Haryana Abhitak News 27/11/25

परिवेदना समिति की बैठक में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा।

जन शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए सरकार प्रतिबद्ध- कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
परिवेदना समिति की बैठक में 16 में से 11 शिकायतों का हुआ मौके पर समाधान

झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने की। बैठक में जिले के विभिन्न गांवों एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की कुल 16 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 11 मामलों का समाधान बैठक के दौरान ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को आगामी सुनवाई हेतु रखा गया है। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और समाधान करने को लेकर प्रतिबद्ध है। प्रत्येक माह ग्रीवेंस कमेटी की बैठक आयोजित की जाती है जिसमें जन समस्याओं पर सुनवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतों की जांच में पारदर्शिता बनाए रखें और शिकायतकर्ता को हर चरण में शामिल किया जाए ताकि समाधान प्रभावी और संतोषजनक हो। उन्होंने कहा कि योजनाएँ तभी सार्थक होती हैं जब उनका लाभ सीधे सामान्य नागरिक तक पहुंचे, इसलिए सभी विभाग समयबद्ध निवारण सुनिश्चित करें। बैठक में बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी से जुड़ी समस्या के मामले में कैबिनेट मंत्री ने जांच कमेटी बनाने के लिए निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परिवेदना समिति की बैठकें सरकार और नागरिकों के बीच सुगम संवाद का माध्यम हैं, जहाँ आमजन अपनी बात सीधे शासन-प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को इस मंच पर निसंकोच रखें और प्रशासन को उनका समाधान करने का अवसर दें। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, नगर परिषद बहादुरगढ़ चेयरपर्सन सरोज राठी, चेयरमैन नगर पालिका बेरी देवेंद्र कादयान, भाजपा नेता संजय कबलाना, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जागड़ा, मनीष बंसल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासनिक पक्ष से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास, सीटीएम नमिता कुमारी, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एसडीएम बादली डॉ. रमन गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

गीता महोत्सव का फोटो।

गीता महोत्सव में लगेगी विभागीय प्रदर्शनी और क्राफ्ट मेला, विद्यार्थी दिखाएंगे गीता ज्ञानः डीसी
कल (29 नवंबर) से महर्षि दयानंद स्टेडियम में शुरु होगा गीता महोत्सव

झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- जिले में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता महोत्सव में विभिन्न विभागों, सामाजिक संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों की भव्य प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रहेगी। इन प्रदर्शनियों में गीता जयंती से जुड़े आध्यात्मिक पहलुओं के साथ-साथ सरकारी योजनाओं, सामाजिक जागरूकता और स्थानीय कौशल की झलक भी देखने को मिलेगी। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि गीता महोत्सव ज्ञान, कला और सामाजिक सहभागिता का बड़ा मंच है। इस बार प्रदर्शनी में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आयुष, आपदा प्रबंधन, पुलिस सहित कई विभाग अपनी-अपनी थीम आधारित झांकियों और मॉडलों के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश देंगे। सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ द्वारा भी गीता से प्रेरित गतिविधियों और समाजोपयोगी पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि महोत्सव स्थल पर एक आकर्षक क्राफ्ट मेला भी लगाया जाएगा, जिसमें स्थानीय कारीगर, हस्तशिल्पी व स्वयं सहायता समूह अपने बनाए हुए उत्पादों की प्रदर्शनी करेंगे। मेला जिले की सांस्कृतिक धरोहर, लोक कला और पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण मंच बनेगा। इसके अलावा महोत्सव में विद्यार्थियों की भागीदारी भी विशेष रूप से दिखाई देगी। स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए गीता पर आधारित श्लोक उच्चारण, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, नाट्य मंचन सहित कई प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि गीता के संदेश, अध्यायों और जीवन-दर्शन से गहन रूप से जुड़ते हुए उपयोगी ज्ञान भी अर्जित करेंगे। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे गीता महोत्सव में शामिल होकर प्रदर्शनी, क्राफ्ट मेले और प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनें तथा गीता के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संदेश को आत्मसात करें।

समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

समाधान शिविर में डीसी ने सुनी गईं लोगों की समस्याएं
सुशासन की अवधारणा को मजबूत कर रहे समाधान शिविरः डीसी

झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- सुशासन की अवधारणा को मजबूत करने और प्रशासन को जनता के और करीब लाने में समाधान शिविर अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से गुरुवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। लघु सचिवालय परिसर में आयोजित शिविर में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं, संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए डीसी ने कहा कि समाधान शिविर केवल शिकायतें सुनने का मंच नहीं, बल्कि बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और त्वरित सेवा प्रदान करने का प्रभावी माध्यम है। शिविर में बिजली, पानी, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, राजस्व मामलों, पेंशन, अवैध कब्जों, स्वच्छता, सड़क संबंधी समस्याओं सहित कई विषयों से जुड़ी समस्याएं दर्ज हुई। डीसी ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

ऐतिहासिक उपलब्धि: संस्कारम के छात्र व झज्जर के कप्तान हर्षित का राष्ट्रीय टीम में चयन
संस्कारम स्कूल के छात्र हर्षित का नाम SGFI
हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम में
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के होनहार छात्र व झज्जर शहर के निवासी हर्षित का चयन प्रतिष्ठित SGFI (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। वह अपनी इस उपलब्धि से पूरे झज्जर जिले को गौरवान्वित करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। हर्षित की इस शानदार सफलता के पीछे उनके स्कूल के क्रिकेट कोच श्री आनंद यादव का समर्पित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण रहा है, जिनके नेतृत्व में उन्होंने भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय चयन टूर्नामेंट में झज्जर टीम की ओर से खेलते हुए अपना असाधारण प्रदर्शन दर्ज कराया, जहाँ तीन निर्णायक मैचों में उन्होंने क्रमशः 137 रन (नॉट आउट), 67 रन (नॉट आउट) और 54 रन बनाकर कुल 258 रन बनाए जिसने चयनकर्ताओं को राष्ट्रीय टीम में उनके चयन के लिए मजबूर कर दिया। उनकी इस उपलब्धि पर संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉक्टर महिपाल ने हर्षित को विशेष रूप से शुभकामनाएं दी हैं और आगे के लिए उनका मार्गदर्शन किया है, जिससे हर्षित का उत्साह दोगुना हो गया है। अब हर्षित इस रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के आधार पर 05 से 09 दिसंबर तक हिसार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसमें देश भर की कुल 42 टीमें हिस्सा लेंगी।

खेल स्टेडियम माजरा (डी)

अमन – हार्दिक हादसे ने सरकार की खेल डिप्लोमेसी की पोल खोली: विक्रम कादयान
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- लाखन माजरा व बहादुरगढ़ स्टेडियम में हुए दर्दनाक हादसे में बास्केटबॉल के उभरते सितारे हार्दिक राठी और अमन की मौत ने पूरे खेल जगत को झकझोर दिया है। हरियाणा सरकार ओलंपिक में चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ने के दावे कर रही थी, लेकिन स्टेडियमों की बदहाल हालत ने सरकार की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यह कहना है कांग्रेस नेता विक्रम कादयान का। कादयान ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित और बेहतर खेल ढांचा न होने के कारण भारत ने दो अंतरराष्ट्रीय सितारे खो दिए, जिनके दम पर ओलंपिक मेडल की उम्मीद थी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 3500 करोड़ के खेल बजट में से हरियाणा को मात्र 80 करोड़ का अनुदान देकर खिलाड़ियों का अपमान किया है। यदि बजट पर्याप्त होता, तो स्टेडियमों की हालत सुधर जाती और खिलाड़ियों को जिंदगी से हाथ न धोना पड़ता। उन्होंने कहा कि रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा दिए अनुदान का भी उपयोग खेल ढांचों पर नहीं किया गया। कांग्रेस सरकार में बने सैकड़ों स्टेडियम 11 वर्षों से वीरान पड़े हैं, जिन्हें खेल नीति से अलग कर दिया गया, जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खेल नीति ने भारत को खेल महाशक्ति बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। कादयान ने बताया कि माजरा दूबलधन स्टेडियम 15 साल से जलभराव के तालाब में बदल चुका है, जबकि यहीं से सत्यवान, सत्यव्रत, साक्षी मलिक, और प्रो कबड्डी खिलाड़ी दर्शन, हितेश व पवन कुमार जैसे चैंपियन निकले। इसी प्रकार बेरी, दूबलधन, डीघल, छारा, धांधलान, मातन, छोछी, छुड़ानी सहित अनेक गांवों के स्टेडियम खंडहर बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकार खेल स्टेडियमों की बजाय शराब ठेकों के प्रचारदृप्रसार में लगी हुई है, जिसके कारण नशे का जाल दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। जब तक खेल सरकार की प्राथमिकता नहीं बनेंगे, तब तक नशा खत्म नहीं हो सकता। कादयान ने सवाल उठाया कि खेल बजट का बड़ा हिस्सा गुजरात में और हरियाणा के हिस्से ऊंट के मुंह में जीरा जैसा क्यों? हरियाणा ने बजरंग पुनिया, दीपक पूनिया, मनु भाकर, वीरेंद्र सहवाग, अमन सहरावत, सुनीता डबास, सोनू मांडोठी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं, पर आज अखाड़े और स्टेडियम बदहाली की मार झेल रहे हैं। अंत में उन्होंने हरियाणा सरकार से स्टेडियमों की वास्तविक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की और खिलाड़ियों के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा का आभार व्यक्त किया।

सितम्बर व अक्तूबर-2025 में संचालित हुई डी.एल.एड. परीक्षा का परिणाम घोषित’
बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in
पर देख सकते हैं परिणाम
भिवानी, 27 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार व उपाध्यक्ष श्री सतीश शाहपुर ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा सितम्बर-अक्तूबर-2025 में संचालित करवाई गई डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2022-2024 प्रथम ध्द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर), प्रवेश वर्ष-2023-2025 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर), द्वितीय वर्ष (नियमित) व प्रवेश वर्ष-2024-2026 प्रथम वर्ष (नियमित) तथा प्रवेश वर्ष-2020-2022 से 2021-2023 प्रथमध्द्वितीय वर्ष (मर्सी चांस) की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। सम्बन्धित छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. परीक्षाएं सितम्बरध्अक्तूबर-2025 की परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 23,628 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2022-24 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 457 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 296 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 64.77 रही है। डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2022-24 द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) में 1102 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 879 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 79.76 रही है। उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2023-25 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 385 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 252 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 65.45 रही है। डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2023-25 द्वितीय वर्ष (नियमित) में 1594 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 985 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 61.79 रही है। उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2024-26 प्रथम वर्ष (नियमित) में 19,993 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 13,214 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 66.09 रही है। उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2020-22 प्रथम वर्ष (मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 80.00 तथा द्वितीय वर्ष (मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 100 प्रतिशत रही है। इसके अतिरिक्त डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2021-23 प्रथम वर्ष (मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 71.43 तथा द्वितीय वर्ष (मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 88.89 प्रतिशत रही है। उन्होंने बताया कि छात्र-अध्यापकों की Performance Sheets शिक्षण संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी। इस परीक्षा में रि-अपीयर रहें छात्र-अध्यापक आगामी परीक्षा हेतु 05 दिसम्बर, 2025 से सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा परिणाम में रि-अपीयर रहें छात्र-अध्यापकों की परीक्षा फरवरीध्मार्च-2026 में संचालित करवाई जानी है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु तिथियां निर्धारित कर दी गई है। रि-अपीयर परीक्षा के लिए शुल्क 800 रूपये प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर है तो परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रूपये अतिरिक्त देय होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000 रूपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा। सम्बन्धित शिक्षण संस्थान बिना विलम्ब शुल्क 05 दिसम्बर से 19 दिसम्बर, 2025तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर, 2025, 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 27 दिसम्बर, 2025 से 02 जनवरी, 2026 तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 03 जनवरी से 09 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी सम्बन्धित संस्थाएं निर्धारित तिथियों में ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसके उपरान्त आवेदन का अवसर नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा परिणाम के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनरू जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शादी विवाह आदि कार्यक्रम में तय समय सीमा के बाद अगर ऊंची आवाज में डीजे बजाया तो अब खैर नहीं: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह
ट्रैक्टरों पर कानफोड म्यूजिक सिस्टम बजाने पर भी होगी कार्रवाई’

झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- डीजीपी हरियाणा श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी थाना प्रबंधक चैकी प्रभारियों को रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर व डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यदि रात 10 बजे के बाद कोई डीजे या लाउडस्पीकर बजाता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाए। उन्होंने आमजन से भी कहा है कि अगर कोई भी रात 10ः00 बजे के बाद डीजे बजता है तो आप उसकी सूचना डायल 112 पर दे सकते हैं। जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता से मौका पर पहुंचकर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति रात 10 बजे से पहले तथा सुबह 6 बजे के बाद डीजे अथवा लाउडस्पीकर चलाना चाहता है तो इसके लिए उसे प्रशासनिक अनुमति लेना आवश्यक है। अनुमति लेकर भी डीजे या लाउडस्पीकर नियम अनुसार निर्धारित की गई आवाज तक ही बजाया जा सकता है। जिससे कि ध्वनि प्रदूषण की स्थिति उत्पन्न न हो। पुलिस कमिश्नर ने डीजे संचालकों को भी निर्देश दिए हैं कि वे सभी डीजे संचालक अपने डीजे वाहन पर एक पट्टिकाध्प्लेट लगाएंगे, जिस पर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह की तरफ से जारी की गई हिदायतें लिखी होंगी। जिनमें रात 10रू00 बजे के बाद डीजे बजाना कानूनन अपराध है, यदि किसी कार्यक्रम में 10रू00 बजे के बाद डीजे बजते हुए पाया गया तो डीजे संचालक व डीजे बजवाने वाले, दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि विवाह शादियों में अथवा अन्य अवसर पर डी जे अथवा लाउडस्पीकर की ऊंची आवाज व लापरवाही से की जाने वाली आतिशबाजी लोगों की परेशानी का कारण बनता है। दरअसल, झज्जर जिला में कुछ सामुदायिक केंद्र व मैरिज पैलेस आवासीय कालोनियों में स्थित है, जहां अक्सर शादी अथवा किसी अन्य समारोह के दौरान करकश आतिशबाजी, ऊंची ध्वनि में डीजे व लाउडस्पीकर के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। एक तरफ जहां विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं बीमार व हर आयु वर्ग के लोगो को किसी न किसी तरह से परेशानी होती है। ध्वनि प्रदूषण से होने वाली परेशानियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिला के सभी थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों को नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार निवारक कार्यवाही करने के निर्देश किए हैं। दिन में भी बिना अनुमति के ऊंची आवाज में डीजे बजाने के कारण ऊंची ध्वनि से होने वाली परेशानियों से आमजन को तुरंत राहत दिलाने तथा ऊंची आवाज में डीजे व लाउडस्पीकर चलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीजे पर अश्लील गाने नहीं बजाये जाएंगे अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सड़कों पर ट्रैक्टरों के पीछे कानफोड म्यूजिक सिस्टम बजाता हुवा पाया जाता है तो तुरंत ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करें आजकल देखने में आ रहा है कि गांव और शहरी इलाकों में लड़के ट्रैक्टर की सीट के पीछे बड़े म्यूजिक सिस्टम लगवा कर उन्हें मोडिफाई करवा कर बहुत तेज आवाज में बजाते हैं जिससे दूसरे चलने वाले वाहनों तथा राहगीरों का ध्यान भी भटक जाता है और हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

महिला सशक्तिकरण के लिए दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और डायल 112 के बारे में जागरूक किया
बहादुरगढ़, 27 नवंबर, अभीतक:- डीजीपी हरियाणा श्री ओपी सिंह के कुशल नेतृत्व में और पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन में दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में निरीक्षक सतीश कुमार की देखरेख में एक जागरूकता कार्यक्रम माडल पब्लिक स्कूल और हरदयाल पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से यह बताया गया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने के लिए आत्मरक्षा का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है।इस दौरान दुर्गा शक्ति की टीम ने विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और उनके द्वारा सिखाई जाने वाली तकनीकों की महत्ता समझाई। इन तकनीकों के माध्यम से छात्राएँ न केवल स्वयं की सुरक्षा कर सकती हैं, बल्कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में सही निर्णय लेने और साहसपूर्वक तरिके से उसका सामना भी कर सकती है।इस दौरान डायल 112 की भूमिका और उपयोगिता के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति, चाहे वह सुरक्षा से संबंधित हो, स्वास्थ्य से या अन्य किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, डायल 112 तुरंत और प्रभावी सहायता प्रदान करता है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहती है और संकट की घड़ी में यह नंबर महिलाओं के लिए एक बहुत उपयोगी है।

हत्या के मामले में आरोपी से पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन और मृतक का मोबाइल फोन बरामद
बादली, 27 नवंबर, अभीतक:- गांव फतेहपुर के पार्क में मिले एक व्यक्ति की रहस्यमयी मौत की गुत्थी को थाना बादली पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ के साथ सुलझा लिया था। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान अजीत के रूप में हुई थी, जिसकी हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय जानकारी के आधार पर जांच तेज की तो इसी प्रक्रिया में पुलिस ने एक दम्पति को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर दोनों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी सोमबीर को पुलिस ने आगे की गहन पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान की गई जांच में एक महत्वपूर्ण खुलासा हुआ कि घटना के दिन अजीत को मोबाइल फोन के माध्यम से ही बुलाया गया था। इस पहलू ने मामले की दिशा स्पष्ट कर दी और पुलिस को हत्या की वजह समझने में मदद मिली।रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी सोमबीर से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया, जिससे मृतक को घटना स्थल पर बुलाया गया था। यह फोन पुलिस के लिए एक अहम सबूत साबित हुआ। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी सोमबीर को पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

लड़ाई झगड़ा में चोटे मारने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन में कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चैकी डीघल की टीम ने गांव मंदाना खुर्द में जमीनी विवाद मे लड़ाई झगड़ा के दौरान चोटे मारने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी डिघल ने बताया कि देवेंद्र निवासी मदाना खुर्द जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया जमीनी विवाद को लेकर रितिक, सुनील व अन्य व्यक्तियों ने मिलकर हमारे साथ लाठी और ईटो से हमला किया और रितिक ने मेरे सिर में ईट मारी जो इलाज के लिए हम डिघल आए थे वहां से रोहतक प्राइवेट हॉस्पिटल में आ गये। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियो के खिलाफ थाना दुजाना में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील ,कृष्ण व ऋतिक तीनों निवासी गांव मदाना खुर्द जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया ।माननीय अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025: गीता महोत्सव के तहत आईजीयू मीरपुर में सेमिनार आज
गीतापुरम के रूप में सजेगा बाल भवन परिसर
29 नवंबर से 01 दिसंबर तक बाल भवन में मनाया जाएगा गीता महोत्सव
विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से मिलेगी योजनाओं की जानकारी

रेवाड़ी, 27 नवंबर, अभीतक:- रेवाड़ी में हर साल की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत सर्वप्रथम शुक्रवार 28 नवंबर को सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी मीरपुर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद 29 नवंबर को बाल भवन परिसर में विधिवत रूप से यज्ञ-हवन के साथ तीन दिवसीय गीता महोत्सव का शुभारंभ होगा। महोत्सव का समापन एक दिसंबर की शाम को गीता आरती व दीप दान के साथ किया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेवाड़ी शहर के बाल भवन परिसर में 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सरकारी विभागों के साथ-साथ जिला की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं तथा सैंकड़ों विद्यार्थी भाग लेंगे। महोत्सव के दौरान गीता के ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए अनेक प्रेरणादायी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। डीसी ने बताया कि 29 नवंबर को सुबह दस बजे यज्ञ-हवन के साथ गीता महोत्सव का बाल भवन परिसर में शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे गीता जी की भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए इस शोभायात्रा में नगरवासियों को आकर्षक झांकियों के दर्शन होंगे। तदोपरांत एक दिसंबर को गीता मंत्रोच्चारण होगा व दोपहर दो बजे पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इस दौरान बाल भवन परिसर को गीतापुरम के रूप में सजाया जाएगा। तीनों दिन विभिन्न सरकारी विभागों और सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। डीसी ने कहा कि गीता महोत्सव में सभी आमजन आमंत्रित हैं। कोई भी नागरिक बाल भवन में आकर गीता महोत्सव का आनंद उठा सकता है। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक रोशनी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए – एडीसी राहुल मोदी
समाधान शिविर में आम नागरिकों ने रखी अपनी शिकायतें

रेवाड़ी, 27 नवंबर, अभीतक:- समाधान शिविर में एडीसी राहुल मोदी ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि गांवों में रात के समय गलियों और सड़कों पर उचित रोशनी होनी चाहिए। गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में एडीसी राहुल मोदी ने जनसमस्याओं की सुनवाई की। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली व जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल भी मौजूद रहे। शिविर में गांव रामपुरा की पंचायत ने समस्या रखी कि उनके गांव में स्ट्रीट लाइटें पिछले काफी समय से खराब पड़ी हुई हैं। जिस कारण रात के समय गांव की गलियों में अंधेरा छाया रहता है। एडीसी राहुल मोदी ने पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि रामपुरा सहित जिला के अन्य गांवों में भी स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। गांव हुसैनपुर में डाइट के प्रिंसिपल बीर सिंह ने शिकायत रखी कि उनके संस्थान में पिछले आठ महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है। इस बारे में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। एडीसी ने विभागीय अधिकारियों को इस बारे में तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। गांव लिसान निवासी विजय कुमार ने भी गांव में पेयजल आपूर्ति की समस्या रहने की शिकायत रखी। एडीसी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को पानी की सप्लाई शुरू करवाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में जमीन का इंतकाल ऑनलाइन करवाने, परिवार पहचान पत्र में आय की राशि अपडेट करवाए जाने, सीवरेज, अवैध कब्जों आदि से संबंधित शिकायतें भी आम नागरिकों द्वारा रखी गईं। इस अवसर पर नगराधीश जितेंद्र कुमार, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डीडीपीओ एचपी बंसल, बिजली वितरण निगम के एसडीओ विकास दीप, एडीओ अंकित आदि मौजूद रहे।

बिजली बचाए दो लाख का इनाम पाए: एडीसी राहुल मोदी
योजना का लाभ लेने के लिए 5 दिसंबर तक करें आवेदन

रेवाड़ी, 27 नवंबर, अभीतक:- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण और सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए बिजली की खपत कम करने वाले सरकारी, गैर-सरकारी व औद्योगिक और व्यावसायिक संस्थानों के लिए दो लाख रुपए तक का ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार देने की योजना लागू की है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है। एडीसी राहुल मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा बिजली की खपत कम करने के लिए वर्ष 2024-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि बिजली के नए-नए उपकरणों के अस्तित्व में आने के कारण बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है, सरकार द्वारा बिजली की खपत कम करने के लिए यह योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ऐसे संस्थान जिनमे एक मेगावाट से अधिक का अधिभार हो, वह इस योजना में शामिल किया जाएगा। ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बड़े औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों, जिनमें एक मेगावाट से अधिक लोड है, उन उपभोक्ताओं को पुरस्कार के तौर पर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। पंजीकृत एमएसएमई औद्योगिक संस्थान जिनका कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से 1 मेगावाट तक है, ऐसे उपभोक्ताओं को पुरस्कार राशि के रूप में 2 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। एडीसी ने बताया कि इसी तरह सरकारी भवन व कार्यालय, जिनका कनेक्टिंग लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है, उनको एक लाख रुपए तक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा किसी व्यक्ति विशेष द्वारा ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में कोई नया अनुसंधान एवं विकास का उल्लेखनीय कार्य किया हो तो उसे भी दो लाख रुपए तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। एडीसी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति, संस्थान या औद्योगिक इकाई योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपने आवेदन भरकर अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी के कार्यालय कमरा नं0 205 में 5 दिसंबर तक जमा करवा सकते है। आम नागरिक इस योजना की अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट https://hareda.gov.in/ पर या किसी भी कार्य दिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है।

सीआरएम स्कीम 2025-26 के तहत ड्रॉ में चयनित किसानों के लिए कृषि यंत्र खरीदने की अंतिम तिथि 30 नवंबर
कृषि यंत्र खरीद का बिल 10 दिसंबर तक करें पोर्टल पर अपलोड

रेवाड़ी, 27 नवंबर, अभीतक:- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2025-26 के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए चयनित किए गए 129 किसान अपने कृषि यंत्रों की खरीद कर दस दिसंबर तक अपना बिल एग्रीहरियाणा पोर्टल पर अपलोड कर दें। सहायक कृषि अभियन्ता दिनेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चयनित किसानों को दस्तावेज की जांच करने के बाद कृषि यंत्र खरीदने के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन परमिट जारी कर दिया गया है। चयनित किए गए 129 किसान अपने मनपसंद निर्माता या डीलर से मोल भाव करके 30 नवंबर 2025 तक कृषि यंत्र खरीद लें। उनको विभागीय पोर्टल https://agriharyana.gov.in/ पोर्टल पर कृषि यन्त्र का बिल, ई-वे बिल व मशीन के साथ 10 दिसंबर तक जीपीएस फोटो सहित डीलर के माध्यम से अपलोड करवाना है। उन्होंने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में इन किसानों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया से करवाया गया था।

विद्यालय में विजेता छात्राओं के लिए हुआ सम्मान समारोह
टैलेंट सर्च प्रोग्राम में छात्राओं ने किया ग्रुप डांस

रेवाड़ी, 27 नवंबर, अभीतक:- शहीद रविंद्र कुमार पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस में बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय में विजेता छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्य शोभा रानी भारद्वाज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत टैलेंट सर्च प्रोग्राम का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई थी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास ने ग्रुप डांस में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने बताया कि गणित प्राध्यापिका किरण यादव के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुति दी थी। इस अवसर पर सरपंच महेश कुमार, पूर्व सरपंच गजराज सिंह, सुनील कुमार, एसएमसी प्रधान सुमन, हेडमास्टर लालचंद, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, उर्मिला यादव, डेजी, सुमन यादव, सुमन, सोनू यादव, पुष्पा यादव, पूनम यादव, मोना यादव, राजबाला, वंदना, सुषमा शर्मा, मांगेराम, अनीता यादव, सुशील यादव, मंजीत, सुमन लता, शोभा देवी, उषा यादव, रेनू, पूजा डीपी सपना, एबीआरसी संतोष, होशियार सिंह, नीलम, पूनम, करण सिंह और इंद्र उपस्थित रहे।

आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निवारण: डॉ. कृष्ण कुमार
बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने सुनी जनसमस्याएं

बावल, 27 नवंबर, अभीतक:- बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने रेवाड़ी स्थित अपने कार्यालय में गुरुवार को लोगों की समस्याएं सुनी। विधायक ने मौके पर ही समस्याओं का निवारण कराया। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अन्तोदय की भावना से बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है और जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर धरातल पर उतार रही हैं। उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र में भी तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी आमजन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

झज्जर: पोल हादसे में जान गंवाने वाले अमन के पिता का फिर छलका दर्द
कहाः मदद नहीं,केवल दोषियों के खिलाफ चाहिए कार्यवाहीं
कैमरे के सामने बोले अमन के पिता, रोहतक पीजीआई और खेल विभाग पूरी तरह से दोषी
पिता सुरेश बोले,मेरे बच्चें है होनहार,मदद तो सरकार को मैं ही दे सकता हूं, लेकिन मुझे चाहिए कार्यवाही
खेल स्टेडियम में पहले भी ऐसे ही जा चुकी है एक बच्चे की जान,फिर भी नहीं जागा खेल प्रशासन
बहादुरगढ़ के बिग्रेडियर होश्यािर सिंह स्टेडिम में पोल गिरने से गई थी अमन की जान
पिता बोले,पोल गिरने से कट गई थी उसके बेटे की पेट की आंतडिया,नहीं मिला समय पर इलाज
हादसे के बाद से पिता और मां दोनों के ही नहीं थम रहे बेटे की मौत पर आंसू
मां ने बताया घोर लापरवाहीं, कहाःएक घंटे की कह कर गया था अमन,नहीं पता था अब वापिस लौटकर कभी नही आएगा
बेटा अमन हमेशा देता था आश्वासन,यकीन करो मां एक दिन इंटरनेशनल जरूर खेलूंगा
दोषियों को मिले सबक, किसी का बेटा कभी भी अपनी मां को इस तरह रोता बिलखता छोड़कर न जाए
परिजनों ने अमन को बताया होनहार खिलाड़ी,कहारू उनके साथ-साथ देश ने भी खोया है होनहार खिलाड़ी

हरियाणा डीजीपी ओपी सिंह को थार मालिक ने भेजा लीगल नोटिस
कहा: 15 दिन में सार्वजिनक माफी मांगें’

गुुरूग्राम, 27 नवंबर, अभीतक:- गुरुग्राम के एक थार मालिक ने हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह को उनके द्वारा दिये गए बयान को लेकर लीगल नोटिस भेज दिया है। यह मामला 8 नवंबर को दिए गए उस बयान से जुड़ा है जिसमें गुरुग्राम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीजीपी ने कहा था कि थार और बुलेट चलाने वाले अधिकतर लोग अपराधी मानसिकता के होते हैं. इस टिप्पणी के बाद से ही यह बयान सोशल मीडिया पर भी विवाद में आ गया था। दरअसल 8 नवंबर को गुरुग्राम में डीजीपी ओपी सिंह ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों पर बात करते हुए थार और बुलेट वाहन चालकों के व्यवहार पर टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी को कई लोगों ने आपत्तिजनक भरा बताया था, यहां तक की पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर प्रतिक्रिया दी थी। वहीं अब गुरुग्राम के एक थार मालिक ने इसे व्यक्तिगत तौर पर अपमानजनक मानते हुए कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना। थार मालिक ने अपने वकील के माध्यम से क्ळच् को भेजे नोटिस में कई प्रमुख मांगें रखी है। शिकायतकर्ता सर्वो मित्र ने लीगल नोटिस में डीजीपी से 15 दिन के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के साथ थार वाहन मालिकों पर दिए गए बयान को वापस लेने की मांग की है। नोटिस में यह भी लिखा गया है कि डीजीपी के बयान के बाद लोगों ने थार मालिक का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है, जिससे उसे मानसिक तनाव और सामाजिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। थार मालिक का आरोप है कि बयान के बाद लोग मुझे देखकर ताने मारते हैं कि यह बयान मेरे जैसे हजारों वाहन मालिकों की छवि खराब करता है। बहरहाल अगर 15 दिन में डीजीपी की ओर से माफी या बयान वापसी नहीं होती है तो थार मालिक ने कहा है कि वह आगे अदालत में जाने पर भी विचार करेगा।

सावधान: निजी वाहनों पर पुलिस लिखना व वर्दी, कैप रखना होगा गैरकानूनी – डीजीपी हरियाणा
हरियाणा में अब निजी वाहनों पर श्पुलिसश् लिखना या श्पुलिसश् की वर्दीध्कैप रखना गैरकानूनी है। इस तरह की हरकत पर अब सख्त कार्रवाई होगी, जिसके तहत तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके और आम जनता और पुलिस के बीच भ्रम की स्थिति न बने।

चंडीगढ़: युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: आरती सिंह राव
सिरसा जिला में कई मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे
20 मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई
कहा, अवैध दवा विक्रेताओं के खिलाफ आगे भी जाँच एवं छापा मारी अभियान जारी रहेगा।

भिवानी: अध्यापक पात्रता परीक्षा के देरी से आए परिणामों व परिणामों में द्वितीय चरण की जांच के बाद हुए परिणाम परिवर्तन पर बोर्ड चेयरमैन ने दी सफाई
बोर्ड चेयरमैन ने कहा रू किसी परीक्षार्थी के साथ अन्याय ना हो, इसके लिए सिक्योरिटी ऑडिट करवाया गया, ताकि मामला लिटिगेशन में ना जाए
एचटेट परीक्षाओं के संचालन के दौरान हुई अनियमित्ताओं को बोर्ड चेयरमैन ने माना
बोर्ड चेयरमैन पवन कुमार बोले रू परीक्षाओं के संचालन के दौरान एजेंसी के वीडियोग्राफर मोबाईल लेकर परीक्षा केंद्रों में गए, सुप्रीडेंट के कमरे में एआई आधारित एलसीडी स्क्रीन भी परीक्षा संचालक प्रबंधन एजेंसियों ने नहीं लगाया
बोर्ड चेयरमैन ने कहा रू अनियमित्ता बरतने वाली एजेंसी पर लगाया गया भारी जुर्माना, एजेंसी को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है
अध्यापक पात्रता परीक्षा में 1284 परीक्षार्थियों के परिणाम को लेकर बोले चेयरमैन रू परीक्षार्थियों ने जो गोले हल्के भरे थे व गहराई से भरे थे, उनकी जांच स्कैनर से दोबारा की गई, इसीलिए आया परिणाम में अंतर
परिणाम शिक्षा बोर्ड ने नहीं बल्कि स्कैनर की जांच से बदला : बोर्ड चेयरमैन

करनाल: काला राणा गैंग से जुड़े बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने ग्रेनेड ओर विस्फोटक बरामद किया
बम निरोधक दस्ते ने ग्रेनेड को डिस्पोज कर दिया
शाम चार बजे एसटीएफ इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता करेगी

रोहतक: मृतक खिलाड़ी हार्दिक के घर पहुंचे खेल मंत्री गौरव गौतम
खेल मंत्री गौरव गौतम ने परिजनों से की मुलाकात
परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना।

चंडीगढ़: युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी – आरती सिंह राव
सिरसा जिला में कई मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे
20 मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई
कहा, अवैध दवा विक्रेताओं के खिलाफ आगे भी जाँच एवं छापा मारी अभियान जारी रहेगा।

हरियाणा सरकार ने आज एचसीएमएस एसोसिएशन की दो घंटे की प्रस्तावित पेन डाउन स्ट्राइक के मध्य नजर स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के ठोस प्रबंध किए हैं। इस दौरान राज्यभर में सभी इमरजेंसी सेवाएं संचालित रहेंगी। साथ ही ओपीडी सेवाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सिरतार संस्थान, रोहतक की शासी निकाय की 7वीं बैठक आज हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में होगी जिसकी अध्यक्षता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी करेंगे। संस्थान की गतिविधियों, सेवा नियमों व स्मार्ट क्लासरूम पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के दो खिलाड़ियों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सभी खेल परिसरों में उपकरणों के त्वरित निरीक्षण और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित परिवारों को तुरंत वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी का आज गुरुग्राम दौरा’
टेस्ला सेंटर का करेंगे उद्घाटन
सेक्टर 48 में टेस्ला सेंटर का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के दो खिलाड़ियों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया, परिजनों को पाँच-पाँच लाख की सहायता घोषित’
इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार परिवारों के साथ-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
खेल उपकरणों की खराब स्थिति पर मुख्यमंत्री का सख्त एक्शन, खेल परिसरों के संपूर्ण निरीक्षण के आदेश’
खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, खेल विभाग को मरम्मत व रखरखाव मजबूत करने के दिए निर्देश’
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त और स्पष्ट निर्देश’
ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं- मुख्यमंत्री’

गुरुग्राम – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में टेस्ला सेंटर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत’
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
साइबर सिटी गुरुग्राम विकास की एक नई मंजिल तय करने जा रहा है- मुख्यमंत्री
टेस्ला जैसी विश्व विख्यात कंपनी का गुरुग्राम में खुलना गौरव का विषय – मुख्यमंत्री
इस केंद्र के उद्घाटन अवसर पर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई – मुख्यमंत्री
हरियाणा में यह टेस्ला का पहला केंद्र खुला टेस्ला कंपनी का बहुत-बहुत स्वागत – मुख्यमंत्री
हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों का बन चुका है हब- मुख्यमंत्री
2014 से पहले हरियाणा का निर्यात 70 हजार करोड रुपए था – मुख्यमंत्री
अब ये निर्यात 2025 में 2 लाख 75 हजार करोड रुपए को भी कर चुका है पार – मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने छुआ विकास की नई ऊंचाइयों को – मुख्यमंत्री
हरियाणा बन रहा है प्रमुख उद्योगों का बड़ा केंद्र – मुख्यमंत्री
पिछले 11 वर्षों में हरियाणा ने स्थापित किए विकास के नए कीर्तिमान – मुख्यमंत्री
हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए इज ऑफ डूइंग बिजनेस को किया लागू – मुख्यमंत्री
गत 11 वर्षों में प्रदेश में 12 लाख 20 हजार 872 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग लगे – मुख्यमंत्री
हरियाणा में अलग से एक एमएसएमई विभाग का भी किया गया गठन – मुख्यमंत्री
हरियाणा में कास्ट ऑफ डूइंग बिजनेस को कम करने के लिए औद्योगिक प्लॉटों के लिए विशेष लीजिन्ग पॉलिसी बनाने का भी लिया निर्णय – मुख्यमंत्री
हरियाणा के इस तेजी से हो रहे विकास में टेस्ला का योगदान भी अत्यंत महत्वपूर्ण होगा – मुख्यमंत्री

कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत के लिए गौरव का क्षण- ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
रोहतक में खिलाड़ी की मौत पर विज ने जताया दुःख – जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कड़ी कार्रवाई

चण्डीगढ़, 27 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि भारत को एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा और खेल क्षेत्र में उसकी मजबूत पहचान को दर्शाती है। ऊर्जा मंत्री श्री विज मीडिया प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत स्वागत है। दूसरी बार मेजबानी प्राप्त होना देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। रोहतक में एक खिलाड़ी की मृत्यु पर चिंता जताते हुए श्री विज ने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए और यदि किसी अधिकारी की लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए हर विषय को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं, जवाबदेही तय होनी चाहिए।

ममता बैनर्जी का नहीं, उनका अहंकार बोल रहा है, अहंकारी स्वयं नष्ट हो जाता है: ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
पंजाब को लूटकर खोखला कर दिया, आज सबसे अधिक कर्ज में डूबा राज्य: विज का कटाक्ष
संविधान पर हमला कांग्रेस ने किया था, इमरजेंसी इसका सबसे बड़ा प्रमाण: अनिल विज’

चण्डीगढ, 27 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को रावण के अंहकार के बारे में याद दिलाते हुए कहा कि ‘‘यह ममता बैनर्जी नहीं बल्कि उनका अहंकार बोल रहा है और अहंकारी अपने आप ही खत्म हो जाता है। अहंकार तो रावण में भी था, मगर वह तहस नहस हो गया। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए ब्यान कि भाजपा सीमावर्ती इलाकों में एसआईआर के जरिए सीएए लागू करने की कोशिश कर रही है, और अगर बंगाल में मुझे निशाना बनाया गया, तो मैं देश हिला दूँगी, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। एक अन्य प्रश्न कि इस समय पंजाब कर्ज वाला सबसे बड़ा राज्य बन गया है, पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री अनिल विज ने पंजाब की मौजूदा और पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘पंजाब को लूट कर खा गए यह लोग। पंजाब एक वक्त देश का सबसे उन्नत प्रदेश माना जाता था लेकिन समय-समय पर यहां विभिन्न दलों का शासन रहा है उन्होंने पंजाब को खोखला कर दिया। आज पंजाब के ऊपर कर्ज बहुत ज्यादा है और पंजाब की हालत भी बहुत खराब है। हाल ही में राहुल गांधी ने कहा है कि संविधान पर हमला नहीं होने देंगे, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘संविधान के ऊपर कोई भी हमला नहीं कर रहा और सभी काम संविधान के अनुसार हो रहे हैं तथा संविधान के अनुसार सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। बल्कि संविधान पर हमला कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने संविधान को एक किनारे रखकर इमरजेंसी लगा दी थी तथा सबके मौलिक अधिकार छीन लिए थे। श्री विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी रोजाना संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करते हैं, वे कभी चुनाव आयोग पर हमला करते हैं तो कभी सीबीआई पर हमला करते हैं और संविधान पर प्रहार लगातार कांग्रेस पार्टी कर रही है’’।

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया डीएलएड परीक्षा का परिणाम’
बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षार्थी देख सकते है डीएलएड परीक्षा का परिणाम: चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार
प्रदेशभर में कुल 23 हजार 628 छात्र-अध्यापकों ने दी थी डीएलएड परीक्षा: चेयरमैन डा. पवन कुमार
डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-24 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर में 64.77 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण: बोर्ड चेयरमैन
डीएलएड प्रवेश वर्ष 2023-25 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर में 65.45 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण: बोर्ड चेयरमैन
डीएलएड प्रवेश वर्ष 2024-26 प्रथम वर्ष की नियमित में 66.09 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण: डा. पवन कुमार
शिक्षा बोर्ड के 198 कच्चे कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देने की प्रक्रिया जल्द की जाएगी पूरी, बोर्ड कर्मचारी के रूप में किया जाएगा समाहित: बोर्ड चेयरमैन
2025 की अध्यापक पात्रता परीक्षा जनवरी 2026 के द्वितीय सप्ताह तक की जा सकती है संचालित : बोर्ड चेयरमैन।

दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण, वहीं रणसिंह कला गांव मॉडल से राहत की बयार
पराली प्रबंधन में पंजाब ने दिखाया देश को रास्ता: रणसिंह कलां से पूरे भारत के किसानों को संदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान’
रणसिंह कलां जैसे गांवों ने दिखा दिया है कि वैज्ञानिक प्रबंधन के जरिये बिना आग लगाए भी खेतों की सफाई और अगली फसल की तैयारी संभव है – शिवराज सिंह
खेत स्तर पर वैज्ञानिक पद्धतियां ईमानदारी से अपनाई जाएं और पंचायत तथा समुदाय सक्रिय भूमिका निभाएं- शिवराज सिंह’
सरसों जैसी तिलहन फसलों को बढ़ावा और आयात पर निर्भरता घटाने का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का आह्वान’
वास्तविक विकास फील्ड में जाकर, खेतों पर खड़े होकर और किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव समझने से ही संभव है, इसलिए लगातार विभिन्न राज्यों के गांवों का दौरा कर रहे हैं शिवराज सिंह

मोगा, 27 नवंबर, अभीतक:- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज पंजाब के मोगा जिले के रणसिंह कलां गांव में किसानों और ग्रामीणों के साथ संवाद किया। उन्होंने पराली नहीं जलाने, फसल अवशेष प्रबंधन, कम रासायनिक खाद के उपयोग और पानी-बचत वाली खेती के लिए गांव की पंचायत और किसानों को बधाई दी तथा इसे पूरे देश के लिए प्रेरक आदर्श बताया। देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर है, वहीं उत्तरी भारत में पराली जलाने से उठने वाला धुआं भी प्रदूषण बढ़ाने की एक बड़ी वजह रहा है। ऐसे में पंजाब के रणसिंह कलां गांव का पराली न जलाने वाला प्रयोग एक सकारात्मक बदलाव की बयार के रूप में देखा जा रहा है।
पराली जलाने पर रोक और पंजाब की नई पहचान
पराली प्रबंधन पर हितधारकों के साथ संवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं ने पूरे देश को चिंतित किया, क्योंकि इससे खेत तो साफ दिखता था लेकिन मित्र कीट नष्ट हो जाते थे और गंभीर वायु प्रदूषण पैदा होता था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है और रणसिंह कलां जैसे गांवों ने दिखा दिया है कि वैज्ञानिक प्रबंधन के जरिये बिना आग लगाए भी खेतों की सफाई और अगली फसल की तैयारी संभव है। शिवराज सिंह ने कहा कि पंजाब ने पराली प्रबंधन का ऐसा मॉडल विकसित किया है, जिसे पूरे देश में ले जाया जाएगा, ताकि किसानों को विकल्पों की ठोस जानकारी मिले और पर्यावरण-संवेदनशील खेती को बढ़ावा मिले।
रणसिंह कलां: छह साल से बिना पराली जलाए खेती
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि रणसिंह कलां गांव के किसान पिछले 6 वर्षों से पराली नहीं जला रहे हैं, बल्कि फसल अवशेष को खेत में मिलाकर डायरेक्ट सीडिंग और हैप्पी सीडर जैसी तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। इससे मिट्टी में कार्बन और जैविक पदार्थ बढ़ रहे हैं, रासायनिक उर्वरकों की खपत घट रही है और उत्पादन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ रहा है। उन्होंने सरपंच श्री प्रीत इंदरपाल सिंह और पूरे गांव को बधाई देते हुए कहा कि यह गांव देशभर के उन क्षेत्रों के लिए संदेश दे रहा है, जहां अभी भी पराली जलाई जाती है, कि अवशेष को खाद और मल्चिंग के रूप में उपयोग कर पानी, डीजल और खाद बचाते हुए भी अच्छी पैदावार ली जा सकती है।
किसानों के साथ खेत पर तकनीकी संवाद’
श्री चैहान ने खेत में किसान गोपाल सिंह के साथ खड़े होकर सीधी बिजाई वाले गेहूं की फसल का निरीक्षण किया और जर्मिनेशन, जड़ों (क्राउन रूट) और सिंचाई की जरूरत के वैज्ञानिक पक्ष को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने बताया कि फसल की शुरुआती अवस्था में क्राउन रूट विकसित होने तक अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ी और एक माह तक बिना पलेवा के भी फसल स्वस्थ खड़ी है, जिससे पानी और डीजल की महत्वपूर्ण बचत संभव हुई है। केंद्रीय मंत्री श्री चैहान ने यह भी रेखांकित किया कि किसान पहले जितनी मात्रा में क्।च् और यूरिया डालते थे, अब उससे कम उर्वरक से काम चल रहा है, जबकि उत्पादन में कमी की आशंका नहीं है, क्योंकि पराली की मल्चिंग से खरपतवार दब रहे हैं, मिट्टी की नमी बनी हुई है और मित्र जीव सुरक्षित हैं।
मल्चिंग, मिट्टी की उर्वरता और लागत में कमी’
संवाद के दौरान श्री चैहान ने समझाया कि पराली को जलाने की बजाय खेत में मिलाने से प्राकृतिक मल्चिंग हो जाती है, जिससे मिट्टी का तापमान नियंत्रित रहता है, नमी संरक्षित होती है और खरपतवार कम उगते हैं। इससे किसानों को निराई-गुड़ाई, सिंचाई और रासायनिक दवाओं पर होने वाला खर्च घटता है तथा मिट्टी का ऑर्गेनिक कार्बन स्तर सुधरने से पैदावार की स्थिरता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि पंजाब के इस प्रयोग से स्पष्ट है कि पर्यावरण की रक्षा और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लक्ष्य साथ-साथ चल सकते हैं, बशर्ते खेत स्तर पर वैज्ञानिक पद्धतियां ईमानदारी से अपनाई जाएं और पंचायत तथा समुदाय सक्रिय भूमिका निभाएं।
तिलहन को बढ़ावा और आयात पर निर्भरता घटाने का आह्वान’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसान गुरप्रीत सहित ग्रामीणों के सुझावों का उल्लेख करते हुए कहा कि तिलहन फसलों जैसे सरसों को अपनाने से किसान न केवल अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं बल्कि देश को खाद्य तेल के आयात पर निर्भरता से भी मुक्त करने में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी देश को बड़ी मात्रा में खाद्य तेल बाहर से मंगाना पड़ता है, जिससे कीमती विदेशी मुद्रा बाहर जाती है, जबकि यदि खेती के एक हिस्से में तिलहन बढ़ाए जाएं तो राष्ट्रीय जरूरतें घरेलू उत्पादन से पूरी की जा सकती हैं। उन्होंने गांव के किसानों को इस सोच के लिए धन्यवाद देते हुए इसे “देश सेवा” की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया और कहा कि पंजाब जैसे अग्रणी कृषि राज्य से शुरू हुई यह पहल देशभर में तिलहन मिशन को नई गति दे सकती है।
दलहन की एमएसपी पर पूरी खरीद होगी
श्री चैहान ने रणसिंह कलां के खेत से ही किसानों को बड़ा आश्वासन देते हुए कहा कि जो किसान तुअर, उड़द, मसूर और चना जैसी दलहन फसलों की बुवाई करेंगे, उनकी पूरी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी जाएगी। उन्होंने माना कि किसान के लिए यह पूरी तरह वाजिब अपेक्षा है कि यदि उचित दाम मिलें तो वह अधिक उत्पादन करने के लिए तैयार है, इसलिए सरकार इन फसलों की एमएसपी खरीद की पूर्ण गारंटी देगी, बशर्ते किसान रजिस्ट्रेशन करा लें। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि दलहन उत्पादन बढ़ने से देश की प्रोटीन सुरक्षा मजबूत होगी, दालों के दाम स्थिर रहेंगे और आयात पर निर्भरता घटेगी, जिससे किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ पहुंचेगा।
पंजाब के मॉडल गांव और जनभागीदारी की सराहना’
श्री चैहान ने रणसिंह कलां की पंचायत की सराहना करते हुए कहा कि इस गांव ने पर्यावरण-संवेदनशील खेती, फसल अवशेष प्रबंधन, नशामुक्ति, फसल विविधिकरण और सामुदायिक भागीदारी के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा पराली नहीं जलाने के लिए प्रोत्साहन, पानी बचाने वाली फसलों को बढ़ावा और ग्राम स्तर पर सामूहिक निर्णयों ने इसे वास्तविक अर्थों में “मॉडल गांव” बना दिया है। मंत्री श्री चैहान ने गांववासियों के आतिथ्य का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां की देसी मक्के की रोटी केवल भोजन नहीं, बल्कि पंजाब और रणसिंह कलां के स्नेह और संस्कारों की प्रतीक है, और वे इस आत्मीयता के लिए पंजाब के लोगों के आभारी हैं।
किसानों से सीधा संवाद और नीतिगत संकल्प’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि वास्तविक विकास फील्ड में जाकर, खेतों पर खड़े होकर और किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव समझने से ही संभव है, इसलिए वे लगातार विभिन्न राज्यों के गांवों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पंजाब के किसानों और रणसिंह कलां जैसे गांवों से मिले फीडबैक के आधार पर केंद्र सरकार कृषि और ग्रामीण विकास की नीतियों को और अधिक परिणामोन्मुख, स्थानीय जरूरतों के अनुरूप और पर्यावरण हितैषी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाती रहेगी, ताकि खेती लाभकारी हो और गांव मजबूत बनें।

गुरुग्राम में देश के पहले ज्मेसं ।सस .पद.व्दम ब्मदजमत का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज गुरुग्राम में देश के पहले टेस्ला ऑल इन वन केंद्र के ऐतिहासिक उद्घाटन किया।
गुरुग्राम में वैश्विक ब्रांड्स का निरंतर आगमन इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि हरियाणा की निवेश-हितैषी नीतियां और औद्योगिक अनुकूल वातावरण देश में शीर्ष स्थान पर हैं।
यह केंद्र प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस अवसर पर टीम हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी विधायिका बिमला चैधरी, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंवर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दंपत्ति व बेटी से मारपीट मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज सख्त, एसएचओ से बोले लड़कियां शहर में आ-जा न सके, मैं अपने शहर में ये होने नहीं दूंगा
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए’

चंडीगढ़, 27 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला में जनसमस्याएं सुनते हुए युवती व उसके परिवार से हुई मारपीट मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अम्बाला कैंट थाने के एसएचओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “मैं अपने शहर में ये नहीं होने दूंगा, लड़कियां शहर में आ-जा न सके, ये मेरे और तेरे लिए मरना है। उन्होंने कहा कि जिन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए और मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। इससे पहले, ऊर्जा मंत्री अनिल विज के समक्ष अम्बाला छावनी हाउसिंग बोर्ड निवासी दंपत्ति ने अपनी शिकायत दी थी। दंपत्ति ने बताया कि उनकी बेटी गत शाम कोचिंग सेंटर से घर वापस लौट रही थी, तभी दो युवकों ने उनकी बेटी का पीछा गया और गाली-ग्लोच की। इस पर युवती ने माता-पिता को तुरंत फोन करके मौके पर बुला लिया। युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने मौके से डॉयल 112 को फोन कर पुलिस बुलाई, कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची मगर इससे पहले ही युवकों ने परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद वह रात्रि सिविल अस्पताल मैडिकल कराने पहुंचे तो वहां भी 15 युवक इकट्ठा हो गए जोकि उन्हें गोलियों से मारने की धमकी दे रहे थे। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कैंट थाने के एसएचओ को मौके पर तलब किया और मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं पुलिस ने इस मामले में मामला भी दर्ज किया है। इससे पहले, मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अन्य समस्याओं को भी सुना। उनके समक्ष बिजली, मारपीट व अन्य शिकायतें आई जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव मच्छौंडा निवासी महिला ने अपने घर में पीने के पानी का कनेक्शन लगाने में हुई देरी बारे, युवकों द्वारा रोडवेज वर्कशॉप में कुछ वर्ष पहले अपरेंटस करने के बावजूद मेहनताना नहीं मिलने व अन्य शिकायतें आई।

झज्जर: झज्जर में अजय सिंह चैटाला के जंगल राज और डम्मी मुख्यमंत्री वाले बयान पर कृषि मंत्री का पलटवार
उन्होंने कहा राजनीति और खेल का काम टीमवर्क से होता है किसी एक व्यक्ति से नहीं
खेल विभाग की लापरवाही से दो खिलाड़ियों की मौत पर बोले कृषि मंत्री कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है
किसानों का एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर लामबंद होने पर बोले मंत्री श्याम सिंह राणा
उन्होंने कहा किसानों को अपनी समस्याओं को लेकर लामबंद होना चाहिए इसमें क्या दिक्कत है
झज्जर के लघु सचिवालय में परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे थे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
बैठक में पहुंचने पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया स्वागत
बैठक में कृषि मंत्री के सामने रखी गई 16 शिकायतें 11 का हुआ समाधान 5 को अगली बैठक के लिए निलंबित रखा गया

स्वदेशी की भावना आम जन मानस में जगा कर ही देश को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और विश्व का अग्रणी देश बनाया जा सकता: कश्मीरी लाल
करनाल, 27 नवंबर, अभीतक:- स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा है कि स्वदेशी की भावना आम जन मानस में जगा कर ही देश को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और विश्व का अग्रणी देश बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिन को स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की थीम पर मनाया जाएगा। इस दिन रन फोर स्वदेशी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की हर दुकान और प्रतिष्ठान पर केवल स्वदेशी सामान ही बिकना चाहिए। वह आज करनाल में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा ढेहा बस्ती में टीबी रोगी किट वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर लगभग 46 रोगियों को किट वितरित की गई। उन्होंने कहा कि टीबी से डरें नहीं दवा के सहारे लड़ें टीबी से मुक्त होना संभव हैं। इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के अखिल भारतीय संगठक सतीश कुमार ने बताया कि सभी को मिल कर स्वदेशी की भावना अपने भीतर जगाना होगी। उन्होंने कहा ग्राहक पंचायत उपभोक्ताओं के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। इस अवसर समाजसेवी भारत भूषण कपूर जैनिसस समूह के एमडी जितेंद्र सिंह अहलावत, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के डिप्टी चेयरमैन आजाद सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर, पार्षद मौनिक गर्ग भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन लोधी, डा. सरिता ठाकुर, डा. गीतांजलि ,डा. नीरू ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के पूर्ण कालिक कार्यकर्ताओं केअखिल भारतीय पालक सतीश चावला, सुरेश पुरी, भूषण गोयल, कृष्ण पाहवा, के के चावला, जगदीश ढींगरा, डा. मोंगिया आदि मौजूद थे।

एसटीएफ टीम ने फोर्ड इंडीवर में एक आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से एक नाजायज औटोमैटिक विदेशी पिस्तौल, 5 जिंदा रौंद बरामद किए
करनाल, 27 नवंबर, अभीतक:-एसटीएफ के आईजी सतीश बालन ने बताया कि 25 तारीख को फोर्ड इंडीवर में एक आरोपी अमर सिंह को एक नाजायज औटोमैटिक विदेशी पिस्तौल, 5 जिंदा रौंद सहित इंद्री रोड से काबू किया था। आरोपी के खिलाफ 111 (4) बीएनएस, 25 (6) -54-59 आर्मस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेशकर 6 दिन का रिमांड हासिल किया था। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी अपने गैंग के लीडर के कहे अनुसार किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ विस्फोटक सामग्री और हैंड ग्रेनेड एक कट्टे में डालकर लाया था, जिसे उसने कहीं छिपा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर एसटीएफ की टीम ने कर्ण लेक के पीछे झंझाड़ी हाइवे के पास खाली पड़ी जमीन खोदकर प्लास्टिक के कट्टे से 2 जिन्दा हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। आरोपी की निशानदेही पर टीम ने दो जिंदा हैंड ग्रेनेड और आईईडी बरामद कर लिया है, आरोपी की निशानदेही पर ये विस्फोटक बरामद किया है आरोपी यह समान बिश्नोई गैंग और काला राणा गैंग के सदस्य के कहने पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए यहाँ लाया था। गैंगस्टर काला राणा और उसका पिता जोगिंदर सिंह पहले ही जेल में बंद है। पकडे गए गैंगस्टर अमर सिंह के खिलाफ 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आज सुबह सीएचडी सिटी के सामने पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता देखकर हर तरफ हाइवे पर विस्फोटक मिलने की खबर फैल गई और हड़कंप मच गया। जिसके बाद अब शाम पुलिस द्वारा इस बात का खुलासा कर बताया गया कि आज यहाँ बड़ी वारदात होने से टल गई है।

आज लाखनमाजरा गाँव में नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी दिवंगत हार्दिक राठी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की
एक खिलाड़ी मैदान में पसीना इसलिए नहीं बहाता कि सिस्टम की अनदेखी उसकी जिंदगी छीन ले। उसकी मेहनत सम्मान के योग्य थी न कि ऐसी मौत के
मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच होने के साथ-साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और परिवार को उचित आर्थिक सहायता के साथ-साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
हर खिलाड़ी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। खेल सुविधाओं के नाम पर घोषणाएं करना आसान है लेकिन जमीन पर सुरक्षा सुनिश्चित करना ही असली शासन है।

इनेलो की बढ़ती लोकप्रियता और जनता के समर्थन से परेशान राजनीतिक विरोधियों द्वारा आजकल झूठ, फरेब और गलत बयानबाजी के माध्यम से साजिशें रची जा रही हैं
मैं साफ कहना चाहता हूँ इनेलो न झूठ का सहारा लेती है, न डरती है और न ही दबाव में आने वाली पार्टी है। हमारी राजनीति का आधार संघर्ष, सच, सिद्धांत और जनता का विश्वास है और कोई भी अफवाह, झूठा प्रचार या गलत बयानबाजी इसे हिला नहीं सकती।
जो लोग गलत आरोपों व भ्रामक बातों के सहारे राजनीतिक जमीन तलाशने में लगे हैं उन्हें चेतावनी है इनेलो और जनता के जनादेश के बीच में झूठ की दीवार खड़ी करने की कोशिश मत कीजिए क्योंकि हम न केवल आपसे इसका जवाब तलब करेंगे अपितु आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के माध्यम से माफी मंगवाने का काम भी करेंगे।
हरियाणा की जनता सब समझ रही है और समय आने पर जवाब भी देगी और इनेलो का संघर्ष जनता की आवाज है जिसे कोई मिथ्या कमजोर नहीं सकती।

भारत तेज विकास कर रहा लेकिन अनुसंधान व मौलिकता की जरूरत
नए लक्ष्य व संकल्पों के साथ सिनर्जी-2025 का समापन

गुरुग्राम, 27 नवंबर, अभीतक:- ओडिशा की स्पेशल रेजिडेंट कमिश्नर डॉ मृणालिनी दर्सवाल (आईएएस) ने कहा है कि हालांकि भारत तेज गति से विकास कर रहा है लेकिन फिर भी फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में अनुसंधान की अभी बहुत आवश्यकता है। इतना ही नहीं, शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम का अपडेशन भी जरूरी है। डॉ मृणालिनी दर्सवाल यहां मुख्य अतिथि के रूप में एसजीटी यूनिवर्सिटी में सिनर्जी-2025 के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ओरिजनल थिंकिंग एवं श्थिंकिंग इन न्यू मैनरश् से ही भारत फिर से विश्व गुरु बन सकता है। शिक्षा स्ट्रक्चर को भारत की समृद्ध धरोहर के रूप में फिर से गौरव के शिखर तक पहुंचाने के लिए इसके वर्तमान स्वरूप पर पुनर्विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत अमेरिका जैसी सुपर पावर को 60 से 70 प्रतिशत तक जेनरिक दवाएं भेजता है लेकिन अनुसंधान और मौलिकता अब भी बहुत जरूरी है। जेनरिक एपीआईज (सक्रिय औषधि घटक) में हम पीछे हैं।इसके अलावा सप्लाई चेन में हमें चीन जैसे देशों पर निर्भरता दूर करनी होगी। डॉ मृणालिनी दर्सवाल ने कहा कि फार्मा क्षेत्र में केंद्र सरकार दिल खोल कर फंड दे रही है, ऑटोनामी भी दे रही है। बस श्माइंडसेटश् में मौलिकता लाकर हम सबसे आगे निकल सकते हैं। मुख्य अतिथि ने एसीटी के आयोजन, स्ट्रक्चर व फैसिलिटीज की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि टेक्निकल आफिसर, फार्मास्यूटिकल्स डब्ल्यूएचओ इंडिया कंट्री आफिस डॉ मधुर गुप्ता ने इस अवसर पर छात्रों से आह्वान किया कि रिसर्च, कोलेबोरेशन व इनोवेशन को अपने अध्ययन का आधार बनाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की सप्लाई चेन और सुविधाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विकास, अनुसंधान की आक्सीजन हर मरीज तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विशेष योजना जन अनुसंधान का विशेष तौर पर उल्लेख किया। विशिष्ट अतिथि डॉ एकता कपूर, साइंस जी, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने अपने विभाग के दो मिशनों व 25 हब का जिक्र करते हुए तकनीक, एंटरप्रिन्योरशिप, स्टार्टअप व स्किल डेवलपमेंट के महत्व पर विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों से इनोवेशन व अनुसंधान से अधिकतम कनेक्टिविटी रखने को कहा।
सिनर्जी-2025’ की रही धूम
नई उम्मीदों, संभावनाओं, न्यू इनोवेशन, नए लक्ष्य व नई उड़ान के संकल्पों, प्रतिबद्धताओं के साथ एसजीटी यूनिवर्सिटी के सबसे बड़े शैक्षणिक और इनोवेशन महोत्सव ‘सिनर्जी-2025’ का भव्य समापन हो गया। दो दिन विज्ञान, तकनीक, कला, संस्कृति, इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, एंटरप्रिन्योरशिप, कृषि तकनीक, इकोनॉमी और कई अन्य क्षेत्रों से जुड़े नवाचार विभिन्न पैवेलियनों पंडालों में प्रदर्शित किए गए। युवा टैलेंट ने धमाल मचाते हुए रचनात्मक सोच और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के साथ रोबो कंपीटीशन, ड्रोन कंपीटीशन व नुक्कड़ नाटकों ने सभी का ध्यान खींचा। विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता स्कूल, कालेजों, विश्वविद्यालयों की टीमों को नकद पुरस्कार व ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया। सिनर्जी-2025 की सफलता में अहम योगदान देने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए एसजीटी यूनिवर्सिटी के प्रबंधन और छात्र टीमों की कई महीनों की मेहनत ने रंग दिखाया। सिनर्जी 2025 में भाग लेने वाले एसजीटी के विभिन्न स्ट्रीम्स की टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। देश और विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भी ‘सिनर्जी-2025’ में अपना योगदान किया। पद्मश्री व पद्मभूषण एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर राम बहादुर राय भी समापन समारोह में उपस्थित रहे। एसजीटी यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला एवं वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) हेमंत वर्मा ने चीफ गेस्ट एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।

हरियाणा सिर्फ एक बाजार नहीं है, यह विनिर्माण की महाशक्ति है: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
गुरूग्राम, 27 नवंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सिर्फ एक बाजार नहीं है, यह विनिर्माण की महाशक्ति है। यह ऑटोमोबाइल, आई.टी. और अन्य उद्योगों का बड़ा केन्द्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि टेस्ला भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र हरियाणा में ही स्थापित करेगा और टेस्ला की अन्य संबंधित इकाइयां भी यहां लगेंगी। मुख्यमंत्री वीरवार को गुरुग्राम में टेस्ला इंडिया मोटर्स के देश के पहले ऑल इन वन केंद्र का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक श्रीमती बिमला चैधरी, सोहना के विधायक श्री तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।
उद्योगों की ‘कॉस्ट ऑफ डुइंग बिजनेस’ को कम करने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयासरत’
मुख्यमंत्री ने टेस्ला इंडिया मोटर्स के केंद्र का उद्घाटन करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में उद्योगों की ‘कॉस्ट ऑफ डुइंग बिजनेस’ को कम करने के लिए हरियाणा सरकार निरन्तर प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों के तहत औद्योगिक प्लाटों के लिए विशेष ‘लीजिंग पॉलिसी’ बनाई गई है। इसी क्रम में यहां स्थापित उद्योगों के साथ मिलकर लोकल सप्लाई चेन को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी कंपनियों और विदेशों से प्रभावशाली वार्तालाप के लिए हरियाणा सरकार ने विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की है जो विदेशी निवेशकों के साथ लगातार सहयोग स्थापित करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का एक ‘इको-सिस्टम’ तैयार किया है, जिसके चलते हरियाणा ईज आफॅ डुईंग बिजनेस की टॉप अचीवर्स केटेगरी में अग्रणी स्थान बना चुका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को अपने आटोमोबाइल सेक्टर पर गर्व है, जो भारत में सबसे अधिक यात्री कारों का निर्माण करता है।
निवेश व उद्योग हितैषी नीतियों के साथ हरियाणा बना आशाओं और अवसरों की धरा, पिछले 11 वर्षों में निर्यात में हुई 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश आज अपनी निवेश व उद्योग हितैषी नीतियों के आधार पर आशाओं और अवसरों की धरा बन गया है। आज प्रदेश की गिनती देश के सम्पन्न राज्यों में होती है। देश की जी.डी.पी. में हरियाणा का योगदान 3.6 प्रतिशत है। वर्ष 2014 से पहले प्रदेश का निर्यात लगभग 70 हजार करोड़ रुपए तक था, जो अब बढ़कर 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा उद्योगों को लॉजिस्टिक सुविधा देने में देश में दूसरे तथा उत्तर भारत में पहले स्थान पर है।
अप्रासंगिक हुए कानूनों में बदलाव कर कारोबारियों को दिलाई लालफीताशाही से मुक्ति’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कारोबारियों को लालफीताशाही से मुक्ति दिलाने की दिशा में कार्य करते हुए उन पुराने कानूनों में बदलाव किया है, जो आज के समय में प्रासंगिक नहीं रह गये थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जन विश्वास अध्यादेश, 2025 को गत 11 अक्तूबर को अधिसूचित किया है, ताकि 42 राज्य अधिनियमों में 164 प्रावधानों का अपराधीकरण समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार की नीतियों का ही प्रभाव है कि पिछले 11 वर्षों में प्रदेश में 12 लाख 20 हजार 872 सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग लगे हैं तथा इनमें 49 लाख 15 हजार लोगों को रोजगार मिला है।
हर्ट टू हर्ट मॉडल पर काम कर रहा हरियाणा’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा गीता की धरती है। यहां केवल बी-टू-बी अथवा जी-टू-जी मॉडल में काम नहीं करते बल्कि एच-टू-एच अर्थात हर्ट टू हर्ट मॉडल के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान बढ़ाने के लिए वर्ष 2047 तक एक ट्रिलियन डालर के लक्ष्य को लेकर चल रहा है। नए स्टार्टअप्स, इनोवेशन और टेक बेस्ड इंडस्ट्री को हरियाणा प्रदेश टेस्ला जैसे बड़े ब्रांड के माध्यम से बढ़ावा दे रहा है।
हरियाणा भारत में स्टार्टअप की संख्या में 7वाँ बड़ा राज्य’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा भारत में स्टार्टअप की संख्या में 7वें बड़े राज्य के रूप में उभरा है। वर्तमान में, हरियाणा में 9,100 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स हैं। इसी प्रकार प्रदेश में ए.आई. आधारित स्टार्टअप्स और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए गुरुग्राम और पंचकूला में ए.आई. हब स्थापित किया जा रहा है। साथ की भविष्य की तकनीकों जैसे कि ए.आई., रोबोटिक्स, बायो टेक्नोलॉजी व डीप-टेक को अपनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अलग से ‘एम.एस.एम.ई.’ विभाग का गठन किया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमकर्ता ज्ञापन फाइल करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। इस अवसर पर उपायुक्त श्री अजय कुमार, हरियाणा विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार श्री पवन चैधरी, टेस्ला की वरिष्ठ निदेशक इसाबेल फैन, भारत में टेस्ला के जीएम शरद अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *