Haryana Abhitak News 21/11/25

एच.डी. स्कूल में महान वैज्ञानिक नोबेल पुरस्कार विजेता रमन इफेक्ट के खोजकर्ता सर चंद्रशेखर वैंकट रमन की पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई गई
झज्जर, 21 नवंबर, अभीतक:- एच.डी. स्कूल बिरोहड़ के प्रांगण में भारत के महान वैज्ञानिक, नोबेल पुरस्कार विजेता और ‘रमन इफेक्ट’ के खोजकर्ता सर चंद्रशेखर वैंकट रमन जी की पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा, सम्मान और गरिमा के साथ मनाई गई। विद्यालय में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को महान वैज्ञानिकों के योगदान से अवगत कराना और विज्ञान के प्रति उनकी जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना था। चंद्रशेखर वैंकट जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने एक साथ मिलकर उन्हें नमन किया। निदेशक बलराज फौगाट ने अपने संबोधन में रमन जी के जीवन, उनकी वैज्ञानिक सोच, शोध और रमन इफेक्ट की खोज पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि सर सी.वी. रमन न केवल एक महान वैज्ञानिक थे, बल्कि वे भारत के गौरव, प्रेरणा और विज्ञान जगत की दूरदर्शी धरोहर हैं। उनका जीवन इस बात का उदाहरण है कि जिज्ञासा और निरंतर प्रयास किसी भी व्यक्ति को महानता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। प्राचार्या ने छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रमन जी की वैज्ञानिक सोच हमें यह सिखाती है कि ज्ञान के प्रति समर्पण और सत्य की खोज ही वास्तविक सफलता के मार्ग हैं। विद्यालय में छोटी-छोटी वैज्ञानिक गतिविधियों, प्रयोगों और परियोजनाओं के माध्यम से विद्यार्थी अपने अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने पुनः मिलकर सर चंद्रशेखर वैंकट रमन जी को श्रद्धापूर्वक नमन किया और विज्ञान एवं शिक्षा के मार्ग पर दृढ़ता से आगे बढ़ने का संकल्प लिया। विद्यालय परिवार ने यह भी तय किया कि आने वाले दिनों में विज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों, कार्यशालाओं और प्रदर्शिनियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि छात्रों में वैज्ञानिक चेतना निरंतर बढ़ती रहे।

गुरुद्वारा प्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व साथ में मौजूद जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी।

गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला की संगत की रहेगी सक्रिय भागीदारी
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने गुरुद्वारा प्रतिनिधियों संग की चर्चा

झज्जर, 21 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार के तत्वावधान में हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले भव्य राज्य स्तरीय समारोह में जिला से संगत की सक्रिय भागीदारी रहेगी। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के साथ जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और संगत प्रतिनिधियों ने आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। जिला के विभिन्न गुरुद्वारों से आए प्रतिनिधियों एवं संगत ने बेहतर समन्वय और सक्रिय भूमिका को लेकर आश्वस्त किया। डीसी ने कहा कि संगत की सहभागिता के साथ कुरुक्षेत्र में आयोजित यह विशाल पर्व सफल और यादगार बनेगा। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस महापर्व के प्रचार-प्रसार और जागरूकता में सहयोग दें। गुरुद्वारा प्रतिनिधियों ने कहा कि यह अवसर भारतीय समाज में एकता की भावना को और मजबूत करने का प्रतीक होगा व संगत इससे जुड़ी हर गतिविधि में पूर्ण सहयोग देगा और जिला से सक्रिय सहभागिता रहेगी। इस मौके पर कमलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, हरदेव सिंह, सिमरन, जितेंद्र सिंह, तजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह सहित काफी संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

डीसी ने की समाधान शिविर की गहन साप्ताहिक समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
झज्जर, 21 नवंबर, अभीतक:- प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जिला में आयोजित समाधान शिविरों की प्रगति और शिकायतों के निपटान को लेकर उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाली जन-समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए और किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की शिकायतों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि समाधान शिविर नागरिकों को त्वरित न्याय और सरकारी सेवाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर सभी शिकायतों की समाधान उपरांत रिपोर्ट अविलंब अपलोड करने के भी निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सतत जागरूकता एवं शीघ्र कार्रवाई से ही आमजन का भरोसा कायम रहेगा, अतः अधिकारी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाएं। मीटिंग में एडीसी जगनिवास, डीएमसी सुशील कुमार, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, डीडीपीओ निशा तंवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

डीसी ने दिए राइट टू सर्विस एक्ट के तहत सेवाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश
तय समय सीमा में सेवाएं उपलब्ध कराएं विभाग- डीसी

झज्जर, 21 नवंबर, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया और राइट टू सर्विस एक्ट के अंतर्गत निर्धारित सेवाओं को निश्चित समयावधि में आमजन तक पहुँचाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें और पारदर्शी तथा समयबद्ध सेवा प्रणाली लागू करें ताकि नागरिकों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। डीसी ने कहा कि राइट टू सर्विस एक्ट आमजन को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ समय पर दिलाने के लिए लागू किया गया है और प्रत्येक विभाग इस कानून की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीसी ने विभागीय प्रबंधनों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लोगों को प्रमाण पत्र, पेंशन, बिजली व जल कनेक्शन, एवं अन्य नोटिफाइड सेवाएँ अंत्योदय सरल पोर्टल सहित विभिन्न माध्यमों से तय समयावधि के भीतर उपलब्ध कराई जाएं। मीटिंग में एडीसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चैकसे, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एसडीएम बादली डॉ रमन गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025, मेरा पसंदीदा श्लोक साझा करें, इनाम पाएं
5 दिसंबर तक चलेगी प्रतियोगिता, अपलोड करें श्लोक पाठ करते हुए वीडियो
मेरा पसंदीदा श्लोक प्रतियोगिता में हिस्सा लें, जीते आकर्षक पुरस्कार

झज्जर, 21 नवंबर, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के अंतर्गत गीता ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा ‘मेरा पसंदीदा श्लोक’ ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता आम नागरिकों, युवाओं और विद्यार्थियों को गीता के शाश्वत संदेश से जोड़ने का एक श्रेष्ठ अवसर प्रदान करती है।
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों को गीता के किसी भी श्लोक से जुड़ा अपना प्रेरणादायक अनुभव 40 सेकंड के वीडियो के रूप में साझा करना होगा। वीडियो में यह स्पष्ट रूप से बताना आवश्यक है कि चुना हुआ श्लोक उनके जीवन को कैसे दिशा देता है और उससे मिलने वाला मुख्य संदेश क्या है। तैयार वीडियो ेीसवांहपजं/हउंपस.बवउ पर भेजा जा सकता है। विभाग द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ वीडियो ‘डल थ्ंअवनतपजम ैीसवां पद ळपजं’ श्रृंखला के रूप में विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित किए जाएंगे तथा विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों को वीडियो के साथ नाम, फोन नंबर और स्थान जैसी अनिवार्य जानकारी भी भेजनी होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि 5 दिसंबर शाम 5 बजे तक प्राप्त प्रविष्टियों को ही प्रतियोगिता के लिए मान्य माना जाएगा।
जिले में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनाया जाएगा गीता महोत्सव
डीआईपीआरओ ने बताया कि जिला झज्जर में भी 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक चार दिवसीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवधि में गीता थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, ज्ञानवर्धक गतिविधियां तथा जन-जागरूकता आधारित आयोजन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रतियोगिता का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर युवाओं को इन आयोजनों से जोड़ना है, ताकि गीता के शाश्वत उपदेश व्यापक रूप से समाज तक पहुंच सकें।

रेणुका नांदल, एसडीएम, बेरी।

खेल गतिविधियां युवाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी – एसडीएम’
गांव डीघल में 28 नवंबर को नशा मुक्ति अभियान के तहत होगी वॉलीबॉल प्रतियोगिता’
एडीएम रेणुका नांदल का युवाओं से आह्वान- युवा खेलों से जुड़ें, नशे से दूर रहें’
युवा समाज की ताकतरू खेलों के माध्यम से युवाओं में पहुंच रहा नशा मुक्ति का संदेश’

बेरी, 21 नवंबर, अभीतक:- एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से डीघल गांव में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार 28 नवंबर को सुबह 8 बजे से वॉलीबॉल मैच आयोजित किए जायेंगे, जिसमें ब्लॉक के महिला और पुरुष भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल खेल न केवल अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि नशे जैसी बुराई से दूर रहने की प्रेरणा भी देते हैं। एसडीएम ने बताया कि बॉलीबॉल मैच का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि युवा समाज की सबसे बड़ी ताकत होती है। एसडीएम ने बेरी ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा शिक्षा, खेल विभाग से आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को आगामी 28 नवंबर को होने वाली प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा नशे से दूर रहने तथा शिक्षा के साथ साथ खेलों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास का आधार हैं। खेल जीवन में अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने बताया कि गांव डीघल में होने वाले प्रतियोगिता भाग लेने संबंधी जानकारी के लिए कोच नवीन कुमार (9466825955) व कोच ललित कुमार (9996143798) से संपर्क किया जा सकता है।

गुड हेल्थ एंड वेल्थ विषय पर एडीआर सेंटर में कार्यशाला आयोजित, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर दिया जोर
झज्जर, 21 नवंबर, अभीतक:- जिला विधिक प्राधिकरण झज्जर के तत्वावधान एवं आयुष विभाग के सहयोग से एडीआर कार्यालय में गुड हेल्थ एंड वेल्थ विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विशाल ने की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, जीवनशैली और आर्थिक सशक्तिकरण के आपसी संबंध पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में आंगवाड़ी वर्कर, एडीआर कार्यालय के कर्मचारी, आयुष विभाग की टीम और विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागी मौजूद रहे। सीजेएम विशाल ने कहा कि आज की तेज रफ्तार जिंदगी में स्वस्थ शरीर और सकारात्मक मानसिक ऊर्जा सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही अच्छे धन, बेहतर कार्यक्षमता और उत्पादकता का आधार बनता है। यदि व्यक्ति स्वास्थ्य को प्राथमिकता देता है तो उसके जीवन में वित्तीय स्थिरता और व्यक्तिगत विकास स्वतः शामिल हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष पद्धति जिसमें योग, प्राणायाम, ध्यान, संतुलित आहार और प्राकृतिक उपचार पद्धतियां शामिल हैं, मानव जीवन को तनाव मुक्त और ऊर्जावान बनाने में अत्यंत प्रभावी हैं। सीजेएम विशाल ने कहा कि लोगों को अपने दैनिक जीवन में छोटी-छोटी आदतें सुधारनी चाहिए, जैसे नियमित व्यायाम, समय पर भोजन, पर्याप्त पानी, सकारात्मक सोच और डिजिटल डिटॉक्स, ताकि शरीर और मन पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सके। उन्होंने प्रतिभागियों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने परिवार और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दें, क्योंकि स्वस्थ नागरिक ही एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र की नींव रखते हैं। उन्होंने कहा कि “गुड हेल्थ इज गुड वेल्थ”, यानी यदि व्यक्ति स्वस्थ है तो वही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है, जो जीवनभर साथ रहती है। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछे और आयुष विभाग के विशेषज्ञ डॉ पवन देशवाल ने उनका समाधान भी दिया। आयुष विभाग के अधिकारियों ने प्राकृतिक उपचार पद्धतियों और जीवनशैली सुधार से होने वाले फायदों की जानकारी दी। कार्यशाला का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और लोगों को एक संतुलित व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।

होटल पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बादली, 21 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बादली पुलिस ने होटल पर हुई हत्या की वारदात में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई सोमबीर निवासी रायपुर झज्जर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 नवंबर 2025 को वह उसके भाई तथा उसके साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर शेर हिंद स्नैक्स एंड चिकन कॉर्नर पहुंचे। उन्होंने वहां खाने का ऑर्डर किया। इसी दौरान शराब पीने को लेकर होटल कर्मी के साथ कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर होटल के मालिक प्रदीप फौजी ने अचानक अपना पिस्तौल निकाला और सोमबीर के सामने ही उसके भाई को गोली मार दी। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में विकास को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का निरीक्षण किया और शिकायत के आधार पर थाना बादली में आरोपी के खिलाफ हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी प्रदीप फौजी निवासी खेड़ी जट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय बहादुरगढ़ में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ और तलाशी अभियान चलाते हुए वारदात में प्रयोग पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए।

ज्जर पुलिस की टीम ने एक अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
झज्जर, 21 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी शहर बेरी की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी बेरी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राहुल ने बताया कि चैकी की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नसीब निवासी बेरी अवैध हथियार लिए हुए जयराम आश्रम के पास श्मशान घाट के नजदीक अवैध हथियार लिए हुए खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को काबू किया पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार बरामद हुआ अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में शस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई गई।

रेस्टोरेंट मालिक को गोली मारने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार’
झज्जर, 21 नवंबर, अभीतक:- मार्च 2025 की रात को पुराना बस स्टैंड के पास बने एक रेस्टोरेंट के मलिक को मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा गोली मारने के मामले में थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक सुनीता ने बताया कि संदीप निवासी सुभाष नगर झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 20 मार्च 2025 को वह अपनी स्वीट की दुकान को बढ़ाकर अपनी गाड़ी में अपने घर के लिए चला था जो थोड़ी ही आगे चलने पर एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के सवार होकर छिक्कारा चैक झज्जर की तरफ से आए और उन्होंने मुझे अपनी गाड़ी रोकने का इशारा किया मैंने अपनी गाड़ी को रोका तो उन्होंने मुझसे पहले रेवाड़ी जाने का रास्ता पूछा और शीशा नीचे करने को कहा जब मैंने शीशा नीचे नहीं किया तो उन्होंने मेरे ऊपर गोली चला दी जो गोली मेरी दहनी बाजू में लगी। इसके बाद मुझे एक राहगीर सिविल अस्पताल झज्जर इलाज के लिए लेकर गया जहां से मुझे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इस सूचना पर थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्द मामले पर कार्यवाही करते हुए थाना शहर झज्जर में तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपों की पहचान पवन निवासी खरमाण जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजदिया गया

दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
6 मोबाइल फोन दो लैपटॉप और एक मेगबुक बरामद

बहादुरगढ़, 21 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल। मामले की जानकारी देते हो थाना प्रबंधक लाइन पार बहादुरगढ़ निरीक्षक परमजीत ने बताया कि अंकुश निवासी छोटू राम नगर लाइन पार बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने एक मोबाइल व एसेसरी की दुकान कर रखी है। 17 नवंबर 2025 को वह अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया अगली सुबह उसने देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान से काफी सामान चोरी हुआ मिला। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइन पर बहादुरगढ़ में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपों की पहचान आशीष निवासी लाइन पार बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी से चुराए गए 6 मोबाइल फोन दो लैपटॉप और एक मेगबुक बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके आगामी कारवाइ अमल मे लाई जा रही है।

लड़के पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
झज्जर, 21 नवंबर, अभीतक:- थाना सदर झज्जर के अंतर्गत पुलिस चैकी दुलीना की टीम ने जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी दुलीना उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि धर्मदेव निवासी दादरी तौए ने शिकायत देते हुए बताया कि 19 नवंबर 2025 की दोपहर मेरा लड़का आशीष थार गाड़ी लेकर गांव नगला में साइट की बोलकर गया था। कुछ समय बाद मुझे सचचना प्राप्त हुई की मेरे लड़के का नंगला रोड नजदीक रामदास कॉलोनी दादरीतौए के पास झगड़ा हो गया है। जिसे गंभीर चोट लगने के कारण झज्जर से रोहतक रेफर कर दिया गया है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी दुलीना मे तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान यसमित निवासी दादरी तौर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।

नशा मुक्ति झज्जर की पुलिस टीम ने गांव मांगावास के लोगों को किया नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक
झज्जर, 21 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने गांव मांगावास में डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को तबाह करता है, बल्कि परिवार, सामाजिक जीवन और भविष्य पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। अभियान के दौरान युवाओं को नशे से दूरी बनाए रखने, खेल और सकारात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित किया गया। इस दौरान उप निरीक्षक सुनील कुमार ने ग्रामीणों को यह भी आश्वस्त किया कि पुलिस नशा तस्करी पर सख्त कार्रवाई कर रही है और समाज से नशे की जड़ें खत्म करने के लिए पुलिस व जनता का संयुक्त प्रयास सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर कोई व्यक्ति नशे की खरीद फिरौख्त करता है तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें। आपके द्वारा दी गई सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला के मार्गदर्शन में एवं उप सिविल सर्जन डॉ सुनीता तंवर ने जानकारी दी गई कि 17 नवम्बर से चल रहे सप्ताह में नागरिक अस्पताल झज्जर उप अधीक्षक डॉ यशपाल कोमिया के नेतृत्व में ज्यादा से ज्यादा ऑपरेशन करने किए जा रहे हैं। इसी कडी में जिला झज्जर में 5 ऑपरेशन हड्डीरोग, 4 सिजेरियन, 21 ऑपरेशन मोतियाबिंद, 1 ऑपरेशन दंत के ऑपरेशन किए गए हैं।

किशोर स्वास्थ्य जागरूकता की ओर बड़ा कदम किशोर अवस्था
किशोर बदलाव, सुरक्षा व करियर मार्गदर्शन पर विस्तार हुई चर्चा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की पहल

झज्जर, 21 नवंबर, अभीतक:- राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल सर्जन डॉ. जयमाला के मार्गदर्शन में तथा उप सिविल सर्जन डॉ. ममता त्यागी के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बिरधाना में विशेष किशोर जागरूकता आउटरीच गतिविधि आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने प्राचार्य सुनील शर्मा की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को किशोरावस्था से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जिसमें मुख्य बिंदु शामिल रहे
किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक बदलाव
सही खानपान, स्वच्छता और संतुलित रहन-सहन
पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाने के तरीके
पोषण, एनीमिया रोकथाम एवं स्वस्थ आदतें
करियर काउंसलिंग एवं लक्ष्य निर्धारण एवं मोबाइल की आदत से दूर रहने के लिए
किशोर सुरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा और गलत संगत से बचाव
नशे से दूरी एवं जीवन में अनुशासन की महत्ता
कार्यक्रम में विशेष रूप से किशोरियों से संबंधित स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विषयों पर भी चर्चा की गई।
मासिक धर्म स्वच्छता
आयरन-फोलिक एसिड का महत्त्व
आत्मरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय
स्कूल और घर में सहयोगी वातावरण की आवश्यकता
सभी विद्यार्थियों को सलाह दी गई कि किसी भी समस्या पर वे संकोच न करें और समय पर परामर्श लें। इसी उद्देश्य से बच्चों को मित्रता क्लीनिक (।थ्भ्ब्), नागरिक अस्पताल झज्जर में निःशुल्क काउंसलिंग के लिए भी आमंत्रित किया गया, ताकि माता-पिता अपने बच्चों को समय रहते उचित मार्गदर्शन और समर्थन दिला सकें। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का यह प्रयास जिले भर में स्वास्थ्य, सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा। इस मौके पर हेल्थ एंबेसडर भगवानी, हेल्थ एम्बेसडर योगेश, अध्यापिका गीता, कंप्यूटर अध्यापक जयभगवान दहिया स्टाफ मौजूद रहा।

रेवाड़ी में गीता महोत्सव की तैयारियों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते डीसी अभिषेक मीणा।

गीता महोत्सव-2025 : गीतापुरम के रूप में सजेगा बाल भवन
गीता महोत्सव की तैयारियों को समय रहते अंतिम रूप दें संबंधित अधिकारी रू डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक
28 नवंबर से 01 दिसंबर तक महान ग्रंथ गीता पर आधारित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

रेवाड़ी, 21 नवंबर, अभीतक:- रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर गीता महोत्सव-2025 पूर्ण गरिमामयी ढंग से मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। सार्थक संदेश के साथ आमजन तक गीता का सार पहुंचे इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रशासनिक स्तर पर कार्य किया जा रहा है जिसमें धार्मिक व सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी हो रही है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में डीसी अभिषेक मीणा ने जिला के विभागीय अधिकारियों की बैठक ले आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रेवाड़ी स्थित बाल भवन परिसर में 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक गीता महोत्सव सामाजिक सहभागिता के साथ भव्य भावपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा तथा 28 नवंबर को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में गीता थीम पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए सभी संबंधित विभाग महोत्सव की तैयारियों को समय रहते अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें ताकि गीता महोत्सव को भव्य एवं मनोहारी बनाया जा सके। डीसी ने कहा कि गीता महोत्सव पूर्ण रूप से गीता के 18 अध्यायों पर उनकी शिक्षाओं पर आधारित रहेगा, जिसमें दर्शकों को गीता पर आधारित बेहतरीन प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। गीता महोत्सव में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वयं सहायता समूहों के साथ-साथ सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्व का पालन करें और इसमें धार्मिक व सामाजिक संगठनों की भी उल्लेखनीय सहभागिता रहेगी। गीता महोत्सव के दौरान गीतापुरम के रूप में बाल भवन परिसर को सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीतल नगरी में एक बार फिर दर्शकों को गीता का ज्ञान दिया जाएगा। 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित गीता महोत्सव में बाहर से आने वाले व स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थीगण मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। गीता महोत्सव में आमजन को गीता के उपदेशों से जीवन जीने की सीख मिलेगी। डीसी ने बताया कि गीता महोत्सव में समूह गान, राधा कृष्ण नृत्य, कृष्ण वंदना, समूह नृत्य, एकल अभिनय, एकल नृत्य, श्लोकाचारण, भजन, गीता सार नृत्य नाटिका, लघु नाटिका, गीता संवाद आदि के माध्यम से गीता के उपदेशों पर प्रकाश डाला जाएगा और जीवन जीने की सीख देते हुए मार्गदर्शन किया जाएगा।
यह रहेगा गीता महोत्सव का शेड्यूल
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने डीसी सहित अन्य विभागाध्यक्ष को जिला स्तरीय गीता महोत्सव से संबंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार, 28 नवंबर को मीरपुर स्थित आईजीयू सभागार में गीता थीम पर सेमिनार का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। वहीं 29 नवंबर को गीतापुरम के रूप में सुसज्जित बाल भवन परिसर में तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ सुबह 10 बजे से यज्ञ व प्रदर्शनी के साथ होगा जिसमें सांस्कृतिक मंच सजेगा और दिन भर गीता व हरियाणवी थीम पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। वहीं 30 नवंबर को बाल भवन में प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। इसी दिन दोपहर 12 बजे से नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के द्वारा झांकियां शामिल रहेंगी। एक दिसंबर को बाल भवन प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी के साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव का समापन दीपोत्सव व गीता आरती के साथ होगा।
ये रहे मौजूद
बैठक में एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसपी सुरेंद्र श्योराण, जियो गीता से नवीन अरोड़ा, संजीव दुआ, आरएसएस से जय भगवान सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रेवाड़ी में समाधान प्रकोष्ठ पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

लंबित शिकायतों का तुरंत करें समाधान, रिओपन शिकायतों पर दें विशेष ध्यान: डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविरों में आई शिकायतों को लेकर की समीक्षा बैठक

रेवाड़ी, 21 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार समाधान शिविर के माध्यम से आमजन की शिकायतों का त्वरित निदान सुनिश्चित कर रही है, ऐसे में सभी विभागों के अधिकारी समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द समाधान करते हुए अपडेट रिपोर्ट समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। सभी विभागाध्यक्ष किसी भी शिकायत को लंबित न रखें और रिओपन हुई शिकायतों पर भी विशेष ध्यान देते हुए निवारण करवाएं। डीसी अभिषेक मीणा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को समाधान प्रकोष्ठ की शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और इनका समयबद्ध निपटान करें। हर रोज अपना पोर्टल जरूर चेक करें और निर्धारित समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए विभागाध्यक्ष गंभीरता से कार्य करें। डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों पर अधिकारी समय पर कार्रवाई कर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करते समय सभी तथ्यों की जांच करें। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें किसी दूसरे विभाग से संबंधित हों उसके बारे में संबंधित विभाग को अवगत करवाएं और आपसी तालमेल से शिकायतों का समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं करते हैं, इसलिए इन शिविरों में आई शिकायतों का सही तरीके से प्राथमिकता से निवारण करवाया जाए। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी और सीटीएम जितेंद्र कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

डीसी अभिषेक मीणा।

व्यक्तिगत ऋण योजना महिलाओं को बना रही आत्मनिर्भर
डीसी अभिषेक मीणा ने दी योजना के बारे में जानकारी

रेवाड़ी, 21 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना शुरू की है, जिसके तहत बैंकों के माध्यम से एक लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत जिला रेवाड़ी के लिए 2025-26 में 74 केस का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाली व हरियाणा की स्थायी निवासी महिला इस योजना के लिए पात्र होंगी। आवेदक के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है और आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर न हो। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से योजना के तहत जनरल श्रेणी की महिला को 10 हजार रुपए तथा अनुसूचित श्रेणी की महिला को 25 हजार रुपए अनुदान राशि दी जाएगी। योजना के तहत उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल है। इन गतिविधियों में परचून की दुकान, कपड़े की दुकान, सैलून, सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, हलवाई की दुकान, फूड स्टाल, टिफिन सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम शुरु कर सकती है।
आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे निर्धारित दस्तावेज
योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे, इन दस्तावेजों में आवेदक पत्र, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार फोटो आदि शामिल है और सभी दस्तावेजों की दो-दो प्रतियां आवश्यक है। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम रेवाड़ी कार्यालय नाई वाली चैक, सती कॉलोनी, गली नं 3, रेवाड़ी या दूरभाष नंबर 01274-225294 पर संपर्क कर सकते हैं।

सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव अमित वर्मा ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण
वृद्धजनों को दी जा रही जरूरी सुविधाओं का लिया जायजा

रेवाड़ी, 21 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित वर्मा द्वारा वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीजेएम अमित वर्मा ने वृद्धजनों की जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वृद्धजनों को मिलने वाले भोजन व अन्य जरूरी सुविधाओं की जांच की तथा उनको और बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी कहा। इस दौरान डॉक्टर पवन गोयल तथा डॉक्टर दीपक शर्मा ने एक चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया तथा वृद्ध आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों का उचित चिकित्सा परीक्षण कराया गया। डीएलएसए सचिव अमित वर्मा ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से तो कमजोर होता ही है तथा उसकी सबसे बड़ी पीड़ा उसका अकेलापन होता है। इसलिए वृद्धजनों को समाज से अलग थलग न करें बल्कि उनको समाज का हिस्सा माने तथा उनको अहसास दिलाए की हम सब उनके साथ है वो अकेले नहीं हैं। उन्होंने सभी उपस्थित स्टाफ मेंबर को उचित दिशा निर्देश दिए ताकि वे बुजुर्गों का अच्छे से ख्याल रखें। इससे वृद्धजनों का अकेलापन भी दूर होगा तथा उनमें एक नई चेतना का संचार होगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने बुजुर्गों का सत्कार व उनकी संभाल करनी चाहिए, ताकि बुजुर्गों को जिंदगी के आखिरी पड़ाव में परिवार का सहारा मिल सके। यदि किसी कारणवश वृद्धाश्रम में बुजुर्ग रहने को मजबूर हैं तो उनकी वहां पर संभाल के लिए भी हम सभी को आगे आना चाहिए। अमित वर्मा ने बताया कि बहुत सारी योजनाएं है जो वरिष्ठ नागरिकों को फायदा पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं तथा वे किसी भी कानूनी सहायता के लिए एडीआर केंद्र रेवाड़ी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बूढ़े मां-बाप का सम्मान और आदर करें, उनकी सेवा करें तथा उनकी कानूनी या अन्य सहायता लेने में मदद करे, ताकि वो उनको मिलने वाली मदद से वंचित न रहे। सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि लीगल एड द्वारा सीनियर सिटीजन, महिलाएं, बच्चों, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क में कानूनी सहायता दी जाती है और कोई भी जन कानूनी सहायता के लिए उपमंडल विधिक सेवा समिति या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इस मौके पर उन्होंने नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी जानकारी दी।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुजर माजरी में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए।

एसडीएम बावल ने रावमा विद्यालय गुजर माजरी का किया निरीक्षण
व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए विद्यार्थियों को किया जागरूक

रेवाड़ी, 21 नवंबर, अभीतक:- एसडीएम बावल मनोज कुमार ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुजर माजरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विद्यालयों के अध्यापकों और विद्यार्थियों से बातचीत कर फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम बावल मनोज कुमार ने विद्यालय में सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए निरंतर पढ़ाई करने को लेकर जागरूक किया। वहीं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को निर्देश दिए कि बच्चों के सर्वांगीण विकास, शैक्षणिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी की प्रतिभा राष्ट्र की पूंजी है, उनका सर्वश्रेष्ठ विकास सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।

राव तुलाराम स्टेडियम से लघु सचिवालय तक निकाली जाएगी पदयात्रा : नगराधीश
जिला के युवा अधिक से अधिक संख्या में लें भाग

रेवाड़ी, 21 नवंबर, अभीतक:- नगराधीश जितेन्द्र कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मेरा युवा भारत तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 23 नवंबर को रेवाड़ी में पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें सभी वर्गो के लोग, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विशेष रूप से युवा बढ़चढ़ कर भाग लें। यह यात्रा जन भागीदार के साथ भव्य होगी और लोगों में राष्ट्र एकता की भावना को ओर मजबूत करेगी। उन्होंने बताया कि इस यूनिटी मार्च की शुरुआत प्रातरू 11 बजे राव तुलाराम स्टेडियम से लघु सचिवालय में संपन्न होगी। नगराधीश ने जिला के युवाओं से आग्रह किया कि वे सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश के एकीकरण में दिए गए अविस्मरणीय योगदान को याद करने और राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस यूनिटी मार्च में जुड़ें और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। वहीं जिस भी विभाग की जो भी जिम्मेदारी लगाई गई है, उसका ईमानदारी के साथ निभाएं और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर रुकवाया बाल विवाह
बाल विवाह की रोकथाम के लिए लगातार जारी रहेगा अभियान : डीसी

रेवाड़ी, 21 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की टीम ने जिला में बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने के लिए कड़ा अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को गांव नेहरूगढ़ में बाल विवाह होने की सूचना मिलने पर एक बाल विवाह को रुकवाने में सफलता हासिल की। गांव नेहरूगढ़ में शुक्रवार को बारात रवाना होने से पूर्व एक गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो लडके की आयु 20 साल एक महीना पाई गई। यह पुष्टिड्ढ होने के बाद इस विवाह को रुकवा दिया गया है। विवाह अधिनियम के अनुसार शादी के लिए लडके की आयु कम से कम 21 साल होनी आवश्यक है। सहायक संरक्षण अधिकारी प्रमोद बागड़ी व मंजीता, एमपीडब्ल्यू ममता की संयुक्त विभागीय टीम ने बाल विवाह रूकवाने में सफलता हासिल की।
बाल विवाह कानूनी अपराध: डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत कानूनी अपराध है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लडकी व 21 वर्ष से कम आयु के लडके को नाबालिग माना जाती है। यदि कम आयु में विवाह किया जाता है तो यह संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है, तो 2 साल तक की सजा और 1 लाख रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन से आह्वान किया कि 18 वर्ष से कम आयु की लडकी व 21 वर्ष से कम आयु के लडके की बाल विवाह से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो वे बाल विवाह निषेध अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन 112, मैजिस्ट्रेट या चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है, ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह को रुकवाया जा सके।

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर गोरक्षक नीरज यादव ढाणी शोभा सम्मानित
रेवाड़ी, 21 नवंबर, अभीतक:- सामाजिक और धार्मिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने वाले गोरक्षक नीरज यादव ढाणी शोभा को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्रीश्याम बेकर्स बासदुदा ने सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि नीरज यादव गोरक्षा दल से जुड़े हुए है ओर सूचना मिलते ही बीमार, दिव्यांग ओर किसी भी दुर्घटना में घायल हुई गायों का उपचार करने के लिए मौके पर ही पहुंच जाते हैं। इसके अलावा क्षेत्र में रक्तदान शिविर, पौधारोपण, जरूरतमंदों की सेवा, गरीब लड़कियों की शादी आदि में नीरज यादव की सक्रिय भूमिका रहती है। श्री श्याम बेकर्स के संचालक सूबेदार कृष्ण कुमार ने कहा कि समाज को सामाजिक युवाओं की बहुत जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *