




मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बीजेपी के सबसे बड़े पन्ना प्रमुख हैं: दीपेन्द्र हुड्डा
जैसे-जैसे हरियाणा में वोट चोरी की परतें खुल रही वैसे साबित हो रहा है कि भाजपा ने जनमत चोरी करके सरकार बनायी: दीपेन्द्र हुड्डा
जो कांग्रेस बैलट पेपर की गिनती में 76 सीटों पर आगे थी, वो मशीन खुलते ही 37 पर कैसे चली गयी: दीपेन्द्र हुड्डा
जब असली मतदाता वोट से वंचित रहेगा और नकली वोट पड़ेंगे तो प्रजातन्त्र के मायने ही क्या रह जाएंगे: दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अब ये बात शीशे के तरह साफ हो गई है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ही बीजेपी के सबसे बड़े पन्ना प्रमुख हैं। जैसे-जैसे हरियाणा में वोट चोरी की परतें खुल रही है वैसे-वैसे ये भी साबित हो रहा है कि हरियाणा में भाजपा ने जनमत की चोरी करके सरकार बनायी है। जनता हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती थी, लेकिन ठश्रच् ने चुनाव आयोग से मिलकर जनादेश चुरा लिया। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव के समय सारे एक्जिट पोल, मीडिया चैनल, अखबार, अन्य राजनीतिक दल यहां तक की खुद भाजपा के लोग भी कह रहे थे कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है। लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी तो सभी हैरान रह गये। जमीनी हालात कांग्रेस के पक्ष में ही थे, जिसे हर किसी ने महसूस किया और मीडिया ने भी दिखाया, छापा। चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी ने कहा कि सारे एक्जिट पोल, मीडिया चैनल, अखबार झूठ बोल रहे थे, जबकि सच्चाई ये है कि मीडिया या एक्जिट पोल झूठ नहीं बोल रहे थे, उनका आकलन सत्य था। बीजेपी वोट चोरी को छुपाने के लिए झूठ बोल रही थी। उसने हरियाणा का जनादेश चुरा लिया। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव परिणामों को देखकर आम हरियाणवी के गले भी ये बात नहीं उतर रही थी कि जो कांग्रेस बैलट पेपर की गिनती में 76 सीटों पर आगे थी, वो मशीन खुलते ही 37 पर कैसे चली गयी। क्योंकि, पिछले 5 चुनावों के नतीजों को देखें तो हरियाणा में जो पार्टी बैलट वोट में जीतती है उसी की सरकार बनती है, लेकिन इस बार उलटा हुआ। जाहिर है कि हरियाणा में वोट चोरी का तांडव हुआ है। तभी मुख्यमंत्री नायब सैनी खुलेआम कह रहे थे कि “सारी व्यवस्था है”। हरियाणा में केवल वोट चोरी नहीं हुई बल्कि सत्ता चोरी हुई है। हरियाणा में जनभावना से नहीं, वोटों की चोरी से सरकार बनाई गई है। जनभावना हरियाणा में बदलाव की थी, लेकिन भाजपा ने जनभावना को चुराकर सरकार बना ली। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खुलासे में यह भी सामने आया कि हरियाणा में हजारों लोग ऐसे हैं जिनके वोट हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों जगह हैं, इनमें कई ठश्रच् नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं। राहुल गांधी ने सत्ता में बैठी बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत को सबूत के साथ पूरे देश के सामने उजागर किया है। ये बेहद गंभीर मामला है। जब असली मतदाता वोट से वंचित रहेगा और नकली वोट पड़ेंगे तो प्रजातन्त्र के मायने ही क्या रह जाएंगे। कांग्रेस पार्टी संसद, विधान सभा तथा सड़क तक संविधान में दिए मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए इन वोट चोरों के खिलाफ आवाज उठाएगी और आम जनमानस के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी।

प्रधान, झज्जर पत्रकार संघ
Distt. Consultant WSSO (Phed)
झज्जर (हरियाणा )

पंजाब से बिहार जाने वाला एक अवैध शराब से भरा ट्रक रोहतक पुलिस एंटी नारकोटिस ब्यूरो द्वारा पकड़ा
704 इंग्लिश शराब की पेटी बरामद जिसकी बाजार कीमत लगभग 25 लाख
सांपला थाना के गांव नयाबांस के पास एक अवैध शराब से भरा ट्रैक पकड़ा


राजकीय महाविद्यालय बिरोहड में प्रतियोगी परीक्षाओं में अंग्रेजी भाषा की आवश्यकता विषय पर व्याख्यान
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक: शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) सतवीर सिंह के दिशा निर्देशन एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ० सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्लेसमैन्ट सैल प्रभारी पवन कुमार एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विस्तार व्याख्यान का विषय प्रतियोगी परीक्षाओं में अंग्रेजी भाषा की आवश्यकता रहा। प्रशासनिक अधिकारी डॉ० सुरेन्द्र सिंह ने बताया की आधुनिक समय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अंग्रेजी विषय से सम्बंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नो से समभित समाधान के लिए इस विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ० श्री ओम, राजकीय महाविद्यालय मातनेहल ने बताया कि अंग्रेजी भाषा एक अंतराष्ट्रीय भाषा के रूप में अपना स्थान बना चुकी है। परीक्षा से संबंधित अंग्रेजी भाषा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों को अपने शब्द कोश में निरंतर वृद्धि करनी चाहिए तथा व्याकरण के नियमों का पालन करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। जिसमें पेपर का पढना, उसका गहन विश्लेषण करना, टाईम मैनेजमैंट करते हुए परीक्षा की तैयारी करना इत्यादि शामिल थे। इसके अतिरिक्त पैराग्राफ, आर्टिकल, प्रस्ताव, प्रार्थना पत्र राईटिंग पर विद्यार्थियों को टिप्स दिए गए। अंत में प्लेसमैन्ट सैल प्रभारी पवन कुमार ने प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) सतवीर सिंह तथा प्रशासनिक अधिकारी एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ० सुरेन्द्र सिंह एवं विद्यार्थियों का हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ० नरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।







जिले में उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया वंदे मातरम् का 150 वां स्मरण उत्सव
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से करवाया सामूहिक गायन, जनसमूह ने एक स्वर में गायाकृ ‘वंदे मातरम्’
वंदे मातरम् स्मरणोत्सव में सामूहिक गायन में उमड़ी जनभागीदारी
वंदे मातरम गीत आत्मबल, साहस और राष्ट्रनिष्ठा का अमृतः डीसी
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक: राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150वें स्मरण उत्सव का जिला स्तरीय भव्य आयोजन राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज सभागार में हर्षोल्लास और देशभक्ति की उमंग के साथ किया गया। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने भारत माता की फोटो प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही। हर उम्र, हर वर्ग की भागीदारी ने इस उत्सव को जीवंत, ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना दिया।
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से करवाया सामूहिक गायन
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और पूरे देश में एक साथ सामूहिक गायन करवाया। झज्जर में उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक सुर, एक लय और एक भावना से ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया। सभागार में गूंजते वंदे मातरम के जयकारों ने वातावरण को राष्ट्र प्रेम से भर दिया।
मुख्यमंत्री ने दिलाई स्वदेशी अपनाने’ की शपथ
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने युवाओं को देश की समृद्ध सांस्कृतिक और स्वदेशी परंपराओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि वंदे मातरम केवल गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति समर्पण, त्याग और गौरव का अमूल्य प्रतीक है।
डीसी ने दिया प्रेरक संबोधन
मुख्य अतिथि डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अपने ओजस्वी संबोधन से उपस्थित जनसमूह के हृदय में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि आज का यह अवसर केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि माँ भारती के प्रति प्रेम, निष्ठा और बलिदान की भावनाओं का जीवंत उत्सव है। उन्होंने गीत वंदे मातरम् को भारत की आत्मा और करोड़ों भारतीयों की प्रेरणा बताया। मुख्य अतिथि ने वंदे मातरम् की ऐतिहासिक यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ साहित्यिक अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि स्वाधीनता आंदोलन का प्रखर युद्धघोष रहा है। लाखों देशभक्तों ने इसे स्वर और शक्ति देकर अंग्रेजी शासन को ललकारा। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने स्पष्ट रूप से कहा था कि वंदे मातरम् का सम्मान जन गण मन के समान ही रहेगा, क्योंकि स्वाधीनता संग्राम में इसके अप्रतिम योगदान को सदैव स्मरण किया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि ने गीत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप को रेखांकित करते हुए कहा कि इसकी प्रत्येक पंक्ति भारत भूमि की सुंदरता, पवित्र नदियाँ और मातृभूमि की महिमा को नमन करती है। यह गीत आत्मबल, साहस और राष्ट्रनिष्ठा का अमृत है।
देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
जिले के विभिन्न स्कूलों पीएम श्री दुजाना, पीएम श्री बेरी, संस्कारम स्कूल सहित अनेक संस्थानों के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, नाट्य मंचन और वीर गाथाओं पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभागार में मौजूद सभी के हृदय में मातृभूमि के प्रति प्रेम और गर्व की नई ऊर्जा भर दी।
वंदे मातरम् गीत के इतिहास पर प्रदर्शनी
वंदे मातरम् के 150वें स्मरण उत्सव के अवसर पर कॉलेज परिसर में इसके इतिहास एवं गौरवशाली यात्रा से अवगत कराने हेतु विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य कार्यक्रम से पहले डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी भूमिका और राष्ट्रभावना से इसके अभिन्न संबंध को चित्र और दस्तावेजों के माध्यम से दर्शाया गया।
सेल्फी प्वाइंट् बना आकर्षण का केंद्र
युवाओं में लगी सेल्फी लेने की होड़
कार्यक्रम परिसर में वंदे मातरम् थीम पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट भी युवाओं के आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यार्थियों और उपस्थित नागरिकों ने तिरंगे व देशभक्ति संदेशों से सजे इन सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर यादगार पलों को सहेजा। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को साझा कर युवाओं ने कार्यक्रम के प्रति उत्साह और मातृभूमि के प्रति अपने अपने देश भक्ति के भावों को अभिव्यक्त किया। इस अवसर पर ये मंडल अध्यक्ष राजपाल, जिला महामंत्री प्रवीण जांगड़ा के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, सीटीएम नमिता कुमारी, एसई (सिंचाई विभाग) सतीश जनावा, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार, डीआईओ अमित बंसल, प्राचार्य नेहरू कॉलेज दलबीर सिंह, प्राचार्य आईटीआई जीतपाल सहित अन्य अधिकारी व गणान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे।

जिलेभर में गूंजा वंदे मातरम्!
सरकारी विभागों, स्कूलदृकॉलेजों और संस्थानों में हुआ सामूहिक गायन
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150वें स्मरण उत्सव के तहत शुक्रवार प्रातः 9 बजकर 50 मिनट पर जिला प्रशासन के आह्वान पर जिलेभर में सामूहिक वंदे मातरम् गायन का भव्य आयोजन हुआ। सरकारी विभागों के कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, स्कूलदृकॉलेजों, पंचायत भवनों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और आमजन एकत्र हुए तथा एक स्वर, एक लय और एक भावना के साथ वंदे मातरम् का गायन कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। झज्जर से लेकर गांवों तक जिले का कोनादृकोना राष्ट्रगीत की मधुर धुन से गूंज उठा। कार्यालयों में अधिकारीदृकर्मचारी सामूहिक स्वर में गीत का गायन करते हुए देशभक्ति के रंग में रंग गए। कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम ने भी स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भारत माता के जयघोष, वंदे मातरम् के मंत्रोच्चार और तिरंगों की लहराहट से वातावरण में देशप्रेम का उल्लास भर उठा। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सामूहिक गायन को जिले की सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम का प्रेरक उदाहरण बताते हुए कहा कि यह अवसर राष्ट्रीय चेतना को पुनर्जीवित करने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की दृढ़ भावना जागृत करने का स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने जिले के निवासियों, विद्यार्थियों, संस्थानों और विभागीय अधिकारियों द्वारा उत्साहपूर्ण सहभागिता पर आभार व्यक्त किया।






बहादुरगढ़ में वंदे मातरम स्मरण उत्सव की गूंज
आईडीटीआर प्रांगण में जनसमूह ने किया वंदे मातरम का सामूहिक गायन
बहादुरगढ़, 07 नवम्बर, अभीतक: राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बहादुरगढ़ उपमंडल स्थित आईडीटीआर परिसर देशभक्ति की ऊर्जा से सराबोर रहा। गीत वंदे मातरम् की मधुर स्वरदृलहरियों ने वातावरण में ऐसा जादू बिखेरा कि उपस्थित जनसमूह राष्ट्रप्रेम की भावना में रंग गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक राजेश जून एवं भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने उत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के साथ हुआ और वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया। इस उपरांत मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम् न केवल एक गीत है, बल्कि यह भारतीय चेतना की आत्मा है जो हमें मातृभूमि के प्रति गर्व, समर्पण और कर्तव्य का बोध कराती है। उन्होंने सभी को इस पावन अवसर की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज का दिन हमें स्वतंत्रता संघर्ष की याद दिलाता है और यह संकल्प भी कि भारत की प्रगति व समृद्धि में हम सब अपनी भूमिका निभाएँ।
देशभक्ति से सराबोर रहा कार्यक्रम परिसर
कार्यक्रम स्थल पर वंदे मातरम् की धुन, तिरंगे की शान और राष्ट्रनिष्ठा की लहर देखने योग्य थी। अधिकारियों और नागरिकों ने एक साथ स्वर मिलाकर वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन, राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास और स्वदेशी की भावना पर प्रेरक विचार भी साझा किए गए। स्मरण उत्सव में एसडीएम नसीब कुमार, तहसीलदार सुदेश मेहरा, एसीपी प्रदीप खत्री, बीडीपीओ सुरेंद्र खत्री, चेयरपर्सन सरोज राठी, इंस्पेक्टर महेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, शहरी मंडल अध्यक्ष संजय सैनी, सुनील कौशिक, डॉ. गीता छिल्लर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीदृकर्मचारी भी उपस्थित रहे।


बेरी में धूम-धाम से मनाया वंदे मातरम् का 150वां स्मरण उत्सव
वंदे मातरम भारत माँ के प्रति समर्पण एवं निष्ठा का प्रतीकः संजय कबलाना
वंदे मातरम गीत करोडों भारतीयों की आत्म प्रेरणा और आस्तित्व का प्रतीकः संजय कबलाना
बेरी, 07 नवम्बर, अभीतक: राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेरी के नौबत राय हॉल में स्मरण उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कबलाना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। एसडीएम रेणुका नांदल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और 9 बजकर 50 मिनट पर वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना। प्रधानमंत्री के वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व और राष्ट्रभावना से जुड़े संदेश ने उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय कबलाना ने कहा कि वंदे मातरम् केवल दो शब्द नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आत्म-प्रेरणा और अस्तित्व का आधार है। यह गीत भारत माँ के प्रति समर्पण, निष्ठा और बलिदान की भावना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि वंदे मातरम् की रचना बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने अपने कालजयी उपन्यास आनंदमठ में की थी और माना जाता है कि इसकी रचना 7 नवंबर 1875 (अक्षय नवमी) को पूर्ण हुई। यह गीत साहित्य तक सीमित न रहकर स्वतंत्रता आंदोलन का बुलंद घोष बना। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों, ग्रामीणों एवं गणमान्य नागरिकों को वंदे मातरम् के 150वें स्मरण पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भारत, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे बच्चों को पाठ्यज्ञान के साथदृसाथ राष्ट्रीय भावना, सामाजिक मूल्यों और अच्छे संस्कारों से भी समृद्ध करें। हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि मातृभूमि के सम्मान में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
उत्सव के दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उत्साह और गौरव से भर दिया। नृत्य, समूह गीत, कविताएँ और मंचन के माध्यम से बच्चों ने मातृभूमि के प्रति प्रेम, त्याग और समर्पण की भावनाओं को मनोहारी रूप में प्रस्तुत किया। उपस्थित ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी इन प्रस्तुतियों का आनंद उठाया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासी, शिक्षक, विद्यार्थी और अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर धर्मसिंह कादयान, पार्षद तवीन कुमार, सन्नी चैहान, रविंद्र कौशिक, दिनेश शर्मा, प्रशासन की तरफ से एसडीएम रेणुका नांदल, बीडीपीओ राजाराम, नपा सचिव पूजा साहू, पशुपालन विभाग से एसडीओ डॉ ऋषिपाल, बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला, बीईओ सुंदर लाल, एसएचओ विकास कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।





बादली उपमंडल में वंदे मातरम गीत का स्मरणोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया
एसडीएम डॉ. रमन रहे मुख्य अतिथि, विद्यार्थियों ने पेश की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ
बादली, 07 नवम्बर, अभीतक: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150वें स्मरणोत्सव के अवसर पर बादली उपमंडल में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ किया गया। चैधरी धीरपाल राजकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम डॉ. रमन गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित विद्यार्थियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए वंदे मातरम् की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. रमन ने कहा कि वंदे मातरम् मात्र गीत नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना, बलिदान और समर्पण का सशक्त प्रतीक है। यह गीत स्वाधीनता संग्राम का अमर घोष रहा जिसने अनगिनत देशभक्तों में मातृभूमि के लिए लड़ने का साहस भरा। उन्होंने कहा कि हमें अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और त्याग से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, नाटक और वीर-गाथाओं पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।

पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश’
झज्जर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय की ओर से जनता के नाम अपील एवं अपराधियों को चेतावनी’
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक: झज्जर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने आज सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक, और सभी क्राइम यूनिट की एक महत्वपूर्ण बैठक ली, जिसमें आगामी 9 नवंबर सुबह 6रू00 आयोजित होने वाले कार्यक्रम आनंद पथ के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है इस दौरान खेल जगत से लेकर हास्य जगत तक के सेलिब्रिटी मौजूद रहेंगे। जिसमें पदम श्री विजेंद्र सिंह ओलंपिक मेडलिस्ट, अमन शेहरावत अर्जुन अवार्डी, राज सिंधिया डायरेक्टर लेखक एंव प्रोड्यूसर, परितोष त्रिपाठी (हास्य कलाकार), विक्की काजला (सिंगर एवं एक्टर), आरोही गुर्जर (आर्टिस्ट एवं एक्टर), दीपक कपूर और रामवीर आर्यन हरियाणवी एक्टर की मुख्य मौजूदगी युवाओं में एक नया जोश लेकर आएगी।इस कार्यक्रम का उद्देश् जनता के लिए जनता को समर्पित थीम पर आधारित रहेगा, जिसमें युवाओं को खेल जगत के फायदे और अपने जीवन को तनाव मुक्त बनाने के बारे में बताया जाएगा।कार्यक्रम में पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिक, स्कूली बच्चे, सामाजिक संस्थाएँ, खिलाड़ी एवं वरिष्ठ नागरिक भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इस अवसर पर कई नामी कलाकारों और राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों की उपस्थिति कार्यक्रम को गौरवशाली बनाएगी। झज्जर पुलिस की ओर से समस्त जिला वासियों को इस आयोजन में सपरिवार शामिल होने का हार्दिक निमंत्रण दिया गया है। यह अवसर न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने का है, बल्कि समाज और पुलिस के बीच सहयोग और विश्वास के रिश्ते को मजबूत करने का भी प्रतीक है।
जनता के नाम पुलिस कमिश्नर की अपील
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने जिले की जनता से अपील की है कि वे शांति, सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि एक मजबूत समाज वही होता है, जहाँ नागरिक और पुलिस एक दूसरे के सहयोगी बनें।हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।उन्होंने यह भी कहा कि झज्जर पुलिस जनता के लिए 24 घंटे तत्पर है और किसी भी प्रकार के अपराध या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
ऑपरेशन ट्रैक अपराध पर सर्जिकल प्रहार
डीजीपी हरियाणा श्री ओम प्रकाश सिंह के आदेशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चलने वाला विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैक डाउन प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य जिले में सक्रिय असामाजिक तत्वों, अवैध हथियार रखने वालों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखना है। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में सभी अपराधियों और उनके गुर्गों की पहचान करके जो हथियारों के बल पर लोगों को धमकाने, लूटपाट या फिर अवैध कार्यों में संलिप्त हैं। ऐसे सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस कमिश्नर ने सभी को निर्देश दिए कि यह अभियान सिर्फ कार्रवाई का नहीं बल्कि सुधार का भी प्रयास है। अपराध को समाप्त करने के साथ-साथ समाज में कानून का सम्मान और भय का संतुलन बनाना ही इसका मूल उद्देश्य है।
अवैध हथियार और संगठित अपराध पर निगरानी
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि अवैध हथियारों का इस्तेमाल करने वालों, समाज में भय फैलाने वालों और निर्दोष नागरिकों को परेशान करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।झज्जर पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया है जो हर थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर छापेमारी, निगरानी और गश्त को सघन बनाएंगी। अपराधियों की धरपकड़ के लिए तकनीकी और इंटेलिजेंस नेटवर्क को भी मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़कर डिजिटल सर्विलांस सीसीटीवी विश्लेषण के माध्यम से अपराधियों पर कड़ी नजर रखेगी। डीजीपी हरियाणा की दूरदर्शी सोच’ पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने हरियाणा के डीजीपी श्री ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व और दिशा-निर्देशों की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन ट्रेक डाउन हरियाणा पुलिस की दूरदर्शी, पारदर्शी और परिणाममुखी नीति का प्रतीक है। यह पहल अपराध के जड़ तक पहुँचने और समाज में स्थायी शांति स्थापित करने का एक सशक्त कदम है।उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग केवल अपराध से लड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह जनकल्याण, शिक्षा, खेल, संस्कृति और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। पुलिस कमिश्नर की अपराधियों को सख्त चेतावनी’रू-झज्जर पुलिस कमिश्नर ने अपराधियों को सख्त शब्दों में चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति या समूह समाज की शांति भंग करने, कानून तोड़ने या नागरिकों में भय पैदा करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कानून के तहत सबसे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराधी यह समझ लें कि अब वे पुलिस की निगाहों से बच नहीं सकते। हर अपराधी और उसके गुर्गे अब झज्जर पुलिस की रडार पर हैं। उन्होंने कहा कि अपराध करने वालों के लिए झज्जर में कोई जगह नहीं है। जिले की सीमाएँ अब सुरक्षा के घेरे में हैं और पुलिस बल पूरी दृढ़ता और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहा है।



बेरी में धूम-धाम से मनाया वंदे मातरम् का 150वां स्मरण उत्सव’
वंदे मातरम भारत माँ के प्रति समर्पण एवं निष्ठा का प्रतीकः संजय कबलाना
वंदे मातरम गीत करोडों भारतीयों की आत्म प्रेरणा और आस्तित्व का प्रतीकः संजय कबलाना
बेरी, 07 नवम्बर, अभीतक: राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेरी के नौबत राय हॉल में स्मरण उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कबलाना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। एसडीएम रेणुका नांदल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और 9 बजकर 50 मिनट पर वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना। प्रधानमंत्री के वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व और राष्ट्रभावना से जुड़े संदेश ने उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय कबलाना ने कहा कि वंदे मातरम् केवल दो शब्द नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आत्म-प्रेरणा और अस्तित्व का आधार है। यह गीत भारत माँ के प्रति समर्पण, निष्ठा और बलिदान की भावना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि वंदे मातरम् की रचना बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने अपने कालजयी उपन्यास आनंदमठ में की थी और माना जाता है कि इसकी रचना 7 नवंबर 1875 (अक्षय नवमी) को पूर्ण हुई। यह गीत साहित्य तक सीमित न रहकर स्वतंत्रता आंदोलन का बुलंद घोष बना। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों, ग्रामीणों एवं गणमान्य नागरिकों को वंदे मातरम् के 150वें स्मरण पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भारत, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे बच्चों को पाठ्यज्ञान के साथदृसाथ राष्ट्रीय भावना, सामाजिक मूल्यों और अच्छे संस्कारों से भी समृद्ध करें। हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि मातृभूमि के सम्मान में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
उत्सव के दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उत्साह और गौरव से भर दिया। नृत्य, समूह गीत, कविताएँ और मंचन के माध्यम से बच्चों ने मातृभूमि के प्रति प्रेम, त्याग और समर्पण की भावनाओं को मनोहारी रूप में प्रस्तुत किया। उपस्थित ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी इन प्रस्तुतियों का आनंद उठाया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासी, शिक्षक, विद्यार्थी और अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर धर्मसिंह कादयान, पार्षद तवीन कुमार, सन्नी चैहान, रविंद्र कौशिक, दिनेश शर्मा, प्रशासन की तरफ से एसडीएम रेणुका नांदल, बीडीपीओ राजाराम, नपा सचिव पूजा साहू, पशुपालन विभाग से एसडीओ डॉ ऋषिपाल, बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला, बीईओ सुंदर लाल, एसएचओ विकास कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत झज्जर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हत्या के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बादली, 07 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के दिशा निर्देशानुसार और झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के मार्गदर्शन में जिले में ऑपरेशन ट्रेकडाउन चलाया गया। जिसके तहत थाने बादली की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस बारे में जानकारी देते हुए थाना बादली प्रबंधक निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि जयप्रकाश निवासी बादली ने हमें शिकायत देते हुए बताया कि मैं और मेरा दोस्त कर्मवीर गुरुग्राम सेक्टर 9 में ईट सप्लाई का काम करते हैं।19 सितंबर 2025 को मैं मेरे दोस्त कर्मवीर के साथ गुरुग्राम में गए हुए थे जहां पर मेरे ही गांव के विकास व अजय के साथ ग्राहक तोड़ने को लेकर आपस में कहां सुनी हो गई थी। इसके बाद हम अपने गांव आ गए और शाम को मैं और मेरा दोस्त कर्मवीर ने गाड़ी में बैठकर घर जा रहे थे जब हम एसबीआई बैंक बदली के पास पहुंचे तो पीछे से दो गाड़ी आई और हमारे गाड़ी के आगे लगा दी जिसमें से 9-10 लड़के उतर के आए। मैंने अपनी गाड़ी झज्जर की तरफ भगा दी जिन्होंने हमारी गाड़ी का पीछा करते हुए हमें गांव लाडपुर मोड शिव मंदिर के पास हमें घेर लिया और विकास, अजय और उसके साथियों ने हमारे साथ डंडे सीटें से मारपीट शुरू कर दी मैं गाड़ी से उतरकर छुप गया और उन्होंने कर्मवीर को गाड़ी से नीचे उतर कर छोटे मेरी और बार-बार में कह रहे थे कि इस ग्राहक तोड़ने का मजा चखाते हैं। इसके बाद वे अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से करार हो गए कर्मवीर को इलाज के लिए बादली अस्पताल में ले जाया गया। अगली सुबह मुझे पता चला कि कर्मवीर की मौत हो गई है। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। निरीक्षक बादली ने बताया कि उपरोक्त मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा कडे दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली में तैनात उप निरीक्षक जयकरण की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़े गए आरोपी की पहचान जसवीर निवासी माजरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



मादक पदार्थ गांजा के साथ एक महिला आरोपी काबू
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक: नशा विरुद्ध अभियान के तहत झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक महिला आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबु किया गया। एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक जमील अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम थाना बादली के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला मादक पदार्थ गांजा बेचने का अवैध धंधा करती है। वह नशीला पदार्थ लिए हुए अपनी दुकान के पास खड़ी हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक महिला को काबू किया गया। पकड़ी गई महिला के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़ी गई उपरोक्त महिला की महिला कर्मचारी द्वारा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 454 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ी गई महिला आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में मामला दर्ज किया गया। पकड़ी गई महिला आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
मानेसर लैंड स्कैम मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका
याचिका खारिज, अब सीबीआई की विशेष अदालत आरोप कर सकेगी तय
चंडीगढ, 07 नवम्बर, अभीतक: मानेसर लैंड स्कैम मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए शुक्रवार को उनकी याचिका को खारिज कर दिया। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में उनके खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। सीबीआई ने पहले ही इस मामले में कोर्ट में चालान दाखिल कर दिया है। हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद अब विशेष अदालत ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ आरोप तय करेगी और उसके बाद ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी। जांच में सीबीआई ने कई अनियमितताओं का हवाला देते हुए पूर्व सीएम समेत अन्य आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।



बामला गांव में पिछले 10 वर्षां से एक किलो मीटर फिरनी रोड़ धंसने से गंदा पानी निकासी बनी समस्या
नाला नहीं बनाने से गांव में जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक के विरुद्ध भारी रोष
विधायक के खिलाफ गांव में भारी प्रदर्शन किया
शीघ्र रोड़ नहीं बनाया तो विधायक का होगा बहिष्कार
भिवानी, 07 नवम्बर, अभीतक: जन संघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में बामला गांव में पिछले 10 वर्षों से सांगा की तरफ एक किलो मीटर फिरनी पर रोड़ धसां होने के कारण गंदा पानी भरा होने से ग्राम वासियों को भारी परेशानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक के विरुद्ध भारी प्रदर्शन किया तथा विधायक को अल्टीमेटम दिया है कि यदि शीघ्र यह रोड़ व नाले की मरम्मत नहीं करवाई तो स्थानीय विधायक को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल जिला पार्षद रुपेन्द्र ग्रेवाल व जन संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओम प्रकाश ने बताया कि विधान सभा चुनाव से पहले हमारे विधायक घनश्याम सर्राफ ने गांव में वायदा किया था कि चुनाव के बाद तीन महिने के अन्दर यह रोड़ उंचा उठाकर साथ में नाला बनाकर यह कीचड़ दूर कर दिया जाएगा। परन्तु 15 लाख बजट मंजूर होने के बाद भी एक साल बीत गया है, विधायक को उनका वायदा कई बार याद दिलाने के बाद भी वे टस से मस नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कीचड़ से गांव वाले तंग हो चुके हैं तथा सात आठ गांव के लोग यहां से गुजरते हुए बामला वासियों को कोसते रहते हैं। ग्रामीण ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि उनके सब्र का बांध टूट गया है और वे पिछले 10 वर्षों से तंग आए हुए हैं, वे विधायक से रोजगार व खेती की समस्याओं के समाधान की मांग नहीं कर रहे हैं, परन्तु उनकी इस एक मांग को भी वे अनसुना कर रहे हैं, गांव में उनके विरुद्ध भारी रोष है, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि एक दिन इकट्ठे होकर वे विधायक के कैंप आफिस पर भारी प्रदर्शन करेंगे। आज के प्रदर्शन में रामकिशन मान, कर्मबीर, हवा सिंह, मांगेराम, रमेश, धर्मपाल, रणबीर, रामफल थानेदार, बिजेन्द्र, विजय, रघबीर, राजेन्द्र, धर्मपाल, जिले सिंह, बलजीत, कालूराम, धर्मबीर, गूंगां पहलवान, राजल पंडित, पाला पंडित, महेन्द्र पंडित, रमेश, जिले धानक, सुरेश, धर्मपाल धानक, मोनू सहित कई ग्रामीण शामिल थे ।
बदबूदार जल आपूर्ति से वार्ड 27 के निवासियों का जीवन दूभर, बना बीमारियों का खतरा
नागरिकों की मूलभूत समस्या को नजरअंदाज करना मानवीय हत्या जैसा कदम: दीपक अग्रवाल तौला
तौला ने अवैध कनेक्शन धारकों पर कार्यवाही,वाल्व को दुरुस्त करने व डैमैज पाईप को बदलने की उठाइ मांग
भिवानी, 07 नवम्बर, अभीतक: स्थानीय वार्ड नंबर 27 में पिछले कई महीनों से आ रही दूषित और बदबूदार जल आपूर्ति ने क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। मेल्ट जैसी तेज दुर्गंध वाले इस सीवर-युक्त पानी के कारण स्थानीय लोग तरह-तरह की बीमारियों का सामना करने को मजबूर हैं। क्षेत्रवासियों ने स्वच्छ पानी की गुहार लगाते हुए समाजसेवी एवं जन कल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला से संपर्क किया। क्षेत्रवासियों की लगातार शिकायत पर समाजसेवी दीपक अग्रवाल तौला ने वार्ड 27 स्थित ढग्यान गली में स्वयं स्थिति का जायजा लिया तथा इस स्थिति को समस्या की गंभीरता को नजरअंदाज करना मानवीय हत्या जैसा बताया। जिसके बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाते हुए मांग की कि अवैध कनेक्शन धारकों पर उचित कार्यवाही की जाए,जो अक्सर डबल या ट्रिपल कनेक्शन लेने के चक्कर में लीकेज पाइप लाइन को छोडकर अन्य में जोड़ लेते हैं, जिससे जगह-जगह लीकेज बनी रहती है। लीकेज लाइनों पर लगे सभी वाल्व को दुरुस्त किया जाए। पुरानी और डैमेज पाइप लाइनों को तुरंत बदला जाए। क्षेत्रवासियों ने तौला को बताया कि क्षेत्र की प्रमुख गलियों, जिनमें ढग्यान गली, वागला गली, नौघरा गली, नंद राम कटला, भूतों वाली गली, वेदों की गली, दिनोद गेट, खाकी बाबा मंदिर सर्कुलर रोड, सालासर मंदिर रोड, लिबर्टी सिनेमा रोड, चूहड़ सिंह बाजारी, मनान पाना, और अन्य गलियां शामिल हैं, इनमें दूषित जल की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सबसे चिंताजनक स्थिति सालासर मंदिर के नजदीक दिनोद चैकी के पास है,जहां पिछले एक साल से भी अधिक समय से सीवर और जल आपूर्ति के टी-पॉइंट पर एक भयंकर लीकेज बनी हुई है। इसी लीकेज के कारण सीवर का गंदा पानी जल आपूर्ति लाइनों में मिल रहा है। इस मौके पर दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि गंदे पानी के कारण बच्चों और बुजुर्गों में टाइफाइड, डायरिया, एलर्जी और हेपेटाइटिस-ए जैसी जलजनित बीमारियां शूर्पणखा राक्षसी जैसे मुंह फैलाए बैठी हैं। स्थानीय लोग स्वच्छ पानी के अभाव में प्रतिदिन निजी वाटर टैंक मंगवाने को मजबूर हैं। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई निवारण करने की मांग की है। उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द लीकेज सालासर मंदिर के पास, लिबर्टी रोड व अन्य टी प्वाइंट को जल्द ही चेक करवाकर निवारण किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षाविद् पुरुषोत्तम शर्मा, महेंद्र शर्मा, बबलू, महेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, पवन, राजेंद्र, दिनेश कुमार, अनिल, अशोक कुमार, भानु शर्मा, हरिंदर सिंह सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।







हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने गुजरात यात्रा के दौरान सोमनाथ मंदिर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन किए
चंडीगढ, 07 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने गुजरात की दो दिवसीय यात्रा की, जिसके दौरान उन्होंने गिर सोमनाथ स्थित पवित्र श्री सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन किए। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी थीं। भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, श्री सोमनाथ मंदिर की यात्रा के दौरान, माननीय राज्यपाल प्रो. घोष ने हरियाणा और देश के लोगों की शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा। उन्होंने मंदिर के समृद्ध इतिहास और इसकी स्थापत्य कला में भी गहरी रुचि ली। राज्यपाल प्रो. घोष ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन किए। उन्होंने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की और भारत की एकता और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत की अखंडता, दृढ़ संकल्प और प्रगति की भावना के लिए एक शाश्वत श्रद्धांजलि है। अपनी यात्रा के दौरान, माननीय राज्यपाल प्रो. घोष ने आरोग्य वन का भी दौरा किया, जो एक स्वास्थ्य और हर्बल उद्यान है, जो औषधीय पौधों और समग्र स्वास्थ्य प्रथाओं के बारे में भारत के पारंपरिक ज्ञान को प्रदर्शित करता है। उन्होंने जन कल्याण के लिए आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक उपचार विधियों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल प्रो. घोष भारत पर्व में भी शामिल हुए, जहाँ उन्होंने गुजरात की समृद्ध लोक परंपराओं और भारत के विविध सांस्कृतिक ताने-बाने को दर्शाते जीवंत प्रदर्शन देखे। राज्यपाल ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पारिस्थितिकी तंत्र को एक विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में उनके सराहनीय कार्य के लिए गुजरात सरकार और सरदार सरोवर नर्मदा निगम की सराहना की, जो विरासत स्वास्थ्य और स्थिरता को बढ़ावा देता है। राज्यपाल प्रो. घोष ने कहा कि इस तरह के आयोजन भारत की सांस्कृतिक एकता और प्रगति एवं नवाचार को अपनाते हुए अपनी शाश्वत परंपराओं को संरक्षित करने के राष्ट्र के सामूहिक संकल्प की पुष्टि करते हैं।

किसानों की बर्बाद फसल का मुआवजा दे सरकार: विक्रम कादयान
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक: बेरी हल्के में हजारों एकड़ फसल जलभराव और प्रशासन की लापरवाही के कारण पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। किसानों को न केवल भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, बल्कि उनकी उपज का निर्धारित मूल्य भी नहीं मिल रहा। बाजरे की खरीद न होने से किसान आर्थिक संकट में हैं, वहीं धान में नमी के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया जा रहा है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रम कादयान ने किसानों की फसल भरपाई की मांग करते हुए कही। विक्रम कादयान ने कहा कि बेरी हल्के के लगभग सभी गांवों में हजारों एकड़ जमीन जलभराव की चपेट में है। पानी की निकासी न होने और सरकार द्वारा बर्बाद फसल की गिरदावरी न करवाने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि खाद और बीज की कालाबाजारी ने किसानों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। सावनी की फसल बर्बाद होने के बाद अब किसान आषाढ़ी की बिजाई के लिए खाद और बीज के लिए धक्के खाने को मजबूर हैं। खेतिहर मजदूरों की आजीविका पर भी संकट छा गया है। जलभराव ने मकानों और रिहायशी इलाकों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है, लेकिन सरकार ने किसानों और मजदूरों की कोई सुध नहीं ली है। कादयान ने कहा कि सरकार गीता जयंती और अन्य आयोजनों पर फिजूलखर्ची कर बजट बर्बाद कर रही है, जबकि किसान और मजदूर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान हरियाणा की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। अगर किसान और मजदूर खुशहाल नहीं होंगे तो प्रदेश की तरक्की का कोई मायने नहीं है। विक्रम कादयान ने राज्य सरकार से मांग की कि इस साल को प्राकृतिक आपदा वर्ष घोषित किया जाए और किसानों को प्रति एकड़ 70,000 का मुआवजा दिया जाए। साथ ही, जिन मकानों को नुकसान पहुंचा है, उनके लिए भी तत्काल क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार की जनता को रिझाने में व्यस्त हैं, जबकि हरियाणा की जनता जलभराव से जूझ रही है। उन्होंने सरकार से उर्वरक और बीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की भी अपील की।


वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत राष्ट्रीय एकता अखण्डता का प्रतीक : संयोजक मनोज वशिष्ठ
रेवाड़ी, 07 नवम्बर, अभीतक: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के प्रांगण में प्राचार्या डॉ. नम्रता सचदेवा की अध्यक्षता में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित वन्दे मातरम के 150 वर्षीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी राजेश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद गिरीश भारद्वाज रहे। कार्यक्रम संयोजक शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। सभी उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने वन्दे मातरम के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गान किया। प्राचार्या डॉ. नम्रता सचदेवा ने वन्दे मातरम के ऐतिहासिक महत्व और आज के युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय भावना को जागृत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय गीत भारत के जन जन का गौरव है।इस गीत ने हमारे क्रांतिकारियों में जोश भरकर उनको अपना पराक्रम दिखाने को प्रेरित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय गीत के प्रचार‑प्रसार के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।पार्षद गिरीश भारद्वाज ने स्थानीय स्तर पर नागरिक भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम संयोजक शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस चार चरणों में वर्ष भर चलने वाले समारोहों के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया जाएगा।आज का यह कार्यक्रम भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्वाधीनता संग्राम की गाथा को पुनः स्मरण कराता है। हम सभी को इस ऐतिहासिक क्षण में भाग लेकर वंदे मातरम की ध्वनि से अपने दिलों को जोड़ने का आह्वान करते हैं।वन्दे मातरम की 150 वर्षीय जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, स्वाधीनता के संघर्ष और सांस्कृतिक गौरव को पुनः जागृत करना तथा युवाओं में देशभक्ति की भावना को दृढ़ करना।इस कार्यक्रम में सभी छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों ने बढ़चढकर भाग लिया और राष्ट्रीय गीत के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।





गौशालाओं में गोवंशों को रखने के लिए हो समुचित व्यवस्था
स्टे कैटल फ्री अभियान जारी रखते हुए गोवंशों की टैगिंग करें सुनिश्चित
डीसी अभिषेक मीणा ने गौशाला प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ की बैठक
रेवाड़ी, 07 नवम्बर, अभीतक: जिले में सडकों पर बेसहारा गौवंश को गौशालाओं में रखने की व्यवस्था को लेकर डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला की गौशालाओं के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीसी ने कहा कि गौशालाओं में गोवंशों को रखने के लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसको लेकर गौशाला प्रतिनिधि और अधिकारी आपस में समवन्य के साथ कार्य करें। वहीं गौशाला प्रतिनिधि गौसेवा आयोग से ग्रांट लेने के लिए पोर्टल पर आवेदन करें। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सडकों पर जो भी बेसहारा गौवंश हैं, उन्हें गौशालाओं में रखने के लिए प्रशासन और गौशाला प्रतिनिधियों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य सेवा भाव के साथ किया जाना चाहिए ताकि जिला को पूरी तरह से स्टे कैटल फ्री बनाया जा सके। बैठक में गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने टिन शेड की व्यवस्था, अनुदान राशि तथा अन्य समस्याओं के बारे में डीसी को अवगत कराया। डीसी ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। डीसी ने बताया कि गौसेवा आयोग द्वारा समय-समय पर गौशालाओं को अनुदान की राशि दी जाती है, जिससे संचालन में सहायता मिलती है। उन्होंने जिला की पंजीकृत गौशालाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे गौशालाओं में टिन शेड बनवाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें, ताकि आयोग द्वारा ग्रांट दी जा सके। इसके अलावा गोवंशों की ग्रांट को लेकर भी आयोग के पोर्टल पर आवेदन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि गौवंशों को गौशालाओं में छोड़ने से पहले टैगिंग करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग देने वाले सरपंचों को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर एडीसी राहुल मोदी, डीडीपीओ एच.पी. बंसल सहित संबंधित अधिकारी व गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


25वें रक्तदान शिविर का आयोजन
सीटीएम जितेंद्र कुमार ने स्वयं रक्तदान कर दूसरों को रक्तदान करने के किया प्रेरित
रेवाड़ी, 07 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला की कब बुलबुल शाखा द्वारा शुक्रवार को 25वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ नगराधीश जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में 10 महिलाओं सहित कुल 67 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर का आयोजन किड्जी स्कूल अमंगनी सोसाइटी रेवाड़ी में किया गया। रक्तदान शिविर में नगराधीश द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर एवं स्वयं भी रक्तदान कर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया गया। इस शिविर में आयोजनकर्ता अमित कुमार द्वारा अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान किया, जिसमें ईशान द्वारा 18 वर्ष के होने उपरांत पहली बार रक्तदान किया गया। इस शिविर के आयोजन में किड्जी स्कूल का अभूतपूर्व योगदान रहा।

महेश यादव संघ लोक सेवा आयोग में उप सचिव बने
केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में पदोन्नत होकर उप सचिव बनने पर दी बधाई
रेवाड़ी, 07 नवम्बर, अभीतक: रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 निवासी महेश यादव को केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा अक्टूबर में जारी आदेश द्वारा पदोन्नत कर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में डिप्टी सेक्रेटरी (उप सचिव) के पद पर पदस्थापित किया गया है। पदोन्नति आदेश के अनुक्रम में उन्होंने नए पद पर अपना चार्ज ग्रहण कर लिया है। इस पदोन्नति से पूर्व महेश यादव केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में अवर सचिव के पद पर कार्यरत थे। पदोन्नत होने पर प्रेम शरन, डा. हरीश वेटरनरी सर्जन जाटूसाना, रिटायर्ड लेबर कमिश्नर एसएन शर्मा और एमएस यादव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी। यूपीएससी में उप सचिव बने महेश यादव ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा सहित देशभर की प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी करने, ग्रुप-ए अधिकारियों के अनुशासनात्मक मामलों में सलाह तथा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में पदोन्नति के मामलों को भी देखता है। पूर्व में वे केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों तथा इसके सम्बद्ध विभागों जैसे शिक्षा मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, दूरदर्शन निदेशालय, जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय जल आयोग आदि में अनुभाग अधिकारी और अवर सचिव के पद के अलावा बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर जैसे पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे मूलरूप से जिले के मीरपुर गांव के स्थाई निवासी हैं तथा वर्तमान में रेवाड़ी सेक्टर 3 में रह रहे हैं। वे सामाजिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहते हैं। वे सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन में संयुक्त सचिव और महासचिव रह चुके हैं।




हमेशा पारदर्शिता, जिम्मेदारी और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी – जोगेन्द्र माच्छरौली
चेयरमैन जोगेंद्र माच्छरौली के नेतृत्व में संतोष चाहर निर्विरोध चुनी गईं हरको बैंक की निदेशक
सहकारिता की भावना और महिला सशक्तिकरण के संकल्प के साथ पारित हुआ सर्वसम्मत प्रस्ताव
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक: गुरुग्राम रोड स्थित लघु सचिवालय के बैंक मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की निदेशक मंडल की बैठक चेयरमैन जोगेंद्र माच्छरौली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में हरियाणा राज्य सहकारी बैंक (हरको बैंक) में निदेशक भेजे जाने से संबंधित एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रत्येक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से चुनावी प्रक्रिया के तहत एक निदेशक हरको बैंक के निदेशक मंडल में शामिल किया जाता है। झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक का यह पद इस बार महिला आरक्षित था। बैठक में सर्वसम्मति से संतोष चाहर को निर्विरोध रूप से हरको बैंक का निदेशक चुना गया और उन्हें चंडीगढ़ भेजने का निर्णय लिया गया। चेयरमैन जोगेंद्र माच्छरौली ने कहा कि यह झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक के लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि हमारी निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए एक सक्षम, ईमानदार और समर्पित महिला प्रतिनिधि को हरको बैंक भेजने का कार्य किया है। झज्जर सहकारी बैंक ने हमेशा पारदर्शिता, जिम्मेदारी और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, और यही हमारी कार्यसंस्कृति की पहचान है। सहकारिता केवल एक बैंकिंग व्यवस्था नहीं, बल्कि यह किसानों, कर्मचारियों, महिलाओं और आम जन की आर्थिक स्वतंत्रता का आधार स्तंभ है। हमारा लक्ष्य है कि झज्जर जिला सहकारी बैंक न केवल वित्तीय दृष्टि से मजबूत बने, बल्कि राज्य स्तर पर अनुकरणीय संस्था के रूप में पहचाना जाए।संतोष चाहर के रूप में हमें एक ऐसी प्रतिनिधि मिली हैं, जो महिलाओं की सशक्त भागीदारी को और आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार करेंगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनका अनुभव और निष्ठा हरको बैंक में झज्जर की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा। मैं पूरे निदेशक मंडल और बैंक परिवार को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि हम सब मिलकर सहकारिता के इस आंदोलन को और सशक्त बनाएंगे। नवनिर्वाचित निदेशक संतोष चाहर ने अपने संबोधन में कहा कि मैं निदेशक मंडल का आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक का प्रतिनिधित्व करते हुए किसानों, महिलाओं और समाज के हर वर्ग के हित में कार्य करूंगी। चेयरमैन जोगेंद्र माच्छरौली के मार्गदर्शन में बैंक निरंतर प्रगति कर रहा है, और मैं उस गति को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहूंगी। बैठक में निदेशक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे और सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के बाद बैठक का समापन किया गया।





वंदे मातरम को जीवन का बनाएं सूत्र वाक्य – लक्ष्मण सिंह यादव
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर स्मरण उत्सव का आयोजन
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा- वंदे मातरम गीत ने दी गुलामी की बेडियों को तोडने की प्ररेणा
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन
जिलाभर में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एक स्वर में एक साथ गूंजा
रेवाड़ी, 07 नवम्बर, अभीतक: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बाल भवन में जिला स्तरीय स्मरण उत्सव का भव्य और गरिमामय आयोजन किया गया। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर स्मरण उत्सव का शुभारंभ किया। समारोह में डीसी अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली सहित अनेक गणमान्य नागरिक व अधिकारी मौजूद रहे। बाल भवन के सभागार में दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय कार्यक्रम और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अंबाला में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। पूरे देशभर में आयोजित हुए कार्यक्रम की तरह रेवाड़ी जिला में भी उपमंडल, तहसील सहित समस्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालयों आदि में भी एक स्वर में एक साथ वंदे मातरम गीत का गायन किया गया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि हम सभी वंदे मातरम को जीवन का सूत्र वाक्य बनाएं। देशभर में मनाया जा रहा स्मरण उत्सव एक संस्कृति, एक चेतना और एक संकल्प का उत्सव भी है। यह गीत स्वतंत्रता सेनानी बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की अद्भुत काव्य प्रतिभा, राष्ट्र प्रेम और आस्था की रचना है। उनके शब्दों ने उस दौर में हर भारतीय के मन में स्वतंत्रता की ज्वाला प्रज्ज्वलित की, जब ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बोलना भी अपराध था। वंदे मातरम वह मंत्र बना, जिसने हर देश वासी को गुलामी की बेडियां तोडने की प्रेरणा दी। यह गीत हमें याद दिलाता है कि भारत केवल भूगोल का एक नक्शा ही नहीं, बल्कि एक जीवंत धरती मां है, जिसकी नदियां हमारे संस्कार और मिट्टड्ढी जीवन की सुगंध है। विधायक ने कहा कि हर नागरिक को संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने बच्चों और युवाओं के मन में वही राष्ट्र भक्ति, संस्कार और देश के प्रति संवेदना जगाएं, जो हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के मन में थी। युवा पीढ़ी को आत्मसात करना होगा कि वंदे मातरम एक गीत के साथ एक भावना है, जो हर भारतीय के मन में देश प्रेम की ज्योति प्रज्ज्वलित करती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा की पुण्य धरती जो कि वीरता, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है, आज भी देशभक्ति के उसी जोश के साथ भरी हुई है। प्रदेश के युवा खेल, शिक्षा, विज्ञान और तकनीक के साथ लोक संस्कृति और राष्ट्र प्रेम में अग्रणी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आयोजित वंदे मातरम स्मरण उत्सव जन जागरूकता का स्वरूप ले चुका है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं, जिससे सभी देशवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पूरा राष्ट्र एक साथ वंदे मातरम का गायन कर रहा है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। वंदे मातरम गीत उस समय में सभी देशवासियों की ताकत बना, जब आजादी के सपने देखना भी दुश्वार हो गया था। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि सभी लोग वंदे मातरम को जीवन का मूल मंत्र मानते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का विधायक सहित अन्य अतिथियों ने अवलोकन कर राष्ट्रगीत के इतिहास को याद किया।
देशभक्ति प्रस्तुति से छात्राओं ने भरा जोश
स्मरण उत्सव में आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा की छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों में जोश भर दिया। वहीं उदयचंद्र ने मेरा भारत जैसा देश नहीं… गीत की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा कार्यक्रम में डॉ.ज्योत्सना यादव ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर इसके इतिहास के बारे में विस्तार से व्याख्यान किया। मंच संचालन सुधीर यादव ने किया। कार्यक्रम में वन्दे मातरम थीम पर केंद्रित सेल्फी पॉइंट पर सभी ने उत्साहपूर्ण फोटो क्लिक करवाई।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, डीडीपीओ एच पी बंसल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मा. हुकम चंद, भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल, प्रवीन कुमार, नीतू चैधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अनुसूचित जाति के योग्य महिला एवं पुरुष कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन
रेवाड़ी, 07 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के महिला एवं पुरुष को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति के योग्य महिला एवं पुरुष को रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा सैलून, सिलाई कार्य, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, साफ्रट ट्वायज मेकिंग, मोबाइल रिपेयरिंग व फूड प्रोसेसिंग कार्य की ट्रेनिंग दी जाएगी। इच्छुक प्रार्थी ट्रेनिंग लेने के लिए हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी के कार्यालय शॉप नंबर-10, प्रथम तल, नई अनाज मंडी या दूरभाष नंबर 01274-221035 पर सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए दो फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।





जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सेंसस मूल्यांकन के परिणामों का गहन विश्लेषण किया
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक: जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय झज्जर में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सेंसस मूल्यांकन के परिणामों का गहन विश्लेषण किया गया। इस महत्वपूर्ण चर्चा में जिले के कुल 12 मेंटर एवं खंड समन्वयकों ने भाग लिया। इस बैठक में जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पूनिया ने ब्लॉक, क्लस्टर एवं जिला स्तर पर हुए मूल्यांकन के परिणामों की विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जिले की कुल 290 स्कूलों में से 23 स्कूल ए श्रेणी में, 57 स्कूल बी श्रेणी में एवं 210 स्कूल ‘सी’ श्रेणी में स्थान प्राप्त किए हैं। ए श्रेणी के स्कूलों में 75 प्रतिशत से अधिक छात्र साक्षरता एवं संख्याज्ञान में निपुण घोषित किए गए हैं, जबकि श्बी’ श्रेणी के स्कूलों में 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत छात्र निपुण हैं। सी श्रेणी के स्कूलों में 50 प्रतिशत से कम छात्र ही निपुण मानकों पर खरे उतरे हैं। आगामी मूल्यांकन, जो कि दिसंबर माह में प्रस्तावित है, के लिए एक रणनीतिक कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। इसके तहत अगले मूल्यांकन तक सी श्रेणी के 80 स्कूलों को बी श्रेणी में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इन स्कूलों में मेंटर्स की विजिट को और अधिक गहन एवं प्रभावी बनाया जाएगा। छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सहायता प्रदान की जाएगी तथा इन स्कूलों की नियमित समीक्षा की जाएगी, ताकि कमियों का त्वरित निवारण किया जा सके। जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पूनिया ने कहा, ष्यह मूल्यांकन हमारे लिए एक डाटा-आधारित रणनीति बनाने का आधार है। हमारा फोकस ‘सी’ श्रेणी के स्कूलों पर विशेष रूप से होगा। हमने जिन उपायों पर विचार किया है, उनके क्रियान्वयन से हमें दिसंबर तक का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने अपने संदेश में कहा, हमारा उद्देश्य जिले के प्रत्येक बच्चे में मौलिक भाषा एवं गणितीय कौशल का सुदृढ़ विकास करना है। इस बैठक में हुए विचार-विमर्श से प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर हम एक ठोस कार्ययोजना बनाएंगे। हमारी टीम का संकल्प है कि अगले मूल्यांकन में झज्जर जिला राज्य में एक मिसाल पेश करेगा। हम सभी मेंटर्स, शिक्षकों और अधिकारियों से अपेक्षा करते हैं कि वे इस मुहिम में पूरी निष्ठा से जुटें। इस पहल के सकारात्मक परिणामों की उम्मीद है, जो झज्जर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में एक नए मानक स्थापित करेगी।



रोहतक में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या
रोहतक, 07 नवम्बर, अभीतक: शुक्रवार को रोहतक में बाप और बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। बलियाणा गांव में डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतकों की पहचान 58 वर्षीय धर्मवीर और उसके 22 वर्षीय बेटे दीपक के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार दीपक का भाई हत्या के आरोप में जेल में बंद है। कहा जा रहा है कि इसी रंजिश में ही दोनों की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि शुक्रवार को धर्मवीर अपने घर पर था, जबकि उसका बेटा दीपक घर के पास ही दूसरी गली में पड़ोसियों के यहां बैठा हुआ था। तभी 4 – 5 युवक आए और घर में घुसकर धर्मवीर को गोलियां मार दी। इसके बाद हमलावर पड़ोसियों के यहां पहुंचे। वहां पर दीपक सोफे पर बैठकर बात कर रहा था। आरोपियों ने दीपक पर भी गोलियां चला दीं, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। पिछले साल गांव के ही एक युवक की हत्या हुई थी। उसमें दीपक के भाई सागर का नाम आया था। सागर, फिलहाल इस केस में जेल में बंद है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल हुए मर्डर की रंजिश में ही दोनों की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भूमि विवाद में आईटीआई अध्यापक की हत्या
जींद, 07 नवम्बर, अभीतक: उचाना क्षेत्र में भूमि विवाद में आईटीआई अध्यापक की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक ओमप्रकाश शामली का रहने वाला था और उत्तर प्रदेश स्थित आईटीआई में अध्यापक के रूप में कार्यरत थे। मृतक के बेटे अभिषेक के अनुसार उसके पिता अपने खेत में काम करने गया था और उनका शव तरखा से खरकभूरा रोड पर रेस्टोरेंट के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। शव के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं, वहीं पास में उनकी मोटरसाइकिल और हेलमेट भी पड़ा हुआ था। अभिषेक ने बताया कि मृतक का गांव खरकभूरा निवासी अजय, वजीर और कुछ अन्य लोगों के साथ लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने योजना बनाकर ओमप्रकाश पर हमला किया और उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने अभिषेक की शिकायत पर अजय, सुनील और तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
रेवाड़ी ब्रेकिंग – रेवाड़ी में तैनात सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी जय यादव सस्पेंड
।थ्ैव् को सस्पेंड करने के निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेश
कारण नहीं किए गए मेंशन
।थ्ैव् बोले मुझे भी नहीं जानकारी क्यों किया गया सस्पेंड
रेवाड़ी ब्रेकिंग – दिल्ली जयपुर हाईवे पर चलता हुआ ओवरलोड ट्रक बना आग का गोला’
देखते ही देखते ट्रक जलकर हो गया खाक
हाईवे पर ट्रक में आग देख मची अफरा तफरी
ट्रक में भरा हुआ था मुर्गी दाना
दिल्ली से जयपुर जा रहा था ट्रक
मौके पर पहुंचे तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
मौके पर पहुंची बावल पुलिस ने जांच की शुरू
हिसार – हुड़दंग का विरोध करने पर सब इंस्पेक्टर को पीट-पीट कर मार डाला’
एडीजीपी ऑफिस में तैनात थे सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार
ढाणी श्याम लाल में उनके घर के पास हुड़दंग कर रहे थे कुछ युवक
शोर शराबा होने और घर से बाहर निकलकर युवकों को हुड़दंग करने रोका
1 घँटे बाद युवक फिर आये घर बाहर और ईंट और डंडो से किया हमला
परिवार के लोगों ने हमलावरों के पीछा किया तो कार व दो बाइक छोड़कर फरार हुए आरोपी
आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमों की दबिश जारी।
मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल भेजा गया।
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत श्वंदे मातरमश् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलने वाले एक साल के राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है।’
अंबाला – वंदे मातरम के 150 साल पूरे’
कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
वंदे मातरम की 150 साल पूरे होने पर बधाई – मुख्यमंत्री
वंदे मातरम भारत की आत्मा और पहचान – मुख्यमंत्री
भारत के स्वराज आंदोलन में हम रही भूमिका – मुख्यमंत्री
देश को जोड़ने का गीत है – मुख्यमंत्री
इसी गीत ने अंग्रेजों की नींव हिला दी थी – मुख्यमंत्री
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय गीत श्वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में श्वंदे मातरमश् के पूर्ण संस्करण के सामूहिक गायन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक एक वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है। प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे मातरम, नाद एकम, रूपम अनेक कार्यक्रम देखा, जहां विभिन्न प्रसिद्ध राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा हिंदुस्तानी और कर्नाटक गायन शैलियों में राष्ट्रीय गीत श्वंदे मातरमश् की प्रस्तुति दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, वंदे मातरम्, ये एक शब्द, एक मंत्र, एक ऊर्जा, एक स्वप्न, एक संकल्प है। वंदे मातरम्, ये एक शब्द मां भारती की साधना है, मां भारती की अराधना है। वंदे मातरम्, ये एक शब्द हमें इतिहास में ले जाता है…ये हमारे भविष्य को नया हौसला देता है कि ऐसा कोई संकल्प नहीं जिसकी सिद्धी न हो सके, ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो हम भारतवासी पा न सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, वंदे मातरम के सामूहिक गान का ये अद्भुत अनुभव, ये वाकई अभिव्यक्ति से परे है। इतनी सारी आवाजों में एक लय, एक स्वर, एक भाव, एक जैसा रोमांच, एक जैसा प्रवाह, ऐसा तारतम्य, ऐसी तरंग, इस ऊर्जा ने हृदय को स्पंदित कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, …गुलामी के उस कालखंड में वंदे मातरम् इस संकल्प का उद्घोष बन गया था और वह उद्घोष था- भारत की आजादी का, मां भारती के हाथों से गुलामी की बेड़िया टूटेगी और उसकी संतानें स्वयं अपने भाग्य की भाग्य विधाता बनेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गुलामी के कालखंड में जिस तरह अंग्रेज भारत को नीचा और पिछड़ा बताकर अपने शासन को सही ठहराते थे, इस पहली पंक्ति ने उस दुष्प्रचार को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इसलिए, श्वंदे मातरम् न केवल आजादी का गीत बना, बल्कि श्वंदे मातरम्श् ने करोड़ों देशवासियों के सामने स्वतंत्र भारत कैसा होगा, वह श्सुजलाम सुफलामश् सपना भी प्रस्तुत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 1927 में महात्मा गांधी ने कहा था वंदे मातरम् हमारे सामने पूरे भारत की एक ऐसी तस्वीर प्रस्तुत करता है जो अखंड है… हमारे राष्ट्रीय ध्वज में समय के साथ कई बदलाव हुए हैं, लेकिन तब से लेकर आज तक, जब भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, तो श्भारत माता की जयश्, श्वंदे मातरम्श् स्वतः ही हमारे मुंह से निकलता है।
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश’
राजस्थान हाई कोर्ट का आदेश पूरे देश में लागू हो – ैब्
हाईवे और सड़कों से आवारा पशुओं को हटाए – ैब्
आवारा पशुओं को शेल्टर होम में रखा जाए – ैब्
नगर निगम पेट्रोलिंग टीम गठित करें – ैब्
नेता प्रतिपक्ष भपेंद्र सिंह हुड्डा पर चलेगा जमीन घोटाले का मामला’
मानेसर लैंड स्कैम में हुड्डा की याचिका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से डिसमिस’
पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत में तय हो सकेंगे आरोप’
सीबीआई पहले ही कोर्ट में पेश कर चुकी चालान’
आरोप तय होने के बाद हुड्डा पर चलेगा ट्रायल’
हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते हुए मानेसर एरिया में आईएमटी रद्द कर 25 अगस्त 2005 को सेक्शन-6 का नोटिस जारी करवाया’
मुआवजा 25 लाख रुपये प्रति एकड़ तय करते हुए अवार्ड के लिए सेक्शन-9 का नोटिस भी किया था जारी’
बिल्डर्स ने 400 एकड़ जमीन किसानों के औने-पौने दामों में खरीदी’
साल 2007 में हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते हुए ही सरकार ने उक्त 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण से मुक्त कर दी थी’
इससे किसानों को उस समय करीब 1500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ’
सीबीआई ने साल 2015 में जांच शुरू की और सितंबर 2018 में हुड्डा समेत 34 आरोपियों के खिलाफ 80 पेज की चार्जशीट अदालत में पेश की’
अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप तय करते हुए सीबीआई की विशेष अदालत करेगी मामले की सुनवाई’
सुप्रीम कोर्ट ने मानेसर लैंड स्कैम में सीबीआई जांच का निर्देश दिया था। अदालत ने पाया कि अधिग्रहण प्रक्रिया को रद्द करने का तत्कालीन हुड्डा सरकार का 2007 का फैसला दुर्भावनापूर्ण था और इसे धोखाधड़ी माना। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को बिचैलियों द्वारा कमाए गए अनुचित लाभ की जांच करने और राज्य सरकार को ष्एक-एक पाई वसूलनेष् का निर्देश दिया था।’
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सिविल सर्जनों को दिए निर्देश, 17 से 22 नवंबर तक सर्जिकल सप्ताह कैंप आयोजित किए जाएं
चंडीगढ, 07 नवम्बर, अभीतक: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि 17 से 22 नवंबर 2025 तक सर्जिकल सप्ताह कैंप आयोजित किए जाएं। इन कैंपों का उद्देश्य लोगों को सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सर्जिकल प्रक्रियाओं और आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या चिरायु योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना है। सरकार ने 21 प्रमुख सर्जिकल प्रक्रियाएँ जैसे: नी रिप्लेसमेंट, हिप रिप्लेसमेंट, हर्निया रिपेयर, अपेंडिक्स सर्जरी, टॉन्सिल्लेक्टोमी आदि केवल सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित की हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर पात्र मरीज को सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण सर्जिकल उपचार मिले कृ यह सरकार की प्राथमिकता है। जागरूकता सप्ताह के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पताल या टीम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
गुरुग्राम ब्रेकिंग’
गुरुग्राम में 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) कॉन्फ्रेंस – 2025 कम एक्सपो का हुआ शुभारंभ’
केंद्रीय विद्युत व आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने तीन दिवसीय आयोजन के शुभारंभ सत्र का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ’
केंद्रीय मंत्री ने सेक्टर 83 स्थित हयात रिजेंसी होटल में रिबन काट कर किया प्रदर्शनी का शुभारंभ’
तीन दिवसीय आयोजन में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू सहित देश भर से 1500 से अधिक डेलिगेट्स कार्यक्रम में उपस्थित’
शुभारंभ सत्र के उपरांत परिवहन के आधुनिक संसाधनों पर रिसर्च सिंपोजियम, टेक्निकल सेशन, राउंड टेबल डिस्कशन में एक्सपर्ट करेंगे चर्चा’
हरियाणा में पहली बार हो रहा अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सम्मेलन को संबोधित करेंगे कल’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर अंबाला में आयोजित स्मरण उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने कहा वंदे मातरम सिर्फ एक राष्ट्रगीत नहीं, यह भारत की पहचान है। इस राष्ट्रगीत ने स्वराज आंदोलन को नई दिशा और प्रेरणा दी।
अम्बाला – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वंदे मातरम राष्ट्रीयगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्मरण उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
अंबाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर आप सबको बधाई एवं शुभकामनाएं- मुख्यमंत्री
मां अंबा की इस पावन धरती अंबाला में आकर इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर हो रहा है गौरव का अनुभव
वंदे मातरम राष्ट्रगीत केवल एक गीत नहीं भारत की पहचान – मुख्यमंत्री
इस राष्ट्रगीत में भारत के स्वराज आंदोलन को एक नई पहचान देने का किया काम
मर्यादा, अनुशासन और त्याग की भावना को जोड़ने वाला एक मंत्र है ये राष्ट्र गीत
यह राष्ट्रगीत आत्मबल का है शंखनाद- मुख्यमंत्री
वंदे मातरम राष्ट्रगीत के मूल मंत्र ने गुलामी की जंजीरों में जकड़े भारतवासियों की आत्मा को जगाने का किया काम
वर्ष 1875 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा यह गीत लिखा गया
इस गीत में हर जाति, हर धर्म, हर समुदाय और हर क्षेत्र के लोगों में एक जोश और शक्ति की थी पैदा
राष्ट्रगीत ने विभिन्नता में एकता की अवधारणा को किया था जागृत
आजादी की पहली लड़ाई की चिंगारी 1857 में अंबाला से ही हुई शुरू
वीरों की याद में अंबाला छावनी में ही बन रहा है एक शहीदी स्मारक
वर्ष 1950 में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने वंदे मातरम को राष्ट्रगीत का दिया दर्जा।
सोनीपत में आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर आयोजित स्मरणोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुँचकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज तरन तारन स्थित बीड़ बाबा बुड्डा साहिब जी गुरुद्वारे पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेककर प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की।’
आज पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय पंचकमल में राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। यह ऐतिहासिक दिवस हर भारतीय के लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है। 150 वर्ष पूर्व बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने ‘वन्दे मातरम्’ के माध्यम से केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा को शब्दों का रूप दिया। यह गीत स्वतंत्रता आंदोलन का प्राण बनकर हर भारतीय के हृदय में मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम, समर्पण और बलिदान की भावना को प्रज्वलित करता रहा है।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने किया आह्वान, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनाश् का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना तहत अम्बाला छावनी के 23 लाभार्थियों को 25.23 लाख के चैक वितरित किए’
चंडीगढ़, 07 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी अपने आवास पर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अम्बाला छावनी के 23 लाभार्थियों को 25.23 लाख रुपए सब्सिडी के चैक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं ताकि हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार ग्रीन एनर्जी युक्त भारत को विकसित कर सकें। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बहुत अच्छी योजना है जिसके तहत 60 हजार रुपए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से 50 हजार के यानि कुल 1.10 लाख रुपए की सब्सिडी के चैक आज हमने प्रत्येक लाभार्थी को दिए हैं। योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से कम जिसकी आय है उसे दो किलोवॉट तक 1.10 लाख रुपए सब्सिडी के तौर पर दिए गए हैं। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि लाभार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य यह है कि वो और भी लोगों को बताएं और दिखाएं की सोलर पैनल लगने के बाद बिजली लगभग मुफ्त हो जाती है। सोलर से जितनी बिजली दिन में पैदा होगी उससे एक घर का गुजारा चल सकता है व बिजली का बिल खत्म हो सकता है। यह योजना दो किलोवॉट तक ही नहीं ज्यादा किलोवॉट लोड पर भी दी जा रही है, जिसके तहत 3 किलोवॉट लोड तक वालों को 78 हजार रुपए सब्सिडी दी जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ उठाए। मंत्री विज ने कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वह सोलर पैनल लगाने बारे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देकर यह पैनल लगाए।
इन लोगों को चैक वितरित किए
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत आज अम्बाला छावनी के कुल 23 लाभार्थियों को सब्सिडी के चैक वितरित किए गए जिनमें शांति देवी, नैब कौर, अवतार सिंह, जगदेव सिंह, नरेश कुमार, दलजीत सिंह, तेजपाल सिंह, मनप्रीत सिंह, राकेश, सुखबीर सिंह सैनी, केहर सिंह, गुरनाम सिंह, रूपचंद, प्रदीप कुमार, सोहन सिंह, कर्मवीर सिंह, संजय नागपाल, कौशल्या देवी, ज्ञान कौर, मनप्रीत, सुभाषचंद, मनदीप शर्मा, मोहित कुमार को चैक वितरित किए गए। इस अवसर पर बिजली निगम के एक्सईएन विकास के अलावा भाजपा नेता संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, बलकेश वत्स, रवि बुद्धिराजा, विकास बहगल, सुभाष शर्मा व अन्य मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष तरुण जस्सी के घर की मुलाकात।
पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गर्मजोशी से किया मुख्यमंत्री का स्वागत।
पंजाब बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ की संगठनात्मक बैठक।’