Haryana Abhitak News 26/11/25

एल. ए. स्कूल में बच्चों ने सविंधान को अंगीकार करने के 76 वर्ष पूरे होने पर बच्चों ने मौलिक कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ग्रहण की
स्कूल के एनएसएस यूनिट प्रोग्राम ऑफिसर मुकेश शर्मा, लिगल लिटरेसी इंचार्ज मंजू शर्मा, स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने दिलवाई शपथ

झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल में बच्चों ने सविंधान को अंगीकार करने के 76 वर्ष पूरे होने पर सभी बच्चों ने मौलिक कर्तव्यों का सही पालन करने के लिए शपथ ग्रहण की स्कूल के एनएसएस यूनिट प्रोग्राम ऑफिसर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने लिगल लिटरेसी इंचार्ज मंजू शर्मा, स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान को साथ में लेकर ये शपथ दिलवाई। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया, ने बच्चों को सविंधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चों को जीवन में सविंधान के द्वारा दिए हुए मौलिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए ताकि हमें सविंधान के द्वारा प्रदान किए हुए मौलिक कर्तव्यों का अधिकार मिल सके। हमें अपने देश व देश के कानून का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर सभी अध्यापकों ने भी बच्चों के साथ प्रतिज्ञा लेकर सविंधान दिवस के महत्व को सार्थक किया। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, स्कूल डीपीई अमित लोहचब, विकास मौजूद रहे।

दादरी तोय के पीएमश्री राजकीय विद्यालय में रोल मॉडल संवाद का किया गया आयोजन
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के अंतर्गत पीएमश्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दादरी तोय में रोल मॉडल संवाद का आयोजन 26 नवंम्बर को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल रोमेल राजैन (रिटायर्ड) उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को रक्षा सेवाओं, एनडीए व सीडीएस परीक्षाओं, सेना में करियर की संभावनाओं, चुनौतियों और परिवार की देशसेवा की विरासत के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अनुशासन, मानसिक मजबूती और श्आयु केवल एक संख्या है, जब तक खुद न मानेंश् जैसे प्रेरक विचार भी साझा किए। विशेष अतिथि लोकेश कपसे (ब्ैत् लीड, त्मसपंदबम डम्ज् ब्पजल) ने अपने 23 वर्षों के सामाजिक विकास के अनुभव, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सीएसआर फील्ड के अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, इंग्लिश सुधारने, और रोज न्यूज पेपर पढ़ने जैसी पॉजिटिव आदतें अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में छात्रों ने दोनों रोल मॉडल्स से संवाद किया और अंत में धन्यवाद कार्ड भेंट किए। आयोजन का सफल संचालन प्रतिभा मंथन टीम द्वारा किया गया, जिसमें टीम के सदस्य सुरभि सिंह एवं श्वेता डोंगरे ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन शिक्षक सतीश कुमार के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ।

सीईओ (जिला परिषद) मनीष फोगाट की अगुवाई में संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए अधिकारी व कर्मचारी।

संविधान दिवस पर जिलेभर में आयोजित हुए सामूहिक प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम
संविधान प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से जिले में गूंजी देशभक्ति
जिले में सरकारी दफ्तरों व शिक्षण संस्थाओं में आयोजित हुए कार्यक्रम
प्रस्तावना का वाचन संविधान के उद्देश्यों की याद दिलाता है- सीईओ
विविधता में एकता को सशक्त बनाता है हमारा संविधान :सीटीएम

झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले में सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ (जिला परिषद) मनीष फोगाट ने की व उनके साथ सीटीएम नमिता कुमारी भी मौजूद रही। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने देशभक्ति की भावना के साथ संविधान की मूल भावना और उसकी प्रासंगिकता का महत्व समझते हुए सामूहिक तौर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस अवसर पर संविधान निर्माण प्रक्रिया से जुड़ी एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। सीईओ मनीष फोगाट ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले मेंरे उत्साह से किया गया। उन्होंने कहा कि संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है और इसका सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है। प्रस्तावना का वाचन हमें संविधान के उद्देश्यों और आदर्शों की याद दिलाता है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल्यों के प्रति केवल अपने कार्यस्थल पर बल्कि समाज में भी प्रचारित करें। सीटीएम नमिता कुमारी ने कहा कि विविधताओं से भरे देश में भारतीय संविधान ने सभी को बराबरी से विकास करने के अवसर प्रदान किए हैं। संविधान की प्रस्तावना को आत्मसात करते हुए देश में सभी वर्ग आगे बढ़ते हुए देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।
जिले के उपमंडलों में भी गूंजा संविधान का संदेश
जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी व बादली के लघु सचिवालयों, जिले के सभी सरकारी विभागों, महाविद्यालयों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में भी संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हर स्थान पर कर्मचारियों, छात्रों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करते हुए संविधान के मूल्यों को आत्मार्पित किया।

ग्रामीण क्षेत्र में योजनाओं का प्रचार करते हुए भजन मंडली के सदस्य।

भजन मंडलियां सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार में जुटी
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- जिला सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली जिले के गाँवदृगाँव में लोकधुनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं और नीतियों का प्रचारदृप्रसार कर रही है। विभाग की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों तक सूचनाओं को सरल, प्रभावी और लोगों की बोली में पहुँचाने के उद्देश्य से की जा रही है। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि विभागीय भजन मंडली के कलाकार स्थानीय लोकगीतों, संस्कृति और भजन शैली को जोड़कर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण नागरिकों तक पहुँचा रहे हैं। पारंपरिक वाद्ययंत्रों और लोक संगीत की संगत में प्रस्तुत किए जा रहे गीत, ग्रामीण समुदाय को न केवल आकर्षित कर रहे हैं बल्कि योजनाओं को समझने में भी आसान बना रहे हैं। भजन मंडली द्वारा आयुष्मान भारत, परिवार पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास योजनाओं सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जा रही है।

सरकारी अस्पताल में 27 नवंबर को कल ओपीडी सेवाएं बंद.?
चंडीगढ़ : हरियाणा भर में सरकारी डॉक्टर अपनी मांगों के समर्थन में 27 नवंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पेन डाउन हड़ताल पर रहेगें i इस दौरान सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

तीन दिवसीय गीता महोत्सव में प्रसिद्ध लोक कलाकार बिखेरेंगे रंग
जोगिंद्र कुंडू, विक्की काजला, दीपक कपूर, रामबीर आर्यन, दामिनी सहित अनेक कलाकार देंगे प्रस्तुति

झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिले में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होने वाला जिला स्तरीय गीता महोत्सव इस बार कई विशिष्ट और आकर्षक कार्यक्रमों का साक्षी बनेगा। प्रशासन की ओर से तैयार किए गए विस्तृत कार्यक्रमों में प्रतिदिन ऐसे आयोजन होंगे, जो गीता के सार्वभौमिक संदेश को स्थानीय कलाकारों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य को और मजबूत करेंगे। डीसी ने जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे परिवार सहित इन आयोजनों में शामिल हों और गीता के संदेश के साथ-साथ स्थानीय सांस्कृतिक विरासत का आनंद लें। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गीता महोत्सव में इस बार प्रसिद्ध लोक कलाकारों की विशेष भागीदारी रहेगी। महोत्सव को सांस्कृतिक रूप से अधिक सशक्त बनाने के लिए इस बार लोक कलाकारों को विशेष मंच दिया जा रहा है, ताकि प्रदेश की लोक कला, संस्कृति और लोक परंपरा का उत्कृष्ट प्रदर्शन जन-जन तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार जोगिंद्र कुंडू, विक्की काजला, दीपक कपूर, रामबीर आर्यन, दामिनी सहित अनेक कलाकार शामिल होंगे। ये सभी कलाकार अपनी लोकधुनों, भजन, सांगीतिक प्रस्तुतियों और पारंपरिक शैली के माध्यम से गीता के अध्यात्मिक संदेश को सांस्कृतिक स्वरूप में प्रस्तुत करेंगे। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को गीता के जीवन-दर्शन को लोक-संस्कृति की भाषा में अनुभव करने का अवसर मिलेगा।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आज (27 नवंबर को)
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे जन शिकायतों की सुनवाई

झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- जिले में जन समस्याओं का स्थाई समाधान सुनिश्चित करने हेतु जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आज (27 नवंबर को) लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित की जा रही है। बैठक दोपहर 2 बजे आरंभ होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा करेंगे। सीटीएम नमिता कुमारी ने बताया कि आमजन से प्राप्त विभिन्न विभागों से जुड़े परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि वे बैठक में उपस्थित रहें, ताकि प्रत्येक समस्या पर मौके पर ही आवश्यक निर्णय लिए जा सकें। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति का यह मंच शासनदृप्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत करने के साथ-साथ पारदर्शिता व जवाबदेही की भावना को भी बढ़ाता है। नियमित रूप से होने वाली ये बैठकें जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

जिला जेल में 28 नवंबर को जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच शिविर
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा आगामी शुक्रवार को जिला जेल परिसर में हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों की टीम स्वास्थ्य परीक्षण करेगी व आवश्यक परामर्श और उपचार संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। साथ ही, बीमारियों की रोकथाम, व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

जिला में आज (गुरुवार को) लगेंगे समाधान शिविर – डीसी
दो घंटे शिविर में अधिकारी करेंगे शिकायतों की सुनवाई

झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से 27 नवंबर (गुरुवार) सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय, झज्जर के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित होगा, जबकि उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी और बादली में संबंधित लघु सचिवालयों में एसडीएम नागरिकों की शिकायतें और मांगें सुनेंगे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने आमजन से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के निवारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को दिलाई शपथ
बहादुरगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को झज्जर पुलिस द्वारा जिले के पुलिस कार्यालय, थानों और चैकियों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को नमन करते हुए की गई। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई गई।इस दौरान एसीपी प्रदीप खत्री ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया, जिसके बाद सभी उपस्थित पदाधिकारियों और जवानों ने प्रस्तावना को एक स्वर में दोहराया और राष्ट्र तथा संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान प्रदीप खत्री ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर द्वारा बनाए गए कानूनों के आधार पर ही पुलिस व्यवस्था संचालित होती है। उन्होंने जोर दिया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को संविधान का पालन करना चाहिए तथा आम नागरिकों को भी संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देना पुलिस का महत्वपूर्ण दायित्व है। एसीपी ने पुलिस और जनता के बीच मधुर और विश्वसनीय संबंध स्थापित करने पर विशेष बल दिया, ताकि लोगों का पुलिस प्रशासन पर विश्वास और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। कार्यक्रम में काफी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

झज्जर पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने नयागांव के लोगों को नशा,साइबर क्राइम और मानस हेल्पलाइन के बारे में की जानकारी
बहादुरगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस की नशा मुक्ति टीम गांवों ने डोर टू डोर जाकर जागरूकता अभियान चला रही है।इसी कड़ी में निरीक्षक सतीश कुमार और उसकी टीम ने नया गांव बहादुरगढ़ के ग्रामीणों से संवाद कर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि नशा न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगाड़ता है, बल्कि परिवार और समाज को भी गहरी क्षति पहुंचाता है। टीम ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, पढ़ाई और खेल में ध्यान लगाने तथा सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को नशा मुक्त अभियान से जुड़ने का आह्वान किया, और कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वाहन की सूचना तुरंत डायल 112 या निकटतम थाना में दें। नशा संबंधी जानकारी ड।छ।ै हेल्पलाइन 1933 पर साझा की जा सकती है, जहां सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।नशा मुक्ति टीम ने ग्रामीणों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने, अपने व्ज्च्, पासवर्ड आदि किसी से भी साझा न करने तथा यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और नशा मुक्त तथा सुरक्षित समाज बनाने का आश्वासन भी दिया।

डोर टू डोर अभियान का उद्देश्य स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक वातावरण बनाना है, ताकि युवाओं और परिवारों को नशे के दुष्परिणामों से बचाया जा सके – सुनील कुमार
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुनील कुमार की पुलिस टीम ने गांव मांगावास में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को नशा-मुक्ति के प्रति जागरूक किया। टीम ने घर घर जाकर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कि नशे की लत किस प्रकार व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवारिक जीवन और सामाजिक सम्मान को प्रभावित करती है। उन्होंने समझाया कि नशा न केवल शारीरिक बीमारियों को जन्म देता है, बल्कि मानसिक तनाव, आर्थिक बोझ और परिवारिक कलह का भी प्रमुख कारण बनता है।इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने नशा रहित जीवन जीने के अनेक लाभ भी बताए जैसे बेहतर स्वास्थ्य, खुशहाल परिवार, आर्थिक बचत और समाज में सम्मानजनक जीवन। लोगों को यह विश्वास दिलाया गया कि नशा छोड़ना बिल्कुल संभव है, बस सही मार्गदर्शन और संकल्प की आवश्यकता होती है। टीम ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया कि जो भी व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है, वह बेझिझक पुलिस टीम से संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि उन्हें आवश्यक दवाइयाँ व उपचार उपलब्ध करवाने में भी झज्जर पुलिस उनका पूरा सहयोग करेगी। जिला झज्जर में पुलिस द्वारा काफी लोगों को दवाइयां दिलाकर उनका इलाज भी करवाया गया है बहुत से लोगों ने नशे को छोड़कर स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प भी लिया है। उप निरीक्षक ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य गांव में स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक वातावरण बनाना है, ताकि युवाओं और परिवारों को नशे के दुष्परिणामों से बचाया जा सके।

पुलिस लाइन झज्जर में दीपक की याद में,पुलिस जवानों के स्वास्थ्य जांच के लिए लगाया गया हार्ट हेल्थ चेकअप कैंप’
मुख्य सिपाही दीपक कुमार की असमय हुई मौत पर उनकी आत्मा की शांति के लिए पुलिस जवानों ने 2 मिनट का किया मौन धारण’

झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- मुख्य सिपाही दीपक कुमार की स्मृति में पुलिस लाइन झज्जर में एक भावपूर्ण हार्ट हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस विभाग की उस संवेदनशीलता और पारिवारिक भावना का प्रतीक रहा, जिसमें अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बलिदान देने वाले जवान को सम्मानपूर्वक याद किया जाता है। कैंप का आयोजन पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य सिपाही दीपक कुमार की असमय निधन को स्मरण करते हुए दो मिनट के मौन के साथ हुई।इस पल पूरे परिसर में एक गमगीन और भाव-विनीत वातावरण छाया हुआ था। सभी पुलिसकर्मियों की आँखों में अपने साथी जवानों के लिए सम्मान और स्नेह झलक रहा था। मौन के दौरान सभी ने दिवंगत आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की विस्तृत जांच की। रक्तचाप, शुगर लेवल, बीएमआई, हृदय संबंधी परीक्षण सहित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जाँचें की गईं। पुलिसकर्मियों ने भी पूरे मन से इस स्वास्थ्य पहल में हिस्सा लिया और अपने लिए समय निकालने के महत्व को समझा।इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने सभी जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा अत्यंत चुनौतीपूर्ण है, इसलिए सबके लिए आवश्यक है कि वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर ही पुलिसकर्मी की सबसे बड़ी ताकत है, और समय-समय पर जांच कराकर संभावित बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ. राजश्री सिंह ने जवानों को अनुशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी अपने दिवंगत साथी की याद में भावुक दिखे और सभी ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपने कर्तव्य को निष्ठा से निभाएंगे बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए भी सजग रहेंगे। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और इस स्वास्थ्य कैंप को संचालन करने वाले डॉक्टरों की टीम को पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस हेल्थ चेकअप कैंप का संचालन प्लस हार्ट हॉस्पिटल झज्जर द्बारा किया गया। जिसमें डॉक्टर अंशुल गुप्ता, डॉ मनोज यादव और उनकी टीम से सुमित अंकित मनोज मौजूद रहे।

झज्जर पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत डकैती और अपहरण के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- डीजीपी हरियाणा श्री ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती और अपहरण के गंभीर मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि 30 अक्टूबर 2025 को महाराष्ट्र निवासी सतीश अपनी गाड़ी में धान की फसल लेने के लिए झज्जर मंडी आया हुआ था। जब वह झज्जरदृरेवाड़ी हाईवे पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो दो गाड़ियों में आए लगभग छह युवकों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। आरोपियों ने पीड़ित सतीश के साथ मारपीट की, वाहन के शीशे तोड़ दिए तथा गाड़ी में रखे लगभग 11 लाख रुपये और उसका पर्स छीन लिया। इसके उपरांत पीड़ित को आरोपियों के अन्य साथियों को सौंप दिया गया, जो उसे जबरन हिमाचल प्रदेश ले गए और वहां उसके साथ मार पिटाई की घटना की शिकायत मिलते ही थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के आदेशानुसार इस मामले की जांच सीआईए झज्जर को सौंपी गई। उप-निरीक्षक आजाद कुमार के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने गहनता से जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक निवासी हरिपुरा मोहल्ला, झज्जर तथा धर्मवीर निवासी शक्ति पार्क, गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपी अशोक को माननीय अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं आरोपी धर्मवीर को आगे की पूछताछ हेतु 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है।सीआईए झज्जर की टीम शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पूर्ण खुलासा करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संविधान दिवस पर कांग्रेस कमेटी द्वारा लघु सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन
भाजपा सरकार ने हर मोर्चे पर संविधान की गरिमा की धज्जियां उड़ाकर घोटा लोकतंत्र का गला : कांग्रेस नेता

भिवानी, 26 नवंबर, अभीतक:- स्थानीय लघु सचिवालय में मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सत्यजीत पिलानिया द्वारा संविधान दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध चैधरी व शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने जहां एक ओर संविधान निर्माता बाबा साहेब को नमन किया, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा मोर्चा खोलते हुए आगामी 4 दिसंबर को बड़े आंदोलन की बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। उपस्थित अधिवक्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को याद करते हुए लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर मनजीत लांग्यान, बबल, बलवान प्रधान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरूद्ध चैधरी व शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने और जनादेश को छलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार जनता के वोट से नहीं, बल्कि वोट चोरी और मशीनरी के दुरुपयोग से बनी है। इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान का आगाज किया है, जिसके तहत 4 दिसंबर को भिवानी में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस संविधान ने देश के नागरिकों को समान अधिकार दिए, भाजपा सरकार हर दिन उसी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। भिवानी की जनता इस धोखे को भूलेगी नहीं। कार्यक्रम के आयोजक और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि वकील होने के नाते संविधान की रक्षा करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। आज देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं। न्यायपालिका और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। हम बाबा साहेब के बनाए संविधान पर आंच नहीं आने देंगे और इस तानाशाही रवैये के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर अधिवक्ता ब्रह्मानंद, कमल प्रधान, रघुबीर सिंह रंगा, दीपेश सारसर, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव डा. विकास कुमार, सुरेश मेहरा, एससी सैल जिला अध्यक्ष समीर खटीक, सुधीर खनगवाल, सावित्री देवी, सुरेश प्रजापति, मा. बलवंत घणघस, बलबीर सरोहा, शीला गौरा, रवि सोलंकी, सीमा देवी, रामोतार बापोड़ा, पवन जांगड़ा, बलबीर, कृष्ण मलिक, विजय नरवाल, कर्ण सिंह श्योराण पूर्व बीईओ सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भिवानी, 26 नवंबर, अभीतक:- शिक्षा बोर्ड डीएलएड की परीक्षा का परिणाम घोषित करने को प्रेस कांफ्रेंस कर रहा है। परन्तु बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित एचटेट की परीक्षा का परिणाम लम्बे इंतजार के बाद चुपके से घोषित कर दिया गया। अब एचटेट के परीक्षार्थी और घोषित परिणाम की संख्या में भारी अंतर आ गया। पर मीडिया भी चुप और बोर्ड प्रशासन भी खामोश? अगर एचटेट परीक्षा परिणाम की निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो निश्चित रूप से बड़े घपले सामने आ सकते हैं। ऐसे में बोर्ड चेयरमैन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योकि उनका सम्बंध जाली सर्टीफिकेट देने वाली राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी से हैं। अब गेंद तो सरकार के पाले में है।

गुरुग्राम, 26 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के नूंह जिले से केंद्रीय जांच एजेंसी और पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तारी किया है। युवक की पहचान तावड़ू खंड के गांव खरखड़ी के रहने वाले रिजवान पुत्र जुबेर के रूप में हुई है। रिजवान एडवोकेट है और गुरुग्राम कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। उसके खिलाफ तावड़ू सदर थाने में देश विरोधी गतिविधियों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें रिजवान पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान स्थित कुछ लोगों से ऑनलाइन संपर्क किया और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन किया। खुफिया एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर रही है।बता दें कि इस साल नूंह (मेवात) क्षेत्र में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यह तीसरी गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले गांव राजाका निवासी अरमान और गांव कांगरका निवासी मोहम्मद तारीफ को जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरमान दो बार और तारीफ ने तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहीं दोनों आईएसआई के संपर्क में आए। फिलहाल, ये दोनों जेल में बंद है। कोर्ट में इनके मामले विचाराधीन है।

हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान – डॉ. रविंद्र बलियाला
संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डा. रविंद्र बलियाला ने सुनी लोगों की शिकायतें

रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- जिले में संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को कुतुबपुर रेवाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉ. रविंद्र बलियाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि हरियाणा सफाई आयोग के चेयरमैन इंजि. कृष्ण कुमाररहे। आयोग के चेयरमैन डा. रविंद्र बलियाला ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इससे पहले हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डा. रविंद्र बलियाला ने लोक निर्माण विश्राम गृह में लोगों की शिकायतें सुनकर उनका निवारण करवाया। कार्यक्रम में आयोग के चेयरमैन डा. रविंद्र बलियाला ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। यह हम सब देशवासियों के लिए गर्व की बात है। डा. भीमराव अंबेडकर ने देश के संविधान को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारा संविधान विभिन्न जाति धर्मों के देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने का काम करता है। हमारे संविधान के आधार पर ही देश का कानून चलता है। इसके अलावा राज्यसभा, लोकसभा सहित सर्वोच्च न्यायालय तक संविधान के आधार पर ही चलते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 26 नवंबर को पूरे देश में संविधान दिवस मनाने का संकल्प लिया है, जिसके परिणाम स्वरूप सभी लोग संविधान दिवस को हर साल मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान कठोर के साथ-साथ लचीला भी है। संविधान को बदला नहीं जा सकता है। संविधान में केवल संशोधन ही किया जा सकता है। संविधान में देश के सभी नागरिकों को बराबर के अधिकार दिए हैं। संविधान में निहित मौलिक अधिकार आमजन के अधिकारों की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें संविधान में दिए गए कर्तव्यों का भी पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए वे संविधान के नियम नीति को पढ़ते हुए देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में पूरा सहयोग देंगे। इस मौके पर हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजि. कृष्ण कुमार ने कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है। संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने देश के सभी जाति, धर्मों, युवाओं और महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर संविधान का निर्माण किया। संविधान को बनाने में सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखकर निर्माण किया गया। हमारा संविधान में सभी नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर के दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश के विकास में अपना पूर्ण सहयोग दें। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि हमारा संविधान देश की आत्मा है। जो देश के सभी नागरिकों को बराबर के अधिकार देता है। वहीं अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य भी दिए गए है। इन कर्तव्यों का सभी नागरिकों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, भाजपा युवा नेता निशांत यादव, जिला भाजपा महामंत्री कुलदीप चैहान, उपाध्यक्ष प्रवीन शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष विनीता पीपल, एससी मोर्चा के अध्यक्ष रोहताश, कार्यक्रम के आयोजक भगवानदास रंगा, चैधरी शीशपाल, प्रजापत समाज के प्रधान संजय प्रजापत, रामनिवास, मुकेश रंगा, दीपेंद्र राव और जितेंद्र गुगलिया आदि मौजूद रहे।

रोहतक, 26 नवंबर, अभीतक:- बुधवार को श्रीमती गीता भुक्कल’ विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने स्वर्गीय ’चै. रणबीर सिंह हुड्डा, स्वतन्त्रता सेनानी, संविधान कमेटी के सदस्य की जयंती पर रोहतक समाधि स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित किए व श्रद्धांजली दी।

जिला की सडकों वाहन चालकों के लिए सुरक्षित बनाया जाए-डीसी अभिषेक मीणा
धुंध के मौसम को देखते हुए सडकों पर होनी चाहिए पीली व सफेद पट्टी
जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित किया डीसी ने

रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए रेवाड़ी जिला की सभी सडकों एवं राजमार्गों पर सफेद, पीली पट्टियां, साइन बोर्ड, मार्किंग आदि का कार्य दुरुस्त होना चाहिए। बीएंडआर, एनएचएआई, एनएच, एचएसआईडीसी, नगर परिषद सहित सभी विभाग अपनी-अपनी सडकों को वाहनचालकों के लिए सुगम तथा सुविधाजनक बनाने के लिए मुस्तैदी से काम करें। डीसी आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हांसाका रोड पर जर्सी बैरियर कटों को बंद किया जाए, जिससे कि सभी वाहन एक लेन में रहें। इस रोड पर प्लास्टिक के लगाए गए गति अवरोधक क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर जाने वाली रोड पर गांव साल्हावास के समीप सड़क को ठीक किया जाए, यहां दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इस पर एनएचएआई के इंजीनियर ने बताया कि कसौला चैक से धारूहेड़ा के बीच वाहनों के आवागमन के लिए जल्दी ही एक अंडरपास बनाया जाएगा। डीसी ने कहा कि बनीपुर चैक के फ्लाईओवर का काम पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कापड़ीवास फ्लाईओवर की सर्विस लेन का एसडीएम, एसएचओ ट्रैफिक व आरटीए विभाग का एक कर्मचारी जाकर मौके का मुआयना करे, यहां एक नाला रास्ते में बना होने के कारण वाहन चालकों को निकलने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि एनएच-71 पर गांव पाल्हावास में अंडरपास का कार्य शुरू किया जाए। इस पर पीआईयू सोनीपत के साइट इंजीनियर अमरजीत ने बताया कि इस काम को करने में अभी दस माह का समय और लगेगा। डीसी ने नगर परिषद के अभियंता अंकित शर्मा को निर्देश दिए कि शहर में सीसी रोड बनाने का कार्य जल्दी पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं को जाटूसाना गौशाला में भेजने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, आरटीए सचिव एवं एसडीएम सुरेश कुमार, बावल के एसडीएम मनोज कुमार, डीएसपी डा. रविंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण, एनएचएआई के इंजीनियर मोहित शर्मा, रोड सेफ्टी से रमेश वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

नशा की बुराई से निपटने के लिए विभागों में समन्वय होना जरूरी : डीसी
चिह्नित अपराध और जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति बैठक में कहा डीसी ने

रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बुधवार को लघु सचिवालय में चिह्नित अपराध और जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनकॉर्ड) के अधिकारियों के साथ बैठक कर नशा की बुराई को मिटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या को जड़ से खत्म करना सभी अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय होना बहुत जरूरी है। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन पूरी निष्ठा से करें। डीसी अभिषेक मीणा ने बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में नशा की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व ड्रग कंट्रोल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नशीली दवाएं बेचने वाली दुकानों पर कड़ी निगरानी रखें और समय-समय पर नशीली दवाओं के क्रय-विक्रय का डाटा भी चेक करें। वहीं सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे होना सुनिश्चित करने के साथ चेकिंग भी की जाए। इसके अलावा नशा मुक्ति केंद्र का भी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाए। वहीं पुलिस अधिकारियों को भी जिला में नशे की रोकथाम को लेकर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए। उन्होंने डीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारियों विभाग को निर्देश दिए कि खेतों, नहरों के किनारों व ग्रामीण क्षेत्रों में भांग के पौधों को नष्ट किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने चिन्हित अपराध के मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, डीएसपी डा. रविंद्र सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला न्यायवादी हरपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रार्थना सभा में संविधान की प्रस्तावना का वाचन विद्यार्थियों के साथ किया गया। स्वयं प्राचार्य जोगेंद्र सिंह और प्राध्यापक वरुण कुमार ने संविधान के संबंध में विस्तृत जानकारी बच्चों के साथ साझा की। दूसरे सत्र में विद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन अंग्रेजी विषय की प्राध्यापिका श्रीमती बबीता ने किया। जबकि इस कार्यक्रम में हिंदी प्राध्यापिका श्रीमती मुनेश, श्रीमती नीरज और प्राध्यापक डॉ प्रवीन खुराना ने कार्यक्रम को संचालित करने में सहयोग किया। स्कोरर की भूमिका छात्रा संचिता ने निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के अलावा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को भी प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राची, सीतु और रोशनी की टीम प्रथम रही। दक्ष, शिवाक्षी और अनिष्का कि टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरा स्थान अनुज, मनीष और आकाश ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार कर्ण, लक्ष्य और कार्तिक ने प्राप्त किया।

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को एकता के सूत्र में बांधने वाला हमारा संविधान – एडीसी
रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में एडीसी राहुल मोदी ने संविधान में निहित मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, नगराधीश जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को एकता के सूत्र में बांधने वाला हमारा संविधान विस्तृत, विराट और अपने आप में अनोखा है। उन्होंने कहा कि संविधान के महत्व का अनुमान हम इस बात से भी लगा सकते हैं कि देश के सर्वोच्च पद, चाहे विधायिका में हो, कार्यपालिका में अथवा न्यायपालिका में सभी संविधान की ओर से प्रदत्त शक्तियों एवं दायित्वों के अनुसार ही कार्य करते हैं। उन्होंने संविधान दिवस के अवसर पर युवा पीढ़ी को देश को सच्चे नागरिक के रूप में संवैधानिक मूल्यों को अनुसरण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था। 26 नवंबर को प्रतिवर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने भारत के संविधान की प्रस्तावना तथा भारत के संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों को पढ़ा। इसी कड़ी में जिला के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों में भारत के संविधान की प्रस्तावना तथा भारत के संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों को पढ़ा गया।

आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत 28 को होगा जागरूकता कैंप का आयोजन
रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- भारत सरकार वित मंत्रालय के वित सेवा प्रभाग द्वारा अक्टूबर से दिसम्बर तिमाही के लिए विशेष अभियान आपकी पूंजी, आपका अधिकार की शुरुआत की गई है, जिसमें विभिन्न बैंकों एवं वितीय संस्थानों में बिना क्लेम की राशि को उनके खाताधारकों को दावा करने एवं उन्हें राशि वापिस प्राप्त करने के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी अभियान के तहत शुक्रवार 28 नवंबर को प्रातरू 11 बजे अग्रवाल धर्मशाला, रेवाड़ी में कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अमित वर्मा मुख्य अतिथि शिरकत करेंगें। अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव रंजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में जिले में कार्य कर रहे सभी बैंकों के जिला अधिकारी, नियंत्रक अधिकारी, मुख्य बीमा कंपनियों, म्यूच्यूअल फण्ड, पेंशन फण्ड विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। कैंप में बैंकों व बीमा कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार शोर्ट फिल्म के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव रंजन ने आमजन से अपील की है कि वे 28 नवंबर को होने वाले जागरूकता कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने साथ-साथ परिवारजनों एवं सगे संबंधियों के साथ जानकारी को साझा कर वितीय संस्थानों में बिना क्लेम की राशि को उचित लाभार्थी तक पहुंचाने में भारत सरकार के अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।

उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के तहत योजनाओं की दी गई जानकारी
एमएसएमई केन्द्र द्वारा पॉलिटेक्निक लिसाना में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- लघु एवं सूक्ष्म उद्योग इकाई केन्द्र द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लिसाना में बुधवार को उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एमएसएमई विभाग, बैंकिंग तथा पीएफ विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं और पीएफ संबंधित जानकारी दी। एमएसएमई डीएफओ करनाल के सहायक निदेशक के.सी. मीणा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए एमएसएमई योजनाओं, उद्यम स्थापित करने के अवसरों तथा सरकारी सहायता तंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव रंजन ने बैंकिंग दृष्टिकोण से जानकारी साझा की तथा ऋण अनुमोदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, एमएसएई लोन प्रक्रियाएं एवं बैंकों की भूमिका के बारे में अवगत कराया। पीएफ विभाग गुरुग्राम के अभिलाष ने पीएफ से संबंधित प्रावधानों, पंजीकरण प्रक्रिया तथा कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं के दायित्वों पर विस्तार से जानकारी दी। एमएसएमई केन्द्र रेवाड़ी के औद्योगिक प्रसार अधिकारी करण सिंह पीएमएफएमई योजना, पीएमईजीपी योजना तथा हरियाणा सरकार की लघु एवं सूक्ष्म उद्योग योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं युवाओं को स्वरोजगार, स्टार्टअप तथा सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने में मदद करती हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं में उद्यमिता, स्टार्टअप संस्कृति, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
विद्यार्थियों के साथ किया गया इंटरैक्शन
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लघु एवं सूक्ष्म उद्योग, बैंकिंग प्रक्रियाओं एवं पीएफ से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए। सभी अधिकारियों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का सरलता से जवाब देते हुए उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

जिला की सडकों वाहन चालकों के लिए सुरक्षित बनाया जाए – डीसी अभिषेक मीणा
धुंध के मौसम को देखते हुए सडकों पर होनी चाहिए पीली व सफेद पट्टी
जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित किया डीसी ने

रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए रेवाड़ी जिला की सभी सडकों एवं राजमार्गों पर सफेद, पीली पट्टियां, साइन बोर्ड, मार्किंग आदि का कार्य दुरुस्त होना चाहिए। बीएंडआर, एनएचएआई, एनएच, एचएसआईडीसी, नगर परिषद सहित सभी विभाग अपनी-अपनी सडकों को वाहनचालकों के लिए सुगम तथा सुविधाजनक बनाने के लिए मुस्तैदी से काम करें। डीसी आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हांसाका रोड पर जर्सी बैरियर कटों को बंद किया जाए, जिससे कि सभी वाहन एक लेन में रहें। इस रोड पर प्लास्टिक के लगाए गए गति अवरोधक क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर जाने वाली रोड पर गांव साल्हावास के समीप सड़क को ठीक किया जाए, यहां दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इस पर एनएचएआई के इंजीनियर ने बताया कि कसौला चैक से धारूहेड़ा के बीच वाहनों के आवागमन के लिए जल्दी ही एक अंडरपास बनाया जाएगा। डीसी ने कहा कि बनीपुर चैक के फ्लाईओवर का काम पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कापड़ीवास फ्लाईओवर की सर्विस लेन का एसडीएम, एसएचओ ट्रैफिक व आरटीए विभाग का एक कर्मचारी जाकर मौके का मुआयना करे, यहां एक नाला रास्ते में बना होने के कारण वाहन चालकों को निकलने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि एनएच-71 पर गांव पाल्हावास में अंडरपास का कार्य शुरू किया जाए। इस पर पीआईयू सोनीपत के साइट इंजीनियर अमरजीत ने बताया कि इस काम को करने में अभी दस माह का समय और लगेगा। डीसी ने नगर परिषद के अभियंता अंकित शर्मा को निर्देश दिए कि शहर में सीसी रोड बनाने का कार्य जल्दी पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं को जाटूसाना गौशाला में भेजने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, आरटीए सचिव एवं एसडीएम सुरेश कुमार, बावल के एसडीएम मनोज कुमार, डीएसपी डा. रविंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण, एनएचएआई के इंजीनियर मोहित शर्मा, रोड सेफ्टी से रमेश वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

शा की बुराई से निपटने के लिए विभागों में समन्वय होना जरूरी : डीसी
चिह्नित अपराध और जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति बैठक में कहा डीसी ने

रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बुधवार को लघु सचिवालय में चिह्नित अपराध और जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनकॉर्ड) के अधिकारियों के साथ बैठक कर नशा की बुराई को मिटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या को जड़ से खत्म करना सभी अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय होना बहुत जरूरी है। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन पूरी निष्ठा से करें। डीसी अभिषेक मीणा ने बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में नशा की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व ड्रग कंट्रोल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नशीली दवाएं बेचने वाली दुकानों पर कड़ी निगरानी रखें और समय-समय पर नशीली दवाओं के क्रय-विक्रय का डाटा भी चेक करें। वहीं सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे होना सुनिश्चित करने के साथ चेकिंग भी की जाए। इसके अलावा नशा मुक्ति केंद्र का भी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाए। वहीं पुलिस अधिकारियों को भी जिला में नशे की रोकथाम को लेकर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए। उन्होंने डीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारियों विभाग को निर्देश दिए कि खेतों, नहरों के किनारों व ग्रामीण क्षेत्रों में भांग के पौधों को नष्ट किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने चिन्हित अपराध के मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, डीएसपी डा. रविंद्र सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला न्यायवादी हरपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

भारतीय संविधान भारत का सर्वोच्च विधि ग्रंथ – लक्ष्मण सिंह यादव
रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने संविधान दिवस पर डा भीम राव अंबेडकर को किया नमन

रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि भारतीय संविधान न केवल भारत को एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाता है, बल्कि यह भारत के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार देने वाला संविधान है। उन्होंने यह बात बुधवार को संविधान दिवस पर हरियाणा सरकार की ओर से विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर को नमन करते हुए कही। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कार्यक्रम में संविधान के रचनाकार डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि संविधान दिवस का उद्देश्य देश के नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाना है। 26 नवंबर का दिन देश में राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। विधायक ने कहा कि भारतीय संविधान भारत का सर्वोच्च विधि ग्रंथ है। यह लोकतंत्र, समानता, स्वतंत्रता, और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों को सुनिश्चित करता है। नागरिक अधिकारों की सुरक्षा, न्याय व्यवस्था और शक्तियों के संतुलन का मार्गदर्शन करता है। यह भारत की विविधता को एकता में बदलने का आधार है, जो देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान में निहित नियमों का पालन करे और अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे।

लोकतांत्रिक आदर्शों का सम्मान करने का अवसर संविधान दिवस – डाॅ. कृष्ण कुमार
बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने भारत रत्न डा. अंबेडकर को नमन करते हुए संविधान दिवस की दी बधाई

बावल, 26 नवंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा विधानसभा परिसर में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने भारत रत्न डा. भीम राव अंबेडकर को नमन करते हुए सभी को संविधान दिवस की बधाई दी। विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान दिवस हर वर्ष 26 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन 1949 में संविधान सभा ने संविधान को अपनाया और भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। यह दिन संविधान के महत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह देश के लोकतांत्रिक आदर्शों का सम्मान करने का अवसर है। संविधान के तहत बने कानून ही हमारे राष्ट्र की व्यवस्था को मजबूत बनाए हुए हैं। हमें संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य भी दिए गए हैं। हम सभी इन कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें।

एसजीटीयू के 194 प्रोजेक्ट में दिखा ज्ञान, रिसर्च व उत्साह का संगम
नॉलेज व स्किल का गैप दूर होना चाहिए

गुरुग्राम, 26 नवंबर, अभीतक:- 194 प्रोजेक्ट, चार थीम, 13 यूनिवर्सिटी व बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों की भागीदारी का संगम दिखाई दिया आज देश के प्रमुख शिक्षण संस्थान एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम में। हेल्थकेयर, फ्यूचर टेक एंड इनोवेशन, नेचुरल रिसोर्स एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट एवं सोसाइटल डेवलपमेंट की थीम व विज्ञान, हेल्थ, कृषि, कला क्षेत्र में छात्रों के प्रभावशाली प्रोजेक्टों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हर पैवेलियन पर उमड़ी भीड़ पैमाना थी किसी बड़ी विशेषता की।
सफलता के तीन बिंदु हैं श्डिसिप्लिन, डिटर्मिनेशन एवं ड्रीमिंग बिग
इस अवसर पर देश की सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों में शुमार ओरोबिंदो फार्मा लिमिटेड के डायरेक्टर मदन मोहन रेड्डी ने एसजीटी यूनिवर्सिटी में श्सिनर्जी 2025 के आठवें संस्करण के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि सफलता के तीन बिंदु हैं श्डिसिप्लिन, डिटर्मिनेशन एवं ड्रीमिंग बिग।उन्होंने बताया कि व्यावसायिक, सामाजिक तौर पर पांच वैल्यूज का ही महत्व है। ये वैल्यूज हैं- इंटिग्रिटी, अकाउंटेबिलिटी,टीम लीडरशिप, ह्यूमैनिटी और इनोवेशन एंड एंटरप्रिन्योरशिप। छात्रों में ये गुण कालेज टाइम से ही डेवलप किए जाने चाहिए। हाल का जो दौर, जो कल्चर चल रहा है, उसे बदल कर फ्यूचरिस्टिक एवं पाजिटिव रूप देना होगा। सफलता हौसला बढ़ाती है तो विफलता बहुत कुछ सिखाती है। उन्होंने कहा कि आज कंपीटीशन बहुत कठिन है, ऐसे में स्टूडेंट की मेंटल वेलबीइंग बहुत जरूरी है। मदन मोहन रेड्डी ने अपनी कंपनी की विकास यात्रा पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर सिनर्जी 2025 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लाइफ साइंस सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के चीफ एग्जिक्यूटिव आफिसर गौतम भट्टाचार्य ने एसजीटी विश्वविद्यालय की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए इसे फ्यूचर ओरिएंटेड यूनिवर्सिटी बताया। उन्होंने कहा कि कंपनियां स्किल्ड वर्कर्स तलाश करती हैं और शिक्षण संस्थानों की यह शिकायत रहती है कि उनके यहां अच्छी कंपनियां नहीं आतीं। संगठनात्मक एबिलिटी आज एक बड़ी चुनौती है। नॉलेज व स्किल का गैप दूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वही स्थिति है कि छात्र ने तैरने के बारे में पढ़ा तो खूब है पर उसे तैरना नहीं आता। इस विडंबना को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि इनोवेशन के लिए उनकी संबंधित काउंसिल 52 कार्यक्रम आयोजित कवि चुकी है। उन्होंने एसजीटी के साथ ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। विशिष्ट अतिथि सिस्टोपिक लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके दत्ता ने इस अवसर पर एसजीटीयू की मेडिकल क्षेत्र की उपलब्धियों व कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला से अगर वह पहले मिले होते तो आज उनके बिजनेस पार्टनर होते। उन्होंने कहा कि गायनाकोलोजी एसजीटी यूनिवर्सिटी में श्रेष्ठ तरीके से होती है। उन्होंने कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) का विशेष तौर पर उल्लेख किया और बताया कि उनकी कंपनी हर साल पांच करोड़ रुपए वृक्षारोपण पर खर्च करती है। यही उनकी सीएसआर है। उन्होंने इस संबंध में एक महिला का जिक्र भी किया जिसने अपने खर्च पर दस लाख पौधे लगाए और किसी से एक पैसे की भी मदद नहीं ली। अधिकांश पौधे राजस्थान में भारत पाकिस्तान सीमा पर लगाए हैं। एसजीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) हेमंत वर्मा ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों की ऊर्जा, प्रतिभा का उल्लेख करते हुए चीफ गेस्ट एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। एसजीटी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर प्रो(डा.) अतुल नासा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर एसजीटी यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला, चेयरपर्सन श्रीमती मधु प्रीत कौर, गवर्निंग बॉडी के सदस्य अमृत चावला भी उपस्थित थे।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने लापरवाही बरतने पर जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह को सस्पेंड कर दिया
रोहतक, 26 नवंबर, अभीतक:- रोहतक में बास्केटबॉल कोर्ट गिरने से हुई नेशनल खिलाड़ी की मौत के बाद जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही लाखनमाजरा खेल नर्सरी को भी सस्पेंड करते हुए जांच और खेल उपकरणों में सुधार के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम के इंचार्ज को कमेटी में शामिल किया गया है। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने भी 28 नवंबर को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एक हाई लेवल मीटिंग बुला ली है। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों समेत सभी जिला खेल अधिकारियों को भी बुलाया गया है। लाखनमाजरा में बास्केटबॉल कोर्ट पर लंबे समय से एक खेल नर्सरी चल रही है। यह स्टेडियम ग्राम पंचायत के अधीन है। स्टेडियम का रखरखाव 4 साल से अटका हुआ था।

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में लघु सचिवालय स्थित अंत्योदय सरल केंद्र संविधान की उद्देशिका पढ़ते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।’

भारतीय संविधान दिवस :भारतीय संविधान में मिला देशवासियों को समानता का अधिकार – एसडीएम’
संविधान दिवस पर बेरी उपमंडल प्रशासन ने भारतीय संविधान की उद्देशिका पढ़ी’

बेरी, 26 नवंबर, अभीतक:-एसडीएम रेणुका नांदल की अध्यक्षता में 76वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय स्थित अंत्योदय सरल केंद्र में भारतीय संविधान की उद्देशिका पढ़ते हुए संविधान के प्रति आस्था जताई। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि भारतीय संविधान की विशेषता है कि देश के सभी नागरिकों को बराबर के अधिकार मिले हैं, संविधान के अनुसार कोई भी नागरिक छोटा या बड़ा नहीं है। भारतीय संविधान देश को संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए अपने समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा व समता का अवसर प्रदान करता है। भारतीय संविधान समता,न्याय व समरसता का प्रतीक है। संविधान सभा ने व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता व अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर 26 नवंबर 1949 को अनुपम संविधान देशवासियों को समर्पित किया गया। एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी संविधान की मूल भावना को आत्मसात करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का कार्य करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी संविधान दिवस पर पढ़ी गई उद्देशिका को अपने दायित्व निर्वहन के समय सार्थक करते हुए बिना किसी भेदभाव व निष्पक्ष भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि नागरिक मौलिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बराबर ध्यान रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों , कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रति सत्य व कर्तव्य निष्ठा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय परिसर के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

झज्जर: अभय चैटाला को स्थापना दिवस कार्यक्रम में बुलाने पर बोले अजय चैटाला
उनका नहीं है राजनीतिक तौर पर कोई संबंध
अगर आपको है ज्यादा हमदर्दी
सात दिसंबर को पार्टी के होने वाले स्थापना दिवस का निमंत्रण देने पहुंचे अजय चैटाला
किसानों के लामबंद होने पर बोले अजय चैटाला
आज के समय में सबसे ज्यादा किसान दुखी
किसानों को सुविधा प्रदान करने की बजाय लूटने का किया जा रहा काम
दो खिलाड़ियों की जान जाने पर बोले अजय चैटाला
प्रदेश में नहीं है सरकार नाम की कोई चीज
हरियाणा प्रदेश में है डमी मुख्यमंत्री

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने दी संविधान दिवस की शुभकामनाएं।
कहा- दुनिया में सबसे उपर और सबसे अच्छा लोकतंत्र हमारा है।
गुप्ता ने कहा- संघीय ढांचे पर हो रहा है हमला।
केन्द्र सरकार पर लगाए आरोप
जिन राज्यों में विपक्ष की सरकारें उन राज्यों की शक्तियों और अधिकारों पर हमला किया जा रहा है।
संविधान की धज्जियां उड़ाकर एक आदमी कई कई जगहों पर वोट डाल रहा है।
गुप्ता ने हरियाणा की भाजपा सरकार की जमकर की खिंचाई।
कहा – हरियाणा के 22 में से 18 जिलों में नशे ने कर लिया कब्जा।
जाति धर्म के नाम पर बांटने का हो रहा है काम।
बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ियों की मौत पर भी गुप्ता ने जताया दुख।
कहा- प्रदेश में खिलाड़ियों को संघर्ष के दौर में सरकार का नही मिलता साथ।

शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल टूटने का मामला।
जिला खेल अधिकारी ने स्वीकारी अपनी गलती।
बास्केटबॉल पोल के टूटने से नीचे दब गया था अमन।
मामले की जांच और खेल उपकरणों में सुधार के लिए बनाई कमेटी।
माना -बास्केटबॉल के पोल काफी पुराने हो चुके थे ,बदलने का समय हो चुका था।।
खराब खेल उपकरणों को बदलने का होगा काम
बास्केटबॉल कोच और राजीव गांधी स्टेडियम के इंचार्ज कमेटी में शामिल।
मृतक अमन के परिजनों ने पीजीआई के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप।
सही समय पर इलाज मिलता तो बच सकता था अमन।
दो बहनों का इकलौता भाई था अमन।
माँ के मना करने पर भी गया था खेलने।
घर में बुआ आई हुई थी भात न्यौतने।
परिजनों ने खेल विभाग को पीजीआई के लापरवाह डॉक्टरों पर कार्यवाही की मांग की।

बहादुरगढ़ बाईपास पर बड़ा हादसा
एक के बाद एक टकराई तीन गाड़ियां।
तीन घायल, दो को पीजीआई किया रैफर।
एक गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने पर हुआ हादसा।
पीछे आ रही गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी।
उसके पीछे आई दो गाड़ियां ने भी मारी आपस में टक्कर।
हादसे के बाद बाईपास पर लगा जाम।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू, घायलों के लिए जा रहे बयान।
रोहतक के किलोई की रहने वाली दो महिलाएं भी घायल।
गुड़गांव से माता के दर्शन कर लौट रहे थे घर।

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को एकता के सूत्र में बांधने वाला हमारा संविधान: एडीसी
रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में एडीसी राहुल मोदी ने संविधान में निहित मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, नगराधीश जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को एकता के सूत्र में बांधने वाला हमारा संविधान विस्तृत, विराट और अपने आप में अनोखा है। उन्होंने कहा कि संविधान के महत्व का अनुमान हम इस बात से भी लगा सकते हैं कि देश के सर्वोच्च पद, चाहे विधायिका में हो, कार्यपालिका में अथवा न्यायपालिका में सभी संविधान की ओर से प्रदत्त शक्तियों एवं दायित्वों के अनुसार ही कार्य करते हैं। उन्होंने संविधान दिवस के अवसर पर युवा पीढ़ी को देश को सच्चे नागरिक के रूप में संवैधानिक मूल्यों को अनुसरण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था। 26 नवंबर को प्रतिवर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने भारत के संविधान की प्रस्तावना तथा भारत के संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों को पढ़ा। इसी कड़ी में जिला के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों में भारत के संविधान की प्रस्तावना तथा भारत के संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों को पढ़ा गया।

आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत 28 को होगा जागरूकता कैंप का आयोजन
रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- भारत सरकार वित मंत्रालय के वित सेवा प्रभाग द्वारा अक्टूबर से दिसम्बर तिमाही के लिए विशेष अभियान आपकी पूंजी, आपका अधिकार की शुरुआत की गई है, जिसमें विभिन्न बैंकों एवं वितीय संस्थानों में बिना क्लेम की राशि को उनके खाताधारकों को दावा करने एवं उन्हें राशि वापिस प्राप्त करने के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी अभियान के तहत शुक्रवार 28 नवंबर को प्रातरू 11 बजे अग्रवाल धर्मशाला, रेवाड़ी में कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अमित वर्मा मुख्य अतिथि शिरकत करेंगें। अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव रंजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में जिले में कार्य कर रहे सभी बैंकों के जिला अधिकारी, नियंत्रक अधिकारी, मुख्य बीमा कंपनियों, म्यूच्यूअल फण्ड, पेंशन फण्ड विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। कैंप में बैंकों व बीमा कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार शोर्ट फिल्म के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव रंजन ने आमजन से अपील की है कि वे 28 नवंबर को होने वाले जागरूकता कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने साथ-साथ परिवारजनों एवं सगे संबंधियों के साथ जानकारी को साझा कर वितीय संस्थानों में बिना क्लेम की राशि को उचित लाभार्थी तक पहुंचाने में भारत सरकार के अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।

उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के तहत योजनाओं की दी गई जानकारी
एमएसएमई केन्द्र द्वारा पॉलिटेक्निक लिसाना में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- लघु एवं सूक्ष्म उद्योग इकाई केन्द्र द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लिसाना में बुधवार को उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एमएसएमई विभाग, बैंकिंग तथा पीएफ विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं और पीएफ संबंधित जानकारी दी। एमएसएमई डीएफओ करनाल के सहायक निदेशक के.सी. मीणा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए एमएसएमई योजनाओं, उद्यम स्थापित करने के अवसरों तथा सरकारी सहायता तंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव रंजन ने बैंकिंग दृष्टिकोण से जानकारी साझा की तथा ऋण अनुमोदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, एमएसएई लोन प्रक्रियाएं एवं बैंकों की भूमिका के बारे में अवगत कराया। पीएफ विभाग गुरुग्राम के अभिलाष ने पीएफ से संबंधित प्रावधानों, पंजीकरण प्रक्रिया तथा कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं के दायित्वों पर विस्तार से जानकारी दी। एमएसएमई केन्द्र रेवाड़ी के औद्योगिक प्रसार अधिकारी करण सिंह पीएमएफएमई योजना, पीएमईजीपी योजना तथा हरियाणा सरकार की लघु एवं सूक्ष्म उद्योग योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं युवाओं को स्वरोजगार, स्टार्टअप तथा सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने में मदद करती हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं में उद्यमिता, स्टार्टअप संस्कृति, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
विद्यार्थियों के साथ किया गया इंटरैक्शन
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लघु एवं सूक्ष्म उद्योग, बैंकिंग प्रक्रियाओं एवं पीएफ से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए। सभी अधिकारियों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का सरलता से जवाब देते हुए उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

दिल्ली विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षक-शोधार्थियों का आंदोलन सातवें दिन भी जारी रू फिर भी प्रशासन मौन
डॉ अनिल कुमार मीणा सचिव, इंडियन नेशनल टीचर कांग्रेस दिल्ली

नई दिल्ली, 26 नवंबर, अभीतक:- दिल्ली विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों और शोधार्थियों का आंदोलन मंगवार को भी लगातार सातवें दिन जारी रहा। विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर स्थिति कला संकाय के गेट नंबर-4 पर अतिथि शिक्षकों और शोधार्थियों का यह धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी के कारण इनमें आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बिना टेंट, दरी और पानी के भी आंदोलनकारी अपनी मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंचाने के लिए डटे हुए हैं। इनमें अधिकांश वे योग्य अभ्यर्थी हैं जो विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्यापन कर चुके हैं या कर रहे हैं तथा किसी न किसी रूप में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रक्रिया और अनुसंधान से जुड़े हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी संवैधानिक मांगों को न सिर्फ अनदेखा कर रहा है बल्कि उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन और बैनर लगाने तक की अनुमति नहीं दी जा रही है। आज महाविद्यालयों से कई शिक्षक धरना स्थल पर आये थे उनका भी इस धरने को पूर्ण समर्थन है। महाविद्यालय के शिक्षको का कहना है कि इन अतिथि शिक्षकों और शोधार्थियों की मांग संविधान सम्मत है और जो मुख्य मांग है कि सहायक प्रोफेसर भर्ती में यूजीसी शिक्षक पात्रता नियम 2018 (कॉलेज कैडर) के अनुसार सभी योग्य अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का अवसर दिया जाए उसका हम समर्थन करते है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने चलती भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति संबंधित नियम में परिवर्तन करके यहां कार्यरत अतिथि शिक्षकों और शोधार्थियों के साथ धोखा किया है। नयी स्क्रीनिंग गाइडलाइंस में सामाजिक न्याय का तो गला ही घोट दिया है। मौलिक अधिकारों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। आंदोलनकारी यह भी सवाल उठा रहे हैं कि विश्वविद्यालय ने पांच हजार से अधिक नियुक्तियां करने के बाद अचानक क्यों और किस आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से बाहर किया है। उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन न तो यह स्पष्ट कर रहा है कि पूर्व में हुई नियुक्तियों में प्रशासन से कौन-सी चूक हुई और न ही यह बता पा रहा है कि चल रही भर्ती प्रक्रिया में नए नियम लागू करने की क्या मजबूरी थी। शोधार्थियों और अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सहायक प्रोफेसर नियुक्ति प्रक्रिया एक संवैधानिक और अत्यंत संवेदनशील प्रक्रिया है जिसमें मनमाने ढंग से बदलना न केवल यूजीसी नियम 2018 की अवहेलना है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के भी खिलाफ है। इसी मुद्दे को लेकर वे कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं। धरने के सातवें दिन भी विभिन्न महाविद्यालयों से आए बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक और शोधार्थी गेट नंबर-4 पर एकत्र हुए और प्रदर्शन को समर्थन दिया। आंदोलन लगातार मजबूत हो रहा है लेकिन इसके बावजूद अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई प्रतिनिधि उनसे वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि यदि इसी तरह अनदेखी जारी रही तो यह धरना आगामी दिनों में और उग्र रूप ले सकता है। हम शिक्षक है,प्रशासन हमारे धैर्य की परीक्षा क्यों ले रहा है।हम महाविद्यालय में सभी अकादमिक कार्य करने जाते हैं तो स्थायी नियुक्ति से हमें क्यों वंचित किया जा रहा है। जब हमें यूजीसी, भारत सरकार, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय नियुक्ति हेतु योग्य मानते है ऐसे में विश्वविद्यालय के कुलपति को यह शक्ति कहाँ से और किसके द्वारा प्राप्त हो गयी कि रातो रात एक निर्णय द्वारा 9 हजाई लोगों को साक्षात्कार प्रक्रिया से वंचित कर दिया गया। इस संदर्भ में प्रो. बलराम पाणी का कथन कि ष्एपीआई यूजीसी निर्धारित करता है और नियुक्ति उसी नियम से होगीष् अत्यंत हास्यास्पद है। इंडियन नेशनल टीचर कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश सचिव डॉ अनिल कुमार मीणा ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं कि यूजीसी शिक्षक पात्रता नियम 2018 महाविद्यालय कैडर में 40ध्20 जैसी बैरिकेटिंग,लिखित परीक्षा,प्रस्तुति का प्रावधान किस पेज पर लिखा है। यदि उनके पास प्रमाण है तो मीडिया और प्रदर्शनकारियों को तत्काल उपलब्ध करायें। धरने पर बैठे लोगों से बातचीत में ज्ञात हुआ कि यूजीसी शिक्षक पात्रता नियम 2018 के अनुसार जिन भारतीय नागरिकों का परास्नातक में 55ः अंक के.साथ यूजीसी नेट प्रमाण पत्र है वे सभी सहायक प्रोफेसर बनने के योग्य हैं। यूजीसी का आड़ लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ना केवल अपनी गलती को छुपाने का प्रयास कर रहा है। आधारहीन नियम से विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता। प्रो. पाणी का यह कहना कि ‘एपीआई सिस्टम विश्वविद्यालय नहीं, यूजीसी तय करता है’ पूरी सच्चाई नहीं है। सवाल यह है कि जब जनवरी 2025 से पहले पांच हजार से अधिक नियुक्तियां पुराने एपीआई सिस्टम पर की गईं, तो फिर सिर्फ मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में अचानक नया नियम लागू करने की जल्दबाजी क्यों? यूजीसी ने कभी यह नहीं कहा कि चलती भर्ती प्रक्रिया में नियम बदले जाएं, न ही यह कहा कि योग्य अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से बाहर कर दिया जाए। यह निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी का परिणाम है। यदि एपीआई यूजीसी तय करता है, तो विश्वविद्यालय बताए कि हजारों नियुक्तियों में एपीआई किस रूप में लागू किया गया था? और अगर पुराने नियम सही थे, तो अब अचानक वही ‘गलत’ कैसे हो गए? इंटक के चेयरमैन प्रोफेसर पंकज गर्ग ने आंदोलन का समर्थन किया है और कहा है कि सहायक प्रोफेसर भर्ती में सभी योग्य अभ्यर्थियों को यूजीसी 2018 के कॉलेज कैडर नियमों के अनुसार साक्षात्कार का अवसर दिया जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन तथ्य छुपाकर जिम्मेदारी यूजीसी पर नहीं थोप सकता। हम तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक पारदर्शी, न्यायसंगत और समान अवसर आधारित भर्ती प्रक्रिया बहाल नहीं की जाती।

संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
मुख्यमंत्री ने संविधान दिवस की दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
राष्ट्र को मजबूत और सशक्त करना संविधान की मूल भावना
हरियाणा सरकार संविधान की मूल भावना के अनुरूप अपनी नीतियों द्वारा प्रजातांत्रिक सिद्धांतों को निरंतर आगे बढ़ाने का कर रही है काम
विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण समेत कई कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद।

चंडीगढ – सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले’
चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी हरियाणा पुलिस
प्रदेश के टोल प्लाजाओं पर अल्को-सेन्सर और ई-चालान मशीनों के साथ तैनात किए पुलिसकर्मी
हरियाणा डीजीपी ओपी सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश,
एक्सीडेंट रेट में कमी लाने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से उठाया गया यह कदम
आने जाने वाले वाहन चालकों की सख्ती से की जाएगी चेकिंग,
निर्देशों के अनुसार, सभी टोल प्लाजाओं पर पुलिस की विशेष टीमों को तैनात किया जाएगा
मौके पर ही जांच कर नशे में गाड़ी चलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी

चण्डीगढ – रोहतक में बॉसकेटबॉल कोर्ट कि खेल नर्सरी में हादसे पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने लिया कडा संज्ञान
मामले में जिला खेल अधिकारी को किया गया निलंबित
बॉसकेट बॉल नर्सरी को भी निलंबित किया गया
खेल राज्य मंत्री द्वारा 28 नवंबर को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बुलाई गई हाई लेवल बैठक
वरिष्ठ अधिकारियों समेत सभी जिला अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया।
गौरतलब है कि लाखनमाजरा में बास्केटबॉल कोर्ट में काफी लंबे समय से खेल नर्सरी चल रही है। यह स्टेडियम ग्राम पंचायत के आधीन है और यह नर्सरी ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए कोच द्वारा चलाई जाती है। खेल नर्सरी के आवंटन हेतु फिजिबिलिटी रिपोर्ट जिला खेल अधिकारी द्वारा खेल विभाग को दी जाती है इस कारण यह कडी कार्रवाई खेल नर्सरी व जिला खेल अधिकारी पर शुरूवाती तौर पर कि गई है

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलुगु, ओडिया और असमिया समेत नौ भाषाओं में संविधान का ट्रांसलेटेड वर्शन जारी किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, आज के दिन 26 नवंबर 1949 में संविधान सभा के सदस्यों ने भारत संविधान के निर्माण का कार्य संपन्न किया था। आज के दिन उस पर हम भारत के लोगों ने अपने संविधान को अपनाया था। स्वाधीनता के बाद संविधान सभा ने भारत की अंतरिम संसद के रूप में भी कर्तव्य का निर्वाहन किया। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे संविधान के प्रमुख निर्माता में से थे। बाबा साहब के 125 वीं जयंती के वर्ष में यानी 26 नवंबर 2015 में प्रतिवर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया..ये निर्णय अत्यंत सार्थक निर्णय लिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा स्वच् मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और दूसरे नेता 75वें संविधान दिवस के मौके पर संसद के संविधान सदन में संविधान दिवस प्रोग्राम में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 2025-26 के लिए मुख्य कृषि फसलों (खरीफ) के उत्पादन का प्रथम अग्रिम अनुमान जारी’
प्रमुख फसलों के उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि, कुल खाद्यान्न उत्पादन 38.70 लाख टन बढ़ा- शिवराज सिंह’
2025-26 के लिए कुल खरीफ खाद्यान्न उत्पादन 1733.30 लाख टन अनुमानित- शिवराज सिंह’
चावल उत्पादन 1245.04 लाख टन अनुमानित, जो गत वर्ष से 17.32 लाख टन ज्यादा’
मक्का उत्पादन 283.03 लाख टन का अनुमान, जो गत वर्ष से 34.95 लाख टन अधिक’
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में सकारात्मक प्रगति- शिवराज सिंह’

नई दिल्ली, 26 नवंबर, अभीतक:- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मुख्य कृषि फसलों (खरीफ) के उत्पादन का प्रथम अग्रिम अनुमान जारी कर दिया है। इसके अनुसार, खरीफ की प्रमुख फसलों के उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि का अनुमान है, कुल खाद्यान्न उत्पादन 38.70 लाख टन बढ़कर 1733.30 लाख टन अनुमानित हैं। खरीफ चावल व मक्का के अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में निरंतर सकारात्मक प्रगति हो रही हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बताया कि देश में कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा ने फसलों को प्रभावित किया, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों को अच्छे मानसून से काफी लाभ हुआ है, इससे कुल मिलाकर फसलों की अच्छी वृद्धि हुई है। प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार, वर्ष 2025-26 के दौरान खरीफ चावल उत्पादन 1245.04 लाख टन अनुमानित है, जो गत वर्ष के खरीफ चावल उत्पादन से 17.32 लाख टन ज्यादा है। खरीफ मक्का का उत्पादन 283.03 लाख टन अनुमानित है, जो गत वर्ष के खरीफ मक्का उत्पादन से 34.95 लाख टन अधिक है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बताया कि प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार, वर्ष 2025-26 के दौरान कुल खरीफ पोषकध्मोटा अनाज 414.14 लाख टन और कुल खरीफ दलहन उत्पादन 74.13 लाख टन अनुमानित है, जिसमें तूर 35.97 लाख टन, उड़द 12.05 लाख टन तथा मूंग 17.20 लाख टन का उत्पादन अनुमानित है। 2025-26 के दौरान देश में कुल खरीफ तिलहन का उत्पादन 275.63 लाख टन अनुमानित है। इसमें 110.93 लाख टन मूंगफली का उत्पादन शामिल है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.81 लाख टन अधिक है और सोयाबीन उत्पादन 142.66 लाख टन अनुमानित है। गन्ने का उत्पादन 4756.14 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 210.03 लाख टन वृद्धि दर्शाता है। कपास का उत्पादन 292.15 लाख गांठें (प्रति गांठ 170 किलोग्राम) तथा पटसन एवं मेस्ता 83.45 लाख गांठों (प्रति गांठ 180 किलोग्राम) का उत्पादन अनुमानित है। ये अनुमान गत वर्षों की उपज प्रवृत्तियों, अन्य जमीनी स्तर के इनपुट और क्षेत्रीय अवलोकन तथा मुख्यतः राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर तैयार किए गए हैं। फसल कटाई प्रयोगों से प्राप्त वास्तविक उपज आंकड़े आने पर इसमें संशोधन किया जाएगा। अनुमानों का विस्तृत विवरण नचंह.हवअ.पद पोर्टल पर उपलब्ध है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान पंजाब के दौरे पर’
पंजाब में किसानों और मनरेगा सहित ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे शिवराज सिंह’
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का जमीनी स्तर पर खेती को लाभकारी और गांवों को सशक्त बनाने पर जोर’
पंजाब में मोगा और जालंधर में 27 नवंबर को शिवराज सिंह के व्यस्त कार्यक्रम’
पर्यावरण-संवेदनशील मॉडल गांव और उन्नत आलू बीज अनुसंधान संस्थान का भ्रमण भी करेंगे शिवराज सिंह’

नई दिल्ली, 26 नवंबर, अभीतक:- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 26-27 नवंबर 2025 को पंजाब के दौरे पर रहेंगे, जहां वे किसानों और मनरेगा सहित ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे और इनसे जुड़ी विभिन्न हितधारक संस्थाओं के पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। श्री शिवराज सिंह चैहान, जो कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास के केंद्रीय मंत्री के रूप में देशभर में ग्रामीण विकास तथा विकसित कृषि, आधुनिक खेती और समृद्ध किसान का विजन लेकर काम कर रहे हैं, पंजाब के इस दौरे में जमीनी स्तर पर चल रही योजनाओं की प्रगति का आकलन करेंगे और आगे की कार्ययोजना पर दिशा-निर्देश देंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह 26 नवंबर की रात अमृतसर पहुंचेंगे और 27 नवंबर की सुबह अमृतसर से सीधे मोगा जिले के गांव रंसीह कलां के लिए रवाना होंगे, जो पर्यावरण-संवेदनशील, फसल-अवशेष प्रबंधन और सामाजिक भागीदारी के लिए जाना जाने वाला मॉडल गांव है। यहां वे किसानों और ग्रामीणों के साथ खुले संवाद में पर्यावरण संरक्षण, खेत स्तर की चुनौतियों, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, फसल विविधिकरण और आय बढ़ाने के उपायों पर बातचीत करेंगे तथा गांव द्वारा स्वयं की पहल से विकसित किए गए नवाचारों की जानकारी भी लेंगे। मोगा में संवाद के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह जालंधर स्थित के.एल. सहगल मेमोरियल हॉल पहुंचेंगे, जहां वे मनरेगा लाभार्थियों से मुलाकात कर रोजगार सृजन, आजीविका सुरक्षा और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण में मनरेगा की भूमिका पर चर्चा करेंगे। इसके बाद जालंधर में वे जिला प्रशासनिक परिसर में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें आवास, सड़क, आजीविका, स्व-सहायता समूह, स्किल डेवलपमेंट और अन्य कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। जालंधर स्थित जिला प्रशासनिक परिसर में योजनाओं की समीक्षा के बाद श्री चैहान मीडिया से मुखातिब होंगे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों और गांवों के लिए केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं, हाल के निर्णयों और पंजाब के प्रति विशेष फोकस को साझा करेंगे। इसके बाद वे आईसीएआरदृसेंट्रल पोटैटो रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीपीआरआई), बदशाहपुर, जालंधर पहुंचकर किसानों और कृषि वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे, जहां उच्च गुणवत्ता वाले आलू बीज, आधुनिक किस्मों और तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने में संस्थान की भूमिका पर चर्चा होगी। यह केंद्र लंबे समय से पंजाब सहित उत्तरी भारत के किसानों को गुणवत्तापूर्ण आलू बीज और उन्नत तकनीक उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, जिससे क्षेत्र में उत्पादकता और मूल्य संवर्द्धन दोनों को बढ़ावा मिला है। दिनभर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री श्री चैहान अमृतसर हवाई अड्डे से वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। शिवराज सिंह का यह दौरा न केवल पंजाब के किसानों, मनरेगा श्रमिकों और ग्रामीण समुदायों के साथ सीधा संवाद मजबूत करेगा, बल्कि फील्ड से मिले फीडबैक के आधार पर केंद्र की कृषि और ग्रामीण विकास नीतियों को और अधिक प्रभावी, स्थानीय जरूरतों के अनुरूप और परिणामोन्मुख बनाने में भी सहायक होगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह इसी भावना के साथ पिछले कुछ महीनों से विभिन्न राज्यों का दौरा कर किसानों और ग्रामीणजनों से सीधा संवाद कर रहे हैं। उनका मानना है कि फील्ड में जाए बिना और किसानों एवं ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं, सुझावों को जाने बिना वास्तविक विकास नहीं हो सकता।

अंबाला में टांगरी नदी के तल को गहरा करने हेतु मिट्टी निकालने का महत्वपूर्ण कार्य आज फिर से हुआ शुरू – ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
टांगरी नदी को आठ फुट गहरा किया जाएगा ताकि बरसात के मौसम में निचले इलाकों में पानी न आ सके’
टांगरी नदी को गांव रामगढ़ माजरा से गांव दुराना तक गहरा किया जाएगा और तीन अलग-अलग एजेंसियां यह काम करेगी’
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज टांगरी नदी तल में प्रारंभ हुए मिट्टी की खुदाई (डि-सिलटिंग) कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए’

चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला में टांगरी नदी को गहरा करने के लिए नदी तल से मिट्टी निकालने का बहुत महत्वपूर्ण कार्य आज फिर से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य पहले भी शुरू हुआ था, मगर तब कुछ रुकावटे डाल दी गई, लेकिन अब यह शुरू हो गया है। टांगरी नदी तल को आठ फुट गहरा किया जाएगा और 11 फुट का तटबंध बनाया जाएगा ताकि निचले इलाकों में पानी न आए। श्री विज आज अंबाला के चंदपुरा पुल पर टांगरी नदी तल में प्रारंभ हुए मिट्टी की खुदाई (डि-सिलटिंग) के कार्य का जायजा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि नदी तल में से मिट्टी निकालने का कार्य तीन एजेंसियों को सौंपा गया है। पहली एजेंसी रामगढ़ माजरा से जगाधरी रोड टांगरी पुल तक कार्य करेगी, दूसरी एजेंसी जगाधरी रोड से शाहपुर तक और तीसरी एजेंसी गांव शाहपुर से दुराना तक मिट्टी निकालने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि पहली एजेंसी ने रामगढ़ माजरा से जगाधरी रोड तक काम शुरू कर दिया है और शेष एजेंसियां भी जल्द कार्य शुरू करेंगी, जिसके लिए सैम्पलिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि नदी तल से मिट्टी निकालने से आने वाली बाढ़ से होने वाली बर्बादी से बचा जा सकेगा। विज ने बताया कि लगभग तीन माह में कार्य को पूरा खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।
नदी में रिकार्ड पानी आने के बावजूद नहीं हुआ था ज्यादा नुक्सान’
गौरतलब है कि नदी तल को गहरा करने के लिए ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से सिंचाई विभाग द्वारा खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इस साल बरसातों से पहले यह कार्य किया गया था और बरसातों में इसी बार टांगरी नदी में रिकार्ड 43 हजार क्यूसिक पानी आने के बावजूद आसपास बसी कालोनियों को ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ था। अब नदी तल को आठ फुट तक और गहरा किया जा रहा है साथ ही रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ बांध को भी पक्का किया जा रहा है जिससे आसपास क्षेत्रों में पानी से बचाव होगा। इस अवसर पर भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, भरत कोछड़, फकीरचंद सैनी, मदनलाल, संजीव अत्री, गुरपाल माजरा, रवि जाट, विकास चैहान व अन्य मौजूद रहे।

अंबाला के टांगरी बांध रोड से जीटी रोड तक होगी सीधी कनेक्टिविटी, वाहन चालकों को मिलेगी सुविधा – ऊर्जा मंत्री अनिल विज
टांगरी रोड पर कारपेटिंग का कार्य पूरा होने पर इस रोड को छह फुट और चैड़ा किया जाएगा – अनिल विज

चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला के टांगरी बांध रोड पर गांव रामगढ़ माजरा से महेशनगर पंप हाउस तक रोड की कारपेटिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी रोड को आगे घसीटपुर से जीटी रोड तक जोड़ने के लिए नई रोड बनाई जा रही है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज टांगरी बांध रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा की जा रही कारपेटिंग के कार्य का मुआयना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टांगरी बांध रोड को आगे घसीटपुर से लेकर जीटी रोड तक जोड़ा जाएगा और इसके लिए नई रोड बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि टांगरी बांध रोड पूर्व में बनने से बांध की ऊंचाई बड़ी है जिस कारण बरसातों के दौरान नदी में रिकार्ड पानी आने के बावजूद भी शहर की ओर पानी नहीं आया और पूरे शहर का बचाव हुआ। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि रामगढ़ माजरा से जीटी रोड तक रोड पर कारपेटिंग का कार्य चल रहा है। यह कार्य पूरा होने के बाद आगे इस रोड को छह फुट और चैड़ा किया जाएगा। रोड बनाने के कार्य में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस को रोड बनने तक ट्रेफिक डायवर्ट करने को कहा गया है। मंत्री अनिल विज ने आज रोड कारपेटिंग के कार्य का मुआयना किया और मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के स्टाफ को दिशा-निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि रामगढ़ माजरा से लेकर महेशनगर पंप हाउस तक लगभग आठ किमी. लंबी रोड की कारपेटिंग की जा रही है। आगामी दिनों में इस कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा।

भारत की प्रगति की धुरी हमारा संविधान, संविधान ने दी भारत को मजबूत प्रशासन और कानून व्यवस्था – ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
भारत की तरक्की का सूत्रधार, संविधान, जिसने दी हमें प्रशासनिक एवं कानूनी शक्ति – अनिल विज’
झूठ नहीं टिकता, इतिहास गवाह: राम मंदिर का सत्य अब सामने – विज

चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- संविधान दिवस के अवसर पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि भारत की निरंतर तरक्की और मजबूत प्रशासनिक ढांचे की असली ताकत हमारा संविधान है। उन्होंने कहा कि “आज का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। इसी दिन हमारे संविधान को लागू किया गया था। देश की हर शासन प्रणाली संविधान के अनुरूप संचालित हो रही है। यदि भारत विश्व मंच पर आगे बढ़ रहा है और हमारी प्रशासनिक व कानूनी व्यवस्था सुदृढ़ है, तो वह हमारे संविधान की ही देन है।
राम मंदिर पर ध्वजारोहण कृ हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण
राम मंदिर पर ध्वजारोहण को लेकर की गई आपत्तियों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री विज ने कहा कि “प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर पर ध्वजारोहण हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है। जो लोग कहते हैं कि वहां मस्जिद थी कृ झूठ कभी नहीं टिकता। बाबर ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी। उन्होंने कहा कि विवादित ढांचा हटाए जाने के समय मैं मौजूद था और मैंने स्वयं वहां से भगवान की सैकड़ों मूर्तियां निकलते देखी थीं। यदि यह मस्जिद थी, तो उसमें मूर्तियां क्यों रखी गईं?
देश की एकता और व्यवस्था अटूट कृ किसी के अहंकार से नहीं डिगेगी’
ममता बनर्जी के पूरे देश में भाजपा को हिला देने के बारे में राजनीतिक बयानों पर टिप्पणी करते हुए मंत्री विज ने कहा कि “यह देश को हिलाने की नहीं, बल्कि अहंकार की आवाज है। अहंकार हमेशा विनाश का कारण बना है कृ रावण भी इसका उदाहरण है। भारत की एकता, परंपराएँ और व्यवस्था इतनी मजबूत हैं कि कोई इन्हें कमजोर नहीं कर सकता।”

राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें 17 राज्यों के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ अंकेश्वर प्रकाश जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया यहां आज भारत का एक लघु रूप यहां उपस्थित है और यही स्वदेशी का सार्थक उदाहरण है इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी एक दूसरे की संस्कृति को आत्मसात करना है। और ताराचंद जी विभाग पूर्णकालिक ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को स्वदेशी और स्वावलंबन विषय पर संबोधित करते हुए पंच प्रण और 5 आइडियाज आफ एंटरप्रेन्योरशिप की जानकारी विद्यार्थियों को दी। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख प्रो. आनंद जी व प्रोग्रेम आफिसर डॉ राजरतन जी के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सरकार ने आईटी के माध्यम से मजबूत किया स्वास्थ्य सेवाओं का निगरानी तन्त्र: आरती सिंह राव
चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कम्युनिटी लेवल पर हेल्थ केयर सर्विस डिलीवरी की मॉनिटरिंग और मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए इन्फॉर्मेशन-टेक्नोलॉजी (प्ज्) की कई पहल की हैं। आईटी पहल से मौजूद रिसोर्स का सबसे अच्छा इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ष्व्हीकल ट्रैकिंग और लॉग मैनेजमेंट सिस्टमष् वेब एप्लिकेशन के रूप में नई आईटी पहल है। इनके अलावा, एनीमिया मुक्त हरियाणा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (त्ठैज्ञ) और डब्ल्यूसीडी स्कूल सेहत पोर्टल अन्य आईटी पहल हैं। उन्होंने बताया कि “व्हीकल ट्रैकिंग और लॉग मैनेजमेंट सिस्टमष् को मोबाइल हेल्थ टीमों के रोजाना के मूवमेंट की ट्रांसपेरेंट और अच्छी मॉनिटरिंग पक्का करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सिस्टम डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर्स को खास टीमों को गाड़ियां देने और उनके विजिट की जगहें अलॉट करने में मदद करता है। हर टीम दिन की शुरुआत में इस एप्लिकेशन में लॉग-इन करती है, एक फोटो के साथ शुरुआती ओडोमीटर रीडिंग रिकॉर्ड करती है और हर विजिट की गई साइट पर इमेज के साथ ओडोमीटर रीडिंग कैप्चर करना जारी रखती है। दिन के आखिर में, टीम पार्किंग की जगह पर लौटने पर क्लोजिंग ओडोमीटर रीडिंग और उससे जुड़ी फोटो रिकॉर्ड करती है। एप्लिकेशन डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर्स को हर टीम के लिए डिटेल्ड डेली ट्रैवल रिपोर्ट देता है, जबकि स्टेट एडमिनिस्ट्रेटर्स राज्य भर में सभी टीमों द्वारा तय किए गए किलोमीटर की कंसोलिडेटेड रिपोर्ट एक्सेस कर सकते हैं, जिससे अकाउंटेबिलिटी और गाड़ी के इस्तेमाल की सही मॉनिटरिंग पक्की होती है। आरती सिंह राव ने आगे बताया कि लाभार्थियों की मॉनिटरिंग, ट्रीटमेंट और फॉलो-अप को मजबूत करने के लिए एनीमिया मुक्त हरियाणा (।डभ्) एप्लीकेशन में कई जरूरी अपग्रेड भी किए गए हैं। सिस्टम अब हेल्थ इंस्टीट्यूशन का नाम, मेडिकल फैसिलिटेटर का नाम और उनके डेजिनेशन सहित ट्रीटमेंट की डिटेल्ड जानकारी कैप्चर करता है। इसी तरह, बेहतर ट्रांसपेरेंसी और देखभाल की कंटिन्यूटी के लिए रेफरल डिटेल्स को रेफरल इंस्टीट्यूशन का नाम, मेडिकल फैसिलिटेटर का नाम और डेजिनेशन शामिल करने के लिए बेहतर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी बदलाव फॉलो-अप रिपोर्ट में पूरी तरह से दिखते हैं, जिससे हर लाभार्थी की प्रोग्रेस की पूरी ट्रैकिंग पक्की होती है। रियल-टाइम डिसीजन-मेकिंग में मदद के लिए एक पूरा डैशबोर्ड भी डेवलप किया गया है। यह यूजर्स को पूरे राज्य में सभी लाभार्थियों के एनीमिया लेवल को ट्रैक करने, सुधार का सही अंदाजा लगाने के लिए शुरुआती और फॉलो-अप टेस्ट के रिजल्ट देखने, टारगेटेड इंटरवेंशन के लिए हर लाभार्थी की डिटेल्स को देखने में सहयोग करता है। यह डैशबोर्ड ट्रेंड्स को पहचानने, सर्विस डिलीवरी में कमी को पूरा करने और महिलाओं और बच्चों के लिए हेल्थ के नतीजों को बेहतर बनाने में भी मदद करता है। उन्होंने बताया कि यह डेटा को एक्शनेबल इनसाइट्स में बदल देता है कृ क्योंकि हर जिंदगी मायने रखती है। आरती सिंह राव ने आगे कहा, “राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमष् टर्शियरी केयर एप्लीकेशन जन्मजात दिल की बीमारियों से पीड़ित 0-18 साल के बच्चों के मैनेजमेंट और इलाज में मदद करता है। यह प्लेटफॉर्म पात्र बच्चों की समय पर पहचान करके और पैनल में शामिल सरकारी और प्राइवेट सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में उनके एडमिशन और देखभाल को पक्का करके रेफरल और मुफ्त इलाज की प्रक्रिया को आसान बनाता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (त्ठैज्ञ) ने पोषण ट्रैकर के जरिए महिला और बाल विकास विभाग के साथ मिलकर बच्चों की सेहत और न्यूट्रिशन की देखभाल का एक बेहतर तरीका पेश किया है। इस इंटीग्रेशन से, जरूरी हेल्थ पैरामीटर्स को ट्रैक करना आसान हो जाता है, जिससे यह पक्का होता है कि हर बच्चे को पूरी देखभाल मिले।

ब्रह्मसरोवर के घाटों पर विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति ने मचाया धमाल
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केंद्र की तरफ से घाटों पर प्रस्तुत किये जा रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम
कच्ची घोड़ी और बाजीगर भी कर रहे हैं पर्यटकों का मनोरंजन

चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 में ब्रह्मसरोवर के घाटों पर विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृतियों ने धमाल मचाया है। इन राज्यों के कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश की लोक संस्कृति की छटा बिखेर कर पर्यटकों का मन मोह लिया है। इस लोक संस्कृति से ब्रह्मसरोवर की फिजा विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति से रंग गई है। इन तमाम प्रस्तुतियों को उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र पटियाला की तरफ से प्रस्तुत किया जा रहा है। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र के अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एनजेडसीसी की तरफ से आमंत्रित किए कलाकारों में हिमाचल प्रदेश के कलाकार पूजा और घट नृत्य, जम्मू कश्मीर के कलाकार धमाली नृत्य व देकू भद्रवाही कुड व रुमाल नृत्य, पंजाब का झूमर व मालवाई गिद्दा, राजस्थान का चारी, उतराखंड के कलाकार पांडव नृत्य, मृध्य प्रदेश का गंगौर व पांथी नृत्या, झारखंड का पायका नृत्य, उड़ीसा का संभालपूरी नृत्य सहित राजस्थान के कच्ची घोड़ी नृत्य, ढेरु गाथा गायन आदि की प्रस्तुति दी जा रही है। इन सभी लोकनृत्यों में कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश की संस्कृति, लोक गायन कला और अपने रीति-रिवाजों को दर्शाने का अनोखा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि एनजेडसीसी की तरफ से आमंत्रित किए गए यह कलाकार 5 दिसंबर 2025 तक अपनी प्रस्तुति देंगे। इन कलाकारों में जम्मू कश्मीर का कुड व राउफ नृत्य, पंजाब का भांगड़ा व जिंदवा, हिमाचल प्रदेश का सिरमौरी नाटी, उतराखंड का छपेलीध्घसीयारी नृत्य, राजस्थान का सावंरिया सवांग, गुजरात का सिद्दी धमाल, उतर प्रदेश के बरसाना की होली, छतीसगढ़ का पांडवानी गायन, मणीपुर का लाई हरोबा व मणीपुरी रास, झारखंड का पुरलिया छाउ, उड़ीसा का गोटी पुआ नृत्य के साथ-साथ राजस्थान के कच्ची घोड़ी, बाजीगर, बहरुपिए आदि नृत्यों की प्रस्तुति भी महोत्सव मेें देखने को मिल रही है। इस महोत्सव को विभिन्न प्रदेशों की लोक कला से रंगने का काम इन कलाकारों द्वारा किया जा रहा है।

गीता महोत्सव में पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे खादी वस्त्र
युवा खादी ग्रामोद्योग से जुडकर स्थापित कर सकते हैं स्वरोजगार
खादी के उत्पादों की पर्यटक जमकर कर रहे है खरीददारी

चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश के दूसरे राज्यों से गीता जयंती महोत्सव में जहां एक ओर शिल्पकार अपनी हस्तकला का प्रदर्शन कर रहे है, वहीं ब्रह्मसरोवर के उत्तर दिशा के पावन घाट पर स्टाल नंबर 676, 677, 679 से 686 तक खादी ग्रामोद्योग बने वस्त्रों की झलक देखने को मिल रही है। इन स्टॉलों पर खादी से बने वस्त्रों की पर्यटक जमकर खरीदारी कर रहे है। स्टॉल नंबर 686 पर खादी के वस्त्र व 685 पर हर्बल मेहंदी, शैम्पू, खादी से तैयार जैकेट बिक्री के लिए रखे गए है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में लगे खादी स्टॉल्स पर बातचीत करते हुए जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी प्रमोद कुमार पालीवाल ने बताया कि इन स्टॉलों पर हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से तैयार उत्पादों को बिक्री के लिए लाया गया है। आमजन के लिए 25 प्रतिशत तथा जबकि सरकारी कर्मचारियों द्वारा इन उत्पादों की खरीद पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इन स्टॉल पर रखे वस्त्र खादी कपड़े से ही बनाए जाते हैं और इन वस्त्रों को स्वयं तैयार किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि स्टॉल्स पर खादी से बने वस्त्र पर्यटकों को खूब पसंद आ रहे है और इनकी जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। खादी से बने यह वस्त्र सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडे रहते है। इन वस्त्रों को पहनने से शरीर के किसी भी भाग को कोई नुकसान नहीं होता। उन्होंने बताया कि सरकार खादी उद्योग को बढ़ावा देने एवं युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के भरसक प्रयास कर रही है। युवा खादी से जुडकर स्वरोजगार अपना सकते है, युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाकर स्वरोजगार चलाने के लिए सरकारी की ओर से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है। सरकार का उद्देश्य खादी ग्राम उद्योग से महिलाओं और युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करना है। इस अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में कॉटन, खादी के कपड़े और उन से बने खेस, चादर, जर्सी, जैकेट, कोट व कुर्ता पजामा का कपड़ा लेकर आए है। नैचुरल पदार्थो से बनी धूपबत्ती, नेचुरल शहद, लीची, नीम, लैदर शुज, चप्पल, साबुन, प्राकृतिक आंखों की दवा सहित अन्य उत्पाद उपलब्ध करवाएं गए है। प्रदेश सरकार सौर उर्जा को लेकर काफी गम्भीर है। नागरिकों में सौर ऊर्जा के प्रति रूचि को बढाने के लिए हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने अपना विशेष स्टॉल भी लगाया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान वर्ष को समर्पित शीश मार्ग यात्रा का चंडीगढ़ में किया स्वागत
चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान वर्ष को समर्पित शीश मार्ग यात्रा बुधवार को चंडीगढ़ स्थित सीआरपीएफ कैंपस पहुंची, जहां पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने पवित्र पालकी साहिब को नमन किया। कैंपस आगमन पर सीआरपीएफ यूनिट ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा की और गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का अद्वितीय बलिदान संपूर्ण मानवजाति के लिए मार्गदर्शक है। जिस साहस और तपस्या के साथ उन्होंने धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपना शीश समर्पित किया, वह पूरे विश्व के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि शीश मार्ग यात्रा हमें सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारे, कर्तव्य और साहस के पथ पर चलने की प्रेरणा देती है। हरियाणा सरकार ऐसे आध्यात्मिक और सामाजिक आयोजनों के साथ सदैव खड़ी है। यह यात्रा 24 नवंबर को शीश गंज गुरुद्वारा, नई दिल्ली से प्रारंभ हुई और 26 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में पवित्र समापन के साथ श्रद्धार्पित होगी। इस यात्रा की अगुवाई बाबा मंजीत सिंह जीरकपुर वाले कर रहे हैं और यह 15वीं शीश मार्ग यात्रा है, जिसमें भारी संख्या में संगत शामिल हो रही है। यात्रा के हरियाणा आगमन पर बड़खालसा, तरावड़ी, करनाल, पानीपत, अंबाला सहित अनेक नगरों में भव्य स्वागत हुआ। जगहदृजगह संगत द्वारा फूल वर्षा, कीर्तन, अरदास और लंगर सेवा के साथ आध्यात्मिक वातावरण चरम पर दिखाई दिया। यात्रा के चंडीगढ़ आगमन के दौरान संगत ने पवित्र शब्द, कीर्तन और अरदास के साथ वातावरण को गुरु प्रेम, बलिदान और आध्यात्मिक शांति से भर दिया। सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने और इस दिव्य यात्रा का हिस्सा बने। इस मौके पर हरियाणा साहित्य अकादमी पंजाबी सैल के निदेशक सरदार हरपाल सिंह गिल, श्री संजय टंडन, सीआरपीएफ के पूर्व आईजी श्री जसवीर सिंह संधू, डीआईजी श्री हरजिंदर सिंह, सीओ श्री विशाल व श्री विक्रम सिंह, डीएसपी श्री कुलविंदर सिंह और सरपंच श्री सुखजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

संविधान दिवस पर विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
राष्ट्र को मजबूत और सशक्त करना ही संविधान की मूल भावना – मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- संविधान दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बुधवार को हरियाणा विधानसभा पहुंचे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि भारतीय संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को समान अवसर, न्याय और गरिमा के साथ आगे बढ़ने का अधिकार प्रदान किया है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि राष्ट्र को मजबूत, सशक्त और एकजुट करना ही संविधान की मूल भावना है और इसी संकल्प के साथ हरियाणा सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, सुशासन, सामाजिक न्याय और नागरिकों की भागीदारी लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की आत्मा हैं और सरकार की नीतियां इन्हीं सिद्धांतों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज संविधान पूरी तरह सुरक्षित है और श्सबका साथकृसबका विकासकृसबका विश्वासकृसबका प्रयासश् संविधान की भावना का सच्चा प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले मजबूत लोकतांत्रिक ढांचे ने संविधान की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि देशहित और संविधान की गरिमा सबसे ऊपर है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से संविधान में निहित मूल कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है और युवाओं को संविधान की समझ के साथ समाज और देश के प्रति कर्तव्य निर्वहन का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा स्पीकर श्री हरविंदर कल्याण, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल, खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री श्री राजेश नागर सहित अनेक विधायक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, त्याग और तप को दर्शाया अद्भुत प्रदर्शनी में ज्योतिसर में 27 नवंबर तक लोगों के लिए खुली रहेगी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित प्रदर्शनी, सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने भी किया अवलोकन
कुरुक्षेत्र, 26 नवंबर, अभीतक:- श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, त्याग और तप को बखूबी अद्भुत तरीके से प्रदर्शनी में दिखाया गया है। इस पावन धरा पर राज्यस्तरीय प्रदर्शनी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित की गई है। इस अद्भुत प्रदर्शनी में श्री गुरु तेग बहादुर जी के एकांत वास से लेकर पूरे परिवार द्वारा दिए गए बलिदान को चित्रों व इतिहास के साथ दिखाया गया है। यह प्रदर्शनी निश्चित ही युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी और इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा दिए गए बलिदान को जानने का अवसर भी मिला है। अहम पहलू यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल प्रोफेसर अशीम कुमार घोष व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रदर्शनी का उदघाटन किया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने ज्योतिसर में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और इस प्रदर्शनी को श्रद्घालुओं और खासकर युवा पीढ़ी के लिए खुला रखने के लिए कहा है। अब यह प्रदर्शनी 27 नवंबर तक आमजन के लिए खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित किया गया है। इस प्रदर्शनी में श्री गुरु तेग बहादुर जी के त्याग, तप और आत्मज्ञान, श्री गुरु तेग बहादुर जी का एकांतवास, 1635 इस्वी. में करतारपुर की लड़ाई, नैतिक मुल्यों की शिक्षा, शस्त्र विद्या, घुड़सवारी, शास्त्र विद्या, श्री गुरु तेग बहादुर जी के जन्म, 4 पोते साहिबजादे, पुत्र श्री गुरु गोबिंद सिंह जी, माता गुजरी, माता नानकी, श्री हर गोबिंद सिंह, माता गंगा, गुरु अर्जुन देव जी के इतिहास के साथ दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में भाई सती दास, भाई मती दास, भाई दयाला के बलिदान को भी दिखाया गया है। इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ-साथ आस-पास के गांवों के नागरिक भी पहुंचे। राजकीय स्कूल के शिक्षक हरप्रीत सिंह और गुरतेज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से कुरुक्षेत्र के ही नहीं हरियाणा प्रदेश के नागरिकों को श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और परिवार के बलिदान के बारे में जानने का अवसर मिला है। इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने से युवाओं को श्री गुरु तेग बहादुर जी के इतिहास और बलिदान को जानने का मौका मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *