Haryana Abhitak News 30/11/25

खेल, ज्ञान और गौरव का महासंगम: संस्कारम स्कूल में 10वें वार्षिक खेल समारोह का ऐतिहासिक समापन
झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल में आज, 10वें वार्षिक खेल समारोह का श्ग्रैंड फिनालेश् और भव्य पुरस्कार वितरण समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस दिन का समापन कई मायनों में विशेष रहा, क्योंकि यह स्कूल की एक दशक की खेल परंपरा का उत्सव था, और सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स के ग्रैंड फिनाले आयोजित किए गए, जिसने पूरे माहौल को रोमांच से भर दिया। इस समारोह का मुख्य आकर्षण पेरेंट्स, ग्रैंडपेरेंट्स और टीचर्स के लिए आयोजित विशेष स्पोर्ट्स मीट थी, जिसने सामुदायिक सामंजस्य का अद्भुत प्रदर्शन किया। पेरेंट्स और ग्रैंडपेरेंट्स के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इन रोमांचक खेलों में 100 मीटर रेस, मटका तोड़ प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी और आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता जैसे इवेंट्स शामिल थे। ग्रैंड फिनाले के दौरान स्पोर्ट्स में सभी विजेता खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर, स्कूल के होनहार विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें बहुत सारे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल द्वारा किए गए इस भव्य आयोजन की अभिभावकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। भव्य समापन समारोह में संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, और उन्होंने ही सभी बच्चों और प्रतिभागियों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर, उन बाल भवन के विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनकी बदौलत पूरे जिले में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए बाल भवन की ऑल ओवर ट्रॉफी संस्कारम स्कूल को मिली थी। अंत में, स्कूल के हाउसेज को सम्मानित किया गयारू साल भर की गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिस्पेक्ट हाउस का नाम श्बेस्ट हाउसश् के रूप में घोषित किया गया, जबकि श्ऑनेस्ट हाउसश् को द्वितीय और श्करेज हाउसश् को तृतीय स्थान के लिए विशेष ट्रॉफी प्रदान की गई। चेयरमैन डॉ. महिपाल ने पेरेंट्स, ग्रैंडपेरेंट्स, टीचर्स और स्टूडेंट्सकृसभी वर्गों के विजेताओं और पोजीशंस हासिल करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।

गीतापुरम् में गूँजा गीता ज्ञान का प्रकाश, गीता महोत्सव के दूसरे दिन अध्यात्म, विचार और संस्कृति का अद्भुत संगम
गीता महोत्सव के दूसरे दिन सेमिनार में गीता ज्ञान की रोशनी से जगमगाया गीतापुरम्
गीता हवन से लेकर सेमिनार तककृगीतापुरम् में गूँजा गीता का दिव्य संदेश

झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2025 के दूसरे दिन गीतापुरम् का परिसर एक बार फिर अध्यात्म, संस्कृति और ज्ञान की उजास से जगमगा उठा। गीतापुरम् (महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम) गीता-आधारित गतिविधियों, वैदिक अनुष्ठानों, लोक नृत्यों और सेमिनार ने दर्शकों और प्रतिभागियों को एक अनूठा आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।
दूसरे दिन के मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बीन, ढोल, नगाड़ों की थाप पर मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत हुआ। पारंपरिक रूप से हवन यज्ञ के उपरांत मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्टॉलों का अवलोकन किया। यूपी पुलिस में डीआईजी विकास कुमार वैध भी कार्यक्रम में पहुंचे और प्रदर्शनी अवलोकन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों व आयोजन की सराहना की। एसडीएम बेरी रेणुका नांदल व डीडीपीओ निशा तंवर इस दौरान मौजूद रही। दीप प्रज्ज्वलन के साथ गीता महोत्सव के दूसरे दिन की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य आकर्षण गीता पर आधारित सेमिनार रहा। मुख्य अतिथि विकास वाल्मीकि ने कहा कि गीता के शाश्वत उपदेशों को विश्वभर में सम्मान मिला है। गीता हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है और जीवन को सही दिशा देती है। प्रदेश सरकार द्वारा जिला में प्रत्येक आयोजित हो रहे गीता महोत्सव में जिला वासियों की सक्रिय सहभागिता होती है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां कृ अध्यात्म और लोक रंगों से महोत्सव हुआ जीवंत
गीतापुरम् में आज भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। जाने-माने कलाकार दीपक कपूर एंड पार्टी ने भक्ति और अध्यात्म से भरपूर नृत्य-प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा जोगिंद्र कुंडू ने कृष्ण व सुदामा के पवित्र मित्रता के रिश्ते पर नाटक मंचन किया। इसके अलावा मास्टर महेंद्र की शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके अतिरिक्त विभागीय प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र बनी रही, जहाँ विभिन्न संस्थाओं ने जागरूकता, शिक्षा और गीता दर्शन से जुड़े विषयों पर जानकारी प्रदान की।
सेमिनार में हुआ गहन विमर्श: गीता के श्लोक, जीवन-व्यवस्था और कर्मयोग पर चर्चा
गीता महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित गीता-आधारित सेमिनार महोत्सव का सबसे बौद्धिक और प्रेरणादायक हिस्सा रहा। कृष्ण विशिष्ट ने सेमिनार में मंच संचालन किया। रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ. एच.एस. यादव ने गीता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने स्वधर्म पर जोर दिया व मन को नियंत्रित करते हुए कर्म करने के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. एस.एन. शर्मा, एसएन कौशिक, इस्कॉन से राधा नाम दास, ब्रह्माकुमारी से बहन भावना ने गीता के श्लोकों की गहरी व्याख्या करते हुए ‘कर्मयोग’, ‘जीवन प्रबंधन’, ‘धर्म और कर्तव्य’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे। दर्शकों ने गीता से जुड़े सवाल पूछे, जिनके विशेषज्ञों ने सरल और प्रभावशाली उत्तर दिए। विशेषकर युवाओं के लिए यह सत्र अत्यंत प्रेरणादायक और दृष्टि-विस्तारक साबित हुआ। युवाओं की जागरूकता बढ़ाते हुए वक्ताओं ने बताया कि महात्मा गांधी, स्वामी ज्ञानानंद, अरबिंदो घोष, अमेरिकन लेखक राल्फ वाल्डो इमरसन, हेनरी डेविड थॉरो, अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जैसे महान लोगों ने भी गीता को जीवन दर्शन के रूप में अपनाया।
आखिरी दिन महोत्सव में छाएंगे लोकप्रिय कलाकार, सम्मान समारोह मुख्य अतिथि होंगे औम प्रकाश धनखड़
गीता महोत्सव के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री ओ.पी. धनखड़ शिरकत करेंगे। जोगिंद्र कुंडू, दीपक कपूर एंड पार्टी, गणेश एंड पार्टी, रामवीर आर्यन एंड पार्टी, नटराज वेलफेयर ग्रुप विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। साथ ही महाभारत नाटक, संवाद, श्लोकाच्चार, रागिनी और समूह नृत्य जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम दिन भर जारी रहेंगे। अंत में सभी कलाकारों, प्रस्तुतिकारों और टीमों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
बीन पार्टी, नगाड़ों, ढोल-ताशों, पारंपरिक नृत्यों और सांस्कृतिक झांकियों से सजी यह शोभायात्रा शहर को आध्यात्मिक रंग में रंग देगी। कुलदीप चैक से प्रारंभ होकर शोभायात्रा महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम तक पहुंचेगी।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
गीता महोत्सव के दूसरे दिन महिला निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रवीण जांगड़ा, गीतांशु चावला के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, डीडीपीओ निशा तंवर, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, एआईपीआरओ मनप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बाक्स
आरटीए विभाग ने बांटे हेलमेट, यातायात नियमों को लेकर किया जागरूक
गीता महोत्सव में आरटीए विभाग ने यातायात जागरूकता स्टॉल लगाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। स्टॉल पर राजेश मलिक ने नागरिकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया। मौके पर यातायात नियमों के सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को हेल्मेट भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

इस्कॉन मंदिर में आयोजित महाआरती के दौरान उपस्थित डीआईपीआरओ व अन्य गणमान्य व्यक्ति।

इस्कॉन मंदिर में गीता आरती के साथ गीता महोत्सव के दूसरे दिन का पावन समापन
हरे कृष्णा- हरे कृष्णा से गुंजायमान हुआ संपूर्ण परिसर

बहादुरगढ़, 30 नवंबर, अभीतक:- जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2025 के दूसरे दिन का आध्यात्मिक समापन बहादुरगढ़ के इस्कॉन मंदिर में आयोजित हुई भव्य महाआरती के साथ दिव्यता और भक्ति के अनूठे संगम में हुआ। पूरा परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हो उठा। गीता आरती में जिला प्रशासन की ओर से डीआईपीआरओ सतीश कुमार व अन्त अधिकारियों ने गीता आरती में सहभागिता की। दिव्य दीपों की रौशनी, भक्तिमय भजनों की धुन और ‘हरे कृष्णा३हरे रामा’ के गुंजायमान जयकारों ने वातावरण को अलौकिक बना दिया। आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण की आराधना में लीन रहे। भक्तों ने गीता के श्लोकों और जयकारों के साथ आराधना में भाग लिया, जिससे गीता महोत्सव का यह दिन और भी यादगार बन गया। गीता आरती में देवदत्त अर्जुन प्रभुजी, राम निरंजन प्रभुजी, राजेंद्र राम प्रभुजी, कृपालु अक्रूर प्रभुजी, योगेश्वर हरि प्रभुजी, यदुपति प्रभुजी, अजय कृष्ण प्रभुजी, नरेश प्रभुजी वामन हरि प्रभुजी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

राव मंगली राम पार्क में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे 15 दिवसीय योग शिविर का हवन यज्ञ के साथ हुआ समापन
यज्ञ के समान दूसरा कोई काम नही: इंद्रजीत

झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- राव मंगली राम पार्क में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे 15 दिवसीय योग शिविर का पूर्णाहुति हवन यज्ञ द्वारा समापन हुआ। विवेक गोयल, मुख्य योग शिक्षक डॉ. सम्मत सिंह ने बताया कि समापन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश वाल्मीकि ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हवन यज्ञ में शामिल हुए। बड़ी संख्या में पुरूष, बच्चों व महिलाओं ने हवन यज्ञ में आहुति दी और सर्व मंगल की कामना की। ब्रह्मचारी इंद्रजीत, आचार्य रामनिवास ने वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ सम्पन्न कराया। ब्रह्मचारी इंद्रजीत ने हवन यज्ञ के दौरान बताया कि हमारे ऋषि मुनियों ने कहा है कि यज्ञ के समान दूसरा कोई काम नही है। यह न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि एक ऐसा कर्म है जो पूरे विश्व को लाभ पंहुचाता है। मुख्य अतिथि रमेश वाल्मीकि ने पतंजलि योग समिति झज्जर का आभार व्यक्त किया और कहा कि यज्ञ के समान कोई दान नही। यह शुद्ध और जीवनदायी हवा का दान करता है। यज्ञ सबसे श्रेष्ठ और पवित्र कार्य है, क्योंकि यह वायुमंडल को शुद्ध करता है और पूरे ब्रह्महांड के कल्याण के लिए किया जाता हैं। हवन के उपरांत खीर और केले का प्रसाद वितरित किया गया।

सीआईए वन बहादुरगढ़ की बड़ी कार्रवाई 11 किलो 10 ग्राम चरस सहित दो आरोपी गिरफ्तार’
झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- नशीले पदार्थों की खरीद फिरौख्त पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह द्वारा जिले में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करके समाज को जहरीला बनाने वाले तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 11 किलो 10 ग्राम चरस सहित काबू किया है।मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि टीम को विश्वसनीय गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में चरसध्सुल्फा लेकर फरुखनगर साइड से होते हुए दादरी की तरफ जाएगे। जिस सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और याकूबपुर नाका, झज्जर फरुखनगर रोड पर रणनीतिक तरीके से नाकाबंदी कर दी गई। टीम ने अत्यंत सतर्कता के साथ आने-जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी नजर रखी और संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच की। थोड़ी ही देर बाद सूचना में बताए अनुसार एक गाड़ी फरुखनगर रोड की दिशा से आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकवाया और चालक एवं उसके साथ बैठे व्यक्ति से पूछताछ की। गाड़ी को सोमवीर निवासी गोठड़ा चला रहा था, जबकि उसके साथ जोगिंदर निवासी गोठड़ा बैठा था। दोनों को संदिग्ध व्यवहार के आधार पर मौके पर ही काबू किया गया। इसके बाद तुरंत राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में दोनों आरोपियों और उनके वाहन की तलाशी ली गई। जांच के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ चरस (सुल्फा) बरामद हुआ। जिसका कुल वजन 11 किलो 100 ग्राम निकला।सीआईए टीम ने बरामद नशीले पदार्थ और आरोपियों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी सोमबीर को गहन पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जबकि दूसरे आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने सीआईए टीम की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि समाज को नशे की बुराई से मुक्त करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि नशा बेचने और फैलाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।’

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में खेलों पर दिया जोर, युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा में लगाने की अपील’
पीएम ने हरियाणा की उपलब्धियों का किया उल्लेख, गीता नगरी कुरुक्षेत्र के अनुभव भी किए साझा’
देश की प्रगति को जनता तक पहुंचाने का माध्यम है ‘मन की बात : अनिल विज’

चंडीगढ़, 30 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रत्येक महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता से सीधे संवाद स्थापित कर महत्वपूर्ण मुद्दों, भारत की उपलब्धियों और सामयिक विषयों पर अपने विचार साझा करते हैं। मन की बात’ कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री विज ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी ने विशेष रूप से खेल और खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए युवाओं को सकारात्मक शक्ति में लगने और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। श्री विज ने कहा कि हरियाणा के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री जी ने कार्यक्रम के दौरान राज्य की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कुरुक्षेत्र स्थित गीता नगरी की अपनी हालिया यात्रा के अनुभव भी देशवासियों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध संस्कृति, विकास यात्रा और जन-जन की भावनाओं का दर्पण है, जिसके माध्यम से पूरे देश का परिचय जनता को कराया जाता है।

झज्जर के कबलाना गांव की धरती पर फिर दिखा योगी आदित्यनाथ का जोशीला अंदाज
रूसनातन धर्म की रक्षा का आहवान कर एक बार फिर दिया कटोंगे तो बटोंगे का नारा
रूकबलाना गांव में पालकनाथ धाम के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
रूयोगी आदित्यनाथ बोले,सीमापार से दुश्मन दो तरह से देश में हमले करने की फिराक में

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025: गीता महोत्सव में दिनभर गूंजे गीता के संदेश
गीता थीम के साथ हरियाणवी संस्कृति का स्वरूप नजर आया गीता पुरम में
श्रीमद्भगवद् गीता भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर- डा.वंदना पोपली

रेवाड़ी, 30 नवंबर, अभीतक:- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत रेवाड़ी के बाल भवन में जिला स्तरीय गीता महोत्सव पूरीे श्रद्धा भाव व संस्कृति से सराबोर हो मनाया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को प्रातरू कालीन स्तर में भाजपा जिला अध्यक्ष डा.वंदना पोपली ने गीतापुरम में गीता पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक मंच का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने स्वागत एवं अभिवादन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली को विभिन्न विभागों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करवाते हुए विस्तार से जानकारी दी। भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली ने गीता महोत्सव में सम्बोधित करते हुए कहा कि गीता का ज्ञान धर्म के साथ-साथ विश्व में अध्यात्म और समस्त ज्ञान से अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रमुख ग्रंथ की विश्व भर में पहचान और मजबूत हुई है। यूएनओ में भी गीता के बारे में भी विस्तार से चर्चा और मंथन किया जाता है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण जी ने गीता का उपदेश देकर हरियाणा की पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि गीता में कहा गया है कि कर्म करो फल की चिंता मत करो, इसी तरह हमें अपने जीवन में स्वेच्छा भाव से कर्म करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से भी गीता को जरूर पढ़ते हुए इसमें निहित ज्ञान को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
गीता मानव के संपूर्ण जीवन का एक अलौकिक दर्शन: डा.वंदना
डॉ. वंदना पोपली ने कहा कि गीता मानव के संपूर्ण जीवन का एक अलौकिक दर्शन है और जो व्यक्ति इसका अनुसरण करता है, वह सर्वश्रेष्ठ बन जाता है। उन्होंने कहा कि गीता में भगवान कृष्ण ने कहा था कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी खराब हो, वह सदैव एक जैसी नहीं रहती,उनमें निरंतर बदलाव होता रहता है, लेकिन मनुष्य को यदि अपने जीवन में बदलाव और तरक्की लाना है तो गीता में निहित श्लोकों का अनुसरण करना होगा। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र यादव, शिक्षा विभाग से कार्यवाहक डीईओ एवं डीपीसी राजेन्द्र शर्मा, भाजपा महामंत्री हिमांशु पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, सुमन चैहान, जिला सचिव दिनेश यादव, नवीन दहिया, कृपा जैमिनी व युवा अध्यक्ष डा.सौरभ यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हरे राम- हरे कृष्ण… से गुंजायमय हुआ बाल भवन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही शानदार प्रस्तुति
श्री कृष्ण की भक्ति के रंग में रंगा बाल भवन का गीतापुरम

रेवाड़ी, 30 नवंबर, अभीतक:- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत रेवाड़ी के बाल भवन में जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को दिनभर सांस्कृतिक मंच से गीता थीम आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं व दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समा बांधकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। वहीं हरे राम-हरे कृष्ण.. की प्रस्तुति से श्रोताओं व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 1 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पिछले दो दिनों से पूरा रेवाड़ी जिला गीतामय हो चला है। यहां मुख्य पंडाल के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जा रही प्रदर्शनी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
गतका का शानदार प्रदर्शन ने मोहा रेवाड़ी वासियों का मन
गीता महोत्सव में प्रतिभागियों द्वारा श£ोकाचारण, गीता सार, नृत्य नाटिका, योग, भजन, देशभक्ति समूह गान, हरियाणवी समूह गान, एकल अभिनय, समूह नृत्य भजन, राधे कृष्णा समूह नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य, हरियाणवी पॉप, समूह नृत्य नारी शक्ति, रागनी, एकल गायन, कृष्ण अर्जुन संवाद, नृत्य, लघु नाटिका, आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर मन मोह लिया। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मुख्य मंच से सभी प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी वहीं साहिबजादा फतेहसिंह अखाड़ा रेवाड़ी के वीर जत्था ने गतका प्रदर्शन कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया साथ ही जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल के उद्घोषणों से परिसर गूंज उठा। गीता जयंती के मंच पर डॉ ज्योत्स्ना यादव व प्रवक्ता सुधीर यादव ने बेहतरीन मंच संचालन से पंडाल में खूब रंग जमाए रखा और सूत्रधार की भूमिका प्रभावी रूप से निभाई।

सांस्कृतिक व आध्यात्मिक मूल्यों का पुनर्जागरण कर रहा है गीता महोत्सव: डा. कृष्ण कुमार
विधायक बावल ने गीता की भव्य नगर शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भव्य पालकी यात्रा से भक्ति रस से सराबोर हुई पीतल नगरी

रेवाड़ी, 30 नवंबर, अभीतक:- बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा है कि मनुष्य को हमेशा धर्म, कर्म और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जन जागरण की जो मुहिम चलाई हुई है, अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव उस प्रयास की दिशा में एक ठोस कदम है। विधायक डा. कृष्ण कुमार आज बाल भवन परिसर में जिला प्रशासन व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के दूसरे दिन सायं कालीन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने कर्मों का भोग इसी जीवन में मिलता है। इसलिए धर्म के मार्ग पर चलते हुए हम सभी अच्छे कर्म कर अपने समाज और देश को विकसित बनाएं। सफाई, सदाचार व स्वच्छता को बढ़ावा दें तथा धर्म के मार्ग पर चलें। विधायक डा. कृष्ण कुमार ने हिंदू हाई स्कूल के सामने से गीता जी की भव्य नगर शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ गीता महोत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन व एडीसी राहुल मोदी, रेवाड़ी के एसडीएम सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। शोभायात्रा में जीओ गीता की पालकी में विधायक डा. कृष्ण कुमार ने इस पावन ग्रंथ की पूजा-अर्चना की। बैंड-बाजे, नगाड़ा, बीन कलाकारों के साथ धूमधाम से निकाली गई इस शोभायात्रा में सबसे आगे राजकीय मॉडल स्कूल जलियावास के बच्चे लाठी व चक्कर चलाने के करतब दिखाते हुए चल रहे थे। इसके बाद महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती मना रहे आर्य समाज ने वैदिक संदेश, पतंजलि योग समिति, गौ रक्षा समिति की श्री राधा-कृष्ण, नई अनाज मंडी व्यापार मंडल की नरसिंह अवतार, गुरुद्वारा सिंह सभा की हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर, श्री श्याम सेवा श्रृंगार की खाटू श्याम जी की मनमोहक झांकियों ने नगर वासियों का दिल जीत लिया।
शहर के मुख्य चैराहों पर शोभा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
नगर शोभा यात्रा हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से शुरू होकर महाराणा प्रताप चैक पहुंची, जहां पर शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा ने बावल चैक से होते हुए आगे का सफर तय किया तथा महाराजा अग्रसेन चैक पहुंची। इसके बाद नगर शोभा यात्रा, भाडावास गेट, मोती चैक, घंटेश्वर मंदिर, गोकल गेट, झज्जर चैक, धारूहेड़ा चुंगी, अंबेडकर चैक व शिव चैक होते हुए वापस बाल भवन महोत्सव स्थल पर पहुंची। नगर शोभा यात्रा का शहर में मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के पश्चात मुख्य अतिथि विधायक डा. कृष्ण कुमार ने गीतापुरम में विभिन्न विभागों तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में शामिल विभागों के अधिकारियों को कहा कि हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक आम जनता के बीच प्रचार-प्रसार करें, जिससे कि लोगों को इनका लाभ मिल सके। गीता महोत्सव के मंच पर साहिबजादा फतेह सिंह अखाड़ा रेवाड़ी के वीर जत्था ने गतका का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। मंच पर विवेकानंद स्कूल डहीना, पीएम श्री स्कूल पाल्हावास, अनेजा कीडोज, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के बच्चों ने कृष्ण भक्ति के रंग में रंगे भाव-विभोर कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विधायक डा. कृष्ण कुमार ने इन सभी टीमों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। महिला महाविद्यालय बावल के प्रो. राजेश बंसल ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेश कुमार व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा, डीसीडब्लूओ वीरेंद्र यादव, साध्वी पुष्पा शास्त्री, जीओ गीता के नवीन अरोड़ा, देशराज आर्य, सेवानिवृत्त ईओ मनोज यादव, मा.जय भगवान आर्य, प्राचार्या शोभा भारद्वाज, रंगकर्मी सतीश मस्तान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

गीता महोत्सव की प्रमुख झलकियां
ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी

गीता महोत्सव में पुलिस विभाग की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है वहां प्रदर्शनी में मौजूद कर्मचारियों द्वारा सडक सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी जा रही है, वहीं साईबर अपराध से बचने बारे भी जागरूक किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रर्दशनी में कानूनी और नागरिकों के अधिकारों बारे जानकारी दी जा रही है।
गीता महोत्सव के दौरान लगाए गए शिविर में रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
गीता महोत्सव में जिला रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से प्राथमिक उपचार बारे जानकारी दी जा रही है, साथ ही महोत्सव के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाता स्वैच्छिक से रक्तदान कर रहे है। अतिथिगण ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।
सेल्फी प्वाइंट रहे आकर्षण का केन्द्र
जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क एवं विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाल भवन में चल रहे तीन दिवसीय गीता महोत्सव के मुख्य मंच के सामने लगाई गई स्वस्तिवाचन शंखनाद, आई लव रेवाड़ी व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। गीता महोत्सव के दूसरे दिन पहुंचे अतिथियों व लोगों को स्वस्तिवाचन शंखनाद के दृश्य ने सबको भाव विभोर कर दिया। शंख की कलात्मक आकृति से तैयार किया गए इस सेल्फी प्वाइंट पर दिन भर स्कूली बच्चे कर्मचारी अधिकारी तथा जिलावासी सेल्फी लेते देखे गए। बाल भवन में आयोजित गीता महोत्सव के दूसरे दिन युवा, महिलाओं व हर आयु वर्ग के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ सेल्फी पॉइन्ट पर फोटो सेशन किया।
गीता महोत्सव में सामाजिक, आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक संगठनों द्वारा अनेक स्टॉल लगाई गई, जिनमें से आर्य साहित्य केंद्र पर जहां पुस्तकों के पाठक देखे गए वहीं अखिल भारतीय महिला परिषद की स्टाल पर महिलाएं खरीदारी करती देखी गई। इसके अलावा महिला उद्यमी एवं हस्तशिल्प व हथकरघा एवं हस्तशिल्प स्टॉल पर हाथों से बनी कुर्ती व अन्य सामान के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही।
फूलों की पौध को लेकर चर्चित रहा मृदुल आश्रय
महोत्सव में मृदुल आश्रय संस्थान द्वारा फूलों की निःशुल्क पौधे वितरित की गई, पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर मृदुल आश्रय के इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
प्रदर्शनी के माध्यम से सरकारी योजनाओं की ली गई जानकारी
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा गीता महोत्सव में लगाई गई ऐतिहासिक प्रदर्शनी बेहद सराही गई। प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में अभिलेखों तथा दुर्लभ छायाचित्र के माध्यम से हमारी विरासत म्हारा रेवाड़ी स्थलों की ऐतिहासिक जानकारी दी गई। गीतापुरम में म्हारी विरासत म्हारा रेवाड़ी की स्टाल विलुप्त होती प्राचीन लोक कलाओं के संग्रह तथा लाइव पेंटिंग के चलते खूब जमी, जिसमें लोक संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। जिला प्रशासन तथा सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित गीता महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश सरकार के सभी विभागों ने लोक कल्याणकारी नीतियों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी दी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान कार्ड, पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा व साइबर अपराध, कृषि विभाग व बागवानी द्वारा कार्बनिक खेती, जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी साक्षरता, आयुष विभाग का पंचकर्म एवं योग शिक्षा की विस्तृत जानकारी दी गई। जीओ गीता, प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, योग वेदांत समिति, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला उद्यमी एवं हस्तकला, हथकरघा एवं हस्तशिल्प, खेल एवं युवा कार्यक्रम, समाज कल्याण विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टॉल पर भी संबंधित जानकारियां दी गई।

गीता आरती व दीपदान रहेंगे आज के मुख्य आकर्षण
रेवाड़ी, 30 नवंबर, अभीतक:- जिला स्तरीय गीता महोत्सव गरिमामयी ढंग से चल रहा है। महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को जहां सांस्कृतिक मंच सजेगा वहीं प्रदर्शनी में गीता थीम आधारित जानकारी आमजन तक पहुंचेगी। गीता महोत्सव के बारे में डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय गीता महोत्सव का आगाज शनिवार को हो चुका है। शनिवार व रविवार की तरह सोमवार 01 दिसंबर को भी गीता महोत्सव का आयोजन गरिमामयी ढग से मनाया जाएगा। इसके साथ ही गीता महोत्सव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय प्रदर्शनी में सभी विभाग द्वारा आमजन को सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि गीता महोत्सव के तीसरे दिन समापन सत्र पर सोमवार एक दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा पुरस्कार वितरण किया जाएगा तथा सायंकालीन सत्र में गीता आरती व दीपदान मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि प्रातरूकालीन सत्र का शुभारंभ एडीसी राहुल मोदी द्वारा किया जाएगा वहीं समापन सत्र में डीसी अभिषेक मीणा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और गीता महोत्सव में सहयोग देने वाले सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। गीता महोत्सव के समापन अवसर पर सोमवार, 1 दिसंबर को सायं के समय बाल भवन परिसर दीपोत्सव की रोशनी से जगमग होगा।

गीता महोत्सव में छाईं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हस्तनिर्मित उत्पादों को मिला मंच

रेवाड़ी, 30 नवंबर, अभीतक:- रेवाड़ी में आयोजित जिला स्तरीय गीता महोत्सव में महिला सशक्तिकरण की एक अलग ही झलक देखने को मिली। एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी के मार्गदर्शन व डीपीएम आफताब अहमद के नेतृत्व में लगाई गई हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्टॉल में आत्मनिर्भरता और हुनर की शानदार मिसाल पेश की। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत श्री राम व खुशी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की लगाई गई स्टॉल महोत्सव में चार चांद लगाए हुए है। जिसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों, सजावटी सामान, जैविक खाद्य पदार्थों और जूट बैग, कपड़ा बैग, पायदान, दरी, टेडी बियर जैसे घरेलू सामानों की प्रदर्शनी व बिक्री की गई। महोत्सव में आए लोगों ने महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की गुणवत्ता की जमकर सराहना की और खरीदारी भी की। अतिरिक्त उपायुक्त एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी ने महोत्सव के दौरान इन स्टॉलों का निरीक्षण किया और समूह की महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि गीता का कर्म योग का संदेश इन महिलाओं के जीवन में चरितार्थ हो रहा है। प्रशासन का प्रयास है कि सरकारी योजनाओं और मेलों के माध्यम से इन महिलाओं को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाया जाए। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। महिलाओं द्वारा स्वरोजगार कर सरसों यूनिट, अचार, सीएससी, ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक, किराना स्टोर, तिला जूती, जूट बैग, डेयरी, सिलाई, कैंटीन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि रोजगार कर आजीविका बढ़ा रही है।
जिले में आजीविका मिशन की उपलब्धियां
एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी ने बताया कि रेवाड़ी जिला में आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं की तकदीर बदल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के माध्यम से उचित ब्याज दरों पर लोन दिलाकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस मिशन के तहत जिले में अब तक कुल 2432 स्वयं सहायता समूह गठित किए गए हैं, इन समूहों से 24320 गरीब महिलाओं को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता ग्रुप को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अब तक 104.65 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 2153 समूहों को रिवॉल्विंग फंड के रूप में 3 करोड़ 3 लाख रुपये की राशि दी गई है तथा 2514 समूहों को सीआईएफ के रूप में 12 करोड़ 65 लाख रुपये की राशि दी गई है। गीता महोत्सव जैसे आयोजनों में इन महिलाओं भागीदारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और उन्हें अपने व्यवसाय को विस्तारित करने का नया अवसर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *