पीएम मोदी ने हमें सिखाया सेवा ही सबसे बड़ा संस्कार ः धनखड़
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने बहादुरगढ़ में शहीदी स्मारक में चलाया स्वच्छता अभियान, सफाई कर्मियों का किया अभिनंदन
भाजपा ने सत्ता को सेवा का माध्यम मानकर अंत्योदय की भावना से कल्याण के कार्य किए
धनखड़ को अपने रूमाल से शहीदी स्मारक को साफ करता देख कार्यकर्ताओं ने भी निकाले रूमाल
पूर्व विधायक नरेश कौशिक सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने लिया स्वच्छता अभियान में भाग
लडरावण में पार्षद रवि बराही द्वारा आयोजित हेल्थ चेकअप शिविर में पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
बहादुरगढ़, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः पीएम मोदी ने हमें देश भक्ति के साथ साथ सेवा और स्वच्छता के संस्कार दिए हैंं। पीएम मोदी ने अपना 73 वां जन्मदिन केक काटकर नहीं, जनसेवा के रूप में मनाने का आह्वान किया। भाजपा ने मोदी जी के जन्म दिवस से गांधी जी की जयंती तक बूथ स्तर पर सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, चश्मा वितरण,स्वच्छता के कार्यक्रम, लाभार्थी व अनुसूचित जाति की बस्तियों में संपर्क जैसे कार्यक्रम शुरू किए। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने बहादुरगढ़ में स्वच्छता अभियान में भागीदारी करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा पूजा से पहले स्वच्छता होती है। मोदी के आह्वान पर लोगों ने अपनी कारों में भी डस्टबीन लगवा रखे हैं। स्वच्छता के प्रति देशवासियों का नजरिया बदला है। हर घर में शौचालय बनवाना छोटा काम नहीं था। इसलिए हम कहते हैं कि ये मोदी का बदला हुआ भारत है। कार्यक्रम में जैसे ही स्वच्छता प्रेमी व कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ का मालाओं से स्वागत करने लगे तो,उन्होंने कहा कि आज अभिनंदन के हकदार हमारे स्वच्छता के प्रहरी हैं। उन्होंने मौजूद सफाई कर्मचारियों का अपने हाथों से माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस उपरांत शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। साथ ही स्थापित ब्रिगेडियर होशियार सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। शहीदी स्मारक पर मिट्टी देख धनखड़ ने अपनी जेब से रूमाल निकाला और सफाई शुरू कर दी। देखते ही देखते मौजूद स्वच्छता प्रेमी और कार्यकर्ताओं ने भी अपनी जेब से रूमाल निकाले और शहीदी स्मारक की सफाई की । धनखड़ ने कहा कि शहीदी स्मारक हमारे तीर्थ स्थल हैं। यहां से युवा पीढ़ी को देश भक्ति की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हर शहीद के गांव से मिट्टी लाकर कर्तव्य पथ पर देश के समस्त शहीदों की स्मृति व सम्मान में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाने का संकल्प लिया है। कॉलेज के छात्र,एनएसएस के स्वयंसेवक सहित और सभी युवा अपने- अपने गांव से मिट्टी लाएं। इस उपरांत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सेवा पखवाड़ा के तहत पार्षद रवि बराही द्वारा लडरावण गांव में आयोजित हेल्थ चैकअप व चश्मा वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में रक्तदान शिविर, चश्मा वितरण, हेल्थ चैकअप कैंप लगाकर, स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर जैसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं। सभी कार्यकर्ता इन नेक कार्यों के लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि पार्टी की जरूरत के अनुसार हरियाणा के कार्यकर्ताओं की डयूटी चुनावी राज्यों में लगेगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी पिछले दो दिनों से राजस्थान के दौरे पर थे। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों पर विशेष जोर रहा है। हलके के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ के आह्वान पर सेवा पखवाड़े के दौरान पूरी जिम्मेदारी से सभी दायित्व पूरे किए हैं। इस हलके के लोगों से पार्टी का जुड़ाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जन सेवा की भावना के साथ जुड़े हुए हैं। आगामी चुनाव में एक बार फिर बहादुरगढ़ से कमल खिलेगा। पार्षद रवि बराही ने कहा कि मोदी जी और धनखड़ जी के प्रेरक नेतृत्व से जनसेवा करने की जो प्रेरणा व उर्जा मिली है, वह सेवा पखवाड़े के बाद भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हलके में काफी सख्यां में जरूरतमंदों की आखें के आपरेशन करवाए गए हैं। निःशुल्क चश्मे और दवाई दी गई हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नवीन बंटी, जिला महामंत्री अश्विनी शर्मा, ओबीसी मोर्चा से धर्मवीर वर्मा, कृष्ण चंद्र, सचेत कुमार, सोनू मान, सत्यवान छिकारा, प्रवीण कुमार, कर्मवीर राठी, पालेराम शर्मा, मनीष चेयरमैन, पार्षद रवि बराही, राजपाल बराही सहित अन्य गणमान्य नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता और प्रशासन की ओर से जिला नगर आयुक्त जगनिवास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मेरी माटी-मेरा देश अभियान में हरेक व्यक्ति की हो सक्रिय भागीदारी ः डीसी
अभियान के अंतर्गत आगामी 13 अक्टूबर तक खंड स्तर पर होंगे भव्य कार्यक्रम
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिलाभर में आजादी अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए चल रहे मेरी माटी – मेरा देश अभियान में ग्रामीण सहभागी बन रहे हैं,साथ ही गांवों में अमृत कलश यात्राओं में ग्रामीणों ने मिट्टी और चावल एकत्रित करते हुए इस पुनीत कार्य में अपनी आहुति डाली है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ग्राम स्तर के बाद आगामी 13 अक्टूबर तक खंड स्तर पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत गांवों के सभी घरों से एकत्रित की गई मिट्टी और चावल युक्त अमृत कलश को एक चिन्हित स्थान पर लाया जाएगा तथा मिट्टी और चावल को बड़े कलश में डाला जाएगा, इस दौरान सभी खंड़ों में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। उन्होंने बताया कि एनएसएस, एनवाईके, एनसीसी, हिंदुस्तान, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य युवा स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी के साथ महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए बहादुरों के सम्मान में खंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा प्रदेश के सभी खंडों से अमृत कलश राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में एक निर्धारित स्थान पर एकत्रित किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री हरियाणा की उपस्थिति में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए इन अमृत कलशों को ले जाने वाले स्वयंसेवकों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ट्रेन का मुख्य रेलवे स्टेशनों पर स्वयंसेवकों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है,इससे युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को बल मिलेगा।
सांसद डा. अरविंद शर्मा पांच गांवों में ग्रामीणों से आज करेंगे जनसंवाद
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः रोहतक लोकसभा सांसद डा. अरविंद शर्मा सोमवार 2 अक्टूबर को जिला झज्जर के अंतर्गत बहादुरगढ़ उपमंडल के पांच गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से जनसंवाद करेंगे। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। डीसी ने बताया कि सांसद डा. अरविंद शर्मा दो अक्टूबर को सुबह 10 बजे उपमंडल बहादुरगढ़ के गांव लडरावन से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ग्रामीणों से संवाद करेंगे। इसके उपरांत गांव जसौर खेड़ी, मांडौठी, जाखौदा व सौलधा में जनसंवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रमों में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लें पशुपालक ः डी सी
पशुपालक को ऋण का केवल 4 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से करना होगा भुगतान
समय पर भुगतान करने पर सरकार द्वारा 3 प्रतिशत ब्याज खर्च किया जाएगा वहन
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाकर आजीविका के साधन विकसित किए जा सकते हैं। इच्छुक किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी के रखरखाव के लिए तीन लाख रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है। छोटे किसानों की पशुपालन व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से होने वाली आय को बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखभाल पर होने वाले खर्च के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है। कोई भी पशुपालक एक लाख 60 हजार रुपये तक की राशि की लिमिट तक का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना कोई जमीन गिरवी रखें व बिना किसी प्रकार गारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है। यदि कोई पशुपालक इस राशि से अधिक लिमिट का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपनी जमीन या कोई गारंटी देना अनिवार्य होगा। डी सी ने बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना सात प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण दिया जायेगा। यदि कार्डधारक अपने ऋण का समय पर भुगतान करता है तो उसे केंद्र सरकार की तरफ से ब्याज दर तीन प्रतिशत की छूट मिल जाएगी और उसे केवल 4 प्रतिशत के हिसाब से ही ऋण चुकाना होगा। कार्डधारक द्वारा ऋण की राशि जरूरत के अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और सुविधा अनुसार जमा करवाई जा सकती है। कार्ड धारक को ऋण राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की अवधि के अन्दर किसी भी एक दिन ऋण की पूरी राशि को जमा करवाना अनिवार्य है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. मनीष डबास ने बताया कि यदि किसी पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा लिया गया ऋण एक साल की समय अवधि के दौरान वापिस जमा नहीं करवाया जाता है, तो उसे 12 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से ऋण का भुगतान करना होगा। पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक बाजार में प्रचलित अन्य किसी भी साधारण क्रेडिट, डेबिट कार्ड की भांति किसी भी एटीएम मशीन से राशि निकलवाने या बाजार से खरीदारी करने के लिए प्रमाणित लिमिट अनुसार प्रयोग कर सकता है। पशुओं की भिन्न-भिन्न श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार ही पशुपालक को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण दिया जाएगा। इच्छुक पशुपालक अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक में जाकर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए पशुपालक को अपने सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पशु का बीमा, पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट आदि आवेदन पत्र सहित बैंक में जमा करवाना होगा।।
बालिका के उज्जवल भविष्य के लिए खुलवाएं सुकन्या समृद्धि खाता ः डीसी
योजना के तहत किसी भी डाकघर या बैंक में खुलवाया जा सकता है खाता
अभिभावक को मिलेगी आयकर में योजना के तहत छूट
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि बालिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावकों को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाना चाहिए। सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना योजना शुरू की हुई है। योजना के तहत बालिका का जिले के किसी भी डाकघर या बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है। माता-पिता द्वारा इस खाते में जोड़ा गया पैसा बालिका को अपने जीवन में आगे बढ़ने में सहायता करेगा। डीसी ने बताया कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को गति देने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत खाता कम से कम 250 रुपये में खोला जा सकता है। एक वर्ष में अधिक से अधिक खाते में एक लाख 50 हजार रुपये जमा करवाए जा सकते हैं। सरकार द्वारा जमा राशि व परिपक्वता राशि पर इनकम टैक्स में छूट दी गई है। डीसी ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी की आयु 18 वर्ष की होने के बाद जब भी शादी करें, खाता बंद करवा सकते है। विवाह से एक माह पहले या तीन महीने बाद तक खाता बंद करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी की शिक्षा, शादी हेतु थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा करवाकर चक्रवृद्धि ब्याज पर पैसा जोड सकते है। कैप्टन सिंह बताया कि इस योजना के तहत दसवीं की परीक्षा पास करने तथा 18 वर्ष की आयु होने पर लडकी की उच्च शिक्षा के लिए आधा पैसा भी निकाल सकते है तथा शेष राशि शादी के समय निकाली जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता का फोटो, आईडी तथा रिहायशी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
बाजरा खरीद प्रक्रिया ः
झज्जर जिला में हो रही है बाजरा खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से ः डीसी
खरीद केंद्रों पर अब तक 7701.05 मिट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद
खरीद केंद्रों पर अभी तक 831.90 मिट्रिक टन बाजरे का हुआ उठान
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में बाजरा खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से की जा रही है। किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार बाजरा सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार खरीदा जा रहा है। डीसी के निर्देशानुसार जिला के प्रशासनिक अधिकारी खरीद प्रक्रिया के दौरान पूरी मोनिटरिंग करते हुए किसानों की बाजरा बिक्री संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे हैं। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 7701.05 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जबकि अभी तक 831.90 मिट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। जिला के खरीद केंद्रों पर अभी तक 372 गांवों के 2363 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। अब तक 7701.05 मिट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद, 831.90 मिट्रिक टन का हुआ उठान
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कौशलपाल ने बताया कि खरीद केंद्र बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, झज्जर, मातनहेल व पाटौदा में बाजरे की फसल खरीद की जा रही है। उन्होंने खरीद एजेंसी द्वारा अब तक की गई खरीद के बारे में विभागीय आंकड़े देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 27.45 मिट्रिक टन, बेरी में 954.95, ढाकला खरीद केंद्र पर 109.30 मिट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 3718 मिट्रिक टन तथा मातनहेल में 2891.35 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है। बाजरे के उठान बारे उन्होंने बताया कि झज्जर खरीद केंद्र से अब तक 568.30 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र से अब तक 263.60 मिट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
स्वच्छता ही सेवा जिला स्तरीय कार्यक्रम सिलानी में आज
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत जिला स्तरीय समारोह दो अक्टूबर को गांव सिलानी में आयोजित किया जाएगा। सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढाका ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री एवं मौजूदा हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन की ओर से कार्यक्रम सुबह साढे दस बजे से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सिलानी जालिम में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह मौजूद रहेंगे।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहीदी पार्क व रामलीला ग्राउंड में किया श्रमदान
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 11 तक स्वच्छ भारत अभियान के शहीदी पार्क झज्जर रामलीला ग्राउंड झज्जर में श्रमदान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया था। इसके बाद इसके बाद संवाद भवन में सामाजिक सदभावना गोष्ठी में “ाामिल रहना हुआ। उसके बाद बस्ती संपर्क अभियान के तहत वाल्मिकी बस्ती, सिलानी गेट तथा सेवा बस्ती मंडी मोहल्ला में जाकर अनुसूचित जाति के लोगों से मिलकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। इसी दौरान एक लाभार्थी योगेश पुत्र श्री राजवीर से मिलना हुआ तथा उससे मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बारे में और हरियाणा सरकार के बारे में जानकारी प्राप्त करें योगेश ने बताया कि वह केंद्रीय विद्यालय में बिना खर्च बिना पर्ची के नौकरी प्राप्त कर माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद किया वहां के लोगों से अब भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जुड़ने के लिए कहा। इस अवसर पर नगर परिषद झज्जर के अध्यक्ष श्री जिले सिंह सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल, संपर्क अभियान के जिले के संयोजक के रूप में रेवाड़ी एवं गुड़गांव से आए श्री संयोजक एवं सहसंयोजक श्री जितेंद्र कुमार, श्री जलजीत, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री सतवीर सिंह एडवोकेट, झज्जर मंडल अध्यक्ष श्री केशव सिंघल, श्री वेद प्रकाश आर्य, श्री रामफल सैनी एडवोकेट, श्री बिट्टू छाबड़ा, सैनी समाज के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह सैनी, श्री महेंद्र सिंह वाल्मीकि विशेष रूप से साथ रहे।
स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम शर्मा की जयंती पर ब्राह्मण सभा के प्रधान देवराज शर्मा के नेतृत्व में प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः आज झज्जर में स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम शर्मा की 124 वीं जयंती के अवसर पर ब्राह्मण सभा के प्रधान देवराज शर्मा के नेतृत्व में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य पं. संत सुरेहती भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। माल्यार्पण के बाद श्री परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला झज्जर में हवन किया गया व शहीदों को याद किया। देवराज शर्मा ने कहा कि श्रीराम शर्मा जी ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई है आज शहीदों के योगदान से ही हम चैन की साँस ले रहे हैं। इस मौके पर पं. संत सुरेहती ने भी बताया कि अंग्रेजों ने श्रीराम शर्मा को उनकी गाड़ी से बाँदा कर दरिदर्ता से घुमाया गया पर फिर भी उन्हें इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाए व ऐसी अनेक यातनाओं से न डर कर वो भारत माता की आजादी की लड़ाई लड़ते रहे, परंतु आज कल कुछ भूमाफिया श्रीराम शर्मा पार्क पर भी अपनी नजरें लगाए हुए हैं और सरकार के द्वारा उन की तरफ नरम रुख समझ से परे हैं, अभी तक दोषियों के विरूद्ध कार्रवाही न होने पर सभी क्षेत्रवासी असंतोष है। इस मौके पर डीपी कौशिक, राज पेलपा, रमेश छारा, विनोद छारा, प्रताप उटलोधा, श्री भगवान सीलनी, दिनकर मादलपुर, टीनू नौरंगपुर, राजेंद्र शर्मा, आजाद दीवान, उमासंकार, सत्यप्रकाश शर्मा, डीईओ मूलाराम, कुलदीप डावला आदि गणमान्य भी उपस्थित रहे।
योग गौरव राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए डॉ. रमेश कुमार
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः गांव बिरड के शिक्षाविद डॉ रमेश कुमार योगाचार्य को शिक्षा, योग एवं सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए महर्षि पतंजलि योग संस्थान पलवल हरियाणा ने दो दिवसीय राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता एवं गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में योग गौरव राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। अनेक प्रतिपाओं के धनी डॉक्टर रमेश कुमार पिछले 20 वर्षों से शिक्षण का कार्य कर रहे हैं इसी के साथ-साथ अनेक सामाजिक कार्य भी करते रहते हैं। समाज को स्वस्थ बनाने और योग के प्रचार प्रसार के लिए अनेक सामाजिक संस्थाएं, दिल्ली सरकार, आयुष मंत्रालय भारत सरकार, दिल्ली संस्कृत अकादमी, संस्कृत विश्वविद्यालय एवं अध्यात्म योग संस्थान आदि के साथ मिलकर अनेकों सम्मेलन, शोधकार्य और सैकड़ो योग शिविरों का आयोजन कर चुके हैं। वर्तमान समय में डॉ. रमेश कुमार योगाचार्य श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के योग विज्ञान विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं। योगाचार्य रमेश कुमार 2000 और 2003 में योग में विश्व योग चैंपियन भी रह चुके हैं। इनकी इन अभूतपूर्व उपलब्धियां को देखते हुए इन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है।
संस्कृति सबकी एक चिरंतन, खून रगों में हिन्दू है
बहादुरगढ, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः पहली अक्तूबर को बहादुरगढ़ के छोटूराम धर्मशाला सम्पर्क विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं बहादुरगढ़ की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा सामाजिक सद्भावना कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में 12 सामाजिक संस्थाओं के लोगों का प्रतिनिधित्व रहा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज मे फैली दुर्भावना को मिटाकर एक सभ्य एव समरस समाज का निर्माण करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पंडित जुगलकिशोर शास्त्री ( अध्यक्ष कल्पवृक्ष सेवा समिति, ओमेक्स बहादुरगढ़ ) ने की। मुख्य वक्ता संघ विचारक श्री विक्रम, रोहतक रहे। कार्यक्रम के संयोजक श्रीमान संदीप जी आर्य रहे। कार्यक्रम गायत्री मंत्र एवं संगठन मंत्र से शुरू हुआ। जिसमें अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में रामायण की चैपाइयों का संदर्भ देते हुए श्रीराम-केवट-शबरी के बीच सद्भावना की व्याख्या की। कार्यक्रम के वक्ता श्री विक्रम ने सामाजिक एव राष्ट्रीय चिंतन को केंद्र में रखते हुए अपनी बात रखी और वर्तमान परिवेश में संघ द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के उदाहरण एवं प्रेरक प्रसंग बताए गए। जिसमें आर्य समाज, ब्रह्मकुमारी, प्रवासी, पूर्वांचल, पर्यावरण, सनातन धर्म, शहीदों के विचारों प्रसारित करने वाले एव सामाजिक चिंतन करने वाले लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी से 2 बहनों की भी भागीदारी रही।
परनाला के दर्जनों युवा भाजपा छोड़कर इनेलो में हुए शामिल
पार्षद जितेंद्र राठी ने इनेलो में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का किया स्वागत
बहादुरगढ़, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः इंडियन नेशनल लोकदल की नीतियों में आस्था जताते हुए आज इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के पुत्र पार्षद जितेंद्र राठी की अगुवाई में आज परनाला गांव के दर्जनों युवाओं ने इनेलो का दामन थाम लिया। पार्षद जितेंद्र राठी ने इनेलो में शामिल हुए सभी युवाओं का स्वागत किया। पार्षद जितेंद्र राठी ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल ही वो पार्टी है जिसमें सभी वर्गों का मान-सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर व शस्क्त बनाने के लिए सम्मानजनक मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, ताकि लगातार बढ रही बेरोजगारी की वजह से युवा अपने परिवार पर बोझ ना बनकर अपने उज्जवल भविष्य को स्वयं तराश सके। साथ ही कल्याणकारी योजनाएं बनाकर युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि प्रत्येक परिवार से एक युवा को नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की कुनीतियों के कारण युवा बेरोजगारी के दलदल में फंसता जा रहा है और उसके सामने अपने परिवार के पालन पोषण की समस्या भी खड़ी हो गई है। जबकि भाजपा केवल जनता के पैसे को लूटने में लगी हुई है। आम जनता व प्रदेश के विकास की ओर भाजपा का कोई ध्यान नहीं है। केवल पोर्टल बनाकर लोगों को लाइनों में लगा रखा है। इनेलो की युवाओं के प्रति सकारात्मक सोच का ही परिणाम है जिसकी वजह से लगातार युवा इनेलो में अपनी आस्था जता कर शामिल हो रहे हंै। इनेलो सत्ता में आते ही लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेगी और भाजपा की जनविरोधी योजनाओं को समाप्त करने का काम करेगी। मुकेश मेंबर, कुलबीर, कुक्कू, रामकर्ण, नान्हू, मंजीत राठी, पोना राठी, सोनू, मंजीत नंबरदार, नरेंद्र राठी, विजय खन्ना, सतीश कुमार, अनिल राठी, मोनू, सतीश राठी, प्रवीण, बलवान, अमित राठी, कुलदीप राठी, नितिन नंबरदार, बाल सिंह व सेठी आदि भाजपा छोड़कर इनेलो में शामिल हुए।
एसपी डॉ अर्पित जैन ने पुलिस लाईन झज्जर में किया स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का शुभारंभ, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः रविवार को पुलिस लाईन झज्जर में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान की शुरुआत की गई। रविवार को विशेष रूप से पुलिस लाइन झज्जर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने पुलिस लाइन में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का शुभारंभ किया। श्रमदान अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला के सभी थाना, चैकियों पुलिस लाइन में स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए। स्वच्छता के लिए श्रमदान के संबंध में उन्होंने पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की रक्षा करें। पुलिस के प्रत्येक जवान को स्वयं स्वच्छता के प्रति सजगता व अपने कार्य स्थल पर हर सप्ताह एक घंटे का श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करना है। सभी को यह संकल्प लेना होगा कि मैं न गंदगी करूंगा न किसी ओर को करने दूंगाष्। प्रत्येक जवान को सबसे पहले अपने कार्यस्थल से शुरुआत करनी होगी। उन्होंने कहा कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के लोग गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। स्वच्छता अभियान में सभी का योगदान अत्यंत जरूरी है। सभी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करें। अपने निवास व कार्यस्थल तथा आसपास के स्थान की निरंतर साफ सफाई करके स्वच्छता बनाए रखें। स्वच्छता बनाए रखने के अनेक फायदे हैं। स्वच्छता से स्वयं को अच्छा महसूस होता है, मन को संतुष्टि मिलती है और व्यक्ति निरोगी रहता है। सभी अपने-2 पुलिस थानों, चैकी व कार्यालय पर लगातार साफ सफाई करके स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि अच्छी दिखे उसके लिए भी चैकी, थानों व कार्य स्थलों की साफ सफाई जरूरी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। स्वच्छता से कार्यस्थल का माहौल स्वच्छ होने के साथ ही विभिन्न प्रकार के रोगों से भी बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाईन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में डीएसपी झज्जर शमशेर सिंह दहिया, डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार, पुलिस लाइन प्रबंधक व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना माछरौली के एरिया से हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबु किया गया। थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र निवासी माछरौली जिला झज्जर की शिकायत पर मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान अजय निवासी अर्जुन पार्क नजफगढ़ दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी, लूटपाट, छीना झपटी तथा अवैध हथियार रखने आदि के करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दिल्ली में दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
साईंबर अपराध के संबंध में आम लोगों को सजग करने के लिए झज्जर पुलिस ने की साइबर जागरूकता माह की शुरुआत
अॉनलाइन ठगी से बचाने के तौर तरीकों बारे प्रति दिन किया जाएगा जागरूकरू डॉ अर्पित जैन
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः झज्जर जिला के आमजन को किसी तरह के साइबर अपराध की घटना, अॉनलाइन ठगी अथवा ठगों के गिरोह से बचाने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। झज्जर पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान एक अक्टूबर से 31अक्टूबर 2023 तक लगातार जारी रहेगा। साइबर जागरूकता माह के दौरान झज्जर पुलिस की साइबर विशेषज्ञों की विभिन्न टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर व शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिदिन अलग-अलग तरह के साइबर अपराधों से संबंधित विस्तृत जानकारी देकर उनसे बचाव बारे जागरूक किया जाएगा। जागरूकता अभियान के तहत लोगों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए अॉनलाइन ठगी में अपनाए जाने वाले ठगों के सभी तौर तरीकों व पैंतरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साइबर अपराध व अॉनलाइन ठगी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए श्री ओ पी सिंह आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एससीबी) हरियाणा ने साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने व आम लोगों को अॉनलाइन ठगी के मामलों से बचाने व जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस द्वारा आम लोगों को साइबर ठगों से बचाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक झज्जर एवं नोडल अधिकारी श्री शमशेर सिंह के मार्गदर्शन में विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता मन्थ की शुरुआत की गई है। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि सूचना और संचार टेक्नोलॉजी आज हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। इसने हमारे जीवन में दोस्तों के साथ जुड़ने, नौकरी खोजने, शादी करने, जीवनसाथी खोजने, व्यवसाय चलाने, खेल खेलने, शॉपिंग करने इत्यादि के तरीके को बदल दिया है। ब्रॉडबैंड और स्मार्टफोन की सस्ती उपलब्धता के बाद लगभग हर किसी की पहुंच साइबर स्पेस तक हो गयी है। जो दुनिया भर में लगभग करोड़ों अॉनलाइन उपयोगकर्ताओं को जोड़ता है। साइबर स्पेस के बढ़ते उपयोग ने हमें साइबर क्राइम के खतरों के प्रति सुभेद्य बना दिया है। हमारे द्वारा डिजिटल जीवन के प्रबंधन में मामूली चूक व लापरवाही साइबर अपराधियों के लिए दरवाजे खोल सकती है और इससे हमें वित्तीय नुकसान, प्रतिष्ठा का नुकसान, मानसिक उत्पीड़न इत्यादि हो सकता है। अतः यह आवश्यक है कि हम बाहरी डिजिटल दुनिया से वित्तीय लेन-देन, सोशल नेटवर्किंग, गेम खेलने या इंटरनेट पर चीजें खोजने इत्यादि हेतु जुड़ते समय सतर्कता और सावधानी बरतें। इस साइबर सुरक्षा जागरूकता माह में दी गई जानकारी का उद्देश्य नागरिकों में विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध, जो आमजन को प्रभावित कर सकते हैं, के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना तथा खुद को उनसे सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपायों के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाते के बारे में कोई जानकारी बिल्कुल ना दें। ज्यादातर ठग लोगों से बैंक अधिकारी या परिचित बनकर बात करते हैं और लोगों से उनके बैंक खाते, सीवीवी, ओटीपी के बारे में जानकारी मांगते हैं। लोगों को उनके एटीएम कार्ड को ब्लॉक होने, केवाईसी अपडेट करने, उनका बैंक खाता आधार से जोड़ने के बहाने बनाते हैं या फिर बैंक खाता ब्लॉक होने का डर दिखाकर जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। जो लोग ठगों की इन बातों में आकर अपने बैंक खाते से संबंधित इस प्रकार की जानकारी देते हैं। उनके साथ साइबर अपराधी ठगी करने में कामयाब हो जाते हैं। जिसके बाद लोगों के पैसे वापिस दिलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
यह रखें सावधानी
बैंक कभी भी किसी भी व्यक्ति से एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर अथवा ओटीपी की मांग नहीं करता। यह सभी उपभोक्ताओ के लिए उनकी निजी गोपनीय जानकारी होती है। सभी व्यक्तियों को चाहिए कि वह बैंक से संबंधित अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी किसी को ना दें। किसी भी तरह की अॉनलाइन धोखाधड़ी या ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या अपने नजदीकी साइबर क्राइम थाना अथवा साइबर हैल्पडैस्क से संपर्क करके शिकायत दर्ज कराएं।
ट्रक चालक से लूटपाट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः थाना बेरी क्षेत्र में एक ट्रक चालक से रुपए छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना प्रबन्धक बेरी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि जितेन्द्र निवासी नकलोई जिला सोनीपत ने शिकायत देते बताया कि उसके ट्रक पर जयप्रकाश निवासी कसांला जिला रोहतक करीब एक साल से ड्राईवरी का काम करता है। 24ध्25 सितंबर 2023 की रात को ड्राईवर जयप्रकाश का फोन आया कि गांव ढराणा में उसने ट्रक को रोक रखा था। उस समय एक एक्टिवा व मोटरसाईकिल पर चार नौजवान लड़के आए और उससे जबरदस्ती 37000 रुपए छीन ले गए। पर्स छीनते समय उन चार लड़को में से एक लड़के का मोबाईल फोन वही गिर गया था। वह फोन सुबह जयप्रकाश ने उसे दे दिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक रामअवतार की पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान दीपक निवासी गांव माजरा डी तथा विक्रांत निवासी गांव मलिकपुर के तौर पर की गई। उपरोक्त मामले में एक आरोपी सैन्नी उर्फ गौरा निवासी माजरा डी को स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से छिनी हुई राशि में से एक हजार रुपये नगद तथा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
स्वच्छता के लिए झज्जर पुलिस के जवानों ने किया श्रमदान
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः रविवार को झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा अपनी तैनाती स्थल पर साफ सफाई करने का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा अपने कार्यस्थल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए रविवार को थाना,चैकियों व पुलिस लाईन में श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया गया। श्रमदान अभियान के तहत रविवार को जिला के सभी थाना, चैकियों तथा पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान चलाकर पुलिस के जवानों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार व संबंधित थानों के पर्यवेक्षण अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारियों द्वारा रविवार को जिला के सभी थाना, चैकी व पुलिस लाइन परिसरों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए श्रमदान अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत जिला के सभी थाना, चैकियों व पुलिस लाईन में तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई करने के लिए श्रमदान तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कुछ जवानों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। पुलिस जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत थाना, चैकी व पुलिस लाईन परिसर में खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर, पेड़ों के सूखे पत्ते, झाडि़यॉ, बेकार की घांस, कूड़ा-कचरा व मकड़ी के जालों को हटाकर साफ-सफाई की गई। पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाना ,चैकी व लाइन परिसर में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ व ऊंची-नीची जमीन को भी समतल किया गया। थाना, चैकियों व पुलिस लाईन परिसर में लगे पोधों की सिंचाई भी की गई। वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के आह्वान पर पुलिस कर्मचारियों से अपने कार्यस्थल पर लगातार स्वच्छता बनाए रखने, खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर व रिकॉर्ड तथा शौचालय इत्यादि की लगातार देखभाल करने को भी कहा गया। पुलिस लाईन, थाना व चैकी परिसर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने के लिए प्रत्येक रविवार को साफ-सफाई करने के लिए श्रमदान का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में दो आरोपी काबु
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः लापरवाही व बदनीयती से गाड़ी चलाकर शहर झज्जर में रात्रि ड्यूटी के दौरान गश्त पर तैनात पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में दो आरोपियों को काबु किया गया। थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक जय भगवान ने बताया कि 27 व 28 सितंबर 2023 की रात को पुलिस की ईआरवी की गाड़ी रात्रि ड्यूटी पर तैनात थी। गश्त के दौरान ईआरवी की गाड़ी मेन बाजार झज्जर वाली गली से सिलानी गेट की तरफ जा रही थी। उसी समय सामने से एक तेज रफ्तार गाड़ी मैन बाजार की तरफ आ रही थी। जिसके पीछे पुलिस की राइडर लगी हुई थी। जब उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई तो गाड़ी चालक तेज रफ्तार से गाड़ी को मैन बाजार की तरफ भगा ले गया। छिक्कारा चैक के नजदीक से एसएचओ मोबाइल ने भी उसे रोकने की कोशिश की, परंतु चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। जब इआरवी गाड़ी को उस गाड़ी के आगे लगाकर रुकवाने की कोशिश की तो गाड़ी चालक ने सरकारी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी, जिससे सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पीछा किया गया तो चालक व अन्य उस गाड़ी को गुड्डा फ्लाईओवर के पास छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर सरकारी को क्षतिग्रस्त करने व ड्यूटी में बाधा डालने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा उपरोक्त मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द काबू करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही विकास कुमार की पुलिस टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिरपाल व अंकित दोनो निवासी साकरोड जिला चरखी दादरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बादली, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः नशा विरुद्ध अभियान के तहत झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया। पुलिस की एक टीम थाना बादली के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम ने थाना के एरिया से मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया। थाना प्रबंधक बादली उप निरीक्षक रमेश चंद ने बताया कि पुलिस की एक टीम थाना बादली के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की बिजेंद्र निवासी दुलहेड़ा मादक पदार्थ गांजा बेचने का अवैध धंधा करता है। वह बुपनीया रोड केएमपी पुल के नीचे गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना की पुलिस टीम मौका पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 136 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान बिजेन्द्र उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना बादली में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती पर तीन मूलभूत सिद्धान्त को प्रदर्शित करती हुई विशाल रंगोली बनाई
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महात्मा गांधी जी की 155 वीं जयंती के शुभावसर पर उनका व उनके तीन मूलभूत सिद्धान्त को प्रदर्शित करती हुई एक विशाल रंगोली बनाई। जिसका शीर्षक था बुरा मत देखो,बुरा मत सुनों व बुरा मत बोलो। महात्मा गांधीजी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबन्दर में हुआ था। उनके पिता का नाम करमचन्द गांधी एवं माता का नाम पुतलीबाई था। गांधीजी के पिता राजकोट के दीवान थे। उनकी माताजी धार्मिक विचारों वाली महिला थीं, जिनके विचारों का गांधीजी पर विशेष प्रभाव पड़ा। गांधीजी की प्रारम्भिक शिक्षा राजकोट में हुई थी। सन् 1881 में उन्होंने हाईस्कूल में प्रवेश ले लिया था। उनका विवाह तेरह वर्ष की अवस्था में कस्तूरबा बाई से हो गया था। सन् 1887 में गांधीजी ने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की और भावनगर के सामलदास कॉलेज में प्रवेश ले लिया, किन्तु परिवारवालों के कहने पर उन्हें अपनी शेष पढ़ाई पूरी करने के लिए इंग्लैण्ड जाना पड़ा। इंग्लैण्ड में उन्होंने अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की। भारतीय संस्कारों में पले-बढ़े गांधीजी को वहां की पाश्चात्य सभ्यता से समन्वय करने में काफी कठिनाई हुई। उन्होंने पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण करके भी देखा, किन्तु जीत उनके पारिवारिक संस्कारों की ही हुई। गांधीजी ने यहां रहकर पारिवारिक संस्कारों का पूर्णतरू पालन किया। सन् 1891 में वे बैरिस्ट्रर होकर भारत लौट। इसी दौरान गांधीजी को दादा अब्दुल्ला एण्ड अब्दुल्ला नामक मुस्लिम व्यापारिक संस्था के मुकदमे के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ा। यहां दक्षिण अफ्रीका में गांधीजी को रेल द्वारा प्रीटोरिया की यात्रा करते हुए उन्हें अपमानजनक तरीके से ट्रेन से उतार फेंका गया। वे काले भारतीय थे। इसीलिए दक्षिण अफ्रीका के गोरों ने अपनी अश्वेत नीति के तहत अत्यन्त दुर्व्यवहार किया । इसके कारण उनके हृदय में विद्रोह की ज्वाला भड़क उठी। गांधीजी ने काले भारतीयों के साथ मिलकर गोरी सरकार के विरुद्ध संघर्ष का संकल्प ले लिया। यहां रह रहे प्रवासी भारतीयों के साथ मिलकर एक संगठन बनाया और सत्याग्रह छेड़ दिया। मई 1894 में गांधीजी ने नेटाल में इण्डियन कांग्रेस की स्थापना की। सन् 1896 में भारत आकर दक्षिण अफ्रीकी भारतीयों के लिए उन्होंने आन्दोलन शुरू कर दिया। जिसके कारण अंग्रेजों को भारतवर्ष को स्वतंत्र करना पड़ा। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, सुकृति शर्मा ने उपस्थित रहकर गांधी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर गांधी जी को शत-शत नमन किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वच्छता के लिए किया श्रमदान
बोले जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी
झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः रविवार को गांव एमपी माजरा में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने अपने साथियों के साथ श्रमदान किया। उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक ठाकुरद्वारा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई की और ग्रामीणों, युवाओं से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है और स्वच्छता ही सेवा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता के जादू से राष्ट्रीय चेतना के भाव जागृत किए थे। महात्मा गांधी के स्वच्छता मिशन को जन-जन तक पहुंचाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का संदेश भारत को ही नहीं बल्कि समूचे विश्व को दिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही हमें बीमारी व प्रदूषण से मुक्ति मिलती है। कोरोना महामारी को स्वच्छता व निर्मलता के द्वारा ही भगाया गया था। ’सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपीलरू’ भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने अभियान के सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताते हुए आमजन से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक युक्त कचरा पृथ्वी की सेहत के लिए अभिशाप है। इसलिए प्लास्टिक के प्रयोग को बिल्कुल बंद करना चाहिए। प्लास्टिक व पॉलिथीन निपटान मानवता के लिए गंभीर समस्या बन गया है। ’स्वच्छता ही रहा पखवाड़ा की थीम रू’ भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सेवा पखवाड़ा में मुख्य थीम स्वच्छता ही रहा है। पीएम मोदी ने स्वच्छ भा रत मिशन के अंतर्गत कई योजनाएं शामिल की हैं। आज बेहतर साफ सफाई से भारत के गांव स्वच्छता के मॉडल बन गए हैं। जलवायु को स्वच्छ रखने के तौर तरीकों पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। भाजपा ने स्वच्छता के मिशन को अपने सेवा के एजेंडे में शामिल किया है, स्वच्छता को अपनी जिंदगी की अच्छी आदत बनाएं। यही बीजेपी का सेवा मिशन है। ’ये रहे मौजूद’ रू इस मौके पर सरपंच एमपी माजरा राजनारायन डबास, मास्टर सुमेर सिंह, पंडित मुरारी, राजा, नसीब सिंह, मनजीत नंबरदार, प्रदीप पंच, अजय पंच, जसमिंदर पंच, अमर सिंह पंच, काले पंच, नवीन पंच, सोमबीर पंच, हरदीप डबास, मुकेश, हरीश डबास सहित अन्य भी मौजूद रहे।
संस्कारम के विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए किया श्रमदान झज्जर, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक तारीख एक घंटा एक साथ मुहीम का सक्रिय भागीदार बनकर भारतवर्ष को सुंदर और स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई जाएगी, इससे पहले देशभर पिछले 14 दिन से स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है और स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने इस श्रमदान के लिए एक तारीख, एक घंटा, एक साथ का नारा दिया और कहा स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है। स्वच्छता पखवाड़े की थीम कचरा मुक्त भारत है। देश भर में 6.4 लाख से ज्यादा जगहों को श्रमदान के लिए चुना गया है। जिनमें 35 हजार आंगनवाड़ी, 22 हजार बाजार, 7 हजार बस स्टैंड, 1 हजार गौ शालाएं और 300 चिडि़याघर भी शामिल हैं। संस्कारम के विद्यार्थियों ने अपने श्रमदान अभियान के तहत संस्कारम स्कूल की सफाई के साथ साथ सरकारी हॉस्पिटल जहाजगढ़, जलघर खातीवास, बस स्टैंड झज्जर में भी सफाई के अभियान में अपना सहयोग दियाद्य संस्कारम स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों साथ साथ अध्यापकों ने भी अपना सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सफाई और सेवा भावना को ईश्वर की उपासना के समक्ष बताया और कहा जिस प्रकार हम प्रभु मंदिर को साफ सुंदर रखते हैं। वैसा ही हमें अपने आस पड़ोस, गावं शहर को भी रखना चाहिए जो न सिर्फ देश के विकास में सहयोग करेगा अपितु देशवासियों के आत्मसम्मान में भी इजाफा करेगाद्य संस्कारम समूह सैदेव अपने विद्यार्थियों में स्वावलंबन के साथ साथ संस्कारों को भी प्राथमिकता देते हैं। जिसके परिणामस्वरूप संस्कारम स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र चाहे वह पढ़ाई से सम्बंधित हो, खेलों से सम्बंधित हो या किसी भी प्रकार की प्रतियोगी कक्षाओं से सम्बंधित हो हर जगह अव्वल आते हैं।
पेंशन बहाली संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम छिकारा के नेतृत्व में दिल्ली रामलीला मैदान रैली में रवाना हुए हजारों कर्मचारी
पेंशन शंखनाद दिल्ली महारैली बनी ऐतिहासिक, लाखो की संख्या में कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से मांगा अपना हक ः पुरुषोत्तम छिकारा
पुरुषोत्तम छिकारा बोले- 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र व राज्य सरकारों को पुरानी पेंशन को बहाल करके कर्मचारियों को देना चाहिए तोहफा
बहादुरगढ़, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः पेंशन बहाली संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम छिकारा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में काफिले के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित शंखनाद महारैली कार्यक्रम में पहुँचे। पेंशन बहाली संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम छिकारा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लाखों की संख्या में पुरानी पेंशन को बहाल करवाने के लिए कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगे पुरानी पेंशन बहाल करवाना, कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा भी है, यह कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है, एनपीएस में मेडिकल सुविधा भी नही है, कर्मचारियों का 10 प्रतिशत व 10 प्रतिशत सरकार का शेयर बाजार में लगता है दोनों का पैसा रिस्क में है, एनपीएस एक बाजार आधारित स्कीम है, एनपीएस एक पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की स्कीम है, पीएफ आरडीए एक्ट केंद्र से लागू है जो पुरानी पेंशन की बहाली में एक रोड़ा है जो केंद्र को खत्म करना चाहिए, भविष्य में एनपीएस एक बहुत बड़ा घोटाला सिद्ध होगा, ओपीएस बहाल से कर्मचारियों का जीपीएफ का खाता खुलता है जिसका पैसा सरकार की योजना में भी लगकर प्रदेश का विकास होता है, ओपीएस देने में सरकार को फायदा है एनपीएस से सरकार व कर्मचारियों दोनों को नुकसान है। ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम छिकारा ने कहा कि आगामी 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र व राज्य सरकारों को पुरानी पेंशन को बहाल करके कर्मचारियों को तोहफा देना चाहिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुमित्रा, संयोजक रामानंद, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत जेई, महासचिव प्रदीप कुमार, सलाहकार संदीप शास्त्री, सचिव उषा, सदस्य सुनीता सिहाग, पवन कुमार, सुमित देशवाल, हरीश दहिया, सुरेश शास्त्री, प्रमोद, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, सुरेश पहलवान, अमित, अशोक कुमार, मालती, मीनाक्षी, सुमन, नीलम, दयानंद आदि मौजूद रहे।
स्वच्छता ही सेवा
पन्ना,पवई, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2023 के शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में स्वच्छता से संबंधित निबंध, चित्रांकन, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत शिक्षक व बच्चांे के द्वारा स्वच्छता शपथ लेकर अपने स्कूल में स्वच्छता सपथ लेकर अपने घरों एवं सर्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की गई। शिक्षक सतानंद पाठक ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को जानकारी दी
कला संस्कृति पुरस्कार योजना के लिए 13 अक्टूबर तक प्रविष्टियां भिजवाने की अंतिम तिथि रू डीआईपीआरओ
विभिन्न श्रेणियों के तहत दिए जाएंगे 21.20 लाख के कुल 50 पुरस्कार
रेवाड़ी, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कलाकारों के हुनर को पहचान देने के लिए संस्कृति पुरस्कार योजना 2023 के अंतर्गत कला की विभिन्न विधाओं गायन, वादन, नृत्य, रंगमंच, चित्रकला एवं मूर्तिकला के कलाकारों के लिए निर्धारित प्रपत्र में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है, जिसके लिए अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। डीआईपीआरओ बिजेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कला संस्कृति पुरस्कार योजना की विभिन्न श्रेणियों में कुल 50 पुरस्कार दिए जाएंगे। इच्छुक कलाकार कला संस्कृति पुरस्कार विवरणिका में वर्णित नियम एवं शर्तों सहित प्रप्रत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा की वेबसाइट artandculturalaffairshry@gmail-com से प्राप्त कर सकते हैं।
कला क्षेत्र आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के तहत दो कलाकारों को मिलेंगे एक-एक लाख
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हरियाणा कला प्रवीण पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक तथा 40 वर्ष तक होनी चाहिए। इस श्रेणी में कुल 16 पुरस्कार होंगे तथा प्रत्येक को 30 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार से हरियाणा कला श्री पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक तथा 55 वर्ष तक हो। इस श्रेणी के 16 पुरस्कारों के लिए प्रति पुरस्कार 40 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। हरियाणा कला रत्न पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा इस श्रेणी में 16 पुरस्कारों के लिए प्रति पुरस्कार 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार से कला क्षेत्र आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के लिए 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इस श्रेणी में दो पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें प्रति पुरस्कार एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
ये हैं संस्कृति पुरस्कार योजना में भाग लेने के नियम व शर्तें
डीआईपीआरओ बिजेन्द्र ने नियमों व शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त व अपूर्व प्रपत्र स्वीकार नहीं किए जाएगें। एक कलाकार केवल एक पुरस्कार के लिए ही आवेदन कर सकता है। विस्तृत विवरण तथा नियम व शर्तें विवरणिका (ब्रोशर) में अंकित है। उन्होंने बताया कि जो कलाकार पूर्व में आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं तथा जिन कलाकारों का चयन जिस श्रेणी में हो चुका है वे उसी श्रेणी में पुनरू आवेदन नहीं कर सकते हैं। आवेदक की आयु 31 मार्च, 2023 को उक्त विवरण अनुसार होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पूर्णरूप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ 29, प्रथम तल, सेक्टर 7 सी, मध्यमार्ग चंडीगढ या ई-मेल artandculturalaffairshry@gmail-com के माध्यम से भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कलाकार कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के दूरभाष नंबर 0172-2793896, 2793901 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
वोटों पर नहीं, जनसेवा पर केंद्रित है भाजपा की राजनीति ः डॉ. बनवारी लाल
स्वस्थ भारत, सशक्त भारत मोदी जी का लक्ष्य स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ में बोले सहकारिता मंत्री
रेवाड़ी, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविवार को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत गंगा सहाय हस्पताल के तत्वाधान में आयोजित निरूशुल्क सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच शिविर का लोटस गार्डन, कुंड मंडी में शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्रोलॉजिस्ट, मेडिसिन, हड्डी रोग, नेत्र जांच व खून जाँच से सम्बन्धित सुविधाओं के अलावा कैम्प में दवाई व चश्में भी निःशुल्क वितरित किये गए। स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ के अवसर पर डॉ. बनवारी लाल ने भाजपा सरकार द्वारा जनता के स्वास्थ्य को समर्पित अनेकों योजनाओं के विषय उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश मे भाजपा ही केवल एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसकी राजनीति का आधार वोट नहीं बल्कि जनसेवा है। डॉ. बनवारी लाल ने जीवन मे स्वास्थ्य की महत्वपूर्णता को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि जैसे किसी कारखाने को सुचारू रूप से चलाने के लिए उसके कल-पुर्जों को रख रखाव की जरूरत पड़ती है वैसे ही हमारे शरीर को भी सही तरह चलने के लिए नियमित रखरखाव की जरूरत रहती है। डॉ. बनवारी लाल ने आगे कहा कि व्यक्ति का स्वास्थ्य सीधे तौर पर देश की अर्थव्यवस्था से जुड़ा है क्योंकि अस्वस्थ व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था के विकास में श्रमदान करने में असमर्थ होता है। कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भाजपा सरकार चिकित्सा क्षेत्र में हरसंभव सुधार को लेकर निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार देश-प्रदेश को स्वस्थ व सशक्त बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सराहनीय कार्य कर रही है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 हजार करोड़ रुपए व कोरोना काल मे कोविड टीकों पर 40 हजार करोड़ रुपए का खर्च किया है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि आमजन को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने में निर्णायक साबित हो रहे जन औषधि केंद्रों की वर्तमान में 10000 की संख्या को भी 25000 करने का लक्ष्य जल्द पूरा होने जा रहा है उन्होंने आगे कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2018 में शुरू की गई विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना का गत वर्ष नवीकरण किया था जिसके तहत अब प्रदेश के 28 लाख परिवार 5 लाख तक के इलाज का बिल्कुल निशुल्क लाभ उठा सकेंगे पहले ये संख्या 16 लाख परिवार की थी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जन वत्सल निर्णय के बाद अब 5 लाख तक की आय वाले परिवार भी 1500 रुपयों के वार्षिक अंशदान के बाद 5 लाख रु तक का इलाज करा सकते है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन स्वास्थ्य के प्रति समर्पण के निम्मत ही बावल में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है उन्होंने कहा कि बावल में बनने जा रहा एम्स बावल के साथ साथ आसपास के क्षेत्र के लोगों हेतु वरदान साबित होगा इसके अलावा लगभग बन के तैयार 150 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल भी स्वास्थ्य क्षेत्र में बावल के विकास का साक्षी बनेगा। डॉ बनवारी लाल ने एक चिकित्सक होने के नाते स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच कर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए उचित परामर्श भी दिया। इस अवसर पर शिविर आयोजक महामंडलेश्वर रामेश्वर दास , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चैहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, गंगा सहाय अस्पताल संचालिका डॉ. कविता, मुख्य अभियंता रमेश, मण्डल अध्यक्ष जीतू चैयरमैन, कुंड सरपंच मंजू देवी, दलेल चैहान, देशराज मनेठी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
03 अक्टूबर तक कर सकते हैं फसल अवशेष व पराली आपूर्ति श्रृंखला की के लिए आवेदन ः डीसी
जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा किया जाएगा लाभार्थियों का चयन
रेवाड़ी, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः डीसी राहुल हुड्ड्ढा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फसल अवशेष के एक्स-सीटू प्रबंधन की महत्ता को ध्यान में रखते हुए फसल अवशेष प्रबंधन योजना 2023-24 के अंतर्गत धान की पराली खरीदकर उपयोग करने वाले उद्योगों को फसल अवशेषों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फसल अवशेष एवं पराली आपूर्ति श्रृंखला योजना लागू की जा रही है। योजना के अन्तर्गत ऐसे उद्यमी अपने उद्योग में पराली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में कृषि यंत्रों हेतु 3 अक्टूबर तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदनकर्ता उद्यमी तथा किसान, किसान समूह, ग्रामीण उद्यमी, किसानों की सहकारी समिति, एफ .पी.ओ. व पंचायत के मध्य अनुबंध किया जायेगा। जिसमें उद्यमी द्वारा किसान के खेतों से पराली, फसल अवशेष की गांठे एकत्रित करके उद्योग में प्रयोग हेतु खरीदी जाएगी। डीसी राहुल ने बताया कि एक सीजन में न्यूनतम 3000 मीट्रिक टन फसल अवशेष सप्लाई के लिए 1 करोड़ रुपये तक की मशीनरी खरीदने के लिए परियोजना तैयार करनी होगी। इसी प्रकार न्यूनतम 4500 मीट्रिक टन फसल अवशेष सप्लाई के लिए 1.5 करोड़ रुपये तक की मशीनरी खरीदने के लिए परियोजना तैयार करनी होगी। परियोजना के कुल लागत खर्च का 65 प्रतिशत खर्च सरकार द्वारा 25 प्रतिशत उद्योग द्वारा व 10 प्रतिशत मशीनरी चलाने वाले किसानों की सहकारी समिति एवं एफ.पी.ओ. द्वारा वहन किया जायेगा। फसल अवशेष खरीदने के इच्छुक प्रमुख उद्योग विभागीय पोर्टल डब्ल्यूडब्लयूडब्लयूडॉटएग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर एप्लीकेशन अॉफ पैडी स्ट्रो सप्लाई चेन 2023-24 के माध्यम से अपना अॉनलाईन आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा किया जाएगा। योजना के सम्बन्ध में जानकारी हेतु इच्छुक किसान उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता रेवाड़ी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
कला संस्कृति पुरस्कार योजना के लिए 13 अक्टूबर तक प्रविष्टियां भिजवाने की अंतिम तिथि रू डीआईपीआरओ
विभिन्न श्रेणियों के तहत दिए जाएंगे 21.20 लाख के कुल 50 पुरस्कार
रेवाड़ी, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कलाकारों के हुनर को पहचान देने के लिए संस्कृति पुरस्कार योजना 2023 के अंतर्गत कला की विभिन्न विधाओं गायन, वादन, नृत्य, रंगमंच, चित्रकला एवं मूर्तिकला के कलाकारों के लिए निर्धारित प्रपत्र में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कला संस्कृति पुरस्कार योजना की विभिन्न श्रेणियों में कुल 50 पुरस्कार दिए जाएंगे। इच्छुक कलाकार कला संस्कृति पुरस्कार विवरणिका में वर्णित नियम एवं शर्तों सहित प्रप्रत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा की वेबसाइट artandculturalaffairshry@gmail-com से प्राप्त कर सकते हैं।
कला क्षेत्र आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के तहत दो कलाकारों को मिलेंगे एक-एक लाख
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हरियाणा कला प्रवीण पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक तथा 40 वर्ष तक होनी चाहिए। इस श्रेणी में कुल 16 पुरस्कार होंगे तथा प्रत्येक को 30 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार से हरियाणा कला श्री पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक तथा 55 वर्ष तक हो। इस श्रेणी के 16 पुरस्कारों के लिए प्रति पुरस्कार 40 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। हरियाणा कला रत्न पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा इस श्रेणी में 16 पुरस्कारों के लिए प्रति पुरस्कार 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार से कला क्षेत्र आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के लिए 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इस श्रेणी में दो पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें प्रति पुरस्कार एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
ये हैं संस्कृति पुरस्कार योजना में भाग लेने के नियम व शर्तें
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने नियमों व शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त व अपूर्व प्रपत्र स्वीकार नहीं किए जाएगें। एक कलाकार केवल एक पुरस्कार के लिए ही आवेदन कर सकता है। विस्तृत विवरण तथा नियम व शर्तें विवरणिका (ब्रोशर) में अंकित है। उन्होंने बताया कि जो कलाकार पूर्व में आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं तथा जिन कलाकारों का चयन जिस श्रेणी में हो चुका है वे उसी श्रेणी में पुनरू आवेदन नहीं कर सकते हैं। आवेदक की आयु 31 मार्च, 2023 को उक्त विवरण अनुसार होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पूर्णरूप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ 29, प्रथम तल, सेक्टर 7 सी, मध्यमार्ग चंडीगढ या ई-मेल artandculturalaffairshry@gmail-com के माध्यम से भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कलाकार कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के दूरभाष नंबर 0172-2793896, 2793901 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
दुकान, साइकिल व मोटर साइकिल स्टैंड किराए पर देने के लिए 4 अक्टूबर को होगी नीलामी
रेवाड़ी, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के महाप्रबंधक रवीश हुड्डा ने बताया कि रेवाड़ी आगार के अधीन रेवाड़ी, कोसली व बावल (नया बस स्टैंड) स्थित बस स्टैंड पर दुकानों, साइकिल व मोटर साइकिल स्टैंड क किराए पर देने के लिए नीलामी प्रक्रिया 4 अक्टूबर को प्रातरू 11 बजे से बस स्टैंड परिसर में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता किसी भी कार्य दिवस में 500 रुपए की अदायगी करके दुकानों की नीलामी से संबंधित नियम व शर्तों की जानकारी व फार्म भवन लिपिक कार्यालय महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी से प्राप्त कर सकते हैं।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलवे स्टेशन पर चलाया सफाई अभियान
रेवाड़ी, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा मे- स्वच्छता ही सेवा का आयोजन किया जा रहा है। इस मुहिम में आज रेलवे स्टेशन रेवाड़ी पर सफाई अभियान मे हिस्सा लिया, आओ हम सब मिलकर अपने शहर को साफ सुथरा रखने में भागीदारी बने। आज रविवार को उपायुक्त रेवाड़ी के मार्गदर्शन में रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें आम जन ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर अवतार सिंह तुर, रमेश कुमार, डाॅ अजय , पुरन चन्द चैपडा, सतीश मस्तान और प्रियंका यादव सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
स्वच्छता पखवाडा श्रमदान दिवस के तहत चलाया स्वच्छता अभियान
रेवाड़ी, 01 अक्तूबर ;अभीतकद्ध ः स्वच्छता पखवाडा श्रमदान दिवस के तहत जिला नगर आयुक्त उदय सिंह के दिशा निर्देश व ब्रांड एम्बेसडर प्रियंका यादव के नेतृत्व में एनएसएस आईजीयू मीरपुर के स्वयंसेवकों के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त उदय सिंह ने श्रमदान की अपील करते हुए स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया। ब्रांड एम्बेसडर प्रियंका यादव ने बताया कि इस अभियान में नाहड़, पाली, गुरावड़ा, आरबीएस, केएलपी आदि सभी महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।शहर के शिव चैक से जागरूकता रैली के रूप में महाराणा प्रताप चैक तक स्वयंसेवकों ने कचरा एकत्रित किया।महाराणा प्रताप चैक पर 4-5 टीमें गठित कर श्रमदान किया गया। इसी कडी में ब्रास मार्केट रेवाड़ी में आरडीएस कॉलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी।महाराणा प्रताप चैक पर पौधारोपण कर ग्रीन रेवाडी क्लीन रेवाड़ी का संदेश दिया गया। कार्यक्रम समन्वयक कर्ण सिंह व कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव ने कहा कि स्वच्छता हम सबका दायित्व है और हम सभी को इसे निशाना है। आज स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता के साथ-2 पौधारोपण किया गया।तथा स्वयंसेवकों को उन पौधों की जिम्मेदारी दी गयी। एनएसएस मीरपुर द्वारा ट्री गार्ड का भी प्रबंध किया गया। इस अभियान में विशेष रूप से एनएसएस , राजकीय महाविद्यालय गुरावडा से डॉ विनीत परमार, आर डी एस कालेज से डा पिंकी रानी, राजकीय महाविद्यालय नाहड़ से डॉ वीरेंद्र सिंह, के एल पी कॉलेज से डॉ पारुल मित्तल सहित सीनियर स्वयंसेवक आशीष, चंदर सोनी, रविंद्र, नितिन, हर्ष, झाल सिंह, हितेश, राघव, पूजा वर्मा, जीया, लक्ष्मी, रिचा, केशव, एन एस एस क्लर्क संदीप सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय के स्वयंसेवक मौजूद रहे।