वि.के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाटौदा प्रांगण गोविंदा आला रे…, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… जैसे मधुर भजनों की कर्णप्रिय ध्वनि से गूंजा
भगवान श्री कृष्ण जन्म का उत्सव जन्माष्टमी विद्यालय निदेशक बलवंत सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : बुधवार को शिक्षा का मंदिर वि.के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाटौदा का वातावरण गोविंदा आला रे…, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… जैसे मधुर भजनों की कर्णप्रिय ध्वनि से गूंज उठा। विद्यालय में ये पावन मौका था जन्माष्टमी पर्व का। वी के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाटौदा प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव विद्यालय निदेशक बलवंत सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में कान्हा की वेशभूषा में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के बचपन की नटखट बाल लीलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया। बच्चों ने कान्हा के जन्म की शानदार प्रस्तुति दी। गोविंदा आला रे…, हाथी घोड़ा पालकी -जय कन्हैया लाल की जैसे मधुर भजनों पर बच्चे जमकर थिरके। जन्माष्टमी के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और बच्चों ने कान्हा बन श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की नटखट लीलाओं की शानदार प्रस्तुति। विद्यालय निदेशक बलवंत सिंह की अध्यक्षता में मटकी सजाओ, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और बच्चों की दही मटकी फोड़ा प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम का बच्चों ने खूब आनंद लिया। विद्यालय निदेशक बलवंत सिंह ने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र व श्री कृष्ण के बाल्य काल की विभिन्न लीलाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
राजनीति में हो जनसेवा की भावना सर्वोपरि : धनखड़
बादली हलके के हर गांव में पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में फ्री नेत्र जांच और चश्मा वितरण कार्यक्रम जारी
बादली, 06 सितंबर (अभीतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सिंतबर के उपलक्ष्य में बादली हलके में फ्री नेत्र जांच और चश्मा वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। जनसेवा की भावना के साथ बादली हलके के पार्टी कार्यकर्ता यह दायित्व संभाले हुए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा की रीति नीति के अनुसार सेवा ही संगठन है। देश व समाज की सेवा पहले और पार्टी व व्यक्ति बाद में। कार्यकर्ता को यहीं सीख दी जाती है। भाजपा की राजनीति में जनसेवा ही सर्वोपरि है। इसलिए भाजपा आज देश ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बनकर उभरा है। बादली हलके में बुजुग पुरूष व महिलाओं की आंखों की जांच और जरूरत के अनुसार चश्मे दिए जा रहे हैं। वल्र्ड मैडिकल कॉलेज गिरावड़ के नेत्र विशेषज्ञ और कार्यकर्ताओं की टीम इस नेक कार्य को टीम भावना के साथ कर रहे हैं। सभी बधाई के पात्र हैं। बादली मंडल अध्यक्ष विनोद बाढ़सा ने बताया कि देश के लोकप्रिय पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में अभी तक बुपनिया, शाहपुर, , गुभाना, मुंडाखेड़ा, बाढ़सा में नेत्र जांच शिविर व चश्मा वितरण शिविरों में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी आंखे चैक करवाई और डॉक्टरों की सलाह पर नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। मंडल के बाकि गांवों में भी इसी तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। दादरी तोय मंडल अध्यक्ष संदीप गुलिया ने बताया कि देश के लोकप्रिय पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में बुधवार को सौंधी गांव में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 150 से ज्यादा लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार जरूरतमंद को चश्मे बनवाकर नि:शुल्क दिए जाएंगे। संदीप गुलिया ने कहा कि यह कार्यक्रम बादली हलके के सभी गांवों में आयोजित किया जा रहा है।
रोजगार मेला आठ सितंबर को झज्जर में : जिला रोजगार अधिकारी
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा प्राईवेट वेयरहाउस कंपनी के सहयोग से आठ सिंतबर को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय झज्जर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। प्रार्थी 10 वीं व 12 वीं तक शिक्षित होना चाहिए और आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एल. ए. स्कूल झज्जर में जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, निक्की दहिया ने माँ सरस्वती व श्री कृष्ण जी के समक्ष धूप-दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सबसे पहले कक्षा फस्र्ट की छात्राओं ने समहू गान प्रस्तुत किया। कक्षा के.जी. से ही बच्चों ने श्री कृष्ण व राधा का रूप सजाकर डांस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिंदी भक्ति गीत बंसी बजे गी राधा नाचेगी,आया गोकुल का माखन चोर जैसे गीतों पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। ग्याहरवीं व बाहरवीं के बच्चों ने योगेश्वर कौशिक व डीपीई अमित लोहचब के नेतृत्व में दही-हांडी को फोडऩे के लिए सुंदर मानव पिरामिड बनाया। मंच संचालन का कार्य अध्यापिका निशु व निकिता ने किया। संगीत प्राध्यापक जितेंद्र व नीलम श्रीवास्तव ने अपने संगीत की धुनों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। कला निधि सुहाग ने सभी बच्चों की ड्रेस व मंच सज्जा के कार्य से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर ने सभी बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं भेंट की। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी प्रतिभागी बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की व अध्यापिका पुष्पा यादव,पिंकी अहलावत व योगेश्वर कौशिक के सहयोग की तारीफ की। इस अवसर पर सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन
संस्कारम में नन्हें द्वारिकाधीश ने दिया गीता ज्ञान, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में बुधवार को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण संस्कारम प्रांगण में पीताम्बर में सजे बाल गोपाल और राधा बनी छात्राएं अनोखी छटा बिखेर रही थी। राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। इस दौरान झांकी भी लगाई गई। सुबह की प्रार्थना सभा के साथ शुरू हुआ यह उत्सव दोपहर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ पूर्णता की तरफ बढ़ा। कक्षा नर्सरी से दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा बाल गोपाल देवकीनंदन के बचपन का मनोरम और मनभावन मंचन उपस्थित दर्शकों के मन में आनंद की अमिट छाप छोड़ गया तो कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा किया गया कवितापाठ योगेश्वर श्री कृष्णा का गोकुल में कालिया सांप को सही रास्ते पर लाना हो या नन्हे गोपालों के साथ गायों का लालनपालन का वर्णन करना हो दोनों ही दृश्य बेहतरीन तरीके से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर गये। जन्माष्ठमी के शुभ अवसर पर संस्कारम के नौनिहालों को सम्पूर्ण कृष्ण लीला का आयोजन किया गया और गीता श्लोक प्रतियोगिता, गीता उपदेश व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह के आखिर में प्रसाद का वितरण कर अनुष्ठान को पूर्ण किया गया। विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को जन्माष्ठमी की शुभकामनायें दी और साथ ही महाभारत के युद्ध में दिए गये श्री कृष्ण के उपदेश से प्रेरित करते हुए कहा जीवन में वही व्यक्ति तरक्की करता है जो अपने कर्म करने में विश्वास करता है न कि दिन रात फल की लालसा बनाये रहता है। संकट के समय भी धीर बनाये रखे और उत्सव के समय संयम नही खोने वाले ही सफलता की सीढियों पर आगे बढ़ते जाते हैं।
रिलायंस एम.ई.टी ने शिक्षक दिवस पर प्राथमिक स्कूलों में वितरित किये स्कूल बैग
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप तथा रिलायंस फांउण्डेशन ने सी एस आर के तहत गुणवत्ता शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु बादली विकासखण्ड के राजकीय प्राथमिक छात्र विद्यालय में स्कूल बैग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शालीनी देवी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मुनीराम तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री महावीर गुलिया उपस्थित थे। अतिथियों ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते सभी को शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को बैग वितरित किये। रिलायंस की ओर से लोकेश कापसे ने बताया कि रिलायंस हमेशा से ही सामुदायिक विकास के क्षेत्र में बढ़चढक़र हिस्सा लेती है तथा शिक्षा के क्षेत्र में रिलायंस कंपनी का विशेष योगदान है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षो से कंपनी नवोदय विद्यालय की परीक्षा की तैयारी के लिए 10 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में नि:शुल्क कोंचिग केंद्र का संचालन कर रही है साथ ही विद्यालयों में नि:शुल्क कॉपियों का वितरण, बिजली की समस्या के समाधान के लिए राजकीय विद्यालयों में सौलर पैनल की स्थापना, मिड-डे-मिल शेड का निर्माण, राजकीय विद्यालय के भवनों का नवीनीकरण, विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगितों का आयोजन आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा अभी तक 14 राजकीय विद्यालयों में 1200 से अधिक स्कूल बैग का वितरण किया गया है। इस अवसर राजकीय विद्यालयों से दर्शना देवी, युवराज, उषा कुमारी, कुशुमलता, जोगेन्द्रर, स्वाती देवी, सीना देवी, भूपेन्द्रर, अमरजीत, दीपक कुमार, हवासिंह, रविकांत, ज्ञानचंद, सतीश, सीमा, रोहताश तथा रिलायंस की ओर से नीलम सिंह, संजय गुलाटी, अक्षय तथा राजकुमार भी उपस्थित थे।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल झज्जर के बच्चों के कार्यक्रमों ने मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए किया गया। कार्यक्रम की बागडोर ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा संभालते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें पाशर्व संगीत की धुन पर नृत्य एवं नाटक द्वारा शिक्षकों के कार्य व्यवहार और गुणों के अनुरूप प्रदर्शन किया। बच्चों ने आशीर्वाद की कामना से सभी शिक्षकों को शुभकामना संदेश कार्ड और पुष्प देकर शिक्षकों को बधाई देते हुए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर शिक्षा निदेशिका श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे, वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षा विद, महान दार्शनिक थे। उन्हें भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया द्य वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा शिक्षकों को उपहार भेंट कर शुभकामनाएँ एवं बधाई संदेश दिया।
गोगानवमी पर विशेष : सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है गोगा नवमी पर्व
प्राचीन लोक परंपराएं तीज- त्योहार और विभिन्न सामाजिक मान्यताएं ही भारतीय संस्कृति को समृद्धता प्रदान करती हैं। ये तीज त्यौहार, परंपराएं मानव जीवन में उल्लास, उत्साह और साहस का संचार करके उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती हैं। प्रत्येक त्योहार और परंपरा में सामाजिक सद्भाव, समाजोत्थान और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश होता है। भारतवर्ष में हर माह कोई ना कोई त्यौहार मनाया जाता है और इस मौसम को तो वैसे भी त्यौहारी मौसम कहा जाता है। तीज से शुरु होकर रक्षाबंधन, कृष्णाष्टमी,गोगा नवमी, गणेश चतुर्थी, दशहरा और दीवाली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार आते हैं। आज भाद्रपद कृष्णपक्ष नवमी को गोगा नवमी का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है ।इस त्यौहार को हिंदू -मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ सभी जाति समुदायों के लोग मनाते हैं। इस प्रकार से गोगा नवमी का यह त्यौहार सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। जाहरवीर गोगा जी महाराज का जन्म विक्रम संवत 1003 में भाद्रपद कृष्णपक्ष नवमी के दिन राजस्थान के ददरेवा स्थान पर हुआ इनके पिता का नाम जेवर सिंह चौहान और माता का नाम बाछल देवी चौहान था ऐसा माना जाता है की वीर गोगा जी का जन्म गुरु गोरखनाथ के आशीर्वाद से हुआ था उसी दिन क्षेत्र में एक ब्राह्मण के घर नरसिंह पांडे का जन्म एक भंगी के घर रतन जी भंगी और हरिजन के घर भज्जू कोतवाल का जन्म हुआ था ।सभी गुरु गोरखनाथ के शिष्य थे और घनिष्ठ मित्र बने ।सभी ने ताउम्र आपस में मित्रता की मिसाल कायम की और सामाजिक सद्भाव के नए युग की शुरुआत हुई। जाहरवीर गोगा जी को पशुधन संरक्षक, सांपों के देवता और पर्यावरण संरक्षक के रूप में भी जाना जाता है गोगा जी महाराज को कहीं घोड़े पर सवार, कहीं खेजड़ी के पेड़ के पास तो कहीं सांपों के साथ दिखाने की परंपरा है। गोगा नवमी के दिन मिट्टी के घोड़े को पूजने की भी परंपरा है इस दिन गांव देहात में मेले लगते हैं और गोगा स्वरूप निशान की पूजा होती है सभी समुदायों के लोग विशेष प्रकार के पकवान बनाते हैं। रात भर डेरु, डमरू के साथ निशान के स्थान पर जगराता कर भजन कीर्तन के द्वारा मानवता के लिए शांति समृद्धि की कामना की जाती है। बताया जाता है कि बाल्यकाल से ही गोगा जी को नाग देवता का ईष़्ट प्राप्त था। युवावस्था में भी गोगा जी महाराज में देवी शक्ति का चमत्कार कई बार प्रकट हुआ। अपने पिता जेवर सिंह की मृत्यु के बाद गोगाजी सिंहासन पर बैठे उनके चचेरे भाई अर्जुन और सर्जन की वीर गोगा जी से बड़ी दुश्मनी रखते थे। अपने चचेरे भाइयों और गोगा जी के बीच युद्ध हुआ गोगा जी महाराज ने उनकी सेना के साथ-साथ दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से नाराज होकर गोगा जी महाराज की माता ने उसे 12 साल का बनवास दे डाला। कहा जाता है कि गोगा जी ने शुद्ध होकर धरती मां से अपनी गोद में समेट लेने की प्रार्थना की और धरती में समा गए गोगा जी की पत्नी श्रीयल को बड़ा दुख हुआ और वह अपने सुहाग की वापसी के लिए गुरु गोरखनाथ की शरण में गई। गोरखनाथ जी ने अपने तपोबल से गोगा जी को धरती से वापस प्राप्त कर लिया। वीर गोगाजी अपनी मां के डर से अपनी पत्नी से छुप कर मिलने लगे ।इस बात की भनक जब उनकी मां को लगी तो मां ने क्रुद्ध होकर आगे से मुंह न दिखाने के लिए कह डाला। गोगा जी महाराज ने भी अपने आप को धिक्कारा और एक जगह समाधि लगाकर उसमें लीन हो गए एक दिन उसकी पत्नी सीरियल भी समाधि स्थल पर पहुंच गई और वहीं गिरकर बेहोश हो गई इस समय धरती फट गई और दोनों पति-पत्नी उसमें समा गए यही समाधि स्थल आगे चलकर गोगामेड़ी के रूप में विख्यात हुआ गोगा नवमी के दिन राजस्थान के इस गोगामेड़ी के स्थान पर बड़ा भारी मेला लगता है विभिन्न राज्यों से लोग पीले वस्त्र धारण कर यहां खुशहाली की मन्नत मांगने आते हैं ।यहां गोगामेड़ी के स्थान पर नीले घोड़े पर सवार हाथ में शास्त्र लिए हुए गोगा जी महाराज की मूर्ति स्थापित है। यह भी कहा जाता है कि मोहम्मद गजनवी भी गोगा जी महाराज की वीरता ससे बड़ा प्रभावित था और वह गोगा जी के दर्शन करने यहां आया था, उसने यहां मस्जिद का निर्माण भी करवाया। किंवदंती यह भी है कि गोगामेड़ी के निर्माण का श्रेय एक ब्राह्मण को जाता है एक ब्राह्मण यहां जंगल में गाय चराने आता था उनमें से एक गाय का दूध प्रतिदिन एक नागराज पी जाता था। इस घटना से ब्राह्मण बड़ा हैरान परेशान रहने लगा और उसने गायों की चौकसी करनी शुरू कर दी एक दिन जब उसने नागराज को गाय का दूध पीते देख लिया उसने हाथ जोडक़र नागराज से इस माया के बारे में पूछा तो नागराज ने बताया कि मैं साक्षात् गोगा चौहान हूं। तुम एक अच्छे व्यक्ति हो यहां पूजा करने पूरे क्षेत्र में शांति सद्भाव और भाईचारे का माहौल होगा और प्रगति होगी। तभी से ब्राह्मण ने यहां एक कच्ची मेड़ी बनाकर बाबा की पूजा अर्चना शुरू की आज यह स्थान गोगामेड़ी के नाम से विख्यात है। बाद में इसका जीर्णोद्धार महाराज गंगा सिंह ने किया। गोगा नवमी के दिन यहां विभिन्न प्रदेशों से लोग निशान लेकर पहुंचते हैं निशान के ऊपर मोरपंख, कौडिय़ा और डमरू आदि बांधकर भव्य रूप से सजाया जाता है। श्रद्धालुगण गोगा जी महाराज के गीत गाते हुए जय जयकार करते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से आए यह भक्तजन समाज में सांप्रदायिक सद्भावना, समभाव, सामाजिक एकता, खुशहाली और परिवार में शांति और प्रगति की मन्नत मांगते हैं। इस प्रकार से पवित्र त्यौहार सभी धर्म, समुदायों और जाति के लोगों को एकता के सूत्र में बाधने का संदेश देता है।
लेखक -सतीश मेहरा
संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया जन्माष्टमी का पर्व
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : पाटौदा स्थित संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नन्हें-नन्हें बच्चों ने बड़ी खुशी के साथ इसमें भाग लिया। नन्हें बच्चे श्री कृष्ण व राधा की वेशभूषा में कार्यक्रम में दही हांडी, कृष्ण आरती, नृत्य कृष्ण जन्म का नाटक आदि सम्मिलित थे। इसके माध्यम से बच्चों ने श्री कृष्ण जी के की बाल लीलाओं की अनुभूति की और आनंदित हुए। डायरेक्टर श्री रामअवतार ने बच्चों की सराहना की तथा उन्हें इसी तरह से आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर श्री कृष्ण व राधा का विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर श्री कृष्ण व राधा का विशाल रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्ठमी को पूरे भारतवर्ष में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। देवकी व वासुदेव की आठवीं सन्तान के रूप भगवान विष्णु ने कृष्ण रूप में जन्म लिया था। कृष्ण जी सोलह कला से पूर्ण अवतार माने जाते हैं उन्होंने पाप से ग्रस्त पृथ्वी को पाप मुक्त कर दिया था। उन्होंने हरियाणा की पावन भूमि पर आकर गीता का शुभसन्देश दिया था। उनके जन्ममहोत्सव को सभी जनमानस बड़ी खुशियों के साथ मनाते हैं। इस चौपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, रामवतार शर्मा, अनिल कौशिक, कृष्ण वत्स, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
दिव्यांग बच्चों ने कृष्ण लीला प्रस्तुत करके मनाया जन्माष्टमी का त्यौहार
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित नवोदया विद्यालय ऑफ़ स्पेशल एजुकेशन के द्वारा जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे सूरजभान जाखड़ ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जीवन से तथा उनकी लीलाओं से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन का उपदेश दिया था, जिसकी पालन से हम अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नवोदय स्कूल आफ स्पेशल एजुकेशन के निदेशक सोमबीर रुहेल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत करके किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी लीलाओं पर आधारित विभिन्न प्रकार के नृत्य, नाटिका तथा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सुभाष भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में कर्म का सबसे बड़ा महत्व है, जो व्यक्ति कर्म से नहीं डरता सफलता उसके जीवन में आने से नहीं डरती। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए और संभव हो तो जीवन में एक बार गीता के उपदेश को अवश्य पढऩा चाहिए। कार्यक्रम में एडवोकेट लालचंद, सूबेदार रमेश, सुशीला राठी, कौशल्या वर्मा, विजय कादयान, राजेश सैनी, रामकुमार यादव, सुभाष भाटिया, कमलजीत, हिमांशु शर्मा, रमेश कादयान, राकेश गुलिया, पंकज मलिक, वीरेंद्र धनखड़, सुरेंद्र कुमार आदि ने विद्यार्थियों को सम्मानित करके विद्यार्थियों का हौसला प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ सदस्य राजेश, अनामिका, तनु, सुषमा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पंजाबी धर्मशाला में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : शहर के पंजाबी धर्मशाला में श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। धर्म प्रचारक रजनीश हरित ने बताया कि जनकल्याण के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को मन्दिर एवं धार्मिक स्थलों और भक्तों के निवास पर श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोग भाग ले रहे है। मंगलवार रात्रि पंजाबी धर्मशाला में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान सभी ने मिलकर चोपाइयों का गायन किया। इस अवसर पर गुलशन शर्मा, रमेश सैनी, विजय शर्मा, विनीत पोपली, पंकज शर्मा, आनन्द रोहिल्ला, अंकुर खुराना सहित अन्य मौजूद रहे।
शिक्षक दिवस पर एडीआर भवन में सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने विद्यार्थी कानूनी साक्षरता मिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला झज्जर में एडीआर भवन में सीजेएम श्री अरविंद कुमार बंसल की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विद्यार्थी कानूनी साक्षरता मिशन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर जिला झज्जर का नाम रोशन करने वाले जिला झज्जर के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम एम्डी डी ऑफ इंडिया संस्था झज्जर के सौजन्य से किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के अध्यापकों को श्री अरविन्द कुमार बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला झज्जर के लीगल लिटरेसी क्लब के जिला संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया और एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था झज्जर जिला समन्वयक डॉ विकास जैन के कर कमलों द्वारा सम्मान पत्र दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी कविता गुरु महिमा का वाचन करते हुए अध्यापकों को प्रेरित किया। डॉ सुदर्शन पुनिया ने अध्यापकों से आह्वान किया कि हर दिवस को अध्यापक दिवस के रूप में मनाते हुए बच्चों के स्तर पर आकर उनमे शिक्षा के साथ संस्कार डालने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने लीगल लिटरेसी क्लब के गठन, गतिविधियों विद्यालय से राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं पर भी प्रकाश डाला। सी जे एम ने गुरु की महिमा का बखान किया और गुरु को भगवान से ऊंचा दर्जा रखने वाला बता सभी अध्यापकों का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और बच्चों में नैतिक मूल्यों व शिष्टाचार के गुण भरने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खंड लीगल लिटरेसी संयोजक अनिल अहलावत, कृष्ण वशिष्ठ, सोमबीर बेनीवाल सहित निजी एवं सरकारी विद्यालयों के 70 अध्यापकों और राजकीय विद्यालय दुजाना के प्राचार्य रामवीर पराशर और मॉडल संस्कृति विद्यालय बहादुरगढ़ के प्राचार्य सुरेश सैनी को लीगल लिटरेसी कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर, एम. डी. डी. ऑफ इंडिया संस्था से संदीप जांगड़ा, जगदीश, पूजा आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका नेतृत्व भाई दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद एवं सी.डब्ल्यू.सी. मेंबर करेंगे। पदयात्रा झज्जर शहर के शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर अम्बेडकर चौक, डायमंड चौक से होते हुए राव तुला राम चौक पर समापन होगा। अत: आप सभी साथियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंहुचे।
दिनाँक – 07.09.2023
समय – शाम 04:30 बजे
स्थान – शहीद भगत सिंह चौक
निवेदक :- श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री, हरियाणा
शिव मंदिर में हुआ हवन, वीरवार को जन्माष्टमी बड़ी धुमधाम से बनाई जाएगी
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : आज सुभाष नगर झज्जर शिव मंदिर में हवन कराया गया। वीरवार को जन्माष्टमी बड़ी धुमधाम से मंदिर में बनाई जाएगी। हर साल की तरह काफ़ी श्रद्धालु बाहर से आते हैं और उनकी मनोकामना शिव अवश्य पुरी करते हैं। यह 50 साल पुराना मंदिर है। देवेंद्र सिंह यादव प्रधान ने बताया कि आज कमेटी के काफ़ी सदस्य इस हवन में शामिल रहे और काफ़ी औरतों ने भी भाग लिया। वीरवार को भी कमेटी मंदिर में प्रसाद का वितरण होगा। हर साल सैकड़ों श्रद्धालु जो बाहर रहते हैं, वो भगवान शिव के दर्शन करने के लिए पहुँचते हैं। आज प्रधान देवेंद्र सिंह यादव, उपप्रधान राकेश भारद्वाज, सेक्रेटरी मंजित अहलावत, छतर सिंह कादयान, राजेंद्र दलाल, बाली सैनी, गोलु सोनी, प्रवीण यादव, नवीन शर्मा, रामकर्ण शर्मा, मास्टर सतबीर दहिया, डॉ. राजोतिया आदि मौजूद रहे।
फसलों की ई-गिरदावरी किसानों के लिए भी लाभकारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बहादुरगढ़ व बादली तहसील के गांवों के खेतों में किया ई-गिरदावरी कार्य का निरीक्षण
गिरदावरी कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं -बोले डीसी
बहादुरगढ़, 06 सितंबर (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ बहादुरगढ और बादली क्षेत्र के गांव क्रमश: दुल्हेड़ा और बुपनिया के खेतों में पहुंचकर ई-गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरओ प्रमोद चहल ने डीसी को गिरदावरी कार्य की विस्तार से जानकारी दी। डीसी ने कहा कि फसलों की त्रुटि रहित गिरदावरी कराना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। ई-गिरादवरी का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है,जिसके चलते न केवल कृषि संबंधी रिकार्ड में पारदर्शिता आएगी,साथ ही किसानों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ई-गिरदावरी के कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई-गिरावरी कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि खरीफ फसलों की ई-गिरदावरी का कार्य बेहद जरूरी है, जिसे हर हाल में निर्धारित समयावधि में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसल गिरादावरी को लेकर हरसेक एप के जरिए रियल टाईम ई-गिरावरी कराने का निर्णय लिया है। इसलिए इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरे मनोभाव से कार्य करें ताकि खरीफ फसलों का सही डेटा एकत्रित हो सके। उन्होंने कहा कि त्रुटि रहित ई-गिरदावरी के लिए खरीफ फसलों की सही और स्टीक जानकारी के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है। डीसी ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि फसलों की ई-गिरदावरी के लिए खेतों में पहुंचे स्टाफ को सहयोग करें और अपनी फसल की सही जानकारी दें। फसल का सही डेटा एकत्रित होने पर शासन-प्रशासन को भी मंडियों में खरीद व्यवस्था करने में सहूलियत होगी और किसानों को भी कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर तहसीलदार बहादुरगढ़ नरेंद्र दलाल, बादली की तहसीलदार शिखा रानी,सदर कानूनगो सुभाष चंद्र,विकास पटवारी,सुनील बुपनिया, विजयवीर सहित राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी और फील्ड कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरियाणा सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों को दी मनोहर सौगात : डीसी
ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय बढ़ाकर किया 11 हजार रुपए
वर्दी भत्ता के मिलेंगे चार हजार रुपए, सेवानिवृति पर मिलेंगे एकमुश्त दो लाख
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों को मनोहर सौगात देते हुए उनके मानदेय में बढ़ोतरी की है। अब चौकीदारों को 11हजार रुपए मानदेय व चार हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साइकिल मिलेगी। इसके अलावा चौकीदारों को एक रुपए लाठी एवं बैटरी के लिए सालाना मिलेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण चौकीदार गांव की इकाई में अहम कड़ी होता है। चौकीदार से जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के अलावा शादी पंजीकरण कार्य में भी पूर्ण सहयोग लिया जाता है। सरकार ने निर्णय लिया है कि चौकीदारों को मृत्यु पंजीकरण की राशि तीन सौ रुपए की बजाय चार सौ रुपए हर माह मिलेगी। चौकीदारों के मानदेय के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए चौकीदार ग्राम सचिवालय एवं पंचायत घर में ऑनलाईन बटन दबाकर अपनी हाजिरी सुनिश्चित करेंगे ताकि उन्हें मानदेय हर माह समय पर मिल सके। उन्होंने बताया कि ग्रामीण चौकीदारों की आकस्मिक मृत्यु होने पर पांच लाख रुपए की राशि का लाभ उनके परिजनों को दिया जाएगा, ग्रामीण चौकीदारों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की तर्ज पर सेवानिवृति के दौरान एकमुश्त 2 लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा चौकीदारों को ईपीएफ योजना के तहत 12 प्रतिशत स्वयं वहन करना होता है और 12 प्रतिशत हिस्सा सरकार की ओर से जमा करवाया जा रहा है।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार सजग : डीसी शक्ति सिंह
किसान फसलों में कम से कम करें रासायनिक खादों का उपयोग
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा खेती में जोखिमों को कम करने व खेती को बेहतर बनाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने योजनाओं का विस्तार करते हुए अब स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले ऐसे किसान, जिसके पास 2 से 5 एकड़ भूमि है, को देसी गाय की खरीद पर अधिकतम 25 हजार रुपए का अनुदान देने की योजना की शुरुआत की है। डीसी ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने वाले किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम नि: शुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर किसानों का प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार में बढ़ रही मांग के मद्देनजर किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्बनिक कार्बन में जबरदस्त कमी आई है। मिट्टी तथा फसल उपज में हानिकारक रसायनों में वृद्धि हुई है। इन हानिकारक रसायनों के प्रभाव को कम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आमदनी को दोगुना तथा खेती को जहर मुक्त बनाया जा सके। कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले के किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसान इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को खेती के लिए एक स्वच्छ व स्वस्थ उपजाऊ भूमि दे सकें।
विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के लिए बादली में विशेष कैम्प आठ को – जिला कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी
बादली, 06 सितंबर (अभीतक) : हरियाणा उदय कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन शुक्रवार आठ सितंबर को बादली स्थित बीडीपीओ कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि शिविर में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के पहचान पत्र,आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इसी दिन सभी श्रेणी के नागरिकों के लिए कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं के लिए मेले का भी आयोजन होगा। उन्होंने विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
झज्जर और बहादुरगढ़ में नौ सितंबर को लगेंगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : अदालत में लंबित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नौ सितम्बर को झज्जर और बहादुरगढ़ स्थित कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। वादकारी उपरोक्त अदालत में समझौते के लिए स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों का निस्तारण करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 09 सितम्बर को जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई प्रकरण न्यायालय में लंबित है तो वह लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करवा सकता है। लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआईएक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। सीजेएम ने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है। उन्होंने यह भी बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है। इन राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से लोगों का बिना समय व पैसा गवाएं केसों का समाधान किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालतों में ना तो किसी पक्ष की हार होती है और ना ही जीत बल्कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादों का समाधान करवाया जाता है।
लोक कलाकार यूनिट व कलाकारों के लिए सूचीबद्ध आधार पर आवेदन 20 सितंबर तक
पार्टियों व लोक कलाकारों को सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार की दी जाएगी जिम्मेदारी
एआईपीआरओ डॉ अशवनी शर्मा ने दी जानकारी
बेरी, 06 सितंबर (अभीतक) : सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा जिला झज्जर सहित कई जिलों में लोक कलाकार यूनिटों तथा लोक कलाकारों को सूचीबद्ध आधार पर रखने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सूचीबद्धता तीन वर्ष के लिए होगी। एआईपीआरओ डॉ अशवनी शर्मा ने यह जानकारी बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी व कलाकारों को सूचीबद्ध किया जाएगा। विभाग की ओर से पार्टी व कलाकारों को निर्धारित दर से मानदेय का भुगतान भी किया जाएगा।
पार्टी व कलाकारों को इस प्रकार दिया जाएगा मानदेय
एआईपीआरओ ने बताया कि पहली श्रेणी में ड्रामा यूनिटें जिसमें लोक नाटक पार्टियों व नाटक संगीत इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। दूसरी श्रेणी में सांस्कृतिक मंडलियां जिसमें सामूहिक कार्यक्रम जिसमें संगीत, लोक नृत्य तथा अन्य विविध कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। तीसरी श्रेणी में लोक कलाकार मण्डली/ पार्टी जिसमें भजन पार्टी, परम्परागत लोक गायन पार्टी / आलहा / जंगम और कठपुतली पार्टी इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 3 से 5 कलाकार होंगे जिनको 1378 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। चौथी श्रेणी में एकल कलाकार जिसमें नाटक कलाकार, लोक गायन तथा संगीतकार, तबला वादक, ढोलक वादक, हारमोनियम वादक, बेंजू वादक, बीन वादक, बांसुरी वादक तथा क्लारनेट वादक इत्यादि शामिल हैं। एकल कलाकार को 458 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। उपरोक्त दरों में एक वर्ष बाद 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से वृद्धि की जाएगी
आगामी 20 सितंबर तक होंगे आवेदन
एआईपीआरओ ने बताया कि जो पार्टी/ मण्डली / कलाकार अपने कार्य में दक्ष हों और वह विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करते/करती हों, ऐसी पार्टियां /मण्डली या कलाकार अपना आवेदन सम्बन्धित जिला में स्थित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में 20 सितंबर 2023 तक जमा करवा सकते हैं। सूचीबद्धता की शर्तें एवं आवेदन फार्म का प्रारुप संबंधित जिला सचिवालय स्थित जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। शर्तों एवं आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट prharyana.gov.in/en पर भी उपलब्ध है।
डीसी ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टïमी की शुभकामनाएं
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टïमी के पावन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हंै। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि यह पावन पर्व सभी के लिए मंगलमय हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के अनुरूप हरियाणा सरकार के अधीनस्थ कार्यालयों, स्कूल, बोर्ड, निगम कार्यालयों में गुरूवार सात सितंबर को अवकाश होगा। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टïमी के उपलक्ष्य में गुरूवार सात सितंबर को अवकाश रहेगा।
साइक्लोथॉन में प्रतिभागिता कर पाएं साइकिल जीतने का मौका : डीसी
बेस्ट साइकिलिस्ट को इनाम स्वरूप दी जाएगी साइकिल : डीसी
शुक्रवार को रेवाड़ी में दाखिल होगी साइक्लोथॉन, जिलावासियों का जोश व उत्साह चरम पर
9 की सुबह महेंद्रगढ़ के लिए रवाना होगी साइक्लोथॉन, सहकारिता मंत्री दिखाएंगे झंडी
रेवाड़ी, 06 सितंबर (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाई जा रही साइक्लोथोन के तहत जिला से एक बेस्ट साइकिलिस्ट का चयन किया जाएगा। बेस्ट साइकिलिस्ट को 10 हजार रुपए कीमत तक की साइकिल इनाम स्वरूप दी जाएगी। नशा मुक्ति थीम पर आधारित साइक्लोथॉन शुक्रवार 8 सितंबर को नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर रेवाड़ी पहुंचेगी। साइक्लोथॉन को लेकर जिलावासियों का जोश व उत्साह पूरे चरम पर है। उन्होंने आमजन से साइक्लोथॉन में बढ़चढक़र भागीदारी करने का आह्वïान करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन के जिला में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल द्वारा साइक्लोथॉन को शनिवार 9 सितंबर को प्रात: 6 बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में रेवाड़ी का रहेगा अनुकरणीय योगदान :
डीसी ने बताया कि साइक्लोथॉन 8 सितंबर को गांव जाट सायरवास के रास्ते रेवाड़ी जिला की सीमा में प्रवेश करेगी। जिला में साइक्लोथॉन जिन मुख्य प्वाइंट पर होते हुए आगे बढ़ेगी वहां से साइकिलिस्ट साइक्लोथॉन के साथ जुड़ते चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन को साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में साइक्लोथॉन का जगह-जगह स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में रेवाड़ी जिला का अनुकरणीय योगदान रहेगा।
सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार नशा मुक्त हरियाणा थीम पर देंगे प्रस्तुति :
डीसी ने बताया कि शुक्रवार 8 सितंबर की सांय शहर के केएलपी कॉलेज ऑडिटोरियम में नशा मुक्त हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक संध्या व नुक्कड़ नाटक का मंच सजेगा। इस दौरान सूचना, लोक सपंर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के भजन पार्टी कलाकारों सहित अन्य विख्यात कलाकारों द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए आमजन विशेषकर युवाओं को ‘नशे से नाशÓ का संदेश देते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी भी सहभागिता करेंगे।
पोस्टर-बैनर देंगे नशा मुक्त हरियाणा का संदेश :
साइक्लोथॉन के दौरान जगह-जगह नशा मुक्ति थीम पर आधारित पोस्टर व बैनर के माध्यम से आमजन से नशे से दूर रहने का आह्वïान करते हुए नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन रूट पर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करती प्रचार सामग्री आमजन का मार्गदर्शन करते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी। जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाकर साइक्लोथॉन में भागीदार बनाया जाएगा।
जनस्वास्थ्य मंत्री साइक्लोथॉन को हरी झंड़ी दिखाकर महेंद्रगढ़ के लिए करेंगे रवाना :
डीसी राहुल हुड्डïा ने बताया कि साइक्लोथॉन शनिवार 8 सितंबर को नूंह से चलकर रेवाड़ी जिला के गांव जाट सायरवास, गोकलपुर, बुढ़ाना चौक, बुढ़ानी, रामगढ़, भगवानपुर, अंडरपास एनएच-71 फ्लाईओवर रेवाड़ी, प्रजापित चौक, अभय सिंह चौक होते हुए रेवाड़ी शहर के केएलपी कालेज में पहुंचेगी। हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल द्वारा साइक्लोथॉन को शनिवार 9 सितंबर को प्रात: 6 बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके बाद साइक्लोथॉन रणबीर हुड्डïा चौक, महाराणा प्रताप चौक, अनाज मंडी गेट, अग्रसेन चौक, नाईवाली, डबल फाटक अंडरपास बेरली रोड, चांदावास, बुढ़पुर, मांढैया खुर्द, बिहारीपुर, बेरली खुर्द, बेरली कलां, बालधन खुर्द, बालधन कलां, खुशपुरा, दड़ौली, कृष्णानगर (लूला अहीर), सुरेहली, नयागांव, नाहड़ होते हुए जिला महेंद्रगढ की ओर प्रस्थान करेगी।
श्री कृष्ण का निष्काम भाव से कर्म करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत : डीसी
डीसी राहुल हुड्डïा ने जिलावासियों को दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
रेवाड़ी, 06 सितंबर (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डïा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने हमें निष्काम कर्म अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि यह त्यौहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और नई उमंग लाए। डीसी ने कहा कि यह पर्व भगवान श्री कृष्ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे। श्रीमद् भगवद् गीता में भगवान श्री कृष्ण का निष्काम भाव से कर्म करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा है। उन्होंने कहा कि इस पावन पर्व के अवसर पर हम सभी को पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन मंदिरों को सजाया जाता है और भगवान श्री कृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की लीलाओं पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की जाती हैं।
पम्प संचालक डीजल आपूर्ति के लिए 11 सितंबर तक जमा कराएं कुटेशन : जीएम
रेवाड़ी, 06 सितंबर (अभीतक) : महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो की बसों के लिए ऑन साइट डिलीवरी सहित डीजल की आपूर्ति की जानी है। रेवाड़ी शहर में स्थित सभी पम्प संचालक अपनी-अपनी ऑन साइट डिलीवरी सहित डीजल की न्यूनतम दर प्रति लीटर सभी कर सहित (दो दशमलव बिंदु तक) 11 सितंबर सायं 5 बजे तक महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के कार्यालय में कुटेशन सीलबंद लिफाफे में स्थापना सहायक प्रवीण कुंडू मोबाईल नंबर 7015603365 के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें। कुटेशन महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के कार्यालय में खोली जाएगी। सभी शर्तें कुटेशन खोलते समय मौके पर बता दी जाएगी।
दुकान, साइकिल व मोटर साइकिल स्टैंड किराए पर देने के लिए 12 को होगी नीलामी
महाप्रबंधक ने बताया कि रेवाड़ी आगार के अधीन रेवाड़ी, बावल (नया बस स्टैंड) व कोसली स्थित बस स्टैंड पर दुकानों, साइकिल व मोटर साइकिल स्टैंड को 2022-25 के तहत किराए पर देने के लिए नीलामी 12 सितंबर को प्रात: 11 बजे से बस स्टैंड परिसर में की जाएगी। उन्होंने बताया कि बोलीदाता किसी भी कार्यदिवस में 500 रुपए की अदायगी करके दुकानों की नीलामी से संबंधित नियम व शर्तों की जानकारी व फार्म भवन लिपिक कार्यालय महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी से प्राप्त कर सकते हैं।
वर्तमान के साथ देश की आने वाली कई पीढिय़ों के हित मे है भाजपा की कार्यशैली : डा. बनवारी लाल
बीजेपी ने देश में की स्वच्छ राजनीति की शुरुआत जनसभा संबोधन में बोले सहकारिता मंत्री
रेवाड़ी, 06 सितंबर (अभीतक) : सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बावल विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के अटूट सिलसिले को जारी रखते हुए बुधवार को गाँव बोलनी में 90 लाख रुपयों की लागत से बने बूस्टिंग स्टेशन व गाँव नारायणपुर व नांगली गोधा में साढ़े 3 लाख की लागत से निर्मित सडक़ों का उद्धघाटन किया और उसके उपरांत गाँव बोलनी, गढी, नारायणपुर व नंगली गोधा गाँव में आयोजित जनसभाओं में शिरकत की। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा की कार्यशैली वर्तमान के साथ साथ आने वाली पीढिय़ों के लिए भी हितकारी है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से 2014 तक पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से भी ग्रामीण क्षेत्र को वंचित रखा गया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि हर घर में नल से जल मिलने से ग्रामीणों जीवन बेहतर बना है और उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है। अब घर में पानी की सुविधा होने से उन्हें पानी लेने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नलकूप, बूस्टिंग स्टेशन बनाए गए तथा पेयजल पाइप लाइन बिछाई गईं। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी पीढिय़ों को पानी की कमी से न जूझना पड़े, इसके लिए सभी को पानी की एक-एक बूंद का सदुपयोग करना होगा। उन्होंने ग्राम पंचायतों से भी आग्रह किया कि वे गांव में जल स्रोतों की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए काम करें। साथ ही, बारिश के पानी का संग्रह करके जल संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ाएं। जनसभा में पहुंचे ग्रामीणों जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के समक्ष गांव की समस्याएं भी रखीं। सहकारिता मंत्री ने मौक़े पर मौजूद अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या निवारण हेतु निर्देश जारी किये।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में हर क्षेत्र में हुआ अभूतपूर्व विकास : डा. बनवारी लाल
जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल में जहां एक तरफ दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है, वहीं देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा सुदृढ़ हुई है। सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के सिद्धांत के अनुरूप मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में घरों में नल से जल पहुंचाने का काम किया है। वहीं उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा गरीबों तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान जैसे मिशन चलाए गए और घरों में शौचालय बनाया गए। उन्होंने कहा कि विश्व में स्वास्थ्य क्षेत्र की अभूतपूर्व योजना आयुष्मान भारत के तहत नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में देश के लोगों की आस्था के प्रतीक भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है, जिसका उद्घाटन अगले वर्ष हो जाएगा। उन्होंने कहा कि धारा 370 का शांतिपूर्ण निपटान करना केंद्र सरकार की एक बड़ी उपलब्धि रही है।
पहले मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ही सिमट जाता थे विकास कार्य : सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि पहले की सरकारों के समय में जिस क्षेत्र का मुख्यमंत्री होता था उसी क्षेत्र का सबसे अधिक विकास होता था। लेकिन जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से करनाल हो, बावल हो या कोई और क्षेत्र सभी क्षेत्रों का हरियाणा एक-हरियाणवी एक की तर्ज पर समान विकास हमारी सरकार के कार्यकाल में हुआ है। उन्होंने कि भारतीय जनता पार्टी के लिए पूरा प्रदेश एक परिवार के समान है और भारतीय जनता पार्टी की सोच विपक्षी पार्टी की सोच से अलग है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सीएम मनोहर लाल प्रदेश के विकास व अंत्योदय उत्थान व गरीब कल्याण की योजनाओं को और अधिक गति देने का कार्य करेंगे। डा. बनवारी लाल ने प्रदेश में साढ़े 8 साल में हुए विकास कार्यो के विषय में बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनहितकारी नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत के अनुरूप सभी वर्गों के कल्याण हेतु कार्य कर रही है। पहले की सरकारों के समय में बावल क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता था लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राज में बावल क्षेत्र में विकास का पहिया तेज गति से घूम रहा है और बावल क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चहुंमुखी विकास को लेकर शिक्षा, स्वच्छता, कृषि एवं किसान कल्याण, स्वास्थ्य और सिंचाई के साथ आवागमन के संसाधनों के माध्यम से विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र में कालेज बनने से छात्राओं को पढऩे के लिए रेवाड़ी नहीं जाना पड़ता। अब वे अपने क्षेत्र में ही शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। इस अवसर बावल मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, बोलनी मंडल अध्यक्ष राजपाल, सरपंच बोलनी योगेश, सरपंच गढ़ी जयपाल, पार्षद नरेश , बोलनी मण्डल महामंत्री हनुमान छाबड़ी, सरपंच नंगली गोधा हेमंत, सरपंच नारायणपुर मुनेश उपस्थित रहे।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ को गोयल शांति पुरस्कार से करेगा सम्मानित
चंडीगढ़, 06 सितंबर (अभीतक) : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की गोयल पुरस्कार पुरस्कार समिति ने इसरो के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध इंजीनियर एस. सोमनाथ को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2021-22 गोयल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। एस सोमनाथ ने निकट भविष्य में केयू में आयोजित होने वाले समारोह में गोयल अवार्ड प्राप्त करने की सहमति भी दी है। हरियाणा के राज्यपाल और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एस सोमनाथ को गोयल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने के गोयल पुरस्कार समिति के निर्णय की सराहना की है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने कहा कि इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने एक इंजीनियर और फिर इसरो के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मानवता के लाभ के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए अथक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में बेंगलुरु में अपने भाषण में इसरो के काम की सराहना की थी, जिसमें उन्होंने जीवनयापन में आसानी और शासन में आसानी के साथ-साथ दूरस्थ लोगों तक शिक्षा, संचार और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए इसरो के अंतरिक्ष मिशनों की सराहना की थी। गोयल अवार्ड कमेटी के को-चैयरमैन प्रो. एसपी सिंह एवं गोयल अवार्डस के कंवीनर प्रो. संजीव अरोड़ा ने बताया कि गोयल अवार्ड अमेरिका में रह रहे एक अप्रवासी भारतीय स्वर्गीय रामस्वरूप गोयल व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया। अभी तक विभिन्न विषयों से जुड़े 110 प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को वर्ष 1992 से आज तक गोयल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। गोयल पुरस्कार के कुछ प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेताओं में आईआईएससी बेंगलुरु के पूर्व निदेशक प्रोफेसर सीएनआर राव, आईआईएससी में भटनागर पूर्व फेलो डॉ. गोवर्धन मेहता, डॉ आरए माशेलकर, पूर्व महानिदेशक सीएसआईआर, डॉ. ओबैद सिद्दीकी, टीआईएफआर के राष्ट्रीय जैविक विज्ञान केंद्र के पूर्व निदेशक और डॉ. एके सूद, प्रिंसीपल सांईटिफिक एडवाईजर, भारत सरकार शामिल हैं। इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के कस्तूरीरंगन भी 1998 में गोयल पुरस्कार तथा सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक 2015 को गोयल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
विश्व कल्याण के लिए प्रत्येक मानव को अपनाना होगा कर्म का मार्ग : बंडारु
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने श्रीमद भगवद गीता प्रवचन कार्यक्रम में की शिरकत, महामंडलेश्वर डा. शाश्वतानंद गिरि महाराज ने किए प्रवचन, 25 जुलाई से चल रहा है अखंड गीता पीठ शाश्वत सेवाश्रम ट्रस्ट का कार्यक्रम
चंडीगढ़, 06 सितंबर (अभीतक) : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए प्रत्येक मानव को कर्म का मार्ग अपनाना चाहिए। जो मनुष्य कर्म के मार्ग पर आगे बढ़ेगा, वह निश्चित ही अपना मुकाम हासिल करेगा और मानव कल्याण के साथ-साथ देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकेगा। इस पावन धरा पर ही हजारों वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कर्म करने का मार्ग दिखाया था। आज पूरी मानव जाति को भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को धारण करना होगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को देर सायं अखंड गीता पीठ शाश्वत सेवा आश्रम ट्रस्ट में आयोजित सम्र्पूण गीता प्रवचन अमृत वर्षा कार्यक्रम में पर बोल रहे थे। इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सद्गुरु महामंडलेश्वर डा. स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज, विधायक सुभाष सुधा ने मंत्रोच्चारण के बीच सम्पूर्ण गीता प्रवचन अमृत वर्षा का शुभारंभ किया और इस दौरान चार धाम चंडी शिला पूजन व आरती में भी भाग लिया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सदगुरु महामंडलेश्वर डा. स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज के प्रयासों से कुरुक्षेत्र में सम्र्पूण गीता अमृत वर्षा का आयोजन करना एक धार्मिक कार्य है। इस प्रकार के धार्मिक कार्यों से पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश लोगों तक पहुंचेंगे और लोगों में अच्छे विचार पैदा होंगे। इतना ही नहीं सदगुरु महामंडलेश्वर डा. स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज के प्रयासों से देश-विदेशों में भी पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश आमजन मानस तक पहुंच रहे है। सदगुरु महामंडलेश्वर डा. स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज ने हजारों लोगों के जीवन को परिवर्तित करने का काम किया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब-जब भी धरती पर अत्याचार और अधर्म का आगमन हुआ तब-तब परमात्मा ने किसी ना किसी रूप में अपना अवतार धारण किया और धरती से अधर्म का नाश किया। इसी पावन धरा पर हजारों वर्ष पूर्व अधर्म का नाश करने के लिए भगवान कृष्ण ने जन्म लिया और कुरुक्षेत्र की धरा पर सत्य व धर्म की जीत में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि भारतीय ग्रंथों और शास्त्रों में ध्यान, भक्ति और कर्म करने का संदेश दिया गया है। आज पूरी मानव जाति को इन तीनों विषयों को अपने अंदर धारण करके भक्ति, ध्यान और कर्म के मार्ग पर आगे बढऩा चाहिए। इस कार्यक्रम में विधायक सुभाष सुधा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महान शिक्षक डा. हिम्मत सिंह सिन्हा की स्मृति में ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम पूर्णत डा. हिम्मत सिंह सिन्हा को ही समर्पित किया गया है। इसके अलावा सदगुरु महामंडलेश्वर, डा. शाश्वतानंद गिरि महाराज ने अखंड गीता पीठ शाश्वत सेवाश्रम ट्रस्ट की तरफ से 25 जुलाई से चल रहे कार्यक्रम में श्रीमद भगवद गीता के प्रवचन किए। इन प्रवचनों का फायदा पूरे विश्व को हुआ है। इन प्रवचनों ने हजारों लोगों के जीवन को बदलने का काम किया है। इस कार्यक्रम में सदगुरु महामंडलेश्वर डा. स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज ने अपने प्रवचनों के माध्यम से पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों का गुणगान किया। इस मौके पर सौरव चौधरी, डा. शकुन्तला शर्मा, सुरेश सैनी कुक्कु, जय भगवान सिंगला, कष्ट निवारण समिति के सदस्य विशाल सिंगला, विष्णुदत्त शर्मा, रामेश्वर शर्मा, कमलकांत, केवल राम शर्मा, तारा चंद तायल, नानक चंद गुप्ता, पंकज अग्रवाल, विशाल गुप्ता, सुदेश यादव, दया किशन गोयल आदि उपस्थित थे।
जग के जो पालन हारे है, उन्हें हनुमान बड़े प्यारे है…, भाव विभोर हुए भक्त
सच्चे मन से किए गए प्रयास कभी भी विफल नही होते : पवन कौशिक
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 165 वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सुंदरकांड वाचक पंडित पवनकौशिक, उमंग खुराना, सुधांशु हंस, हरीश कौशिक, पंकज भारद्वाज, मुकुल भारद्वाज चरखीदादरी, आशा नागपाल, राज रानी नरुला, इन्दू भुगड़ा, प्रियंका चुघ, उमा गुलाटी, सृष्टि रंजन, रवि यादव, पूनम-अनिल छाबड़ा, विशन वधवा, सुषमा तनेजा, नीलम सुरेश गाबा, इन्दू शर्मा, किरण शर्मा, शकुंतला चावला, योगिता-प्रदीप गुलाटी, भारत भूषण नन्दा, डॉ.धर्मराज यादव, विकास नरुला, सुमन वधवा, चारवी -आंचल सेठी, हर्षिता काठपालिया, बिमला नन्दा, नारायणी सरदाना, सन्तोष शर्मा, विनायक भूटानी, प्रिया तनेजा, हर्ष चावला, राधिका गम्भीरिया, कमल लता शर्मा, गुरुप्रीत अरोड़ा, दिनेश खट्टर सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया। पंडित पवनकौशिक ने बताया कि सच्चे मन से किए गए प्रयास कभी भी विफल नही होते। इस अवसर पर ताराचन्द भूटानी, पंकज भारद्वाज, भारत भूषण नन्दा, देवेश शर्मा, राजेद्र वधवा, लक्ष्य वर्मा, योगेश रंजन ने पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना..जग के जो पालन हारे है, उन्हें हनुमान बड़े प्यारे है…, भजन सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। सुंदरकांड पाठ विश्राम पर श्री हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत उमंग खुराना, विनोद भूटानी ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर डॉ. गौतम आर्य, मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु हंस, देवराज भुगड़ा, वी. के. शर्मा, डॉ. शंकर ग्रोवर, प्रदीप काठपालिया, प्रिंस सेठी, मनोज गुप्ता, वैद्य महिपाल सैनी, मनीष मेहता, रविंद्र सोनी एस एस ज्वेलर्स, राघव हंस, पदम् खट्टर, रमेश लखेरा, शेषांक चुघ, कालू वर्मा, निखिल सलूजा, राधव रंजन, सुंदर वर्मा, सुभाष वर्मा, राघव शर्मा, संदीप, कालू, तरुण वर्मा, वंशू वर्मा, सक्षम वर्मा, सन्नी मोनू खुराना, गजेंद्र वर्मा बबलू, मनोज चुघ, भवित वर्मा, दीपांशु छाबड़ा, नयन हंस, ध्रुव सेठी, वर्मा सुभाष, जय प्रकाश गुप्ता, जगदीश रंजन, सतीश वर्मा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
जन्माष्ठमी के अवसर पर झज्जर पुलिस ने किए सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर झज्जर पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस की विभिन्न टीमों को कानून व्यवस्था बनाए रखने व प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सभी थाना प्रबन्धकों व चौकी प्रभारियों को जन्माष्टमी के मद्देनजर समुचित सुरक्षा प्रबन्ध करके कानुन एवं शान्ति बनाये रखने के आदेश दिये गये। अपने-2 इलाका में सभी सार्वजनिक व महत्वपुर्ण स्थानों पर निगाह रखेंगे। सभी मोटरसाईकल राईडर तथा पीसीआर को भी अपने-2 इलाका में लगातार गश्त करने के निर्देश दिये गये है। चिन्हित स्थानों पर सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। महिला पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात किया गया। संदिग्ध व्यक्तियो तथा असामाजिक तत्वों पर कडी निगरानी रखी जायेगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
अपराधिक मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 06 सितंबर (अभीतक) : अपराधिक मामले में वांछित एक उद्धघोषित आरोपी को झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके काबु करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को माननीय अदालत द्वारा वर्ष 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। थाना प्रबन्धक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात मुख्य सिपाही नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए आपराधिक मामले में वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सचिन निवासी रोहद के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत द्वारा आरोपी को 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ट्रैफिक एडवाइजरी
जी-20 मीटिंग के मद्देनजर भारी वाहनों का 07 सितम्बर से 10 सितंबर 2023 तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित
दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ा जाएगा
बहादुरगढ़, 06 सितंबर (अभीतक) : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी जी-20 मीटिंग के मध्येनजर झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को बदलने तथा वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोडऩे के सम्बन्ध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। दिल्ली में आयोजित जी 20 मीटिंग के मध्येनजर दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया गया है। दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों के लिये मार्ग में परिवर्तन करके उन्हें वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ा जा रहा है। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके मार्ग परिवर्तन के लिए झज्जर पुलिस द्वारा झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली के एरिया में अलग अलग विशेष नाके लगाए जा रहे हैं। जो भारी वाहन चालको को दिल्ली की तरफ जाने से रोकने व उचित मार्ग की तरफ मोडऩे का कार्य करेंगे। भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके लिए मार्ग परिवर्तन के निर्देश ‘दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के मद्देनजर किये गये हैं। दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी सडक़ों पर भारी वाहनों को रोकने के लिए दिल्ली सीमा व जिला के विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की गई है। वाहन चालकों की सुविधा के लिए विशेष नाकों पर तैनात झज्जर पुलिस के जवान बाधा रहित आवागमन के लिए भारी वाहनों के चालको की सहायता करेगें। आमजन की सुविधा एवं यातायात को व्यवस्थित ढ़ंग से चलाये रखने के लिए आवश्यक साजो-सामान से सुसज्जित झज्जर पुलिस के जवानों को दिल्ली सीमा के साथ लगते विशेष नाकों पर तैनात किया गया है। सभी भारी वाहन चालको से आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने को कहा गया है। डीएसपी श्री अरविंद दहिया ने बताया कि भारी कमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश को रोकने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में जी 20 मीटिंग के मद्देनजर यातायात तथा कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाए रखने के संबंध में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश किए गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। दिल्ली सीमा के साथ लगते नाकों पर तैनात कर्मचारियों को भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने बारे सख्त दिशानिर्देश किए गए हैं। आमजन की सुरक्षा व सुविधा के मध्येनजर भारी कमर्शियल वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है। केवल खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरे वाहनों को छोडक़र बाकी अन्य दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों के लिये मार्ग परिवर्तन के निर्देश किए गए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली जाने वाले यात्री अधिक से अधिक मेट्रो का उपयोग करें। यदि जरूरी ना हो तो दिल्ली की यात्रा को स्थगित करें।
झज्जर पुलिस ने साईबर अपराध व हैल्पलाईन नम्बर 1930 के बारे मे विद्यार्थियों व आमजन को किया जागरुक
झज्जर, 06 सितंबर (अभीतक) : बुधवार को झज्जर पुलिस द्वारा साइबर अपराध से सुरक्षा व बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करने को मद्देनजर रखते हुए साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे पोस्टर व बैनर भी बाटें गए। हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे आयोजित साइबर जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि आमजन को साईबर अपराध से बचाव तथा हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे मे जागरुक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों तथा आम लोगों को साईबर अपराध के खतरो व उनके बचाव के बारे जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को साइबर अपराध के खतरों से बचाव को लेकर पोस्टर, बैनर व पंपलेट इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे बड़ी संख्या में पंपलेट भी चस्पाए गए। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया जाना चाहिए। ऑनलाइन धोखाधड़ी अथवा ऑनलाइन किसी प्रकार के वित्तीय नुकसान की घटना होने पर जितना जल्दी 1930 पर संपर्क किया जाएगा, उतना ही वित्तीय नुकसान की भरपाई होने की संभावना बढ़ जाती है। साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने व साईबर अपराध बारे आमजन को जागरुक करने के लिए प्रदेश भर मे हर महीने प्रथम बुधवार को साईबर जागरुकता बारे अलग-2 कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को झज्जर जिला में साइबर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साईबर अपराध हैल्पलाईन नम्बर 1930 को आमजन तक पहुचांने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताकि 1930 साईबर अपराध हैल्पलाईन नम्बर के बारे मे हर व्यक्ति जागरुक हो सके व साईबर अपराध से बच सके। साईबर जागरुकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को साईबर अपराधो व उनसे बचने के तरीको बारे जागरुक करना है। विद्यार्थियों को फर्जी फेसबुक अकाउंट, अनजान नंबर से आई व्हाट्सएप कॉल को रिसीव ना करना, ओटीपी किसी के साथ शेयर न करने बारे विस्तार से जानकारी दी गई। अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें और 222.ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवाऐं। इसके अलावा साईबर अपराध के संबंध में थाना साइबर क्राइम झज्जर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
गठबंधन सरकार में बह रही विकास की गंगा: डा. अजय सिंह चौटाला
17 सितंबर को महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र की दादरी रैली व 25 सितंबर को जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती सीकर रैली का दिया निमंत्रण
नारनौल, 06 सितंबर (अभीतक) : गठबंधन सरकार में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है तथा जो कोर-कसर रह गई है, शेष कार्यकाल में उसे दूर करते हुए तेजी से विकास एवं जनकल्याण के कार्य करवाएंगे। आम आदमी की दुख-तकलीफों को दूर किया जाएगा तथा कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उक्त विचार जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने मंगलवार को जिले के ग्रामीण दौरे में व्यक्त किए। डा. अजय सिंह चौटाला ने ग्रामीण दौरे की शुरूआत नांगल चौधरी विधानसभा के थनवास से हुई। तत्पश्चात उन्होंने सरेली, कारोता, खटोटी कलां, सेका एवं गुवानी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बहाला कलां में मास्टर भूपसिंह के पिता एवं बाबा ऑयल मिल्स के मालिक रामकुमार शर्मा के निधन पर शोक जताया, जबकि गांव दोंगली में सुरेंद्र ठेकेदार के निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने गुवाणी में शहीद लाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जनसभाओं की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने की। ग्रामीणों सभाओं को संबोधित करते हुए डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जब-जब भी हमारी पार्टी ने रैलियां की है, हमने अपने रिकार्ड खुद ही तोड़े हैं और लाखों की भीड़ इक्_ी करके अपने संगठन की ताकत दिखाई है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनशक्ति सबसे बड़ी ताकत होती है। जब हमने पुरानी पार्टी छोड़ी, तब झंडे से लेकर फंड तक सबकुछ छोड़ दिया था और नए सिरे से संगठन खड़ा किया था। मात्र नौ महीने में आप सब लोगों ने मिलकर पीठ थपथपाई तो 10 विधायकों के साथ हमने विधानसभा में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि अब फिर से देश-प्रदेश में चुनावी माहौल बन रहा है और प्रदेश की जनता दिल खोलकर पूर्ण बहुमत के साथ हमें सत्ता की चॉबी सौंपती है तो वह सारे अधूरे काम पूरे किए जाएंगे, जिनकी हमसे लोग अपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी की स्थापना चौधरी देवीलाल की विचारधारा से हुई है तथा उन्हीं की नीतियों का अनुसरण करते हुए छत्तीस बिरादरी के कल्याण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जजपा में कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान सबसे ऊपर रखा जाता है तथा कार्यकर्ताओं को मिशन-2024 को लक्ष्य बनाकर धरातल पर जाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वही संगठन सबसे ज्यादा ताकतवर होता है, जिसके कार्यकर्ता सबसे मजबूत होते हैं। जजपा कार्यकर्ताओं के दम पर बहुत ऊंचा स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि संगठन में मजबूत महिलाओं तथा युवाओं को मौके दिए जाने चाहिएं। उन्होंने इस दौरे में ग्राम पंचायतों द्वारा सौंपे गए मांग पत्रों के संदर्भ में कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान करवाएंगे तथा सवाया करके लौटाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों को 17 सितंबर की दादरी रैली तथा 25 सितंबर को सीकर में होने वाली रैली का निमंत्रण दिया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए वार्ड 23 के सैकड़ों निवासी
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने पार्टी का पटका पहनाकर किया पार्टी में शामिल
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने पार्टी की विचारधारा व बीजेपी सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
बहादुरगढ़, 06 सितंबर (अभीतक) : भारतीय जनता कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी में अपनी मेहनत की बदौलत साधारण कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि बनकर आमजन की सेवा कर सकता है। यह बात भाजयुमो जिलाध्यक्ष एवं जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य नवीन बंटी ने वार्ड 23 में 150 से ज्यादा लोगों को भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल करते हुए कही। नवीन बंटी ने पार्टी का पटका पहनाकर सभी लोगों को भाजपा में शामिल करते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया। वार्ड 23 में में पहुंचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी का वार्ड वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। भाजपा परिवार में शामिल होने वाले सदस्यों को संबोधित करते हुए नवीन बंटी ने कहा की पार्टी में आप सभी को मान सम्मान दिया जाएगा। नवीन बंटी ने पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को पार्टी की जनहितैषी विचारधारा तथा बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया। नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किसान बंधु ओमप्रकाश धनखड़ की मेहनत से हरियाणा में भाजपा का एक विशाल व मजबूत संगठन बना हुआ है जो 2024 में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने तथा हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा सबका साथ -सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए सर्व समाज की भलाई का काम सत्ता के माध्यम से कर रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनीतिक दलों की तरह सत्ता को सुख का साधन नहीं मानती बल्कि भाजपा सत्ता को सेवा ही सेवा मानकर राष्ट्र का विकास व आमजन की सेवा करने का काम करती है। नवीन बंटी ने भाजपा परिवार में शामिल होने वाले नए सदस्यों से कहा कि वे केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार की कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को देकर ज्यादा से ज्यादा परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। पार्टी में शामिल हुए लोगों ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वें बीजेपी सरकार की नीतियों व पार्टी की विचारधारा का प्रचार प्रसार करके पार्टी व सरकार को मजबूत बनाने का काम करेंगे। सुभाष पहलवान, राकेश, जगबीर, संजय, ईश्वर,आशीष, मोनू, प्रदीप, रामभरोसे,राजेंद्र, बिट्टू,रवि, बिट्टू, नीटू, सीटू, विष्णु,बिजेंद्र सुशील, सचिन, सौरभ,मोहित दलाल, कपिल,सोनू, संदीप, मोहित,सचिन,मोहित,मंजू, बाला, सरोज, कविता, रेखा, सुमन, पूनम, सविता, बबीता सहित सैकड़ों वार्डवासी भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा परिवार में शामिल होने वाले लोगों के साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी।
पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लिए बिजली निगम ने समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाने का अभियाप शुरू किया
चण्डीगढ़, 06 सितंबर (अभीतक) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टिÓ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। डीएचबीवीएन के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा हिसार जोन के तहत आने वाले जिलों नामत: हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, चरखी दादरी और फतेहाबाद के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 8 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक मुख्य अभियंता/परिचालन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, विद्युत नगर, हिसार के कार्यालय में की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में कमेटी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेगी। एक लाख से तीन लाख तक की राशि के मामलों की सुनवाई हिसार जोन स्तर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष के रूप में श्री रजनीश गर्ग करेंगे। इसमें मुख्यत: गलत बिलिंग (1 लाख से 3 लाख तक की राशि), वोल्टेज सम्बन्धित, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, खराब मीटर को बदलने में देरी इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कमेटी द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126, 127 तथा धारा 135 से 140, 142, 143, 146, 152 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। कोई भी बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत के लिए मुख्य अभियंता के कार्यालय में 01662-223302 पर संपर्क कर सकता है या ईमेल zonalcgrfhisar@dhbvn.org.in के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
जी-20 समिट की चौथी शेरपा बैठक
सांस्कृतिक संध्या में विदेशी मेहमानों ने हरियाणा की समृद्ध पारंपरिक विरासत को समझा
हरियाणवी पारंपरिक गीतों पर मंत्रमुग्ध हुए मेहमान
प्रदेश की परंपरा व संस्कृति को संरक्षित रखने की हरियाणा सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना हुई
विदेशी मेहमान भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए, हरियाणवीं कलाकारों के साथ लगे नाचने
चण्डीगढ़, 06 सितंबर (अभीतक) : हरियाणा के जिला नूंह के तावडू में गत सांय आईटीसी ग्रैंड भारत में चल रही जी-20 समिट की चौथी शेरपा बैठक में विदेशी डेलीगेटस ने हरियाणा की समृद्ध परंपरा व विरासत को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए समझा। भले ही वे हरियाणवी बोली को न समझ पाए हों लेकिन उनके चेहरे के हाव-भाव साफ बता रहे थे कि हरियाणवी पारंपरिक गीतों की धुन उन्हें खूब पसंद आ रही है। वे हरियाणवीं लोक गीतों की धुन व संगीत से इतने प्रभावित हुए कि अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए और हरियाणवीं कलाकारों के साथ नाचने लगे। हरियाणा सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में जब 110 कलाकारों ने बारी-बारी से नॉन स्टॉप प्रस्तुति दी तो विदेशी डेलीगेट मंत्रमुग्ध हो गए। भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने सांस्कृतिक टीमों की परफॉर्मेंस की सराहना की। इस तरह के वैश्विक मंच पर अपनी प्रस्तुति देना हरियाणा के कलाकारों को भी गर्व और गौरव की अनुभूति करा रहा था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देसी धुन और गीतों पर मेहमानों ने तालियों की गडगड़़ाहट से हरियाणवी पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति दे रहे कलाकारों की हौसला अफजाई की। साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा परंपरा और संस्कृति को संरक्षित रखने की प्रतिबद्धता की सराहना भी की। कलाकारों ने देसी धुनों पर हरियाणवी तीज त्यौहारों की परंपरा से जुड़े गीत सुनाकर दर्शकों में सावन की मस्ती का अहसास कराया। वहीं पनिहारी, खोडिया व रशिया के रश घोलकर माहौल को खुशनुमा कर दिया।
गीतों के बोल से हरियाणा के गौरवशाली अतीत को दर्शाया
जी-20 समिट की चौथी शेरपा बैठक की सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा के कई पारंपरिक गीतों के बोल सुनने को मिले। इसमें पुरातनता और आधुनिकता का सामंजस्य देखने को मिला। इसमें हरियाणा के गौरवशाली अतीत को दर्शाया गया। हरियाणा की वैदिक भूमि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के उद्गम स्थल के रूप में जानी जाती है। ‘पृथ्वी पर हरि ( ईश्वर) का निवासÓ कहे जाने वाले हरियाणा के इतिहास को कलाकारों ने अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया। मेरे सिर पै बंटा टोकणी, ‘इसी गजब की बहू बणूंगी, ‘सुथरा सा भरतार मेरे दिल नै घणा लुभावै सै और ‘म्हारी आई कोथली सामण मै आदि पारंपरिक गीतों को आधुनिकता की स्टेज से पेश करके परंपरा और प्रगति की तस्वीर पेश की।
पनिहारी, खोडिया व रसिया के रस घोलकर हरियाणवी कलाकारों ने माहौल को किया खुशनुमा
हरियाणा में पुराने जमाने में रोजमर्रा की गृहस्थी की वेदी पर महिलाएं दूर-दराज के स्थानों से पानी लाने के लिए जाते समय पनिहारी का जाप करती थी। खोरिया नृत्य मध्य हरियाणा में बहुत प्रसिद्ध है और यह विशेष रूप से महिलाओं द्वारा किया जाता है। यह सबसे बहुमुखी विवाह अनुष्ठान और अन्य महत्वपूर्ण उत्सवों में से एक है। नर्तकों का एक समूह इस नृत्य को करता है जिसकी गति सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है। इसे हरियाणा के सबसे तेज़ नृत्यों में से एक माना जाता है। इसी प्रकार, रसिया भी भारतीय लोक नृत्य की एक शैली, यह हरियाणा के फरीदाबाद, होडल, पलवल और मेवात जिलों में लोकप्रिय है। इस नृत्य में कृष्ण के रूप में सजे पुरुषों और राधा के रूप में सजी महिलाओं के बीच एक मनमोहक बातचीत को दर्शाता है। यह ढोलक (ड्रम), सारंगी और हारमोनियम जैसे विभिन्न प्रकार के वाद्ययंत्रों के साथ बजाए जाने वाला एक अद्भुत दृश्य अनुभव प्रदान करता है।