Haryana Abhitak News 12/10/23

बादली हलके के गांव जहांगीरपुर में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला कबड्डी की उपकप्तान प्रियंका कादियान का अभिनंदन करते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।

प्रियंका कादियान ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव – धनखड़
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने गांव जहांगीरपुर पंहुच स्वर्ण पदक विजेता कबड्डी खिलाड़ी प्रियंका कादियान का किया सम्मान
झज्जर जिले के खिलाडियों ने एशियाई खेलों में छह पदक जीतकर रचा इतिहास – बोले धनखड़
धनखड़ ने खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क से प्रियंका की नियुक्ति को लेकर की बात

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ वीरवार को बादली हलके के गांव जहांगीरपुर पहुंचे। उन्होंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता महिला कबड्डी टीम की उपकप्तान प्रियंका कादियान को बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रियंका ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। धनखड़ ने कहा कि मुझे कल आयोजित हुए सम्मान समारोह में आना था, लेकिन देश के गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के कारण नहीं आ सका। धनखड़ ने कहा कि भारत ने इस बार एशियाई खेलों में रिकार्ड पदक जीते हैं। इनमें सबसे ज्यादा योगदान हरियाणा के खिलाडियों का रहा है। अपने जिले की बात करें तो पलक गुलिया, प्रियंका कादियान, मनु भाकर, दीपक पुनिया,अमन सहरावत कुल छह मैडल जीतकर लाए हैं। बजरंग पूनिया,सुमित नागल, वीरेंंद्र उर्फ गूंगा पहलवान सहित अन्य खिलाडियों ने भी समय – समय पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। झज्जर जिला खेलों की राजधानी बनकर उभरा है। सभी खिलाड़ी, खिलाडियों के परिजन और कोच बधाई और पूरे मान- सम्मान के पात्र हैं। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाडियों का सबसे पहले सम्मान कर प्रोत्साहित किया है। पीएम मोदी की खेल नीति से खेल और खिलाडियों को नई प्रेरणा और प्रोत्साहन मिला है। धनखड़ ने कहा कि खिलाडियों को मान सम्मान देने में हमारी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार अग्रणी रही है और आगे भी खेल-खिलाडियों को प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहेगी। उन्होंने कहा कि भीम अवार्डी प्रियंका कादियान का भारतीय महिला कबड्डी को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान है। इनको भीम अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है आगे और भी सम्मान मिलेंगे। धनखड़ ने खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क से फोन पर प्रियंका कादियान की सरकारी पद पर नियुक्ति को लेकर बात की। पत्रकारों द्वारा कांग्रेस के पूर्व सीएम द्वारा उपमुख्यमंत्री पद देने के बयान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हम क्या कहें, कांग्रेसी ही आपस में उनके ब्यान पर उलझे हुए हैं। टैक्सी है नहीं सवारी बुक कर रहे हैं। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पांच राज्यों मेंं हो रहे चुनावों में भाजपा जीत रही हैं। वे स्वयं राजस्थान होकर आए हैं। सभी राज्यों में कमल खिल रहा है। इस दौरान दिनेश नंबरदार,जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, बसंत गुलिया, नीटू आनंद बादली, बीडीसी मेंबर अनिल, मुकेश, बिजेंद्र मांडौठी, सरपंच सुखदेव, काकू प्रधान, आसाराम कादियान, सुमेर सिंह, कृष्ण गुलिया, सुनील बादली, हवा सिंह,शिवचरण, मंदीप खुंगाई, विशंभर कलोई सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।

एल. ए. स्कूल के बच्चों ने एस.जी.टी. यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय सेनर्जी शैक्षणिक कार्यक्रम में लिया भाग
झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। एल. ए. सी. सै. स्कूल, झज्जर के बच्चों ने आज एस.जी.टी. यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय सेनर्जी शैक्षणिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस सेनर्जी कार्यक्रम में कक्षा दसवीं व बाहरवीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल संचालिका अनिता गुलिया, नीलम दहिया की उपस्थिति में बच्चों ने इस महोत्सव में अनेकों कार्यक्रमों का आनन्द लिया। बच्चों को वेस्ट आउट अॉफ बेस्ट, आर्गनिक कृषि, पेंटिंग, रंगोली, ग्लोबल वार्मिंग थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक व अनेकों थीम पर आधारित सेल्फी प्वांट पर बच्चों ने पूरे कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्राचार्या निधि कादयान व स्कूल एचओडी योगेश्वर ने किया। स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी अॉडियंस का भरपूर मनोरंजन करवाया। वसंत महोत्सव कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों को जोड़ने के लिए स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने एस.जी.टी.यूनिवर्सिटी की पूरी टीम को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की।

शिक्षक दम्पति के सुपुत्र बना एचसीएस
पहले प्रयास में पाया सफलता का मुकाम
शुभम की सफलता पर बधाइयों का सिलसिला जारी

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एससीएस 2022 परिणाम घोषित किया जिसमे झज्जर जिले के शुभम बेनीवाल सुपत्र श्री सोमबीर बेनीवाल ने प्रथम प्रयास मे 43वां स्थान पाकर अपने अपने जिले का नाम रोशन किया है। शुभम के पिता व माता शिक्षक प्राध्यापक हैं। शुभम की सफलता से परिवार गदगद है और इष्ट मित्र घर पहुंचकर बधाइयां दे रहे हैं। शुभम बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने 10वीं और 12वीं की शिक्षा आर ई डी स्कूल झज्जर से की। बी एस सी फिजिक्स अॉनर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज की। एमएससी फिजिक्स की परीक्षा उन्होंने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से पास की। उनका वैकल्पिक विषय भारतीय इतिहास था जिसमें उनका बचपन से ही रुचि थी। सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी कठोर मेहनत भगवान का आशीर्वादअपने मां सुमिता पिता सोमबीर बेनीवाल की प्रेरणा को दिया। उन्होंने कहा कि सफलता से दादा दादी का सपना साकार हुआ है। शुभम ने बताया कि उनके संयुक्त परिवार है जो गांव दादनपुर में रहता है। उन्होंने बताया कि मूलतः उनका परिवार किसानी करता है। एक किसान परिवार उनके ताऊ जय भगवान, चाचा राकेश कुमार, अर्जुन का सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि उनको प्रेरित करने में उनकी बुआ जीतकौर व फूफा धर्मसिंह ने सहयोग किया। धर्मसिंह एसएचओ हैं और अपने अनुभव से उन्होंने काफी मार्ग दर्शन किया। शुभम की माँ सुमिता बेनीवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बामनोला में गणित प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं व पिता श्री सोमवीर बेनीवाल शाहिद मेंजर अमित देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती में गणित प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। सोमवीर स्वयं 2021 के राज्य शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित है। इस सफलता से झज्जर का नाम भी रोशन हुआ है।

एलपीएस बोसार्ड रोहतक के तत्वाधान में विश्व दृष्टि दिवस पर एचडी स्कूल में लगा आंखों का आई चैक अप कैंप
झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। ईश्वर आई अस्पताल चरखी दादरी तथा एलपीएस बोसार्ड रोहतक के तत्वाधान में ‘‘विश्व दृष्टि दिवस’’ पर एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड में आंखों का आई चैक अप कैंप आयोजित किया गया। कैंप के दौरान विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों छात्रों, अध्यापकों, ड्राइवर, कंडक्टर, आदि ने अवसर का लाभ उठाया। हमारे अगला भविष्य बच्चों की आँखों की सूक्ष्म जाँच की गई। जिन बच्चों की आँखों की रोशनी घटती जा रही है, विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनके अभिभावक के पास ये संदेश भेजा गया कि वे अपने बच्चे की आँख का चैकअप समय पर कराएं। नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि डॉक्टर की सलाह को माने और उनके सुझावों का पालन करें, दवाएं समय पर लें। पौष्टिक आहार, हरी पत्तेदार सब्जियाँ लें और व्यायाम का पालन करें। नियमित रूप से जाँच और टेस्ट करवाएं। अगर आप अपना ज्यादातर समय लैपटॉप या कंप्यूटर पर बिताते हैं, तो यह सामान्य है कि आप अपनी आंखें झपकाना भूल जाते हैं। इससे आपकी आंखें थकी और सूखी हो जाएंगी। अपनी आंखों को ऐसी समस्याओं से बचाने के लिए 20-20-20 नियम का पालन करें, जिसमें हर 20 मिनट के बाद बीस सेकंड के लिए अपने से बीस फीट दूर किसी चीज को देखना है। आँखों की मुस्कान से हमारी दुनिया सुंदर होती है। यह सुंदर विचार प्रकट करते हुए विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने आँखों को ईश्वर प्रदत्त अनमोल उपहार बताया। उन्होंनें कहा कि स्वस्थ आँखें स्वस्थ व्यक्तित्व की पहचान हैं। ‘‘आँखों की मुस्कान से हमारा संसार सुन्दर होता है’’। आँखे स्वस्थ व्यक्ति की पहचान हैं। विद्यार्थियों के लिए तो आँखों का महत्त्व अकथनीय हो जाता है। विद्यालय समय-समय पर इस प्रकार के चिकित्सा शिविर लगाकर अपना सामाजिक दायित्व निभाता रहा है। उन्होंनें शिविर में पधारे विशेषज्ञों डॉ. ईश्वर, डॉ. रामचन्द्र, प्रियांशु, श्री राजकुमार फौगाट प्रबंधक ईश्वर आई अस्पताल चरखी दादरी आदि समस्त टीम का हृदय से आभार प्रकट किया। विद्यालय परिवार की ओर से एलपीएस बोसार्ड के एमडी श्री राजेश जैन, भुपेन्द्र और सुरेन्द्र का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त किया। समूची टीम को प्राचार्या नमिता दास व उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल द्वारा विद्यालय की तरफ से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान पेंशन बढ़ाने का जर्नलिस्ट क्लब ने किया स्वागत
भिवानी, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान पैंशन दस हजार रूपए से बढ़ा कर 15 हजार रूपए किए जाने और डिजिटल मीडिया पॉलिसी लागू करने की घोषणा का जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने स्वागत किया है। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि एक बार फिर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि वें पत्रकारों के हितैषी हैं। उन्होने कहा कि इससे वरिष्ठ पत्रकारों का मनोबल बढ़ा है। इससे ढलती उम्र मेें पत्रकारों को ससम्मान जीने का हौसला मिला है। इसी तरह डिजिटल मिडिया पॉलिसी से सोशल मिडिया को मान्यता मिली है। उन्होने कहा कि डिजिटल मिडिया का पत्रकारिता में अपना महत्वपूर्ण योगदान है। अभी तक सोशल मिडिया से जुड़े पत्रकार अपने को उपेक्षित महसूूस कर रहे थे। अब मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने उनको मान्यता देकर उनका मान बढ़ा दिया है। धामु ने यह कहा है कि सरकार अब मान्यता देेने वाली बीस साल पुरानी कमेटी का दोबारा गठन करें और फर्जी पत्रकारों की मान्यता रद्द की जाए। उन्होने यह भी कहा कि पत्रकारों की मान्यता देने में लोक सम्पर्क विभाग अपनी सारे नियमों को ताक पर रख कर अपनी मनमानी चला रहा है। पात्रों को मान्यता न देकर न छपने वाले अखबारों के कथित पत्रकारों को मान्यता दी जा रही है। उन्हांेने कहा कि जल्द ही जर्नलिस्ट क्लब इस बारे में पूरे तथ्य मुख्यमंत्री के संज्ञान में लायेगा।

जिला झज्जर में हुआ राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
अंडर 17 वर्ग में आज हुए चार मुकाबले, डीसी ने किया शुभारम्भ

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर के संस्कारम स्कूल पाटोदा में 56 वीं राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट (अंडर 17 लड़के) खेल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन उपायुक्त झज्जर कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में किया गया। यह प्रतियोगिता 12 से 14 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें पूरे हरियाणा राज्य के लगभग सभी जिलों से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। इस मौके पर स्कूल की ओर से से महिपाल यादव चेयरमैन के मार्ग दर्शन में अजीत सिंह, स्कूल प्राचार्य कपिल बंसल, राम अवतार यादव, कोच आनन्द यादव ने सभी का अभिवादन किया। इस प्रतियोगिता के लिए मुख्यतः चयनित प्रतियोगिता स्थल संस्करण स्कूल खातीवास, मल्हान क्रिकेट अकादमी झज्जर, नेहरू कॉलेज ग्राउंड झज्जर मुख्य रूप से रहेंगे। इस प्रतियोगिता का समापन 14 तारीख को फाइनल मुकाबले के बाद किया जाएगा। आज उद्घाटन के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुरजीत लांबा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, प्राचार्य राजेंद्र सिंह, एईओ कृष्ण कुमार प्रधान विजयपाल यादव सतबीर डीपी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। पहले दिन भिवानी, करनाल, पानीपत और यमुनानगर रहे विजयी
अंडर 17 के मुकाबलों में उद्घाटन मैच भिवानी और जींद के बीच खेला गया। पाटोदा विद्यालय में हुए इस मैच में भिवानी ने जींद को हराकर के अगले राउंड में प्रवेश किया। संस्कारम के ग्राउंड नंबर दो खातीवास में हुए मुकाबले में करनाल और पंचकूला के बीच हुए मुकाबले में करनाल ने विजय प्राप्त की। एक अन्य मुकाबले में फतेहाबाद और यमुनानगर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें यमुनानगर में विजय प्राप्त की। जबकि चैथे मुकाबले में पानीपत में अंबाला को हराकर के अगले राउंड में प्रवेश प्राप्त कर लिया।

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आज से खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट का हुआ आगाज
झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। निदेशालय शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आज से खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट का आगाज हो गया है। इस कायर्क्रम में कक्षा पांच से आठ और नौ से बारह के दो समूह होंगे जो रागनी, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य और लघु नाटिका में भाग लेंगे। निदेशालय द्वारा नियुक्त कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ सुदर्शन पुनिया ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज के मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम प्रभावशाली तरीके से चल रहा है। विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद अब खंड स्तर की प्रतियोगिताएं प्रारम्भ हो गई है। आज खंड बेरी, मातनहेल और साल्हावास में खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। बेरी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सुभाष भारद्वाज ,बीईओ अशोक कादियान, बीआरसी रमेश चैहान, मातनहेल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल में बीईओ डॉ विजयबाला, बीआरसी राजवीर लाकड़ा और साल्हावास में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कसनी में बीईओ रतिंदर सिंह, बीआरसी हरिओम और डॉ सुदर्शन पुनिया ने खंड स्तरीय कार्यकम का शुभारम्भ किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने बताया कि इस कार्यकम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिल रहा है और बच्चें अपनी हरियाणवी संस्कृति से के प्रति भी जागरूक होते है। उन्होंने तीन खण्डों में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी और प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

भारत और भारतीयता की पहचान है हमारी मिट्टी – डॉ. दलबीर सिंह
नेहरू कॉलेज में श्मेरी माटी मेरा देशश् कलश यात्रा का आयोजन

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में एनएसएस इकाई एक और दो के तत्वाधान में श्मेरी माटी मेरा देशश् कलश यात्रा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने अपने घर से लाई हुई मिट्टी कलश में डालकर इस अभियान का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि देश की मिट्टी हमारे गौरव का प्रतीक है। इसमें किसानों, श्रमिकों और जवानों की मेहनत का पसीना मिला हुआ है। यह मिट्टी भारत और भारतीयता की पहचान है। इसी मिट्टी में हम पले बढ़े हैं और आगे बढ़े हैं। इसलिए हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए और अपने देश पर गर्व करना चाहिए तथा देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। यात्रा का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी और विकास सुहाग ने किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान से विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना का संचार होगा और वे देश सेवा के लिए प्रेरित होंगे। महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने घर से मिट्टी और चावल के दाने लाकर कलश में अर्पित किए।

मानसिक स्वास्थ्य पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में मनोविज्ञान विभाग के तत्वाधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का थीम देखना, ग्रहण करना और उपचार रहा। प्रतियोगिता में एमए मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा सुषमा ने पहला स्थान प्राप्त किया। एमए मनोविज्ञान द्वितीय वर्ष की छात्रा दीक्षा दूसरे स्थान पर रही। एमए मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा वंशिका तीसरे स्थान पर रही। एमए मनोविज्ञान द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्षा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार और डॉ. अदिति काद्यान ने किया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनको इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व पर प्रकाश डाला मानसिक स्वास्थ्य सार्वभौमिक मानवाधिकार है। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और इसकी समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव पर रोक लगाने और ऐसे लोगों की मदद करने का आह्वान किया।

मन्दिर बाबा कांशीगिरि में हनुमान स्वरूप को अंतिम रूप देते हुए आरव वर्मा

प्रतिभा उम्र की मोहताज नही, निखर कर आती है सामने
झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। अगर मन मे सच्ची लगन हो तो कोई भी कार्य असम्भव नही होता। मन्दिर सिद्ध बाबा कांशीगिरि से कई वर्षों से जुड़े समिति सदस्य वर्मा परिवार बोधराज के पौत्र चंचल वर्मा के 12 वर्षीय पुत्र गौशाला स्थित आर्य समाज वैदिक कन्या स्कूल के आठवी कक्षा के छात्र आरव वर्मा ने श्री हनुमान जी का स्वरूप बनाने में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वर्मा ने गत्ते के टुकड़ों, घुंघरू एवं शीशे से जडि़त श्री हनुमान जी का बड़ा मनोहर स्वरूप तैयार किया है। श्री हनुमान जी का गत्ते से निर्मित यह स्वरूप एक हजार पांच सौ की लागत से तैयार हुआ है। आरव की इस धार्मिक लगन से माता-पिता एवं महोल्ला निवासी सभी प्रभावित है। यह सच है प्रतिभा उम्र की मोहताज नही, निखर कर सामने आती है। आरव वर्मा ने बताया कि माता-पिता के उत्साह वर्धन के चलते मेने श्री हनुमान जी स्वरूप तैयार किया है इसको तैयार करने में मुझे 15 दिन लगे है। जब भी अतिरिक्त समय होता में इसको थोड़ा -थोड़ा करके तैयार करता रहता। कहा कि दशहरा पर्व पर हनुमान स्वरूप को धारण करने की इच्छा जाहिर की है। मन्दिर बाबा कांशीगिरि के प्रधान हिमांशु हंस, पंडित पवन कौशिक एवं समिति के सदस्यों ने आरव वर्मा को धर्म के नाम पर जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

भजन कीर्तन के दौरान भजन प्रस्तुत करते गायक कलाकार

मन्दिर बाबा कांशीगिरि में हनुमान स्वरूप श्री बाला जी महाराज की कर रहे विशेष पूजा
सब कुछ ईश्वर है और ईश्वर ही सब कुछ है – पवन कौशिक
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा…भजन पर झूमें भक्त

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में श्री वीर हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे 21 दिवसीय हनुमान स्वरूप श्री बाला जी महाराज की पूजा के साथ भजन कीर्तन का आयोजन भी नियमित किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालु भजनों पर खूब झूमें। कीर्तन के दौरान पंडित पवन कौशिक ने कहा कि जिंदगी के हर क्षण में हम ईश्वर से घिरे है। सब कुछ ईश्वर है, और ईश्वर ही सब कुछ है। ईश्वर से बाहर कुछ नही है। विधिवत पूजन कर भजन कीर्तन का शुभारम्भ किया। मन्दिर प्रबंधक सुधांशु हंस ने बताया कि कार्यक्रम में पंडित पवन कौशिक, ताराचन्द भूटानी ने छम छम नाचें देखो वीर हनुमाना जहां जहां कीर्तन होता श्री राम का लगता है पहरा वीर हनुमान का राम के चरणों में है इनका ठिकाना। सुधांशु हंस, दिनेश दुजाना, देवेश शर्मा पंकज भारद्वाज, राजेंद्र वधवा योगेश रंजन ने लिखा था राम नाम वो, पथ्थर भी तर गए किए राम से जो बैर, जीते जी वो मर गए बस नाम का रसपान, ए इंसान किए जा, खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा…. भजनांे सहित भक्तों ने श्री हनुमान जी के भजनों से गुणगान कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर जितेंद्र वर्मा, राघव रंजन, हेमन्त वर्मा, सागर वर्मा चारों हनुमान स्वरूप,समिति के प्रधान हिमांशु हंस, उपप्रधान पदम् खट्टर, भारत भूषण नन्दा, वर्मा सुभाष, प्रिंस सैनी, शिवम तनेजा, जगदीश रंजन, सुभाष वर्मा, विनोद भूटानी, सागर वर्मा, नरेंद्र पाहवा, सुधांशु हंस, विकास नरुला, उमंग खुराना, राजेश अम्बा अॉप्टिकल, बीरबल मल्होत्रा, रुद्र कौशिक, सक्षम वर्मा, पंकज रंजन, नयन हंस, रमेश लखेरा,अनिल छाबड़ा, मनोहर जेबी., तेजल छाबड़ा, भवित वर्मा, राघव हंस, सतीश वर्मा, दीपांशु छाबड़ा, कृष्णा हंस, टोनी सैन, कैलाश सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

यूनियन ने पत्रकारों की पेंश राशि बढ़ाने पर जताया मुख्यमंत्री का आभार
अन्य लंबित मांगांे को पूरा करने की मांग की

रोहतक, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा यूनियन अॉफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मासिक पेंशन राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार किए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करती है। यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया, प्रदेश महासचिव इंद्रवेश एवं नेशनल यूनियन अॉफ जर्नलिस्ट्स(इंडिया) के पूर्व सचिव सोमनाथ शर्मा, यूनियन के पूर्वाध्यक्ष अजय मल्होत्रा व लोकेश जैन ने बताया कि एक अक्टूबर को यूनियन के प्रदेशस्तरीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री जी को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर पत्रकारों की पेंशन राशि 20 हजार रुपये किए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की बीमा राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किए जाने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मुफ्त बस यात्रा सुविधा 4 हजार किलोमीटर से बढ़ाकर 6 हजार किलोमीटर किए जाने, पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यूनियन पिछले कई सालों से पेंशन राशि में बढ़ौतरी किए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत थी। उपरोक्त मामले में कई बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल व महानिदेशक सूचना विभाग डॉ अमित अग्रवाल से मिलकर पेंशन बढ़ौतरी की मांग कर चुकी थी। यूनियन के पांचों नेताओं ने बताया कि यूनियन जल्दी ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर उनका आभार व्यक्त करेगी और अन्य मांगों को जल्दी पूर्ण किए जाने की मांग करेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने यूनियन के अधिवेशन में यह भी घोषणा की थी कि अधिकारियों से बातचीत करके जल्दी ही पत्रकारों की अन्य जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। यूनियन के पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता जल्दी मुख्यमंत्री से मिलकर लंबित मांगों को पूरा करवाने की मांग करेंगे।

डॉ अर्पित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक झज्जर

झज्जर पुलिस ने एसपी डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में बीते 09 माह में किए 18 मोस्ट वांटेड सहित विभिन्न मामलों में वांछित 466 उद्घोषित एवं बेल जंपर आरोपी गिरफ्तार
वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी – डॉ अर्पित जैन

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछितध् अति वांछित आरोपियोंध्दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। एसपी डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा वांछित ध् अति वांछित आरोपियोंध्दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान सफलतापूर्वक लगातार जारी है। मोस्ट वांटेड इनामी तथा वांछित उद्घोषित एवं बेल जंपर आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए इस वर्ष 2023 में बीते 09 माह के दौरान विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित 466 आरोपियोंध् दोषियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा पकड़े गए अनेक आरोपी जघन्य किस्म के अपराधों में वांछित आरोपी थे। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज श्री के के राव के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए अभियान के तहत झज्जर पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्टीक कार्रवाई करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। पुलिस द्वारा की गई धरपकड़ की कार्रवाई झज्जर जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए एक अभियान का हिस्सा है। मोस्ट वांटेड इनामी बदमाशो, वांछित उद्घोषित (पीओ) व बेल जंपर आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई के तहत बीते 09 माह की अवधि के दौरान झज्जर जिला में एक पैरोल जंपर दोषी, 18 मोस्ट वांटेड इनामी आरोपी दोषी तथा 134 उद्घोषित अपराधियों व 313 बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए आरोपियों में जघन्य किस्म के आपराधिक मामलों में वांछित अनेक पीओ तथा बेलजम्पर आरोपी भी शामिल हैं। पकड़े गए वांछित आरोपियों में से कई लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस की रणनीति स्पष्ट है। शांति सद्भाव एवं कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वांटेड आरोपियोंध्दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर की पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है। वांछित आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीमों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने में हासिल किया गया अपेक्षित परिणाम, जिला पुलिस द्वारा की गई कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है। जिन्होंने बेहतरीन ड्यूटी का प्रदर्शन करते हुए वांछित पीओध्बेलजम्पर तथा मोस्ट वांटेड आरोपियों को सलाखों के पीछे डालकर उनके अंजाम तक पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए 18 अतिवांछित में 14 आरोपी 05ध्05 हजार के इनामी, एक आरोपी 10,000 रुपए, एक 50,000 रुपए व एक लाख 20 हजार रुपए का इनामी मोस्ट वांटेड था। झज्जर पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ वोटेडध् मोस्टवांटेड अपराधियों का पता लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे पंहुचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। झज्जर की पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड बदमाशों, पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर व अन्य दोषियोंध्आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी काबू
बहादुरगढ, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस कि टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक विवेक ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। मुख्य सिपाही रविंदर कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए रेलवे फाटक बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2140 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेश निवासी परनाला बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

साइबर अपराध के प्रति जागरुक करते हुए पुलिस की टीम

साइबर अपराध से बचाव व सुरक्षा बारे झज्जर पुलिस की टीम ने किया आमजन को जागरूक
बहादुरगढ़, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को जिला के विभिन्न स्थानों पर आमजन को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क तथा पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। बृहस्पतिवार को थाना लाइनपार बहादुरगढ़ एरिया में सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा आम लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। व्स्ग् पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान राहगीर व आमजन मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

बिरोहड़ महाविद्यालय में तृतीय प्रोफेसर के सी यादव मेमोरियल लेक्चर का आयोजन
झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। वीरवार को सुप्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार प्रोफेसर केसी यादव की स्मृति में उनके 87 वें जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। तृतीय प्रोफेसर के सी यादव मेमोरियल लेक्चर के मुख्य वक्ता और इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि प्रोफेसर के सी यादव ने हरियाणा के इतिहास लेखन और पुनर्रचना में बुनियादी भूमिका निभाई थी। 1936 में एक छोटे से गाँव नाहड़ में जन्में प्रोफेसर के सी यादव ने अपनी कड़ी मेहनत से भारत एवं विश्व के प्रसिद्ध इतिहासकारों में अपना स्थान बनाया, जो आज हर युवा के लिए प्रेरणा और गर्व की बात है। हरियाणा राज्य के गठन के समय तक केवल पंजाब का ही इतिहास उपलब्ध था। हरियाणा के इतिहास पर विश्वनीय शोध ज्यादातर नहीं हुआ था। तब इस कमी को पूरा करने का बीड़ा प्रोफेसर के सी यादव ने उठाया और उन्होंने हरियाणा का राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक इतिहास प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक 2 भागों में लिखा। इसके साथ साथ उन्होंने आर्य समाज, स्वामी श्रधानंद, लाला लाजपत राय, सर छोटूराम, 1857 की क्रांति, मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर इत्यादि पर विस्तृत शोध किया। 1857 की क्रांति पर सबसे उल्लेखनीय कार्य प्रोफेसर यादव ने किया और स्थापित किया था कि यह महान क्रांति मेरठ से नही बल्कि अम्बाला से शुरू हुई थी और इसी को आधार बनाते हुए वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा अम्बाला कैंट में शहीद स्मारक का निर्माण चल रहा है। प्रोफेसर के सी यादव ने हरियाणा के सैनिकों का प्रथम विश्व युद्ध में विशेष योगदान पर शोध करके साबित किया था कि इस युद्ध में ब्रिटिश विजय की नींव रखने वाले हरियाणा, विशेष रूप से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद इत्यादि, के सैनिक थे जिन्होंने विदेशी जमीन पर जीत करके यूरोपीय विजेता नस्लवादी मिथक को तोड़ा था। प्रोफेसर के सी यादव ने शिक्षण के साथ साथ हरियाणा का इतिहास-संस्कृति को पुनर्जीवित किया। सेमिनार की अध्यक्षा और महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डा. अनीता रानी ने कहा कि प्रोफेसर के सी यादव द्वारा की गई उल्लेखनीय मेहनत की बदौलत आज हरियाणा के अनेक विश्वविद्यालयों में इतिहास के विभिन्न पक्षों पर शोध हो रहे है और हरियाणा के इतिहास के छिपे हुए पहलुओं पर प्रकाश डाला जा रहा है और क्षेत्रीय इतिहास को और अधिक समृद्ध करने का प्रयास हो रहे है। इस राष्ट्रीय सेमिनार को सफल बनाने में प्रोफेसर नरेंद्र सिंह, प्रोफेसर पवन कुमार और जितेन्द्र इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एल. ए. स्कूल के बच्चों ने एस.जी.टी. यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय सेनर्जी शैक्षणिक कार्यक्रम में लिया भाग
झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। एल. ए. सी. सै. स्कूल, झज्जर के बच्चों ने आज एस.जी.टी. यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय सेनर्जी शैक्षणिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस सेनर्जी कार्यक्रम में कक्षा दसवीं व बाहरवीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल संचालिका अनिता गुलिया,नीलम दहिया की उपस्थिति में बच्चों ने इस महोत्सव में अनेकों कार्यक्रमों का आनन्द लिय । बच्चों को वेस्ट आउट अॉफ बेस्ट, आर्गनिक कृषि, पेंटिंग, रंगोली, ग्लोबल वार्मिंग थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक व अनेकों थीम पर आधारित सेल्फी प्वांट पर बच्चों ने पूरे कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्राचार्या निधि कादयान व स्कूल एचओडी योगेश्वर ने किया। स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी अॉडियंस का भरपूर मनोरंजन करवाया। वसंत महोत्सव कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों को जोड़ने के लिए स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने एस.जी.टी.यूनिवर्सिटी की पूरी टीम को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की।

विश्व दृष्टि दिवस पर रिति आई केयर ने आयोजित प्रीतियोगिता के बच्चों को किया सम्मानित’
राव इंद्रजीत के समर्थक ने रेवाड़ी से भाजपा कि टिकट पर चुनाव लड़ने का किया दावा

रेवाड़ी, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आज मॉडल टाउन में स्थित रिति आई केयर हॉस्पिटल में विश्व दृष्टि दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें समाज सेवी और युवा नेता राजबीर यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। डॉ हरपाल ने आँखों से सम्बंधित समास्यों और समाधान के बारे में जानकारी दी। राजबीर यादव और डॉ हरपाल ने प्रीतियोगिता के विजयताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन दीपिका ने किया। डॉ गायत्री कि रेख देख और व्यवस्था में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें लगभग सो लोगों ने भाग लिया। राजबीर यादव पिछले आठ वर्षो रिति आई केयर के साथ मिलकर निशुल्क आई कैंप लगाते आ रहे है। इस अवसर पर राजबीर यादव ने कहा कि समाज सेवा और राजनीति एक दूसरे के पूरक है और सब कुछ सही हुआ तो राव इंद्रजीत और भाजपा के सहयोग से रेवाड़ी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पेंटिंग, निबंध और भाषण प्रतियोगिता में पुरस्कार पाने वालों में एस डी एस स्कूल वंशिका गर्ग, महक, पायल, नैना, नेहा, खुशी, स्वाति, के एम एच स्कूल से मानव, राहुल, प्रवेश, गेगराज, राधिका, दीपिका, गीतिका, गरिमा, खुशबू और वी वी एन स्कूल से निशांत, विवेक, प्रिंस, शुभम, सोनम, रितिका, रितिक, साक्षी, चार्मिंग थे।

वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान पेंशन बढ़ाने का जर्नलिस्ट क्लब ने किया स्वागत
चंडीगढ़, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान पैंशन दस हजार रूपए से बढ़ा कर 15 हजार रूपए किए जाने और डिजिटल मीडिया पॉलिसी लागू करने की घोषणा का जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने स्वागत किया है। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि एक बार फिर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि वें पत्रकारों के हितैषी हैं। उन्होने कहा कि इससे वरिष्ठ पत्रकारों का मनोबल बढ़ा है। इससे ढलती उम्र मेें पत्रकारों को ससम्मान जीने का हौसला मिला है। इसी तरह डिजिटल मिडिया पॉलिसी से सोशल मिडिया को मान्यता मिली है। उन्होने कहा कि डिजिटल मिडिया का पत्रकारिता में अपना महत्वपूर्ण योगदान है। अभी तक सोशल मिडिया से जुड़े पत्रकार अपने को उपेक्षित महसूूस कर रहे थे। अब मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने उनको मान्यता देकर उनका मान बढ़ा दिया है। धामु ने यह कहा है कि सरकार अब मान्यता देेने वाली बीस साल पुरानी कमेटी का दोबारा गठन करें और फर्जी पत्रकारों की मान्यता रद्द की जाए। उन्होने यह भी कहा कि पत्रकारों की मान्यता देने में लोक सम्पर्क विभाग अपनी सारे नियमों को ताक पर रख कर अपनी मनमानी चला रहा है। पात्रों को मान्यता न देकर न छपने वाले अखबारों के कथित पत्रकारों को मान्यता दी जा रही है। उन्होने कहा कि जल्द ही जर्नलिस्ट क्लब इस बारे में पूरे तथ्य मुख्यमंत्री के संज्ञान में लायेगा।

आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने सफाई कर्मचारियों की मांगों का किया समर्थन
खट्टर सरकार सफाई कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा करने में लगी – डॉ. मनीष यादव
गरीबों और कर्मचारियों के खिलाफ खट्टर सरकार – डॉ. मनीष यादव
नारनौल, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने वीरवार को बयान जारी कर 15 अक्टूबर को रोहतक में होने वाली नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की आक्रोश रैली का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की खट्टर सरकार हरियाणा के सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आम आदमी पार्टी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करती है। उन्होंने आगे कहा कि सफाई कर्मचारी स्वच्छता अभियान की रीढ़ हैं। और गांवों और शहरों को साफ सुथरा रखते हैं। लेकिन सरकार के अडि़यल रवैये के कारण आज हर कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर हैं। खट्टर सरकार की गलत नीतियों के कारण सफाई कर्मचारियों का गुजारा भी मुश्किल से हो रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने समय समय पर हरियाणा के सफाई कर्मचारियों के समर्थन में कई जगह प्रदर्शन भी किए हैं और उनके आंदोलनों में हिस्सा भी लिया है। अब पूरे हरियाणा का नगरपालिका कर्मचारी संघ इकट्ठा होकर 15 अक्टूबर को एक आक्रोश रैली करने जा रहा है। जिसमें वो अपनी दो महत्वपूर्ण मांगों को सरकार के सामने रखेंगे। जिसमें ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर नगरपालिका का सीधा कनेक्शन कर्मचारियों के साथ होने की मांग है और सरकार से कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग है। उन्होंने कहा ये दोनों मांगे सफाई कर्मचारियों की काफी पुराने हैं, लेकिन लगातार सरकार इनकी अनदेखी कर रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस आक्रोश रैली में सफाई कर्मचारियों का सहयोग देने का आह्वान किया और कहा सफाई कर्मचारियों की मांगों को मजबूती से सरकार तक पहुंचाने का काम करें।

पढ़ाई के साथ ही खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें विद्यार्थी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गांव पाटौदा स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय 56 वीं हरियाणा राज्य स्कूल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
खिलाडियों ने मार्च पास्ट का किया शानदार प्रदर्शन

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला के गांव पाटौदा स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में गुरुवार से तीन दिवसीय 56 वीं हरियाणा राज्य स्कूल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस बीच संस्कार गु्रप की तरफ से अजीत ङ्क्षसह,रामअवतार आदि गणमान्य व्यक्तियों ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह का स्वागत किया। डीईओ राजेश कुमार ने तीन दिवसीय टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि चैंपियनशिप में प्रदेशभर की 22 टीमें भाग ले रही हैं। मुख्य अतिथि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त होना चाहिए। खेल जीवन के लिए क्यों जरुरी हैं, यह हम भली भांति जानते हैं,चूंकि जीवन जीने की कला हमें खेलों से ही मिलती है। उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में जिला झज्जर के खिलाडियों ने विभिन्न विधाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम विदेशों में रोशन किया है। हमें ऐसे खिलाडियों से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। डी सी ने कहा कि जिस तरह जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, ठीक उसी तरह खेल मैदान में खिलाडियों के सामने भी यह स्थिति बनती रहती है,मगर हमे लग्न के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि खेल से ही हमें जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलती है,ऐसे में हमें खेलों को खेल की भावना से खेलना होगा,तभी सफलता हमारे कदम चूमेगी। हमें खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस मौके पर डिप्टी डीईओ सुरजीत सिंह अहलावत, एईओ कृष्ण कुमार, प्राचार्य राजेंद्र सिंह, सतबीर देसवाल, संजय शर्मा, मा महेंद्र सिंह, विजयपाल यादव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, कोच व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

घरों व कार्यालयों के आसपास इक्ठठा न रहने दें पानी
मच्छरजनित बीमारियों को लेकर नागरिक रहें सतर्क – डीसी

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां होती हैं इसलिए कहीं भी अपने आसपास जल भराव ना होने दें क्योंकि विभिन्न जगहों पर जलभराव की वजह से मच्छर पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। डीसी ने जिलावासियों का आहवान किया कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए पानी के बर्तन, टंकी, घड़ों आदि को ढककर रखे और सप्ताह में फूलदान, फ्रिज की ट्रे, पशु व पक्षियों के बर्तन व ड्रमों को खाली करके सुखाएं और फिर उनमें पानी डाले। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने। ठहरे पानी में लारवा नाशक दवा डाले। उन्होंने बताया कि जहां पानी ठहरेगा। वहीं मच्छर पनपेगा और यदि हम पानी ठहरने नहीं देंगे तो मच्छर भी पैदा नहीं होगा। सीएमओ ने बताया कि जिलाभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि बीमार होने पर नजदीक के नागरिक अस्पताल में जांच अवश्य कराएं।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

किसान उर्वरता बनाए रखने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के तहत करवाएं मिट्टी जांच – डीसी
जिलाभर के किसानों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ उठाने का किया आह्वान

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना चलाई गई है। इसका उद्देश्य मिट्टी की उर्वरता, संरचना एवं सेहत को बढ़ाता है, जिस वजह से मिट्टी की कृषि उत्पादकता लगातार बनी रहती है। मृदा में होने वाले कटाव, पोषक तत्वों की कमी एवं मृदा के क्षरण को कम करके किसान उच्च गुणवत्ता वाली फसलों की पैदावार कर पाते हैं। डीसी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक कार्ड दिया जाता है, जिसके माध्यम से किसान अपने खेत की जमीन की मिट्टी का प्रकार जान सकता है। यदि किसानों को अपने खेत की मिट्टी का प्रकार पता होगा तो उन्हें मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल लगाने में आसानी होगी और अच्छी खेती की जा सकेगी एवं ज्यादा मुनाफा प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि स्वस्थ धरा-खेत हरा के नारा के साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड (सॉइल हेल्थ कार्ड) स्कीम की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत जो सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों को प्रदान किया जाता है और उसमें किसानों को अपने खेत के अनुसार फसल लगाने के सुझाव भी प्रदान किए जाते हैं। इस कार्ड के माध्यम से किसानों को यह भी जानकारी प्रदान की जाती है कि मिट्टी के अंदर कितनी मात्रा में क्या चीज है एवं किस फसल के लिए कितनी खाद और कौन सी खाद का उपयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि भारत में कुल आठ प्रकार की मिट्टी पाई जाती है, जिनकी उर्वरक क्षमता अलग-अलग है। इसमें जलोढ़ मिट्टी, काली मिट्टी, लाल और पीली मिट्टी, जंगली मिट्टी, मरू मिट्टी, लैटेराइट मिट्टी, नमकीन मिट्टी और पीट मिट्टी शामिल है। उन्होंने बताया कि किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग अर्थात मृदा स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र पर मिट्टी के सैंपल को जमा करवा दें। कुछ समय बाद मृदा स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्ड किसान को उपलब्ध करा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मृदा वैज्ञानिक अनुसार मिट्टी में कुल 16 पोषक तत्व होते है, जो कार्बन, हाइड्रोजन, अॉक्सीजन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक, आयरन, कॉपर, बोरान, मैगनीज, मोलिब्डेनम, क्लोरीन है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे अपने अधिक से अधिक मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ उठाएं।

झज्जर जिला में 70 हजार 623 बुजुर्गों को मिल रहा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आमदनी की सीमा बढ़ाकर तीन लाख
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में तीन लाख रुपए वार्षिक कर दिया है,जिसके चलते अब तीन लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में तीन लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले चार हजार 983 बुजुर्गों को अॉटो मोड से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है। डीसी ने बताया कि वर्तमान में झज्जर जिला में 70 हजार 623 बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसके अतिरिक्त जिले में 7524 दिव्यांग जन, 31 हजार 673 विधवा पेंशन, आठ हजार 973 निराश्रित बच्चें, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता के तहत 1347 पात्रों को और 512 ऐसे दिव्यांगजन बच्चे जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, मासिक पेंशन या भत्ता प्रदेश सरकार की ओर से दिया जा रहा है। डीसी ने बताया कि सरकार ने बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को इस निर्णय से राहत पहुंचाई है। सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग द्वारा अधिसूचना के अनुरूप अब पीपीपी में तीन लाख रुपए आय वाले परिवारों के बुजुर्ग इस योजना के दायरे में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पीपीपी के माध्यम से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता पूरी करने वाले बुजुर्गों की घर बैठे पेंशन बन रही है।

बालिका के उज्जवल भविष्य के लिए खुलवाएं सुकन्या समृद्धि खाता – डीसी
योजना के तहत किसी भी डाकघर या बैंक में खुलवाया जा सकता है खाता
अभिभावक को मिलेगी आयकर में योजना के तहत छूट

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि बालिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावकों को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाना चाहिए। सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना योजना शुरू की हुई है। योजना के तहत बालिका का जिले के किसी भी डाकघर या बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है। माता-पिता द्वारा इस खाते में जोड़ा गया पैसा बालिका को अपने जीवन में आगे बढ़ने में सहायता करेगा। डीसी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत खाता कम से कम 250 रुपये में खोला जा सकता है। एक वर्ष में अधिक से अधिक खाते में एक लाख 50 हजार रुपये जमा करवाए जा सकते हैं। सरकार द्वारा जमा राशि व परिपक्वता राशि पर इनकम टैक्स में छूट दी गई है। डीसी ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी की आयु 18 वर्ष की होने के बाद जब भी शादी करें, खाता बंद करवा सकते है। विवाह से एक माह पहले या तीन महीने बाद तक खाता बंद करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी की शिक्षा, शादी हेतु थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा करवाकर चक्रवृद्धि ब्याज पर पैसा जोड़ सकते हैं। कैप्टन सिंह बताया कि इस योजना के तहत दसवीं की परीक्षा पास करने तथा 18 वर्ष की आयु होने पर लडकी की उच्च शिक्षा के लिए आधा पैसा भी निकाल सकते है तथा शेष राशि शादी के समय निकाली जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता का फोटो, आईडी तथा रिहायशी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

मंडियों में बाजरा उपज सुखाकर लाएं किसान ः डीसी
अब तक 32 हजार मिट्रिक टन बाजरा खरीद और 20 हजार 326.50 मिट्रिक टन का हुआ उठान
खरीद एजेंसियों को उठान कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में बाजरा खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से की जा रही है। किसानों को चाहिए कि वो अपनी ऊपज को अच्छी तरह सुखाकर बिक्री के लिए मंडी लाएं। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार बाजरा की खरीद की जा रही है। डीसी के निर्देशानुसार जिला के प्रशासनिक अधिकारी खरीद प्रक्रिया के दौरान पूरी मॉनिटरिंग करते हुए किसानों की बाजरा बिक्री संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे हैं। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 32 हजार मिट्रिक टन से ज्यादा बाजरे की खरीद हुई है, जबकि 20 हजार 326.50 मिट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। जिला के खरीद केंद्रों पर अभी तक 1088 गांवों के 11 हजार 493 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं।
खरीद केंद्रों पर 20 हजार 326.50 मीट्रिक टन बाजरे की लिफ्टिंग
दूसरी ओर जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कौशलपाल ने बताया कि खरीद केंद्र बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, झज्जर, व मातनहेल में बाजरे की फसल खरीद की जा रही है। उन्होंने खरीद एजेंसी द्वारा अब तक की गई खरीद के बारे में विभागीय आंकड़े देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 75.35 मिट्रिक टन, बेरी में 1527.25, ढाकला खरीद केंद्र पर 2927.70 मिट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 8506.85 मिट्रिक टन, बादली 317.65 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 6971.70 मिट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

फुटवियर विषय पर राष्ट्रीय स्तर की विक्रेता विकास कार्यक्रम प्रदर्शनी 19 को
बहादुरगढ, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के एम.एस.एम.ई. विकास कार्यालय, करनाल द्वारा आगामी 19 व 20 अक्टूबर को बहादुरगढ स्थित सेक्टर – एक में कई संस्थानों के सहयोग से फुटवियर विषय पर एक राष्ट्रीय स्तर की विक्रेता विकास कार्यक्रम प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उदघाटन विकास आयुक्त एवं अतिरिक्त सचिव डॉ रजनीश करेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सतपाल ने गुरुवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की सरकारी खरीद पॉलिसी के अंतर्गत फुटवियर सेक्टर के साथ जुड़ी हुई इकाइयों को लाभ के लिये प्रोत्साहित करना है। साथ ही नवीनतम तकनीकों को प्रदर्शनी के माध्यम से इकाइयों को अवगत करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर डी. जी. एमएसएमई, हरियाणा सरकार एफडीडीआई, रोहतक, सीएफटीआई आर कॉसिल अॉफ लेदर एक्सपोर्ट दिल्ली गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम), डिफेन्स, पुलिस टिमेट स्पोरिटी अॉफ इंडिया और पी. पी. डी. सी. मेरठ द्वारा भाग लिया जाएगा। सहायक निदेशक ने बताया कि प्रदर्शनी में हरियाणा के अलावा दिल्ली,पंजाब, उत्तर प्रदेश,चेन्नई, नासिक और पश्चिम बंगाल से फुटवियर सेक्टर की कई इकाइयां भाग ले रही हैं।

सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं का जल्द समाधान करें अधिकारी – डीसी
जनता की शिकायतों का समाधान करना अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेवारी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वीसी के माध्यम से की सीएम विंडो कार्यक्रम की समीक्षा

झज्जर, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर तय समयसीमा में पूरा किया जाए ताकि शिकायतकर्ता को उसकी समस्या का त्वरित समाधान मिले। डीसी गुरुवार को वीसी के माध्यम से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सीएम विंडो कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का समाधान करना अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेवारी है, जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक के एजेंडे में शामिल लंबित शिकायतों की सुनवाई कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री,मंत्रीगण, सांसद और जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किए गए हैं,इन कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायतों को जनसंवाद पोर्टल पर अपलोड किया जाता है,ऐसे में अधिकारी पोर्टल से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निवारण करें,ताकि नागरिकों को अविलंब राहत मिल सके। डीसी ने कहा कि सीएम विंडो की शिकायतों को यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी कारण के पेंडिंग रखता है तो उसको नोटिस जारी कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। यदि कोई शिकायत ज्यादा पेचीदा है तो एक्सटेंशन ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही हो चुकी है तो उसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाए। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीएम विंडो कार्यक्रम की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हैं,ऐसे में सीएम विंडो पर जो भी शिकायतें पेंडिंग हैं उनका प्राथमिकता के साथ निपटान किया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर दर्ज किसी भी शिकायत पर जांच होने के बाद फील्ड से रिपोर्ट आने पर उस पर तुरंत फैसला लिया जाए। सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के समाधान होने पर शिकायतकर्ता अथवा संबंधित क्षेत्र के मौजिज व्यक्ति के हस्ताक्षर अवश्य लें,चूंकि शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो को और कारगर बनाने के लिए अधिकारी सजगता के साथ कार्य करें। इस मौके पर सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा उपस्थित थे जबकि सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका, एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक के अलावा सभी तहसीलदार, बीडीपीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी वीसी से जुड़े।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय में गुरुवार को वीसी के माध्यम से सीएम विंडो कार्यक्रम की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार विजेता को मिलेंगे 1,50000 रू डीसी
कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार विजेता को दिए जाएंगे 1-1 लाख
राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 20 नवंबर तक करें आवेदन

रेवाड़ी, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं 20 नवंबर तक अपने आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं विभिन क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स,महिला खिलाड़ी, राजकीय कर्मचारी,सामाजिक कार्यकर्ता और महिला महिला उद्यमी को 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुरस्कार के लिए पात्र अभ्यर्थी 20 नवंबर तक अपने नामांकन जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय रेवाड़ी में जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करते हुए पुरस्कार के लिए योग्यताएं और शर्तें डाउनलोड की जा सकती हैं।

हरियाणा सरकार ने पत्रकारों की मासिक पेंशन में की 5,000 की वृद्धि
प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब दी जाएगी 15,000 मासिक पेंशन

रेवाड़ी, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को प्रदान की जाने वाली पेंशन राशि में 5000 रुपए की वृद्धि की है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पत्रकार पेंशन योजना के तहत मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को अब 15,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इससे पहले सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 10,000 रुपए मासिक पेंशन दी जाती थी। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में वेतनध्पारिश्रमिक के आधार पर पत्रकारिता के क्षेत्र में कम से कम 20 वर्षों का अनुभव रखने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के मीडियाकर्मी इस योजना के तहत मासिक पेंशन प्राप्त करने के हकदार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मीडियाकर्मी को कम से कम पांच वर्षों के लिए सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग, हरियाणा से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी अन्य राज्य सरकार या समाचार संगठन से किसी भी प्रकार की पेंशन या मानदेय प्राप्त करने वाला मीडियाकर्मी भी पात्र होगा। हालांकि, यदि कोई पात्र मीडियाकर्मी हरियाणा राज्यध्केंद्र सरकार या किसी अन्य राज्य सरकारध्सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से 15,000 रुपए प्रति माह से कम राशि की पेंशन प्राप्त कर रहा है, तो इस योजना के तहत पेंशन की पात्रता उक्त संस्थानों से मिलने वाली पेंशन से कम हो जाएगी। योजना के तहत पेंशन प्राप्तकर्ता वृद्धावस्था सम्मान भत्ता प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र होगा अनिवार्य
प्रवक्ता ने बताया कि पेंशन चाहने वाला आवेदक अगर हरियाणा का निवासी है तो उसको आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र की फोटो प्रतियां जमा करनी होंगी और अगर पात्र आवेदक हरियाणा का निवासी नहीं है तो उसको परिवार पहचान पत्र (अस्थायी) के साथ आधार कार्ड की प्रति जमा करनी होगी। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले मीडिया कर्मियों के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य होगा। लाभार्थी मीडियाकर्मी के निधन के मामले में, मासिक पेंशन राशि का आधा हिस्सा उसके जीवनसाथी को दिया जाता रहेगा, अगर उसे किसी अन्य संगठन या केंद्रध्राज्य सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से कोई वेतन अनुबंध शुल्क पेंशनध्पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है। परिवार का केवल एक सदस्य मासिक पेंशन के अनुदान के लिए पात्र होगा।

जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड कर जीतें 10 हजार से एक करोड़ का इनाम ः डीसी
नागरिकों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है योजना का उद्देश्य -राहुल हुड्डा

रेवाड़ी, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। यदि आप अपने रोजमर्रा की जरूरतों के लिए खरीदे गए सामान के बिल के माध्यम से इनाम जीतना चाहते हैं तो सरकार की यह योजना आपके काम की है। सरकार की ओर से लागू की गई ‘मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना के तहत आमजन 200 रुपए या इससे अधिक का जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड कर एक करोड़ रुपए का इनाम जीत सकते हैं। योजना का उद्देश्य टैक्स चोरी को रोकना और आम लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से आह्वड्ढान किया कि वे दुकानदार से खरीदे गए सामान का बिल अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने व्यापारियों से भी आह्वान किया कि वे ग्राहकों को बिल अवश्य दें। उन्होंने बताया कि सरकार ने ग्राहकों को प्रोत्साहित करने और जीएसटी बिलों में बढ़ोतरी के लिए के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लागू की है। इस योजना के तहत जीएसटी बिल अपलोड करने वाले नागरिकों को जीतने पर एक करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरा बिल मेरा-अधिकार योजना के तहत लोगों को एक करोड़ इनाम के साथ कई और ईनाम भी मिलेंगे। इस योजना में हर महीने सरकार 800 लोगों को चुनेगी। ये 800 लोग वे होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल अपलोड करेंगे। इन 800 लोगों को 10 हजार रुपये का ईनाम मिलेगा। इन 800 लोगों के अलावा सरकार द्वारा 10 ऐसे लोगों का चयन किया जाएगा जिन्हें इनाम स्वरूप 10 लाख रुपए की राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये की राशि का लाभ 2 लोगों को मिलेगा।
एक यूजर महीने में 25 बिल कर सकता है अपलोड
डीसी ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल उन ही व्यापारियों को मिलेगा जो तिमाही आधार पर जीएसटी बिल अपलोड करेंगे। इसके लिए व्यापारियों को मेरा बिल मेरा अधिकार के एप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। इसके अलावा वे वेबडॉटमेराबिलडॉटजीएसटीडॉटजीओवीडॉटआईएन पर भी जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं। व्यापारियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 200 रुपए का जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। योजना का लाभ पाने के लिए मेरा बिल-मेरा अधिकार के एप को डाउनलोड करना होगा या वेबडॉटमेराबिलडॉटजीएसटीडॉटजीओवीडॉटआईएन पर जा सकते है। इस योजना में एक यूजर महीने में केवल 25 जीएसटी बिल अपलोड कर सकता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए जीएसटीआईएन इनवाइस नंबर, बिल का अमाउंट टैक्स अमाउंट और दिनांक आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके अलावा जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ पाता है उसे अपना पैन नंबर, आधार नंबर बैंक अकाउंट की जानकारी मेरा बिल-मेरा अधिकार के एप पर अपलोड करनी होगी।

कला संस्कृति पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां भिजवाने की अंतिम तिथि आज – डीआईपीआरओ
विभिन्न श्रेणियों के तहत दिए जाएंगे 21.20 लाख के कुल 50 पुरस्कार

रेवाड़ी, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कलाकारों के हुनर को पहचान देने के लिए संस्कृति पुरस्कार योजना 2023 के अंतर्गत कला की विभिन्न विधाओं गायन, वादन, नृत्य, रंगमंच, चित्रकला एवं मूर्तिकला के कलाकारों के लिए निर्धारित प्रपत्र में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि शुक्रवार 13 अक्टूबर है। डीआईपीआरओ बिजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कला संस्कृति पुरस्कार योजना की विभिन्न श्रेणियों में कुल 50 पुरस्कार दिए जाएंगे। इच्छुक कलाकार कला संस्कृति पुरस्कार विवरणिका में वर्णित नियम एवं शर्तों सहित प्रपत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा की वेबसाइट ंतजंदकबनसजनतंसंििंपतेीतल.हवअ.पदध् से प्राप्त कर सकते हैं।
कला क्षेत्र आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के तहत दो कलाकारों को मिलेंगे एक-एक लाख
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हरियाणा कला प्रवीण पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक तथा 40 वर्ष तक होनी चाहिए। इस श्रेणी में कुल 16 पुरस्कार होंगे तथा प्रत्येक को 30 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार से हरियाणा कला श्री पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक तथा 55 वर्ष तक हो। इस श्रेणी के 16 पुरस्कारों के लिए प्रति पुरस्कार 40 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। हरियाणा कला रत्न पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा इस श्रेणी में 16 पुरस्कारों के लिए प्रति पुरस्कार 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार से कला क्षेत्र आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के लिए 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इस श्रेणी में दो पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें प्रति पुरस्कार एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
ये हैं संस्कृति पुरस्कार योजना में भाग लेने के नियम व शर्तें – बिजेंद्र
डीआईपीआरओ बिजेंद्र ने नियमों व शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि एक कलाकार केवल एक पुरस्कार के लिए ही आवेदन कर सकता है। विस्तृत विवरण तथा नियम व शर्तें विवरणिका (ब्रोशर) में अंकित है। उन्होंने बताया कि जो कलाकार पूर्व में आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं तथा जिन कलाकारों का चयन जिस श्रेणी में हो चुका है वे उसी श्रेणी में पुनरू आवेदन नहीं कर सकते हैं। आवेदक की आयु 31 मार्च, 2023 को उक्त विवरण अनुसार होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पूर्णरूप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ 29, प्रथम तल, सेक्टर 7 सी, मध्य मार्ग चंडीगढ़ या ई-मेल ंतजंदकबनसजनतंसंििंपतेीतल@हउंपस.बवउ के माध्यम से भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कलाकार कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के दूरभाष नंबर 0172-2793896, 2793901 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

हरियाणा सरकार की चिरायु योजना का लाभ लेने के लिए 15 अक्टूबर तक करें आवेदन
रेवाड़ी, 12 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार की ओर से आयुष्मान भारत के तहत चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार किया गया है, जिसके तहत 15 अक्टूबर तक अॉनलाइन आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदन करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को 1 नवंबर से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. कपिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा 1.80 लाख से 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 1500 रुपए सालाना प्रीमियम अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 40000 पात्र व्यक्ति हैं जिनकी आय 1.80 लाख से 3 लाख सालाना के बीच है वे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे कैंप में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से या अपने मोबाइल से बीपतंलनंलनेीउंदींतलंदं.पदध् पोर्टल के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *