दा झज्जर सेंट्रल कोअॉपरेटिव बैंक निदेशक मंडल बैठक स्थिगित, नहीं चुना जा सकी हरको बैंक के लिए प्रतिनिधि
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरको बैंक के लिए प्रतिनिधि का चुनाव करने को वीरवार को दा झज्जर सेंट्रल कोअॉपरेटिव बैंक निदेशक मंडल की बुलाई तो गई, लेकिन बैंक प्रबंधक के बैठक में उपस्थित न होने के कारण स्थिगित कर दी गई। आज बुलाई गई निदेशक मंडल की बैठक में भाग लेने को चेयरपर्सन नीलम, वाइस चेयरमैन राजवीर सिंह दे”ावाल, डारेक्टर जोगेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, संतो’ा देवी, विनोद कुमार, जयबीर, अजीत सिंह डीघल सहित सभी सदस्य भाग लेने को पहुंचे। बैठक न होने पर वाइस चेयरमैन राजवीर सिंह तलाव व पांच डारेक्टरों ने कहा कि एक योजना के तहत बैंक प्रबंधक को गैर हाजिर रखा गया। राजवीर सिंह वाइस चेयरमैन के अलावा पांच डायरेक्टर ने आरोप लगाया कि बैठक में चेयरपर्सन नीलम अहलावत हरको बैंक की बनना चाहती थी जबकि आधा दर्जन डायरेक्टर संतो’ा सिलाना को हरको बैंक प्रतिनिधि के रूप में चुनना चाहते थे। बैंक के वाइस चेयरमैन राजवीर सिंह देशवाल, जोगिंदर माछरौली, जयवीर सिंह, विनोद कुमार, अजीत सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि दा बैंक झज्जर सेंट्रल कोअॉपरेटिव बैंक का राजनीतिक रूप से दुरुपयोग किया जा रहा हैै। उन्होंने बताया कि बैंक की चेयरपर्सन नीलम व उसके पति बैंक में मनमानी कर रहे हैं। डायरेक्टरों का आरोप है कि आज की बैठक में हरको बैंक के सदस्य के रूप में एक महिला डायरेक्टर को चुनकर भेजे जाने का एजेंडा रखा गया था। हरको बैंक की सदस्य चेयरपर्सन नीलम अहलावत बनना चाहती थी लेकिन उनके पक्ष में डायरेक्ट नहीं हैं और डायरेक्टर की संख्या उनके साथ में होने के कारण मैनेजर को गैर हाजिर रख दिया गया ताकि बैठक स्थिगित हो जाए। बैंक के डायरेक्टर ने कई अन्य आरोप भी चेयरपर्सन नीलम अहलावत व उसके पति पर लगाए और चेयरपर्सन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। उधर चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने कहा है कि जब बैठक नहीं हुई तो यह कैसे कहा जा सकता है कि उनके साथ डायरेक्ट नहीं हंै। उनका कहना है कि बैठक से पूर्व आरोप लगाना कि वह हरको बैंक की सदस्य बनना चाहती हैं। ऐसे आरोप मनगढ़ंत व बुनियाद हैं और बैठक होने पर ही यह पता चलेगा कि डायरेक्ट किसके साथ हैं और कौन हरको बैंक का सदस्य बनना चाहता है। उन्होंने कहा कि बैंक में किसी भी प्रकार के अनियमित नहीं बर+ती जा रही है और नहीं की अनियमिताओं के लिए कोई स्थान है।
एल. ए. स्कूल में आईसीसी क्रिकेट मैन वर्ल्ड कप को लेकर विशाल रंगोली बनाई
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने आईसीसी क्रिकेट मैन वर्ल्ड कप को लेकर एक विशाल रंगोली बनाई। इस रंगोली में कक्षा बाहरवीं के छात्र विपुल व रिंकू ने इस रंगोली को बनवाने के लिए मुकेश शर्मा का विशेष योगदान दिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि क्रिकेट के महाकुंभ का बिगुल गुरुवार से बज जाएगा। भारत चैथी बार और 12 साल के अंतराल के बाद पूर्ण रूप से पहली वनडे विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि पांच अक्टूबर से 19 नवम्बर के दौरान 46 दिनों तक क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोलेगा। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि इस वर्ल्ड कप में 10 शहरों में से 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे। 1975 में क्रिकेट के विश्व कप की शुरुआत जब इंग्लैंड में हुई थी तो कोई भी मेजबान देश 2007 तक विश्व चेम्पियन नहीं बन पाया। स्कूल डीपीई अमित लोहचब ने बताया कि इस वर्ल्ड कप में विजेता टीम को 33.17 करोड, उपविजेता को 16.59 करोड़, सेमीफाइनल में हारने पर 6.63 करोड़,ग्रूप राउंड में बाहर 82.92 लाख,ग्रुप राउंड में जीत पर 33.17 लाख रुपये प्राप्त होंगे। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ रंगोली के पास खड़े होकर भारती क्रिकेट टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।
मलेरिया डेंगू का सिर्फ एक ही बचाव रखे सफाई का विशेष ध्यान – आनन्द कुमार
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलानी के अंतर्गत सिलानी गांव में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को प्रेरित किया। सिलानी गांव के अंतर्गत आने वाले भटठों पर भी जाकर डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए प्रेरित किया और पंपलेट बाटे। आनंद कुमार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता और हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने अपने लोगों को बताया कि कूलर की सफाई करनी चाहिए, घरों के आसपास गड्डों को मिट्टी से भरवा दे, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, मच्छरों की दवाई व क्रीम का प्रयोग करें, कीटनाशक दवाई का उपचारित मच्छरदानी का प्रयोग करें, घरों के छतो पर रखी पानी की टंकियां का ढक्कन बंद रखें, इन सभी कार्यों को सुचारु रूप से करें। सरला देवी व निशा देवी ने डेंगू के लक्षण के बारे में लोगों को बताया कि अचानक तेज बुखार, अचानक तेज सिर दर्द होना, मांसपेशियां और जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना,जो की आंखें घुमाने पर बढ़ता है। उन्होंने बताया कि फ्रिज ट्रे, गमले, पुराने टायर, वह जमीन पर बने पानी की टंकी को हर दूसरे दिन अच्छी तरह से सफाई करना चाहिए अगर हमें दूर रखने के लिए बीमारी तो निभानी होगी सबको अपनी जिम्मेदारीअत हम सब आमजन से प्रार्थना करते हैं कि आप सभी डेंगू रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी का पूर्णता निर्वहन करेंगे तो हम आमजन को इस बीमारी से सुरक्षित रख सकते हैं।
व्यक्तियों की कार्यक्षमता बढ़ाने व समय पर श्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए कार्य विभाजन एक कारगर प्रक्रिया
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। व्यक्तियों की कार्यक्षमता बढ़ाने, श्रेष्ठ परिणाम पाने और समय पर कार्य पूरा करवाने हेतु कार्य विभाजन एक कारगर प्रक्रिया है। कार्य विभाजन एक से अधिक लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने व निखारने के अवसर प्रदान करता है। इससे अनेक लोगों को समूह में कार्य करने, समूह का नेतृत्व और निरीक्षण करने का मौका मिलता है। भावी जीवन में सफल व्यक्तित्व के लिए स्कूली छात्रों में उपरोक्त गुणों का होना अति आवश्यक हो जाता है। इन्हीं उपरोक्त गुणों को विकसित करने के लिए आज विद्यालय के समस्त छात्र वर्ग को चार सदनों में विभाजित किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने प्रार्थना सभा में बच्चों को नित्यप्रति नया व अलग करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या नमिता दास ने बताया कि हमने स्कूल को अग्नि, अंबर, समीर और वसुंधरा नाम से चार सदनों में विभाजित किया है। शिक्षकों के मार्गदर्शन में सभी सदन वर्ष भर चलने वाली सहशैक्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराने का संकल्प लेते हैं। आज हमने विशाल बारहवीं विज्ञान संकाय को स्कूल हैड ब्वाय, नेहा बारहवीं कला संकाय को हैड गर्ल, अग्नि सदन के लिए तरुण और यश, अंबर सदन के लिए यरविंद और तनीषा, समीर सदन के लिए अन्नू और दीपांशी, वसुंधरा सदन के लिए नवीता और निशा को सदन कैप्टन और वाईस कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई। सभी को पद लिखित पट्टियाँ पहनाकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक कक्षाओं में झलक, आयुष, अंजलि, तनिष्क हिमांशु और चिराग को अपने-अपने सदनों के कैप्टन और वाईस कैप्टन बनाया गया। सभी स्टाफ, प्राचार्या, उप प्राचार्य आदि की ओर से श्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद के साथ विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाकली में विद्यार्थियों की युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित’
सामाजिक कार्यकर्ता नीरज यादव मोतला ने विजेता विद्यार्थियों को लैपटॉप किये वितरित
कोसली, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध।ऐतिहासिक गांव भाकली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को नीरज यादव मोतला ने लैपटॉप वितरण किए। जानकारी अनुसार भाकली गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें नीरज यादव (आम आदमी पार्टी) की टीम भी शामिल हुई। नीरज यादव समय- समय पर कोसली विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहें हैं। उसी कड़ी में सर्दियों के समय में जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर भी वितरित की गई थी। रोहतक लोकसभा के आम आदमी पार्टी प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि नीरज यादव मोतला ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए दसवीं और बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने अध्यापक एवं ग्रामीणों का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि वह अन्य प्रकार से भी सहयोग करते रहेंगे। उनके साथ रणसिंह भाकली, इंदरजीत, अमित, वीरेंद्र, सन्नी मोतला, नरेश यादव मोतला, यशपाल गुरुजी, कपिल यादव खरसानकी आदि मौजूद रहे।
जिला प्रधान गणेश कुमार के नेतृत्व में क्लेरिकल एसोसिएशन ने मनाया संघर्ष दिवस
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। क्लेरिकल एसोसिएशन ले गुरुवार को लघु सचिवालय के अपने धरना स्थल पर 5 अक्टूबर को संघर्ष दिवस के रूप में मनाया। गौरतलब है कि एसोसिएशन ने अपनी मांग वेतनमान 35400 को लेकर 5 जुलाई को धरना शुरू किया था। आज संघर्ष दिवस क्लेरिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान गणेश कुमार के नेतृत्व में मनाया गया, जिसमें जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे। जिला प्रधान गणेश ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा गठित कमेटी तीन माह में अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगी। जब तक कमेटी रिपोर्ट नही सौंपती तक तक प्रत्येक माह की 5 तारीख को संघर्ष दिवस व 15 तारीख को काला दिवस के रूप में एसोसिएशन की ओर से मनाया जाएगा। उन्होंने सपष्ट किया हैं कि जब तक कमेटी अपनी रिपोर्ट नहीं प्रस्तुत नहीं करती तब तक एसोसिएशन कि और से सघर्ष जारी रहेगा। जिला संयोजक सुरेंद्र सुहाग ने समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों से चर्चा कि ताकि भविष्य में कोई दिक्कत आती है तो वे तैयार रहे। इस अवसर पर अधीक्षक व सलाहकार सुरेश सुहाग, उप अधीक्षक व सलाहकार यशपाल सिंह, उप प्रधान दिनेश कुमार, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य आनंद कुमार, सचिव मोहित गुलिया, अॉडिटर प्रदीप, आईटी सैल से दुर्गा प्रसाद एवं रविंदर, खजांची धमेंद्र ढाका, मोनिका, प्रीति और पूजा, कानूनी सहालकार बुधदेव व राजहंस, सलाहकार सतदेव राठी, पुरूषोत्तम, प्रदीप भारद्वाज, कुशाग्र, सुभाष, अमित राठी, पवन, नवीन सहित क्लेरिकल एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।
आईआईएम रोहतक के बच्चों ने प्रगतिशील किसान यशपाल खोला से जाना प्राकृतिक खेती का किसानों का रूझान व खेती की बारीकियाँ रेवाडी, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। रेवाडी जिले के धारुहेडा एग्रो फार्म पर प्राकृतिक खेती के बारे जानकारी लेने पहुँचें आईआईएम रोहतक सुनारिया के बच्चों ने प्रगतिशील किसान यशपाल खोला कंवाली से जाना। जिले में प्राकृतिक खेती का किसानों का रूझान व खेती की बारीकियाँ, जिसमंे प्राकृतिक खेती मे किसान कैसे किट, रोगांे की रोकथाम करते हंै और कैसे जमीन की उर्वरक क्षमता को बढा रहे हैं। इसके उत्पादन को कैसे अच्छे से बेच पाए व सरकार प्राकृतिक करने वाले किसानों के लिए क्या योजना दे रही है किस किस विभाग के माध्यम से किसान तक पहुंच रही है और क्या इसमें बदलाव होने चाहिए व प्राकृतिक खेती का भविष्य कैसा होगा किसानों व उप्भोगताओं कि दृष्टि से इन सब विषयों पर एक विशेष वार्ता रही जो बहुत ही सकारात्मक व सार्थकता के साथ सम्पन हुई। जिसमंे एडीओ धारुहेडा अंकित यादव व बागवानी विभाग से गोविन्द कुमार साथ रहे। वही दां अरावली किसान क्लब के धारुहेडा ब्लाक अध्यक्ष मां बीरसिंह भी मौजूद रहे और बच्चो से अपना अनुभव सांझा किया।
हरियाणा शूटिंग बॉल टीम नेशनल चैंपियनशिप के लिए रवाना
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। एमेच्योर शूटिंग बॉल एसोसिएशन हरियाणा द्वारा चार और पांच अक्टूबर 2023 को एल ए सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शूटिंग बाल टीम का कैंप लगाया गया। इस कैंप में डॉक्टर विधायक बादली कुलदीप वत्स के लड़के जतिन एमेच्योर शूटिंग बॉल एसोसिएशन के प्रधान नरेश कटारिया और कोषाध्यक्ष डॉ सुनील जाखड,+ उप प्रधान अमित जून, जिला पार्षद शिवकुमार, जिला पार्षद अमित, चांद पहलवान, सुरेंद्र ठेकेदार, मनोज कुमार हुड्डा, भूपेंद्र गहलोत, जयदेव दहिया, जगपाल गुलिया, संजय यादव, दीपक गहलोत, सुदेश कौशिक आदि उपस्थित थे। इंटरनेशनल खिलाड़ी सुरेश कुमार बिश्नोई, हितेषी, हेमा, सुधा खिलाडि़यों का सम्मान भी किया गया। लड़कियों की टीम में झज्जर से काजल, अंशु, दीपिका और रोहतक से पूजा, मुस्कान, करनाल से सानिया, मधु, हिसार से सरोज, कोमल, भिवानी से शर्मीला, आरती, प्रियंका खिलाड़ी होंगे। झज्जर की काजल इस टीम की कप्तान होंगी और कोच हीना व मैनेजर राजेश कुमार होंगे। लड़कांे की टीम में भिवानी से जोगेन्दर और पंकज, फतेहाबाद से हितेन, कार्तिक और वंश हिसार से कुलदीप और रौनक, सिरसा से मनप्रीत और अमनदीप, रोहतक से विजय और आर्यन, सोनीपत से कार्तिक, जोगेन्दर भिवानी से इस टीम के कप्तान होंगे। सुरेश कुमार इस टीम के कोच और कृष्ण कुमार टीम के मैनेजर होंगे। यह टीम 42 वी जूनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 6 से 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित होगी। राज सिंह जाखड़ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, जेपी कादयान महासचिव एमेच्योर शूटिंग बॉल एसोसिएशन हरियाणा, कोषाध्यक्ष सुनील जाखड़, नीटि गहलोत, संजय यादव, भारत सोनी, बिट्टू गहलोत और भारतीय शूटिंग बाल टीम के कप्तान सुरेश बिश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर के टीम को रवाना किया और शुभकामनाएं दी। इंडेप्थ विजन फाउंडेशन से महिला अध्यक्ष पूनम देसवाल ने सभी खिलाडि़यों को डाबर इंडिया की तरफ से इम्यूनिटी बूस्टर किट भेट की। संस्था की तरफ से विकास कौशिक ने खिलाडि़यों को बधाई दी और भविष्य में भी विपरीत परिस्थितियों में भी खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरणा दी। यह टीम 42 वी जूनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी, जो की जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 6 से 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित होगी।
सुरेहती में धान की पराली न जलाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ संयोजक डाॅ उमेश शर्मा और डॉ राजेश की टीम द्वारा गांव सुरेहती में धान की पराली न जलाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया और साथ ही हानिकारक कीटनाशक दवाईयों से बचने के लिए भी जागरूक किया गया। इस मौके पर उमेश भारद्वाज ने किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए के कृषि विज्ञान केंद्र के लिए आमंत्रित किया। गौशाला आयोग के पूर्व सदस्य श्री संत शर्मा सुरेहती ने ग्रामीणों की तरफ से विश्वास दिलाया है कि उनके गांव में अब बहुत जागरूकता आ गई है। इस पराली को जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया दिया जाएगा क्योंकि इससे न केवल प्रदू’ाण होता है बल्कि अनेक जीव जंतु में बेमौत जला दिए जाते हैंै। हानिकारक कीटनाशक दवाइयों से मिट्टी की उर्वरक शक्ति कम होती है। इस मौके पर पालूराम, विजयपाल, कृष्ण, कर्मवीर, खजान, जोरावर, अनूप सिंह, जागेराम पहलवान, जगत सिंह लालाराम देशवाल, नफे सिंह, रामशरण, लीला पहलवान शिवचरण आदि किसान भी उपस्थित रहे।
कोतवाल दस्ता सैनिक संगठन बनाकर बम्बई में अंग्रेजी राज ठप्प किया थे क्रांतिकारी वीर विट्ठल कोटवाल ने – डा. अमरदीप
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। वीरवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के दिशा निर्देशन में महान स्वतंत्रता क्रांतिकारी विट्ठल कोटवाल के 111 वें जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि विट्ठल कोटवाल उन गुमनाम और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनकी बहादुरी भरी लड़ाई और बलिदान के लिए उन्हें अब गर्व से ष्वीर भाई कोतवालष् कहा जाता है, जिसका अर्थ है योद्धा। विट्ठल कोटवाल का जन्म 1912 में रायगढ़ जिले के मुंबई के पास एक हिल स्टेशन माथेरान में हुआ था। स्थानीय स्कूल में पढ़ाई के बाद, उन्होंने मुंबई में कानून की पढ़ाई पूरी की और 1941 में वकील बन गये। जैसे ही विट्ठल कोटवाल माथेरान लौटे, वह अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने की अपने पिता की इच्छा को अस्वीकार करते हुए सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो गए। उन्होंने पश्चिमी मुंबई तट पर विनाशक चक्रवात में मछुआरा समुदाय की मदद की। बाद में उन्हें पता चला कि किस प्रकार जमींदार किसानों को उनकी अज्ञानता के कारण धोखा देते हैं तो उन्होंने इन किसानों के बच्चों के लिए स्वैच्छिक स्कूल की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र में कुल मिलाकर ऐसे 42 स्कूल शुरू किये। इसी तरह जब सूखे के समय जमींदारों ने किसानों को अनाज देने से इनकार कर दिया, तो विट्ठल कोटवाल किसानों के लिए अनाज बैंक का अभिनव विचार लेकर आए और श्री राउत के वित्तीय सहयोग से हजारों किलो अनाज आयात किया गया और किसानों के बीच वितरित किया गया। आजादी कर आन्दोलन में जब 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से ष्भारत छोड़ोष् कहा तो वह पूरी तरह से इसमें शामिल हो गए और भूमिगत हो गए। भारत में सभी प्रमुख नेताओं की गिरफ्तारी के बाद भाई कोटवाल के नाम पर भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। वह उसी दिन ष्मेरे स्वतंत्र देश में या स्वर्ग में रहेंगेष् की कसम खाते हुए भूमिगत हो गए। वह तब माथेरान के उपाध्यक्ष थे। भूमिगत रहते हुए उन्होंने ष्कोतवाल दस्ताष् नामक भूमिगत सैनिकों का एक समूह बनाया, जो रायगढ़ जिले के कर्जत तालुका में एक समानांतर सरकार थी। उनकी संख्या लगभग 50 थी। उन्होंने मुंबई शहर को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली के खंभों में कटौती करने का निर्णय लिया। सितंबर 1942 से नवंबर 1942 तक उन्होंने 11 तोरण गिरा दिए, जिससे उद्योग और रेलवे ठप्प हो गए। इस खतरे का मुकाबला करने के लिए पुलिस ने भाई कोटवाल की गिरफ्तारी के लिए 2500 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। परन्तु एक जमींदार द्वारा अंग्रेजों को भाई कोटवाल की सुचना देने के कारण 1943 में उनकी एनकाउंटर में मृत्यु हो गई और उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।
हे राम हमारी नैया को भवसागर से तुम पार करों.. – दिनेश दुजाना
प्रभु श्री राम का गुणगान करने से हनुमान जी होते है प्रसन्न – पवन कौशिक
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में श्री वीर हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में मन्दिर बाबा कांशीगिरि में जितेन्द्र वर्मा, राघव रंजन, हेमन्त वर्मा तीन हनुमान स्वरूप पिछले कई दिनों से श्री बाला जी महाराज की पूजा पाठ कर रहे है। चल रही विशेष पूजा के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया। पंडित पवन कौशिक ने कहा कि भगवान की भक्ति से जीव का कल्याण होता है। प्रभु श्री राम का गुणगान करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है। मन्दिर प्रबंधक सुधांशु हंस ने बताया कि कार्यक्रम में पंडित पवन कौशिक, दिनेश दुजाना, भारत भूषण नन्दा, राजेद्र वधवा, सुधांशु हंस सहित योगेश रंजन ने एक के बाद एक भजन सुनाए। इस अवसर पर दिनेश दुजाना ने हे राम हमारी नैया को भवसागर से तुम पार करों..योगेश रंजन ने जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए एक बार हाथ उठाओं मेरे हनुमान के लिए..राजेद्र वधवा ने आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में..श्री हनुमान जी के भजनों का गुणगान कर मंत्र मुग्ध कर दिया। हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु हंस, वी.के.शर्मा, जितेंद्र वर्मा, हेमन्त वर्मा, राघव रंजन, सुधांशु हंस, भारत भूषण नन्दा, सक्षम वर्मा, राजेंद्र वधवा, कृष्णा हंस, विनोद भूटानी, सुभाष वर्मा, राहुल शास्त्री, शिवम तनेजा, प्रिंस सैनी, नयन हंस, रुद्र कौशिक, अनिल छाबड़ा, वेद खत्री, नरेन्द्र पाहवा, भवित वर्मा, रमेश लखेरा, राघव हंस, सुंदर वर्मा, सहित अन्य मौजूद रहे।
सडकों पर रिपेयर वर्क प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें अधिकारी – डीसी’
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
हिसार, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की खुशहाली के लिए मजबूत सडक तंत्र का होना बेहद जरूरी है। बरसात के दौरान गांव की फिरनी, सडकें कहीं से अगर टूट गई हैं, और तत्काल रिपेयर वर्क या पैच वर्क होना है उसको संबंधित विभागीय प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने पंचायतीराज अभियांत्रिकी विंग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों की फिरनियों को भी बरसात से नुकसान है। फिरनियों पर भी रिपेयर या पैच वर्क होना उसको तत्काल शुरू करें। डीसी गुरूवार को लघु सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचायतीराज, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, स्थानीय शहरी निकाय, एचएसआईआईडीसी के इंजीनियरिंग डिवीजन के अधिकारियों की बैैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिलाभर में बरसात के मौसम में किसी कारणवश टूटी सडकों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि बरसात में जलभराव के कारण सडकों या फिर गांव की फिरनियों में गड्डे हो गए हैं,ऐसी सडकों को चिंहित करते हुए उनकी तुरन्त मरम्मत कराई जाए,ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके। सडकों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की जांच की जाए,चूंकि गुणवता में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन आमजन को बेहतर सडक मार्गो सहित अन्य योजनाओं का सुगमता के साथ लाभ पहुंचाने के लिए सजग है,सरकार की सोच है कि प्रत्येक नागरिक के आवागमन को सुगम बनाने के लिए अच्छी सडकों का होना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा,पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, नगर पालिका बेरी के सचिव राहुल सैनी,जेई रोहित लोहचब सहित एचएसआईआईडीसी, लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच के लिए सीलिंग प्लान के तहत 120 स्थानों पर लगाए गए विशेष नाकों पर मुस्तैद रहे झज्जर पुलिस के जवान
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा झज्जर जिला में बृहस्पतिवार को 120 स्थानों पर विशेष नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की गई। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच के लिए झज्जर पुलिस द्वारा ब्रहस्पतिवार को विशेष नाकाबंदी की गई। सीलिंग प्लान के तहत चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके झज्जर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार जिला में सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के तहत सुबह 11रू00 बजे से 03 बजे तक नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। सीलिंग प्लान के तहत 05 अक्तूबर 2023 को जिला में विशेष नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के दौरान जिला में चिन्हित करीब 120 स्थानों पर नाके लगाए गए। एक्सरसाइज के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम के लिए ततपरता से कार्रवाई करने तथा संदिग्ध एवं नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों की जांच करने के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाए गए। सीलिंग प्लान के तहत जिला में लगाए गए नाकों पर अधिकारियों व थानाध्चैकी प्रभारियों द्वारा स्वयं मौजूद रहकर चैकिंग की गई है। इसके अतिरिक्त जिला की सभी ईआरवी, पीसीआर व राइडर्स भी अपने-2 एरिया में चिन्हित बिंदुओं पर मुस्तैद रही। सीलिंग प्लान के तहत जिला मे लगे नाको पर तैनात जवानों को सतर्कता से प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए कडी नाकाबंदी कर विशेषरूप से संदिग्ध वाहनो की गहनता से जांच की गई। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान बगैर नम्बर प्लेट या नियम विरुद्ध लगी नंबर प्लेट व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर निगाह रखी गई। चैकिंग के दौरान सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमो की अवेहलना करने वाले अनेक वाहन चालकों के चालान किए गए। जिनमें बिना नंबर प्लेट, नियमों के विरुद्ध ब्लैक फिल्म लगाने, मोटरसाइकिल पर ट्रिपल राइडिंग तथा पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल व बिना हैलमेट के दोपहिया चालकों के चालान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला के सड़क हादसों पर अंकुश लगाने, आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है, साथ ही सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है। इस तरह का चैकिंग अभियान व नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
साइबर अपराध व हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे झज्जर पुलिस की अलग- 2 टीमों ने विभिन्न स्थानों पर किया विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को जिला के विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों व आमजन को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में विभिन्न स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क की टीमों द्वारा आम लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। व्स्ग् पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान राहगीर व आमजन मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।
यातायात पुलिस द्वारा अॉटों पर यूनिक नम्बर लगाने का कार्य लगातार जारी, प्रत्येक अॉटो पर लगाया जाएगा यूनिक नंबर – डॉ अर्पित जैन
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर अॉटो पर यूनिक नंबर लगाने का अभियान लगातार जारी है। महिला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेश अनुसार व एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर यातायात पुलिस द्वारा जिला में चलने वाले सभी अॉटो पर विशेष यूनिक नम्बर लगाने का अभियान चलाया गया है। थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ निरीक्षक बिजेंद्र सिंह व यातायात प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक दिलावर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला में चलने वाले अॉटो पर यूनिक नंबर लगाने का अभियान लगातार जारी है। जिला में चलने वाले प्रत्येक अॉटो चालक को अब ट्रैफिक पुलिस झज्जर द्वारा यूनिक नंबर दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्येक अॉटो व ई रिक्शा का पूरा डाटा डायल 112 पर भी अपलोड किया जाएगा। यूनिक नंबर के लिए सभी अॉटो चालक यातायात पुलिस झज्जर को अपनी व अॉटो की जानकारी उपलब्ध करवाएं। यह यूनिक नंबर प्रत्येक अॉटो के लिए अनिवार्य है, बिना यूनिक नंबर के चलने वाले अॉटो पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि महिला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिला के प्रत्येक अॉटो पर यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगाए जा रहे हैं। झज्जर यातायात पुलिस जिला में चल रही सभी अॉटोध्ई-रिक्शा पर चार अंक का यूनिक कोड नंबर सहित स्टीकर लगाएगी, जिसमें अॉटो चालक का नाम, मोबाइल नंबर, अॉटो का रजिस्ट्रेशन आदि का पूरा विवरण होगा। प्रत्येक अॉटो के एक आगे, एक पीछे व एक अंदर स्टीकर लगेगा। यूनिक नंबर सहित स्टीकर से संबंधित पूरा डाटा डायल 112 पर भी अपलोड किया जाएगा। महिला सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत पर अॉटो का विशेष कोड नंबर मिलते ही पुलिस बिना समय गंवाए कार्रवाई कर सकेगी। यातायात पुलिस की टीमों द्वारा विशेष अभियान चलाकर अॉटो का डाटा एकत्रित करके अब तक 650 से अधिक अॉटों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। करीब 250 से अधिक अॉटो पर विशेष यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगाए जा चुके हैं। जिला ट्रैफिक पुलिस व आरटीए द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर अॉटो पर विशेष स्टीकर लगाने का अभियान शुरु किया जा चुका है। जिसके तहत झज्जर व बहादुरगढ़ शहर मे हर अॉटो पर यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगाया जा रहा है। अॉटो चालकोध्संचालकों का पूर्ण विवरण डायल 112 ऐप के साथ शेयर किया जा रहा है। डायल 112 ऐप के साथ अॉटो चालको का डाटा जोडने पर अॉटो मे कोई भी घटना होने पर डायल 112 पर कॉल जाते ही उसका पूरा विवरण पुलिस के पास पहुंचेगा। शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा तुंरत एक्शन लिया जायेगा। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि जिला में काफी संख्या में अॉटो ई-रिक्शा चलते हैं। महिलाएं व लड़कियां अॉटो में खासकर रात के समय असुरक्षित महसूस करती हैं। सवारियों को अॉटो नम्बर का पता नहीं रहता या अॉटो नम्बर ऐसी जगह पर होता है, जो यात्री को दिखाई नहीं देता। यात्रियों विशेष कर महिलाओं की सुविधा के मध्य नजर पुलिस द्वारा अॉटो के आगे, पीछे व अंदर यूनिक कोड नम्बर सहित विशेष स्टीकर लगाए जा रहे हैं। अॉटो पर स्टीकर लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि अॉटो मे सवारी करते समय कभी कोई वारदात या कोई अप्रिय घटना ना हो। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो अॉटो के अन्दर बैठी सवारियों के साथ-2 अॉटो के बाहर से भी अॉटो का विशेष नम्बर नोट किया जा सकता है। अॉटो मे सवार महिला उस विशेष नम्बर की फोटो क्लिक कर डायल 112 ऐप पर भी सूचित कर सकते है। अॉटो पर लगे स्टीकर पर चार अंकों का यूनिक नम्बर होगा, जो हर अॉटो का अलग -2 नम्बर होगा। स्टीकर में अॉटो का रजिस्ट्रेशन नम्बर, चालक का नाम व फोटो भी होगा। जिला पुलिस ने अॉटो चालकों का डाटा एकत्रित कर यूनिक कोड नम्बर लगाना शुरू कर दिया है। विशेष अभियान के तहत 31 अक्तूबर तक जिला के प्रत्येक अॉटो पर विशेष उन इस नंबर सहित स्टीकर लगाया जाएगा। उन्होंने जिला झज्जर के सभी अॉटो चालकों व संचालकों से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अपने अॉटो पर यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करें।
सट्टा खाईवाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर सरेआम सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी 16ध्17 बहादुरगढ़ की एक टीम चैकी के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात टीम ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ काबू किया गया। पुलिस चैकी सेक्टर 16ध् 17 बहादुरगढ़ प्रभारी सहायक उप निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि चैकी की एक पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करके चैकी के एरिया से एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान विजय निवासी परनाला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 1520 रुपए नगद व सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करके थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। मुख्य सिपाही धर्मेंद्र की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए ढेहा बस्ती सिविल हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1020 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय निवासी लालचंद कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
जेजेपी के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व सरपंच राजेश जाखड़ निर्विरोध चुने गए हरको बैंक के डायरेक्टर
राजेश सरपंच ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व व को अॉपरेटिव बैंक के निदेशकों का जताया आभार
हिसार, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जन नायक जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, पूर्व सरपंच व स्थानीय जिला कोअॉपरेटिव बैंक के निदेशक राजेश सरपंच मुकलान को हरको बैंक चंडीगढ़ का डायरेक्टर निर्विरोध चुने गए। स्थानीय केंद्रीय सहकारी बैंक परिसर मे सम्पन्न हुए हरको बैंक चंडीगढ़ के डायरेक्टर के लिए हुए चुनाव में सभी निदेशकों ने सर्वसम्मति से राजेश सरपँच को चुना। हरको बैंक के नवनिर्वाचित डायरेक्टर राजेश जाखड़ ने इसके लिए जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चैटाला, उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व सहकारी बैंक के चैयरमेन रमेश गोदारा, वाइस चेयरमैन राम अवतार सैनी के साथ साथ सभी निदेशकों का आभार जताया। गौरतलब है कि मुकलान निवासी राजेश जाखड़ का परिवार पिछले 20 वर्षों से लगातार गांव में सरपँच के तौर पर प्रतिनिधित्व करता आ रहा है। वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी गांव मुकलान की सरपँच है। इस अवसर पर राजेश जाखड़ ने कहा कि उन पर जो विश्वास जताकर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है वे इसे पूरी ईमानदारी से जनकल्याण के लिये निभाने का प्रयास करेंगे। राजेश सरपंच के चुने जाने पर चैयरमेन रमेश गोदारा, राम अवतार सैनी, जेजेपी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ अजीत सिंह, जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द, जिला अध्यक्ष अमित बूरा व प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे जेजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और आने वाले समय के इसके सकारात्मक परिणाम नजर आएंगे।
बच्चों और युवाओं को सभी प्रकार की सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन हेतू प्रशिक्षित कर तैयार करें ः राज्यपाल
चण्डीगढ, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। बच्चों और युवाओं को सभी प्रकार की सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन हेतू प्रशिक्षित कर तैयार करें, ताकि वे देश और समाज से कुरीतियों का खात्मा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें। यह उद्गार राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा राजभवन में हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कौंसिल द्वारा आयोजित 43वीं वार्षिक बैठक के दौरान संबोधित करते हुए प्रकट किए। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने संगठन के द्वारा राष्ट्र के नव-निर्माण के लिए अनुशासन एवं मानवता से परिपूर्ण किए जा रहे नेक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गत वर्षों की भांति इन वर्षों में भी इस राज्य स्तरीय संस्था को स्काउट एवं गाइड की श्रेष्ठतम गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सोलह पुरूस्कारों से नवाजा गया है। राज्यपाल ने संगठन के पदाधिकारियों, विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक अधिकारियों, बैस्ट स्काउट्स एवं गाईड्स, कब्स् एवं बुलबुल, रोवर-रैंजर्स एवं ट्रेनरों को सम्मानित करने के साथ-साथ स्काउट्स एवं गाइड्स के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले बच्चों को भी सम्मानित व प्रशंस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के 170 अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, जिनमें श्री एस.एस. कौशल, भूतपूर्व अवैतनिक राज्य सचिव एवं प्रो0 डा0 राकेश कुमार गुप्ता, कोधाध्यक्ष को उनकी विशिष्ठ सेवाओं के लिए लाईफ टाईम अचिवमैंट अवार्ड से नवाजा गया। जिला फरीदाबाद, भिवानी, सिरसा, यमुनानगर, पलवल को आवर आल शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कौंसिल के राज्य आयुक्त के पदों पर नियुक्ति फलस्वरूप राज्यपाल हरियाणा ने श्रीमती अमनीत पी कुमार, आयुक्त एवं सचिव महिला एवं बाल कल्याण विभाग हरियाणा, राज्यपाल सचिव श्री अतुल द्विवेदी, श्री मनीराम शर्मा, श्रम आयुक्त, हरियाणा तथा मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी श्री नरेन्द्र पाल मलिक को वारंट आफ अपाइंटमेंट प्रदान करके सम्मानित किया। राज्यपाल हरियाणा ने संस्था की गौरवमय उत्कृष्ट उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउट्स और यूनिट लीडरों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जम्बूरियों, जो अमेरिका और दक्षिण कोरिया में आयोजित हुई, जिसमें बढ़चढ़ कर भाग लेकर हरियाणा राज्य का विदेशों में भी मान बढ़ाया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी, राजस्थान व अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बूरी, कर्नाटक में हमारे राज्य के प्रतिभागियों ने दूसरे सबसे बडे दल के रूप मे भाग लेकर बाईस अवार्ड प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने संस्था के समस्त पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे बच्चों एवं युवाओं को आपसी भाईचारे, देशप्रेम, कर्त्व्य-पालन, अनुशासन, कठोर परिश्रम, सद्व्यवहार, निष्ठा तथा परोपकार जैसे गुणों को जीवन में अपनाने का पाठ पढाऐं जिससे युवा शक्ति अपने सही मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका अदा करें। उन्होनें सभी पुरस्कृत कार्यकर्ताओं तथा बच्चों को बधाई देते हुए अपील की कि वे रक्तदान, नेत्रदान, वृक्षारोपण, निरक्षता उन्मूलन तथा जनसंख्या नियंत्रण के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ भाग ले, जिससे देश और मजबूत होगा। भारत स्काउट्स एवं गाईड्स के राष्ट्रीय एवं राज्य के मुख्य आयुक्त डा0 के0के0 खंडेलवाल ने कहा कि स्काउट्स एवं गाईड्स समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित होते हैं और आपदा के समय बढ़-चढ़कर मानव सेवा में लगे रहते हैं। हमारा धर्म और कर्म ही राष्ट्र के लिए सेवा है। स्काउट्स दुनिया का सबसे बड़ा बर्दीधारी आंदोलन है, जोकि दुनिया के 171 देशों में फेला हुआ है। वार्षिक बैठक के दौरान डा0 मनीराम शर्मा, स्टेट कमीशनर प्रशासन द्वारा वार्षिक रिपोर्ट एवं संस्था कार्य-कलापों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में वर्ष 2021-22 का लेखा-जोखा एवं 2023-2024 का बजट अनुमोदित किया गया। बैठक के अंत में मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी श्री नरेन्द्र पाल मलिक ने राज्यपाल हरियाणा सहित बैठक में पधारे सभी महानुभाव का आभार व्यक्त किया।
महिलाओं को चालक प्रशिक्षण देगा महिला विकास निगम – डीसी
इच्छुक महिलाएं व लड़कियां 16 अक्टूबर तक करें अॉनलाइन आवेदन
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें चालक प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। इसके लिए हरियाणा महिला विकास निगम ने पहले चरण में झज्जर, रोहतक, कैथल, तथा जींद जिलों के इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। चालक प्रशिक्षण लेने की इच्छुक महिलाएं और लड़कियां 16 अक्टूबर तक अॉनलाइन आवेदन करें। उन्होंने बताया कि आवेदन का प्रोफार्मा हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय में उपलब्ध है। आवेदन के साथ वांछित प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित ई-मेल- द्ध2स्रष्ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व के माध्यम से भेजने होंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र आवेदक द्वारा दूरभाष नंबर, ईमेल एड्रेस तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने की सूरत में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। डीसी ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम, पंचकूला द्वारा केवल बी.पी.एल. (गरीबी रेखा से नीचे) लड़कियों व महिलाओं के लिए बहादुरगढ़ तथा रोहतक में 21 दिन का चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लड़कियों व महिलाओं के लिए पात्रता निश्चित की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह स्कीम केवल गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल परिवार और जिनकी आय 1.80 लाख रूपए या इससे कम है वो महिलाएंध्लड़कियां भी आवेदन कर सकती है। दूसरी ओर निगम के जिला प्रबंधक ने बताया कि आवेदन करने वाली महिला व लड़की हरियाणा राज्य की मूल निवासी तथा आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। इसमें शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा आवेदक की अच्छी दृष्टि हो दृष्टिहीनता न हो। वहीं वैद्य लर्निंग लाइसेंस होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को एक हजार रुपए वजीफा दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण अवधि के दौरान निशुल्क खान-पान तथा ठहरने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला विकास निगम झज्जर के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पात्रों को लाभ देने के लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी – एडीसी
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से जुडें विभागों के साथ एडीसी सलोनी शर्मा ने की समीक्षा
योजना के तहत 692 पात्र परिवारों को स्वरोजगार के लिए दिया गया लोन
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों को शीघ्र ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा इस कार्य की गति को तेज करने के निर्देश देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा ने वीरवार को जिला सचिवालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में एडीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिले इसके लिए वे आपसी तालमेल से कार्य करें। इस अवसर पर योजना के नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी बिरेंद्र यादव ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 995 पात्र परिवारों का लोन मंजूर हो चुका है और 692 पात्र परिवारों ने लोन लेकर स्वरोजगार शुरू कर दिया है। इसमें मिनी डेयरी, दुकान आदि कार्य के लिए लोन दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 211 पात्र नागरिकों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। उन्होंंने बताया कि योजना के तहत 2451 नागरिकों ने विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए स्वरोजगार शुरू करने की इच्छा प्रकट की है। इन सभी को लोन व प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। एडीसी ने कहा कि ऐसे पात्र परिवार योजना के तहत इच्छुक नहीं है उनसे एक बार फिर परामर्श करें और स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करें। एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा कि विभाग लाभार्थी के आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए अधिकारी उसे जल्द से जल्द बैंक से ऋण मुहैया करवाने का कार्य करें ताकि लाभार्थी अपना कार्य शीघ्र शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी के आवेदन को छोटी छोटी कमियों के कारण रिजेक्ट न करें। उन्होंने कहा कि केवल उसी आवेदन को रिजेक्ट करे जिस पर प्रार्थी लिखित में रिजेक्ट करने बारे सहमति दें। उन्होंने कहा कि इस योजना की मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग करते है। एडीसी ने कहा कि संबंधित विभाग इस कार्य की महत्वता को समझते हुए संबंधित अधिकारी बैंक से लगातार संपर्क करें, ताकि लाभार्थी को शीघ्र लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य लाभार्थी को तुरंत लाभ पहुंचाना है। उन्होंने विभाग व बैंक वाईज कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि जिले में पात्रों को योजना का लाभ देने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाने सख्त जरूरत है। जरूरतमंद परिवारों की आजीविका के साधन जुटाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम बादली रविंद्र कुमार, एसडीएम झज्जर विशाल, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. मनीष डबास, एलडीएम जोगेंद्र बरनवाल,सहायक रोजगार अधिकारी सुनीता फोगाट सहित, बैंक प्रबंधक, योजना से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना की समीक्षा करते एडीसी सलोनी शर्मा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 9 से 16 अक्टूबर तक लगेगा विशेष कैंप – सचिव
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला में विभिन्न स्थानों पर मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक निशुल्क कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण की ओर से 9 अक्टूबर को सामान्य अस्पताल झज्जर, 10 अक्टूबर को सामान्य अस्पताल बेरी, 11 अक्टूबर को सीएचसी मातनहेल, 12 अक्टूबर को सीएचसी बादली, 13 अक्टूबर को सीएचसी डीघल तथा 16 अक्टूबर को सीएचसी छुछकवास में कानूनी जागरूकता शिविरों को आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों का आयोजन मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए होगा।
रोजगार मेला आईटीआई गुढा में 9 अक्टूबर को
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिला रोजगार अधिकारी डा. नीलम ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आईटीआई गुढ़ा के सहयोग से 09 अक्टूबर को प्रातः 09 बजे आईटीआई गुढ़ा के प्रांगण में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में झज्जर जिले के सभी 10, 12वीं आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्नातक और स्नातकोत्तर पास युवक व युवतियां जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, वह भाग लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। जिला रोजगार कार्यालय झज्जर द्वारा भविष्य में भी बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र के नियोजकों के सहयोग से इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहेंगे ताकि बेरोजगार युवा लाभान्वित हो सके ।
अधूरे आवेदन पत्रों को तुरन्त पूरा कराएं अभ्यार्थी ः डीडब्ल्यूओ
डा बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के पात्र अभ्यर्थियों से किया आह्वान
पात्र अभ्यर्थी योजना का लाभ लेने के लिए 31 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन
झज्जर, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डा बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत गत एक जुलाई से अॉनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक है। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने दी। उन्होंने आगे बताया कि यह योजना के तहत जिला कल्याण विभाग को अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन उपरांत लगभग 378 आवेदन पत्र अधूरे पाए गए हैं, ऐसे में विद्यार्थी जल्द से जल्द अधूरे आवेदनों को अति शीघ्र पूरा कराएं, ताकि उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधूरे आवेदन पत्र को पूरा नहीं कराया गया तो, आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा, इसके लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। साथ ही योजना के लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी आगामी 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी झज्जर के दूरभाष नंबर 01251-254779 पर संपर्क किया जा सकता है।
हरियाणा में संपति पंजीकरण के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार ः डीसी
सरकार ने संपत्ति पंजीकरण को आसान बनाने के लिए अॉनलाइन ई-अपॉइंटमेंट – स्लॉट को किया दोगुना
जिला में अॉनलाइन ई-अपॉइंटमेंट 100 से बढकर हुई 200, तत्काल ई-अपॉइंटमेंट 10 से बढकर हुई 50
रेवाड़ी, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार की ओर से सार्वजनिक सुविधा में सुधार एवं संपत्ति पंजीकरण के लिए प्रतीक्षा समय को कम करने की दिशा मेें एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य की सभी तहसीलों और उप-तहसीलों में अॉनलाइन ई-अपॉइंटमेंट सेवाओं के विस्तार का निर्णय लिया गया है। इस विस्तार के उपरांत रेवाड़ी जिला में ई-अपॉइंटमेंट की संख्या 100 से बढकर 200 हो जाएगी, साथ ही तत्काल ई-अपॉइंटमेंट की संख्या भी 10 से बढकर 50 हो जाएगी। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से यह निर्णय संपत्ति पंजीकरण कार्य की मात्रा, आय की भूमिका और जनता का सर्वोपरि हित को देखते हुए लिया गया है। इसका उद्देश्य संपत्ति हस्तांतरण दस्तावेजों को निष्पादित करने के इच्छुक लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करते हुए एक आसान और अधिक कुशल प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। सरकार की ओर से लिए गए इस निर्णय के निर्बाध कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सभी उप-पंजीयक और संयुक्त उप-पंजीयक निर्धारित निर्देशानुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई ई-अपॉइंटमेंट सेवाओं के बारे में जानकारी तहसील परिसर के अंदर नोटिस बोर्ड पर प्रमुखता से प्रदर्शित की किया जाए। अॉनलाइन ई-अपॉइंटमेंट सेवाओं में यह वृद्धि सार्वजनिक सेवाओं में सुधार और बाधाओं को कम करने और राज्य भर के नागरिकों को लाभान्वित करने की हरियाणा सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाती है।
एसडीओ (सिविल) और डीआरओ संपत्ति पंजीकरण केे लिए अधिकृत र
संपत्ति पंजीकरण प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से एक और महत्वपूर्ण कदम में, हरियाणा सरकार ने संपत्ति पंजीकरण कार्य करने के लिए उप-मंडल अधिकारियों (सिविल) और जिला राजस्व अधिकारियों (डीआरओ) को अधिकार प्रदान किया है। यह निर्णय संपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ाएगा, जिससे नागरिकों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित होगा। तत्काल प्रभाव से लागू नए आदेशों में एसडीओ (सिविल) और डीआरओ को उप-पंजीयक और संयुक्त उप-पंजीयक के कार्यों और जिम्मेदारियों का पालन करने का अधिकार दिया जाएगा। संपत्ति विलेखों की मौजूदा क्रम संख्या, जो वर्तमान में जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालयों में उपलब्ध है, का अब संबंधित जिला मुख्यालय के एसडीओ (सिविल) और डीआरओ द्वारा प्रबंधित और रखरखाव किया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक स्वतंत्र उप-मंडल के तहसील मुख्यालयों के भीतर क्रमांकों का प्रबंधन संबंधित एसडीओ (सिविल) द्वारा किया जाता रहेगा। वहीं, उपतहसील कार्यालय जहां नायब तहसीलदार स्वतंत्र रूप से तैनात हैं, वे सामान्य रूप से कार्य करते रहेंगे।
एचएयू हिसार में 8 से शुरू होगा तीन दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेला ः डीसी
किसानों को नई कृषि तकनीकों व नवाचारों बारे दी जाएगी जानकारी
रेवाड़ी, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आजादी अमृत काल में चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा के साथ मिलकर रविवार 8 अक्टूबर से मंगलवार 10 अक्टूबर तक हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 का आयोजन किया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मेला ग्राउंड, गेट नं. 3 के सामने लगाया जाएगा। मेले में आगंतुक किसानों को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा श्री अन्न की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही मेले में बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व कृषि यंत्र निर्माता कंपनियां भाग लेंगी। किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए मशीनों, यंत्रों एवं उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानने का अवसर भी मिलेगा। इसके अलावा मेले में हरियाणा के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा। मेले में आयोजित होने वाले हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वड्ढान किया कि वे हरियाणा कृषि विकास मेले में बढ़चढकर भागीदारी करते हुए मेले में नई कृषि तकनीकों व नवाचार बारे जानकारी प्राप्त करें और मेले का लाभ उठाएं।
राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित ः अतिरिक्त उपायुक्त
अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा ने वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहें हैं। बिजली की खपत को कम करने व ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा 2 लाख तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें औद्योगिक, व्यवसायिक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शामिल हैं। आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नं0 205 में 11 नवंबर, 2023 तक जमा करवाए जा सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 01 मेगावाट से अधिक लोड के बड़े औधोगिक व व्यवसायिक संस्थानों के उपभोक्ता को मुख्यमन्त्री द्वारा पुरस्कार राशि के तौर पर प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाऐगा। इनमें पंजीकृत एमएसएमई औधोगिक संस्थाएं, जिनका सोलर कनैक्टिड लोड 100 किलोवाट से 01 मेगावाट तक है। उन्होंने बताया कि उनको 2 लाख रूपए तक का इनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ऐसे सरकारी भवन एवं कार्यालय जिनका कनैक्टिड लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है उन्होंने बताया कि 01 लाख रूपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विशेष नया अनुसंधान या विकास का कार्य किया है तो उनको भी 2 लाख रूपए तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इन पुरस्कारों में विजेता संस्थान को नकद राशि, शील्ड व प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दिशा निर्देशों सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए हरेडा की वेबसाईट 222.द्धड्डह्म्द्गस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर अपलोड करें। इस बारे ओर अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नं0 205 अथवा फोन नं0 01274-225240 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला खेल परिषद ने ली अधिकारियों की बैठक ः
डीसी राहुल हुड्डा ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
रेवाड़ी, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला खेल परिषद रेवाडी अध्यक्षता आज गुरूवार 5 अक्टूबर को उपायुक्त कार्यालय में जिला खेल परिषद के सभी सदस्यों के साथ खेल परिसर की ओर से दिए गए प्रस्तावित एजेंडे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। डीसी राहुल हुड्डा ने इस दौरान संबधित अधिकारियेां को खेल परिसर द्वारा किए जाने वाले कार्यो के लिए दिशा-निर्देश दिए। जिला खेल अधिकारी ने खेल परिसर व अन्य खेल स्टेडियमों में करवाए जाने वाले कार्यो से अवगत करवाया। डीसी राहुल हुड्डा नेे कहा कि खेल परिसर द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों को संबंधित अधिकारियों की देखरेख में करवाया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि वे इन होने वाले सभी कार्यों को समय पर करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीएमओ डा0 सुरेन्द्र यादव, जिला खेल अधिकारी मदनलाल, प्राचार्या माता सावित्रिबाई फुले राजकीय महिला महाविद्यालय डा0 ज्योति यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिलाधीश ने रेवाड़ी जिला में पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल पर लगाई रोक
जिलाधीश एवं डीसी राहुल हुड्डा ने जारी किए आदेश, एक नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक रहेंगे प्रभावी
जनहित में, ग्रीन पटाखों को छोडकर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध
दीपावली, क्रिसमस व नववर्ष पर भी निर्धारित समय के दौरान ही कर सकेंगे ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल
रेवाड़ी, 05 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिलाधीश एवं डीसी राहुल हुड्डा ने बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए रेवाड़ी जिला में पटाखों के भंडारण, बिक्री व इस्तेमाल (ग्रीन पटाखों को छोडकर) पर रोक लगाने के आदेश जारी किए है। जारी आदेशों में फ्लिपकार्ट, अमेजॅन आदि ई- कॉमर्स कम्पनियां पटाखों के किसी भी अॉनलाइन अॉर्डर को स्वीकार नहीं करने की मनाही की गई है। जिलाधीश राहुल हुड्डा ने सीआरपीसी की धारा 144 के आधार पर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जिला में पटाखों के उत्पादन, भण्डारण तथा बिक्री को लेकर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 के तहत जारी किए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश में नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी एसडीएम, थाना प्रभारी, नगर परिषद के अधिकारीगण, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा तहसीलदार अपने-अपने कार्यक्षेत्र में एक-दूसरे से तालमेल करके इन आदेशों को सख्ती से लागू करवाएंगे। आदेशों को लागू करने वाले सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन की पालना रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में नियमित रूप से भेजेंगे। जारी आदेशों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों को भी हिदायत दी गई है कि वे नियमित रूप से वायु की गुणवत्ता पर निगरानी रखेंगे। सर्वोच्च न्यायालय की हिदायतों के अनुसार जिला रेवाड़ी में कम प्रदूषण फैलाने वाले ग्रीन पटाखें ही लाईसेंस प्राप्त व्यापारियों के माध्यम से बेचे जा सकते हैं। अन्य पटाखों तथा लडियों के उत्पादन, बिक्री तथा प्रयोग पर पूर्णतरू प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि इनसे बहुत ज्यादा वायु तथा ध्वनि प्रदूषण होता है और ठोस कचरा संबंधी समस्याएं भी होती हैं। ये पटाखें भी केवल दीपावली पर्व के दिन सांय 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक व क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर भी निर्धारित समयावधि तक ही चलाने की अनुमति होगी। जिलाधीश के इन आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दण्ड प्रक्रिया अधिनियम तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही करके दण्डित किया जाएगा। यह आदेश रेवाड़ी जिला में पहली नवम्बर, 2023 से लागू होकर 31 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेंगे।