Haryana Abhitak News 10/11/25

इंडो अमेरिकन स्कूल में किया गया अंतरसदनीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: इंडो अमेरिकन स्कूल में कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, तर्कशक्ति और सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ावा देना था। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर इसे सफल बनाया। प्रतियोगिता कुल तीन चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में प्रत्येक हाउस से तीन-तीन प्रश्न पूछे गए, जिनमें हर सही उत्तर के 10 अंक निर्धारित थे। विद्यार्थियों ने तेजी और सटीकता के साथ उत्तर देकर शुरू से ही प्रतियोगिता में रोमांच भर दिया। दूसरे चरण में प्रत्येक हाउस से दो-दो प्रश्न पूछे गए और इस चरण में समय-सीमा भी निर्धारित की गई, जिससे प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा और अधिक कड़ी हो गई। तीसरे और अंतिम चरण में प्रत्येक प्रतिभागी को एक-एक मिनट का समय दिया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार सही उत्तर दिए। तीनों चरण के संयुक्त परिणाम के आधार पर पीस हाउस ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। युनिटी हाउस ने भी शानदार प्रदर्शन किया और द्वितीय स्थान पर रहा। विजेता टीमों और प्रतिभागियों की प्रतिभा और ज्ञान की सराहना करते हुए स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

एल. ए. स्कूल के डीपीई विशाल कुमार ने स्टेट लेवल पर आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त कर स्कूल जिले का नाम किया रोशन
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: एल. ए. स्कूल झज्जर के डीपीई विशाल कुमार ने स्टेट लेवल पर आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त कर अपने स्कूल व झज्जर जिले का नाम रोशन किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि फाइनल में विशाल कि टीम का मुकाबला फतेहाबाद के साथ था, 90 मिनट तक दोनों टीम बराबर रही उसके बाद पेनल्टी शूट आउट में विशाल कि टीम को सेकिंड पोजीसन से संतुष्ट होना पड़ा। विशाल के अच्छे खिलाडी होने के साथ -साथ एक अच्छे कोच भी हैं जो स्कूल के बच्चों को ट्रेंड करते रहते हैं। स्कूल मेंजर के. एम. डागर ने अपने हाथों से विशाल को मैडल प्रदान किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने विशाल डीपीई कि जीत पर अपनी शुभकामनायें भेंट कि। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया।

मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

अवैध निर्माण के मामलों में सभी विभाग समन्वय से करे कार्य : डीसी
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई में सभी विभाग समन्वयित रूप से कार्य करें, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी न हो। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा और सूचना मिलते ही निर्माण कार्य ध्वस्त किया जाए। उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि डीटीपी (जिला नगर योजनाकार) के साथ सभी संबंधित विभाग राजस्व, पुलिस, पंचायत, नगर निकाय मिलकर कार्य करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण की कार्रवाई के लिए समय पर पुलिस फोर्स उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रशासनिक टीमें बिना किसी बाधा के मौके पर कार्रवाई कर सकें। डीसी ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के कारण शहर का योजनाबद्ध विकास बाधित होता है और सरकार को भारी राजस्व नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी नई कॉलोनी के निर्माण के लिए सरकार द्वारा तय नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर आईएएस अंकित कुमार चैकसे, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बादली डॉ रमन गुप्ता, डीआरओ मनवीर सांगवान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

श्री श्याम अहलावत, प्रधान, पत्रकार संघ झज्जरः 9050006970

देशभक्ति के जोश और एकता के संदेश के साथ निकली पद यात्रा
पद यात्रा में गूंजे जयघोष एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारे
सरदार पटेल ने किया देश को एक सूत्र में पिरोने का अभूतपूर्व कार्य – विकास वाल्मीकि

झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में एकता, अखंडता और एकात्मकता के संदेश से ओतप्रोत पद यात्रा पूरे उत्साह, उमंग और देशभक्ति की भावना के साथ निकाली गई। भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने पद यात्रा का शुभारंभ किया, जबकि जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना एवं यात्रा के जिला संयोजक संजय कबलाना की गरिमामयी उपस्थिति रही। पद यात्रा झज्जर स्थित महर्षि दयानंद स्टेडियम से प्रारंभ होकर भगत सिंह चैक, नया बस स्टैंड, गुढ़ा आईटीआई होते हुए गांव धौड़ के राजकीय स्कूल में सम्पन्न हुई। यात्रा में विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। रास्ते भर लोगों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा का जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो अभूतपूर्व कार्य किया, वह इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में इन यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है ताकि नई पीढ़ी तक उनकी एकता और अखंडता का संदेश पहुंचाया जा सके। जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से न केवल देशभक्ति का संदेश दिया जा रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और नशामुक्ति के प्रति जागरूकता भी फैलाई जा रही है। पद यात्रा के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना ने कहा कि सरदार पटेल लोकतंत्र के स्तंभ, भारत की शक्ति के प्रतीक और आधुनिक भारत के निर्माता थे। सरदार पटेल का जीवन हमें सिखाता है कि मतभेदों के बावजूद राष्ट्र हमेशा प्रथम होना चाहिए। वे सदैव हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
जनभागीदारी और उत्साह का अद्भुत संगम
माई भारत केंद्र के जिला युवा अधिकारी बृजेश कौशिक ने कहा कि यात्रा में स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, खिलाड़ी, सामाजिक संगठन और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लेकर युवाओं ने पूरी यात्रा में जोश व उत्साह बनाए रखा और जन- जन तक राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। यात्रा के समापन पर पौधारोपण किया गया और उपस्थित युवाओं को एकता, सेवा और राष्ट्र निर्माण का संकल्प दिलाया गया।
पद यात्रा के दौरान देश भक्ति व स्वच्छता को लेकर प्रस्तुतियां दी
नगर परिषद झज्जर की तरफ से नुक्कड़ नाटक के जरिये प्लास्टिक फ्री का संदेश दिया गया। इसके अलावा संस्कारम स्कूल के साथ विद्यार्थियों व टीचर्स ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल में देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया।
दूसरी पद यात्रा बादली में आज
दूसरी पद यात्रा आज (11 नवंबर को) प्रातः 9 बजे आयोजित होगी, जो बुपनिया (बादली) से शुरू होकर डाबौदा से होती हुई मांडौठी (बहादुरगढ़) तक जाएगी। इस यात्रा में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
धौड़ में पदयात्रा के समापन अवसर पर एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, पद यात्रा में ये रहे शामिल बेरी नगर पालिका चेयरमैन देवेंद्र कादयान, जिला पार्षद रविंद्र बराही, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण जांगड़ा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सोमवती जाखड़, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, बेरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजबीर कौशिक, रविन्द्र कौशिक, डीघल मंडल अध्यक्ष बुधराम, छारा मंडल अध्यक्ष प्रिंस देसवाल, नरेन्द्र वत्स दुजाना, सन्नी, महाबीर सिंह, धर्म सिंह कादयान जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, डीडीपीओ निशा तंवर, जिला युवा अधिकारी ब्रिजेश कुमार सहित, डीईओ राजेश कुमार, बीडीपीओ भारती, जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार,धौड़ सरपंच सत्यनारायण, अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

झज्जर में आज (11 नवंबर को) उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज (11 नवंबर, मंगलवार को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑपरेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की सुनवाई की जाएगी।

अवैध निर्माण के मामलों में सभी विभाग मिलकर करें कार्रवाई – डीसी
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई में सभी विभाग समन्वयित रूप से कार्य करें, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी न हो। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा और सूचना मिलते ही निर्माण कार्य ध्वस्त किया जाए। उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि डीटीपी (जिला नगर योजनाकार) के साथ सभी संबंधित विभाग राजस्व, पुलिस, पंचायत, नगर निकाय मिलकर कार्य करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण की कार्रवाई के लिए समय पर पुलिस फोर्स उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रशासनिक टीमें बिना किसी बाधा के मौके पर कार्रवाई कर सकें। डीसी ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के कारण शहर का योजनाबद्ध विकास बाधित होता है और सरकार को भारी राजस्व नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी नई कॉलोनी के निर्माण के लिए सरकार द्वारा तय नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर आईएएस अंकित कुमार चैकसे, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बादली डॉ रमन गुप्ता, डीआरओ मनवीर सांगवान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

संस्कारम स्कूल के छब्ब् एवं छैै के विद्यार्थियों ने लिया जिला स्तरीय श्यूनिटी मार्चश् पदयात्रा में भाग
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: जिला प्रशासन, झज्जर की ओर से आयोजित जिला स्तरीय श्यूनिटी मार्चश् पदयात्रा में संस्कारम स्कूल के एनसीसी (छब्ब्) एवं एनएसएस (छैै) के वॉलंटियरों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें संस्कारम स्कूल के वालंटियर और एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। एनसीसी कार्यवाहक, मनीष योगी जी ने बताया कि जिला प्रशासन के इस महत्वपूर्ण आयोजन में संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने अनुशासन और देशभक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सुबह-सुबह, देशभक्ति के नारों और गीतों के साथ पदयात्रा की शुरुआत महर्षि दयानंद स्टेडियम से हुई। लगभग 5 किलोमीटर की इस यात्रा में विद्यार्थियों का ऊर्जावान कदम हर किसी को प्रेरणा दे रहा था। यह प्रेरक पदयात्रा गवर्नमेंट स्कूल, धौड में जाकर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। समापन समारोह के अंत में, संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए और वातावरण को देश प्रेम से सराबोर कर दिया। विद्यार्थियों ने इस आयोजन के माध्यम से एकता का संदेश दिया और समाज को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाई।

नगर परिषद चैयरमेन जिले सिंह सैनी ने बुवानीवाल गाथा: धूल से दीवार तक, पुस्तक का किया विमोचन
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: झज्जर नगर परिषद चैयरमेन श्री जिले सिंह सैनी ने छावनी मोहल्ला के लिटिल बर्ड्स स्कूल में आयोजित एक समारोह के दौरान बुवानीवाल गाथा: धूल से दीवार तक, पुस्तक का विमोचन किया। बुवानीवाल गाथा: धूल से दीवार तक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं सैनी सभा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट रामफल सैनी, सैनी सभा जिला प्रधान रघुवीर सैनी, वरिष्ट पत्रकार मनमोहन खंडेलवाल, सुरेश सैनी, अशोक सैनी, पुस्तक के लेखक पूर्व सैनिक हजारीलाल सैनी के अलावा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व समाज की मणमाण्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच संचालन मास्टर सुरेंद्र सैनी ने किया। हजारीलाल सैनी ने कहा कि बुवानीवाल गाथा: धूल से दीवार तक पुस्तक केवल एक पुस्तक नहीं है बल्कि समाज के संघर्ष, उसकी गौरव गाथा और प्रगति का एक ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सैनी समाज के संघर्ष, शौर्य और सफलता की कहानी इसमें छुपी हुई है। हजारीलाल सैनी ने कहा कि पुस्तक न केवल समाज के इतिहास को दर्शाती है, बल्कि नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करने में मिल का पत्थर साबित होने वाली है। इस मौके पर समाज के प्रमुख लोगों व पूर्व सैनिकों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। एडवोकेट रामफल सैनी ने कहा कि पुस्तक के लेखक हजारीलाल सैनी बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने समाज की गौरव गाथा को पुस्तक में पिरोया है और यह पुस्तक नई पीढ़ी को नई दिशा देगी। उन्होंने कहा कि आज समाज में अनेक कुरीतियों फैली हुई हैं और बच्चे और बच्चों को सही दिशा दिए जाने की आवश्यकता है। एडवोकेट रामफल सैनी ने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को आज सफलता के पद पर आगे बढ़ाने की भी आवश्यकता है। समारोह मुख्य अतिथि चैयरमेन जिलेसिंह सैनी ने कहा कि बच्चों में संस्कार पैदा करना, उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने से भी कहीं ज्यादा आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि अच्छा खान-पान, शिक्षा और संस्कार आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बाजार की खान-पान की चीजों से बचाएं और मोबाइल से भी बच्चों को दूर रखें। नगर परिषद अध्यक्ष जिले सिंह सैनी ने कहा कि पुस्तक समाज को आईना दिखाएंगी और नई सीख भी देगी, जो समाज की प्रगति में अहम साबित होगी। सैनी सभा के प्रधान रघुवीर सिंह सैनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि लेखक ने पुस्तक में अपनी भावनाओं को नहीं बल्कि अतीत के समाज के संघर्ष और वास्तविकता को पिरोया है, जो सच पर आधारित है और समाज के लिए उपयोगी है।

शहर झज्जर में धूमधाम से मनाया गया आनंद पथ फिटनेस, खुशी और साथ का उत्सव’
झज्जर पुलिस की पहल, गार्नेट एंड गोल्ड के सहयोग से आयोजित किया गया यह कार्यक्रम’

झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: जिला पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार की सुबह शहर के अंबेडकर चैक पर आनंद पथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने व नियमित योग करने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके ओलंपियन विजेता विजेंद्र, पहलवान अमन शेहरावत मौजूद रहे जिन्होंने लोगों को नियमित व्यायाम करने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया वहीं कलाकारों ने भी हरियाणवी गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधा और अपने संदेश में युवाओं को नशे और अपराध से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।यह कार्यक्रम जोश, उत्साह और सकारात्मकता से भर गया जब झज्जर पुलिस ने सफलतापूर्वक आनंद पथ नाम का वेलनेस इवेंट आयोजित किया। जिसका संदेश था जीने की चाह, खुशियों की राह।”इस पहल की रूपरेखा डॉ. राजश्री सिंह, कमिश्नर ऑफ पुलिस झज्जर ने बनाई, जिन्हें श्री ओ.पी. सिंह, डीजीपी हरियाणा का पूरा सहयोग मिला। कार्यक्रम श्री नायब सिंह सैनी, माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा के संरक्षण में आयोजित किया गया और इसे गार्नेट एंड गोल्ड ने डॉ. जैक्वलीन जिंदल के नेतृत्व में क्यूरेट किया। सुबह की शुरुआत जोश से भरे जुम्बा और फिटनेस सेशंस से हुई, इसके बाद हुआ 2 किलोमीटर रन और कई स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, जिनका मकसद था हेल्थ, हैप्पीनेस और एकता को बढ़ावा देना।अंबेडकर चैक, झज्जर का माहौल बेहद उत्साही रहा, जहां हर उम्र और वर्ग के लोग फिटनेस और खुशी का जश्न मनाने एकत्र हुए।इवेंट में कई मशहूर हस्तियों और कलाकारों ने शिरकत की जिनमे पद्मश्री विजेंदर सिंह, अमन सेहरावत (वर्ल्ड चैंपियन और अर्जुन अवॉर्डी), राज शांडिल्य, परितोष त्रिपाठी (मामाजी), विक्की काजला, आरोही गुज्जर, दीपक कपूर, और रामवीर आर्यन ने अपनी उपस्थिति और प्रेरणादायक बातों से लोगों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में क्।ट पुलिस पब्लिक स्कूल, झज्जर के छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं कृ डांस, म्यूजिक और नाटकों के जरिए फिटनेस, अनुशासन और जागरूकता का संदेश दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।इवेंट में ड्रग अवेयरनेस, साइबर क्राइम अवेयरनेस और फिटनेस व मेंटल हेल्थ पर जानकारी देने वाले सत्र भी हुए, जिनमें वक्ता रहे।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया दृ साइबर अवेयरनेस और ऑनलाइन सेफ्टी
इंस्पेक्टर सतीश दृ ड्रग अवेयरनेस और रोड सेफ्टी
एसीपी प्रदीप खत्री, बहादुरगढ़: प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्डी, इंटरनेशनल रेसलर और वर्ल्ड मेडलिस्ट, जिन्होंने फिटनेस, अनुशासन और खेलों के महत्व पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं।
कार्यक्रम का एक खास आकर्षण था दो किताबों का लॉन्चः
डॉ. राजश्री सिंह, प्च्ै ने अपनी नई किताब लॉन्च की, जिसमें साहस, संवेदना और लीडरशिप की कहानियाँ हैं।
परितोष त्रिपाठी (मामाजी) ने अपनी किताब जारी की : जिसमें हास्य और जीवन से जुड़ी सच्ची सीखें हैं, जो हर उम्र के लोगों को जोड़ती हैं।
दोनों किताबों के विमोचन ने इवेंट में एक प्रेरणादायक साहित्यिक स्पर्श जोड़ा और ज्ञान व सकारात्मकता के संदेश को और मजबूत किया। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा “आनंद पथ सिर्फ एक इवेंट नहीं है कृ यह एक भावना है जो जीवन, खुशी और एकता का उत्सव मनाती है।”
डॉ. जैक्वलीन जिंदल, फाउंडर, गार्नेट एंड गोल्ड ने कहा झज्जर पुलिस के साथ इस शानदार इवेंट को क्यूरेट करना गर्व की बात है। लोगों को इतनी ऊर्जा और खुशी के साथ एकजुट देखना दिल को छू गया।कार्यक्रम का समापन हंसी, तालियों और मुस्कुराहटों के बीच हुआ कृ जो “आनंद पथ” की असली भावना को दर्शाता है। इस दौरान डीसी स्वप्रिलं रविंद्र पाटील, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार सहित पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
मीडिया जानकारी हेतु: 81300 96132

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 12 नवम्बर को साल्हावास में मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया जाएगा
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा 12 नवम्बर को गांव साल्हावास में मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस विषय मे विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि मेगा कैम्प का आयोजन ग्राम साल्हावास स्थित बनियों की धर्मशाला में किया जाएगा। मेगा कैम्प में भाग लेने वाले विभागों में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय (परिवार पहचान पत्र) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला आयुष विभाग,स्वस्थ्य विभाग( आयुष्मान भारत कार्ड), डी आई ओ आफिस (आधार, सरल से संबंधित), रेवेनुए विभाग, आई टी आई, पंचायत विभाग, अक्षय ऊर्जा, पशुपालन, मत्स्यपालन, बाल कल्याण कार्यालय, बाल संरक्षण कार्यालय, रेड क्रॉस, खाद्य आपूर्ति (राशन कार्ड), बिजली विभाग, वन स्टॉप सेन्टर, शिक्षा विभाग, बी एस एन एल, जन स्वस्थ एवं अभियांत्रिकी विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सिंचाई विभाग बाग वानी विभाग, बिजली विभाग, बैंक,लैबर डिपार्टमेंट, रोजगार कार्यालय, हरियाणा रोडवेज विभाग, एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था झज्जर आदि। इस मेगा कैम्प का मुख्य उद्देश्य आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निदान करना व सभी विभागों की सुविधा एक छत्त के नीचे ही प्रदान करना।

बैरागी समाज की महत्वपूर्ण बैठक साल्हावास में सर्वसम्मति सम्पन्न
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव कुमार बैरागी के आदेशानुसार, जिला प्रधान कुलदीप स्वामी द्वारा समाज की महत्वपूर्ण बैठक कर साल्हावास ब्लॉक का सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न कराया तथा मासिक जिला कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें विक्रम सिंह अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर मे पैनल अधिवक्ता के रूप मे समाज विधि जागरूकता व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को न्याय दिलाने का काम कर रहे है। उनको आज एक और सामाजिक जिम्मेदारी खण्ड स्तर पर बैरागी समाज के प्रधान के रूप मे समस्त बैरागी समाज के लोगो की उपस्थिति मे प्रधान पद की जिम्मेदारी दी गयी है। जिस पर उन्होंने समाज के उज्ज्वल भविष्य, एकता और नई दिशा की ओर बढ़ने का आश्वासन दिया है तथा जिला कार्यकारिणी के साथ समन्वय के समाज के लिए काम करने का भरोसा जताया है। आज राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की भी लोगो को बधाई दी।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दूसरी पद यात्रा आज बादली में
भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ करेंगे यात्रा की अगुवाई
हजारों युवा, विद्यार्थी और नागरिक होंगे शामिल: एक भारत, श्रेष्ठ भारत के जयघोष से गूंजेगा क्षेत्र
यात्रा का शुभारंभ बुपनिया के प्रधान राजे फार्म से, समापन मांडौठी के सीताराम मंदिर पर होगा

बहादुरगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति के संदेश” से ओतप्रोत दूसरी पद यात्रा मंगलवार को बादली क्षेत्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में युवा, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन और नागरिक शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पद यात्रा के 6 राज्यों के प्रभारी औमप्रकाश धनखड़ पद यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मिकी, दिनेश कौशिक, जिला संयोजक संजय कबलाना, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल होंगे। यह यात्रा बुपनिया स्थित राजे फार्म से प्रारंभ होकर डाबौदा खुर्द होते हुए मांडौठी के सीताराम मंदिर में सम्पन्न होगी। यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और जोश का माहौल है। लोग तिरंगे बैनरों के साथ यात्रा में भाग लेंगे। पद यात्रा में विद्यालयों और कॉलेजों के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, खिलाड़ी, महिलाएं, बुजुर्ग और विभिन्न सामाजिक संगठन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। मार्ग में ढोल नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर यात्रा का ग्रामीणों द्वारा अनेक स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता संदेश भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति जैसे विषयों पर विशेष जोर रहेगा।
सरदार पटेल की एकता और सेवा की भावना से प्रेरणा लें
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने जिला वासियों से यात्रा में अधिक से अधिक सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में यह पद यात्राएं इसलिए आयोजित की जा रही हैं ताकि नई पीढ़ी तक राष्ट्रीय एकता और अखंडता का अमर संदेश पहुंच सके।

100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत’
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: नामक अभियान के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर, महिला एवं बाल विकास विभाग, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा एम डी डी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में झज्जर जिले के झज्जर ब्लॉक के भापडोदा, लकड़ियां तथा झज्जर शहर में अलग अलग स्थानों पर बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। यह जागरूकता अभियान स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा सरपंच व पंचायत सदस्यों के साथ चलाया गया। नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल लकड़ियां में प्रधानाचार्य महोदया सुशीला ने कहा कि एम डीडी ऑफ इंडिया संस्था जो बाल हित को लेकर कार्य कर रही है वह बहुत ही सराहनीय कदम है तथा यह मुहिम बड़े पैमाने पर चलाया जाए तभी लोगो में बदलाव आएगा तथा फिर वह बच्चो के जल्द शादी के बारे में ना सोचकर उनकी पढ़ाई के बारे में सोचेंगे। भापडोदा ग्राम पंचायत से सरपंच मीना कुमारी ने कहा कि भापडोदा ग्राम पंचायत सदैव गांव के विकास में अग्रसर है तथा जब गांव के विकास की बात की जाती है तो उसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात भी आती है ।बाल विवाह जो बच्चों के विकास में बाधा है,भापडोदा ग्राम पंचायत इस पर पैनी नजर रखे हुए हैं तथा भापडोदा ग्राम पंचायत में ना तो बाल विवाह हुआ है तथा ना ही कभी होगा। झज्जर शहर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू ने महिलाओं के द्वारा निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा के चलते लड़कियां जीवन में आगे नहीं बढ़ पाती तथा फिर उनका शारीरिक, मानसिक आर्थिक व भावनात्मक विकास रूक जाता है ऐसे में हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझना पड़ेगा तथा बेटियो के सपनों को साकार करने में उनका साथ देना होगा,तभी बेटियां अपने जीवन में आगे बढ़ पाएगी। एम डी डी आफ इंडिया संस्था से जिला समन्वयक मनोज कुमार ने कहा कि आज भी हमारे समाज में बाल विवाह के आंकड़े देखने को मिलते हैं तथा बाल विवाह का एक कारण लैंगिक भेदभाव भी है इसलिए हम सब को मिलकर बाल विवाह को मिटाने की दिशा एक साथ कदम बढ़ाना होगा तभी लड़कियां शिक्षित एवं स्वस्थ बनेगी। आज के इस कार्यक्रम में एम डी डी आफ इंडिया संस्था से जिला समन्वयक मनोज कुमार, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता पुनम, संदीप, महिला एवं बाल विकास विभाग से जयपाल, विधालय प्रधानाचार्य सुशीला के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद,सुनीता,सुमन ,गांव की महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।

धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली’
सनातन ही सत्य है – मोहनलाल बडौली’

चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली बल्लभगढ़ में पदयात्रा के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री का हाथ पकड़कर काफी दूर तक चले। इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री और पंडित मोहनलाल बडौली के साथ सैकडों सनातनी हाथों में भगवा ध्वज लेकर सनातन समर्थन में जय जयकार का उदघोष करते रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप जोशी भी इस दौरान साथ रहे। इस दौरान पंडित मोहनलाल बडौली ने शास्त्रीजी का आशीर्वाद लिया और सनातन संस्कृति के संरक्षण तथा सामाजिक एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पंडित मोहनलाल बडौली ने कहा कि सनातन ही सत्य है। सनातन जीवन पद्धति है, जो पूरी दुनिया को जीने का सही मार्ग दिखाती है। उन्होंने कहा धीरेंद्र शास्त्री जी का लक्ष्य शुद्ध और पवित्र है। राष्ट्रीय एकता के लिए हम सब को धीरेन्द्र शास्त्री जी से जुड़कर उनकी यात्रा में शामिल होना चाहिए।

दिल्ली धमाके में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है’
दिल्ली में लाल किले के पास बड़ा धमाका, कार में आग लगने से हड़कंप

दिल्ली, 10 नवम्बर, अभीतक: राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास शनिवार शाम को एक खड़ी कार में जोरदार धमाका हो गया। जिससे पूरे इलाके में दहशत और भगदड़ का माहौल बन गया। धमाका होते ही कार में भीषण आग लग गई, जिसने पास खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि घटना में 2 से 3 लोग घायल हुए हैं। घटना लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुई है, जो हमेशा भीड़भाड़ वाला इलाका रहता है। दमकल की पांच गाड़ियां और दिल्ली पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धमाका सीएनजी लीक या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ हो सकता है, लेकिन पुलिस ने सभी संभावनाओं की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी मौके पर बुलाई गई है ताकि विस्फोट के सही कारणों का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतें तक हिल गईं और गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की आवाज कई सौ मीटर दूर तक सुनी गई। फिलहाल, इलाके को घेरकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, “हर एंगल से जांच की जा रही है, यह सिर्फ तकनीकी विस्फोट था या कोई अन्य कारण, इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही की जा सकेगी।
मुख्य बिंदु
लाल किले के पास खड़ी कार में जोरदार धमाका’
आग की चपेट में आईं तीन कारें, कई घायल’
5 दमकल गाड़ियां और पुलिस मौके पर’
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी’
धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई’
जनता से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की जांच में सहयोग करें।
धमाके की आवाज दरीबाकलां तक सुनाई दी गई।’
धमाके के बाद पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर’
दिल्ली कर धमाके में आठ लोगों की मौत’
8 शव एलएनजेपी अस्पताल ले जाए गए
धमाके में 12 लोगों के घायल होने की खबर’

डॉ. सुरेंद्र सिंह को ग्लोबल विभूति आइकॉन अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: आज राजकीय महाविद्यालय, बिरोहड़ में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र सिंह को ग्लोबल विभूति आइकॉन अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित होने पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सतवीर सिंह द्वारा महाविद्यालय में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. सुरेंद्र सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जी.के.एस.एस.एस. तथा स्पिरिचुअल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें अकादमिक क्षेत्र, सह-पाठयक्रम विकास और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उनके अद्वितीय प्रयासों की मान्यता स्वरूप प्रदान किया गया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सतवीर सिंह ने बताया कि डॉ. सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति समर्पण ने कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण में उल्लेखनीय सुधार लाए हैं। प्रशासनिक योगदानों के साथ-साथ डॉ. सुरेंद्र सिंह एक विद्वान शोधकर्ता भी हैं। उनके शोध कार्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अत्यधिक सराहा गया है। हाल ही में उन्होंने इंडियन फेस्टिवल नामक एक पुस्तक भी सम्पादित की है, जिसमें भारतीय त्योहारों और परंपराओं के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि डॉ. सुरेंद्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने, साहित्यिक रुचियों को प्रोत्साहित करने तथा समाज के उत्थान हेतु किए गए निःस्वार्थ कार्य सम्पूर्ण शैक्षणिक समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सतवीर सिंह एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने डॉ. सुरेंद्र सिंह को बधाई देते हुए उनकी अथक निष्ठा, नवाचारी दृष्टिकोण और कॉलेज के शैक्षणिक व सांस्कृतिक वातावरण को समृद्ध बनाने में उनकी भूमिका की सराहना की। इस अवसर पर निशा रानी, डॉ. नरेंद्र सिंह, प्रोफेसर सुनील कुमार, मिस सुनीता, डा. सवीन, प्रोफेसर पवन कुमार, मंजीत इत्यादि उपस्थित रहे।

गहन शोक और श्रद्धा के साथ
हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय पिता जी मास्टर जिले सिंह ने अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर, 9 नवम्बर 2025 को 93 वर्ष की पुण्य आयु में इस नश्वर संसार को शांतिपूर्वक त्यागकर ईश्वर के चरणों में विलीन हो गए। उन्होंने अपने जीवन की अंतिम और महान इच्छा नेत्रदान को पूर्ण करते हुए, अपने प्रस्थान के बाद भी दूसरों के जीवन में प्रकाश छोड़ दिया। अंतिम संस्कार 11 नवम्बर 2025 को प्रातः 11ः00 बजे, गाँव असोधा सिवान श्मशान स्थल पर संपन्न होगा।
ईश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शांति और सद्गति प्रदान करें।
शोकाकुल: पुत्र आर्य हरि ओम दलाल एवं दलाल परिवार

झज्जर पुलिस की जनरल परेड में डीसीपी लोगेश कुमार ने जवानों को दिया अनुशासन, संवेदनशीलता और तत्परता का संदेश
आपके एक ‘थैंक यू’ या ‘कृपया’ जैसे शब्द किसी फरियादी के मन का तनाव आधा कर सकते हैं। पुलिस की वर्दी जितनी शक्तिशाली है, उतनी ही जिम्मेदार भी

झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: झज्जर पुलिस लाइन में सोमवार की सुबह आयोजित जनरल परेड एक अनुशासन, संवाद और संवेदनशीलता का प्रतीक बन गई।इस दौरान पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने परेड की सलामी ली और जवानों की वर्दी अनुशासन और फिटनेस का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीसीपी ने पुलिस बल को न केवल कानून व्यवस्था का रक्षक बताया, बल्कि जनता के प्रति जिम्मेदारी और मानवीय दृष्टिकोण का प्रहरी भी कहा। डीसीपी लोगेश कुमार ने इसके बाद पुलिस कर्मियों की फिटनेस जांच के तहत उनकी दौड़ लगवाई, ताकि सभी अपने स्वास्थ्य और शारीरिक क्षमता को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि फिट पुलिस ही मजबूत समाज की रीढ़ होती है। जब हमारा शरीर और मन दोनों सशक्त रहेंगे, तभी हम जनता की सेवा में पूरी तरह समर्पित हो पाएंगे।
डीसीपी लोगेश कुमार ने संवेदनशील पुलिसिंग पर दिया जोर परेड के बाद संबोधन में डीसीपी ने कहा कि पुलिस कर्मियों का व्यवहार ही उनकी पहचान बनाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से सम्मानपूर्वक बात की जाए।आपके एक ‘थैंक यू’ या ‘कृपया’ जैसे शब्द किसी फरियादी के मन का तनाव आधा कर सकते हैं। पुलिस की वर्दी जितनी शक्तिशाली है, उतनी ही जिम्मेदार भी है जिन्हें हमे कानूनी दायरे में रहकर निभाना पड़ता है।डीसीपी लोगेश कुमार ने कहा कि जनता से प्रेमपूर्ण व्यवहार और न्याय दिलाने की भावना पुलिस के कार्य का मूलरुप है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अगर कोई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में गड़बड़ी करेगा, तो कार्रवाई निश्चित होगी, लेकिन अगर किसी को कोई समस्या है, तो उसे निडर होकर बताना चाहिए। उसका समाधान भी किया जाएगा।
सर्दी के मौसम को लेकर सुरक्षा निर्देश सर्दी के मौसम की शुरुआत को देखते हुए डीसीपी लोगेश कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों को आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गाड़ियों में फॉग लेंस लाईट जरूर लगाए ताकि धुंध के दौरान दृश्यता बनी रहे और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।उन्होंने रात्रि ड्यूटी करने वाले कर्मियों से कहा कि वे हमेशा रिफ्लेक्टर जैकेट पहनें, जिससे अंधेरे या धुंध में उनकी दृश्यता बनी रहे और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी वाहन पूरी तरह से मेंटेन रखें लाइट, ब्रेक और टायर की नियमित जांच करते रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जब भी कोई क्राइम की सूचना मिले, तो संबंधित अधिकारी बिना देर किए तुरंत मौके पर पहुंचे।किसी भी आपराधिक घटना पर हमारी त्वरित प्रतिक्रिया ही जनता के विश्वास की नींव है। इसलिए जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी मौके पर पहुंचे।
जवानों की समस्याओं पर तुरंत समाधान
डीसीपी लोगेश कुमार ने इस अवसर पर जवानों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। कुछ जवानों ने अपने कार्य से जुड़ी व्यावहारिक चुनौतियों को साझा किया, जिस पर डीसीपी ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा हमारा प्रयास यही है कि पुलिस बल का हर सदस्य न केवल शारीरिक रूप से सशक्त हो बल्कि मानसिक रूप से भी संतुलित रहे।डीसीपी ने जवानों को कहा कि हमारा लक्ष्य केवल अपराधी पकड़ना नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को मजबूत करना भी है।
अनुशासन और सेवा भावना का नया संदेश
परेड के अंत में डीसीपी लोगेश कुमार ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं, और सेवा तभी सार्थक है जब उसमें अनुशासन, संवेदनशीलता और ईमानदारी हो। जब हम ड्यूटी करने के बाद घर जाते हैं तो हमें ऐसा लगना चाहिए कि आज हमने यह अच्छा कार्य किया है इससे मन को भी काफी तसल्ली मिलती है।इस दौरान उनके साथ डीसीपी क्राइम अमित दहिया, एसीपी सुरेंद्र कुमार अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

झज्जर पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार’
पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देशन में “ट्रेकडाउन अभियान” की बड़ी सफलता’

बहादुरगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देशन और “ट्रेकडाउन अभियान” के तहत अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान में झज्जर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह के मार्गदर्शन में थाना आसौदा और सीआईए बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हत्या की गंभीर वारदात में शामिल दो आरोपियों को शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना आसौदा प्रबंधक निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में दीपक नामक युवक की हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि मृतक दीपक निवासी रोहद गांव का रहने वाला था। उसके पिता रघुवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा दीपक, आरोपी सोनू निवासी रोहद के साथ घर से बाहर गया था। उसी दिन शाम के समय सोनू ने रघुवीर को फोन कर बताया कि दीपक घायल अवस्था में है और उसे इलाज के लिए रोहतक लेकर आया हुआ है। इसके बाद जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो दीपक को गंभीर चोटों के साथ पाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना आसौदा की पुलिस टीम को शिकायत प्राप्त होते ही आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में हत्या का मामला दर्ज कर तत्परता से जांच आरंभ की। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और स्थानीय स्रोतों की मदद से कम समय में महत्वपूर्ण सुराग जुटाए। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि दीपक की हत्या उसके ही परिचित साथियों सोनू और चिराग, दोनों निवासी रोहद, ने की थी। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि तीनों आपस में पहले से एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर मनमुटाव चल रहा था। इसी रंजिश के चलते सोनू ने दीपक को योजनाबद्ध तरीके से घर से बुलाया और बाद अपने साथी चिराग और अन्य साथियों के साथ मिलकर दीपक की चाकू हत्या कर दी।थाना आसौदा की पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने अपने एक और साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्य बरामद करने की दिशा में भी कार्यवाही तेज कर दी है।पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। “ट्रेकडाउन अभियान” के तहत हरियाणा पुलिस का उद्देश्य गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों को शीघ्रता से पकड़ना और समाज में भयमुक्त वातावरण बनाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और टीमवर्क के चलते इस हत्याकांड के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया गया।गिरफ्तार किए गए आरोपी चिराग को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि आरोपी सोनू को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान उससे अन्य संभावित सहयोगियों, वारदात में प्रयुक्त वाहन और हथियार के बारे में गहन पूछताछ की जाएगी।

नशा मुक्ति टीम बहादुरगढ़ द्वारा गांव खेड़का में विद्यार्थियों को पढ़ाई और खेलकूद के महत्व के बारे में दी जानकारी
बहादुरगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक: झज्जर पुलिस के नशा मुक्त हो समाज के तहत नशा मुक्ति टीम बहादुरगढ़ द्वारा गांव खेड़का गुज्जर में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जीवन में शिक्षा, खेलकूद और अनुशासन के महत्व से अवगत कराना तथा उन्हें नशे और अन्य बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा देना था।इस कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने छात्रों से बातचीत करते हुए बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बचपन से ही कड़ी मेहनत, लगन और सकारात्मक सोच आवश्यक है। इस दौरान बच्चों को यह समझाया गया कि पढ़ाई और खेलकूद न केवल मानसिक और शारीरिक विकास के लिए जरूरी हैं बल्कि यही आगे चलकर एक मजबूत और सफल व्यक्तित्व की नींव बनाते हैं। पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और बताया कि मोबाइल फोन का सीमित और सही उद्देश्य से उपयोग करना चाहिए, क्योंकि इसका गलत प्रयोग बच्चों के भविष्य और एकाग्रता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने बताया कि नशा किसी भी रूप में जीवन को बर्बाद कर देता है। इस दौरान झज्जर पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को अपने परिवार, समाज और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।

जनता से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें अधिकारी’
एसडीएम रेणुका नांदल ने समाधान शिविर में सुनीं जनसमस्याएं’
आमजन की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश’

बेरी, 10 नवम्बर, अभीतक: बेरी स्थित लघु सचिवालय में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने क्षेत्र के नागरिकों की समस्या सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने हर व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। समाधान शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड, वाहन पंजीकरण आदि शिकायतें रखी गई। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि लोगों की शिकायतों का निवारण करना ही सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है। समाधान शिविर सरकार और जनता के बीच संवाद को मजबूत करता है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर नपा सचिव पूजा साहू, लोक निर्माण विभाग एसडीओ अजय हुड्डा, बीईओ सुंदर लाल, पीडब्ल्यूडी जेई प्रवीण अहलावत, जनस्वास्थ्य विभाग से जेई प्रवीण कुमार, पटवारी पवन कुमार व विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायत सुनते हुए समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाई गई।
सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में जन समस्याएं सुनती हुई एसडीएम रेणुका नांदल।’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मिलेट्स को प्रोत्साहन देने के लिए ओडिशा में मंडिया दिबासा में की सहभागिता
आज जमाना कहता है प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में श्री अन्न की महत्ता बढ़ी है – शिवराज सिंह
मिलेट्स पोषक तत्वों से भरपूर और शरीर के लिए वरदान हैं, हमें उनकी उपेक्षा नहीं करना चाहिए – शिवराज सिंह’
हर सरकारी आयोजन में श्री अन्न के उत्पादों का उपयोग हो, कृषि मंत्रालय में खुलवाएंगे मिलेट्स कैफे – शिवराज सिंह’
सभी राज्य किसानों से श्री अन्न खरीदकर मिड डे मील आदि में करें उपयोग – केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह’

भुवनेश्वर, 10 नवम्बर, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भुवनेश्वर में लोक सेवा भवन स्थित कन्वेंशन सेंटर में ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित “मंडिया दिबासा” (मिलेट्स डे) का शुभारंभ किया। यहां ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री श्री कनक वर्धन सिंह देव सहित किसान व वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मंडिया दिबासा केवल दिवस नहीं है, ये श्री अन्न को प्रमोट करने का बहुत सार्थक प्रयत्न है। बातें बहुत राज्यों ने, बहुत लोगों ने की लेकिन धरती पर उतारने का काम सबसे पहले ओडिशा ने किया है, जिसका अभिनंदन और मुख्यमंत्री श्री माझी बधाई। शिवराज ने कहा कि श्री अन्न सिर्फ अनाज नहीं है, इसका मतलब है पोषणयुक्त खाद्यान्न प्रदान करना, रसायनमुक्त खेती, पानी बचाना, इंसान के स्वास्थ्य को ठीक करना, धरती के स्वास्थ्य को भी बचाना और आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती सुरक्षित रखना। शिवराज सिंह ने कहा कि भारत के ऋषियों ने सैकड़ों साल पहले कहा था ष्शरीरं आद्यं खलु धर्मसाधनम्ष्, यह शरीर माध्यम है सब धर्मों के पालन करने का, पहला सुख निरोगी काया, निरोगी रहने के लिए उपयुक्त आहार चाहिए, भोजन ठीक होना चाहिए। हमारे ऋषियों ने कहा है- हितभुक्, मितभुक्, व ऋतभुक्। भोजन कैसा करें, तो तीन तरह के ष्हितभुक्ष्, जो शरीर के लिए हितकारी हो। आजकल फास्टफूड और बाकी चीजें जो चलती है, क्या वो शरीर के लिए उपयोगी है। हम केवल स्वाद के लिए जितनी चीजों का इस्तेमाल करते हैं भोजन में, क्या वो शरीर के लिए उपयोगी है। आज जमाना कहता है प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व के कारण श्रीअन्न की जो महत्ता जो उन्होंने फैलाई है, वैज्ञानिक कह रहे हैं कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए यह मोटा अनाज, यानी मिलेट्स (श्री अन्न) वरदान है, इसमें जितने तरह के पोषक तत्व हैं, वो वैज्ञानिकों ने प्रूफ किए हैं और इसलिए शरीर के लिए मिलेट्स हितकारी हैं, उनकी उपेक्षा ना करें। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मिलेट्स के गुणों की आज पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर का आयोजन किया गया। हमें मिलेट्स को बढ़ावा देना है ये केवल नारे से, भाषण से नहीं हो सकता। हमें मिलेट्स के गुणों की चर्चा व्यापक पैमाने पर आमजन के बीच करना होगी। हम जैसा भोजन करते हैं, उसका शरीर के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है। कई बार आप फूड हैबिट से अपने स्वास्थ्य को ठीक कर सकते हैं, डायबिटीज जैसी बीमारी को ठीक कर सकते हैं, इसलिए मिलेट्स की उपयोगिता आज सारा जगत जानता है। उन्होंने सभी राज्यों से किसानों का श्री अन्न खरीदने की अपील करते हुए कहा कि ओडिशा मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर श्री अन्न खरीद रहा है, मिड डे मील में देना शुरू किया है, ये बच्चों के लिए लाभकारी है। भारत सरकार कहती है खरीदकर आपके यहां उपयोग करो। वो स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है, मिड डे मील में क्यों नहीं दे सकते। ये तय कर दिया जाए कि हर सरकारी आयोजन, बैठकों में श्री अन्न से बने उत्पादों का ही उपयोग किया जाएगा। आपने तो मिलेट्स कैफे खोले हैं, जो अलग-अलग इलाकों में बढ़ाए जा सकते हैं। मैं, दिल्ली में कृषि मंत्रालय में मिलेट्स कैफे खुलवाऊंगा। ओडिशा के मिलेट्स का, आपके प्रयासों का हम प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि बाकी राज्य भी उसे अपनाएं। भारत सरकार प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से श्री अन्न को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। ओडिशा मॉडल को मैं पूरे हिंदुस्तान में लेकर जाऊंगा। ओडिशा ने मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रकाश स्तंभ के रूप में काम किया है। शिवराज सिंह ने कहा कि आईसीएआर के वैज्ञानिकों को मैंने निर्देश दिए है कि प्रति हेक्टेयर मिलेट्स उत्पादन बढ़ाने के लिए अच्छे बीजों का विकास बहुत जरूरी है। मिलेट्स में पानी बहुत कम लगता है, ये सूखे इलाके में भी हो सकते हैं, कमजोर माटी में भी सुपरफूड पैदा होता है, कम संसाधनों में पैदा होता है, इसमें खाद नहीं पड़ती है, लागत घटती है, लागत और कम कैसे हो सकती है उस बारे में रिसर्च की कोशिश करें। श्रीअन्न की प्रोसेसिंग स्वयं सहायता समूहों की बहनें भी कर रही हैं, शिवराज सिंह ने उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि ओडिशा ही नहीं, अन्य प्रांतों में भी, मध्य प्रदेश में भी कोदो-कुटकी की प्रोसेसिंग का काम बहनों ने किया हैं, हम अलग-अलग प्रोसेसिंग सेंटर कैसे बढ़ा सकते हैं, ग्रेडिंग और पैकेजिंग भी वहीं कर लें, तो श्री अन्न के दाम स्थानीय स्तर पर भी किसानों को ज्यादा मिलेंगे।

फरीदाबाद में डॉक्टर से आरडीएक्स बरामदगी पर बोले ऊर्जा मंत्री अनिल विज
एजेंसियां जांच कर रही हैं, हिंदुस्तान ऐसे किसी को बख्शेगा नहीं

चंडीगढ़, 10 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने फरीदाबाद में एक डॉक्टर के पास से 300 किलो आरडीएक्स, एके-47 और ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद होने की घटना को गंभीर मामला बताया है। उन्होंने कहा कि “यह बहुत गंभीर विषय है। इस पर जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष निकालना उचित नहीं होगा। सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं कि यह विस्फोटक सामग्री कहां से आई, किसने दी, इसका उद्देश्य क्या था, और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह संपूर्ण जांच का विषय है, लेकिन इतना तय है कि हिंदुस्तान ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शेगा नहीं। श्री विज आज मीडिया कर्मियो के सवालों का जवाब दे रहे थे।
राहुल गांधी अब राजनीति छोड़ने के बाद नए काम तलाश रहे हैं – अनिल विज’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाल ही में पेंटिंग करते हुए सामने आए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा, “राहुल गांधी का राजनीतिक करियर अब समाप्ति की ओर है। बिहार चुनाव के बाद यह पूरी तरह खत्म हो जाएगा। अब वे कभी मछलियां पकड़ते हैं, कभी पेंटिंग करते हैं, कभी खेतों में काम करते हैं कृ यानी यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि राजनीति छोड़ने के बाद कौन-सा काम उनके लिए उपयुक्त रहेगा। राहुल गांधी के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि “प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह कहीं भी चले जाएं, लेकिन वोट चोरी के लिए एक दिन पकड़े जाएंगे,” पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि “राहुल गांधी स्वयं अपनी बात नहीं समझ पाते। उन्होंने यह दिखाया कि किसी व्यक्ति ने फर्जी वोट डाली, लेकिन इससे यह कैसे साबित होता है कि वह वोट भाजपा को ही गई? संभव है कि वह कांग्रेस ने ही डाली हो। जाली वोट डालना भाजपा की नहीं, कांग्रेस की पुरानी संस्कृति रही है।

समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

समाधान शिविर बन रहे आमजन के विश्वास का प्रतीक
डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं
एक स्थान पर हो रहा लोगों की समस्याओं का निवारण

रेवाड़ी, 10 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा को समर्पित समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए विश्वास और संतोष का प्रतीक बन रहे हैं। शिविर के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने लघु सचिवालय में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर आमजन की शिकायतों को सुनते हुए समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया। उन्होंने रेवाड़ी में आवारा कुत्तों को पकड़वाने की शिकायत पर नगर परिषद के अधिकारियों से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव सुलखा और झाड़ौदा गांव में बीच रास्ते में लगे पेड़ हटवाने की शिकायत पर डीडीपीओ को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गोकुलपुर में अवैध कब्जों की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को जांच कर जल्द कब्जा हटवाने के आदेश दिए। गांव फतेहपुरी में खेतों में ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए जा रहे बिजली की तार बार-बार टूटने की शिकायत पर बिजली निगम के अधिकारियों को समस्या का उचित समाधान करने के आदेश दिए। इसके अलावा समाधान शिविर में शिक्षा विभाग, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, पेंशन और पुलिस से संबंधित शिकायतें आईं, जिनका उचित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द निवारण करवाने के निर्देश दिए। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आई शिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए और संबंधित पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड भी जाए। उन्होंने कहा कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। इस अवसर पर सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी।

सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाएं 30 नवंबर तक करें आवेदन – डीसी

रेवाड़ी, 10 नवम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हर वर्ष की भांति राज्य स्तर पर बालिका दिवस पर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर खेलकूद में 20 अवार्ड, सांस्कृतिक गतिविधि में 10 अवार्ड, सामाजिक कार्य में 2 अवार्ड, मीडिया एवं साहित्य में 2 अवार्ड, बहादुरी में 3 अवार्ड, दिव्यांग एवं विशेष बच्चें में 5 अवार्ड एवं चाइल्ड केयर संस्थान के बच्चों के लिए 5 अवार्ड घोषित किए गए है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि आवेदन की शर्तों को पूरा करने वाली बालिकाएं पूर्ण बायोडाटा, उपलब्धियों सहित अपना आवेदन 30 नवंबर 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय, पुराना डीसी ऑफिस, रेवाड़ी में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार दिए जाते है।
इन क्षेत्रों में की हो उपलब्धि हासिल
खेलकूद गतिविधि- राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी स्थान एवं जिला खेल एवं युवा विभाग द्वारा अनुशंसा की गई हो। सांस्कृतिक गतिविधि- गाने, संगीत, नृत्य, फोक, कला, पेंटिंग एवं लेखन में अनुकरणीय उपलब्धि। इनमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रथम स्थान या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना एवं जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा अनुशंसा की गई हो। सामाजिक कार्य- सामाजिक कार्यों, शिक्षा, पौधारोपण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि एवं उपायुक्त रेवाड़ी द्वारा अनुशंसा की गई हो। मीडिया एवं साहित्य- मीडिया एवं साहित्य के क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि एवं उपायुक्त रेवाड़ी द्वारा अनुशंसा की गई हो। बहादुरी- बहादुरी के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए नाम। इसके अलावा 60 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग एवं स्पेशल बच्चे जो अधिकृत संस्था द्वारा जारी किया गया हो के द्वारा शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया एवं बहादुरी के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया गया हो। चाइल्ड केयर संस्थान में रहने वाली बालिकाओं द्वारा शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया एवं बहादुरी के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया गया हो।

अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी।

प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए पंजीकरण 15 नवंबर तक – डीसी
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार

रेवाड़ी, 10 नवम्बर, अभीतक: केंद्र सरकार की ओर से लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए पंजीकरण और आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए निर्धारित शर्तें और मापदंड पूरे करने वाले 15 नवंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से वर्ष 2006 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार नाम से एक योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के जिलोंध्संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को स्वीकार करना, मान्यता देना और पुरस्कृत करना है। पुरस्कार प्रथम श्रेणी जिलों का समग्र विकास, द्वितीय श्रेणी आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम व श्रेणी नवाचार में प्रदान किए जाएंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए पोर्टल https://pmawards.gov.in तथा दूरभाष 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है।
सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक आधार पर किया जाएगा आवेदनों का मूल्यांकन- डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि प्राथमिकता कार्यक्रमों, नवाचारों और आकांक्षी जिलों में जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए 2014 में इस योजना का पुनर्गठन किया गया। जिले के आर्थिक विकास की दिशा में जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए 2020 में इस योजना का फिर से पुनर्गठन किया गया। रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, प्रतिकृति और सर्वोत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 2021 में एक नए दृष्टिकोण के साथ योजना को नया रूप दिया गया। इस दृष्टिकोण के तहत केवल मात्र लक्ष्यों की प्राप्ति के बजाए सुशासन, गुणात्मक उपलब्धि और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए, पुरस्कारों के लिए आवेदनों का मूल्यांकन तीन मानदंडों सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक आधार पर किया जाएगा।

बाल विवाह की रोकथाम के लिए टेंट प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा।

विवाह सीजन के चलते बाल विवाह पर रखें विशेष नजर, प्रशासन को करें सूचित
बैठक कर संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश

रेवाड़ी, 10 नवम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रेवाड़ी सरिता शर्मा ने पुलिस लाइन में रेवाड़ी के टेंट मालिकों व अन्य संबंधित लोगों के साथ बैठक कर बाल विवाह रोकने को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विवाह में सेवा देने वाले टेंट, हलवाई, पंडित, केटरर, प्रिटिंग प्रेस वालों से भी आह्वान किया है कि ऐसे किसी भी विवाह कार्यक्रम में न तो शामिल हो और न ही अपनी सेवाएं दें। अन्यथा उनके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरिता शर्मा ने बताया कि विवाह के सीजन में बाल विवाह होने का अंदेशा बना रहता है, जो बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत कानूनी अपराध है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लडकी व 21 वर्ष से कम आयु के लडके को नाबालिग माना जाती है। यदि कम आयु में विवाह किया जाता है तो यह संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है, तो 2 साल तक की सजा और 1 लाख रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने आमजन से आह्वान किया कि 18 वर्ष से कम आयु की लडकी व 21 वर्ष से कम आयु के लडके की बाल विवाह से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो वे बाल विवाह निषेध अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन 112, मैजिस्ट्रेट या चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है, ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह को रुकवाया जा सके। बैठक में शक्ति वाहिनी से जगदीप रावत व प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।

जाहिदपुर में लगे शिविर में 46 ने किया रक्तदान
झज्जर, 10 नवम्बर, अभीतक: लोकहित समिति द्वारा जाहिदपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर ब्लॉक समिति के पार्षद संदीप गलिया व समाजसेवी अशोक गलिया के सहयोग से लगाया गया। इसमें 46 पुरुष और महिलाओं ने बढ चढकर भाग लेते हुए जरूरतमंदों लोगो मदद के लिए रक्तदान करते हुए पुण्य कमाया। रक्तदान करने वालों में काफी युवा व नारी शक्ति भी शामिल रही ब्लॉक समिति पार्षद संदीप गलिया व समाजसेवी अशोक गलिया ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लोकहित समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि समिति लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। मनुष्य ही रक्तदान कर एक दूसरे का जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं। रक्तदान के सफल आयोजन में ब्लॉक समिति पार्षद संदीप गुलिया, सरपंच नवीन, समाजसेवी अशोक गुलिया, चांद, बिजेंदर, अशोक, संदीप, सुशील आदि का विशेष सहयोग रहा।

कानूनी साक्षरता विद्यार्थी जीवन में एक अनूठा उपहार: डॉ नम्रता सचदेवा’
रेवाड़ी, 10 नवम्बर, अभीतक: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रेवाड़ी में राष्ट्रीय लीगल सर्विसेज डे के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या डॉ. नम्रता सचदेवा ने की, जिसमें लीगल लिटरेसी सेल, स्कूल इकाई की इंचार्ज मंजू लता (प्रवक्ता, राजनीतिक विज्ञान) ने कार्यक्रम का संचालन किया और सहयोगी बबीता (प्रवक्ता, इतिहास) ने सक्रिय भागीदारी कीय इस अवसर पर छात्रों के लिए कार्यशालाएँ, क्विज, नाटक एवं समूह चर्चा जैसी विविध एवं इंटरैक्टिव गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से मौलिक अधिकार, कानूनी सहायता, बाल संरक्षण,पॉक्सो अधिनियम, नागरिक जिम्मेदारियों एवं सामाजिक न्याय के महत्व को सरल व समझने योग्य रूप में प्रस्तुत किया गया, जबकि डॉ. नम्रता सचदेवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “समाज में कानूनी जागरूकता का प्रसार तभी संभव है जब हम स्कूल स्तर से ही बच्चों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों से परिचित कराएँ और इस प्रयास को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं सभी उपस्थित अतिथियों एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।

नई दिल्ली में हुई घटना के बाद हरियाणा में जारी किया गया अलर्ट’
सरकार की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देश’
दिल्ली के साथ लगते जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश जारी’
भीड़भाड़ वाली सार्वजनिक स्थानों और ऐतिहासिक स्थलों पर भी विशेष निगरानी के दिए गए निर्देश’

हरियाणा सरकार की तरफ से जनहित में जारी की गई गाइडलाइन’
किसी भी गलत अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील’
कोई भी आपत्तिजनक सामान दिखने या आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर तुरंत सूचना दें नागरिक।’

दिल्ली: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
दिल्ली विस्फोट के बाद कई राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है।
दिल्ली विस्फोट के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी है। बिहार में टीमें अलर्ट पर हैं और सभी की जांच की जा रही है।’
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद चंडीगढ़ में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस हाई अलर्ट पर है।’

केरल के पुलिस प्रमुख रावदा आजाद चंद्रशेखर ने पुलिस को पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।

हरियाणा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से घटना की जानकारी मिलने के बाद, उत्तर प्रदेश में पूरे पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखने और गहन जांच व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।’

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास विस्फोट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की। छैळए छप्। और फोरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दिल्ली की घटना के संबंध में गृह मंत्री प्ठ निदेशक के साथ लगातार संपर्क में हैं।’

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास विस्फोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और स्थिति पर अपडेट लिया: भारत सरकार के सूत्र’

हरियाणा के फरीदाबाद से 360 किलोग्राम संभावित अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी के बाद, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज दोपहर वर्षा में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। अब, दिल्ली की घटना के बाद, उन्होंने एक बार फिर पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सभी एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। महाराष्ट्र गृह विभाग के सूत्र’

दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया, आज शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से आ रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सभी एजेंसियां, थ्ैस्ए छप्। यहां मौजूद हैं। घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गृह मंत्री का भी फोन आया था और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *