Haryana Abhitak News 24/11/25

एल. ए. स्कूल के विद्यार्थी रुपेश सुपुत्र महिपाल का हुआ एमबीबीएस के तहत भारत के टॉप मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में चयन
झज्जर, 24 नवंबर, अभीतक:- एल. ए. स्कूल सेक्टर -9, झज्जर के विद्यार्थी रुपेश सुपुत्र महिपाल का हुआ एमबीबीएस के तहत भारत के टॉप मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हुआ। रुपेश सुपुत्र महिपाल गाँव सिकंदरपुर झज्जर का एक होनहार विधार्थी रहा है। रुपेश ने फर्स्ट एटेम्पट में ही यह कीर्तमान स्थापित किया है। एल. ए. स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर छात्र रुपेश का भव्य स्वागत किया। स्कूल प्राचार्या ने बताया कि रुपेश एक इंटेलिजेंट विधार्थी रहा है। इसलिए बच्चे ने लगातार 12 घंटे तक पढ़ाई करके यह कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल मैनेजर के. एम. डागर ने बताया कि रुपेश एक साधारण परिवार से जुडा हुआ, परन्तु अपने मेहनत के बल पर एक इतिहास बनाया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने बेटे के इस कीर्तमान पर उनके पिता महिपाल कि मौजूदगी में नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इसलिए अवसर पर बच्चों एक खुशी का माहौल बना रहा। इसलिए सम्मान के कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। इसलिए अवसर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, सपना अहलावत आदि अध्यापक मौजूद रहे।

जननी जने तो भक्तजन या दाता या सूर।
नहीं तो जननी बाँझ रहे काहे गंवाए नूर।

झज्जर, 24 नवंबर, अभीतक:- एचडी स्कूल बिरोहड़ ने एक बार फिर अपनी शानदार शैक्षणिक परंपरा को साबित करते हुए सफलता का नया कीर्तिमान रचा है। उपरोक्त कहावत को अक्षरशः सत्य सिद्ध करते हुए दादा औमप्रकाश व दादी छोटा देवी के कलेजे के टुकड़े और राकेश कुमार व सुदेश देवी के तीनों लाडलों नेहा, निकिता और प्रिंस ने अपनी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर बनने का गौरव हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे एचडी स्कूल के लिए भी अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक बलराज फौगाट, प्राचार्या नमिता दास तथा उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने तीनों विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन सौभाग्यशाली माता-पिता को सलाम किया, जिन्होंने ऐसी प्रतिभाओं को जन्म देकर देश व समाज का कल्याण किया है। तीन वर्ष पहले दोनों बेटियों ने समाज को गौरवान्वित किया और आज बेटे प्रिंस ने एक बार फिर हमारे सीने को गर्व से चैड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सफलता स्कूल में दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का परिणाम है। तीनों सफल विद्यार्थियों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लिए स्कूल से बड़ा सीखने का कोई मंच नहीं और शिक्षकों से बड़ा कोई मोटिवेटर नहीं। नेहा, निकिता और प्रिंस ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन पर विश्वास किया और कठिन से कठिन विषयों को भी सहजता से समझने की कोशिश की। उनका कहना था कि किसी भी कॉन्सेप्ट को कठिन समझकर उससे दूर भागने के बजाय, शिक्षक की सहायता लेकर उसे समझना ही आगे बढ़ने का रास्ता है। उन्होंने यह भी साझा किया कि सफलता का कोई जादू नहीं होता, बल्कि निरंतर परिश्रम, नियमित अध्ययन और सकारात्मक सोच ही लक्ष्य तक पहुँचाती है। तीनों ने अपने जूनियर विद्यार्थियों को संदेश दिया कि पढ़ाई को बोझ न समझें, बल्कि एक अवसर की तरह अपनाएँ और समय-समय पर स्वयं को परखते रहें। उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखें और कठिनाइयों के समय शिक्षकों से मार्गदर्शन अवश्य लें। विशेष बात यह रही कि ये तीनों बच्चे नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक एचडी स्कूल बिरोहड़ के ही विद्यार्थी रहे। उन्होंने स्कूल के हर पल, हर उपलब्धि और हर सीख को अपनी सफलता का आधार बताया। अपनी सफलता के बाद तीनों ने अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, उन्हें मिठाई खिलाई और पूरे स्टाफ के प्रति सम्मान जाहिर किया। स्कूल परिसर में खुशी और गर्व का माहौल उस समय और बढ़ गया जब तीनों नव-चिकित्सकों ने अपने जूनियर्स को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उनके इस प्रेरणादायक संदेश और सफलता की कहानी ने विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में भी नई ऊर्जा भर दी है। एचडी स्कूल बिरोहड़ की यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में उसकी उत्कृष्टता का प्रमाण है और आने वाले वर्षों में भी ऐसे ही परिणामों की उम्मीद की जा रही है। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से रमेश गुलिया, बलजीत नेहरा, सुरेन्द्र फौगाट के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाइयाँ दीं।

संस्कारम पब्लिक स्कूल, झज्जर में 77वां एनसीसी स्थापना दिवस: राष्ट्र निर्माण की शक्ति का प्रदर्शन
झज्जर, 24 नवंबर, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल, झज्जर में राष्ट्रीय कैडेट कोर (छब्ब्) का 78वां स्थापना दिवस गर्व, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना के साथ अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर, स्कूल के एन.सी.सी. कैडेट्स ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धता और प्रशिक्षण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन, डॉ. महिपाल जी ने ध्वजारोहण कर और एन.सी.सी. ध्वज को गर्वपूर्ण सलामी देकर की। इसके तुरंत बाद, कैडेट्स ने अपने बेहतरीन परेड प्रदर्शन और सटीक ड्रिल से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत किए गए जोशपूर्ण एन.सी.सी. गीत ने परिसर में देशभक्ति का माहौल भर दिया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, कैडेट्स ने केवल सैन्य अनुशासन का ही प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। इनमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, और सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी) रैली शामिल थे, जिसके माध्यम से उन्होंने समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिए। एन.सी.सी. कार्यवाहक अधिकारी, श्री मनीष योगी ने इस अवसर पर एन.सी.सी. के गौरवशाली इतिहास, इसके महत्वपूर्ण उद्देश्यों, और युवाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास में इसकी निर्णायक भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा सम्मान समारोह रहा। स्कूल के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने उन उत्कृष्ट कैडेट्स को सम्मानित किया, जिन्होंने प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं जैसे गणतंत्र दिवस कैंप, थल सेना कैंप, और सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स प्रतियोगिताओं में अपनी जगह सुनिश्चित की। एक अभिनव पहल के तहत, इन सम्मानित कैडेट्स के अभिभावकों का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, जो एन.सी.सी. के लिए उनके समर्थन को दर्शाता है। अपने संबोधन में, डॉ. महिपाल ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि एन.सी.सी. वास्तव में राष्ट्र निर्माण की सबसे अनुशासित युवा शक्तिष् है और उन्हें देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार और समर्पित रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन कैडेट्स द्वारा राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित जनों को देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

रक्तदान है महादान, इस दान से किसी दूसरे जान बचाई जा सकती है: आंनद
झज्जर, 24 नवंबर, अभीतक:- जिस दान से किसी दूसरे जान बचाई जा सकती है उसे महादान कहा जाता है वह रक्तदान। यह कहना है 46 वी बार रक्तदान करने वाले आनन्द कुमार। विजयलक्ष्मी सोसाइटी में रक्त दान कैंप गोहाना ब्लड बैंक की तरफ से लगाया गया था।जिसमें 38 लोगों ने रक्तदान किया। विशेष कुमार अमित कुमार, विवेक राणा ने संयुक्त रूप से बताया कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी आती है यह लोगो का बहम है बल्कि रक्तदान करने से अनेकों बीमारियों से बचा जा सकता है। बी पी, हार्ट अटैक, शुगर, नस ब्लॉक, थायराइड, जैसी भयंकर बीमारियां फैलने का खतरा कम हो जाता है। इसलिए स्वस्थ मनुष्य को साल में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर से जरूर करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को रक्त समय पर मिल जाए और उनकी जान बचाई जा सके।

ड्यूटी पर तैनात सिपाही दीपक की अचानक मौत से झज्जर पुलिस सदमे में, परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़
हृदयघात से गई कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी की जान
दो मासूम बच्चों का सहारा छिना, पुलिस सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

बहादुरगढ़, 24 नवंबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस लाइन सोमवार को उस समय गम और अविश्वास में डूब गई, जब ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मुख्य सिपाही दीपक कुमार की मौत हो गई। सुबह तक अपने सामान्य कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे दीपक कुछ ही घंटों में दुनिया छोड़ गए। उनके असमय निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। बहादुरगढ़ लाइन निवासी दीपक कुमार, पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह के पीएसओ के रूप में तैनात थे। रोज की तरह सोमवार को भी वे ड्यूटी पर मौजूद थे, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें तेज बेचैनी और असहजता महसूस हुई। साथियों ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल झज्जर पहुंचाया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल रेफर किया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का हर प्रयास किया, लेकिन उपचार के दौरान ही उन्हें गंभीर हृदयघात हुआ और उनकी मौत हो गई। अस्पताल के बाहर मौजूद साथी पुलिसकर्मी, अधिकारी और परिजन इस अचानक घटना को समझ ही नहीं पा रहे थे। कुछ देर पहले तक स्वस्थ दिख रहे दीपक का इस तरह चले जाना सभी के लिए गहरा सदमा था। विभाग में उनके शांत, विनम्र और हर समय मदद को तैयार रहने वाले स्वभाव की खूब चर्चा होती रही। कई साथी यह कहते सुने गए – दीपक जैसा सच्चा और सरल इंसान बहुत कम मिलता है। उनकी अचानक मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है। दीपक अपने पीछे दो छोटे बच्चों में एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं, जो अभी स्कूल जाने की उम्र में हैं। बहादुरगढ़ में उनके अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस सम्मान के साथ सलामी दी गई। पुलिस विभाग ने इस कठिन घड़ी में परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। कर्तव्यनिष्ठ, शांत और सरल स्वभाव वाले मुख्य सिपाही दीपक की कमी लंबे समय तक झज्जर पुलिस परिवार को खलती रहेगी।

जय श्री राम: साप्ताहिक हनुमान चालीसा
जैसा कि आप सबको विदित है कि आप सब के सहयोग से हर मंगलवार एवं शनिवार को सगींतमयी सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार (25-11-25) को सगींतमयी हनुमान चालीसा पाठ व भजन-कीर्तन का आयोजन आनंद दास जी महाराज के आश्रम किला कॉलोनी झज्जर में अजय दास जी महाराज के सानिध्य मे किया जायेगा। समय रात्रि 8ः00 बजे रहेगा। आप सब भक्तजनों से प्रार्थना है कि आप सभी इस हनुमान चालीसा पाठ का हिस्सा बने और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के अनन्य भगत हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
निवेदक: रजनीश हरित धर्म प्रचारक विशेष प्रमुख शहरी झज्जर: 7206660540

कंडम सामान की नीलामी 28 नवंबर को पुलिस लाइन झज्जर में होगी
झज्जर, 24 नवंबर, अभीतक:- पुलिस विभाग में कडंम सामान की खुली बोली द्वारा नीलामी 28 नवंबर को की जाएगी। पुलिस के सरकारी कडंम सामान की नीलामी करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जसलीन कौर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि पुलिस के पुराने सामान जैसे लाठी, डंडा, कस्सी, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट,आरो, प्लास्टिक टैंक, टेबल, कुर्सी, लोहे के बेरी गेट व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की नीलामी झज्जर बहादुरगढ़ रोड़ पर स्थित नई पुलिस लाईन परिसर झज्जर में प्रातः 11 बजे की जाएगी।इस खुली बोली द्वारा नीलामी की प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। नीलामी के संबंध में नियम व शर्तें मौके पर ही बताई जाएगी। कंडम सामान की जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति झज्जर सहायक उप निरीक्षक राजकुमार से उनके मोबाइल नं 7056667270 पर संपर्क कर सकता है।

एसीपी दिनेश कुमार ने गंगड़वा गांव के लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 24 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीम अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर रही है इसी कड़ी में एसीपी दिनेश कुमार ने आज गांव गंगड़वा में ग्रामीणों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें नशे के दुष्प्रभावों और इसके समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा आज की युवा पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। नशे की लत न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि परिवार और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करती है।एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि नशे का कारोबार समाज को अंदर ही अंदर खत्म कर रहा है, इसलिए हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे इसके खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने ग्रामीणों से विशेष रूप से अपील की कि वे अपने बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं और उन्हें सही दिशा दिखाएं।इ कार्यक्रम के दौरान एसीपी दिनेश कुमार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी गांव में नशा बेचने वालों या नशा सप्लाई करने वालों की जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उनके सहयोग से पुलिस इस सामाजिक बुराई पर प्रभावी नियंत्रण पा सकेगी।

निरीक्षक सतीश कुमार ने गोल्डन वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को इंटरनेट के सही उपयोग के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 24 नवंबर, अभीतक:- सोमवार को गोल्डन वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निरीक्षक सतीश कुमार ने आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को इंटरनेट मीडिया के सही और सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक समय में सोशल मीडिया, ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफॉर्म और इंटरनेट संसाधन शिक्षा तथा करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन इनके उपयोग में सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। निरीक्षक सतीश कुमार ने छात्राओं को समझाया कि इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी का उपयोग करते समय स्रोत की विश्वसनीयता अवश्य जाँचें और किसी भी तरह की अफवाह, भ्रामक सामग्री या फेक न्यूज को बिना पुष्टि के साझा न करें।उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें, मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें और किसी भी संदिग्ध लिंक, ईमेल या अनजान व्यक्ति की रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने आपातकालीन नंबरों जैसे 112, 1091 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) और 1930 (साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन) की विस्तृत जानकारी भी दी, ताकि छात्राएँ किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।

गांव खेड़ी जट्ट में ज्ञानो देवी धर्मपत्नी दीनबंधु छोटूराम के नाम पर नवनिर्मित द्वार का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ साथ में क्षेत्र की सरदारी।

जोशी और धनखड़ ने किया ज्ञानो देवी धर्म पत्नी दीनबंधु छोटूराम द्वार का उद्घाटन
औमप्रकाश धनखड़ के आमंत्रण पर खेड़ी जट्ट पहुंचे केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी
क्षेत्र की सरदारी ने किया दोनो नेताओं का जोरदार अभिनंदन

बादली, 24 नवंबर, अभीतक:- केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने दीनबंधु छोटूराम की जयंती के पावन पर्व पर खेड़ी जट्ट में उनकी धर्मपत्नी ज्ञानो देवी के नाम पर नवनिर्मित द्वार का क्षेत्र की सरदारी की गरिमामय उपस्थिति में उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि ज्ञानो देवी गांव खेड़ी जट्ट की बेटी थी। शहीद श्री जयचंद गुलिया मार्ग पर ज्ञानो देवी द्वार का निर्माण ब्लॉक समिति सदस्या पिंकी देवी धर्मपत्नी सतीश कुमार ने करवाया है। इसके अतिरिक्त गांव के सामुदायिक केंद्र में नवनिर्मित शैड का उदघाटन भी किया गया। कार्यक्रम में गुलिया खाप के प्रधान सुनील गुलिया, सतगामा प्रधान ब्रम्हानंद, जिप चेयरमैन कप्प्तान बिरधाना, ब्लॉक चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश कुकडौला, अमित गुभाना, महावीर पेलपा, विनोद बाढ़सा, अरविंद गुलिया, मनु पूर्व सरपंच खेड़ी जट्ट, सतनारायण, सुक्रम पाल, विनोद बाढ़सा, मनीष बंसल, दयाकिशन छिल्लर, आनंद सागर, हवा सिंह मलिक , सोनू माजरी, संदीप सौंधी, दिनेश लाडपुर, सुखबीर खेडका सहित काफी सख्यां में गणमान्य लोग मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री श्री जोशी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है और मैं विशेष रूप से औमप्रकाश धनखड़ जी का धन्यवाद करता हूं कि आज मैं दीनबंधु छोटूराम की जयंती पर उनकी धर्मपत्नी के गांव पहुंचे और उनके नाम पर नवनिर्मित द्वार का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री किसी अन्य कार्यक्रम में जा रहे थे, गुरुग्राम से बादली रोड पर दोनों की मुलाकात हो गई और धनखड़ के अनुरोध पर खेड़ी जट्ट पंहुचे। उन्होंने कहा कि छोटूराम ने किसान और कमेरे वर्ग की भलाई के कार्य किए । आज भी पूरे देशभर के किसान उन्हे पूरा मान सम्मान देते हैं। इस उपरांत केंद्रीय मंत्री ने जिला के गांव गौरिया में केटू बायोफ्यूल प्रोडक्शन यूनिट का शुभारंभ किया। इस अवसर कंपनी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
किसान हितों के प्रखर प्रहरी थे दीनबंधु छोटूराम: धनखड़
धनखड़ ने किसान और कमेरे वर्ग के हितों के प्रखर प्रहरी दीनबंधु छोटूराम को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि उनका नाम याद करके किसान हितों के लिए और अधिक कार्य करने की नई प्रेरणा मिलती है। उन्होंने किसान और मजदूर वर्ग को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं कठिन परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण करके अंग्रेजी शासन होते हुए किसान और मजदूर वर्ग के हित में उल्लेखनीय कार्य किए। अंग्रेज शासन होने के बावजूद फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने की शुरुआत दीनबंधु के प्रयासों से हुई थी। उन्होंने समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए कई शैक्षणिक संस्थाओं के निर्माण में अहम योगदान दिया। किसानों को जागरूक करने के लिए अखबार का प्रकाशन भी किया।
धनखड़ ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने हिन्दी व पंजाबी फिल्मों के सुप्रसिद्ध सुपर स्टार रहे धर्मेंद्र के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि धमेंद्र के निधन के समाचार से पूरे देश में गमगीन माहौल है। उन्होंने अभिनय के दम पर भारतीय सिनेमा को नई उचाइयों पर पंहुचाया। उनके अनेक किरदार आने वाली पीढियों तक याद किए जाएंगे। धनखड़ ने दिवंगत आत्मा को नमन किया और परमपिता परमात्मा से अपने श्री चरणों स्थान देने की प्रार्थना की।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक 27 नवंबर को
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे अध्यक्षता

झज्जर, 24 नवंबर, अभीतक:- जिले में नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र एवं स्थायी निपटान के उद्देश्य से गठित जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आगामी 27 नवंबर को लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक का आरंभ दोपहर 2 बजे होगा, जिसकी अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीटीएम नमिता कुमारी ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि प्रत्येक प्रकरण पर आवश्यक विचार-विमर्श कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। सीटीएम ने कहा कि लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठकें जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एक प्रभावी मंच हैं, जो शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना को और मजबूत करती हैं।

समाधान शिविर में एडीसी ने सुनीं जन-शिकायतें
झज्जर, 24 नवंबर, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित समाधान शिविर में सोमवार विभिन्न गांवों और शहर क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों की सुनवाई की गई। शिविर में एडीसी जगनिवास ने नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एडीसी जगनिवास ने कहा कि समाधान शिविर केवल शिकायत सुनने का मंच नहीं, बल्कि जनता-प्रशासन संवाद का सबसे प्रभावी माध्यम हैं। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहती, समस्याओं पर मौके पर ही कार्रवाई की जा सकती है, विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होती है, और प्रशासन को जमीन स्तर की वास्तविक चुनौतियों की सीधी जानकारी मिलती है। शिविर में आए लोगों ने परिवार पहचान पत्र में त्रुटि सुधार, पेंशन, बिजली-पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और अन्य सरकारी सेवाओं से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत कीं। शिविर में कुल 9 शिकायतें प्राप्त हुई। एडीसी ने विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हरी झंडी दिखाकर पद यात्रा को रवाना करते हुए डीएमसी डॉ सुशील कुमार एवं सीटीएम नमिता कुमारी।
शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी पद यात्रा।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शहर में निकली भव्य पद यात्रा
डीएमसी व सीटीएम रही मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति का दिया संदेश
बड़ी संख्या में छात्रों, युवाओं, सामाजिक संगठनों व नागरिकों ने दिखाई सक्रिय भागीदारी

झज्जर, 24 नवंबर, अभीतक:- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में माय भारत केंद्र द्वारा शहर में भव्य पद यात्रा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता, अखंडता, एक भारतदृश्रेष्ठ भारत” और आत्मनिर्भर भारत के संदेश से ओतप्रोत इस पद यात्रा ने पूरे शहर के माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में डीएमसी डॉ. सुशील कुमार एवं सीटीएम नमिता कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें देशभक्ति गीत और राष्ट्रनिष्ठ झांकियां शामिल रहीं। अपने संबोधन में डीएमसी डॉ. सुशील कुमार ने कहा कि सरदार पटेल का पूरा जीवन त्याग, राष्ट्र-सेवा और एकता की भावना का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत की नींव रखने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। आज की पद यात्रा युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करती है। सीटीएम नमिता कुमारी ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर निकाली गई यह पद यात्रा राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि भारत की अखंडता और सुरक्षा के लिए सरदार पटेल का योगदान अमूल्य है और युवा पीढ़ी को उनके मार्गदर्शन से देशहित में कार्य करना चाहिए। मुख्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर पद यात्रा को रवाना किया। यात्रा स्टेडियम से प्रारंभ होकर भगत सिंह चैक, अंबेडकर चैक, बीकानेर चैक एवं पुरानी तहसील मार्ग से होती हुई पुनः स्टेडियम में सम्पन्न हुई। मार्ग में विभिन्न संगठनों, नागरिकों एवं दुकानदारों ने पुष्प वर्षा और तिरंगे झंडों के साथ पद यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस मौके पर माय भारत केंद्र के जिला युवा अधिकारी बृजेश कोशिक, डिप्टी डीईओ रतेंद्र कुमार व अनिल शर्मा, ईओ (नगर परिषद) बहादुरगढ़ अरुण नांदल, ईओ (नगर परिषद) झज्जर देवेंद्र कुमार, डीएसओ सतेंद्र कुमार, हास्य कवि मा. महेंद्र के अलावा काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई आज (25 नवंबर को)
आज (25 नवंबर को) झज्जर में लगेगी बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक

झज्जर, 24 नवंबर, अभीतक:- उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज (25 नवंबर, मंगलवार को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत व 11 बजे से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा 11 से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन भी होगा। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।

समाधान शिविर में लोगों की जनसमस्याएं सुनते डीसी अभिषेक मीणा।

गांव लिसान में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के डीसी अभिषेक मीणा ने निर्देश दिए
डीसी की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन हुआ

रेवाड़ी, 24 नवंबर, अभीतक:- लघु सचिवालय परिसर के सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में आज डीसी अभिषेक मीणा ने गांव लिसान में व्याप्त पीने के पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। गांव लिसान निवासी धर्मवीर ने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले करीब तीन महीने से गांव के एक हिस्से में पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। जिस कारण ग्रामीणों को दूर-दराज के इलाकों से पानी भरना पड़ता है। डीसी अभिषेक मीणा ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को तत्काल गांव लिसान में पानी की सप्लाई को शुरू करने के निर्देश दिए। गांव जाडरा निवासी पंकज ने बताया कि उनके गांव की प्रजापत धर्मशाला के समीप बिजली का एक पोल टूटा हुआ है। इस पोल पर हाईटेंशन केबल जुड़ी हुई है। जो कि कभी भी हादसा का कारण बन सकती है। डीसी ने बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता को यह पोल लगवाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में बाल विकास विद्यालय कौनसीवास की प्रबंधक डा. ज्योति यादव ने बताया कि उनके स्कूल के खेल मैदान में बिजली की हाईटेंशन केबल दबाई गई है। जो कि निर्माण कार्य के दौरान उखड़ गई है। इस केबल को विद्यालय की जमीन से हटवाने के लिए एक लाख रुपए की राशि जमा करवाई गई थी। लेकिन अभी तक लाइन को हटाया नहीं गया है। डीसी ने बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की केबल को जमीन में कितनी गहराई तक दबाया जाता है, इसके नार्म के अनुसार यहां कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, नगराधीश जितेंद्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डा. कृष्ण कुमार, नगर परिषद के अभियंता नरेश कुमार, वन विभाग से अनिल कुमार, मानव संसाधन विभाग से नीरज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कुरुक्षेत्र में मनाया जाएगा गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी समागम दिवस
रेवाड़ी से भी सैकड़ों श्रद्धालु रवाना होंगे कुरुक्षेत्र के लिए

रेवाड़ी, 24 नवंबर, अभीतक:- कुरुक्षेत्र में अमर शहीद गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम दिवस को मनाने के लिए मंगलवार 25 नवंबर को रेवाड़ी से भी अनेक श्रद्धालु रवाना होंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस धार्मिक समागम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन पहले से चल रहा है। अब हरियाणा सरकार द्वारा अमर बलिदानी गुरु तेग बहादुर का 350 वां शहीदी दिवस भी कुरुक्षेत्र में मनाया जा रहा है। जहां पूरे प्रदेश से हजारों की तादाद में सिख व अन्य संप्रदाय के श्रद्धालु 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। इस समारोह को मनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में व्यापक एवं व्यवस्थित प्रबंध किया गया है। मंगलवार को सुबह कुरुक्षेत्र के लिए रेवाड़ी शहर व ग्रामीण क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से प्रशासन की ओर से बसें रवाना की जाएंगी। धार्मिक संगठनों ने भी लंगर आदि की तैयारी कर ली है। गुरु तेग बहादुर के त्याग एवं समर्पण को याद रखने के लिए ब्रह्मसरोवर के समीप बड़े विशाल पांडाल में यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने भी श्रद्घालुओं को कुरुक्षेत्र तक भेजने और वापस लाने की तैयारी पूरी कर ली है।

हमारा शौचालय, हमारा भविष्य अभियान
ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है स्वच्छ भारत मिशन
अभियान के तहत शौचालयों की करवाई जा रही है प्रतियोगिता

रेवाड़ी, 24 नवंबर, अभीतक:- ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में हमारा शौचालय, हमारा भविष्य अभियान शुरू किया गया है, जो 10 दिसंबर, 2025 तक जारी रहेगा। एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी ने बताया कि हमारा शौचालय-हमारा भविष्य अभियान अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए लोगों को जागरूक करना और शौचालय के नियमित उपयोग व रखरखाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर तक चलाए जा रहे इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम गांवों में आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों व जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। एडीसी राहुल मोदी ने बताया कि अभियान के दौरान सार्वजनिक शौचालयों एवं व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों की मरम्मत, रखरखाव कर उन्हें सुंदर रुप दिया जाएगा। व्यक्तिगत व पारिवारिक शौचालय प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र में सबसे सुंदर व स्वच्छ दो शौचालयों को चयनित कर खंड कार्यालय को भेजेगी। खंड स्तर पर अवलोकन के बाद तीन श्रेष्ठ शौचालयों का चयन कर जिला स्तर पर भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्राप्त प्रविष्टियों में से पांच श्रेष्ठ व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता में प्रत्येक खंड की ओर से दो सुंदर एवं बेहतर सामुदायिक शौचालयों का चयन कर जिला स्तर को भेजा जाएगा। जिले में सर्वोत्तम तीन सामुदायिक शौचालयों वाली ग्राम पंचायतों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। सीईओ जिला परिषद ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालयों और घरेलू शौचालयों की कार्यक्षमता जांच, मरम्मत व सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देना है। अभियान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लक्ष्यों से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला की सभी ग्राम पंचायतों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को स्वच्छता की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आगे आना चाहिए।

विश्व प्रतिजैविक जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिजैविकों के सही एवं सुरक्षित उपयोग के बारे में दी गई जानकारी

रेवाड़ी, 24 नवंबर, अभीतक:- स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी द्वारा चलाया जा रहा विश्व प्रतिजैविक जागरूकता सप्ताह का आज सफलतापूर्वक समापन किया गया। यह सप्ताह 17 नवंबर से 24 नवंबर तक मनाया गया, जिसका उद्देश्य प्रतिजैविकों के सही एवं सुरक्षित उपयोग के बारे में जनमानस में जागरूकता बढ़ाना था। उप-सिविल सर्जन डॉ. जोगेंद्र तंवर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिजैविक दवाओं का अनुचित और अत्यधिक उपयोग मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सामान्य संक्रमणों का उपचार भी प्रभावित होने लगा है। एंटीबायोटिक की प्रत्येक खुराक का उपयोग सोच-समझकर, उचित प्रमाण के साथ और निगरानी में होना चाहिए। एंटी माइक्रोबियल दवाओं का जिम्मेदार उपयोग जीवन रक्षक उपचारों को सुरक्षित रखने और सभी के लिए सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावी साधन है। समुदाय स्तर पर एएमआर रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने और समर्थन देने में सभी के सहयोग की अपेक्षा है। डॉ. जोगेंद्र तंवर ने बताया कि जागरूकता सप्ताह के दौरान जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में जन-जागरूकता रैलियां एवं स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम, डॉक्टरों, नर्सों व फार्मासिस्टों के लिए प्रशिक्षण, स्कूलों में स्वास्थ्य वार्ताएं, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान, एंटीबायोटिक के सुरक्षित उपयोग पर परामर्श शिविर आदि गतिविधियां आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक का उपयोग न करें। दवा पूरी निर्धारित अवधि तक ही लें। बची हुई दवा का पुनरू उपयोग न करें और ना ही दूसरों को दें। उप-सिविल सर्जन ने बताया कि हर वर्ष 17 से 24 नवंबर के बीच दुनिया एकजुट होकर एएमआर के विरुद्ध जागरूकता फैलाती है, और गो ब्लू इसी का एक प्रतीकात्मक आंदोलन है। गो ब्लू एक वैश्विक पहल है, जिसके अंतर्गत नीले रंग को एएमआर जागरूकता का प्रतीक माना जाता है। भवनों, अस्पतालों, स्मारकों और सार्वजनिक स्थानों को नीली रोशनी से सजाया जाता है और लोग नीले रंग के कपड़े पहनकर इस संदेश को फैलाते हैं कि एंटीबायोटिक बचाना भविष्य को बचाना है। गो ब्लू अभियान का उद्देश्य एएमआर के खतरे के बारे में जागरूकता फैलाना, उत्तरदायी एंटीबायोटिक उपयोग को बढ़ावा देना, स्वास्थ्यकर्मियों, समुदाय और प्रशासन को एक मंच पर लाना है। उन्होंने बताया कि गो ब्लू केवल एक रंग नहीं, यह एक प्रतिबद्धता है। हम अपने अस्पतालों, अपने समुदाय और अपने भविष्य को एंटीबायोटिक प्रतिरोध जैसी वैश्विक महामारी से बचाएंगे। हर एंटीबायोटिक की डोज अनमोल है। प्रतिजैविक दवाईयों को सुरक्षित रखकर ही हम आने वाली पीढियों की सुरक्षा कर सकते हैं।

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से बीमार थे ही-मैन’
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। धर्मेंद्र 89 साल के थे. ही-मैन के नाम से मशहूर एक्टर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। ध्रमेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वो कुछ दिन मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट भी थे. फिर उन्हें घर ले जाया गया था. घर से ही धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट चल रहा था। खबर के मुताबिक, धर्मेंद्र का निधन हो गया है। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट पर होगा। धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था। धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर, 2025 को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया था। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। 10 नवंबर उनकी तबीयत गंभीर हो गई। उनका पूरा परिवार उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचा। हेमा मालिनी, सनी देओल, ईशा देओल, करण देओल और राजवीर देओल, अभय देओल सभी हॉस्पिटल पहुंचे थे। वहीं सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा, अमीषा पटेल भी धर्मेंद्र से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे। उन्होंने 1960 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की। वो ष्दिल भी तेरा हम भी तेरे में दिखे थे। इसके बाद वो 1961 की फिल्म ष्बॉय फ्रेंड में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए। धर्मेंद्र 65 साल एक्टिंग में एक्टिव रहे। उन्होंने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। उन्होंने शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) यादों की बारात (1973) जैसी फिल्में की हैं। 2023 में आई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में उनके कैरेक्टर की काफी चर्चा रही। उन्होंने इस फिल्म में शबाना आजमी को किस किया था, जो कि खबरों में रहा था। इसके अलावा वो तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए। ये फिल्म 2024 को रिलीज हुई
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे थे. उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी। वो फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार अदा करने वाले हैं। ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ
धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां कीं। पहली शादी उनकी प्रकाश कौर से हुई थी। इस शादी से उन्हें चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हैं। वहीं दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ हुई। प्रकाश ने धर्मेंद्र को तलाक नहीं दिया था, तो धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर दूसरी शादी की थी। हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन पर स्वागत किया’
चंडीगढ़, 24 नवंबर, अभीतक:- देश के यशस्वी रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह का आज प्रातरू अम्बाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन आगमन पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रातः दिल्ली से विशेष विमान से अम्बाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे, जहां ऊर्जा मंत्री अनिल विज के अलावा मंडल आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित सेना और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा ऊर्जा मंत्री अनिल विज भारतीय वायुसेना के एमआई- 17 हेलीकॉप्टर में अम्बाला से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हिस्सा लेने तथा गीता पूजन के साथ सहभागी राज्य मध्य प्रदेश व हरियाणा के पवेलियन का उद्घाटन करेंगे।

उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं’
सरकार की प्राथमिकता – जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निवारण : एसडीएम’

बेरी, 24 नवंबर, अभीतक:- नागरिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से सोमवार को उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम रेणुका नांदल ने की। उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाधान शिविर में बिजली, पानी, सडक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व संबंधी मामले,अवैध कब्जे, वृद्धावस्था पेंशन तथा परिवार पहचान पत्र जैसी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें आई। एसडीएम रेणुका नांदल ने प्रत्येक शिकायत पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निवारण करना है। समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की शिकायतें सीधे सुनी जा रही हैं, जिससे प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर हो जाता है। एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करें ताकि किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या बार-बार न दोहरानी पड़े। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ राजीव यादव, पीडब्ल्यूडी से कनिष्ठ अभियंता अभिषेक मुदगिल, विकास एवं पंचायत विभाग से पवन कुमार पटवारी,बेरी नगरपालिका से देवेंद्र जाखड़, तहसील बेरी से मंजीत कुमार, जेई अरुण मलिक सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *