Haryana Abhitak News 06/10/23

कार्यक्रम में उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
झज्जर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन सुनते नागरिक।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने झज्जर की 32 कालोनियां वैद्य करने की घोषणा की
झज्जर शहर की वैध घोषित हुई 32 कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए अधिकारी एस्टीमेट तैयार करेंरू बोले डी सी
महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम,दक्ष प्रजापति धर्मशाला,रामलीला मैदान,सुर्खपुर रोड बुद्धो माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों ने सुना मुख्यमंत्री मनोहर का संबोधन

झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा शुक्रवार को झज्जर शहर की 32 अवैध कालोनियों को वैद्य कर शहरवासियों को दीपावली की बड़ी शौगात दी है। प्रशासन की ओर से प्राथमिकता के आधार पर इन कालोनियों में प्रत्येक जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। डीसी शुक्रवार को शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम हाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन उपरांत नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर की 303 कालोनियों को नियमित किया गया है,जिनमें अकेले झज्जर शहर की 32 कालोनी शामिल हैं,जोकि प्रदेशभर में जींद जिला के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय शहरी निकाय विभाग को सूची भेजी गई थी,जिसके आधार पर इन कालोनियों को वैध किया गया है। उन्होंने कहा कि इन कालोनियों में बिजली, सडक, पेयजल, पार्क आदि जरूरी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार प्रदान की जाएंगी। इसके लिए संंबंधित विभागों के अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के निर्देश जारी हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कालोनीवासियों के लिए खुशी मनाने का अवसर है। नगरपरिषद के चैयरमैन जिले सिंह सैनी ने शहरवासियों की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़,सांसद डा अरविंद शर्मा और जिला उपायुक्त का इस बड़ी सौगात देने पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डीएमसी जगनिवास ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को इन कालोनियों में जरूरी सुविधाएं प्रदान करने केे उपायुक्त के निर्देशों की पूरी तत्परता से पालना होगी। शुक्रवार को शहर में महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम के अलावा दक्ष प्रजापति धर्मशाला,रामलीला मैदान,सुर्खपुर रोड बुद्धो माता मंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रमों में नागरिकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन सुना गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह,नगरपरिषद के चैयरमैन जिले सिंह सैनी,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार का नागरिकों ने स्वागत किया।
ये 32 कालोनी हुई वैध
सुुभाष नगर कालोनी,तलाव कालोनी,देव नगर कालोनी,कृष्ण कालोनी,शिव कालोनी,कुलदीप कालोनी, माडल टाऊन एंड सुभाष नगर,लाल सिंह-एक, लाल सिंह-दो, रामनगर कालोनी,कच्चाबाबरा रोड कालोनी, लाल सिंह पार्ट-थ्री, किला कालोनी पार्ट-एक व पार्ट-दो, आईएनए कालोनी,गाजी कमाल कालोनी,राधा स्वामी कालानी,भारत कालोनी,जयहिंद कालोनी,जटिया कालोनी, बेरी कालोनी, यादव कालोनी, विकास नगर कालोनी, नियर रेलवे कालोनी, भगत पूर्णमल कालोनी,देव नगर कालोनी पार्ट-दो,धांधु कालोनी पार्ट-दो, धांधु नगर पार्ट-वन, दुर्गा कालोनी, मारूति कालोनी पार्ट-दो, आफिसर कालोनी,पुजावा कालोनी शामिल हैं।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार, नप कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल, पार्षद भागवंती, पप्पू पार्षद, हास्य कवि मास्टर महेंद्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अम्रुत योजना के तहत प्रदेश में खर्च होंगे 1727 करोड़
पहली किस्त मिली केंद्र सरकार से

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार ने राज्य में जल आपूर्ति और सीवरेज प्रणाली में सुधार के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदेश में जल आपूर्ति पर 1443.74 करोड़ रूपये तथा सीवरेज के लिए 283.62 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत 1 अक्तूबर 2021 को अटल मिशन फार रेजुविनेशन 2.0 (।डत्न्ज्2.0) लॉन्च किया किया था। इस योजना का उद्देश्य घरेलू जल की नल कनेक्शन के साथ व्यापक रुप से आपूर्ति करने , देश के 500 अमृत शहरों में सीवरेजध्सेप्टेज प्रबंधन की कवरेज और कायाकल्प करने के साथ ही जल निकायों का विकास तथा हरित स्थानों का विकास करना है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए ।डत्न्ज्2.0 के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सौंपी है। विभाग ने भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को 57 शहरों के लिए 1443.74 करोड़ रुपये की 48 परियोजनाएं जल आपूर्ति के लिए तथा 9 शहरों के लिए 283.62 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजनाएं भेजी थी। प्रदेश के लिए खुशी की बात है कि योजना के तहत गठित शीर्ष समिति ने इन सभी परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसमें 50 शहरों में जल आपूर्ति और सीवरेज के कार्यों को करने के लिए हरियाणा को केंद्रीय हिस्सेदारी की पहली किस्त के रूप में 140 करोड़ रुपये की राशि जारी भी कर दी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि जल्द ही दूसरी किस्त के लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी ताकि लक्षित शहरों में जल आपूर्ति तथा सीवरेज प्रबंधन बेहतर बन सके। उन्होंने कहा कि विभाग की यह त्वरित कार्रवाई निश्चित रूप से हरियाणा में जल आपूर्ति और सीवरेज प्रणाली में सुधार की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएगा।

एल. ए. स्कूल के विद्यार्थी अंकित गुलिया ने रीयल कबड्डी लीग में अपने नेतृत्व में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम जयपुर जैगुआर को बनाया विजेता
झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थी अंकित गुलिया ने रीयल कबड्डी लीग में अपने नेतृत्व में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम जयपुर जैगुआर को बनाया विजेता। यह प्रतियोगिता 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2023 के बीच जयपुर में आयोजित की गई। स्कूल प्रांगण में पहुँचनें पर स्कूल प्राचार्या निधि कादयान,स्कूल मैनेजर के.एम.डागर, स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने अंकित गुलिया का सभी बच्चों को साथ में लेकर जोरदार स्वागत किया व विजेता ट्रॉफी व नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान ने बताया कि अंकित गुलिया लगातार कई साल से कबड्डी की प्रैक्टिस करता आया है। इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उसी का नतीजा है की आज अंकित ने अपने प्रदर्शन से जयपुर जैगुआर टीम को रियल कबड्डी लीग में विजेता बनाया है। इस अवसर पर स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा मौजूद रहे।

संस्कारम का होनहार भारतीय नौसेना में बना लेफ्टिनेंट, माता पिता के साथ साथ संस्कारम को दिया सफलता का श्रेय
झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार का दिन बड़े हर्षोल्लास का दिन था द्य स्कूल के विद्यार्थी हर्ष गहलोत सुपुत्र अनिल गहलोत गाँव तलाव का चयन भारतीय नौसेना में टेक्निकल पद ले लिए हुआद्य गौरतलब है कि संस्कारम स्कूल कॉम्पीटिशन परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिए जाना जाता है चाहे वह इंजीनियरिंग हो, मेडिकल एग्जाम हो या डिफेंस में एनडीए या एनए एग्जाम का जिक्र हो संस्कारम के विद्यार्थीयों ने सैदेव सफलता की उचाईयों को छुआ हैद्य शुक्रवार को हर्ष ने सबसे पहले ये खुशखबरी संस्कारम में कार्यरत सीनियर विंग हेड रेणु गहलोत को बताया और समूचे संस्कारम में खुशी की लहर दौड़ पड़ीद्य नौसेना में चयनित हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के साथ साथ संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल और संस्कारम की स्पेशल कोचिंग क्लासेज के साथ साथ डाउट क्लासेज, स्टडी मटेरियल और देशभर से चयनित बेहतरीन फैक्ल्टी को दियाद्य ज्ञात रहे हाल ही में घोषित किये गये परिणामों में क्वालिफाइड 17 विद्यार्थियों का सम्मान समारोह शनिवार 7 अक्टूबर को स्कूल प्रांगण में किया जायेगाद्य संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया संस्कारम में पढ़ने वाले हर विद्यार्थी के सफल होने के लिए संस्कारम हर संभव प्रयास करता है और सिर्फ लिखित परीक्षा तक ही नही संस्कारम विद्यार्थियों के लिए स्पेशल एसएसबी ट्रेंनिंग भी करवाता हैद्य अप्रैल माह में होने वाली अगली परीक्षा में संस्कारम से ओर ज्यादा विद्यार्थी एनडीए में सफल होकर देश की सेवा करेंगे।

नेहरू कॉलेज में भारतीय भाषा उत्सव पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के हिंदी एवं संस्कृत विभाग के तत्वावधान में उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह के मार्गदर्शन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप ने भारतीय भाषाओं के महत्व का पर प्रकाश डाला। उन्होंने हिंदी भाषा को केंद्र में रखते हुए बताया कि हिंदी अब अंतरराष्ट्रीय भाषा बन चुकी है। इसमें ज्ञान का अपार भंडार उपलब्ध है और यह हमारी भावनाओं से जुड़ी हुई है। अपनी मातृभाषा का सम्मान करना हमारा कर्त्तव्य है। भारत को राष्ट्रीयता के सूत्र में पिरोने के लिए हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रतियोगिता का निर्णय हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप, हिंदी प्राध्यापक शिव शंकर और सुदेश कुमारी ने किया। मंच संचालन मोनू कुमारी ने किया और हिंदी प्रवक्ता डॉ. सुरजीत ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नैंसी पहले स्थान पर रही। बीए द्वितीय वर्ष की निशा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और बीए तृतीय वर्ष की वर्षा तीसरे स्थान पर रही।

सकारात्मक सोच व पौष्टिक आहार से दूर हो सकते हैं सभी रोग
बहादुरगढ़, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। यह बात तो सभी जानते हैं कि जीवन में बढ़ते तनाव पर नियंत्रण किए बिना समस्याओं से मुक्ति असंभव है किंतु इस मानसिक रोग पर नियंत्रण उतना मुश्किल भी नहीं है जितना अवसाद ग्रस्त व्यक्ति अथवा उसके परिजन मान लेते हैं। यह कहना है प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ. दीपाली डागर का, जो फिट एन शाइन क्लब द्वारा सीटीसी मॉल मे आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भौतिक सुखों की प्रतिद्वंद्विता, अनियमित दिनचर्या, नकारात्मक सोच व खानपान संबंधी लापरवाही के चलते जीवन में दिनोंदिन बढ़ते डिप्रेशन का प्रभाव अब हर आयु वर्ग के लोगों में साफ दिखाई देता है।तन मन और अन्न पर नियंत्रण रखकर संतुलित दिनचर्या व पौष्टिक आहार पर आधारित जीवन शैली पर अपनाकर अनेक रोगों का प्रमुख कारण बने डिप्रेशन से सहज ही मुक्ति पाई जा सकती है। इस अवसर पर क्लब की संस्थापिका डॉ. मोनिका पहल सहित कुछ अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बढ़ते बच्चों को सही गलत में फर्क समझाना जरूरी – पूनम
447 विद्यार्थियों को गुड टच एंड बैड टच के बारे में बताया

झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। संस्थाओं सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया तथा इंडेप्थ विजन फाउंडेशन के द्वारा डावला में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे गुड और बैड टच के बारे मे बच्चों को जागरुक किया। इस अवसर पर 447 विधार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रिंसिपल रमेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संस्था आईवीएफ से पूनम देशवाल ने बताया कि बढ़ते बच्चों को सही गलत में फर्क समझाना जरूरी है। जिसमें गुड और बैड टच शामिल है। दरअसल, बच्चे जैसे जैसे बड़े होते हैं, उन्हे अपने शरीर के अंगो को लेकर जिज्ञासा होने लगती है। ऐसे में बच्चों को बताना जरूरी है कि शरीर के कई अंग ऐसे है जिन्हे छूने का अधिकार सिर्फ उन्हे है, किसी और को नही। जब कोई व्यक्ति इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते है या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है। यह बैड टच कहलाता है। संस्था सेवा ट्रस्ट से तरुण कौशिक ने बताया कि अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्ट कर छूने का प्रयास करता है यह भी बैड टच होता है। किसी भी प्रकार की शिकायत को आप सरकार की चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या 112 पर दर्ज करा सकते है। उन्होंने संस्था की कॉस्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से सभी को इम्युनिटी बूस्टर किट भी भेट की। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम स्वच्छ भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत हुआ। विद्यालय से मास्टर यशवीर ने संस्थाओं के इस मुहिम की तारीफ की। इस अवसर पर विद्यालय से पिंकी कादयान, राकेश चावला, शिव कुमार, यशवीर, शिखा, रचना, अमित, संगीता आदि अध्यापक मौजूद थे।

रावी ब्यास के पानी पर हरियाणा का है पूरा हक – विक्रम कादियान
झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। रावी ब्यास का पानी एसवाईएल के जरिए हरियाणा में पहुंचेगा। एसवाईएल हरियाणा की जीवन रेखा है। उच्चतम न्यायालय ने एसवाईएल निर्माण का फैसला देकर हरियाणा की प्यासी धरती व प्यासी जनता का कल्याण किया है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस बेरी में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि चैधरी छोटूराम ने अपने देहावसान से पहले 6 जनवरी 1945 को भाखड़ा प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए थे ताकि रावी ब्यास और सतलुज का पानी पाकिस्तान न जाकर दक्षिणी हरियाणा के झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी की धरती को सिंचित करें। सन 1960 की सिंधु जल संधि में 110 करोड़ रुपये में यह पानी हरियाणा व राजस्थान के रेतीले इलाकों को सिंचित करने के लिए विश्व बैंक के मार्फत खरीदा था। पंजाब समझौते की धारा 7 व 9 मे हिंदी भाषी इलाकों में रावी ब्यास के पानी को हरियाणा को देने का प्रावधान किया गया था। विक्रम कादियान ने कहा कि बाढ़ व जलभराव के समय पंजाब के मुख्यमंत्री भागवंत मान ने हरियाणा को पानी देने के लिए व्यंग्य किया था। अब मुख्यमंत्री भागवंत मान को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और न्यायालय के फैसले को मानते हुए एसवाईएल निर्माण को हरी झंडी दिखानी चाहिए जिससे पंजाब को बाढ़ व जल भराव से मुक्ति मिल सके। पंजाब के पास जल विवाद मिटाने का सुनहरा मौका है। हरियाणा ने एसवाईएल निर्माण की राशि भी पंजाब के खजाने में जमा कर रखी है। हरियाणा पंजाब का छोटा भाई है। इसलिए पंजाब के पास बड़े भाई का फर्ज निभाने का ऐतिहासिक मौका है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने नदी जोड़ो अभियान की शुरूआत की थी उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरातल पर साकार कर रहे हैं। इस मौके पर ब्लॉक समीति चेयरमैन प्रशांत कादयान, मांगावास सरपंच नरेंद्र फौजी, लकडि़या सरपंच आनंद, ढराणा सरपंच सुरेंद्र, बाघपुर सरपंच राकेश प्रजापत, सरपंच धांधलान कृष्ण, सरपंच बिसहान इंद्रजीत सुहाग, तेजवीर बाघपुर, दलबीर वजीरपुर, पवन अच्छेज, जिला उपाध्यक्ष संजीव कादयान, पूर्व सरपंच बरहाना राजेश उर्फ दारा, नगर पार्षद प्रवीण सलूजा, नगर पार्षद जितेन्द्र, विद्यानंद साहब आसंडा, राजेश फौजी मदाना, सोमबीर अच्छेज, बलराम दुबलधन, हरदीप डबास, अशोक कुमार, योगेश बाघपुर, बलजीत कादयान, सीलकराम, सुमित बाघपुर, रोहित बाघपुर, अनिल कुमार बेरी, रमेश कुमार, ओमप्रकाश, विकास, सोनू, रणवीर सिंह, प्रवीण कुमार, जितेन्द्र कुमार, दलबीर सिंह, सतीश सेठ गोच्छी, सुधीर सिंह, सेवा सिंह माजरा (डी), लीलू सिंह माजरा (डी), केला राम, जगबीर मांगावास, राजेश फोजी मादाना खुर्द, अशोक कुमार, समुंद्र दुबलधन, रमेश दुबलधन आदि मौजूद रहे।

डीघल गांव के सरकारी स्कूल का भवन हुआ जर्जरहाल, भय के माहौल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चें
बच्चों से शिक्षा तक का अधिकार छीनने का षडयंत्र रच रही है सरकार ः अश्विनी दुल्हेड़ा

झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। मौलिक अधिकारों में से एक शिक्षा का अधिकार भी है। जिस अधिकार की पूर्ति के लिए सरकार को चाहिए कि वे स्कूल व कॉलेज बनवाएं, ताकि बच्चें उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज व राष्ट्र की तरक्की में योगदान दे सकें। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार बच्चों से शिक्षा तक का अधिकार छीनने का षडयंत्र रच रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेड़ा ने शुक्रवार को बेरी हल्के के गांव डीघल स्थित कैप्टन दलपत सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जर्जरहाल भवन का निरीक्षण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गांव डीघल की आबादी करीबन 22 हजार है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि यहां पर प्राथमिकता के आधार पर नए स्कूल भवन का निर्माण करवाया जाए, लेकिन नये भवन का निर्माण करवाना तो दूर सरकार इस जर्जरहाल भवन की भी सूध नहीं ले रही। दुल्हेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार साबित होती जा रही है, जिसका कार्य लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने की बजाए सिर्फ बरगलाना है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों भाजपा नेताओं के साथ-साथ राज्यसभा सांसद द्वारा इस गांव में महाविद्यालय बनवाए जाने का आश्वासन दिया था, जबकि इस गांव का सीनियर सैकेंडरी स्कूल तक का भवन जर्जरहाल में है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल भवन की हालत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। दीवारों व छतों पर बुरी तरह से दरारे आई हुई है। छत का प्लास्टर कभी नीचे गिर जाता है तथा बारिश के समय तो यहां पर स्थिति ओर भी भयावह हो जाती है। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन की जर्जरहाल स्थिति होने के चलते यहां पर बड़ा हादसा होने का भय हमेशा बना रहता है तथा स्थिति तो अब यहां तक हो चुकी है कि इस स्कूल में अपने बच्चों को भेजने के लिए अभिभावक भी कतराने लगे है। इन सबके बावजूद भी सरकार व प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जर्जरहाल भवन की बजाए इस स्कूल के लिए नया भवन बनाया जाए तथा तब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही इस बारे कोई संझान नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी सडकों पर उतरकर प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। इस मौके पर ग्रामीण करण सिंह, इंद्र सिंह, नसीब सिंह, सोनिया, ज्योति, रीना, ज्ञानो सहित अन्य ग्रामीण भी मौजू रहे।

काकोरी रेल डकैती में फांसी की सजा मिली थी क्रांतिकारी रोशन सिंह कोर- डा. अमरदीप
झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। “ाुक्रवार आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के दिशा निर्देशन में महान स्वतंत्रता क्रांतिकारी रोशन सिंह के 131 वें जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि रोशन सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित गांव नबादा में 1892 में हुआ था। रोशन सिंह बचपन से ही तलवार, बंदूक, गदा आदि सीखना शुरू कर दिया था। देशभक्ति की भावना बचपन से ही कूट-कूट कर भरी हुई थी। 1921-22 में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में आरंभ से ही रोशन सिंह शाहजहांपुर तथा बरेली जिले के गांवों में घूम-घूम कर ग्रामीणों तक स्वराज संदेश पहुंचाते रहे। ब्रिटिश हुकूमत से सीधे-सीधे मोर्चा लेने वाले हजारों-लाखों हिंदुस्तानी नौजवान उस आंदोलन के चलते जेलों में ठूंसे जा चुके थे या फिर ठूंसे जा रहे थे। आजादी के दीवाने रोशन सिंह ने बरेली जिले में एक अंग्रेज पुलिस कर्मी की बंदूक छीन ली जिसने वहां मौजूद भीड़ के ऊपर ही गोलियां झोंक दी थीं। इसके लिए उन्हें दो साल का कठोर कारावास की सजा मिली। रिहा होने के बाद 1924 में रोशन सिंह हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन से जुड़ गए, जिसके कर्णधार क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र नाथ लाहिरी थे। इन क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश हुकूमत को पस्त करने के लिए आजादी के संघर्ष के लिए धन की कमी को दूर करने की योजनाएं बनानी आरंभ की और उन्होंने आयरलैंड के क्रांतिकारियों का लूट का रास्ता अपनाया। इस कार्य को पार्टी की ओर से एक्शन नाम दिया गया। एक्शन के नाम पर पहली डकैती पीलीभीत जिले के एक गांव बमरौली में 25 दिसम्बर, 1924 को क्रिसमस के दिन एक चीनी व्यापारी व सूदखोर बलदेव प्रसाद के यहां डाली गई। पहली डकैती में 4000 रुपए और कुछ सोने-चांदी के जेवरात क्रांतिकारियों के हाथ लगे। फिर 9 अगस्त, 1925 को काकोरी रेलवे स्टेशन के पास यात्री ट्रेन को रोक कर सरकारी खजाना लूटा गया। रोशन सिंह को 26 सितम्बर को इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जबकि काकोरी कांड के मामले में उनका सीधे-सीधे कोई हाथ नहीं था। हां, उनकी शक्ल उस कांड में शामिल केशव चक्रवर्ती से मिलती थी। केशव चक्रवर्ती तो गोरी सरकार के हाथ नहीं लगे, लिहाजा रोशन सिंह को पकड़ लिया गया और हर दलील को खारिज करते हुए ‘काकोरी कांड’ के संदर्भ में रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी और अशफाकउल्ला खां की तरह रोशन सिंह को भी फांसी की सजा सुना दी गई। 19 दिसम्बर, 1927 को उन्होंने फांसी के फंदे को चूमा फिर जोर से तीन बार ‘वंदे मातरम्’ का उद्घोष किया और शहीद हो गये। रोशन सिंह की शहादत आज भी युवाओं को प्रेरित करती है। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पवन कुमार, जितेन्द्र, डा. नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

भारतीय वायु सेना ने देश के लिए सदैव सुरक्षा छत्र का काम किया है
टेक्नोलॉजी के इस युग में किसी भी देश के सामरिक महत्व में वायु शक्ति को सुदृढ़ करना बेहद आवश्यक है। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारतीय वायु सेना का नवीनीकरण किया गया है जिससे देश का आसमानी सुरक्षा छत्र मजबूत हुआ है। आज भारतीय वायु सेना अपनी स्थापना की 91वीं वर्षगांठ मना रही है। 8 अक्टूबर 1932 में ब्रिटिश काल के दौरान भारतीय वायुसेना का गठन किया गया। उसे समय इसका नाम अंग्रेज सरकार द्वारा और रॉयल इंडियन एयर फोर्स रखा गया था। आजादी के बाद 1950 में इसका नाम भारतीय वायु सेना रख दिया गया। अपने 90 बरस के गौरवशाली इतिहास में वायु सेवा ने विभिन्न युद्धों, अभियानों, अॉपरेशनों और प्राकृतिक आपदाओं में जो अद्भुत कार्य कर सफलता प्राप्त की है, उसे आज सैल्यूट करने का अवसर है। भारतीय वायु सेना ने समय-समय पर अपनी क्षमता का प्रयोग करते हुए सुरक्षा के क्षेत्र में देश को प्रबलता प्रदान की है। बात बाह्य सुरक्षा की हो, आंतरिक सुरक्षा की हो या प्राकृतिक आपदा अवसर की हो, वायुसेना ने हर स्थिति में देश के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की है। भारतीय वायु सेवा ने द्वितीय विश्व युद्ध, भारत- चीन युद्ध, भारत- पाकिस्तान युद्ध, अॉपरेशन कैक्टस, अॉपरेशन -विजय, कारगिल- युद्ध, कांगो -संकट, अॉपरेशन पुलमाई, अॉपरेशन पवन और 2019 में पाकिस्तान से पुलवामा का बदला लेने के लिए बालाकोट पर हवाई सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर भारतवासी का दिल जीता था। इससे देशवासी निरंतर वायु सेना के जाबाजों के बुलंद हौसलों के कायल हुए हैं। आज के दिन यानी 8 अक्टूबर को देश के वायु सेना केंद्रों परष्एयर शोष्का भव्य प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें जांबाज पायलट विभिन्न लड़ाकू विमानों और अन्य विमानों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाते हैं। इस समय भारतीय सेना में बड़े ही आधुनिकतम फाइटर विमान शामिल हैं जिनमें तेजस, जैगुआर, एमआईजी -27, आर पी ए50, सुखोई 30, मिराज 2000, मिग- 29, मिग- 21, एच ए एल- तेजस, व राफेल के साथ-साथ हेलीकॉप्टर ध्रुव, चेतक, चीता चिनूक,एम आइ- 8, एम आइ- 17, एम आइ-26,एम आइ- 25 एच ए एल लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ,तथा एच ए एल- रूद्र शामिल है जो किसी भी स्थिति में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर हैं। एच ए एल कंपनी द्वारा भारतीय तेजस विमान में तो कई बहुत ही घातक उपकरण जोड़कर दुनिया के अमेरिका, रूस और चीन जैसे बड़े-बड़े देशों में सनसनी पैदा कर दी है। इतना ही नहीं निकट भविष्य में सुखोई, रफाल 35 जैसे घातक लड़ाकू विमान भी भारत में बनेंगे। इसके लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बिल्कुल तैयार है। भारत अब वायुयान के निर्माण में किसी देश पर निर्भर नहीं है इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेक इन इंडिया का सपना भी साकार हुआ है। इस प्रकार से आकाशीय सामरिक क्षेत्र के मामले में भारत एक आत्मानिर्भर राष्ट्र होगा। इस समय भारतीय सेना में लगभग डेढ़ लाख अधिकारी पायलट और सक्रिय जवान शामिल है। भारतीय वायुसेना को दुनिया की चैथी सबसे बड़ी सेना होने का गौरव प्राप्त है। वायु सेना में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। वायु सेना में वर्तमान में डेढ दर्जन से भी अधिक महिला पायलट लड़ाकू विमानों को उड़ा रही हैं। इसके साथ-साथ तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेन में कुल 145 महिला पायलट विभिन्न प्रकार के विमानों से आसमान को नाप रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने सामरिक महत्व को देखते हुए सेना के आधुनिकीकरण और प्रौद्योगिकीकरण का जो कार्य किया है उसे हमारी सेना मजबूत हुई है। सेना के अधिकारियों, जवानों को श्वन रैंक वन पेंशनश् देकर जो मान बढ़ाया है उसे पूरी सैनिक बिरादरी में खुशी की लहर दौड़ी है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 -24 में सेना के बजट में गत वर्ष की अपेक्षा 13ः से भी अधिक का इजाफा कर संकेत दिए हैं कि सेना में मजबूती का अभियान और तेज होगा,जिससे देश की सीमाएं सुरक्षित होंगी। आज का यह दिन जश्न के साथ-साथ उन सभी भारतीय वायु सेना के शहीद हुए जवानों को याद करने का भी है जिन्होंने विभिन्न युद्धों और अभियानों में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। सेनाओं की बदौलत ही हर भारतवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। भारतीय वायु सेना का ध्येय वाक्य भी ष्नभः स्पृशं दीप्तमष् है यानी गर्व से आकाश को छुओ। यही वाक्य हर भारतीय युवा के दिलो दिमाग में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है और युवा भारतीय वायु सेवा में भर्ती होने के लिए लालायित रहते हैं।
आलेख–सतीश मेहरा
लेखक राज भवन हरियाणा से सेवानिवृत उपनिदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क हैं।

जमीन अधिग्रहण नहीं, ग्रेटर बहादुरगढ़ की प्लानिंग चाहिए, लाइनपार बनाम ग्रेटर बहादुरगढ़ ः सतीश छिकारा’
पूरे क्षेत्र के विकास के लिए ग्रेटर बहादुरगढ़ का नाम जरूरी, इससे होगा बहादुरगढ़ का चहुमुंखी विकास ः प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा
बहादुरगढ़ से दिल्ली चंडीगढ़ हाइवे का सीधा हो जुड़ाव, सरकार से रखेंगे मांग..

बहादुरगढ़, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आईएमटी खरखौदा के साथ लगते गांव लड़रावन, कानोंदा, कुलासी, जसौरखेड़ी, आसौदा तथा बराही की जमीन अधिग्रहण योजना जो कुछ दिन पहले अखबार के माध्यम से आई है उसी को लेकर उपरोक्त गांव के किसानो ने भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति अध्यक्ष सतीश छिकारा के कार्यालय में मिलने के लिए आए। और पूरे क्षेत्र के बारे में इसको लेकर चर्चा हुई। सभी की सहमति बनी की हम सभी विकास के खिलाफ नहीं है बल्कि किसान जमीन अधिग्रहण नहीं चाहते बल्कि पूरे बहादुरगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र की एक विकसित प्लानिंग चाहते है। भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा व किसानों ने कहा कि जब नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा हो सकता है, फरीदाबाद के साथ ग्रेटर फरीदाबाद हो सकता है, तो बहादुरगढ़ के साथ ग्रेटर बहादुरगढ़ क्यों नहीं? जिस तरह दक्षिणी बाइपास के साथ लगती जमीन पर सरकार ने सेक्टरों की प्लानिंग दी है जैसे कि सेक्टर नंबर 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43 तथा बामनौली की तरफ सेक्टर 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51 के रूप में सरकार ने प्लानिंग दी हुई है और बिल्डर खुद उन सेक्टरो को किसान से सीधी जमीन 3 से 10 करोड़ रूपये प्रति एकड़ खरीद कर विकसित कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर बहादुरगढ़ एच एल सिटी, रॉयल ग्रीन होम, आशा सिटी, ओमेक्स, टाटा वेल्यू होम, महाराज अग्रसेन मेडिकल यूनिवर्सिटी, अनेक बड़ी बड़ी औधोगिक इकाइयां, फोर्ट एशिया लाइनपार व अनेक बिल्डर सरकार के नियमो के अनुसार किसान से सीधी जमीन खरीदकर क्षेत्रों को विकसित कर रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी बहुत सारी अवैध कॉलोनियां विकसित होनी शुरू हो गई है (जिसमे बाहरी बांग्लादेशी लोग) जो कि पूरे क्षेत्र के लिए भविष्य में बहुत घातक सिद्ध होंगी और गांवो की आने वाली पीढि़यों का भविष्य खत्म होने की आशंका है क्योंकि इनमें खास तौर पर चोरी, नशाखोरी, जिस्म फरोशी जैसे अवैध धंधे चलते हैं और इसका असर दूर-दूर तक पूरे बहादुरगढ़ पर पड़ेगा इसलिए समय रहते इन सबको रोकना चाहिए और ग्रेटर बहादुरगढ़ की नींव रखनी चाहिए। इन सभी के विचारों और मांगो पर सहमति जताते हुए प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि आपकी चिंता जायज और मैं अपनी तरफ से इस क्षेत्र की विकसित प्लानिंग में इन सभी मुद्दों को डलवाने के लिए पुरजोर कोशिश करूंगा। सबसे पहले इस बारे में गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और सरकार से इस बारे में बातचीत की जाएगी तथा आंदोलन करने की नौबत आई तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि सोहटी गांव से आईएमटी खरखोदा के साथ दिल्ली, चंडीगढ़ हाईवे तक सरकार ने 300 फुट चैड़े सीधे बीचों बीच रोड़ की प्लानिंग दी हुई है। जिसका कुछ हिस्सा पिपली दिल्ली रोड तक बन भी चुका है हम चाहते हैं कि उत्तरी बाईपास से सीधा सोहटी आईएमटी खरखोदा वाले रोड से जोड़ दिया जाए और बहादुरगढ़ क्षेत्र के बीचों बीच निकलने वाले रोड़ के दोनों तरफ सेक्टरों की प्लानिंग सरकार को करनी चाहिए। जिससे पूरे क्षेत्र का विकास हो सके और ग्रेटर बहादुरगढ़ के रूप में बहादुरगढ़ का चहुमुंखी के विकास हो। संघर्ष समिति के प्रवक्ता पुरुषोत्तम छिकारा ने बताया की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और इस पुण्य कार्य में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। यह कार्य हमारे आने वाली पीढि़यों के लिए वरदान साबित होगा। इस अवसर पर पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्य धर्मपाल खत्री, रामरतन पहलवान, मोहन प्रधान, सुमित प्रधान, मनीष प्रधान, बिजेंद्र नम्बरदार, बलजीत आर्य, पवन छिकारा, वजीर, संजय छिकारा, पप्पा ठोलेदार, सरदार सिंह, प्रीत सिंह, रामकिशन छिल्लर, इंद्र सिंह फौगाट, सुरेंद्र छिल्लर, मास्टर हरबीर छिल्लर, सुरेश छिकारा, राजपाल सिंह, मनोज आदि मौजूद रहे।

आईआईएम रोहतक की टीम ने किया राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल झज्जर का दौरा
30 सदस्यीय प्रतिनिधि दल ने विद्यार्थियों से किया संवाद और विद्यालय का किया अवलोकन
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना के साथ में टीम ने किया दौरा

झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की व्यवस्थाओं, कक्षाओं के पठन-पाठन, विद्यालय की साफ सफाई और लैब के रखरखाव सहित अन्य सभी सुविधाओं का आज आईआईएम रोहतक की टीम ने अवलोकन किया। इस टीम में आईआईएम के प्रोफेसर्स और विद्यार्थी शामिल थे। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना ने इस टीम को मॉडल स्कूलों में दी जा रही सभी सुविधाओं और अन्य वस्तु स्थिति से अवगत कराया। इस टीम का विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। टीम के सदस्यों के साथ शिक्षकों का इंटरेक्शन भी करवाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच टीम ने सीधे जनसंवाद किया। युवा वर्ग में नशे की प्रवृत्ति से बचने की विशेष सोच के साथ विद्यार्थियों को नशे से होने वाली बुराइयों के संदर्भ में टीम के प्रोफेसर्स ने और विद्यार्थियों ने जानकारी दी। सरकार द्वारा मॉडल स्कूल बनाए जाने के बाद आईआईएम की ओर से यह झज्जर में पहले दौरा था, जिसमें टीम ने विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर सफाई व्यवस्था पढ़ाई के लिए उपलब्ध शिक्षकों विद्यार्थियों के लिए बनाए गए लैब सहित सभी विषयों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस इंटरेक्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों ने टीम को आश्वस्त किया कि विद्यार्थी स्वयं भी नशे से दूर रहते हैं और दूसरों को भी नशे से दूर रहने को प्रेरित करते रहेंगे। इंडियन इंस्टिट्यूट अॉफ मैनेजमेंट, रोहतक टीम के प्रोफेसर्स और विद्यार्थियों ने विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में जाकर के बच्चों से सीधे संवाद किया और उनकी शिक्षा- दीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। टीम ने अपने अनुभवों से भी उनका मार्गदर्शन किया। इस मौके पर प्राध्यापक विकास शर्मा, मदन अग्रवाल, डीपीई जय कौशिक सहित सभी ने सहयोग किया।

मंडियों में अव्यवस्था को लेकर आप के यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष यादव ने सरकार को घेरा
खट्टर सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है ः डॉ मनीष यादव
लाखों टन धान मंडियों में पड़ा, सरकार खरीद की सही व्यवस्था नहीं कर रही है ः डॉ मनीष यादव
बाजरे की क्वालिटी खराब बता कर प्राइवेट हाथों में फसल बेचने पर मजबूर किया जा रहा ः डॉ मनीष यादव
किसानों को पोर्टल की वजह से परेशान होना पड़ रहा हैरू डॉ मनीष यादव

महेंद्रगढ़, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष यादव ने शुक्रवार को बयान जारी कर किसानों की फसलों की खरीद ना होने, एमएसपी पर खरीद न होने और मंडियों में अव्यवस्था होने के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है। मंडियों में किसान अपनी फसल लेकर बैठे हैं, कभी उन्हें गेट पास नहीं मिलता है, कभी कहते हैं टोकन नहीं है। कभी उनकी पोर्टल की डिटेल नहीं मिल रही है। ऐसे अनेकों तरीके अपना कर किसानों को प्रताडि़त किया जाता है। उन्होंने कहा कि हजारों टन बजारा किसानों का मंडियों में पड़ा है, लेकिन सरकार खरीद की व्यवस्था नहीं कर रही है। इसलिए किसान बेबस होकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने खरीद शुरू होने से पहले मंडियों में व्यवस्था के बड़े बड़े दावे किए थे, लेकिन खरीद न होने से सरकार के सभी दावों की पोल खुल गई। उन्होंने कहा कि धान के साथ मंडियों में किसान बाजरा भी लेकर आ रहे हैं। मंडियों में बाजरे की क्वालिटी को खराब बताया जा रहा है, इससे किसान फसल प्राइवेट हाथों में बेचने को मजबूर हैं। वहीं पोर्टल की दिक्कत के कारण धान की खरीद नहीं हो रही। उन्होंने सरकार से किसानों की पोर्टल की दिक्कत का जल्द से जल्द समाधान कर धान की खरीद को सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर बारिश हो गई तो लाखों क्विंटल धान मंडियों में ही खराब हो जाएगा। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने ऐलान किया है कि यदि जल्द ही मंडियों में व्यवस्था को सही नहीं किया तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी, जिसके लिए आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता तैयार है।

साइबर क्राइम के प्रति आमजन को जागरुक करते हुए पुलिस की टीम

साइबर अपराध से बचाव व सुरक्षा बारे झज्जर पुलिस की अलग- 2 टीमो ने किया आमजन को जागरूक
झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान शुक्रवार को जिला के विभिन्न स्थानों पर आमजन को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क तथा पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। शुक्रवार को जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस की टीमों द्वारा आम लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। व्स्ग् पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान राहगीर व आमजन मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

डॉ अर्पित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक झज्जर

सस्ती दर पर अॉनलाइन इंस्टैंट लोन देने वालो से व अॉनलाइन लोन ऐप से रहें सतर्क ः एसपी
रुपए ट्रांसफर करने वाले ऐप का उपयोग करते हुए रहें सावधान ः एसपी डॉ अर्पित जैन
साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत डायल करे 1930 या 112

झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आधुनिकता के दौर में आज के समय में काम तो तेजी से होनें लगें है। तेजी के साथ साथ कुछ छोटी-छोटी लापरवाही होने के कारण कुछ व्यक्ति साईबर जालसाजों के चंगुल में फंसकर धोखाधडी का शिकार हो जाते हैं। अॉनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होकर अपना पैसा गंवा देते हैं। इस लिए किसी भी तरह का अॉनलाइन लेनदेन करते समय सतर्क व सावधान रहें। साईबर क्रिमनल या तो अपनी बातों में लेकर सामने वाले व्यक्ति के साथ धोखाधडी करेगा या फिर वह किसी तरह का लोभ लालच देकर गलती करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसलिए इस प्रकार के साईबर जालसाजों से बचनें के लिए खुद को जागरुक करें। तेजी से बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को मध्येनजर रखते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि साईबर अपराधी लोन एप के माध्यम से भी ठगी कर रहे है। साईबर अपराधी अॉनलाईन एप के माध्यम से लोन देने का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते है। यदि कोई व्यक्ति अॉनलाइन किसी ऐप से लोन ले रहा है तो वह सावधान रहें। अगर पैसे की जरूरत है ओर लोन लेना चाहते है। अगर अॉनलाइन लोन लेने के बारे में सोंच रहे है तो सावधान हो जाइए। मिनटों में लोन देने वाले ऐप्स के झांसे में आकर लोग बर्बाद हो रहे हैं। असल में पूरा एक गिरोह लोगो को ठगने में लगा हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (त्ठप्) ने भी इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन से बचने हेतु अलर्ट जारी किया है। यह पूरा एक गैंग है, जिसमें ज्यादा अनाधिकृत लोग लगे हैं, जिन्हें रिजर्व बैंक से लोन देने का कोई अधिकार नहीं मिला है, इसके बावजूद वे खुलेआम मिनटों में लोन का अॉफर देकर लोगों को फंसा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान से ये सारे एप्लीकेशन एक्टिवेट हुए है। साइबर क्रिमिनल पैसों की कमी से जूझ रहे लोगो को सस्ते दर पे लोन मुहैया कराने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा रहे है। उन्होंने बताया कि जालसाज गिरोह द्वारा कस्टमर से तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड या पैन कार्ड की कॉपी लेकर तुरंत यानी कुछ मिनटों में ही लोन दे दिया जाता है। जिसे चुकाने के लिए निश्चित समयावधी दी जाती है। अगर एक एप्लीकेशन से ली गई लोन राशि कोई चुका नही पाता तो दूसरी एप्लीकेशन का नाम बता कर उसे इंस्टाल करा कर उससे लोन लेकर पिछले लोन की भरपाई करने को कहा जाता है। ग्राहक को गूगल प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को डाउनलोड करने को कहा जाता है। ऐप को इंस्टाल करते समय ग्राहक, पर्सनल डिटेल (जैसे फोटो गैलरी) और कॉन्टैक्ट लिस्ट साझा करने की परमिशन एप्लिकेशन को दे देते हैं। जिससे ग्राहक के मोबाइल का पुरा डाटा सारे संपर्क नम्बर सहित चुरा लिया जाता है। और ग्राहक को लोन दे दिया जाता है। ग्राहक को विश्वास में लेते हुए कहा जाता है कि उनके अच्छे सिबिल स्कोर रिकार्ड के कारण ही उनको लोन दिया जा रहा है। ये लोन देने के बाद 30 से 35 ः का सालाना ब्याज तो लेते है, साथ ही समय पर रकम वापस न देने पर प्रति दिन के हिसाब से पेनाल्टी की रकम भी वसूलते हैं। जालसाज गिरोह के व्यक्ति खुद ही लोन के पैसा वापस देने के लिए दूसरे लोन एप्लिकेशन की जानकारी देते है और उनसे लोन लेने के लिए उत्प्रेरित करते हैं। बहुत ही कम समय मे इनके द्वारा एक हजार से लेकर 50 हजार तक लोन दे दिया जाता है। बाद में इनके रिकवरी एजेंट लोगों को प्रताडि़त करते है। यहां तक कि ये जालसाज व्यक्ति लोन लेने वाले लोगों के पर्सनल डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर देने की धमकी देते हैं। कस्टमर के मोबाइल से एप्प इंस्टाल करा कर चुराए हुये मोबाइल डेटा, कांटेक्ट डिटेल के सारे लोगो को फोन करके परेशान भी किया जाता है। और इतने सामाजिक अपमान से क्षुब्ध होकर कई लोग गलत दिशा में कदम तक उठा लेते है। कस्टमर को बार बार फोन कर परेशान किया जाता है। फिर उनके परिवार के सदस्यों को फोन कर धमकाया जाता है और गालियां दी जाती हैं। इसके बाद भी अगर कोई लोन नहीं चुका पाता तो उसके कॉन्टैक्ट लिस्ट के लोगों व उसके दोस्तों को फोन करके व उन्हें व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर ग्राहक को अपमानित किया जाता है। कुछ कस्टमर को फर्जी लीगल नोटिस भी भेजे जाते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ इंस्टेंट लोन एप्लिकेशन की पहचान की गई है। जिनके माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी की जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार श्ग्राहकों को कभी भी केवाईसी दस्तावेजों की प्रति बगैर पहचान वाले व्यक्ति, अनाधिकृत ऐप को नहीं देना चाहिए। लोन रजिस्टर्ड छठथ्ब् से मिल रहा है या नही रिजर्व बैंक की वेबसाइट से पंजीकृत एनबीएफसी का नाम और पता जाना जा सकता है। अॉनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए इस तरह के ऐप और बैंक खाते की जानकारी अधिकृत एजेंसी को देनी चाहिये। हर किसी एप्लिकेशन से लोन नहीं लेना चाहिए। लोन लेने से पहले सभी शर्तो को पढ़ना चाहिए। क्योकि लोन अप्रूवल करवाने के लिए एप्लीकेशन इंस्टॉल करवा कर हैकर आपके कांटेक्ट का एक्सेस ले लेते हैं। अगर आप ने लोन एप्प डाउनलोड करके अपने कांटेक्ट , गैलरी का एक्सेस दे दिया है, तो भी जालसाज व्यक्ति आपको परेशान करेंगे। इसलिए लोन के लिए किसी भी लोन एप्प को डाउनलोड ही ना करें। जिससे बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े। इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। इसके साथ ही मनी ट्रांसफर एप्लीकेशन (गुगल पे, फोन पे) इत्यादि को सावधान पूर्वक प्रयोग करे। इन एप्स के माध्यम से प्राप्त मनी रिक्वेस्ट इत्यादि पर क्लिक ना करें, इसे तुरन्त डिलिट करे दे। इसके अलावा किसी व्यक्ति के द्वारा बताये गये किसी भी अॉफर या किसी प्रकार के लालच मे ना आएं। साइबर अपराधो के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे जैसे डिजिटल टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-2 साइबर अपराध भी बढ़ रहा है। कौन व्यक्ति कब साइबर अपराध को अंजाम दे सकता है, इसके बारे में पहले से जानकारी नहीं होती। इसलिए साइबर धोखाधडी से खुद को बचाकर रखें। किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अॉनलाइन लेनदेन के संबंध में बातचीत ना करें और ना ही किसी के बहकावे अथवा लालच में आए। कोई भी प्राप्त ओ.टी.पी. किसी के साथ साझा ना करे। इसके अलावा आजकल बहुत सारे मैसेज या ईमेल लिंक व्हाट्सएप या ईमेल पर आते रहते हैं। इस प्रकार के अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, इन्हे तुरंत डिलीट कर दें। अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की अॉनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल ूूू.बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर आनलाईन अथवा हेल्पलाइन नंबर 1930 या 112 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाऐं। साइबर अपराध घटित होने पर जितनी जल्दी हो सके 1930 या 112 पर डायल करें अथवा कंप्लेंट पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाये। इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं। ग्राहकों को लोन लेने के लिए सुरक्षित,अधिकृत फाइनेंसियल बॉडीज का चुनाव करना चाहिए, जो आरबीआई से पंजीकृत हो। किसी भी अनजान एप्लिकेशन के माध्यम से लोन लेना घातक हो सकता है। जागरूक रहें, सुरक्षित रहें।

महिलाओं व छात्राओं को 112 इंडिया ऐप बारे जागरूक करते हुए महिला थाना प्रबंधक झज्जर

महिला पुलिस की टीम ने छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध बारे किया जागरुक
महिला हेल्पलाइन न. 1091, दुर्गा शक्ति ऐप व 112 इंडिया ऐप बारे दी विस्तृत जानकारी

झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार छात्राओं व महिलाओं को डायल 112 इंडिया ऐप के बारे में जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। जागरूकता अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला के अनेक स्थानों पर महिलाओं व छात्राओं को 112 इंडिया ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाने व इसकी उपयोगिता बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है। महिला थाना प्रबंधक झज्जर निरीक्षक राजेश कुमारी के नेतृत्व में महिला पुलिस की टीम द्वारा शुक्रवार को प्रारंभ शिक्षण संस्थान झज्जर मे महिला स्टाफ व छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध बारे जागरुक किया गया। पुलिस की टीम द्वारा महिला स्टाफ व छात्राओं को महिला हेल्पलाइन न. 1091, दुर्गा शक्ति ऐप व 112 इंडिया ऐप बारे विस्तृत जानकारी दी गई। निरीक्षक राजेश कुमारी ने बताया कि सभी छात्राओध्महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, अगर छात्राएध्महिलाए जागरूक होगी तो महिला विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि महिलाएं किसी प्रकार की आपराधिक घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को देंगी तो महिला विरुद्ध अपराधों में कमी आएगी और अपराधियों को सजा भी दिलवाई जा सकेगी। उन्होने कहा कि 112 इंडिया ऐप, दुर्गा शक्ति ऐप व महिला हेल्पलाइन नम्बर 1091 की सहायता से महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होने कहा की सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक महिला के फोन में 112 इंडिया ऐप व दुर्गा शक्ति ऐप होनी बहुत जरूरी है। 112 इंडिया ऐप व दुर्गा शक्ति ऐप की सहायता से कोई भी महिला एक क्लिक पर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है। दुर्गा शक्ति ऐप के अलावा 112 इंडिया ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने बारे पूर्ण रुप से विस्तृत जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने महिलाओं व छात्राओं को प्रेरित करते हुए उनके मोबाईल फोन में दुर्गा शक्ति ऐप व 112 इंडिया ऐप इंस्टाल करवाया तथा उपरोक्त ऐप की महता व उपयोग बारे विस्तार से अवगत कराया गया।

अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। थाना प्रबंधक बादली उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में नशीले पदार्थों व अवैध शराब के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने बारे कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए गांव खेड़का गुर्जर के एरिया से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर देशी शराब की 30 बोतल बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र निवासी जिला औरेया उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बादली में आबकारी अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई।

डीएसपी अरविंद दहिया को शुभकामनाएं देते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन व अन्य पुलिस अधिकारी

झज्जर से स्थानांतरण होने पर डीएसपी अरविंद दहिया को दी गई विदाई
झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर जिला में बादली के डीएसपी अरविंद दहिया का झज्जर से स्टेट क्राइम ब्रान्च हरियाणा का स्थानांतरण होने के बाद उन्हें विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने उनके अनुशासन, अपराध नियंत्रण की क्षमता व टीम भावना की भरपूर प्रशंसा की। लघु सचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी अरविंद दहिया को विधिवत विदाई दी गई। इस अवसर पर एसपी डॉक्टर अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में डीएसपी झज्जर शमशेर सिंह सिंह, डीएसपी विजय कुमार, डीएसपी बेरी प्रदीप कुमार, डीएसपी गुलाब सिंह तथा डीएसपी बहादुरगढ़ धर्मवीर सिंह मौजूद रहे। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने डीएसपी अरविंद दहिया की कार्यकुशलता की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अनेक वारदातों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोगों को नशा के दुष्प्रभाव बारे जानकारी देते हुए हर तरह के नशा से दूर रहने व यातायात नियमों की पालना बारे प्रेरित किया। साइबर क्राइम से बचाव के प्रति जागरूक करने व अपराध नियंत्रण में टीम भावना के साथ अपने मताहत पुलिस जवानों को साथ लेकर पूरी तन्मयता से कार्य किया। इस अवसर पर डीएसपी अरविंद दहिया ने अपराध नियंत्रण व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ने तथा अज्ञात अनसुलझे मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाने में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के कुशल मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट करते हुए उनका हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस परिवार के साथ काम करने का मौका मिला। अपने कार्यकाल में विभिन्न वारदातों को सुलझाने के साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने में उनके साथ थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर डीएसपी झज्जर शमशेर सिंह, डीएसपी बेरी प्रदीप कुमार, डीएसपी गुलाब सिंह, डीएसपी विजय कुमार व डीएसपी बहादुरगढ़ धर्मवीर सिंह ने उनके कार्यकाल में अर्जित की गई उपलब्धियों की भरपूर प्रशंसा की।

वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐठने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर एक व्यक्ति से रूपयों की मांग करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना साइबरक्राइम झज्जर की एक टीम द्वारा वांछित आरोपी को काबु करने में सफलता हासिल की गई है। थाना प्रबन्धक साइबरक्राइम झज्जर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक आईडी से मैसेंजर पर वीडियो कॉल कर रिकॉर्डिंग करके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐठने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि पवन निवासी उत्तराखंड हाल बहादुरगढ़ शिकायत देते हुए बताया कि उसकी फेसबुक आईडी पर किसी महिला की फेसबुक आईडी से मैसेंजर पर वीडियो कॉल आई। उसने कॉल पर अश्लील हरकतें करने शुरू कर दी। जिस पर उसने कॉल को कट कर दिया। कॉल कट करने के बाद उसके पास कॉल करने वालों का मैसेज आया कि आपकी वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया गया है। उन्होंने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए वीडियो को डिलीट करने के रुपए मांगे। फिर जेल भेजने की धमकी देकर डरा धमका कर उससे करीब एक लाख रुपए पेटीएम पर ले लिए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों खिलाफ साइबरक्राइम थाना झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अॉनलाइन धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से छानबीन करने तथा मामले के वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए अॉनलाइन धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कन्हैयालाल निवासी वरुण पथ मानसरोवर जयपुर राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में षड्यंत्र के तहत धमकी देकर ठगी करने के उपरोक्त मामले के संबंध में खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कलश यात्रा निकालकर किया श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ
कलश सुख समृद्धि का है प्रतीक – उत्तम कृष्ण शास्त्री

झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। रोहतक रोड़ स्थित विश्वकर्मा मन्दिर के पास पंडाल में श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। कथा के शुभारंभ से पहले महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली गई। भक्ति भजनों की धुन पर कलश यात्रा निकाली। भक्त डी जे पर बज रही धार्मिक राधे राधे जपो आएंगे बिहारी..राधा मेरी चंदा, चकोर है बिहारी, राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी..राधा मुरली तो तान है बिहारी.. भजनों पर नृत्य करते हुए भक्ति भाव से चल रहे थे। कलश यात्रा विश्वकर्मा मन्दिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल में पंहुची। श्री धाम वृंदावन से पंहुचे कथा प्रवक्ता उत्तम कृष्ण शास्त्री ने कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि कलश का हिन्दू धर्म मे विशेष महत्व है। कलश सुख समृद्धि का प्रतीक हैं। श्री मद भागवत कथा से कलश यात्रा निकाली जाती है। कलश में सारे देवता विराजमान होते है। शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा के रसपान से मनुष्य जीवन सार्थक हो जाता है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भागवत कथा श्रवण कर धर्म का लाभ उठाये। कथा संयोजक पंडित पुष्पेंद्र शास्त्री ने बताया कि 6 से 12 अक्टूबर तक प्रतिदिन 2 से 6 बजे तक श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा के दौरान सुंदर भजन सुनाएं जिसे सुन श्रोतागण भाव विभोर हुए। शुक्रवार 13अक्टूबर को पूर्णाहुति हवन यज्ञ के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में महिला और पुरुष भक्त शोभा यात्रा में शामिल हुए।

बड़ी कार्रवाई- हरियाणा एनसीबी के हत्थे चढ़ा 3 लाख की अफीम के साथ पंजाब का नशा तस्कर
नशा तस्कर कार सहित हरियाणा -पंजाब के बॉर्डर पर किया काबू

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा एनसीबी ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एडीजीपी श्री ओ. पी. सिंह के निर्देशों पर फतेहाबाद यूनिट ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एनसीबी ने पंजाब से सिरसा लाई जा रही 3 लाख की अफीम सहित कार चालक को हरियाणादृपंजाब बॉर्डर से काबू किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फतेहाबाद ने नाकाबंदी के दौरान सेंट्रो कार चालक से 1 किलो 520 ग्राम अफीम बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर श्री महाबीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम नशा पड़ताल के लिए सरदूलगढ़ रोड के पास पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर नाकाबंदी कर मौजूद थी। तभी कुछ देर बाद एक सफेद रंग की संदिग्ध सेंट्रो कार आती दिखाई दी, जो सामने पुलिस को देख अपनी कार को वापस ले जाने लगे। लेकिन टीम ने त्वरित कार्रवाई कर गाडी चालक को कब्जे में ले लिया। शक के आधार पर मौजूद एचएसएनसीबी की टीम ने राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में गाडी की तलाशी ली तो गाड़ी में 1 किलो 520 ग्राम अफीम बरामद हुई। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी हरबंस सिंह पुत्र चंदन सिंह गांव आलूपुर, सरदूलगढ़ जिला मानसा पंजाब का रहने वाला है। जल्द ही पुलिस, आरोपी का अदालत से पुलिस रिमांड लेकर जब्त की गई अफीम के बारे में गहनता से जांच पड़ताल करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी अफीम कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई की जानी थी। आरोपी के खिलाफ इस संबंध में थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
गुरुग्राम से दो महिला तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी दिल्ली की पुलिस प्रवक्ता ने एक अन्य जानकारी देते हुए बताया कि एचएसएनसीबी की फरीदाबाद यूनिट ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए महिला नशा तस्कर को झुग्गी गाँव फाजिलपुर ढाणी गुरुग्राम से 848 ग्राम गांजा पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सहायक सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम जिसमें सिपाही मंजीत, संजीव व दीपक शामिल थे, नशा तस्करो को रोकने के लिए बस स्टैंड फाजिलपुर गुरुग्राम के पास में मौजूद थे। तभी एक गुप्त सुचना मिली कि कल्याणी (काल्पनिक नाम) पत्नी रफ्तार निवासी झुग्गी गाँव फाजिलपुर ढाणी गुरुग्राम में गांजा की सप्लाई करने आयेगी। यह नशा व्यापार में लिप्त है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और महिला नशा तस्कर को माल समेत काबू किया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी श्री अख्तर हुसैन नायब तहसीलदार बादशाहपुर गुरुग्राम की मौजूदगी में तलाशी लेने पर प्लास्टिक थैली से 848 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसके संबंध में थाना बादशाहपुर, गुरूग्राम में मादक पदार्थ अधिनियम (छक्च्ै ।ब्ज्) के तहत अभियोग दर्ज किया गया। वहीं अन्य केस में गुरूग्राम यूनिट ने महिला नशा तस्कर को सुखराली एंक्लेव से 212 ग्राम गांजा समेत काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स.उ.नि. अनिल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम जिसमें स.उ.नि. महेंद्र, संदीप, सिपाही विगेश व महिला सिपाही उषा कटारिया चैंक, गुरुग्राम के पास में मौजुद थे। तभी एक गुप्त सुचना मिली कि मंजलि (काल्पनिक नाम) पत्नी बितिन मकान नंबर 21, सालापूर खेड़ा, बिजवासन, दिल्ली की सुखराली एंक्लेव, गुरुग्राम में गांजा की सप्लाई करती हैं। सुचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुँच कर राजपत्रित अधिकारी श्री नरेश चैधरी, म्ज्व् की मौजूदगी में नशा तस्कर को 212 ग्राम गांजा समेत काबू किया। जिसके संबंध में थाना उद्योग विहार में मादक पदार्थ अधिनियम (छक्च्ै ।ब्ज्) के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
अलग अलग मामलों में 155 ग्राम अफीम व 210 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद, पानीपत से एक तस्कर काबू
पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि एचएसएनसीबी की टीम ने अलग अलग मामलों में 155 ग्राम अफीम व 210 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद की है। उन्होंने बताया कि करनाल यूनिट से सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने एक गुप्त सुचना के आधार पर सतपाल पुत्र रुला वासी आसन कलां जिला पानीपत को आसन मोड़ से पहले दुकानों के बाहर बैठकर गांजा पत्ती बेचते समय गांजा फुल पती सहित काबु किया। राजपत्रित अधिकारी श्री अनिल कुमार नायब तहसीलदार मतलौडा की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 210 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसके संबंध में थाना मतलौडा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त दुसरे मुकदमा से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि स.उ.नि. संदीप के पास क्भ्स्-ग्च्त्म्ैै कंपनी से फोन आया कि हमारी कंपनी के पास एक पार्सल आया है और हमें शक है उसमें कोई नशीला पदार्थ हैं। मौके पर राजपत्रित अधिकारी श्री नरेश चैधरी, म्ज्व् की मौजूदगी में तलाशी लेने पर पार्सल में जुतों के नीचे पतावो में चार थैलियों में 155 ग्राम अफीम बरामद हुईं। इस संबंध में सैक्टर 17ध्18 गुरूग्राम में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मामले में जांच जारी है, जो भी इस केस में संलिप्तता मिलेगी उनको जल्द ही काबू किया जाएगा।

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 (आईएमआई 5.0) के पहले दो दौर अगस्त और सितंबर महीने में सफलतापूर्वक पूरे हो चुके ः निदेशक डॉ. कुलदीप
चंडीगढ़, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के निदेशक डॉ. कुलदीप ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 (आईएमआई 5.0) के पहले दो दौर अगस्त और सितंबर महीने में सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। आईएमआई 5.0 का तीसरा दौर 9 से 14 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा, जिसमे 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी प्रयास किये जाएंगे। डॉ. कुलदीप ने यह बात आज एनएचएम हरियाणा के कार्यालय में आयोजित राज्य टास्क फोर्स सह समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि आईएमआई 5.0 के पहले दौर में राज्य ने आईएमआई 5.0 के लिए गर्भवती महिलाओं के कुल लक्ष्य का 113 प्रतिशत और 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों के कुल लक्ष्य का 87 प्रतिशत हासिल किया है। उन्होंने बताया कि दूसरे दौर के आईएमआई 5.0 में राज्य ने गर्भवती महिलाओं के कुल लक्ष्य का 114 प्रतिशत और 0-5 वर्ष के बच्चों के कुल लक्ष्य का 92 प्रतिशत हासिल किया है। उन्होंने कहा कि सभी देय लाभार्थियों की पहचान करने और 9 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले तीसरे दौर में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए। जिलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी टीकाकरण यूडब्ल्यूआईएन पोर्टल पर दर्ज किए जाएं। केवल यूविन प्रविष्टियों को ही कवरेज माना जाएगा। आईएमआई 5.0 का तीसरा दौर 9 अक्तूबर, 2023 से शुरू होने जा रहा है, सभी जिलों को 7 अक्टूबर, 2023 तक भारत सरकार द्वारा लक्ष्य प्रविष्टि शीट जमा करना सुनिश्चित करना होगा। डॉ. कुलदीप ने कहा कि सभी जिलों को टीकाकरण कार्यक्रम के प्रदर्शन को मापने के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए और उपयोग किए जाने वाले प्रमुख डिलिवरेबल्स की बारीकी से समीक्षा करनी चाहिए। जिलों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हर महीने चिकित्सा अधिकारियों (एमओ) की मासिक बैठकों और उपायुक्तों (डीसी) की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठकों में प्रमुख डिलिवरेबल्स की समीक्षा की जाए और कवरेज में सुधार के लिए अंतराल का विश्लेषण किया जाए। सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं, विशेष रूप से वितरण बिंदुओं और बाल चिकित्सा क्लीनिकोंध्अस्पतालों में टीकाकरण को स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) पोर्टल में दर्ज किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए कि सभी निजी अस्पताल एचएमआईएस पर रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं। कर्मचारी टीकाकरण के बाद होने वाली प्रतिकूल घटनाओं (एईएफआई) की पहचान करने और त्वरित रिपोर्टिंग के संबंध में उन्मुख हों। शून्य एईएफआई रिपोर्टिंग जिलों (भिवानी, दादरी और नारनौल) को अपने कर्मचारियों को एईएफआई के लिए फिर से उन्मुख करना होगा। इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र अहलावत ने कहा कि खसरा रूबेला (एमआर) उन्मूलन, भारत दिसंबर, 2023 तक एमआर उन्मूलन हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी जिले जिला टास्क फोर्स में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रमुख संकेतकों की बारीकी से समीक्षा करेंगे। प्रत्येक माह आयोजित किया जाना है। उन्होंने कहा कि एमआर-1 और एमआर-2 कवरेज 95 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। जिलों को ब्लॉकध्क्षेत्र विशिष्ट अंतराल को कवर करने के लिए जिला टास्क फोर्स (डीटीएफ)ध्ब्लॉक टास्क फोर्स (बीटीएफ) में एमआर उन्मूलन संकेतकों की समीक्षा करनी चाहिए। प्रासंगिक यू-विन मॉड्यूल पर टीकाकरण सेवा वितरण में शामिल स्वास्थ्य सुविधाओं के सभी स्तरों पर स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं का पुर्न अभिविन्यास सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सभी सार्वजनिक और निजी प्रसव केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के प्रसव परिणाम दर्ज किए जाएंगे। यूविन मॉनिटरिंग एवं सपोर्टिव सुपरविजन, ब्लॉक एवं जिलों की वार रूम टीमें स्तर पर गठित की गई हैं। पंजीकरण और अंतिम टीकाकरण रिकॉर्ड के आधार पर आशा कार्यकर्ताओं जैसे कार्यकर्ताओं के लिए नियत सूची पर व्यापक रूप से जागरूकता प्रदान की जाएगी। टीकाकरण सेवाएं प्रदान करने वाले और डिलीवरी प्वाइंट के रूप में कार्य करने वाले निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को यूडब्ल्यूआईएन पोर्टल पर नामांकित किया जाना चाहिए। बैठक में राज्य टीकाकरण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी और राज्य मुख्यालय (शिक्षा, शहरी स्थानीय निकाय और महिला एवं बाल विकास विभाग) में संबंधित विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और सभी जिलों के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं रेखीय विभाग के प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को ना आए परेशानी, अधिकारी तत्परता से करें काम – बिजली मंत्री
किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के फोन न उठाने की ना मिले कोई शिकायत
लटकी तारें व टेढ़े खंभों के कार्यों को जल्द करें पूरा
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ली बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के बिजली मंत्री चैधरी रणजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को कोई समस्या ना आए। इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। चैधरी रणजीत सिंह आज सीडीएलयू के टैगोर भवन में आयोजित बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
आमजन की समस्याओं का बिना देरी के हो समाधान
बिजली मंत्री ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर अपनी समस्या या काम के लिए आता है, तो उसका बिना किसी देरी के समाधान करें। अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं, ताकि आमजन को कोई असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों की फोन ना उठाने की शिकायतें मिलती हैं, जोकि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लटकी तारों व टेढ़े खंभों के कार्यों को जल्द करें पूरा
बिजली मंत्री ने कहा कि लटकी तारों, टेढ़े खंभों या खंभों को बदलने आदि कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें। इस तरह के कार्यों को लेकर आई शिकायतों का अविलंब समाधान करें। उन्होंने कहा कि जिला में जहां-जहां बिजली की तारें ढिली हैं या खंभों को बदलने की जरुरत हैं, इन कार्यों को जल्द पूरा करें।

डॉक्टर्स समाज की सेवा को दें प्राथमिकता- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
डॉक्टर्स को पृथ्वी पर दिखाई देने वाले भगवान की दी संज्ञा
समाज ही श्रेष्ठ, डॉक्टर्स निभाएं सामाजिक जिम्मेवारी
दीक्षांत समारोह में 7139 विद्यार्थियों को डिग्रियां व 19 मेडल वितरित
विद्यार्थी जीवन पर्यन्त अर्जित करें ज्ञान
आधुनिक उपकरणों के प्रयोग के साथ सेवा भाव से करें रोगियों का ईलाज

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के राज्यपाल एवं पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने मेडिकल की डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे समाज की सेवा को प्राथमिकता दें। समाज प्रत्येक विद्यार्थी की शिक्षा पर प्रतिवर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेज में 11 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च कर रहा है। उन्होंने डॉक्टर को पृथ्वी पर दिखाई देने वाले भगवान की संज्ञा देते हुए कहा कि डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों की सेवा करें। समाज ही श्रेष्ठ है और डॉक्टर अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वहन करें। बंडारू दत्तात्रेय स्थानीय पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के सुश्रुत सभागार में तीसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि मेडिकल के 7139 विद्यार्थियों को डिग्रियां व 19 मेडल प्रदान करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया तथा विधिवत रूप से दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की घोषणा की। दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि स्थानीय लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के अलावा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब, डीएलसी सुपवा के कुलपति डॉ. गजेंद्र चैहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका व कार्यकारिणी सदस्य अजय बंसल भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने कहा कि डिग्रियां व मेडल प्राप्त करने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक है। डिग्री प्राप्त करने वाले 792 स्नातक विद्यार्थियों में से 550 लड़कियां मेडल प्राप्त करने वाले 19 विद्यार्थियों में 10 लड़कियां शामिल है। बंडारू दत्तात्रेय ने मेडल व डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके स्वर्ण भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स ने शोध की जानकारी से अपडेट रहे तथा आधुनिक तकनीक व उपकरणों का प्रयोग करते हुए रोगियों की सेवा भाव से ईलाज करें। ज्ञान सर्वश्रेष्ठ है तथा जीवन पर्यन्त विद्यार्थी बनकर ज्ञान अर्जित करते रहे। डॉक्टर रोगियों का जीवन बचाने का महान कार्य सेवा भाव के साथ करें। विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही उच्चकोटी की स्वास्थ्य सेवाएं-
महामहीम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा उच्च कोटी की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है तथा विश्वविद्यालय में आधुनिक उपकरणों से युक्त प्रयोगशालाएं भी है। विश्वविद्यालय में 150 आईसीयू बैड की सुविधा उपलब्ध है तथा मानव सेवा के लिए यह एक कीर्तिमान है। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अनीता सक्सेना के नेतृत्व में छोटेे बच्चों के हृदय रोग के उपचार में वृद्घि हुई है तथा अब बच्चों को हृदय रोग के ईलाज के लिए कही बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। विश्वविद्यालय में 200 बैड के शिशु कार्डियक भी शुरू किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय सर्वश्रेष्ठ
सरकार द्वारा चिकित्सा सेवाओं में निरंतर किया जा रहा है इजाफा –
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा पर निजी कॉलेज में प्रत्येक विद्यार्थी पर प्रतिवर्ष 12 लाख रुपये की राशि खर्च होती है, जबकि सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रत्येक विद्यार्थी पर प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये खर्च होता है। सरकार द्वारा निरंतर चिकित्सा सेवाओं में इजाफा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में सरकार द्वारा अंग प्रत्यारोपण (किडनी व लीवर) का कार्य जल्द ही शुरू किया जा रहा है। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा के विद्यार्थियों को एक डॉक्टर का उदाहरण देते हुए कहा कि डॉ. सुरेंद्र को समाज में भगवान के रूप में जाना जाता है, जो प्रत्येक मरीज से इलाज के लिए केवल एक रुपया ही ले रहे है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू
महामहीम राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत क्रियान्वित की जा रही है, जिसके तहत पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर्स ऐसी योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि लें ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। जीवन में अनुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए कुलाधिपति ने कहा कि अनुशासन के बिना जीवन में सफलता संभव नहीं है। उन्होंने दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए प्रबंधन टीम को बधाई दी।

प्रधानमंत्री के सपने को मुख्यमंत्री कर रहे है साकार – लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा
प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कॉलेज किया जा रहा है स्थापित

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि स्थानीय मेडिकल कॉलेज का चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में प्राचीन समय से विदेशों में भी पहचान रही है। उन्होंने कहा कि वे इस विश्वविद्यालय से 1986 बैच के डेंटल सर्जन रहे है तथा डेंटल सर्जन के तौर पर पहले सांसद बनने वाले प्रथम व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय का परिसर एशिया में सबसे बड़ा मेडिकल परिसर है। उन्होंने कहा कि उन्हें अवसर मिलते ही वे मेडिकल कैम्पस में अवश्य पहुंचते है और उन्हें यहां पहुंचने पर एनर्जी मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर क्षेत्र की परिभाषा को ही बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक जिला में मेडिकल कॉलेज हो और मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में इस सपने को पूरा करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के आत्मनिर्भर भारत में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान जरूरी है। भारत चिकित्सा क्षेत्र में भी विश्वगुरु बनकर उभरेगा। डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधाओं में निरंतर वृद्घि की जा रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के लिए 2000 करोड़ रुपये का बजट आबंटित किया है। प्रदेश में अंत्योदय की भावना से वेलनेस सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। हरियाणा सरकार ने चिकित्सा सुविधा के विस्तार की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। सरकार द्वारा तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को 1500 रुपये वार्षिक भुगतान पर 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देने का फैसला लिया गया है। उन्होंने मेडिकल के विद्यार्थियों का आह्वड्ढान किया कि वे गरीबों की सेवा करते हुए धैर्य से कार्य करें। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन को बधाई भी दी।
विद्यार्थी मानवीय मूल्यों को हमेशा रखें सर्वपरि ः डॉ. सुमिता मिश्रा
प्रत्येक रोगी का सेवा भाव से करें ईलाज, जीवनभर पढ़ाई रखें जारी

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. समिता मिश्रा ने मेडिकल के विद्यार्थियों का आह्वड्ढान करते हुए कहा कि वे जीवन में मानवीय मूल्यों को हमेशा सर्वपरि रखें। प्रत्येक मरीज का सेवा भाव से ईलाज करें तथा चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे अनुसंधानों की जानकारी के लिए जीवनभर पढ़ाई जारी रखें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में सभी व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए अनेक कदम उठाये गए है। प्रदेश के प्रत्येक जिला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। सरकार द्वारा मेडिकल सीटों को तीन गुणा बढ़ाकर 2185 की गया है, जो आगामी 2 वर्षों में 3 हजार तक बढ़ाई जायेगी। डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि मेडिकल शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की उपलब्धियों का श्रेय उनके माता-पिता को जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में दृढ़ निश्चय का बहुत महत्व है। उन्होंने सभागार में मौजूद सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में दीक्षांत समारोह एक महत्वपूर्ण दिन होता है, जब उन्हें उनकी मेहनत का फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान एक महान व्यवसाय है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सफलता हासिल करने के लिए जीवन में निरंतर संघर्ष करते है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स हमेशा गरीब लोगों का सेवा भाव के साथ इलाज करें तथा समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरें।

जीवन में दृढ निश्चय व दया जैसे गुणों को करें धारण – शत्रुजीत कपूर
जीवन पर्यन्त ज्ञान की खोज में लगे रहे

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने डिग्री व मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे जीवन पर्यन्त ज्ञान अर्जित करें क्योंकि लगातार सीखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमेशा स्वयं को दूसरों से आगे रखने की आदत डाले। जीवन में दृढ़ निश्चय व दया महत्वपूर्ण गुण है। डॉक्टर्स सभी मरीजों का पूरी तरह ध्यान रखें तथा दया भावना के साथ मरीजों से जुडकर उनका ईलाज करें। जीवन में जोश व दृढ निश्चय के साथ आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी ज्ञान की शक्ति को मद्देनजर रखते हुए कड़ी मेहनत करें। कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना ने उपलब्धियों की दी विस्तृत जानकारी
मुख्यातिथि व वरिष्ठ अतिथियों को किया गया सम्मानित
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना ने दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि तथा विशिष्टड्ढ अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में अनुसंधान सैल स्थापित की गई तथा गत दिनों आयोजित कार्यक्रम में अनेक मूल्यवान अनुसंधान पत्र पढ़े गए। उन्होंने डिग्री र्ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को शपथ भी दिलवाई। डॉ. अनीता सक्सेना ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा डिग्री ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का आह्वड्ढान किया कि वे भविष्य में इस विश्वविद्यालय से जुड़े रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से महामहीम राज्यपाल एवं कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय, स्थानीय लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा तथा हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को स्मृतिचिन्ह व दीश्रांत समारोह का फोटो भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. शिव शरीन को विज्ञान में डॉक्ट्रेट की डिग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम का समापन राष्टड्ढ्रीय गान से हुआ।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्थानीय लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के अलावा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रीय, विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब, राज्यपाल के एडीसी अर्श वर्मा, संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह, पारिवारिक सदस्य बी आकाश, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, पीजीआई के कुल सचिव डॉ. एचके अग्रवाल, डीएलसी सुपवा के कुलपति डॉ. गजेंद्र चैहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, कार्यकारिणी सदस्य अजय बंसल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, भी मौजूद रहे।

झज्जर स्थित अनाज मंडी में बाजरे के उठान कार्य करते श्रमिक।

बाजरा खरीद प्रक्रिया
झज्जर जिला में हो रही है बाजरा खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से ः डीसी
खरीद केंद्रों पर अब तक 17763.45 मिट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद
खरीद केंद्रों पर अभी तक 7180.20 मिट्रिक टन बाजरे का हुआ उठान
उठान कार्य में तेजी लाए खरीद एजेंसी अधिकारी

झज्जर, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में बाजरा खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से की जा रही है। किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार बाजरा सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार खरीदा जा रहा है। डीसी के निर्देशानुसार जिला के प्रशासनिक अधिकारी खरीद प्रक्रिया के दौरान पूरी मोनिटरिंग करते हुए किसानों की बाजरा बिक्री संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे हैं। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 17763.45 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जबकि अभी तक 7180.20 मिट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। जिला के खरीद केंद्रों पर अभी तक 678 गांवों के 6126 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं।
अब तक 17763.45 मिट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद, 7180.20 मिट्रिक टन का हुआ उठान
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कौशलपाल ने बताया कि खरीद केंद्र बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, झज्जर, मातनहेल व पाटौदा में बाजरे की फसल खरीद की जा रही है। उन्होंने खरीद एजेंसी द्वारा अब तक की गई खरीद के बारे में विभागीय आंकड़े देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 113.75 मिट्रिक टन, बेरी में 1546.55, ढाकला खरीद केंद्र पर 2739.65 मिट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 6109 मिट्रिक टन, बादली 286.45 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 6968.05 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है। बाजरे के उठान बारे उन्होंने बताया कि जिला के खरीद केद्रों से अब तक 7180.20 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

बावल क्षेत्र के 14 गांवों में विकास कार्यों हेतु 201.92 लाख मंजूर ः बनवारी लाल
रेवाड़ी, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बावल विधानसभा क्षेत्र के 14 गांवो में विकास कार्यो के करवाने की मंजूरी प्रदान गई है। इन पर 201.92 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी। डा. बनवारी लाल ने बावल विधानसभा क्षेत्र में विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्रांट मंजूर करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की कार्यशैली हमेशा से ही एक समान विकास की रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार ने समाज के सभी वर्गों व देश-प्रदेश के सभी क्षेत्रों का विकास समान रूप से किया है व विकास प्रक्रिया में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया। उन्होंने बताया कि बावल हलके के खण्ड खोल के 8, खंड बावल के 4 तथा खण्ड धारूहेड़ा के गांव नंदरामपुर में विकास कार्य करवाए जाएगें। उन्होंने बताया कि इन गांवों के रास्ते, गंदे पानी की निकासी हेतु पाइप लाईन, खेल मैदान की चारदीवारी, बास्केटबाल ग्राउण्ड, व्यायामशाला में ट्रैक बनाने आदि कार्य करवाए जाएगें। सहकारिता मंत्री ने बताया कि मामडिया आसमुपर में 30.28 लाख रुपए की लागत से फिरनी व रास्ते का निर्माण, शहबाजपुर इस्तमुरार में 9.97 लाख रुपए की लागत से गंदे पानी की निकासी हेतू पाईप लाईन डालना तथा खालेटा से बुरोली तक रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा। इस पर 26 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार मामडिया अहीर में 5 लाख रुपए की राशि से नगंला रास्ते का निर्माण, अहरोद में 10 लाख खर्च कर रास्ता तथा बलवाड़ी में 20.63 लाख की लागत से अनुसूचित जाति बस्ती में खेल मैदान की चारदिवारी व रास्ते का निर्माण, चितादुंगड़ा में 10 लाख रुपए से व बासदुडा 20 लाख रुपए से रास्ते का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धारूहेड़ा खण्ड के गांव नन्दरामपुर बास व ढाणी सत्यवान में 16.97 लाख रुपए खर्च कर रास्ते तथा बावल के गांव अलवापुर में 10.79 लाख रुपए की लागत से बास्केटबॉल का ग्राउंड तथा व्यायामशाल में घूमने के लिए ट्रेक का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा देवलावास चांदपुर में रेलवे लाईन से मुस्लिम ढाणी तक रास्ते पर 24 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा देवलवास गुज्जीवास तथा देवलवास में 11.30 लाख रुपए से रास्तों का निर्माण करवाया जाएगा।

विभागाध्यक्ष सकारात्मक रूप से दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं विभाग की योजनाओं का लाभ ः अध्यक्ष जरावता
विधायक सत्यप्रकाश जरावता की अध्यक्षता में आयोजित हुए अनुसूचित जातियों, जन जातियों तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की बैठक

रेवाड़ी, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा विधानसभा सचिवालय की अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की (स्पोट विजिट) बैठक शुक्रवार को कमेटी अध्यक्ष एवं पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता की अध्यक्षता में लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित हुई। बैठक में कमेटी के सदस्य विधायक रेवाड़ी चिरंजीव राव, विधायक रेनूबाला, विधायक शीशपाल सिंह सहित विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, महानिदेशक ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा डा. जयकृष्ण आभीर, अवर सचिव कंवर सिंह, डीसी राहुल हुड्डा, एसपी दीपक सहारण, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, प्रतिवेदक बलराज सिंह, रंजीत सिंह, रत्नलाल, सहायक शमशेर सिंह, सुनील त्यागी, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में पहुंचने पर डीसी राहुल हुड्डा ने कमेटी के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता सहित कमेटी सदस्यों का स्वागत किया। कमेटी अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा सचिवालय की अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। समिति का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण करना है ताकि अंतिम व्यक्ति का विकास हो और उन्हें न्याय मिले। समिति विभागों की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण करती है। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष सकारात्मक रूप से अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने विभाग की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। अध्यक्ष श्री जरावता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करें तथा इन योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री सार्वजनिक स्थानों पर लगवाएं ताकि पात्र व्यक्ति समय पर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर लाभान्वित हो सके। विधायक सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कमेटी ने जिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, जिला न्यायवादी, डीडीपीओ विभाग, कृषि एवं कल्याण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कमेटी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति वर्ग के साथ हुए अत्याचार के मामलों में पीडि़त व्यक्तियों को मुआवजा देने, अत्याचार के मामलों में सजा की दर, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, एससी और बीसी वर्ग के लोगों को सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट के आवंटन बारे, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों से संबंधित कम्पोनेंट प्लान के बजट राशि के उपयोग बारे में विस्तार से समीक्षा की और रिपोर्ट तलब करते हुए योग्य लाभपात्रों को अविलंब योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।

हरियाणा सरकार सांझी कला को जीवित रखने के लिए निरंतर प्रयासरत ः डीआईपीआरओ
महिलाएं सांझी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10 अक्टूबर तक करवाएं पंजीकरण
सांझी प्रतियोगिता की प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता महिलाओं को दिए जाएंगे 51000, 31000 व 21000
दो महिलाओं को मिलेंगे 11000-11000 के सांत्वना पुरस्कार
रोहतक में 15 से 24 तक होगा सांझी उत्सव का आयोजन ः डीआईपीआरओ

रेवाड़ी, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा व हरियाणा लोक कला संघ रोहतक के संयुक्त तत्वाधान में सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रोहतक स्थित एंडी स्टूडियो में सांझी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सांझी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें राज्य की महिला कलाकार भाग ले सकेंगी। विजेता महिला कलाकारों को प्रथम पुरस्कार 51,000 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 31,000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 21,000 सहित 11000-11000 हजार रुपए के दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। डीआईपीआरओ बिजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नौ दिवसीय उत्सव में सांझी के गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सांझी हरियाणा की लोक पारंपरिक कला का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो महिलाओं द्वारा नवरात्रों के दौरान दीवारों पर बनाई जाती हैं। वर्तमान में यह कला गांव से लुप्त होती जा रही है। हरियाणा सरकार सांझी कला को जीवित रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के माध्यम से प्रतिवर्ष हर साल सांझी उत्सव तथा प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है, जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग लेती हैं। डीआईपीआरओ ने बताया कि सांझी प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 है। पंजीकरण कराने के लिए मोबाइल नंबर 8847246522, 9812069014, 7888487901 पर व्हाट्सएप तथा ई-मेल ंतजंदकबनसजनतंसंििंपतेीतल@हउंपस.बवउ पर नाम, पता, आयु, फोन नंबर तथा आधार कार्ड की प्रति भेज कर आवेदन किए जा सकते हैं। सांझी उत्सव का उद्देश्य हमारी परंपरा और त्यौहारों को पुनर्जीवित करना है ताकि युवा और भावी पीढियों के लिए समक्ष सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने महिला कलाकारों से सांझी उत्सव में बढ़चढकर भागीदारी करने का आह्वान किया।

हरियाणा सरकार ने हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना की अधिसूचित ः डीसी
ग्राम पंचायतों व शहरी निकायों को खेल उपकरण अनुदान पर कराए जाएंगे उपलब्ध
योजना 31 मार्च 2024 तक रहेगी वैध

रेवाड़ी, 06 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने व गांव में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 अधिसूचित की गई है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों और नगर निकायों को विभिन्न प्रकार का खेल का सामान अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान यानि 31 मार्च 2024 तक वैध रहेगी। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की इस योजना से जिला में विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा मिलेगा तथा युवा इन खेलों की ओर उन्मुख होंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतें व शहरी निकाय इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए तभी पात्र होंगे यदि संबंधित गांव व शहर में संबंधित खेल के लिए उचित खेल का मैदान (एफओपी) उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना के तहत वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, क्रिकेट को शामिल किया गया है, जिसके तहत खेल का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
आवेदनों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया और समय सीमा
आवेदन निर्धारित प्रपत्र में जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा किए जाएंगे, जिसकी उचित रसीद आवेदक को दी जाएगी। इस प्रकार प्राप्त आवेदनों का रिकॉर्ड इस प्रयोजन के लिए बनाए गए रजिस्टर में प्राप्ति के कालानुक्रमिक क्रम में दर्ज किया जाएगा। आवेदन किसी भी कार्य दिवस में जमा करवाए जा सकते हैं। ग्राम पंचायतों के मामले में, संबंधित गांव का सरपंच आवेदन जमा करा सकता है। सरपंच का पद रिक्त होने की स्थिति में ग्राम सचिव आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नगर निकायों के मामले में आवेदन संबंधित वार्ड सदस्यध्परामर्शदाता द्वारा जमा किए जाएंगे। खेल के मैदान की नवीनतम तस्वीरों को आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है, जिसमें तस्वीर पर तारीख और स्थान का उल्लेख होना चाहिए। आवेदन प्राप्त होने पर, इसकी जांच अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जांच समिति द्वारा निर्दिष्ट समय सीमा के अंदर की जाएगी। जांच कमेटी में जिला खेल अधिकारी. जिले के सबसे वरिष्ठ कोच, उपाधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारी व संबंधित खेल के वरिष्ठतम कोच को शामिल किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग से प्राप्त की जा सकती है।
ये हैं योजना के नियम एवं शर्तें
(ए) केवल योजना में उल्लिखित खेल उपकरण ही दिए जाएंगे।
(बी) नगर निकायध्ग्राम पंचायतें दो वित्तीय वर्षों की अवधि के दौरान क्षेत्र में लोकप्रिय सभी खेलों के लिए खेल उपकरण के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। कुश्ती और जूडो के मामले में, इनमें से किसी एक खेल के लिए खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। पात्र आवेदक पॉलिसी के पैरा 4 (सी) और (डी) के अनुसार होगा।
(ग) खेल उपकरण जारी होने के बाद उसे संबंधित ग्राम पंचायत व नगर निकाय के कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा।
(डी) जिला खेल अधिकारी द्वारा एक निर्गम रजिस्टर बनाकर उसमें आवंटित खेल उपकरण को जारी करने के कालानुक्रमिक क्रम में दर्ज करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *