Haryana Abhitak News 20/11/25

जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह, किया भव्य स्वागत
झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोंधी में वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह का स्वागत किया गया। विशेष अतिथि के रूप में श्री रमेश गुलिया निदेशक एचडी स्कूल साल्हावास, श्री जिले सिंह सैनी, चैयरमेन नगर परिषद झज्जर कार्यक्रम में शामिल रहे। क्षेत्र के अनेक प्रमुख लोगों ने भी अपने कीमती समय में से समय निकालकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। उसके लिए जीवन ज्योति स्कूल परिवार द्वारा सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने विधार्थियों को संस्कारवान बनने, नशामुक्ति, सुरक्षा और अच्छे लोगों को अपना आदर्श चुनने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विधार्थियों को सम्मानित किया गया और सभी को जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया गया और कुछ समय में ही बच्चों व अभिभावकों को प्रभावित करने वाला संदेश दिया। महिला सशक्तिकरण और सामाजिक मुद्दों पर बात की। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया और आध्यात्मिकता का महत्व भी बताया। देश की सुरक्षा और गौरव पर बल देले हुए कहा कि राष्ट्र सेवा को सर्वोपरी बताया।

एच.डी. स्कूल में मिशन बुनियाद और सुपर-100 सेमिनार में 35 स्कूलों के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने की हिस्सेदारी
सेमिनार की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राजबाला फोगाट ने की

झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- जिला झज्जर के खण्ड मातनहेल के बिहरोड़ स्थित एच.डी. स्कूल में 20 नवम्बर वीरवार को मिशन बुनियाद और सुपर-100 सेमिनार में 35 स्कूलों के 174 विद्यार्थियों व 68 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। सेमिनार की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राजबाला फोगाट ने की। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, प्राचार्यों, ए.बी.आर.सी. व समस्त सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अच्छे परिणाम मिल रहे है। मैं भी चाहती हूँ कि आप में से भी कोई ना कोई आईआईटी और एमबीबीएस में प्रवेश ले ताकि जिला झज्जर व खण्ड मातनहेल का नाम भी सम्मान से अंकित हो। उपस्थित अभिभावक से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप इस कार्य में सहयोग की आहुति दें। विकल्प फाउंडेशन की ओर से मुख्य वक्ता कपिल ने बहुत ही सरल भाषा में बच्चों को समझाया व सुपर-100 में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। विकल्प की ओर से अरविन्द्र, सविता, प्रवीन, टीना राठी, मोनिक उपस्थित रहे। खण्ड मातनहेल की ओर से प्राचार्य अरविन्द्र, विजय शास्त्री, शशी कुमार प्राचार्य, श्याम प्राचार्य, आनन्द, प्रमिल, पिंकी, सरिता बीआरपी, दिनेश व वेद मौजूद रहे। मंच संचालन संदीप एवं नरेश ने किया। खण्ड जिला अधिकारी राजबाला फोगाट ने सभी विद्यालयों के मुखिया, ए.बी.आर.सी., बी.आर.पी. को स्पष्ट निर्देश दिया कि खण्ड मातनहेल के 100 प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। आवेदन शुरू हो चुका है, आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। 24 दिसम्बर को परीक्षा होगी। एच.डी. पब्लिक स्कूल बिरोहड़ के निदेशक बलराज फोगाट ने आए हुए सभी मेहमानों का हार्दिक अभिनन्दन किया। उपस्थित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मंच पर आए सभी विद्यार्थियों का मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया।

जिला स्तरीय समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एसडीएम अंकित कुमार चैकसे।

जिले में आयोजित हुए समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्याएं सुनीं
समाधान शिविरों में नागरिकों को मिली राहत

झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- जिले में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविरों में प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जिला स्तरीय समाधान शिविर झज्जर लघु सचिवालय में आयोजित हुआ जहां एसडीएम अंकित कुमार चैकसे ने नागरिकों ने की समस्याएं सुनी तथा बहादुरगढ़, बादली व बेरी उपमंडल में आयोजित हुए, जहां संबंधित एसडीएम ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। शिविरों का उद्देश्य प्रशासन को आमजन के सीधे संपर्क में लाना और समयबद्ध तरीके से शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करना है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कई शिकायतों पर वहीं पर ही समाधान प्रदान किया गया, जबकि कुछ मामलों को तय समय सीमा में निपटाने के लिए मार्क किया गया। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को समाधान शिविरों के माध्यम से प्राथमिकता से उठाएं, ताकि प्रशासन द्वारा उन्हें तेजी से निपटाया जा सके। जिला स्तरीय शिविर में डीआरओ मनबीर सांगवान, डीडीपीओ निशा तंवर, एसीपी प्रदीप कुमार, ग्रीवेंस मेंबर विकास वर्मा, जिला बीजेपी प्रवस्ता रविंद्र गुर्जर मौजूद रहे।

हरियाणा की विरासत का समग्र आईना: विरासत-ए-झज्जर
झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- संस्कारम विश्वविद्यालय, पटौदा (झज्जर) में आयोजित विरासत-ए-झज्जर महोत्सव ने हरियाणा की संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली इतिहास को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर दिया। यह आयोजन झज्जर की संस्कृति का दर्पण ही नहीं बल्कि संपूर्ण हरियाणा की विरासत का पारदर्शी आईना सिद्ध हुआ, जिसमें प्रदेश के रहनदृसहन, खान-पान, लोकगीत, नृत्य, सैन्य-वीरता और लोककला के विविध रूपों को अत्यंत आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में चैपाल, बैठक, नौहरा, रसोई, तीजन, गितवाड़, पूजा-घर, कुआँ-पूजन जैसे प्रामाणिक ग्रामीण परिवेश के जीवंत दृश्य देखकर उपस्थित जनसमूह हरियाणा की असली तस्वीर से रूबरू हो गया। यह आयोजन न केवल झज्जर की सांस्कृतिक समृद्धि का दिग्दर्शन कराता है, बल्कि जिले की विकास यात्रा को भी सशक्त रूप में पेश करता है। संस्कारम विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग ने पारंपरिक खेती से लेकर आधुनिक ऑर्गेनिक व नवाचार-आधारित कृषि पद्धतियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं वेटरनरी महाविद्यालय के वैज्ञानिकों और प्रोफेसरों ने भैंस, गाय और अन्य पालतू पशुओं की नस्ल-सुधार तथा उपचार तकनीकों की यात्रा को सरल भाषा में समझाकर दर्शकों को समृद्ध जानकारी प्रदान की। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने परंपरागत घरेलू नुस्खों से लेकर आधुनिक स्वास्थ्य-तकनीक तक की जानकारी देकर स्वास्थ्य संरक्षण की वैज्ञानिक प्रक्रिया को समझाया। इंजीनियरिंग स्कूल के प्रोफेसरों ने ग्रामीण उपयोग की पुरानी तकनीकों से लेकर हाईटेक आधुनिक उपकरणों तक की तकनीकी यात्रा को प्रदर्शित कर दर्शकों को आकर्षित किया। परंपरागत खेलों से लेकर आधुनिक अंतरराष्ट्रीय खेलों में झज्जर की उपलब्धियों तक की यात्रा को विशेष होर्डिंग्स और लाइव वीडियो स्क्रीन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। झज्जर जिले की विरासत के ऐतिहासिक दस्तावेजों और विशेष चिन्हों को प्रदर्शित कर इस आयोजन ने हरियाणवी गौरव को नई ऊँचाई दी। यह विरासत महोत्सव निस्संदेह ऐतिहासिक सिद्ध होगा, क्योंकि इसमें झज्जर के अतीत, वर्तमान और गौरवपूर्ण उपलब्धियों का जीवंत प्रस्तुतीकरण किया गया। इस आयोजन का डिजिटलीकरण कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसारित किया गया, जो हरियाणा के सांस्कृतिक गौरव में मील का पत्थर साबित होगा। संस्कारम विश्वविद्यालय ने यह आयोजन कर देशदृदुनिया को हरियाणवी संस्कृति का भव्य स्वरूप दिखाया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा इसका लाइव प्रसारण किया जाना हर हरियाणवी के लिए गर्व की बात है। यह पहल “लोकल फॉर वोकल” का उत्कृष्ट उदाहरण सिद्ध हुई है।
धाकड़ ताऊ: धाकड़ ताई प्रतियोगिता में छाए प्रतिभागी
रैंप वॉक और अन्य कसौटियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए धाकड़ ताऊ एवं धाकड़ ताई का खिताब जीता। हरियाणा संस्कृति में ताऊदृताई का स्थान सबसे बड़ा माना जाता है, इसलिए यह सम्मान झज्जर जिले के लिए भी गौरव का विषय है। मिस्टर झज्जर और मिसिज झज्जर प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विश्वविद्यालय परिवार ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।
स्कूली बच्चों ने जीता दिल
रंगोली, देहाती चित्रकारी, डिक्लेमेशन, एकल गायन, नृत्य, समूह गायन आदि प्रतियोगिताओं में स्कूलों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। विजेताओं को सम्मानित करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
युवा प्रतिभाओं ने बिखेरी हरियाणवी छटा
मुख्य मंच पर विश्वविद्यालय के युवाओं ने गायन, नृत्य और हरियाणवी प्रस्तुतियों से देहाती सौंदर्य को जीवंत कर दिया।
मुख्य अतिथि श्री स्वप्निल रविन्द्र पाटिल (आई.ए.एस.), उपायुक्त झज्जर ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि विरासत-ए-झज्जर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हरियाणा की आत्मा और लोक-संस्कृति का जीवंत उत्सव है। उन्होंने कहा कि संस्कारम विश्वविद्यालय ने ग्रामीण जीवन, लोककला, कृषि, पशुपालन और आधुनिक तकनीक को जिस समन्वित रूप में प्रस्तुत किया है, वह न केवल झज्जर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विश्वविद्यालय के इस प्रयास को हरियाणवी पहचान को वैश्विक मंच पर ले जाने वाला अभूतपूर्व कदम बताया। संस्कारम विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महिपाल जी ने अपने संबोधन कहा कि विरासत-ए-झज्जर को हरियाणा की असली आत्मा और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत उत्सव बताते हुए कहा कि संस्कारम विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा को अपनी जड़ों, परंपराओं और आधुनिकता से जोड़कर नई पीढ़ी को संपूर्ण व्यक्तित्व देना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने कृषि, लोककला, पशुपालन, तकनीक, खेल और ग्रामीण जीवन की मूल भावना को एक मंच पर प्रस्तुत कर झज्जर और हरियाणा की प्रतिष्ठा को ऊँचा किया है। उन्होंने मुख्य अतिथियों, प्रतिभागियों और कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विरासत-ए-झज्जर आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से जोड़ने वाला ऐतिहासिक कदम है और संस्कारम विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसे प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
मुख्य अतिथि श्री लोगेश कुमार (आई.पी.एस.), पुलिस उपायुक्त झज्जर
श्री लोगेश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि हरियाणा की संस्कृति वीरता, परिश्रम और सरलता की संस्कृति है, और इस आयोजन ने इन तीनों मूल्यों को अत्यंत सुंदरता से प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं, क्योंकि संस्कृति से जुड़े युवा समाज में अनुशासन, संवेदनशीलता और राष्ट्रीय चेतना लेकर आते हैं।
विशिष्ट अतिथियों के विचार
श्री जगनिवास अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस आयोजन में हरियाणा के अतीत, वर्तमान और भविष्य को एक मंच पर लाने का जो कार्य हुआ है, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि संस्कारम विश्वविद्यालय ने झज्जर जिले के गौरव को पुनर्जीवित किया है। श्रीमती नमिता कुमारी नगराधीश ने कहा कि विरासत-ए-झज्जर’ ने ग्रामीण संस्कृति की उस आत्मा को स्पर्श किया है, जिसमें परिवार, परंपरा और श्रम की महिमा बसती है। उन्होंने इसे “झज्जर की पहचान का पुनरुत्थान बताया। श्री राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी (डी.ई.ओ.) ने कहा कि इस आयोजन में विद्यार्थियों ने जिस उत्साह और प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब वह संस्कृति और समाज से जुड़कर आगे बढ़े। श्री नरेंद्र मलिक, जिला बाल एवं महिला विकास अधिकारी (डी.सी.डब्ल्यू.ओ.) ने कहा कि इस आयोजन ने न केवल संस्कृति का संरक्षण किया, बल्कि महिलाओं और बच्चों की परंपरागत भूमिकाओं को भी सम्मानपूर्वक प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि संस्कारम विश्वविद्यालय ने संस्कृति के साथ संवेदनशीलता भी जोड़ी है। कर्नल योगेन्द्र सिंह, लेखक एवं प्रख्यात वक्ता ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी वीरों की जन्मभूमि रही है। विरासत-ए-झज्जर ने इस वीरता, लोकगौरव और सांस्कृतिक ऊर्जा को जिस तेजस्वी रूप में प्रस्तुत किया है, वह अनोखा है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति के साथ आधुनिकता का संतुलन सीखें और राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें। पद्मश्री संतराम ने अपने भावपूर्ण वक्तव्य में कहा कि लोक-संस्कृति ही किसी समाज का वास्तविक धन है। उन्होंने कहा कि हरियाणवी लोकगीत, नृत्य, चैपाल संस्कृति और पारंपरिक रीति-रिवाज समाज में भाईचारे और प्रेम की भावना जगाते हैं। उन्होंने संस्कारम विश्वविद्यालय द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। हरियाणवी लोक कलाकार योगेंद्र कुंडू ने कहा कि लोककला तब तक अमर रहती है जब तक समाज उसे मंच देता है। उन्होंने कहा कि ‘विरासत-ए-झज्जर’ ने हरियाणवी संगीत, गीत-वांग्मय और देहाती कला को वह सम्मान दिया है, जिसकी यह संस्कृति अधिकारी है। उन्होंने युवाओं को लोकसंगीत सीखने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय के नए ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के नव-निर्मित ऑडिटोरियम का उद्घाटन हुआ। संस्कारम विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महिपाल ने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा कि विरासत-ए-झज्जर जैसा भव्य आयोजन प्रदेश की संस्कृति को नई पहचान देता है और भावी पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ता है। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को ट्रॉफी, स्मृतिचिन्ह, देकर सम्मानित किया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण शाहिद और सैनिकों के परिवार रहे जिसमें बदलू सिंह विक्टोरिया क्रॉस करनाल योगेंद्र सिंह धर्म सिंह किशन चंद सूर्य चक्र विजेता सूबेदार जगदीश सूर्य चक्र विजेता सूबेदार वेद प्रकाश भीम सिंह कैप्टन महावीर सिंह सूबेदार पूरणमल जी सूबेदार सतनारायण आदि को विश्वविद्यालय ने मोमेंटो अंबेडकर के सम्मानित किया इस पर दर्शकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस मौके पर जिले सिंह सैनी जोगिंदर कुंडू दीपक कपूर स्कूल के प्राचार्य गन सरपंच गंज पंचायत प्रतिनिधि व नगर प्रतिनिधि उपस्थित रहे बड़ी संख्या में देहाती प्रधान में दर्शनों ने विरासत समझ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस समारोह में डाक करता हूं धाकड़ ताई, धाकङ ताऊ, मिस्टर मिसिज झज्जर और नाच गानों की प्रतियोगिता विशेष आकर्षण केंद्र रही। विरासत गांव दर्शकों के सबसे आकर्षक का केंद्र रहा। वहीं झूलों पर भी दर्शकों की विशेष भीङद रही। विरासत गांव में जीवंत हरियाणा को देखकर दर्शक दंग रह गए।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत 30 नवम्बर तक खरीदें कृषि यंत्र किसानः डीसी
झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों पर विशेष अनुदान दिया जा रहा है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इन यंत्रों पर किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जितेंद्र अहलावत ने बताया कि योजना में सुपर सीडर, सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, सरफेस सीडर, पैडी स्ट्रॉ चॉपरध्मल्चर, श्रव मास्टरध्रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक रिवर्सिबल एम.बी. प्लाऊ, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, बैलिंग मशीन, रीपर, रीपर-बाइंडर और ट्रैक्टर चालित लोडर सहित कई उपकरण शामिल हैं। किसानों द्वारा 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे और प्रथम चरण का ड्रा सितंबर में निकाला गया था। अतिरिक्त लक्ष्य के बाद 13 नवंबर को जिला कार्यकारीणी समिति ने 115 किसानों का चयन कर उन्हें अनुदान पात्रता प्रमाण-पत्र जारी किए हैं। जिन किसानों के परमिट जारी नहीं हुए हैं, वे 25 नवंबर तक अपने आवश्यक दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता, झज्जर के कार्यालय में जमा करवा दें, ताकि पोर्टल पर सही दस्तावेज अपलोड किए जा सकें। निर्धारित तिथि तक दस्तावेज पूर्ण न होने पर चयन स्वतः निरस्त माना जाएगा। डीसी ने कहा कि जिन किसानों के परमिट जारी हो चुके हैं, वे अपने अनुमोदित कृषि यंत्र 30 नवंबर 2025 तक खरीद लें। भुगतान केवल किसान के स्वयं के बैंक खाते से चेक, आरटीजीएस या ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार्य होगा। संबंधित फर्मध्डीलर द्वारा यंत्र का बिल, ई-वे बिल तथा लोकेशन सहित किसान की यंत्र के साथ फोटो 10 दिसंबर 2025 तक पोर्टल पर अपलोड करवानी होगी और उसकी प्रति कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

झज्जर में शहीद अंकुर के भाई की सड़क हादसे में मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आया उखलचना, कोट गांव का रिंकू
गांव के विकास के साथ बाइक पर सवार होकर झज्जर आया था रिंकू
झज्जर गुरुग्राम मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आई रिंकू की बाइक
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहुंचाया नागरिक अस्पताल
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा
रिंकू का भाई अंकुर शर्मा करीब 7 साल पहले जम्मू कश्मीर में हिमपात के दौरान हुआ था शहीद
हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025: मेरा पसंदीदा श्लोक’ प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर
प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि : 5 दिसंबर 2025, शाम 5 बजे तक
मेरा प्रिय गीता श्लोक बताते हुए 40 सेकंड के वीडियो से पाएं वैश्विक पहचान
गीता का ज्ञान जन-जन तक पहुंचाएं, सांझा करें अपनी प्रेरक कहानी

झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के तहत अनेक अनूठी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में सूचना, लोक संपर्क व भाषा विभाग द्वारा एक विशेष ऑनलाइन प्रतियोगिता ‘मेरा पसंदीदा श्लोक’ आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को गीता के पवित्र उपदेशों से जोड़ना और युवाओं में आध्यात्मिक प्रेरणा जगाना है। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिभागी गीता के किसी भी श्लोक से जुड़े अपने प्रेरणादायक अनुभव को साझा कर सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागियों को अधिकतम 40 सेकंड का वीडियो बनाकर ईमेल ेीसवांहपजं/हउंपस.बवउ पर भेजना होगा। वीडियो में बताया जाए कि यह श्लोक उनके जीवन को कैसे प्रेरित करता है और इसका क्या संदेश है। प्रतियोगिता में प्राप्त वीडियोज को विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘डल थ्ंअवनतपजम ैीसवां पद ळपजं’ नामक श्रृंखला के तहत प्रकाशित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ वीडियो को विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। वीडियो के साथ प्रतिभागी को अपना नाम, फोन नंबर, स्थान व अन्य आवश्यक विवरण भी अनिवार्य रूप से भेजने होंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि 5 दिसंबर 2025, शाम 5 बजे तक प्राप्त प्रविष्टियों को ही स्वीकार किया जाएगा।
जिले में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चार दिवसीय गीता महोत्सव
डीआईपीआरओ ने बताया कि जिला में गीता महोत्सव 2025, जो 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनाया जा रहा है, समाज को गीता के शाश्वत ज्ञान से जोड़ने का एक बड़ा आयोजन है। प्रतियोगिता के माध्यम से विभाग अधिक से अधिक लोगों को इस सांस्कृतिक उत्सव से जोड़ना मुख्य मकसद है। इसके अलावा चार दिवसीय महोत्सव में गीता थीम पर आधारित अनेक सांस्कृतिक व अन्य आयोजन होंगे।

बेरी में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
बेरी, 20 नवंबर, अभीतक:- बेरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली एवं बिल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 21 नवम्बर (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली अदालत एवं उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बेरी कार्यालय में संपन्न होगी। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता निगम के कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अधिकारी बेरी द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। इस दौरान उपभोक्ताओं की बिजली एवं बिल से संबंधित सभी शिकायतें मौके पर ही सुनी जाएंगी और यथासंभव वहीं समाधान किया जाएगा। उन्होंने स्प्ष्ट किया कि यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता बेरी द्वारा किए गए निर्णय से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपनी शिकायत अध्यक्ष, अभियंता यूएचबीवीएन झज्जर के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस समाधानात्मक प्रक्रिया का लाभ उठाएं।

उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 24 नवंबर को
झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- कॉर्पोरेट उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम पंचकूला की बैठक 24 नवंबर (सोमवार) को अधीक्षण अभियंता, ऑपरेशन सर्किल यूएचबीवीएन झज्जर के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक चेयरमैन, सीजीआरएफ पंचकूला की अध्यक्षता में होगी। इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली तथा बिजली बिल संबंधी शिकायतों को सुना जाएगा तथा मौके पर ही निवारण सुनिश्चित किया जाएगा यदि किसी उपभोक्ता को अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता या उपमंडल अभियंता के पूर्व निर्णयों से संतुष्टि न हो, तो वे अपनी शिकायतें चेयरमैन सीजीआरएफ, पंचकूला के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। यह प्रक्रिया उपभोक्ताओं को अदालत के चक्करों से राहत प्रदान करेगी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे फोरम का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

वाल्मीकि चैक पर व्यापारियों द्वारा राहगीरों को कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित करते समिति सदस्य

महर्षि वाल्मीकि चैक पर राहगीरों को वितरित किया कढ़ी-चावल का प्रसाद
झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- महर्षि वाल्मीकि चैक स्थित सीताराम गेट के व्यापारियों ने मिलकर राहगीरों के लिए कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोगों और राहगीरों ने कढ़ी-चावल का प्रसाद ग्रहण किया। अमावस्या सेवा समिति के रमेश गुर्जर ने बताया कि शहर के सामाजिक एवं धार्मिक लोगों व सीताराम गेट चैक के सभी दुकानदारों ने आपसी सहयोग से अमावस्या के अवसर पर भंडारा का आयोजन किया जाता हैं। पौराणिक मान्यता है कि हिंदू धर्म में अमावस्या की तिथि का बड़ा महत्व होता है। मार्गशीर्ष मास अमावस्या को बहुत शुभ माना जाता है। मार्गशीर्ष मास अमावस्या पर दान करने की परंपरा है। अमावस्या पर लोगों को भोजन करना पुण्य का काम होता हैं। अन्न दान करने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। अमावस्या पितरों को प्रसन्न करने का विशेष दिन है। मार्गशीर्ष माह को भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय माह माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन की गई उपासना विशेष पुण्य प्रदान करती है और पितरों की कृपा भी प्राप्त होती है।

वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।

शिकायतों का समयबद्ध समाधान उपमंडल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: एसडीएम’
उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं’

बेरी, 20 नवंबर, अभीतक:- एसडीएम रेणुका नांदल ने वीरवार को आयोजित उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम रेणुका नांदल ने समाधान शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये शिविर प्रशासन और आमजन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों के प्रति सरकार बेहद गंभीर है व शिविर में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निवारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ वीरेंद्र सिंह, गिरदावर प्रदीप कुमार, लोक निर्माण विभाग के जेई प्रवीण अहलावत, बिजली विभाग के जेई योगेश कुमार, जेडक्रीम नमिता, ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य सुनील कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवीर ने बताया कि मातनहेल चैकी के एरिया में जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि संदीप निवासी मालियावास जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 13 सितंबर 2022 को अपने परिवार के साथ घर पर ही था। इस समय दो लड़के घर का मैन दरवाजा की खिड़की खोलकर अंदर घुस गए। मेरी माता मैन गेट के पास काम कर रही थी तो उससे पूछा संदीप घर पर है मेरी माता ने कहा उससे क्या काम है। इतना कहते ही मेरी माता को धक्का मारा उसने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था तो मेरी माता ने उसका कपड़ा खींचकर हटा दिया। वह लड़का हमारे गांव का रिंकू था। दूसरा लड़का प्रवीण उर्फ मोनू निवासी डीघल था। उनके हाथों में पिस्टल थे इतनी देर में 6-7 लड़के और आ गए और हमारे साथ हाथापाई करने लगे। उनका विरोध करने पर वह सभी हमारे घर के सामने गली में चले गए। आशीष ने रिंकू और प्रवीण से कहा इनको गोली मारो इतना कहते ही रिंकू ने अपने हाथ में लिए हुए पिस्टल से मेरे पिता पर गोली चला दी। प्रवीण ने मेरे ऊपर गोली चला दी जिससे मैं बाल बाल बच गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की छानबीन करने तथा अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित निवासी डिघल के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय आदत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया काबू
झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर कुमार ने बताया कि सीआईए झज्जर पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए हुए रोहतक झज्जर रोड बिरधाना मोड दुजाना के पास किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है। जिस सुचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को काबू किया पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दीपक निवासी दीपालपुर जिला सोनीपत के तौर पर की गई, जिसकी शक की बिनाह पर तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में सशस्त्र अधिनियम के तहत प्राधिक मामला दर्ज करके आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया, अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दुसरे चरण की ब्लाक स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा में 4845 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- बृहस्पतिवार को झज्जर जिला में दूसरे चरण की ब्लाक स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता के बारे में आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जिले में आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में 4845 विद्यार्थी शामिल हुए। यातायात नियमो की जानकारी तथा नियमो की पालना के प्रति छात्र छात्राओँ को प्रेरित करने के उदेश्य से झज्जर पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष जागरूकता अभियान के बाद जिला में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। सड़क दुर्घटनाओ तथा इनसे होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री ओपी सिंह के आदेश अनुसार व पुलिस एडीजीपी यातायात एवं हाईवे करनाल श्री हरदीप सिंह दुन के दिशा निर्देशानुसार जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस डॉ राजश्री सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर के दिशा निर्देशन में झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा यातायात नियमो की जानकारी देने व सड़क दुर्घटनाओ को रोकने तथा सड़क सुरक्षा के नियमो की पालना करने के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के उदेश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए एसीपी प्रदीप खत्री को नोडल अफसर की जिम्मेवारी सौपी गई। झज्जर यातायात पुलिस समन्वय के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले के पांच शैक्षणिक संस्थाओं में खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री के दिशा निर्देशानुसार जिला में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे जानकारी देकर जागरूक करने का अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के पश्चात सुरक्षा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी बारे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला के लगभग सभी स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा नियमो से सम्बंधित पहले चरण की लिखित प्रतियोगी परीक्षा बीते दिनों हुई थी। जिसमें 1 लाख 64 हजार से ज्यादा विधार्थियों ने भाग लिया था। उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं को दूसरे चरण की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में बैठने का अवसर मिला है।उन्होंने बताया कि आज जिला के पांच खण्डों झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़, मातनहेल तथा साल्हावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। द्वितीय चरण की खण्ड स्तरीय परीक्षा के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दुसरे चरण की ब्लाक स्तरीय परीक्षा को सफल आयोजन में एसीपी प्रदीप खत्री,तीनो यातायात प्रबंधक जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, सभी खंड शिक्षा अधिकारी,और जिला झज्जर के सभी आरएसओ का सहयोग सराहनीय रहा।

गैस एजेंसी से हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस डिमांड कर लिया

झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- थाना सदर झज्जर के क्षेत्र में आने वाली तिरुपति गैस एजेंसी से कुछ बदमाशों द्वारा अवैध हथियार के बल पर लूटपाट की गई थी। जिस मामले में वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों पर और डीजीपी हरियाणा द्वारा चलाए गए अभियान ट्रेक डाउन के तहत उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम द्वारा एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रणबीर निवासी कहाडी ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह तिरुपति गैस एजेंसी में मुंशी का कार्य करता है। 12 जुलाई 2024 को दो लड़के कमरे के अंदर आए। जिनमें से एक के हाथ में पिस्तौल था और उनका एक अन्य साथी बाहर खड़ा था।उन्होंने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दी और गले से रूप निकाल लिए और एक कर्मचारी का मोबाइल फोन छीनकर ले गई। जिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित निवासी जीवनाबाद भावुपुरा जिला ऐटा उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया, अदालत के आदेशानुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

बैंक में डकैती डालने के मामले में थाना लाइन पार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम 10 वर्ष बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल
बहादुरगढ़, 20 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा पुलिस के ट्रेक डाउन अभियान के तहत अपराधियों पर की जा रही त्वरित और सख्त कार्रवाई के तहत बीते करीब 10 वर्ष पहले एक बैंक में हुई डकैती के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी श्री ओ.पी. सिंह के दिशा- निर्देशन तथा पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के मार्गदर्शन में थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने 10 वर्ष पुराने बैंक डकैती मामले में वांछित चल रहे एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक परमजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कितना भी चालाक या शातिर क्यों न हो कानून की पकड़ से बच नहीं सकता। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के प्रबंधक ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 20 अगस्त 2015 को बहादुरगढ़ क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में 6 नकाबपोश बदमाश हथियारों के बल पर घुसे थे। आरोपियों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाते हुए बैंक से नगदी से भरा बैग लूटा तथा एक महिला से सोने के कड़े छीन कर फरार हो गए थे। जिस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में प्राथमिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मंदीप कुमार व उनकी टीम ने तकनीकी इनपुट और निरंतर निगरानी के आधार पर घटना के वांछित आरोपी सोनू, निवासी सेक्टर 9 गुरुग्राम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को बहादुरगढ़ अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने स्पष्ट रूप से अपराधियों को चेतावनी दी है कि समाज में भय और अराजकता फैलाने वाले अपराधियों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है। ऐसे हर अपराधी को तलाश कर कानून के दायरे में लाया जाएगा चाहे उसमें कितना भी समय क्यों न लग जाए। यह गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि अपराध का अंजाम अंततः जेल ही है।

7वां राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल भटिंडा की टीम ने जीवन रक्षक प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक किया
झज्जर, 20 नवंबर, अभीतक:- 7वां राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल भटिंडा की टीम ने निरीक्षक रिशपाल जाट के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लिया। जिसमें छात्रों और अध्यापकों को जीवन रक्षक प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों और अध्यापकों को आपदा के समय कैसे प्रतिक्रिया करनी चाहिए, इसकी जानकारी देना था। इस आयोजन में टीम ने सीपीआर, ब्लड कंट्रोल, बैंडेज, फ्लड, अर्थ क्वेक, फायर, एक्सीडेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रदर्शन किया और मूल्यवान बातें बताईं। टीम ने बताया कि कैसे आपदा के समय में प्राथमिक उपचार करके किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आपदा के समय में घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उनका उपचार किया जा सकता है।मंच संचालक मनोज वशिष्ठ ने टीम का परिचय कराया और प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों और अध्यापकों को आपदा के समय में कैसे प्रतिक्रिया करनी चाहिए, इसकी जानकारी मिलती है और वे अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।इस आयोजन में भाग लेने वाले छात्रों और अध्यापकों ने टीम के प्रदर्शन को बहुत पसंद किया और इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उन्हें आपदा के समय में कैसे प्रतिक्रिया करनी चाहिए, इसकी जानकारी मिली है और वे अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।7वा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल भटिंडा की टीम के इस आयोजन को बहुत सफलता मिली है और इससे छात्रों और अध्यापकों को आपदा के समय में कैसे प्रतिक्रिया करनी चाहिए, इसकी जानकारी मिली है।

वैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 20 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक परमजीत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की गई और संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल निवासी दिल्ली हाल बहादुरगढ़ के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही।

हरियाणा सरकार ने अनाधिकृत ग्रामीण निर्माणों को नियमित करने हेतु शुरू की नीति
16 जनवरी तक नियमितीकरण प्रक्रिया का ले सकेंगें लाभ

रेवाड़ी, 20 नवंबर, अभीतक:- ग्रामीण निवासियों को राहत प्रदान करने और नियोजित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, हरियाणा सरकार ने गांवों में अनाधिकृत निर्माणों के नियमितीकरण हेतु एक नीति शुरू की है। यह नीति हरियाणा ग्राम साझा भूमि (विनियमन) अधिनियम, 1961 की धारा 5ए में संशोधन के बाद लागू की गई है। जिसके लिए नियमितीकरण प्रक्रिया की अवधि 16 जनवरी, 2026 तक है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने धारा 5ए में संशोधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब ग्राम पंचायतों को राज्य सरकार की पूर्व स्वीकृति से गैर-कृषि योग्य शामलात देह भूमि को उन ग्रामीणों को बिक्री के माध्यम से हस्तांतरित करने का अधिकार देता है, जिन्होंने 31 मार्च, 2004 को या उससे पहले मकान बनाए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा नियमितीकरण निर्मित क्षेत्रफल के 25 प्रतिशत तक के मकानों और संबंधित खुले स्थानों पर लागू होगा, जो कुल मिलाकर 500 वर्ग गज से अधिक नहीं होना चाहिए। भूमि यातायात या सार्वजनिक उपयोगिताओं में बाधा नहीं डालनी चाहिए, या तालाबों, जल निकायों या रास्तों व फिरनी के लिए आरक्षित नहीं होनी चाहिए। बिक्री बाजार दर से कम दर पर नहीं की जाएगी, जिसका निर्धारण एक निर्धारित तरीके से किया जाएगा और इस निर्धारण के नियमों को जल्द से जल्द अधिसूचित किया जाएगा। डीसी ने उन घटनाओं पर चिंता व्यक्त की जहां नए प्रावधानों के तहत भूमि खरीदने की निवासियों की इच्छा के बावजूद, बेदखली याचिकाओं का कड़ा विरोध किया जाता है या इन अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बलपूर्वक कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई एक कल्याणकारी राज्य के व्यापक जनहित में नहीं है और सभी संबंधित अधिकारियों से इस प्रावधान का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया। इसके अलावा, जब तक बाजार मूल्य निर्धारित करने के नियमों को आधिकारिक रूप से अधिसूचित नहीं किया जाता, तब तक संबंधित अधिकारियों को हरियाणा ग्राम साझा भूमि (विनियमन) अधिनियम, 1961 की धारा 5ए(1ए) के संशोधित प्रावधानों के अंतर्गत आने वाले मकानों को ध्वस्त करने से बचने की सलाह दी गई है। इस उपाय का उद्देश्य संबंधित व्यक्तियों को नियमितीकरण प्रक्रिया से लाभान्वित होने का अवसर प्रदान करना है। हरियाणा सरकार एक अधिक संगठित और सुनियोजित शहरी परिदृश्य बनाने और राज्य भर में अनधिकृत निर्माणों में रहने वाले असंख्य परिवारों के स्वामित्व के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सरकार की ओर से चलाई जा रही है दयालु-2 स्कीम- डीसी
दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मिलेंगे एक से पांच लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता

रेवाड़ी, 20 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने किसी भी दुर्घटना में घायल या मरने वाले नागरिकों के परिजनों को एक से पांच लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए दयालु-2 नाम से योजना शुरु की हुई है। जिसको हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास के तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दयालु-2 स्कीम के लिए उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा, तीनों उपमंडल के एसडीएम, आरटीए सचिव व सीएमओ के एक प्रतिनिधि को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है और जिला सांख्यिकी अधिकारी डा. देवीदास को इसका सदस्य सचिव बनाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी दुर्घटना, आवारा या पालतू पशु की टक्कर से किसी नागरिक की मृत्यु हो जाती है या वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है तो 12 साल तक की आयु के पीड़ितों को एक लाख रुपए, 12 से 18 साल तक की आयु के पीड़ित को दो लाख रुपए, 18 से 25 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति को तीन लाख रुपए, 25 से 45 साल की आयु के पीड़ित को पांच लाख रुपए तथा 45 साल से अधिक आयु के व्यक्ति को तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। डीसी ने बताया कि दुर्घटना में 70 प्रतिशत या इससे कम विकलांगता होने पर यही राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसी नागरिक को कुत्ता काट लेता है तो एक दांत के निशान पर दस हजार रुपए व दो दांत के निशान पर बीस हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसी तरह दुर्घटना में मामूली चोट के लिए दस हजार रुपए तक की सहायता मिलेगी। इसी तरह किसी बेसहारा या पालतू पशु की टक्कर से कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो उसको भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना में पात्रता के लिए दुर्घटना की एफआईआर या डीडीआर कॉपी, सीएमओ की रिपोर्ट, मेडिकल डिस्चार्ज रिपोर्ट, विकलांगता प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा। जरुरत पड़ने पर प्रत्यक्षदर्शी की गवाही भी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास की ओर से इस स्कीम को चलाया जा रहा है, जिसके लिए नागरिक को दयालु योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर रुकवाया बाल विवाह
डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जारी रहेगा अभियान

रेवाड़ी, 20 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी की टीम ने जिला में बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने के लिए कड़ा अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा ने गांव रामपुरा में सूचना मिलने पर एक बाल विवाह को रुकवाने में सफलता हासिल की। सरिता शर्मा ने बताया कि गांव रामपुरा में अगले सप्ताह दो भाईयों की शादी होनी थी, जिसका रिश्ता राजस्थान प्रांत में किया गया था। एक गुप्त सूचना के आधार पर बाल संरक्षण विभाग ने जब मौके पर जाकर जांच की तो एक भाई की उम्र 19 साल पाई गई। यह पुष्टि होने के बाद इस विवाह को रुकवा दिया गया है। विवाह अधिनियम के अनुसार शादी के लिए लडके की आयु कम से कम 21 साल होनी आवश्यक है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में संयुक्त विभागीय टीम ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला भर में अभियान चलाया हुआ है। सरिता शर्मा ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत कानूनी अपराध है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लडकी व 21 वर्ष से कम आयु के लडके को नाबालिग माना जाती है। यदि कम आयु में विवाह किया जाता है तो यह संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है, तो 2 साल तक की सजा और 1 लाख रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने आमजन से आह्वान किया कि समाज के मौजिज नागरिकों को इस अभियान में अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु की लडकी व 21 वर्ष से कम आयु के लडके की बाल विवाह से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो वे बाल विवाह निषेध अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन 112, मैजिस्ट्रेट या चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है, ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह को रुकवाया जा सके।

नागरिकों की शिकायतों का तत्परता से करें समाधान – एडीसी
एडीसी राहुल मोदी ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की शिकायतें

रेवाड़ी, 20 नवंबर, अभीतक:- प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार और डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित कर आमजन की शिकायतों का तत्परता से समाधान करवाया जा रहा है। गुरुवार को लघु सचिवालय रेवाड़ी स्थित सभागार में आयोजित किए समाधान शिविर में एडीसी राहुल मोदी ने आमजन की शिकायतें सुनीं। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि सोमवार और वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निवारण किया जा सके। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे मिलकर अपनी समस्या का निवारण करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं हर शुक्रवार को सीएम कार्यालय से उच्च अधिकारियों के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है। गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में गांव नंदरामपुर बास में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नल से पीने की हो रही वेस्टज पर टूटी लगाने के निर्देश दिए। नसियाजी रोड पर उखड़े हुए सीवरेज चैंबर को बदलवाने, नाले की सफाई करने व कूड़े के ढेर को हटवाने के लिए एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। गांव हांसाका में गंदे पानी के जलभराव की निकासी के लिए एडीसी ने डीडीपीओ को जल निकासी के निर्देश दिए। इसके अलावा पेंशन बनवाने, फैमिली आईडी में आय कम करवाने, बिजली और पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें आईं। इनमें से अधिकतर का मौके पर निवारण करवा दिया गया। वहीं लंबित शिकायतों के लिए भी अधिकारियों को जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर नगराधीश जितेंद्र कुमार, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर में जन समस्याएं सुनते हुए एडीसी राहुल मोदी।

गीता महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर डीसी आज लेंगे अधिकारियों की बैठक
रेवाड़ी के बाल भवन परिसर में 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक होगा गीता महोत्सव का शानदार आयोजन

रेवाड़ी, 20 नवंबर, अभीतक:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर आगामी 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक जिलास्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव बाल भवन परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीसी अभिषेक मीणा 21 नवंबर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिला में गीता महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। डीसी अभिषेक मीणा इस सिलसिले में जिला के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की बैठक ले चुके हैं। इसी कड़ी में 21 नवंबर को लघु सचिवालय के सभागार में डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में जिला के सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि शहर में आमजन को गीता महोत्सव का निमंत्रण जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है। लोगों की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित करने के लिए शहर के सार्वजनिक स्थलों पर निमन्त्रण बैनर भी लगाए गए हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के मुख से उच्चारित एवं भारत के महान ऋषि वेदव्यास द्वारा रचित गीता को पूरे विश्व की धरोहर माना जाता है। यह हमारा सौभाग्य है कि श्रीमद्भगवद गीता की जन्मस्थली हरियाणा प्रदेश है और भगवान के आगमन के कारण इस भूमि को हरियाणा कहा जाता है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 28 नवंबर को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में गीता पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। 29 नवंबर से 01 दिसंबर तीन दिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। जिसमें जिला के विद्यार्थी अपनी बाल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा विभागों व सामाजिक संस्थाओं की ओर से भव्य प्रदर्शनी का आयोजन होगा। रविवार 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे रेवाड़ी नगर में गीता जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

गांवों में चल रहे विकास कार्यो को शीघ्र करवाएं पूरा- राहुल मोदी
एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी ने विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा
मनरेगा के तहत होने वाले कार्यो को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रेवाड़ी, 20 नवंबर, अभीतक:- एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी ने लघु सचिवालय में गुरुवार को डीआरडीए और जिला परिषद के कार्यों व योजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने गांवों में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने मनरेगा स्कीम के तहत होने वाले कार्यो को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी ने योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कीमों के तहत किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने सभी गांवों में कचरा शेड, महिला चैपाल सहित अन्य निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभिन्न गांवों में अमृत सरोवरों के तहत बनाए जा रहे तालाबों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। बैठक में एसीयूटी रूहानी, डीडीपीओ एचपी बंसल, कार्यकारी अभियंता नरेंद्र गुलिया, परियोजना अधिकारी अर्जुन लाल, बीडीपीओ, एसडीओ पंचायती राज, एबीपीओ मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला परिषद के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा बैठक करते एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी।

बंधुआ मजदूरी रोकने के लिए रखे नजर : मनोज कुमार
रेवाड़ी, 20 नवंबर, अभीतक:- एसडीएम मनोज कुमार ने गुरुवार को उपमंडल कार्यालय बावल में बंधुआ मजदूरी अधिनियम 1976 की धारा 13 (2) के तहत उपमंडल स्तरीय बंधुआ मजदूरी चैकसी समिति की बैठक का आयोजन किया। जिसमे समिति मैम्बर व जिला भटठा मजदुर संघ एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम मनोज कुमार ने बंधुआ मजदूरी अधिनियम 1976 की धारा 13(2) के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा में कही पर भी बंधुआ मजदूर की सूचना मिले तो तुरंत जिला स्तरीय, बंधुआ मजदुरी चैकसी समिति, बावल को सूचित करने का कष्ट करे। उन्होंने कहा कि बंधुआ मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। ईंट भऋों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान रखा जाए। यदि कहीं भी बंधुआ मजदूर पाए जाते हैं, तो बंधुआ मजदूर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा बाल श्रम का शिकार न हो और उन्हें बेहतर जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो।
उपमंडल स्तरीय बंधुआ मजदूरी चैकसी समिति की बैठक लेते एसडीएम बावल मनोज कुमार।

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत भिवानी में कांग्रेस का प्रदर्शन 4 दिसंबर को
प्रदर्शन की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता, भिवानी में बैठक ले लगाई कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियां
कांग्रेस का यह प्रदर्शन राजनीतिक विरोध नहीं, लोकतंत्र को बचाने की है लड़ाई: राव दान सिंह
भाजपा ने लोकतंत्र की मूल भावना का हनन कर तथा वोट चोरी कर बनाई सरकार: राव दान सिंह

भिवानी, 20 नवंबर, अभीतक:- भाजपा द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटकर वोट चोरी कर बनाई गई सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तत 4 दिसंबर को भिवानी में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सीपीएस राव दान सिंह ने की तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका उत्साह बढ़ाया। बैठक में वोट चोरी के आरोप को प्रमुखता से उठाते हुए भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की गई। कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन केवल एक राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस मौके पर पूर्व सीपीएस राव दान सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की मूल भावना का हनन कर रही है तथा वोट चोरी करके बनाई गई। उन्होंने इस सरकार ने जनता के जनादेश का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन आरोपों के तथ्य भी पेश कर चुके है, लेकिन उसके बावजूद भी चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह प्रदर्शन प्रदेश की जनता के लिए है, जो यह साबित करेगा कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर स्तर पर लड़ाई लडने को तैयार हैं। पूर्व सीपीएस राव दान सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय हुडा पार्क से शुरू होगा तथा प्रदर्शनकारी हांसी गेट, घंटाघर होते हुए लघु सचिवालय तक पैदल मार्च करेंगे तथा प्रदर्शन का समापन लघु सचिवालय पर होंगा, जहां पर कांग्रेस नेता उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे तथा भाजपा पर वोट चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए इस विषय पर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि भिवानी का हर कार्यकर्ता और आम नागरिक इस वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे प्रदर्शन में अपनी पूरी ताकत से हिस्सा लेगा। इस अवसर पर कांग्रेस जिला शहरी अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी, ग्रामीण अध्यक्ष अनिरूद्ध चैधरी, जिला कोर्डिनेटर डा. मामराज स्वामी, रामकिशन फौजी, डा. शिव शंकर भारद्वाज, कमल प्रधान, संदीप सिंह, नरेंद्र राज गागड़वास, विधायक राजवीर फरटिया की तरफ से रामोतार, प्रदीप नरवाल की तरफ से विजय नरवाल, समीर खटीक, मनदीप सुई, सुमन कुंगड़, ईश्वर प्रधान, राजेंद्र धानक, बलजीत जोगी, राजा तालु, दीपेश सारसर, विजेंद्र सिवाच, सविता मान, सतेंद्र मोर, शिव कुमार धानक, रेणु बाला, कुलवंत कोंटिया, मनजीत लांग्यान, रजत वाल्मीकि सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं अधिकारी: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में सुनी जन शिकायतें
अनुसंधान एवं आयुष मंत्री ने 14 में से 10 शिकायतों का किया समाधान

पलवल, 20 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक के एजेंडा में शामिल 14 में से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की हर एक समस्या को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवादों की सुनवाई कर रही थीं। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने प्रत्येक व्यक्ति की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए बैठक में रखी गई 14 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही समाधान करवाया तथा शेष रही शिकायतों के समाधान को लेकर अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने आरोपी अध्यापकों पर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बैठक में भानू प्रकाश निवासी गांव लुलवाड़ी, प्रभु दयाल निवासी खचेरू, उषा रानी निवासी बल्लभगढ़, समस्त किसान गांव सीहा और गांव अल्लीका, डालचंद निवासी गांव खांबी, शिवकुमार निवासी गांव धतीर, चरण सिंह निवासी गांव कटेसरा, रोहताश निवासी गांव बढराम जयंती निवासी गांव बाजपुर कलां, त्रिलोक निवासी हथीन, असलम निवासी गांव पहाड़पुर, मंजू वशिष्ठड्ढ निवासी पलवल व विद्या सागर निवासी गांव बहरौला की शिकायतों की सुनवाई की। उन्होंने विद्या सागर की शिकायत की सुनवाई करते हुए 60 दिन के अंदर-अंदर सूअर फार्म आवास क्षेत्र से हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवादी असलम की जिला शिक्षा विभाग से संबंधित एक शिकायत की सुनवाई करते हुए आरोपी अध्यापकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस केस में बिजली विभाग के अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायतें स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के समक्ष प्रस्तुत की, जिनके उचित समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
प्रदेश के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: आरती सिंह राव
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य के तहत स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने, आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने और प्रत्येक व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक सेवाओं का विस्तार कर रही है ताकि किसी भी नागरिक को उपचार के लिए भटकना न पड़े। साथ ही जन जागरूकता, स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं और आपातकालीन सेवाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। इन सभी प्रयासों का उद्देश्य स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त प्रदेश का निर्माण करना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कोई निर्माण या कार्य पेंडिंग नहीं होना चाहिए। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक सुलभ और पारदर्शी तरीके से पहुंचे।
ये रहे मौजूद
बैठक में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम होडल बेलीना, नगराधीश अप्रतिम सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, डीएमसी मनीषा शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा समिति के सदस्य और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

रोहतक में भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर की हत्या
रोहतक, 20 नवंबर, अभीतक:- रोहतक में एक भाई ने अपनी बहन की 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी है। वहीं आरोपी ने बहन के देवर पर भी फायरिंग की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पीजीआई में इलाज चल रहा है। जिस समय आरोपी ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। उस वक्त उसका पति घर पर नहीं था। दरअसल, यह घटना काहनी गांव की है। मृतक महिला की पहचान सपना (23) के रूप में हुई है। उसने 3 साल पहले गांव के ही एक युवक से लव मैरिज की थी। उसके परिवार को इस शादी से एतराज था और वह इस बात को लेकर नाराज चल रहे थे। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें 4 युवक घर की तरफ जाते और बाद में भागते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक युवक के हाथ में पिस्तौल भी दिख रही है। सदर थाना पुलिस ने महिला का शव कब्जे में ले लिया है। महिला के पति ने अपने साले और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि उनके बड़े बेटे सूरज ने 3 साल पहले गांव की ही रहने वाली सपना (23) से लव मैरिज की थी। सूरज ऑटो चलाता है। शादी के बाद दोनों का 2 साल का बेटा है। सपना के परिवार के लोग दोनों की शादी से खुश नहीं थे। इसलिए शुरू में दोनों रोहतक में किराए के घर में रहे और 2 साल पहले सूरज और सपना गांव में आकर रहने लग गए। इस बात से सपना का पूरा परिवार बेइज्जती महसूस कर रहा था।

एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने सिंचाई विभाग के ड्राइवर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
पंचकुला, 20 नवंबर, अभीतक:- पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने सिंचाई विभाग के ड्राइवर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सेक्टर-5 की पार्किंग में एसीबी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में की गई। आरोपी की पहचान विजय के रूप में हुई है, जो विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का ड्राइवर बताया जा रहा है। मामले की शुरुआत कैथल निवासी राहुल की शिकायत से हुई। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी बुआ की जमीन जींद जिले के गांव घघड़िया में स्थित है, जहां आउटलेट शिफ्टिंग का कार्य जून से लंबित था। इस प्रक्रिया के लिए विभागीय अनुमति लेनी जरूरी थी। आरोप है कि इसी अनुमति के बदले ड्राइवर विजय ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बता दें कि शिकायत मिलने पर एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन किया और ट्रैप की योजना बनाई। बुधवार शाम शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए बुलाया गया, जहाँ पहले से तैनात टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग ऑफिसर सुनील जाखड़ भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद थे।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया
महेन्द्रगढ, 20 नवंबर, अभीतक:- महेंद्रगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी की पहचान विक्रम सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह की लिखित शिकायत पर की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पटवारी ने जमीन की तकसीम और एक लोन संबंधी रिकॉर्ड के बदले उससे 22,500 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अमनदीप ने एसीबी से संपर्क किया, जिसके बाद टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। बताया जा रहा है कि जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को 10 हजार रुपए की पहली किश्त दी। वैसे ही एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने युवा पीढ़ी को गीता के उपदेश को जीवन में आत्मसात करने का किया आह्वान
मातृभूमि सेवा मिशन कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

यमुनानगर, 20 नवंबर, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय श्रीमदभगवद् गीता जयंती समारोह-2025 के उपलक्ष में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका में श्रीमदभगवत गीता की प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र एवं संस्थान के प्रधानाचार्य भूपिंदर सांगवान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं शंख ध्वनि से हुआ। मुख्य अतिथि श्याम सिंह राणा ने युवा पीढ़ी को गीता के उपदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया और युवाओं को गीता के विशेष महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। मातृभूमि सेवा मिशन कुरुक्षेत्र द्वारा संचालित मातृभूमि शिक्षा मंदिर एवं राजकीय औद्योगिक संस्थान, यमुनानगर के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाकर अपनी तकनीकी व रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन भी किया गया। इस प्रदर्शनी स्टाल का कृषि मंत्री ने निरीक्षण कर छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोडेक्टस आदि की प्रशंसा भी की। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता सभी ग्रंथों में एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें मनुष्य की हर समस्याओं का समाधान है। संसार में ज्ञान से बढकर कुछ नहीं है। हमारे संत महात्माओं ने चिंतन के बाद अध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार-प्रसार किया है और पवित्र गीता ग्रंथ दूनिया का एक मात्र ग्रंथ है, जिसमें जीवन के रहस्य तथा मनुष्य के मन में उठने वाले प्रत्येक प्रश्र का उत्तर है। श्रीमदभगवत गीता के अनुसार कुरूक्षेत्र में 18 दिन महाभारत का युद्घ हुआ था और गीता के भी 18 ही अध्याय हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भूमि पर स्थित ज्योतिसर में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को निष्काम ज्ञान प्रदान किया था। हरियाणा की भूमि देव भूमि है और इसलिए इसे हरि की भूमि भी कहा जाता है। श्रीमदभगवत गीता में भगवान कृष्ण व अर्जुन का संवाद विशेष महत्व रखता है। कृषि मंत्री ने कहा कि गीता में कहा गया है कि मनुष्य को निष्काम भाव से कर्म करना चाहिए। उसके फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। यदि हम निष्काम भाव से कर्म करते हैं तो उसका फल हमें अवश्य ही मिलता है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित महर्षि ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा विश्व के अनेक देशों में गीता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में 15 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में देश विदेश के लोग आ रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा मिशन कुरुक्षेत्र द्वारा समाज के असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों के सर्वागीण विकास के निमित्त किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और 5 लाख के अनुदान की घोषणा की। कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल भूपेन्द्र सिंह सागंवान ने बोलते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम में देश व प्रदेश को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए इस बारे विशेष रूप से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में युवाओं का विशेष योगदान होता है। हमारा देश युवाओं का देश है, इसलिए देश को युवा को भारत को विकसित बनाने में अपना अहम योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पवित्र ग्रंथ श्रीमदभगवत गीता युवाओं को आगे बढने के लिए प्ररेणास्त्रोत है। कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा मिशन धर्म क्षेत्र कुरूक्षेत्र के संस्थापक डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत निर्माण में युवा पीढ़ी के लिए गीता का उपदेश बहुत महत्वपूर्ण है। गीता सनातन धर्म का धार्मिक ग्रंथ है। इसलिए हमें इस पवित्र ग्रंथ में दिए गए अध्यायों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। गीता से ही हमें एक दूसरे की सेवाभाव करने की शिक्षा मिलती है। हमें किसी न किसी रूप में गरीब व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से कुरुक्षेत्र को मिल रही है शिल्प और लोक कला संरक्षण केंद्र के रूप में पहचान
लघु भारत की छवि को देखा जा सकता है ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर, देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु और पर्यटक, विभिन्न प्रदेशों के शिल्पकार कर रहे है यात्रियों को आकर्षित, प्रशासन की व्यवस्था से खुश नजर आ रहे है शिल्पकार और कलाकार

कुरुक्षेत्र, 20 नवंबर, अभीतक:- धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर और आसपास के क्षेत्र को देखकर ऐसा लग रहा है मानों भारतवर्ष की संस्कृति व शिल्पकला एक लघु भारत के रूप में ब्रह्मसरोवर पर उमड़ आई हो। गीता महोत्सव में अनेक राज्यों से आए कलाकार अपनी हस्तकला के माध्यम से अपनी कला का हुनर दिखा रहे हैं। शिल्पकारों की कला गीता महोत्सव को आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बने हुए है। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कारण ही धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र को शिल्प और लोक कला केंद्र के रूप में एक अनोखी पहचान मिल रही है। इस गीता स्थली कुरुक्षेत्र की गोद में देश की लगभग सभी राज्यों की लोक कला और संस्कृति समा गई है। इस लोक कला और संस्कृति को देखने के लिए हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक कुरुक्षेत्र पहुंच रहे है। इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मंच पर देश के विभिन्न राज्यों से शिल्पकार पहुंचे है और देश के विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार अपने-अपने प्रदेश की संस्कृति की छटा बिखेर रहे थे। इस धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र को शिल्प और लोक कला केंद्र के रूप में पहचान दिलाने का सारा श्रेय केंद्र और राज्य सरकार को जाता है। मेले को लगे हुए अभी 5वां दिन ही हुआ है। लगातार दर्शकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पर्यटकों को ब्रह्मसरोवर के घाटों पर उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, असम, त्रिपुरा, लद्दाख, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। गीता महोत्सव के दौरान ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर सजी सदरियों में विभिन्न प्रदेशों के तरह-तरह के लजीज व्यंजन पर्यटकों खुब को लुभा रही है। इन व्यंजनों में राजस्थान की कचोरी, पंजाब की लस्सी, बिहार का लिटी चोखा, कश्मीर का काहवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद पर्यटक खुश होकर चख रहे है। इसके साथ-साथ पर्यटक विभिन्न प्रदेशों की शिल्पकला से सजे स्टॉलों पर भी जमकर खरीदारी कर रहे है और शिल्पकारों की शिल्पकला की भी जमकर प्रशंसा कर रहे है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सरकार और प्रशासन की तरफ से कलाकारों व शिल्पकारों के लिए तमाम व्यवस्था की गई है, प्रशासन का प्रयास है कि महोत्सव में आए प्रत्येक पर्यटक, शिल्पकार, कलाकार और आमजन को तमाम सुविधाएं मिल सके।

एमडीयू में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आईएसी- 2025 का भव्य शुभारंभ, वैज्ञानिक नवाचारों पर हुई गहन चर्चा
एनालिटिकल साइंसेज- शेपिंग द फ्यूचर थीम पर देश-विदेश के विशेषज्ञों ने साझा किए नवीनतम शोध

रोहतक, 20 नवंबर, अभीतक:- वैज्ञानिक शोध, नई तकनीकों और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के राधाकृष्णन सभागार में आज चैथी इंडियन एनालिटिकल कांग्रेस (आईएसी- 2025) का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय की उपस्थिति में हुआ। एमडीयू के केमिस्ट्री विभाग और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनालिटिकल साइंटिस्ट्स (आईएसएएस)-दिल्ली चैप्टर द्वारा एनालिटिकल साइंसेज- शेपिंग द फ्यूचर विषय पर आयोजित इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आज पहले दिन उभरती वैज्ञानिक तकनीकों, शोध नवाचारों और वैश्विक सहयोग बारे गहन विचार मंथन हुआ। राधाकृष्णन सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, फरीदाबाद के निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) डॉ. आलोक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक और रजिस्ट्रार डॉ. कृष्णकांत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. आलोक शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आलोक शर्मा ने अपने संबोधन में एनालिटिकल साइंसेज में नई तकनीकों और इंटरडिसिप्लिनरी शोध दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया। उनका कहना था कि वैज्ञानिक अनुसंधान भविष्य की ऊर्जा और औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने एनालिटिकल साइंसेज को आधुनिक विज्ञान का अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से शोध एवं उद्योग जगत में नई संभावनाएं विकसित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि एनालिटिकल साइंसेज उभरती तकनीकों, सतत समाधानों और वैज्ञानिक शोध के भविष्य को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने एमडीयू की वैश्विक शोध सहयोग और युवा वैज्ञानिकों के प्रोत्साहन के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। रजिस्ट्रार डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि ज्ञान साझा करने से ही बढ़ता है तथा शोध का उद्देश्य समाज कल्याण होना चाहिए। उन्होंने शोध कार्यों को प्रयोगशाला से लेकर वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान तक पहुँचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रारम्भ में केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष और इस कार्यक्रम के को कन्वीनर प्रो. देवेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया और सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए एनालिटिकल साइंसेज के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। सत्र का संचालन प्रो. कोमल जाखड़ ने गरिमामय ढंग से किया। प्रो. हरिओम ने आभार जताया। सम्मेलन में तीन महत्वपूर्ण कीनोट व्याख्यान प्रस्तुत किए गए, जिनमें स्विट्जरलैंड के डॉ. साइमन फार्नी ने एक्सेलेरेटर मास स्पेक्ट्रोमेट्री में नवीनतम प्रगति, प्रो. पी.एल. साहू (एनडीटीएल, दिल्ली) ने एंटी-डोपिंग विज्ञान में हो रहे विकास, और श्री के.के. भगचंदानी ने नेतृत्व कौशल में स्टोरीटेलिंग की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। आईएसएएस दिल्ली चैप्टर के वाइस चेयरमैन डॉ. जी.एस. कपूर ने आईएसएएस द्वारा प्रदान किए जाने वाले पुरस्कारों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर आईएसएएस-दिल्ली चैप्टर द्वारा चार वैज्ञानिकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। दोपहर में आयोजित प्लेनरी सत्र की अध्यक्षता डॉ. एलेक्स पुलिकोट्टिल (इंडियन आयल आर एंड डी, फरीदाबाद) ने की। इस सत्र में प्रो. अनिल कादियान (बिट्स पिलानी), प्रो. रोबर्टा सिपुलो (इटली), प्रो. योचेन जंकर (ब्राजील) और डॉ. भारत नेवालकर (बीपीसीएल- आर एंड डी) ने ट्रांजिशन-मेटल कैटालिसिस, एआई-आधारित पॉलिमर विश्लेषण, उभरते विश्लेषणात्मक क्षेत्रों और हरित हाइड्रोजन उत्पादन तकनीकों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किए। इसके बाद दो समानांतर तकनीकी सत्र आयोजित हुए, जिनमें एनईपी-2020 आधारित फॉरेंसिक कार्यप्रणालियों, फंक्शनल फाइब्रस इलेक्ट्रोड्स, सॉफ्ट मटेरियल्स के विश्लेषणात्मक अनुप्रयोग, बायोकार्बन मापन तकनीकों और हाइब्रिड सोलर पावर सिस्टम जैसे नवोन्मेषी विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने शोध प्रस्तुत किए। पहले दिन का समापन आर.के. सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसने प्रतिभागियों के बीच आपसी मेलजोल, संवाद और वैज्ञानिक सहयोग को और प्रगाढ़ किया। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. हरिओम, प्रो. प्रीति बूरा दून, प्रो. राजेश कुमार मलिक, प्रो. नवीन कुमार, साक्षी, डॉ. विजय, डॉ. मुखनवती, डॉ. संगीता यादव, रचना धनखड़, बरखा और दीक्षा सहित देश-विदेश से आए अनेक प्रतिभागी, शोधार्थी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *