Haryana Abhitak News 05/11/25

पत्रकार संघ प्रधान एवं वरिष्ठ पत्रकार श्याम अहलावत को मातृ शोक
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक: झज्जर पत्रकार संघ के प्रधान एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री श्याम अहलावत की 86 वर्षीय माता श्रीमती भगवानी देवी धर्मपत्नी स्व. श्री दयाकिशन अहलावत हाल निवासी जयहिंद कॉलोनी झज्जर का बुधवार दिनांक 05 नवंबर 2025, को सायं 7ः15 बजे निधन हो गया। वीरवार, 6 नवंबर 2025 को प्रातः 9ः30 बजे पैतृक गांव गोच्छी, जिला झज्जर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीमती भगवानी देवी कुछ समय से बीमार चल रही थी। उनके निधन पर झज्जर के पत्रकारों, सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक संगठनों के सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। वे अपने पिछे 4 बेटों का भरा पूरा परिवार छोड गई हैं। श्रीमती भगवानी देवी धार्मिक विचारों की थी।

हरियाणा स्टेट फार्मेसी कौन्सिल का एग्जीक्यूटिव मेंबर बना अनिल परमार
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा स्टेट फार्मेसी कौंसिल का चुनाव सर्वसमति से हुआ। जिसमे श्री बी बी सिंगल को चेयरमैन बनाया गया और झज्जर के गांव बरानी निवासी श्री अनिल परमार को एग्जीक्यूटिव का मेम्बर बनाया गया है। अनिल परमार के अलावा श्री टीपू सिंह, श्री अरुण पाराशर, रविन्द्र चोपड़ा व सुरिंदर सलमान को भी एग्जीक्यूटिव मेंबर बनाया गया है। नव गठित टीम ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया और कौंसिल को ईमानदारी से चलाने का संकल्प लिया।

एच.डी. विद्यालय बिरोहड़ में अध्यापकों की दो दिवसीय सीबीएसई विज्ञान क्षमता संवर्धन ट्रेनिंग (सेमिनार) का किया गया आयोजन
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक: एच.डी. विद्यालय बिरोहड़ के सभागार में जिला झज्जर, चरखी दादरी, गुरुग्राम से आए अध्यापकों की दो दिवसीय सीबीएसई विज्ञान क्षमता संवर्धन ट्रेनिंग (सेमिनार) के अवसर पर प्रथम सिख गुरु एवं सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर बड़े श्रद्धा एवं उत्साह के साथ उनके समक्ष पुष्प अर्पित कर सेमिनार का आयोजन किया गया। भारत की महान संत परंपरा के अप्रतिम प्रतीक, सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन किया गया। उपस्थित अध्यापकों ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों को आत्मसात किया। निदेशक बलराज फौगाट ने गुरु नानक देव जी के बारे में बताते हुएं कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानवता, सत्य, समानता और सेवा का संदेश दिया। उनके उपदेश आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने अध्यापकों से गुरु नानक जी के दिखाए मार्ग पर चलने और सत्य व ईमानदारी का पालन करने का आह्वान किया। उन्होने बताया कि
नानक जी का वचन है, शिक्षा का आधार।
सत्य प्रेम और ज्ञान से, जग में उजियारा।।

सीबीएसई ट्रेनिंग का उद्देश्य विज्ञान शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाना एवं शिक्षण-माध्यमों में नवीनता लाना था। वैज्ञानिक विषय में शिक्षण-पद्धतियों को अपडेट करने, पाठ योजना तैयार करने, तथा मूल्यांकन-प्रक्रियाओं को समृद्ध करने पर जोर दिया गया। शिक्षकों को सक्रिय-शिक्षण, प्रयोग-आधारित शिक्षण तथा बहुआयामी मूल्यांकन जैसे आधुनिक शिक्षण-मॉडल से परिचित कराया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षक-सहभागियों ने साझा किया कि उन्हें अब अधिक प्रेरित महसूस हो रहा है कि कैसे विज्ञान को रोचक और समझने योग्य बनाया जाए। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा, भाईचारे और एकता की झलक देखने को मिली। अंत में विभिन्न जिलों से आए अध्यापकों का स्कूल निदेशक बलराज फौगाट व प्राचार्या नमिता दास ने विद्यालय की तरफ से धन्यवाद किया।

फस्ट स्टेयर प्ले स्कूल में किया गया अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक: फस्ट स्टेयर प्ले स्कूल, शंकर कॉलोनी चरखी दादरी में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच आपसी संवाद को सुदृढ़ करना तथा बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर विचार-विमर्श करना रहा। विद्यालय मुख्याध्यापिका वंदना शर्मा, ज्योति मित्तल, टिना, सोनिया, मोनिका, निशा, गुंजन, पुनम व साक्षी सहित समस्त स्टाफ ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय और परिवार दोनों का समान योगदान आवश्यक है। इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा प्रत्येक अभिभावक से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया। अभिभावकों ने भी विद्यालय की शिक्षण पद्धति, अनुशासन और गतिविधियों की सराहना की तथा कुछ उपयोगी सुझाव भी दिए। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने अभिभावकों को बच्चों की अध्ययन आदतों, आचरण और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक रजत फौगाट व डॉ. अस्मिता फौगाट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे मिलन समारोह बच्चों के बेहतर भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। उन्होनें विद्यालय पहुंचे अभिभावक का हार्दिक अभिनंदन व धन्यवाद किया।

झज्जर ब्रेकिंग
जेठ के साथ मायके जा रही विवाहिता की सड़क हादसे में मौत
बाइक पर जाने के दौरान 3 साल का बेटा भी था मृतका नीलम के साथ
हादसे में जेठ प्रदीप और 3 साल के बेटे को भी आई चोट
दोनों को उपचार के लिए कराया गया झज्जर नागरिक अस्पताल भर्ती
गांव बिरधाना के पास स्कॉर्पियो की टक्कर से हुआ हादसा
हादसे को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज

वंदे मातरम् कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से की 150वें वंदे मातरम स्मरण उत्सव की तैयारियों की समीक्षा
जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा वंदे मातरम का 150 वां स्मरण उत्सव
7 नवंबर को सुबह 10 बजे जिलेभर में होगा वंदे मातरम का सामूहिक वाचन
वंदे मातरम् स्मरण उत्सव हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज में
सभी सरकारी कार्यालयों और निजी व सरकारी स्कूलों में होगा वंदे मातरम का सामूहिक वाचन

झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक: राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150वें स्मरण उत्सव को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, भारत माता के प्रति अपार श्रद्धा, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। 7 नवंबर को देशभर में आयोजित होने जा रहा यह उत्सव हर नागरिक में देशभक्ति की ज्योति प्रज्वलित करने का अवसर है, जिसे पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाए। वीसी उपरांत अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिले के सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों, सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेजों में 07 नवंबर को प्रातः 10 बजे वंदे मातरम गीत का सामूहिक वाचन किया जाएगा। इसमें आमजन, विद्यार्थी, विभागीय अधिकारी और समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। ताकि वंदे मातरम के स्वर से जिले का कोनादृकोना गूंज उठे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर झज्जर में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज प्रांगण में आयोजित होगा। प्रातः 10 बजे वंदे मातरम् के सामूहिक वाचन से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसके उपरांत देशभक्ति और सांस्कृतिक वैभव से परिपूर्ण कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। सांस्कृतिक दलों द्वारा वीरता, बलिदान और राष्ट्रीय एकता पर आधारित नृत्य एवं गीतों की विविध प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वंदे मातरम् के इतिहास पर भी संक्षिप्त परिचर्चा कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाएगी। उपायुक्त ने अभिभावकों, युवाओं और सभी नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे शुक्रवार सुबह 10 बजे अपने बच्चों सहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पहुंचकर वंदे मातरम् के सामूहिक वाचन में सहभागी बनें और राष्ट्रीय भावना को उर्जावान बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक साथ पूरे देश प्रदेश में आयोजित होगा। उन्होंने तैयारियों को लेकर सभी विभागों को दिशादृनिर्देश देते हुए कहा कि दायित्वों का समयबद्ध पालन सुनिश्चित किया जाए। डीसी ने कहा कि वंदे मातरम् का यह ऐतिहासिक उत्सव, मातृभूमि के प्रति प्रेम, गर्व और सम्मान की भावनाओं को नई ऊर्जा देगा। यह अवसर है कि हम सब एक स्वर में राष्ट्र प्रेम का संदेश दें और अपने पूर्वजों के बलिदान को स्मरण करते हुए सुनहरे भारत निर्माण के संकल्प को पुनः मजबूत करें। मीटिंग में एडीसी जगनिवास, डीसीपी लोगेश कुमार पी, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, सीटीएम नमिता कुमारी, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव का आगाज आज (6 नवंबर) से
नेहरू महाविद्यालय और आईटीआई में सजेगा युवाओं के लिए मंच

झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव का आज 6 नवंबर से आगाज होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा के प्राचार्य जीतपाल ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ प्रथम दिवस एसडीएम अंकित कुमार चैकसे, आईएएस द्वारा किया जाएगा। महोत्सव के दूसरे दिन 7 नवम्बर को पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह, आईपीएस मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगी। युवाओं में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, जिसके तहत आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा में 350 से अधिक युवाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, ग्रुप डांस हरियाणवी, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, वाद्य यंत्र प्रतियोगिता (एकल एवं ग्रुप), साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय झज्जर में 6 नवम्बर को ग्रुप डांस हरियाणवी, भाषण प्रतियोगिता और साइंस मेला विधाएं आयोजित होंगी, जबकि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान झज्जर में पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन और कविता लेखन प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इसी क्रम में 7 नवम्बर को लोक ग्रुप सॉन्ग, भाषण प्रतियोगिता, वाद्य यंत्र प्रतियोगिता और साइंस मेला का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में 1100 रुपये से लेकर 31,000 रुपये तक के पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

झज्जर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को किया काबू, पकड़े गए आरोपियों से दो अवैध हथियार बरामद
बहादुरगढ, 05 नवम्बर, अभीतक: झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानो से अवैध हथियार के साथ किया काबू। पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिला में अवैध असला रखने वाले आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार लिए हुए बादली रोड अंबेडकर स्टेडियम के पास खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम में तैनात मुख्य सिपाही सुमित कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक युवक दिखाई दिया। जिसको शक की बिनाह पर काबू करके तलाशी ली गई तो उसके पास अवैध हथियार बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल निवासी बेरी गेट झज्जर के तौर पर की गई।अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। वही सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र की पुलिस टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए हुए कमल विहार लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में खड़ा है। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसकी संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके पास अवैध हथियार बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिट्टू निवासी जिला चरखी दादरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व मनाया
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक: गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम मनाया गया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी को शांति और सेवा के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। जिन्होंने लंगर सेवा की शुरुआत की जो आज भी जारी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से गुरु नानक देव जी की तरह ही समाज में रहते हुए समाज हित के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान, प्रधान बिल्लू, विशाल कौशिक, जय भगवान, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

बाढ़ एवं भारी वर्षा से प्रभावित किसानों के बिजली बिल 6 माह तक स्थगित
प्रदेश सरकार के निर्णय से कृषि उपभोक्ता होंगे लाभान्वित : डीसी

झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। वर्ष 2025 के मानसून के दौरान आई भारी वर्षा एवं बाढ़ से प्रभावित किसानों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने कृषि ट्यूबवेल उपभोक्ताओं के जुलाई, 2025 से दिसंबर, 2025 तक के बिजली बिलों का भुगतान छह माह के लिए स्थगित करने की घोषणा की है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि इस निर्णय से कृषि उपभोक्ताओं को सीधा लाभ प्राप्त होगा। यह कदम किसानों को तत्काल आर्थिक राहत प्रदान करेगा ताकि वे अपनी कृषि गतिविधियों को पुनः गति दे सकें। ऊर्जा विभाग के अनुसार जुलाई, 2025 में जारी बिजली बिल जनवरी, 2026 में देय होंगे। इसी प्रकार अगस्त, 2025 के बिल फरवरी, 2026 में और दिसंबर, 2025 के बिल जून, 2026 में देय होंगे। इस अवधि में यूएचबीवीएन एवं डीएचबीवीएन द्वारा किसी भी कृषि ट्यूबवेल उपभोक्ता से विलंब अधिभार नहीं वसूला जाएगा तथा बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से जारी रहेगी। डीसी पाटिल ने बताया कि राज्य सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बिजली निगमों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को स्वयं सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय किसानों के हित में अत्यंत संवेदनशील और दूरदर्शी कदम है, जिससे कृषक वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला और प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा की मौजूदगी में पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह और उनके सुपुत्र गौरव संपत सिंह इनेलो में हुए शामिल
प्रो. संपत सिंह को बड़ी जिम्मेवारी देते हुए बनाया पार्टी का राष्ट्रीय संरक्षक
प्रोफेसर संपत सिंह चैधरी देवीलाल के नवरत्नों में शामिल थे: रामपाल माजरा
मेरे लिए बुरा दिन था जब मैं इनेलो छोडकर कांग्रेस में गया था, मेरे 16 साल खराब हुए: प्रोफेसर संपत सिंह
भूपेंद्र हुड्डा पर वोट चोरी के लगाए आरोप, स्याही कांड कर राज्यसभा में बीजेपी के उम्मीदवार को जितवाया और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को हरवाया
कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं। लेकिन क्या ये कभी सडकों पर दिखे?, 4 महीने से किसानों के घर और खेत डूबे हुए हैं, कांग्रेस ने क्या किया?
चैधरी संपत सिंह और रामपाल माजरा को इनेलो पार्टी छोड़ने के लिए अजय चैटाला ने किया था मजबूर – अभय सिंह चैटाला
बीजेपी और कांग्रेस चोर चोर मौसेरे भाई हैं, एक सांपनाथ है तो दूसरा नागनाथ है – अभय सिंह चैटाला
वोट चोरी करनी किसने सिखाई?, पहले ये काम कांग्रेस करती थी, अब भाजपा इस काम को आगे बढ़ा रही है

चंडीगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि आज गुरु पर्व जैसा पवित्र दिन है और हरियाणा की राजनीति में बड़ा धमाका होने जा रहा है। जिन्होंने चैधरी देवीलाल के साथ काम किया उनके साथ लड़ाई लड़ी आज प्रोफेसर संपत सिंह हमारे बीच मौजूद हैं और इनेलो पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हैं। गौरव संपत सिंह का भी स्वागत है। चैधरी देवीलाल ने प्रोफेसर संपत सिंह को वित्त मंत्री बनाया। ये उनके नवरत्नों में शामिल थे। इस दौरान राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएस चैधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, संगठन सचिव उमेद लोहान, इनेलो विधायक अदित्य देवीलाल, पार्टी सचिव नछत्तर सिंह मलहान मौजूद रहे।
मुझे चैधरी देवीलाल और चैधरी ओमप्रकाश चैटाला ने आज फिर से मुझे काम करने के लिए वही मंच दिया – प्रो. संपत सिंह
अपने संबोधन में प्रोफेसर संपत सिंह ने कहा कि वे अभय सिंह चैटाला और रामपाल माजरा का धन्यवाद करते हैं। जो मंच मुझे चैधरी देवीलाल और चैधरी ओमप्रकाश चैटाला ने दिया आज फिर से मुझे काम करने के लिए वही मंच दिया। जो शिक्षा और अनुभव उन्होंने चैधरी देवीलाल के साथ रहते हुए हासिल किया था। जब चैधरी साहब का निधन हुआ था। उन्होंने कहा था कि पार्टी आप संभालोगे। मुझे ऐसा लगा कि वो मुझे आदेश दे रहे हैं। मेरा एक सपना है कि प्रदेश के लोग जो बीजेपी को बदलना चाहते हैं अब मेरी अपनी पार्टी इनेलो हरियाणा में भाजपा के सामने एक मजबूत विकल्प बने। मेरे लिए बुरा दिन था जब मैं इनेलो छोडकर कांग्रेस में गया था। मुझे दुख है कि मैंने इनेलो को छोड़ा और 16 साल कांग्रेस में रहा। मेरे 16 साल खराब हुए। भूपेंद्र हुड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस में कई लोगों ने मुझे घर बैठाने की कोशिश की। मुझे कहीं कोई जगह नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता साल 2016 के राज्यसभा चुनाव के स्याही कांड के बारे में बोलते नहीं हैं जब इन्होंने पेन बदल कर वोट चोरी किए। अकेले उचाना में भूपेंद्र हुड्डा के आशीर्वाद प्राप्त आजाद उम्मीदवारों के रूप में 60 हजार वोट चोरी हुई है। उन लोगों ने किसने खड़ा किया।? जब आपको सीएम बनाया आपने श्रीकृष्ण हुड्डा का इस्तीफा लिया। लोकसभा की टिकट पर श्रीकृष्ण हुड्डा का हक बनता था लेकिन अपने बेटे को चुनाव लड़ा दिया। विधान सभा चुनावों में जीतने वाले लोगों की टिकटें काट दी और जिनके पास धन बल था उनको टिकट दे दिए। कांग्रेसी नेता सिर्फ दिखावे के लिए ही एससी बीसी की बात करते हैं। जब कुमारी सैलजा के खिलाफ टिप्पणी की गई तब इन्होंने कार्रवाई करने की जगह उसे वायरल किया। कुम्हार जाति से आने वाले रामनिवास घोड़ेला का बरवाला से टिकट काट दिया। कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं। लेकिन क्या ये कभी सडक पर दिखे? 4 महीने से किसानों के घर और खेत डूबे हुए हैं। कांग्रेस ने क्या किया? किसानों को खाद नहीं मिल रहा। बीजेपी की सरकार एचकेआरएन के माध्यम से युवाओं का शोषण कर रही है।
कांग्रेस ने इसके खिलाफ क्या किया?
प्रो. संपत सिंह ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जहां निजीकरण आता है मतलब वहां सरकार फेल है। बीजेपी सरकार यूनिवर्सिटी को फंड नहीं दे रही बल्कि लोन दे रही है। कॉलेज बंद हो रहे हैं क्योंकि कोर्स एक जैसे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं खराब हैं। प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज बंद कर दिया गया है। सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं नहीं हैं। हरियाणा के सबसे बुरे हालात हैं। हमारे युवाओं को विदेशों में मारा जा रहा है। उन्हें वापिस भेजा जा रहा है। प्रो. संपत सिंह ने कहा कि आज भले ही इनेलो के पास दो विधायक हैं। लेकिन मेरी तरफ से यह संकल्प है कि मैं इसे उठाने का काम करूंगा और इनेलो को बीजेपी का सबसे मजबूत विकल्प बनाऊंगा। इनेलो की सरकार बनने पर जहां सभी वर्गों के विकास के लिए नीतियां बनाएंगे वहीं सबसे ज्यादा ध्यान शिक्षा और चिकित्सा पर दिया जाएगा।
चैधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया: चैधरी अभय सिंह चैटाला
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला ने कहा कि चैधरी संपत सिंह ने इनेलो में शामिल होने का जो फैसला आज लिया है। यह इनेलो के लिए यह बड़ा दिन है। इन्होंने चैधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। हम इनका आभार व्यक्त करते हैं। हमारी पार्टी में चैधरी देवीलाल और चैधरी ओमप्रकाश चैटाला के बाद संपत सिंह और रामपाल माजरा ने संघर्ष किया। रामपाल माजरा प्रदेशाध्यक्ष हैं। चैधरी संपत सिंह हमारे सबसे पुराने साथी है। मेरे राजनीति में आने से पहले मंत्री और विधायक रह चुके हैं। इनको संगठन का बहुत अनुभव है। इसलिए हम चैधरी संपत सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय संरक्षक बना रहे हैं। अभय चैटाला ने यह भी खुलासा किया कि चैधरी संपत सिंह और रामपाल माजरा को इनेलो पार्टी छोड़ने के लिए अजय चैटाला ने मजबूर किया था।
अजय चैटाला बोले: वोट चोरी करनी किसने सिखाई? पहले ये काम कांग्रेस करती थी
राहुल गांधी की प्रैस वार्ता को लेकर कहा कि वोट चोरी करनी किसने सिखाई? पहले ये काम कांग्रेस करती थी। अब भाजपा इस काम को आगे बढ़ा रही है। जब कांग्रेस हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में सत्ता में आई तो राहुल गांधी ने इनका उदाहरण क्यों नहीं दिया? वहां भी तो वोट चोरी हो सकती थी। वोट चोरी पर अभय चैटाला ने कहा कि हमने देखा है कि यूपी और बिहार में वोट कैसे डलते थे। एक आदमी मशीन पर खड़ा होकर ठप्पे लगा कर सारे वोट डलवाता था। तब कांग्रेस की सरकार थी। तब इनको वोट चोरी दिखाई नहीं दी। भाजपा इसलिए सत्ता में नहीं आई कि वो अच्छी पार्टी है बल्कि कांग्रेस ने बहुत बड़े बड़े स्कैम किए थे इसलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई। भाजपा को सत्ता में लाने वाली कांग्रेस ही है। ये दोनों चोर चोर मौसेरे भाई हैं। एक सांपनाथ है तो दूसरा नागनाथ है। राहुल गांधी द्वारा सेना पर दिए गए बयान कि देश के मात्र 10 प्रतिशत लोगों को कब्जा है का जवाब देते हुए कहा कि ’सेना पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए प्रतिभागी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि एडीसी राहुल मोदी और आईजीयू के रजिस्ट्रार प्रो. दिलबाग सिंह के साथ महोत्सव के आयोजक और सदस्य।

युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
विद्यार्थियों ने हरियाणवी गीतों पर दी मनमोहक प्रस्तुति
ग्रुप सांग में लावण्या फाउंडेशन तो ग्रुप डांस में आईजीयू मीरपुर बना डिस्ट्रिक्ट चैंपियन
2 दिन चले युवा महोत्सव में जिला के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

रेवाड़ी, 05 नवम्बर, अभीतक: जिला युवा महोत्सव 2025 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इंदिरा गांधी विश्विद्यालय मीरपुर के कल्पना चावला सभागार आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से क्षेत्रीय सेवा प्रमुख कृष्ण कुमार, कुलपति प्रो. असीम मिगलानी, एडीसी राहुल मोदी, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. दिलबाग सिंह मुख्यातिथि के रूप में मौजूद हुए। महोत्सव में जिलेभर के प्रतिभागियों ने हरियाणवी गीतों पर समूह नृत्य, समूह गायन, भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, साइंस मेला व म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स आदि प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया। विकसित युवा- विकसित भारत के तहत आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से क्षेत्रीय सेवा प्रमुख कृष्ण कुमार ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। जब हमारा युवा सशक्त होगा तभी हमारा देश आर्थिक रूप से सशक्त होकर विकसित भारत बनेगा। युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार निरंतर युवाओं के लिए जिला युवा महोत्सव जैसे अनेक कार्यक्रम करवा रही हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को अपनी कला व संस्कृति तथा अन्य क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। युवा अधिकारिता व उद्यमिता विभाग हरियाणा के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव में अपनी कला से आठ विधाओं में युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इस महोत्सव का मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडीसी राहुल मोदी व यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. दिलबाग सिंह ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को सर्टिफिकेट्स व चेक देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन सुधीर ने किया और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य जयदीप कादयान ने सभी का धन्यवाद किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
कविता लेखन में सिमरन प्रथम, प्रिया द्वितीय और ज्योति तृतीय रही। इसी प्रकार साइंस मेला (एकल) में विश्वजीत प्रथम, दीपांशु द्वितीय और सुमित तृतीय, साइंस मेला (समूह) में आदित्य की टीम प्रथम, नवीन की द्वितीय और योगिता की टीम तृतीय, कहानी लेखन में रितिका प्रथम, तमन्ना द्वितीय और ज्योति तृतीय, फॉक म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंटस (समूह) में लावण्या फाउंडेशन प्रथम, आईजीयू मीरपुर द्वितीय और राजकीय आईटीआई टांकरी तृतीय, फॉक म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंटस (एकल) में अरमान प्रथम, उमेश द्वितीय और ओमप्रकाश तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में प्रीति यादव प्रथम, रिया द्वितीय और कविता तृतीय, समूह गायन में लावण्या फाउंडेशन प्रथम, आईजीयू मीरपुर द्वितीय और आरपीएस स्कूल तृतीय, समूह नृत्य में लावण्या फाउंडेशन प्रथम, आईजीयू मीरपुर द्वितीय और राजकीय आईटीआई सहारनवास तृतीय तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में निधि प्रथम, विधि द्वितीय और हेमंत तृतीय स्थान पर रहा।

अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी।

निराश्रित बच्चों को प्रति माह 2100 रुपए की दी जा रही आर्थिक सहायता: डीसी
योजना का लाभ लेने के लिए पात्र करवाएं अपना पंजीकरण

रेवाड़ी, 05 नवम्बर, अभीतक: जिला में 21 वर्ष तक की आयु का बच्चा जो अपने माता-पिता की सहायता अथवा देखभाल से उनकी मृत्यु होने के कारण, अपने पिता के घर से पिछले 2 वर्ष की अवधि से अनुपस्थित होने के कारण अथवा माता-पिता के लम्बी सजा, जोकि एक वर्ष से कम न हो या मानसिक व शारीरिक अक्षमता के कारण वंचित हो जाते हैं और जिनके माता-पिता, अभिभावक की सभी साधनों से वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं है। वह बच्चा हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं सहकारिता विभाग द्वारा दी जा रही वित्तीय सहायता का लाभ पात्र है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त विभाग द्वारा एक परिवार में दो बच्चों तक 2100 रूपये प्रति माह प्रति बच्चा पेंशन प्रदान की जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि उपरोक्त स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति के पास बेसहारा होने का प्रमाण पत्र, बच्चों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र व आवेदक का 5 वर्ष या उससे अधिक की अवधि का हरियाणा राज्य में निवासी होने का दस्तवेज जैसे कि फोटोयुक्त वोटर कार्ड या राशन कार्ड आदि की स्वयं सत्यपित फोटोप्रति सहित परिवार पहचान पत्र होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आवेदक के पास यदि उपरोक्त दस्तावेजों में से कोई दस्तवेज नहीं है तो वह कोई अन्य प्रमाण पत्र सहित 5 वर्ष से हरियाणा में रिहायश का हलफनामा दे सकता है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे के माता-पिता या अभिभावक किसी भी सरकार द्वारा पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहा है वो उपरोक्त स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे। स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक प्रार्थी अपने नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र सहित सीएससी केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं।

आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग से पराली का प्रबंधन करें किसान
1200 रुपए प्रति एकड़ दी जा रही प्रोत्साहन राशि
पराली न जलाने बारे किसानों को किया जा रहा प्रेरित

रेवाड़ी, 05 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन करने के लिए सीआरएम स्कीम लागू की हुई है। इस योजना में पराली न जलाने व इसका प्रबंधन करने वाले किसानों को 1200 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाती है। डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए जागरूक करने व प्रोत्साहन राशि की प्रक्रिया के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सहायक कृषि अभियंता इंजी. दिनेश शर्मा और कृषि विकास अधिकारी (कृषि यंत्र) इंजी. सुनिल कुमार ने गांव करावरा मानकपुर, आशियाकी गौरावास का दौरा कर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पराली का प्रबंधन करने के लिए किसानों के पास विकल्प मौजूद है। किसान सुपर सीडर, रिर्वसीबल एमबी प्लॉव, जीरो टिल सीड ड्रील, रोटावेटर व हैरो आदि की सहायता से धान की फसल अवशेषों को मिट्टी में मिलाएं। उन्होंने बताया कि पराली को जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है व मिट्टी की जैविक गुणवत्ता प्रभावित होती है। मिट्टी में मौजूद मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं। उन्होने किसानों से आह्वान किया कि कोई भी किसान खेतों में पराली न जलाए व इसके लिए दूसरे किसानों को भी जागरूक करे। खेतों में पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है जिससे सांस व फेफड़ों से संबंधित बीमारियां होती है। खेतों में आग लगाने से खेतों में छोटे-छोटे कणों से पी.एम. 2.5 का स्तर अत्यधिक बढ़ जाता है। इससे सिर दर्द व सांस लेने में तकलीफ होती है। सुपरसीडर व जीरो टील सीड ड्रिल से गेहूं की सीधी बिजाई करें किसान
सहायक कृषि अभियंता व कृषि विकास अधिकारी (कृषि यंत्र) ने रबी सीजन में गेहूं की बिजाई करने वाले किसानों से सुपर सीडर, जीरो टील सीड ड्रिल तकनीक अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि धान की कटाई और बिजाई के बीच उचित प्रबंधन से फसल की बेहतर स्थापना होती है और पराली प्रबंधन भी सुचारु रूप से किया जा सकता है। सुपर सीडर, जीरो टील सीड ड्रिल मशीन से गेहूं की बिजाई करने से समय के साथ-साथ किसान की पैसों की भी बचत होती है व पराली को खेत की मिट्टी में मिलाने से जमीन की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ती है और पैदावार में भी इजाफा होता है।
गांवों में खेतों का दौरा कर किसानों को जागरूक करते हुए विभाग के अधिकारी।

पूरे प्रदेश में भाजपा विरोधी लहर हुई और ज्यादा तेज: प्रदीप गुलिया
भिवानी, 05 नवम्बर, अभीतक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कान्फ्रेंस ने वोट चोरी के मामले में जो खुलासा किया है, उसके बाद पूरे प्रदेश में भाजपा विरोधी लहर और ज्यादा तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। यह पुराना बस अड्डा पर एकत्रित होकर शहर में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च की अगवाई कर रहे कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष प्रदीप गुलिया ने कहा प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र और नेता प्रतिपक्ष चै. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले दिन से ही यह कहते आ रहे हैं कि हरियाणा में वोट चोरी से भाजपा ने सत्ता हथियाई है। अब इसका खुलासा राहुल गांधी ने भी किया है। उन्होंने कहा कि ब्राजील की माडल के हरियाणा की वोटर लिस्ट में 10 बूथों पर अलग-अलग 22 मत बनवाए हैं। इसके अलावा एक ही फोटो के साथ एक बूथ पर 223 वोट बनवाए गए हैं। एक ही घर में 501 वोट तक बने हैं। वह घर फाइलों में ही है। धरातल पर है नहीं। पूरे राज्य में एक लाख 24 हजार 177 फर्जी तस्वीरों वाले वोटर बनाए गए हैं। इसके अलावा हरियाणा और उत्तरप्रदेश में दोनों जगह वोट बनवाए गए हैं। इनमें कई भाजपा के कार्यकर्ता और नेता भी शामिल हैं। इससे सच लोगों के सामने आ गया है और भाजपा सरकार की पोल खुल गई है। भिवानी शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से पुराना बस स्टैंड क्राउन प्लाजा माल से हांसी गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च का उद्देश्य जनता को जागरूक करना और लोकतंत्र में निष्पक्ष मतदान की रक्षा के लिए जनसमर्थन जुटाना रहा। जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) के अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है। राहुल गांधी जी खुलासे से यह स्पष्ट है कि देश की आवाज दबाने की साजिश हो रही है, और कांग्रेस कार्यकर्ता इसे कभी सहन नहीं करेंगे। कैंडल मार्च में कांग्रेसजनों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र की रक्षा के इस संकल्प को मजबूत किया। इस अवसर पर कमल प्रधान, एडवोकेट सत्यजीत पिलानिया, अशोक बुवानीवाला, रूपेद्र ग्रेवाल, ईश्वर मान, अनूप बडेसरा, सुरेश प्रजापत, दिपेश सारसर, दिनेश कौशिक, समीर खटीक, रजत वाल्मीकि युवा हलका प्रधान, विरेंद्र बोपोड़ा, लक्ष्मण वर्मा, बलबीर सरोहा, बलवंत घनघस, डा. जयबीर गोयत, फूल सिंह धनाना, तोलाराम शर्मा, संजय गांधी, चांद सरपंच, रवि सोलंकी, प्रवीण बूरा, कृष्ण बूरा, दलीप सांगवान, डा. भूप सिंह, अजीत सिंह आर्य, शिव कुमार बोस, पूर्व पार्षद वेदप्रकाश, पूर्व पार्षद अशोक आदि मौजूद रहे।

राहुल गांधी सीनियर नेता है उनको इस तरीके से गैर जिम्मदारा और बेतुके के बयान नहीं देने चाहिए – श्रुति चैधरी
इसी सिस्टम से राहुल गांधी भी सांसद बने हैं
हरियाणा को लेकर राहुल गांधी ने जो बात करी है उनको हरियाणा को लेकर जमीनी हकीकत नहीं पता
राहुल गांधी को अपनी खुद की पार्टी में झांक कर देखना चाहिए
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने बड़े-बड़े नेताओं को साइड लाइन किया
कांग्रेस के नेता अपनी अंदरूनी कलह की वजह से चुनाव हारे हैं
कांग्रेस के पास हरियाणा में ना ही कोई नेता है और ना ही कोई नीति
हरियाणा में कांग्रेस ने सब कुछ बाबू बेटे के हाथ में सौंप रखा है
हरियाणा में कांग्रेस अपनी जमीन खो चुकी है ना ही कोई संगठन था और ना ही कोई नेता
राहुल गांधी को हरियाणा के कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहिए कि एक-एक कर कर क्यों हरियाणा कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं
हरियाणा में कांग्रेस की हर की मुख्य वजह बापू बेटा है

गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में आयोजित स्वदेशी राष्ट्रीय गौधन समिट-2025 का उद्घाटन किया।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार गौसंरक्षण, गौशालाओं के विकास और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। प्रदेश को बेसहारा गौवंश से मुक्त कराने के लिए पानीपत व हिसार में गौ अभ्यारण्य स्थापित किए गए हैं। हरियाणा में 686 गौशालाओं में लगभग 4 लाख गौवंश का पालन हो रहा है और 330 गौशालाओं में सोलर प्लांट लगाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने गुरु पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री गुरु नानक जी के तीन मूल मंत्र कृ मेहनत से कीरत करना, वंड छकना और नाम जपना कृ हमें जीवन में अपनाने चाहिए। राहुल गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह का एक बयान गलत तरीके से दिखाया, जिसमें उन्होंने कहा कि नायब सिंह ‘व्यवस्था’ कहते हुए मुस्कुरा रहे थे। जबकि नायब सिंह का मतलब था कि अगर जरूरत पड़ी तो चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए अन्य दलों से बातचीत करेंगे। राहुल गांधी ने इसे ‘वोट चोरी’ कहा।’

गुरु नानक देव जी ने ‘किरत करो, वंड छको’ का संदेश देकर समाज में समानता और भाईचारे का मार्ग प्रशस्त किया – ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
एक पंक्ति में बैठकर लंगर करने की परंपरा की शुरुआत गुरु नानक देव जी ने की – अनिल विज’
गुरु नानक देव जी ने विश्व भ्रमण कर ज्ञान की ज्योति से मानवता को आलोकित किया – विज’
हमें गुरु नानक देव जी के उपदेशों का पालन कर समाज में प्रेरणा फैलानी चाहिए – विज’

चंडीगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज प्रदेशवासियों को पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें गुरु नानक देव जी के जीवन-दर्शन और शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए तथा समाज में उनका प्रसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपने अमूल्य उपदेशों के माध्यम से समाज में व्याप्त अंधविश्वासों, भेदभाव और कुरीतियों को दूर करने का महान कार्य किया। उनका संदेश था कृ “किरत करो, वंड छको, नाम जपो” कृ यानी ईमानदारी से मेहनत करो, अपनी कमाई दूसरों के साथ बाँटो, और परमात्मा का स्मरण करते रहो। यही शिक्षा आज के समाज के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला स्थित पंजाबी गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के पावन अवसर पर संगत को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा उन्हें सिरोपा और कृपाण भेंट की गई। श्री विज ने संगत के बीच बैठकर गुरु का लंगर भी ग्रहण किया।
एक पंक्ति में बैठकर लंगर करने की परंपरा गुरु नानक देव जी ने प्रारंभ की – अनिल विज’
अपने संबोधन में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज का दिन अत्यंत पावन और शुभ है, यह वह दिन है जब सिख पंथ के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी का प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस काल में गुरु नानक देव जी का प्रकाश हुआ, उस समय समाज रूढ़िवाद, भेदभाव और झूठ के जाल में जकड़ा हुआ था। गुरु नानक देव जी ने अपने उपदेशों द्वारा लोगों को जागरूक किया और बताया कि यह सब हमारे धर्म के अनुरूप नहीं है। उन्होंने सिखाया कि मेहनत से कमाई गई रोजी सबसे पवित्र होती है। श्री विज ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सामाजिक समरसता का एक महान उदाहरण प्रस्तुत किया कृ उन्होंने सिखाया कि सभी मनुष्य समान हैं। उन्होंने जात-पात, ऊँच-नीच, धन-दौलत के भेदभाव को नकारते हुए “एक पंक्ति में बैठकर लंगर करने” की परंपरा प्रारंभ की। यह परंपरा आज भी समानता, सेवा और विनम्रता का प्रतीक बनी हुई है।
भाई लालो और भाई मलिक भागो की कथा आज भी कर्म और सत्य की सीख देती है – विज
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने भाई लालो और भाई मलिक भागो की कथा के माध्यम से सत्य, ईमानदारी और धर्म का सच्चा अर्थ समझाया। जब दोनों ने उन्हें भोजन के लिए आमंत्रित किया, तो गुरु नानक देव जी ने गरीब और परिश्रमी भाई लालो के घर का भोजन स्वीकार किया क्योंकि वह ईमानदारी की कमाई से बना था, जबकि मलिक भागो के भव्य भोज को उन्होंने अस्वीकार कर दिया क्योंकि वह अन्यायपूर्वक कमाए धन से तैयार किया गया था। यह कथा आज भी हमें सिखाती है कि ईमानदारी और परिश्रम से अर्जित धन ही सच्चा धर्म है।
गुरु नानक देव जी ने विश्व भ्रमण कर ज्ञान की ज्योति से मानवता को आलोकित किया – विज
श्री अनिल विज ने कहा कि गुरु नानक देव जी केवल भारत तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने विश्व भ्रमण किया और अपने उपदेशों के माध्यम से मानवता को सत्य, प्रेम, और एकता का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को अंधविश्वास और पाखंड से मुक्त होकर सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनकी शिक्षाओं में न केवल धार्मिक भावना थी, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का स्वर भी था कृ उन्होंने हमें बताया कि सच्ची भक्ति कर्म से जुड़ी होती है, निष्क्रियता से नहीं।
गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ आज भी प्रासंगिक हैं – विज’
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जब समाज विभाजन, असहिष्णुता और भौतिकता की ओर बढ़ रहा है, गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ पहले से अधिक प्रासंगिक हैं। उन्होंने हमें सिखाया कि जीवन का आधार सेवा, सत्य और समर्पण है।उन्होंने कहा कि हमें गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में भाईचारा, समानता और सद्भाव स्थापित करना चाहिए। श्री विज ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि मानवता और सेवा की सर्वोच्च भावना का प्रतीक है। उनकी शिक्षाएँ हमें यह सिखाती हैं कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कुलजीत सिंह बेदी, पूर्व प्रधान बी.एस. बिंद्रा, उपाध्यक्ष ललता प्रसाद, उपप्रधान गुरविंदर सिंह सेठी, कोषाध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह, जनरल सेक्रेटरी मनिंदर सिंह बिंद्रा, अमरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह नीटू, सुदर्शन सहगल, संजीव सोनी, रणजीत सिंह, जसबीर सिंह जस्सी, रवि बुदिराजा, राजा, आशीष अग्रवाल, के.पी. सिंह, प्रवेश शर्मा, बलित नागपाल, बलकेश वत्स, नरेश, मदनलाल शर्मा, अनिल बहल, राजेंद्र सिंह और दीपक भसीन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सोनीपत में प्रतिभा दिखाएंगे कराटे के तीन सौ खिलाड़ी
भाजपा अध्यक्ष व विधायक पवन खरखोदा ने किया तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उदघाटन

चंडीगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही 27वीं हरियाणा स्टेट गेम्स के अंर्तगत बुधवार को सोनीपत जिले के खरखौदा में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिताओं की शुरूआत हुई। हरियाणा स्टेट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विधायक पवन खरखौदा के नेतृत्व में तीन दिन तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं का उदघाटन करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि इन आयोजनों ने हरियाणा के ग्रामीण अंचल में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को न केवल बेहतर मंच मिल रहा है बल्कि उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए एक नया रास्ता भी मिलेगा। हरियाणा स्टेट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि तेरह वर्षों बाद यह प्रतियोगिता हरियाणा प्रदेश में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के खिलाड़ी भारी संख्या में भाग ले रहे हैं। कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं सचिव योगेश कलरा ने बताया कि इस आयोजन में कुल 304 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 168 लडके व 136 लड़कियां भाग ले रही हैं। लडकों के लिए सात तथा लड़कियों के छह भार वर्ग के अंतर्गत प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। एसोसिएशन के सचिव अनूप ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले आयोजन को सफल एवं पारदर्शी बनाने के लिए 44 टीम कोच तथा 26 तकनीकी स्टाफ को तैनात किया गया है। कराटे प्रतियोगिताओं के उदघाटन अवसर पर उपाध्यक्ष सूर्यदेव, कोषाध्यक्ष मोहित, संयुक्त सचिव जयदेव मूर्था, उपाध्यक्ष आशीष राठी, तकनीकी निदेशक सुशील शर्मा तथा सहायक निदेशक अनिल भारद्वाज सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब
चंडीगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक: भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने राहुल गांधी को करारा जवाब देते हुए कहा- राहुल गांधी अपनी इतनी बड़ी पार्टी को संभाल नहीं पाए। बेहतर होता वोट चोरी के निराधार आरोप लगाने की जगह वे अपनी पार्टी को संभालने की कोशिश करते। मोदी जी ने अपने काम से देश की जनता का दिल चुराया है। कांग्रेस को जनता ने 50 साल से अधिक समय दिया, लेकिन कांग्रेस ने न देश के लिए और न ही बिहार के लिए कुछ किया। बेहतर होता राहुल गांधी निरर्थक आरोप लगाने की जगह जनता के लिए काम करते। राहुल गांधी के निराधार आरोपों का जवाब बिहार की जनता इसी चुनाव में भाजपा -एनडीए के पक्ष में भारी वोट करके देगी।

राहुल गांधी के वोट चोरी बयान पर बोले हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज – पहले राहुल गांधी आईएईए को बताएं उनके पास कितने बॉम्ब हैं, आए दिन फोके बॉम्ब फोड़ते रहते हैं
राहुल गांधी देश को तोड़ने और बांटने वाली बातें करते हैं, जबकि हम सब भारतीय हैं, सब हिन्दुस्तानी हैं – अनिल विज’

चंडीगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “वोट चोरी” संबंधी प्रेस वार्ता पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों से देश में भ्रम फैलाने और समाज को बांटने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी आए दिन फोके बॉम्ब फोड़ते रहते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले वे अंतरराष्ट्रीय संस्था आईएईए (इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी) को यह बताएं कि उनके पास कितने बॉम्ब हैं, कितने एटम बॉम्ब, कितने हाइड्रोजन बॉम्ब, और कितने फोके बॉम्ब। वे बिना तथ्यों के निराधार आरोप लगाते रहते हैं। श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे, कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी द्वारा हाल में की गई प्रेस वार्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि हरियाणा में एक ब्राजील की महिला ने 10 बूथों पर 22 बार वोट किया, यह दावा पूरी तरह झूठ पर आधारित है। उन्होंने पहले कहा था कि लिस्ट दिखाई है, पर यह नहीं बताया कि पोल कितनी हुई है – दोनों बातें अलग-अलग हैं। वोट गलती से भी बन सकती है। अगर किसी महिला ने दोबारा वोट किया था तो इनका पोलिंग एजेंट कहा था उसने उसे रोका क्यों नहीं?, तब इनकी पार्टी क्या कर रही थी। विज ने आगे कहा कि “राहुल गांधी झूठ का पुलिंदा हैं। झूठ का हलवा बनाने में राहुल गांधी बहुत माहिर हैं।
राहुल गांधी देश को तोड़ने वाली बातें करते हैं, जबकि हम सब भारतीय हैं: विज
राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसा कहना न केवल सेना का अपमान है, बल्कि देश को जाति और वर्गों में बांटने का प्रयास भी है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी लगातार देश को तोड़ने वाली बातें करते हैं, बांटने वाली बातें करते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि हम सब एक हैं, हम सब भारतीय हैं, हम सब हिन्दुस्तानी हैं। वह अलग-अलग तबकों में बांटकर लोगों को आपस में भिड़वाना चाहते हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
मोदी वोट चोरी नहीं करते, भाजपा की सरकारें पूरी ईमानदारी से बनती हैं – विज’
राहुल गांधी के इस बयान पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना वोट चोरी किए कहीं भी सरकार नहीं बना सकते, पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि मोदी वोट चोरी करते ही नहीं हैं। भाजपा की सरकारें पूरी सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जनता के विश्वास से बनती हैं। राहुल गांधी बिना सबूत के देश के लोकतंत्र पर सवाल उठाकर संस्थाओं की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।
अखिलेश और राहुल गांधी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है: विज’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि “अखिलेश यादव पहले अपने कार्यकाल में हुए घोटालों को देखें। लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में क्या क्या गुल खिले, सबको मालूम है। राहुल गांधी ने एक सजायाप्त व्यक्ति को मंच पर खड़ा कर उसका चेहरा दिखाया- इससे स्पष्ट है कि इन दलों की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने शूटिंग वर्ल्ड कप में स्वर्ण जीतने वाले शाहपुर के शूटर दीपक सैनी को पदक पहनाते हुए शुभकामनाएं दी’
चंडीगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज शाहपुर के शूटर दीपक सैनी को गत दिनों पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ी को 11 हजार रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए। श्री विज ने शूटर दीपक सैनी को पद पहनाते हुए उसे सम्मानित किया और भविष्य में भी बढ़िया प्रदर्शन करने का आह्वान किया। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि दीपक सैनी ने प्रतियोगिता में पदक जीतकर देश व हरियाणा का नाम रोशन किया है और यह हम सभी के लिए गर्व के क्षण है। शूटर दीपक सैनी ने कहा कि मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में खेलों का ढांचा मजबूत किया है जिस वजह से आज खिलाड़ी विश्व पटल पर बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं। दीपक सैनी ने बताया कि उसने गत दिनों 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दुबई में आयोजित की गई पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लिया था और 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। इस अवसर पर मार्केट कमेटी से चेयरमैन बलविंद्र सिंह शाहपुर, शाहपुर से भाजपा कार्यकर्ता लेखराज सैनी, राजीव के अलावा अन्य मौजूद रहे।

18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस-कम-एक्सपो-2025 गुरुग्राम में 7 नवंबर से’
मुख्यमंत्री ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की’

चंडीगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आगामी 7 नवंबर से 9 नवंबर तक गुरुग्राम में होने वाली 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस -कम – एक्सपो 2025 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 7 नवंबर को केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 8 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह 9 नवंबर को समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न नगर निगमों के चेयरमैन तथा मेयर भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी हरियाणा के लिए गर्व की बात है। यह कार्यक्रम सतत शहरी विकास, स्मार्ट परिवहन समाधानों और बुनियादी ढांचे के नवाचार में राज्य की प्रगति को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्यक्रम शहरी परिवहन व गतिशीलता के क्षेत्र में उभरते मुद्दों, रुझानों, नवाचारों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करके देश एवं प्रदेश की प्रगति में सहायक सिद्ध होगा। बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि कार्यक्रम में कॉन्क्लेव, शोध संगोष्ठी, पूर्ण सत्र, तकनीकी सत्र, पैनल चर्चाएं और इंटरेक्टिव प्रदर्शनियां शामिल होंगी। इनमें भारत समेत विभिन्न देशों के नीति-निर्माता, उद्योग जगत से विशेषज्ञ, शोधकर्ता और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त तकनीकी भ्रमण और धरोहर स्थल भी शामिल होंगे, जिनमें प्रतिनिधियों को क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और शहरी परिवहन पहलों की झलक देखने को मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए. के सिंह , सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग, हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री चंद्र शेखर खरे, एचएसआइआइडीसी के प्रबंध निदेशक श्री यश गर्ग, पर्सनल, ट्रेनिंग एंड पार्लियामेंटरी अफेयर्स विभाग के विशेष सचिव डॉ. आदित्य दहिया, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) श्रीमती वर्षा खांगवाल के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा में 7 नवंबर को गूंजेगा ‘वंदे मातरम्’ का स्वर’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समीक्षा बैठक कर दिए अधिकारियों को निर्देश’
प्रदेश में गरिमामय ढंग से हो कार्यक्रम का आयोजन’

चंडीगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 7 नवंबर 2025 को ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार पूरे भारत में 7 नवंबर को प्रातः 10 बजे ‘वंदे मातरम्’ गीत का एक साथ समूह गान होना है। इस कार्यक्रम को हरियाणा में भी गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ सचिवालय से 7 नवंबर को होने वाले आयोजन को लेकर उच्च अधिकारियों व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रदेश के उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल, जिला, उप मंडल व ब्लॉक स्तर पर किया जाना है। कार्यक्रम में मंत्रिमंडल के सदस्य, लोकसभा, राज्यसभा सदस्य और विधायक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ-साथ सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, कालेजों व विश्वविद्यालयों में भी 7 नवंबर को वंदे मातरम गीत का आयोजन किया जाना है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय सभी प्राचार्यों को कार्यक्रम की जानकारी तत्काल दे दें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सायंकाल में सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी के माध्यम से वंदे मातरम गीत को सुनवाया जाए। बैठक में सूचना, जनसंपर्क, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 7 नवंबर 2025 से लेकर 7 नवंबर 2026 तक पूरे वर्ष भर कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण 7 से 14 नवंबर 2025 तक होगा, जिसमें अंबाला में 7 नवंबर को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। दूसरा चरण 19 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक, तीसरा चरण 7 अगस्त से 15 अगस्त 2026 तक, इस चरण को हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा तथा चैथा व अंतिम चरण 1 से 7 नवंबर 2026 तक होगा। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि भारत सरकार ने अंदकम उंउजतंउ/150ण्पद एप जारी किया है। 7 नवंबर को सामूहिक गान के बाद कोई भी व्यक्ति वंदे मातरम गीत को अपनी शैली में गाकर इस एप पर भेज सकता है और श्रेष्ठ गायक को प्रमाण देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरु पर्व पर गुरुद्वारा बंगला साहिब में नवाया शीश और की अरदास
चंडीगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन दर्शन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके बताए हुए सत्य, करुणा, समानता और सेवा के मार्ग पर चलकर ही समाज में शांति और सौहार्द स्थापित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचकर मत्था टेका और प्रदेश की शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश हम सभी का पथ प्रशस्त करते रहेंगे और उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

हरियाणा सरकार गौ संरक्षण को लेकर लगातार प्राथमिकता से कर रही कार्य- नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने स्वदेशी राष्ट्रीय गौधन समिट-2025 का किया उद्घाटन

चंडीगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार गौ संरक्षण को लेकर लगातार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। सरकार ने गौशालाओं के विकास, गौवंश के संरक्षण और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को गुरु दलीप सिंह महाराज के मार्गदर्शन में नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित स्वदेशी राष्ट्रीय गौधन समिट-2025 के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। लगातार 10 नवंबर तक चलने वाली इस समिट में देशभर से अनेक जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में विशाल नामधारी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। लगातार 6 दिन तक चलने वाले इस समिट में गौसंरक्षण पर मंथन कर आगे बढ़ने के अवसर सुलभ होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ सेवा और खेती एक दूसरे के पर्याय हैं। गौमाता हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है। प्राचीन काल से हमारे देश में जिस व्यक्ति के पास जितनी अधिक गायें होती थी, उसे उतना ही अधिक धनवान माना जाता था। गाय को माता का दर्जा दिया गया है और गाय का दूध अमृत के समान है। देसी गाय का दूध डायबिटिज व हृदय रोगों से बचाव व उपचार में अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल पर बल दिया है। गौ माता संरक्षण और स्वदेशी की शक्ति का रास्ता ही हमें आत्मनिर्भर भारत की ओर लेकर जाता है। इसलिए हमें इन पर पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को बेसहारा गौवंश से मुक्त करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए पानीपत व हिसार में दो गौ अभ्यारण्यों की स्थापना की गई है। इनमें शैड, पानी व चारे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 686 गौशालाओं में लगभग 4 लाख गौवंश का पालन किया जा रहा है। 330 गौशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट लगाए गए हैं। गौशालाओं की जमीन पर रजिस्ट्री निरूशुल्क होती है। गौसेवा आयोग का बजट भी बढ़ाकर 595 करोड़ रुपए किया गया है। श्री नायब सिंह सैनी ने गुरु पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा नानक जी ने हमें तीन मंत्र दिए मेहनत ईमानदारी से कीरत करना, वण्ड छकना और नाम जपना। इन तीनों मूल मंत्रों को हम सभी को अपने जीवन में अपनाकर आगे बढ़ना है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका और शीश नवाया तथा नागरिकों की खुशहाली और समृद्वि की कामना की। गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष सुश्री जीवन कौर, गुरमीत कौर, पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, गौसेवा आयोग हरियाणा के अध्यक्ष श्रवण गर्ग सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *