



अहलावत परिवार के साथ अपनी शोक सवेंदनाएं प्रकट करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।

भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने दी भगवानी देवी को श्रद्धांजलि
वरिष्ठ पत्रकार श्याम अहलावत की माता की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए अनेक नेता, पत्रकार व गणमान्य लोग
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: पुरानी पीढ़ी ने नई पीढ़ी के साथ सेतु का काम करते हुए संस्कारों और जीवन मूल्यों को हस्तांतरित करने का कार्य किया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने गांव गोच्छी में वरिष्ठ पत्रकार श्याम अहलावत की माता की तेरहवीं कार्यक्रम में अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अपिॅत करते हुए यह बात कही। पूर्व कैबिनेट मंत्री धनखड़ ने कहा कि ये माँओं की वो पीढ़ी है जिसने सांग और भजनों के साथ ही वाट्सअप और सोशल मीडिया वाली पीढ़ियों के बीच सामंजस्य स्थापित किया है। उन्होंने परिवार के साथ अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि श्रीमती भगवानी देवी भले ही अनपढ़ रही, लेकिन उन्होंने अपने पति चैधरी दयाकिशन के संकल्प और सपने को साकार करते हुए अपने परिवार को अपने पति की 16 साल पहले हुई मृत्यु से न केवल उभारा बल्कि दो पोत्रियों को एमबीबीएस व बीडीएस डॉक्टर बनाया, वहीं एक पौत्र को एमबीबीएस डॉक्टर के मुकाम तक पहुंचने की प्रेरणा दी। यही नहीं परिवार के अन्य बच्चों को संस्कार के साथ मार्गदर्शन देते हुए अच्छे मुकाम तक पहुंचाया। इस अवसर पर परिवार को सांत्वना देते हुए परिवार को संगठित और खुश रहने की कामना की। धनखड़ ने कहा कि अहलावत परिवार दिवंगत भगवानी जी के जीवन मूल्यों व आदर्शों को आगे बढ़ाने का कार्य करता रहेगा। विदित है कि वरिष्ठ पत्रकार श्याम अहलावत की माता श्रीमती भगवानी देवी का 5 नवंबर को 86 वर्ष की आयु् में अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करते हुए परलोक गमन कर गई थी। स्वर्गीय श्रीमती भगवानी देवी परिवार में अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। जिनमें 4 सुपुत्र 4 सुपुत्र वधु 5 सुपौत्र व 5 पोत्रियंा हैं। श्रद्धांजलि एवं तेहरवीं सभा में हरियाणा स्टॉफ सलेक्शन बोर्ड की सदस्य श्रीमती राजबाला धनखड़, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, झज्जर नप के वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन मास्टर राजीव दलाल, जजपा प्रदेश कार्यकारणी पदाधिकारी व पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश जाखड़,पूर्व चेयरमैन आनंद प्रकाश (ढेला) अहलवात डीघल,कॉपरेटिव सोसायटी के पूर्व चेयरमैन राकेश जाखड़,भाजपा महिला जिला अध्यक्ष सोमवती जाखड़, नरेंद्र जाखड़, नवदीप दहिया, युवा नेता कुलताज सिंह, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, एआईपीआरओ अश्वनी शर्मा, पत्रकार प्रथम शर्मा, संजय भाटिया, देवेंद्र शुक्ला, अमित पोपली, मनमोहन खंडेलवाल, तपस्वी शर्मा, रविंद्र राठी, प्रवीण धनखड़, प्रदीप धनखड़, रवि हसीजा, भारत भूषण, रायसिंह थरायण, दिनेश मेहरा, जगदीप राज्याण, सुमित बंटी, जयभगवान दहिया, ललित गोठवाल, राकेश बादली, चैन सुख गुरहिया सहित अनेक सामाजिक, राजनैतिक व पत्रकारिता जगत के गणमान्य लोगो ने अपनी भावपूर्ण श्रद्घाजंलि दीं।





संतों के आदर्शों को जीवन में अपनाएं नागरिक: डॉ अरविंद शर्मा
संत शिरोमणि पंडित जानकी प्रसाद की स्मृति में चल रहे तीन दिवसीय संत गरीब दास की अमृतमयी वाणी पाठ का समापन
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा के सहकारिता, पर्यटन व जेल मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा के आदर्श नगर स्थित आवास पर उनके दादा संत शिरोमणि पंडित जानकी प्रसाद की स्मृति में चल रहे तीन दिवसीय संत गरीब दास की अमृतमयी वाणी पाठ का बुधवार को समापन हो गया। इस अवसर पर दूर दराज से आए साधु संतों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए सेवा के इस पुनीत अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा और उनके समस्त परिवार जनों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने सभी साधुओं को शाल भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष 10 नवंबर से 12 नवंबर तक पिछले कई वर्षों से संत गरीब दास महाराज की अमृत वाणी पाठ का आयोजन होता है। संत कबीर दास, संत गरीबदास, उनके दादा पंडित जानकी प्रसाद और पिता सतगुरु दास का आर्शीवाद निरन्तर बना रहे, वे सदैव आमजन मानस की सेवा में तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि संतों ने अपने जप व तप की बदौलत न केवल सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, बल्कि विश्व को मानवता और प्रेम का पाठ भी सिखाया। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि संत गरीबदास की शिक्षाएं और आदर्श मानवता को समानता और सामाजिक सद्भाव की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस पुनीत अवसर पर सन्त कबीर, सन्त गरीब दास को नमन करता हूं और सभी से आग्रह करता हूं कि हम सब संत महात्माओं द्वारा दिखाए गए श्रद्धा, भक्ति, समानता और करुणा के मार्ग पर चलकर समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करें। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि संत गरीब दास महाराज किसी विशेष जाति या समुदाय के नहीं बल्कि पूरे समाज के थे। उन्होंने सदैव मानवता की भलाई के लिए कार्य किया। उन्होंने सत्संग प्रेमियों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में संतों के विचारों एवं संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लें ताकि समाज में समानता, प्रेम एवं भाईचारे की भावना प्रबल हो। अखंड पाठ में स्वामी कमल सागर ने अपनी मधुर आवाज में पाठ कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री की माता बिमला देवी, धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा, झज्जर ब्राह्मण सभा के प्रधान राज देवरखाना, आनंद सागर, सुनील गुलिया, संत सहरती, मनमोहन गोयल, राजू सहगल, कर्नल राजबीर सिंह, रणधीर भारद्वाज, नरेश गौड़, पार्षद मिथुन शर्मा, वीना रानी, मुकुल कौशिक, कमलेश अत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।





एल.ए. स्कूल में नेशनल बर्ड डे के अवसर पर विशाल रंगोली से दिया पक्षियों की रक्षा का संदेश
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: एल.ए.स्कूल के तत्वावधान में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने एक विशाल रंगोली बनाकर पक्षियों की रक्षा का शुभ संदेश दिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि कक्षा नोवीं के हिंदी पाठ्यक्रम में एक अध्याय आता है जिसका नाम है – सांवले सपनों की ओर। जिसमें नेशनल बर्ड मैन सालिम अली के जीवन पर प्रकाश डाला गया है। इस अध्याय में सालिम अली अपने जीवन से दूसरों को पक्षियों की रक्षा का संदेश देते हैं। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि भूगोल प्रध्यापक मुकेश शर्मा ने एक आकर्षक रंगोली बनाई उसके साथ खड़े होकर स्कूल के सीनियर बच्चों व स्कूल मैनेजमेंट सदस्यों ने अपने हाथों में दाना-पानी लेकर पक्षियों के जीवन की रक्षा का अभियान चलाया। स्कूल की तरफ से ये अभियान चलता रहेगा व आम जन को भी जागरूक किया जाएगा। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि स्कूल की तरफ से गर्मी व सर्दियों में पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था करके बच्चों को पक्षियों जागरूक किया जाता है। इस शुभावसर पर बच्चों के साथ सभी अध्यापक बृन्द मौजूद रहे।


एच.डी. स्कूल बिरोहड़ में स्वच्छता” विषय पर निबंध लेखन, चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: एच.डी. स्कूल बिरोहड़ में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता” विषय पर निबंध लेखन, चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं उनमें रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत हरिओ शास्त्री के प्रेरणादायी संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। इसके पश्चात विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वच्छता के महत्व, उसके लाभ एवं स्वच्छ भारत मिशन पर अपने विचार सुंदर ढंग से प्रस्तुत किए। चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगों के माध्यम से स्वच्छ वातावरण, कूड़ा प्रबंधन और हरियाली का संदेश दिया। वहीं, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने विचार छोटे-छोटे प्रभावशाली वाक्यों में प्रकट किए, जैसे “स्वच्छ भारत का सपना, सबका अपना” और “पहले खुद करें सफाई, फिर देश बनेगा तरक्की की कमाई। हम सबका है सपना, स्वच्छ बने भारत अपना। प्राथमिक विभाग प्रभारी प्रीति पाहवा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विजेताओं के नाम घोषित किए और उन्हें पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करती हैं और स्वच्छ भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को मजबूत बनाती हैं। प्राचार्या व उपप्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, जय हिन्द आदि नारों के साथ हुआ। पूरे विद्यालय परिसर में स्वच्छता और उत्साह का संदेश गूंजता रहा।





अवैध प्लास्टिक व एल्युमिनियम प्रोसेसिंग इकाइयों पर कार्रवाई
आठ यूनिटों में तोड़े गए 36 भट्टे, बिजली कनेक्शन काटे
बहादुरगढ़, 12 नवम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर को देखते हुए लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) स्टेज-3 लागू है। जिला झज्जर भी एनसीआर क्षेत्र में आता है और ग्रैप नियमों को जिले में प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। ग्रेप थ्री के नियमों के अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्यवाही के आदेश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को सांस लेने के लिए शुद्ध हवा चाहिए। इसलिए सभी नागरिक पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में सक्रिय रूप से भागीदार बनें और गैरकानूनी कार्यों को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया वायु प्रदूषण फैलाने वाली अवैध औद्योगिक इकाइयों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह संयुक्त कार्रवाई गांव कानोदा और बमनोली क्षेत्र में की गई, जिसमें हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम, बीडीपीओ, जिला नगर एवं ग्राम योजनाकार और पुलिस विभाग की टीमें शामिल रही। निरीक्षण के दौरान अवैध एल्युमिनियम वेस्ट मेल्टिंग और प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिटों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कुल 36 भट्टों को ध्वस्त किया गया और कई स्थानों पर बिजली कनेक्शन काटे गए। सभी स्थलों पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि वायु गुणवत्ता को सुधारने और प्रदूषण के स्रोतों पर नियंत्रण के लिए जिले में निरंतर सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। ग्रैप-3 के तहत किसी भी प्रकार की अवैध औद्योगिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके और आमजन को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।


विज्ञान प्रतिभा की खोज में संस्कारम स्कूल का परचम!
टटड परीक्षा में रिकॉर्ड तोड़ 454 छात्रों का चयन – जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन (टटड) में स्कूल के 454 छात्रों ने न केवल शानदार सफलता हासिल की, बल्कि इस रिकॉर्ड-तोड़ संख्या के साथ जिले के सभी स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि संस्कारम स्कूल को एक प्रमुख विज्ञान शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित करती है। गौरतलब है कि स्कूल को अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए द टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा टाइम्स स्कूल सर्वे अवार्ड 2025-26 से भी सम्मानित किया गया है, जो इस टटड परिणाम के महत्व को और बढ़ा देता है। टटड (कक्षा 6 से 11) में छात्रों का प्रदर्शन सभी वर्गों में समान रूप से प्रभावशाली रहा। छात्रों ने वैज्ञानिक ज्ञान, तार्किक क्षमता और भारतीय विज्ञान विरासत से संबंधित विषयों पर आधारित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अपनी तैयारी और मेधा का प्रमाण दिया। यह सफलता स्कूल के वैज्ञानिक शिक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाती है। कक्षावार परिणामों पर एक नजर डालें तो, 7वीं कक्षा के छात्रों ने सर्वाधिक 127 चयन हासिल किए, जिसके बाद 8वीं कक्षा में 106 और 6वीं कक्षा में 85 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। वरिष्ठ वर्गों में भी प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा, जहाँ 9वीं कक्षा से 66, 11वीं कक्षा से 41, और 10वीं कक्षा से 29 छात्रों का चयन हुआ। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, ष्454 छात्रों का चयन केवल एक संख्या नहीं है, बल्कि हमारे छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सख्त अनुशासन का प्रमाण है। यह परिणाम हमारे शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों के दृढ़ संकल्प का संयुक्त फल है। हम अपने छात्रों को भविष्य के वैज्ञानिक और नवोन्मेषी बनने के लिए हर संभव मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह जिले के लिए गर्व का क्षण है, और हम आगे भी उत्कृष्टता की इस परंपरा को जारी रखेंगे।” स्कूल प्रबंधन ने चयनित छात्रों को अगले चरण की तैयारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी झज्जर का नाम रोशन करेंगे।


राजकीय महाविद्यालय बिरोहड में कानूनी अधिकारों एवं सामाजिक मुद्दों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड में महिला प्रकोष्ठ व समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनी अधिकारों एवं सामाजिक मुद्दों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता संजीव गोदारा जिला सत्र न्यायालय चरखी दादरी रहे, जिन्होंने छात्राओं को महिलाओं से जुडेन कानूनी अधिकारों, आत्मरक्षा, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज निषेध कानून तथा कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। अधिवक्ता गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि आज की महिलाएँ हर क्षेत्र में अग्रणी हैं, और उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे किसी भी प्रकार के अन्याय या भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठा सकें। उन्होंने छात्राओं को कानून की बारीकियों को समझने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतवीर सिंह ने की। उन्होंने महिला प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं के आत्मविश्वास और सशक्तिकरण के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ रश्मि द्वारा किया गया। डॉ रश्मि ने बताया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं चाहें विज्ञान, सूचना, प्रौद्योगिकी, मेडिकल, सेना, खेल, राजनीति आदि कोई भी क्षेत्र हो और आज देश की राष्ट्रपति भी महिला हैं, महिला सशक्तिकरण का इससे बेहतर उदाहरण नही हो सकता।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने व स्टाफ सदस्यों में प्रशासनिक अधिकारी डॉ सुरेंद्र, डॉ सीतू, डॉ रीना, मोनिका व मंजू ने भाग लिया। छात्राओं ने मुख्य अतिथि से संवाद कर अपने प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम के समापन पर प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर सुरेन्द्र ने मुख्य अतिथि अधिवक्ता संजीव गोदारा का आभार व्यक्त किया और छात्राओं को निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।



जिलाधीश ने जारी किए आदेशरू अवैध प्लास्टिक फैक्ट्रियों पर प्रतिबंध
प्लास्टिक जलाने, अवैध बिजली कनेक्शन और औद्योगिक गतिविधियों पर रोक
आदेश तोड़ने पर होगी कानूनी कार्रवाई
बहादुरगढ़, 12 नवम्बर, अभीतक: जिले में अवैध प्लास्टिक फैक्ट्रियों से उत्पन्न नागरिकों के स्वास्थ्य खतरों को देखते हुए जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए ऐसी सभी इकाइयों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ये आदेश विशेष रूप से परनाला, निजामपुर रोड, बामड़ौली, कानौंदा, खैरपुर, लडरावन, सिद्धीपुर, लोवा कलां और लोवा खुर्द क्षेत्रों में लागू होंगे। जिलाधीश द्वारा पारित आदेशों के अनुसार इन क्षेत्रों में आवासीय एवं कृषि भूमि पर अवैध रूप से संचालित प्लास्टिक औद्योगिक गतिविधियों और प्लास्टिक जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि गैरकानूनी तरीके से लिए गए बिजली कनेक्शनों से फैक्ट्रियों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। किसी भी प्रकार का उल्लंघन होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इन आदेशों की सख्ती से पालना कराने के लिए डीसीपी (मुख्यालय), डीसीपी बहादुरगढ़, डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर, एसई यूएचबीवीएनएल, जिला नगर योजनाकार, बीडीपीओ बहादुरगढ़ तथा नगर परिषद बहादुरगढ़ के कार्यकारी अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अधिकारी इन क्षेत्रों की सतत निगरानी करेंगे और उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिलाधीश द्वारा जारी ये प्रतिबंधात्मक आदेश 10 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेंगे। इस अवधि में यदि कोई व्यक्ति, संस्था या औद्योगिक इकाई नियमों का उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की प्रावधानों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए आवेदन एक दिसंबर तक
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली पात्र महिलाओं से सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन एक दिसंबर तक किए जा सकेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका ने बताया कि जिस महिला ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो या उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हों, वे सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। विजेता प्रतिभागी को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। आवेदन के नियम व शर्तें विभाग की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ूबकीतलण्हवअण्पदध् पर देखी या डाउनलोड की जा सकती हैं।




जिले में आज (गुरुवार को) लगेंगे समाधान शिविर आमजन की समस्याओं का होगा त्वरित निपटारा
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को सुगम बनाने के उद्देश्य से 13 नवंबर (गुरुवार को) सुबह 10 से 12 बजे तक (दो घंटे) जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन होगा। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित किया जाएगा। वहीं, उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी व बादली में लघु सचिवालय में संबंधित एसडीएम द्वार जन समस्याएं सुनी जाएंगी। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और नागरिकों की शिकायतों व मांगों को मौके पर ही सुना जाएगा। डीसी ने आमजन से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।
बागवानी फसलों पर सरकार दे रही विशेष अनुदान
किसानों को फलों, सब्जियों, फूलों, मसालों और खुशबूदार पौधों की खेती पर मिलेगा आकर्षक अनुदान
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को पारंपरिक फसलों से हटकर अधिक लाभकारी बागवानी फसलों की ओर प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान स्कीम लेकर आई है। उद्यान विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों को बागवानी फसलों की खेती करने पर उदार वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में विविधीकरण को बढ़ावा देना, किसानों की आय में वृद्धि करना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है। जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि अनुदान प्रावधानों के अंतर्गत किसानों को फलों के नए बाग लगाने, सब्जियों की एकीकृत मॉडल के तहत खेती करने, फूलों, मसालों तथा खुशबूदार पौधों की खेती के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार द्वारा इन सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग दरों पर अनुदान निर्धारित किया गया है। फलों के बाग लगाने पर किसानों को 24 हजार 500 से लेकर 1 लाख 40,000 प्रति एकड़ तक अनुदान मिलेगा। सब्जियों की खेती के एकीकृत मॉडल के लिए 15 हजार प्रति एकड़ और अनुशंसित फसलों के लिए 25 हजार 500 प्रति एकड़ तक सहायता राशि दी जाएगी। मसालों की खेती के लिए यह राशि 15 हजार से 30 हजार प्रति एकड़ तक और फूलों की खेती के लिए 8 हजार से 40 हजार प्रति एकड़ तक होगी। इसके अतिरिक्त, खुशबूदार पौधों की खेती पर भी 8 हजार प्रति एकड़ की सहायता दी जाएगी। किसान अधिकतम 5 एकड़ क्षेत्र तक इस अनुदान का लाभ ले सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया को भी सरल और ऑनलाइन बनाया गया है। इच्छुक किसान “मेरी फसल, मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के साथ-साथ उद्यान विभाग के हॉर्टनेट पोर्टल ीवतजदमज.ीवतजींतलंदं.हवअ.पद पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ किसानों को अपने परिवार पहचान पत्र, बैंक खाते का विवरण, और अनुशंसित फसलों का प्रमाण पत्र (जहां आवश्यक हो) प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर कॉल कर सकते हैं।



परनाला में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई
अवैध कॉलोनी की जमीन की खरीद व बिक्री पर रोक
बहादुरगढ़, 12 नवम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में कार्य करते हुए जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) द्वारा बहादुरगढ़ उपमंडल के अंतर्गत जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित खसरा नंबरों पर जमीन की बिक्री व खरीद पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। जिला नगर योजनाकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार परनाला गांव में बगैर लाइसेंस, सीएलयू, एनओसी के अवैध कॉलोनी विकसित करने के खिलाफ कार्रवाई की गई है। भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित करने के कार्य के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) द्वारा परनाला गांव के मुस्तिल नंबरध्किल्ला नंबर 40ध्ध्10ध्2, 11,12,13,18ध्1, 18ध्2, 19, 20ध्1, 20ध्2, 41ध्ध्12 पर सेल्स डीड, एग्रीमेंट ऑफ सेल, फुल पेमेंट एग्रीमेंट और पावर ऑफ अटॉर्नी जैसे कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस कार्रवाई का उद्देश्य नागरिकों को भूमि से जुड़े किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचाना और अवैध कॉलोनीकरण पर रोक लगाना है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भूमि खरीदते समय पूरी सतर्कता बरतें। नागरिकों को सलाह दी गई है कि जमीन खरीदने से पहले संबंधित दस्तावेजों की पूरी जांच करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि भूमि वैध है।


बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान की जिला परियोजना क्रियान्वन यूनिट की मीटिंग का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: निपुण भारत मिशन के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रम बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान की जिला परियोजना क्रियान्वन यूनिट की मासिक मीटिंग का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में किया गया। मीटिंग का शुभारंभ जिला एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया ने स्कोर कार्ड पर जिले के प्रदर्शन संबंधी आँकड़े प्रस्तुत करके किया। उन्होंने स्कोर कार्ड के विभिन्न मानकों जैसे सभी मेंटर्स तथा मॉनीटर्स की विद्यालयों में विजिट, यूनीक विद्यालयों का दौरा, कक्षाकक्ष अवलोकन तथा विभिन्न संकुलों की स्थिति से अवगत करवाया। विभाग द्वारा विद्यालयों की निपुण कक्षाओं, दूसरी तथा तीसरी के लिए किए गए सेन्सस असेसमेंट के पहले चरण के आंकड़े सभी को दिखाए और विभिन्न श्रेणियों में बांटे गए विद्यालयों के बारे में बताया। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिए चल रहे प्रशस्त अभियान के बारे में जानकारी भी सभी को दी गई। सभी संकुल मुखियाओं से सेन्सस आकलन में कमजोर प्रदर्शन वाले विद्यालयों की ओर विशेष ध्यान देने का आह्वान करते हुए एक निदानात्मक प्लान बनाने को भी कहा गया। डिप्टी डीईओ रतिंदर नें सभी हितधारकों को बिल्कुल सही और सटीक डेटा उपलब्ध करवाने के लिए हितधारकों को बधाई दी। डीपीसी सुशील भारती ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि निपुण अभियान से विद्यालयों में काफी सुधार दिखाई दे रहा है जिसके परिणामस्वरूप अभिभावकों का विश्वास सरकारी विद्यालयों पर बढ़ा है। डीईओ राजेश खन्ना ने सभी से उम्मीद जताई कि आकलन के अगले राउंड में झज्जर जिले के अधिक से अधिक विद्यालय टॉप में आएंगे और इसके लिए सभी का एक टीम के रूप में कार्य करना बहुत ही आवश्यक बताया। मीटिंग में स्कूल शिक्षा विभाग पंचकुला से रूपाला सक्सेना तथा अभिषेक, डाइट से सुनील तथा भूपेंद्र, एपीसी धर्मेंद्र, संपर्क से अमित, सभी खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह, सुंदर लाल, राजबाला फोगाट, जयपाल दहिया तथा सभी संकुल मुखिया भी उपस्थित थे।





प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 नवंबर – डीसी
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
रेवाड़ी, 12 नवम्बर, अभीतक: केंद्र सरकार की ओर से लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए पंजीकरण और आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए निर्धारित शर्तें और मापदंड पूरे करने वाले 15 नवंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से वर्ष 2006 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार नाम से एक योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के जिलोंध्संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को स्वीकार करना, मान्यता देना और पुरस्कृत करना है। पुरस्कार प्रथम श्रेणी जिलों का समग्र विकास, द्वितीय श्रेणी आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम व श्रेणी नवाचार में प्रदान किए जाएंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए पोर्टल ीजजचेरूध्ध्चउंूंतकेण्हवअण्पद तथा दूरभाष 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है। सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक आधार पर किया जाएगा आवेदनों का मूल्यांकन- डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि प्राथमिकता कार्यक्रमों, नवाचारों और आकांक्षी जिलों में जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए 2014 में इस योजना का पुनर्गठन किया गया। जिले के आर्थिक विकास की दिशा में जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए 2020 में इस योजना का फिर से पुनर्गठन किया गया। रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, प्रतिकृति और सर्वोत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 2021 में एक नए दृष्टिकोण के साथ योजना को नया रूप दिया गया। इस दृष्टिकोण के तहत केवल मात्र लक्ष्यों की प्राप्ति के बजाए सुशासन, गुणात्मक उपलब्धि और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए, पुरस्कारों के लिए आवेदनों का मूल्यांकन तीन मानदंडों सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक आधार पर किया जाएगा।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाएं पात्र महिलाएं : डीसी
प्रदेश सरकार महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कर रही कार्य
रेवाड़ी, 12 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। हरियाणा सरकार की ओर से महिलाओं के हित के लिए उन्हें आर्थिक मदद देने के लिए और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2100 रुपये हर महीने आर्थिक सहायता के देने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति अच्छी हो इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं, उन्हें पूरा करने वाली महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ केवल हरियाणा में रहने वाली महिलाओं को मिलेगा। आवेदन केवल 23 से 60 साल की महिलाओं के लिए होगा। इसके अलावा महिला की पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए और उसका या उसके पति का हरियाणा में कम से कम 15 साल से स्थायी निवास होना आवश्यक है। अविवाहित महिलाओं के लिए भी यही नियम लागू हैं। वहीं अगर किसी महिला को पहले से किसी अन्य योजना के तहत लाभ ले रही है, उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा। किसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मिलने वाला अन्य लाभ योजना में शामिल महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।
ऐसे करना होगा आवेदन
लाड़ो लक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए अपने फोन में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी ऐप डाउनलोड करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से वेरिफिकेशन करें। इसके बाद जिस महिला के नाम से आवेदन करना है, उसकी पूरी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद लाभार्थी महिला के घर का पता और परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल भरनी होगी। सभी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट करें।







श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘हिंद की चादर’ यात्रा का 16 को होगा रेवाड़ी में आगमन
एडीसी राहुल मोदी ने यात्रा को लेकर जिला के गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ की बैठक
16 नवंबर को निकलेगा रेवाड़ी में नगर कीर्तन, संडे बाजार रहेगा बंद
रेवाड़ी, 12 नवम्बर, अभीतक: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में निकाली जा रही यात्रा (हिंद की चादर) का जिला रेवाड़ी में रविवार, 16 नवंबर 2025 को आगमन होगा। यात्रा व नगर कीर्तन के भव्य व गरीमामयी रूप से सफल आयोजन को लेकर एडीसी राहुल मोदी ने बुधवार को लघु सचिवालय में जिला के गुरुद्वारा कमेटी प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की और यात्रा को धार्मिक भावना के साथ गरिमामयी ढंग से निकालने की पूरी रूपरेखा तैयार की गई। एडीसी राहुल मोदी ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान एम्बुलेंस एवं फायर बिग्रेड गाड़ी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यातायात बाधित न हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था प्रबंध पहले से सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से निकाली जा सके। एडीसी ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंद की चादर तीसरी यात्रा 14 नवंबर को फरीदाबाद से प्रारंभ होकर शाम को गुरुग्राम में पहुंचेगी। गुरुग्राम शहर में यह यात्रा 15 नवंबर विभिन्न गुरुद्वारों से होते हुए 16 नवंबर की सुबह करीब 10रू30 बजे रेवाड़ी जिला में प्रवेश करेगी और करीब 3 बजे दोपहर बाद यह यात्रा नारनौल जिला के लिए रवाना होगी। यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। प्रदेश सरकार द्वारा हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 25 नवंबर 2025 को जिला कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा के साथ-साथ जिलेभर में एक माह तक श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित विविध आयोजन हो रहे हैं, जिनमें स्कूली एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, क्विज प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन, संगोष्ठियों के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
यात्रा का ये रहेगा रूट
एडीसी राहुल मोदी ने बताया कि जिला रेवाड़ी में हिंद दी चादर यात्रा धारूहेड़ा से आगमन के बाद संत कुटिया उत्तम नगर दिल्ली रोड पर पहुंचेगी जहां जलपान व्यवस्था के प्रबंध स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी की ओर से किए गए हैं। उसके बाद यात्रा धारूहेड़ा चुंगी, अम्बेडकर चैक, बस स्टैंड से होते हुए अग्रसेन चैक पर पहुंचेगी। अग्रसेन चैक पर गतका प्रदर्शन होगा और यहीं पर जलपान के लिए स्टॉल की व्यवस्था गुरुद्वारा सभा की ओर से की गई है। अग्रसेन चैक से नगर कीर्तन के साथ यात्रा शहर की पुरानी सब्जी मंडी-घंटेश्वर मंदिर-गोकल गेट-रेलवे चैक होते हुए सरकुलर रोड़ स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचेंगी। यात्रा के लिए गुरुद्वारा सिंह सभा में लंगर का आयोजन किया गया है और लंगर लेने उपरांत नगर कीर्तन के साथ यात्रा गुरुद्वारा सिंह सभा से नाईवाली चैक होते हुए नारनौल के लिए प्रस्थान करेगी।
16 नवंबर को संडे मार्केट रहेगी पूर्णत बंद – डीएमसी
डीएमसी ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रेवाड़ी शहर में 16 नवंबर को अग्रसेन चैक से निकाले जाने वाली यात्रा व नगर कीर्तन के भव्य आयोजन को लेकर रविवार को शहर का संडे बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। उन्होंने संडे बाजार संचालकों से आह्वान करते हुए कहा कि प्रशासन का सहयोग करते हुए संडे बाजार को बंद रखा जाए ताकि सुव्यवस्थित ढंग से नगर कीर्तन व यात्रा निकाली जा सके।
सभी समाज के लोग नगर कीर्तन में हों शामिल
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्य सरदार तेजेन्द्र पाल सिंह ने बैठक में बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंद की चादर यात्रा का रेवाड़ी में 16 नवंबर को भव्य आगमन होगा। इस दौरान रेवाड़ी शहर के अग्रसेन चैक से यात्रा के साथ नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा। इस नगर कीर्तन में समस्त जिला से सभी समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में भागीदार बनते हुए यात्रा की शोभा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से इस प्रकार के पुनीत धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सिख समाज को पूरा मान-सम्मान दिया है और देश की युवा पीढ़ी को वीर सपूतों के गौरवमयी इतिहास का ज्ञान कराते हुए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी जा रही है।
यह रहे मौजूद
बैठक में जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार, एआईपीआरओ पवन यादव, ईओ नगर परिषद सुशील कुमार, सरदार कृपाल सिंह सहित जिला के विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड में कानूनी अधिकारों एवं सामाजिक मुद्दों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड में महिला प्रकोष्ठ व समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनी अधिकारों एवं सामाजिक मुद्दों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता संजीव गोदारा जिला सत्र न्यायालय चरखी दादरी रहे, जिन्होंने छात्राओं को महिलाओं से जुडेन कानूनी अधिकारों, आत्मरक्षा, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज निषेध कानून तथा कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। अधिवक्ता गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि आज की महिलाएँ हर क्षेत्र में अग्रणी हैं, और उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे किसी भी प्रकार के अन्याय या भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठा सकें। उन्होंने छात्राओं को कानून की बारीकियों को समझने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतवीर सिंह ने की। उन्होंने महिला प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं के आत्मविश्वास और सशक्तिकरण के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ रश्मि द्वारा किया गया। डॉ रश्मि ने बताया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं चाहें विज्ञान, सूचना, प्रौद्योगिकी, मेडिकल, सेना, खेल, राजनीति आदि कोई भी क्षेत्र हो और आज देश की राष्ट्रपति भी महिला हैं, महिला सशक्तिकरण का इससे बेहतर उदाहरण नही हो सकता।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने व स्टाफ सदस्यों में प्रशासनिक अधिकारी डॉ सुरेंद्र, डॉ सीतू, डॉ रीना, मोनिका व मंजू ने भाग लिया। छात्राओं ने मुख्य अतिथि से संवाद कर अपने प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम के समापन पर प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर सुरेन्द्र ने मुख्य अतिथि अधिवक्ता संजीव गोदारा का आभार व्यक्त किया और छात्राओं को निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।



रेवाडी एम्स पर 308 करोड़ रुपये से बनेगा फुल ट्रंपेट इंटरचेंज
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से शुरू हुए एम्स में ओपीडी जल्द शुरू होगी: विधायक डॉ. कृष्ण कुमार
बावल, 12 नवम्बर, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को चंडीगढ़ सचिवालय में बैठक हुई जिसमें माजरा रेवाड़ी एम्स सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने भी बावल में विकास कार्यों को लेकर विचार रखें। बैठक में माजरा रेवाड़ी एम्स को नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए बनने वाले फुल ट्रंपेट इंटरचेंज के निर्माण पर भी चर्चा की गई जिसे बैठक में मंजूर कर दिया गया। बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बरसात के दिनों में अंडरपास पानी से भर जाते हैं और एम्स में गंभीर मरीजों को आना- जाना होता है। इसलिए एम्स को नेशनल हाईवे रेलवे लाइन को पार करने के लिए ट्रंपेट इंटरचेंज का बनाना ही आवश्यक है। बैठक में मौजूद रेवाड़ी एम्स के निदेशक डॉ डीएन शर्मा ने भी सरकार को बताया कि एम्स निर्माण के दौरान हरियाणा सरकार के साथ हुए समझौते में ट्रंपेट इंटरचेज निर्माण के बारे में कहा गया था। निर्माणाधीन माजरा रेवाड़ी एम्स मे जल्द ओपीडी शुरू करने के लिए बिजली के अलग फीडर निर्माण व पीने के पानी की योजना को भी जल्द मंजूरी देने इसके निर्माण पर चर्चा की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि एम्स में 11 केवी के अलग फीडर के लिए एवं नहरी पानी उपलब्ध कराने के लिए करीब 22 करोड़ रुपये की मंजूरी हरियाणा सरकार की ओर से दी जानी है। मुख्यमंत्री श्री सैनी ने बैठक में मौजूद हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को निर्देश दिए कि माजरा एम्स में बिजली व पानी के प्रबंध के लिए पैसों की मंजूरी एक सप्ताह के भीतर कर दी जानी चाहिए। बता दें कि विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने मानसून सत्र में एम्स ओपीडी शुरू करने का मुद्दा ओर बिजली पानी की व्यवस्था करने की मांग की थी। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से शुरू हुए एम्स में ओपीडी जल्द शुरू होगी।




विद्यार्थियों को निरीक्षक सतीश कुमार ने यातायात के नियम, नशे के दुष्प्रभाव पढ़ाई के महत्व के बारे में दी जानकारी
बहादुरगढ़, 12 नवम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के दिशा-निर्देशन में आज ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल तथा जनता सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ में विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध यातायात के नियमों, खेलकूद के महत्व और पढ़ाई की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षक सतीश कुमार ने छात्रों को बताया कि इंटरनेट का सही उपयोग करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए, क्योंकि छोटी-सी लापरवाही भी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।वही उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, मोबाइल फोन का उपयोग न करना और यातायात संकेतों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को खेलकूद के महत्व पर भी प्रेरित करते हुए बताया कि खेल व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए हमें खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज में उसकी छवि को भी धूमिल करता है। अपराध और नशे से दूरी बनाकर ही विद्यार्थी अपने जीवन में सफल और सम्मानजनक जीवन जी सकता हैं।


पुलिस कमिश्नर ऑफिस झज्जर में जिले के अस्पतालों में सुरक्षा एवं कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर बैठक का किया आयोजन
झज्जर, 12 नवम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर कार्यालय झज्जर में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिले के अस्पताल संचालकों के साथ कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन और अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने की इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया भी मौजूद रहीं।बैठक में जिले के सभी निजी अस्पतालों के संचालकों ने भाग लिया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने अस्पताल संचालकों को सुरक्षा की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि सभी अस्पताल संचालक अपने-अपने अस्पतालों के समस्त स्टाफ (डॉक्टर, नर्स एवं अन्य कर्मचारियों) की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाएं, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की अस्पतालों में घुसपैठ न हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल परिसरों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैमरे ऐसे हों जो रात के समय भी स्पष्ट रिकॉर्डिंग कर सकें और जिनकी रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिनों तक सुरक्षित रहे।पार्किंग क्षेत्र को भी सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह सीसीटीवी कवरेज में रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई वाहन अनावश्यक रूप से लंबे समय तक खड़ा ना हो। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा के मद्देनजर सेना से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त करें, क्योंकि वे अनुशासित एवं प्रशिक्षित होते हैं।इसके अलावा, अस्पताल से जब भी कोई डॉक्टर, नर्स या अन्य कर्मचारी नौकरी छोड़ता है, तो उसकी वर्तमान कार्यस्थल की जानकारी रखना अनिवार्य है। इससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखी जा सकेगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा की अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों और उनके अटेंडेंट की मुख्य द्वार पर चेकिंग की जाए तथा सामान की जांच के लिए स्कैनर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मरीजों एवं अटेंडेंट से आधार कार्ड या अन्य सरकारी पहचान पत्र प्राप्त करना भी अनिवार्य होगा। अस्पतालों के प्रवेश द्वार पर स्थानीय पुलिस नियंत्रण कक्ष, संबंधित थाना एवं पुलिस चैकी इंचार्ज के मोबाइल नंबर बड़े अक्षरों में प्रदर्शित किए जाएं ताकि आपात स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके। पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि यदि किसी प्रकार की संदिग्ध या आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

घर में घुसकर लड़ाई-झगड़ा करने और एक व्यक्ति का अपहरण करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 12 नवम्बर, अभीतक: हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ट्रेक डाउन अभियान” के तहत डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के दिशा निर्देशन और पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना सदर बहादुरगढ़ पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने और एक व्यक्ति का जबरन अपहरण करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू निवासी लोवा खुर्द, पवन निवासी अलीपुर (गुरुग्राम), राहुल निवासी गालिबपुर (नजफगढ़, दिल्ली), धर्मवीर और रामनिवास निवासी लोवा खुर्द के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग डंडा और गाड़ी भी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि वीरेंद्र निवासी लोवा खुर्द ने पुलिस में शिकायत दी थी कि कुछ व्यक्ति उसके घर में जबरन घुस आए और उसके भाई के साथ मारपीट कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए। जिस शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी और सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि झगड़े की जड़ पैसों का लेनदेन है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्व चैम्पियन शेफाली वर्मा को हरियाणा सरकार की तरफ से 1.50 करोड़ का कैश अवार्ड और ग्रेड ए ग्रेडेशन सर्टिफिकेट दिया।
हरियाणा महिला आयोग ने भी शेफाली को नियुक्त किया अपना ब्रांड एंबेसडर।
शेफाली ने ना केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया- मुख्यमंत्री।
पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है शेफाली- मुख्यमंत्री
शेफाली वर्मा ने परिवार सहित हरियाणा सरकार का किया धन्यवाद।
पूरे देश में खेलों का रोल मॉडल है हरियाणा- शेफाली
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार का धन्यवाद- शेफाली
हरियाणा ने बढ़ाई कारोबारी सुगमता
9 प्रमुख सुधार लागू, 13 पर काम जारी
चंडीगढ़, 12 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा ने निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। राज्य सरकार ने अपने विनियमन-मुक्ति (डीरेग्युलेशन) अभियान के तहत 9 प्रमुख सुधार लागू कर दिए हैं, जबकि 13 अन्य सुधारों को तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य वर्ष के अंत तक सभी 23 सुधारों को पूर्ण करना है, जिससे प्रदेश में उद्योग और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव श्री के.के. पाठक और हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की संयुक्त अध्यक्षता में आज यहां हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इन सुधारों पर प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में नगर एवं ग्राम आयोजना, श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रस्तुतियां दीं। श्री के.के. पाठक ने अनुपालन बोझ कम करने, प्रक्रियाओं को सरल बनाने और शासन में डिजिटल पारदर्शिता को बढ़ावा देने संबंधी सुधारों को लागू करने के लिए हरियाणा के प्रयासों की सराहना की। नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग ने मिश्रित उपयोग (मिक्स्ड यूज) विकास की अनुमति देते हुए जोनिंग को अधिक लचीला बनाया है। इससे एक ही जोन में आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी। साथ ही, इंडिया इंडस्ट्रियल लैंड बैंक (आईआईएलबी) से एकीकृत जीआईएस आधारित औद्योगिक भूमि डेटाबैंक भी शुरू किया गया है, जिससे निवेशकों को औद्योगिक प्लॉटों की पहचान और आवंटन में आसानी होगी। भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) प्रक्रिया को सरल बनाते हुए आवश्यक दस्तावेजों की संख्या 19 से घटाकर केवल तीन कर दी गई है। अब इसके लिए स्वामित्व प्रमाण, परियोजना रिपोर्ट और क्षतिपूर्ति बांड की ही आवश्यकता होगी। औसत स्वीकृति समय अब घटकर 36 दिन रह गया है। ग्रामीण उद्योगों के लिए न्यूनतम सड़क चैड़ाई को घटाकर 20 फुट करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। हरियाणा भवन संहिता (बिल्डिंग कोड) में संशोधन हेतु सार्वजनिक परामर्श प्रक्रिया जारी है, जिसके अंतर्गत डेटा सेंटरों और आईटी पार्कों के लिए एफएआर (फ्लोर एरिया रेश्यो) बढ़ाने, सेटबैक कम करने तथा औद्योगिक परिसरों में औद्योगिक आवास बनाने की अनुमति देने का प्रस्ताव है। श्रम विभाग ने कई प्रगतिशील सुधार लागू किए हैं, जिनका उद्देश्य श्रमिकों को सशक्त बनाना और उद्योगों को परिचालन सम्बन्धी अधिक स्वतंत्रता प्रदान करना है। अब महिलाओं को फैक्टरियों और दुकानों समेत सभी क्षेत्रों में रात्रि पाली (शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक) में कार्य करने की अनुमति दी गई है। फैक्ट्री बंद करने और छंटनी से संबंधित प्रक्रियाओं को भी सरल एवं तर्कसंगत बनाया गया है। इन सुधारों का मकसद उद्योगों के संचालन में सुगमता लाने के साथ-साथ श्रमिक कल्याण भी सुनिश्चित करना है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कंसेंट टू एस्टेब्लिश (सीटीई) और कंसेंट टू ऑपरेट (सीटीओ) की स्वीकृति अवधि को 30 दिनों से घटाकर 21 दिन कर दिया है। ग्रीन कैटेगरी उद्योगों के लिए सीटीओ की स्वचालित नवीनीकरण प्रणाली अब 15 वर्ष तक के लिए लागू की गई है। इसके अलावा, 734 गैर-प्रदूषणकारी उद्योगों को व्हाइट कैटेगरी में पुनः वर्गीकृत करते हुए नियमित निरीक्षणों से छूट दी गई है। अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अब सेल्फ सर्टिफिकेशन और थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन प्रणाली लागू की गई है, जिससे पारदर्शिता और दक्षता दोनों में वृद्धि हुई है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने सभी प्रमुख सेवाओं को नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से एकीकृत कर दिया है। इससे निवेशकों को सभी अनुमतियां, लाइसेंस और प्रोत्साहन एक ही मंच पर प्राप्त हो सकेंगे। इसके साथ ही, हरियाणा ने जन विश्वास अधिनियम के अनुरूप अपना स्वयं का ढांचा लागू किया है। इसके अंतर्गत छोटे व्यावसायिक अपराधों को अपराध की श्रेणी से निकालकर सिविल दंड व्यवस्था में शामिल किया गया है। अनुमतियों और शिकायत निवारण के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित चैटबॉट भी शुरू किए गए हैं, जिससे अनुमोदन प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी व तेज हुई है। औद्योगिक एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की हाल ही की मूल्यांकन रिपोर्ट में अनुपालन और गति के मामले में हरियाणा को उच्च स्थान प्राप्त हुआ है। बैठक में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री विनीत गर्ग, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के. सिंह और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हरियाणा को मिला ‘टॉप अचीवर’ का सम्मान
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल
चंडीगढ़, 12 नवंबर, अभीतक:- भारतीय उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित “उद्योग समागम-2025” में हरियाणा को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत ‘टॉप अचीवर’ राज्य के रूप में सम्मानित किया गया। यह सम्मान बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान – 2024 में तीन प्रमुख सुधार क्षेत्रों कृ बिजनेस एंट्री, लैंड एडमिनिस्ट्रेशन और सेक्टर स्पेसिफिक हेल्थकेयर कृ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में सुषमा स्वराज भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस दौरान देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 25 सुधार क्षेत्रों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। सुधार क्षेत्रों में बिजनेस एंट्री, कंस्ट्रक्शन परमिट, लेबर रेगुलेशन, लैंड एडमिनिस्ट्रेशन, एनवायरनमेंट रजिस्ट्रेशन, यूटिलिटी परमिट और सर्विस सेक्टर समेत सेक्टर-स्पेसिफिक सेवाएं शामिल थीं। सम्मेलन में 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रियों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने सुधार कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया और शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों को सम्मानित किया। बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान (ठत्।च् 202) का मूल्यांकन 434 रिफॉर्म पॉइंट्स पर आधारित था। यह देश में अब तक की सबसे बड़ी फीडबैक आधारित प्रक्रिया थी, जिसमें 5.8 लाख व्यवसायों से फीडबैक लिया गया तथा 1.3 लाख से अधिक विस्तृत इंटरव्यू किए गए। मूल्यांकन प्रक्रिया में 70 प्रतिशत उपयोगकर्ता फीडबैक पर और 30ः साक्ष्यों के सत्यापन पर दिया गया, जिससे रैंकिंग पूर्णतः पारदर्शी और वास्तविक बनी रही। टॉप अचीवर’ श्रेणी उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी जाती है जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर हासिल किया हो, जो सुधारों के प्रभावी क्रियान्वयन, सिस्टम की कार्यक्षमता और उपयोगकर्ता संतुष्टि को दर्शाता है। हरियाणा की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया है कि राज्य निवेश को बढ़ावा देने और उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने में तेजी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
जहरीली खांसी की दवाई पर सतर्क हुआ हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने दिए कड़े निर्देश
सीडीएससीओ द्वारा सिरप में खतरनाक केमिकल मिलने के बाद राज्यभर में बढ़ाई गई क्वालिटी निगरानी
संदिग्ध बैच की सैम्पलिंग और जब्ती प्रक्रिया तेज।
चंडीगढ़, 12 नवंबर, अभीतक:- सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (ब्क्ैब्व्) द्वारा खांसी की दवाई ष्प्लानोकूफ डी सिरप (च्संदवान िक् ैलतनच)ष् में जहरीला रसायन डायथिलीन ग्लाइकॉल (क्पमजीलसमदम ळसलबवस) पाए जाने के बाद हरियाणा में दवा सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। इस गंभीर मामले पर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रदेश में सख़्त मॉनिटरिंग और क्वालिटी चेक के निर्देश दिए हैं। सीडीएससीओ की रिपोर्ट के अनुसार, दवाई के एक बैच (छव. त्25053101) में डीईजी (क्म्ळ) की मात्रा 0.35ः पाई गई है, जबकि मानक सीमा 0.1 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। डीईजी एक अत्यंत विषैला रसायन है, जो शरीर में जहर फैलाने, किडनी फेल होने, तंत्रिका तंत्र प्रभावित होने तथा मृत्यु तक का कारण बन सकता है, विशेष रूप से बच्चों में इसका खतरा अधिक है। रिपोर्ट मिलते ही हरियाणा के राज्य दवा नियंत्रक डॉ ललित कुमार गोयल ने सभी ड्रग कंट्रोल ऑफिसरों को अत्यंत आवश्यक अलर्ट जारी किया। आदेश में निर्देश दिए गए कि संबंधित बैच की तत्काल सैम्पलिंग, जांच और स्टॉक मिलने पर उसकी जब्ती सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य में किसी भी नागरिक की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संदिग्ध दवाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए और सप्लाई चैन पर पूरी निगरानी रखी जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग को निर्देश दिए कि राज्य में दवाइयों की गुणवत्ता पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई जाए और किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाए। राज्य दवा नियंत्रक डॉ ललित कुमार गोयल ने बताया कि सभी एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवा निर्माण इकाइयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि जिस रसायन प्रोपिलीन ग्लाइकोल का उपयोग सिरप सहित कई तरल दवाइयों में होता है, उसका हर बैच प्रयोग से पहले गैस क्रोमैटोग्राफी टेस्ट से जांचना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस वाले व्यापारियों से प्रोपिलीन ग्लाइकॉल खरीदने पर प्रतिबंध रहेगा तथा किसी भी दवा के निर्माण से पहले परीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य होगी। उन्होंने तैयार दवाइयों के कण्ट्रोल सैंपल की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी संग्रहित नियंत्रण नमूनों (तमजंपदमक ेंउचसम) में भी डीईजी ध्ईजी मिलता है, तो उत्पाद का तुरंत रिकॉल करना होगा।
क्यों जरूरी है यह सतर्कता?
हाल के वर्षों में डीईजी जैसे रसायन की मिलावट से देश में कई गंभीर घटनाएँ सामने आई हैं। इस प्रकार की अशुद्धि जानलेवा साबित हो सकती है। इसीलिए हरियाणा सरकार अब दवा सुरक्षा पर कठोर एवं चरणबद्ध नीति लागू कर रही है। संदिग्ध सिरप की पहचान के बाद सीडीएससीओ (ब्क्ैब्व्) और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि प्रदेश में दवाइयों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के निर्देशों के बाद हरियाणा अब देश में दवा गुणवत्ता निगरानी को लेकर अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।
निरंतर प्रयासों से हरियाणा में लिंगानुपात 912 दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष 904 था
राज्य टास्क फोर्स ने ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ अभियान की प्रगति की समीक्षा की
फतेहाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला, पानीपत और रेवाड़ी में लिंगानुपात में हुआ उल्लेखनीय सुधार
चंडीगढ़, 12 नवंबर, अभीतक:- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव के निर्देशानुसार हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार हेतु राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक स्वास्थ्य सेवाएँ निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ अभियान के तहत अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने और राज्य के लिंगानुपात में और सुधार लाने के प्रयासों को तेज करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभागों के निरंतर प्रयासों के कारण राज्य में पहली जनवरी से 10 नवंबर, 2025 तक लिंगानुपात 912 दर्ज किया गया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 904 था। बैठक के दौरान डॉ. वीरेंद्र यादव ने अवैध गर्भपात के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया और अधिकारियों को दोषी पाए जाने वाले डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द करने सहित दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि चरखी दादरी के गोपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ को खराब लिंगानुपात के लिए आरोप पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा, नारायणगढ़, मुलाना और चैरमस्तपुर के प्रभारी एसएमओ और पलवल, चरखी दादरी, सिरसा और सोनीपत के सीएमओ को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। डॉ. यादव ने अधिकारियों को एक वर्ष से कम उम्र की सभी अपंजीकृत बच्चियों का पंजीकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, खासकर उन जिलों में जहां लिंगानुपात में गिरावट देखी जा रही है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सटीकता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सीआरएस पोर्टल के आंकड़ों को वास्तविक प्रसव रिकॉर्ड के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को चल रहे अवैध गर्भपात के मामलों में दोषसिद्धि दर में सुधार के प्रयासों को मजबूत करने और आवश्यकतानुसार नई अपील दायर करने के निर्देश भी दिए। जिलेवार प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए बैठक में बताया गया कि फतेहाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला, पानीपत और रेवाड़ी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जबकि सिरसा, सोनीपत और चरखी दादरी में गिरावट देखी गई है। इन जिलों को सतर्कता बढ़ाने, अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने और अपने-अपने लिंगानुपात में सुधार के लिए अल्ट्रासाउंड केंद्रों का समन्वित निरीक्षण करने के सख्त निर्देश दिए गए। डॉ. यादव ने अधिकारियों से सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ाने, आँगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को शामिल करने और संस्थागत प्रसव तथा समय से पहले प्रसव पंजीकरण को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रत्येक बालिका की गणना की जाए और उसकी देखभाल की जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं 15 दिसंबर तक कर सकती आवेदन
चंडीगढ़, 12 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों हेतु 15 दिसंबर, 2025 तक आवदेन आमंत्रित किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किया जाता है। विभाग के प्रवक्ता ने जानकरी देते हुए बताया कि इन पुरस्कारों में श्रीमती सुषमा स्वराज अवार्ड के तहत 5 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, इंदिरा गाधी अवार्ड के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला अवार्ड के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, वुमेन अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, एएनएमध्नर्सध्महिला एमपीएचडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी पुरस्कार, सरकारी कर्मचारी पुरस्कार, सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार, महिला उधमी पुरस्कार, स्त्री शक्ति पुरस्कार, आंगनवाड़ी वर्कर पुरस्कार के तहत 21000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन के लिए आवेदक अपना संपूर्ण बायोडाटा सहित संबंधित खंड महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी या सम्बंधित जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में 15 दिसंबर, 2025 तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ूबकीतल.हवअ.पदध् पर विजिट करते हुए पुरस्कार के लिए योग्यताएं और शर्तें डाउनलोड की जा सकती हैं।
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में ‘जॉय ऑफ गिविंग’ की शुरुआत
फरीदाबाद, 12 नवंबर, अभीतक:- जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कालम चैक पर आज वार्षिक सामाजिक पहल ‘जॉय ऑफ गिविंग का शुभारंभ हुआ, जोकि एक सप्ताह भर चलने वाला अभियान है तथा 17 नवंबर 2025 तक जारी रहेगा। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. प्रदीप डिमरी तथा गतिविधि समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष (फिजिक्स) प्रो. सोनिया बंसल की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कुलपति प्रो. राजीव कुमार ने ‘जॉय ऑफ गिविंग’ अभियान आयोजित करने में संकाय सदस्यों एवं छात्रों द्वारा की गई उत्कृष्ट पहल की भरपूर सराहना की तथा उनकी समर्पण भावना और सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिसर में सहानुभूति एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की संस्कृति को बढ़ावा देने में ये प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल सामुदायिक बंधनों को मजबूत करते हैं, बल्कि राष्ट्र-निर्माण में सार्थक योगदान देने वाले सामाजिक रूप से जागरूक नागरिकों को तैयार करने के विश्वविद्यालय के मिशन से भी पूर्णतः संरेखित हैं। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. सोनिया बंसल ने बताया कि यह गतिविधि विश्वविद्यालय में 2012 से गौरवपूर्ण परंपरा के रूप में निरंतर आयोजित की जा रही है। उन्होंने विश्वविद्यालय समुदाय से नए या उनके द्वारा उपयोग में न लाये जाने वाले कपड़े, जूते, खिलौने, किताबें और अन्य आवश्यक वस्तुएं दान करने का आह्वान किया ताकि अनाथ बच्चों तथा वृद्धाश्रमों में रहने वाले बुजुर्गों के जीवन में खुशी लाई जा सके। गतिविधि के लिए पहले दिन उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली। इस साप्ताहिक गतिविधि में कालम चैक नोडल केंद्र के रूप में कार्य करेगा तथा 17 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन स्टडेंट वालंटियर्स दान के जाने वाली वस्तुएं प्राप्त करेंगे, छांटेंगे तथा सूचीबद्ध करेंगे। अभियान समाप्ति तक सभी एकत्रित वस्तुओं का वितरण स्थानीय अनाथालयों तथा वृद्धाश्रमों में किया जाएगा, जिससे वंचितों के जीवन पर प्रत्यक्ष एवं सार्थक प्रभाव पड़ेगा। अभियान को सफल बनाने में छात्राएं श्रेया, नेहा तथा कशिश की समर्पित रूप से स्वैच्छिक योगदान दे रही है।
हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता : इनामी गैंगस्टर और भगोड़ा अपराधी ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ में शिकंजे में!
चंडीगढ़, 12 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत, पुलिस ने दो जिलोंकृसोनीपत और कैथलकृमें गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। राज्यभर में चलाया जा रहा “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” संगठित अपराध और फरार अपराधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस का विशेष अभियान है, जिसके अंतर्गत लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सोनीपत पुलिस की बड़ी कामयाबी: CRPF जवान हत्याकांड के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत जिले में 27 जुलाई 2025 की रात को छुट्टी पर आए ब्त्च्थ् जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज मामले में सदर गोहाना थाना पुलिस ने ₹5,000-₹5,000 के इनामी दो मुख्य आरोपीकृनिशांत पुत्र राजसिंह और अजय पुत्र वजीर, दोनों निवासी खेड़ी दमकनकृको गिरफ्तार किया है। यह वारदात पुरानी रंजिश से जुड़ी थी, जिसकी शुरुआत कांवड़ यात्रा के दौरान हुई कहासुनी से हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस केस में पहले ही तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके विरुद्ध हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। न्यायालय में पेश कर इन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा सके। कैथल पुलिस ने ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ में दबोचा 15 मुकदमों वाला भगोड़ा अपराधी
कैथल पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत विशेष टीम पीओ पकड़ो स्टाफ द्वारा वर्ष 2017 के छेड़खानी मामले में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी हंसराज (निवासी सेरधा) को गिरफ्तार किया है। हंसराज को 6 अगस्त 2025 को अदालत द्वारा प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर (च्व्) घोषित किया गया था, क्योंकि वह जमानत मिलने के बाद अदालत में पेश नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। जांच में पता चला है कि आरोपी पर कैथल, पानीपत, जींद, हिसार समेत हरियाणा के विभिन्न जिलों में चोरी, महिला से छेड़खानी, हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि प्रदेश में भगोड़ों और संगठित अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।
ऑपरेशन ट्रैकडाउन: अपराधियों पर हरियाणा पुलिस का लगातार कसता शिकंजा
ऑपरेशन ट्रैकडाउन अपराध और अपराधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की निर्णायक मुहिम बन चुका है। इस अभियान के तहत अब तक 262 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। केवल छठे दिन में ही पुलिस ने 53 कुख्यात अपराधियों को पकड़ा है, जबकि 225 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर पिछले छह दिनों में पुलिस ने 262 कुख्यात और 1398 अन्य आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया है। इस सघन अभियान ने प्रदेश में संगठित अपराध के नेटवर्क को कमजोर किया है और आम जनता का पुलिस पर विश्वास पहले से अधिक मजबूत हुआ है। हरियाणा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” आगे भी जारी रहेगा, जब तक राज्य से अपराध की जड़ें पूरी तरह समाप्त नहीं हो जातीं।
दिल्ली ने गुजरात को 44-9 अंकों से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की
हरियाणा ने केरल की टीम को 42-26 अंकों के साथ हराया
प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबले 13 को और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा
कुरुक्षेत्र, 12 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा परिमण्डल अंबाला के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने कहा कि हरियाणा डाक परिमंडल द्वारा आयोजित 36वें अखिल भारतीय डाक कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 के तीसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में विभिन्न डाक परिमंडलों की 11 टीमें भाग ले रही है। इनमें कुल 147 खिलाड़ी व सपोर्टिंग स्टाफ शामिल हैं। प्रतियोगिता 14 नवंबर तक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश बनाम पश्चिम बंगाल के मैच में आंध्र प्रदेश 40-22 से विजयी रहा। महाराष्ट्र बनाम तेलंगाना के बीच हुए मुकाबले में महाराष्ट्र ने 25-21 अंकों के साथ जीत दर्ज की। कर्नाटक बनाम तमिलनाडु के बीच हुए मैच में कर्नाटक ने 40-16 अंकों से हराया। उन्होंने कहा कि हरियाणा बनाम केरल के बीच हुए मैच में हरियाणा की 42-26 अंकों के साथ विजयी रही। दिल्ली बनाम गुजरात के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने 44-09 अंकों से एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु बनाम दिल्ली के बीच हुए मैच में तमिलनाडु 34-15 से विजयी रहा। महाराष्ट्र बनाम पंजाब के बीच हुए मैच में महाराष्ट्र ने 32-21 अकों के साथ जीत दर्ज की। तेलंगाना बनाम केरल के बीच हुए मुकाबले में तेलंगाना की टीम 53-11 अंकों से जीती। उन्होंने कहा कि कर्नाटक बनाम पश्चिम बंगाल के बीच हुए मैच में कर्नाटक 16-06 से विजयी रहा। पश्चिम बंगाल बनाम दिल्ली का मैच कड़े मुकाबले के साथ 19-19 अंकों की बराबरी पर रहा। आंध्र प्रदेश बनाम गुजरात का मैच आंध्र प्रदेश ने 20-11 अंकों से जीता। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु बनाम गुजरात के बीच हुए मुकाबले में तमिलनाडु 11-05 से विजयी रहा। सभी 11 टीमें पांच दिनों की अवधि में कुल 28 मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल मैच 13 नवंबर 2025 को और फाइनल मैच 14 नवंबर 2025 तक खेला जाएगा।
हरियाणा में सड़क सुरक्षा को लेकर डीजीपी ओ.पी. सिंह की पहल
राज्यभर के ब्लैक स्पॉट्स के त्वरित सुधार हेतु केंद्र व राज्य सरकार को लिखा पत्र
चंडीगढ़, 12 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री ओ.पी. सिंह, आईपीएस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए राज्यभर में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटनाग्रस्त स्थल) के शीघ्र सुधार के लिए केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखा है। डीजीपी ने यह पत्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव श्री वी. उमाशंकर, आईएएस तथा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, आईएएस को लिखा है।
राज्य में बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त : 474 ब्लैक स्पॉट्स में से 251 स्थलों पर सुधार लंबित
डीजीपी श्री ओ.पी. सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि हरियाणा पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किए गए विश्लेषण में राज्यभर में कई ऐसे ब्लैक स्पॉट्स की पहचान हुई है जहाँ कम समय में पाँच या अधिक सड़क दुर्घटनाएँ हुई हैं। वर्ष 2019-20 से 2023-24 के बीच कुल 474 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए, जिनमें से अब तक 223 स्थलों का सुधार कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 251 ब्लैक स्पॉट्स पर कार्य लंबित है।उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर सड़क सुधार, साइनेज लगाना, सर्विस रोड निर्माण, गति नियंत्रक उपाय और लाइट व्यवस्था में सुधार जैसी इंजीनियरिंग पहलों में देरी के कारण लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिससे अनावश्यक रूप से जनहानि हो रही है।
केंद्र और राज्य एजेंसियों को निर्देश जारी करने का अनुरोध
डीजीपी ने अपने पत्र में अनुरोध किया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) विभाग, हरियाणा अपने अधीन कार्यरत प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटिंग यूनिट्स और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (छभ्।प्) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि सभी लंबित ब्लैक स्पॉट्स का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर समयबद्ध इंजीनियरिंग सुधार न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ाएंगे बल्कि राज्य में सड़क मृत्यु दर को भी उल्लेखनीय रूप से घटाएंगे।
सड़क सुरक्षा पर हरियाणा सरकार का फोकस कृ 183 ब्लैक स्पॉट्स पर तेजी से चल रहा है सुधार कार्य
राज्य सरकार द्वारा सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए डेढ़ लाख रुपये तक के कैशलेस और निःशुल्क उपचार की योजना लागू की गई है, जिससे दुर्घटना के तुरंत बाद घायल व्यक्तियों को समय पर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जा सके। वर्ष 2020 से 2025 की अवधि में हरियाणा में कुल 413 ब्लैक स्पॉट्स विभिन्न वर्षों में चिन्हित किए गए हैं। इनमें से लगभग 183 ब्लैक स्पॉट्स लंबित हैं, जिन पर प्राथमिकता के आधार पर सुधार कार्य जारी है। प्रदेश में लंबित ब्लैक स्पॉट्स क्रमशः फरीदाबाद (28), गुरुग्राम (25), सोनीपत (21), पलवल (20), करनाल (20) और पानीपत (15) जिलों में स्थित है जहाँ पर सुधार कार्य जारी है।
प्रत्येक जीवन अनमोल है, हर सड़क सुरक्षित हो कृ डीजीपी ओ.पी. सिंह
डीजीपी श्री ओ.पी. सिंह ने कहा कृहरियाणा पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस, प्रशासन और अभियंत्रण विभागों का संयुक्त प्रयास जरूरी है। हर जीवन अनमोल है, और हमारा लक्ष्य हर सड़क को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस की पहल “प्रिवेंटिव पुलिसिंग” की दिशा में एक और ठोस कदम है, जिसमें डेटा विश्लेषण, इंटर-डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन और तकनीकी सुधार के माध्यम से स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
हरियाणा पुलिस का संकल्प: सुरक्षित सड़कें, सुरक्षित जीवन
डीजीपी ने आशा व्यक्त की कि मंत्रालय और विभागों के सहयोग से जल्द ही सभी लंबित ब्लैक स्पॉट्स का सुधार कार्य पूरा होगा, जिससे हरियाणा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल स्टेट के रूप में उभरेगा। डीजीपी श्री ओ.पी. सिंह ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों (एसपी) से कहा है कि वे अपने-अपने जिलों में सड़क सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन के लिए स्थानीय प्रशासनिक और अभियंत्रण अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस, परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग के बीच नियमित संवाद और संयुक्त निरीक्षण से ब्लैक स्पॉट्स के त्वरित सुधार में तेजी लाई जा सकती है। डीजीपी श्री ओ.पी. सिंह ने यह भी कहा है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों की सतत निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियानों जैसे ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण, नशे में वाहन चलाने की रोकथाम, तथा ट्रैफिक सिग्नल और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन को प्रभावी रूप से लागू किया जाए, ताकि कोई भी परिवार सड़क दुर्घटना में अपने किसी परिजन को न खोए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शेफाली वर्मा को 1.50 करोड़ रूपये का चैक व ग्रेड ए ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा क्रिकेटर शेफाली वर्मा को बनाया गया ब्रांड एंबेसडर
हरियाणा युवाओं का हब, हमारी बेटियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झंडे का बढ़ाया मान
प्रदेश की बेटी ने वर्ल्ड कप के फाइनल में निभाई अहम भूमिका, भारत बना वर्ल्ड चैंपियंस
चंडीगढ़, 12 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विश्व कप विजेता-2025 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 1.50 करोड़ रूपये का चैक व ग्रेड ए ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा क्रिकेटर शेफाली वर्मा को ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया। मुख्यमंत्री ने आज यह सम्मान संत कबीर कुटीर मुख्यमंत्री निवास, चण्डीगढ़ में दिया। इस दौरान शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल और क्रिकेटर शेफाली वर्मा के परिवारिक सदस्य दादा, पिता और भाई मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने उन्हें स्मृति चिहन और शॉल देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शेफाली वर्मा व उसके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा युवाओं का हब है और हमारी बेटियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झंडे का मान बढ़ाने का काम किया है। यही नहीं प्रदेश की बेटी ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अहम भूमिका निभाकर भारत को वर्ल्ड चैंपियंस बनवाया है।
क्रिकेटर शेफाली वर्मा देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने परिवार के साथ-साथ प्रदेश व देश के मान को बढ़ाने का काम किया है। यह पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए अनेक योजनाएं बना रही है। प्रदेश में लगभग 2 हजार खेल नर्सरियां खोली गई है। जहां पर जीरो गांऊड से बच्चों को तैयार किया जा रहा है ताकि उन्हें आगे बढ़ने का मंच मिल सके। सरकार पूर्ण रूप से युवाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न माध्यमों से युवाओं को जागरूक करने का काम भी कर रही है। जिसमें मैराथन, साइक्लोथॉन इत्यादि कार्यक्रम किए जा रहे है ताकि युवाओं में जागृति आए और वे नशे से दूर रहे।
यह सिर्फ हमारी टीम की जीत नहीं बल्कि पूरी महिला क्रिकेटर की जीत – क्रिकेटर शेफाली वर्मा
क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत खुशी हुई। यह सिर्फ हमारी टीम की जीत नहीं बल्कि पूरी महिला क्रिकेटर टीम की जीत है। हरियाणा की मिट्टी में स्पोर्टस की भावना है और प्रदेश के सभी लोग स्पोर्टस को प्रोत्साहित करते है।
अपने ऊपर विश्वास रखकर मंजिल हासिल कर, माता-पिता का नाम करे रोशन
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत आत्मविश्वास बढ़ा है। साथ ही देश व प्रदेश वासियों को कहा कि हमेशा अच्छी मेहनत करे। राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि आप अपने आप पर विश्वास रखकर मंजिल हासिल करे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करे। इस अवसर खेल विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, महानिदेशक श्री संजीव वर्मा सहित अन्य अधिकारी और शेफाली वर्मा के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और सार्वजनिक उपयोग की परियोजनाएं तय मानकों और गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में हों पूरी, प्रगति डैशबोर्ड पर हो नियमित निगरानी – मुख्यमंत्री
परियोजनाओं में देरी से बढ़ी लागत को गंभीरता से लें, सम्बंधित अधिकारियों की तय हो जवाबदेही
चंडीगढ़, 12 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वर्ष शुरू किये गए सभी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और सार्वजनिक उपयोग की परियोजनाएं को तय मानकों और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके। साथ ही, सभी संबंधित विभाग ऐसी सभी परियोजनाओं की मासिक समीक्षा रिपोर्ट नियमित रूप से तैयार करें और उसे प्रगति डैशबोर्ड पर अपलोड करें। इससे न केवल परियोजनाओं की पारदर्शिता बनी रहेगी बल्कि उनके क्रियान्वयन की गति पर भी निरंतर निगरानी रखी जा सकेगी। मुख्यमंत्री आज यहां राज्य प्रगति डैशबोर्ड की बैठक में 75 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली मेगा परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं में देरी के कारण अनुमानित लागत में वृद्धि होती है, उसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि सभी विभाग परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को तत्परता से दूर करें और विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि जनता को इन सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके। बैठक में जानकारी दी गई कि जींद में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का लगभग 91 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है और इसे अगले वर्ष दिसंबर माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसी प्रकार, अंबाला छावनी में बन रहे श्आजादी की पहली लड़ाईश् के शहीद स्मारक का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसे जनवरी 2026 तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा।
राज्य सरकार सभी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हित में सभी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने राज्य प्रगति पोर्टल अन्य मेगा परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की, जिनमें युद्ध स्मारक स्टेडियम, अंबाला का उन्नयन, बी.के. (सिविल) अस्पताल, फरीदाबाद के परिसर में मातृ एवं शिशु अस्पताल और सेवा ब्लॉक का निर्माण, फरीदाबाद जिले में दिल्ली आगरा रोड एनएच-19 से दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे वाया बल्लभगढ़ मोहना रोड तक 2 लेन के पेव शोल्डर युक्त 4 लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण, नूंह में पुराने सीएचसी परिसर में 100 बिस्तरों वाले जिला नागरिक अस्पताल का निर्माण और भारत सरकार के साथ एक संयुक्त उद्यम (एकेआईसी के तहत) एनआईसीडीसी हरियाणा एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर, हिसार का निर्माण शामिल है। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2026 हेतु स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 13 नवम्बर से लाईव होंगे आवेदन फार्म
भिवानी, 12 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा फरवरीध्मार्च-2026 के लिए जो स्वयंपाठी परीक्षार्थी एसेंशियल रिपीट, कम्पार्टमेंट, Additional Qualified, आंशिक, पूर्ण विषय अंक सुधार तथा अतिरिक्त विषय श्रेणी की परीक्षा देना चाहते हैं वे 13 नवम्बर, 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस आशय की विस्तृत जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश शाहपुर एवं सचिव श्री मुनीश शर्मा, भा.प्र.से. ने बताया कि ऐसे स्वयंपाठी परीक्षार्थी जो एसेंशियल रिपीट (म्.त्.), कम्पार्टमेंट(म्.प्.व्.च्.), आंशिकध् पूर्ण विषय अंक सुधार तथा अतिरिक्त विषय श्रेणी की परीक्षा देना चाहते हैं वे परीक्षार्थी 1000ध्- रूपये एकमुश्त आवेदन शुल्क के साथ 13 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात 100ध्- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 26 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक, 300ध्- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 03 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक तथा 1000ध्- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 10 से 16 दिसम्बर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी मार्चध्जुलाईध्सितम्बर-2025 की परीक्षा में अपीयर हुए परीक्षार्थी जिनका मुख्य परीक्षा परिणाम पास था लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय में अनुत्तीर्ण हैं, ऐसे परीक्षार्थी भी ।ककपजपवदंस फनंसपपिमक श्रेणी में उपरोक्त तिथियों में बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर पिछला अनुक्रमांक दर्ज करते हुए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि कुछ परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म में केवल विवरण भरकर अधूरा छोड़ दिया जाता है, लेकिन परीक्षा शुल्क का समायोजन नहीं किया जाता तथा उसी अधूरे पंजीकरण को ही सफल मान लिया जाता है। जबकि सफल पंजीकरण से अभिप्राय है कि ऑनलाईन आवेदन फार्म के साथ-साथ परीक्षा शुल्क का भी बोर्ड द्वारा निर्धारित बैंक खाते में जमा होना। इसलिए समय रहते सफल ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ सभी स्वंयपाठी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड एवं परीक्षा के दौरान प्रयुक्त किए जाने वाले आई०डी० प्रुफ में दर्ज फोटो को भी अपडेट करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाईन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई सामने आने पर परीक्षार्थी ई-मेल आई.डी. assec@bseh.org.in, assrs@bseh.org.in एवं हैल्पलाईन नं0 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैें।