Haryana Abhitak News 23/11/25

श्री श्याम सेवा प्रचार मण्डल द्वारा चतुर्थ श्री श्याम वन्दना महोत्सव एवं देशी घी का भंडारा आयोजित
साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

झज्जर, 23 नवंबर, अभीतक:- शहर के पुराना बस स्टैण्ड परिसर में शनिवार रात्रि श्री श्याम सेवा प्रचार मण्डल झज्जर द्वारा हरिओम मुदगिल के पावन सानिध्य में चतुर्थ श्री श्याम वन्दना महोत्सव एवं देशी घी का भंडारा आयोजित किया गया। श्याम भक्त देर रात तक निरंतर भक्ति और उत्साह के वातावरण में भजनों पर झुमतें रहे। कार्यक्रम में मां भगवती, गणेश भगवान, सालासर बालाजी महाराज व खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार रंग बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम के चरणों में नतमस्तक होकर अपनी हाजरी लगाई। खाटू श्याम का जागरण बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। धर्म नगरी झज्जर में एक बार फिर खाटू श्याम के जागरण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने पूरी रात भजनों का नाचकर आनन्द लिया। समिति के प्रधान मनोज वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में श्याम सुंदर दरबार डेकोरेशन, अमित म्यूजिकल भिवानी, सहगल साउंड रेवाड़ी, सूरतगढ़ से वैष्णवी जनवेजा, रजनी राजस्थानी जयपुर, आगरा से राजू बावरा आमंत्रित भजन प्रवाहक रोहित कटारिया, हेमंत नंदा, सोनिया गेरा, मिनाक्षी वर्मा सहित स्थानीय कलाकारों ने अपनी मधुरवाणी से बाबा खाटू श्याम, देवी देवताओं के भजनों से गुणगान किया। श्री श्याम वंदना महोत्सव में बीडीएम शिक्षण संस्थान छुछकवास के चैयरमेन अमरजीत फौगाट ने ज्योति प्रचंड की। प्राचीन खाटू श्याम मन्दिर के पंडित विनय कुमार ने समिति के सदस्यों द्वारा पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यतिथि कृष्ण हुड्डा व मनीष बंसल, विशिष्ट अतिथि पुनीत कुमार, नरेंद्र धनखड़, हरेंद्र सिलाना, नवनीत बंसल, विकास प्रधान, तिलक राज गोसाई, सुषमा गुसाई, मिथुन शर्मा, विकास वाल्मीकि, संजय कबलाना,कमल यादव, विजय, नवीन धनखड़, अशरफी देवी, सूरजभान सैनी, राजबीर धनखड़, राव सन्दीप, प्रदीप माधव, डॉ. विकास पराशर, प्रवीण सोनी मौजूद रहें। बहुत ही अच्छा मंच संचालन संजय शर्मा ने किया। स्थानीय कलाकार रोहित कटारिया, हेमंत नंदा ने खाटू श्याम की, लखदातार की जयकारे बोलते हुए गणपति जी को प्रथम मनाना, कीर्तन को सफल बनाना है, शिव पार्वती के प्यारे को, भक्तों के बीच बुलाना है…, गणेश जी का आव्हान कर गायन का शुभारंभ किया। पूरा पंडाल जय श्री श्याम, हारे के सहारे की जयकारों से गूंजता रहा। मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिथि, नगर पार्षदों, समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों का मंडल के प्रधान एवं कार्यकारणी सदस्यों द्वारा फूल माला, पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समिति के प्रधान मनोज वर्मा ने जागरण में पंहुचे श्याम भक्तों और सहयोग करने वाले सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। जागरण के बीच में समिति द्वारा चांदी के सिक्के लक्की ड्रा में निकाले गए। इस दौरान सूरतगढ़ से वैष्णवी जनवेजा ने साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा …मेने मोहन को बुलाया है वो आता होगा..जयपुर से रजनी राजस्थानी ने मेने जो कुछ भी मांगा, वो तूने मुझें दिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है..इतनी कृपा सांवरे बनाएं रखना मरते दम तक सेवा में लगाएं रखना..है भाव के भूखे भगवन ये वेद बताते है, जब भक्त पुकारे प्रेम से, प्रभु दौड़े आते है..आगरा से राजू बावरा ने पाले पड़े हो पिया आज नंदलाल के.. भोला बन जाओ भोली, घूंघट निकाल के.. हारा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है, जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है…भजन गायकों ने भजन प्रस्तुत कर श्याम भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर समाजसेवियों ने कड़ी चावल, शेक कॉफी पोपकोन, चिप्स आदि का भंडारा भी लगा रखा था। समिति के प्रधान मनोज वर्मा, उपप्रधान मिनाक्षी वर्मा, सचिव सुरेंद्र काले, कोषाध्यक्ष सन्दीप सोनी, सहसचिव हेमन्त नंदा, रोहित कटारिया, गौरव सैनी, जोगिंदर ठाकरान, मोहन सरोहा सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहें। प्रातः श्याम आरती के बाद श्रद्धालुओं को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम के समापन पर भक्तों ने खाटू श्याम बाबा से क्षेत्र की खुशहाली और परिवारों की सुख-समृद्धि की कामना की।

बीते एक सप्ताह के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर 17, ट्रिपल राइडिंग के 11, रॉन्ग पार्किंग 14 वाहन चालकों सहित कुल 1081 वाहन चालको के किए चालान
बहादुरगढ़, 23 नवंबर, अभीतक:- पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह के कड़े दिशा निर्देशों के बाद यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने,ट्रिपल राइडिंग, बिना नंबर प्लेट, रॉन्ग पार्किंग, बिना हेलमेट विदाउट सीट बेल्ट सहित यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही। इस दौरान ब्लैक फिल्म लगे 10 वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 17, ट्रिपल राइटिंग करने वाले 11, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 28, बिना नंबर प्लेट वाहन चालकों के 40 के चालान किए गए। वही बुलेट पटाखा बजाकर दहशत फैलाने के मामले में 3 वाहन चालकों सहित 1081 नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए। यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें।यातायात के नियमों का पालन करके आप ना केवल खुद को बल्कि दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हो। वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ओवरटेक करने से बचें, अपनी लाइन में ही वाहन को चलाएं। बुलेट पटाखे का प्रयोग ना करें उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि अगर आपके बच्चे ने मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करवा रखा है तो आप उसे पर ध्यान दें क्योंकि बुलेट पटाखा बजाने से जहां बच्चों, सीनियर सिटीजन और आमजन को काफी दिक्कत आती हैं। बुलेट पटाखे से कई बार बड़े-बड़े हादसे से भी हो सकते हैं। इसलिए अभिभावक भी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कहीं आपकी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को आपके बच्चों द्वारा मॉडिफाई करवा कर बुलेट पटाका तो नहीं करवा रखा। अगर ऐसा है तो आप तुरंत ही उसे बदल वाले वरना यातायात के नियमों की अवहेलना किए जाने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। बीते एक सप्ताह के दौरान झज्जर पुलिस द्वारा 1081 वाहन चालकों के चालान किए गए।

लड़के पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक को भेजा जेल दूसरे से की जा रही है पूछताछ
झज्जर, 23 नवंबर, अभीतक:- थाना सदर झज्जर के अंतर्गत पुलिस चैकी दुलीना की टीम ने जानलेवा हमला करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी दुलीना उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि धर्मदेव निवासी दादरी तौए ने शिकायत देते हुए बताया कि 19 नवंबर 2025 की दोपहर मेरा लड़का आशीष थार गाड़ी लेकर गांव नगला में साइट की बोलकर गया था। कुछ समय बाद मुझे सचचना प्राप्त हुई की मेरे लड़के का नंगला रोड नजदीक रामदास कॉलोनी दादरीतौए के पास झगड़ा हो गया है। जिसे गंभीर चोट लगने के कारण झज्जर से रोहतक रेफर कर दिया गया है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी दुलीना मे तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार की पुलिस टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील व मोहित निवासी दादरी तौर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी मोहित को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया और दूसरे आरोपी सुनील को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड कर लिया गया।

यातायात पुलिस ने आमजन को नशे के दुष्प्रभाव और मानस हेल्पलाइन नंबर के उपयोग के बारे में की जानकारी
झज्जर, 23 नवंबर, अभीतक:- ट्रैफिक यूनिट झज्जर द्वारा शहर की सब्जी मंडी के पास लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को नशे से दूर रहने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान उप निरीक्षक सत्यवान ने लोगों को समझाया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण भी बनता है। नशे की हालत में वाहन चलाना अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने जैसा है। उपनिरीक्षक सत्यवान ने वहां मौजूद वाहन चालकों, दुकानदारों और राहगीरों को हेलमेट तथा सीट बेल्ट के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने समझाया कि गाड़ी धीरे चलाना, निर्धारित लेन में चलना, मोबाइल फोन का उपयोग न करना और ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करना सड़क सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। इस दौरान उन्होंने मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 के बारे में लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि अगर आपके आसपास कोई नशीले पदार्थ की खरीद फिरोख्त करता है तो इसकी सूचना 9050891508 इस नंबर के माध्यम से पुलिस को दे सकते हैं या फिर आपके आसपास कोई नशा करता है और वह नशा छोड़ना चाहता है तो आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जहां से दवाई मिल सकती है उसकी जानकारी इस नंबर के माध्यम से ले सकते हैं।

150वीं सरदार पटेल जयंती के उपलक्ष्य में आज (सोमवार, 24 नवंबर को) निकलेगी तीसरी पद यात्रा
नागरिकों की भागीदारी से गूंजेगा संदेशकृ एक भारत, श्रेष्ठ भारत महर्षि दयानंद स्टेडियम से प्रारंभ होगी पद यात्रा

झज्जर, 23 नवंबर, अभीतक:- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और एक भारतदृश्रेष्ठ भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज (दिनांक 24 नवंबर, सोमवार) शहर में भव्य पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिले में यह तीसरी पद यात्रा होगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रहने की उम्मीद है। एडीसी जगनिवास ने बताया कि यात्रा का प्रारंभ महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से होगा, जो भगत सिंह चैक, अंबेडकर चैक, बीकानेर चैक और पुरानी तहसील मार्ग से होकर पुनः स्टेडियम में सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि पद यात्रा का उद्देश्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और जन-जागरण के लिए प्रेरित करना है। माय भारत केंद्र के जिला युवा अधिकारी बृजेश कौशिक ने बताया कि यात्रा को लेकर शहर में उत्साह और जोश का माहौल है। लोग तिरंगे बैनरों और देशभक्ति नारों के साथ पद यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, खिलाड़ी, महिलाएं, बुजुर्ग, सामाजिक संस्थाएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यात्रा में देशभक्ति गीतों का प्रस्तुतीकरण, नुक्कड़ नाटक और जन-जागरूकता संदेश भी शामिल रहेंगे। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति जैसे विषयों पर विशेष रूप से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025, मेरा पसंदीदा श्लोक साझा करें, इनाम पाएं
5 दिसंबर तक चलेगी प्रतियोगिता, अपलोड करें श्लोक पाठ करते हुए वीडियो

झज्जर, 23 नवंबर, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के अंतर्गत गीता ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा ‘मेरा पसंदीदा श्लोक’ ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता आम नागरिकों, युवाओं और विद्यार्थियों को गीता के शाश्वत संदेश से जोड़ने का एक श्रेष्ठ अवसर प्रदान करती है।
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों को गीता के किसी भी श्लोक से जुड़ा अपना प्रेरणादायक अनुभव 40 सेकंड के वीडियो के रूप में साझा करना होगा। वीडियो में यह स्पष्ट रूप से बताना आवश्यक है कि चुना हुआ श्लोक उनके जीवन को कैसे दिशा देता है और उससे मिलने वाला मुख्य संदेश क्या है। तैयार वीडियो ेीसवांहपजं/हउंपसण्बवउ पर भेजा जा सकता है। विभाग द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ वीडियो डल थ्ंअवनतपजम ैीसवां पद ळपजं श्रृंखला के रूप में विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित किए जाएंगे तथा विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों को वीडियो के साथ नाम, फोन नंबर और स्थान जैसी अनिवार्य जानकारी भी भेजनी होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि 5 दिसंबर शाम 5 बजे तक प्राप्त प्रविष्टियों को ही प्रतियोगिता के लिए मान्य माना जाएगा।

झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ और बादली में आज (सोमवार) लगेंगे समाधान शिविर – डीसी
दो घंटे शिविर में अधिकारी करेंगे शिकायतों की सुनवाई

झज्जर, 23 नवंबर, अभीतक:- आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से 24 नवंबर (सोमवार) सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय, झज्जर के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित होगा, जबकि उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी और बादली में संबंधित लघु सचिवालयों में एसडीएम नागरिकों की शिकायतें और मांगें सुनेंगे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने आमजन से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के निवारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।
स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

किसान अपना उत्पाद सीधा मार्केट में बेचना सीखें: धनखड़
स्वयं की मार्केटिंग से किसान की आमदनी कई गुना बढ़ेगी
मार्केटिंग बोर्ड चेयरमैन सतबीर और वाइस चेयरमैन जसबीर के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़
मंडी किसान की समृद्धि का आधार: बोले धनखड़
पूरा देश मोदी के साथ क्षेत्र भी चले मोदी जी के साथ

झज्जर, 23 नवंबर, अभीतक:- हमारे किसान मेहनती हैं, अपने उत्पाद को सीधा मार्केट में बेचना, नई नई तकनीक अपनाना और सीख लें आमदनी कई गुना बढ़ जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर मार्केटिंग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन सतबीर यादव और वाइस चेयरमैन जसबीर अहरी के पद ग्रहण समारोह में उपस्थित क्षेत्र की सरदारी, किसानों और आढ़तियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मंडी किसानों की समृद्धि और प्रगति का आधार है। नई टीम को बधाई देते कहा कि यह टीम किसानों के हित में कार्य करेगी। वर्ष 2014 में प्रदेश की जनता ने हमारी सरकार बनाई और आपके आशीर्वाद से मुझे खेती किसानी और गांव देहात की सेवा करने का मौका पार्टी ने मुझे मंत्री बनाकर दिया। धनखड़ ने कहा कि मंत्री का दायित्व संभालते ही मैने फसल खराबे का मुआवजा छ हजार से बढ़ाकर दोगुना 12 हजार किया, जो अब 15 हजार हो गया है। नहर टूटने और ड्रेन ओवर फ्लो होने से फसलों को होने वाले नुकसान का मुआवजा शुरू किया। सीधे 14फसलों को एमएसपी खरीदना शुरू किया जो अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदना शुरू कर दिया है। बागवानी पर भावन्तर भरपाई योजना शुरू की। गो संरक्षण और संवर्धन का सख्त कानून बनाया और बजट बढ़ाया।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू कराई। अपने राज में कांग्रेसी फसल खराबे का डेढ़ डेढ़ दो दो रुपए के चेक देते थे, अब किसान हित की बात करते हैं। धनखड़ ने कहा कि सरकार में क्षेत्र की हिस्सेदारी करना सीख लो। सोनीपत वाले भी समझ गए है कि कांग्रेस खात्मे की ओर है। मोदी जी के साथ चलने में क्षेत्र की भलाई है। पूरा देश मोदी जी के साथ है।
कांग्रेस की बातों पर अब जनता को भरोसा नहीं रहा
हरियाणा में पीएम और सीएम के फोटो पर कालिख पोतने के मामले पर जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि यह कांग्रेस की बुद्धि का दिवालियापन है।उन्होंने कांग्रेस के वोट चोरी अभियान पर कांग्रेसियों को सीख देते कहा कि जिनकी बुद्धि नहीं हुई भ्रष्ट, वह कांग्रेसी जगाए रखे अपनी सद्बुद्धि। धनखड़ ने कहा कि साल 2014 से पहले के युग में जी रही है कांग्रेस नहीं हुई अपडेट तो ऐसे ही ढूंढने होंगे बहाने और दुर्गति भी होगी। कांग्रेस के हार के बहाने पर अब देश की जनता को भरोसा नहीं रहा। एक अन्य सवाल का जवाब देते कहा कि हरियाणा सहित देश के हर राज्य में होगा एसआईआर। फिलहाल देश के 12 राज्यों में एसआईआर चल रहा है। यह चुनाव आयोग की संवैधानिक प्रक्रिया है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विकास वाल्मिकी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, पूर्व चेयरमैन लीलू पहलवान, आनंद सागर, पूर्व राजपाल जांगडा, दिनेश शास्त्री, मनीष शर्मा चेयरमैन, सुनीता चैहान, मार्केट कमेटी सचिव रामनिवास सहित किसान, पार्टी कार्यकर्ता और आढ़ती मौजूद रहे।

बीजेपी सरकार द्वारा किसान के ट्रेक्टर के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क 10 गुणा बढ़ाना किसान विरोधी मानसिकता: अभय सिंह चैटाला
अगर बीजेपी सरकार किसानों का हित चाहती है तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बनाए रखने के लिए कृषि कार्य के उपयोग में आने वाले ट्रेक्टर के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण के लिए नाममात्र शुल्क 100 रूपए रखना चाहिए

चंडीगढ़, 23 नवंबर, अभीतक:- इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला ने बीजेपी सरकार पूर्णतरू किसान विरोधी सरकार है और लगातार इस बात को सिद्ध भी करती रहती है। ट्रेक्टर जिसको चैधरी देवीलाल ने गड्डा घोषित करवाया था ताकि किसान ट्रेक्टर से खेती कर सके और उसकी फसल को मंडी तक ले जाने में कोई दिक्कत या परेशानी न हो और न ही किसानों को ट्रेक्टर का इस्तेमाल करने पर कोई टोल या टैक्स देना पड़े। बीजेपी की किसान विरोधी मानसिकता का ताजा उदाहरण है कि बीजेपी सरकार ने अब उसी किसान के ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण कराने पर 10 गुना शुल्क बढ़ा दिया है और ऐसा करके किसानों की कमर तोडने का काम किया है। पहले ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क 1080 रूपए लगता था लेकिन अब 10 गुणा बढ़ाकर 10485 रूपए कर दिया है। चूंकि बीजेपी बड़े उद्योगपतियों की सरकार है इसलिए किसान के दुख तकलीफ की इन्हें कोई फिक्र नहीं है। बीजेपी को एक बात समझ लेनी चाहिए कि ये वहीं किसान और उसका साथी ट्रेक्टर है जिसकी बदौलत कोविड महामारी के दौरान जब सभी उद्योग और व्यापार बंद हो गए थे तब कृषि क्षेत्र ही एक मात्र क्षेत्र था जिसने देश को गर्त में जाने से बचाया था। इसी किसान ने ट्रेक्टर की बदौलत पिछले पांच दशकों में कृषि उत्पादन में कई गुणा बढ़ोतरी की है जिससे देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है और सरकार गरीबों को राशन दे पा रही है। अगर बीजेपी सरकार किसानों का हित चाहती है तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बनाए रखने के लिए कृषि कार्य के उपयोग में आने वाले ट्रेक्टर के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण के लिए नाममात्र शुल्क 100 रूपए रखना चाहिए।

रेवाड़ी: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बयान
कहा – देश की उन्नति में जवाहरलाल नेहरू व सरदार वल्लभभाई पटेल का बराबर का योगदान
उस समय यह दोनों नहीं होते तो आज देश की जो स्थिति है वह नहीं होती और प्रजातंत्र भी नहीं होता
नेहरू को कांग्रेस ने चढ़ाया और नेहरू थे भी चढ़ाने लायक
नेहरू ने किया बहुत अच्छे-अच्छे कार्य
नेहरू व सरदार की कई बातों पर आपस में नहीं बनती थी
कांग्रेस की सरकार में सरदार के योगदान को आंका गया कम
भाजपा ने सरदार के योगदान को दिया महत्व
वोट चोरी पर कहारू- कांग्रेस के है केवल आरोप, वास्तविकता नहीं
अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा: चुने हुए जनप्रतिनिधियों का करें सम्मान
राव तुलाराम स्टेडियम से राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ निकाले ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शहर के विभिन्न चैक से होती हुई लघु सचिवालय रेवाड़ी के समीप स्थित शहीद स्मारक तक निकाली गई पदयात्रा
राष्ट्रीय एकता और स्वदेशी अपनाने की दिलाई शपथ
देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने भरा जोश
इस मौके पर रेवाड़ी से भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव, कोसली के विधायक अनिल यादव, बावल के विधायक डॉ कृष्ण कुमार, जिला प्रमुख मनोज यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, सुनील मूसेपुर, अनिल रायपुर,वीरेंद्र छिल्लर सहित अनेक गन्यमान्य लोग मौजूद रहे।

सीएम सैनी ने रोडवेज बस में सवार होकर लिया जायजा
चंडीगढ़
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आम नागरिक की तरह हरियाणा रोडवेज में किया सफर।
डेरा बस्सी से अंबाला टिकट खरीदकर आम यात्री बनकर पहुँचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
सफर में आम लोगों से बात करते हुए परिवहन व्यवस्था की भी करी समीक्षा।

सरदार/150 यूनिटी मार्च’
सरदार पटेल ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरो कर बनाया सशक्त – राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभ भाई पटेल के अद्वितीय योगदान का प्रतीक
राव तुलाराम स्टेडियम से राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ निकाले सरदार /150 यूनिटी मार्च’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शहर के विभिन्न चैक से होती हुई लघु सचिवालय रेवाड़ी के समीप स्थित शहीद स्मारक तक निकाली गई पदयात्रा

रेवाड़ी, 23 नवंबर, अभीतक:- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में किए जा रहे सरदार/150 यूनिटी मार्च’ के तहत माई भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में रविवार को जिला मुख्यालय स्तर पर रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम से लघु सचिवालय तक पदयात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को सुदृढ़ करना रहा। राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शिरकत की। उनके साथ विशेष रूप से रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा. कृष्ण कुमार, कोसली से विधायक अनिल यादव मौजूद रहे। डीसी अभिषेक मीणा ने कार्यक्रम में पधारने पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिवादन किया। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूती देने का कार्य किया। उन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरो कर देश को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। सरदार पटेल जी का जीवन इस बात का उदाहरण है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में किए गए प्रयास किसी भी असंभव कार्य को संभव बना सकते हैं। हमेशा समाज में समानता, एकता और समरसता के मूल्यों को बढ़ावा दिया। गुजरात में निर्मित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान और उनके एकता संदेश का प्रतीक है। यह प्रतिमा हमें यह याद दिलाती है कि एक सशक्त भारत तभी संभव है जब हर नागरिक, हर क्षेत्र और हर समुदाय आपसी एकता की भावना से जुड़ा हो। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करके देश की एकता और अखंडता को और मजबूत करने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी स्वतंत्रता के समय थीं। हम सभी को उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र को विकसित भारत के रूप में साकार करने में अपना योगदान देंगे।
राष्ट्रीय एकता और स्वदेशी अपनाने की दिलाई शपथ
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने माई भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों और नागरिकों को एक भारत आत्मनिर्भर भारत के तहत राष्ट्रीय एकता और स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलवाई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हाथों में तिरंगा लिए राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने का संदेश लेकर निकाली गई पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम से शहर के विभिन्न चैक से होती हुई यह यूनिटी मार्च लघु सचिवालय रेवाड़ी के समीप स्थित शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। पदयात्रा में शामिल विद्यार्थियों सहित समस्त नागरिकों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई।
देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने भरा जोश
राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला के कलाकारों और विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों में जोश भरने का कार्य किया। लावण्या फाउंडेशन की और से अंजलि और अंजना ने देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुकी विद्यार्थी धारना ने योग क्रियाओं का शानदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुके जिला के ललित और उनकी टीम ने हरियाणवी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा मनीषा और उनकी टीम ने भी देशभक्ति गीत से समा बांधने का कार्य किया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीन शर्मा, एसडीएम सुरेश कुमार, डीडीपीओ एच.पी. बंसल, जिला परियोजना समन्यवक राजेन्द्र शर्मा, मेरा भारत के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव, जिला खेल अधिकारी ममता, मंच संचालक सुधीर यादव और कोच चरण सिंह आदि मौजूद रहे।

किन्नर की शिकायत पर मंत्री ने महिला पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
चंडीगढ, 23 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने एक महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एक किन्नर की शिकायत पर की गई है। जिसके बाद मंत्री ने सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। जानकारी के मुताबिक, किन्नर ने मंत्री अनिल विज को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई। जिसमें महिला पुलिसकर्मी की ओर से किन्नर से कथित रूप से बदतमीजी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। मामला शनिवार का बताया जा रहा है, जब मंत्री अनिल विज अपने अंबाला के आवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान एक किन्नर वहां पहुंची और उसने महिला थाने की एक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी। रिकॉर्डिंग सुनने के बाद मंत्री विज ने मामले को गंभीर मानते हुए वहीं से अंबाला एसपी को फोन कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ऑडियो रिकॉर्डिंग की तकनीकी जांच भी करवाने की तैयारी है ताकि, मामले को कानूनी रूप से मजबूत बनाया जा सके। फिलहाल, पुलिस विभाग अब इस घटनाक्रम पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मंत्री कार्यालय को भेजने की तैयारी कर रहा है।

जमीनी विवाद: पोते ने की दादा हत्या!
रोहतक, 23 नवंबर, अभीतक:- गांव ईस्माइला में जमीनी विवाद में 22 वर्षीय पोते द्वारा अपने दादा को खेतों में ले जाकर बेरहमी से हत्या कर दिए जाने कामामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को भी मौके पर बुलाया गया ताकि वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा सकें। मृतक की पहचान सतबीर के रूप में हुई है। आरोप है कि उसके पोते कपिल (22) ने खेत में ले जाकर उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। ग्रामीणों के अनुसार, परिवार में 25 – 30 गज जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था। बताया जा रहा है कि इसी तनाव के चलते पोते कपिल ने गुस्से में आकर दादा की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए मामले की पड़ताल कर रही है।

सोनीपत में पुलिस ने किया बदमाश का एनकाउंटर!
सोनीपत, 23 नवंबर, अभीतक:- सोनीपत में पुलिस द्वारा एक बदमाश का एनकाउंटर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। एनकाउंटर खरखौदा में पिता- पुत्र डबल मर्डर मामले में फरार चल रहा एक आरोपी का किया है। जिसके चलते आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। फिलहाल, घायल बदमाश को खानपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। खरखौदा के गोपालपुर आईएमटी रोड पर पुलिस को दो बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और बदमाशों की घेराबंदी कर दी। जब पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी शुभम को करीब 6 गोलियां लगी है। उसके पेट, छाती और पैर में गोलियां लगी है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। बता दें कि 24 अक्टूबर 2025 को खरखौदा में पिता धर्मवीर और बेटे मोहित की गोली मारकर हत्या तक दी गई थी। इस डबल मर्डर के मामले में पकड़ा गया बदमाश शुभम आरोपी रहा है।

हरियाणा से गैंग कल्चर पूरी तरह होगा खत्म!
चंडीगढ, 23 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस चैकी इंचार्ज से एडीजीपी रैंक के अधिकारियों को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता के साथ-साथ हरियाणा से गैंग कल्चर को पूरी तरह से खत्म करने की बात भी कही है। दरअसल, प्रदेश के डीजीपी ने चिट्ठी में पुलिस अफसरों को संदेश दिया है कि हरियाणा में पैसे और हनक के चक्कर में गैंग जीवन-शैली को म्यूजिक और वीडियो के जरिए युवाओं में प्रचारित करने वाले गवैयों (सिंगर्स) को अपराधी की तरह ही देंखे। उनके खिलाफ कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई करें। ये वे लोग हैं, जो युवाओं को दी गई माता-पिता की सीख, शिक्षकों की पढ़ाई और समाज के अनुशासन को मिनटों में हवा कर देते हैं।

रोहतक: आज हलका किलोई से कांग्रेस छोड़कर युवा नेता भाई संदीप लठवाल (सिसरोली) इनेलो में शामिल हुए व विशाल जनसभा का आयोजन किया। इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चैटाला का गांव वालों ने जोरदार स्वागत और पूरा समर्थन किया।

डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा के बेटे भिवानी की प्रियंका संग शादी के बंधन में बंधे…
हरियाणा सीएम सहित एक लाख के लगभग पहुंचे मेहमान

भिवानी, 23 नवंबर, अभीतक:- डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा के बेटे भिवानी की प्रियंका संग शादी के बंधन में रविवार को बंध गए। इसको लेकर प्रदेश भर में बांटे गए कार्ड। जींद में इस अनोखी शादी में करीब एक लाख से अधिक मेहमान पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। जींद के एकलव्य स्टेडियम में 200 से अधिक हलवाईयों ने एक लाख मेहमानों के लिए देसी घी से तैयार कर बनाई मिठाई। वहीं दुल्हन पक्ष वालों को स्पष्ट कह दिया है कि वे किसी भी प्रकार का दहेज नहीं लेंगे। वहीं शादी समारोह में आमंत्रित लोगों से भी आह्वान किया कि वे शगुन में पैसे या किसी तरह का गिफ्ट ना लेकर आएं। रविवार को हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के सुपुत्र ऋषि की शादी के प्रतिभोज में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रतिपक्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, हरियाणा संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा और हरियाणा संगठन प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया सहित पक्ष व विपक्ष के नेताओं के अलावा असंख्य लोगों ने पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

सीएम योगी ने किया मां गंगा का पूजन, बड़े हनुमान के चरणों में झुकाया शीश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर माघ मेले की तैयारियों का भी लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने रामबाग में की हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा

विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज, 22 नवंबरः* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज दौरे पर रहे। यहां उन्होंने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के आवास पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचे। यहां उन्होंने संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। फिर संगम नोज पहुंचकर ‘त्रिवेणी पूजन’ किया व मां गंगा की आरती उतारी। मुख्यमंत्री ने बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर उनके चरणों में शीश झुकाया। मुख्यमंत्री ने माघ मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने आमजन का अभिवादन भी स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री ने की हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले रामबाग स्थित शहर उत्तरी के भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के आवास पहुंचे। यहां आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीविजय प्रद हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। सीएम ने यहां पूजन-अर्चन, आरती भी उतारी। आयोजक व विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिह्न भेंट किया।
सीएम योगी ने संगम नोज पर पहुंचकर किया मां गंगा का पूजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से संगम गए। यहां वे वीआईपी घाट से बोट में बैठकर संगम नोज पहुंचे। उन्होंने बोट से ही यमुना नदी में कलरव कर रहे पक्षियों को दाना भी खिलाया। मुख्यमंत्री ने संगम नोज पर पहुंचकर त्रिवेणी संगम पर पूजन-अर्चन किया, फिर मां गंगा की आरती उतारी। उन्होंने मां गंगा के चरणों में शीश झुकाकर माघ मेले की सफलता की कामना की। सीएम बोट में ही बैठकर वापस आए, फिर हनुमान कॉरिडोर की तरफ रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने आमजन का अभिवादन भी किया।
बड़े हनुमान के चरणों में झुकाया शीश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया। सीएम यहां बड़े हनुमान मंदिर भी गए। वहां हनुमान जी के चरणों के समक्ष बैठकर दर्शन-पूजन कर आरती उतारी और विधि-विधान से पूजा की। धार्मिक कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंदगोपाल गुप्त ‘नंदी’, सांसद प्रवीण पटेल, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, सुरेंद्र चौधरी, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, दीपक पटेल, पूजा पाल, पीयूष निषाद, गुरु प्रसाद मौर्य, राजमणि कोल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *