



एल. ए. स्कूल की पूर्व छात्रा कीर्ति कादयान का मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ चयन
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल, सेक्टर-9, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़ की पूर्व छात्रा कीर्ति कादयान ने मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। जिसके आधार पर छात्रा कीर्ति कादयान का सलेक्शन पश्चिमी बंगाल के बिनागुड़ी केंट में हुआ। एल.ए. स्कूल की छात्रा कीर्ति कादयान की यह सफलता पर सभी बच्चों के अंदर एक खुशी लेकर आई। कीर्ति सुपुत्री संदीप कादयान का आर्मी बैक गिराउंड रहा है, उनके दादा भीम सिँह कादयान भी आर्मी ऑफिसर रहे हैं। छात्रा कीर्ति कादयान की इस सुनहरी सफलता पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य गुलिया ने छात्रा कीर्ति को अपनी शुभकामनायें भेंट की। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने इस सफलता को आने वाले समय अन्य बच्चों को भी प्रेरित करेगी। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर ने कीर्ति कादयान को इंटेलिजेंट छात्रा के रूप में याद किया।



एक सशक्त शिक्षक ही, सशक्त समाज का निर्माण कर सकता है – बलराज फौगाट
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: एच.डी. विद्यालय बिरोहड़ के ऑडिटोरियम में सीबीएसई द्वारा आयोजित दो दिवसीय सैकंडरी विज्ञान क्षमता निर्माण कार्यक्रम का भव्य समापन आज उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना, उन्हें आधुनिक शिक्षण विधियों से परिचित कराना तथा विज्ञान विषय को छात्रों के लिए अधिक रोचक, उपयोगी और अनुभवात्मक बनाना था। कार्यक्रम में चरखी दादरी, झज्जर एवं गुरुग्राम जिलों के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पहले दिन प्रशिक्षण की शुरुआत निदेशक बलराज फौगाट, प्राचार्या नमितादास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, सीबीएसई रिसोर्स पर्सन एस केजिया कल्पलथा, रजनी आष्ट एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। एस केजिया ने विज्ञान शिक्षण की नवीन पद्धतियों, प्रयोगात्मक कार्यों और छात्रों की जिज्ञासाओं को प्रोत्साहित करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिभागी शिक्षकों को गतिविधि-आधारित शिक्षण, प्रयोगशाला कार्यों के महत्व, तथा पाठ्यक्रम के व्यावहारिक अनुप्रयोग से संबंधित कई उपयोगी जानकारियाँ दी गईं। विभिन्न समूहों में बंटे शिक्षकों ने मॉडल निर्माण, प्रश्नोत्तरी तथा विचार-विमर्श सत्रों में भाग लिया, जिससे उनका आत्मविश्वास और शिक्षण कौशल और भी प्रखर हुआ। प्रशिक्षण में रजनी आष्ट ने अस्सेस्स्मेंट फोर लर्निंग, साइंटिफिक टेम्पर डेवलपमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशालाएँ संचालित कीं। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय केवल तथ्यों का संग्रह नहीं, बल्कि सोचने, परखने और खोज करने की प्रक्रिया है। उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित किया कि वे विद्यार्थियों में रचनात्मकता, जिज्ञासा और समस्या समाधान की क्षमता को विकसित करें। इसके साथ ही डिजिटल उपकरणों एवं आईसीटी आधारित शिक्षण विधियों के प्रयोग पर भी विशेष बल दिया गया। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि ऐसे क्षमता निर्माण कार्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को साकार करने में अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि एक सशक्त शिक्षक ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होनें शिक्षकों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण में सीखी गई नई शिक्षण तकनीकों को अपने विद्यालयों में लागू करें, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम ने उनके ज्ञान को समृद्ध किया है। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने सीबीएसई रिसोर्स पर्सन और सम्मिलित विद्यालयों के शिक्षकों को मोमेंटो देकर एच.डी. विद्यालय की तरफ से आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के लिए ज्ञान, अनुभव और नवाचारों से भरी एक प्रेरणादायक यात्रा साबित हुआ जिसने विज्ञान शिक्षण के क्षेत्र में नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की।




संस्कारम पब्लिक स्कूल की कैडेट तनिष्का का आईजीसी आरडीसी कैंप के लिए शानदार चयन
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास की एनसीसी कैडेट तनिष्का ने आईजीसी (इंटर ग्रुप कॉम्पिटिशन) आरडीसी (रिपब्लिक डे कैंप) कैंप के लिए चयनित होकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गांव ग्वालीसन की निवासी तनिष्का का चयन 03 हरियाणा बटालियन एनसीसी हिसार मुख्यालय में प्रशिक्षण के अंतिम दिन, कमांडिंग ऑफिसर के सीधे निर्देशन में, गीत और संगीत की बारीकियों पर आधारित कड़े परीक्षण के बाद किया गया। एनसीसी कार्यवाहक अधिकारी मनीष योगी ने बताया कि तनिष्का ने हिसार कैंप में पहले भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो मेडल जीते थे। तनिष्का अब रोपड़ (पंजाब) में होने वाले आगामी चरण के लिए 08 हरियाणा एनसीसी रेवाड़ी बटालियन मुख्यालय का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिसका उद्देश्य कैडेट्स को अनुशासन और राष्ट्रीय एकता की भावना से जोड़कर गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड के लिए तैयार करना है। इस शानदार सफलता पर संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने तनिष्का और उसके परिवार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं

सहकारिता का साक्षात दर्शन: मातृशक्ति
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: हरको फैड पंचकुला के तत्वाधान में आयोजित सदस्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत आजीविका मिशन कार्यालय बहादुरगढ़ में आयोजित एक मीटिंग में स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं को संबोधित करते हुए एस एन कौशिक, शिक्षा अनुदेशक हरको फैड झज्जर कहा कि सहकारिता का साक्षात दर्शन मातृशक्ति है, जो आजीवन त्याग व सेवा की मूर्ति बनकर परिवार की परवरिश, खुशहाली व उन्नति के लिए कार्य निरंतर करती है। सहकारिता को परिभाषित करते हुए बताया कि जब एक ही विचार धारा से एक ही लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक समिति सबके समान विकास के लिए कार्य करने की प्रवृत्ति ही समिति की सार्थकता सिद्ध करती है। सहकारिता विभाग के माध्यम से कार्यरत बहुउद्देशीय प्रार्थमिक कृषि ऋण सेवा समिति, दुग्ध उत्पादन समिति, सहकारी शुगर मिल, श्रम निर्माण समिति, आवास निर्माण समिति आदि सहकारी समितियों द्वारा राष्ट्र निर्माण में सहयोग के कार्य को आधार स्तम्भ कहा जा सकता है। हरित क्रांति (कृषि)व श्वेत क्रांति (दुग्ध) इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है। वास्तव में सहकारिता जाति, धर्म या वर्ग विशेष से ऊपर उठकर प्रगति के लिए एक स्थाई मंच है। इस अवसर पर अपने व्यक्तव्य में जयशंकर (बी पी एम) खंड कार्यक्रम अधिकारी, आजीविका मिशन बहादुरगढ़ द्वारा स्वयं सहायता समूहों के गठन, उनकी कार्यप्रणाली व समाज के विकास में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर प्रकाश डाला। सफल कार्यक्रम आयोजन में सी एल एफ कविता, सरिता, पूजा और नवीन कुमार का विशेष योगदान रहा। अंत में उपस्थित सदस्य महिलाओं द्वारा सहकारिता के प्रचार-प्रसार के साथ साथ जीवन में सहकारिता अपनाकर सहकारिता से समृद्धि की ओर चलने का संकल्प लिया और अपने अपने क्षेत्र में अपनी अपनी कार्य निपुणताध्दक्षता के अनुसार समिति गठित करने का भरोसा दिलाया। हरको फैड पंचकुला की ओर से उपस्थित मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया।




सरकारी स्कूल के दो विद्यार्थियों ने सीए की परीक्षा में पाई सफलता निखिल ने फाउंडेशन और शिवम ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर किया नाम रोशन
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर के कॉमर्स के दो विद्यार्थियों ने सीए फाऊंडेशन और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करके सफलता का प्रथम लहराया है। इसी सत्र में पास होकर निकले निखिल ने जहां सीए फाउंडेशन पास किया वहीं पिछले सत्र में 12वीं करने वाले शिवम ने इस बार सीए इंटरमीडिएट परीक्षा पास करके अपना और विद्यालय का नाम रोशन किया है। दोनों विद्यार्थियों का आज विद्यालय में प्रार्थना सभा में ट्रॉफी भेंट करके सम्मान किया गया। इस अवसर पर दोनों विद्यार्थियों ने विद्यालय के अपने जूनियर विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र भी बताया और कहा कि शिक्षकों द्वारा दी जा रही शिक्षा को ध्यान से ग्रहण करना ही पहले मंत्र है तथा मेहनत से निरंतर पढ़ाई करना सफलता का दूसरा मंत्र है। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आज विद्यालय के कॉमर्स विभाग के सभी शिक्षकों के साथ दोनों विद्यार्थियों को सम्मान प्रदान किया गया। शिवम और निखिल ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों को दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने दोनों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी विद्यालय के अनेक विद्यार्थी अपनी सफलता से नाम रोशन कर चुके हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार : एसडीएम
नेहरू कॉलेज में दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ
राजकीय नेहरू पीजी कालेज और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: राजकीय पीजी नेहरू महाविद्यालय में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा और जिला प्रशासन, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का एसडीएम अंकित कुमार चैकसे ने वीरवार को दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। युवा खुशहाल होगा तभी देश खुशहाली की ओर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें नई चीजें सीखनी चाहिए साथ ही अपनी जड़ों से भी जुड़ा रहना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम अपनी संस्कृति व लोक कला को सहेजने में सहायक सिद्ध होते हैं। एसडीएम ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ साथ अपनी कला और साहित्य को बचाने के लिए साहित्यिक कार्यक्रमों में जरूर भागीदार बनें। अपने निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाएं और बुरी आदतों से दूर रहें। सूचना का दौर है अपने आपको नई नई सूचनाओं की जानकारी रखें। उन्होंने कार्यक्रमों में युवाओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। आईटीआई गुढ़ा के प्राचार्य व उत्सव के नोडल अधिकारी जीतपाल ने बताया कि पहले दिन समूह लोकगीत, पोस्टर मेकिंग, भाषण, कविता लेखन, स्टोरी राइटिंग, साइंस मेले आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।




एमपीएचई एसोसिएशन का एक दिवसीय धरना और रोष प्रदर्शन रहा सफल
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: आज एम पी एच ई एसोसिएशन 00421 हरियाणा के दिशा निर्देश द्वारा आज पूरे राज्य में 6 नवंबर को होने वाले एक दिवसीय धरने ओर रोष प्रदर्शन के तहत आज सिविल सर्जन कार्यालय झज्जर में पूरे जिले के एम पी एच एम डब्लू (मेल व फीमेल) और एम पी एच एस (मेल व फीमेल) इकट्ठे होकर सफल बनाने में अहम बनाने में अपना योगदान दिया। इस धरने व रोष प्रदर्शन में राज्य कार्यकारिणी की तरफ से राज्य सचिव सहदेव सांगवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। राज्य सचिव सहदेव सांगवान ने कर्मचारियों को बताया कि हमारी मुख्य मांगों मै राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत एम पी एच डब्लू बहनों को एम पी एच डब्लू के मूल वेतन 4200 पे ग्रेड के सभी लाभ दिए जाए, नियमित एम पी एच डब्लू बहनों की तरहें एम सी एच अलाउंस,ड्रेस अलाउंस और एफ टी ए अलाउंस का लाभ दिया जाए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू महिला को रिटायर होने पर आंगनवाड़ी वर्कर,आशा वर्कर व सफाई कर्मचारियों के तहत मिलने वाली ग्रेजुएटी और सम्मान जनक रिटायरमेंट लाभ लाभ दिए जाए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू को पदजतज कपबजतपबज व पदजतंकपबजतपबज ट्रांसफर पॉलिसी को यथाशीघ्र लागू करते हुए कर्मचारियों को लाभ दिया जाए मुख्यत मांगे है। जिला प्रधान प्रवीण कुमार ने इस दोस्त पर दर्शन वह धरने में आए सभी कर्मचारियों को धन्यवाद किया और कहा कि आगे हमें धरनों और हड़तालों में अपनी एकजुटता दिखाते हुए सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाने की तरफ कदम बढ़ाने में अहम भूमिका होगी। इसके बाद सभी ने मांग पत्र सिविल सर्जन को दिया गया ।सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला ने आश्वासन दिया कि मांग पत्र महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाओं को भेज दिया जाएगा। इस धरने में कांता देवी, रामनिवास चाहर,अशोक कुमार, नरेंद्र कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर, धीरज गोयल, सावन कुमार, भूप सिंह, आनंद सिंह, विजय कुमार, सतीश कुमार, अजय, कुमार सहित अनेक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
आज (7 नवंबर को) जिले में गूंजेगा वंदे मातरम, जिला वासी करेंगे सामूहिक गायन
जिलाभर में होगा वंदे मातरम् का सामूहिक लयबद्ध गायन कार्यक्रम
मुख्य कार्यक्रम राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज में सुबह 9 बजे से, पूरे जिले में देशभक्ति का जोश उमड़ेगा
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का 150 वां स्मरण उत्सव जिले में भव्य और अविस्मरणीय रहेगा। नागरिकों में देशभक्ति की अलख जगाने वाला यह ऐतिहासिक कार्यक्रम आज (7 नवंबर को) सुबह 9 बजे से जिलाभर में उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाएगा। जिले में उत्सव को लेकर माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा है व सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर जिला भर में सभी नागरिक एक साथ वंदे मातरम गीत का सामूहिक लयबद्ध गायन करेंगे। जिलेभर के सभी सरकारी कार्यालयों, निजी एवं सरकारी स्कूल- कॉलेजों, संस्थानों और जन स्थलों पर वंदे मातरम् गीत का सामूहिक, लयबद्ध गायन किया जाएगा। डीसी ने कहा कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, बल्कि भारत भूमि के प्रति श्रद्धा, त्याग और समर्पण की जीवंत प्रतिमूर्ति है। जिले का मुख्य कार्यक्रम राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज प्रांगण में आयोजित होगा, जहां सुबह 9 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके पश्चात् देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। सांस्कृतिक दलों द्वारा वीरता, बलिदान, मातृभूमि-प्रेम और राष्ट्रीय एकता को दर्शाने वाले मनोहारी नृत्य-गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व और इसकी सांस्कृतिक विरासत पर प्रेरक परिचर्चा भी आयोजित होगी, जो युवाओं में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार करेगी।

जिला वासियों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान- डीसी’
उपायुक्त ने सभी अभिभावकों, युवाओं और नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों सहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पहुँच कर इस ऐतिहासिक उत्सव का हिस्सा बनें और सामूहिक गायन में अपनी आवाज से राष्ट्रप्रेम की शक्ति को और प्रबल करें। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में जिम्मेदारी और अनुशासन सुनिश्चित करते हुए अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
विशेष आकर्षण रू वंदे मातरम् थीम पर सेल्फी प्वाइंट्स
नेहरू पीजी कॉलेज में वंदे मातरम् थीम आधारित सेल्फी प्वाइंट्स स्थापित किया गया है, जहाँ प्रतिभागी अपनी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कर सकेंगे। इन सेल्फी प्वाइंट्स का उद्देश्य युवाओं और आमजन को उत्सव से भावनात्मक रूप से जोड़ना और देशभक्ति के संदेश को व्यापक स्तर पर फैलाना है।




वंदे मातरम के 150 वर्ष, अपनी आवाज से देशभक्ति का जज्बा जगाएं
वेबसाइट पर वंदे मातरम गाते हुए वीडियो साझा करें, सर्टिफिकेट पाएं
वंदे मातरम पोर्टल पर वंदे मातरम गीत से जुड़े सभी जानकारी उपलब्ध
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि देशभर में वंदे मातरम् के 150वें वर्ष को विशेष और यादगार बनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा श्अपना वंदे मातरम् वीडियो रिकॉर्ड करेंश् नामक राष्ट्रव्यापी पहल शुरू की गई है। इस अभियान के तहत नागरिकों को वंदे मातरम गीत गाकर उसका वीडियो रिकॉर्ड कर साझा करने का अवसर दिया गया है, ताकि देशभक्ति की भावना जन-जन तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए मंत्रालय ने एक विशेष वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्अंदकमउंजंतंउ150ण्पदध् लॉन्च की है। इस पोर्टल पर नागरिकों और संस्थानों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें आधिकारिक ब्रांडिंग सामग्री (होर्डिंग, बैनर, वेब क्रिएटिव), लघु फिल्में व प्रदर्शनी, समूह गायन हेतु संगीत व बोल सहित पूरा गीत। इसके अतिरिक्त, संगीत की धुन के साथ वंदे मातरम् का गायन आदि सुविधा के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर अपना संस्करण रिकॉर्ड कर अपलोड कर सकता है। उपायुक्त ने सभी नागरिकों, संस्थाओं एवं संगठनों से इस देशव्यापी अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है, ताकि सामूहिक रूप से हम अपनी मातृभूमि के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और राष्ट्रभक्ति की भावना को और सशक्त बना सकें। यह अभियान न केवल ऐतिहासिक धरोहर को सम्मान देने का प्रयास है, बल्कि जनभागीदारी के माध्यम से देश की एकता, संस्कृति और गौरव को भी अभिव्यक्त करता है।
बेरी में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (7 नवंबर को)
बिजली निगम के एक्सईएन करेंगे बैठक की अध्यक्षता
बेरी, 06 नवम्बर, अभीतक: बिजली निगम बेरी के उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 7 नवंबर (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी। यह बैठक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएनएल) के बेरी कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अभियंता करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बिल, कनेक्शन, लोड संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा और उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंता के निर्णय से असंतोष हो तो वह अधीक्षण अभियंता झज्जर के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।

अवैध कालोनियों में प्लाट ना खरीदें नागरिक – डीसी
परनाला में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में प्रशासन ने की कार्रवाई
चिन्हित खसरा नंबर पर रजिस्ट्री इंतकाल ना करने के निर्देश
बहादुरगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध कॉलोनियों के मामलों में निरंतर अभियान चला रहा है। परनाला के किलाध्खसरा संख्या 3151 में अवैध कॉलोनी काटी जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है तथा संबंधित विभागों को भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। गांव परनाला स्थित उपरोक्त किलाध्खसरा संख्या में किसी भी प्रकार की विक्रय विलेख, विक्रय अनुबंध, पूर्ण भुगतान अनुबंध अथवा मुख्तारनामा का पंजीकरणध्निष्पादन न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध कॉलोनी में भूमि या प्लॉट की खरीद-फरोख्त से पूर्व संबंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र अवश्य प्राप्त करें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी परेशानी ना हो।


सरकारी स्कूल के दो विद्यार्थियों ने सीए की परीक्षा में पाई सफलता निखिल ने फाउंडेशन और शिवम ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर किया नाम रोशन
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर के कॉमर्स के दो विद्यार्थियों ने सीए फाऊंडेशन और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करके सफलता का प्रथम लहराया है। इसी सत्र में पास होकर निकले निखिल ने जहां सीए फाउंडेशन पास किया वहीं पिछले सत्र में 12वीं करने वाले शिवम ने इस बार सीए इंटरमीडिएट परीक्षा पास करके अपना और विद्यालय का नाम रोशन किया है। दोनों विद्यार्थियों का आज विद्यालय में प्रार्थना सभा में ट्रॉफी भेंट करके सम्मान किया गया। इस अवसर पर दोनों विद्यार्थियों ने विद्यालय के अपने जूनियर विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र भी बताया और कहा कि शिक्षकों द्वारा दी जा रही शिक्षा को ध्यान से ग्रहण करना ही पहले मंत्र है तथा मेहनत से निरंतर पढ़ाई करना सफलता का दूसरा मंत्र है। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आज विद्यालय के कॉमर्स विभाग के सभी शिक्षकों के साथ दोनों विद्यार्थियों को सम्मान प्रदान किया गया। शिवम और निखिल ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों को दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने दोनों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी विद्यालय के अनेक विद्यार्थी अपनी सफलता से नाम रोशन कर चुके हैं।

गिलाकोर में सांसद खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
जोधपुर, 06 नवम्बर, अभीतक: चामू क्षेत्र की गिलाकोर ग्राम पंचायत स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम‑स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता 2025 का भव्य उद्घाटन हुआ। प्राध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रशासक कान सिंह राठौड़, पीईईओ धर्मपाल सिंह मीणा और एसएमसी अध्यक्ष बचन सिंह सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। शारीरिक शिक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ व रूपा राम के निर्देशन में प्रथम दिवस वॉलीबॉल, 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ सहित कई खेल इवेंट आयोजित हुई, जिसमें सभी टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकस्सी, योगा, लघु एवं दीर्घ दौड़ खेलकूद बालकध् बालिका प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण स्तर पर खेल‑संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। पीईईओ मीणा ने उद्बोधन में बताया कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं सामुदायिक भावना को भी मजबूत करेगी। किशोर कुमार ने बताया कि ग्राम स्तर पर विजेता टीमें आगे के चरणों में ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस अवसर पर चंद्रवीर सिंह, चैन सिंह, मोहन हुड्डा, धना राम, संतोष बामनिया, ओम प्रकाश, किशोर कुमार, बाबू सिंह राजपुरोहित, रावल सिंह, रमेश बामनिया, ओम प्रकाश, जगदीश चंद्र, समू कुमार, नरेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह सहित विद्यालय स्टाफ, ग्रामीण, खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।


पुलिस कमीश्नर डाॅ. राजश्री ने प्रैसवार्ता के दौरान किया ज्वलर्स के यहां हुई चोरी का खुलासा
झज्जर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से बनाया चोरी की वारदात का रोड़मैप,मेरठ से हुआ आरोपी दम्पित गिरफ्तार
आठ दिन पूर्व झज्जर के राधेश्याम ज्वैलर्स की दुकान पर दम्पति ने चुराए थे लाखो रुपए के सोने के जेवरात’
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: झज्जर पुलिस ने सिटी थाना एरिया में स्थित राधेश्याम ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आभूषण चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 27 अक्टूबर को आरोपी पति-पत्नी चुटकी देखने के बहाने ज्वेलरी की दुकान पर चोरी करने आए थे। इस दौरान दोनों आरोपियों ने दुकानदार का ध्यान भटका कर सोने के आभूषणों से भरा एक डब्बा चुराकर मौके से फरार हो गए थे। आरोपियों द्वारा चुराए गए आभूषण के डब्बे में करीब 12 से 13 तोला सोना था जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को शिकायत मिली थी कि सिटी थाना एरिया में राधेश्याम ज्वैलर की दुकान पर दो फर्जी ग्राहक बनकर आए चोरों द्वारा आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं सूचना मिलते ही और मामले की गंभीरता को देखते हुए झज्जर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस की टीम इस मामले में सराहनीय कार्य करते हुए आरोपी पति-पत्नी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी कन्हैया लाल निवासी उत्तर प्रदेश और उसकी पत्नी ने करीब 2 महीने पहले राधेश्याम ज्वेलर्स की दुकान से पाजेब भी चोरी की थी। जिसके बाद इन्होंने करीब 2 महीने बाद दोबारा ज्वेलर की दुकान में चोरी करने का प्लान बनाया और 27 अक्टूबर को दोबारा फर्जी ग्राहक बनकर राधेश्याम ज्वैलर की दुकान पर चोरी करने पहुंचे थे। जहां पर इन्होंने दुकानदार का ध्यान भटका कर सोने से भरे एक आभूषणों के डब्बे को चुरा लिया और मौका देखकर दुकान से फरार हो गए थे। आज दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां से आरोपी कन्हैया लाल को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि आरोपी की पत्नी को न्याय हिरासत में भेजा गया हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि झज्जर पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। कोई भी ऐसा सामाजिक तत्व जिले की शांति व कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ झज्जर पुलिस शक्ति से कार्रवाई करने का काम करेगी। सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे सुचारू रखें और अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

अपराधी और उनके गुर्गें अब झज्जर पुलिस की रेड़ार पर है
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक: डीजीपी हरियाणा आईपीएस श्री ओम प्रकाश सिंह के आदेश पर झज्जर पुलिस ने शुरू किया आप्रेशन ट्रैक अभियान। इस अभियान के तहत हथियारों के बल पर लोगों को धमकाने व लूटपाट करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 5 नवंबर से 20 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में कसी जाएगी अपराधी व अपराध पर लगाम।झज्जर जिला पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री ने प्रैसवार्ता के दौरान किया खुलासा उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की बरामदगी और अपराध को अंजाम देने वालों पर पुलिस की रहेगी पन्नी नजर। झज्जर पुलिस द्वारा गुर्गों की धरपकड़ के लिए यह अभियान शुरू किया जा चुका है। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने डीजीपी के इस अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि यह अभियान पारदर्शी और दूरगामी सोच वाला अभियान है।इस अभियान की सफलता से अपराधी और अपराध पर नकेल कसी जा कसेगी।




सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने किया अवैध हथियार रखने वाले सहित सप्लायर को भी काबू
बहादुरगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक: पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी सहित अवैध हथियार सप्लायर करने वाले आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए टु बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार की एक टीम थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में मौजूद थी। तभी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिट्टू निवासी रावलधी जिला चरखी दादरी अवैध हथियार लिए हुए डिग्गी वाला रोड लाइन पार बहादुरगढ़ के पास खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर पुलिस की टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची और मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया जिसकी तलाशी लेने पर उससे एक अवैध हथियार बरामद हुआ। जिसमें आगामी कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही मंदीप द्वारा अमल में लाई गई। जिसने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सप्लायर आरोपी अमित निवासी साकरोड जिला चरखी दादरी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए दोनों आरोपीय खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई गई।
सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने 100.10 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्ठा के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व और दिशा-निर्देशन में अपराध व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए-2 बहादुरगढ़ की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने नया बस स्टैंड बहादुरगढ़ के गेट से गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुल 100.10 ग्राम चिट्टा, हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-2 बहादुरगढ़ की टीम को सूचना मिली कि तीन युवक नया बस स्टैंड के निकासी गेट पर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी और मौके से तीन व्यक्तियों को काबू किया पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान आशीष निवासी लोवा खुर्द, नीरज निवासी इस्माईल जिला रोहतक और रविंद्र निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। इसके बाद मौके पर एक राजपत्रित अधिकारी को बुलाया गया और उनकी निगरानी में आरोपियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों से कुल 100.10 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसमें आरोपी नीरज से 51.70 ग्राम,आरोपी आशीष से 25.10 ग्राम, तथा आरोपी रविंद्र से 23.30 ग्राम चिट्टाध्हेरोइन बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




मंदिर से छतर व अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एक छोटा और एक बड़ा छत्तर और एक सिंहासन बरामद
बहादुरगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने आज प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि बहादुरगढ़ के श्री पार्श्वनाथ भगवान जैन पक्षी दाना स्थल एवं पांडु शीला अनाज मंडी में हुए चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराया गया छत्तर और सिंहासन चांदी का बरामद किया है। जिस संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर 2025 की रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर परिसर के शीशे तोड़कर वहां से चांदी के छत्तर, सिंहासन और अन्य सामान चोरी कर लिया था। जो अन्य सभी वस्तुएं मंदिर में भगवान की प्रतिमा के साथ पूजा-पाठ हेतु रखी जाती थीं। थाना लाइन पार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच प्रारंभ की। तकनीकी निगरानी, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी की पहचान मुकेश तिवारी निवासी ताऊ चैक, नांगलोई, दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से चुराये गये दो छत्तर और सिंहासन बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

झज्जर पुलिस की टीम ने जसौर खेड़ी राजकीय कन्या महाविद्यालय कि छात्रों को किया जागरूक
बहादुरगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक: राजकीय कन्या महाविद्यालय जसौर खेड़ी (झज्जर) में सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम तथा महिला सुरक्षा विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा शारवा झज्जर के निरीक्षक सतीश कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी देते हुए यातायात के दौरान सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है तथा मोबाइल फोन का उपयोग दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहा है, इससे बचना चाहिए। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने नशा मुक्ति पर बोलते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। उन्होंने छात्राओं से समाज में नशा उन्मूलन का संदेश फैलाने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताए और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर बल दिया।महिला सुरक्षा पर चर्चा करते हुए उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकारों की जानकारी दी और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1091 और 112 पर संपर्क करने की सलाह दी।




राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित की गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
रेवाडी, 06 नवम्बर, अभीतक: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रेवाड़ी में जनजातीय गौरव पखवाड़ा (1‑15 नवंबर) के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या ’डॉ. नम्रता सचदेवा’ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वनवासी कल्याण आश्रम के दायित्ववान कार्यकर्ता अभिषेक गुप्ता’ उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने मुख्यातिथि, अध्यक्षा,प्रवक्ताओं एवं प्रतिभागी छात्रों का कार्यक्रम में सादर हार्दिक अभिनंदन करते हुए भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमें 25 छात्रों ने भाग लिया।छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन किया।अभिषेक गुप्ता ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा, जिन्हें “धरती आबा” के नाम से भी स्मरण किया जाता है जिन्होंने 19वीं सदी के अंत में अंग्रेजी शोषण और जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ “उलगुलान” आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसमें उन्होंने अपने लोगों को जागरूक कर सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक स्वतंत्रता की राह दिखाई।डॉ नम्रता सचदेवा ने धन्यवादी सत्र में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि बिरसा ने सिंगारी नामक एकेश्वरवादी विचारधारा प्रस्तुत की, जो सभी धर्मों के समन्वय और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर आधारित थी, जिससे जनजातीय पहचान को मजबूत किया गया। उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपने अनुयायियों को पढ़ाई‑लिखाई और स्वावलंबन की ओर प्रेरित किया, तथा कई स्कूलों की स्थापना की। कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय गौरव को उजागर करना और युवा पीढ़ी में सामाजिक जागरूकता बढ़ाना था।इस कार्यक्रम में प्रवक्ता शालू एवं सुनीता यादव की विशेष उपस्थिति रही।

राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर ‘वंदे मातरम’ स्मरण उत्सव आज
जिला के विश्वविद्यालय, कॉलेज व स्कूल में ‘वंदे मातरम’ की एक साथ होगी गूंज
देशभक्ति और राष्ट्र एकता की भावना के साथ मनाई जाएगी वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ
कार्यक्रम को भव्य और गरिमामयी ढंग से मनाने को लेकर डीसी अभिषेक मीणा ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रेवाडी, 06 नवम्बर, अभीतक: राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150वीं वर्षगांठ पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 7 नवंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पूरे राष्ट्र में देशभक्ति और स्वदेशी भावना को सशक्त करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का 7 नवंबर को देशभर में स्मरणोत्सव मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री दिल्ली के आईजी स्टेडियम में राष्ट्रीय कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। शुक्रवार, 7 नवंबर को सुबह 10 बजे से देशभर में सामूहिक वंदे मातरम गायन का समय तय किया गया है और पूरा राष्ट्र एक साथ वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत का गायन करते हुए युवा शक्ति को गौरवमयी इतिहास के बारे में जागरूक करेगा। डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का स्मरणोत्सव 7 नवंबर को शुरू होगा। यह कार्यक्रम साल भर में चार चरणों में मनाया जाएगा, जिसका पहला चरण 7-14 नवंबर, 2025, दूसरा चरण 19 से 26 जनवरी, 2026 (गणतंत्र दिवस के आसपास) तीसरा चरण 7-15 अगस्त, 2026 (हर घर तिरंगा के साथ) चैथा चरण 1-7 नवंबर, 2026 (समापन सप्ताह) तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि जिलेभर में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ देशभक्ति और राष्ट्र एकता की भावना के साथ मनाई जाएगी। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के महत्व को समझाना और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। डीसी मीणा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशभर में ‘स्मरण उत्सव’ का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसका राज्य स्तरीय मुख्य समारोह 7 नवंबर को जिला अंबाला में किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, कॉलेज आदि में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला में मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन बाल भवन रेवाड़ी में किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गीत गायन के साथ-साथ, राज्य गीत और सांस्कृतिक गतिविधियां के साथ राष्ट्रगान के साथ उत्सव संपन्न होगा। डीसी ने बताया कि भारत की अस्मिता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ प्रसिद्ध बंगाली लेखक और महान कवि बंकिम चंद्र चटर्जी की सु प्रसिद्ध रचना है। यह गीत इतना प्रसिद्ध हुआ कि भारत के लगभग सभी क्रांतिकारियों, देशभक्तों ने इसे खुले मन से स्वीकार किया और लगभग आधी शताब्दी तक भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का प्रेरणा स्रोत रहा। ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है तथा भारत के स्वाभिमान व इसके रचयिता के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र की देशभक्ति का प्रतीक है।






समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनी नागरिकों की शिकायतें
जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर का लाभ उठाएं आमजन
रेवाडी, 06 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा जनसेवा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का सशक्त माध्यम है। प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो इसके लिए समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एसडीएम सुरेश कुमार ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आए लोगों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में आए नागरिकों ने एसडीएम के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा जिसमें गांव धवाना व जैतपुर व शहर की ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच करते हुए अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। गांव नागंल जमालपुर में स्कूल में लैब की रिपेयरिंग के संबंध में एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल में लैब की जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सेक्टर-4 में क्षतिग्रस्त सडक के संबंध में आई शिकायत पर नगर परिषद के अधिकारियों को सडक का मौका देखकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं। इसके अलावा समाधान शिविर में जल आपूर्ति, पहचान पत्र में नाम दर्ज, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, नगर परिषद से संबंधित और राजस्व मामलों से जुड़ी समस्याएं सामने आई। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया। एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। इस अवसर पर सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

डालसा सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने नशा मुक्ति केंद्र का किया दौरा
रेवाडी, 06 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की क्ंूद (डॉन) योजना ड्रग जागरूकता और कल्याण नेविगेशन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने नशा मुक्ति केंद्र रेवाड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के कार्यों की समीक्षा की। नशा मुक्ति केंद्र में जोगिंदर सिंह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं वोकेशनल काउंसलर ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में 4 रोगी फिलहाल उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि संदीपा काउंसलर द्वारा रोगियों की समय-समय पर काउंसलिंग की जाती है तथा उन्हें नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया जाता है। निरीक्षण में सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि कानूनी सहायता और उनकी सेवाओं के बारे में सभी को जागरूक किया जाए ताकि कानून की सहायता का लाभ उठा सके। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है। इस दौरान सीजेएम ने सभी को नशा न करने के बारे में प्रेरित किया तथा उससे होने वाले नुकसान के बारे में उनको अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि लीगल एड द्वारा सीनियर सिटीजन, महिलाएं, बच्चों, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क में कानूनी सहायता दी जाती है और कोई भी जन कानूनी सहायता के लिए उपमंडल विधिक सेवा समिति या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इसके अलावा सीजेएम अमित वर्मा ने यह भी बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220 062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




जिला में 30 नवंबर तक चलाया जा रहा श्रमिक सुरक्षा एवं अधिकार जागरूकता अभियान
रेवाडी, 06 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि आगामी 30 नवंबर तक जिला रेवाड़ी में श्रमिक सुरक्षा एवं अधिकार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य श्रमिकों को उनके अधिकारों सुरक्षा उपायों और विधिक सहायता योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अमित वर्मा ने बताया कि श्रमिकों के लिए स्पेशल सेल का गठन किया गया है जो श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान करेगा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जिले में चलने वाले अभियान के तहत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रेवाड़ी के पैनल अधिवक्ता और पैरा लीगल वॉलिंटियर्स गांव-गांव जाकर श्रमिकों को श्रम कानून कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों की जानकारी देंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला के श्रमिक वर्ग के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही श्रमिकों के बच्चे जो पढ़ाई से वंचित हैं, उन्हें जागरूक कर स्कूलों में दाखिला करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही सीजेएम अमित वर्मा ने जिले के किसानों से अपील की है कि किसान पराली न जलाएं, इससे वायु प्रदूषण होता है और स्वास्थ्य की हानि होती है।
गिलाकोर में सांसद खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
जोधपुर, 06 नवम्बर, अभीतक: चामू क्षेत्र की गिलाकोर ग्राम पंचायत स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम‑स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता 2025 का भव्य उद्घाटन हुआ। प्राध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रशासक कान सिंह राठौड़, पीईईओ धर्मपाल सिंह मीणा और एसएमसी अध्यक्ष बचन सिंह सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। शारीरिक शिक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ व रूपा राम के निर्देशन में प्रथम दिवस वॉलीबॉल, 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ सहित कई खेल इवेंट आयोजित हुई, जिसमें सभी टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकस्सी, योगा, लघु एवं दीर्घ दौड़ खेलकूद बालकध् बालिका प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण स्तर पर खेल‑संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। पीईईओ मीणा ने उद्बोधन में बताया कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं सामुदायिक भावना को भी मजबूत करेगी। किशोर कुमार ने बताया कि ग्राम स्तर पर विजेता टीमें आगे के चरणों में ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस अवसर पर चंद्रवीर सिंह, चैन सिंह, मोहन हुड्डा, धना राम, संतोष बामनिया, ओम प्रकाश, किशोर कुमार, बाबू सिंह राजपुरोहित, रावल सिंह, रमेश बामनिया, ओम प्रकाश, जगदीश चंद्र, समू कुमार, नरेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह सहित विद्यालय स्टाफ, ग्रामीण, खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

समाधान शिविर: शिकायतों के निदान का केंद्र
एसडीएम रेणुका नांदल ने समाधान शिविर में सुनीं जनसमस्याएं’
आमजन की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश’
बेरी, 06 नवम्बर, अभीतक: बेरी स्थित लघु सचिवालय में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने हर व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिविर में शिकायतें सुनने के दौरान एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर शिकायतों के निदान का केंद्र बन रहे हैं। समाधान शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड, वाहन पंजीकरण, अवैध कब्जे आदि शिकायतें रखी गई । एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि लोगों की शिकायतों का निवारण करना ही सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है। समाधान शिविर सरकार और जनता के बीच संवाद को मजबूत करता है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर बीडीपीओ राजाराम, नपा सचिव पूजा साहू, एसडीओ डॉ ऋषिपाल, एसडीओ वीरेंद्र सिंह, कष्ट निवारण समिति के सदस्य रविंद्र कौशिक, पीडब्ल्यूडी जेई प्रवीण अहलावत, ब्लॉक पटवारी पवन कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायत सुनते हुए समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाई गई।




बेरी में उपमंडल स्तरीय ‘वंदे मातरम’ स्मरण उत्सव आयोजन आज: एसडीएम’
राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में मनाया जाएगा स्मरण उत्सव’
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कबलाना होंगे मुख्यातिथि’
बेरी, 06 नवम्बर, अभीतक: एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तथा डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में उपमंडल स्तरीय वंदे मातरम’ स्मरण उत्सव आयोजन शुक्रवार 7 नवम्बर को प्रातः 10 बजे स्थानीय भागलपुरी चैक पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नौबत राय हॉल में किया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि स्वदेशी संकल्प और देशभक्ति के संदेश के साथ वंदे मातरम स्मरण उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन व वंदे मातरम् पर भाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के वंदे मातरम् से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। एसडीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को वंदे मातरम स्मरण उत्सव की तैयारियां बारे निर्देश भी दिए । उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आह्वान किया है।
पेयजल की लीकेज लाईनों को दुरुस्त करने की जानकारी क्षेत्र के लोगों को भी दें: नगराधीश
विभाग की कार्य प्रणाली के बारे में आमजन को पता चलना चाहिए
नगराधीश अनिल कुमार ने सुनी समाधान शिविर में समस्याएं
भिवानी, 06 नवम्बर, अभीतक: नगराधीश अनिल कुमार ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल की लीकेज लाईनों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता से समाधान करें। लीकेज को दुरूस्त करने के बाद संबंधित शिकायत कर्ता व आस-पास क्षेत्र के व्यक्तियों को विभाग द्वारा किए गए कार्यों के बारे में अवगत करवाएं ताकि विभाग की कार्य प्रणाली के बारे में आमजन को पता चल सके। यदि शहरी स्थानीय निकाय के सीवरेज या बरसाती पानी की निकासी के नालों की वजह से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति में कोई दिक्कत है तो संबंधित विभाग को उसी समय सूचित करके मौके पर बुलाएं। नगराधीश अनिल कुमार वीरवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने क्रीड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र में आय से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए निर्धारित समय में फिजिकल वेरिफिकेशन करें। परिवार पहचान पत्रों में आय के अलावा अन्य त्रुटियों को भी दुरूस्त किया जाए ताकि नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी न हो। समाधान शिविर में कामरेड ओमप्रकाश ने नगराधीश के समक्ष शिकायत रखते हुए बताया कि नवा राजगढ़ से कुंड-लोहारू रोड़ तक करीब दो किलोमीटर तक का रास्ता कच्चा है, जबकि इसका एस्टीमेट बनाया गया था। इस रोड़ को बनाने के लिए कोई भी विभाग सुध नहीं ले रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार से गांव जाटू लोहारी निवासी सोहन ने खेतों से पानी निकासी, बावनी खेड़ा निवासी सतबीर ने सौलर पैनल लगवाने, सैय निवासी राजबीर ने गली से अवैध कब्जा हटवाने व पीपीपी में अज्ञात व्यक्ति की प्रोपर्टी उतरवाने, मीना कुमार ने आपसी झगड़े चलते पुलिस कार्यवाही करवाने, सुनील व जितेन्द्र ने बंैक द्वारा फसल बीमा का पोलिसी नंबर नही दिए जाने बारे, विजय ने गली से अवैध कब्जा हटवाने, अशोक कुमार ने विद्या नगर से मिनी बाईपास तक के रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की समस्या रखी। नगराधीश के समक्ष नरेश ने बुढापा पेंशन बनवाने, माया रानी ने किरायेदार से मकान खाली करवाने, मंगतु ने अवारा कुत्तों से निजात दिलवाने, अनिल ने बामला माइनर में पानी चलवाने, पूनम ने पीएम आवास योजना की किश्त डलवाने, उषा ने आशा वर्कर की ज्वाइनिंग में धांधली, बैंक कालोनी निवासी प्रदीप गुलिया ने ब्लॉक सीवरेज को दुरस्त करवाने, शेर सिंह पेंशन बनवाने, राजाराम ने नया ट्रांसफार्मर लगवाने व बिजली चालू करवाने, पवन ने राशन कार्ड बनवाने, बीरसिह ने बुढापा पेशन बनवाने, विकास, अंजू मेहता, दीपक कुमार, शुभम, जितेन्द्र व दीपिका ने पीपीपी से सम्बधित समस्या रखी। नगराधीश ने नागरिकों की समस्याओं को गौर से सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. अशिम कुमार घोष आठ नवंबर को टीआईटीएस में
राज्यपाल प्रो. अशिम कुमार घोष आठ नवंबर को द टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज के दीक्षांत समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
भिवानी, 06 नवम्बर, अभीतक: स्थानीय द टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज, भिवानी संस्थान का आठ नवंबर को 9.30 बजे वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित होगा, जिसमें हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. अशिम कुमार घोष मुख्य अतिथि होंगे। संस्थान के निदेशक प्रो. बीके बेहेरा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में दीक्षांत समारोह राज्यपाल प्रो. घोष द्वारा संस्थान के करीब 300 स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को डिग्री-उपाधियां प्रदान की जाएगी। इस दौरान एमडीयू रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह व सीबीएलयू, भिवानी की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी कर रहीं हैं सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार: सिंगल
भिवानी, 06 नवम्बर, अभीतक: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अभियान के अंतर्गत विभागीय भजन पार्टियां सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही हैं। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र सिंगल ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के दिशा-निर्देशन में डीसी साहिल गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला में प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। भजन पार्टियां हरियाणवी लोक शैली में गीत-संगीत के माध्यम से सरकार की विकासपरक योजनाओं और परियोजनाओं को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पहुंचा रही हैं। इन कार्यक्रमों में न केवल योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी जा रही है, बल्कि नशा खोरी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रचार किया जा रहा है। भजन पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए गए गीतों में ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अतिरिक्त स्वच्छ भारत अभियान, नशा मुक्ति, जल संरक्षण जैसी सामाजिक जागरूकता’ से जुड़ी बातें भी नाटक व गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।वहीं लोगों से स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वीरवार को भजन पार्टी ने जुई में प्रचार किया है। विभाग से दलबीर सिंह व उसकी पार्टी सदस्य राजेश कुमार, फूल सिंह, सुन्दरलाल द्वारा सरकार की योजनाओं के साथ-साथ गांवों को साफ-सुथरा रखने की अपील कर रही हैं। भजन पार्टी ’साफ-सफाई रखो हमेशा ये मोदी जी का नारा है, जन-जन से फरियाद करैं घर-घर संदेश पहूंचा रहा सै, स्वच्छ हमारा देश रहेगा, ना आवै कोए बीमारी भजन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रही है।

तोशाम विधानसभा क्षेत्र में हो रहा चहुमुखी विकास – श्रुति चैधरी’
तोशाम में बनेगी अत्याधुनिक तकनीक से डिजिटल लाइब्रेरी
तोशाम – भिवानी रोड को फॉरलेन, खानक में रोड तीन-तीन मीटर चैड़ा, ओर खानक- बगनवाला- झाँवरी रोड़ का होगा पुनर्निर्माण
तोशाम, 06 नवम्बर, अभीतक: केबिनेट मंत्री श्रुति चैधरी ने जारी ब्यान में कहा कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तमाम गावों में विकास कार्य चल रहे है। विकास कार्यों की समीक्षा के लिए ग्राम स्तर पर निगरानी कमेटीयाँ विकास कार्यों की समीक्षा करके शासन और प्रशासन के संज्ञान में ला रही हैं। ताकि समस्याओं से अवगत करवाया जा सके और त्वरित करवाई करते हुए उनका जल्द समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी के कुशल मार्ग दर्शन में तोशाम शहर में चैधरी सुरेंद्र सिंह खेल परिसरध्स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आधुनिक तकनीक के साथ पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। वहीं युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक से डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। जिसके लिए पुराना तहसील परिसर की जगह का चयन किया गया है। उन्होंने आगे बताया की तोशाम में सिंचाई विभाग के रेस्ट हॉउस का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए पुराना अस्पताल परिसर की जगह का चयन किया गया है। आरोही स्कूल के पास फिरनी के पड़े अधूरे कार्य को पूरा करवाया जा रहा है, ताकि लोगों का आवगनम निर्बाद रहे किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके अलावा आवागमन को ओर सुगम बनाने के लिए खानक के अंदर रोड को तीन-तीन मीटर दोनों तरफ से चैड़ा किया जाएगा, ताकि भारी वाहन आसानी से निकल सकें और हादसों से बचा जा सके। तोशाम से भिवानी रोड पर वाहनों की बहुत अधिक संख्या को देखते हुए तोशाम- भिवानी रोड को फोरलेन किया जाएगा। खानक से बागनवाला रोड और बागनवाला से झांवरी रोड की जर्जर हालत की वजह से राहगीरों को परेशानी होती है इसको देखते हुए इनका पुनर्निर्माण करवाया जायगा। सिंचाई मंत्री ने बताया कि तोशाम ओर आसपास क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल के लिए माइनरों की सफाई करवाकर स्वच्छ पानी डाला जाएगा ओर स्वच्छ जलापूर्ति करवाई जाएगी। ताकि पेयजल की समस्या ना रहें। उन्होंने कहा क्षेत्र में बिजली, पेयजल, सफाई, सड़कों के नवनिर्माण आदि समस्याओं का समाधान गंभीरता से किया जा रहा है। ताकि नागरिकों को किसी प्रकार से परेशानी ना हो।
2025 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्य की 243 सीटों में से 121 पर आज मतदान हो रहा है।
राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चैधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई शीर्ष नेता इस चरण में चुनावी मैदान में हैं।
दिल्ली: आज सुबह कर्तव्य पथ के आसपास हवा में धुंध की परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (ब्च्ब्ठ) के अनुसार, इस क्षेत्र का ।फप् 230 है जिसे श्खराबश् श्रेणी में रखा गया है।
हरियाणा रोडवेज बस ने 6 छात्राओं को कुचला: यमुनानगर में बस स्टैंड पर स्कूल-कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स की भीड़ थी, चढ़ने की हड़बड़ी में गिरीं
विधार्थियांे को केवल कठपुतली कि तरह इस्तेमाल ना करें। विधार्थी का शोषन हो रहा। ना सुरक्षा ना सहयोग।
विकास धनखड़ छात्र उपाध्यक्ष हरियाणा प्रदेश एएसएपी

चरखी दादरी
शहीद पैरा कमांडो बलजीत चैहान का पार्थिव देह गांव बौंद कलां में पहुंचा
जवान बलजीत पंजाब के पठानकोट में प्रशिक्षण के दौरान बुधवार को शहीद हो गया था
शहीद की खैरड़ी मोड़ से गांव तक वाहनों के काफिले के साथ अंतिम यात्रा निकाली
अंतिम यात्रा में ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे
कालेज के पास राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी
गांव बौंद कला निवासी बलजीत चैहान वर्ष 2018 में हुए थे सेना में भर्ती
बलजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था
शहीद के अंतिम संस्कार में सांसद विधायक व कई नेता होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप चैंपियनों की मेजबानी की।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ष्हमें याद है कि जब हम 2017 में आपसे मिले थे, तब हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे, लेकिन हमारे लिए गर्व की बात है कि इस बार हम ट्रॉफी के साथ आ पाए। आपसे मिलकर हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। हमारा लक्ष्य है कि हम भविष्य में आपसे बार-बार मिलें और टीम के साथ फोटो कराते रहें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आप ने बहुत बड़ा काम किया है। भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक तरह से भारत के लोगों की जिंदगी बन गया है। क्रिकेट में अच्छा होता है तो भारत अच्छा महसूस करता है। अगर क्रिकेट में थोड़ा भी इधर-उधर होता है, तो पूरा भारत हिल जाता है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लिया आड़े हाथों
राहुल गांधी अपनी असफलता को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं: पंडित मोहन लाल बड़ौली’
राहुल गांधी विदेश से जो प्रेरणा लेते हैं उसे फर्जी प्रोपेगेंडा बनाकर देश की जनता और मीडिया का समय बर्बाद करते हैं: बड़ौली
कांग्रेस के नेता भी राहुल गांधी को पसंद नहीं करते : बड़ौली
युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी है :बड़ौली’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में 7 से 9 नवंबर तक होने वाली 18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस-कम-एक्सपो 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित आयोजन हरियाणा के लिए गर्व का विषय है। यह राज्य के सतत शहरी विकास, स्मार्ट परिवहन समाधानों और बुनियादी ढांचे के नवाचारों को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 7 नवंबर को केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 8 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह सम्मेलन शहरी परिवहन और गतिशीलता के क्षेत्र में उभरते मुद्दों, रुझानों और नवाचारों पर उपयोगी विमर्श का मंच बनेगा, जो देश और प्रदेश की प्रगति में सहायक सिद्ध होगा।’

यमुनानगर बस हादसे की जांच के आदेश, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई – परिवहन मंत्री श्री अनिल विज’
राहुल गांधी का मेडिकल कराना चाहिए, क्या बयान देते समय ठीक थे? – अनिल विज’
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा है कि यमुनानगर बस हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा यमुनानगर के प्रतापनगर में हुई दुखद बस दुर्घटना के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि हादसे की हर संभावना की जांच की जाए, चाहे वह बस की तकनीकी स्थिति से संबंधित हो या चालक की लापरवाही से। उन्होंने स्पष्ट किया कि “किसी भी स्तर पर यदि गलती पाई जाती है तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि आज सुबह यमुनानगर के प्रतापनगर में एक बस में चढ़ने के दौरान कुछ छात्राएँ फिसलकर नीचे गिर गईं, जिसमें एक छात्रा की मृत्यु हो गई तथा अन्य घायल हो गईं। घायल छात्राओं का उपचार जारी है।
विज का राहुल गांधी के बयान पर पलटवार’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि “हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी करके भाजपा ने सरकार बनाई” के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “राहुल गांधी जी का मेडिकल कराना चाहिए, क्योंकि जब वे यह बयान दे रहे थे, क्या वे ठीक थे? उन्होंने कहा कि दो करोड़ वोटों में से 25 लाख वोटों को ‘जाली’ बताने का अर्थ है कि कांग्रेस अब तर्क नहीं, भ्रम फैला रही है। विज ने सवाल उठाया कि अगर कहीं पर वोट गलत बने, तो कांग्रेस के पोलिंग एजेंट वहाँ क्या कर रहे थे? “पोलिंग एजेंटों का काम ही है ऐसे मामलों को मौके पर चुनौती देना। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस द्वारा चुनाव बीत जाने के बाद रोना, जनता को भ्रमित करने का प्रयास है।
अनिल विज का कांग्रेस पर कटाक्ष, रोने-धोने की पृष्ठभूमि तैयार कर रही हैं कांग्रेस’
अनिल विज ने आगे कहा कि “हमें तो लगता है कि ये जाली वोट कांग्रेस ने खुद ही बनवा रखे हैं ताकि चुनाव हारने के बाद रोने का बहाना रहे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार चुनाव में पहले से ही अपनी हार का अंदेशा है। इसलिए अब कांग्रेस रोने-धोने की पृष्ठभूमि तैयार कर रही हैं।

हरियाणा के सभी जिलों के टॉप 10 बदमाशों को 20 नवंबर तक जेल में ठून्स दें, डीजीपी ओपी सिंह ने सभी जिलों के एसीपी, डीसीपी, एसपी व सीपी से कहा, कहीं कोई बड़ा अपराध हुआ तो क्षेत्र के एसएचओ सहित अन्य बड़े अधिकारी होंगे जिम्मेदार
हरियाणा में बदमाशों के खिलाफ 20 नवंबर तक बहुत बड़ा अभियान चलने वाला है, प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने जिलों की पुलिस को कहा है कि गोलीबारी की घटनाओं के अपराध में शामिल भगौड़े अपराधियों को फौरन जेल की सलाखों के पीछे ठूसें।
जिनकी पहचान नहीं हुई है, उनकी पहचान करें। जिनकी पहचान हो गई है लेकिन फरार चल रहे हैं उन्हें पाताल से भी ढूँढ निकालें।
जो जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं, उनकी हिस्ट्री शीट खोलें। अगर वो अपराध में सक्रिय हैं तो उनकी जमानत रद्द करायें। अगर वे सुनियोजित तरीके से अपराध में लिप्त हैं तो उनके खिलाफ संगठित अपराध की सख्त धाराएँ लगायें। उन द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति को चिन्हित कर उसे जब्त करें। उन्हें प्रश्रय, संरक्षण एवं पोषित कर रहे के खिलाफ भी विधि अनुसार कठोर कार्रवाई करें।
डीजीपी ने ये भी स्पष्ट किया है कि एसएचओ और डीएसपी अपने क्षेत्र में घटित हो रहे इस तरह के अपराध को रोकने के जिम्मेवार होंगे। वे अपने इलाके के टॉप 5 क्रिमिनल की लिस्ट बनायेंगे और उन्हें जेल में ठोकेंगे।
इसी तरह हर जिला और जोन टॉप 10 क्रिमिनल की लिस्ट बनायेंगे और उन्हें जेल में ठोकेंगे। इसके लिए एसपी, डीसीपी, सीपी जिम्मेवार होंगे।
एसटीएफ राज्य के टॉप 20 क्रिमिनल की लिस्ट बनाएगा और उनके धर-पकड़ के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाएगा।
ये सारे इन लिस्टेड क्रिमिनल्स को रोकने के लिए और उन्हें अपने अपराध के लिए कानून के प्रति उत्तरदायी ठहराने को जिम्मेवार होंगे। अगर ये आगे अपराध करते हैं तो संबंधित अधिकारी ही उत्तरदायी होंगे।
उन्होंने राकेश आर्य, आई.जी., क्राइम को ऑपरेशन ट्रैकडाउन के समन्वय का काम देखने को कहा है। अगर कोई सूचना देनी हो तो कोई भी इनसे मोबाइल नंबर ़ 9034290495 पर बात कर सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारी हैं, आपकी पहचान गोपनीय रखेंगे।
ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता के लिए हम पड़ोसी राज्यों यथा पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर एवं केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली एवं चंडीगढ़ का भी सहयोग लेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्रिकेटर शेफाली वर्मा से की बात’
महिला विश्व कप जीतने और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री ने शेफाली वर्मा को सपरिवार संत कबीर कुटीर पर किया आमंत्रित
पूरे प्रदेश को आपके प्रदर्शन पर गर्व- मुख्यमंत्री
दिल्ली: विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा, मेरा मानना है कि यह सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ही नहीं, बल्कि हर भारतीयों की जीत है।






केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गीता मनीषी पूज्य स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित गीता युवा शिखर सम्मेलन 2025 में सहभागिता की।
गीता का ज्ञान शाश्वत और जीवन का पथप्रदर्शक है। यह हमें कर्तव्य, आत्म-नियंत्रण और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आज के इस सम्मेलन के माध्यम से युवाओं में आत्मज्ञान, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त करने का संदेश दिया गया।
यह आयोजन निश्चय ही हमारे युवाओं को आध्यात्मिक, नैतिक और सामाजिक दिशा प्रदान करने वाला एक प्रेरणास्रोत मंच सिद्ध होगा।

तोशाम विधानसभा क्षेत्र में हो रहा चहुमुखी विकास: श्रुति चैधरी’
तोशाम में बनेगी अत्याधुनिक तकनीक से डिजिटल लाइब्रेरी
तोशाम – भिवानी रोड को फॉरलेन, खानक में रोड तीन-तीन मीटर चैड़ा, ओर खानक- बगनवाला- झाँवरी रोड़ का होगा पुनर्निर्माण’
तोशाम, 06 नवम्बर।
केबिनेट मंत्री श्रुति चैधरी ने जारी ब्यान में कहा कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तमाम गावों में विकास कार्य चल रहे है। विकास कार्यों की समीक्षा के लिए ग्राम स्तर पर निगरानी कमेटीयाँ विकास कार्यों की समीक्षा करके शासन और प्रशासन के संज्ञान में ला रही हैं। ताकि समस्याओं से अवगत करवाया जा सके और त्वरित करवाई करते हुए उनका जल्द समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी के कुशल मार्ग दर्शन में तोशाम शहर में चैधरी सुरेंद्र सिंह खेल परिसरध्स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आधुनिक तकनीक के साथ पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। वहीं युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक से डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। जिसके लिए पुराना तहसील परिसर की जगह का चयन किया गया है। उन्होंने आगे बताया की तोशाम में सिंचाई विभाग के रेस्ट हॉउस का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए पुराना अस्पताल परिसर की जगह का चयन किया गया है। आरोही स्कूल के पास फिरनी के पड़े अधूरे कार्य को पूरा करवाया जा रहा है, ताकि लोगों का आवगनम निर्बाद रहे किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके अलावा आवागमन को ओर सुगम बनाने के लिए खानक के अंदर रोड को तीन-तीन मीटर दोनों तरफ से चैड़ा किया जाएगा, ताकि भारी वाहन आसानी से निकल सकें और हादसों से बचा जा सके। तोशाम से भिवानी रोड पर वाहनों की बहुत अधिक संख्या को देखते हुए तोशाम- भिवानी रोड को फोरलेन किया जाएगा। खानक से बागनवाला रोड और बागनवाला से झांवरी रोड की जर्जर हालत की वजह से राहगीरों को परेशानी होती है इसको देखते हुए इनका पुनर्निर्माण करवाया जायगा। सिंचाई मंत्री ने बताया कि तोशाम ओर आसपास क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल के लिए माइनरों की सफाई करवाकर स्वच्छ पानी डाला जाएगा ओर स्वच्छ जलापूर्ति करवाई जाएगी। ताकि पेयजल की समस्या ना रहें। उन्होंने कहा क्षेत्र में बिजली, पेयजल, सफाई, सड़कों के नवनिर्माण आदि समस्याओं का समाधान गंभीरता से किया जा रहा है। ताकि नागरिकों को किसी प्रकार से परेशानी ना हो।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने युवक को क्रोएशिया भेजने के नाम पर ठगी मामले में सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश’
अनिल विज ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएँ, अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश’
ग्रामीण मंडल के नवनियुक्त शक्ति प्रमुखों ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज से की मुलाकात, जताया आभार’
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अपने निवास स्थान पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से आए नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों में अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
क्रोएशिया भेजने के नाम पर ठगी का मामला, पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश’
टुंडला निवासी एक युवक ने मंत्री श्री विज को शिकायत दी कि एक एजेंट ने उसे क्रोएशिया भेजने के नाम पर लगभग डेढ़ लाख रुपये और उसके दस्तावेज ले लिए, लेकिन न तो विदेश भेजा और न ही राशि लौटाई। ऊर्जा मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैंट थाना पुलिस को एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, प्रेम नगर निवासी व्यक्ति ने कुछ लोगों द्वारा उसकी दुकान पर कब्जा करने की कोशिश की शिकायत दी, जिस पर श्री विज ने कैंट थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। बब्याल निवासी महिला ने बुढ़ापा पेंशन न लगने की शिकायत दी, जिस पर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। ऐसे ही, हाउसिंग बोर्ड निवासी महिला ने बताया कि अपने पति की मृत्यु के बाद वह पति की दुकान में कॉस्मेटिक का सामान बेचकर जीवन यापन कर रही है, परंतु ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर रहे हैं। इस पर श्री विज ने कैंट पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, दयालबाग निवासी महिला ने घर से ढाई लाख रुपये चोरी होने, ट्रिब्यून कॉलोनी की बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे द्वारा उत्पीड़न, बीडी फ्लोर मिल निवासी महिला ने घर का मीटर न लगने, छात्राओं ने बस पास बनवाने, धोबीघाट क्षेत्र में शेड लगाने और रामबाग रोड ग्वाल मंडी के लोगों ने मृत पशु उठाने से संबंधित शिकायतें दीं। इन सभी मामलों में मंत्री अनिल विज ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
ग्रामीण मंडल के नवनियुक्त शक्ति प्रमुखों ने किया ऊर्जा मंत्री का जताया आभार’
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के नवनियुक्त शक्ति प्रमुखों ने ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, वे उसे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निभाएँगे। ऊर्जा मंत्री श्री विज ने नवनियुक्त शक्ति प्रमुखों को संगठन के प्रति समर्पण भावना से कार्य करने का आह्वान किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल प्रधान विकास बहगल, महासचिव भरत कोछड़, किरणपाल चैहान, दीपक दीप, अनुज यादव, उद्यम सिंह, सचिन धीमान, रविंद्र सिंह, अमरनाथ, डिम्पल राणा, प्रेमनाथ, उमेद सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वोट चोरी को लेकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने जलाया चुनाव आयोग व भाजपा का पुतला
भिवानी, 06 नवम्बर, अभीतक: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में भाजपा पार्टी के वोटों की चोरी की पोल खोलने पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने रोष जताते हुए कांग्रेस कमेटी के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी व ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरूद्ध चैधरी की तरफ से अशोक ढोला ने संयुक्त रूप से कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा ने चुनाव से पहले जनता के साथ जो वायदे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पाई लेकिन चुनाव तंत्र के साथ मिलकर हेराफेरी से सत्ता बचाने की राजनीति कर रही है। प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिली भगत कर 90 विधानसभा क्षेत्रों में 13 लाख 65 हजार 777 फर्जी वोट बढ़ाए गए उन्होंने कहा कि प्रति विधानसभा में15175 वोट फर्जीवाड़ा के माध्यम से वोट चोरी किए गए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा व चुनाव आयोग के गठजोड़ को उजागर कर वोट चोरी के मामले को बेनकाब किया है।उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 अक्तूबर 2024 को मतदान के बाद वोट प्रतिशत 61.19 होते हुए एक करोड़ 24 हजार 54 हजार 827 वोट के आंकड़े दिए गए।जबकि 6 अक्तूबर की दोपहर को आंकड़ा बढकर 65.65प्रतिशत हो गया जिसमें एक करोड़ 33 लाख 62 हजार 631 वोट का आंकड़ा हो गया।जिसमें 9 लाख सात हजार 804 वोट बढ़ाए गए। मतगणना से एक दिन पूर्व के सात अक्तूबर की रात के नौ बजे आंकड़ा65 प्रतिशत से बढ़ाकर 67.9 कर दिए गए।जिसमें वोट एक करोड़ 38 लाख 20 हजार 604 कर दिया गया। गुलिया ने कहा कि दो दिन के बीच में 13 लाख 65 हजार 777 वोट प्रदेश में बढ़ाए गए।जो प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों में 15175 वोट भाजपा व चुनाव आयोग ने बढ़ा गई। इस अवसर पर कमल सिंह प्रधान, प्रधान ईश्वर शर्मा, सविता मान, राजकुमार धनखड़, जिला पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, पूर्व पार्षद बलवान, पूर्व पार्षद शीला गौरा, अमन तंवर राघव, ईश्वर मान, समीर खटीक, मा. बलवंत घणघस, सुरेश प्रजापति, एडवोकेट शमशेर सिंह, संदीप सिंह, कंवर बीर सिंह, सोना गोलागढ़, बबल विधवान, विनित राठी, शिवकुमार चांगिया, डा. फुलसिंह धनाना, डा. जयबीर गोयत, बलबीर सरोहा, संजय गांधी, कुलवंत कोटिया, रमेश ढिगाव, मा. अनिल, महेन्द्र यादव, दलीप सिंह सांगवान, अजय हलवासिया, हरपाल, मदन गुजरानी, रवि सोलंकी, सुमित बराड़, तोलाराम शर्मा, लक्ष्मण वर्मा, रजत वाल्मीकि, जगमेंद्र हालवास, तेजपाल परमार, शिवकुमार बोस समेत अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।