






जे. एस. स्कूल भदानी में दो दिवसीय बाल प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- गांव भदानी स्थित जे. एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय बाल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल, प्राचार्या कृष्णा देवी और सभी स्टाफ मेंबर्स ने चाचा नेहरू की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता के पहले दिन विद्यार्थियों ने भाषण, कविता, जोक, गीत, स्लोगन, देशभक्ति गीत आदि अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में नर्सरी कक्षा की नवीशा प्रथम, अमन द्वितीय तथा प्राची तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में छात्र हर्ष प्रथम, संजीत द्वितीय तथा यशिका को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।छात्रा एंजेल द्वारा प्रस्तुत स्पीच को प्रथम स्थान प्रदान किया गया। दूसरे दिन अंतः सदनीय प्रतियोगिता में ध्यानचंद हाउस द्वारा प्रस्तुत सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव पर प्रस्तुत नाटिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। कल्पना चावला हाउस द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी डांस को द्वितीय तथा लक्ष्मीबाई हाउस की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह गान को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल और प्राचार्या कृष्णा देवी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 12वीं कक्षा की छात्रा वंशिका को शिक्षा, अनुशासन तथा अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य के लिए विद्यालय के सर्वोच्च एकलव्य पुरस्कार से नवाजा गया। निदेशक महोदय ने बताया कि हमें चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलकर देश के विकास में अपना योगदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी, अध्यापक और अभिभावक उपस्थित रहे।



एल. ए. स्कूल में सीबीएसई की तरफ से बिलंडिग कैपेसीटी प्रोग्राम की तरफ से वैल्यू एजुकेशन को लेकर वर्कशाप का किया गया आयोजन
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में एक दिवसीय सीबीएसई की तरफ से (सीबीपी) बिलंडिग कैपेसीटी प्रोग्राम की तरफ से वैल्यू एजुकेशन को लेकर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल व (सीसीएस) चैधरी चैनसुख सीनियर सेकेंडरी बिरेहड़ा मोड़ माजरी के सभी टिचिंग स्टॉफ ने भाग लिया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य सभी अध्यापकों को वैल्यू एजुकेशन को अपनी क्लास में बच्चों के साथ इम्प्लीमेंट करना रहा। इस पॉलसी के तहत बच्चों को सार्थक शिक्षा प्रदान करना रहा। सीबीएसई रिसोर्स पर्सन सीमा सैनी व सरिता दलाल नें सभी अध्यापको को बताया कि वह वैल्यू एजुकेशन को समझ कर प्रत्येक बच्चे का सही विकास करवाना चाहिए। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि इस नए सत्र से कक्षा नर्सरी से बाहरवीं के बच्चों को अध्यापकों के माध्यम से वैल्यू एजुकेशन का काम करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्राचार्या नें बताया कि सीबीएसई रिसोर्स प्रश्न सीमा सैनी व सरिता दलाल नें अध्यापकों को आज के समय के अनुसार बच्चोँ को वैल्यू एजुकेशन को समझना चाहिए। इस वर्कशाप की अध्यक्षता स्कूल प्रचार्या निधि कादयान ने की। चैधरी चैनसुख सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डारेक्टर कृष्ण राठी ने इस सेमिनार ट्रेनिंग प्रोग्राम कि दिल खोलकर तारीफ कि। एल. ए.स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने इस सफल वर्कशाप के लिए सीबीएसई रिसोर्स प्रसन व सभी अध्यापकों की प्रशंसा की।










दो दिवसीय 21वें वार्षिक खेल उत्सव का एचडी स्कूल बिरोहड़ में भव्य समापन
निदेशक बलराज फौगाट ने विजेता प्रतिभगियों को किया सम्मानित
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- एचडी स्कूल बिरोहड़ का दो दिवसीय 21वां वार्षिक खेल उत्सव शनिवार को हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस खेल महाकुंभ में विद्यार्थियों ने अपनी खेल भावना और शारीरिक दक्षता का अद्भुत प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अस्मिता फौगाट ने शिरकत की, प्राचार्या नमिता दास और उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल की उपस्थिति में दो दिनों तक चले इस आयोजन में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी सदनों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल प्रशिक्षकों पीटीआई संजीत, कोच अमन राणा और डीपीई सरोज ने बताया कि आयोजित की गईं प्रमुख प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, लेमन स्पून रेस, रिले रेस, और रस्साकस्सी जैसे पारंपरिक और मनोरंजक खेल शामिल थे। इसके अतिरिक्त, वॉलीबॉल, लम्बी कूद और ऊँची कूद जैसी एथलेटिक प्रतियोगिताओं ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिताएं जूनियर्स और सीनियर्स, दोनों वर्गों के लिए आयोजित की गईं, जिससे हर आयु वर्ग के छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। कविता, समीक्षा, स्नेहलता, भरु सिंह, रीतिक, ललिता, कार्तिक, कार्तिक, यश, अमन, अंकिता, योगिता, नैन्सी, कीर्ति, रिंकु, यकीन, दिव्या, मुस्कान, अर्जुन, तवदेश, अमन, नमन, यज्ञ, वंश, मन्नत आदि ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के दौरान, निदेशक बलराज फौगाट ने अपने संबोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल सिखाते हैं। हार और जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात है निरंतर प्रयास और खेल भावना बनाए रखना।’ उन्होंने सफल आयोजन के लिए समस्त स्टाफ को बधाई दी। प्रतियोगिताओं के अंत में खण्ड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाली विद्यालय की खेल प्रतिभाओं के साथ-साथ वार्षिक खेल उत्सव की पदक तालिका में शीर्ष पर रहने वाले विद्यार्थियों और सदनों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र, पदक और ट्रॉफियां भेंट की गईं। इस पर विजेता खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा था।

जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर छात्राएं
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- बेरी से रोहतक पढ़ाई करने जाने वाली छात्राओं को रोडवेज बसों की कमी के कारण प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में यात्रा करनी पड़ रही है। बसों की कमी के कारण छात्राओं को न केवल खडे होकर यात्रा करनी पडती है, बहुत सी छात्राओं को तो जान जोखिम में डालकर बस की खिडकियों में खडे होगर यात्रा करने को मजबूर होना पड रहा है। जिसके कारण छात्राएं कभी भी हादसा का शिकार हो सकती हैं। बेरी में कालेज तो बस सपना बनकर रह गया ओर काॅलेज न होने के कारण उच्च शिक्षा के लिए रोहतक, झज्जर जाना पड़ता है। बसें कम है छात्राएं अधिक है। इसलिए बेटियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।





स्वास्थ्य विभाग ने खेलों के माध्यम से दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन झज्जर डॉ जयमाला की अगुवाई में फिट हैल्थ स्टाफ प्रोग्राम और पीएनडीटी वर्कशॉप का आयोजन किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने क्रिकेट, वालीबाल, साइकिल रेस, दौड़, पुश अप चैलेंज एवं रस्सा कस्सी की प्रतियोगियों में भाग लिया। क्रिकेट में सीएमओ ऑफिस की टीम ने सिविल हॉस्पिटल बहादुगढ़ की टीम को 7 विकेट से हराया। फाइनल मुकाबले में श्री देवेंद्र अकाउंटेंट ने 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। बहादुरगढ़ टीम से संदीप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे और अमित छिकारा ने बेस्ट बैट्समैन, पराग धनखड़ ने बेस्ट बॉलर एवं अंकित नागर ने बेस्ट फील्डर का खिताब अपने नाम किया। वॉलीबॉल में श्री भूपेंद्र की कप्तानी में सीएचसी ढाकला की टीम विजेता बनी। रस्सा कस्सी की टीम में सीएमओ ऑफिस ने जीत हासिल की।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता
साइकिल रेस में जयबीर कादियान प्रथम, श्रीभगवान द्वितीय एवं केशव तृतीय रहे। 1600 मीटर दौड़ में सोमदत्त प्रथम, विजय द्वितीय एवं मनीष तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में विजय प्रथम रवींद्र द्वितीय एवं डॉ अंकुश तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ में अपनी उम्र वर्ग में आशीष, जयबीर व रवींद्र प्रथम रहे, अर्जुन, विजय व संजय शर्मा द्वितीय रहे एवं अंकित नागर, दिनेश व पवन तृतीय रहे। 100 मीटर महिला दौड़ में रीना ने प्रथम, अनिता ने द्वितीय एवं मंजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुश अप चैलेंज में उम्र वर्ग के अनुसार विजय व अंकित खासा प्रथम रहे, डॉ नरेंद्र व सोमबीर द्वितीय रहे एवं पवन व जसबीर तृतीय रहे।
यदि कोई व्यक्ति आपके आसपास अवैध रूप से लिंग जांच करता या करवाता है तो सूचना तुरंत दें: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन झज्जर ने इस मौके पर खेलों में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति आपके आसपास अवैध रूप से लिंग जांच करता या करवाता है या फिर कोई भी व्यक्ति अवैध गर्भपात करता है तो उसकी सूचना तुरंत सिविल सर्जन झज्जर को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा एवं सूचना की पुष्टि होने पर एक लाख का इनाम भी दिया जाएगा। साथ ही सभी को फिट रखने की हिदायत दी ओर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन दैनिक दिनचर्या से कुछ समय निकालकर शारीरिक कसरत करनी चाहिए चाहे वह फिर खेलों के माध्यम से हो। खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं।
ये रहे कार्यक्रम में शामिल
इस मौके पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन झज्जर डॉ जयमाला, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट चांद राठी, खेल प्रशिक्षक श्री नवीन सैनी, पीएनडीटी एवं फिट हैल्थ स्टाफ नोडल अधिकारी डॉ संदीप दलाल, सभी डिप्टी सिविल सर्जन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं पीएनडीटी टीम झज्जर के सभी सदस्य मौजूद रहे।


स्व. पत्रकार अनुज राणा की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 44 ने किया रक्तदान
अनुज राणा ने अपनी कलम और रंगमंच से समाज को दिशा देने का किया काम – सुरेंद्र सिंगल
एक पत्रकार का जीवन समाज को जागरूक करने में होता है समर्पित – डाॅ. सोमप्रकाश आर्य
रक्त की उपलब्धता जीवन रक्षक के लिए अत्यंत आवश्यक – सीएमओ डाॅ. रघुबीर शांडिल्य
भिवानी, 15 नवंबर, अभीतक:- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में पत्रकारिता और रंगमंच के प्रति समर्पित रहे स्व. पत्रकार एवं रंगकर्मी अनुज राणा की पुण्य स्मृति में एक भावभीनी पहल की गई। सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट भिवानी एवं भिवानी मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थानीय चै. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुज राणा के पिता सोम प्रकाश आर्य मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान 44लोगों ने रक्तदान कर स्व. पत्रकार अनुज राणा को श्रद्धांजलि दी। शिविर का शुभारंभ जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र सिंगल और स्व. पत्रकार अनुज राणा के पिता डा. सोमप्रकाश आर्य और चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रातदताओं बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। सिविल सर्जन डा. रघुबीर शांडिल्य और प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. राज दिसोदिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर रक्तदान प्रभारी डा. रोहित कुमार, डा. मनीष श्योरण, डा. यतिन गुप्ता, डा. गोपाल शर्मा और डा. बलवान सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डीआईपीआरओ सुरेन्द्र सिंगल व स्व. अनुज राणा के पिता डा. सोमप्रकाश आर्य ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चैथा स्तंभ कहा जाता है और एक पत्रकार का जीवन समाज को जागरूक करने में समर्पित होता है। उन्होंने स्व. अनुज राणा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करना, उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अनुज राणा ने अपनी कलम और रंगमंच के माध्यम से समाज को दिशा देने का काम किया। रक्तदान उनके जीवन मूल्यों का सच्चा प्रतीक है। इस मौके पर सीएमओ डा. रघुबीर शांडिल्य व पीएमओ डा. राज दिसोदिया ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्त की उपलब्धता जीवन-रक्षक के लिए अत्यंत आवश्यक है और ऐसे शिविर ब्लड बैंक को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर ना केवल अनुज राणा को एक नेक श्रद्धांजलि है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि समाज का हर वर्ग स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दे सकता है। इस मौके पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा व रक्तवीर मनीष वर्मा स्व. पत्रकार अनुज राणा ने हमेशा दूसरों के लिए जिया। उसकी याद में रक्त के रूप में जीवन दान देना, उसके विचारों और कर्मों को अमर बनाता है। इस अवसर पर कुलदीप भारद्वाज, अनिल बजाज, अशोक शर्मा फोटोग्राफर, अंकित ठाकुर, कल्लू भट्ट, इंद्रवेश दुहन, सोमबीर शर्मा, संजय फोजी, मास्टर बलवान, मुकेश मेहता, बृजेश, विजय मिताथल, अधिकार मित्र राजेश बिष्ट, स्टाफ नर्स सुमन व गुंजन, लैब टेक्नीशियन कृष्णा सांगवान व काउंसलर शर्मिला भी मौजूद रहे।






राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
रेवाड़ी, 15 नवंबर, अभीतक:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रेवाड़ी में आज शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार एवं वनवासी कल्याण आश्रम रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में जन जातीय गौरव दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजक शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने भारतीय पुरातन सनातन परंपरा अनुसार मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि, मुख्यवक्ता व अन्य अतिथियों का संगठन दृष्टि से परिचय कराते हुए वंदन अभिनंदन एवं स्वागत किया और कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में बताया कि 1 नवंबर से 15 नवंबर तक चल रहे जनजातीय गौरव पखवाड़े का आज समापन समारोह है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला संघ चालक रामावतार गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक रेवाड़ी राजेंद्र शर्मा तथा खंड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी राजेश वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संजय डाटा ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके संघर्ष, जनजातीय समाज के उत्थान के लिए उनके योगदान तथा वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। उनके संबोधन ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रेरित किया।कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम रेवाड़ी इकाई से जिला अध्यक्ष अनिल गंजू, नगर संरक्षक राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष हवा सिंह डागर अभिषेक गुप्ता एवं सुनील गर्ग, जिला सचिव झम्मन सिंह, बिरेंद्र गुप्ता, आनंद गिरी, चानन सिंह, राजेश कुमार, के. एम. डाटा, आदित्य डाटा, संगीता, प्रतीक अग्रवाल, मंजू, यतिन, विशाल सतबीर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।विद्यालय के छात्रों ने जनजातीय समाज के इतिहास, भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और जनजातीय गौरव दिवस के महत्व पर अपने विचार एवं भाषण प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने सराहा और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ नम्रता सचदेवा ने सभी अतिथियों, वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारियों, शिक्षकदृस्टाफ और विद्यार्थियों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज की गौरवशाली विरासत और बलिदान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।पूरे कार्यक्रम का संचालन मनोज वशिष्ठ ने अत्यंत संयमित एवं प्रभावी ढंग से किया। अनुशासित व सफल आयोजन के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय रही।
वर्षों बाद सांग सम्राट मास्टर नेकीराम को मिला सम्मान
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में मास्टर नेकीराम के नाम से स्थापित हुई पीठ छात्र अब सांग सम्राट मास्टर नेकीराम पर कर सकेंगे शोध
वर्ष 1915 में गांव जैतड़ावास में जन्मे थे मास्टर नेकीराम
करीब 60 वर्षों तक सांग कला को दिया बढ़ावा
मास्टर नेकीराम पर लिखी गई पुस्तक को मिल चुका है साहित्य अकादमी का श्रेष्ठ कृति पुरस्कार
अपनी सांग कला से दक्षिणी हरियाणा का किया नाम रोशन
रेवाड़ी, 15 नवंबर, अभीतक:- इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में प्रख्यात सांग सम्राट मास्टर नेकीराम के नाम पर पीठ स्थापित की गई है। विश्वविद्यालय में पीठ स्थापित होने पर जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा कला प्रेमियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। सांग सम्राट मास्टर ने की राम का जन्म रेवाड़ी जिले के गांव जैतड़ावास गांव में वर्ष 1915 में हुआ था। 14 वर्ष की अल्प आयु में ही उन्होंने सांग कला में अपनी अमिट छाप छोड़ी। अपनी सांग कला लेकर न केवल प्रदेश अपितु राजस्थान प्रदेश में भी काफी प्रसिद्ध हुए। मास्टर नेकी राम ने करीब 60 वर्षों तक सांग कला को जिंदा रखा। वर्ष 1996 में सांग सम्राट मास्टर नेकी राम ने अंतिम सांस ली। मास्टर नेकी राम की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रीय चेतना और जनजागरण में प्रेरक योगदान दिया। इतना ही नहीं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था संगीत नाटक अकादमी ने 1970 के दशक में हरियाणा के पहले और इकलौते प्रसिद्ध लोक कलाकार के रूप में मास्टर नेकीराम की मधुर आवाज को रिकॉर्ड किया और उनके द्वारा मंचित सांग के छायाचित्र भी लिए जो कि आज भी हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में उनके परिजनों के पास देखे जा सकते हैं। उन्होंने भारत वर्ष के समस्त राज्यों में स्थापित भारतीय सैनिक छावनियों में भी विशेष उत्सवों के अवसर पर सांग प्रस्तुति से सैनिकों का उत्साहवर्धन किया। बता दें इनके अलावा इनके पिता संगीताचार्य मास्टर मूलचंद व पुत्र मास्टर राजेंद्र सिंह ने निरंतर सौ वर्षों तक सांग कला को बुलंदियों पर रखा। इनके मरणोपरांत साहित्यकार डॉक्टर शिवताज सिंह ने इनके लोक साहित्य पर श्हरियाणवी लोक काव्य एवं नाट्य के गौरव मास्टर नेकीरामश् पुस्तक प्रकाशित हुई। जिसे हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा श्रेष्ठ कीर्ति पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं आकाशवाणी केंद्र रोहतक की आर्ट गैलरी में अन्य लोक कलाकारों की भांति इनकी तस्वीर लगाई गई। अन्य लोक कवियों की भांति सांग सम्राट मास्टर नेकीराम के नाम पर एक प्रदेश स्तरीय साहित्यिक पुरस्कार शुरू करवाने के साथ-साथ रेवाड़ी मुख्यालय पर उनके नाम पर किसी प्रमुख चैक का नामकरण और एक लोकनाट्य कला केंद्र की स्थापना करवाने की मांग लगातार जारी है। इन मांगों को जल्द सिरे चढ़वाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से जल्द मुलाकात करने की योजना बनाई जा रही है।



भिवानी:- गंभीर अपराधों में लिप्त बदमाशो को ऑपरेशन ट्रैक डाऊन के तहत पकड़ा जा रहा
5-5 हजार के दो ईनामी बदमाश भिवानी पुलिस ने किए गिरफ्तार
भिवानी के डीएसपी अनुप कुमार ने पत्रकार वार्ता कर ऑपरेशन ट्रैक डाऊन के तहत पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के बारे बताया
ऑपरेशन ट्रैक डाऊन के तहत गंभीर अपराधों में लिप्त 15 बदमाशों को 5 अक्तूबर से अब तक पकड़ा गया रू डीएसपी
पिछले दो माह में भिवानी पुलिस ने 957 गिरफ्तारियां की, जिनमें 113 गिरफ्तारी हीनियस क्राईम से जुड़ी – भिवानी पुलिस
ऑपरेशन ट्रैक डाऊन के तहत द्वारका निवासी 5 हजार के ईनामी बदमाश नवीन को तोशाम बाईपास से पकड़ा – डीएसपी अनुप कुमार
जींद के दिनोद खुर्द निवासी 5 हजार के ईनामी बदमाश रोहताश को किया गया है गिरफ्तार, हत्या, डकैती, आम्र्स एक्ट सहित 7 मुकदमों में पहले से है वांछित – डीएसपी
हरियाणा के डीजीपी व भिवानी के पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर ऑपरेशन ट्रैक डाऊन अभियान के तहत भिवानी पुलिस अलर्ट मोड पर – डीएसपी अनुप कुमार



सराहनीय पहल : अपनी नेक कमाई से 80़45 विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर और 45 विद्यार्थियों को वितरित किए जूते
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम में जिला झज्जर के लड़ायन गांव के पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 80़45 विद्यार्थियों को निःशुल्क बांटे स्वेटर और 45 विद्यार्थियों को जूते वितरित किए गए जिसे पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उपरोक्त वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम में लड़ायन के पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ ने अपनी नेक कमाई से 45 जोड़ी जूते और 45 स्वेटर उपहार स्वरूप भेंट की गई जो एक प्रेरणादायक पहल थी। वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम में डॉ. जगविंद्र जाखड़ (सेवानिवृत) वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, हरियाणा सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि ने बच्चों को अच्छे संस्कार, अनुशासन और मेहनत व लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। समाजसेवी एवं शिक्षाविद् सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। अरविंद कुमार दहिया, प्रिंसिपल, पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम के आयोजन के मुख्य सूत्रधार मास्टर सतीश यादव भाकली व श्री दिलवाग जाखड ने अहम भूमिका निभाई। 22वी बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि समाजसेवी व शिक्षाविद् सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स, शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व भी बखुबी से निभा रहे मास्टर हरबीर मल्हान गिरिधरपुर, भाकली गांव के समाजसेवी सुधीर कुमार, प्रो. कोमल इलेक्ट्रिक स्टोर, भाकली, शिक्षा व समाजसेवा के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले सकारात्मक सोच के मास्टर सतीश यादव भाकली, समाजसेवी रणसिंह, यदुवंशी तेल टैंकर, भाकली, मास्टर इंद्रजीत सिंह, भूरावास, समाजसेवा और शिक्षा को समर्पित मास्टर पवन कुमार, गांव धनीरवास, कोसली रेलवे स्टेशन से नाहड रोड पर श्सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर, प्रो. सोनू कुमार धारौली, पर्यावरण को समर्पित समाजसेवी मंजीत सिंह, प्रो. श्रीहंस बैग व स्टेशनरी हाउस, कोसली, रक्तदानी मास्टर रोहित यादव, प्रो.लेवी डिस्पोसल हाउस, कोसली, मास्टर कुलवेन्द्र सिंह यादव, गांव मुमताजपुर, जिला रेवाड़ी 12.समाजसेवी व रक्तदानी नितेश भौरिया प्रो. अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली, मास्टर प्रमिंदर सिंह, तुम्बाहेड़ी गांव, जिला झज्जर के साथ साथ दो गुप्त दानियों ने अपनी ईमानदारी व मेहनत से कमाया नेक धन से वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम के आयोजन मे सहयोग देकर पुण्य कमाया। अंत में स्कूल प्रिंसिपल ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के लिए इस प्रकार के सहयोगात्मक कार्य के मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली की सराहना की। झज्जर हसला प्रधान श्री कुलदीप नेहरा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।




मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 15 नवंबर, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सेक्टर 9 उप निरीक्षक योगेश ने बताया कि योगेश निवासी पेलपा ने शिकायत देते हुए बताया कि वह पेपर देने के लिए 3 जून 2025 को बालौर कॉलेज में गया हुआ था। जहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जिस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आशीष निवासी गांधी मार्केट बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में आरोपी ने चार अन्य वारदातो का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



झज्जर पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक
बहादुरगढ़, 15 नवंबर, अभीतक:- शनिवार को निरीक्षक सतीश कुमार ने सेंटथॉमस और बीएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम और यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि मानसिक संतुलन भी बिगाड़ देता है। इससे पढ़ाई, पारिवारिक जीवन और भविष्य सभी प्रभावित होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी इससे बचने की सलाह दें। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने साइबर क्राइम के मामलों पर बताया कि इंटरनेट का उपयोग करते समय सावधानी बरतना आवश्यक है। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बातचीत, निजी जानकारी साझा करना और फर्जी लिंक पर क्लिक करना गंभीर खतरा बन सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक टिप्स देते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत करनी चाहिए।यातायात नियमों के विषय में उन्होंने समझाया कि सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा है। हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन, ओवरस्पीडिंग से बचाव जैसे नियम दुर्घटनाओं को रोकने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।


न्यू इरा सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में महामंडलेश्वर रामेश्वरदास महाराज ने बच्चां का किया उत्साहवर्धन
खोल, 15 नवंबर, अभीतक:- कस्बा कुंड के न्यू इरा सीनियर सेकंडरी स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में महामंडलेश्वर रामेश्वरदास जी महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर अरविंद यादव, शिक्षाविद् डॉक्टर आनंदराज शर्मा, एम्स संघर्ष समिति प्रधान कैलाश बाबूजी, सरपंच देशराज मनेठी, सरपंच शिवनारायण पाड़ला, प्रिंसिपल ओमपाल सिंह, मास्टर लक्ष्मण सिंह अहरोद, समाजसेवी संजय जेई आदि गणमान्य लोग आदि शरीक हुए ओर बच्चो द्वारा प्रस्तुत की गई, विभिन्न प्रस्तुतियों पर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रवक्ता मुकेश यादव को भी सम्मानित किया गया।




झज्जर पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक
बहादुरगढ, 15 नवंबर, अभीतक:- शनिवार को निरीक्षक सतीश कुमार ने सेंटथॉमस और बीएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम और यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि मानसिक संतुलन भी बिगाड़ देता है। इससे पढ़ाई, पारिवारिक जीवन और भविष्य सभी प्रभावित होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी इससे बचने की सलाह दें। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने साइबर क्राइम के मामलों पर बताया कि इंटरनेट का उपयोग करते समय सावधानी बरतना आवश्यक है। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बातचीत, निजी जानकारी साझा करना और फर्जी लिंक पर क्लिक करना गंभीर खतरा बन सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक टिप्स देते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत करनी चाहिए।यातायात नियमों के विषय में उन्होंने समझाया कि सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा है। हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन, ओवरस्पीडिंग से बचाव जैसे नियम दुर्घटनाओं को रोकने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
वेतनमान की विसंगतियों को दूर करके लिपिकीय संवर्ग को उनका हक सौगात के रूप में दे सरकार: क्लेरीकल एसोसिएशन
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- क्लेरीकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी, हरियाणा के वरिष्ठ उप प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह सुहाग ने बताया कि एसोसिएशन के नेतृत्व में हरियाणा के सभी विभागों, बोर्ड निगमों व विश्वविद्यालयों के सम्पूर्ण लिपिकीय संवर्ग अपने सम्मान जनक वेतनमान के लिए लंबे समय से संघर्षरत हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के समस्त लिपिकीय संवर्ग पिछले वर्ष 12 से 16 अगस्त 2024 तक हड़ताल पर थे। 16 अगस्त 2024 को चुनावों की घोषणा होने पर इस हड़ताल को स्थगित किया गया था। कलेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी, हरियाणा तथा भारतीय मजदूर संघ के साँझे प्रयास के उपरांत हरियाणा सरकार ने इस हड़ताल अवधि को अवकाश अवधि मानने के आदेश जारी किए हैं। जिसके लिए क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा तथा हरियाणा के सभी विभागों बोर्ड निगमों व विश्वविद्यालयों के लिपिकीय संवर्ग भारतीय मजदूर संघ तथा हरियाणा सरकार का आभार प्रकट करती है तथा आशा करती है कि सरकार जल्द ही हरियाणा के सम्पूर्ण लिपिकीय संवर्ग के वर्षों से लंबित वेतनमान की विसंगतियों को दूर करके हरियाणा के लगभग 30 हजार लिपिकीय संवर्ग को उनका हक सौगात के रूप में देने का कार्य करेगी कलेरिकल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसायटी, हरियाणा भारतीय मजदूर संघ से पूर्व की भाँति उम्मीद करती है कि वे इस सम्मान जनक वेतनमान की लड़ाई में हरियाणा के सम्पूर्ण लिपिकीय संवर्ग का पूर्ण सहयोग व समर्थन करेगी।





100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत’
रामपुरा गांव बाल विवाह के खिलाफ एकजुट – सरपंच बिरेंद्र
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- 100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर, पंचायती राज संस्थान, महिला एवं बाल विकास विभाग, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा एम डी डी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ’रामपुरा गांव में’ बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान में एम डी डी आफ इंडिया संस्था से सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता पुनम ने शिरकत की। पुनम ने उपस्थित महिलाओं तथा पुरुषों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण बच्चों के अधिकारों का हनन होता है तथा बाल विवाह बच्चों को विकास रुपी पथ पर आगे बढ़ने से रोकता है इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को इस विषय में कठोर कदम उठाने की जरूरत है ताकि बच्चे अपने सपने को पुरा कर सके। सरपंच बिरेंद्र ने कहा कि बाल विवाह सच में बच्चों की उन्नति मे बाधा है, बाल विवाह के मुद्दे पर ग्राम पंचायत रामपुरा सतर्क व सचेत हैं तथा वह गांव के प्रत्येक घर में बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाएंगे एवं लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्ष पर फोकस करेंगे ताकि बच्चे बिना किसी डर या भय के अपने सपने तक पहुंच बने। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता ने कहा कि एम डीडी ऑफ इंडिया संस्था जो 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत लेकर चली है हम उसका समर्थन करते हैं तथा हम अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करेंगे कि वह अपनी बेटियों की जल्द शादी ना करके, उनको जीवन में आगे बढ़ने का मौका दे। इस अवसर पर एम डी डी आफ इंडिया संस्था से सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता पुनम, सरपंच बिरेंद्र,अशोक, रामकरण, बलवंत, तेजभान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता, वीरमती के अलावा गांव की महिलाओं व पुरुष शामिल रहे।

पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली, सुरक्षा बढ़ाने व संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस की भूमिका और अधिक जिम्मेदार तथा संवेदनशील हो गई है। इसलिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आमजन को सुरक्षा का भरोसा महसूस हो तथा अपराधियों में कानून का भय बना रहे। पुलिस कमिश्नर ने सबसे पहले सभी को यह निर्देश दिया कि वे लोगों को अपने किराएदारों की अनिवार्य रूप से पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कई बार बिना वेरिफिकेशन के किराएदार रखने से आपराधिक तत्व आवासीय क्षेत्रों में आसानी से छुप जाते हैं, जिससे सुरक्षा चुनौती बढ़ जाती है। इसलिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखते हुए उन्हें इस प्रक्रिया के महत्व के बारे में बताया जाए।इसी के साथ, उन्होंने अधिकारियों को प्रभावी ढंग से गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित गश्त न केवल अपराधों पर अंकुश लगाती है बल्कि पुलिस की उपस्थिति से लोगों को सुरक्षित महसूस होता है। बहादुरगढ़ का दिल्ली से सटा हुआ होना सुरक्षा के लिहाज से अतिविशेष सतर्कता की मांग करता है। इसलिए दिल्ली सीमा से आने-जाने वाले वाहनों की विशेष जांच की जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों की गहन पूछताछ की जाए। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत आदतन अपराधियों और समाज में भय पैदा करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हैं, इसलिए इन पर नजर रखते हुए तुरंत गिरफ्तारी की प्रक्रिया अपनाई जाए। नशे के कारोबार पर सख्ती के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गांव के मौजूदा विश्वसनीय व्यक्तियों से निरंतर संपर्क रखा जाए, ताकि नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों की जानकारी समय रहते मिल सके। ऐसी सूचनाओं के आधार पर तुरंत छापेमारी कार्रवाई की जाए।साथ ही उन्होंने उन व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा जिनकी आर्थिक स्थिति उनकी वैध आय के अनुरूप नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्तियों पर विशेष नजर रखना आवश्यक है जिनके पास स्पष्ट कमाई का कोई साधन न होने के बावजूद वे ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं, महंगे गैजेट रखते हैं और अपने शौक बड़े स्तर पर पूरे करते हैं। बिना वैध आय के ऐसा कर पाना अपराध से जुड़े होने का संकेत हो सकता है। ऐसे लोगों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखकर समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।बैठक के अंत में पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने अधिकारियों को पारदर्शिता, संवेदनशीलता और सख्त कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि जिले में अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया सहित सभी एसीपी थाना प्रबंधक क्राइम यूनिट मौजूद रही।




मादक पदार्थ चिट्ठा, हेरोइन 14 ग्राम के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- नशा विरुद्ध अभियान के तहत झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक व्यक्ति को मादक पदार्थ चिट्ठा, हेरोइन के साथ काबु किया गया। एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक जमील अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम थाना साल्हावास के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुमित निवासी बिरोहड नशीला पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। जो अभी नशीला पदार्थ लिए हुए अपने मकान के बाहर स्कूटी पर बैठा हुआ है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एंटीनाकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को काबू किया पकड़े गए व्यक्ति की पहचान उपरोक्त के तौर पर हुई। पकड़े गये व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गई उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ चिट्ठाध्हेरोइन बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 14 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ स्मैकध्हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में मामला दर्ज किया गया। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूछताछ के बाद उसे अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

टेलीग्राम के माध्यम से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए झज्जर साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक सोमबीर कुमार ने बताया कि झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 जून 2025 को उसके मोबाइल पर टेलीग्राम के माध्यम से एक लिंक आया, जिसके बाद उसे एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप के सदस्यों ने उसे अधिक लाभ कमाने का लालच दिया। शुरुआत में उसने 7,000 रुपये निवेश किए, जिसके बदले अगले ही दिन उसे 11,000 रुपये वापिस मिल गए। इससे उसका भरोसा बढ़ा और उसने अलग-अलग खातों में कुल 2,27,000 रुपये से अधिक राशि जमा कर दी। लेकिन जब उसने पैसा निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकल पाया।जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का शक हुआ और उसने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में प्राथमिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही संजय कुमार की पुलिस टीम ने दो आरोपियों नमन निवासी रेलवे कॉलोनी कालका पंचकूला और अंकुश निवासी सिवानी जिला भिवानी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी अंकुश के कब्जे से पाँच एटीएम कार्ड, तीन चेकबुक और तीन बैंक खाते की पासबुक बरामद की गईं। दोनों आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। इस संबंध में निरीक्षक सोमबीर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के प्रलोभन में ना आए। ऐसे प्रलोभन में लेकर साइबर क्रिमिनल आपकी मेहनत की जमा पूंजी को कुछ ही समय में उड़ा देंगे। इसलिए सावधान रहें साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये।




राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य जिला झज्जर के थानों में गूंजी वंदे मातरम् की स्वर
पुलिस कर्मियों ने पूरे गौरव व सम्मान के साथ किया सामूहिक गायन’
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओपी सिंह के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल दिशा-निर्देशों में दिनांक 15 नवंबर 2025 को जिला झज्जर के सभी थानों में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना प्रांगण में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को एकत्रित कर राष्ट्रगीत को पूरे सम्मान, उत्साह व देशभक्ति की भावना के साथ गाया। सभी अधिकारियोंध्कर्मचारियों ने राष्ट्रभावना के साथ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया सभी पुलिस थानों में एक साथ “वंदे मातरम्” की स्वर-लहरियाँ गूंजी, तो वातावरण राष्ट्रभक्ति व गौरव से भर उठा। पुलिस कर्मियों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाकर संविधान, राष्ट्रधर्म तथा देशसेवा के प्रति अपने दायित्वों को दोहराया।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 15 नवंबर, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सेक्टर 9 उप निरीक्षक योगेश ने बताया कि योगेश निवासी पेलपा ने शिकायत देते हुए बताया कि वह पेपर देने के लिए 3 जून 2025 को बालौर कॉलेज में गया हुआ था। जहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जिस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आशीष निवासी गांधी मार्केट बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में आरोपी ने चार अन्य वारदातो का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




आज मुख्यमंत्री नायब सैनी को सम्मानित करेगी पुनिया खाप’
हिसार के खरक पुनिया गांव में मुख्यमंत्री नायब सैनी का सम्मान समारोह
बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया की तरफ से किया गया है आयोजन
हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया की अध्यक्षता में होगा आयोजन
कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी रहेंगें मौजूद
हरियाणा के साथ राजस्थान से भी पहुंचेंगे पुनिया खाप के लोग
बाढ़मेर एवं झांसल गणराज्य संस्थापक दादा बाढ़ देव पुनिया के जन्मोत्सव पर आज हो रहा है कार्यक्रम का आयोजन.
हिसार में आयोजित महोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
इस भव्य सम्मेलन में प्रदेशवासियों और मातृशक्ति को हाथ जोड़कर प्रणाम- मुख्यमंत्री
आज का दिन हमारे लिए श्रद्धा और प्रेरणा का दिन- मुख्यमंत्री
दादा बाढदेव जी पुनिया ने सत्य, अनुशासन और भाईचारे को जीवन का मूल मंत्र बनाने की दी शिक्षा- मुख्यमंत्री
पूनिया खाप ने हमेशा देशहित, समाज हित और जनहित को रखा सबसे ऊपर- मुख्यमंत्री
हमारी सरकार दादा बाढ़ देव जी पुनिया के दिखाए हुए मार्ग पर निरंतर बढ़ रही है आगे- मुख्यमंत्री
प्रदेश में हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस को बनाया जा रहा है राज्य स्तर पर- मुख्यमंत्री
महापुरुषों के दिवसों को राज्य स्तर पर मना कर जन जन तक पहुंचाने का हमारी सरकार करती है काम- मुख्यमंत्री
हमने अपने संकल्प पत्र के 217 वायदों में से पहले वर्ष में ही 50 वायदों को किया पूरा- मुख्यमंत्री
शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को दी बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में बिछ रहा है सड़कों का जाल- मुख्यमंत्री
हमारी सरकार ने हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का भी किया शुभारंभ
गांव खरक पुनिया में किया जाएगा एक सामुदायिक केंद्र का निर्माण- मुख्यमंत्री
गांव खरक पुनिया में किया जाएगा एक पुस्तकालय का भी किया जाएगा निर्माण- मुख्यमंत्री
गांव खरक पुनिया के स्कूल को किया जाएगा संस्कृत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित- मुख्यमंत्री
हिसार, 15 नवंबर, अभीतक:- हिसार में आयोजित दादा बाढ़देव महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने दादा बाढ़देव जी पुनिया के तप, सत्य, अनुशासन और भाईचारे की शिक्षा को याद किया और कहा कि पूनिया खाप ने सदैव देशहित, समाजहित और जनहित को सबसे ऊपर रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भी इन्हीं मूल्यों पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को राज्य स्तर पर मनाया जा रहा है और महापुरुषों के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। गांव खरक पुनिया में एक सामुदायिक केंद्र और पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा और गांव के स्कूल को संस्कृत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।




गीता महोत्सव में संस्कारम् का दबदबा: ब्लॉक स्तर पर जीते कई पुरस्कार
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक:- गांव खेड़ी खुम्मार, झज्जर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिताओं में संस्कारम् स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीते। स्कूल के छात्रों ने दोनों वर्गों (6वीं से 8वीं और 9वीं से 12वीं) में सफलता हासिल की। जूनियर वर्ग (6वीं से 8वीं) में, शुभम ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया, जबकि चेष्टा को भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिला। इसी वर्ग में, भव्या और हर्षिता की जोड़ी ने संवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग (9वीं से 12वीं) में भी छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कियाय मानसी ने पेंटिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं धैर्य ने भाषण में, कोमल ने निबंध लेखन में, और गरिमा, कुमकुम और हर्षित (क्विज टीम) को उनकी उत्कृष्ट भागीदारी के लिए सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्कारम् ग्रुप के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने सभी विजेता छात्रों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि यह सफलता छात्रों में भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाती है। हमारे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों के मामले में भी आगे बढ़ रहे हैं। यह ज्ञान उन्हें भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करेगा।





बिहार चुनाव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद है बढ़ाया- स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव
कोसली मार्केट कमेटी के चेयरमैन महेश यादव व वाइस चेयरमैन दिनेश गोयल ने संभाला पदभार
हरियाणा में ईमानदारी से काम कर रही है ट्रिपल इंजन की सरकार- विधायक अनिल यादव
कोसली, 15 नवंबर, अभीतक:- बिहार की ऐतिहासिक रिकॉर्ड जीत ने यह साबित कर दिया है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर देश को पूरा भरोसा है। इस जीत से भारत की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद और बढ़ा है। हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवाने में दक्षिण हरियाणा व कोसली विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर योगदान रहा है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने किसान भवन परिसर में आयोजित हुई जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। कोसली व भाकली का आभार व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि यह इलाका केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह ताकत देता है। शुरु से ही कोसली क्षेत्र ने राव इंद्रजीत सिंह का मजबूती से साथ दिया। उन्होंने कहा कि अटेली के चुनाव में भी उनको कोसली का साथ मिला तथा यहां विधायक अनिल यादव को भारी मतों से जीत दिलवाई, जिसके लिए वह यहां की जनता का आभार व्यक्त करती हैं। नवनियुक्त मार्केट कमेटी चेयरमैन महेश यादव एवं वाइस चेयरमैन दिनेश गोयल के पदभार संभालने के उपलक्ष्य में आयोजित हुए इस समारोह में मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में सब हेल्थ सेंटर, पीएचसी, सीएचसी व बीएचयू की स्थापना के लिए 57 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। भविष्य में चिकित्सा सुविधाओं को और भी विस्तार दिया जाएगा। जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अनिल यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की स्पष्ट और ईमानदार कार्यशैली को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव आगे बढ़ा रही हैं। हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में जनकल्याण की भावना से काम कर रही है। किसान भवन में मंत्री आरती सिंह राव, विधायक अनिल यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली के सान्निध्य में महेश यादव व दिनेश गोयल ने अपना पदभार ग्रहण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि दोनों पदाधिकारी कोसली क्षेत्र के किसानों की भलाई के लिए काम करेंगे। सभा में मुकेश जाहिदपुर ने कोसली हलका में आईएमटी तथा रेवाड़ी में एम्स लाने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार जताया। इस अवसर पर पंचायत समिति, पार्टी पदाधिकारी व मौजिज नागरिकों ने हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री का फूल मालाओं व पगड़ी भेंट कर उनका जोरदार अभिनंदन किया। विधायक अनिल यादव को भी सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाई गई। समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद, चेयरमैन दुष्यंत सिंह, चेयरमैन कर्णपाल, हिमांशु पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष बलजीत सिंह, कपिल चेयरमैन, जगफूल यादव, उदयभान डागर, जिला पार्षद जीवन हितैषी, शारदा यादव, भूपेंद्र सिंह, प्रवीन कुमार, हरीश दायमा, अनूप यादव, धीरज यादव, बार एसोसिएशन के प्रधान जयकिशन ढिल्लो, मंडी प्रधान अजय सिंगला, विक्रम सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

जिला परिवेदना समिति की बैठक सोमवार को बाल भवन में – डीसी
हरियाणा के शहरी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल करेंगे अध्यक्षता
रेवाड़ी, 15 नवंबर, अभीतक:- जिला के नागरिकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक सोमवार,17 नवंबर को दोपहर 12 बजे बाल भवन रेवाड़ी स्थित ऑडिटोरियम में हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 17 परिवादों की सुनवाई की जाएगी। जिनमें 10 नए व 7 लंबित परिवाद शामिल हैं। जिनकी सुनवाई हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट सहित बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर ‘हिंद की चादर’ शहीदी यात्रा आज पहुंचेगी रेवाड़ी
रेवाड़ी शहर में यात्रा के साथ भव्य नगर कीर्तन का होगा आयोजन
रेवाड़ी, 15 नवंबर, अभीतक:- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही ‘हिंद की चादर’ शहीदी यात्रा आज रेवाड़ी में पहुंचेगी। यह यात्रा गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, शिक्षाओं और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रतीक है। जिला रेवाड़ी में यह यात्रा 16 नवंबर को प्रातः 10ः30 बजे कापड़ीवास, धारूहेड़ा से आगमन के बाद संत कुटिया उत्तम नगर दिल्ली रोड में पहुंचेगी, जहां श्रद्धालु संगत इसका भव्य स्वागत करेगी। इसके उपरांत यह यात्रा धारूहेड़ा चुंगी-अम्बेडकर चैक-बस स्टैंड से होते हुए अग्रसेन चैक पर पहुंचेगी। अग्रसेन चैक पर सिख समाज द्वारा गतका प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। अग्रसेन चैक से नगर कीर्तन के साथ यात्रा शहर की पुरानी सब्जी मंडी-घंटेश्वर मंदिर-गोकल गेट-रेलवे चैक होते हुए सरकुलर रोड़ स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा पहुंचेंगी। यात्रा गुरुद्वारा सिंह सभा से नाईवाली चैक होते हुए नारनौल के लिए प्रस्थान करेगी। यह यात्रा आगे विभिन्न जिलों से होती हुई 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी, जहां राज्य स्तरीय भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे हरियाणा में एक माह तक ‘हिंद की चादर’ श्रृंखला के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें कीर्तन, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य गुरु जी के आदर्शों, त्याग और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।


हरियाणा सरकार ने शुरू की दयालु योजना-2
नागरिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन – डीसी
रेवाड़ी, 15 नवंबर, अभीतक:- किसी भी नागरिक की सडकों पर घूम रहे पशुओं से होने वाली दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता होने पर दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए दयालु-2 योजना पोर्टल का सरलीकरण किया गया है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश में दयालु-प्प् योजना पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि दयालु -प्प् पोर्टल सरकार की पारदर्शी और सरल सेवा वितरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस डिजिटल पहल से पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ और अधिक तेजी व सटीकता के साथ मिलेगा। योजना का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा। डीसी ने बताया कि दयालु योजना के तहत किसी नागरिक की सडकों पर घूम रहे पशुओं से दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता हो जाने पर उन परिवारों को एक लाख से पांच लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा चोट के लिए न्यूनतम 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र के तहत पंजीकृत होना अनिवार्य है। डीसी ने बताया कि सहायता राशि के लिए जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जिला सांख्यिकी अधिकारी दावों के समन्वय को सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिक ीजजचरूध्ध्कंचेलण्पिदीतलण्हवअण्पद पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित जन सहायक मोबाइल एप के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।


रेवाड़ी और कोसली में पुष्प अभियान के तहत वितरित किए फूलों के पौधे
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के प्रतिनिधि निशांत और कोसली विधायक अनिल यादव ने किया अभियान का शुभारंभ
रेवाड़ी, 15 नवंबर, अभीतक:- रेवाड़ी पुष्प अभियान के तहत रेवाड़ी और कोसली में मृदुल आश्रय संस्था के संचालक देवेंद्र रुस्तगी व उनके सहयोगी सेवानिवृत्त प्राचार्य राजीव रुस्तगी द्वारा फूलों के पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। रेवाड़ी में अभियान का शुभारंभ बीआरसी ऑफिस परिसर में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र निशांत यादव द्वारा किया गया। इसके तहत विभिन्न विद्यालयों और नागरिकों को फूलों के पौधे वितरित किए गए। कोसली में अभियान का शुभारंभ विधायक अनिल यादव द्वारा कोसली में शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों को फूलों के पौधे वितरित कर किया गया। उन्होंने मृदुल आश्रय संस्था के संचालक श्री देवेन्द्र रुस्तगी का इस पुण्य कार्य के लिए सराहना की और सभी से आह्वान किया कि वे इन फूलों के पौधों को लगाकर रामजी जयमल के सपने को साकार करने में अपना पूर्ण सहयोग दें। मृदुल आश्रय संस्था के संचालक देवेंद्र रुस्तगी ने बताया कि फ्लोवर मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर सिरसा जिला के दडबी गांव निवासी डा. रामजी जयमल के पूरे हरियाणा की धरा को रंग बिरंगे फूलों से गुलजार करने और वातावरण को खुशहाल बनाने के अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उनकी संस्था द्वारा रेवाड़ी पुष्प अभियान की शुरूआत की गई है। गत कई वर्षों से फूलों के पौधों के वितरण का कार्य जिला एवं खंड शिक्षा कार्यालय रेवाड़ी के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में एलिगेंट सोसाइटी के संस्थापक रिपु दमन गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा है। रेवाड़ी जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि यहां से फूलों के पौधे पानीपत और करनाल जिले तक जाते हैं जहां स्कूलों के संचालक बेसब्री से इनका इंतजार करते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को फूलों के पौधे प्रातरू आठ बजे मृदुल आश्रय संस्था द्वारा पायलट चैक स्थित रेजांगला पार्क पर वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर रेवाड़ी के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा, जाटूसाना के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, मनोज यादव, पृथ्वी सिंह यादव, दयाराम यादव, सुरेंद्र सिंह यादव और कुलदीप रुस्तगी आदि उपस्थित रहे।






जागरूकता पखवाड़ा: जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती
जिलेभर के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
रेवाड़ी, 15 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालयों में जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशन में जिला के समस्त विद्यालयों में जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित निबंध लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस पर जिलेभर के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम किए गए। उन्होंने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा एक महान योद्धा होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने आदिवासी समाज में जागृति लाने का कार्य किया। वहीं समाज के समस्त लोगों को प्रकृति से प्रेम करने की अलख भी जगाई। विद्यार्थियों को संत और वीर-महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके विचारों का जीवन में अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमें भी पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और प्रकृति के दोहन को रोकना होगा। जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति पे्रमी आदिवासी समाज में जागरूकता की अलख जगाने वाले भगवान बिरसा मुंडा की जीवन पर आधारित निबंध लेखन, भाषण व कविता आदि प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर प्रतिभागिता दर्ज की। विद्यालयों में सांस्कृतिक और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। विद्यार्थियों को जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में सहभोज का आयोजन भी किया गया। जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत जनजातीय गौरव दिवस पर जिलेभर के विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभागिता करते हुए विद्यार्थी व शिक्षकगण।


सेपक टकरा प्रतियोगिता में भिवानी बना चैंपियन
विधायक घनश्याम सर्राफ ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
भिवानी, 15 नवंबर, अभीतक:- जिला सेपक टकरा संघ भिवानी के महासचिव व बी.डी.एस.ए रेलवे अकादमी भिवानी के चीफ कोच सतबीर सिंह देहरान ने बताया कि 4 नवंबर से 5 नवंबर तक सीनियर स्कैंडरी मॉडल स्कूल जिला फतेहाबाद में 14वीं सब जूनियर ओर 18वीं जूनियर राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भिवानी जिले ने रेगु, क्वॉड व डबल अलग अलग इवेंट में 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रोंज मैडल जीतकर भिवानी काशी का नाम रोशन किया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया ओर आशीर्वाद दिया। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा की सेपक टकरा खिलाड़ियों को खेल की हर सुविधा उपलब्ध कराए जाएगी और साथ में किसी भी तरह की जिला व राज्य प्रतियोगिता या किसी भी तरह के प्रशिक्षण कैंप के लिए जी लिट्रा स्कूल हमेशा तैयार रहेगा। जिला सेपक टकरा संघ के अध्यक्ष भानु प्रकाश ने संयुक्त रूप से बताया कि कल सभी खिलाड़ियों को रेलवे अकादमी भिवानी में विधायक घनश्याम सर्राफ ने फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधान भानु प्रकाश ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों में सब जूनियर लड़के वर्ग मेंरू-अमन, धैर्य देहरान, शौर्य, एकांश, पुनीत, कपीश, हर्ष, आयु, यानिस, धैर्य शर्मा, गौतम, वहीं लड़कियों में तनिका, गरिमा, पलक, इशूका, रूपाली, अंशुल, माही ओर राखी। जूनियर लड़के वर्ग में अमन, शिवम, सचिन, रिंकू, जश्विर, अंकित, राहुल, जतिन, हरीश। वहीं लड़की वर्ग में रिया, भतेरी, दुवा, पारुल, अंजू, रजनी, कोमल, मानसी। टीम कोच के लिए मोनू गोयत, धीरज, अब्दुल, अंजली, संदीप, साहिल,व कोच प्रीति को कार्यभार सौंपा गया है। वहीं सुनीता देवी भिवानी जिले की तरफ से रैफरी कोच बनी। मंच संचालन देविका ओर उन्नति ने किया। इस अवसर जिला सेपक टकरा संघ भिवानी के उपाध्यक्ष पार्षद हर्षदीप जगदीप शर्मा, कानूनी सलाहकार अखिल कुमार, सह सचिव मोनू कितलाना, सह सचिव गौरव वोहरा, अरुण, सिंह तंवर, नीतू मैडम, राष्ट्रीय प्रतिभा विकास मंच के पदाधिकारी सज्जन इटकान, ठेकेदार राजेश खटक, आयकर विभाग से सोनू बूमरा महेश फौजी, सीता देवी, संजय शर्मा, ममता, राजन, जितेंद्र, आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।