


अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र के कुश्ती दंगल के लिए जिले के पहलवानों का चयन 30 नवंबर को
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- खेल विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के अवसर पर 2 दिसंबर को कुरुक्षेत्र के थीम पार्क कुरुक्षेत्र में भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस दंगल में जिले के भी पहलवान भाग लेंगे, जिसके लिए जिला स्तर पर चयन प्रक्रिया 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी। जिला खेल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चयन प्रक्रिया जयबीर अखाड़ा, बुपनिया में आयोजित होगी। सुबह 8 बजे से 9 बजे तक पहलवानों का वजन किया जाएगा, जिसके तुरंत बाद 9रू30 बजे से कुश्ती मुकाबले शुरू हो जाएंगे। चयन में पुरुषों और महिलाओं दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग वजन वर्ग निर्धारित किए गए हैं। पुरुष वर्ग में भारत कुमार हेतु 74 किलोग्राम तथा भारत केसरी हेतु 74 किलोग्राम से अधिक वजन श्रेणी निर्धारित की गई है। वहीं महिला वर्ग में भारत कुमारी हेतु 62 किलोग्राम तथा भारत केसरी हेतु 62 किलोग्राम से अधिक वजन श्रेणी तय की गई है। खिलाड़ियों को वजन में दो किलोग्राम की छूट भी दी जाएगी, जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग ले सकें। चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आवश्यक है कि वे अपने दस्तावेज साथ लेकर आएँ। जिले के इच्छुक और योग्य पहलवानों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग लें। चयनित खिलाड़ी 2 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले भव्य आयोजन में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिले में स्ट्रे कैटल (बेसहारा पशुओं) से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- जिले में स्ट्रे कैटल (बेसहारा पशुओं) से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने तथा संबंधित विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही की मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीसी के माध्यम से समीक्षा की। वीसी उपरांत उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निकाय, पशुपालन, स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, रोड एंड ट्रांसपोर्ट तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि स्ट्रे कैटल (बेसहारा पशुओं) के प्रबंधन से जुड़ी सभी गतिविधियों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कुत्तों के टीकाकरण, नसबंदी, डॉग पाउंडध्शेल्टर की क्षमता, घायल पशुओं की देखरेख तथा शिकायतों के समयबद्ध समाधान जैसे बिंदुओं पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।





आज (29 नवंबर) से जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आगाज, तीन दिनों तक चलेगा सांस्कृतिक उत्सव
महर्षि दयानंद स्टेडियम में गीतापुरम तैयारकृअध्यात्म व भारतीय संस्कृति का महाकुंभ आज (29 नवंबर) से
गीता महोत्सव में होगा भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और कला का अद्भुत संगम
गीता महोत्सव में बिखरेगा भारतीय संस्कृति का जौहर
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- भगवान श्रीकृष्ण के शाश्वत उपदेशों और श्रीमद्भगवद्गीता की दिव्यता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से झज्जर में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ 29 नवंबर को होगा। महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में आयोजित होने वाला यह तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव अध्यात्म, कला और भारतीय लोक परंपराओं के रंगों से सराबोर रहेगा। स्टेडियम परिसर को इस अवसर पर ‘गीतापुरम’ का विशेष स्वरूप दिया गया है, जहाँ गीता ज्ञान की गूंज वातावरण को आध्यात्मिकता से भर देगी। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि गीता महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम को श्रीमद्भागवत गीता की थीम पर सजाया गया है। गीता महोत्सव के दौरान स्टेडियम प्रांगण को ‘गीतापुरम’ नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि महोत्सव सोमवार प्रातः 10 बजे हवन यज्ञ के साथ शुरू होगा व इसके बाद शाम छह बजे तक भजन, नाटक, गीत आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव प्रत्येक उम्र के दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा। महोत्सव में शामिल होने वाले लोग भारतीय लोक कला के समृद्ध इतिहास से वाकिफ होंगे। ऐसे महोत्सव गीता के शाश्वत संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है, बल्कि समाज को एक जुटता, सद्भावना और नैतिकता का मार्ग दिखाना भी है।
विशाल प्रदर्शनी भी रहेगी आकर्षण
गीता महोत्सव में सरकारी विभागों और सामाजिक संस्थाओं की करीब 30 प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी, जहां सरकारी योजनाओं और गीता के दिव्य संदेश पर आधारित स्टॉल लगाए जाएंगे। यह प्रदर्शनी न केवल विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगी, बल्कि गीता के अमूल्य ज्ञान को भी जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।
बीन व नगाड़ा पार्टी और कच्ची घोड़ी नृत्य रहेगा आकर्षण
पारंपरिक कला का प्रदर्शन महोत्सव में चार चांद लगाएगा। गीता महोत्सव में हरियाणा की लोक परंपरा का प्रतीक मानी जाने वाली बीन की धुनों का जादू दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। नगाड़ों की थाप महोत्सव का जोश और उत्साह दोगुना कर देगी। नगाड़ा वादन की गूंज न केवल परंपरा का प्रतीक है, बल्कि इसे सुनकर हर व्यक्ति का मन नृत्य करने को प्रेरित होता है। कलाकार पारंपरिक परिधानों में सजे, घोड़ी की आकृति वाले परिधान पहनकर लोकगीतों और कच्ची घोड़ी नृत्य के माध्यम से एक अद्भुत नाट्य प्रदर्शन करेंगे।
गीता महोत्सव में भागीदारी का आह्वान
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सभी जिला वासियों से 29 नवंबर से शुरू हो रहे गीता महोत्सव में भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल गीता के दिव्य संदेश को फैलाने का एक अद्वितीय अवसर है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक धरोहर और भारतीय परंपराओं को सशक्त बनाने का भी माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में भाग लेकर गीता के शिक्षाओं को आत्मसात करें। गीता महोत्सव का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जोड़ना और गीता के अमूल्य संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।
पहले दिन विक्की काजला, जोगिंद्र कुंडू सहित प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि सुबह दस बजे उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल मुख्य अतिथि एवं जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद गुरुकुल सिद्धपुर लोवा की छात्राओं द्वारा हवन-कन्या का आयोजन होगा। इसके बाद प्रदर्शनी का शुभारंभ व अवलोकन किया जाएगा व सायं पांच बजे तक गीता थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले दिन प्रसिद्ध कलाकार विक्की काजला व जोगेंद्र कुंडू सहित अनेक जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देंगे। सायं छह बजे बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में गीता आरती के साथ प्रथम दिन का भव्य समापन होगा।

समाधान शिविर की साप्ताहिक समीक्षा आयोजित, डीसी ने दिए निर्देश
शिकायतों का त्वरित समाधान और एटीआर रिपोर्ट समय पर भेजने के निर्देश
शिकायतकर्ता की संतुष्टि की प्राथमिकता : डीसी
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि समाधान शिविर जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, इसलिए अधिकारियों को इसकी गंभीरता को समझते हुए हर शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना होगा। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित साप्ताहिक समाधान शिविर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने बैठक के दौरान प्राप्त शिकायतों की विभागों के अनुसार समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान उपरांत एटीआर शीघ्र भेजी जाए । डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निवारण करना है। इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि वे शिकायतकर्ता की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए हर समस्या का समाधान जिम्मेदारी से करें। मीटिंग में एडीसी जगनिवास, सीटीएम नमिता कुमारी, डीएमसी डॉ सुशील कुमार, ,डीडीपीओ निशा तंवर,एक्सईएन सुमित कुमार, अश्वनी सांगवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।






संस्कारम स्कूल में 10वें खेलों का महाकुंभ का भव्य आयोजनय तीन दिन की प्रतिस्पर्धाएं सफलतापूर्वक संपन्न
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रहे 10वें वार्षिक खेलकूद समारोह श्खेलों का महाकुंभश् के तीन दिन सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं, जिससे विद्यालय परिसर में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहा। चार दिवसीय निर्धारित इस खेल उत्सव में कक्षा नर्सरी से 5वीं और 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और जबरदस्त खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस आयोजन की मुख्य विशेषता यह रही कि सभी स्पर्धाओं में लड़कों और लड़कियों के लिए खेल अलग-अलग आयोजित किए गए, ताकि सभी को समान अवसर मिल सकें। इस वर्ष की प्रतियोगिताओं में ऑनेस्ट, रिस्पेक्ट, ट्रस्ट और करेज चारों हाउसेस के छात्रों ने दमदार प्रदर्शन दिया, जिससे प्रतिस्पर्धा का स्तर बेहद रोमांचक बना रहा। इन तीन दिनों में विभिन्न विंग्स के इवेंट्स सफलतापूर्वक पूरे किए गए। नर्सरी से कक्षा 2 तक (प्री-प्राइमरी विंग) के छोटे छात्रों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें 40 मीटर, 50 मीटर और 80 मीटर की दौड़, चेयर एंड रिंग रेस, पुट बॉल इन द कोन, बॉल इन द बकेट, और बैलेंसिंग द बॉल जैसी मजेदार स्पर्धाएँ शामिल थीं। वहीं, कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों ने अपनी गति और शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया, जहाँ 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ जैसी एथलेटिक्स स्पर्धाएँ आयोजित की गईं, साथ ही टीम भावना को दर्शाने वाली रस्साकशी प्रतियोगिता भी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कक्षा 9 से 12 तक के लिए चुनौतीपूर्ण और पेशेवर खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर की मैराथन दौड़, रोमांचक रिले दौड़, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप, और रस्साकशी जैसी प्रमुख स्पर्धाएँ शामिल थीं। इस अवसर पर, संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने बच्चों के जोश और भागीदारी की सराहना करते हुए एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा, ष्खेलों का यह महाकुंभ न केवल शारीरिक दक्षता को बढ़ाता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व जैसे जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को भी सिखाता है। मैं सभी छात्रों को उनके उत्साही प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूँ और भविष्य में भी जीवन के हर क्षेत्र में इसी जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता हूँ।” यह खेलकूद समारोह शैक्षणिक सत्र की अंतिम प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसके सफलतापूर्वक समापन के बाद, सभी हाउसेस के कुल अंकों के आधार पर, सत्र के सर्वश्रेष्ठ हाउस के नाम की घोषणा की जाएगी और विजेता हाउस को प्रतिष्ठित ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व शांति धाम सेवा केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर ब्रह्म सरोवर के पावन तट पर लगाई गई गीता का स्वर्णिम भारत मेला और आदर्श गोकुल ग्राम प्रदर्शनी
कुरूक्षेत्र, 28 नवंबर, अभीतक:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व शांति धाम सेवा केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर ब्रह्म सरोवर के पावन तट पर लगाई गई गीता का स्वर्णिम भारत मेला और आदर्श गोकुल ग्राम प्रदर्शनी उद्घाटन माउंट आबू मुख्यालय से पधारे बीके सुमंत मुख्यालय संयोजक कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजयोगिनी बीके लक्ष्मी दीदी निर्देशिका सोनीपत रिट्रीट सेंटर, अंबाला से पधारे बीके मंगल सिंह बजाज, बीके ज्ञानचंद, कुरुक्षेत्र सेंटर इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज बहन, लाडवा, खिदरपुर, ढोल आदि अनेक स्थानों से पहुंचे बहन-भाईयों की उपस्थिति में रिबन काटकर किया गया। बीके मंगल सिंह बजाज ने अपने वक्तव्य में कहा कि ज्ञान तो सृष्टि का एक तुच्छ भाग है, आदमी में लग्न हो तो धरती धरती पर भी भगवान को खींचकर ला सकती है। जिसका प्रैक्टिकल रूप हम बीके बहनों में देखते हैं। सोनीपत से पधारी राज योगिनी लक्ष्मी बहन ने बताया कि गीता ग्रंथ संपूर्ण मानव जाति के लिए अनमोल निधि है। गीता का ज्ञान इतना अनमोल है कि भगवान ने इसमें कम और योग का बैलेंस जीवन में कैसे लाया जा सकता है इसका विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि गीता का ज्ञान केवल एक अर्जुन के लिए नहीं संपूर्ण मानव जाति के लिए दिया गया है। हम तनाव से कैसे मुक्त बने, इसी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि हर मनुष्य का जीवन कर्म क्षेत्र है। सावित्री घाट पर लगी स्वर्णिम भारत की झलक के बारे में बताया कि सच्चे गीता ज्ञान दाता का चित्र कितना सुंदर दिखाई दे रहा है, साथ साथ सर्वगुण संपन्न, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री कृष्ण के स्वरूप तथा श्रीमद् भागवत गीता जो दिखाई गई है वह प्रत्येक मानव के लिए अमूल्य है। मुख्यालय माउंट आबू से पधारे सुमंत भाई ने बताया कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय पर्व पर परमात्मा को प्रत्यक्ष करने का बहुत सुंदर समय है, गीता का रचा हुआ राजयोग प्रैक्टिकल में हम जीवन में कैसे अपना सकते हैं और गीता का संदेश जन-जन को कैसे पहुंचा सकते हैं, यह सुंदर समय है। सेंटर इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज बहन ने विभिन्न स्थानों से पहुंचे सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए और आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह कार्य संपन्न हो पाया है। मुझे परमपिता परमात्मा से आयोजन के लिए शुभकामना, शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है, इसी कारण यह इतना बड़ा कार्य कर पाए, पुनः फिर धन्यवाद दिया।








बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पुरे होने पर चलाया जागरूकता अभियान’
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर, शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा एम डी डी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में झज्जर जिले के झज्जर ब्लॉक, बहादुरगढ़ ब्लाक, मातनहेल ब्लाक, साल्हावास ब्लाक, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पुर्ण होने पर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह जागरूकता अभियान विद्यार्थियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकालकर, मशाल जुलूस निकालकर, बस, ट्रैक्टर पर बाल विवाह मुक्त भारत के बैनर लगाकर निकाला गया। इन जागरूकता कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति झज्जर के चैयरपर्सन श्री सतीश जाखड़, नगरपरिषद के चैयरमैन जिले सिंह सैनी, प्रिंसिपल जोगेन्दर धनखड़, डिस्ट्रिक्ट लीगल लिट्रेसी कार्डिनेटर कृष्ण वशिष्ठ शामिल रहे। यह जागरूकता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कासनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुबाना, झज्जर शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा बहादुरगढ़ शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अहरी, न्योला, खुड्डन, छप्पार, भदानी, दुजाना, ढराणा, छुछकवास के स्वंय सहायता समूह द्वारा मनाया गया। मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सतीश जाखड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी ने पिछले साल आज ही के दिन बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया था तथा आज के समय की यह जरूरत भी है क्योंकि बाल विवाह बच्चों को उनके अधिकारों तक पहुंचने से रोकता है, साथ ही बाल विवाह बच्चों को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं भावनात्मक रूप से कमजोर बनाता है इसलिए बाल विवाह का खात्मा जरूरी है इसके साथ ही सतीश जाखड़ ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से बताया। नगरपरिषद के चैयरमैन जिले सिंह सैनी ने कहा कि लड़कियों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है तथा शिक्षित लड़की आगे चलकर समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है इसलिए हम सबको बाल विवाह मुक्त भारत बनाने में हर संभव योगदान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एम डीडी ऑफ इंडिया द्वारा बाल चलाई गई मुहिम 100 दिवसीय अभियान बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत का हम पुरजोर समर्थन करते हैं। डिस्ट्रिक्ट लीगल लिट्रेसी कार्डिनेटर कृष्ण कुमार वशिष्ठ ने कहा कि बाल विवाह का एक कारण लैंगिक असमानता भी है, पितृ सकारात्मक सोच के चलते बालिकाओं के साथ भेदभाव होता है जो आगे चलकर बाल विवाह का कारण भी बनता है इसलिए पितृसत्तात्मक सोच पर प्रहार करने की जरूरत है ताकि बालिकाएं अपने जीवन का सम्पूर्ण विकास कर सकें। इस अवसर पर एम डी डी आफ इंडिया संस्था से जिला समन्वयक मनोज कुमार, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा, पुनम डागर, पैरा लीगल वालिंटियर कर्मजीत छिल्लर, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर मनीषा, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय से धर्मेंद्र, जयपाल, जिला बाल संरक्षण ईकाई से प्रवीण, दुजाना स्वयं सहायता समूह,ढराणा स्वयं सहायता समूह, भदानी स्वयं सहायता समूह, छुछकवास स्वंय सहायता समुह, अहरी, न्योला, खुड्डन, छप्पार की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा महिलाएं शामिल रही।
गाँव भदाना में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर बनाई उनकी विशाल रंगोली रेखाचित्र
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर बनाया उनका एक रंगोली रेखाचित्र। मुकेश शर्मा ने बताया कि देश से छुआछूत को खत्म करने और समाज के वंचित तब के को सशक्त बनाने में अहम किरदार निभाने वाले ज्योतिबा फुले जी एक महान राष्ट्रीय पुण्यात्मा थे । समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म 11 अप्रैल, 1827 को पुणे में हुआ था और निधन 28 नवंबर, 1890 को हुआ था। वैसे उनका असल नाम ज्योतिराव गोविंदराव फुले था लेकिन ज्योतिबा फुले के नाम से मशहूर हुए। उनका परिवार सतारा से पुणे आ गया था और माली का काम करने लगा था। माली का काम करने की वजह से उनके परिवार को श्फुलेश् के नाम से जाना जाता था। उनके नाम में लगे फुले का भी इसी से संबंध है। उनका पूरा जीवन क्रांति से भरा था। उन्होंने समाज के निचले तबके को सशक्त बनाने की लड़ाई लड़ी। इसके लिए उनको स्थापित नियमों और परंपराओं के सामने डटकर खड़ा होना पड़ा। उन्होंने महिला शिक्षा के मैदान में भी काफी योगदान दिया। उन्होंने समाज के दबे-कुचले वर्ग के लिए ब्रिटिश शासन से भी टकराने में हिचकिचाहट महसूस नहीं की। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, अमीर सिंह कौशिक, राजपाल कौशिक, गोपाल कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर महान आत्मा को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की।



बलियाली में परिवार पर हमला करने पहुंचे युवकों की गाड़ी पलटी
भिवानी, 28 नवंबर, अभीतक:- बलियाली गांव में शुक्रवार अल सुबह करीब सवा तीन बजे सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कुछ युवक हथियार व डंडे लेकर एक परिवार पर हमला करने पहुंचे। हमलावरों की गाड़ी का ग्रामीणों व परिजनों ने पीछा किया तो गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरी। मौके से सभी युवक फरार हो गए, जबकि एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बलियाली निवासी सुधीर पुत्र मंशाराम ने बताया कि उनके भाई के बेटे जोगेंद्र ने कुछ महीने पहले तोशाम क्षेत्र की एक लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के दो महीने बाद में दोनों पक्षों की रजामंदी से लड़की वालों ने धूमधाम से दोबारा शादी करने की इच्छा जताई और लड़की को अपने पास ले गए थे।

गीता जयंती के उपलक्ष्य में जीओ गीता चिकित्सा सेवा प्रकल्प समिति द्वारा निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया
भिवानी, 28 नवंबर, अभीतक:- गीता जयंती के उपलक्ष्य में जीओ गीता चिकित्सा सेवा प्रकल्प समिति द्वारा आज तीसरे दिन भिवानी के सुरेंद्र सिंह पार्क में निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों को ना केवल निशुल्क परामर्श और जांच की गई बल्कि उन्हें भिवानी में आयोजित होने वाली गीता जयंती के कार्यक्रम पर पहुंचे का निमंत्रण दिया गया। कैम्प में डॉक्टरो की टीम ने 100 मरीजों की निशुल्क शुगर, बीपी आदि बीमारियों की जांच की। मरीजों को अपने आसपास सफाई रखने के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ विनोद अंचल, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ नरेश कुमार, डॉ अक्षरा, डॉ स्नेह, डॉ राजेश शर्मा, डॉ रविन्द्र सहित अनेक चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने ये भी बताया कि इसी कड़ी में 29 नवंबर चैधरी बंसी लाल पार्क, 30 नवंबर मुख्य पार्क, विकास नगर, 1 दिसंबर सरदाना पार्क, कृष्णा कॉलोनी, में चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। जाँच शिविर सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगा। डॉ विनोद अंचल ने बताया की 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे स्वामी ज्ञानानंद जी के आह्वान पर पर एक मिनट का सामूहिक गीता पाठ का आयोजन भी होगा।

नशे के दुष्प्रभाव के प्रति झज्जर पुलिस की टीम में विद्यार्थियों को किया जागरूक’
कामयाबी पाने के लिए अच्छी शिक्षा बेहद जरूरी है, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही सही निर्णय ले सकता है और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है : सतीश कुमार निरीक्षक’
बहादुरगढ़, 28 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस की टीम ने सेंट स्टीफन इंडियन स्कूल ऑमक्स सिटी बहादुरगढ़ व रैडंट पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ में बुधवार को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, महिला विरुद्ध अपराध और साइबर क्राइम पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को समाज में बढ़ रही बुराइयों के बारे में जानकारी देना और उनसे बचने के तरीके समझाना था। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा करने से शरीर कमजोर होता है और इसका असर परिवार और समाज पर भी नकारात्मक रूप से पड़ता है। निरीक्षक सतीश कुमार ने इस दौरान छात्रों को नशे के प्रकार, उसके दुष्प्रभाव और उससे बचने के सरल उपायों की जानकारी दी गई।सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का महत्व समझाया गया। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, ओवरस्पीडिंग से होने वाले खतरे और मोबाइल फोन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई वहीं महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम पर भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बच्चों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी लिंक और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी से सतर्क रहने की सलाह दी।इस कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा झज्जर के इंचार्ज निरीक्षक सतीश कुमार ने सभी छात्रों और शिक्षकों को नशा न करने की शपथ दिलवाई। साथ ही, विद्यार्थियों को बताया कि कामयाबी पाने के लिए अच्छी शिक्षा बेहद जरूरी है, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही सही निर्णय ले सकता है और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।






कोहरे को ध्यान में रखते हुए झज्जर ट्रैफिक पुलिस की विशेष पहल वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर टेप और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक
बहादुरगढ़, 28 नवंबर, अभीतक:- कोहरे को ध्यान में रखते हुए झज्जर ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह के आदेशानुसार सर्दी व आने वाले समय में कोहरे की बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए बहादुरगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह जागरूकता और सुरक्षा अभियान शुरू किया गया। बृहस्पतिवार को अभियान का नेतृत्व यातायात प्रबंधक निरीक्षक महेश कुमार और उनकी टीम ने किया।इस अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बसों, ट्रकों, ऑटो, ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई। यह रिफ्लेक्टर टेप कोहरे के समय वाहनों को अधिक दूरी से दिखाई देने में मदद करती है, जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। कई वाहन चालकों ने स्वयं आगे आकर अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए और पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।यातायात प्रबंधक महेश कुमार ने मौके पर मौजूद वाहन चालकों को धुंध और सर्दी के मौसम में सुरक्षित ड्राइविंग से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि ऐसे मौसम में वाहन की हेडलाइट, इंडिकेटर और ब्रेक-लाइट बिल्कुल ठीक होनी चाहिए। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि कोहरे में तेज गति दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनती है, इसलिए वाहन हमेशा नियंत्रित गति में चलाएं और सामने चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।इसके साथ ही, फॉग लाइट का सही समय पर उपयोग करने, अनावश्यक ओवरटेकिंग न करने, सड़क के बीचों-बीच वाहन खड़ा न करने और अचानक ब्रेक लगाने से बचने की सलाह भी दी गई। निरीक्षक महेश कुमार ने रिफ्लेक्टर टेप व रेडिएटर ग्रिल के महत्व के बारे में भी जागरूक किया, ताकि वाहन कम रोशनी में भी आसानी से दिखाई दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि जीवन के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण भी है।झज्जर ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे मौसम की स्थिति के अनुरूप सावधानी बरतें, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। पुलिस का कहना है कि नागरिकों के सहयोग से ही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।
एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया काबू
बादली, 28 नवंबर, अभीतक:- पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटीनाकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी निरीक्षक जमील खान ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए हुए गुभाना गोयला कला रोड केएमपी फ्लाईओवर के नीचे खड़ा हुआ है। जिस सुचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को काबू किया पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सतीश निवासी खेरका गुज्जर के तौर पर की गई, जिसकी शक की बिनाह पर तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बादली में सशस्त्र अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कारवाइ अमल मे लाई जा रही है।





सेल्फ डिफेंस अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत दुर्गा शक्ति की टीम ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
बहादुरगढ़, 28 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन में महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे सेल्फ डिफेंस अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत आज दुर्गा पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन दुर्गा शक्ति टीम में तैनात मुख्य सिपाही टीना ने किया, जिन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण तरीकों एवं तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान मुख्य सिपाही टीना ने छात्राओं को समझाया कि आकस्मिक स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए आत्मरक्षा कौशल कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने बालिकाओं को कुछ सरल, प्रभावी और आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत काम आने वाली तकनीकों का अभ्यास कराते हुए बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से प्राप्त वस्तु का उपयोग या सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे गंभीर खतरे उत्पन्न हो सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को अपने आसपास सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने तथा संकट की घड़ी में घबराने के बजाय समझदारी से कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया।इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से इतना सक्षम बनाना है कि वे आपातकालीन स्थिति में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। साथ ही उन्हें पुलिस द्वारा संचालित हेल्पलाइन, दुर्गा शक्ति ऐप, महिला हेल्प डेस्क एवं अन्य सुरक्षा सेवाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे जरूरत पड़ने पर वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।

स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार’
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम ने थाना शहर झज्जर के एरिया से एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम थाना शहर झज्जर के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को झज्जर बाईपास विश्वकर्मा चैक के नजदीक से काबू किया पकड़े गए व्यक्ति से एक पिस्तौल बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नवीन निवासी सिलना के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में सशस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले के तहत कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




गाँवों में नियुक्त एसपीओ की मीटिंग लेकर एसीपी दिनेश कुमार ने युवाओं को खेल व सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने का किया आह्वान
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- पुलिस लाइन झज्जर के ग्राउंड में एसीपी दिनेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसरों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग लेकर नशे, अपराध तथा युवाओं में फैल रही नकारात्मक प्रवृत्तियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान एसीपी ने सभी एसपीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार जागरूकता गतिविधियाँ चलाएँ और युवाओं को खेल, शिक्षा तथा समाज-सेवा की ओर प्रेरित करें। एसीपी दिनेश कुमार ने कहा कि आज के समय में युवाओं को भटकाने वाली परिस्थितियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में पुलिस और समाज दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सही दिशा दिखाएँ। उन्होंने बताया कि गाँवों में खेल गतिविधियाँ बढ़ाने से न सिर्फ युवाओं का शारीरिक विकास होता है, बल्कि वे नशे और अपराध जैसी प्रवृत्तियों से भी दूर रहते हैं। खेल अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ाने का मजबूत माध्यम है, जिसे गाँव-गाँव तक पहुँचाने की आवश्यकता है। इसके लिए वे विद्यालयों, पंचायत भवनों और युवाओं की बैठकों में नियमित रूप से जाकर नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाएँ। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह समझाना बेहद जरूरी है कि नशा न सिर्फ उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि उनके भविष्य, परिवार और समाज पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। नशे की वजह से अपराध दर बढ़ती है, पारिवारिक तनाव पैदा होता है और समाज की शांति भंग होती है। इसलिए सभी को अपने-अपने दिए गए गांव में जाकर युवाओं को अच्छा प्रशिक्षण देना है और उनकी सहायता करनी है।



नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए हर वर्ग आगे आए – एसडीएम’
गांव डीघल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत वालीबॉल मैच आयोजित’
बेरी, 28 नवंबर, अभीतक:- उपमंडल के गांव डीघल में शुक्रवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत वॉलीबॉल मैच आयोजित किए गए, जिसमें क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। एसडीएम रेणुका नांदल ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वॉलीबॉल खेल न केवल अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि नशे जैसी बुराई से दूर रहने की प्रेरणा भी देते हैं। बॉलीबॉल मैच का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि युवा समाज की सबसे बड़ी ताकत होती है। युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास का आधार हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन के साथ जीवन में आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है। इस अवसर पर बीईओ सुंदरलाल कौशिक, खेल विभाग से कोच नवीन, कोच ललित, कोच ममता, अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।





स्वदेशी उत्पादों की करें खरीदारी : विधायक डॉ. कृष्ण कुमार
रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री संपर्क गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- आत्मनिर्भर भारत के महान संकल्प को साकार करने की दिशा में रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेल यात्री संपर्क गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने यात्रियों को स्वदेशी अपनाने का आह्वान करते हुए पंपलेट वितरित किए। यह कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली की अध्यक्षता में किया गया। बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विकास में जन भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी जागरण की पहल की है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मेड इन इंडिया की मोहर देख कर ही घरेलू व व्यावसायिक उत्पादों की खरीद करनी चाहिए। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर बैठे हुए और ट्रेन में सवार यात्रियों को स्वदेशी जागरण के पत्रक भेंट किए गए। इस अवसर पर डीएसपी पवन कुमार, जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल, प्रभारी अजीत कलवाड़ी, जिला भाजपा सचिव दिनेश यादव टीट, खोल मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव ढाणी शोभा, खोरी मंडल अध्यक्ष सरपंच नरेश यादव, बावल मंडल अध्यक्ष रमेश लोर झाबुआ, बीठवाना मंडल अध्यक्ष बलराज यादव, महामंत्री प्रदीप ठेकेदार नारायणपुर, सरपंच हेमंत नंगली गोधा और राष्ट्रीय अवॉर्डी शिक्षा जयभगवान खालेटा आदि मौजूद रहे ।


अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव -2025
एडीसी ने किया बाल भवन परिसर का निरीक्षण, लिया तैयारियों का जायजा
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- गीता महोत्सव के ऑवलऑल इंचार्ज एवं एडीसी राहुल मोदी ने एसडीएम सुरेश कुमार के साथ शुक्रवार को बाल भवन में पहुंचकर गीता महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी राहुल मोदी ने अधिकारियों की बैठक लेते निर्देश दिए कि गीता महोत्सव को गरिमामयी व भव्य बनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल व समन्वय से मिलकर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि गीता महोत्सव में लगने वाली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय प्रदर्शनी में सभी विभाग आमजन को सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि अंत्योदय की भावना अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता महोत्सव का आगाज शनिवार, 29 नवंबर को प्रातरू 10 बजे से होगा। रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से संबंधित जागरूकता प्रदर्शनी सहित विभिन्न विभागों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके उपरांत गीता पर आधारित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। एडीसी ने कहा कि गीता महोत्सव के दूसरे दिन रविवार, 30 नवंबर को 12 बजे नगर शोभा यात्रा का आयोजन होगा, जिसमें बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। गीता महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार, 1 दिसंबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी अभिषेक मीणा शिरकत करेंगे। गीता महोत्सव के समापन अवसर पर सोमवार, 1 दिसंबर को सायं के समय बाल भवन परिसर दीपोत्सव की रोशनी से जगमग होगा।
गीता महोत्सव प्रदर्शनी में दिखेगी हरियाणा के विकास की झलक
गीता महोत्सव में लगाई जाने वाली जागरूकता प्रदर्शनी में हरियाणा के विकास की झलक दिखाई देगी। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हमारी विरासत-म्हारा रेवाड़ी, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रैडक्रास सोसायटी, समाज कल्याण विभाग, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, बागवानी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, हैफेड, महिला उद्यमी एवं हस्तकला, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हथकरद्या एवं हस्तशिल्प, इस्कॉन, जीयो गीता, मृदुल आश्रय, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय महिला परिषद्, आर्य साहित्य केंद्र व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों और संगठनों की स्टॉल आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित धार्मिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रदर्शनी में दो दर्जन से अधिक विभागों की जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
गीता महोत्सव में सेल्फी प्वाइंट रहेगा आकर्षण का केंद्र
एडीसी राहुल मोदी ने बताया कि गीता महोत्सव में गीता पर आधारित सेल्फी प्वाइंट दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। महोत्सव में आने वाले दर्शक इन प्वाईंट पर सेल्फी ले सकेंगे। गीता महोत्सव के दौरान प्रदेश के पारंपरिक नगाड़ा, बीन इत्यादि वाद्य यंत्रों व विधाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा ताकि नई पीढ़ी भी हमारी इन प्राचीन सांस्कृतिक विधाओं से रूबरू हो सके। जनभागीदारी से गीता महोत्सव को भव्य एवं गरिमामयी ढंग से आयोजन करवाया जा रहा है तथा गीता महोत्सव आमजन को हवन यज्ञ, गीता पूजन, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।






स्वदेशी जागरण से ही भारत आर्थिक तौर पर बनेगा आत्मनिर्भर – विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पत्रक भेंट कर चलाया स्वदेशी जागरण का अभियान
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली रही मौजूद
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा स्वदेशी जागरण और आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में पिछले 11 वर्षों के दौरान 7 लाख 66 हजार छोटे, बड़े नए उद्यम लगाए गए हैं। इसके अलावा 9500 नए स्टार्ट अप राज्य में शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरस मेला की तर्ज पर हरियाणा में भी जिला स्तर पर स्वदेशी मेला आयोजित किए जाने की योजना बनाई जा रही है। हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज यात्रियों से मिलकर रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर स्वदेशी जागरण अभियान को गति प्रदान की। इस अवसर पर उनके साथ विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली व वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव उपस्थित रहे। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहन देकर ही भारत को विश्व में पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर देश बनाया जा सकता है। देश और प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी अपने देश में बने हुए उत्पादों का ही दैनिक जीवन में उपयोग करें। किसी भी विदेशी वस्तु को खरीदने या उसको घर में रखने के लिए लालायित ना हों। जब तक हम दूसरे देशों का सामान खरीदते रहेंगे, तब तक भारत आगे नहीं बढ़ सकता। सभी नागरिक राष्ट्र भक्ति की भावना को मन में धारण करें और भारतीय उत्पाद को ही प्राथमिकता प्रदान करें। श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा में इस समय 12 लाख से अधिक एमएसएमई की इकाइयां चल रही हैं, जिनमें 65 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति- 2020 के अंतर्गत 400 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि नए उद्योग लगाने के लिए दी गई है। सरकार ने हरियाणा आत्मनिर्भर नाम से एक नया पोर्टल बनाया है। जिस पर स्वरोजगार के लिए आवेदन किया जा सकता है। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी तो पीतल नगरी होने के कारण पहले से ही लोकल फॉर वोकल के लिए प्रसिद्ध है। भविष्य में ग्रामीण स्तर पर कुटीर उद्योगों को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में एक हजार के करीब स्वयं सहायता समूह चलाए जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में शुरू किए गए स्वदेशी जागरण अभियान को रेवाड़ी जिला में और अधिक तेज गति से चलाया जाएगा। खासतौर पर महिलाओं को इस अभियान के प्रति जागरूक किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर बैठे हुए और ट्रेन में सवार यात्रियों को स्वदेशी जागरण के पत्रक भेंट किए गए। इस मौके पर चेयरमैन अनिल सैनी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम चैहान, जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल, कुलदीप चैहान, मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन दीपक मंगला, जतिन अरनेजा, दिनेश यादव, सोम गुर्जर, नीरु भारद्वाज, रत्नेश बंसल, पारीश शर्मा, रिंकू सिंह आदि मौजूद रहे।






अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025: श्रीमद्भगवद्गीता में हर समस्या और उलझन का है हल
श्रीमद्भगवद्गीता पर आईजीयू में सेमिनार का हुआ आयोजन
सेमिनार में गीता के ज्ञान पर आधारित विभिन्न विषयों पर दिए गए व्याख्यान
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के अंतर्गत इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय(आईजीयू) के स्वामी विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को श्रीमद्भगवद्गीता पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में आईजीयू के रसायन विभाग के अध्यक्ष एवं डीएसडब्ल्यू प्रो. कर्ण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर इस सेमिनार का शुभारंभ किया। सेमिनार में गीता के ज्ञान पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों ने अपने-अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों को जीवन में इन्हें आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, आईजीयू प्रबंधन तथा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किए गए इस सेमिनार में प्रो. कर्ण सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे प्रमुख धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता में संपूर्ण जीवन का सार छुपा हुआ है। गीता में व्यक्ति के जीवन की हर समस्या और उलझन का हल सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि गीता में सर्वधर्म की व्याख्या की गई है। सर्वधर्म का अर्थ स्वयं का मार्ग तैयार कर जीवन में आगे बढ़ने से है। जीवन में आत्मचिंतन करना बहुत जरूरी होता है। वहीं कभी भी किसी से तुलना नहीं करनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से श्रीमद्भगवद्गीता से ज्ञान लेते हुए इसे अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
इंद्रियों पर काबू पाने का ज्ञान गीता में ही निहित: बीके उर्मिल
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी उर्मिल ने कहा कि मनुष्य की सबसे बड़ी समस्या इंद्रियों का नियंत्रण नहीं होना है और वह अपनी इंद्रियों की जीवनभर गुलामी करता है। गीता हमें सर्व बंधनों से मुक्ति का मार्ग दिखाती है। अपनी इंद्रियों पर काबू पाने का ज्ञान गीता में ही निहित है। उन्होंने कहा कि मैं कौन हूँ, व्यक्ति को जीवन भर यही नहीं पता चल पाता है और वह अनेक आवरण धारण करते हुए भ्रमित होता रहता है। गीता का ज्ञान हमें सही मायनों में जीवन के हर पहलू से अवगत कराता है। उन्होंने बताया कि हमारा मन बहुत चंचल होता है। इसमें हर समय कोई न कोई विचार आते रहते हैं। मन पर काबू पाने के लिए हमें महान ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता को जीवन में आत्मसात करना होगा। गीता ही हमारे मन को सही मायनों में संवारती है।
अर्जुन बनो, चुनौतियों का डटकर करें मुकाबला: डाॅ. ज्योत्स्ना
कार्यवाहक प्राचार्य डा. ज्योत्स्ना यादव ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें जीवन में अर्जुन की भूमिका निभाते हुए चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। हम सभी के सबसे बड़े दुश्मन में क्रोध, ईर्ष्या और भय है। यदि इन सभी पर काबू कर लें तो जीवन में कोई भी सफलता अर्जित की जा सकती है। हम क्रोध में गलत निर्णय ले लेते है। वहीं भय कभी भी आगे नहीं बढ़ने देता है और ईर्ष्या दूसरों से पीछे करती है। मन के विकारों को नियंत्रित करने के लिए गीता ही मार्गदर्शन का एकमात्र रास्ता है। गीता के हर श्लोक में जीवन के विभिन्न पहलुओं और चुनौतियों से सामना करने के बारे में बताया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से गीता को जरूर गहनता से पढ़ते हुए सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
गीता जीवन का पथ प्रदर्शक प्रकाश
सेमिनार में साहित्यकार सत्यवीर नाहडिया, विवेकानंद समिति से अनिल कुमार, जियो गीता से महिला संगठन प्रमुख मीनाक्षी अरोड़ा, स्टेट अवॉर्डी शिक्षक विजेंद्र यादव, डा.धर्मवीर आदि विद्वानों ने गीतारू जीवन प्रबंधन का शास्त्र, जीवन को सरल, संतुलित और उद्देश्यपूर्ण बनाने की कला, तनाव प्रबंधन, कर्म योग द्वारा तनाव से मुक्ति एवं मानसिक स्थिरता, वर्क लाइफ बैलेंस, संतुलन ही योग है- कर्तव्य और जीवन के बीच सामंस्य, युवा शक्ति और गीता युवाओं के लिए आत्मविश्वास, लक्ष्य-स्पष्टड्ढता और सकारात्मक दृष्टिड्ढ, निर्णय क्षमता व स्पष्टड्ढ सोच, जीवन की उलझनों में सही दिशा चुनने की कला, भावानात्मक बुद्धिमता-क्रोध, भय, ईष्र्या पर नियंत्रण और मन की शक्ति, समत्व योग सफलता-असफलता दोनों में समान रहने की महान शिक्षा, आंतरिक शांति व आध्यात्मिक उन्नति, मन को शांत, स्थिर और प्रकाशमान बनाने का मार्ग आदि पर विचार रखते हुए ज्ञानवर्धक जानकारी दी।




जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक 29 नवंबर को बाल भवन सभागार में- डीसी
शहरी विकास, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में होगी बैठक
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक शनिवार, 29 नवंबर को सुबह 10 बजे बाल भवन के सभागार में आयोजित होगी। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 17 परिवादों की सुनवाई की जाएगी। जिनमें 10 नए व 7 लंबित परिवाद शामिल हैं। हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर रेवाड़ी जिला के विधायक, नगर परिषद चेयरमैन, जिला परिषद चेयरमैन सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहेंगे। डीसी ने कहा कि जिन लोगों की शिकायत शनिवार को सुनी जाएंगी, वे समय पर सुबह 9 बजे तक बाल भवन परिसर में पहुंच कर अपना स्थान ग्रहण कर लें।

समाधान शिविर की शिकायतों को न रखें लंबित: डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने की समाधान शिविर पर आने वाली शिकायतों समीक्षा की
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को अधिक समय तक लंबित न रखा जाए। विभागीय अधिकारी समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निदान करवाकर समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर रिपोर्ट अपडेट करना भी सुनिश्चित करें। डीसी अभिषेक मीणा शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में सभी विभागाध्यक्षों के साथ समाधान शिविर में आई शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ले रहे थे। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की ओर से जिला और उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। समाधान शिविर के साथ ही जनसेवा के लिए सरकार के ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है और लोगों को उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान मुहैया करवाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। इसके साथ-साथ अपने विभाग से संबंधी सरकार की योजनाओं बारे भी लोगों को जानकारी दें, ताकि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवारत पोर्टल की स्वयं मॉनिटरिंग करते हैं, ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को उक्त पोर्टल पर समाधान सुनिश्चित करे। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार व सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर में आई शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए डीसी अभिषेक मीणा।
तीन दिवसीय गीता महोत्सव का आगाज आज से
पीतल नगरी में तीन दिन रहेगी गीता महोत्सव की धूम
जिला वासियों के लिए बालभवन में पहुंचकर गीता की शिक्षाओं से रूबरू होने का सुनहरा अवसर
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- रेवाड़ी के बाल भवन परिसर में शनिवार 29 नवंबर को सुबह दस बजे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव यज्ञ-हवन एवं भगवान श्रीकृष्ण की आरती वंदना के साथ शुभारंभ किया जाएगा। समारोह में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। एसडीएम सुरेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस महोत्सव के दौरान आमजन को गीता पर आधारित बेहतरीन प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। मंच पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। गीतापुरम में केंद्र एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव के दूसरे दिन 30 नवंबर को नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। एसडीएम ने बताया कि इस शोभायात्रा में रेवाड़ी की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की आकर्षक झांकियां शामिल होंगी। बैंड बाजे के साथ निकाली जाने वाली इस यात्रा में भारत की सनातन संस्कृति का गुणगान किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तीसरे व आखिरी दिन गीता का अष्टादश श्लोकोच्चारण किया जाएगा। सोमवार एक दिसंबर को रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दिन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। एसडीएम सुरेश कुमार ने जिले वासियों के लिए बाल भवन में पहुंचकर गीता की शिक्षाओं से रूबरू होने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने जिला वासियों को आह्वान किया कि वे अपने व्यस्त समय में से थोड़ा समय निकालकर अपने परिवार, रिश्तेदारों व मित्रों संग रेवाड़ी में आयोजित किए जा रहे गीता महोत्सव में जरूर आएं। यह महोत्सव आम जनमानस का महोत्सव है, इसलिए इस महोत्सव के साथ अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ना जिला प्रशासन का लक्ष्य है।


आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत जनजागरूकता कैंप का आयोजन
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- भारत सरकार के वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग द्वारा अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए आपकी पूंजी, आपका अधिकार विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में पड़ी अदावा राशि के संबंध में खाताधारकों को जागरूक करना एवं उन्हें अपनी राशि प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना है। आपकी पूंजी, आपका अधिकार विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को अग्रवाल धर्मशाला रेवाड़ी में एक जनजागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अमित वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की वहीं क्षेत्रीय अधिकारी एसबीआई रेवाड़ी राधे श्याम मैहला विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव रंजन, क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार, उप सर्कल हेड नरेन्द्र सिंह टोलिया, स्टेट हेड रतिराम ने भी सहभागिता की। सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव अमित वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने तथा अपने परिजनों के निष्क्रिय खातों की जानकारी लेकर उचित प्रक्रिया के माध्यम से राशि का दावा करना चाहिए। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि भारत सरकार के इस जनहितकारी अभियान को सफल बनाया जा सके। अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव रंजन ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अभियान की पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। एलडीएम ने बताया कि इस अभियान के तहत 200 से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है तथा 64 लाख रुपए से अधिक की राशि का दावा किया जा चुका है। क्षेत्रीय अधिकारी एसबीआई राधे श्याम मैहला ने इस पहल को एक सकारात्मक और आमजन हितकारी कदम बताते हुए सभी से सामूहिक प्रयासों द्वारा इसे सफल बनाने का आह्वान किया। अभियान के अंतर्गत विभिन्न बैंकों के खाताधारकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिले में कार्यरत सभी बैंकों के जिला अधिकारी, नियंत्रक अधिकारी, प्रमुख बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड एवं पेंशन फंड विभागों के अधिकारी सहित लगभग 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कैंप में बैंकों एवं बीमा कंपनियों द्वारा प्रतिभागियों को संबंधित प्रक्रियाओं एवं दावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

बाल विवाह रोकने को जागरूकता अभियान चलाएं
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार और सुमन राणा ने लोक निर्माण विश्राम गृह में बाल विवाह रोकथाम एवं बाल संरक्षण को लेकर बैठक आयोजित की। आयोग के सदस्य गणेश कुमार और सुमन राणा ने संबंधित विभागों से उपस्थित प्रतिनिधियों से बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, किशोर न्याय अधिनियम और बच्चों के प्रति होने वाले शोषण की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। सदस्यों ने बाल विवाह निषेध प्रतिनिधि व अन्य सभी प्रतिनिधियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। दिए। उन्होंने कहा कि जिले में बाल विवाह रोकथाम को लेकर मैरिज प्लेस, मैरिज ब्यूरो, कार्ड छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस, पंडित, मौलवी इत्यादि सभी संबंधित नागरिकों को जागरूक किया जाए। आयोग के सदस्य गणेश कुमार ने बताया कि बाल विवाह का आयोजन करना अधिनियम 2006 के अंतर्गत कानूनी अपराध है। यदि कम आयु में विवाह किया जाता है तो यह गैर जमानती अपराध है। ऐसा व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है या बाल विवाह को बढ़ावा देता है, ऐसा कोई भी व्यक्ति है जो उसकी सहायता करता है तो उसे 2 साल तक की सजा व एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। सुमन राणा ने बताया कि बाल विवाह एक कुप्रथा है। यह बच्चों से उसका बचपन छीन लेता है और उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवन से वंचित कर देता है। सरकारी प्रयासों और सामाजिक संगठनों की मुहिम से लाखों बच्चों को समय से पहले शादी की जंजीरों में जकडने से बचाया गया है। महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि विभाग की सभी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर इस विषय पर सतर्कता से कार्य कर रही है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव ने बताया कि समाज को जागरूक होते हुए पुजारियों, पुरोहितों, पादरियों और धार्मिक नेताओं, सरपंचों, पंचों, पार्षदों के साथ मिलकर काम करने को आवश्यकता है। इस मौके पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत का आयोजन
विद्यार्थियों द्वारा पंचायत सदस्यों व अधिकारियों के रूप में निभाई भूमिका
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- डायट हुसैनपुर रेवाड़ी द्वारा शाहिद रविंद्र कुमार पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्य शोभा रानी भारद्वाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास की टीम ने खंड जाटूसाना में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आब्जर्वर के रूप में डॉक्टर रामपाल शास्त्री डाइट हुसैनपुर सीनियर लेक्चरर रहे और निर्णायक मंडल की भूमिका में डाइट हुसैनपुर हरीश यादव, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगली गोधा के भारत गौड़, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा प्रवक्ता सौरभ यादव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत को तैयार करने में प्रवक्ता मुकेश यादव, राजनीति शास्त्र प्रवक्ता मुकेश यादव, प्रवक्ता इतिहास मांगे राम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस युवा ग्राम पंचायत में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत के बारे में जानकारी देना था। जिसमें ग्राम पंचायत के क्या-क्या अधिकार हैं और ग्राम पंचायत सरपंच और पंच मिलकर क्या भूमिका गांव को उन्नति के रास्ते पर ले जाने में निभा सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सरपंच, बाल कल्याण अधिकारी सेक्रेटरी, चिकित्सा अधिकारी, बीडीओ, बिजली विभाग के एसडीओ आदि की भूमिका निभाई गई। इस अवसर पर वर्तमान सरपंच महेश, पूर्व सरपंच गजराज यादव, जेपी यादव, डॉक्टर सतीश, एसएमसी प्रधान सुमन, एमसी के अन्य सदस्य और और स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।
हरियाणा का दुर्भाग्य, पंजाब का मुख्यमंत्री लाखनमाजरा में मृतक खिलाड़ी को दे रहा था श्रद्धांजलि, हरियाणा का मुख्यमंत्री टेस्ला कार का कर रहा था प्रचार: अभय सिंह चैटाला
बड़े ही शर्म की बात है कि हरियाणा की जनता आज जहां इतनी समस्याएं भुगत रही है और मुख्यमंत्री सरकारी सुविधाओं का आनंद लेते हुए तफरी कर रहे हैं
चंडीगढ़, 28 नवंबर, अभीतक:- इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला ने कहा कि इससे बड़ा हरियाणा प्रदेश का दुर्भाग्य और क्या होगा कि पंजाब का मुख्यमंत्री रोहतक में मृतक बास्केटबॉल खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दे रहा था वहीं हरियाणा का मुख्यमंत्री टेस्ला कार के शोरूम पर जाकर कर टेस्ला कंपनी का प्रचार रहा था। क्या टेस्ला कंपनी ने उनकी कार का प्रचार करने का पैसा मुख्यमंत्री को दिया है? जो किसी प्रोडक्ट के प्रचार का काम सेलेब्रिटी पैसे लेकर करते हैं वो एक मुख्यमंत्री का काम नहीं है। ट्रंप ने भी टेस्ला कार की मुनादी की थी और टेस्ला को सबसे खराब कार करार दिया था। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा मृतक खिलाडियों की अनदेखी करना, खिलाडियों के परिवारों की सरासर बेइज्जती करना है। मुख्यमंत्री हरियाणा की जनता के साथ भद्दा मजाक कर रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं कह चुके हैं प्रशासन में उनकी नहीं चलती और वो एक चपड़ासी की बदली भी नहीं कर सकते। इस बात से इस बात पर भी मुहर लग गई है कि हरियाणा का मुख्यमंत्री पूरी तरह से डमी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री को और कोई काम ही नहीं है। हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था का भट्ठा बैठा हुआ है। बेरोजगारी पूरे देश मे सबसे ज्यादा हरियाणा में है। सरकारी स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में टीचर नहीं हैं। सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है। सडकें टूटी पड़ी हैं। प्रदेश में चारों तरफ अफरा-तफरी, डर और भय का माहौल है। बड़े ही शर्म की बात है कि हरियाणा की जनता इतनी समस्याएं भुगत रही है और मुख्यमंत्री सरकारी सुविधाओं का आनंद लेते हुए तफरी कर रहे हैं।
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को आधुनिक बनाने के लिए 40 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि मंजूर: स्वास्थ्य मंत्री आरती राव
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को आधुनिक बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के अस्पतालों के अपग्रेडेशन के लिए 40 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को उनके नजदीकी अस्पतालों में सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं। अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है और बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, राज्य में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम और लॉग मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है, जो स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी को और बेहतर बनाएगा। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने यह भी बताया कि महेंद्रगढ़ जिले के 50 बिस्तरों वाले अस्पताल को 100 बिस्तरों में बदलने के लिए 23 करोड़ 1 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। इसके अलावा, बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल में अपग्रेडेशन कार्यों के लिए 17 करोड़ 37 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हर क्षेत्र में जहां स्वास्थ्य संस्थानों के अपग्रेडेशन की आवश्यकता होगी, वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना था कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें और स्वास्थ्य सेवाएं सुगम और सस्ती बनें।
भिवानी के भीम स्टेडियम में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन
भिवानी, 28 नवंबर, अभीतक:- भिवानी के भीम स्टेडियम में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन 30 नवंबर को होगा। देशभर की 38 टीमों के 1500 से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। भीम स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में हेमर थ्रो के मुकाबलों में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन किया है। हरियाणा की दीपांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मीनू ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर राजस्थान की खिलाड़ी रही। 1500 मीटर दौड़ में हरियाणा के सोनीपत की मुस्कान ने पहला स्थान प्राप्त किया। मुस्कान ने 4 मिनट 23 सेकंड में रेस पूरी कर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य ओलिंपिक में देश का नाम रोशन करना है। भिवानी की जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया ने बताया कि हरियाणा के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कई टीमों के मुकाबले अभी जारी हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।
डीसी साहिल गुप्ता ने विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश, समाधान शिविरों में आई शिकायतों का समाधान कर एटीआर पूर्ण रूप से करें अपडेट
भिवानी, 28 नवंबर, अभीतक:- डीसी साहिल गुप्ता ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविरों में आई शिकायतों का समाधान कर एटीआर स्पष्ट एवं पूर्ण रूप से अपडेट करें ताकि समस्या मुख्यालय स्तर की समीक्षा में समस्या रिओपन ना हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान के नाम पर खानापूर्ति ना करें बल्कि समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका त्वरित समाधान करें। डीसी गुप्ता शुक्रवार को समाधान शिविर समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को समाधान शिविर की समीक्षा बैठक में स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान सहित पूर्ण रिपोर्ट साथ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं चंडीगढ़ से समाधान शिविरों की समीक्षा करते हैं, ऐसे में समाधान शिविरों में आने वाली समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका समयबद्ध तरीके से समाधान करें। उन्होंने कहा कि समस्या रिओपन होती है तो उसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। वहीं दूसरी ओर वीसी के माध्यम से सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपमा ने सभी जिलों के डीसी को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को गंभीरता से ले। इस दौरान सीटीएम अनिल कुमार, डीएमसी गुलजार मलिक, एसडीएम महेश कुमार, एसडीएम सिवानी विजया मलिक, सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य, डीएफओ प्रदीप कौशिक, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. विनोद फोगाट, बीडीपीओ सोमबीर कादयान सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
दिनभर की खबरें
पंचकूला में उपचार के बहाने महिला से उतरवाए जेवर
कोठियों में करती है सफाई का काम, विद्या से ठीक करने के नाम पर बहकाया
खरखौदा में मारुति लाइन से 2250 मीटर तार चोरी
17 पोलों से तार गायबय 4.29 लाख रुपये का नुकसान
अंबाला में एसएचओ की हरकत पर एसपी ने नोटिस-जारी किया
दुकान का सामान लात मारकर गिराया था
सीसीटीवी में कैद हुई थी पूरी घटना
आतंकी डॉ. आदिल की व्हाट्सएप चैट सामने आई
अस्पताल प्रबंधन के सामने गिड़गिड़ाया,
सैलरी से विस्फोटक के लिए ₹8 लाख दिए
सिरसा महिला थाने के बाहर हुए धमाके में खुलासा
4 दिन पहले पंजाब से लाए विस्फोटक,
50 हजार में डीलय चार आपस में पड़ोसी-रिश्तेदार
फतेहाबाद पुलिस के खिलाफ एनएचआरसी पहुंचा ज्वेलर
दोबारा झूठे केस में फंसाने की आशंकाय आयोग ने एसपी को नोटिस भेजा, 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
जेजेपी ने महम कांड की एफआईआर कॉपी मांगी
अभय चैटाला के बड़े बेटे को कोर्ट में घसीटेगी
कर्ण ने कहा था-एफआईआर में अजय का नाम
हरियाणा में 2 दिन गहरी धुंध का अलर्ट 10 जिलों में यलो अलर्ट, ठंड और बढ़ेगी, 12 शहरों में 8℃ से नीचे तापमान
नारनौल में अवैध हथियार के साथ युवक काबू
किसी वारदात करने की फिराक में था, एक देसी पिस्टल की बरामद
चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री नायब सैनी आज करेंगे अहम मीटिंग’
एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री करेंगे बैठक
सुबह 9 बजे अपने आवास पर करेंगे मीटिंग
चंडीगढ़ – आत्मनिर्भर भारत रेल यात्री संपर्क अभियान’
अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे शामिल
सुबह 9ः30 बजे पत्रकारों से मुख्यमंत्री होंगे रूबरू
सिरसा – जिला का निवारण समिति की बैठक आज’
कैबिनेट मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में बैठक
पंचायत भवन में होगी बैठक
कुल 17 शिकायतों को सुनेंगे मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस’
विकसित भारत के लिए अभियान चलाया – मुख्यमंत्री
तमाम मंत्री, विधायक संदेश को पहुंचा रहे हैं – मुख्यमंत्री
स्वदेशी संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं – मुख्यमंत्री
यह अभियान पूरे देश का मूल मंत्र है – मुख्यमंत्री
यात्रियों से संवाद कर आत्मनिर्भर भारत का पत्र दिया – मुख्यमंत्री
11 साल पहले अर्थव्यवस्था तक भाग रही थी – मुख्यमंत्री
पीएम मोदी ने तेज गति से काम किया है – मुख्यमंत्री
’मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील’
मेक इन इंडिया को बढ़ावा दें- मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में ज्यादा विश्वास रखा – मुख्यमंत्री
हम भारत में चीजों का उत्पादन करें- मुख्यमंत्री
’बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत पर बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी’
बड़ी ही दुखद घटना है – मुख्यमंत्री
जांच के आदेश दिए हैं – मुख्यमंत्री
परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाई है – मुख्यमंत्री
प्रदेश के सभी खेल उपकरणों की हो रही है जांच – मुख्यमंत्री
इस विषय पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण- मुख्यमंत्री
पंजाब में तेजी से नशा फैल रहा है- मुख्यमंत्री
केजरीवाल और भगवंत मान ने पंजाब का बंटाधार किया – मुख्यमंत्री
हरियाणा में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं – मुख्यमंत्री
युवाओं को बचाना हमारी जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री
पंजाब में बास्केटबॉल खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या – मुख्यमंत्री
खिलाड़ी की ग्राउंड में गोली मारकर हत्या कर दी गई – मुख्यमंत्री
आप घटिया राजनीति कर रही है – मुख्यमंत्री
पीएम मोदी ने सिखों के गुरुओं को सम्मान दिया – मुख्यमंत्री
पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का काम किया – मुख्यमंत्री
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आज सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पत्रक वितरण कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय मोहन लाल बडोली, जिला अध्यक्ष श्री अशोक भारद्वाज, श्री निखिल मदान, श्री पवन खरखोदा, श्री राजीव जैन, श्री आजाद नेहरा, श्री अरुण चैहान, श्री नवीन मंगला सहित पार्टी के सभी जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और प्रत्येक यात्री को अभियान का संदेश प्रदान किया।
चण्डीगढ़- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आत्मनिर्भर भारत के तहत किया रेल संपर्क अभियान’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा आज का अभियान- मुख्यमंत्री
आज विभिन्न रेलवे स्टेशन के पर मंत्री, सांसद और विधायक अलग-अलग स्टेशनों पर कर रहे हैं अभियान
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सड़क कनेक्टीविटी, रेलवे मार्ग पर बहुत अधिक कार्य हुआ
विपक्ष ने पिछले 70 साल में राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान से हम अपने देश को मजबूत कर रहे हैं
रोहतक में खिलाड़ी हार्दिक की मृत्यु पर बोले मुख्यमंत्री
रोहतक में जो घटना हुई उस पर हमें मुझे बहुत दुख, मेरी परिवार से भी बात हुई है’
पूरी घटना की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं, कब ये पोल लगाए गए थे, किसको द्वारा लगाए गए’
जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई हुई है घटना की पूरी जांच कराकर जिम्मेदारी तय की जाएगी’
खेल के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए,पंजाब के खिलाड़ियों के जीतने पर भी हमें खुशी होती है’
हमारी सरकार ने हमेशा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन की बात की’
भगवंत मान ने और केजरीवाल पहले अपने राज्य के हालात देखें उसके बाद टिप्पणी करें’
पंजाब में नशा एक महीने में खत्म करने का बोला था लेकिन कोई वायदा पूरा नहीं किया’
पंजाब में खेल के मैदान में कैसे गोली मारकर खिलाड़ी की हत्या कर दी गई वो सबने देखा’
खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जहाँ भी खेल संरचना को मेंटेनेंस चाहिए, उसकी रिपोर्ट दें। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा।
उन्होंने आज समीक्षा बैठक भी बुलाई ताकि खेल सुविधाओं को और अधिक विस्तार दिया जा सके।’
बहादुरगढ़ बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत का मामला’
एसडीएम बहादुरगढ़ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित
पांच सदस्यों की कमेटी ने की जांच शुरू
कमेटी ने घटनास्थल का लिया जाएगा
स्कूल स्टाफ से भी की बातचीत
पीड़ित परिवार से भी अधिकारियों ने की मुलाकात
एक हफ्ते में सबमिट हो सकती है जांच रिपोर्ट
हादसा दुखद जिम्मेदारी तय की जाएगी – एसडीएम
हर स्टेडियम और पार्कों में लगे उपकरणों की होगी जांच – एसडीएम
जल संसाधन मंत्री श्रुति चैधरी ने ऊपरी यमुना पुनरीक्षण समिति से जुड़ी अंतर्राज्यीय जल परियोजनाओं की प्रगति को तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया।’
किशाऊ परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने सभी संबंधित राज्यों की संयुक्त बैठक जल्द बुलाने का आग्रह किया।
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर हर घर स्वदेशी के संकल्प के साथ आत्मनिर्भर भारत रेल संपर्क अभियान
केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वणी वैश्णव व रेल राज्य मंत्री श्री रवनित सिंह बिट्टू संग रेल यात्रियों से सार्थक संवाद कर स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में सहयोग का अनुरोध किया। आज का यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। मोदी जी के नेतृत्व में पिछले वर्षों में सड़क और रेल मार्ग दोनों ही क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। आधुनिक ट्रेनों का परिचालन, नए रूटों का विकास, स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाएँ और बेहतर कनेक्टिविटी इन सभी ने भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है।