



विश्वकर्मा सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रांगण में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- शनिवार को विश्वकर्मा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल डायरेक्टर श्री बलवंत सिंह ने की। सूर्य नमस्कार के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिला आयुर्वेद अधिकारी और जिला योग कोऑर्डिनेटर के निर्देश अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। योग शिक्षक श्री राजेंद्र सिंह व मोनिका ने सभी छात्र व छात्राओं को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। योग शिक्षक श्री राजेंद्र ने बताया कि योग के नियमित अभ्यास से हम सब निरोग रह सकते हैं। इस विषय में योग शिक्षक राजेंद्र सिंह विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को स्वस्थ रखना है। योग शिक्षक श्री राजेंद्र सिंह जी ने बताया कि योग शिक्षा के माध्यम से हम अपने अंदर पनप रही नकारात्मक विचारों को खत्म कर सकते हैं। निरंतर योग अभ्यास करने से हमारे अंदर एक आग्रता बढ़ती है। हमारे अन्दर समूह शक्ति बढ़ती है। और हम शारीरिक व मानसिक रूप से हस्ट और पुस्ट रह सकते हैं। इसलिए योग करना सभी छात्र-छात्राओं के लिए अति आवश्यक है। और इस कार्यक्रम में सभी स्कूल स्टाफ सदस्यों ने भी सूर्य नमस्कार किया।

कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी झज्जर।
राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार’ 2024 के लिए 28 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन – डीसी
विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा और विज्ञान टीम में दिए जाएंगे 56 पुरस्कार
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार’ 2024 की घोषणा की है। राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार शोधकर्ताओं, प्रौद्योगिकीविदों और नवप्रवर्तकों के उत्कृष्ट और प्रेरक वैज्ञानिक, तकनीक और नवाचार योगदान को मान्यता प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार के विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तियों या टीम से राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (आरवीपी) के लिए नामांकनध्आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। डीसी ने बताया कि यह पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे, जिसमें विज्ञान रत्न (वीआर) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जीवन काल की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकतम तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार विज्ञान श्री (वीएस) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकतम 25 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वहीं विज्ञान युवा शांति स्वरूप भटनागर (वीवाई-एसएसबी) पुरस्कार विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले युवा वैज्ञानिकों की प्रतिभा को पहचान दिलाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अधिकतम 25 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार की अंतिम श्रेणी में विज्ञान टीम (वीटी) पुरस्कार तीन या अधिक वैज्ञानिकोंध्शोधकर्ताओंध्नवप्रवर्तकों की एक टीम को अधिकतम तीन पुरस्कार प्रदान किए जा सकते हैं, जिन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक टीम में काम करते हुए असाधारण योगदान दिया हो।
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर आयोजित होगा पुरस्कार वितरण समारोह
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार निम्नलिखित 13 प्रक्षेत्र में दिए जाएंगे, जिनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, गणित और कंप्यूटर विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, चिकित्सा, इंजीनियरिंग विज्ञान, कृषि विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी, और अन्य शामिल हैं। पुरस्कारों के लिए गृह मंत्रालय के पुरस्कार पोर्टल पर 28 फरवरी तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। सामान्य दिशा निर्देश और राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार का विवरण, पुरस्कार पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इस वर्ष पुरस्कारों का संचालन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा किया जा रहा है। पुरस्कारों की घोषणा 11 मई 2024 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर की जाएगी। सभी श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह 23 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।
अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अधूरे आवेदनों को जल्द पूरा कराएं अभ्यर्थी
जिला कल्याण अधिकारी स्वेता शर्मा ने दी जानकारी
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- डॉ बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों द्वारा 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। लेकिन जांच उपरांत 382 आवेदन अधूरे पाए गए हैं, जिसके लिए लाभार्थी जल्द दस्तावेज लगाकर पूरा कराएं। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने शनिवार को यहां दी। डीडब्ल्यूओ ने आगे बताया कि इस योजना के तहत जिला कल्याण विभाग को अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन उपरांत लगभग 382 आवेदन पत्र अधूरे पाए गए हैं, ऐसे में विद्यार्थी जल्द से जल्द अधूरे आवेदनों को अति शीघ्र पूरा करें, ताकि उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधूरे आवेदन पत्र को पूरा नहीं कराया गया तो, आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा, इसके लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय झज्जर में व्यक्तिगत रूप से या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01251-254779 पर संपर्क किया जा सकता है।




कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी झज्जर।
असहाय लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – डीसी
तीन लाख रूपए वार्षिक आय वाले नागरिक भी 1500 रूपए प्रीमियम से ले सकते हैं आयुष्मान भारत चिरायु योजना का लाभ
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। आमजन के साथ-साथ जिसकी भी नागरिक की आय तीन लाख रूपए वार्षिक हो वह भी 1500 रूपए का प्रीमियम सालाना भरकर आयुष्मान भारत चिरायु योजना का लाभ ले सकता है। इस योजना के तहत असहाय परिवारों की बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाया जाता है। इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए चिरायु योजना हरियाणा के नाम से शुरू किया है। चिरायु योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ही आती है। चिरायु योजना की सहायता से गरीब परिवार के लोग पांच लाख रुपए तक का निरूशुल्क इलाज करवा सकते हैं। चिरायु योजना के तहत कम से कम 1500 बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 1.80 लाख रुपए तक आय वाले बीपीएल परिवारों को ही लाभ मिलता था। राज्य सरकार ने इस योजना का ज्यादा से ज्यादा से लाभ सुनिश्चित करने के लिए तीन लाख रुपए तक आय वाले परिवारों को भी इस योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ देने के निर्णय लिया है। ऐसे परिवार केवल बहुत कम मासिक चार्ज केवल 1500 रुपए के वार्षिक भुगतान पर पूरे परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकते है। डीसी ने बताया कि चिरायु योजना के अंतर्गत विवाह अथवा जन्म के माध्यम से किसी नए सदस्य का आगमन होता है तो वह भी इस योजना का लाभार्थी है, जिसके लिए जन्म प्रमाण पत्र व विवाह प्रमाण-पत्र देकर योजना में शामिल हो सकते है। उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्णतरू कैशलेस है, लाभार्थी केवल अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर ही पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने हेतु लाभार्थी किसी भी अटल सेवा केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना परिवार पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखाकर बनवा सकते है। इसके अलावा पैनल पर लिए गए निजी अस्पतालों तथा सरकारी अस्पतालों में भी यह कार्ड मुफ्त में बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना की अनूठी विशेषता पोर्टेबिलिटी है यानी चाहे मरीज किसी भी राज्य का हो, वह किसी भी राज्य के पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। सरकार द्वारा न सिर्फ मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है, अपितु इलाज की गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी झज्जर।
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू होने से बागवानी जोखिम फ्री – डी सी
फसल विविधीकरण के तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए बागवानी बेहतर विकल्प
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बागवानी किसानों के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाने और किसानों को खेती को जोखिम मुक्त खेती करना है। इस योजना के तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी। प्रतिकूल मौसम कारक तथा प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, तापमान, पाला, जल कारक (बाढ़, बादल फटना, नहर ध् ड्रेन का टूटना, जलभराव), आंधी तूफान व आग जो फसल नुकसान का कारण बनते है, उन्हें इस योजना में शामिल किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत 21 फसलों को शामिल किया गया है, जिसमें 14 सब्जियां (टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिंडी, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मूली), 2 मसाले (हल्दी, लहसुन) और 5 फल(आम, किन्नू, बेर, अमरूद, लीची) शामिल है। योजना उन सभी किसानों के लिए वैकल्पिक तौर पर होगी जो मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत होंगे। योजना के तहत आश्वस्त राशि (सम एश्योर्ड) सब्जियों व फसलों के लिए रूपये 30 हजार रुपए प्रति एकड़ व फलों के लिए रुपये 40 हजार रुपए प्रति एकड़ होगी तथा किसान का योगदान ध् हिस्सा आश्वस्त राशि का केवल 2.5 प्रतिशत होगा जोकि सब्जियों में राशि 750 रूपए व फलों में राशि 1000 रुपये प्रति एकड़ होगी। मुआवजा राशि को चार श्रेणी 25, 50, 75 व 100 फीसदी में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि 26 से 50 प्रतिशत के बीच फसल नुकसान की अवस्था में मुआवजा 50 प्रतिशत की दर से सब्जियों ध् मसालों के लिए 15 हजार रूपए व फलों के लिए 20 हजार रूपए, 51 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच नुकसान की अवस्था में मुआवजा 75 प्रतिशत की दर से सब्जियों व मसालों के लिए 22 हजार 500 रुपये व फलों के लिए 30 हजार रुपये तथा 75 प्रतिशत से अधिक नुकसान की अवस्था में मुआवजा 100 प्रतिशत की दर से सब्जियों ध् मसालों के लिए 30 हजार रुपये व फलों के लिए 40 हजार रुपये दिया जाएगा। मुआवजा राशि सर्वेक्षण पर आधारित होगी। योजना की निगरानी समीक्षा एवं विवादों का समाधान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गठित राज्य स्तर व जिला स्तर की समितियों के माध्यम से किया जाएगा।




राष्ट्रीय लोक अदालत का झज्जर व बहादुरगढ़ में आयोजन 9 मार्च को – सचिव
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार झज्जर व बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 9 मार्च को किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार बंसल ने यह जानकारी शनिवार को यहां दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया। जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों का भी निपटारा होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने लोगों से लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का चैथा दिन
स्वास्थ्य है हमें प्यारा, नशा मुक्त रहे देश हमारा
इंसान को खोखला कर देता है नशा – डॉ. दलबीर सिंह
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम और द्वितीय इकाई के सात दिवसीय शिविर के तहत शनिवार को विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी और विकास सुहाग के मार्गदर्शन में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। श्स्वास्थ्य है हमें प्यारा, नशा मुक्त रहे देश हमाराश् के उदघोष के साथ दोनों एनएसएस इकाईयों और नशा निषेध क्लब के तत्वाधान में नशे का प्रयोग न करने के लिए नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों और आसपास के निवासियों को महाविद्यालय परिसर एवं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नशे का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने कहा कि नशा व्यक्ति को खोखला कर देता है और जागरूकता तथा दृढ़ संकल्प ही इससे दूर रहने का एकमात्र उपाय है। नशे की लत में पड़कर युवा अपना भविष्य बर्बाद कर लेते हैं और समाज से कट जाते हैं। नशा निषेध क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप और शिव शंकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान ने एनएसएस के महत्त्व के बारे में बताया और स्वयंसेवकों को अपना सुधार खुद करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न प्रेरणास्पद उदाहरणों के जरिए विद्यार्थियों को विभिन्न मूलभूत नैतिक मूल्यों से अवगत करवाया और सकारात्मकता बनाए रखने की सलाह दी। स्वयंसेवकों ने कॉलेज की कैंटीन के आसपास के क्षेत्र में श्रमदान किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।




डिफेंस यूनिवर्सिटी बिनौला जैसा हर्ष न हो माजरा एम्स के शिलान्यास का – महेंद्र छाबड़ा
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी महेंद्र छाबड़ा ने माजरा एम्स के शिलान्यास पर खुशी जताते हुए इस इलाके के विकास की बात कही। मगर साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे समय पहले एम्स की घोषणा ठंडे बस्ते में लटकी रही और क्षेत्र के लोग धरना प्रदर्शन करते रहे चुनाव में फायदा लेने के लिए प्रधानमंत्री लोगों को लुभाने के लिए एम्स का चुनावी शिलान्यास कर गए। अगर बीजेपी सरकार की नियत होती की क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिले तो मामला सालो तक न लटकता, अपना चुनावी लाभ लेने के लिए ऐसा किया गया जिसे जनता देख रही है। वहीं डिफेंस यूनिवर्सिटी बिनौला(गुड़गाँव), रेल कोच फैक्ट्री गोहना, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा महम, एम्स-2 बाढ़सा में 10 राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान आदि का क्या हुआ। द्वारका एक्सप्रेसवे, परमाणु बिजली परियोजना(फतेहाबाद), ट्रिपल आई टी आदि परियोजनाओं का 10 वर्षों से उद्घाटन का इन्तजार हो रहा है। महेंद्र छाबड़ा ने कहा कि ऐसी अनेक परियोजनाएं हैं। महेंद्र छाबड़ा ने कहा मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री जुमलेबाजी से लोगों को भ्रमित कर देते हैं परंतु सच्चाई से दूर-दूर तक उनका कोई वास्ता नहीं होता। एम्स की तरह से ही उन्होंने रेवाड़ी से वन रैंक वन पेंशन की घोषणा की थी जो आज पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई है और अब तो भाजपा सरकार ने अग्नि वीर जैसी योजना लागू कर दी जिससे युवाओं को नौकरी के बाद पेंशन ही नहीं मिलेगी तो समान रैंक समान पेंशन की गुंजाइश नहीं रहेगी। महेंद्र छाबड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ घोषणाएं करते हैं धरातल पर कोई कार्य नहीं होता । महेंद्र छाबड़ा ने कहा गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ ना किया जाए और इस एम्स को शीघ्रता से पूरा किया जाए ।महेंद्र छाबड़ा ने कहा उधर किसान भी अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं ।प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से भी फसल बीमा योजना और एसपी पर किसानों से जुमलेबाजी की थी और किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जिसका खामियाजा 730 किसानों ने अपनी जान देकर भुगता ।अब एक बार फिर किस आंदोलन की राह पर है। प्रधानमंत्री को चाहिए इन अन्नदाताओं की समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र समाधान करें।

मिशन 2024 रू इस बार भाजपा 400 पार की रणनीति तैयार – धनखड़
भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पहले दिन देश के मौजूदा राजनीतिक परिवेश पर विस्तार से चर्चा
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- मिशन 2024 में बडी सफलता के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भागीदारी करने उपरांत यह बात बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले सुवह पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ओजस्वी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और शाम को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के प्रेरक अध्यक्षीय भाषण से हुआ। हरियाणा से बैठक में संसदीय बोर्ड की सदस्या श्रीमती सुधा यादव, राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़, पार्टी प्रभारी विप्लव देव, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी का लक्ष्य स्पष्ट है कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना। देश की जनता भी मोदी जी के साथ है और भाजपा को लोक सभा चुनाव में बड़ा जनादेश देने का मन बना चुकी है। भाजपा संगठन जनभावनाओं के अनुरूप 400 पार की रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है। धनखड़ ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश के रक्षा मंत्री ठाकुर राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में विकसित भारत- मोदी की गारंटी , केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धि, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, जी 20 की सफल अध्यक्षता, राज्यों के चुनाव परिणाम, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हर गांव में मोदी की गारंटी, नारी शक्ति अधिनियम के तहत लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, चांद पर चंद्रयान की सफल लैंडिंग, सूर्य की ओर आदित्य की सफल यात्रा, किसान कल्याण और अर्थव्यवस्था को नई उड़ान जैसे देश के सर्वांगीण विकास और देश हित से जुड़े मद्दे प्रमुख रूप से शामिल किए गए। धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाई और अब देश की जनता भाजपा को 370 से अधिक और एनडीए को मिलाकर 400 से ज्यादा सीटें देने का मन बना चुकी है। धनखड़ ने कहा कि यही समय है और सही समय है कि भाजपा 400 पार।





प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स शिलान्यास के बाबत की अखंड रैली झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स शिलान्यास के बाबत, जो अखंड रैली की गई। उसमें महिला मोर्चा, प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती उषा प्रियदर्शी के आह्वान पर व जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम चैहान के उच्चतम दिशा निर्देशन में भाजपा नेत्री जिला अध्यक्षा, महिला मोर्चा रेवाड़ी डॉक्टर कविता गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा जिला रेवाड़ी की मातृ शक्ति ने महिलाओं को आमंत्रित कर, महिला सशक्तिकरण का परिचय दिया। प्रधानमंत्री की आगमन पर हर तरफ एक उत्साह उत्सव का माहौल था। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने हजारों करोड़ के जो प्रोजेक्ट हमारे क्षेत्र को दिए व जो 2047 तक विकसित भारत, विकसित हरियाणा का सपना साकार होते दिखा। इससे संपूर्ण क्षेत्र में एक उत्साह की लहर बहनें लगी, लोग उत्साहित होकर मोदी मोदी कहते नजर आए। महिलाओं का जोश विशेष रूप से सराहनीय था। क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री, महिलाओं की तकलीफ जानकर उनके विकास पर विशेष ध्यान देते हैं और अनेक अनेक कार्य महिला उत्थान के लिए करते हैं, तो यह रैली प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के लिए महिलाओं की तरफ से धन्यवाद स्वरूप भी थी।

झज्जर के रेवाड़ी खेड़ा और खरहर में किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे आप वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा
दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा के किसानों को देंगे सर्किल रेट का फायदा – अनुराग ढांडा
किसानों की मर्जी के खिलाफ जमीन कब्जाने में लगी सरकार – अनुराग ढांडा
सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने से पीछे क्यों हटी – अनुराग ढांडा
एमएसपी गारंटी कानून लागू कर किसानों को राहत दे केंद्र सरकार – अनुराग ढांडा
हरियाणा में अकेले लड़ने से पहले हुड्डा को 2014 और 2019 का इतिहास देखना चाहिएरू अनुराग ढांडा
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा शुक्रवार को झज्जर के गांव खरहर और रेवाड़ी खेड़ा पहुंचे और किसानों के धरने को समर्थन किया। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल रंगा, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन जून, जिला अध्यक्ष हरीश कुमार, अभिता, सोनू वत्स, जोगिंदर तंवर, रणवीर गुलिया, चंदर मोहन, राजे राज्यान और हैप्पी लोहचब मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी और खट्टर सरकार किसानों के ऊपर जबरदस्त अत्याचार कर रही है। किसानों के खेतों से निकलने वाली हाई टेंशन तार का मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए। किसानों और ने कहा की सरकार इस लड़ाई को किसानों के खेतों और घर तक ले आई है। वहीं पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर किसानों पर पेलेट गन चलाई जा रही है। रबड़ की गोली चलवाई जा रही है। एक्सपायर हो चुके आंसू गैस के गोले चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। खट्टर सरकार किसानों के प्रति दुर्भावना से भरी हुई है। अब साउंड कैनन मशीन किसानों को खदेड़ने के लिए प्रयोग की जा है। आम आदमी पार्टी इसकी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुश्मनों के खिलाफ प्रयोग किए जाने वाले हथियारों को किसानों पर प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों की जायज मांग के साथ खड़े हैं। पूरे देश का किसान एमएसपी के लिए संघर्ष कर रहा है। एमएस स्वामीनाथन को केंद्र सरकार ने भारत रत्न दिया है, लेकिन सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने से हिचक रही है और पीछे हट रही है। अगर, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो जाती है तो किसानों को सी2 ़ 50ः के हिसाब से गेंहू का 3150 रुपए दाम मिलता। जबकि आज के समय पर 2150 के आसपास मिलता है। उन्होंने कहा कि एक हजार रुपए प्रति क्विंटल कम रेट पर गेंहू खरीदा जा रहा है। इसलिए किसानों की एक ही मांग है कि एमएसपी की गारंटी मिलनी चाहिए और सी2 ़ 50 पर्सेंट के हिसाब से फसल का रेट मिलना चाहिए। जिस प्रकार बीजेपी सरकार संसद में अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट देती है। उसी प्रकार, अध्यादेश से एमएसपी कानून भी लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि लोकसभा चुनावों से पहले के केंद्र सरकार एमएसपी कानून लागू करे। मुख्यमंत्री खट्टर को 9 सालों के बाद भी हरियाणा की समस्याओं की जानकारी नहीं है। वहीं किसानों के खेतों से जाने वाली हाईटेंशन तारों के बदले जायज मुआवजा मिलना चाहिए या प्रति माह किराया दिया जाना चाहिए, ताकि वो गुजर बसर कर सके। उन्होंने कहा की दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने सर्किल रेट में साढ़े तीन करोड़ तक की बढ़ोतरी की। हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर किसानों के हकों को देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा की किसानों का रामलीला मैदान के जाकर प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है। इस अधिकार को भारतीय जनता पार्टी छीन रही है। हम सरकार के इस अत्याचार और ज्यादतियों को पुरजोर विरोध करते हैं। एमएसपी कानून को लागू करने की मांग करते हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि हुड्डा को लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने से पहले 2014 और 2019 का इतिहास देखना चाहिए। इसलिए कांग्रेस को जल्द से जल्द से गठबंधन के बारे में सोचना चाहिए।



मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में दिखाई दे रही विकसित भारत-विकसित हरियाणा की झलक
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में लगी है विकसित भारत-विकसित हरियाणा प्रदर्शनी
आमजन को केंद्र व हरियाणा सरकार के विकासात्मक प्रोजेक्ट एवं योजनाओं की दी जा रही है जानकारी
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- आमजन को केंद्र व हरियाणा सरकार के विकासात्मक प्रोजेक्ट एवं योजनाओं से परिचित करवाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के तत्वावधान में जिला रेवाड़ी के गांव माजरा भालखी में विकसित भारत-विकसित हरियाणा थीम पर आधारित तीन दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। रेवाड़ी सहित आसपास के क्षेत्र के लोग श्विकसित भारत-विकसित हरियाणाश् प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी का समय सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक है। प्रदर्शनी का अवलोकन बिल्कुल निशुल्क है। उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी का शुभारंभ गत दिवस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया था।
सेल्फी लेकर रील और स्टेटस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे आमजन
विकसित भारत-विकसित हरियाणा प्रदर्शनी में जिला के गांव माजरा-भालखी में बनने वाले देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) व गुरूग्राम मेट्रो के दो-दो मॉडल दिखाए गए हैं, जिन्हें देखने में लोग अच्छी-खासी रूची ले रहे हैं। आमजन प्रदर्शनी में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर रील और स्टेटस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। प्रदर्शनी में 11 एलईडी स्क्रीन पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) व गुरूग्राम मेट्रो सहित भारतीय रेलवे और भारत व हरियाणा सरकार की श्अंत्योदय व जनकल्याणकारीश् योजनाएं प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। सरकार की ये विशेष प्रदर्शनी लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ रही है। लोगों को प्रदर्शनी में श्विकसित भारत-विकसित हरियाणाश् की झलक साफ-साफ देखने को मिल रही है। सरकार का मानना है कि आमजन के कल्याण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभांवित करने के लिए उनमें जागरूकता जरूरी है। युवाओं, महिलाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने में यह प्रदर्शनी कारगर है। यह प्रदर्शनी रविवार को भी सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आमजन के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।

पूर्व उप प्रधानमंत्री चैधरी देवीलाल ने बहुत सारे किसान व मजदूर हितेषी कार्य किये – फूल सिंह मंजूरा
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- शनिवार को इनेलो के जिला कार्यालय में किसान सेल प्रदेश अध्यक्ष श्री फूल सिंह मंजूरा का फूलमाला पहना कर पार्टी कार्यालय में स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चैधरी देवीलाल ने बहुत सारे किसान व मजदूर हितेषी कार्य किया। इसी वजह से हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चैधरी देवीलाल को किसान और मजदूरों का मसीहा कहा जाता है और लोग बड़ी श्रद्धा के साथ उनके फोटो को पूजते हैं। उन्होंने अपना सारा जीवन पहले देश की आजादी के लिए और बाद में किसान और मजदूर के कल्याण के लिए लगा दिया। आज उनके द्वारा किए हुए जन कल्याणकारियों को पूरे देश में लागू किया जा रहा है। जैसे कि बुजुर्गों को उसे समय सो रुपए 100 रूपये मासिक देकर के बुजुर्गों का सम्मान किया। वही नौजवानों को रोजगार देने का काम किया और जो युवा रोजगार से वंचित रह गई। उनको बेरोजगारी भत्ता देकर के उनकी आर्थिक मदद की। इसी तरह से दलित व अनुसूचित जाति के बच्चों को स्कूल में जाने पर मासिक भत्ता देने का काम किया और गरीब की बेटी की शादी में कन्यादान जैसी योजनाएं लागू की। इसी तरह से चैधरी ओम प्रकाश चैटाला में अपने समय में बहुत सारे जनहित के कार्य किया और चैधरी देवीलाल के के द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ने का काम किया। आज बीजेपी और जेजेपी के राज्य से हर वर्ग दुःखी और परेशान है इस लिए इस राज्य को प्रदेश की जनता 2024 में बदलने का काम करेगी और चैधरी अभय सिंह चैटाला के नेतृत्व में इस प्रदेश में सरकार बनाने का काम करेगी आज पूरा प्रदेश सिर्फ और सिर्फ चैधरी अभय सिंह चैटाला की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है क्योंकि चैधरी अभय सिंह चैटाला जुबान के सच्चे नेता हैं। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयभगवान पहलवान व किसान सैल के जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह दलाल ने की और मंच का संचालन कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री रामनिवास सैनी ने किया। इस अवसर पर बेरी हल्का के अध्यक्ष श्री बलराज, बादली हलका अध्यक्ष रमेश सिलानी, अमरजीत बाघपुर, सत्या शर्मा, दयानंद पूर्व चेयरमैन, जिला कार्यालय सचिव पवन धनखड़ के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे और उन सभी ने प्रदेश अध्यक्ष को 25 फरवरी के किसान सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया।




किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही खट्टर सरकार – अनुराग ढांडा’
अध्यादेश लाकर एमएसपी गारंटी लागू करे सरकार – अनुराग ढांडा’
किसानों के ऊपर साउंड कैनन का इस्तेमाल करना अमानवीय – अनुराग ढांडा’
रामलीला मैदान में जाकर प्रदर्शन करना किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार – अनुराग ढांडा’
सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने से पीछे क्यों हटी- अनुराग ढांडा’
एमएसपी गारंटी कानून लागू कर किसानों को राहत दे केंद्र सरकार – अनुराग ढांडा’
हरियाणा में अकेले लड़ने से पहले हुड्डा को 2014 और 2019 का इतिहास देखना चाहिए – अनुराग ढांडा’ झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल रंगा, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन जून, जिला अध्यक्ष हरीश कुमार, अभिता, सोनू वत्स, जोगिंदर तंवर, रणवीर गुलिया, चंदर मोहन, राजे राज्यान, हैप्पी लोहचब, सुरेंद्र बाबेपुर, रविन्द्र राज्यान, राजपाल,सुनील आदि मौजूद रहे। वे रेवाड़ी खेड़ा और खरहर में किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी और खट्टर सरकार किसानों के ऊपर जबरदस्त अत्याचार कर रही है। किसानों के खेतों से निकलने वाली हाई टेंशन तार का मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए। किसानों और ने कहा की सरकार इस लड़ाई को किसानों के खेतों और घर तक ले आई है। वहीं पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर किसानों पर पेलेट गन चलाई जा रही है। रबड़ की गोली चलवाई जा रही है। एक्सपायर्ड हो चुके आंसू गैस के गोले चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। खट्टर सरकार किसानों के प्रति दुर्भावना से भरी हुई है। अब साउंड कैनन मशीन किसानों को खदेड़ने के लिए प्रयोग की जा है। आम आदमी पार्टी इसकी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुश्मनों के खिलाफ प्रयोग किए जाने वाले हथियारों को किसानों पर प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों की जायज मांग के साथ खड़े हैं। पूरे देश का किसान एमएसपी के लिए संघर्ष कर रहा है। एमएस स्वामीनाथन को केंद्र सरकार ने भारत रत्न दिया है, लेकिन सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने से हिचक रही है और पीछे हट रही है। अगर, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो जाती है तो किसानों को सी2 ़ 50ः के हिसाब से गेंहू का 3150 रुपए दाम मिलता। जबकि आज के समय पर 2150 के आसपास मिलता है। उन्होंने कहा कि एक हजार रुपए प्रति क्विंटल कम रेट पर गेंहू खरीदा जा रहा है। इसलिए किसानों की एक ही मांग है कि एमएसपी की गारंटी मिलनी चाहिए और सी2 ़ 50 पर्सेंट के हिसाब से फसल का रेट मिलना चाहिए। जिस प्रकार बीजेपी सरकार संसद में अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट देती है। उसी प्रकार, अध्यादेश से एमएसपी कानून भी लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि लोकसभा चुनावों से पहले के केंद्र सरकार एमएसपी कानून लागू करे। मुख्यमंत्री खट्टर को 9 सालों के बाद भी हरियाणा की समस्याओं की जानकारी नहीं है। वहीं किसानों के खेतों से जाने वाली हाईटेंशन तारों के बदले जायज मुआवजा मिलना चाहिए या प्रति माह किराया दिया जाना चाहिए, ताकि वो गुजर बसर कर सके। उन्होंने कहा की दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने सर्किल रेट में साढ़े तीन करोड़ तक की बढ़ोतरी की। हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर किसानों के हकों को देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा की किसानों का रामलीला मैदान के जाकर प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है। इस अधिकार को भारतीय जनता पार्टी छीन रही है। हम सरकार के इस अत्याचार और ज्यादतियों को पुरजोर विरोध करते हैं। एमएसपी कानून को लागू करने की मांग करते हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि हुड्डा को लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने से पहले 2014 और 2019 का इतिहास देखना चाहिए। इसलिए कांग्रेस को जल्द से जल्द से गठबंधन के बारे में सोचना चाहिए।
20 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चैटाला लोकहित से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुख्ता से उठाएंगे
बजट सत्र के लिए विधानसभा में इनेलो ने जनहित से जुड़े 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए
साथ ही 1 गैर सरकारी संकल्प और लोकहित से जुड़े 13 तारांकित एवं 1 अतारांकित प्रश्न भी विधानसभा में प्रस्तुत किए
चंडीगढ़, 17 फरवरी, अभीतक:- 20 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चैटाला लोकहित से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुख्ता से उठाऐंगे। इसके लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने विधानसभा के बजट सत्र के लिए नियम 73 के तहत सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यध्मुख्य अध्यापकों व शिक्षकों के खाली पड़े पदों, नगर निकायों में प्रॉपर्टी आई.डी. में खामियों, प्रदेश में बेरोजगारी, पुरानी पेंशन योजना, प्रदेश के किसानों को डीएपी और यूरिया खाद समय पर न मिलने, एसवाईएल नहर, एचसीएस(ज्यूडिशियल) के उम्मीदवारों की हरियाणा डोमिसाइल की बाध्यता को खत्म करने और हरियाणा से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हटाने, अमृत सरोवर योजना के तहत गांवों के तालाबों के सौंदर्यीकरण, अवैध कॉलोनियों को नियमित करने और सहकारिता विभाग में घोटाले बारे जैसे जनहित से जुड़े अति महत्वपूर्ण दस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और नियम 171 के तहत किसानों को कर्ज मुक्त करने बारे गैर सरकारी संकल्प दिए हैं। इसके साथ ही लोकहित से जुड़े मुद्दों जैसे हरियाणा लोक सेवा आयोग तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक एवं रद्द की गई भर्तियों, ऐलनाबाद सहित प्रदेशभर में नहरी एवं स्वच्छ पीने के पानी की उपलब्धता, सरकारी नौकरियों में भर्ती, वर्ष 2019 से 2024 तक वर्षवार फिरौतियों तथा लूटपाट की घटनाओं का ब्योरा एवं रोकथाम, प्रधानमंत्री फसल बीमा की अदायगी, प्रदेश के किसानों पर बकाया कृषि ऋण, कौशल रोजगार निगम में भर्ती, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो और प्रदेश में नशे की स्थिति, म्युनिसिपल कारपोरेशन फरीदाबाद द्वारा 3.93 एकड़ जमीन की अलॉटमेंट, हरियाणा में 2019 से 2024 तक जीएसटी में 13794 करोड़ रूपए का घोटाला, पिंजौर के गांव सूरजपुर की जमीन औद्योगिक प्रयोग के लिए एसीसी सीमेंट फैक्टरी लगाने के लिए दी गई जमीन को अधिकारियों की मिलीभगत से बिल्डर्स कंपनियों को बेचने, प्रदेश में सेम की समस्या और प्रदेश सरकार में तालाबों के सौंदर्यीकरण करने की योजना बारे 13 तारांकित और अवैध कॉलोनियों को नियमित करने बारे अतारांकित प्रश्र भी विधानसभा में प्रस्तुत किए गए हैं।

वृद्धजनों को समाज से अलग थलग न करें बल्कि उनको समाज का हिस्सा माने – विमल कुमार
जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार व सीजेएम वर्षा जैन ने किया वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी विमल कुमार व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन ने शनिवार को वृद्ध आश्रम रेवाड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्ध आश्रम में 12 वृद्ध मौजूद रहे जिनमें 8 महिलाएं तथा 4 पुरुष वृद्ध थे। इस निरीक्षण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्ध जनों की जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वृद्धजनों को मिलने वाले भोजन व अन्य जरूरी सुविधाओं की जांच की तथा उनको और बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी कहा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने वृद्ध जनों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा उनकी रेगुलर जांच के लिए भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से तो कमजोर होता ही है तथा उसकी सबसे बड़ी पीड़ा उसका अकेलापन होता है। इसलिए वृद्धजनों को समाज से अलग थलग न करें बल्कि उनको समाज का हिस्सा माने तथा उनको अहसास दिलाए की हम सब उनके साथ है वो अकेले नहीं हैं। उन्होंने सभी उपस्थित स्टाफ मेंबर व आम जनों से अपील की कि वो अपने बच्चों के साथ वृद्ध आश्रम में अपनी छोटी-छोटी खुशियों को मनाएं तथा बच्चों को बुजुर्गों के अनुभव से अवगत करायें तथा उन्हें बताएं कि समाज की बुनियाद इन्हीं बुजुर्गों द्वारा रखी गई है ताकि बच्चे उनसे सीख ले सकें और उनके अनुभव से बहुत कुछ सीख कर समाज में बदलाव ला सकें। इससे वृद्धजनों का अकेलापन भी दूर होगा तथा उनमें एक नई चेतना का संचार होगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने बुजुर्गों का सत्कार व उनकी संभाल करनी चाहिए, ताकि बुजुर्गों को जिंदगी के आखिरी पड़ाव में परिवार का सहारा मिल सके। यदि किसी कारणवंश वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग रहने को मजबूर हैं तो उनकी वहां पर संभाल के लिए भी हम सभी को आगे आना चाहिए। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वर्षा जैन ने वृद्ध महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया तथा साफ सफाई पर भी ध्यान देने को कहा। श्रीमती वर्षा जैन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि बहुत सारी योजनाएं है जो वरिष्ठ नागरिकों को फायदा पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं तथा वे किसी भी कानूनी सहायता के लिए ए डी आर केंद्र रेवाड़ी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बूढ़े मां-बाप का सम्मान और आदर करें, उनकी सेवा करें तथा उनकी कानूनी या अन्य सहायता लेने में मदद करें ताकि वो उनको मिलने वाली मदद से वंचित न रहे।
ड्रोन प्रशिक्षण के लिए 19 तक करें ऑनलाइन आवेदन – डीसी
प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए आयु
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों के प्रति किसानों में जागरूकता लाकर उन्हें कम लागत में बेहतर फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से हरियाणा में किसानों को निरूशुल्क ड्रोन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा होने के उपरांत अब कृषि व किसान कल्याण विभाग की ओर से बची हुई सीटों के लिए कृषि ड्रोन पायलट के प्रशिक्षण के लिए किसानों और बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने प्रशिक्षण योजना से जुड़ी अन्य जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए व कम से कम दसवीं पास होना आवश्यक है। आवेदक किसी एफपीओ या सीएचसी सदस्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला से दूसरे चरण के तहत 8 किसानों को प्रशिक्षण के लिए नामांकित किया जाएगा। आवेदकों की संख्या 8 से अधिक होगी तो लाभार्थियों का चयन उनकी अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के माध्यम से निर्धारित चयन प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त योग्यता रखने वाले किसान और बेरोजगार युवा विभाग की वेबसाइट ंहतपींतलंदं.हवअ.पद पर जाकर 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नं. 1800-180-2117 अथवा जिला के कृषि उप-निदेशक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र में मोटर वाहन अधिनियम के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी विमल कुमार के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन की अध्यक्षता व देखरेख में शनिवार को जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र रेवाड़ी में मोटर वाहन अधिनियम के सेक्शन 161 में दिए गए हिट और रन मामलों में मुवावजे के विशेष प्रावधानों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता संजीव गौतम एडवोकेट सह मेडिएटर रहे। इस कार्यशाला का उद्देश्य मेडिएशन एक्ट 2023 के बारे में भी चर्चा करना था। मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन ने बताया कि मोटर व्हीकल अधिनियम के सेक्शन 161 के द्वारा हिट और रन मामलों में मृत व्यक्ति के परिवार को सरकार द्वारा 200000 की सहायता प्रदान की जाती है तथा ग्रीवेंस हर्ट में 50000 तक की मुवावजा राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। श्रीमती जैन ने इस कार्यशाला में मध्यस्थता के बारे में बताया कि मध्यस्थता एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे हमें त्वरित न्याय मिलता है तथा इससे दोनों पक्ष का फायदा होता है। उन्होंने सभी को प्रेरित किया की मध्यस्थता प्रक्रिया से ज्यादा से ज्यादा निपटारे किए जाएं। इस मौके पर संजीव गौतम ने बताया कि हिट और रन मामलों में यह जल्द न्याय दिलाने में सहायक होगा तथा उन्होंने बताया कि पीड़ित को समय पर मुआवजा मिल जाए इसके लिए सभी को प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बताया कि पीड़ित को होने वाले नुकसान की भरपाई करना तो मुश्किल है लेकिन उसको मुवावजे के तौर पर मिलने वाले पैसों से सहारा जरूर दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सेक्शन 161 में हिट और रन मामलों के मुआवजे के लिए एक जिला स्तर पर कमेटी भी बनाई जाएगी जो की मामलों की समय समय पर समीक्षा भी करेगी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोगों तक कानून की जानकारियां पहुंचाने में सहायक है तथा मध्यस्थता के माध्यम से आपसी भाईचारे से सुलह समझौता करवाते हैं। इस कार्यशाला में मेडिएटर कोसली बवाल व रेवाड़ी व लीगल एड डिफेंस काउंसिल, और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता मौजूद रहे।
मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में दिखाई दे रही विकसित भारत-विकसित हरियाणा की झलक
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में लगी है श्विकसित भारत-विकसित हरियाणाश् प्रदर्शनी
आमजन को केंद्र व हरियाणा सरकार के विकासात्मक प्रोजेक्ट एवं योजनाओं की दी जा रही है जानकारी
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- आमजन को केंद्र व हरियाणा सरकार के विकासात्मक प्रोजेक्ट एवं योजनाओं से परिचित करवाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के तत्वावधान में जिला रेवाड़ी के गांव माजरा भालखी में श्विकसित भारत-विकसित हरियाणाश् थीम पर आधारित तीन दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। रेवाड़ी सहित आसपास के क्षेत्र के लोग श्विकसित भारत-विकसित हरियाणाश् प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी का समय सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक है। प्रदर्शनी का अवलोकन बिल्कुल निशुल्क है। उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी का शुभारंभ गत दिवस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया था। सेल्फी लेकर रील और स्टेटस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे आमजन श्विकसित भारत-विकसित हरियाणा प्रदर्शनी में जिला के गांव माजरा-भालखी में बनने वाले देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) व गुरूग्राम मेट्रो के दो-दो मॉडल दिखाए गए हैं, जिन्हें देखने में लोग अच्छी-खासी रूची ले रहे हैं। आमजन प्रदर्शनी में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर रील और स्टेटस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। प्रदर्शनी में 11 एलईडी स्क्रीन पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) व गुरूग्राम मेट्रो सहित भारतीय रेलवे और भारत व हरियाणा सरकार की अंत्योदय व जनकल्याणकारी योजनाएं प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। सरकार की ये विशेष प्रदर्शनी लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ रही है। लोगों को प्रदर्शनी में श्विकसित भारत-विकसित हरियाणाश् की झलक साफ-साफ देखने को मिल रही है। सरकार का मानना है कि आमजन के कल्याण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभांवित करने के लिए उनमें जागरूकता जरूरी है। युवाओं, महिलाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने में यह प्रदर्शनी कारगर है। यह प्रदर्शनी रविवार को भी सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आमजन के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।
वृद्धजनों को समाज से अलग थलग न करें बल्कि उनको समाज का हिस्सा माने – विमल कुमार
जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार व सीजेएम वर्षा जैन ने किया वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी विमल कुमार व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन ने शनिवार को वृद्ध आश्रम रेवाड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्ध आश्रम में 12 वृद्ध मौजूद रहे जिनमें 8 महिलाएं तथा 4 पुरुष वृद्ध थे। इस निरीक्षण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्ध जनों की जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वृद्धजनों को मिलने वाले भोजन व अन्य जरूरी सुविधाओं की जांच की तथा उनको और बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी कहा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने वृद्ध जनों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा उनकी रेगुलर जांच के लिए भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से तो कमजोर होता ही है तथा उसकी सबसे बड़ी पीड़ा उसका अकेलापन होता है। इसलिए वृद्धजनों को समाज से अलग थलग न करें बल्कि उनको समाज का हिस्सा माने तथा उनको अहसास दिलाए की हम सब उनके साथ है वो अकेले नहीं हैं। उन्होंने सभी उपस्थित स्टाफ मेंबर व आम जनों से अपील की कि वो अपने बच्चों के साथ वृद्ध आश्रम में अपनी छोटी-छोटी खुशियों को मनाएं तथा बच्चों को बुजुर्गों के अनुभव से अवगत करायें तथा उन्हें बताएं कि समाज की बुनियाद इन्हीं बुजुर्गों द्वारा रखी गई है ताकि बच्चे उनसे सीख ले सकें और उनके अनुभव से बहुत कुछ सीख कर समाज में बदलाव ला सकें। इससे वृद्धजनों का अकेलापन भी दूर होगा तथा उनमें एक नई चेतना का संचार होगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने बुजुर्गों का सत्कार व उनकी संभाल करनी चाहिए, ताकि बुजुर्गों को जिंदगी के आखिरी पड़ाव में परिवार का सहारा मिल सके। यदि किसी कारणवंश वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग रहने को मजबूर हैं तो उनकी वहां पर संभाल के लिए भी हम सभी को आगे आना चाहिए। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वर्षा जैन ने वृद्ध महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया तथा साफ सफाई पर भी ध्यान देने को कहा। श्रीमती वर्षा जैन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि बहुत सारी योजनाएं है जो वरिष्ठ नागरिकों को फायदा पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं तथा वे किसी भी कानूनी सहायता के लिए ए डी आर केंद्र रेवाड़ी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बूढ़े मां-बाप का सम्मान और आदर करें, उनकी सेवा करें तथा उनकी कानूनी या अन्य सहायता लेने में मदद करें ताकि वो उनको मिलने वाली मदद से वंचित न रहे।

ड्रोन प्रशिक्षण के लिए 19 तक करें ऑनलाइन आवेदन – डीसी
प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए आयु
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों के प्रति किसानों में जागरूकता लाकर उन्हें कम लागत में बेहतर फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से हरियाणा में किसानों को निःशुल्क ड्रोन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा होने के उपरांत अब कृषि व किसान कल्याण विभाग की ओर से बची हुई सीटों के लिए कृषि ड्रोन पायलट के प्रशिक्षण के लिए किसानों और बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने प्रशिक्षण योजना से जुड़ी अन्य जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए व कम से कम दसवीं पास होना आवश्यक है। आवेदक किसी एफपीओ या सीएचसी सदस्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला से दूसरे चरण के तहत 8 किसानों को प्रशिक्षण के लिए नामांकित किया जाएगा। आवेदकों की संख्या 8 से अधिक होगी तो लाभार्थियों का चयन उनकी अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के माध्यम से निर्धारित चयन प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त योग्यता रखने वाले किसान और बेरोजगार युवा विभाग की वेबसाइट ंहतपींतलंदं.हवअ.पद पर जाकर 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नं. 1800-180-2117 अथवा जिला के कृषि उप-निदेशक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र में मोटर वाहन अधिनियम के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी विमल कुमार के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन की अध्यक्षता व देखरेख में शनिवार को जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र रेवाड़ी में मोटर वाहन अधिनियम के सेक्शन 161 में दिए गए हिट और रन मामलों में मुवावजे के विशेष प्रावधानों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता संजीव गौतम एडवोकेट सह मेडिएटर रहे। इस कार्यशाला का उद्देश्य मेडिएशन एक्ट 2023 के बारे में भी चर्चा करना था। मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन ने बताया कि मोटर व्हीकल अधिनियम के सेक्शन 161 के द्वारा हिट और रन मामलों में मृत व्यक्ति के परिवार को सरकार द्वारा 200000 की सहायता प्रदान की जाती है तथा ग्रीवेंस हर्ट में 50000 तक की मुवावजा राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। श्रीमती जैन ने इस कार्यशाला में मध्यस्थता के बारे में बताया कि मध्यस्थता एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे हमें त्वरित न्याय मिलता है तथा इससे दोनों पक्ष का फायदा होता है। उन्होंने सभी को प्रेरित किया की मध्यस्थता प्रक्रिया से ज्यादा से ज्यादा निपटारे किए जाएं। इस मौके पर संजीव गौतम ने बताया कि हिट और रन मामलों में यह जल्द न्याय दिलाने में सहायक होगा तथा उन्होंने बताया कि पीड़ित को समय पर मुआवजा मिल जाए इसके लिए सभी को प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बताया कि पीड़ित को होने वाले नुकसान की भरपाई करना तो मुश्किल है लेकिन उसको मुवावजे के तौर पर मिलने वाले पैसों से सहारा जरूर दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सेक्शन 161 में हिट और रन मामलों के मुआवजे के लिए एक जिला स्तर पर कमेटी भी बनाई जाएगी जो की मामलों की समय समय पर समीक्षा भी करेगी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोगों तक कानून की जानकारियां पहुंचाने में सहायक है तथा मध्यस्थता के माध्यम से आपसी भाईचारे से सुलह समझौता करवाते हैं। इस कार्यशाला में मेडिएटर कोसली बवाल व रेवाड़ी व लीगल एड डिफेंस काउंसिल, और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता मौजूद रहे।

एम्स निर्माण पर बोले आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव का बयान
बीजेपी सरकार को चुनावी वर्षों में ही एम्स की याद आई – डॉ. मनीष यादव
एम्स की नींव का पत्थर रखने में सरकार को लगे 9 साल – डॉ. मनीष यादव
नारनौल, 17 फरवरी, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने पीएम मोदी के रेवाड़ी दौरे को लेकर बीजेपी नेतृत्व पर तंज कसा है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में चुनावी जुमले छोड़ने के लिए आते हैं। चुनाव के समय ही उन्हें हरियाणा के लोगों की याद आती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2015 में रेवाड़ी एम्स की घोषणा की, 2019 के चुनाव से पहले आंशिक बजट लेकर आए, और 2024 के चुनाव से पहले शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गति से चलते रहे तो 2019 में दीवार खड़ी होंगी। 2030 में बिल्डिंग तैयार होंगी। शायद लोगों को 2040 तक एम्स में मशीनों और स्टाफ के साथ इलाज मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अब देश के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी जुमले समझ आने लगे हैं। मोदी जी चुनाव से पहले हरियाणा में चुनावी जुमले छोड़ जाते हैं और चुनाव के बाद इनको भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के लोगों को वन रैंक वन पेंशन की घोषणा भी याद है। 10 साल केंद्र में सत्तासीन रहने के बाद भी फौजी भाईयों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 97 फीसदी फौजी भाईयों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं मिला। इसलिए हरियाणा के लोगों को अब आपके वादों पर यकीन नहीं रहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता जानना चाहती है कि मोदी जी हरियाणा में आकर जनता को चुनावी जुमला क्यों देकर जाते हैं ? वहीं जब निहत्थे किसानों पर हो रहे आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, अत्याचार किए जा रहे हैं। जब हरियाणा के किसानों पर अत्याचार हो रहा था, मोदी जी दो दिन के विदेश दौरे पर थे। उन्होंने कहा की एमएसपी की गारंटी भी दो साल पहले मोदी जी का ही किया गया वादा है। अब हरियाणा की धरती पर आ रहे हैं तो एमएसपी पर चुप्पी तोड़ें। हरियाणा के किसान बेसब्री से एमएसपी गारंटी लागू करने का इंतजार कर रहे हैं। दो साल पहले किए वादे को पूरा करें। उन्होंने कहा कि एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने से किसानों का भला नहीं होगा। किसानों का भला स्वामीनाथन आयोग की एमएसपी रिपोर्ट लागू करने से होगा। हरियाणा के किसानों को आपके जवाब का इंतजार है।

माघ शुक्ल दुर्गाष्टमी के अवसर पर माचाड़ी भैरू बाबा के स्थान पर किया सवामणी का आयोजन
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी-अलवर, 17 फरवरी, अभीतक:- प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे में माचाडी रैणी सड़क मार्ग के पास नया कुआं मालीबांस में भरू बाबा के स्थान पर माघ शुक्ल दुर्गाष्टमी के अवसर पर लक्ष्मीनारायण सैनी व परिवार वालों ने भरुबाबा के स्थान पर सवामणी का आयोजन किया सवामणी के शुभारंभ से पहले ढपपार्टी द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया उसके बाद पुजा अर्चना कर भंडारे में भक्तों को पंगत में बैठाकर प्रसाद वितरण किया उसी दौरान उपस्थित लोगों ने गौ माता की रक्षा किये जाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण सैनी, बृजवासी गो रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा, पूर्व उपसरपंच नोदया राम सैनी,रतन लाल सैनी, पुन्याराम सैनी, लल्लू राम सैनी, रामअवतार सैनी, आर डी सैनी, कबूल सैनी, भोलू, प्रेमचंद, ठेकेदार श्रीनारायण सैनी, डी.सी सैनी, बैंक कर्मचारी संजय, राकेश सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चों ने भजन व प्रसाद का आनंद लिया