Haryana Abhitak News 14/11/25

बिहार के नतीजों पर मंथन करेगी कांग्रेस पार्टी- हुड्डा
कांग्रेस ने किसानों के मुआवजे, धान घोटाले की जांच व कानून व्यवस्था के मुद्दों पर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन- हुड्डा
सभी फसलों पर 1000 रुपये बोनस का ऐलान करे सरकार- हुड्डा

झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जिस हिसाब से बिहार में महागठबंधन को जनसमर्थन मिल रहा था, चुनावी नतीजे वैसे नहीं आए हैं। हमारे गठबंधन को ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी। इसलिए बिहार की हार पर कांग्रेस पार्टी गंभीरता से मंथन करेगी और तमाम कारणों की जांच करेगी। हुड्डा झज्जर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते जनहित के मुद्दे उठाना कांग्रेस का फर्ज है। इसीलिए पार्टी ने विधायक दल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान, धान की खरीद में हुए घोटाले, प्रदेश में बढ़ते अपराध और राशन कार्ड घोटाले पर संज्ञान लेने की मांग की गई। हुड्डा में पत्रकारो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रदेशभर में हुई भारी वर्षा के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। धान, कपास और अन्य खरीफ फसलों के खेत जलमग्न हो गए हैं, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से गहरा आघात पहुंचा है। अनेक किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं, परंतु सरकार की ओर से अब तक न तो सही सर्वे किया गया है और न ही मुआवजे की कोई ठोस घोषणा हुई है। अत्यधिक बारिश के कारण इस बार की फसल तो बर्बाद हुई है और अभी तक जल भरा हुआ है, इसलिए अगली फसल की बुवाई भी संभव नहीं है। हम मांग करते हैं कि सरकार विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को 50 से 60 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे। इसके अतिरिक्त, यह सरकार 24 फसलों पर डैच् देने की बात करती है, लेकिन यह बात धरातल पर बिल्कुल भी सही नहीं है। धान, बाजरा, मूंग, कपास जैसी बहुत सारी फसलें हैं जिनकी डैच् किसानों को बिल्कुल भी नहीं मिलती। हरियाणा के किसान अपनी धान और बाजरे को डैच् से 500 से 600 रुपये प्रति क्विंटल कम में बेचने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को बाढ़ के नुकसान व एमएसपी से कम रेट में खरीद को देखते हुए सभी फसलों पर 1000 रुपये बोनस देना चाहिए। धान की सरकारी खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और घोटाले की शिकायतें सामने आई हैं। कई मंडियों में किसानों को उचित दाम नहीं मिले, वहीं कुछ जगहों पर फर्जी खरीद-फरोख्त के मामलों ने पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं। इसी प्रकार, खाद की भारी कमी और कालाबाजारी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। कांग्रेस विधायक दल की यह मांग है कि इस पूरे मामले की जांच हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए, ताकि सत्य जनता के सामने आ सके। इसी के साथ, प्रदेश में अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। हत्या, फिरौती, लूट, बलात्कार, चोरी और नशे से जुड़ी घटनाएँ आम हो चुकी हैं। आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। खुद केंद्र सरकार का कहना है कि हरियाणा में 80 से ज्यादा आपराधिक गैंग सक्रिय हैं, जो संगठित अपराध कर रहे हैं। जनता ही नहीं, बल्कि पुलिस का भी सरकार और कानून-व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है। हमारी मांग है कि ।क्ळच् और ।ैप् की आत्महत्या की सीबीआई द्वारा हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में निष्पक्ष जांच हो, ताकि प्रदेश की जनता को सच पता चले और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। कांग्रेस ने राज्यपाल को बताया है कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश की गरीब जनता के साथ भी धोखा किया है। उसने 2024 चुनाव से पहले लाखों लोगों को रातों-रात बीपीएल घोषित करके उनके राशन कार्ड बना गए और मुफ्त अनाज का लालच देकर उनके वोट हासिल किए। लेकिन चुनाव के बाद, सरकार द्वारा लाखों लोगों के राशन कार्ड काटे जा रहे हैं।
वोट चोरी के सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के नतीजों के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कई सवाल पूछे। उदाहरण के तौर पर आयोग ने 5 तारीख को रात में बताया कि हरियाणा में 61.19ः वोटिंग हुई है। लेकिन अगले दिन इसे बढ़ाकर 65.65ः कर दिया गया और गिनती से एक दिन पहले 7 तारीख को इसे बढ़ाकर 67.9ः कर दिया गया। यानी यह समझ से परे है कि रातों-रात अपने आप इतनी वोट कैसे बढ़ गईं। दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहा कि यह बड़ी खौफनाक घटना हुई है। कहीं ना कहीं इसमें सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही रही है। इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

औमप्रकाश धनखड,़ राष्ट्रीय सचिव भाजपा।

बिहार ने फिर जताया मोदी पर विश्वास: धनखड़
कांग्रेस का बिहार में वोट चोरी का मुद्दा फुस्स निकला: धनखड़
एनडीए डबल सेंचुरी और नीति विहीन कांग्रेस खात्मे की ओर अग्रसर: बोले धनखड़

झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- राजनीतिक क्रांति की धरा बिहार ने पीएम मोदी की नीतियों पर फिर से अपना विश्वास दोहराया है और एनडीए 200 पार और मुद्दाविहिन कांग्रेस खात्मे की ओर अग्रसर है। बिहार की जनता जनार्दन ने राहुल गांधी द्वारा झूठ की नींव पर चलाए जा रहे वोट चोरी के मुद्दे को फुस्स कर दिया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बिहार की जनता के निर्णय का खुले दिल से स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और एनडीए के सहयोगी नेताओं को बंपर जीत की बधाई दी । धनखड़ ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भाजपा नीत केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है। इसलिए देश के ज्यादातर प्रदेशों में भाजपा की बार बार डबल इंजन की सरकार बन रही है। धनखड़ ने कहा कि बिहार की बंपर जीत से एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि जो राजनीतिक दल जनता के मुद्दों और देश हित को अपने हितों से पहले रखेगा, उसी दल को जनता बार सेवा का मौका देगी। मोदी के नेतृत्व में केंद्र और हरियाणा में लगातार तीसरी बार, गुजरात,मध्य प्रदेश में बार बार भाजपा को सेवा का मौका जनता जनार्दन दे रही है क्योंकि भाजपा हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलती है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस राजनीति में निरन्तर अप्रासंगिक होती जा रही है। देश की जनता की जरूरतों को समझ नहीं पा रही है। कांग्रेस का फोकस केवल एक परिवार को आगे बढ़ाने पर रहा है। जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस की एक ही नीति है केवल अपनों को आगे बढ़ाओ। देश हित की बात इनके एजेंडे में ही नहीं दिखती । धनखड़ ने कहा कि क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की भी प्रासंगिकता धीरे धीरे खत्म होती जा रही है।

इंडो अमेरिकन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
इंडो अमेरिकन स्कूल में बाल दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में समय-समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, उसी कड़ी में 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद मंच पर एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने नृत्य, कविताओं, और विभिन्न कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा ने पूरे परिसर को आनंद और उल्लास से भर दिया। दर्शक उनकी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से स्कूल गूंज उठा। स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थियों का मंगलीराम पार्क में भ्रमण कराया गया जिससे विद्यार्थियों में खुशीनुमा माहौल हो गया। वहां बैठकर शिक्षकों ने विद्यार्थियों से पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचार साझा किए। स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि विद्यालय उनके सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके कौशल और आत्मविश्वास को सराहा। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए तथा शिक्षकों ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए यादगार बन गया।

बिहार में एनडीए को मिला जनादेश मोदी और नीतिश पर भरोसे का जनादेश है: डा. सतीश पूनिया
बिहार के लोगों ने जंगल राज को नकारा, राज्य की तरक्की के लिए एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया : डा. सतीश पूनिया
राहुल गांधी धरातल पर नहीं, कल्पनाओं में जीते हैं: डा. सतीश पूनिया

बहादुरगढ, 14 नवंबर, अभीतक:- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने बिहार की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का जनादेश पीएम मोदी और सीएम नीतिश कुमार पर भरोसा का जनादेश है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने वाकई में जंगलराज को नकारा है और राज्य के विकास और तरक्की के लिए स्पष्ट जनादेश दिया है। यह बातें डा. सतीश पूनिया ने झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। यहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। इस मौके पर झज्जर जिला अध्यक्ष विकास वाल्मिकी, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक आदि मौजूद रहे। भाजपा प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा कि पीएम मोदी और नीतिश कुमार की गठबंधन की सरकार ने बिहार में विकास को नई रफ्तार दी है। अब बिहार में विकास रफ्तार पकड़ चुका है, बिहार जंगल राज से मुक्त और विकास राज के रास्ते पर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह जनादेश बिहार में कानून व्यवस्था की दुरुस्ती, बुनियादी विकास के लिए जनता ने एनडीए सरकार को दिया है। डा. पूनिया ने कहा कि जिस तरीके से आरजेडी के राज में भ्रष्टाचार था, जंगल राज था उसको नकारते हुए एक नया भरोसा बिहार की जनता ने पीएम मोदी और नीतिश कुमार पर किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जो चुनौतियां और समस्याएं हैं उनका इस पूरे कालखंड में समाधान हुआ है। उन्होंने कहा आज मिला जनादेश बिहार के भरोसे का जनादेश है। एक सवाल पर बोलते हुए डा. सतीश पूनिया ने कहा कि अब राहुल गांधी के माथे पर एक और हार लिखी गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी धरातल पर नहीं, बल्कि कल्पनाओं में जीते हैं। हिन्दुस्तान की चुनावी राजनीति में जनता के बीच होना होता है, लेकिन राहुल गांधी कहां होते हैं यह पता ही नहीं होता। राहुल गांधी को मौसम वैज्ञानिक की तरह यह पता तो लग ही गया था कि हार पक्की होनी है, इसलिए हार का ठीकरा चुनाव आयोग के सिर फोड़े या फिर वोट चोरी पर फोड़े और वही राहुल गांधी ने किया। भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी के आरोपों में कतई दम नहीं था। मैने बिहार प्रवास के दौरान कहा था कि वोट चोरी के आरोप का प्रतिकार बिहार की जनता बिहार में ही देगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे पर भरोसा नहीं किया। डा. सतीश पूनिया ने कहा कि बेहतर होता कि राहुल गांधी बेबुनियाद के मसलों की बजाए चुनाव में अच्छे मुद्दों पर फोकस करते तो यह दुर्दशा नहीं होती।

शहीद मेजर अमित देशवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को स्पोर्ट्स शूज भेट किए
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- शुक्रवार को गांव सुरहेती में बाल दिवस के उपलक्ष्य में श्री ऋषिराम देसवाल ने अपने पौत्र अर्जुन देसवाल सुपुत्र शहीद मेजर अमित देशवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को स्पोर्ट्स शूज भेट किए। विद्यालय मुखिया ने कहा कि इस योगदान के लिए विद्यालय परिवार सदा आभारी रहेगा। इस अवसर पर शहीद मेजर अमित देशवाल विद्यालय कल्याण समिति सुरेहती की तरफ से श्री ऋषिराम देशवाल, उनके छोटे भाई श्री शमशेर, उनके पुत्र श्री अंकित देशवाल एवं सुरेहती ग्राम पंचायत के सरपंच श्री बलवान सिंह, विद्यालय प्रमुख श्री सुरेंद्र सिंह धनखड़, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्री सोमबीर बेनीवाल, तनुमल शास्त्री, रणवीर सुहाग, रणवीर हेड, सतीश कुमार, कमलेश देवी समता मैम व सुनील कुमार धनखड़ पीटीआई उपस्थित रहे।

साप्ताहिक समीक्षा में समाधान शिविर की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता – डीसी
सीएम कार्यालय ने की समाधान शिविरों की साप्ताहिक समीक्षा

झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- जिले में सप्ताह में दिन सोमवार व गुरुवार को आयोजित हो रहे समाधान शिविरों की प्रगति को लेकर शुक्रवार को सीएम कार्यालय द्वारा वर्चुअल माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी स्वप्लिन रविन्द्र पाटिल मौजूद रहे और विभिन्न विभागों से प्राप्त शिकायतों के निपटारे की स्थिति की जानकारी दी। वीसी उपरांत डीसी ने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निवारण सुनिश्चित करना है। इसलिए प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध समाधान किया जाए और कार्रवाई की जानकारी सीधे संबंधित आवेदक को दी जाए। उन्होंने कहा कि विभागवार लंबित शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग हो तथा प्राथमिकता के आधार पर उनका निपटारा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भी शिविरों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाधान शिविरों से मिलने वाले फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी लोगों को वास्तविक राहत देने का प्रयास करें। बैठक में जगनिवास एडीसी, अंकित कुमार चैकसे एसडीएम झज्जर, मनीष फोगाट सीईओ जिला परिषद, नमिता कुमारी सीटीएम सहित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
समाधान शिविरों की प्रगति: एक नजर में
जिले में आयोजित समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का तेजी से निवारण किया जा रहा है। अब तक प्राप्त कुल 5242 शिकायतों में से 5105 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। वर्तमान में केवल 137 शिकायतें ही लंबित हैं। शिकायतों के समाधान में लगभग 97ः सफलता दर दर्शाती है कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुना और सुलझाया जा रहा है।

परवाज दिये हैं तो उड़ान भरेंगे ये बच्चे, रोशन दुनिया में अपना नाम करेंगे: स्वप्निल रविंद्र पाटिल
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 14 नवम्बर को संवाद भवन, झज्जर में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। यह आयोजन उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण परिषद श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल, आई.ए.एस. के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्वप्निल मोहिनी पाटिल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 387 बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी उनकी भूमिका हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एन.टी.पी.सी. झाड़ली द्वारा सवेरा स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए दो स्कूल बसें समर्पित की गईं, जिन्हें उपायुक्तएवं अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण परिषद श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। और यह बताया कि यह पहल दिव्यांग बच्चों के शिक्षा के अधिकार को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम सिद्ध होगी।इस अवसर परएन.टी.पी.सी. झाड़ली से श्री दलीप केबोरटा सीईओ एपीसीपीएल, श्री मोहम्मद निजामुदीन, के श्री लता रहे। श्री नरेन्द्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री महिपाल यादव (चेयरमैन, संस्कार ग्रुप, झज्जर) द्वारा जिला बाल कल्याण परिषद, झज्जर के सहयोगार्थ दो लाख पचास हजार रुपये का चेक उपायुक्त एवं अध्यक्ष, श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल को सौंपा। इस उदार सहयोग हेतु श्री नरेन्दर मलिक ने संस्कार ग्रुप एवं श्री महिपाल यादव का हार्दिक आभार व्यक्त किया और बाल कल्याण क्षेत्र में एक प्रेरणादायक एवं सराहनीय योगदान देने वाले श्री सुशान्त शेखर झा (मैरिनो) श्री गिरीश चैधरी (जे.के लक्ष्मी सीमेंट, झाड़ली) का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना और सभी स्कूलो से आये हुए अध्यापकगण उपस्थित रहे व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ई-दिशा केंद्र में पेपरलेस रजिस्ट्री हेल्पडेस्क पर जानकारी प्राप्त करते नागरिक एवं अधिकारी।

पेपरलेस रजिस्ट्री जिले में निर्बाध जारी, नई व्यवस्था को लेकर नागरिकों में उत्साह
हेल्पडेस्क पर नागरिकों को मिल रही त्वरित सहायता

झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जिले में शुरू की गई पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली समूचे जिले की सभी तहसीलों में निर्बाध रूप से संचालित हो रही है। ई-दिशा केंद्र में शुरू की गई हेल्पडेस्क पर सुबह से बड़ी संख्या में लोग जानकारी लेने पहुँचे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिले की पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली पूरी तरह सक्रिय, सुचारू और नागरिक-हितैषी तरीके से कार्य कर रही है। नई प्रक्रिया से रजिस्ट्री कार्य और अधिक पारदर्शी व सरल हो गया है। उन्होंने कहा कि हेल्पडेस्क पर तैनात कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले प्रत्येक नागरिक को प्रक्रिया, दस्तावेजों की सूची, आवेदन की विधि और तकनीकी सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए। यदि किसी आवेदक को किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह सीधे जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान से संपर्क कर सकता है। उपायुक्त ने कहा कि नई प्रणाली से समय की बचत हो रही है और रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हुई है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि डिजिटल सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को बिना किसी परेशानी के सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि वाले दिनों में प्रणाली को और बेहतर बनाया जाने के लिए राजस्व विभाग लगातार कार्य कर रहा है। डीसी ने उम्मीद जताई कि पेपरलेस रजिस्ट्री व्यवस्था आने वाले समय में नागरिक सेवा सुधार का सबसे महत्वपूर्ण मॉडल बनेगी।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देते सवेरा स्कूल के विद्यार्थी।

बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, 387 बच्चों को मिला सम्मान’
विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रदान हुए पुरस्कार
एनटीपीसी झाड़ली ने दिव्यांग बच्चों को समर्पित की दो बसें, डीसी ने दिखाई हरी झंडी
संस्कारम समूह ने परिषद को जनसेवा के लिए दिए ढाई लाख

झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- पंख दिए हैं तो उड़ना सीखें ये बच्चे, रोशन दुनिया में अपना नाम करेंगेश् इसी संदेश के साथ बुधवार को बाल दिवस के अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संवाद भवन में भव्य समारोह का आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा निर्धारित वार्षिक गतिविधियों के तहत जिला स्तर पर मनाया गया। उपायुक्त व जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। उनकी धर्मपत्नी स्वप्निल मोहिनी पाटिल की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में रही व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने एनटीपीसी झाड़ली द्वारा सवेरा स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित की गई दो स्कूल बसों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि यह पहल दिव्यांग बच्चों के अधिकारियों को सशक्त बनाने की दिशा में सरहानीय पहल है। इसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 387 बच्चों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। समारोह में बाल कल्याण मंडल के सदस्यों को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा, शिक्षा और अधिकारों को मजबूत करने का संकल्प दिवस है। उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी क्षमताओं को पहचानना और उन्हें अवसर प्रदान करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में बाल कल्याण परिषद द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल किटें भी वितरित की गईं। साथ ही संस्कारम समूह की तरफ से महिपाल यादव ने जिला बाल कल्याण परिषद को दो लाख पचास हजार रुपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सामाजिक सहयोग का संदेश दिया। इस अवसर पर एनटीपीसी झज्जर से दिलीप कैबरेटोर (सीईओ, एपीसीपीएल), मोहम्मद निजामुद्दीन (जीएम), सुशांत शेखरझा (मैरिनो) गिरीश चैधरी (जेके लक्ष्मी सीमेंट) और लता (एजीएम) उपस्थित रहे। नरेंद्र मलिक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, स्कूलों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सहित सभी उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने का आह्वान किया।

एल. ए. स्कूल में बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में बाल दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कक्षा प्रि-नर्सरी से सैकिंड के बच्चों के अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद प्राइमरी एचओडी सपना अहलावत के नेतृत्व में नेचर वाक् व रिकेरियशन एक्टिवीटियों का आयोजन करवाया गया। जिसमें पेरेंट्स के साथ बच्चों ने रेम्प वॉक, बैलून पिरामिड, बॉल थ्रो इन बास्केट में पार्टिसिपेट किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों के कार्य व उनके विभिन्न एक्टिविटी की दिल खोलकर प्रशंसा की। मिडल विंग एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व सपना अहलावत के नेतृत्व में कक्षा प्री- नर्सरी से के बच्चों की बाल सभा का आयोजन करवाया। बच्चों व उनके अभिभावकों की ऑवर ऑल परफॉर्मेंस के आधार पर संस्था प्रबन्धक के.एम.डागर ने विजेता बच्चों व अभिभावकों को सम्मानित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं भेंट की। इस कार्यक्रम में स्टेज संचालन का कार्य प्राचार्या निधि कादयान व प्रियंका यादव ने किया। इस कार्यक्रम प्राइमरी अध्यापिका अवसर पर निकिता शर्मा, मनीषा, अलका शर्मा, मोना, सविता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

खेलों से मानसिक, शारीरिक विकास संभव: राजबाला फौगाट
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- एच.डी. स्कूल बिरोहड़ में बालदिवस पर आयोजित 21वें दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का भव्य शुभारंभ उत्साह, अनुशासन और जोश के अद्भुत संगम के साथ हुआ। समारोह में बतौर निदेशक श्री बलराज फौगाट ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया, जबकि कार्यक्रम की गौरवशाली शोभा के लिए मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती राजबाला फौगाट तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अस्मिता फौगाट ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नमिता फौगाट एवं उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के स्कूल बैंड द्वारा भव्य अगवानी से हुई। सधे हुए कदमों और संगीत की मनमोहक धुनों के साथ बैंड द्वारा अतिथियों को खेल मैदान तक ले जाया गया। मंच पर पहुंचते ही अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से बैज एवं कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद चारों सदनों ने मार्च पास्ट किया। मार्च-पास्ट के बाद ‘ऑथ सेरेमनी’ (शपथ ग्रहण समारोह) सम्पन्न हुआ। विद्यार्थियों ने नियम, अनुशासन, खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रति निष्ठापूर्वक शपथ ली। खेल उत्सव का औपचारिक शुभारंभ मशाल प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा प्रज्वलित मशाल को विद्यालय के श्रेष्ठ धावकों ने पूरे मैदान का एक चक्कर लगाते हुए खेल भावना और नई ऊर्जा का संदेश दिया। इसके साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं प्रारम्भ हुईं। पहले दिन लड़कों और लड़कियों की 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने पूरी शक्ति और गति के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दर्शकों की जोरदार तालियों के बीच कई रोमांचक निर्णायक क्षण देखने को मिले। इसके अलावा विद्यार्थियों में टीम भावना और संतुलन की परीक्षा लेने वाली थ्री लेग्ड रेस ने भी सभी का मनोरंजन किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों की लय, तालमेल और हँसी-ठिठोली ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। 200 मीटर रेस में अमन, अर्जुन ने प्रथम, कार्तिक, शिवम और अतुल ने द्वितीय व कार्तिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया उसी प्रकार लड़कियों में कविता, नेहा, नीतु प्रथम, स्नेहलता और वर्षा द्वितीय व साक्षी तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में कविता प्रथम, समीक्षा द्वितीय, सपना तीसरे स्थान पर रही। छात्रों में अर्जुन प्रथम, कुनाल द्वितीय व पुष्प तीसरे स्थान पर रहे। थ्री लेग रेस में साक्षी और याशिका प्रथम, स्नेहलता और समीक्षा द्वितीय, मंजु ओर नेहा तृतीय स्थान पर रही। बालदिवस अवसर पर कक्षा प्रथम के बच्चों ने राष्ट्रीय सिंबल प्रजेंटेशन, कक्षा द्वितीय के बच्चों ने मास्क मेकिंग, कक्षा तृतीय के बच्चों ने गणित प्रश्नोत्तरी, कक्षा चैथी ने दोहा उच्चारण व कक्षा पांचवी के बच्चों ने राष्ट्रीय हिरोज का जीवन परिचय करवाकर सभी को देशभक्ति व कुशल छात्र का परिचय दिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया। खेलों से हमारा मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालयी खेल उत्सव बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सहयोग की भावना विकसित करते हैं।

मीटिंग में शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

विद्यार्थियों में नवाचार की भावना विकसित करें शिक्षक: डीसी’
स्कूलों में स्वच्छता और बाल वाटिका की गतिविधियां को दें प्राथमिकता
डीसी ने निपुण मिशन की उल्लेखनीय प्रगति पर टीम निपुण को सराहा

झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- उपायुक्त स्वप्निल रवींद्र पाटिल की अध्यक्षता में मासिक शिक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। बैठक में डॉ. सुदर्शन पुनिया ने निपुण मिशन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सेंसस आधारित आकलन के परिणामों पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए विद्यालय, क्लस्टर एवं खंडवार आंकड़े प्रस्तुत किए। साथ ही झज्जर जिले में अपनाई जा रही श्रेष्ठ प्रथाओं और निपुण मिशन के अंतर्गत चल रही विविध गतिविधियों पर भी जानकारी दी। मीटिंग में मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति पर सुशील सैनी ने विस्तृत रिपोर्ट दी, जबकि सहायक परियोजना में समन्वयक विशाल दहिया ने ड्रॉपआउट्स के संदर्भ में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता अजय शर्मा ने विद्यालयों में जारी निर्माण कार्य की प्रगति से बैठक को अवगत कराया। इस अवसर पर उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यार्थियों के हित में समर्पित भाव से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि आगामी आकलन में वर्तमान में श्रेणी ‘सी में आने वाले विद्यालयों को श्रेणी ‘बी’ में लाने का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से विद्यालयों के नियमित निरीक्षण कर ठोस फीडबैक देने के निर्देश भी दिए।उन्होंने निपुण मिशन में हो रही प्रगति पर सबको बधाई दी और सबको बच्चों को निपुण बनाने के कार्य में योगदान देने का आह्वान किया। उपायुक्त ने विद्यालयों में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब्स के महत्व पर भी बल दिया और कहा कि इनके माध्यम से विद्यार्थियों में नवाचार व प्रयोगशीलता की भावना विकसित की जानी चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि शिक्षा विभाग टीम भावना से कार्य करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही है। इस बैठक में उप जिला शिक्षा अधिकारीगण रतीन्दर सिंह एवं अनिल शर्मा, जिला निपुण कोऑर्डिनेटर डॉ. सुदर्शन पुनिया, सभी खंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

संस्कारम पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का भव्य आयोजन
गोल्डन डे फॉर संस्कारम: 130 से ज्यादा गोल्ड मेडल्स के साथ स्कूल बना सभी प्रतियोगिताओं का ओवरऑल चैंपियन
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती, बाल दिवस के अवसर पर, संस्कारम ग्रुप्स के सहयोग से एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। यह दिन स्कूल परिसर में खेलकूद और बाल भवन में मेधावी छात्रों के सम्मान के दोहरे उत्साह का गवाह बना। बाल दिवस के अवसर पर बाल भवन में आयोजित विशेष सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती मोहिनी स्वप्निल पाटिल थीं, जो बाल कल्याण जिला परिषद उपाध्यक्ष हैं। इस अवसर पर संस्कारम ग्रुप्स के चेयरमैन डॉ. महिपाल, एडीसी और डीओ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन गणमान्य अतिथियों द्वारा स्कूल के कुल 130 विद्यार्थियों जिनमें 90 से अधिक स्वर्ण पदक, 25 से अधिक रजत पदक व 15 से अधिक कास्य पदक विजेता छात्रों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये स्वर्ण पदक छात्रों ने विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके हासिल किए थे। मुख्य अतिथि ने छात्रों की असाधारण प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व, स्कूल के विशाल मैदान पर मिडल सेक्शन के छात्रों के लिए कई रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर रेस, टग ऑफ वॉर, बलून एक्टिविटी और अन्य फन गेम्स में छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। संस्कारम पब्लिक स्कूल का यह सफल आयोजन यह दर्शाता है कि स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, खेल और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संस्कारम ग्रुप्स के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने सभी छात्रों को संबोधित किया और उनकी सफलता पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, ष्ये उपलब्धि न केवल हमारे बच्चों की प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि अगर बच्चों को सही मार्गदर्शन और मंच मिले, तो वे किसी भी क्षेत्र में चमत्कार कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य शिक्षा के साथ-साथ उन्हें ऐसा वातावरण देना है, जहाँ वे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। हम हर बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।

स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू एक दूरदर्शी राजनेता, धर्मनिरपेक्ष मानवतावादी और प्रख्यात लेखक थे – डॉ. राजेश भाटिया
डॉ. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद में बाल दिवस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती का भव्य आयोजन

रेवाडी, 14 नवंबर, अभीतक:- आज डॉ. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मार्किट नं. 1, एन.आई.टी. फरीदाबाद में बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मोत्सव को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश भाटिया द्वारा किया गया, जिनके निर्देशन में बच्चों के लिए विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का सुंदर आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा जवाहरलाल नेहरू पर प्रेरणादायी भाषणों से हुई, जिसमें छात्रों ने चाचा नेहरू के जीवन, विचारों, राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान और बच्चों के प्रति उनके स्नेह के बारे में विस्तार से बताया। शिक्षकों ने भी नेहरू जी के व्यक्तित्व एवं आदर्शों से छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि, कि वे केवल स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री ही नहीं थे, बल्कि अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष करने वाले राष्ट्रवादी, दूरदृष्टि वाले नेता, मानवता और धर्मनिरपेक्षता के समर्थक, सामाजिक न्याय के पक्षधर तथा एक प्रतिभाशाली लेखक भी थे पंडित जवाहरलाल नेहरू (1889-1964) का जन्म इलाहाबाद में एक सम्पन्न और शिक्षित परिवार में हुआ। इंग्लैंड में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे भारत वापस आए और महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए। वैज्ञानिक सोच, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक समानता पर आधारित भारत के निर्माण का सपना देखा। 1947 में स्वतंत्रता के बाद वे देश के पहले प्रधानमंत्री बने और लगभग 17 वर्षों तक इस पद पर रहते हुए भारत की विदेश नीति, पंचवर्षीय योजनाओं और बड़े उद्योगों की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया।वे उत्कृष्ट लेखक भी थे और उनकी कृतियाँ: जैसे डिस्कवरी ऑफ इंडिया आज भी प्रेरणास्रोत हैं। 1964 में उनका निधन हुआ, परंतु भारत की प्रगति और लोकतांत्रिक मूल्यों में उनका योगदान सदैव याद किया जाता है। इस अवसर पर स्कूल के एक छात्र कृष्णा ने जवाहरलाल नेहरू का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। उत्सव के अंत में डॉ. राजेश भाटिया सहित सभी शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर केक काटा और हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया। बच्चों में चिप्स, टॉफी और मिठाइयाँ वितरित की गईं, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर हंसी, उल्लास और रंगीन गतिविधियों से गूंजता रहा और बच्चों में अपार उत्साह देखने को मिला।इस शुभावसर पर जयपाल चैधरी, श्रवण चैधरी, अनिल शर्मा, अनिल कुमार, प्राची रश्मी (शाखा प्रबंधक-इंडसइंड बैंक), ललिता चैधरी (लोन टीम-इंडसइंड बैंक) अतिथिगण तथा स्कूल कमेटी के सदस्यों में जनक भाटिया, मोक्षित भाटिया, रांजय भाटिया, मनोज रतड़ा, सदस्यगण में रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, सचिन भाटिया, भारत कपूर व् शिक्षकगण में निशी अदलखा, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नीलम सचदेवा, रेखा जोहरा, नेहा चैहान, रेखा वाधवा, नीतू भाटिया, संदीप कौर, मोनिका मुद्गिल, चाहत नागी, सुनीता शर्मा, सीमा भाटिया, नीतू रहेजा, कु0 हर्षिता, रजनी खस, अनु भाटिया, मान्या रतड़ा, शोभा शर्मा, इंदु देसवाल, अशोक बैसला, विकास शर्मा, रूबीना, प्रयंका उपस्थित रहे

झज्जर :- थाना शहर झज्जर पुलिस ने 27 अक्टूबर को मैन बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से हुई चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश से एक दम्पति को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए हैं। बरामदगी के दौरान पुलिस को ऐसे अन्य आभूषण भी मिले हैं, जिनके बारे में स्पष्ट नहीं है कि वे किस स्थान से चोरी किए गए हैं। पुलिस का अनुमान है कि आरोपी अन्य स्थानों पर भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हो सकते हैं। झज्जर पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि किसी के आभूषण गायब हुए हैं या चोरी हुए हैं, तो वे शहर थाना झज्जर में संपर्क कर बरामद आभूषणों की पहचान कर सकते हैं। संबंधित व्यक्ति अपनी पहचान और आभूषणों के प्रमाण प्रस्तुत कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। सिटी थाना झज्जर इस संबंध में लोगों की सहायता के लिए तैयार है।

खंड स्तरीय गीतामहोत्सव प्रतियोगिता का भव्य आयोजन: विद्यार्थियों में गीता संस्कारों का संचार
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी खुम्मार में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा खंड स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिताओं का सफल और गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी श्री रूपेंद्र नांदल, सचिव प्रधानाचार्य श्री निर्मल सैनी तथा नोडल अधिकारी श्री कृष्ण कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में यह आयोजन पूरी शालीनता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन और गीता मंत्रोच्चारण से किया गया। अध्यक्ष श्री रूपेंद्र नांदल ने अपने संबोधन में कहा कि गीता का ज्ञान जीवन को दिशा देने वाला प्रकाश है। विद्यार्थी यदि इसके संदेश को समझ लें तो उनका चरित्र, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता सर्वांगीण रूप से विकसित होती है। सचिव प्रधानाचार्य श्री निर्मल सैनी ने कहा कि कर्मयोग गीता का सार है। यह छात्रों को अनुशासन, एकाग्रता और धैर्य का महत्वपूर्ण संदेश देती है। ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों में संस्कार और अभिव्यक्ति क्षमता विकसित करती हैं। नोडल अधिकारी श्री कृष्ण कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्रतियोगिताओं को कक्षा 6- 8 और 9-12 में छह विधाओं – निबंध लेखन, श्लोकोच्चारण, भाषण, संवाद, प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे किया गया। जिसमें राजकीय तथा गैर-राजकीय स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी 6 प्रतियोगिताओं में 135 छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने कहाकृ
“गीता का प्रत्येक श्लोक विद्यार्थी को मानसिक दृढ़ता, संतुलन और सकारात्मकता प्रदान करता है। यह आयोजन छात्रों में सांस्कृतिक चेतना और आत्मिक शक्ति उत्पन्न करता है। इस आयोजन के परिणामों की जानकारी देते हुए डॉ प्रवीण खुराना ने बताया कि संवाद प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के जूनियर वर्ग में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय हसनपुर की खुशी और सिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का दूसरा स्थान संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास की हर्षित और भव्या ने प्राप्त किया जबकि तीसरा स्थान राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ी कुमार के हिमांशु और अंशु ने प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों में पहला स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय हसनपुर की मुस्कान और प्रियंका ने प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की मानसी और मानवी ने प्राप्त कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड्डा की तनु ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान एमडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरानी की प्रियांशी ने प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महराना की मनीषा इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही। जीएचएस उटलौदा की लक्षिता, जीएचएस गिरावर की मानसी, जीएसएस सिकंदरपुर के ध्रुव ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सीनियर वर्ग के निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहला स्थान पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी तोय की अंशिका ने प्राप्त किया। जबकि राकवमा उटलौदा स्कूल की तमन्ना दूसरे स्थान पर रही। एमडी स्कूल बरानी की अनीशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महराना की अंजलि, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर की रितिका और संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास की कोमल ने सांत्वना पुरस्कार जीता। पेंटिंग की जूनियर वर्क की प्रतियोगिता में संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास के शुभम प्रथम रहे जबकि एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर के अंशु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गिरावर के राजकीय हाई स्कूल की लक्ष्मी ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड्डा की चेष्टा, वी के सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा की कनिका और एमडी स्कूल बरानी की स्नेहा ने इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार जीता। कक्षा 9 से 12 की सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में पहला स्थान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय उटलोदा की जीतल ने जीत प्राप्त किया। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की सपना इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही जबकि संस्करण पब्लिक स्कूल खातीवास की मानसी है तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में दादरी तोये की अदिति खेड़ी खुम्मार के हरीश और सिकंदरपुर से कीर्ति शामिल रहे। गीता जयंती की श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय हसनपुर की कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में महराना की राधिका दूसरे स्थान पर रही जबकि एस डी स्कूल झज्जर की शिक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार वी के स्कूल पाटोदा की तनिष्का, सिकंदरपुर की इशिका और गिरावड़ की युविता ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी आसरा की तन्वी प्रथम रही। एस डी स्कूल झज्जर की श्रुति ने दूसरा स्थान पाया। राजकीय कन्या हाई स्कूल खेड़ी खुम्मार की निशा इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में महाराणा की सायरा, दादरी तोये की खुशी और राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की संचिता शामिल रहे। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महराना की दीया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कारम पब्लिक स्कूल की चेष्टा दूसरे स्थान पर रह। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय हसनपुर की पूनम तीसरे स्थान पर रही। एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर की अंजलि ने सांत्वना पुरस्कार पाया। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में एम पी डी स्कूल बरानी की वर्षा ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि दादरी तोय की कशिश दूसरे स्थान पर रही। महाराणा की पूर्वी ने इस मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल किया। हसनपुर के तरुण संस्कारम स्कूल खातीवास के धैर्य और खेड़ी खुमार की नेहा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में पहला स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय दादरी तोये की प्राची, सिमरन और खुशी ने प्राप्त किया। जबकि हसनपुर स्कूल के मोहित, अंशु और राजीव ने दूसरा स्थान पाया। तीसरा स्थान सिकंदरपुर स्कूल की सोनिया, मीनाक्षी और आरती ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में महाराणा के मोहित प्रियंका और डिंपल के अलावा राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की उपासना, नवीन और यश तथा संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास की मनीषा, विशाल और कुमकुम ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जूनियर वर्ग में सिकंदरपुर स्कूल की शिवानी, ललिता और तनिषा ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। महराना स्कूल की खुशी, यातिका और करीना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय हसनपुर की श्रुति, मीनाक्षी और दिशांत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम के आदेश पर बाल दिवस पर पांच बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के कुशल मार्गदर्शन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के आदेश अनुसार पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर के नेतृत्व में बाल श्रम के विरुद्ध शहर झज्जर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण शहर झज्जर के रेस्टोरेंट, दुकानों, निरीक्षण टीम में कर्मजीत साथ, मानव तस्करी विरोधी इकाई, राज्य अपराध शाखा से उप निरीक्षक अमित ढाका, सहायक उप निरीक्षक जगबीर, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, मनोज कुमार, पूनम, संदीप जांगड़ा सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था से टीम में शामिल थे। निरीक्षण के दौरान पांच नाबालिक बच्चों को अलग अलग दुकानों से बाल श्रम करते हुए पाया गया। पांच बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। और पांचों बच्चों की बाल कल्याण समिति में काउंसलिंग करवाकर। पांचों बच्चों के घरवालों को बुलाकर उनके साथ भेज दिया और दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे से काम नहीं करवाना है। यह कानूनी अपराध है। इसमें आपको जुर्माना और सजा हो सकती हैं।

कांग्रेस ने भिवानी में किया पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद
कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की जयंती पर भाषण प्रतियोतिगता आयोजित, विद्यार्थियों को बताए उनके जीवन आदर्श
आधुनिक भारत की नींव रखने में स्व. जवाहर लाल नेहरू का रहा अतुलनीय योगदान : प्रदीप गुलिया जोगी
पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेस का कार्यक्रम, छात्रों को किया गया सम्मानित

भिवानी, 14 नवंबर, अभीतक:- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती शुक्रवार को भिवानी में जिला कांग्रेस कमेटी शहरी द्वारा बड़े ही उत्साह और सम्मान के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम स्थानीय दादरी गेट कोंट पर स्थित सरस्वती शिक्षा सदन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने शिरकत की। जयंती समारोह के अवसर पर एक विशेष पहल की गई, जिसके तहत विद्यार्थियों के लिए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैभव शर्मा बिट्टू ने की तथा मंच का संचालन दिनेश कौशिक ने किया। इस मौके पर प्रदीप गुलिया जोगी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा राष्ट्रहित में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि स्व. नेहरू ने आधुनिक भारत की नींव रखने में अतुलनीय योगदान दिया। गुलिया ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देश में आपसी भाईचारे को बढ़ाने और प्रलोभन मुक्त राजनीति का परिचय दिया था। उन्होंने नेहरू के सिद्धांतों को वर्तमान समय के लिए भी अत्यंत प्रासंगिक बताया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने भाजपा शासनकाल में कथित वोट चोरी मामले पर प्रकाश डाला और इस मुद्दे पर अपनी और अपनी पार्टी की चिंता व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र की मर्यादाओं को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से ना केवल पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी, बल्कि युवाओं को देश के इतिहास और लोकतांत्रिक मूल्यों से जोडने का प्रयास भी किया। इस अवसर पर कमल प्रधान, ईश्वर शर्मा, बलबीर सरोहा, समीर खटीक, सुरेश प्रजापत, ईश्वर मान, प्राचार्य महेश शर्मा, पूर्व पार्षद शीला गौरा, रमेश ढिगाव, जयवीर गोयत, दिनेश कौशिक, संजय गांधी, बलवंत घणघस, महेंद्र यादव, रवि सोलंकी, सुमित बराड़, मनोज राठी, श्याम लाल चारण, रोबिन चैहान, मुकेश, राजेश बड़ाला, संदीप गिल, योगित, वेद मास्टर, बिट्टू मास्टर, अविनाश, अनिता, रीतिू सूध, उर्मिला, मीनाक्षी, नीलम, प्रियंका, उषा, रशमी, मंजू सहित अनेक कार्यकर्ता व स्कूल स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत’
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- 100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर, शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा एम डी डी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में झज्जर शहर के वैदिक गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान में एम डी डी आफ इंडिया संस्था से जिला समन्वयक मनोज ने शिरकत की। मनोज ने उपस्थित विद्यार्थियों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 तथा बाल श्रम अधिनियम के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह तथा बाल श्रम दोनों ही झज्जर जिले की गंभीर समस्याएं हैं इसलिए बाल विवाह तथा बाल श्रम को जड़ से उखाड़ फैंकना जरूरी है। मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन इस दिशा में कारगर कदम उठा रहा है तथा लोगों को जागरूक भी कर रहा है लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिल जाती है। मनोज कुमार ने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता पिता अपने बच्चों का बाल विवाह करते हैं या अपने बच्चों से फैक्ट्री या दुकानों में काम करवाते हैं वह एक तरह से बच्चों के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रहे होते हैं, ऐसे में सभी को मिलकर उन माता पिता को समझाने तथा कानूनी रूप से उनको जागरूक करने की जरूरत है ताकि बच्चे फिर अपने विकास रूपी जीवन पथ पर आगे बढ़ सके। पैरा लीगल वालिंटियर कर्मजीत छिल्लर ने लोगों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है तथा बाल विवाह बालक बालिकाओं के विकास में बाधक है। जो व्यक्ति अपने बच्चों का बाल विवाह करता है उसको सजा व जुर्माना दोनों लग सकता है तथा ऐसा कोई भी व्यक्ति जो इस प्रकार का के आयोजन में शामिल होता है उनको भी सजा हो सकती है। वैदिक गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर से अध्यापिका नीलम मल्हान ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ अलख जगाना हम सब की जिम्मेदारी है तथा इसके लिए हमें मिलकर साथ चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं आज से ही अपने आस पास पैनी निगाह रखूंगी तथा जहां मुझे बाल विवाह तथा बाल श्रम के बारे में जानकारी मिली, जिला प्रशासन को इस बारे में सुचित करूंगी। आज के इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा लीगल वालिंटियर कर्मजीत छिल्लर, एम डी डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार, अध्यापिका नीलम मल्हान, मुस्कान, दीपक, सुनीता आदि शामिल रहे।

रेवाड़ी में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शिनी
रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक:- सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज), रेवाड़ी में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित (ैज्म्ड) को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी, राजेश वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मेजबानी प्राचार्या डॉ. नम्रता सचदेवा ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ द्वारा किया गया और परिणामों की घोषणा की। निर्णायक मंडल में संजय यादव, किरण यादव, और अशोक शामिल थे। कार्यक्रम में पूजा शर्मा, रामपाल, कविता, शालू, सुनीता देवी, सुनीता कुमारी, सरोज धनखड़, रंजुबाला, राजेश कुमारी, रजनी, जितेंद्र, विकास, राजेश,राजपाल, नीलम और समस्त स्टाफ ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए, जिससे उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।

हर साल की तरह इस साल भी हजारों करोड़ रूपए का किया गया धान घोटाला: अभय सिंह चैटाला
भ्रष्टाचार इस कदर बीजेपी की रग-रग में फैल चुका है कि डिफॉल्टर मिलरों को भी मिलिंग के लिए धान दिया गया और बीजेपी सरकार के संरक्षण में फर्जीवाड़ा करके दबा के धांधली करके हजारों करोड़ रूपए हजम कर गए

चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला ने बीजेपी सरकार पर हजारों करोड़ रूपए का धान घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार और राइस मिलरों ने मिलीभगत करके मंडियों में सरेआम फर्जी गेट पास बनाए, बिहार और उत्तर प्रदेश से ट्रकों में भर-भर कर सस्ता धान लाए, रिकॉर्ड में फर्जी धान खरीद दिखाई गई और इन फर्जी चीजों की करोड़ों रूपए की पेमेंट भी कर दी गई। भ्रष्टाचार इस कदर बीजेपी की सरकार की रग-रग में फैल चुका है कि डिफॉल्टर मिलरों को भी मिलिंग के लिए धान दिया गया और हर बार की तरह इस बार भी उन्हीं डिफॉल्टर राइस मिलरों ने बीजेपी सरकार के संरक्षण में फर्जीवाड़ा करके दबा के घोटाला किया और हजारों करोड़ रूपए हजम कर गए। अबकी बार जलभराव एवं हल्दी बिमारी के कारण उपज 35 से 40 प्रतिशत कम हुई लेकिन फिर भी मंडियों में तय लक्ष्य से कहीं ज्यादा धान आया। यही भ्रष्टाचार का हाल पैक्सों में भी जम कर चला और किसान खाद के लिए तरस और किसानों के लिए आए खाद को कालाबाजारी करके सरेआम बेचा गया। किसानों को अपने घर की महिलाओं के साथ सुबह 4 बजे लाइन में लगकर भी खाद की जगह लाठियां मिली। अगर किसी किसान को थोड़ा बहुत खाद मिला भी तो उसके साथ फसल के लिए जो जरूरी नहीं था वो सामान खरीदने पर मजबूर किया गया। आज हरियाणा में बीजेपी की सरकार में किसान, मजदूर छोटा व्यापारी और कर्मचारी समेत सभी वर्ग बेहद दुखी हैं और बीजेपी से बुरी तरह से त्रस्त हैं।

प्रतिभा सम्मान समारोह में विधायक कोसली अनिल कुमार यादव ने किया सम्मानित
रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक:- गांव मोहदीनपुर में स्व० अमल कौर (कान्ता) की स्मृति में उनके पति दिनेश यादव ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में कोसली से विधायक अनिल कुमार यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक अनिल कुमार यादव ने गांव व आस पास के गांवों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने व्यक्तिओं को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया। विधायक अनिल कुमार ने इस अवसर पर स्व० अमल कौर को अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि दिनेश यादव ने अपनी धर्मपत्नी की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के माध्यम से सम्मान देने का सराहनीय कार्य किया हैं। इसके लिए दिनेश बढ़ाई के पात्र है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से जिला की प्रतिभाओं को सम्मान देने से मनोबल बढ़ता हैं वे और सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते है। साथ ही उनके सम्मान व श्रेष्ठ कार्य को देखकर और युवाओं को अच्छे कार्य स्करने की प्रेरणा भी मिलेगी। विधायक ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। यहां प्रतिभावों की कोई कमी नहीं है। बस उनको तराशने की जरूरत है। 2047 तक प्रधानमंत्री जी ने जो विकसित भारत का लक्ष्य रखा है वो इन प्रतिभाओं से युक्त युवाओं के कौशल से ही संभव है। इस अवसर पर रामदत्त भारद्वाज, गोसेवक जयसिंह आर्य, कैप्टन ओम प्रकाश, हेड मास्टर सुरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बाल दिवस के अवसर पर जागरूकता कैंप का आयोजन
रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा द्वारा शुक्रवार को बाल दिवस के मौके पर आस्था कुंज रेवाड़ी में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को नालसा की बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा ने बताया कि योजना का उद्देश्य बच्चों के कानूनी अधिकारों की सुरक्षा करना और उनके सर्वोत्तम भलाई के लिए काम करना है। इसके तहत बच्चों को विभिन्न कानूनी मंचों पर प्रतिनिधित्व और सहायता दी जाती है। यह योजना राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग के साथ काम करती है ताकि बच्चों को व्यापक कानूनी पहुंच मिल सके। सीजेएम अमित वर्मा ने बताया विधिक सेवा प्राधिकरणों या कानूनी सहायता क्लिनिको में व्यक्तिगत रूप से जाकर अथवा स्कूल कॉलेज में स्थित कानूनी सहायता क्लीनिक में जाकर या माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा हेल्पलाइन नंबर 01274-220 062 नंबर पर कॉल करके कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर आस्था कुंज से विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चैकी डिघल की टीम ने एक ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए चैकी डिघल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि मदाना निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके साथ नौकरी लगवाने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी की गई है।ठगी करने वाले से उसकी मुलाकात एक अकैडमी में हुई थी, जहां आरोपी ने उसे अपनी बातों के झांसे में लेकर नौकरी लगवाने के बहाने अलग-अलग समय-समय पर पैसे मांगता रहा और शिकायतकर्ता से आरोपी ने लगभग 16 लाख रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने फर्जी सूची (लिस्ट) बनाकर उनमें फेरबदल करते हुए शिकायतकर्ता को भ्रमित किया और जल्द नौकरी लगवाने का झांसा देता रहा।पुलिस जांच में आरोपी की पहचान प्रवीण निवासी मायना, जिला रोहतक के रूप में हुई। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था तथा लगातार स्थान बदलकर पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास कर रहा था। चैकी डिघल की पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर रणनीति बनाते हुए आरोपी को दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है।

झज्जर पुलिस का सुरक्षा को लेकर सर्च अभियान लगातार जारी
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के दिशादृनिर्देशन में झज्जर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को एसीपी अखिल कुमार और एसीपी सुरेंद्र कुमार की देखरेख में एक व्यापक सर्च अभियान संचालित किया गया। यह अभियान डॉग स्क्वाड की सहायता से करीब 50 पुलिस जवानों की टीम द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चलाया गया।अभियान की शुरुआत लघु सचिवालय परिसर से हुई, जहां पुलिस टीम ने आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की गहन जांच की। इसके बाद टीम ने कोर्ट परिसर, सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, व रेलवे स्टेशन में भी सर्च अभियान चलाया। पुलिसकर्मियों ने डॉग स्क्वाड की मदद से वस्तुओं, बैग, वाहन तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों में मौजूद व्यक्तियों की विशेष जांच की।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की पहचान करना तथा किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि को समय रहते रोकना है। शहरवासियों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना भी इस अभियान के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है।एसीपी अखिल कुमार एवं एसीपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार समय-समय पर ऐसे विशेष सर्च अभियान चलाए जाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सुरक्षा को लेकर सतर्कता अत्यंत आवश्यक है, इसलिए पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ चैकसी बरत रही है।पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। आमजन की सहभागिता से ही सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकता है। झज्जर पुलिस शहर में शांति व्यवस्था, सुरक्षा और नागरिकों के विश्वास को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में चाचा नेहरू का जन्मदिवस पर बाल दिवस के रूप् में मनाया गया
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक:- डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, झज्जर स्कूल प्रांगण में चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। स्कूल प्रांगण में प्रधानाचार्य श्री पंकज वालिया के नेतृत्त्व में पहली बार प्रार्थना सभा अध्यापकों के द्वारा करवाई गई। बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में अनेक प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन किया जिनमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आज का विशेष दिन जो सिर्फ बच्चों की खुशी के लिए निर्धारित किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों को बिना स्कूल बैग विद्यालय आने की आज्ञा दी गई। स्कूल अध्यापकों के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर खेल-कूद और गीत-संगीत जैसी गतिविधियों शामिल की गई। स्कूल प्रधानाचार्य पंकज वालिया के द्वारा बच्चों की संबोधित किया गया। संबोधित करते हुए प्राचार्य ने बच्चों को उनके अधिकारों, शिक्षा और समान अवसरों के प्रति जागरूक किया और कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि हर बच्चा अद्वितीय है और उसे प्यार, सुरक्षा और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। बाल दिवस के अवसर पर हरियाणा ओलंपिक विजेता (स्वर्ण पदक -मुक्केबाजी) अभिनव को भी सम्मानित किया गया।

एंटी व्हीकल थेफ्ट झज्जर की पुलिस टीम ने एक अवैध पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बहादुरगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यरत एंटी व्हीकल थेफ्ट झज्जर की पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए। उन्होंने थाना असोदा क्षेत्र से एक आरोपी को अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट प्रभारी उपनिरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम 44 फुटा रोड, मांडोठी मोड़ पर गश्त के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान एक व्यक्ति गांव मांडोठी की तरफ से आता दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध रूप से पीछे मुड़कर वापिस जाने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे काबू किया। पूछताछ में उसकी पहचान प्रवीण निवासी रोहद के रूप में हुई। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी, तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी से बरामद हथियार अवैध होने के कारण उसके खिलाफ थाना असौदा शस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नूना माजरा में विद्यार्थियों को पुलिस मुख्यालय जसलीन कौर द्वारा अपने अधिकार, पढ़ाई और खेलकूद के महत्व के बारे में किया जागरूक
एक नशा करने वाले व्यक्ति की पहचान करके उसे नशा न करने के बारे में किया जागरूक’
जिला झज्जर में अब तक 425 व्यक्तियों को किया गया चिन्हित जिनमें से 398 की काउंसलिंग करवाई गई 133 की दवाइयां शुरू की गई’

बहादुरगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- गांव नुना माजरा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस मुख्यालय जसलीन कौर आईपीएस बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची यहां पहुंचने पर उनका विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं,विद्यालय स्टाफ तथा गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।अपने संबोधन में पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए हाल ही में पानीपत में आयोजित प्रतियोगिता में चैथा स्थान पाने वाली टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने बच्चों के उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन से ही सफलता सुनिश्चित होती है।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिला छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने महिला विरुद्ध अपराध, साइबर क्राइम, और मोबाइल फोन व एआई के माध्यम से फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग जैसी चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया और इससे निपटने के लिए आवश्यक सावधानियों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी दी। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई, खेलकूद तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे अपने माता-पिता, विद्यालय और समाज का नाम रोशन कर सकें।इसी अवसर पर निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने और मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे नियमों पर विशेष बल दिया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने नशा पीड़ित युवकों से भी विशेष मुलाकात की और उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुँचाता है, बल्कि परिवार, शिक्षा और भविष्य पर भी इसका अत्यंत दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने युवाओं को नशा छोड़कर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने और समाज में प्रेरणा बनने का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास किसी को नशा बेचते हुए देखते हैं तो उसकी सूचना तुरंत डायल 112, मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 पर दे। वहीं उन्होंने कहां की अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह झज्जर पुलिस से संपर्क कर सकता है। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अब तक जिले में 425 ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है जो नशा करते हैं जिनमें से 398 की काउंसलिंग करवाई जा चुकी है वही इनमें से 133 की दवाई शुरू करवाई गई है।इस कार्यक्रम में गांव नुना माजरा के सरपंच जय भगवान,लोवा खुर्द के सरपंच विनोद,सत्येंद्र दहिया कुलदीप जून नंबरदार और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिन्होंने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की सराहना की और इस प्रकार के कार्यक्रमों को समाज के लिए अत्यंत लाभदायक बताया।

किराएदारों, अतिथियों और विजिटर्स का रिकॉर्ड रखना अनिवार्य
धारा 163 के तहत जिलाधीश अभिषेक मीणा ने जारी किए आदेश
होटल, पीजी और साइबर कैफे संचालकों को ग्राहकों का आईडी रिकॉर्ड रखना भी जरूरी

रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक:- जिलाधीश अभिषेक मीणा ने बताया कि दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट तथा जिला फरीदाबाद में बरामद हुए विस्फोटक पदार्थ के मद्देनजर जिला रेवाड़ी में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 धारा 163 लागू की हैं। जिलाधीश ने नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला के सभी साइबर कैफे संचालकों, पीजी, गेस्ट हाउस, होटल, मकान मालिकों आदि को अपने किरायेदारों, नौकरों, विजिटर व अतिथियों का रिकॉर्ड उनके आईडी प्रूफ के साथ रखने के आदेश जारी किए हैं। ये आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। जिलाधीश अभिषेक मीणा ने जारी आदेश में बताया कि जिला के सभी होटल, गेस्ट हाउस, पी.जी.,धर्मशालाएं तथा अस्पतालों के मालिक यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रतिष्ठानों में ठहरने व आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र (आईडी) प्राप्त किया जाए तथा उसका पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज कर रिकार्ड के रूप में सुरक्षित रखा जाए। सभी साइबर कैफे मालिकों को कैफे में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पता एवं अन्य पहचान संबंधी विवरण रजिस्टर में अंकित करने के साथ पहचान पत्र की प्रति अपने अभिलेखों में रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही सभी मकान मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने किराएदारों का पुलिस सत्यापन करवाएं और उसकी प्रति अपने पास सुरक्षित रखें। जिलाधीश ने आदेश में कहा है कि जिला के सभी कार गैरेज, मैकेनिक, डेंटिंग-पेंटिंग करने वाले तथा पुरानी गाडियों की खरीद-फरोख्त करने वाले डीलर अपने पास प्रत्येक वाहन एवं उसके मालिक का पूरा विवरण दर्ज करें। इसके अतिरिक्त, सभी कार डीलर प्रतिदिन खरीदी या बेची गई गाडियों का विवरण नजदीकी थाना में उपलब्ध करवाएं। वहीं सभी होटल, गेस्ट हाउस, पी.जी., धर्मशाला, अस्पताल एवं साइबर कैफे मालिक अपने प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित करें, जिसकी रिकॉर्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिन की होनी चाहिए। सभी होटल, गेस्ट हाउस, पी.जी., धर्मशाला और अस्पतालों में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों के लिए सी-फॉर्म भरना अनिवार्य किया गया है। उनके पहचान पत्र एवं अन्य विवरण रजिस्टर में अंकित कर रिकार्ड में सुरक्षित रखे जाएं। सभी एस.टी.डी.ध्पी.सी.ओ. बूथ संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने बूथ पर एक रजिस्टर रखेंगे, जिसमें एस.टी.डी. या ओ.आई.एस.डी. कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पूरा नाम, पता एवं पहचान दर्ज की जाएगी। जिलाधीश अभिषेक मीणा ने सभी मोबाइल विक्रेता जो पुराने मोबाइल हैंडसेट या सिम कार्ड की खरीद-फरोख्त करते हैं, वे अपनी दुकान पर हर लेन-देन का पूरा विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करें। वहीं मोबाइल या सिम कार्ड खरीदने-बेचने वाले व्यक्ति से एक शपथ पत्र प्राप्त किया जाए, जिसमें खरीदार और विक्रेता का नाम, पता, फोन विवरण, आई.एम.ई.आई. नंबर दर्ज हो तथा यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित हो कि संबंधित मोबाइल या सिम कार्ड चोरी का नहीं है। उन्होंने कहा है कि आदेशों की अवहेलना की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समाधान शिविर, सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक करते डीसी अभिषेक मीणा।

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द करें निपटान – डीसी
समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर रिपोर्ट अपडेट करना भी सुनिश्चित करें अधिकारी
डीसी अभिषेक मीणा ने की समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की समीक्षा

रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को लंबित न रखते हुए तत्परता से समाधान करवाकर समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर रिपोर्ट अपडेट करना सुनिश्चित करें। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में विभागाध्यक्षों के साथ समाधान शिविर और सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक से पहले नगर एवं ग्राम नियोजन, शहरी संपदा एवं ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी मीणा ने समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि 60 दिन से पुरानी सभी लंबित शिकायतों का दो सप्ताह में समाधान करना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अनेक पोर्टल जनसेवा को समर्पित किए गए हैं। इसके तहत आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायत पोर्टलों की प्रतिदिन निगरानी रखते हुए प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही शिकायत के समाधान उपरांत एटीआर अवश्य अपलोड करें। डीसी मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की ओर से जिला और उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। समाधान शिविर के साथ ही जनसेवा के लिए सरकार के ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है और लोगों को उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए नियमित निगरानी और त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवारत पोर्टल की स्वयं मॉनिटरिंग करते हैं, ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को उक्त पोर्टल पर समाधान सुनिश्चित करने में सक्रियता बरतें।
बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार व सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

श्री गुरु तेग बहादुर जी शहीदी यात्रा का रविवार को रेवाड़ी में होगा भव्य स्वागत
यात्रा के साथ निकाला जाएगा नगर कीर्तन
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही यात्रा

रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक:- नौवें सिख गुरु एवं श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीसरी यात्रा का रविवार, 16 नवंबर को रेवाड़ी में भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा के भव्य स्वागत व अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि यात्रा सुव्यवस्थित रूप से निकाली जा सके। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में फरीदाबाद से शुरू हुई हिंद की चादर तीसरी यात्रा गुरुग्राम से होते हुए 16 नवंबर की सुबह करीब 10ः30 बजे रेवाड़ी जिला में प्रवेश करेगी। जिला रेवाड़ी में हिंद की चादर यात्रा कापड़ीवास, धारूहेड़ा से आगमन के बाद संत कुटिया उत्तम नगर दिल्ली रोड-धारूहेड़ा चुंगी-अम्बेडकर चैक-बस स्टैंड से होते हुए अग्रसेन चैक पर पहुंचेगी। अग्रसेन चैक पर सिख समाज द्वारा गतका प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। अग्रसेन चैक से नगर कीर्तन के साथ यात्रा शहर की पुरानी सब्जी मंडी-घंटेश्वर मंदिर-गोकल गेट-रेलवे चैक होते हुए सरकुलर रोड़ स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा पहुंचेंगी। यात्रा गुरुद्वारा सिंह सभा से नाईवाली चैक होते हुए नारनौल के लिए प्रस्थान करेगी। डीसी ने बताया कि यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। प्रदेश सरकार द्वारा हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 25 नवंबर 2025 को जिला कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी।
16 नवंबर को संडे मार्किट रहेगी पूर्णत बंद
जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार, 16 नवंबर को रेवाड़ी शहर में निकाले जाने वाली यात्रा व नगर कीर्तन के आयोजन को लेकर रविवार को शहर का संडे बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

जिला परिवेदना समिति की बैठक सोमवार को बाल भवन में- डीसी
हरियाणा के शहरी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल करेंगे अध्यक्षता

रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक:- जिला के नागरिकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक सोमवार,17 नवंबर को दोपहर 12 बजे बाल भवन रेवाड़ी स्थित ऑडिटोरियम में हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 16 परिवादों की सुनवाई की जाएगी। जिनमें 11 नए व 5 लंबित परिवाद शामिल हैं। जिनकी सुनवाई हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट सहित बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के पढ़ाए मानवता के पाठ का जीवन में करें अनुसरण – दिनेश कुमार
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में विद्यार्थियों से हुए रूबरू

रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशन में जिला प्रशासन की तरफ से जिला के विद्यालयों में विद्यार्थियों को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने और अच्छा नागरिक बनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में विशेष रूप से पहुंचकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रदेशभर से हिंद की चादर यात्राएं निकाली जा रही हैं। रेवाड़ी जिला में यह यात्रा 16 नवंबर को गुरुग्राम से पहुंचेगी और शहर में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा और सिख समाज द्वारा नगर कीर्तन निकाला जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से नगर कीर्तन में शामिल होकर गुरु तेग बहादुर सिंह जी द्वारा पढ़ाए मानवता के पाठ का जीवन में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। डीआईपीआरओ ने विद्यार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से आयुष्मान योजना चलाकर जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपए तक का निरूशुल्क इलाज मुहैया करवाया जा रहा है। वहीं महिलाओं को भी सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए दीदी ड्रोन योजना और दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेधावी छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी देते हुए योजना के तहत आवेदन कर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या शोभा भारद्वाज ने डीसी अभिषेक मीणा की ओर से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रशासन की भूमिका विषय के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए हितकारी है।
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए डीआईपीआरओ दिनेश कुमार।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला नांगल शहबाजपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।

बाल दिवस पर स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक:- राजकीय प्राथमिक पाठशाला नांगल शहबाजपुर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सांस्कृतिक और स्कूल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ते हैं। बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता करनी चाहिए। इससे उनमें आत्मविश्वास बढने के साथ-आगे आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। वहीं स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का हौसला भी बढ़ाया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति, हरियाणवी और लोक परंपराओं पर आधारित सांस्कृति प्रस्तुतियों से सबका मनमोह लिया। इसके अलावा खेल प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

श्रमिक सुरक्षा अभियान के तहत श्रमिकों के लिए लगाया गया जागरूकता कैंप
योजनाओं के बारे में श्रमिकों को दी जानकारी

रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को आजाद चैक रेवाड़ी पर श्रमिक सुरक्षा अभियान के तहत श्रमिकों के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया जिसमें एडवोकेट विक्की विज एवं पैरा लीगल वालंटियर प्रियंका यादव और लेबर डिपार्टमेंट से देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे। एडवोकेट विक्की विज ने बताया कि सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में श्रमिक कानून, श्रमिक अधिकार, ई-श्रम लेबर कार्ड सहित अन्य विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें श्रमिकों को दुर्घटना और स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से सुरक्षा प्रदान करना, श्रमिकों को शिक्षा, विवाह और अन्य आवश्यक जरूरतों के लिए सहायता देना तथा श्रमिकों के अधिकारों और सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विक्की विज ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220 062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रेवाड़ी की टीम स्किट ‘लघुनाटिका’ में राज्यभर में प्रथम
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रा.व.मा. विद्यालय संगवाड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर डीसी ने दी बधाई
विजेता विद्यार्थियों का गांव में किया भव्य स्वागत

रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक:- राज्य स्तर पर पानीपत में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाड़ी के विद्यार्थियों ने स्किट (लघु नाटिका) प्रतियोगिता में एक बार फिर जिले का नाम रोशन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर डीसी अभिषेक मीणा ने बधाई देते हुए जिले के लिए गौरवशाली बताया और विद्यार्थियों को आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिला व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं विद्यालय के विद्यार्थियों का गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत संगवाड़ी रामसिंह छाबरी के द्वारा ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योत्स्ना यादव ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक महोत्सव में लगातार दूसरी बार राज्य में अपना परचम लहराया है। इस उपलब्धि के लिए समस्त स्टाफ, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार के निरंतर सहयोग का बड़ा योगदान रहा। टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने रेवाड़ी जिले की प्रतिभा और अनुशासन का शानदार परिचय दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे आगे भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम ऊंचा करते रहेंगे। डॉ. ज्योत्सना यादव ने बताया कि यह नाटिका लुप्त होती सांग परम्परा को जीवंत करने का प्रमाण रहा है।

बिहार की यह जीत उन करोड़ों नागरिकों की जीत है जिन्होंने विकास को वोट किया – योगेश्वर शर्मा
बिहार की जनता का हृदय से आभार एवं सभी भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई – योगेश्वर शर्मा
भारत विकास के पथ पर अग्रसर है, और भाजपा इस यात्रा की नेतृत्वकारी शक्ति बनी रहेगी – योगेश्वर शर्मा
पंचकुला, 14 नवंबर, अभीतक:- बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए भाजपा नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि विकास, सुशासन और जनविश्वास ही देश की राजनीति की असली दिशा है। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी जी की विकास-केन्द्रित नीतियों, राष्ट्रहित को प्राथमिकता देने वाली कार्यशैली और पारदर्शी शासन पर अपना भरोसा पुनः दृढ़ता से प्रकट किया है। बिहार की यह जीत उन करोड़ों नागरिकों की जीत है जिन्होंने विकास को वोट किया, भविष्य को चुना और स्थिरता को स्वीकार किया। यह परिणाम प्रधानमंत्री मोदी जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कहा की भाजपा का एक कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। साथ ही भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नेतृत्व को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता हूँ। यह विजय हमें और अधिक ऊर्जा एवं समर्पण के साथ जनसेवा में कार्य करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर अग्रसर है, और भाजपा इस यात्रा की नेतृत्वकारी शक्ति बनी रहेगी और जल्द ही हम भारत को एक विकसित देश की श्रेणी में ला कर दिखाएँगे।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने शहीदी यात्रा में लगाए ष्जो बोले सो निहाल के जयकारे’
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें साला शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी यात्रा में शामिल होकर गुरू जी का आशीर्वाद लिया

चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें साला शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी यात्रा में शामिल होते हुए गुरू जी का आशीर्वाद लिया और यात्रा को दिल्ली के लिए रवाना किया। उन्होंने ष्जो बोले सो निहालष् के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं में जोश का संचार किया। इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान एवं अन्य पदाधिकारियों ने मंत्री अनिल विज को सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि यात्रा दिल्ली में गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब में सम्पन्न होगी। इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व वरिष्ठ उप प्रधान सुदर्शन सिंह सहगल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

धर्म हेतु साका जिनि किया।।
सीसु दिया पर सिररु न दिया।।

आज फरीदाबाद सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारे में हिंद दी चादर, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित शहीदी यात्रा में सहभागिता करना मन को भाव विभोर कर गया। इस दौरान बाबा जी के चरणों में मत्था टेककर अरदास में सम्मिलित हुआ और संगतजनों को संबोधित करने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ। श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन त्याग, साहस, धर्म एवं मानवता की रक्षा के अप्रतिम उदाहरण के रूप में संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी शिक्षाएं हमें सदैव सहिष्णुता, एकता और सद्भाव के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देती रहेंगी।
केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी

सोनीपत: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दादा कुशाल सिंह दहिया के बलिदान दिवस की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत’
सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
महान व्यक्तित्व दादा कुशाल सिंह दहिया की बलिदानी इतिहास में स्वर्ण अक्षरों मे स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस को प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है
यह कार्यक्रम श्री गुरु तेग बहादुर जी के तप, त्याग, विचार और धर्म के लिए उनकी शहादत को जन-जन तक पहुंचाने का हरियाणा सरकार का प्रयास
हरियाणा की भूमि हमेशा से ही रही है शौर्य की जननी- मुख्यमंत्री
दादा कुशाल सिंह दहिया जी का बलिदान केवल धार्मिक नहीं बल्कि चेतना का प्रतीक
उनके बलिदान दिवस पर इतनी भारी संख्या में आने पर सबका स्वागत और अभिनंदन
जो राष्ट्र अपने वीरों को रखता है याद वहीं राष्ट्र होता है अमर- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करेंगे शिरकत
1984 के दंगों में पीड़ित 121 परिवारों के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी ऐसा हमारी सरकार का निर्णय
यमुनानगर में बना रहे मेडिकल कॉलेज का नाम हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया
दादा कुशाल सिंह दहिया जी ने जिस धर्म, निष्ठा और देशभक्ति का परिचय दिया वह हर दिल के लिए बन चुका है प्रेरणा
जीटी रोड से बड़खालसा जाने वाली रोड का नाम दादा कुशाल सिंह दहिया मार्ग किया जाएगा
बड़खालसा सामुदायिक केंद्र का नाम बदलकर अमर शहीद दादा कुशाल सिंह दहिया किया जाएगा
गांव बड़खालसा में दादा कुशाल सिंह दहिया के शहीदी स्मारक का जीर्णोधार भी किया जाएगा
गांव दिपालपुर में ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर महिलाओं एवं युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट पार्क भी बनाया जाएगा
इस पार्क के निर्माण के लिए एक करोड रुपए की राशि का खर्च आएगा
गांव दिपालपुर में कम्युनिटी सेंटर का भी निर्माण करवाया जाएगा जिस पर आएगी 65 लाख रुपए की लागत
राई विधानसभा के 25 किलोमीटर के रास्तों को खेत खलिहान योजना के तहत पक्का करवाया जाएगा
पौंड अथॉरिटी द्वारा निरीक्षण के बाद तालाबों का करवाया जाएगा विस्तारीकरण एवं सौंदर्यकरण
मुख्यमंत्री ने बड़खालसा में विकास कार्यों के लिए 31 लाख रुपए देने की भी की घोषणा।

भिवानी: बिहार चुनाव की जीत को लेकर बोली सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी, कहा रू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नितिश कुमार की नीतियों की जीत
बिहार चुनाव में कांग्रेस का वोट चोरी जैसा बेमानी मुद्दा नहीं चला रू श्रुति चैधरी
मंत्री श्रुति चैधरी ने गांव गोलागढ़ में पहुंच पूर्व मंत्री चै. सुरेंद्र सिंह को उनकी 79वीं जयंती पर पुष्पांजलि की भेंट
बोली: चै. सुरेंद्र सिंह जमीन से जुड़े नेता, कार्यकर्ताओं से करते थे प्यार, भाईचारे की राजनीति को देते थे महत्व
वोट चोरी के मुद्दे पर बोली श्रुति चैधरी: आज के मतदाता जागरूक, वोट चोरी जैसी घटनाओं पर बीच में ही रूकवा देते है वोटिंग, ऐसे में राहुल गांधी को नहीं है मतदाताओं की जागरूक संस्कृति का आभास, जिसके चलते देते है वोट चोरी जैसे ब्यान
हरियाणा को मिले राष्ट्रीय जल पुरस्कार को लेकर बोली सिंचाई मंत्री: ग्राऊंड वाटर व विभिन्न जल प्रोजेक्ट की सफलता के चलते मिला पुरस्कार, बेहतर कार्य करने की मिली है प्रेरणा
कांग्रेस छोडकर जाने वाले नेताओं के सवाल पर बोली श्रुति चैधरी: अभी चुनाव में चार साल बाकी, हरियाणा में कांग्रेस रहेगी भी नहीं

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 72वें सहकारिता सप्ताह के शुभारंभ समारोह में की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत’
सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
72वें सहकारिता सप्ताह के शुभारंभ पर सबको बधाई एवं शुभकामनाएं
हरियाणा के हर नागरिक के जीवन में सहकार की भावना को फिर से जगाने का महापर्व
भारत की आत्मा गांव में बसती है और गांव की प्रगति का मार्ग सहकार से ही होकर जाता है
इस साल को हम सहकारिता वर्ष के रूप में भी मना रहे हैं – मुख्यमंत्री
आज उन लाखों लोगों को याद करना चाहिए जिन्होंने अपनी छोटी-छोटी बचत और सामूहिक शक्ति से विशाल सहकारी आंदोलन का किया निर्माण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारी आंदोलन का मजबूती प्रदान करने का किया काम
देश में एक अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ
हरियाणा में भूमि जिसने देश को दिए अन्नदाता- मुख्यमंत्री
सहकारिता आंदोलन हरियाणा के विकास की रीड की हड्डी
प्रदेश में 3 लाख से अधिक किसानों को रुपये किसान क्रेडिट कार्ड सहकारिता बैंक द्वारा जारी किए गए
समय पर अदायगी करने वाले सहकारी समितियां के सदस्यों से फसली ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जाता
प्रदेश के 531652 किसानों को 1223 करोड रुपए की ब्याज राहत की गई प्रदान
आज प्रदेश में गन्ने का भाव सबसे ज्यादा 415 रुपए प्रति क्विंटल है- मुख्यमंत्री
प्रदेश में सहकारी बैंकों के माध्यम से महिला सहकारी समितियां को 5 लाख रुपए तक के ऋण बिना सिक्योरिटी के होते हैं उपलब्ध
प्रदेश में महिलाएं 60 हजार 513 स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बहुत अच्छा काम कर रही हैं
सहकार की भावना को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का लें प्रण- मुख्यमंत्री

नायब सैनी का जादू चला बिहार में..जहां-जहां किया प्रचार, वहां-वहां कमल खिला: 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट’
हरियाणा के सैनी ने बिहार में मचाया धमालः प्रचार वाली हर सीट पर भाजपा की बंपर जीत’
हरियाणा से बिहार तक सैनी का तूफानः प्रचार किया तो जीत सुनिश्चित: भाजपा का नया लकी चार्म’
बिहार चुनाव में सैनी का कमालरू एक भी सीट नहीं हारी जहां किया रोड शो-रैली: परफेक्ट जीत का स्कोर’
नायब सिंह सैनीरू बिहार में भाजपा की जीत का सीक्रेट वेपन दृ जहां छुए, सोना हो गया’
सैनी इफेक्ट ऑन फायर: बिहार में प्रचार वाली सीटों पर क्लीन स्वीप, भाजपा ने रचा इतिहास’
दिल्ली के बाद बिहार में भी दिखा सीएम नायब सैनी का जलवा’

चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के बाद दिल्ली तथा अब बिहार विधानसभा में भाजपा को मिली जीत में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की भूमिका अहम है। नायब सैनी ने हाईकमान के निर्देशानुसार बिहार चुनाव में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और व्यक्तिगत जनसंपर्क कार्यक्रम भी किए। मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रचार की खास बात यह रही कि उन्होंने बिहार में कई जगह लोगों ने उनके लहजे में संवाद किया और खुद को बिहार वासियों के साथ जोडने का प्रयास किया।
नाबय सैनी ने बिहार में चुनाव के दौरान जिला भोजपुर में अराह, तराड़ी, रोहतास जिले में डेहरी, गया में वजीरगंज, गौरा, औरंगाबाद जिले में गोह, वेस्ट चंपारण जिले में बगाहा तथा ईस्म चंपारण जिले में रामनगर सीटों पर चुनाव प्रचार किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में करीब एक माह तक हरियाणा नेताओं की बड़ी टीम बिहार चुनाव प्रचार में डटी रही। प्रचार के दौरान कई अवसर ऐसे भी आए जब मुख्यमंत्री ने हरियाणा को भी पूरा समय दिया और बिहार में पार्टी द्वारा लगाई गई डयूटी को निभाया। हरियाणा भाजपा की एक टीम जहां बिहार में मोर्चा संभाले हुए थी वहीं एक टीम ने हरियाणा में बिहारी मूल के मतदाताओं के साथ लगातार जनसंपर्क किया। हरियाणा से बिहार में वोट डालने के मतदाताओं को प्रोत्साहित करके विशेष ट्रेनों से बिहार भेजा गया। पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम आदि शहरों में बिहारी मतदाताओं को उनके मूल क्षेत्रों में रवाना करने के बाद बकायदा कार्यक्रमों का आयोजन करके इस बात का अहसास दिलाया गया कि वह भले ही अपने घर से दूर हैं लेकिन लोकतंत्र के इस पर्व में उन्हें भागीदार बनाने के लिए भाजपा के प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता एकजुट है।
…जब मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं बिहारी हूं’
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें बताया कि हरियाणा सरकार न केवल प्रवासियों की सुविधा के लिए काम कर रही है बल्कि प्रवासी के पर्व भी अब सरकार द्वारा मनाए जा रहे हैं। छठ पूजा का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में कहा कि अब तो उन्हें भी लगने लगा है कि वह भी बिहार हैं। सीएम की इस बात को बिहार की जनता ने जहां सहर्ष स्वीकार किया वहीं हरियाणा में विपक्ष ने मुद्दा बनाने का प्रयास किया लेकिन विफल हो गया।
दिल्ली में भी नायब सैनी ने किया था धुआंधार प्रचार
बिहार से पहले दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री नायब सैनी की भूमिका काफी अहम रही थी। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत आदि जिलों से सटी दिल्ली की विधानसभा सीटों पर प्रचार की कमान नायब सैनी के हाथों में थी। दिल्ली में नायब सैनी से इस ढंग से प्रचार किया था कि जैसे वह खुद चुनाव लड़ रहे हों। परिणाम स्वरूप बिहार की तरह दिल्ली में भी नायब सैनी के नेतृत्व वाली सीटों पर न केवल भाजपा को जीत मिली बल्कि भाजपा ने सरकार भी बनाई।
बिहार चुनाव के बाद नायब सैनी का संगठन में कद हुआ मजबूत’
हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलाने के बाद पहले दिल्ली और अब बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार की कमान संभालने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का कद पार्टी में लगातार मजबूत हो रहा है। सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बिठाकर चल रहे नायब सैनी ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा ही नहीं पड़ोसी राज्यों में भी उनकी स्वीकारता बढ़ी है। बिहार चुनाव परिणाम से हाईकमान की नजरों में नायब सैनी का सम्मान और अधिक बढ़ गया है।
बिहार में भी हुई हरियाणा की जलेबी की चर्चा’
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान गोहाना की जलेबी खासी चर्चा में रही। हरियाणा में प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं ने कई जगह जलेबियां भी बनाई। इसके बाद दिल्ली के चुनाव में भी हरियाणा की जलेबी का जलवा रहा। भाजपा के चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में हरियाणा की जलेबी बांटी गई। अब बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के कई नेताओं ने हरियाणा की जलेबी की चर्चा जनता में की। गोहाना की जलेबी दिल्ली से होते हुए अब बिहार पहुंच गई है।

बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर लगाई मोहर: प्रो. रामबिलास शर्मा’
ओम प्रकाश यादव बोलेकृचुनाव परिणाम ने साबित किया कि देश मोदी जी की नीतियों से प्रभावित’

नारनौल, 14 नवंबर, अभीतक:- बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद नारनौल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एनडीए की जीत पर जमकर खुशी मनाई। हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि चुनाव परिणाम स्पष्ट कर देते हैं कि देश और बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित है। महावीर चैक पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बांटते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का मतदाता जागरूक है और उसने कांग्रेस के “वोट चोरी” जैसे आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी देश में कमजोर हो रही है और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। इस अवसर पर नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने भी खुशी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि वे करीब 10 दिनों तक बिहार में चुनाव प्रचार में रहे और तभी स्पष्ट हो गया था कि जनता मोदी और नीतीश कुमार की नीतियों से संतुष्ट है। चुनाव परिणाम ने उस आकलन को सही साबित किया है। प्रो. शर्मा और ओम प्रकाश यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ढोलक की थाप पर नृत्य कर विजय का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा, योगेश शास्त्री, जेपी सैनी, गोविंद भारद्वाज, आर. के जांगडा, भाजपा नेत्री सरोज शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रो. रामबिलास शर्मा ने आपातकाल के दौरान गया जेल में बंद रहने के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि वे बिहार के जनमानस को अच्छी तरह समझते हैं। क्योंकि वे कांग्रेस की तानाशाही के चलते इमरजेंसी के दौरान लंबे समय बिहार की गया जेल में बंद रहे थे उन्होंने वहां के लोगों की नबज को उसी समय ही पढ़ लिया था बिहार का व्यक्ति कांग्रेस और लालू प्रसाद की नीतियों को पसंद नहीं करता। उन्होंने दावा किया कि चुनाव परिणाम से पहले ही उन्होंने एनडीए की वापसी की भविष्यवाणी कर दी थी, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का पूर्वानुमान लगाया था और वह सही साबित हुआ। उल्लेखनीय है कि पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा देश के किसी भी प्रदेश के चुनाव परिणाम से पहले ही भविष्यवाणी कर देते हैं और वह सही साबित होती है हरियाणा प्रदेश और दिल्ली प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने आंकड़ों सहित भाजपा के बहुमत की भविष्यवाणी की थी और वह सही साबित हुई थी। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले श्री शर्मा ने पूर्ण बहुमत से बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया था और वह सही साबित हुआ।
बिहार में एनडीए को मिले बहुमत पर आजाद चैक में लड्डू बांटकर खुशी मनाते पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव और भाजपा कार्यकर्ता।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत में आयोजित 72वें सहकारिता सप्ताह के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सहकार की भावना हरियाणा की विकास यात्रा की रीढ़ है और इस वर्ष को सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 3 लाख से अधिक किसानों को सहकारी बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। समय पर अदायगी करने वाले किसानों से सहकारी समितियाँ फसली ऋण पर कोई ब्याज नहीं लेतीं। अब तक 5,31,652 किसानों को ₹1223 करोड़ की ब्याज राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज भी देश में सबसे अधिक गन्ना भाव ₹415 प्रति क्विंटल दे रहा है। महिला सशक्तिकरण में सहकारिता की भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि महिला सहकारी समितियों को ₹5 लाख तक के ऋण बिना सिक्योरिटी उपलब्ध हैं और प्रदेश की 60,513 स्वयं सहायता समूह उल्लेखनीय काम कर रहे हैं।

बिहार जीत में हरियाणा भाजपा की बड़ी भूमिका’
हरियाणा मुख्यमंत्री जहां गए भाजपा ने की बड़ी जीत दर्ज

चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- बिहार चुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तीन दिन दौरे किए थे और इस दौरान वह आठ रैलियों में शामिल हुए। भाजपा गठबंधन ने इन सभी 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिन सीटों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रैलियां की हैं, उनमें वजीरगंज से भाजपा के बीरेंद्र सिंह चुनाव जीत गए हैं। गया जिले के अंतर्गत आने वाली इस विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री ने 4 नवंबर को जनसभा को संबोधित किया था। यहां से भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस उम्मीदवार अवधेश कुमार सिंह को परास्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने पहले दौर में 29 अक्टूबर को भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर रैली की थी। यहां से भाजपा के विशाल प्रशांत ने कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के मदन सिंह को प्राप्त किया है। पूर्वी चंपारण जिले की रामनगर सीट पर भाजपा के नंदकिशोर राम ने राष्ट्रीय जनता दल के सुबोध कुमार को परास्त किया है। इस सीट पर 11 नवंबर को मतदान हुआ था और मुख्यमंत्री 9 नवंबर को चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में यहां पहुंचे थे। औरंगाबाद की गोवा विधानसभा सीट पर भाजपा के डॉक्टर रणविजय कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के अमरेंद्र कुमार को मात दी है। इसी प्रकार गया की गुरुआ विधानसभा सीट पर भाजपा के उपेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल के विनय कुमार को मात दी है। रोहतास जिले की डेहरी सीट पर लोकतंत्र शक्ति पार्टी के राजीव रंजन सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के गुड्डू कुमार चंद्रवंशी को मात दी है। पश्चिमी चंपारण की बगहा विधानसभा सीट पर भाजपा के राम सिंह ने कांग्रेस के जयेश मंगलम सिंह को और भोजपुर जिले की आरा विधानसभा सीट पर भाजपा के संजय सिंह टाइगर ने कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के क्यामुद्दीन अंसारी को मात दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा ने हरियाणा में बिहार मतदाताओं को लुभाने के लिए काफी काम किया था। इस बार छठ पूजा के अवसर पर सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर कदम उठाए गए थे। सरकार ने बिहार मतदाताओं को मतदान के लिए वेतन सहित अवकाश देने के लिए प्राइवेट उद्योगपतियों को भी आग्रह किया था,जिसके कारण बड़ी संख्या में हरियाणा से प्रवासी बिहारी मजदूर अपने गांव जाकर वोट डालने में सफल हुए और इसका परिणाम देखने में यह आया कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से भाजपा का गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की है जो पिछले चुनाव के मुकाबले में 83 सीटें ज्यादा है। महागठबंधन केवल 35 सीटों पर सिमट कर रह गया है।
मुख्यमंत्री का विजय स्ट्राइक 100 प्रतिशत
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बिहार में जिन सीटों पर गए उन सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की इससे हरियाणा भाजपा का उत्साह बिहार के चुनाव को लेकर और ज्यादा बढ़ गया है। बिहार में मिली इस जीत के पीछे हरियाणा के भाजपा नेताओं की भी कड़ी मेहनत रही है। हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल, कृष्ण बेदी, पार्टी के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया समेत कई बड़े नेता सहित प्रदेश के करीब 200 से अधिक वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेता बिहार में डेरा डाले रहे और उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में अच्छा खासा प्रचार किया।
नायाब का प्रचार करने का अंदाज बिहार को पसंद आया
मुख्यमंत्री ने अपने प्रचार के दौरान लोगों का आह्वान किया था कि जिस प्रकार हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार जन कल्याणकारी नीतियों को लागू करने और विकास के नए आयाम कायम करने का काम कर रही है इस प्रकार अगर भाजपा नेतृत्व वाली बिहार में सरकार का गठन होता है तो बिहार में भी ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास में अहम भूमिका अदा करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रचार का स्टाइल बिहार के लोगों को काफी पसंद आया और इस दौरान नायब सैनी ने मैं भी बिहारी हूं का जो नारा दिया वह भी काफी वायरल हुआ था ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री बिहार में जाकर बाहरी ने होकर बिहारी ही नजर आ रहे थे।

मैंने आजतक कोई इच्छा नहीं रखी और आजतक मैंने कुछ मांगा भी नही है – ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
जब भी चुनाव होते हैं तो विधायक मंत्रीपद और विभाग लेने के लिए दिल्ली जाते हैं, मैं आजतक कभी इस तरह दिल्ली नहीं गया – अनिल विज’
जब मुख्यमंत्री का तय हो रहा होता है तब भी मैं अंबाला कैण्ट में था – विज
मैं 2014 में सीनियरमोस्ट था और अब भी सीनियरमोस्ट हूं लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा – विज’
बिहार की जागरूक जनता ने जंगलराज को जड से उखाड कर फेंक दिया – विज’
राहुल गांधी की हैसियत सबके सामने आ गई, क्योंकि उनके पास अच्छा कहने के लिए कुछ नही – विज’
सीबीआई की जांच के लिए हत्या का एक मामला सरकार को भेजा जाएगा- विज’

चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मैंने आजतक कोई इच्छा नहीं रखी और आजतक मैंने कुछ मांगा भी नही है। जब भी चुनाव होते हैं तो सारे विधायक दिल्ली जाते हैं, मैं आजतक कभी इस तरह दिल्ली नहीं गया। कोई मंत्रीपद लेने के लिए जाते है तो कोई विभाग लेने के लिए जाते है। परंतु मैं आजतक कभी नहीं गया। जब मुख्यमंत्री का तय हो रहा होता है तब भी मैं अंबाला कैण्ट में था। श्री विज ने यह बात आज कैथल में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कही।
मैं जिस पार्टी का सदस्य हूं उस पार्टी में सिखाया जाता है कि ‘डोंट डिजायर बट डिजर्व इट – विज’
उन्होंने कहा कि ‘‘जब मीडिया के कुछ बंधूओं ने आकर पूछा कि सारे लोग दिल्ली गए हुए हैं क्योंकि मैं 2014 में सीनियरमोस्ट था और अब भी सीनियरमोस्ट हूं लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा। क्योंकि मैं जिस पार्टी का सदस्य हूं उस पार्टी ने यही सिखाया है कि ‘डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’। जब हम बच्चे थे ये उस पार्टी में सिखाया गया है, हमारे दिमाग में तब से छप गया था अब वो मिटाया नहीं जा सकता और हम उसी नीति पर चल रहे हैं।
बिहार की जागरूक जनता ने जंगलराज को जड से उखाड कर फेंक दिया’’- विज’
बिहार चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार की जागरूक जनता ने जंगलराज को जड से उखाड कर फेंक दिया है और कटटा राज का भी बिहार की जनता ने जवाब दे दिया है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास की जीत है। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, जो आज की राजनीति के चाणक्य है, उनकी नीति से यह नतीजा है। ये नीतिश कुमार की साफ छवि, उनके काम का नतीजा है। उन्होंने कहा कि ये सब पूरे हिन्दूस्तान को अपने ध्यान में रखना चाहिए’’।
राहुल गांधी की हैसियत सबके सामने आ गई, क्योंकि उनके पास अच्छा कहने के लिए कुछ नही- विज’
विपक्ष के नेता राहुल गांधी की पार्टी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘राहुल गांधी की हैसियत सबके सामने आ गई है। वे केवल झूठ, फ्रॉड और गलत बातों के सहारे राजनीति करते है। उसको लोग पंसद नहीं करते और उनके पास अच्छा कहने के लिए कुछ भी नहीं है। श्री विज ने कहा कि राहुल गांधी वोट चोरी को लेकर शोर मचाते हैं इसलिए वे उनसे पूछना चाहते हैं कि कहीं पर किसी की दो या तीन बार वोट बन गई, जिसे वे दिखाते भी हैं, लेकिन सवाल यह है कि यह वोट किसको पडी है क्योंकि फायदा व नुकसान तभी पता चलेगा। उस संबंध में राहुल गांधी जी ने आजतक नहीं बताया, और न ही आजतक कोई शिकायत दी है, तथा न ही लिखकर दिया है। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने हर पार्टी को अपना पोलिंग एजेंट बैठाने का अधिकार दिया है। अगर ब्राजील की एक महिला ने बहुत सी वोटें डाल दी, तो उस समय कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने एतराज क्यों नहीं किया और कांग्रेस ने अपने पोलिंग एजेंट के खिलाफ क्या कार्यवाही की।
राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए और मछलियां पकडने का काम करना चाहिए – विज’
इसी प्रकार, एक उदाहरण देते हुए श्री विज ने कहा कि अभी अंबाला जिला के मुलाना में भी एक महिला की 232 वोट बनी हुई मिली, जबकि मुलाना से विधायक और सांसद कांग्रेस का जीता हुआ है इसका मतलब ये सब फ्रॉड कांग्रेस कर रही हैं। इसका सारा लाभ कांग्रेस ले रही है और राहुल गांधी झूठ बोलते हैं। लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है लेकिन बिहार की जनता ने राहुल गांधी को जवाब दे दिया है और वोट चोरी की पदयात्रा का पूरा जवाब दिया गया है और कांग्रेस को बिल्कुल उखाड कर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए और तालाब में छलांग मारकर मछलियां पकडने का काम करना चाहिए।
मैंने हर मामले पर इंसाफ देने की कोशिश की- विज’
कैथल में आयोजित कष्ट निवारण समिति के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने हर मामले पर इंसाफ देने की कोशिश की है, क्योंकि सरकार ने कष्ट निवारण समितियां बनाई हुई है और इन समितियों की बैठक में मामले रखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक में एजेंडा के अनुसार शिकायतों को रखा जाता है। इसके अलावा, अन्य शिकायतों के प्रार्थना पत्र उनके द्वारा लिए जाते हैं और जिला प्रशासन को निर्देश दिए जाते हैं कि अमुक शिकायतकर्ता की शिाकायत पर कार्यवाही संबंधित विभाग को भेजकर कर दी जाए और शिकायतकर्ता को सूचित किया जाए।
सीबीआई की जांच के लिए हत्या का एक मामला सरकार को भेजा जाएगा- विज’
कष्ट निवारण समिति की बैठक में आई शिकायतों के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव तक बात की गई है और बताया कि एक हत्या के मामले में पुलिस जांच नहीं कर पाई है यह मृत्यु कैसे हुई है। इस हत्या के पीछे परिवार वालों ने 5 से 6 लोगों के नाम भी दिए हैं कि ये लोग इस हत्या में शामिल हो सकते है, और इन लोगों से भी पुलिस सच नहीं निकलवा सकी है। जबकि एक व्यक्ति इनमें से विदेश भाग गया क्योंकि हो सकता है कि उसको सारी बात मालूम हो। पुलिस ने उसको भी लाने की कोशिश की है और उसके सम्मन जारी किए है परंतु पुलिस इसमें कुछ भी परिणामस्वरूप नहीं कर पा रही है, तो मैंने सोचा है कि इस मामले को अब सीबीआई को देना बनता है इसलिए सीबीआई को भेजने हेतू इस मामले को सरकार को भेजा जा रहा है।

पांच साल पहले हुए मर्डर में हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर मामला सीबीआई को सौंपने की अनुशंसा के आदेश- ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कैथल में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में दिए निर्देश’
उत्पीड़न के मामले में चेक देने के बावजूद युवती की सुनवाई न करने पर पुलिस कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर के दिए आदेश’
चार मामलों में जांच समिति का गठन कर अगली बैठक में रिपोर्ट देने के आदेश, पुलिस को सख्त निर्देश, एक मामले में बैठक के दौरान मरवाया छापा’
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे मंत्री अनिल विज, 15 मामलों की सुनवाई में कई मामलों का किया मौके पर निपटारा’

चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पांच साल पहले हुए एक मर्डर केस में सीबीआई जांच की अनुशंसा करने सहित एक युवती द्वारा उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई न करने पर पुलिस कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी किए। वहीं, चार मामलों में कमेटी गठित कर अगली बैठक तक जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए। श्री विज आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में 15 शिकायतों की सुनवाई की गई और इसमें नौ पुरानी व 6 नई शिकायतें शामिल रही। बैठक में पुरानी शिकायतों में शामिल पहली शिकायत में सीवन गेट निवासी मनजीत सिंह की उसकी बेटी को विदेश भेजने में धोखाधड़ी संबंधी शिकायत पर मंत्री अनिल विज ने एसपी को निर्देश दिए कि वे आरोपियों के खिलाफ चंडीगढ़ की बजाए जिला कैथल में ही जीरो एफआईआर दर्ज करें। मंत्री ने एसपी कैथल को कष्ट निवारण समिति की बैठक में जारी किए गए आदेशों की दृढ़ता से पालन करने के आदेश जारी किए। उन्होंने पहले इस मामले मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए। इस शिकायत को लंबित रखा गया। कसान निवासी कुसुम की मरनेगा की 5600 रुपये की राशि को उसके खाते से काटे जाने संबंधी शिकायत पर एलडीएम ने शिकायतकर्ता की राशि वापस करने बारे जानकारी दी। जिस पर मंत्री ने कहा कि यह राशि नकद में दी गई है, जो नियमानुसार गलत है। उन्होंने एडीसी की अध्यक्षता में विजिलेंस कमेटी को इस मामले की जांच करवाने के आदेश दिए। अगली शिकायत चीका निवासी लक्ष्मी चंद की थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई थी तथा उसके द्वारा दी गई जवाबी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि यह क्रिप्टो करंसी से संबंधित मामला है। इसमें मंत्री अनिल विज ने पुलिस को आदेश दिए कि वे संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखे। अगली शिकायत में ऋषि नगर निवासी नीतू मौण ने वर्ष 2020 में अपने भाई की हत्या के मामले में किसी की गिरफ्तारी न होने बारे शिकायत की थी। पिछली बैठक में मंत्री के आदेशानुसार पुलिस ने विदेश गए संदिग्ध आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू करने बारे जानकारी दी। जिस पर शिकायतकर्ता पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थी। इसके बाद मंत्री अनिल विज ने इस मामले को सीबीआई जांच करवाने की अनुशंसा की। उन्होंने डीसी को निर्देश दिए कि वे मुख्य सचिव को इस मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने बारे आवश्यक कार्रवाई के आदेश जारी करें। हेमू माजरा निवासी बलविंद्र सिंह की बिजली कनेक्शन संबंधित शिकायत थी। विभाग द्वारा कनेक्शन जारी कर दिया गया। शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद इस मामले का निपटान कर दिया गया। इसी प्रकार, अगली शिकायत कैथल निवासी संध्या की परिवार पहचान पत्र में किसी अन्य महिला का नाम जोड़े जाने संबंधी शिकायत में मंत्री को बताया गया कि संबंधित सीएससी सेंटर संचालक व विभागीय कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है और परिवार पहचान पत्र ठीक कर दिया गया है और संबंधित महिला से रिकवरी भी कर ली गई है। मंत्री अनिल विज ने सीएससी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस को आदेश दिए कि संबंधित सीएससी संचालक का पूरा रिकॉर्ड चेक किया जाए। जिस-जिस की भी इसमें मिलीभगत है, उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार, अगली शिकायत गांव कैलरम निवासी टीका राम की थी। उसने आरोप लगाया कि काडा विभाग द्वारा खाल को कागजों में पक्का दिखाया गया है, जबकि खाल मौके पर करीब एक एकड़ पर कच्चा है। इस पर मंत्री अनिल विज ने कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर शिकायत का निपटारा कर दिया गया। धनौरी निवासी संतोष की उसके खेत के नहरी खाल पर कब्जे की शिकायत पर सुनवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ने सिंचाई विभाग, बीडीपीओ की रिपोर्ट सहित काडा के एक्सईएन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चर्चा कर जानकारी हासिल की। चर्चा में संगतपुरा पुलिस चैकी द्वारा कब्जा छुड़वाने की मांग के बावजूद कोई कार्रवाई न किए जाने की बात सामने आने व सिंचाई विभाग द्वारा मामले में कार्रवाई में देरी पाए जाने पर दोनों विभागों के आला अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। मंत्री ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि वे मामले की तह तक जाएंगे। चाहे उन्हें मौके पर ही क्यों न जाना पड़े। पुरानी शिकायतों में अंतिम शिकायत गांव क्योड़क निवासी राजपाल आर्य की नेट हाउस की सब्सिडी न दिए जाने बारे थी। जिसमें पिछली बैठक में जांच के आदेश दिए थे। डीसी ने मंत्री को मामले की जांच रिपोर्ट दी। इसके बाद मंत्री अनिल विज ने शिकायतकर्ता की मांग पर इस मामले में एडीसी, एसडीएम एवं तहसीलदार मौके का दौरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए। नई शिकायतों में पहली शिकायत रणधीर कालोनी निवासी निधि ने ससुराल पक्ष पर मारपीट सहित कई आरोप लगाए थे। जिसमें पुलिस ने जवाब दिया कि उसके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिकायतकर्ता पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आए और बताया कि उसका पति अफीम का काम करता है और अवैध हथियार रखता है। साथ ही उसने एक वीडियो भी मंत्री को दिखाया। मंत्री श्री अनिल विज ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम अजय सिंह व डीएसपी गुरविंद्र सिंह को कैथल स्थित उसके पति के घर व जींद एसपी को नरवाना में स्थित उसके पति के दूसरे घर पर रेड के आदेश जारी किए और कहा कि यदि अफीम व हथियार मिलते हैं तो तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही शिकायतकर्ता की मांग पर उसके केस को हांसी में ट्रांसफर करने के पुलिस को निर्देश दिए। ऐसे ही, अगली शिकायत में कैथल निवासी एक महिला ने उसकी पुत्री को कैथल निवासी राहुल व सौरभ द्वारा अश्लील मैसेज व्हाट्सएप व टेलीग्राम के माध्यम से भेजने व आते-जाते समय उसकी पुत्री को परेशान करने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने की शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने उसके मोबाइल पर भेजी गई चेट की प्रतियां भी मंत्री को दिखाईं। जिन्हें पढ़कर मंत्री अनिल विज ने सख्त लहजे में एसपी को शिकायतकर्ता महिला सुनवाई करने के आदेश जारी किए। साथ ही उस पुलिस कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए, जिस कर्मचारी को शिकायतकर्ता महिला ने प्रताड़ना संबंधी चेट उपलब्ध करवाई थी और इसके बावजूद उस कर्मचारी ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके साथ ही प्रताड़ना करने के जो दो आरोपी हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि महिला विरुध अपराधों में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए। इसी तरह, अगली शिकायत में गांव कांगथली के सरपंच व अन्य ने उनके क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही डेयरी में नकली दूध, पनीर व अन्य पदार्थ तैयार करने की शिकायत दी। जिस पर मंत्री अनिल विज ने फूड सेफ्टी ऑफिसर से जवाब मांगा। जिसमें पता चला कि उक्त डेयरी संचालक के यहां से तीन बार सैंपल लिए जा चुके हैं और उसके खिलाफ एडीसी कोर्ट में केस भी फाइल किया गया है। मंत्री अनिल विज ने फूड सेफ्टी ऑफिसर स्तर पर ऐसी फर्म को सील न किए जाने की पावर न होने की बात पता चलने पर तुरंत विभाग के एसीएस से फोन पर बात की और इस फर्म को सील करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिस डेयरी का सैंपल फेल आ गया, उसे तुरंत सील करें। ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो। कई जिला कष्ट निवारण समिति सदस्यों ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया। गांव दयौरा की हरिजन बस्ती के निवासियों की घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज की तार हटाने की मांग पर मंत्री अनिल विज ने जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य द्वारा बिना विवाद की भूमि सुझाए जाने पर एक्सईएन बिजली बोर्ड को लाइन शिफ्ट करने के आदेश जारी किए। गांव नरवल निवासी राजकुमार की शिकायत थी कि उसकी पत्नी ने अमन प्राइवेट अस्पताल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। जिसमें एक बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में दूसरे अस्पताल का नाम लिख दिया गया। जिस पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही। इस पर मंत्री अनिल विज ने सीएमओ कैथल को बोर्ड गठित कर जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए। साथ ही जन्म प्रमाण पत्र में अस्पताल का नाम ठीक करने की आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के आदेश जारी किए। बैठक की अंतिम शिकायत बलराज नगर निवासी सुमन की थी। उसने विधवा पैंशन बनवाए जाने की मांग की थी। विभाग ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता महिला की पेंशन शुरू करवा दी गई है। जिस पर इस शिकायत को मौके पर ही निपटा दिया गया। इसके बाद मंत्री अनिल विज ने शिकायत लेकर पहुंचे आमजन की एक-एक करके शिकायत ली और डीसी व एसपी को सभी शिकायतों में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़, बलविंद्र जांगड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष सुरभि गर्ग, प्रवीण प्रजापति, शक्ति सौदा, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन यशपाल प्रजापति, आयुष गर्ग सहित जिले भर से आए जिला कष्ट निवारण समिति सदस्यों के अलावा जिला प्रशासन में डीसी प्रीति, एसपी उपासना, डीएमसी कपिल शर्मा, एसडीएम अजय सिंह, एमडी शुगर मिल, एसडीएम कलायत अजय हुड्डा, एसडीएम गुहला कैप्टन परमेश सिंह के अलावा जिले भर के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।

10वां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिलरूनायब सिंह सैनी
15 नवंबर से 5 दिसंबर तक पहली बार 21 दिन तक महोत्सव में देखने को मिलेगा संस्कृति, ज्ञान और आध्यात्मिकता का अलग ही संगम,कुरुक्षेत्र की युद्धभूमि में मोह ग्रस्त अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण के मुखारविंद से श्रीमद् भगवद् गीता के शाश्वत उपदेश को 5,163 वर्ष होंगे पूरे

कुरूक्षेत्र, 14 नवंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस बार 10वां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र में 15 नवंबर से शुरू हो रहा है और 5 दिसंबर तक चलेगा। पहली बार 21 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में संस्कृति, ज्ञान और आध्यात्मिकता का अलग ही संगम देखने को मिलेगा। हमारे लिए बड़े ही गर्व और गौरव की बात है कि इस बार 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र 48 कोस की परिधि में फैला है। इस क्षेत्र में अनेक तीर्थ हैं। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा 182 तीर्थों की पहचान की जा चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को ब्रह्मसरोवर के श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पत्रकारों को प्रेस वार्ता में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, सांसद नवीन जिंदल, हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज यहां परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी विराजमान हैं। स्वामी ज्ञानानंद महाराज प्रेम और सद्भाव की प्रतिमूर्ति हैं तथा अपनी सहज, सरल और मधुर वाणी से देश-विदेश में गीता और श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से मानव को आचार, विचार एवं व्यवहार के बारे में सीख दे रहे हैं। इनकी ही प्रेरणा और प्रयासों से मॉरीशस, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जापान समेत अन्य देशों में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन हो चुका है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र में हर साल आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के सफल आयोजन में स्वामी ज्ञानानंद महाराज की सक्रिय भागीदारी और मार्गदर्शन रहता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की इस पावन भूमि को भारतीय संस्कृति की क्रीड़ा स्थली होने का गौरव प्राप्त है। इसी भूमि में पावन सरस्वती के तटों पर वेदों, उपनिषदों और पुराणों की रचना हुई और इसी भूमि को श्रीमद्भगवद्गीता की जन्मस्थली होने का विशेष सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की युद्धभूमि में मोह ग्रस्त अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण के मुखारविंद से श्रीमद्भगवद्गीता का जो शाश्वत उपदेश दिया गया था, इस वर्ष इस उपदेश को दिए हुए 5,163 वर्ष हो जाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में कुरुक्षेत्र आगमन के दौरान कहा था कि कुरुक्षेत्र को गीता स्थली के रूप में पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उनसे प्रेरणा प्राप्त कर गीता महोत्सव को कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत वर्ष 2016 में की थी,तब से अब तक पिछले 9 वर्षों से इस महोत्सव को अपार सफलता और लोकप्रियता मिली है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह महोत्सव भारत देश की सीमाओं से भी बाहर विदेशों में मनाया जाने लगा है। पहली बार वर्ष 2019 में यह महोत्सव देश से बाहर मॉरीशस तथा लंदन में भी मनाया गया। इसके बाद यह यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका एवं इंडोनेशिया में आयोजित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गीता की जन्मस्थली धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र में हर साल अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए हर साल प्रबंध भी व्यापक स्तर पर किये जाते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस बार अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में मध्यप्रदेश सहयोगी राज्य की भूमिका में रहेगा। मध्यप्रदेश अपनी समृद्ध धार्मिक व आध्यात्मिक संस्कृति के लिए विख्यात है। ऐसे महान सांस्कृतिक परंपराओं वाले राज्य का अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सहयोगी राज्य बनने से इस महोत्सव की गरिमा और गौरव कई गुणा बढ़ गए हैं। मध्यप्रदेश द्वारा ब्रह्मसरोवर पर स्थित पुरुषोत्तम पुरा बाग में सांस्कृतिक पैवेलियन बनाया जा रहा है। इसमें उनकी संस्कृति, शिल्प, खान-पान इत्यादि से सम्बन्धित स्टाल आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 24 नवम्बर को ब्रह्मसरोवर पर गीता यज्ञ एवं पूजन के साथ अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का विधिवत शुभारंभ होगा। इसके साथ ही 24 नवंबर को ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का शुभारम्भ भी किया जाएगा। इस संगोष्ठी में ऑनलाइन माध्यम से भी देश-विदेश के गीता मर्मज्ञ, विद्वान एवं शोधार्थी अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।
विदेश मंत्रालय के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी में 16 देशों के 25 विद्वानों की रहेगी उपस्थिति
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस वर्ष भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी में 16 देशों के 25 विद्वानों की उपस्थिति रहेगी। विदेश मंत्रालय के माध्यम से 51 देशों में गीता महोत्सव के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिनका लाइव प्रसारण रहेगा। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा दूसरे देशों में विभिन्न भाषाओं में अनुवाद की गई श्रीमद्भागवत गीता की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। फिजी और त्रिनिदाद एवं टोबेगो से 20 पंडित 2 दिन के लिए कुरुक्षेत्र आ रहे हैं, जोकि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके अलावा 7 देशों के 25 शिल्पकारों द्वारा अपनी शिल्प का प्रर्दशन महोत्सव के दौरान किया जाएगा।
24 नवम्बर से 1 दिसम्बर की अवधि के दौरान संस्थानों में होंगे गीता सेमिनार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस बार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अतिरिक्त एनआईडी, एनआईटी तथा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा भी 24 नवम्बर से 1 दिसम्बर की अवधि के दौरान अपने-अपने संस्थानों में गीता सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभी विभागों द्वारा अपने स्तर पर गीता पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में होगी कथा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में पदम विभूषित रामभ्रदाचार्य जी द्वारा जीयो गीता के तत्वावधान में कथा का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 29 नवम्बर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें देश के प्रख्यात सन्त मिलकर गीता एवं अध्यात्म विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में अखिल भारतीय देवस्थानम सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत वर्ष की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों की उपस्थिति रहेगी।
सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वीडियो क्लिप को मिलेगा 1 लाख रुपये का पुरस्कार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महोत्सव के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, हरियाणा द्वारा एक यू-टूब चैनल चलाया जाएगा। इसमें विभिन्न श्रद्धालु श्रीमद्भगवद गीता में मेरा पंसदीदा श्लोक एवं उस श्लोक से उनके जीवन में आए बदलाव पर अपना अनुभव साझा करेंगे। सबसे ज्यादा देखे जाने वाली विडियो क्लिप को महोत्सव के समापन समारोह में 1 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
25 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के तीर्थों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 15 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर भव्य गीता महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 25 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के तीर्थों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गीता जयन्ती के दिन 1 दिसम्बर को ज्योतिसर तीर्थ पर गीता यज्ञ, गीता पाठ एवं भगवद कथा का आयोजन होगा। उसी दिन थीम पार्क, कुरुक्षेत्र में 18 हजार विद्यार्थियों द्वारा गीता का वैश्विक पाठ किया जाएगा। इसमें देश-विदेश से लाखों गीता प्रेमी एवं श्रद्धालु ऑनलाइन भी जुड़ेंगे। इसके साथ ही उसी दिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में 48 कोस तीर्थ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें कुरुक्षेत्र भूमि के 182 तीर्थ समितियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
182 तीर्थों पर होगा दीपोत्सव का आयोजन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 1 दिसम्बर 2025 को ही कुरुक्षेत्र भूमि के सभी 182 तीर्थों पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गीता शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें नगर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि 24 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक प्रतिदिन ब्रह्म सरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में सांयकालीन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम गीता, महाभारत एवं श्रीकृष्ण विषय पर आधारित होंगे।
विद्यार्थियों के लिए गीता श्लोकोच्चारण, भाषण, निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली, क्राफ्ट प्रतियोगिताएं होंगी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 28 से 30 नवम्बर तक सन्निहित सरोवर एवं ब्रह्मसरोवर पर विद्यार्थियों के लिए गीता श्लोकोच्चारण, भाषण, निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली, क्राफ्ट आदि कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्म सरोवर पर 24 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक गीता पुस्तक मेले को आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के प्रमुख प्रकाशक शामिल होंगे।
हरियाणा के विकास एवं उन्नति को दर्शाती हुई लगाई जाएंगी प्रदर्शनियां
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी ब्रह्म सरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में 24 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक हरियाणा के विकास एवं उन्नति को दर्शाती हुई प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इनमें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और क्षेत्र विशेष में हुए विकास कार्यों की जानकारी मिलेगी। इनके अलावा, विभिन्न धार्मिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। महोत्सव के दौरान विभिन्न भाषाओं में गीता संस्करण की प्रर्दशनी भी लगाई जाएगी।
हरियाणा की संस्कृति, शिल्प, खान-पान के लिए बनाया जाएगा हरियाणा पैवेलियन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति, शिल्प, खान-पान इत्यादि से सम्बन्धित हरियाणा पैवेलियन बनाया जाएगा। इसमें वाले पर्यटक एवं तीर्थयात्री हरियाणा की संस्कृति से रूबरू होंगे। गीता महोत्सव में बलराम कुश्ती दंगल का आयोजन करवाया जाएगा। इसमें देश के बड़े-बड़े कुश्ती खिलाडियों को भी आमन्त्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर महाभारत थीम पर आधारित पेंटिंग बनाने का कार्य करवाया जाएगा। मेला क्षेत्र में दर्शकों के लिए 15 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक फन फेयर का आयोजन किया जा रहा है। गीता महोत्सव के अवसर पर ज्योतिसर में निर्मित अनुभव केन्द्र के उद्घाटन की भी योजना तैयार की गई है।
28 नवंबर से सभी जिला मुख्यालय पर होंगे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम 28 नवंबर से सभी जिला मुख्यालयों पर शुरू होंगे। इसी तरह 1 दिसम्बर को हरियाणा के सभी जिलों के मुख्यालयों में गीता शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। सभी जिलों के मुख्यालयों में 1 दिसम्बर को गीता जयंती के दिन 1800 विद्यार्थियों द्वारा गीता का वैश्विक पाठ किया जाएगा। इसी प्रकार सभी जिलों में 1 दिसम्बर को ग्राम पंचायतों द्वारा अपने तीर्थों पर सायंकाल को दीपोत्सव मनाया जाएगा।
गीता जयंती से कुरुक्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ लाभ : गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि कुरुक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण ने सर्व मानव जाति के कल्याण के लिए गीता का उपदेश दिया था। अब गीता को विश्व स्तर पर विशेष पहचान मिली है, जिसका कुरुक्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा लाभ हुआ है। हर साल लाखों लोग विदेश से अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचते हैं। इससे कुरुक्षेत्र के विकास को गति मिली है। गीता जयंती में पर्यटकों के कुरुक्षेत्र आने को लेकर काफी उत्सुकता रहती है। उन्होंने कहा कि अब गीता जयंती के कार्यक्रम देश के विभिन्न प्रदेशों के साथ-साथ अन्य देशों में भी आयोजित किया जा रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, सांसद नवीन जिंदल, पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, केडीबी सीईओ पंकज सेतिया, जिला अध्यक्ष तिजेंदर सिंह गोल्डी, मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी,चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर,भाजपा के वरिष्ठड्ढ नेता जयभगवान शर्मा डीडी, भाजपा नेता सुभाष कलसाना, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का अटेली विधानसभा का दौरा’
कटकई, सिलारपुर और कलवाड़ी गांव को दिए 10-10 लाख रुपए’
सरकार का फोकस हर नागरिक तक विकास का लाभ पहुंचाना : आरती सिंह राव’

चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार का मुख्य फोकस यह सुनिश्चित करना है कि विकास का लाभ राज्य के हर नागरिक तक पहुंचे। सरकार लगातार युद्धस्तर पर विकास कार्य करवाने में जुटी हुई है। स्वास्थ्य मंत्री आज महेंद्रगढ़ जिला के अटेली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रमों में संबोधित कर रही थी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने तीन गांवों को 10-10 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की। सभी गांवों में ग्रामीणों, किसानों, युवाओं व महिलाओं ने स्वास्थ्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले गांव कटकई पहुंची। इसके बाद उन्होंने सिलारपुर और कलवाड़ी में नागरिकों को संबोधित किया। इस मौके पर लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं और सुझावों को उन्होंने गंभीरता से सुना। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अटेली क्षेत्र की जनता ने सदैव विकास को प्राथमिकता दी है और सरकार पूरे समर्पण के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में इन योजनाओं के और व्यापक परिणाम दिखाई देंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने 16 नवंबर को नारनौल अनाज मंडी में होने वाली महाराजा शूर सैनी जयंती के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए नागरिकों को न्यौता दिया। इस पर सभी नागरिकों ने भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कुशाल सिंह दहिया के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की शिरकत, की अनेक विकास परियोजनाओं की घोषणा
बड़खालसा में दादा कुशाल सिंह दहिया के शहीदी स्मारक का किया जायेगा जीर्णोद्धार, जीटी रोड से बड़खालसा जाने वाली रोड का नाम दादा कुशाल सिंह दहिया मार्ग किया जाएगा
बढ़खालसा स्मारक को 31 लाख रुपये देने की घोषणा’
दादा कुशाल सिंह दहिया का बलिदान स्वाभिमान, साहस और वीरता की अद्वितीय मिसाल: नायब सिंह सैनी’

चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज अमर बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया के 350वें बलिदान दिवस पर सोनीपत जिले के राई में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे दादा कुशाल सिंह दहिया जैसे वीरों के आदर्शों से प्रेरणा लें और भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्प के साथ अपने धर्म, संस्कृति एवं देश की गरिमा की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणाएं करते हुए कहा कि जीटी रोड से बड़खालसा जाने वाली रोड, जो नग्गल कलां से मनौली गांव तक जाती है, का नाम दादा कुशाल सिंह दहिया मार्ग किया जाएगा। बढ़खालसा सामुदायिक केंद्र का नाम अमर शहीद दादा कुशाल सिंह दहिया किया जाएगा। गांव बड़खालसा में दादा कुशाल सिंह दहिया के शहीदी स्मारक का जीर्णोद्वार किया जाएगा। गांव दीपालपुर में ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर एक करोड़ रुपए की राशि से महिलाओं एवं युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट पार्क बनाया जाएगा। साथ ही, गांव दीपालपुर में कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाने की भी घोषणा की जिसके ऊपर लगभग 65 लख रुपए की राशि खर्च होगी। मुख्यमंत्री ने बढ़खालसा स्मारक को भी 31 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के कहा कि राई विधानसभा क्षेत्र में 25 किलोमीटर के रास्तों को खेत-खलिहान योजना के तहत पक्का करवाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने मलिकपुर से ताजपुर के बीच रास्ते को ऊंचा उठाने, बीस्वा मिल से लेकर बरोट चैकी तक रोड को ठेकेदार के माध्यम से ठीक करवाने, मलिकपुर से ताजपुर के बीच रास्ते पर लगते हुए तालाब का सौंदर्यीकरण करवाने, हल्के के गांवों में विभिन्न तालाबों का पोंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा निरीक्षण करवा कर आवश्यकता अनुसार इसका विस्तारिकरण एवं सौंदर्यीकरण करवाने, भूमि की उपलब्धता के आधार पर कुंडली में अर्बन स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा की बहालगढ़ वासियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था गांव जाजल के रेनीवेल से जोड़कर करवाई जाएगी। साथ ही, बहालगढ़ के लिए सीवेरज सिस्टम हेतु गांव खेवड़ा में एसटीपी के लिए उपलब्ध जमीन पर एसटीपी का निर्माण करवाया जाएगा।
दादा कुशाल सिंह दहिया का बलिदान स्वाभिमान, साहस और वीरता की अद्वितीय मिसाल’
मुख्यमंत्री ने कहा कि दादा कुशाल सिंह दहिया ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के पवित्र शीश को आनंदपुर साहिब तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए अपना स्वयं का शीश समर्पित कर दिया था। उनका यह बलिदान स्वाभिमान, साहस और वीरता की अद्वितीय मिसाल है, जो इतिहास के पृष्ठों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य स्तरीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य दादा कुशाल सिंह दहिया के त्याग और बलिदान की गाथा को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेकर धर्म, समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव विकसित कर सके। उन्होंने कहा कि बढ़खालसा स्मारक परिसर, राई को एक राष्ट्रीय स्तर के प्रेरणा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ियां इस महान बलिदान से निरंतर प्रेरणा प्राप्त करती रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की धरती सदैव शौर्य की जननी रही है। कुरुक्षेत्र की पावन भूमि पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का दिव्य उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि दादा कुशाल सिंह दहिया के बलिदान के मूल में श्री गुरु तेग बहादुर जी की प्रेरणा निहित थी, जिन्होंने धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर किए और ‘हिंद की चादर’ के रूप में विख्यात हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के पावन चरण हरियाणा की भूमि पर अनेक बार पड़े। अपने विभिन्न प्रवासों के दौरान उन्होंने यहां की संगत को आध्यात्मिक ज्ञान दिया और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित किया।
प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार भारत की आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत’
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार भारत की आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पिछले 11 वर्षों में सिख विरासत, महापुरुषों, गुरु-गद्दियों और ऐतिहासिक स्थलों को जो सम्मान और महत्व मिला है, वह हमारी राष्ट्रीय नीति का अभिन्न हिस्सा है। श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती से लेकर अब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान वर्ष तक भारत आध्यात्मिक उन्नति की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान वर्ष के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस श्रृंखला में प्रदेशभर में चार पवित्र यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है, जो पूरे हरियाणा को कवर करेंगी। इन यात्राओं का समापन 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगा। 25 नवंबर को, श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान वर्ष पर कुरुक्षेत्र में महासमारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होंगे।
दादा कुशाल सिंह दहिया का बलिदान इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित – महिपाल ढांडा’
शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने दादा कुशाल सिंह दहिया को नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। सोनीपत की यह पावन धरती गौरवान्वित है कि उसने दादा कुशाल सिंह दहिया जैसे वीर को जन्म दिया, उनका त्याग हरियाणा की मिट्टी में साहस, सत्य और स्वाभिमान की अमर गाथा के रूप में दर्ज है। ऐसे वीरों के कारण ही हमारी संस्कृति, हमारी पहचान और हमारे मूल्य आज तक सुरक्षित और जीवंत बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी ने न केवल धर्म की रक्षा की, बल्कि मानव अधिकार, स्वतंत्रता और सत्य के प्रति अटूट निष्ठा का जो संदेश दिया, वह आज भी पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी और दादा कुशाल सिंह दहिया ने सत्य, धर्म रक्षा और मानवता की सेवा का मार्ग दिखाया। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को उनके बताए पथ पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक तथा विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, डॉ अरविंद शर्मा, दिल्ली की सांसद कमलजीत सेहरावत, राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला, विधायक श्री पवन खरखोदा, श्री निखिल मैदान, श्री देवेंद्र कादियान, श्री रणधीर पनिहार, श्री राजेश जून, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री वीरेंद्र सिंह बड़खालसा, दादा कुशाल सिंह दहिया समिति के प्रधान वीर सिंह दहिया, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

सहकारिता से समृद्धि और समृद्धि से आत्मनिर्भरता लाना यही हमारा लक्ष्यः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
मुख्यमंत्री ने सोनीपत में राज्य स्तरीय 72वें सहकारिता सप्ताह-2025 का किया शुभारंभ’
गांवों की प्रगति का मार्ग सहकारिता से होकर गुजरता हैः मुख्यमंत्री’

चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को सोनीपत में 72वें राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और गांवों की प्रगति का रास्ता सहकारिता से होकर गुजरता है। इस साल को हम सहकारिता वर्ष के रूप में मना रहे हैं। यह आयोजन सहकारिता से समृद्धि और समृद्धि से आत्मनिर्भरता के संकल्प को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा, यही हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे पारंपरिक सोच से बाहर निकलकर सहकारी समितियां बनाएं और डिजिटल इंडिया के माध्यम से सहकारी समितियों को ग्लोबल ब्रांड बनाएं। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सहकारिता का झंडा फहराया और इसके बाद सहकारिता प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें उन लाखों लोगों को याद करना चाहिए, जिन्होंने अपनी छोटी-छोटी बचत और सामूहिक शक्ति से विशाल सहकारी आंदोलन का निर्माण किया। आज भारत दुनिया की चैथी बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की ओर गति से आगे बढ़ रहे हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति में सहकारिता की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का प्रण लिया था। उन्होंने इतिहास में पहली बार एक अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए हमने सहकारिता को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया है।
प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में कर रहा तरक्की’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में निरंतर तरक्की कर रहा है। 19 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा प्रदेशभर में 3 लाख से अधिक किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। राज्य में 21 पैक्स केंद्रों को गोदाम बनाने के लिए चुना गया है। समय पर अदायगी करने वाले प्राथमिक सहकारी समितियों के सदस्यों से फसली ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जाता। इस योजना से अब तक 5 लाख 31 हजार 652 किसानों को 1 हजार 223 करोड़ रुपये की ब्याज राहत प्रदान की गई है। हैफेड केंद्र सरकार की मेगा फूड पार्क योजना के तहत रोहतक में लगभग 180 करोड़ रुपये की लागत से एक मेगा फूड पार्क स्थापित कर रहा है। शुगर फेड की 10 सहकारी चीनी मिल भी लगभग 93 प्रतिशत की क्षमती से काम कर रही हैं।
सहकारी समितियों के लिए उठाए जा रहे कदम’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। सहकारिता क्षेत्र को आधुनिक और पारदर्शी व प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए 710 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। अब तक 475 पैक्स को ई-पैक्स बनाया गया है। पैक्स के लिए मॉडल बाय लॉज बनाए गए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू की गई है। देश के हर ब्लॉक में सहकारी समितियों द्वारा बड़े-बड़े गोदाम बनाए जा रहे हैं। एफपीओ को भी सहकारी समितियों के साथ जोड़कर एक नई ताकत दी जा रही है। उन्होंने आजमन से आह्वान किया कि सब मिलकर प्रण लें कि हम सहकारिता की भावना को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएंगे। हम मिलकर काम करेंगे और एक दूसरे का साथ देंगे और हरियाणा को देश का सबसे समृद्ध, खुशहाल और सहकारिता उन्मुख राज्य बनाएंगे।
’मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर घर को सहकार से जोड़ेगा हरियाणा – डॉ. अरविंद शर्मा
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गांव, समाज मे मिलकर काम करने की परंपरा रही है, यही सहकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय का गठन करते हुए हर घर को सहकार से जोड़ने का संकल्प लिया था। उनके लक्ष्य को सिद्धि तक लेकर जाने के लिए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई सहकारिता नीति लागू की व देश की पहली सहकार यूनिवर्सिटी की नींव रखी है। हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर घर को सहकार से जोड़ने के लिए गम्भीरता से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैक्सों के डिजिटलीकरण से आज व्यवस्था में पारदर्शिता आई है, वहीं आज पैक्स केवल ऋण देने वाली संस्था के तौर पर नहीं, बल्कि 25 विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं में आत्मनिर्भर बनने का अवसर हमारे युवाओं, किसानों और महिलाओं को प्रदान कर रहा है। इस दौरान सहकारिता विभाग के एसीएस विजेंद्र कुमार ने विभाग की उपलब्धियों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि सहकारिता एक जन आंदोलन है जो सभी के जीवन में आर्थिक समृद्धि ला सकता है। आज सहकारी समितियां ऋण, दुग्ध उत्पादन, विपणन आदि के अनेक कार्य कर रही हैं।
बिहार चुनाव की जीत पर मुख्यमंत्री ने खाई गोहाना की जलेबी’
बिहार चुनाव में हुई भाजपा की बंपर जीत पर सहकारिता कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने गोहाना की जलेबी मंगवाई और कार्यक्रम के बीच में ही मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों को जीत की खुशी में गोहाना की जलेबी खिलाई।
ये रहे मौजूद’
इस मौके पर एमएलए निखिल मदान, एमएलए पवन खरखौदा, सोनीपत नगर निगम मेयर राजीव जैन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की सीईओ ए मोना श्री निवास व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

हरियाणा राइट टू सर्विस कमीशन ने हाउसिंग बोर्ड को 30 दिनों में बकाया पुनर्गणना का दिया आदेश’
चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा राइट टू सर्विस कमीशन ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए हरियाणा हाउसिंग बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह शिकायतकर्ता के खाते में दर्ज बकाया राशि की पुनः गणना कर उसे 30 दिनों के भीतर संशोधित विवरण उपलब्ध कराए। साथ ही, शिकायतकर्ता को पाँच हजार रुपये की क्षतिपूर्ति प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया है, जिसका भुगतान हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया जाएगा और यह राशि उस अधिकारी से वसूल की जाएगी जिसने दो वर्षों तक आवश्यक निर्देश जारी नहीं किए। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि आयोग ने पाया कि हाउसिंग बोर्ड ने 03 अगस्त 2022 की जीएसटी अधिसूचना के आधार पर अतिरिक्त कर और ब्याज तो लगा दिया, लेकिन दो वर्ष तक किसी भी आवंटी को इस संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं किया। बिना सूचना के ब्याज वसूलना न केवल न्यायसंगत प्रक्रिया के विपरीत है, बल्कि यह प्रशासनिक लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण भी है। बोर्ड द्वारा दिए गए “प्रशासनिक बाधाओं” के तर्क को भी कमीशन ने अस्वीकार कर दिया, क्योंकि उसके समर्थन में कोई तथ्य अथवा रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया। कमीशन ने यह भी स्पष्ट किया कि बोर्ड द्वारा उद्धृत न्यायालयीन निर्णय वर्तमान मामले से संबंधित नहीं हैं और इनका प्रयोग प्रक्रियात्मक त्रुटियों को सही ठहराने के लिए नहीं किया जा सकता। आयोग ने कहा कि जीएसटी की मूल राशि वैध है और इसका भुगतान शिकायतकर्ता को करना होगा, किंतु जिस अवधि में कोई नोटिस जारी नहीं किया गया, उस दौरान का ब्याज शिकायतकर्ता पर नहीं डाला जा सकता। सी.जी.एस.टी.एक्ट 2017 की धारा 73(2) के अनुसार नोटिस देना अनिवार्य है और इस प्रावधान का पालन न करना कानून की भावना के विपरीत है। कमीशन ने यह भी स्पष्ट किया कि जब सेवा नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी करना है और आवेदक के खाते में दर्ज बकाया सीधे इसी सेवा से संबंधित हैं, तो आयोग वित्तीय गणना की वैधता और निष्पक्षता की जांच करने का पूर्ण अधिकार रखता है। हाउसिंग बोर्ड की यह दलील स्वीकार नहीं की गई कि राइट टू सर्विस एक्ट वित्तीय विवादों के निवारण का मंच नहीं है। राज्य सरकार ने स्वयं कई विभागों की ऐसी सेवाएँ इस अधिनियम के तहत अधिसूचित की हैं जिनमें वित्तीय लेनदेन और गणनाएं शामिल हैं। कमीशन ने अपने आदेश में कहा कि हाउसिंग बोर्ड और शिकायतकर्ता के बीच वर्ष 2022 के बाद कोई सक्रिय कानूनी अनुबंध भी नहीं था, ऐसे में अतिरिक्त कर लगाने से पहले आवंटी को सूचना देना और उसकी देयता स्पष्ट करना अनिवार्य था। बिना सूचना के ब्याज जोड़ना आवंटी के साथ अन्याय है और इस प्रकार की प्रशासनिक चूक स्वीकार्य नहीं है। आयोग ने हाउसिंग बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह 15 जुलाई 2025 के अंतरिम आदेश के अनुसार बकाया राशि की संशोधित गणना कर 30 दिनों के भीतर शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराए। साथ ही, शिकायतकर्ता से बैंक विवरण लेकर उसे क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान की जाए। आयोग ने हाउसिंग बोर्ड को 19 दिसंबर 2025 तक आदेश की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है। कमीशन ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित अवधि में आदेशों का पालन नहीं किया गया या सक्षम न्यायालय से स्थगनध्निरस्तीकरण आदेश नहीं लिया गया, तो आयोग को बाध्य होकर हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई शुरू करनी पड़ेगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *