा ने की सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा
रेवाड़ी, 10 अगस्त (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने गुरूवार को जिला के विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ जनसंवाद पोर्टल, ग्राम दर्शन पोर्टल, राज्य वित्त आयोग द्वारा जारी ग्रांट का उपयोगिता प्रमाण पत्र, कच्ची फिरनी, शिवधाम के रास्तों व चार दीवारी मरम्मत, ग्राम सचिवालय निर्माण, पार्क, व्यायामशाला निर्माण, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सीएम घोषणाओं की प्रगति, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री सांसद व विधायक आदर्श ग्राम योजना, स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, एचएसआरएलएम सहित अन्य योजनाओं बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि अधिकारी सरकार की योजनाओं पर आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारें और योजनाओ का लाभ योग्य लाभपात्रों को दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। बैठक में एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह व डीएमसी उदय सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
विकास कार्यों के क्रियांवयन को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते डीसी मोहम्मद इमरान रजा।

न्यायिक परिसर में 9 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाड़ी, 10 अगस्त (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 9 सितंबर को रेवाड़ी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्टï्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।