Haryana Abhitak News 14/02/24

एल. ए. स्कूल में वसंत पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में वसंत पंचमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कक्षा प्री-नर्सरी से पांचवीं के सभी बच्चे पीतांबर वस्त्र पहनकर इस कार्यक्रम में पहुँचे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने ललित कलाओं की देवी माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष धूप-दीप प्रज्ज्वलित किए। इसके बाद कक्षा फोर्थ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में बच्चों ने पारम्परिक गीतों पर मनोहरम प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में एचऑडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत व पुष्पा यादव ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें भेंट की।

जी डी गोयंका स्कूल में मनाया गया वसंत पंचमी पर्व
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में वसंत महोत्सव के उपलक्ष्य में दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य एवं सर्व मंगल की कामना करते हुए पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें, सरस्वती वंदना, भाषण, नृत्य बसंत महोत्सव गीत गाकर समा बांधा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सरोज सिंह बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार सरस्वती देवी कला, बुद्धि और ज्ञान के निरंतर प्रवाह का प्रतीक है। इस पर्व को बच्चे ही नहीं, बल्कि स्कूलों, दफ्तरों, संगीत और साहित्य की साधना करने वाले साधक भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। ज्ञान की देवी मनुष्य के जीवन में छाई अज्ञानता को मिटाकर उन्हें ज्ञान और बुद्धि का उपहार देकर उनका कल्याण करती है।


इंडो अमेरिकन स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में बुधवार को बसंत पंचमी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दिन विद्यार्थी पीले रंग के वस्त्र पहनते हैं और कला व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा करके विद्या प्राप्ति का वरदान माँगते हैं। विद्यालय निदेशक बिजेंदर कादयान और सभी अध्यापकों ने सरस्वती मां को पुष्प अर्पित कर संस्थान की उन्नति के लिए प्रार्थना की। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुति देकर बसंत पंचमी के इस पर्व को और भी खास बना दिया। सभी विद्यार्थी पीले रंग के विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन लेकर आए और सभी ने एक दूसरे से मिल बांट कर खाया। स्कूल निदेशक बिजेंदर कादयान ने सभी को बसंत पंचमी के पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि हर पर्व का अपना खास महत्व होता है इसलिए हर पर्व को पूरी लगन और खुशी से मनाना चाहिए। इसके साथ ही पुलवामा हादसे में शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में आज के दिन की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन के साथ की गई
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में आज के दिन की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन के साथ की गई। निदेशक बलराज फौगाट के साथ समस्त स्टाफ व बच्चों ने माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उत्सव का आरंभ किया। हरि ओम शास्त्री के दवारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन किया गया और सभी बच्चों के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार के लिए सुख शांति व समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से पुलवामा के शहीदों को श्रद्धापूर्ण नमन किया गया। आज युगप्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती होने के नाते उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने पुलवामा शहीदों व महर्षि दयानंद को नमन करते हुए कहा कि हम ऐसे वीर बलिदानियों के सदैव ऋणी रहेंगे। शहीदों का बलिदान और महापुरुषों का त्यागमय समाज सुधारक जीवन सदा जनमानस के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। बसंत पंचमी जैसे पारंपरिक त्यौहारों के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को इनमें बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति की पहचान ऐसे उत्सवों से ही है। माँ शारदा सभी को सद्बुद्धि दें, ज्ञान के प्रकाश से अन्तर्मन को आलोकित कर अज्ञान-तिमिर को नष्ट करें। बसंत पंचमी खुशनुमा मौसम का आगाज है। बसंत ऋतु का आरंभ होता है। चारों ओर फसलें, फूल आदि दिखाई देने लगते हैं। सरसों के पीले-पीले फूलों की महक चारों ओर फैली होती है। विद्यालय प्रबंधन समिति रमेश गुलिया, बलजीत नेहरा और सुरेन्द्र फौगाट ने सभी अभिभावकों, बच्चों, अध्यापकों एवं क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्राचार्या नमिता दास, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी।
दंगल में पहलवानों को आशीर्वाद देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी।

पूरे विश्व में धूम मचा रहे है हरियाणा के पहलवान – नवीन बंटी’
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने लडरावन में हुए विशाल कुश्ती दंगल में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत’
प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया दंगल का शुभारंभ’
बहादुरगढ़, 14 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के पहलवान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में मेडल जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने हलके के गांव लडरावन में बसंत पंचमी के उपलक्ष में आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में पहलवान का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ करते हुए कही। दंगल में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी का आयोजन कमेटी के सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा बुजुर्गों ने पगड़ी बांधकर हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया।आयोजकों ने बताया कि बसंत पंचमी के उपलक्ष में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है। पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती मुकाबले का शुभारंभ करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने कहा कि हरियाणा के पहलवान ओलंपिक, एशियाई, कॉमनवेल्थ सहित अन्य प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं जो कि हम सबके लिए खुशी की बात है। नवीन बंटी ने कहा कि हरियाणा का झज्जर जिला कुश्ती के क्षेत्र में पूरे विश्व में विख्यात है। जिला झज्जर के पहलवान ओलंपिक सहित राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीतने का काम कर रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने भाजपा सरकार की खेल नीति की सराहना करते हुए कहा कि आज हरियाणा में देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ खेल नीति लागू है जिसके चलते मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार नगद इनाम धन राशि, सरकारी नौकरी व मान सम्मान देने का काम कर रही है जिसके चलते बच्चों व युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है। दंगल कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि नवीन बंटी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

माघ मास की शुक्ल पंचमी जिसे हम बसंत पंचमी के नाम से भी जानते हैं के पावन पर्व पर श्री श्याम ज्योति अखंड मंदिर टैक्सी स्टैंड झज्जर में मंदिर संचालन कमेटी के प्रधान श्री सुभाष दीवान व मंदिर पुजारी श्री राजकुमार की प्रेरणा व खाटू नरेश की आशिम अनुकंपा से सभी श्याम भगतो ने मां सरस्वती की वंदना की। हवन-यज्ञ और श्याम भक्तों ने बाबा श्याम को भजनों से राज्य एवं मीठे चावल व कढ़ी चावल का भोग अर्पण किया। सुबह बाबा का पीताम्बर श्रृंगार किया गया तथा सभी श्याम भग्तो ने मंदिर प्रांगण मे भजन व कीर्तन कर श्याम बाबा को रिझा कर इस शुभ पर्व को मनाया। इस अवसर पर मंदिर के संचालक श्री सुभाष दीवान प्राचीन रामलीला के प्रधान आजाद दीवान, धर्मेंद्र बसवाल, उमा शंकर वशिष्ठ, मनोज दीवान, राजेश दीवान, गोपाल दीवान, बालकिशन बंसल, कृष्ण बसवाल पुनीत केलेवाला, मानू, सोमबीर अत्रि, नीरज भगत जी, दिनेश प्रजापति व अन्य बहुत से श्याम भक्तों ने श्रद्धा भाव से बाबा के चरणों मे हाजरी लगाई. भजन गायक हेमंत नंदा व रोहित कटारिया ने भजनों से बाबा को रिझाया।

संस्कारम के जेईई मैन्स और एनडीए में चयनित विद्यार्थियों के लिए आयोजित भव्य समारोह में बांटे गये लाखों के ईनाम, कुल 11 विद्यार्थियों ने प्राप्त किये 95 परसेंटाइल से ज्यादा
झज्जर में निकाला रोड शोद्य अपने नौनिहालों के स्वागत और सम्मान में उमड़ पड़े अभिभावकद्य एनडीए के लिए पहली बार में चयनित हुई रितिका
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- बसंत पंचमी की पावन बेला पर संस्कारम स्कूल खातीवास में साक्षात शिक्षा की देवी माँ शारदे का आशीर्वाद विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। मंगलवार को घोषित किए गए जेईई मेंस के रिजल्ट में संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास के कुल 67 विद्यार्थी देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हुए। कार्यक्रम को शुरुआत झज्जर में रोड शो के साथ की गई। झज्जर के अभिभावकों द्वारा संस्कारम के सफल विद्यार्थियों पर बरसाया गया, स्नेह परिचायक था इस बात का कैसे संस्कारम के विद्यार्थियों ने न सिर्फ परीक्षा में सफलता अर्जित की है बल्कि अपने लाडले और लाडलियों की सफलता ने अभिभावकों ने को भी झुमने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल में सफल हुए विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के सम्मान के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ शारदे और संस्कारम के प्रेरणापुंज मास्टर दयानंद के सामने दीप प्र्व्जलन व पुष्प अर्पित कर की गई। कक्षा बारहवीं के छात्र दिशांत सुपुत्र देवेन्द्र ने 99.99 परसेंटाइल, चिराग सुपुत्र सतेन्द्र ने 99.96 परसेंटाइल, योगेश सुपुत्र राजकुमार गाँव मांगावास ने 98.17 परसेंटाइल, शिवम डबास सुपुत्र जोगेंदर गाँव सेखूपुर ने 97.85 परसेंटाइल, विवेक सुपुत्र बसंत झज्जर ने 97.56 परसेंटाइल, वैभव सुपुत्र अमित कुमार 97.46 परसेंटाइल, रितिक सुपुत्र करतार सिंह गाँव शेरिया ने 97.40 परसेंटाइल, मुस्कान जांगड़ा सुपुत्री श्यामलाल ने 97 परसेंटाइल, निक्की सुपुत्री सुरेन्द्र गाँव जोंधी ने 96.51 परसेंटाइल, विराट सुपुत्र श्याम गाँव 95.24 परसेंटाइल और गुंजन सुपुत्री रमेश कुमार गाँव खातीवास ने 93 परसेंटाइल प्राप्त कियेद्य कक्षा बारहवीं की छात्रा रितिका सुपुत्री देवेन्द्र गाँव झज्जर ने एनडीए में चयनित होकर न सिर्फ अपने अभिभावकों का बल्कि अपने स्कूल और जिले का नाम भी रोशन किया है। गौरतलब है कि रितिका ने कक्षा बारहवीं की पढ़ाई करते हुए अपने प्रथम प्रयास में ही सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हैद्य सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को लैपटॉप, टेबलेट और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गयाद्य दिशांत, चिराग, विवेक, रितिका, गुंजन, रितिक, निक्की और वैभव ने अपने अभिभावकों संग कार्यक्रम में शिरकत कर अपने अपने अनुभव साथी विद्यार्थियों के साथ सांझा किए। दिशांत के पिता देवेन्द्र ने संस्था के चेयरमैन डॉ महिपाल का धन्यवाद किया और बताया संस्कारम के अध्यापकों ने दिशांत को अपना लक्ष्य हासिल करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यार्थियों और अभिभवकों को संबोधित करते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया कि इस सफलता में जितना अहम् योगदान स्कूल और अध्यापकों का योगदान होता है उतना ही अभिभावकों का भी। समस्त स्कूल के विद्यार्थियों को सफल हुए विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए चेयरमैन डॉ महिपाल ने बताया कि मात्र लक्ष्य निर्धारित करने भर से सफलता प्राप्त नही होती बल्कि कठोर मेहनत, सही दिशा में किया गया। अभ्यास और श्रेष्ठ गुरुजनों का उचित मार्गदर्शन महत्वपूर्ण होता है। वर्तमान समय में झज्जर और आसपास के समस्त जिलों में संस्कारम सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पहली पसंद बनकर उभर रही है। संस्कारम पर्याय बन चूका है जेईई, नीट, एनडीए, क्लैट, सीए, सीएस और बोर्ड परीक्षाओं में सफलता का जहाँ अभिभावक ही नही विद्यार्थी भी अपनी सफलता के लिए निश्चिंत और सुनिश्चित हैं।

दीनबंधु छोटू राम किसानों के सच्चे मसीहा और महान क्रांतिकारी थे – प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा’
बहादुरगढ़, 14 फरवरी, अभीतक:- किसान और कमेरे वर्ग के मसीहा दीनबंधु सर छोटू राम जी को बसंत पंचमी पर मनाई जाने वाली जयंती पर भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा व किसानों ने नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि दीनबंधु छोटू राम जी ने हमें रास्ता दिखाया था शिक्षा के बल पर कमजोर से कमजोर और गरीब से गरीब घर में पैदा हुआ बच्चा भी सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है। किसान नेता सतीश छिकारा ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि किसान-मजदूर वर्ग यह दिन उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति व उनके हकों के बारे में जगाने वाले सर छोटू राम जी की जयंती के रूप में मनाता है। उन्होंने कहा कि दीनबंधु छोटू राम किसानों के सच्चे मसीहा थे और महान क्रांतिकारी थे। किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि छोटू राम का असली नाम राय रिछपाल था वह अपने भाइयों में सबसे छोटे थे इसलिए सारे परिवार के लोग इन्हें छोटू कहकर पुकारते थे और ये महापुरुष छोटूराम के नाम से ही विख्यात हुए।

संस्कारम् इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को वसंत पंचमी का त्योहार बहुत खुशी व उत्साह के साथ मनाया                                                                                    झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- पाटोदा स्थित संस्कारम् इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को वसंत पंचमी का त्योहार बहुत खुशी व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत संस्था के चेयरमैन डॉ महिपाल जी ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके की। जैसा की हम सब जानते हैं संस्कारम् स्कूल बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार देने में भी आगे रहता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था में इस पावन अवसर पर विद्या संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माँ सरस्वती के सामने नन्हें शिशुओं का तिलक करके उनके सुनहरे भविष्य की कामना की गई सभारत त्योहारों का देश है। यहाँ हर माह कोई ना कोई त्योहार मनाया जाता है और इन सभी को मनाने के पीछे कोई ना कोई धार्मिक या सांस्कृतिक कारण जरूर होता है। इन त्योहारों में से ही एक है वसंत पंचमी का त्योहार। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है की माघ माह की पंचमी तिथि को सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के मुख से विद्या की देवी सरस्वती प्रकट हुई थी। पंजाब में भी इस त्यौहार को बहुत हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिन सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी का विवाह हुआ था और भी बहुत सी पौराणिक कथाएं इसके साथ जुड़ी हुई है। इस दिन से वसंत ऋतु का आगमन हो जाता है। चारों तरफ हरियाली छाने लगती है और प्रकृति की सुंदरता अपने चरम पर आने लगती है। अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़े इस त्यौहार को संस्कारम् में बहुत उत्साह व जोश से मनाया गया स बच्चों ने बहुत ही बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। अध्यापको ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई। इस दिन कक्षा नौवीं के छात्रों द्वारा एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य माँ सरस्वती को धन्यवाद देना था। बच्चों ने बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। सबसे पहले माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीपक जलाया गया फिर सरस्वती माँ की उपासना की गई। एक बहुत ही शानदार नृत्य के साथ सरस्वती वंदना की गई। बच्चों ने सरस्वती वंदना का गायन बहुत ही मधुर स्वर में किया। बहुत से श्लोकों व कविताओं का गायन बच्चों द्वारा किया गया। सभी ने मिलकर विद्या की देवी से आराधना की कि वह अपना आशीर्वाद सदा हम सब पर बनाए रखे और उन्हें नमन किया। छोटी बच्चियों को माँ सरस्वती का स्वरूप बनाया गया और उनको नमन किया। नन्हें बच्चों ने भी त्योहार से सम्बन्धित बहुत सी प्रस्तुतियाँ दी। कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और उनका विशेष जुड़ाव होता हैं भगवान से इसलिए छोटे बच्चों से सबसे पहले देवी सरस्वती कि पूजा कराई गई। इस त्यौहार को मनाने के पीछे संस्कारम् का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी सभ्यता और संस्कृति से जोड़ना और उन्हें यह बताना की हमारी संस्कृति बहुत अच्छी और सभ्य है। आजकल की पीढ़ी अपनी सभ्यता को भूलकर पाश्चात्य सभ्यता की तरफ दौड़ रही है और उसे ही अपना रही है जोकि बहुत गलत है। अतः संस्कारम् का यह लक्ष्य है कि अपने सभी त्योहारों को मनाए और बच्चों को कोई विशेष संदेश दें। संस्था के चेयरमैन डॉ महिपाल, डायरेक्टर व प्रिंसिपल ने बच्चों को इस त्यौहार को मनाए जाने के पीछे की कहानियां और कारण बताए और उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की सलाह दी।

 

राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार’ 2024 के लिए 28 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन – डीसी
विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा और विज्ञान टीम में दिए जाएंगे 56 पुरस्कार
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार’ 2024 की घोषणा की है। राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार शोधकर्ताओं, प्रौद्योगिकीविदों और नवप्रवर्तकों के उत्कृष्ट और प्रेरक वैज्ञानिक, तकनीकी और नवाचार योगदान को मान्यता प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार के विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तियों या टीम से राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (आरवीपी) के लिए नामांकनध्आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। डीसी ने बताया कि यह पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे, जिसमें विज्ञान रत्न (वीआर) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जीवन काल की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकतम तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार विज्ञान श्री (वीएस) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकतम 25 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वहीं विज्ञान युवा शांति स्वरूप भटनागर (वीवाई-एसएसबी) पुरस्कार विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले युवा वैज्ञानिकों की प्रतिभा को पहचान दिलाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अधिकतम 25 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार की अंतिम श्रेणी में विज्ञान टीम (वीटी) पुरस्कार तीन या अधिक वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, नवप्रवर्तकों की एक टीम को अधिकतम तीन पुरस्कार प्रदान किए जा सकते हैं, जिन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक टीम में काम करते हुए असाधारण योगदान दिया हो।
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर आयोजित होगा पुरस्कार वितरण समारोह
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार निम्नलिखित 13 प्रक्षेत्र में दिए जाएंगे, जिनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, गणित और कंप्यूटर विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, चिकित्सा, इंजीनियरिंग विज्ञान, कृषि विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी, और अन्य शामिल हैं। पुरस्कारों के लिए गृह मंत्रालय के पुरस्कार पोर्टल ंूंतके.हवअ.पद पर 28 फरवरी तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। सामान्य दिशा निर्देश और राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार का विवरण, पुरस्कार पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इस वर्ष पुरस्कारों का संचालन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा किया जा रहा है। पुरस्कारों की घोषणा 11 मई 2024 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर की जाएगी। सभी श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह 23 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।

गांव माजरा डी स्थित जटेला धाम में लगे आयुष हेल्थ चेकअप कैंप का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते महंत राजेंद्र दास।
गांव माजरा डी स्थित जटेला धाम में लगे आयुष हैल्थ चेकअप कैंप का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते महंत राजेंद्र दास।

जटेला धाम में आयुष विभाग ने लगाया स्वास्थ्य कैंप, औषधियों का किया निःशुल्क वितरण
आयुष विभाग की टीम ने रसोई के मसालों में औषधीय गुणों के प्रति किया जागरूक
कैंप में आयुष पद्धति से किया रोगों का उपचार, सूर्य नमस्कार के बताए फायदे
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- बसंत पंचमी के अवसर पर आयुष विभाग के तत्वाधान में जिले के गांव माजरा डी स्थित जटेला धाम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ जटेला धाम के महंत राजेंद्र दास द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला आयुष अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में घर की रसोई में पाए जाने वाले मसाले की औषधीय उपयोगिता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ प्रमोद डॉक्टर, डॉ प्रदीप व मनीष द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से रोगियों की जांच करने उपरांत निरूशुल्क औषधि वितरित की गई। इस शिविर के इंचार्ज तथा जिला योग संयोजक डॉ पवन कुमार द्वारा बताया गया की हरियाणा योग आयोग तथा आयुष विभाग हरियाणा के सहयोग से हर घर परिवार सूर्य नमस्कार का आयोजन जिला झज्जर में एक फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिला झज्जर के सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में प्रत्येक गांव में तथा शहरों में सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी निरंतरता में इस शिविर में सूर्य नमस्कार के लिए 300 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। इसके अलावा शिविर में शामिल लोगों को सूर्य नमस्कार के फायदों से अवगत करवाया गया। सूर्य नमस्कार से शरीर में लचीलापन हृदय के कार्य करने की क्षमता बढ़ती है, मांसपेशियों में मजबूती तथा संपूर्ण शरीर में रक्त संचालन की प्रक्रिया सुचारू रूप से कार्य करती है। आयुर्वेद में वर्णित ऋतुचर्या के अनुसार स्वस्थ रहने के लिए बसंत ऋतु के आगमन पर व्यायाम भोजन तथा दिनचर्या के विषय में लोगों को जानकारी दी गई। शिविर में करीब 450 लोगों की जांच की गई तथा निशुल्क औषधीय वितरित की गई। इस अवसर पर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट सतीश, उज्जवल तथा होम्योपैथिक फार्मासिस्ट दीपक योग विशेषज्ञ बलदेव एवं आयुष योग सहायक गीता, सपना तथा प्रदीप ने अपना योगदान दिया साथ ही धाम की ओर से करतार सिंह, सतबीर ठेकेदार, दर्शन, रघबीर, अमित शर्मा, ईश्वर, जयसिंह, अशोक, अभिमन्यु सहित मुकेश व साधु भी मौजूद रहे।

 

उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की बिजली समस्याओं के निदान के लिए 15 फरवरी गुरूवार को बैठक का आयोजन होगा। अधीक्षण अभियंता यशबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे के तक बिजली व बिजली बिलों की समस्याओं को लेकर सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के मामलों को छोड़कर अन्य सभी तरह की समस्याओं को बैठक में सुना जाएगा व उनका यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता व उपमंडल अभियंता के फैसलों से संतुष्ट नहीं हैं वह अपनी शिकायतों को चेयरमैन अधीक्षण अभियंता के समक्ष रख सकते हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव जहांगीरपुर में चिकित्सा कैंप 19 को
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव जहांगीरपुर में 19 फरवरी को हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। डीएलएसए के सचिव एवं सीजेएम अरविंद्र कुमार बंसल ने बताया कि चिकित्सा कैंप में ईंट भट्टे पर कार्य करने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान भऋे पर कार्य करने वाले कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के दौरान उनके टेस्ट व दवाइयां भी वितरित की जाएगीं।
अरविंद कुमार बंसल, सचिव डीएलएसए झज्जर।

ब्राह्मण सभा द्वारा केंद्रीय विश्विद्यालय राजस्थान में भौतिकी विज्ञान में शोध पर चयन के लिए प्रदान की शुभकामनाएं’
रेवाडी, 14 फरवरी, अभीतक:- ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के कार्यकारिणी सदस्य पं महेंद्र सिंह शर्मा के सुपौत्र उपमंडल के नजदीकी गांव बास रतनथल के विजय कुमार सुपुत्र जय भगवान शर्मा का केंद्रीय विश्विद्यालय में भौतिकी विज्ञान में शोध के लिए चयन हुआ। विजय कुमार केंद्रीय विश्विद्यालय राजस्थान के प्रोफेसर डॉ नीरज पंवार के निर्देशन में नैनो मैटेरियल पर शोध करेंगे। विजय कुमार ने अपनी इस उपलब्धि के लिए हिंदू कॉलेज सोनीपत के भौतिकी विषय के व्याख्याता डॉ संदीप चैहान के मार्गदर्शन को अहम माना।विजय कुमार के पिता डॉ जय भगवान शर्मा एक निजी विद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं व उनकी माता भी शिक्षिका हैं। विजय कुमार ने अपनी इस उपलब्धि के लिए विशेष श्रेय अपने चाचा श्री हरिओम शर्मा जो कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत हैं उनको दिया। इन्होंने बताया कि ये मुझे ऐसा करने के लिए हर समय प्रेरित करते रहे हैं और मैने पहले ही प्रयास में अपने बुजुर्गों और शिक्षकों के आशीर्वाद से चयन हुआ। विजय कुमार ने इंदिरा गांधी विश्विद्यालय से भौतिकी ऑनर्स में स्नातक व महर्षि दयानंद विश्विद्यालय रोहतक से भौतिकी में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। विजय कुमार अपने तीन बहन भाईयों में सबसे बड़े हैं व इनकी एक बहन दंत चिकित्सा का कोर्स कर रही है व दूसरी बहन दिल्ली विश्विद्यालय के हिंदू कॉलेज से जूलॉजी ऑनर्स में स्नातक की पढ़ाई कर रही है। विजय कुमार की इस उपलब्धि पर ब्राह्मण सभा जिला-रेवाड़ी के प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने कहा कि विजय कुमार ने परिवार का ही नहीं अपितु समस्त क्षेत्र व ब्राह्मण समाज का गौरव बढ़ाया है और समस्त सभा उनकी उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान करते हैं और ब्राह्मण सभा जिला-रेवाड़ी विजय कुमार के स्वर्णिम उज्जवल भविष्य और सुखद स्वास्थ्य की परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते है। समस्त समाज व सभा और समस्त परिजनों में हर्ष व उल्लास का माहौल है। इस मौके पर उप प्रधान दीपक मुदगिल,महासचिव हेमन्त भारद्वाज, कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा, सहसचिव राजेश वशिष्ठ, पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक, मैनेजर जयकुमार कौशिक, दीपक शर्मा, सुरेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र तिवाडी, प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, नरेश शर्मा, महिला प्रधान सरोज भारद्वाज, युवा प्रधान कपीश शर्मा, दिलीप शास्त्री व सभा व समाज के गणमान्य लोग व कोलोजियम सदस्य उपस्थित रहे।

दीनबंधु छोटू राम किसानों के सच्चे मसीहा और महान क्रांतिकारी थे – सतीश छिकारा’
बहादुरगढ़, 14 फरवरी, अभीतक:- किसान और कमेरे वर्ग के मसीहा दीनबंधु सर छोटू राम जी को बसंत पंचमी पर मनाई जाने वाली जयंती पर भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा व किसानों ने नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि दीनबंधु छोटू राम जी ने हमें रास्ता दिखाया था शिक्षा के बल पर कमजोर से कमजोर और गरीब से गरीब घर में पैदा हुआ बच्चा भी सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है। किसान नेता सतीश छिकारा ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि किसान-मजदूर वर्ग यह दिन उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति व उनके हकों के बारे में जगाने वाले सर छोटू राम जी की जयंती के रूप में मनाता है। उन्होंने कहा कि दीनबंधु छोटू राम किसानों के सच्चे मसीहा थे और महान क्रांतिकारी थे। किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि छोटू राम का असली नाम राय रिछपाल था वह अपने भाइयों में सबसे छोटे थे इसलिए सारे परिवार के लोग इन्हें छोटू कहकर पुकारते थे और ये महापुरुष छोटूराम के नाम से ही विख्यात हुए।

 

स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रस्तावित तबादलों के विरोध मे सुपरवाईजर संघ द्वारा विधायक भारत भुषण बतरा व पूर्व सहकारिता मन्त्री मनीष ग्रोवर को सौंपा ज्ञापन
रोहतक, 14 फरवरी, अभीतक:- स्वास्थ्य विभाग मे समाप्त किये जा रहे पदो को बहाल करने की मांग तथा उक्त पदो पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियो के प्रस्तावित तबादलों के विरोध मे सुपरवाईजर संघ हरियाणा द्वारा रोहतक के विधायक भारत भुषण बतरा तथा पूर्व सहकारिता मन्त्री व वरिष्ट भाजपा नेता मनीष ग्रोवर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रति प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमन्त्री मनोहरलाल खटर, गृह एव स्वास्थ्य मन्त्री अनील विज तथा विधान सभा अध्यक्ष सहित सभी मन्त्रियो व आला अधिकारियो को भी भेजी गई है। यह जानकारी आज यहा जारी एक प्रैस विज्ञप्ति मे स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ के जिला प्रधान वीरपाल नरवाल, सचिव सतीश कुमार , वित सचिव नरेन्द्र नरवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मे नये नोरम के नाम पर पदो को समाप्त करने तथा इन पदो पर कार्यरत कर्मचारियो को सरप्लस मानकर अन्य स्थानो पर स्थानान्तरित करने के विरोध मे स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ द्वारा आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधान सभा के बजट सत्र मे समाप्त पदो को बहाल करने हेतू आवाज बुलन्द करने की मांग को लेकर राज्य के सता व विपक्ष के सभी विधायको को ज्ञापन दिये जा रहे है। स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ से ज्ञापन लेने के उपरान्त पूर्व मन्त्री मनीष ग्रोवर ने जहा मुख्यमन्त्री मनोहरलाल खटर व स्वास्थ्य मन्त्री अनील विज को अवगत करवाते हुए पद बहाली सहित मांगो पर अमल करवाने का भरोसा दिया वही पर विधायक भारत भूषण बतरा ने स्वास्थ्य कर्मचारियो के पदो की बहाली व सम्भावित तबादलो सहित सभी मांगो को विधान सभा सत्र मे जोर शोर से आवाज उठाने का आश्वासन दिया। कर्मचारी नेताओ ने बताया कि सभी विधायको को ज्ञापन देने के उपरान्त आगामी 17 फरवरी को स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ का राज्य स्तरीय एक मास शिष्टमण्डल अम्बाला मे पहुचकर प्रदेश के स्वास्थ्य एव गृह मन्त्री अनील विज को ज्ञापन देकर पद बहाल रखने व आबादी के आधार पर नये पद सृर्जित करने, सरप्लस के नाम पर किसी भी कर्मचारी का तबादला नही करने, नियमति भर्ती करने, पदोन्नति करने, पदोन्नत पदो की वेतन विसंगति दुरस्त करके एम.पी.एच.एस को 4600 तथा एस.एम.आई को 4800 ग्रेड पे देने , वर्ष 1944-95 मे भर्ती हुुए एम.पी.एच.डब्लू तथा वर्तमान मे एम.पी.एच.एस. की ए.सी.पी उपरान्त वेतन निर्धारण की त्रुटि को दुरस्त करवाने, महिला एम.पी.एच.डब्लू. को राजस्थान सरकार की भांति एम.पी.एच.एस. के आगे ब्लाक सुपरवाईजर व जिला सुपरवाईजर की पदोन्नति देने , सहित तमाम मांगो को जोर शोर से रखेगा। कर्मचारी नेताओ ने बताया कि इसके उपरान्त भी मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नही हुई तो स्वास्थ्य कर्मी जन आन्दोलन के तहत गांव व शहरो मे घर घर जाकर पद समाप्ति से जनता पर पडने वाले कुप्रभावो की जानकारी आम जनमानस तक पहुचाने का कार्य करेगे और मार्च के प्रथम सप्ताह मे मुख्यमन्त्री के करनाल आवास के सममुख अनशन भी करेगे। गौरतलब है कि कोविड महामारी के बीच स्वास्थ्य कर्मचारियो की भारी कमी के बावजूद स्वास्थ्य महानिदेशालय की योजना शाखा के अधिकारी ने सरकार को अधेरे मे रखकर राज्य के लाखो की आबादी वाले बडे शहरो तथा एक लाख से कम आबादी वाले छोटे शहरो मे एक समान 6 एम.पी.एच.डब्लू. व एक सुपरवाईजर के पदो का नोरम निर्धारित करके शेष सभी पद समाप्त करने के तुगलकी आदेश दिये गये। जिसके कारण राज्य मे 1500 से ज्यादा कर्मचारियो के पद समाप्त करते हुए डिमिशियन काडर यानि पदों को कम करने वाने नोरम मे रखने से इन बडे शहरों मे स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित होने की आंशका पैदा हो गई। उन्होने ने बताया कि पद समाप्त करने से जनता पर पडने वाले कुप्रभाव की जानकारी देने के लिए जनहित मे स्वास्थ्य कर्मी पहले ही गांव गांव जाकर ग्राम पचायतों, जन प्रतिनिधियों, पार्षदों तथा जिला पार्षदों द्वारा प्रस्ताव पारित करवाकर गत वर्ष एक जनवरी 2023 से प्रति दिन पारित प्रस्ताव की प्रति मुख्यमन्त्री, स्वास्थ्य मन्त्री सहित सरकार के सभी सांसदो, विधायको व आला अधिकारियो को भिजवाने का कार्य कर रहे है। अभी तक राज्य की 2000 से ज्यादा पचायत प्रस्ताव पारित कर सरकार से स्वास्थ्य कर्मचारियो के समाप्त पदो को बहाल करने की माग कर चुकी है जिसमे 77 ग्राम पचायत रोहतक जिला से समबन्धित है। ज्ञापन दने के अवसर पर स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ के जिला प्रधान वीरपाल नरवाल, सचिव सतीश कुमार, वित सचिव नरेन्द्र नरवाल ,मुख्य सलाहकार नरेन्द्र नारा, राजकुमार मग्गू, देवेन्द्र हुडडा, जितेन्द्र कुमार, सुनील अहलावत, मनोज कुमार, राजकुमार, सतीश कुमार संाघी सहित सभी पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

कालाणी नगर विद्यालय में बसंत पंचमी पर विद्यार्थियों को बांटे उपहार
जोधपुर, 14 फरवरी, अभीतक:- जोधपुर क्षेत्र की लोडता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बच्चों के स्वस्थ, दीर्घायु एवं ज्ञान में वृद्धि की अरदास की गई। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में कला, बुद्धि और ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती को समर्पित दिवस बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प , माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई, साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर मां सरस्वती से आशीष मांगा। समस्त छात्र छात्राओं को टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, कलर पेन, पेन इत्यादि गिफ्ट उपहार वितरित किए गए। इस मौके पर अध्यापक चेनाराम बाज्या, सीताराम, अजयराज सिंह, शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार, चंपा देवी, सोमारी देवी, छात्र छात्रा प्रतिनिधि मोंटू एवं पूजा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कृषि मंत्री जेपी दलाल 15 फरवरी को गांव बड़वा तथा सिवानी में गुरु रविदास जयंती समारोह को संबोधित करेंगे तथा लोगों की समस्याएं सुनेंगे
सिवानी मंडी, 14 फरवरी, अभीतक:- प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल 15 फरवरी को सिवानी क्षेत्र के गांव बड़वा तथा सिवानी के वार्ड नंबर 3 में संत शिरोमणी गुरु रविदास जयंती समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे तथा लोगों की समस्याएं सुनेंगे। कृषि मंत्री के दौरा कार्यक्रम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री 15 फरवरी को सिवानी के गांव बड़वा में सुबह 11 बजे संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करेंगे। इसके पश्चात कृषि मंत्री दोपहर बाद एक बजे सिवानी के वार्ड नंबर 3 में गुरु रविदास भवन का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री लोगों की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर समाधान करेंगे। विभिन्न विभागों के अधिकारी कृषि मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार’
मौसम पूर्वानुमान
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 18 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान राज्य में बीच बीच में हवाएं चलने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है परंतु इस दौरान कुछ एक स्थानों पर अलसूबह हल्की धुंध भी रहने की संभावना है। परंतु 18 फरवरी देर रात्रि से पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव होने की संभावना है जिससे 19 फरवरी से 21 फरवरी के दौरान राज्य में बीच-बीच में बादलवाई रहने तथा गरज चमक व हवायों के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना बन रही है।
डॉ मदन खीचड़
कृषि मौसम वैज्ञानिक
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *