Haryana Abhitak News 16/11/25

झज्जर के रामलीला ग्राउंड में आयोजित हुआ चमार महासम्मेलन, बडी संख्या में लोगों ने लिया भाग
झज्जर, 16 नवंबर, अभीतक:- रविवार को झज्जर के रामलीला ग्राउंड में चमार फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चमार महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय चमार महासम्मेलन में जिले भर से बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण चरखी, सुनीता गोलपुरिया एडवोकेट भिवानी, सेवानिवृत्ति आईएएस आर आर फुलिया, धर्मबीर दरोगा आदि शामिल हुए। कार्यक्रम को धर्मवीर दरोगा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर दीवान रंगा, रायसिंह सुर्खपुर, भूपसिंह काकराण आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया। चमार महासम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज को संगठित करने, महार रेजीमेंट को पुनर्गठित करने, संविधान में दिए गए अधिकार दिए जाने की मांग की और सम्मेलन के उपरांत जिला प्रशासन को रेजीमेंट बनाने व अन्य मांगों की मां को लेकर ज्ञापन की सौंपा।

डीसी स्वप्निल रविंदर पाटिल

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित: डीसी स्वप्निल रविंदर पाटिल
विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं को मिलेगा सम्मान, आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर

झज्जर, 16 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंदर पाटिल ने बताया कि इच्छुक महिलाएं 26 दिसंबर तक अपने आवेदन महिला एवं बाल विकास कार्यालय झज्जर में जमा करा सकती हैं। चयनित महिलाओं को यह पुरस्कार 8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। जिला उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के अंतर्गत ₹1,50,000 एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए ₹1,00,000 एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए ₹1,00,000 एवं प्रशस्ति पत्र तथा लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए ₹51,000 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न आठ श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को ₹21,000 एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार की आठ श्रेणियों मेंकृ एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू व नर्स, महिला खिलाड़ी, साक्षर महिला समूह सदस्य, राजकीय कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उद्यमी, स्त्री शक्ति पुरस्कार, आंगनवाड़ी कर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी विभाग की महिला अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से भी आवेदन कर सकती है। आवेदन से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में महिला एवं बाल विकास कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी www.wcdhry.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।

डीसी स्वप्निल रविंदर पाटिल

झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ और बादली में आज लगेंगे समाधान शिविर: डीसी
दो घंटे चलेगा विशेष शिविर कृ अधिकारी करेंगे शिकायतों की सुनवाई
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने नागरिकों से की अधिक भागीदारी की अपील

झज्जर, 16 नवंबर, अभीतक:- आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से 17 नवंबर (सोमवार) सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय, झज्जर के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित होगा, जबकि उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी और बादली में संबंधित लघु सचिवालयों में एसडीएम नागरिकों की शिकायतें और मांगें सुनेंगे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि इन शिविरों में सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के निवारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।

श्रमिक सुरक्षा अभियान के तहत श्रमिकों को किया जागरूक: सीजेएम’ झज्जर, 16 नवंबर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विशाल के मार्गदर्शन में गांव बेरी के एरिया में श्रमिक सुरक्षा अभियान व लेबर सेफ्टी कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल पैरा लीगल वॉलिंटियर कर्मजीत छिल्लर व सरोज देवी, नवीन कुमारी ने श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी और बताया कि श्रमिकों के 8 घंटे काम करने के निर्धारित हैं और अगर किसी श्रमिक का महनताना कोई व्यक्ति देने से इनकार करता है या कोई अन्य समस्या हो तो लेबर हेल्पलाइन नंबर 18001800999 पर या नालसा टोल फ्री नंबर 15100 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के कई अधिकार हैं जैसे काम करने का अधिकार, रोजगार के स्वतंत्र विकल्प का अधिकार, ट्रेड यूनियन बनाने में उन में शामिल होने का अधिकार और श्रमिकों को उनके पंजीकरण के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रमिक का पंजीकरण करवाना जरूरी है। तभी आपको योजना का लाभ मिल सकता है। यदि किसी को कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र में आकर या 01251 252013 पर किसी भी कार्य दिवस पर 9ः30 बजे से लेकर 5 बजे तक फोन पर जानकारी ले सकते हैं।

सामुदायिक मध्यस्था के प्रति जागरूक करेंगे मध्यस्थ झज्जर, 16 नवंबर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के निर्देश अनुसार सामुदायिक मध्यस्था जागरूकता अभियान चलाया गया है सीजेएम ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार यह अभियान नवंबर महीने में जिले के विभिन्न गांव में चलाया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षित मध्यस्थ गांव गांव में जाकर लोगों को सामुदायिक मध्यस्थता के बारे में जागरूक करेंगे। सीजेएम ने बताया कि 16 नवंबर को गांव धोड, 22 नवंबर को गांव वजीरपुर, 23 नवंबर को गांव मांगावास, 25 नवंबर को दुजाना, 29 नवंबर को बिरधाना, 30 नवंबर को महराणा में प्रशिक्षित मध्यस्थ करमजीत छिल्लर, सरोज देवी, संदीप जांगड़ा सामुदायिक मध्यस्थता के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। सीजेएम श्री विशाल ने मध्यस्थ को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे स्थानों पर जाकर जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करें जहां ज्यादा से ज्यादा लोग इकट्ठा हो सके और सामुदायिक मध्यस्थता का लाभ उठा सके। आज गांव धोड में सामुदायिक मध्यस्था जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में प्रशिक्षित मध्यस्थ करमजीत छिल्लर ने वहां इकट्ठे हुए व्यक्तियों को सामुदायिक मध्यस्थता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तो सरपंच श्री सत्यनारायण ने इस पहल को बहुत अच्छा बताया। जिससे लोगों को न तो थानों के चक्कर लगाने पड़ेंगे और ना ही कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे। जिससे समय और पैसे की बचत होगी। सरपंच ने बताया कि हमारा गांव इस सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र का पूरा लाभ उठाएंगे।

जेजेपी हलका प्रधान मिन्टू ठेकेदार ने झज्जर की कार्यकारिणी की घोषित
झज्जर, 16 नवंबर, अभीतक:- आज झज्जर हल्के के हल्का प्रधान कंवरभान उर्फ मिन्टू ठेकेदार ने हल्का कार्यकारिणी की घोषणा की। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व माननीय डॉ अजय सिंह चैटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चैटाला, प्रदेश अध्यक्ष ब्रिज शर्मा, झज्जर प्रभारी कर्नल सुखविंदर सिंह राठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जाखड़ व झज्जर जिला प्रधान संजय दलाल से विचार विमर्श उपरांत हल्का कार्यकारिणी की घोषणा की गयी।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन के साथ श्रद्धापूर्वक निकली हिंद की चादर शहीदी यात्रा’
जिला रेवाड़ी में आगमन पर साध संगत ने गरिमामयी ढंग से पुष्प वर्षा से किया यात्रा का अभिनंदन
भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली ने किया यात्रा का स्वागत
वाहे गुरुजी का खालसा-वाहे गुरुजी की फतेह से गुंजायमान हुई पीतल नगरी

रेवाड़ी, 16 नवंबर, अभीतक:- धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में फरीदाबाद से चली हिंद की चादर तीसरी शहीदी यात्रा का रविवार को रेवाड़ी जिला में आगमन पर श्रद्धापूर्वक स्वागत किया गया। शहीदी यात्रा के साथ शहर भर में नगर कीर्तन निकाला गया और विभिन्न स्थानों पर संगत ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रेवाड़ी शहर में धार्मिक माहौल बना रहा और वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह के जयकारों से पीतल नगरी गुंजायमान रही।
नगर कीर्तन का शहर में मुख्य स्थलों पर भव्य स्वागत
गुरुग्राम जिला से रेवाड़ी जिला की सीमा में शहीदी यात्रा का आगमन हुआ। जहां से रेवाड़ी जिला के गुरुद्वारा प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा यात्रा का स्वागत किया। पंज प्यारों की अगुवाई में यात्रा का रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारा में सबसे पहले आगमन हुआ। रेवाड़ी पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली व एसडीएम सुरेश कुमार ने यात्रा का भावपूर्ण तरीके से अभिवादन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हमारी महान विभूतियों के त्याग व समर्पण का संदेश आमजन तक पहुंचाने में प्रभावी रूप से अपना दायित्व निभा रही हैं। श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान की गौरवमयी गाथा का ज्ञान हर आमजन मानस तक पहुंचाने के लिए शहीदी यात्रा युवा शक्ति को सार्थक संदेश देने में सशक्त माध्यम बन रही है। उन्होंने यात्रा के साथ चल रही संगत को प्रसाद वितरित भी किया। गुरुद्वारा संत कुटिया से यात्रा जलपान ग्रहण करने के बाद धारूहेड़ा चुंगी होते हुए बस स्टैंड रोड से अग्रसेन चैक पर पहुंची। अग्रसेन चैक पर गतका पार्टी द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। अग्रसेन चैक से नगर कीर्तन के साथ शहीदी यात्रा भाड़ावास गेट से पुरानी सब्जी मंडी, घंटेश्वर मंदिर, गोकल गेट, रेलवे स्टेशन चैक से रेलवे रोड स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंची। जिला के सिख समाज की ओर से जगह-जगह जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की गई। सिंह सभा गुरुद्वारा में लंगर की व्यवस्था की गई। इसके बाद गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई यात्रा नाईवाली चैक से नारनौल के लिए प्रस्थान कर गई। नगर कीर्तन यात्रा के मार्ग पर भव्य स्वागत गेट लगाए गए थे। शहर में स्वागत गेट से यात्रा की शोभा और शहर जगमग दिखाई दिया। वहीं यात्रा के आगमन पर शहरवासी अपार श्रद्धाभाव से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शनार्थ पहुंचे। जिला के गांव से होते हुए संगत द्वारा पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से यात्रा में एलईडी वैन के माध्यम से सरकार द्वारा संत महापुरुषों के जीवन वृतांत को भी दिखाया जा रहा है। यात्रा की अगुवाई कर रहे गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी के सदस्य तेजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, शिक्षाओं और सर्वोच्च बलिदान को दर्शाती यह शहीदी यात्रा शहर के लिए आस्था का प्रतीक रही है। श्री गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म और देश की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान दिया। नगर कीर्तन यात्रा, गुरु जी के तप, त्याग, विचार और धर्म रक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। यह ऐतिहासिक यात्रा 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी, जहां 25 नवंबर को राज्य स्तरीय भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
पुलिस-प्रशासन का नजर आया बेहतरीन व्यवस्था प्रबंधन
रेवाड़ी जिला में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकली हिंद की चादर शहीदी यात्रा के आगमन से रवानगी तक पुलिस प्रशासन की ओर से बेहतरीन व्यवस्था प्रबंधन किया गया। डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हमेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में एसडीएम सुरेश कुमार प्रशासनिक व्यवस्था के साथ तथा डीएसपी पवन कुमार व डीएसपी डा.रविंद्र पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था बनाए रखने सहित सुरक्षात्मक पहलू से सजग नजर आए।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर संत कुटीर गुरुद्वारा के संत जगदेव सिंह तलवंडी, सरदार कृपाल सिंह, सरदार स्वर्ण सिंह सहित भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी.कृष्ण कुमार, भाजपा जिला महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष सुमन चैहान, जीतेन्द्र यादव, बलजीत यादव, धीरज यादव, प्रवीण शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी जतिन अरनेजा, जिला कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, आईटी प्रमुख नवीन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा नीतू चैधरी, कार्यालय प्रभारी सतपाल धुपिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य अमृत कला टिकनिया, मंडल अध्यक्ष रेवाड़ी समीर कालरा, मंडल महामंत्री मीरपुर सतीश बुढ़ाना, आशा मखीजा, स्वीटी चैहान सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी।

विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं को दिए जाएंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार – डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार

रेवाड़ी, 16 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। इच्छुक महिलाएं महिला एवं बाल विकास कार्यालय रेवाड़ी में 26 दिसंबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकती हैं। यह पुरस्कार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रदान किए जाएंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को विभिन्न आठ श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पहली श्रेणी में एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स शामिल है। दूसरी श्रेणी में महिला खिलाड़ी, तीसरी श्रेणी में साक्षर महिला समूह सदस्य, चैथी श्रेणी में राजकीय कर्मचारी, पांचवीं श्रेणी में सामाजिक कार्यकर्ता, छठी श्रेणी में महिला उद्यमी, सातवीं श्रेणी में स्त्री शक्ति पुरस्कार तथा आठवीं श्रेणी में आंगनबाड़ी कर्मी शामिल हैं। इन श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी विभाग की महिला अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से भी आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास कार्यालय में सम्पर्क कर सकती है। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करें।

जिला परिवेदना समिति की बैठक स्थगित
रेवाड़ी, 16 नवंबर, अभीतक:- जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की सोमवार, 17 नवंबर को होने वाली मासिक बैठक प्रशासनिक कारणों से अभी स्थगित की गई है। नगराधीश जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के आयोजन बारे आगामी दिशा निर्देश व तिथि फाइनल होने उपरांत जारी कर दिए जाएगें।

दिल्ली के बाद बिहार में भी मनवाया राजनीतिक अनुभव का लोहा
भाजपा ने भारी मार्जन से जीती कुम्हरार सीट
एक माह तक झोकी थी बिहार चुनाव में अपनी ताकत

रेवाड़ी, 16 नवंबर, अभीतक:- बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने एक बार फिर अपने राजनीतिक कौशल का लोहा मनवाया। बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी संगठन ने डॉ बनवारी लाल को सबसे पहले मुजफ्फरनगर जिले की बोचहां विधानसभा सीट पर प्रभारी बनाकर सीट जीतने की जिम्मेदारी दी गई। डॉ बनवारी लाल ने बिहार में रहकर इस सीट पर करीब एक पखवाड़े तक प्रचार के साथ-साथ संगठन का कार्य देखा तथा जीत की रणनीति बनाई। जब संगठन को लगा बोचहां सेट को पार्टी जीत सकती है तो उसके बाद पटना जिले की विधानसभा सीट कुम्हरार का प्रभारी बनाया गया। डॉ बनवारी लाल ने इस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार खत्म होने तक धुआंधार प्रचार किया साथ ही जीत की रणनीति भी बनाई। डॉ बनवारी लाल की राजनीतिक कौशल का ही नतीजा है कि भाजपा के संजय कुमार गुप्ता इस विधानसभा क्षेत्र से करीब 48 हजार मतों से विजयी रहे। इसके साथ-साथ गठबंधन पार्टी ने बोचहां सीट पर भी कब्जा जमा लिया। डॉ बनवारी लाल को दोनों विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया था। एनडीए दोनों ही सीटों पर कब्जा कर लिया। बिहार से पहले संगठन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली जैसी हॉट सीट की जिम्मेदारी डॉ बनवारी लाल को दी थी। इस सीट पर पूरे देश की नजर थी, इस चुनाव परिणाम ने देशभर के लोगों को चैंका कर रख दिया था । जिस अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर आम आदमी पार्टी देशभर में चुनाव लड़ती रही, वही अरविंद केजरीवाल अपनी विधानसभा सीट भी न जीत सके। भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उन्हें 4089 वोटों से हराया था। बिहार की जीत पर डॉ बनवारी लाल ने कहा बिहार की प्रचंड जीत के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व तथा गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति रही है। एनडीए आज पूरे देश में विकास, सुरक्षा और स्थिरता का प्रतीक बन गया है। पार्टी ने आज तक मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसको मैंने निष्ठा पूर्वक निभाया है। बिहार की प्रचंड जीत एनडीए की नीतियों तथा कार्यकर्ताओं की समर्पण भावना और जनता की अटूट आस्था का परिणाम है। उन्होंने कहा जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दिन-रात जनसंपर्क अभियान चलाया। धरातल पर उतरकर जनता से सीधा संवाद किया। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों तथा नीतीश कुमार के कुशल शासन पर मोहर लगाई है।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत, लाल कपड़े से दिया सतर्कता का संदेश
नुकीला सामान या लोहे के सरिये ले जाए जाएं तो उन पर रिफ्लेक्टर या लाल कपड़ा जरूर लगाएं : भारद्वाज

भिवानी, 16 नवंबर, अभीतक:- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति एवं सदाचारी शिक्षा समिति की ओर से शरद मौसम को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा और हिट-एंड-रन कानून पर जाजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार भारद्वाज कर रहे हैं। यह कार सेवा अभियान फरवरी माह तक निरंतर जारी रहेगा। अशोक कुमार भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारिता जगत और मीडिया से जुड़े हर मेहनतकश “कलम के सिपाही” को समर्पित होता है। यह दिवस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, संकल्प और प्रेरणा का प्रतीक है। इसी भावना से प्रेरित होकर उन्होंने तीन माह तक व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत वाहन चालकों और राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों, हिट-एंड-रन कानून तथा सुरक्षित यातायात को लेकर जागरूक किया जाएगा। अभियान की शुरुआत भारद्वाज ने प्रतीकात्मक रूप से लाल कपड़ा दिखाकर की। उन्होंने कहा कि लाल रंग खतरे और सावधानी का संकेत है, इसलिए लोग इसे गंभीरता से अपनाएं। उन्होंने बताया कि कई वाहन चालक अपने वाहनों पर नुकीले लोहे के सरिये, पाइप या अन्य सामान खुले रूप में लेकर चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। कई हादसे ऐसे ही खुले व बिना रिफ्लेक्टर या लाल कपड़े के लदे सामान के कारण हुए हैं, जो जानलेवा साबित हुए। उन्होंने अपील की कि यदि वाहन में नुकीला सामान या लोहे के सरिये ले जाए जाएं तो उन पर रिफ्लेक्टर या लाल कपड़ा जरूर लगाएं, ताकि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को उनकी सही जानकारी मिल सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। अशोक भारद्वाज ने बताया कि यह सड़क सुरक्षा अभियान विशेष रूप से शरद और सर्दी के मौसमकृनवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी के प्रथम पखवाड़ेकृतक लगातार चलाया जाएगा, क्योंकि इन महीनों में कोहरे और कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने और जानमाल की रक्षा के लिए हर नागरिक का सहयोग जरूरी है। यही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

कुरुक्षेत्र गीता रन में दौड़ेंगे हजारों लोग :सांसद और अर्जुन अवार्डी दिखाएंगे रही झंडी, 4 कैटागिरी में ब्रह्मसरोवर से शुरू, 31 हजार पहला इनाम
फरीदाबाद में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास आतंक की नर्सरी
इमाम के नाम पर मदरसा, फंडिंग डॉ. मुजम्मिल ने कीय अंडरग्राउंड इमारत बनाई जा रही
फरीदाबाद-नूंह में आतंक के नेटवर्क को तोड़ने की तैयारीरूमस्जिद, किराएदारों, दुकानों, कार डीलर्स की चेकिंगय यूनिवर्सिटी पर 2 थ्प्त् हुई
यमुनानगर में युवक ने फंदा लगाकर किया सुसाइड
कमरे में लटका मिला शव, बिहार का रहने वाला, फैक्ट्री में करता था काम
कमीशन के लालच में फंसा मोहाली का सुनार, 800 करोड़ के पुराने नोट बदलवाने के झांसे में 7 करोड़ गंवाए, सब निकला फर्जी
चंडीगढ़ में मुख्य नशा सप्लायर को दबोचने की तैयारी
दिल्ली जाएगी पुलिस, करोड़ों रुपए की कोकीन-कैश-सोने की ज्वैलरी बरामद
रोहतक में चलती कार में लगी आग
कार सवार लोगों ने बाहर निकलकर बचाई जान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
बहादुरगढ़ के लाइनपार में जल अधिकार को लेकर धरना आज
पेयजल समस्या का समाधान उठाएंगे लोग, पार्षद प्रतिनिधि करेंगे अध्यक्षता
ऑनलाइन डेटिंग एप से फैला एचआईवी संक्रमण
पानीपत में गे से संबंध बनाने से संक्रमित हुआ दो बच्चों का पिताय टिंडर एप पर मुलाकात हुई
महिला के स्तन दबाने वाला हांडीखेड़ा बाबा राजस्थान में फंसा पुलिस-मिलिट्री ने जगह खाली करने को कहा, चेला सजायाफ्ता मिलाय ग्रामीण बोले-बाबा फर्जी
दिल्ली ब्लास्ट-18 घंटे पहले नूंह में था आतंकी उमर
कैश निकलवाने एटीएम पहुंचा, पैसे नहीं निकले तो गार्ड को लेकर 20 मिनट घूमा
मनीषा मर्डर मिस्ट्री, गांव में होने वाले धरने की तैयारी
पिता बोले- सभी को न्यौता, जांच तेज करने व मामला स्पष्ट करने की मांग
हरियाणा बीपीएल राशन नवम्बर में नही मिलेगा बाजरा गेहू चीनी तेल ही मिलेगा
चार्जिंग पर लगी स्कूटी में तेज धमाका, आग से 6 वाहन जलकर खाकय घर की वायरिंग और फर्श भी क्षतिग्रस्त
सिरसा में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाके से आग लग गई। इस घटना में पांच स्कूटी और एक बाइक जलकर राख हो गईं। आग की लपटों से मकान की वायरिंग और फर्श भी क्षतिग्रस्त हो गए।
पंजाब के फिरोजपुर में दो अज्ञात हमलावरों ने आरएसएस कार्यकर्ता को मारी गोली, मौत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी रहे उपस्थित
नारनौल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
यह सिर्फ एक जयंती नहीं बल्कि इतिहास का पुनर्जागरण- मुख्यमंत्री
आज यहां लगभग 84 करोड रुपए लागत की 19 परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास हुए
सैनी समाज का इतिहास प्राचीन और गौरवशाली – मुख्यमंत्री
स्वतंत्रता आंदोलन में भी सैनी समाज की रही प्रमुख भूमिका – मुख्यमंत्री
संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महापुरुषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर मना रही है सरकार
प्रदेश सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए निरंतर उठा रही है कदम
गरीबों का कल्याण और उत्थान हमारी सरकार का संकल्प था, है और रहेगा- मुख्यमंत्री
नारनौल की डिस्ट्रीब्यूटर और री मॉडलिंग पर 10 करोड रुपए का आएगा खर्चा
जल भंडारण के लिए टैंक के निर्माण पर आएगा 8 करोड रुपए का खर्चा
हुड्डा सेक्टर के विकास के लिए भी आएगा 5 करोड रुपए का खर्चा
मांगपत्र में दी गई बाकी मांगों को भी जल्द ही करवाया जाएगा पूरा
नारनौल में आईटीआई भवन का किया जाएगा निर्माण
राजकीय कॉलेज के 12 कमरों का टीचिंग ब्लॉक भी बनाया जाएगा
राजकीय महिला कॉलेज की चारदिवारी का निर्माण भी करवाया जाएगा
नारनौल में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी करवाया जाएगा
क्भ्ठटछ का नया सब डिवीजन भी जल्द शुरू करवाया जाएगा
बिजली की पुरानी तारों को बदलने की भी मुख्यमंत्री ने की घोषणा
नगर परिषद नारनौल में पुराने नल को कवर करने की भी घोषणा की जिस पर 60 करोड रुपए का आएगा खर्चा
95 किलोमीटर की 36 सड़कों की भी मरम्मत करवाई जाएगी
27 किलोमीटर की 6 सड़कों का निर्माण प्रगति पर
13 अनऑथराइज्ड कॉलोनियों को किया जाएगा शीघ्र अप्रूव्ड – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने नारनौल के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड रुपए देने की भी घोषणा की
सैनी सभा नारनौल को मुख्यमंत्री ने अपने निजी खाते से 51 लाख रुपए देने की घोषणा भी की
महिपाल ढाँढा, रणबीर गंगवा और आरती सिंह राव ने भी 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वे सालाना शहादत को समर्पित बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की याद में 79 वां वार्षिक दीवान मनाया गया
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत
बाबा बंदा सिंह बहादुर की जो शिक्षाएं हैं, जो समाज के लिए उनकी देन है, उससे हमें प्रेरणा मिलती – मनोहर लाल
भ्रष्टाचार जैसी बिमारी को जड़ से समाप्त करने में लगे हुए है प्रधानमंत्री- केंद्रीय मंत्री
14 नवंबर को आरंभ हुआ था यह कार्यक्रम आज संपन्न हुआ
बाबा बंदा सिंह बहादुर की शिक्षाओं को जीवन में उतारे- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के रूप मे कार्य कर रहे सभी पत्रकार बन्धुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है और लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता अहम है ।

राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर सभी प्रैसकर्मियों को बधाई व शुभकामनाएं – ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
प्रजातंत्र को जिंदा रखने के लिए प्रैसकर्मियों की बहुत ही अहम भूमिका- अनिल विज’
प्रैसकर्मी निर्भीक होकर, बिना किसी डर व सच्चाई लोगों को दिखाएं- विज’

चण्डीगढ, 16 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर सभी प्रैसकर्मियों को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रजातंत्र को जिंदा रखने के लिए प्रैसकर्मियों की बहुत ही अहम भूमिका है क्योंकि प्रजांतत्र के चार स्तम्भों में एक प्रैस भी स्तम्भ है लेकिन यह स्तम्भ अपनी भूमिका सही निर्वाह तभी कर सकता है जब यह निष्पक्ष पत्रकारिता करें। श्री विज आज मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी यदि किसी सरकार या किसी पार्टी के दवाब में कार्य करेंगें, तो मीडिया कर्मी अपने दायित्व का निर्वाह नहीं कर पाएंगें। उन्होंने आज राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर कहा कि ‘‘मैं यही कहना चाहूंगा कि निर्भीक होकर, बिना किसी डर, व सच्चाई लोगों को दिखाओं और पत्रकारिता एक आईने की तरह होनी चाहिए जिसमें हकीकत बयां होनी चाहिए’’।

जब भाखडा एवं ब्यास परियोजनाओं के लिए डैम बना, तब दोनों प्रदेश एक ही थे, पंजाब एवं हरियाणा अलग हुए, तो पानी भी बंट गया – ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
बीबीएमबी में प्रशासन के साथ-साथ पानी भी मिलेगा – अनिल विज’

चण्डीगढ, 16 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि जब भाखडा एवं ब्यास परियोजनाओं के लिए डैम बना था तब दोनों प्रदेश एक ही हुआ करते थे फिर पंजाब एवं हरियाणा अलग हो गए तो पानी भी बंट गया। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी में प्रशासन के साथ-साथ पानी भी मिलेगा। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा बीबीएमबी में पंजाब द्वारा अपने अधिकारियों का अलग से काडर बनाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। श्री विज ने कहा कि इस बारे में केन्द्र के समक्ष बात उठाई हुई है, हमने पत्र लिख दिया है और हमें उम्मीद है कि हमारी बात भी सुनी जाएगी क्योंकि इस पानी पर पंजाब व हरियाणा दोनों का हिस्सा है।

कांग्रेस को अब रोने के स्कूल खोल लेने चाहिए और राजनीति नहीं करनी चाहिए- ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
बिहार में कांग्रेस की दुर्गती हुई उससे कांग्रेस को सबक लेना चाहिए – अनिल विज’
भाजपा हरियाणा में जीती, दिल्ली में जीती और बिहार में भी जीत मारी है और अब बंगाल की तैयारी है- विज’

चण्डीगढ, 16 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस को अब रोने के स्कूल खोल लेने चाहिए और राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि बिहार में कांग्रेस की दुर्गती हुई उससे कांग्रेस को सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव ने यह सिद्ध कर दिया कि ये सारी पार्टियां अब खत्म हैं क्योंकि भाजपा हरियाणा में जीती, दिल्ली में जीती और बिहार में भी जीत मारी है और बंगाल की तैयारी है। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेन्द्र द्वारा बिहार में वोट चोरी से चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी को अब राजनीति छोडकर मछलियां पकडने का काम शुरू कर देना चाहिए क्यांेकि बिहार चुनाव के दौरान उन्होंने एक तालाब में मछलियां पकडने के लिए छलांग भी लगाई थीं। बिहार के चुनाव उत्तर कोरिया व चीन की तरह हो गए है, जहां पर एक तरफा वोट पडते हैं, के बारे में पूछे गए सवाल के जववा में श्री विज ने कहा कि ऐसा कहकर वे बिहार की जनता का अपमान कर रहे है, क्योंकि बिहार की सजग जनता ने सभी नेताओं के भाषण सुनें और सभी को अपनी बातों को कहने का मौका मिला। सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बातें, घोषणाएं और वायदे किए, और इन सबको सुनने के बाद ही बिहार की जनता ने मतदान किया है। परंतु प्रजातंत्र में मतदान को सलाम और नमस्कार करना चाहिए और जनता के फैसले को मानना चाहिए। जनता का फैसला यह है कि कांग्रेस और महागठबंधन पर जनता को बिल्कुल भी भरोसा नही है और इनको अपनी दुकान बंद कर लेनी चाहिए।

नारनौल में आयोजित महाराज शूर सैनी जयंती के राज्य स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने मंच पर चादर ओढ़ाकर अभिनंदन किया।’
नारनौल में आयोजित महाराज शूर सैनी जयंती के राज्य स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने मंच पर चादर ओढ़ाकर अभिनंदन किया।’
नारनौल में आयोजित महाराज शूर सैनी जयंती के राज्य स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने मंच पर चादर ओढ़ाकर अभिनंदन किया।’

आज जींद में बाबा बंदा सिंह बहादुर दीवान कमेटी के सौजन्य से आयोजित 79वें तीन दिवसीय वार्षिक दीवान में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला। ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम समाज में सेवा, सद्भाव और भाईचारे की भावना को अधिक प्रबल करते हैं।
धर्म और संस्कृति के पथ पर सदैव अडिग रहने वाले तथा मानवता को समर्पित उच्च आदर्शों से परिपूर्ण बाबा बंदा सिंह बहादुर जी का जीवन हमें न्याय और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।
अभी कुछ ही दिन पहले लोहगढ़ में बाबा जी के स्मारक एवं संग्रहालय के भूमि पूजन में शामिल हुआ था, यह स्मारक उनकी अदम्य वीरता, साहस और बलिदान की गौरव गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक सशक्त माध्यम बनेगा। हम उनकी गौरवशाली विरासत को संजोकर उसे भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल

मैनें हमेशा विकास की राजनीति की है, नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्य भी अपने क्षेत्रों में विकास का ध्येय बनाए, हमारा दायित्व बहुत बड़ा – ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद किया’
अनाज मंडी निर्माण के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने केवल पत्थर लगवाए, हमने नई अनाज मंडी बनाकर दी – अनिल विज’
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन बलविन्द्र सिंह व वाईस चेयरमैन सुरेन्द्र बिन्द्रा को कुर्सी पर बिठाते हुए उनका पदग्रहण करवाया’

चण्डीगढ, 16 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ष्मैंने हमेशा विकास की राजनीति की है, जब-जब चुनाव लड़ा, तब मैने धर्म, जाति, क्षेत्रवाद का कभी प्रयोग नहीं कियाष्। उन्होंने अम्बाला छावनी मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन चेयरमैन, उप चेयरमैन, नामित सदस्यों व नगर परिषद पार्षदों से कहा कि आप भी यही ध्येय बनाएं कि अपने-अपने क्षेत्र में हमने काम करना है। जो दायित्व मिला है वह बहुत बड़ा दायित्व है। किसानों की जो समस्याएं होगी या आएंगी, उनका आपने समाधान करना है। श्री विज आज अम्बाला छावनी मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन बलविन्द्र सिंह शाहपुर व वाईस चेयरमैन सुरेन्द्र बिन्द्रा डब्बू के पदग्रहण समारोह के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दोनों को कुर्सी पर बिठाकर पदभार ग्रहण करवाते हुए उन्हें दोनों बधाई दी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री का यहां पहुंचने पर मार्किट कमेटी सचिव नीरज भारद्वाज व भाजपा के अन्य पदाधिकारीगणों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। गौरतलब है कि सरदार बलविन्द्र सिंह दूसरी बार मार्किट कमेटी के चेयरमैन नियुक्त हुए हैं। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि सब्जी मंडी से संबंधित जो समस्या है उस बारे आढ़तियों व अन्य के साथ बातचीत की जाएगी और सबकुछ ठीक रहा तो इसी माह इस समस्या का हल भी करवा दिया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद किया’
मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मार्किट कमेटी चेयरमैन, उप चेयरमैन के साथ-साथ 18 सदस्यों को नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन व वाइस चेयरमैन अनुभवी हैं तथा वह किसानों की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर किसानों से संबंधित जो भी समस्या होगी उसका हल करेंगे और यदि किसी समस्या का हल करने में कोई दिक्कत या अन्य कारण है वह उनके संज्ञान में लाएंगे ताकि उस समस्या का भी समाधान करवाया जा सके।
अनाज मंडी निर्माण के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने केवल पत्थर लगवाए, हमने नई अनाज मंडी बनाकर दी – विज’
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अनाज मंडी के लिए कईं पूर्व मुख्यमंत्रियों ने पत्थर तो लगाए लेकिन वह पत्थर ही लगे रह गए। धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आपने जो ताकत मुझे दी है उस ताकत के बलबूते पर मैनें सबसे पहला प्रोजैक्ट अनाज मंडी को शहर से बाहर स्थापित करवाने का काम किया, जहां पर आज सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अम्बाला छावनी अनाज मंडी यह ऐसी मंडी है जो जीटी रोड हाईवे पर स्थित है और सभी सुविधाओं से सम्पन्न है। यहां पर किसानों के लिए रैस्ट हाउस के साथ-साथ कैंटीन की भी व्यवस्था है। चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का जो कार्यालय है वह भी काफी बढिया है।
पुरानी अनाज मंडी में थी कई समस्याएं – विज’
उन्होने बताया कि अम्बाला छावनी स्थित बाजार में पहले जो पुरानी मंडी थी, उसमें न तो अनाज डालने की व्यवस्था थी बल्कि जो अनाज वहां डाला जाता था वह नगर परिषद के कार्यालय के बाहर तक आ जाता था, खराब भी हो जाता था तथा जानवर भी उसे खराब कर देते थे। किसानों को अपने अनाज की रखवाली रात को जागकर करनी पड़ती थी। इतना ही नहीं पुरानी अनाज मंडी के नजदीक रहने वाले दुकानदारों के साथ-साथ अन्य को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। गेहूं व धान के सीजन में अनाज आने पर बाजार तक बंद हो जाते थे। इस मौके पर एसडीएम विनेश कुमार, मार्किट कमेटी सचिव नीरज भारद्वाज, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, उपाध्यक्ष ललता प्रसाद, भाजपा पदाधिकारी विकास बहगल, रवि बुद्धिराजा, हर्ष बिन्द्रा, प्रवेश शर्मा, जसबीर जस्सी, सुदर्शन सिंह सहगल, आढती एसोसिएशन के प्रधान अजय गर्ग, संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, रवि सहगल, मदन लाल शर्मा, नरेन्द्र राणा, राजीव डिम्पल, बिजेन्द्र चैहान, किरण पाल चैहान, बलित नागपाल, बलकेश वत्स, एसआर कलसी, एडवोकेट एके सहगल, दीपक भसीन, पुनीत सरपाल, बीएस बिन्द्रा, मोहित कौशिक के साथ-साथ आढतीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आज पत्रकार खुद ही अपनी भूमिका बदल रहा है – ईश्वर धामु’
भिवानी, 16 नवंबर, अभीतक:- जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के प्रधान ईश्वर धामु ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी पत्रकार साथियों को बधाई दी है। उन्होने कहा है कि आज का दिन पत्रकारों के लिए आत्मविश्लेषण करने का दिन है। हमें बदलते समय में अपनी भूमिका के बारे में सोचना होगा। जिस तरह से पत्रकारिता का स्तर और पत्रकारों का सम्मान गिरता जा रहा है, उस पर सभी पत्रकारों को मिलकर सोचना होगा। उन्होने कहा कि यह सोच का विषय है कि आज पत्रकार खुद ही अपनी भूमिका बदल रहा है। जबकि मीडिया को अक्सर लोकतंत्र का चैथा स्तंभ कहा जाता है, जो जनमत को आकार देने, विकास को आगे बढ़ाने और सत्ता को जवाबदेह ठहराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। परन्तु आज ऐसा हो नहीं रहस है। आज पत्रकारिता पर बाजारवाद हॉवि होता जा रहा है। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि दूसरी ओर पत्रकारों को उनका हक देने की बजाए लोक सम्र्क विभाग सभी नियमों को ताक पर रख कर काम कर रहे हैं। उन्होने बताया कि लोक सम्पर्क विभाग मान्यता देने में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उच्च अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। पत्रकारों के मान्यता के आवेदनों पर बेतुके ऐतराज लगाए जा रहे हैं और अधिकारी सभी कुछ जान कर भी चुपी साधे हुए हैं। उन्होने बताया कि अब मान्यता के मुद्दे को लेकर जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने मुहिम चलाई हुई है। उन्होने प्रदेश के पत्रकारों से इस मुहिम का समर्थन करने का आह्वान किया है।

व्यापार मंडल ने किया मार्केट के नवनियुक्त चेयरमैन व वाईस चेयरमैन का सम्मान
नवनियुक्त चेयरमैन कृष्ण लाल यादव व वाईस चेयरमैन संजय वधवा का सम्मान समारोह आयोजित
अनाज मंडी में समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे नवनियुक्त चेयरमैन व वाईस चेयरमैन – विधाायक

भिवानी, 16 नवंबर, अभीतक:- स्थानीय नई अनाज मंडी स्थित जनसेवा धर्मशाला में व्यापार मंडल द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चैयरमैन कृष्ण लाल यादव और वाइस चेयरमैन संजय वधवा को पदभार ग्रहण करने पर बधाई एवं सम्मानित करने के लिए रखा गया था। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दोनों ही पदाधिकारी जमीनी स्तर से जुड़े हुए है तथा उन्हें मार्केट कमेटी के माध्यम से व्यापारियों और किसानों के हितों की रक्षा करने में सफलता मिलेगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके अनुभवों और क्षेत्र के प्रति उनकी समर्पण भावना का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि चैयरमैन कृष्ण लाल यादव और वाइस चेयरमैन संजय वधवा मार्केट कमेटी के कार्यों में पारदर्शिता लाएंगे और अनाज मंडी में व्यापारियों एवं किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे। सर्राफ ने व्यापार मंडल के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने एक संगठित होकर दोनों पदाधिकारियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी और व्यापार मंडल के बीच बेहतर तालमेल से मंडी का विकास और सुचारू रूप से हो पाएगा। सम्मान से अभिभूत मार्केट कमेटी के चैयरमैन कृष्ण लाल यादव व वाईस चेयरमैन संजय वधवा ने व्यापार मंडल और उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो नई जिम्मेदारी मिली है, उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि मार्केट कमेटी किसानों की समस्याओं और व्यापारियों को व्यापार के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने हेतु हर संभव प्रयास करेगी। इस अवसर पर गुलशन कुमार, दिनेश जांगड़ा, हंसराज चानना, सुरेंद्र ग्रोवर, देवेन्द्र ढुल सचिन मार्केट कमेटी, पुर्व चैयरमैन मामनचन्द, भुरू प्रधान, रामोतार सांकरोडिया, हनुमान प्रसाद, बजरंग बहलिया, विक्की महता, राजेश सरंपच, प्रदीप सोनी, रामअवतार देवसरिया, सुमन मखीजा, राजकुमार यादव, अतुल रोहिल्ला, राकेश गौड़, सियाराम, दीपक वधवा, प्रमोद गोगिया, प्रवीण नारंग सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *