Haryana Abhitak News 13/11/25

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में एनएसएस इकाई एक और दो के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया
झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- वीरवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) सतवीर सिंह के दिशा निर्देशन एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ० सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एनएसएस इकाई एक और इकाई दो के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रशासनिक अधिकारी डॉ० सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को समाज सेवा, अनुशासन और सामूहिक कार्य की भावना को विकसित करने का अवसर मिला व स्वयंसेवकों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में नेतृत्व क्षमता और सेवा भाव का विकास करता है। महाविद्यालय की दोनों इकाई स्वयसेविका और स्वयसेवकों ने एक दिवशीय शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस कैंप के दौरान महाविद्यालय परिसर में स्वयसेविका और स्वयसेवकों के द्वारा साफ सफाई और सेवा के कार्य का क्रियान्वयन किया गया। एकदिवसीय शिविर में डॉ० शिवानी एनएसएस इकाई एक की कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सफाई से संबंधित एवं जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के एनएसएस इकाई दो के प्रभारी डॉ० सवीन ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षा के प्रति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। भूगोल विभाग अध्यक्ष ओमबीर, सहायक प्रोफेसर ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने और ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। सहायक प्रोफेसर राजेश कुमार ने एक दिवसीय शिविर के दौरान बताया की स्वयसेविका और स्वयसेवकों सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम में भाग ले। शिविर के समापन पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ० सुरेंद्र सिंह ने स्वयसेविका और स्वयसेवकों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शिवानी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सवीन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार, ओमबीर, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, डॉ० रीना, डॉ० सीटू सिंह, मंजू कुमारी, मंजीत, रामजीत, प्रियंका, आदि स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।

ओपन स्कूल की परीक्षाओं में स्कूल कर्मचारी ने लिया नकल टेंडर!
नकल के पैसे मांगने का आॅडियों हुआ वायरल

झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- इन दिनों नेशनल ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं झज्जर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में चल रही हैं और ओपन स्कूल की इन परीक्षाओं में नकल भी धडेले से हो रही है। गांव माछरौली के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नेशनल ओपन स्कूल की 10वी व 12वीं कक्षा के लिए की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा केंद्र में नकल कराने का सम्भवतः ठेका हो चुका है और परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र में नकल कराने का ठेका स्कूल के ही कर्मचारी द्वारा लिया जा रहा है। जिसकी आॅडियों भी वायरल है और प्राचार्य ने स्कूल के कर्मचारी की आवाज आॅडियों में होने की बात स्वीकारी है। नकल कराने के लिए पैसों की मांग करने और सैंटर में ड्यूटी देने वाले स्टाफ का ठेका लेने वाले कर्मचारी को ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया गया। परीक्षा केंद्र में नकल कराने का ठेका लेने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल का कर्मचारी नकल करने के नाम पर जो कुछ कह रहा है, वह चैंकाने वाली बातें हंै या यूं कह सकते हैं कि इस ऑडियो में कर्मचारी नकल करने का डंके की चोट पर ठेकेदार बना है। हालांकि इस संबंध में जब प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने मामले की लीपापोती करते हुए दो कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्त कर दिये जाने की बात कही है। परीक्षा देने वाले छात्रों का आरोप है कि छात्रों से प्रति पेपर तीन से 5000 रूपये तक सब्जेक्ट अनुसार मांगे गए। खास बात यह है कि न केवल ऑडियो कर्मचारियों के नकल के नाम पर पैसों की डिमांड की के कई सबूत छात्र बता रहे हैं। ऐसे में पूरे परीक्षा में ड्यूटी देने वाले कर्मचारी शंका के दायरे में आ रहे हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माछरौली में बनाया गया परीक्षा बड़े सवालों की घेरे में है। परीक्षार्थियों का का कहना है कि ऐसे विद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाया ही नहीं जाना चाहिए था, जिस विद्यालय का स्टाफ नकल करने के नाम पर पैसे वसूल रहा है और नकल कराने टेंडर ले रहा हो। इस सम्बंध में नेशनल ओपन स्कूल में बात की गई तो अधिकारियों ने कडी कार्रवाई की बात की है। प्राचार्य ने बताया कि माछरौली परीक्षा केंद्र पर परीक्षाएं नकल रहित संपूर्ण करवाई जा रही है। ड्यूटी स्टाफ के अतिरिक्त प्रतिदिन एनआईओएस द्वारा नॉमिनेटिड एक ऑब्जर्वर फुल टाइम परीक्षा केंद्र पर रहता है। समय-समय पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं बोर्ड से फ्लाइंग विजिट करतीं हैं। इस प्रकार का मामला किसी के संज्ञान में नहीं आया है और ना ही किसी प्रकार का नकल का मामला बना है।

ई-दिशा केंद्र में पेपरलेस रजिस्ट्री हेल्पडेस्क का शुभारंभ करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल एवं जानकारी देते अधिकारी।
राजस्व अधिकारियों और डीड राइटर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल
ई दिशा केंद्र में स्थापित हेल्प डेस्क पर पेपरलेस रजिस्ट्री प्रकिया का जायजा लेते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल साथ में राजस्व अधिकारी

पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली को और सुचारू बनाने के लिए ई-दिशा केंद्र में हेल्प डेस्क शुरू – डीसी
रजिस्ट्री कार्य में किसी प्रकार की बाधा आने पर राजस्व अधिकारी से हेल्प डेस्क या राजस्व अधिकारी से संपर्क करें
जिले में ऑनलाइन पेपरलेस रजिस्ट्री निर्बाध जारी, अब तक 131 रजिस्ट्री हुई
वित्तायुक्त ने वीसी के जरिये की पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की समीक्षा

झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- जिले में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली पूरी तरह सुचारू और प्रभावी रूप से जारी है तथा नागरिक बड़ी संख्या में इसका लाभ उठा रहे हैं। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को ई-दिशा केंद्र में पेपरलेस रजिस्ट्री का स्वयं जायजा लिया और हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया । इस दौरान एसडीएम अंकित कुमार चैकसे, डी आर ओ मनबीर सांगवान, डीआईओ अमित बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि हेल्प डेस्क नागरिकों को ऑनलाइन रजिस्ट्री से संबंधित संपूर्ण जानकारी, प्रक्रिया, दस्तावेजों की सूची तथा आवेदन मार्गदर्शन प्रदान करेगी। नई प्रणाली के मद्देनजर इसे एक महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में शुरू किया गया है, ताकि किसी भी नागरिक को परेशानी न हो और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह सहज रहे। डीसी ने बताया कि जिलाभर की तहसीलों में अब तक 131रजिस्ट्री हो चुकी हैं। नई व्यवस्था को अपनाने कुछ समय लगता है। डीड राइटर्स से कुछ तकनीकी सुधार के सुझाव आएं हैं। जिनको चंडीगढ़ भेजा जा रहा है। उन्होंने डीड राइटर्स से कहा कि नई व्यवस्था है, कुछ दिनों में आप भी सीख जाएंगे। आपको कोई परेशानी आती है या सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान के पास दें। उनका समाधान किया जाएगा। डीसी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई पेपरलेस रजिस्ट्री की पहल ने पारदर्शिता, समयबद्धता और नागरिक सुविधा को नई दिशा दी है। जिले के तहसील कार्यालयों अभी तक झज्जर में 67, बहादुरगढ़ में 16, बादली में 01, मातनहेल में 9, बेरी में 37 और साल्हावास में 01 पेपरलेस रजिस्ट्री हुई है। उन्होंने कहा कि नागरिक नई प्रक्रिया को तेजी से अपना रहे हैं और रजिस्ट्री से जुड़ी सेवाएँ अब अधिक सरल और सुविधाजनक हो गई हैं। इससे पहले वित्तायुक्त सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें डीसी पाटिल ने जिला स्तर पर चल रही व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रणाली को और बेहतर बनाने के कई सुझाव साझा किए गए। वीसी उपरांत डीसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली को पूरी गंभीरता के साथ लागू किया जाए। किसी भी स्तर पर तकनीकी दिक्कत आने पर उसे तुरंत उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। डीसी ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली ने सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि हर नागरिक को सुरक्षित, सरल और पारदर्शी सेवा उपलब्ध करवाई जाए। ई-दिशा केंद्र में स्थापित नया हेल्पडेस्क इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नागरिकों के लिए मार्गदर्शक और सहायता केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
सबसे खास, नागरिक स्वयं कर सकते हैं आवेदन
नई प्रणाली में सबसे अहम है कि नागरिक स्वयं भी रजिस्ट्री कर सकते हैं। सबसे पहले नागरिक पोर्टल https://eregistration.revenueharyana.gov.in/ पर लॉग-इन कर अपनी लॉगिन आइडी बनाकर अपनी एवं संपत्ति से संबंधित आवश्यक जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिनकी सूची पोर्टल स्वतरू प्रदर्शित करता है। दस्तावेज अपलोड होने के बाद संबंधित विभागों द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जाता है और किसी त्रुटि की स्थिति में आवेदक को सूचना दी जाती है। दस्तावेज सही पाए जाने पर आवेदक को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट दिया जाता है। निर्धारित समय अनुसार आवेदक तहसील कार्यालय पहुंचकर फोटो एवं हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूर्ण करता है। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रजिस्ट्री स्वीकृत की जाती है और उसकी डिजिटल कॉपी पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है।

शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

डीसी ने की शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा
स्कूलों के निरीक्षण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें शिक्षा अधिकारीः डीसी

झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें जिले में लागू विभिन्न शिक्षा योजनाओं की प्रगति और प्रभाव की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारी सहित जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जिले में सरकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों तक पहुँच रहा है। उन्होंने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों और अधिकारियों का पूर्ण समर्पण आवश्यक है। बैठक के दौरान डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाए, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, उपस्थिति, मध्याह्न भोजन (मिड डे मील), स्मार्ट क्लास, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था की नियमित निगरानी की जाए। स्कूलों में चल रही गतिविधियों तथा छात्रों के सीखने के स्तर का समय-समय पर आकलन किया जाए। बैठक में जिले के सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीसी ने कहा कि शिक्षकों और अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से ही जिले की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित फील्ड विजिट करें और अभिभावकों से भी संवाद स्थापित करें, ताकि शिक्षा कार्यक्रमों की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। डीसी ने यह भी कहा कि स्कूलों में पुस्तकालय, लैब, खेल गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाए, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। बैठक के अंत में डीसी ने दोहराया कि शिक्षा विभाग की योजनाएँ तभी सफल मानी जाएँगी जब उनका वास्तविक लाभ बच्चों तक पहुँचे। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

दिव्यांगजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों से राज्य पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि सेवा विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए दिव्यांगजन के क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं तथा अधिकारियों को राज्य पुरस्कार प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाएं अपनी उपलब्धियों का विवरण प्रमाण-पत्र सहित विभागीय वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ंूंतकण्ेवबपंसरनेजपबमीतलण्हवअण्पद पर 20 नवम्बर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य समाज में दिव्यांगजन के कल्याण, पुनर्वास, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं संगठनों को सम्मानित कर समाज में सकारात्मक प्रेरणा देना है। विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे। आवेदक अपने आवेदन संबंधित जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद कोई भी प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएँ सुनते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

समाधान शिविर में डीसी ने नागरिकों से किया सीधा संवाद, सुनी समस्याएं
झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए उनकी विभिन्न समस्याएँ सुनीं। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और बिजली, पानी, सड़क, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, पारिवारिक पहचान पत्र, भूमि संबंधी विवाद, राशन कार्ड आदि से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई गईं। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। कई मामलों में विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही रिपोर्ट लेकर तत्काल निस्तारण भी कराया गया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर से राहत दिलाना और समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान करना है। डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायतकर्ता को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े और समस्याओं के समाधान में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित हो। नागरिकों ने समाधान शिविर के आयोजन को लेकर सरकार की सराहना की।

बेरी में लगेगी बिजली अदालत, उपभोक्ताओं की शिकायतों का होगा मौके पर निवारण
बेरी, 13 नवंबर, अभीतक:- उपभोक्ताओं की बिजली एवं बिल से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आज (14 नवंबर को) बिजली अदालत का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। यह अदालत उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के बेरी कार्यालय में आयोजित होगी। इस दौरान उपभोक्ताओं की सभी शिकायतें सुनी जाएंगी और उनका मौके पर ही निवारण किया जाएगा। बिजली अदालत की अध्यक्षता कार्यकारी अभियंता, प्रवर्तन मंडल, बेरी करेंगे तथा नोडल अधिकारी के रूप में उपमंडल अधिकारी यूएचबीवीएन बेरी उपस्थित रहेंगे। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता, प्रवर्तन मंडल, बेरी के निर्णय से असंतुष्ट होता है, तो वह अपनी शिकायत माननीय अध्यक्ष अभियंता, झज्जर के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।

बेरी गेट स्थित गौशाला में गऊ माता को गुड़ खिलाता भक्त

जो व्यक्ति गौ सेवा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं
झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- तीर्थ स्थानों में जाकर स्नान दान से, हरि की आराधना करने पर जो पुण्य प्राप्त होता हैं, वही पुण्य गौ माता को नियमित रूप से पानी पिलाने, गुड़ और हरा चारा खिलाकर प्राप्त होता हैं। गौ माता की सेवा करना एक धर्म और पुण्य का काम माना जाता हैं। हिंदू धर्म में, गाय को पवित्र माना जाता है। गौ माता में सभी देवी-देवताओं का वास होता हैं। धार्मिक ग्रंथों में गाय की सेवा, पूजा और भोजन कराने का महत्व बताया गया है। जो लोग रोज गाय की सेवा और पूजा करते हैं, उनके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति गौ सेवा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कहा जाता है कि गाय को खिलाई गई कोई भी चीज सीधे देवी देवताओं तक पहुंच जाती है। इसलिए, प्रत्येक व्यक्ति को जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, पुण्यतिथि के अवसर पर गौ सेवा का संकल्प लेना चाहिए और इसे नियमित रूप से करना चाहिए।

दुकान से 15 लाख के आभूषण चोरी के मामले में तुरंत कार्रवाई करने पर राधेश्याम ज्वैलर के परिवार ने शहर थाना झज्जर में पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह का किया सम्मान
झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस ने हाल ही में अपराध पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। शहर के प्रतिष्ठित राधेश्याम ज्वेलर्स की दुकान से करीब 15 लाख रुपये के सोने के आभूषणों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने न केवल अपराधियों को गिरफ्तार किया, बल्कि चोरी किए गए सभी आभूषण भी सुरक्षित बरामद कर लिए। इस त्वरित और सराहनीय कार्य के लिए झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह और उनकी टीम का राधेश्याम ज्वैलर्स परिवार व झज्जर स्वर्णकार संघ की ओर से विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया।यह सम्मान समारोह झज्जर शहर थाना परिसर में आयोजित हुआ, जहां राधेश्याम ज्वेलर्स परिवार ने पुलिस की तत्परता और मेहनत के लिए आभार व्यक्त किया। परिवार ने कहा कि पुलिस ने जिस तेजी और ईमानदारी से कार्रवाई की, उससे न केवल उन्हें न्याय मिला बल्कि पुलिस पर आम नागरिकों का भरोसा भी और अधिक मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस सफलता ने साबित कर दिया कि अगर कानून व्यवस्था का पालन पूरी निष्ठा से किया जाए तो अपराधी कहीं भी छिप नहीं सकते।इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि यह चोरी की घटना 27 अक्टूबर को हुई थी, जब झज्जर के व्यस्त बाजार क्षेत्र में राधेश्याम ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आभूषण चोरी हो गए थे। पुलिस को सूचना मिलते ही एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी और खुफिया जांच के आधार पर आरोपियों का सुराग लगाया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश में दबिश देकर आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार किया और चोरी का पूरा माल बरामद किया। पुलिस कमिश्नर ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस का कर्तव्य समाज की सुरक्षा और नागरिकों के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि अक्सर पुलिस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब जनता स्वयं आगे बढ़कर पुलिस का सम्मान करती है, तो यह सभी पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणादायक होता है। इस तरह के सम्मान समारोह से पुलिस का मनोबल बढ़ता है और वे और अधिक ईमानदारी व समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित होते हैं।उन्होंने व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की कि वे अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में पुलिस को जांच में मदद मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की भी सलाह दी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आजकल ठग डिजिटल माध्यमों से लोगों को निशाना बना रहे हैं, इसलिए सतर्कता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन है। किसी भी अज्ञात कॉल या लिंक पर भरोसा न करें और अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें।उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और समाज के बीच सहयोग से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। जब जनता पुलिस के साथ खड़ी होती है, तो अपराधी भयभीत रहते हैं और कानून व्यवस्था मजबूत होती है।इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के सदस्यों और शहर के कई व्यापारियों ने भी पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि झज्जर पुलिस ने जिस तत्परता से काम किया है, वह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।इस कार्यक्रम के अंत में राधेश्याम ज्वेलर्स परिवार ने पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह को सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस निष्ठा और समर्पण से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है कि न्याय देर से नहीं, बल्कि त्वरित रूप से मिल सकता है।यह सम्मान समारोह न केवल पुलिस की सफलता का प्रतीक बना, बल्कि समाज और पुलिस के बीच आपसी विश्वास और सहयोग की मजबूत कड़ी भी साबित हुआ।इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में डीसीपी क्राइम अमित दहिया, एसीपी सुरेंद्र कुमार व अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह लाम्बा, स्वर्णकार सेवा संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र वर्मा, झज्जर जिला प्रधान नरेश वर्मा दुजाना,झज्जर तहसील प्रधान डाक्टर सुभाष चंद्र वर्मा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी ओडिटर भूपसिहं वर्मा, राधेश्याम सोनी,डाक्टर गौरीशंकर सोनी, हरियाणा व्यापार मंडल अध्यक्ष केशव सिंगल, झज्जर नगर परिषद चैयरमैन जिले सिंह सैनी,कप्तान बिरधाना,प्रमोद बंसल, मनिष बंसल,सुनील यादव, विनित पोपली आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

जिला पुलिस की साइबर सेल टीम ने 1 माह मे ढूंढ निकाले करीब 12 लाख रुपए की कीमत के 40 गुमशुदा मोबाइल फोन
खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिले, झज्जर पुलिस की खुले मन से की तारीफ’
मोबाइल फोन गुम होने पर तुरंत ब्म्प्त् पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि फोन का गलत इस्तेमाल ना हो सके-पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया’

झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देश अनुसार और पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया के मार्गदर्शन में झज्जर साइबर सैल की टीम सराहनीय कार्य कर रही है। साइबर सेल की टीम ने 1 महिने में गुम हुए 12 लाख की कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वीरवार को लघु सचिवालय में स्थित पुलिस उपायुक्त अमित दहिया के कार्यालय में करीब 20 गुमशुदा मोबाइल फोनों को उनके मालिकों के हवाले किया। इस संबंध में उपायुक्त अमित दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला झज्जर की साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रही है वहीं जिला की साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक उप निरीक्षक अभिषेक की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जूटा कर बीते 1 महिने मे आमजन के गुम हुए करीब 12 लाख रुपए कीमत के ब्म्प्त् पोर्टल से ट्रेंस किए गए 40 मोबाइल फोन को ढूंढ कर सराहनीय कार्य किया है।आज उक्त मोबाइल फोनों के मालिकों को कार्यालय में बुलाकर उन्हें उनके गुम हुए मोबाइल फोन सौंपे गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुलिस का आभार जताया।वहीं मोबाइल फोन ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाली साइबर सेल की टीम में तैनात सिपाही कविन्द्र के कार्य की प्रशंसा की। पुलिस उपायुक्त अमित दहिया ने बताया कि जिला पुलिस की साइबर सैल ने बीते 1महिने में अब तक ब्म्प्त् पोर्टल पर प्राप्त मोबाइल गुम की शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए करीब 12 लाख किमत के गुम करिब 40 मोबाइल को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने ब्म्प्त् पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए बतलाया कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस पोर्टल की खासियत यह है कि इस पर शिकायत रजिस्टर्ड करने उपरांत मोबाइल का आईएमईआई ब्लॉक हो जाता है और मोबाइल ट्रेस होने उपरांत शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जाती है। पुलिस उपायुक्त अमित दहिया ने कहा कि साइबर सैल पुलिस का यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जहां मोबाइल फोन मालिकों को उनके मोबाइल फोन मिलने की खुशी है वहीं उनके मोबाइल फोन अपराधी किस्म के लोगों के हत्थे चढ़ने से भी बचे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर झज्जर पुलिस लगातार गुमशुदा मोबाइल्स की मॉनिटरिंग करती है इसी के परिणाम स्वरुप ही खोये हुए मोबाइल पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये है। पुलिस उपायुक्त ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल फोन को पूरी तरह सुरक्षित रखें और किसी अनजान व्यक्ति को ना सौंपे ताकि अपराधी किस्म के लोग उनका फायदा न उठा पाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत उसकी सूचना ई दिशा केंद्र या अटल सेवा केंद्र के माध्यम से ब्म्प्त् पोर्टल पर दर्ज कराएं ताकि उसका गलत इस्तेमाल ना हो तथा जल्दी से जल्दी उसे महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर ढूंढा जा सके।

निरीक्षक सतीश कुमार ने नूना माजरा इंस्टिट्यूट में बच्चों को किया जागरूक
बहादुरगढ़, 13 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए नशा मुक्ति टीम बहादुरगढ़ द्वारा बाबा हरिदास इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेशल एजुकेशन, नुनामाजरा में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, महिलाओं के विरुद्ध अपराध तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, यातायात संकेतों को समझने और नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। महिलाओं के प्रति अपराधों के संदर्भ में उन्होंने छात्र-छात्राओं को कानून द्वारा दिए गए अधिकारों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रश्नों के माध्यम से रुचि प्रकट की।

थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने 95000 की साइबर फ्रॉड करने के मामले थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड करने के मामले में बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके भेजा जेल
बहादुरगढ़, 13 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर-6 बहादुरगढ़, उप निरीक्षक दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक महिला ने साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता महिला, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी हैं, ने बताया कि 1 मई 2025 को उनके मोबाइल फोन पर कई मैसेज प्राप्त हुए और किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैंक खाते से लगभग ₹95,000 की धोखाधड़ी कर ली। महिला द्वारा दी गई शिकायत पर थाना सेक्टर-6 बहादुरगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया। दर्ज मुकदमे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी साहिल, निवासी पटेल पार्क, लाइन पार बहादुरगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आया है कि आरोपियों ने पहले महिला का मोबाइल फोन छीना और उसके बाद उस मोबाइल फोन के माध्यम से धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी के साथी की पहचान कर ली गई है, जिसकी तलाश जारी है। दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। थाना प्रबंधक ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बैंक संबंधी विवरण किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें और साइबर अपराध से सतर्क रहें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मेगा सर्विस कैम्प साल्हावास में आयोजन किया गया
झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा मेगा सर्विस कैम्प गांव साल्हावास में आयोजन किया गया। इस विषय मे विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विशाल ने बताया कि मेगा सर्विस कैम्प का आयोजन ग्राम साल्हावास स्थित बनियों वाली धर्मशाला के प्रांगण किया गया। इस मेगा कैम्प में करीब 148 शिकायत दर्ज की गई। और करीब 82 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। आम जन की समस्याओं का मोके पर ही निदान किया। सीजेएम श्री विशाल ने कैम्प में 11 बजे से लेकर 3 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुना। कैम्प के सफल आयोजन में पंचायत विभाग का विशेष योगदान रहा। मेगा कैम्प में भाग लेने वाले विभागों में अतिरिक्त उपायुक्त ,(परिवार पहचान पत्र)कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वस्थ्य विभाग (आयुष्मान भारत कार्ड), डीआईओ आफिस (आधार, सरल से संबंधित), रेवेनुए विभाग,, पंचायत विभाग, पशुपालन, बाल कल्याण कार्यालय, बाल संरक्षण कार्यालय, खाद्य आपूर्ति (राशन कार्ड), बिजली विभाग, वन स्टॉप सेन्टर, बीएसएनएल, जन स्वस्थ एवं अभियांत्रिकी विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सिंचाई विभाग, रोजगार कार्यालय, एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था, रेड क्रॉस आदि सम्मलित रहे। सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला व जिला आयुष अधिकारी डॉ पवन देशवाल कि टीम के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर तहसीलदार रघुवीर, बीडीपीओ राहुल, पैनल अधिवक्ता विक्रम सिंह, पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर, सरोज, नवीन कुमारी, बबीता, रोशनी, आदि मौजूद रहे। इस मेगा कैम्प का मुख्य उद्देश्य आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निदान करना था व सभी विभागों की सुविधा एक छत्त के नीचे ही प्रदान करना था।

100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत’
झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- 100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर, शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा एम डी डी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ’’झज्जर ब्लाक के हसनपुर गांव, साल्हावास ब्लाक के बमबूलिया, खापडवास, बहादुरगढ़ ब्लाक के माणडोथी गांव में अलग अलग स्थानों पर बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। यह जागरूकता अभियान स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा सरपंच व पंचायत सदस्यों के साथ चलाया गया। एमडीडी आफ इंडिया से सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा ने विद्यार्थियों तथा लोगों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है तथा बाल विवाह बालक बालिकाओं के विकास में बाधक है। जो व्यक्ति अपने बच्चों का बाल विवाह करता है उसको सजा व जुर्माना दोनों लग सकता है तथा ऐसा कोई भी व्यक्ति जो इस प्रकार का के आयोजन में शामिल होता है उनको भी सजा हो सकती है।

बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 को लेकर जन जन को जानकारी होनी चाहिए झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- एम आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हसनपुर से प्रधानाचार्य नेहा ने कहा किबाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 को लेकर जन जन को जानकारी होनी चाहिए, जब घर परिवार में इस कानून को लेकर बातचीत होगी तथा लोगों इस कानून का डर होगा, तभी बाल विवाह पर अंकुश लगेगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माण्डौठी से प्रधानाचार्य रिशीपाल ने कहा कि बाल विवाह गांव तथा शहर दोनों जगहों पर होता है तथा काफी बार लोगों को इसके बारे में पता भी होता है लेकिन वह चुप रहते हैं ऐसे में लोगों को लड़कियों के भविष्य के बारे में सोचते हुए अपनी चुप्पी तोड़नी होगी तथा जहां कहीं भी बाल विवाह की सुचना मिले तुरन्त जिला प्रशासन को बताए तभी बाल विवाह जैसी कुप्रथा का अंत होगा। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर प्रीति ने कहा कि एम डी डी आफ इंडिया सस्था जो बाल हित को लेकर कार्य कर रही है वह बहुत ही सराहनीय कदम है तथा यह मुहिम बड़े पैमाने पर चलाया जाए तभी लोगो में बदलाव आएगा तथा फिर वह बच्चो के जल्द शादी के बारे में ना सोचकर उनकी पढ़ाई के बारे में सोचेंगे। आज के इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नेहा, रिशीपाल, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर प्रीति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता, रवीना, सुनीता, शीलवती, पैरा लीगल वालिंटियर रोशनी, कर्मजीत छिल्लर एम डी डी आफ इंडिया संस्था से सामुदायिक जिला समन्वयक मनोज कुमार सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता पुनम, संदीप जांगड़ा गांव की महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।

विद्यार्थियों में बिजनेस के गुण पैदा करने और नए स्टार्टअप के प्रति रुचि बनाने के लिए खंड स्तरीय कुशल बिजनेस चैलेंज 2.0 का आयोजन किया गया
झज्जर, 13 नवंबर, अभीतक:- विद्यार्थियों में बिजनेस के गुण पैदा करने और नए स्टार्टअप के प्रति रुचि बनाने के लिए आज खंड स्तरीय कुशल बिजनेस चैलेंज 2.0 का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल के मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन को करवाने में बीआरपी मीना और नरेश बंसल ने अहम भूमिका निभाई। 25 से अधिक विद्यालयों की टीमें आज के कार्यक्रम में शामिल हुई। इसमें से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी तोये की टीम ने शानदार प्रस्तुति की। कम खर्च के अच्छे उत्पादन के जरिए प्रथम स्थान प्राप्त किया इस विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में और शिक्षक कुलदीप सांगवान के नेतृत्व में आई टीम के विद्यार्थियों ने निर्णायक मंडल के सामने नारियल के छिलकों, नारियल के खाली खोपड़े आदि से शानदार उत्पाद प्रस्तुत किया और उतना ही सुंदर प्रेजेंटेशन देकर निर्णायक मंडल को अपनी प्रतिभा का परिचय कराया। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारी की टीम को प्राप्त हुआ, जबकि तीसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी खुमार की टीम ने हासिल किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डावला की टीम चैथे स्थान पर रही, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी आसरा की टीम ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह की देखरेख में चले इस आयोजन में प्ज्प् शिक्षक अरुण कुमार, डैडम् नदपज से संजीत सिंह, अरुण कुमार, सुनीता देवी और निशा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रवीण खुराना ने बताया कि इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि विद्यार्थियों ने अपने मॉडल और अपने उत्पादों के साथ निर्णायक मंडल के सामने प्रस्तुति दी। आने वाले कल के लिए अब विद्यार्थियों की इस तरह की प्रतिभा से सभी प्रभावित हुए और इन विद्यार्थियों को भविष्य का बिजनेसमैन भी बताया।

गुरुवार को उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।

उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी समस्याएं
समाधान शिविर का आयोजन सरकार की महत्वपूर्ण पहलः एसडीएम’

बेरी, 13 नवंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशन में उपमंडल प्रशासन द्वारा गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने नागरिकों की शिकायत सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान तय समय-सीमा में किया जाए और कार्यवाही की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य है कि नागरिकों की समस्याओं का निवारण उनके घर द्वार के समीप ही त्वरित गति से हो। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ किया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर नपा सचिव पूजा साहू, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ वीरेंद्र सिंह, पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, गिरदावर प्रदीप, लोक निर्माण विभाग से जेई अभिषेक, बिजली विभाग से जेई योगेश कुमार, विवेक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सरकारी अस्पतालों में दवा और चिकित्सा की समस्त सुविधाएं उपलब्ध : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा- धारूहेड़ा में सीएचसी को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
कैबिनेट मंत्री ने धारूहेड़ा, जोनियावास और बगथला में किए चाय पर चर्चा कार्यक्रम

रेवाड़ी, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में दवा और चिकित्सा की संपूर्ण सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। हरियाणा सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। धारूहेड़ा में जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने गुरुवार को धारूहेड़ा में वाइस चेयरमैन अजय जांगड़ा के निवास, पार्षद मनोज सैनी के कार्यालय, गांव जोनियावास में राकेश जोनियावास और बगथला में चाय पर चर्चा कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री ने गांव बगथला में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर बावल से विधायक डा. कृष्ण कुमार और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली विशेष रूप से मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी स्तरों पर आवश्यक संसाधनों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को समान स्तर की चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य संस्थान में चिकित्सा उपकरणों और मशीनों की कोई कमी न रहे। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकता के अनुसार नए उपकरणों और आधुनिक मशीनों की खरीद कर स्थापित करवाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अधिक सुविधाओं के साथ और बेहतर बनाया जा रहा है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों के नए भवनों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। धारूहेड़ा में भी नए सीएचसी की मंजूरी मिल गई है, जिसका जल्द निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाया जाएगा। सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत कार्य कर रही है। स्वास्थ्य के साथ-साथ सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करवा रही है। रेवाड़ी जिला में भी प्राथमिकता से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से बातचीत कर कुशलक्षेम भी जाना और उनके द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। किडनी के मरीजों के लिए सभी नागरिक अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं आयुष्मान कार्ड बनाकर जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तर्ज पर सरकार द्वारा 17 नवंबर से 22 नवंबर तक आयुष्मान योजना के तहत सभी जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से इन कैंपों का लाभ उठाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास का पहिया घूम रहा है। आने वाले समय में और भी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को भी जल्द पूरा करवाया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि अनिल रायपुर, भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल, महामंत्री कुलदीप चैहान, धारूहेड़ा के नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह, पैक्स के चेयरमैन अजय पाटौदा, सुनील मूसेपुर, टिंकू, छत्रपाल, दलबीर सिंह, विनीता पीपल, नीतू चैधरी और रमेश आदि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने धारूहेड़ा पीएचसी का किया औचक निरीक्षण
रेवाड़ी, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने गुरुवार को धारूहेड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं व स्टॉफ सदस्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पीएचसी परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इलाज का अधिकार है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को गुणवत्ता पूर्वक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। पीएचसी पर साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं देखकर मंत्री ने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने इस अवसर पर इलाज के लिए आए मरीजों से भी बातचीत की तथा स्वास्थ्य केन्द्र पर मिल रही सुविधा के बारे में फीडबैक लिया। मंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाइयों का स्टॉक चेक किया, जोकि पूरा मिला। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा पीएचसी को ओर अधिक सुविधाओं की आवश्यकता है। पीएचसी में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जरूरी उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि चिकित्सा केन्द्रों पर नागरिकों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो, जिससे नागरिकों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।

नागरिक सहायता के लिए प्रत्येक तहसील में स्थापित की जाएगी हेल्प डेस्क
डीसी ने की पेपरलेस पंजीकरण प्रणाली की प्रगति की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रेवाड़ी, 13 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा शुरू की गई ई-रजिस्ट्रेशन पोर्टल बारे आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा पेपरलेस सिस्टम शुरू किया गया है। डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार को पेपरलेस रजिस्ट्री पंजीकरण प्रणाली को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का समयबद्ध निपटान करते हुए पेपरलेस रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि नागरिक अधिक से अधिक पेपरलेस प्रक्रिया का लाभ उठाकर अपनी रजिस्टरी पंजीकृत करवाएं। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी तहसीलों में हेल्प डेस्क भी स्थापित करने के निर्देश दिए। वहीं वित्त आयुक्त (राजस्व) डॉ. सुमिता मिश्रा ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों एवं राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम सरकार का सबसे बड़ा व्यवस्था परिवर्तन है, इसे गंभीरता से लें। कम से कम समय में रजिस्ट्री प्रक्रिया को पहले की तरह सामान्य स्थिति में लाया जाए। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी तहसीलों में हो रही पेपरलेस रजिस्ट्री प्रक्रिया की निरंतर मॉनिटरिंग करें। इसके अलावा उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया वे इस लिंक पर https://eregistration.revenueharyana.gov.in जाकर पेपरलेस रजिस्ट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते एडीसी राहुल मोदी।

फसल अवशेष प्रबंधन के लिए प्रति एकड़ 1200 रुपये दी जा रही प्रोत्साहन राशि – एडीसी
एडीसी राहुल मोदी ने फसल अवशेष का प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

रेवाड़ी, 13 नवंबर, अभीतक:- एडीसी राहुल मोदी ने किसान से आह्वान किया कि पराली न जलाएं, बल्कि फसल अवशेषों का प्रबंधन करें। फसल अवशेष प्रबंधन के लिए त्रि-आयामी रणनीति अपनाई है। जिसमें पराली का इन-सीटू, एक्स-सीटू और पशु चारे के रूप में उपयोग शामिल है। सी.आर.एम. स्कीम के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध करवाई जा रही है। एडीसी राहुल मोदी ने बैठक लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए फसल अवशेष न जलाने को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। बैठक से पूर्व वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के चेयरमैन राजेश वर्मा ने प्रदेश के उपायुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरी दिशा-निर्देश दिए। चेयरमैन राजेश वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियुक्त नोडल अधिकारी आने वाले दिनों में पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग बढाएं। अगर नोडल अधिकारी इसमें कोई कोताही बरतते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एडीसी ने बताया कि जिला में 1818 किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 5377 एकड़ में धान फसल का रजिस्ट्रेशन किया है। जिले में धान कटाई कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है व जिले के किसान सुपर सीडर, जीरो टील सीड ड्रिल आदि आधुनिक कृषि यंत्र से पराली प्रबंधन करते हुए गेहूं की बिजाई कर रहे हंै। जिले में पराली जलाने की घटनाओं की निगरानी व रोकथाम के लिये 121 नोडल अधिकारी तैनात किए गए है। इस अवसर पर सहायक कृषि अभियंता दिनेश शर्मा, तकनीकी सहायक डॉ. मनोज कुमार, कृषि विकास अधिकारी (कृषि यंत्र) सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

एसडीएम बावल मनोज कुमार ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
रेवाड़ी, 13 नवंबर, अभीतक:- एसडीएम बावल मनोज कुमार ने गुरुवार को बावल उपमंडल के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विद्यालयों के अध्यापकों और विद्यार्थियों से बातचीत कर फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम मनोज कुमार ने राजकीय उच्च विद्यालय, बगथला व राजकीय उच्च विद्यालय, आसलवास का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में किसी भी प्रकार की खामियां नही पाई गई। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए निरंतर पढ़ाई करने को लेकर जागरूक किया। वहीं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

डीसी अभिषेक मीणा।

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ उठाएं पात्र – डीसी
सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना

रेवाड़ी, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों की बेटियों और दिव्यांगजन की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना संचालित की जा रही है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और बेटियों के विवाह के लिए प्रोत्साहन देने का एक सराहनीय प्रयास है। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना समाज में समानता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करना और बेटियों की शादी में आर्थिक चिंताओं को कम करना है। उन्होंने सभी पात्र परिवारों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और खुशहाल बनाएं। डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिसमें अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति ध् टपरीवास जाति के लाभार्थियों (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो) की बेटियों के विवाह पर 71,000 अनुदान राशि प्रदान की जाती है और पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग के व्यक्तियों (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो) की बेटियों के विवाह पर 41,000 अनुदान राशि दी जाती है। उन्होंने कहा सभी वर्गों की विधवा, तलाकशुदा, निराश्रित, अनाथ एवं निराश्रित बच्चे (जिनकी पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष या उससे कम हो) की शादी के लिए 51,000 अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ इस योजना के तहत यदि विवाह में दोनों वर-वधू दिव्यांग हैं, तो उन्हें 51,000 अनुदान राशि दी जाएगी। अगर केवल एक वर या वधू दिव्यांग है, तो 41,000 की अनुदान राशि दी जाएगी जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है। खिलाड़ी महिला (कोई भी जाति जिसकी पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष या उससे कम हो) उन्हें 41,000 की अनुदान राशि दी जाएगी। डीसी ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपनी बेटी के विवाह के बाद 6 माह के भीतर विवाह पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया गया है। आवेदक https://shaadi.haryana.gov.in/ पोर्टल पर जाकर विवाह पंजीकरण और मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर लगे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते हुए एडीसी राहुल मोदी।

आमजन की शिकायतों के निवारण में सहयोगी बन रहे समाधान शिविर – एडीसी
एडीसी राहुल मोदी ने समाधान शिविर में सुनी जन शिकायतें

रेवाड़ी, 13 नवंबर, अभीतक:- एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि आमजन की शिकायतों के निवारण में समाधान शिविर पूर्ण रूप से सहयोगी बन रहे हैं। शिविर में आने वाली शिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक ढंग से समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। एडीसी राहुल मोदी ने सीटीएम जितेंद्र कुमार के साथ गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा समाधान शिविर जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं और अधिकारी जन शिकायतों का पूरी संवेदनशीलता से निपटारा करते हुए समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का समाधान प्रशासन की कार्यशैली का प्रतिबिंब है। यदि प्रशासन नागरिकों को पारदर्शी, त्वरित और संतोषजनक समाधान देने में सफल होता है तो इससे जनता का विश्वास बढ़ता है और प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायत निवारण प्रणाली को और अधिक उत्तरदायी, संवेदनशील और पारदर्शी बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। समाधान शिविर में जीवली बाजार की गली में बने रैम्प की शिकायत पर एडीसी मोदी ने नगर परिषद के अधिकारियों को अवैध ढंग से बनाए रैंप को हटवाने के निर्देश दिए। मॉडल टाउन में ग्रीन बेल्ट पर हो रहे कब्जे को हटवाने की शिकायत पर एडीसी ने संबंधित अधिकारी को जांच कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। गांव भाड़ावास के किसानों द्वारा फसल खराब मुआवजा से संबंधित शिकायत पर एडीसी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा कि संबंधित बीमा कंपनी से मुआवजा दिलवाया जाए। गांव पीथड़ावास में बिजली के कनेक्शन बारे एडीसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त एडीसी राहुल मोदी ने गंदे पानी की निकासी, अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र, पेंशन व पुलिस विभाग से सहित अन्य शिकायतों की सुनवाई करते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातरू 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके।

अमित वर्मा, सीजेएम।

एडीआर सेंटर में 17 को जागरूकता कैंप का आयोजन
रेवाड़ी, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि 17 नवंबर 2025 को जिला रेवाड़ी के एडीआर सेंटर में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत जागरूकता कैंप लगाया जाएगा, जिसमें सभी वरिष्ठ नागरिक अपने अधिकारों के बारे में कानूनी जानकारी ले सकते हैं। सीजेएम अमित वर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस कैंप का लाभ उठाएं।

विकास की नई उड़ान रू बैंक स्क्वेयर के द्वितीय चरण के निर्माण को मिली ₹64.47 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति – ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
द्वितीय चरण में बैंक स्क्वेयर में बनेगा ऑडिटोरियम, रूफ टॉप पर फूड कोर्ट होंगे – मंत्री अनिल विज’
बैंक स्क्वेयर में 111 करोड़ रुपए की लागत से पहले चरण का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में – अनिल विज’
बैंक स्क्वेयर में कुल 100 शोरूम का निर्माण होगा जिसमें 32 बैंकों को शिफ्ट होंगे’

चंडीगढ़, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर भवन में द्वितीय चरण के निर्माण हेतु 64.47 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है और जल्द टेंडर कर द्वितीय चरण के निर्माण कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। इससे पहले चल रहा पहले चरण निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी के बैंकों को एक ही छत के नीचे लाने के लिए प्रारंभ की गई बैंक स्क्वेयर परियोजना एक मील का पत्थर साबित होगी। यहां लगभग 32 बैंकों को एक ही छत के नीचे शिफ्ट करने की योजना है। मंत्री अनिल विज ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत बैंक स्क्वेयर में पिछली तरफ बनने वाली बिल्डिंग चार मंजिला होगी जिसमें कई शोरूम बनाए जाएंगे। इसके अलावा यहां पर कार्यक्रम व कांफ्रेंस आदि आयोजित करने के लिए 450 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम बनेगा। इसके अतिरिक्त रूफ टॉप पर फूट कोर्ट बनाएं जाएंगे जहां लोग खाने-पीने का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है जिसके बाद जल्द टेंडर कराकर काम को प्रारंभ किया जाएगा। गौरतलब है कि मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 3.97 एकड़ में बैंक स्क्वेयर कम शापिंग मॉल भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पहले चरण के कार्य के तहत लगभग 111 करोड़ रुपए की लागत से आगे बन रहे तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य लगभग 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है। पूरे बैंक स्क्वेयर में कुल 100 शोरूम का निर्माण होगा।
प्रथम चरण में बने बैंक स्क्वेयर में यह कार्य हुए’
बैंक स्क्वेयर में प्रथम चरण के तहत बन रही तीन मंजिला बिल्डिंग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर 325 से अधिक वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग सुविधा होगी।
बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर पर एचवीएसी प्लांट रूम, पम्प हाउस, लिफ्ट, इलेक्ट्रिकल पैनल रूम, लिफ्ट, सीढ़िया व अन्य सुविधाएं होगी।
तीन मंजिला भवन के प्रथम तल पर 21 शोरूम, महिला व पुरूष के लिए दो-दो पब्लिक टॉयलेट, इलेक्ट्रिक पैनल रूम, चार लिफ्ट व सीढ़ियां होगी।
दूसरी मंजिल पर 18 शोरूम, महिला व पुरूष के लिए दो-दो पब्लिक टॉयलेट, इलेक्ट्रिक पैनल रूम, चार लिफ्ट, सीढ़ियां व अन्य सुविधा होगी।
तीसरी मंजिल पर 13 शोरूम, महिला व पुरूष के लिए दो-दो पब्लिक टॉयलेट, इलेक्ट्रिक पैनल रूम, चार लिफ्ट, सीढ़ियां व अन्य सुविधा होगी।
इसके अलावा कॉमन एरिया में एयर कंडीशन, बिल्डिंग के आगे ग्रीनरी, फायर अलार्म, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, दो ट्यूबवेल व अन्य सुविधाएं होगी।
द्वितीय चरण में बन बैंक स्क्वेयर में यह कार्य होंगे’
द्वितीय चरण में बनने वाले बैंक स्क्वेयर भवन के प्रथम तल पर 12 शोरूम होंगे इसी तरह द्वितीय तल पर 17 शोरूम तथा तीसरे तल पर कुल 20 शोरूम होंगे।
तीसरे फ्लोर पर 450 लोगों की क्षमता वाला एक आडिटोरियम बनेगा तथा रूफ टॉप पर फूड कोर्ट बनाए जाएंगे।
इसके अलावा यहां लिफ्ट, सीढ़िया, एक्सकेलेटर, एचवीएसी, फायर फाइटिंग सिस्टम, महिला व पुरूष शौचालय व अन्य सुविधाएं होगी।

कानपुर एटीएस ने जम्मू के एक डॉक्टर को कानपुर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, डॉ. शाहीन के संपर्क में पाया गया’
उत्तर प्रदेश एटीएस ने दिल्ली विस्फोट मामले में कानपुर के कार्डियोलॉजी संस्थान से जम्मू-कश्मीर के कार्डियोलॉजी के छात्र डॉ. मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया है।’
आरिफ कथित तौर पर डॉ. शाहीन के लगातार संपर्क में था।’
सूत्रों ने बताया कि डॉ. शाहीन के फोन रिकॉर्ड की जाँच के दौरान आरिफ का नाम सामने आया।
वह कानपुर के अशोक नगर में रहने वाला छम्म्ज्. 2024 बैच का छात्र है। एटीएस ने उसे पूछताछ के लिए उसके किराए के मकान से हिरासत में लिया।’
दोनों डॉक्टरों के लंबे समय से संपर्क में होने का संदेह है।
एटीएस का मानना है कि कानपुर में डॉ. शाहीन के नेटवर्क से जुड़े और लोगों की जल्द ही पहचान हो सकती है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गैबोरोन में बोत्सवाना की राष्ट्रीय सभा को संबोधित करते हुए कहा, भारत को क्षमता निर्माण और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में अपनी निरंतर साझेदारी पर बहुत गर्व है। पिछले एक दशक में ही, बोत्सवाना के एक हजार से ज्यादा युवा मित्रों ने भारत में अध्ययन और प्रशिक्षण प्राप्त किया है, और नए कौशल, विस्तृत ज्ञान और स्थायी मित्रता के साथ स्वदेश लौटे हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, ष्दिल्ली विस्फोटों के बाद आपत्तिजनक सोशल-मीडिया पोस्ट के संबंध में, पूरे असम में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ऊर्जा सुरक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों पर ळ.7 थ्डड आउटरीच सत्र में भाग लिया और भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। दोनों मुद्दों पर निर्भरता कम करने, पूर्वानुमान को मजबूत करने और लचीलापन विकसित करने की आवश्यकता पर बात की। अधिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। वैश्विक आपूर्ति में अनिश्चितता और बाजार की सीमाओं पर ध्यान दिया। अधिक नीतिगत परामर्श और समन्वय सहायक हैं। हालाँकि, महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे जमीनी स्तर पर लागू किया जाए। भारत इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ रचनात्मक रूप से काम करने के लिए तैयार है।

अम्बाला- सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मेरा युवा भारत और जिला प्रशासन अंबाला की ओर से यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन किया गया। यह मार्च राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देश प्रेम का संदेश लेकर सम्राट पृथ्वीराज चैहान चैक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री असीम गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन किया और यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान असीम गोयल ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट और वोट चोरी की बात कह रही कांग्रेस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद राहुल गांधी कांग्रेस चोरी के आरोप लगाएंगे। इस मौके पर असीम गोयल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता की नींव रखी थी। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज का यह यूनिटी मार्च युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश देता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि आज का युवा देश की सबसे बड़ी ताकत है और जब यह युवा संगठित होकर राष्ट्रहित में आगे बढ़ेगा, तभी सच्चे अर्थों में एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने युवाओं को नशामुक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने की शपथ भी दिलाई। यूनिटी मार्च के दौरान बड़ी संख्या में युवा, स्कूली छात्र, सामाजिक संगठन और अधिकारी शामिल हुए। मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए एकता के प्रतीक नारों के साथ आगे बढ़ा। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का परिचय दिया। इस दौरान असीम गोयल ने वोट चोरी की बात कर रहे राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लिया। बता दें कि आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा अंबाला से वोट चोरी के मुद्दे को लेकर अभियान शुरू कर रहे हैं। इस पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस पार्टी के नेता चुनाव के बीच में विदेश यात्राएं करते हों वो वोट चोरी की ही बात करेंगे। जबकि हमारे नेता जनता के बीच रहते हैं। उन्होंने कहा कि वोट चोरी कांग्रेस की गुटबाजी और गलत नीतियों से हुई है। गोयल ने कहा कि 2014 से कांग्रेस का यह विधवा विलाप चल रहा है। आज अंबाला में कर रहे हैं,कल प्रदेश के अलग हिस्सों में होगा। राहुल गांधी और हुड्डा इसी तरह लगे रहे तो एक दिन पूरी कांग्रेस चोरी हो जाएगी। दिल्ली में हुई घटना से पूरा देश रोष में है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए असीम गोयल ने कहा इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री साफ कह चुके हैं कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। असीम गोयल ने इस मुद्दे पर सियासत कर रहे लोगों को भी कड़े शब्दों में नसीहत दी।

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं 15 दिसंबर, 2025 तक आवेदन कर सकती हैं। विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ीजजचेरूध्ध्ूबकीतलण्हवअण्पदध् पर विजिट करें।

हरियाणा के लिए गर्व का क्षण
भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 में हरियाणा को देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा 18 नवंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चैधरी ने बताया कि यह सम्मान हरियाणा के एकीकृत और सतत जल प्रबंधन के उत्कृष्ट प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन और राज्य सरकार की नीतियों के कारण जल संरक्षण और संसाधन प्रबंधन की दिशा में हरियाणा ने उल्लेखनीय प्रगति की है।

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए कार ब्लास्ट को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. इस कार को बेचने वाले डीलर अमित पटेल ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने बताया है कि आई-20 कार उन्होंने ओएलएक्स के माध्यम से बेची थी. इसे राशिद नाम के एक व्यक्ति को डिलीवर किया गया था. ये शख्स पुलवामा का रहने वाला था. उनसे व्स्ग् के माध्यम से संपर्क किया गया था. इस कार को 29 अक्टूबर को लिया गया था. अमित पटेल सेकेंड हैंड कार ड्रामा वाली कंपनी रॉयल कार जोन के डीलर हैं. उन्होंने बताया कि ष्दो लोग आई-20 कार देखने आए. उन्हें कार पसंद आई तो उन्होंने पेमेंट किया और उसी दिन कार ले गएष्

5 राज्यों में छप्। की छापेमारी’
5 राज्यों में 10 जगहों पर छप्। की छापेमारी
गुजरात, बंगाल, हरियाणा, त्रिपुरा, मेघालय में रेड
गुजरात अल कायदा आतंकी साजिश मामले में छापेमारी
बांग्लदेशी घुसपैठियों से जुड़े नेटवर्क पर एक्शन।

चण्डीगढ़–मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने म्हारी सड़क एप की करी समीक्षा बैठक’
आम जनता द्वारा भेजी गए शिकायतों के पूर्ण समाधान के बाद ही शिकायत को त्मेवसअम करें अधिकारी- मुख्यमंत्री
एप पर अपलोड हर शिकायत को वेरिफिकेशन के बाद विभाग अधिकारियों की जिम्मेदारी करें सुनिश्चित- मुख्यमंत्री
डपदवत और डंरवत दोनों शिकायतों का अलग अलग वर्गीकरण कर निश्चित समयावधि में उनका निस्तारण हो सुनिश्चित- मुख्यमंत्री
अगर किसी शिकायत को बिना निस्तारण के बंद किया जाए तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर हो जरूरी कार्रवाई- मुख्यमंत्री
एप के अपेक्षाकृत कम डाउनलोड होने के चलते जागरूकता अभियान चलाएँ अधिकारी- मुख्यमंत्री

दिल्ली लाल किला बम ब्लास्ट में आतंकी उमर की संलिप्तता की पुष्टि – विज बोले, देश को बड़ी तबाही से बचाया गया, सुरक्षा एजेंसियों को सलाम
मोदी जी का स्पष्ट संदेश – जो करेगा या करवाएगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा – अनिल विज’
कांग्रेस को हार की चिंता सता रही है, इसलिए अभी से रोना शुरू कर दिया – विज’

चण्डीगढ, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने दिल्ली लाल किला क्षेत्र में हुए आतंकी बम ब्लास्ट पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक गंभीर आतंकी घटना है जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और तत्परता के कारण एक बड़ी तबाही टल गई। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते एक भयंकर साजिश को विफल किया। मैं सभी सुरक्षा बलों को सैल्यूट करता हूँ जिन्होंने एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से देश को बचाया। श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। श्री विज ने इस हमले में आतंकी उमर की संलिप्तता की पुष्टि होने पर कहा कि करीब 3000 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है, जो किसी भी बड़े शहर को नष्ट कर सकता था।
पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा – विज’
अनिल विज ने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कौन लोग इस साजिश के पीछे थे, किसने विस्फोटक सामग्री मुहैया करवाई, और यह पूरी प्लानिंग कहां से की गई। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्पष्ट संदेश है कि जो भी आतंकवादी घटनाओं में शामिल होगा या उन्हें अंजाम देने में मदद करेगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
कांग्रेस को हार की आदत है, अब रोने की नई स्कीम लेकर आई है – विज’
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री विज ने व्यंग्य किया कि कांग्रेस ने “हारने के बाद रोने की परंपरा” को अपनी आदत बना लिया है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस अपने स्कूल में कई तरह के रोने के तरीके सीख चुकी है एक, चुनाव हारने के बाद सियापा करना और दूसरा, वोट चोरी के आरोप लगाना। अगर वोट दो बन भी गईं, तो यह क्यों नहीं बताते कि कितनी डाली गईं और किसे पड़ीं? असली फायदा-नुकसान तो वोट डालने के बाद ही तय होता है।
कांग्रेस नेता (भूपेन्द्र सिंह हुडडा) चाबी वाले खिलौने हैं, राहुल गांधी चाबी भरते हैं तो ये नाचने लगते हैं – विज’
अंबाला में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री विज ने कांग्रेस के नेताओं (भूपेन्द्र सिंह हुडडा) पर तंज कसते हुए कहा कि “ ये तो (हुड्डा) तो चाबी वाले खिलौने हैं। जैसे ही राहुल गांधी चाबी भरते हैं, ये चलने लगते हैं, और जब वह रोक देते हैं, तो ये भी थम जाते हैं।
इस मौके पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने आज सन 1965 में आई फिल्म ‘शहीद’ का देशभक्ति गीत भी गाया जिसके बोल हैंः-
जलते भी गए,
कहते भी गए,
आजादी के परवाने,
जीना तो उसी का जीना है
जो मारना वतन पे जाने
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम
तेरी राहो में जान तक लूटा जायेंगे
फूल क्या चीज है
तेरे कदमो में हम भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे
कोई पंजाब से, कोई महाराष्ट्र से
कोई यूपी से है, कोई बंगाल से
तेरी पूजा की थाली में लाए हैं हम
फूल हर रंग के आज हर डाल से
नाम कुछ भी सही, पर लगन एक है
ज्योत से ज्योत दिल की जगा जायेंगे
तेरी जानिब उठी जो कहर की नजर,
उस नजर को झुका के ही दम लेंगे हम
तेरी धरती पे है जो कदम गैर का,
उस कदम का निशा तक मिटा देंगे हम
जो भी दीवार आएगी अब सामने,
ठोकरों से उसे हम गिरा जाएंगे
सेह चुके है सितम हम बोहोत गैर के
अब करेंगे हर एक वार का सामना
झुक सकेगा ना अब सरफरोशो का सर
चाहे हो खुनी तलवार का सामना
सर पे बांधे कफन हम तो हसते हुए
मौत को भी गले से लगा जायेंगे
ऐ वतन ऐ वतन

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल में सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में की सहभागिता’
उद्देश्यपूर्ण मानव जीवन जियो, यही सच्ची सफलता- शिवराज सिंह’
सार्थक जीवन वही, जिसमें दूसरों की सेवा हो- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह’
भारत के युवाओं में अपार क्षमता है- शिवराज सिंह’
नशा-नाश की जड़ है, जीवन बर्बाद कर देता है- शिवराज सिंह चैहान’
अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का आसान तरीका है स्वदेशी- शिवराज सिंह’

भोपाल, 13 नवंबर, अभीतक:- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान गुरूवार को भोपाल में सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान शिवराज सिंह ने पीएचडी, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की। यहां उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह दीक्षा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है, क्योंकि ये दिन सिर्फ डिग्री लेने का नहीं, बल्कि जिम्मेदारी लेने का दिन है। आज से असली जीवन की परीक्षा शुरू होती है। जहां ज्ञान को कर्म में बदलना है, समाज और देश की सेवा में लगाना है। यहीं से तय होता है कि आपने जो सीखा है, वो सिर्फ किताबों तक सीमित रहेगा या जीवन और राष्ट्र निर्माण का साधन बनेगा। ये नवदीक्षा का पर्व है, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का क्षण है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने छात्र-छात्राओं से कहा कि बड़ा सोचा, अच्छा सोचा, बड़े सपने देखो, एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जियो। उन्होंने कहा कि जिंदगी के जिस भी मोड़ पर जरूरत होगी, इनोवेटिव आइडिया हो तो मेरे पास भेजना, मैं तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा। यहां भोपाल में भी मामा का घर है और दिल्ली में भी मामा का घर है, मैं तुमसे दूर नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए राजनीति केवल सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि लोगों की सेवा का माध्यम है। सार्थक और सफल मानव जीवन वही है जिसमें दूसरों की सेवा हो, क्योंकि मेरे लिए लोगों की सेवा ही भगवान की पूजा है। शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के शब्द आज साकार हो रहे हैं। सवा सौ साल पहले स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि सुदीर्घ रजनी समाप्त हुई जान पड़ती है, महानिशा का अंत निकट है, जो अंधे हैं वो देख नहीं सकते, जो बहरे हैं वो सुन नहीं सकते, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से देख रहा हूं कि भारत माता एक बार फिर से अंगड़ाई लेकर खड़ी हो रही है और विश्व गुरू के पद पर अधिष्ठित हो रही है। स्वामी विवेकानंद जी का नाम भी नरेन्द्र था, तो एक नरेन्द्र ने सवा सौ साल परले य कहा था और एक नरेन्द्र यानी कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी, इसे साकार कर रहे हैं। यह हमारी आंखों के सामने होगा, कोई रोक नहीं सकता। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि अपने आप को दीनहीन मत मानना, मजबूर मत समझना, तुम सब कुछ कर सकते हो बस सोचो, करना क्या है..? साधारण जीवन मत जीना, बल्कि कुछ असाधारण करने की सोच रखना। कोई भी काम छोटा नहीं होता। अगर नौकरी करते हो तो ऐसे करो कि अलग पहचान बनाओ और अगर सोचो तो नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनो। आज खेती से लेकर इंजीनियरिंग तक हर क्षेत्र में संभावनाएं हैं। कई आईआईटी और आईआईएम के छात्र खेती में उतरकर प्रोग्रेसिव फार्मिंग कर रहे हैं। फूलों, फलों, औषधीय पौधों की खेती से नई दिशा दे रहे हैं। इसी तरह तकनीक के क्षेत्र में भी सोचो कि अपना काम कैसे शुरू कर सकते हो। शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि भारत के युवाओं में अपार क्षमता है, बस जरूरत है आत्मविश्वास और बड़े सपने देखने की। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने युवाओं से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज एक वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा हैं। अब सवाल यह है कि उसमें हमारा योगदान क्या हो सकता है..? हमारे हजारों महान क्रांतिकारी वंदे मातरम्, भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़े थे, लेकिन आज देश के लिए जीने की जरूरत है और जीना है तो एक काम जरूर करना है। अगर हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाना है तो देश में बनी चीजे ही खरीदो। विदेशी वस्तुओं के मोह में मत पड़ो। यही सबसे आसान तरीका है देश की सेवा करने का। हमारी अर्थव्यवस्था में तुम बड़ा योगदान दे सकते हो, हमारे देश में कोई कंपनी बनाए उससे हमे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन देश में उद्योग बढ़ेंगे तो रोजगार भी बढ़ेगा और भारत की आर्थिक ताकत मजबूत होगी। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जीवन भर नशे से दूर रहना, नशा-नाश की जड़ है, ये जीवन तबाह और बर्बाद कर देता है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने म्हारी सड़क ऐपश् की शिकायतों पर लिया संज्ञान, 19 कार्यकारी अभियंताओं पर विभागीय कार्रवाई के दिए निर्देश’
शिकायतों को बिना पूर्ण निवारण के बंद करने और शिकायतों का ठीक से निपटान न करने को लेकर लिया एक्शन’
अधिकारी आम जनता द्वारा ऐप पर भेजी शिकायतों को पूर्ण समाधान के बाद ही करे बंद: मुख्यमंत्री’
प्रदेश की सड़कों पर सफेद पट्टी व साइन बोर्ड लगवाना भी किया जाए सुनिश्चित’
’मुख्यमंत्री ने म्हारी सड़क ऐप‘पर आई शिकायतों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक’

चण्डीगढ़, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने ‘म्हारी सड़क ऐपश् की कुछ शिकायतों को बिना पूर्ण निवारण के बंद करने और शिकायतों का ठीक से निपटान न करने को लेकर विभिन्न विभागों के सम्बंधित 19 कार्यकारी अभियंताओं पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इनमें पीडब्ल्यूडी के 2, एचएसएएमबी के 6, एसएसआईआईडीसी के 2, जिला परिषद का 1, यूएलबी के 5 और एसएसवीपी के 3 कार्यकारी अभियंता शामिल है। इसके अलावा, यह भी निर्देश दिए कि जो ठेकेदार तैय समय सीमा में शिकायतों का निवारण नहीं कर रहे हैं, संबंधित विभाग उनके खिलाफ भी कार्यवाही करे। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज यहां म्हारी सड़क ऐप‘ पर आई शिकायतों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जो भी कार्य दिया जाता है या लोगों की कोई शिकायत आती है तो उसका समाधान धरातल पर शत प्रतिशत दिखना चाहिए। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अधिकारी आम जनता द्वारा ऐप पर भेजी गई सड़कों की शिकायतों के पूर्ण समाधान के बाद ही शिकायत को बंद करे, यदि किसी शिकायत को संबंधित अधिकारी ने बिना समाधान के बंद किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। साथ ही, प्रदेश की सड़कों पर सफेद पट्टी व साइन बोर्ड लगवाने भी सुनिश्चित किए जाए।
म्हारी सडक ऐप पर शिकायत आते ही अधिकारी तय समय सीमा में करे समाधान
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि म्हारी सड़क एप पर शिकायत आते ही उसको तय समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि जनता को किसी भी परेशानी का सामना न करना पडें। यदि कोई सम्बंधित अधिकारी शिकायत का समय पर समाधान नहीं करता या गलत जानकारी देता है तो उसके खिलाफ सम्बंधित विभाग सख्त कार्यवाही करे।
म्हारी सड़क ऐप की जानकारी को लेकर लोगों को किया जाए जागरूक’
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि म्हारी सड़क ऐप की जानकारी और डाउनलोड करने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा विभिन्न माध्यमों से जागरूक करे, ताकि सड़क से सम्बंधित समस्या को लेकर वें ऐप को उपयोग कर सकें। इसके अलावा, सडकों के गड्ढों को ठीक प्रकार से भरा जाए, इसको लेकर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
अधिकारी सडकों की मैपिंग का कार्य जल्द करे पूरा
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि छोटी व बड़ी शिकायतों का अलग-अलग वर्गीकरण कर तय समय सीमा में निस्तारण करना भी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ऐप पर जो नागरिक गड्ढों की फोटो डालकर जानकारी देता है तो उससे बात करना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंनें ऐप के सम्बंध में फील्ड में कार्यरत अधिकारियों को प्रशिक्षण भी देने के निर्देश दिए है ताकि उन्हें ऐप के संचालन की सही जानकारी मिल सके। इसके अलावा, जिस विभाग की सड़कों की मैपिंग अभी तक पूरी नहीं हुई वे मैपिंग का कार्य भी जल्द करे। इससे भविष्य में उस सड़क पर कार्य करना आसान होगा। इसके अतिरिक्त, ऐप पर एक सेल अलग से बनाकर एनएच की सडकों की शिकायतों को उस पर डाला जाए। इस अवसर पर बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एकता पदयात्रा के माध्यम से दिया जाएगा देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल के योगदान का संदेशरू डीसी
एकता पदयात्रा पंडित नेकी राम शर्मा लाइब्रेरी से शुरू होकर राजपुरा खरकड़ी तक निकाली जाएगी

भिवानी, 13 नवंबर, अभीतक:- डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में माई भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे स्थानीय पंडित नेकी राम शर्मा लाइब्रेरी से एकता पद यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें प्रत्येक वर्ग के नागरिक व युवा शामिल होंगे। एकता पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है। पदयात्रा के दौरान लोगों को राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और आत्मनिर्भर भारत, नशा मुक्ति, स्वच्छता और स्वदेशी संकल्प बारे जागरूक किया जाएगा। डीसी श्री गुप्ता वीरवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली पदयात्रा को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप रहे थे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक भी मौजूद रहे। डीसी ने इस एकता पदयात्रा का सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने विशेषकर यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि एकता पदयात्रा के रूट के अनुरूप यातायात को नियंत्रित किया जाए।
ये रहेगा एकता पदयात्रा का रूट
यह एकता पदयात्रा किरोड़ीमल पार्क होते हुए घंटाघर, हांसी गेट, रेस्ट हाउस, राजकीय महाविद्यालय के सामने से होते हुए गांव राजपुरा खरकड़ी में पहुंचेगी। एकता पद यात्रा में महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चैधरी, भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ व बवानी खेड़ा से विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि शामिल होंगे।
इस दौरान सीटीएम अनिल कुमार, डीएसपी अनूप कुमार, माई भारत के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार, टीएम भरत पाल, भाजपा जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल व रेखा राघव, एडवोकेट राजबाला श्योराण, डीएसओ विद्यानंद के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का समाधान करने में अनावश्यक चक्कर न लगवाएं: सीईओ
सीईओ अजय चोपड़ा ने समाधान शिविर में अधिकारियों को दिए निर्देश

भिवानी, 13 नवंबर, अभीतक:- सीईओ अजय चोपड़ा की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में समाधान शिविर आयोजित हुआ। सीईओ श्री चोपड़ा ने विशेषकर क्रीड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पीपीपी व अन्य सामाजिक पेंशन से संबंधित शिकायतों के समाधान करने के दौरान आमजन के अनावश्यक चक्कर न कटवाएं। सीईओ श्री चोपड़ा के समक्ष पूर्व पार्षद ईश्वर मान ने शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाने व सरकुलर रोड़ पर ग्रील लगवाने, एके सिंगला ने सेक्टर-23 में सफाई कर्मचारी नियुक्त करवाने, बैंक कालोनी निवासी कमला देवी व बीर सिंह ने बिजली का मीटर तेज चलने की जांच करवाने, गीता ने गुलाबी कार्ड बनवाने, हंसराज ने कालुवास से गुजरानी को जाने वाले रोड़ की मरम्मत करवाने, बावडी चैक निवासी राकेश ने रोड़ से गढ्ढे भरवाने, पुराना बस स्टैंड निवासी राजेश ने घर में आगजनी से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने, सुरेन्द्र ने बिजली चोरी का फर्जी केस हटवाने, राजेन्द्र ने चकबंदी में नाम दर्ज करवाने, सोमबीर ने विधुर पैंशन बनवाने, तालु निवासी विनोद ने खेतों से पानी निकासी करवाने, कलावती ने बच्चों की बकाया पेंशन दिलवाने, प्रदीप गुलिया ने बैंक कालोनी में ब्लाक सीवरेज को दुरुस्त करवाने, सुनील वर्मा ने स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक उपस्थित न होना व मरीजों के बैठने के लिए प्रबंध आदि से संबंधित समस्या, अजीत ने गली से बिजली का खंभा हटवाने और मीना, नीलम, स्वाति, प्रवारी, कालू राम व सत्यवान ने पीपीपी दुरूस्त करवाने से संबंधित समस्या रखी। सीईओ श्री चोपड़ा ने नागरिकों की समस्याओं को एक-एक कर गौर से सुना और उनके समाधान बारे संबंधित अधिकारी को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में सीटीएम अनिल कुमार, टीएम भरत पाल, नप एमई सुरेन्द्र सांगवान सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक, रमेश पचेरवाल, गैर सरकारी सदस्य रामकिशन हालुवासिया व सुनील वर्मा नंबरदार मौजूद रहे।

नगर योजनाकार विभाग द्वारा मौजा सिवानी में हिसार- राजगढ़ रोड़ पर अवैध कॉलोनी में पांच दुकानों को किया सील
भिवानी, 13 नवंबर, अभीतक:- अवैध निर्माण हटायो अभियान के तहत नगर योजनाकार विभाग द्वारा उपायुक्त साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार मौजा सिवानी में हिसार- राजगढ़ रोड़ पर लगभग 2.5 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी से पांच दुकानों को सील किया। उल्लेखनीय है कि जिला नगर योजनाकर विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है और इसको हटाने का यह अभियान जारी रहेगा। इस दौरान जिला नगर योजनाकर विभाग द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है कि वे जिला में सरकारी जमीन पर कहीं भी, नियंत्रित क्षेत्र एवं अनुसूचित सडकों की हरित पट्टड्ढी व अनाधिकृत कॉलोनी में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। इसी कड़ी में मौजा सिवानी में हिसार-राजगढ़ रोड़ पर 2.5 एकड़ में बनी एक अवैध कॉलोनी में पांच दुकानों को सील किया गया है। मौजा सिवानी के किला खसरा नंबर 8ध्ध्23ध्2ध्1, 12ध्ध्3ध्2ध्1, 8ध्1ध्2ध्2ध्2, 3ध्1ध्2, 9ध्1ध्1 में फैली अवैध कॉलोनी में कोई भी व्यक्ति प्लाट, मकान, दुकान आदि का क्रय-विक्रय ना करें।

प्रकृति की रक्षा करने में भगवान बिरसा मुंडा का बहुत अहम योगदान – कृष्ण कुमार बेदी
हमें अपनी प्राचीन संस्कृति और विरासत को बचाना हैरू कृष्ण कुमार बेदी
भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस पर चै. बंसीलाल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

भिवानी, 13 नवंबर, अभीतक:- प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने न केवल आदिवासी समाज को बल्कि जनमानस को जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए जागृत करने का काम किया। वे महज 25 साल की उम्र में समाज में बहुत बड़ी चेतना लाने का काम कर गए। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित जीवन देने के लिए प्रकृति को बचाना जरूरी है, जिसमें युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी प्राचीन संस्कृति और विरासत को बचाना है। श्री बेदी वीरवार को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस पर स्थानीय चै. बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि समाज में समरसता आए, इसके लिए हमें संत और वीर-महापुरुषों के जीवन से पे्ररणा लेनी जरूरी है। इसी के चलते संत-महापुरुषों की जयंतियों पर सरकारी तौर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत वर्तमान में केंद्रीय मंत्री एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा प्रदेश की गई थी। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने प्रकृति को बचाने को लेकर समाज में नई अलख जगाने का काम किया। उनकी सोच को आगे बढाना व जिंदा रखना जरूरी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि आधुनिकता के दौर में अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। हमें प्रकृति के दोहन को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ ही हमारा जीवन संभव है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम कर रही है। ग्रुप डी के पदों की भर्ती के लिए सरकार ने परीक्षा का आयोजन करवाया और परीक्षा में हरियाणवी संस्कृति से संबंधित प्रशों को पूछा गया। उन्होंने कहा कि इससे युवा वर्ग को हमारी प्राचीन संस्कृति को जानने की जिज्ञासा और उत्सुकता बढ़ी है। केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ से प्रो. राजेंद्र प्रसाद मीणा ने कहा कि बिरसा मुंडा ने अनेक यातनाएं झेली, लेकिन प्राणी मात्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि भगवान बिरसा मुंडा के जीवर से प्रेरणा लें। अपने विचार प्रकट करते हुए भाजपा जिला प्रधान विरेंद्र कौशिक ने कहा कि अनेक ज्ञात और अज्ञात योद्धाओं ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान किया। युवाओं को उन योद्धाओं के जीवन संघर्ष से परिचित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने इतिहास की जानकारी होनी चाहिए। कार्यक्रम में चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति धर्माणी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सतीश नांदल और जिला भाजपा प्रभारी रेनू डाबला ने भी संबोधित किया। प्रो. जितेंद्र भारद्वाज ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार, कार्यक्रम जिला संयोजक प्रदीप प्रजापति, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मीना परमार व संदीप श्योराण, जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल व रेखा राघव, जिला उपाध्यक्ष राजेश जांगड़ा, शालू अरोड़ा, केके ग्रोवर, जिला सचिव लवकेश बंटी, पिंकी नागर, मंडल अध्यक्ष शिवराज, प्रदीप राणा, जगत कौशिक, विक्की महता, जयवीर पुर, ज्ञान गुलाटी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, विजय शर्मा, धर्मबीर दहिया, जोगेंद्र बूरा, अशोक बिडलान, दिनेश वर्मा, धीरज शर्मा, विनोद सरपंच, धर्मबीर दहिया, रेणु बाला सैनी, रमेश सैनी, सुनील बड़ौदा व रमन सैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक और विश्वविद्यालय प्रशासन सदस्य मौजूद रहे।

सोनीपत ब्रेकिंग’
सोनीपत में होगा 72वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारम्भ
राज्य स्तरीय उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्यातिथि
डिक्रस्ट मुरथल में कार्यक्रम, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा होंगे विशिष्ट अतिथि
प्रदेश के कोने-कोने से आएंगे सहकार जन, सहकारी संस्थाओं द्वारा लगाई जाएगी प्रदर्शनी
14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक सहकारिता विभाग करेगा कार्यक्रमों का आयोजन
शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू होगा कार्यक्रम।

ब्रेकिंग गुरुग्राम’
डीसी श्री अजय कुमार ने जारी किए आदेश, प्राथमिक कक्षाओं में अब हाइब्रिड मोड में पढ़ाई होगी
वायु गुणवत्ता लगातार को लेकर जारी किए आदेश
कक्षा पाँचवीं तक के बच्चों की कक्षाएँ अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से संचालित होंगी
अभिभावक अपनी सुविधा अनुसार चुन सकेंगे शिक्षण का तरीका
आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (ब्।फड) और राज्य सरकार के निर्देशों के तहत जारी।

सरकारी अस्पतालों में दवा और चिकित्सा की समस्त सुविधाएं उपलब्ध: स्वास्थ्य मंत्री
आरती सिंह राव ने कहा- धारूहेड़ा में सीएचसी को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

चंडीगढ़, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में दवा और चिकित्सा की संपूर्ण सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। हरियाणा सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। रेवाड़ी जिला के कस्बा धारूहेड़ा में जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने गुरुवार को रेवाड़ी जिला के कस्बा धारूहेड़ा में कुछ स्थानों पर चाय पर चर्चा कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्वास्थ्य मंत्री ने रेवाड़ी जिला के गांव बगथला में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर बावल से विधायक डा. कृष्ण कुमार मौजूद रहे। आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी स्तरों पर आवश्यक संसाधनों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को समान स्तर की चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य संस्थान में चिकित्सा उपकरणों और मशीनों की कोई कमी न रहे। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकता के अनुसार नए उपकरणों और आधुनिक मशीनों की खरीद कर स्थापित करवाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अधिक सुविधाओं के साथ और बेहतर बनाया जा रहा है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों के नए भवनों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। धारूहेड़ा में भी नए सीएचसी की मंजूरी मिल गई है, जिसका जल्द निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाया जाएगा। सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत कार्य कर रही है। स्वास्थ्य के साथ-साथ सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करवा रही है। रेवाड़ी जिला में भी प्राथमिकता से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से बातचीत कर कुशलक्षेम भी जाना और उनके द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

हरियाणा में ग्रुप-सी पदों की मांग नए सिरे से अपलोड करने के निर्देश’
15 नवंबर तक अपलोड करना होगा मांगपत्र’

चंडीगढ़, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे पूर्व अग्निवीरों के पदों को छोड़कर, ग्रुप-सी पदों की नई और वापस ली गई मांगों (रिक्विजिशन) को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पोर्टल पर 15 नवंबर, 2025 तक अनिवार्य रूप से अपलोड करें। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों तथा बोर्डों एवं निगमों के प्रबंध निदेशकोंध्मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समूह-सी पदों के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन 26 और 27 जुलाई, 2025 को किया गया था। इसके उपरांत राज्य सरकार द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी की भर्ती प्रक्रिया) नियम, 2025 अधिसूचित किए गए। इन नियमों के तहत राज्य सरकार के अधीन सभी विभागों और संगठनों को संबंधित सेवा नियमों में निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों का पालन करते हुए, अपने रिक्त ग्रुप-सी पदों की मांग आयोग को निर्धारित प्रारूप में भेजनी होती हैं।

हरियाणा में लिपिकों की हड़ताल अवधि को माना जाएगा लीव ऑफ द काइंड ड्यू’ चंडीगढ़, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने लिपिकों की 12 अगस्त से 16 अगस्त, 2024 तक की हड़ताल अवधि को देय अवकाश (लीव ऑफ द काइंड ड्यू) के रूप में मानने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का दायित्व भी है, द्वारा आज इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र के अनुसार, इस अवधि को अर्जित अवकाश, हाफ पे लीव अथवा अग्रिम अर्जित अवकाश में से समायोजित किया जाएगा। सरकार के आदेशों के अनुसार, सबसे पहले इस अवधि का समायोजन कर्मचारियों के उपलब्ध अर्जित अवकाश से किया जाएगा। यदि अर्जित अवकाश पर्याप्त नहीं हों, तो हाफ पे लीव से समायोजन किया जाएगा। इसके उपरांत यदि कुछ अवधि शेष रहती है, तो उसे अग्रिम अर्जित अवकाश के रूप में स्वीकृत किया जाएगा, जो भविष्य में अर्जित अवकाश खाते से समायोजित की जाएगी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह निर्णय एकमुश्त राहत के रूप में लिया गया है तथा भविष्य में इसे मिसाल के रूप में नहीं माना जाएगा। इस निर्णय से संबंधित लिपिकों का उक्त अवधि का वेतन हीं काटा जाएगा और हड़ताल अवधि को सेवा में व्यवधान (ब्रेक इन सर्विस) भी नहीं माना जाएगा। यह आदेश केवल उन लिपिकों पर लागू होगा, जिन्होंने 12 अगस्त से 16 अगस्त, 2024 तक हुई हड़ताल में भाग लिया था। सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वेतन भुगतान से पूर्व संबंधित एसएएस कैडर अधिकारियों से सत्यापन सुनिश्चित किया जाए।

36वें अखिल भारतीय डाक कबड्डी प्रतियोगिता में महाराष्ट्र व कर्नाटक के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 37-16 और कर्नाटक ने तेलंगाना को 31-25 अंकों से हराया

चंडीगढ़, 13 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा परिमण्डल अंबाला के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने बताया कि हरियाणा डाक परिमंडल द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित 36वें अखिल भारतीय डाक कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 के चैथे दिन सेमीफाइनल मुकाबले रोचक हुए। कल 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र बनाम तमिलनाडु के बीच हुए मुकाबले में महाराष्ट्र ने 37-16 अंकों से जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक बनाम तेलंगाना के बीच हुए मैच में कर्नाटक 31-25 से विजयी रहा। इससे पहले हुए मैचों में कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश को 33-19 अंकों से हराया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बनाम हरियाणा के बीच हुए मैच में महाराष्ट्र 44-16 से विजयी रहा। तेलंगाना बनाम पंजाब के बीच हुए मैच में तेलंगाना ने 69-9 अंकों के साथ जीत दर्ज की। उन्होंने यह भी बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र व कर्नाटक के मध्य खेला जाएगा। टूर्नामेंट समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 14 नवंबर 2025 को 11ः30 बजे मुख्य अतिथि डाक विभाग के महानिदेशक जितेंद्र गुप्ता द्वारा किया जाएगा।

आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता होने पर दयालु योजना का लाभ मिलेगा
चंडीगढ, 13 नवंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश मे किसी भी नागरिक की आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता होने पर दयालु योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए दयालु-प्प् योजना पोर्टल का सरलीकरण किया गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री आज चण्डीगढ में दयालु-प्प् योजना पोर्टल का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के ओएसडी बी बी भारती, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. साकेत कुमार, प्रधान सचिव पर्यटन कला रामचन्द्रन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
डीबीटी के माध्यम से सीधा खाते में जाएगा पैसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि दयालु -प्प् पोर्टल सरकार की पारदर्शी और सरल सेवा वितरण की दिशा में एक ओर महत्वपूर्ण कदम होगा। इस डिजिटल पहल से पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ ओर अधिक तेजी व सटीकता के साथ मिलेगा। योजना का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा।
लाखों पेंशनधारकों को बड़ी राहत, सैनी सरकार ने किया बड़ा ऐलान
फैमिली आईडी में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य

मुख्यमंत्री ने बताया कि दयालु योजना के तहत सरकार उन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। जिनके किसी सदस्य की आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता हो जाने पर 1 लाख से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है। जबकि चोट के लिए न्यूनतम 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र के तहत रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
इस लिंक से करें आवेदन
मुख्यमंत्री ने बताया कि सहायता राशि के लिए जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जिला सांख्यिकी अधिकारी दावों के समन्वय को सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिक ीजजचरूध्ध्कंचेलण्पिदीतलण्हवअण्पद पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित जन सहायक मोबाईल एप के माध्यम से भी आवेदन किए जा सकते हैं।

एसीबी टीम ने अधिकारी को दो लाख रूपये नकद रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया
चंडीगढ, 13 नवंबर, अभीतक:- गुरूग्राम की एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एसीबी ने रोहित सुहाग को अरेस्ट किया है। वह चुनाव तहसीलदार के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि रोहित सुहाग को एसीबी ने चुनाव कार्यालय जिला गुरूग्राम से 2,00,000 (दो लाख रूपये) नकद रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही रोहित सुहाग के सहायक सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, सौरभ फरार है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह ट्रांसपोर्ट को कार्य करता है। साल 2024 के विधानसभा चुनाव हरियाणा में उपायुक्त गुरूग्राम द्वारा उसकी गाड़ियां ली थी। उसे सरकार द्वारा तय दर अनुसार भुगतान करना था। भुगतान बिल उपायुक्त गुरूग्राम द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेजा गया। पुलिस विभाग गुरूग्राम से बिलो की अदायगी करवाने के लिए चुनाव कार्यालय जिला गुरूग्राम से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है। इस सम्बन्ध में वह रोहित सुहाग चुनाव तहसीलदार व उसके सहायक सौरभ, चुनाव कार्यालय पर मिला। इस पर उन्होंने कहा कि आपको अपने बिलो के भुगतान के लिए अनापति प्रमाण लेने के लिए 3,50,000 रूपये नकद रिश्वत देनी होगी। इस पर उसके द्वारा बार -बार अनुरोध करने पर आरोपियों द्वारा 2,00,000 रूपये नकद रिश्वत लेने बारे सहमति दी गई। हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना एसीबी हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 और 1064 पर फोन कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *